- Home
- देश
- नई दिल्ली। इसरो प्रमुख के. सिवन ने कहा है कि चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण अब 2022 में होने की संभावना है जो पहले 2020 के अंत में प्रक्षेपित किया जाना था।कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से चंद्रयान-3 और देश के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान सहित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की कई परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं।चंद्रयान-3 में अपने पूर्ववर्ती यानों की तरह ऑर्बिटर नहीं होगा। इस बारे में सिवन ने कहा, हम इस पर काम कर रहे हैं। यह चंद्रयान-2 की तरह ही है, लेकिन इसमें ऑर्बिटर नहीं होगा। चंद्रयान-2 के साथ भेजे गए ऑर्बिटर को ही चंद्रयान-3 के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के साथ हम एक प्रणाली पर काम कर रहे हैं और अधिकतर संभावना है कि प्रक्षेपण अगले साल 2022 में होगा। चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण 22 जुलाई 2019 को हुआ था और इसे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में रोवर उतारने के लिए भेजा गया था। हालांकि, चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम सात सितंबर 2019 को सॉफ्ट लैंडिंग करने में सफल नहीं रहा और पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित करने का भारत का सपना अधूरा रह गया। इसरो के लिए चंद्रयान-3 भी एक महत्वपूर्ण मिशन है जो अंतरग्रहीय लैंडिंग में भारत के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा।सिवन ने कहा कि गगनयान परियोजना के तहत इस साल दिसंबर में इसरो के प्रथम मानवरहित मिशन को अंजाम देने की योजना है जिसे पिछले साल दिसंबर में ही अंजाम दिया जाना था। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक और मानवरहित मिशन को अंजाम दिया जाएगा तथा फिर तीसरी बार में मानवयुक्त मिशन को अंजाम दिया जाएगा। गगनयान परियोजना के तहत 2022 तक तीन भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है। इस मिशन के लिए चार टेस्ट पायलट चुने गए हैं जो इस समय रूस में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस परियोजना के तहत तीसरे मॉड्यूल-मानव मिशन के प्रक्षेपण के बारे में पूछे जाने पर सिवन ने कहा, काफी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन की आवश्यकता है। यह परखने के बाद कि सभी प्रौद्योगिकी एकदम सही है, हम मानव मिशन के प्रक्षेपण समय के बारे में निर्णय करेंगे।--
-
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शंभुगढ़ क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने बहन के घर में एक युवती के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो गांव में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक की बहन अपने मायके गई हुई थी। साथ ही जो युवती है, वह पास के ही गांव की है। पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। साथ ही दोनों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं और मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया।
प्रकरण में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना शंभुगढ़ क्षेत्र के नायकों का खेड़ा गांव की है। इसी गांव में मृतक की बहन सरोज का घर है और घटना के समय वह अपने मायके गई हुई थी। मृतक अर्जुन पास के इलाके में स्थित कपड़े की दूकान में काम करता था। शनिवार की सुबह जब बहन सरोज वापस घर पहुंची तो अर्जुन एक युवती के साथ फंदे पर लटका हुआ मिला। यह सब देखकर वह हैरान-परेशान हो गई। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई साथ ही मृतका की पहचान पल्लवी के तौर पर हुई है। वह नजदीक के ही गांव की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि युवती एक दिन पहले से ही लापता थी, जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे। जब शनिवार सुबह मृतकों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मृतका का भाई, अपनी बहन को पहचान गया उसके बाद वह अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचा।
आखिर क्या लिखा था सुसाइड नोट में...
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस सुसाइड नोट को युवती के द्वारा लिखा गया है। पुलिस ने बताया कि इस नोट में दोनों ने एक रिश्तेदार समेत 5 लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। नोट में लिखा है, हम दोनों की कोई गलती नहीं थी। हम दोनों को मजबूर कर दिया गया था। नोट में आगे लिखा गया है कि पापा-मम्मी हो सके तो हमें माफ कर देना। पापा-मम्मी और हैप्पी भइया, हमारी कोई गलती नहीं है। मेरे भाई के छोटा बेबी (बेटा) हो तो उसका नाम अर्जुन (मृतक का नाम) रखना। हम दोनों के माता-पिता को सलामत रखना। हम दोनों वापस आएंगे। हमारा वेट (इंतजार) करना। हम दोनों मर रहे हैं। बदला लेने वापस आएंगे। हालांकि, सुसाइड नोट में जिन लोगों का लिखा गया है, उस बारे में पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है। हम अभी इन नामों पर हर एंगल से जांच कर रहे हैं। -
मथुरा। हाथों पर मेहंदी रचने से पहले ही बदायूं की रहने वाली सिमरन इस दुनिया से ही विदा हो गई। उसका मंगेतर मनीष भी मथुरा जिले में हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। चार महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। 13 मई को सिमरन और मनीष शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन शनिवार को राया क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दोनों की जान चली गई। इस हादसे में सिमरन के छोटे भाई और बहन की भी मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार तड़के राया कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से ओमनी वैन घुस गई थी। सड़क हादसे में बदायूं निवासी प्रभाकर शर्मा की पुत्री सिमरन (20), काजल शर्मा (14) व पुत्र रोहित शर्मा (18) और सिमरन का मंगेतर मनीष (22) पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव रिठौरा, बरेली की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर शर्मा, उनकी पत्नी नीलम (41), बेटी मुस्कान (16) और वैन चालक अमरपाल (42) पुत्र वासुदेव घायल हो गया। ये लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे।
मनीष के पिता सत्यपाल ने बताया कि दोनों शादी को लेकर काफी खुश थे। मनीष और सिमरन ने बड़े ही सपने संजोए थे। मनीष ससुराल वालों के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन को निकला था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन भाई-बहन के साथ सिमरन के मंगेतर की मौत ने दो परिवारों पर पहाड़ सा टूट गया है। हादसे में घायल प्रभाकर शर्मा और नीलम जिला अस्पताल में भर्ती हैं। दंपती को अभी तक चारों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है। कारण यह है कि उनकी हालत फिलहाल ठीक नहीं है। -
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग में गोली लगने से ठेके के पास खड़े अजीत राजपूत नाम के युवक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक अपने दो दोस्तों के साथ अंडा रोल खाने आया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि नरौना गांव के काकोरी मोड़ के पास एक शराब की दुकान है। शनिवार रात मौदा गांव निवासी अजीत अपने दो साथियों के साथ दुकान के बाहर खड़ा होकर अंडा रोल खा रहा था। इसी बीच दुकान पर मौजूद नरौना व मौदा गांव के कुछ लोग आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। इसी बीच अजीत गोली लगने से घायल हो गया। उसने सीने के बाएं हिस्से में गोली लगी थी। अजीत के काफी खून बह गया था। आनन-फानन में उसके दोस्त अनुराग व अटल पास के हॉस्पिटल में ले गए। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी साउथ रवि कुमार ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही है। उसके पकड़े जाने के बाद हत्या की वजह सामने आएगी। आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। -
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार रात कक्षा सात में पढऩे वाले नाबालिग का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने एक कमरे के जंगले (रोशनी के बनी खिड़की) से लटका मिला। अस्पताल के स्वीपर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। छात्र सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह यहां कैसे पहुंचा, यह अभी नहीं पता चला है। परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला बेला थाना क्षेत्र के पुरवा सुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। नंदपुर गांव निवासी अरविंद राजपूत का 15 साल का बेटा सोनू शिवपुरी स्थित आरएस इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र था। वह शनिवार सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था। छुट्टी के बाद जब वह स्कूल से घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। रात में सोनू का शव गांव के बाहर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लटका मिला। सबसे पहले उसे अस्पताल के स्वीपर ने देखा। तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी। सोनू के मौत की खबर पाकर परिजन व गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि सोनू का बैग उसके शव के पास रखा था। वह शर्ट से फांसी पर लटका था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास भी गहनता से पड़ताल की गई है। परिजनों से भी पूछताछ हुई। मृतक के पिता अरविंद राजपूत ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया है। क्षेत्राधिकारी कमलेश पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। -
कैथल। गांव बरटा निवासी एक व्यक्ति से आरोपी ने 25 लाख का लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने 15 लाख 35 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त राकेश कुमार ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी कि 29 अक्टूबर 2020 को उसकी फेसबुक आईडी पर एक स्टेटमेंट आई कि एक फाइनेंस कंपनी 25 लाख का लोन दे रही है। इसके लिए उसे पहले आरोपी राकेश बाला के खाते में पैसे डालने होंगे। उसने शर्त के अनुसार दिए गए खाते में कई बार में 15 लाख 35 हजार डाल दिए। उसके बाद भी आरोपी 1.70 लाख और मांग कर रहा है और लोन भी नहीं दे रहा है। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखा किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर जसवंत राय ने बताया कि शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-
झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव बाढ़सा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक टैंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया हादसे में घायल हुए टैंपो के ड्राइवर और कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कंडक्टर ने दम तोड़ दिया। हादसे के शिकार हुए लोग राजस्थान के दौसा से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजस्थान के मोहन लाल मीणा के रूप में हुई है। मोहन लाल एक टैंपो पर कंडक्टर के तौर पर काम करता था। शनिवार को वह और टैंपो का चालक राकेश राजस्थान के दौसा से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे। इनकी गाड़ी जब झज्जर जिले के गांव बाढ़सा के पास पहुंची तो अचानक चालक राकेश ने इस पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी हाईवे पर खड़े एक ट्रक में जा टकराई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टैंपो ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। हादसे का पता चलने पर आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि रात में कंडक्टर मोहन लाल ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया, वहीं चालक राकेश अभी भी गंभीर हालत में झज्जर के नागरिक अस्पताल में है। - नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पिछले सात दिनों में छत्तीसगढ़ में वायरस संक्रमण के रोजाना के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य से 259 नए मामले आए हैं।केरल में रोजाना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है और पिछले एक सप्ताह में महाराष्ट्र में भी तेज बढ़ोतरी हुई है। इससे शनिवार को देश में संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,112 नए मामले आए। महाराष्ट्र की तरह पंजाब में भी रोजाना के मामले बढ़ रहे हैं जहां पिछले 24 घंटे में 383 नए मामले आए। मंत्रालय ने कहा कि 13 फरवरी के बाद से मध्यप्रदेश में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य से 297 नए मामले आए। मंत्रालय ने कहा कि कोराना वायरस संक्रमण की कड़ी तोडऩे और इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए उचित व्यवहार अपनाए जाने की जरूरत है। केवल दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के 75.87 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं।मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। इनमें तेलंगाना, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव हैं। मंत्रालय ने कहा कि सुबह आठ बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 2 लाख 22 हजार 313 सत्र में कोविड-19 के 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार 204 टीके दिए गए।इनमें 63 लाख 28 हजार 479 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 8 लाख 47 हजार 161 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी। इसके अलावा 35 लाख 39 हजार 564 अग्रिम मोर्चे के कर्मी भी हैं, जिन्हें पहली खुराक दी गयी। पहली खुराक दिए जाने के 28 दिन होने पर 13 फरवरी से कोविड-19 टीकाकरण के तहत दूसरी खुराक देने की शुरुआत की गयी। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए दो फरवरी से टीकाकरण शुरू हुआ।मंत्रालय ने कहा कि नौ राज्यों में पांच लाख से ज्यादा खुराकें दी गयीं। इनमें उत्तरप्रदेश (11लाख 52 हजार 42), महाराष्ट्र (8 लाख 60 हजार 386), गुजरात (8 लाख 56 हजार 657), राजस्थान (7 लाख 99 हजार 719), पश्चिम बंगाल (6 लाख 50 हजार 976), कर्नाटक (6 लाख 29 हजार 420), मध्य प्रदेश (6,लाख 26 हजार 391), बिहार (5 लाख 50 हजार 433) और ओडिशा (5लाख 1 हजार 713) शामिल हैं।
- सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के बनिया ढेर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार और टैंकर में आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिससे इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया की शनिवार की सुबह बनिया ढेर थाना क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर एक कार और एक टैंकर की आमने सामने की टक्कर हो गयी । जायसवाल ने बताया कि हादसे में उवैद (28) उसकी पत्नी अमीना (26) उसके बेटा आहिल (5) एवं छोटी (48)की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अधिकारी ने बताया कि ये लोग पाकवाड़ा मुरादाबाद के रहने वाले थे जो मानक पुर गांव मैं शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे । उन्होंने बताया कि टैंकर चालक की तलाश की जा रही है ।
- इडुक्की (केरल)। केरल के इडुक्की जिले में शुक्रवार को सुबह स्कूल गई 17 साल की एक किशोरी देर रात पल्लीवासल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पायी गई। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।पुलिस ने बताया कि 12वीं की छात्रा का शव उसके घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर खून से लतपथ मिला। पुलिस ने बताया कि वह शुक्रवार को सुबह अपनी स्कूल की वर्दी में घर से निकली थी, लेकिन सामान्य समय पर घर नहीं लौटी जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''उसे आखिरी बार एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा देखा गया था। उनके कथन के अनुसार, उस समय उसका एक रिश्तेदार भी उसके साथ था। उसका फोन बंद आ रहा है और अब उसका पता नहीं चल पा रहा है।'' अधिकारी ने कहा कि किशोरी की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
- केप केनावेरल (फ्लोरिडा)। दुनिया ने शुक्रवार को मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की पहली तस्वीर देखी। नासा ने लाल ग्रह के धूल भरे सतह पर उतरते रोवर की 'विस्मित' करने वाली तस्वीर जारी की। यह तस्वीर 'पर्सविरन्स' रोवर के मंगल ग्रह पर प्राचीन नदी के डेल्टा पर उतरने के 24 घंटे से भी कम समय में जारी की गई है।यह रोवर प्राचीन जीवन के निशान को तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा। नासा ने इस अंतरिक्ष यान में तस्वीर लेने के लिए 25 कैमरे लगाए गए हैं जबकि आवाज रिकॉर्ड करने के लिए दो माइक्रोफोन भी इसमें लगे हैं जिनमें से कई ने गुरुवार को सतह पर उतरने के दौरान काम करना शुरू दिया है। रोवर ने दो मीटर की दूरी से जमीन की असामान्य तौर पर बहुत साफ तस्वीर भेजी है जिसमें वह केबल के जरिये स्काई क्रेन से जुड़ा हुआ है और रॉकेट इंजन की वजह से लाल धूल उड़ रही है। कैलिफोर्निया के पेसाडेना स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने वादा किया है आने वाले कुछ दिनों में और तस्वीरें जारी की जाएंगी और संभवत: रोवर के उतरने के दौरान रिकॉर्ड आवाज भी सुनने को मिलेगी। फ्लाइट सिस्टम इंजीनियर एरन स्तेहुरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' यह कुछ ऐसा है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा। यह चौंका देने वाली थी, टीम विस्मित थी। वहां जीत का भाव था कि हम इन तस्वीरों को कैद करने में सक्षम हुए और दुनिया के साथ साझा किया।'' चीफ इंजीनियर एडम स्टेल्टज्नर ने कहा कि तस्वीर 'खास' है ।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये । मरने वालों में दो युवतियों समेत तीन महिलायें शामिल हैं ।पुलिस ने इसकी जानकारी और बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार मथुरा-बरेली मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गयी जिससे इस घटना में कार सवार रोहित (18), सिमरन (20), काजल (15) और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं । पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । उन्होंने बताया मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है तथा जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में मांट-सुरीर मार्ग पर शुक्रवार की शाम को गांव छांहरी के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया । उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान कन्हैया के रूप में की गयी है और वह जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था।
- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर कस्बे में शनिवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए।मिर्जापुर थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि मिर्जापुर कस्बे में रहने वाली पिंकी शर्मा (38) गोबर से उपले बनाकर अपने बच्चों के साथ वापस लौट रही थी तभी कस्बे में विद्युत लाइन का एक तार टूट कर उन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि हादसे में गौरी शर्मा (06) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां पिंकी और भाई सिद्धांत (02) गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
- प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक नाले से पुलिस ने शनिवार को एक बालक का शव बरामद किया।पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि काशीराम कॉलोनी निवासी श्यामू ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा दीपक 17 फरवरी की शाम से लापता है। मीणा के मुताबिक तहरीर मिलने पर पुलिस ने अपहरण समेत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह सरोज चौराहा, काशीराम कॉलोनी के पीछे नाले में दीपक का शव पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि सहकारी संघवाद को अधिक सार्थक बनाने के लिए केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धी, सहकारी संघवाद न केवल राज्यों के बीच, बल्कि जिलों के बीच भी कायम किया जाना चाहिए।आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये नीति आयोग की शासी परिषद की छठी बैठक में अपने प्रारंभिक संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति का संकल्प ले चुका है और कोई समय नहीं गंवाना चाहता। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में उठाए गए रचनात्मक कदमों का स्वागत हुआ है जिससे राष्ट्र के मूड का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं ने प्रमुख भूमिका अदा की है। श्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान भारत के निर्माण का एक महत्वपूर्ण उपाय है। इसका उद्देश्य न केवल स्वयं की, बल्कि विश्व की जरूरतें पूरी करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का निजी क्षेत्र भी बड़े उत्साह के साथ आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में बुनियादी ढांचे के लिए धन आवंटन सराहनीय है। इससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से ग्रामीण और शहरी भारत में दो करोड़ 40 लाख से अधिक मकान बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि एक नई पहल के अंतर्गत छह राज्यों में आधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिये मकान बनाये जा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से साढ़े तीन करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को पाईप के जरिये जलापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि गांवों को इंटरनेट से जोडऩे में भारत नेट कार्यक्रम ने परिवर्तनकारी भूमिका अदा की है।प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इससे देश में विनिर्माण को बढ़ावा देने के उत्कृष्ट अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राज्यों को भी इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाना चाहिए और अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच नीतिगत फ्रेमवर्क और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में कृषि और पशुपालन से लेकर मछली उद्योग तक सभी क्षेत्रों में समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप कोरोना के दौरान भी देश के कृषि निर्यात में महत्?वपूर्ण बढ़ोतरी हुई। श्री मोदी ने कहा कि जीवन और व्यापार दोनों में सुगमता के उपाय साथ-साथ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए नियमों और विनियमों में संशोधन करना होगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें नवाचार और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य और हर जिले की अपनी विशेषता और क्षमता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार निर्यात के लिए विभिन्न जिलों से संबद्ध हजारों उत्पादों की सूची बना रही है ताकि उनका मूल्य संवर्धन किया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में निर्धनों के सशक्तिकरण के लिए बैंक खाते खोलने, टीकाकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि, नि:शुल्क विद्युत और गैस कनेक्शन प्रदान करने से उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कोविड के दौरान लोगों ने यह महसूस किया कि केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है, ऐसे में शासी परिषद की बैठक और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।शासी परिषद की इस बैठक में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के रूप में हिस्सा लिया। इस बार प्रशासकों के नेतृत्?व वाले केंद्र शासित प्रदेशों को भी आमंत्रित किया गया। बैठक में शासी परिषद के पदेन सदस्य, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, आयोग के सदस्य और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
- जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक स्वास्थ्य अधिकारी को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि टीम ने पाली के सुमेरपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.शरद कुमार को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सोनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि बिल पास कराने की एवज में डा. सक्सेना ने रिश्वत मांगी है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और इसके बाद यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।
-
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव की है, जहां तिलक जाने से पहले दो बहनों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतकों में एक युवती दुल्हन है, जिसकी दो दिनों बाद शादी थी. वहीं, दूसरी युवती उसकी बड़ी बहन बताई जा रही है. शादी वाले घर में एक साथ दो बेटियों की मौत हो जाने से मातम पसर गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के नुआंव मेला के पास दोनों बहनों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बड़ी बहन की मौत हो गई. जबकि छोटी बहन ने इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर ही रख कर 4 घंटे तक सड़क जाम रखा. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
मिली जानकारी अनुसार मृतक दोनों बहनें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली थीं. पुलिस के अनुसार बड़ी बहन और बहनोई बाइक से आ रहे थे. इसी बीच बाजार में छोटी बहन की नजर जब उनपर पड़ी तो उसने रुकने इशारा किया. इसके बाद दोनों सड़क के किनारे खड़े होकर बातें करने लगीं. इस दौरान अनियंत्रित पिकअप दोनों बहनों को रौंद दिया, जिससे बड़ी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे की इलाज के लिए जाने के दौरान बीच रास्ते में ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था. आरोपी पिकअप ड्राइवर पकड़ा गया है।
-
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शंभुगढ़ क्षेत्र में बहन के घर में भाई, एक युवती के साथ फंदे पर लटका मिला। घटना का पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। बहन मायके गई थी, इसलिए भाई को रखवाली की कहकर गई थी। फिलहाल, युवती की शिनाख्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रेम प्रसंग में दोनों ने सुसाइड किया या फिर हत्या है? इस बारे में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया कि घटना शंभुगढ़ क्षेत्र के नायोकों का खेड़ा गांव की है। यहां सरोज नायक नाम की महिला शुक्रवार को अपने मायके गई थी। सरोज पशुओं की देखभाल के लिए अपने भाई अर्जुन (22) को घर पर छोड़कर गई थी। अर्जुन शनिवार सुबह घर में फंदे से एक युवती के साथ लटका हुआ मिला। दोनों का शव एक ही पंखे पर अलग-अलग फंदे पर लटके थे। पुलिस ने युवती का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। शिनाख्त के बाद ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि जब सुबह काफी देर तक सरोज के घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसी आए। अंदर आवाज लगाई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो युवक-युवती के शव लटके नजर आए। फिर पुलिस को सूचना दी। इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवती का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। गांव के लोग भी युवती की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं। युवती कब अर्जुन के पास आई थी? इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है। अर्जुन के परिवार वाले भी युवती के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में सबसे पहले पुलिस युवती की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने अर्जुन के मोबाइल को जब्त कर लिया है। उसकी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि मोबाइल से युवती के बारे में कुछ पता चल सकता है। -
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र में शनिवार सुबह पानी की डिग्गी (जमीन में बनी बड़ी टंकी) में डूबने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी व भाभी थे। एक को पानी में डूबते देख बचाने के कोशिश में अन्य दो ने बारी-बारी से पानी में छलांग लगा दी। तीनों एक-दूसरे को बचा नहीं पाए। तीनों की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, जिये वाली गांव में सुबह 30 साल की महिला गंवरी का पांव फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में गिर गई। उसके चिल्लाने पर पास ही काम कर रहा उसका देवर 23 वर्षीय रमेश भाग कर आया और अपनी भाभी को बचाने की कोशिश में डिग्गी में कूद गया।
पति और उसकी भाभी को डूबता देख रमेश की पत्नी रानी भी उन दोनों को बचाने के लिए डिग्गी में कूद गई। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। तीनों को तैरना नहीं आता था। तीनों की डूबने से मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को बाहर निकलवा मोर्चरी में रखवाया है। -
पानीपत। राजस्थान के पानीपत में सदर थाना क्षेत्र के गांव कचरौली से एक श्रमिक की पत्नी उसके सगे चाचा के लड़के के साथ चली गई। तीन दिन पहले पति अन्य परिजनों के साथ अपनी पत्नी को लेने पहुंचा, लेकिन पत्नी ने बेइज्जत करके भगा दिया। इससे आहत पति ने गुरुवार को घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पत्नी और आरोपी के खिलाफ सदर थाने में शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि कचरौली गांव का 35 साल का धर्मेंद्र मजदूरी करता था। करीब दो साल पहले टीबी की बीमारी के चलते धर्मेंद्र की पत्नी की मौत हो गई। पहली पत्नी से धर्मेंद्र की बेटी प्रीति है। इसके करीब 6 माह बाद धर्मेंद्र ने करनाल के घरौंडा निवासी नीता से दूसरी शादी कर ली।
पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को धर्मेंद्र के काम पर जाने के बाद नीता अपने देवर पवन के साथ चली गई। फोन पर बात हुई तो पता लगा वह दोनों पवन के मामा के घर कैथल में हैं। धर्मेंद्र अपने अन्य परिजनों के साथ 16 फरवरी को पवन के मामा के घर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि नीता और मामा ने गांव के लोग इकट्ठे कर लिए और उसकी बेइज्जती की। इसके बाद वह वापस आ गए।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को धर्मेंद्र ने फिर से पवन को फोन कर उसकी पत्नी को लौटाने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद धर्मेंद्र ने पवन की मां बिमला से उसकी पत्नी दिलाने को कहा। कोई हल न निकलने पर गुरुवार को धर्मेंद्र ने घर पर ही फांसी लगा ली। उसकी बेटी प्रीति ने पिता को फंदे पर लटका देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
--
- नई दिल्ली। जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रिज ने भारत के औषधि महानियंत्रक से कोरोना के इलाज के लिए स्पुतनिक-फाइव के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है।हैदराबाद से संचालित इस कंपनी ने कल कहा कि इस दवा के संबंध में तीसरे चरण का अध्ययन 21 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। डॉ. रेड्डीज ने पिछले वर्ष सितम्बर में रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के साथ स्पुतनिक-फाइव के क्लीनिकल ट्रायल और भारत में वितरण अधिकार करने के लिए समझौता किया था।कंपनी के अब तक के परीक्षण में स्पुतनिक-फाइव को 91.6 प्रतिशत मामलों में सक्षम पाया गया है। यह परिणाम रूस में 19 हजार 866 वालंटियर पर किये गये परीक्षण पर आधारित है। इन सभी वालंटियर को स्पुतनिक-फाइव वैक्सीन की दो डोज दी गई थी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में यह वैक्सीन 91 .8 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है।कंपनी के प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद के अनुसार, चिकित्सा विज्ञान की प्रसिद्ध पत्रिका लैंसेट ने इस वैक्सीन को 91.6 प्रतिशत प्रभावी बताया था जो कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्पुतनिक-फाइव को गामालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऐपीडेमियोलॉजी एण्ड माइक्रोबायोलॉजी ने विकसित किया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले वर्ष 11 अगस्त को इस वैक्सीन को पंजीकृत किया था। यह पूरी दुनिया में कोरोना की पहली वैक्सीन थी।
- कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नवाबगंज इलाके के उजयारपुरवा में दो गुटों के बीच संघर्ष में दो युवकों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात हुये इस संघर्ष में मारे गये युवकों की पहचान उजयारपुरवा के राजकुमार (28) एवं परमियापुरवा के उसके दोस्त रवि (27) के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संघर्ष के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है जिसे देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) अनिल कुमार ने बताया कि एक पुराने मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आपस में भिड़ गये और एक दूसरे पर हमला बोल दिया । उन्होंने बताया कि संघर्ष में मारा गया राजकुमार एक ठेकेदार था जबकि रवि चालक था । उन्होंने बताया कि इन दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे इनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के परिजनों ने नवाबगंज पुलिस स्टेशन में आकाश, विकास, शिवम, विशाल, दीपू तथा कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । (डेमो फोटो)
- - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को समर्थन देने के लिए रिमोट सेंसिंग की इजाजतनई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय तथा नागर विमानन महानिदेशालय ने भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को सुदूर से संचालित विमान प्रणाली (आरपीएएस) के उपयोग की सशर्त छूट दी है। इस अनुमति के तहत कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ड्रोन का उपयोग देश के 100 जिलों के कृषि क्षेत्रों में रिमोट सेंसिंग डाटा एकत्रित करने के लिए करेगा। यह डाटा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत उपज अनुमान के लिए एकत्रित किया जाएगा।यह सशर्त छूट पत्र जारी होने की तिथि से या डिजिटल स्काइप प्लेटफॉर्म के पूर्ण संचालन तक, जो भी पहले हो वैध है, लेकिन यह छूट सभी शर्तों और सीमाओं की कठोरता से पालन करने पर ही वैध होगी। किसी भी शर्त के उल्लंघन की स्थिति में छूट अवैध हो जाएगी और उपरोक्त सीएआर के पैरा 18 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- -एक अप्रैल से लगेगा हरिद्वार में कुंभदेहरादून। हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ का आयोजन होगा और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी अवधि 28 दिनों तक सीमित रखने का निर्णय किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी।उन्होंने कहा कि निर्णय करने से पहले हरिद्वार के संतों को विश्वास में लिया गया। कुंभ के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का श्रद्धालुओं को कड़ाई से पालन करना होगा। एसओपी के मुताबिक, श्रद्धालुओं को तभी कुंभ में शामिल होने की अनुमति होगी अगर वे कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे जो उनके पहुंचने के 72 घंटे से पहले जारी नहीं की गई हो।श्री रावत ने कहा कि इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी। पहली बार कुंभ इतने कम समय के लिए आयोजित हो रहा है। इससे पहले कुंभ चार महीने से अधिक समय तक चलता था। तीन शाही स्नान एक अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे। पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या), दूसरा 14 अप्रैल (बैसाखी) और तीसरा 27 अप्रैल (पूर्णिमा) को होगा।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बिजली से चलने वाले वाहनों और खाना पकाने के उपकरणों को प्रोत्साहन देने के लिए गो-इलैक्ट्रिक अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्य देश में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि गो इलैक्ट्रिक भारत का भविष्य है जो कम लागत वाले, पर्यावरण अनुकूल और स्वदेशी बिजली उत्पादों को प्रोत्साहन देगा। जीवाश्म ईंधन के आयात की अत्यधिक लागत पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि परिवहन वाहनों से होने वाला कॉर्बन उत्सर्जन बड़ी चुनौती है। देश को ऐसे वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है जो बिजली की बैट्री, सीएनजी और जैव ईंधन जैसे वैकल्पिक माध्यमों से चलते हों। उन्होंने कहा कि भारत अगले पांच वर्ष में बिजली से चलने वाले वाहनों के विनिर्माण के मामले में विश्व में सबसे आगे निकल जाएगा।बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि आयातित जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए बिजली से चलने वाले वाहनों और अन्य उत्पादों का उपयोग बढ़ाने की जरूरत है। श्री सिंह ने लोगों से इलैक्ट्रिक उपकरणों को अपनाने का आग्रह किया।जीवाश्म ईंधन से ईंधन के अन्य वैकल्पिक रूप में वाहनों को बदलने की आवश्यकता पर जोर देते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिताभ कांत ने कहा कि हरित हाइड्रोजन भविष्य है और भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण क्षेत्र में आगे जा सकता है।
















.jpg)




.jpg)





.jpg)