- Home
- देश
- नई दिल्ली। जीएसटी करदाताओं को सहूलियत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने जुलाई, 2020 के पहले सप्ताह से जीएसटीआर-1 प्रपत्र के निल (शून्य) स्टेटमेंट के लिए एसएमएस से फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है।केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि जीएसटीआर-1 प्रपत्र में निल स्टेटमेंट की एसएमएस के माध्यम फाइलिंग की सुविधा से 12 लाख से ज्यादा पंजीकृत करदाताओं के लिए जीएसटी अनुपालन सुगमता में खासा सुधार होगा। वर्तमान में, इन करदाताओं को सामान्य पोर्टल पर अपने खाते में लॉगइन करना होता है और फिर हर महीने या हर तिमाही के लिए जीएसटीआर-1 प्रपत्र में अपनी आपूर्ति (आउटवार्ड) का विवरण दर्ज करना होता है।अब जीएसटी करदाताओं को शून्य आपूर्ति (आउटवार्ड) पर जीएसटी पोर्टल पर लॉग ऑन करने की जरूरत नहीं होगी और सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से ही प्रपत्र जीएसटीआर-1 में शून्य विवरण दर्ज करके फाइल करना संभव हो जाएगा।
- चेन्नई। मल्लापुरम के पास 28 साल की एक महिला ने अपने घर में इसलिए आत्महत्या कर ली है, क्योंकि पति उसके लिए चिकन बिरयानी खरीद कर नहीं लाया था।पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सौमिया है जो अपने पति मनोहरण के साथ मल्लापुरम के निकट पुंजेरी में रहती थी। 12 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं -बेटी 11 साल की और बेटा 10 साल का है। बुधवार को सौमिया ने पति से पास ही नए खुले एक भोजनालय से चिकन बिरयानी लाने की फरमाइश की। भोजनालय के उद्घाटन के लिए वहां बॉय वन गेट वन फ्री का ऑफर था। पुलिस ने बताया कि भोजनालय में चिकन बिरयानी बहुत जल्द ही खत्म हो गई। लिहाजा मनोहरण ने खुष्का भात (प्लेन बिरयानी) खरीदा और पत्नी को दे दिया। सौमिया ने उसे खाने से इंकार कर दिया। मनोहरण ने वह बिरयानी अपने पड़ौसी को दे दी और फिर काम पर चला गया।उसके बाद सौमिया ने अपनी दो स्टोरी बिल्ड़िंग के टैरेस पर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। पड़ोसियों ने उसे जब जलता हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सौमिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
- नई दिल्ली। . कांग्रेस ने ने कहा है कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी।पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के सम्मान में 26 जून को कांग्रेस ने शहीदों को सलाम दिवस के रूप में मनाया और इसमें लोगों का समर्थन मिला। अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को बताया कि कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को दिन में 11 से 12 बजे के बीच देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी। उन्होंने कहा कि धरना की समाप्ति के बाद कांग्रेस के नेता संबंधित जिला अधिकारी अथवा उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इसके साथ ही कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक नामक अभियान चलाएगी। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।
- गंगटोक। पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण गंगटोक और चीन की सीमा से सटे उत्तरी सिक्किम के कई इलाकों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि भूस्खलन के कारण पूर्वी जिले में स्थित एनएचपीसी के एक बांध को भी भारी क्षति पहुंची है। भूस्खलन के कारण राजधानी गंगटोक और उत्तर सिक्किम जिले के मुख्यालय मंगन को जाने वाली दो मुख्य सड़कें कई जगह बाधित हो गईं, जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि नामोक खोला में सड़क बाधित होने के चलते गंगटोक से मंगन को जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा है। साथ ही कहा कि सड़क का मरम्मत कार्य जारी था। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम के अपदारा में एनएचपीसी की तीस्ता चरण-5 परियोजना स्थल के एक बांध को भी भारी क्षति पहुंची है। इसके अलावा, उत्तर सिक्किम राजमार्ग के कई रास्ते भी लगातार भारी बारिश के कारण बाधित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण मंगन-गंगटोक, दिक्छु-गंगटोक और दिक्छु-सिंगतम के कई रूट पर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।---
- ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले की भिवंडी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब सलीम खान (35) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने स्कूटर पर ठाणे शहर से बोरिवली की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने वल्शिंद गांव के पास दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे खान की पत्नी अर्बिना (26) और बेटों वसीम (6) तथा रिहान (3) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि खान को गंभीर चोट आई है और उसे भिवंडी के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भादंसं की धारा 304 और मोटर वाहन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।----
- नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन के जोखिम के कारण भारत में दूसरी सर्वाधिक मृत्यु दर है। भविष्य में भी इस स्थिति के, खासकर जो चेन्नई सहित तटीय क्षेत्रों में रहते हैं, बेहतर होने की अधिक संभावना नहीं है। चेन्नई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया एक मौडेलिंग अध्ययन भविष्य में असहज कर देने वाले जलवायु परिवर्तन संबंधित परिदृश्यों की ओर इंगित करता है।शोधकर्ताओं का कहना है कि कार्बन उत्सर्जन में यह वृद्धि चेन्नई क्षेत्र के लिए बहुत अधिक बारिश के लिए अनुकूल संभावना को जन्म दे रहे हैं। मौडेलिंग अध्ययन के परिणामों में बताया गया है कि वर्तमान स्तरों की तुलना में भविष्य में किसी शीर्ष वर्षा वाले दिन में चेन्नई के लिए अनुमानित वर्षा में 17.37 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। ये अनुमान वर्ष 2075 के लिए व्यक्त किए गए हैं। चेन्नई भारत के उन नगरों में से एक है, जहां प्रति व्यक्ति ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन उच्चतर श्रेणी में आते हैं।आईआईटी, मद्रास के लीड रिसर्चर प्रो. सी बालाजी ने कहा, बढ़ी हुई तीव्रता और बारिश की ऐसी घटनाओं के भौगोलिक विस्तार से भारी बाढ़ आ सकती है, जिसके भविष्य में अधिक दिनों तक जारी रहने का अनुमान है जिससे खतरा पैदा हो सकता है और स्थानीय समुदायों को नुकसान होने की आशंका पैदा हो सकती है। इस शोध में इस बात पर भी बल दिया गया है कि वर्षा की मात्रा में नाटकीय तरीके से 183.5 प्रतिशत, 233.9 प्रतिशत और 70.8 प्रतिशत की बढोतरी होने की आशंका है। ये प्रतिशतता 2015 चेन्नई वर्षा के लिए क्रमश: 2,3 एवं 4 दिसंबर के लिए वर्तमान की तुलना में भविष्य में वर्षा में दैनिक वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त, अति वर्षा जल प्राप्त करने वाले क्षेत्र की भौगोलिक सीमा के बदतर हो जाने की आशंका है क्योंकि वर्षा होने की अवधि लंबी हो जाएगी। दक्षिण भारत के राज्यों में भारी वर्षा होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वहां भयानक बाढ़ आने लगी हैं।यह शोध एसपीएलआईसीई -जलवायु पविर्तन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित जलवायु पविर्तन तटीय अवसंरचना एवं अनुकूलन रणनीतियों को प्रभावित करता है, परियोजना के एक हिस्से के रूप में किया गया है। अध्ययन में अनुमानों के लिए वेदर रिसर्च एंड फोरकास्टिंग (डब्ल्यूआरएफ) मॉडल का उपयोग किया गया। डॉ. पी ज्योतिषकुमार एवं डॉ. पी.वी. किरण दो अन्य शोधकर्ता हैं जो इस अध्ययन से जुड़े थे। शोध के निष्कर्ष करेंट साईंस में प्रकाशित किए गए हैं।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नयी कर व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को नियोक्ताओं से प्राप्त यात्रा भत्ते पर आयकर से छूट का दावा करने की सुविधा दे दी है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसके लिये आयकर नियमों में बदलाव किया है। सीबीडीटी द्वारा किये गये संशोधन के बाद अब कर्मचारी कुछ चुनिंदा मामलों में आयकर से छूट का दावा कर सकते हैं। इन चुनिंदा मामलों में यात्रा या स्थानांतरण के मामले में आने-जाने के खर्च के लिये दिया गया भत्ता, यात्रा की अवधि के दौरान दिया गया कोई अन्य भत्ता, सामान्य कार्यस्थल से अनुपस्थिति की स्थिति में एक कर्मचारी को दैनिक खर्च पूरा करने के लिये दिया जाने वाला भत्ता आदि शामिल है। इनके अलावा यदि नियोक्ता नि:शुल्क आने-जाने की सुविधा नहीं प्रदान कर रहे हों, तो रोजाना काम पर आने-जाने के खर्च के लिये दिये जाने वाले भत्ते पर भी आयकर से छूट का दावा किया जा सकता है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय एयरलाइन कम्पनियों को घरेलू उड़ानों में 33 प्रतिशत यात्रियों की जगह 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उडानें दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी थी।मंत्रालय ने अपने 21 जून को जारी आदेश को संशोधित करते हुए घरेलू उड़ानों में 33 प्रतिशत की बजाए 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी। मंत्रालय ने हवाई यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय से कहा गया है कि वह नए आदेश के अनुरूप घरेलू उड़ानों की समय सारणी तय करे।
- नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संकल्प पर्व मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने संकल्प पर्व का सफल आयोजन करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुरूप ही पेड़ लगाने का आह्वान किया।श्री पटेल ने कहा कि मंत्रालय यह अपेक्षा रखता है कि इस दौरान उसके सभी अधीनस्थ कार्यालय, अकादमी, संलग्न संस्थान, संबद्ध संस्थान अपने-अपने परिसरों में या उसके आसपास ही जहां भी संभव हो वहां अवश्य ही पेड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा उन पांच पेड़ों को लगाए जाने को प्राथमिकता दे रहा है जिन्हें हमारे प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया है और जो हमारे देश की हर्बल विरासत का सटीक प्रतिनिधित्व करते हैं। ये पेड़ हैं - (1) बरगद (2) आंवला (3) पीपल (4) अशोक (5) बेल । उन्होंने आगे कहा कि यदि इन वृक्षों का पौधा उपलब्ध नहीं है तो लोग अपनी पसंद के किसी अन्य पौधे का पौधारोपण कर सकते हैं।श्री पटेल ने यह भी कहा कि मंत्रालय से संबंधित संगठनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए इन पांच पेड़ों को लगाने के अलावा प्रत्येक कर्मचारी अपनी पसंद का भी कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। संस्थानों को इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि कर्मचारी अवश्य ही पूरे साल अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करे, ताकि वह सदैव सुरक्षित और फलता-फूलता रहे।श्री पटेल ने सभी से संकल्प पत्र में भाग लेने और संकल्प पर्व के साथ पौधारोपण की फोटो को संस्कृति मंत्रालय के साथ साझा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम का आगमन हो चुका है जो वृक्षारोपण या पेड़ लगाने के लिए बिल्कुल सही समय है। हम सभी इस महामारी के दौरान स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के विशेष महत्व से रू-ब-रू हो चुके हैं और हमें अपनी हर्बल संपदा पर काफी गर्व है जिसमें इतनी क्षमता है कि इसकी बदौलत हम महामारी के इस संकट काल में अपने जीवन को निरंतर सुरक्षित रख सकते हैं। मैं सभी से इस संकल्प पर्व में भाग लेने और कम से कम एक पौधा लगाने तथा उसकी निरंतर देखभाल करने का अनुरोध करता हूं, ताकि हम स्वस्थ पर्यावरण या परिवेश और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें।
- नई दिल्ली। देश भर के बैंकों में खाताधारकों की सुरक्षा करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बैंकिंग विनियमन संशोधन अध्यादेश, 2020 लागू कर दिया है। इस अध्यादेश के जरिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन किया गया है ताकि इसे सहकारी बैंकों पर भी लागू किया जा सके।अध्यादेश के तहत खाताधारकों के हितों की रक्षा और प्रशासन में सुधार से सहकारी बैंकों को मजबूत करने के प्रावधान किये गए हैं। इसके साथ ही, सहकारी बैंकों के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक की मौजूदा शक्तियों का भी विस्तार किया गया है। अध्यादेश के संशोधनों से सहकारी समितियों के राज्य पंजीयकों को राज्य सहकारी कानूनों के तहत प्राप्त मौजूदा शक्तियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये संशोधन प्राथमिक कृषि ऋण संस्थाओं या उन सहकारी संस्थाओं पर लागू नहीं होगा, जिनका मुख्य उद्देश्य और प्रमुख कारोबार कृषि विकास के लिए लंबी अवधि के ऋण उपलब्ध कराना है।
- नई दिल्ली। देश की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वोच्च नागरिक सम्मान सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर यह पुरस्कार शुरू किया है। इसके तहत राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने तथा सशक्त और संयुक्त भारत के मूल्यों को सुदृढ़ बनाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।----
- - तीन हफ्ते में 9.12, 11.01 रुपये बढ़े दामनई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में शनिवार को प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11.01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 80.19 रुपये से बढ़कर 80.14 प्रति लीटर हो गए हैं। वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये से बढ़कर 87.14 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 78.51 रुपये से बढ़कर 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है।सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।---
- हमीरपुर (उप्र)। जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-सागर राजमार्ग पर बालू भरे रिक्शा को बचाने के प्रयास में तीन वाहन आपस में टकरा गए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।भरुआ सुमेरपुर के थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने शनिवार को बताया कि कानपुर-सागर राजमार्ग पर शुक्रवार को बालू भरे एक रिक्शा को बचाने के प्रयास में कुंड़उरा गांव से सवारी भरकर आ रहा ऑटो सामने से आ रही बोलेरो जीप से टकराकर पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल भी ऑटो से टकरा गई।उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो सवार दरियापुर गांव निवासी शकुंतला (50), कुंड़उरा गांव निवासी रामकिशन (60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल ऑटो चालक राजेश कुशवाहा (35) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यादव ने बताया कि इस हादसे में जीप और मोटरसाइकिल सवार छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से अन्नू और राकेश सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।---
- रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। हालांकि, लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा । फिलहाल लॉकडाउन की अवधि 30 जून के लिये ही थी।राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को बताया कि उच्चस्तरीय बैठक के बाद कोविड-19 मामलों की राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आज यह निर्देश जारी किया।वहीं, पहले के निर्णय के अनुसार राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन सख्ती से जारी रहेगा।
- चंडीगढ़। पंजाब में मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को पद से हटाकर विनी महाजन को मुख्य सचिव का पदभार सौंप दिया गया है। वे प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं।भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करण अवतार सिंह को अगले महीने उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले पदमुक्त कर दिया गया।गौरतलब है कि एक बैठक में पंजाब के दो मंत्रियों द्वारा उनके व्यवहार का विरोध करने के बाद यह कदम उठाया गया है। 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता राज्य पुलिस बल में पुलिस महानिदेशक हैं।सरकारी बयान के अनुसार महाजन की आखिरी नियुक्ति निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य, आईटी और शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में थी। वह राज्य की स्वास्थ्य क्षेत्र प्रतिक्रिया और अधिप्राप्ति समिति की प्रमुख भी थीं। विनी महाजन अभी राज्य में पंजाब कैडर की एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्होंने केंद्र में सचिव का पद संभाला है। वे पंजाब में उपायुक्त के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं। तब उन्हें 1995 में रोपड़ जिला सौंपा गया था।पंजाब सरकार के एक आदेश के अनुसार, 1984 बैच के आईएएस अधिकारी करण अवतार सिंह को अब शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग में विशेष मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा 2017 में मुख्य सचिव पद के लिए चुने गये सिंह अगस्त के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।-----
- - मेडिकल कॉलेज जबलपुर ने सफल घुटना प्रत्यारोपण कर रचा इतिहासजबलपुर। जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में जबलपुर का नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज बहुत आगे निकल गया है। मेडिकल कॉलेज जबलपुर के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ सचिन उपाध्याय की मिनिमल मोरबिडिटी रिप्लेसमेंट टेक्नीक (एमएमआरटी) ने नया इतिहास रच दिया है। जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. सचिन उपाध्याय ने दावा किया है कि भारत में सबसे पहले दोनों घुटनों के सफल प्रत्यारोपण सर्जरी के कुछ समय पश्चात नागेन्द्र सिंह बिना किसी सहायता के अपने गांव की उबड़-खाबड़ सड़कों पर साइकिल चलाने लगे। सीधी निवासी नागेन्द्र सिंह चौहान के घुटना प्रत्यारोपण का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क किया गया है। जबकि घुटना प्रत्यारोपण के लिए निजी अस्पताल लाखों रुपए वसूलते हैं।पंद्रह सालों से दोनों घुटनों में असहनीय दर्द एवं विगत पांच महीनों से बिस्तर पर रहते हुए सीधी जिला निवासी नागेन्द्र सिंह चौहान अपना जीवन गुजार रहे थे और इस दौरान हालात और भी गंभीर हो गए। श्री चौहान पूरी तरह बिस्तर पकड़ चुके थे, लेकिन जोड़ प्रत्यारोपण के बाद उन्हें नया जीवन मिला। सालों बाद वे सीधे खड़े हो सके। कुछ महीने पहले सीधी जिले के 60 वर्षीय नागेन्द्र सिंह चौहान एवं उनके परिजन मेडिकल कॉलेज के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ सचिन उपाध्याय के संपर्क में आए।मरीज की समस्त जांचों के पश्चात परिजनों को बताया गया की मरीज को आर्थराइटिस होने के कारण उसके दोनों घुटने जाम एवं टेड़े हो गए हैं एवं मरीज के दोनों घुटनों को बदलना होगा। साथ ही मरीज का ऑपरेशन इस परिस्थिति में बेहद मुश्किल होगा। मरीज एवं उनके परिजनों की अनुमति के पश्चात डॉ सचिन उपाध्याय एवं उनकी टीम ने एमएमआरटी तकनीक का उपयोग करते हुए जोड़ प्रत्यारोपण किया। मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ्य है एवं कुछ ही समय में टीम के मार्गदर्शन में मरीज बिना किसी सहायता के अपने गांव की उबड़ खाबड़ सड़कों पर साइकिल चलाने लगा। साथ ही घुटने के दर्द की कष्टदायी पीड़ा से मरीज को मुक्ति मिल गई।डॉ. सचिन उपाध्याय ने बताया है की देश में एमएमआरटी तकनीक द्वारा दोनों घुटनों के प्रत्यारोपण के पश्चात कुछ ही समय के बाद बिना किसी सहारे के सड़क पर साइकिल चलाने वाले नागेन्द्र सिंह देश के पहले मरीज हैं। घुटनों के इस तरह खराब होने को आर्थराइटिस कहा जाता है। भारत में इससे लाखों लोग प्रभावित हैं।श्री नागेन्द्र की दास्तां भारत के लाखों आर्थराइटिस के मरीजों में एक सकारात्मक उर्जा का संचार करेगी और लोगों को बताएगी की जोड़ प्रत्यारोपण के बाद भी मरीज एक अच्छी एवं खुशहाल जिंदगी जी सकता है। जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मिले नए जीवन के लिए नागेन्द्र सिंह एवं उनके परिजनों ने डॉ. सचिन उपाध्याय एवं उनकी टीम को शुक्रिया कहा। इस प्रकार की सर्जरी में मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग एवं एनेस्थेसिया विभाग का अहम योगदान रहा। यह सर्जरी निजी हॉस्पिटल में करवाने में लाखों खर्च होते हैं। सर्जरी डीन डॉ. प्रदीप कसार, संचालक डॉ. तिवारी एवं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वर्मा एवं डॉ सचिन उपाध्याय के अथक प्रयासों के कारण पूरी तरह नि: शुल्क हुई है।(मनोज कुमार श्रीवास्तव- संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर)
- नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी ।सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके तहत 12 मई से राजधानी दिल्ली के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी । अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी । रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी। सारी राशि लौटा दी जाएगी । इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाई-यू) के अंतर्गत लाभार्थियों को अब तक 35 लाख मकान दिए जा चुके हैं और वर्तमान में 65 लाख मकान निर्माणाधीन हैं।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुरी ने कहा कि मिशन के तहत स्वीकृत किए गए सभी घरों के निर्माण कार्य से लगभग तीन करोड़ 65 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से एक करोड़ 65 लाख रोजगार पहले ही सृजित हो चुके हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 2022 तक एक करोड़ 12 लाख करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री पीएमएवाई-यू, स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत योजना की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर डिजिटल माध्यम से एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी ने कहा कि भारत ने विश्व इतिहास में सबसे बड़ा नियोजित शहरीकरण कार्यक्रम पूर्ण करने का जिम्मा उठाया है। मंत्रालय के अनुसार पीएमएवाई-यू के तहत बनाए गए घरों और मंत्रालय की पूर्व योजनाएं कोविड-19 से निपटने में वरदान साबित हुई हैं। श्री पुरी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेश में 22 हजार घरों का इस्तेमाल कोविड-19 उपचार केंद्र के रूप में किया जा रहा है। अमृत योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने अब तक देश में 79 लाख नल और 45 लाख सीवर के कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में उन्होंने कहा कि मिशन के तहत बनाए गए 47 एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्रों (आईसीसीसी) ने कोविड-19 से मुकाबले में सहायता की है।---
- नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पांच जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक अर्हता परीक्षा स्थगित कर दी जो अब स्थिति अनुकूल होने पर आयोजित की जाएगी।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को यह बात कही। निशंक ने कहा, पांच जुलाई को होने वाली सीटीईटी की 14 वीं परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। जब परीक्षा के आयोजन के लिए स्थिति अधिक अनुकूल होगी तब परीक्षा की नयी तारीख की सूचना दी जाएगी
- पटना/लखनऊ। बिहार और उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की वजह से 110 लोगों की मौत हो गई। वहीं कम से कम 32 घायल हो गए और व्यापक स्तर पर संपत्ति को क्षति पहुंची।पटना में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार से अभी तक राज्य में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं।इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के कुछ इलाकों में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताया और आज पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद करें।वहीं लखनऊ में अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बिजली गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को बिजली गिरने से तीन लोग की मौत हो गई थी। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से राज्य के 23 जिलों में कुल 83 लोगों की मौत हुई है, जिसमें गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 लोग हताहत हुए हैं। इसके अलावा, नवादा एवं मधुबनी में आठ—आठ, सिवान एवं भागलपुर में छह—छह, पूर्वी चंपारण, दरभंगा एवं बांका में पांच—पांच, खगडिय़ा एवं औरंगाबाद में तीन—तीन, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, बक्सर एवं कैमूर में दो-दो और समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी एवं मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गयी है। आंधी और बारिश से लोगों के घरों और संपत्ति की भी व्यापक स्तर पर क्षति हुई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार द्वारा देर शाम यहां जारी एक बयान के मुताबिक बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में देवरिया में नौ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा प्रयागराज में छह, अंबेडकरनगर में तीन, बाराबंकी में दो और कुशीनगर, प्रतापगढ़, बलरामपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा में लोगों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत पर गुरुवार को दुख जताया। मोदी ने ट्वीट किया, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने कहा, इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।----
- बागपत (उप्र)। बागपत जिले के बड़ौत इलाके में पुलिस ने पांच दिन पहले एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसकी पहली पत्नी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का दावा है कि मारा गया युवक विकास 2017 से 2020 के बीच तीन अन्य लड़कियों से भी शादी कर चुका था। वह अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर अपनी सम्पत्ति अन्य पत्नियों के नाम कर रहा था। इसी कारण पहली पत्नी ने छह लाख रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी।पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को वारदात का खुलासा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि गत 19 जून की रात को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर बड़ौली गांव निवासी विकास उर्फ नीटू (32) की तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान संदेह उत्पन्न होने पर रोहित उर्फ पुष्पेंद्र, सुधीर और विकास की पत्नी रजनी को गुरुवार की सुबह दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर दो अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि रोहित के कब्जे से एक लाख बीस हजार रूपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा तथा अभियुक्त सुधीर के कब्जे से दो लाख रुपये की नकदी और एक कार बरामद की गयी।उन्होंने बताया कि विकास दिल्ली में प्लेसमेंट कंपनी चलाता था। उसकी शादी करीब 11 साल पूर्व दिल्ली की ही रहने वाली रजनी के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे है। इसके अतिरिक्त विकास ने वर्ष 2017-2020 तक तीन अन्य युवतियों से शादी कर ली थी। विकास अपनी संपत्ति रजनी को छोड़ अन्य पत्नियों के नाम कराना चाहता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया, इसकी जानकारी सुधीर ने रजनी को दी थी। सुधीर और विकास कंपनी में एक साथ काम करते थे। विवाद होने पर विकास ने सुधीर को कंपनी से निकाल दिया था। पता चलने पर रजनी ने सुधीर के साथ मिलकर पति विकास की हत्या करने की योजना बनाई। सुधीर ने शूटर रोहित उर्फ पुष्पेंद्र, सचिन और रवि को छह लाख रुपए बतौर सुपारी दिये। योजना के अनुसार आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हंै।
- नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी का सामान्य कामगारों, विशेषकर प्रवासी श्रमिकों पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने-अपने राज्य वापस लौट चुके हैं। कोविड-19 को फैलने से रोकने की चुनौती प्रवासियों और ग्रामीण श्रमिकों को बुनियादी सुविधाएं एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता के कारण और भी अधिक बढ़ गई। ऐसी स्थिति में भारत सरकार ने विभिन्न सेक्टरों में विकास को नई गति प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की। देश के पिछड़े क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं तैयार करने पर विशेष जोर देते हुए रोजगार सृजन के लिए 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया गया।उत्तर प्रदेश में लगभग 30 लाख प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 25 हजार से भी अधिक प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस आ चुके हैं। इनमें 5 आकांक्षी जिले भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने उद्योग और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करते हुए एक अनूठी पहल आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की परिकल्पना की है जिसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में सामंजस्य स्थापित किया गया है। यह अभियान रोजगार प्रदान करने, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए औद्योगिक संघों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करने पर विशेष रूप से केंद्रित है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जून को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के संबंधित मंत्रालयों के मंत्री भी वर्चुअल लॉन्चिंग में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के छह जिलों के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के गांवों के लोग साझा सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।---
-
पटना। बिहार में गुरुवार को बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में गोपालगंज के 11, सीवान के 4 और मोतिहारी, मधुबनी और बेतिया के 2-2 लोग शामिल हैं। इसके अलावा सीवान के भगवानपुर और अरुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त हो गया। गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर खेत में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बरौली में दो, सोनबरसा और खजूरिया में एक-एक मौत हुई है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल है। इसके अलावा कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा और जमुई में भी भारी बारिश की संभावना है। सीवान में भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई।
छत्तीसगढ़ में मौसम सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक देश में तीन सिस्टम सक्रिय है। उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व में आगे बढ़ेगा और बिहार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश तराई क्षेत्रों के करीब पहुंचेगा। मानसून ट्रफ भी 27 जून तक तराई क्षेत्रों में रहेगा। इस वजह से बिहार में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व की तरफ से हवाएं चलेगी। - तिरूपति (आंध्रप्रदेश)। ग्यारह जून को फिर खुलने के बाद यहां तिरूमाला पहाड़ी पर भगवान वेंकेटेश्वर के मंदिर में पिछले दो सप्ताह में 7.5 करोड़ रूपये भक्तों ने चढ़ाये। यह मंदिर कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बंद था और उसे 500करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था।मंदिर के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पिछले 14 दिनों में केवल हुंडी संग्रहण से दान के रूप में छह करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई जबकि 300 रूपये में ऑनलाइन टिकट बिक्री से डेढ़ करोड़ रूपये मिले। उन्होंने बताया कि हुंडी में श्रद्धालुओं से सोने, चांदी और अन्य बहुमूल्य दान के रूप में प्राप्त वस्तुओं के मूल्य का आकलन नहीं किया गया है। अधिकारी ने बताया कि हुंडी से एक दिन में सर्वाधिक नकद प्राप्ति 67 लाख रूपये 21 जून को हुई और सबसे कम प्राप्ति 37 लाख रूपये 17 जून को हुई। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के तहत 11 जून के बाद से मंदिर में प्रतिदिन 6 हजार श्रद्धालुओं को आने दिया जा रहा था। बीस जून के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि अब प्रतिदिन 9 हजार श्रद्धालुओं को मंदिर में आने दिया जा रहा है।
-
रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में गुरुवार तड़के चार बत्ती चौराहे के समीप एक जर्जर मकान की छत गिर गई। इसे घर में सो रहे परिवार के तीन सदस्यों (मां और दो बच्चे) की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं परिवार के मुखिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे जवाहर नगर स्थित एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से करीब 50 वर्षीय मोहन निवासी झाबुआ हाल मुकाम जवाहर नगर, उसकी पत्नी शर्मिला, 15 वर्षीय बेटी यशिका और 10 वर्षीय बेटा राजवीर दब गए। मलबे में दबने से महिला और उसके बच्चों की मौत हो गई। मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी, पूर्व पार्षद राजीव रावत और निगम का अमला मौके पर पहुंचा। रहवासियों की मदद से मलबे में दबे परिवार को निकाला गया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान मोहन ने भी दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि रिपेयर के लिए कल ही छत पर चुरी भी डलवाई गई थी।