- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा भारतीय बाजार में वापसी कर रही रही है। कंपनी ने भारत में नए सिरे से अपने उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी शुरुआत में भारतीय बाजार में ऑडियो उपकरण और घरेलू इस्तेमाल के उपकरण (होम अप्लायंसेज) पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी देश में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए जगह की तलाश कर रही है।आइवा इंडिया के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने कहा, “हम सबसे पहले ऑडियो उत्पाद पेश कर रहे हैं। हमने पांच अक्टूबर को ऑडियो उत्पाद पेश किए हैं। इसके तहत प्रीमियम स्पीकर उतारे गए हैं जिनकी कीमत 16,000 से 60,000 रुपये के बीच है। धीरे-धीरे हम अन्य श्रेणियों में भी अपने उत्पाद उतारेंगे।’ मेहता ने बताया कि कंपनी बिजली से चलने वाले कई उत्पाद पेश करेगी और साथ ही टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू इस्तेमाल के कई उपकरणों का भारत में विनिर्माण करेगी।उन्होंने कंपनी के लक्ष्य को लेकर कहा, “हमारा इरादा अगले पांच साल में एक अरब डॉलर (लगभग 7,500 करोड़ रुपये) का कारोबार हासिल करने का है।” उन्होंने बताया कि कंपनी अपने उत्पादों का विस्तार करने के अलावा अपनी टीम को भी मजबूत करेगी।मेहता ने कहा, ‘‘2022 तक पूरे देश में आइवा की टीम में 70-100 लोग शामिल हो सकते हैं।मेहता ने कहा, “विनिर्माण संयंत्रों के लिए हम जगह की तलाश कर रहे हैं। हमारी कई स्थानों पर जगह के लिए बातचीत चल रही है। कंपनी देश में नये सिरे से खुद को पेश करेगी और उत्पाद पेश करने के साथ खुद को स्थापित करने की कोशिश करेगी।” आइवा भारतीय बाजार में आइवा इंडिया सेल्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लि. के नाम से परिचालन कर रही है।-
- नयी दिल्ली। खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में मामूली बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई। सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। गौरतलब है कि खुदरा मुद्रास्फीति में पिछले चार महीनों से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा था, जो अक्टूबर में थम गया। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में 4.35 प्रतिशत और अक्टूबर, 2020 में 7.61 प्रतिशत थी। वार्षिक मुद्रास्फीति मई के 6.3 प्रतिशत से घटकर जून में 6.26 प्रतिशत रह गई थी। इसके बाद जुलाई में यह 5.59 प्रतिशत और अगस्त में 4.35 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 0.85 प्रतिशत हो गई। इस दौरान तेल एवं वसा की कीमतों में 33.5 प्रतिशत और ईंधन तथा बिजली की कीमतों में 13.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) अपने उदार मौद्रिक रुख में तभी बदलाव करेगी, जब इस बात के पर्याप्त साक्ष्य मिल जाएंगे कि घरेलू मांग पर्याप्त टिकाऊ है। उन्होंने कहा कि ऐसा फरवरी 2022 तक हो सकता है और तक आरबीआई द्वारा रिवर्स रेपो दर में 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें ऊपर-नीचे दो प्रतिशत का विचलन हो सकता है। आरबीआई के अनुमानों के मुताबिक सीपीआई मुद्रास्फीति 2021-22 में 5.3 प्रतिशत के करीब रहेगी। इसके बाद वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति के 5.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।-
- नयी दिल्ली। बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह वाराणसी में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह संयंत्र ठोस कचरे से होने वाले पर्यावरणीय खतरों को कम करने में मदद करेगा और स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान देगा। वाराणसी नगर निगम ने संयंत्र की स्थापना के लिए रमना में लगभग 20 एकड़ भूमि आवंटित की है।इस संबंध में एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) लिमिटेड ने वाराणसी नगर निगम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। संयंत्र की लागत 180 करोड़ रुपये है।-
- नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 22 रुपये की मामूली तेजी के साथ 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 627 रुपये के उछाल के साथ 65,609 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,982 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे सोने की कीमत कमजोर रही।
- मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को दो सप्ताह के उच्चस्तर पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर लाभ में बंद हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया। यह 27 अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान आईटी, रियल्टी और ऊर्जा शेयरों में बढ़त हुई।सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई।जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों ने अपना ध्यान अच्छे तिमाही नतीजों, आर्थिक सुधार और मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित करना शुरू कर दिया है, जिसके चलते बाजार ने इस सप्ताह के दौरान खोई हुई गति को फिर से हासिल कर लिया।'' सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई टेक, आईटी, दूरसंचार, रियल्टी, बिजली में 2.03 प्रतिशत तक की बढ़त हुई। व्यापक आधार वाले मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.57 प्रतिशत तक तेजी रही।सप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 619.07 अंक या 1.03 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी में 185.95 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजारों में तेज सुधार हुआ और हालिया गिरावट से उबरते हुए एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। इससे हाल की गिरावट के बाद एक राहत मिली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार में बढ़त हुई, लेकिन मुनाफावसूली के कारण शुरुआत में लाभ कम हो गया।'' मिश्रा ने कहा कि बाजार अगले हफ्ते सोमवार को शुरुआती कारोबार में व्यापक आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे। इसके अलावा कंपनियों के नतीजों और वैश्विक बाजारों के संकेतों का असर भी बाजार पर होगा। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 प्रतिशत बढ़कर 81.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे के सुधार के साथ 74.45 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
- नयी दिल्ली। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने निवेशकों को आकर्षित करना जारी रखा है और उन्होंने त्योहारी सीजन की मांग के कारण अक्टूबर में 303 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति अर्जित की। हालांकि, यह सितंबर के 446 करोड़ रुपये की शुद्ध आमद से कम था।एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस वर्ग में अगस्त में 24 करोड़ रुपये की शुद्ध आमद दर्ज की गयी। एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा, "गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर के दौरान भी लगभग 303 करोड़ रुपये की एक अच्छी आमद देखी गयी। उम्मीदों के अनुरूप, उत्सव ने परिसंपत्ति वर्ग की मांग को बनाए रखा। इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री का स्तर 2019 के धनतेरस की तुलना में लगभग 20 टन अधिक था।" वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्निंगस्टार इंडिया के सहयोगी निदेशक-प्रबंधक (अनुसंधान) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, "सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर में शुद्ध आमद के कम स्तर को अक्टूबर में सोने की कीमतों में उछाल के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जो निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में अधिक मात्रा में आवंटन करने से रोक सकता था।" कम आमद के लिए एक अन्य कारक निवेशकों का शेयर बाजारों पर ध्यान केंद्रित करना हो सकता है, जो सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इन कारकों के बावजूद, अक्टूबर में शुद्ध आमद फिर भी सही है और यह निवेशकों के अपने निवेश पोर्टफोलियो में सोने को पसंद करने की ओर इशारा करता है।
- मुंबई। घरेलू विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने बृहस्पतिवार को अपनी विमान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की। एयरलाइन अमृतसर, सूरत, देहरादून और एजल सहित नए गंतव्यों के लिए 32 नयी उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये हवाईअड्डे दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों से जुड़ेंगे, जिससे क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा। नए गंतव्यों के जुड़ने से गो फर्स्ट की नेटवर्क क्षमता और मजबूत होगी तथा महानगरों एवं टियर-1 शहरों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे। गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, "हमें विश्वास है कि इन नए गंतव्यों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि यह ग्राहकों को महानगरों और दूसरे प्रमुख शहरों एवं अन्य नगरों से सीधा संपर्क प्रदान करेगा।
- मुंबई। पेशेवर सेवाएं देने वाली वैश्विक कंपनी जेडएस ने अगले साल 4,000 से अधिक नए कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बनाई है। जेडएस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह 2022 में 4,000 से अधिक लोगों को प्रमुख क्षेत्रों में नियुक्त करने की इच्छुक है। यह भर्ती कंपनी के बेंगलूरु, पुणे और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों के लिए होगी। एक बयान के अनुसार नए पद परामर्श, व्यवसाय संचालन, व्यवसाय प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होंगे। जेडएस इस समय भारत में 8,500 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है।
- नयी दिल्ली/लंदन। वैश्विक इस्पात दिग्गज आर्सेलरमित्तल ने सितंबर तिमाही में लगातार कीमतों में मजबूती रहने से 462.1 करोड़ डॉलर (लगभग 34,430 करोड़ रुपये) की शुद्ध आय अर्जित की। जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष का अनुसरण करने वाली लक्जमबर्ग स्थित फर्म ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘आर्सेलरमित्तल ने वर्ष 2021 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 462.1 करोड़ डालर की शुद्ध आय दर्ज की। कंपनी को वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 400.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय हुई थी जबकि वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर में उसकी बिक्री 20.2 अरब अमेरिकी डॉलर थी जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13.3 अरब अमेरिकी डॉलर रही थी। तीसरी तिमाही में कुल स्टील निर्यात 1.46 करोड़ टन था, जो वर्ष 2020 की इसी अवधि में 1.75 करोड़ टन के निर्यात से कम है। आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदित्य मित्तल ने कहा कि कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को लगातार मजबूत कीमत के माहौल का समर्थन मिला, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2008 के बाद से उच्चतम शुद्ध आय हुई और उसका शुद्ध ऋण सबसे कम रहा। एएमएनएस इंडिया, लक्जमबर्ग स्थित आर्सेलरमित्तल और जापान के निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 अनुपात का संयुक्त उद्यम है। वर्ष 2019 में गुजरात के हजीरा में स्थित एस्सार स्टील लिमिटेड संयंत्र का अधिग्रहण कर इसका नाम बदलकर आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया कर दिया।
- नयी दिल्ली।महिंद्रा समूह की कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स ने बागवानी क्षेत्र के लिए भारत में डिजाइन बहुउद्देश्यीय कृषि मशीनरी समाधान को बृहस्पतिवार को पेश किया। ‘कोड' नाम से पेश किए गए इस समाधान का मकसद बागवानी खेती में कड़ी मेहनत की जरूरत को कम करना है। कंपनी ने बताया कि 12 एचपी (पेट्रोल चालित) क्षमता वाली कोड का मकसद भारत में बागवानी खेती में क्रांति लाना है, ताकि किसान विभिन्न सब्जियों और फलों की फसलों के लिए छोटी क्यारियों में भी इस मशीन का ठीक से इस्तेमाल कर सकें। कंपनी ने बताया कि इस मशीन का छोटा टर्निंग रेडियस इसे फल एवं सब्जी की खेती और छोटे खेतों में बेहतर गतिशीलता के अनुकूल बनाता है। स्वराज ट्रैक्टर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चव्हाण ने कहा, ‘‘कंपनी बागवानी क्षेत्र में नए समाधान लाने की कोशिश कर रही है, जहां फिलहाल मशीन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा... हम इस क्षेत्र में आगे लाना चाहते हैं। कोड जैसी मशीनों की मदद से अधिक भूमि पर खेती की जा सकती है, जिससे आगे चलकर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
- नयी दिल्ली। वोल्वो कार इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी एक्ससी90 का नया संस्करण पेश किया जिसकी कीमत 89.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नयी एक्ससी90 पूरी तरह से नये पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 1,969 सीसी के साथ आती है। वोल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह कंपनी की डीजल से पेट्रोल कारों की तरफ बढ़ने की प्रतिबद्धता को पूरा करता है और वैश्विक स्तर पर ब्रांड के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में है। सात सीटों वाली एसयूवी सहज टच स्क्रीन इंटरफेस जैसी सुविधाओं के साथ आती है। कंपनी ने कहा कि इसमें 'उन्नत एयर क्लीनर' तकनीक भी है जिसमें केबिन के अंदर पीएम 2.5 के स्तर को मापने के लिए एक सेंसर लगा है।
- नयी दिल्ली। रुपये के मूल्य में गिरावट और मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 883 रुपये की तेजी के साथ 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 1,890 रुपये के उछाल के साथ 65,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 18 पैसे घटकर 74.52 (प्रारंभिक) रुपये प्रति डॉलर रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमत में मजबूती रही।''
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने का केंद्र सरकार का फैसला मुद्रास्फीति के नजरिये से बेहद सकारात्मक कदम है। दास ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति अब नियंत्रण में आ चुकी है लेकिन मुख्य मुद्रास्फीति अभी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। दास ने कहा, ‘‘पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क को कम करना मुद्रास्फीति के लिए बेहद सकारात्मक कदम है।'' उन्होंने कहा कि भारत में मुद्रास्फीति मुख्य रूप से आपूर्ति पक्ष से जुड़े कारकों की वजह से है और सरकार ने इसे काबू में करने के लिए कदम उठाए हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा, ‘‘आपूर्ति पक्ष से जुड़े कारकों खासकर दालों एवं खाद्य तेलों पर सरकार ने ध्यान दिया है। और हाल ही में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क भी कम किया गया है। मुद्रास्फीति के लिहाज से ये सभी अच्छे संकेत हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोटे तौर पर खाद्य मुद्रास्फीति अब नियंत्रण में दिख रही है।''हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी भी मुख्य मु्द्रास्फीति ऊंचे स्तर पर बनी हुई है और यह एक नीतिगत चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मुख्य मुद्रास्फीति की प्रगति पर बेहद करीबी निगाह रखे हुए हैं।'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईंधन मुद्रास्फीति भी अभी ऊंचे स्तर पर है जिस पर आरबीआई की निगरानी बनी हुई है।---
- नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक सेलेरियो का नया संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये (दिल्ली-शोरूम) के बीच है। मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये के बीच है जबकि एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) संस्करण की कीमत 6.13 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है। नयी सेलेरियो पुराने मॉडल से बड़ी है और बेहतर इंजन तथा कई नयी सुविधाओं के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि नयी सेलेरियो का नया इंजन इस मॉडल को 26.68 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इससे यह देश की सबसे अधिक ईंधन कुशल पेट्रोल कार बन जाती है। एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने संवाददाताओं से कहा, "भारत अब विश्व स्तर पर पांचवां सबसे बड़ा कार बाजार है और मारुति सुजुकी को इसमें लगभग आधा योगदान देने पर गर्व है। हम भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
- नयी दिल्ली। हीरो साइकिल्स की बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो लेक्ट्रो ने अभी उत्पादों के दाम पांच हजार रुपये तक बढ़ा दिये है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और माल ढुलाई की लागत बढ़ने से उसने अपने सभी उत्पादों के दाम 7.5 से 12.8 प्रतिशत तक बढ़ा दिए है। हीरो लेक्ट्रो बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिलों की एक श्रृंखला बेचती है। कंपनी के सी श्रेणी में दस संस्करण है, जिनकी कीमत अब 28,999 रुपये से शुरू होगी। वही उन्नत एफ6आई श्रेणी की कीमत वृद्धि के बाद 54,999 रुपये कर दी गई है। हीरो लेक्ट्रो के मुख्य कार्यालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मुंजाल ने कहा, ‘‘माल ढुलाई और कच्चे माल की कीमत बढ़ने के कारण उत्पादों की कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई है। कीमतों में वृद्धि उत्पादों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करेंगी, जिससे हम ग्राहकों की अपेक्षाओं और वैश्विक मानकों पर खरा उतर सकेंगे।
- नयी दिल्ली। विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए विशेष 'प्रीमियम फ्लेक्स किराया' की पेशकश की है जिसमें उड़ान बुकिंग के असीमित पुनर्निर्धारण, रद्दीकरण शुल्क में छूट और पहले से बुक किए गए भोजन का मुफ्त चयन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि इस विशेष किराये के साथ यात्री अब कोई शुल्क दिए बगैर निर्धारित उड़ान के प्रस्थान से दो घंटे पहले तक असीमित परिवर्तन कर सकते हैं। बयान के मुताबिक, "प्रीमियम फ्लेक्स किराये का विकल्प चुनने वाले मेहमानों को कई सुविधाएं मिलती हैं जिसमें उड़ान बुकिंग का असीमित पुनर्निर्धारण और 3,000 रुपये के मानक रद्दीकरण शुल्क के मुकाबले 72 घंटे से अधिक समय तक रद्द करने पर केवल 500 रुपये का रियायती रद्दीकरण शुल्क और पंक्ति 6-11 और 15-32 तक मुफ्त मानक सीटें शामिल हैं।" एयरएशिया ने कहा है कि यह पेशकश लेने वाले यात्रियों को पंक्ति संख्या 1-5, 12 और 14 में प्रीमियम सीटों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी और एयरलाइन के प्री-बुक किए गए भोजन के मेनू से मुफ्त में चयन की सुविधा भी होगी।
- नयी दिल्ली। विजय मोहन कृष्ण ने गोदरेज समूह की दो कंपनियों गोदरेज इंडस्ट्रीज लि. और गोदरेज एग्रोवेट लि. के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र के मद्देनजर यह फैसला किया है। कृष्ण गोदरेज इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक समूह से गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक थे। इसके अलावा वह गोदरेज एग्रोवेट के बोर्ड में भी गैर-कार्यकारी निदेशक थे। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि कृष्ण का इस्तीफा आठ नवंबर को कारोबार बंद होने के बाद से प्रभावी है। कृष्ण तीन जनवरी, 1995 से गोदरेज इंडस्ट्रीज के निदेशक थे। उनके इस्तीफे के बाद गोदरेज इंडस्ट्रीज के बोर्ड में 10 निदेशक रह गए हैं। इनमें से छह स्वतंत्र निदेशक हैं।
- नयी दिल्ली। रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 137 रुपये की तेजी के साथ 47,311 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।हालांकि, चांदी की कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 63,482 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,642 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 32 पैसे घटकर 74.37 रुपये प्रति डॉलर रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था। जबकि चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे सोने की कीमत कमजोर रही। डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिकी बांड आय में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।'
-
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। वह इस बैठक में बैंकों के प्रदर्शन तथा कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को समर्थन देने में उनकी (बैंकों) तरफ से हुई प्रगति की समीक्षा करेंगी। , दो दिन की बैठक 17 नवंबर से शुरू होगी और इसमें विभिन्न क्षेत्रों की व्यापक समीक्षा तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान सहित सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा। बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे और बैंकों के सामने प्रमुख मुद्दे रखेंगे तथा प्रक्रिया को सुगम बनाने के तरीके सुझाएंगे। इसके अलावा वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली इस बैठक में बुनियादी ढांचा मंत्रालयों, कृषि और संबद्ध विभागों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।
-
नयी दिल्ली। अमेरिका की एमनील फार्मास्युटिकल्स इंक ने अहमदाबाद की दवा कंपनी पुनिस्का हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का करीब 700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से एमनील के इंजेक्शन संबंधी विनिर्माण ढांचे और अमेरिकी बाजार को समर्थन देने एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों की नींव के रूप में काम करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एमनील ने कहा कि इस अधिग्रहण से पुनिस्का के इंजेक्शन योग्य निर्माण, शोध एवं विकास और वाणिज्यिकरण से जुड़े 550 कर्मचारी भी उससे जुड़ गए है। पुनिस्का के पास अहमदाबाद में एक 2,93,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाला एक विनिर्माण संयंत्र है। एमनील के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) चिराग और चिंटू पटेल ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण कदम है जो अमेरिकी बाजार के लिए हमारी इंजेक्शन आधारित क्षमताओं को बढ़ाएगा।" पुनिस्का के अधिग्रहण का कुल मूल्य 9.3 करोड़ डॉलर या करीब 700 करोड़ रुपये है।
-सरकार ने इंडिया हाउस, नए पीएमओ वाले एक्सक्यूटीव एन्कलेव के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को नए प्रधानमंत्री कार्यालय वाले परिसर एक्सक्यूटिव एंक्लेव, केंद्रीय सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) के निर्माण के लिए अहर्ता पूर्व निविदा आमंत्रित किया है। इस परियोजना की अनुमानित लगात 1,171 करोड़ रुपये हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के निविदा दस्तावेज के अनुसार इस परियोजना को 24 महीने में पूरा किया जाएगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना का हिस्सा है। केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन आने वाले सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि एक्सक्यूटिव एंक्लेव भारी सुरक्षा वाले लुटियंस दिल्ली साउथ ब्लॉक के प्लॉट नंबर 36/38 के दक्षिण कनारे बनेगा। निविदा दस्तावेज के मुताबिक नए पीएमओ में तीन तल्ले होंगे और हर तल्ले की ऊंचाई 4.75 मीटर होगी। भू-तल और सबसे निचला तल्ला इसके अतिरिक्त होंगे। नए केंद्रीय सचिवालय और एनएससीएस की इमारत का ढांचा भी लगभग ऐसा ही होगा। ‘‘इंडिया हाउस'' में भू-तल और सबसे निचले तल्ले के अतिरिक्त एक तल्ला होगा। इसका इस्तेमाल वर्तमान ‘‘हैदाराबाद हाउस'' की तर्ज पर सम्मेलनों और उच्च स्तरीय वार्ताओं के लिए खासकर विदेशी मेहमानों के लिए होगा। सीपीडब्ल्यूडी के दस्तावेजों के मुताबिक, ‘‘एक्सक्यूटिव एंक्लेव का डिजायन विभिन्न विभागों और उनमें तमाम सहुलियतों को ध्यान में रखते हुए क्षमता और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने को ध्यान में रखकर किया जाएगा ताकि परिसर के भीतर सेंट्रल विस्टा के अन्य कार्यालयों की सुरक्षा और उनके साथ संपर्क सुनिश्चित की जा सके।'' इसमें कहा गया, ‘‘इन विभागों का पुनर्वास आम जन को परेशानी से बचाते हुए महत्वपूर्ण और अति विशिष्ट लोगों के लिए प्रभावी सुरक्षा नियम सुनिश्चित करेंगे।'' सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि प्रस्तावित काम बहुत ही प्रतिष्ठित प्रकृति का है और 24 महीने की निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा कर लिए जाने की आवश्यकता है। इसकी गुणवत्ता और काम भी उच्च श्रेणी का होगा। सीपीडब्ल्यूडी के मुताबिक निविदा में भाग लेने वाली निर्माण कंपनी का पिछले तीन वित्तीय वर्ष के दौरान सालाना व्यापार सिविल या इलेक्ट्रिकल निर्माण के लिए 586 करोड़ रुपये का होना चाहिए। सीपीडब्ल्यूडी ने कहा, ‘‘प्लॉट संख्या 36/38 पर मौजूदा ढांचों को नया काम आरंभ होने से पहले ध्वस्त किया जाएगा। मौजूदा चारदिवारी को भी तोड़ा जाएगा और नए का निर्माण किया जाएगा।'' इसी महीने विनिर्माण कंपनी कमलादित्य कंस्ट्रक्शन प्रइवेट लिमिटेड ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनने वाले उपराष्ट्रपति एंक्लेव के निर्माण की निविदा में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी थी। पिछले महीने लार्सन और अूब्रो लिमिटेड को कॉमन केंद्रीय सचिवालय की पहली तीन इमारतों के निर्माण व रखरखाव का करार मिला था। संसद की नयी इमारत के अलावा इस परियोजना के तहत एक कॉमन केंद्रीय सचिवालय बनाया जाएगा। वहां मंत्रालयों के दफ्तर होंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ को भी नया रूप दिया जाएगा। - नयी दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी कोर्सेरा ने मंगलवार को कहा कि उसके मंच पर मौजूद छात्रों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कोर्सेरा के मुताबिक, सितंबर तिमाही के अंत में उसके प्लेटफॉर्म पर भारत के 1.36 करोड़ लोग पंजीकृत थे। इस तरह संख्या के लिहाज से भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। कोर्सेरा मंच पर अमेरिका के 1.73 करोड़ लोग पंजीकृत थे। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 30 सितंबर, 2021 को उसके मंच पर कुल 9.2 करोड़ लोग पंजीकृत थे जबकि 18.9 करोड़ लोगों ने नामांकन कराया हुआ था। कोर्सेरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेफ मैगियनकेल्डा ने कहा कि महामारी के शुरुआती दौर में लोग ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रहे थे। इसके एक साल बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई और रिमोट वर्किंग का मेल लोगों को नए रोजगार अवसर मुहैया कराने में मददगार साबित हो रहा है।
- नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के ग्राहकों को ऋण का विकल्प प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत बीओआई टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 6.85 प्रतिशत के निचले स्तर से शुरू होनी वाली ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराएगा। इसके अलावा इस योजना के तहत वाहन की कुल लागत पर अधिकतम 90 प्रतिशत ऋण दिया जाएगा, जिसमें बीमा और पंजीकरण भी शामिल होंगे। कंपनी ने कहा कि ग्राहक सात साल की भुगतान अवधि पर 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाली मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प भी चुन सकते हैं। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई (बिक्री, विपणन, कस्टमर केयर) के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमारे ‘फाइनेंस ईजी फेस्टिवल' के अनुरूप है, जिसमें हम भारत भर में कई वित्तपोषण साझेदार के साथ भागीदारी करते हैं ताकि कारों के मालिकाना हक को सुलभ बनाया जा सके।'' बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के तहत पारंपरिक कारों और एसयूवी की नई फोरएवर रेंज के खरीदारों को लाभ होगा। इसके अलावा देशभर में व्यक्तिगत खंड में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को इस पेशकश का लाभ मिलेगा।
- मुंबई। आर्थिक गतिविधियों में सुधार, दूध और दुग्ध उत्पादों की प्रति व्यक्ति खपत में वृद्धि तथा बढ़ते शहरीकरण की वजह से आहार संबंधी प्राथमिकताओं में बदलाव आने के कारण वर्ष 2021-22 में डेयरी उद्योग के 9-11 प्रतिशत की दर से में बढ़ने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उद्योग में मांग 9-11 प्रतिशत बढ़ेगी। इक्रा ने लंबी अवधि में डेयरी उद्योग के लिए एक स्थिर दृष्टिकोण बनाए रखा गया है। आर्थिक गतिविधियों के फिर से बढ़ने, दूध और दुग्ध उत्पादों की प्रति व्यक्ति खपत में वृद्धि, बढ़ते शहरीकरण के कारण आहार वरीयताओं में बदलाव और डेयरी उद्योग को निरंतर सरकारी समर्थन के कारण मांग बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य मानसून और कुछ क्षेत्रों में फ्लश सीजन की शुरुआत से वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू दूध उत्पादन में 5-6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
- मुंबई। सितंबर में त्योहारी भर्तियों के बाद खरीद, लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला में पेशेवरों की मांग में गिरावट के कारण अक्टूबर में क्रमिक रूप से नियुक्तियों में तीन प्रतिशत की गिरावट आई। ‘मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स' के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2021 की तुलना में अक्टूबर में नियुक्ति मांग में तीन फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, 2020 के इसी महीने की तुलना में इसमें नौ प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।मॉन्स्टर.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेखर गरिसा ने कहा, अक्टूबर में, हमने माह-दर-माह आधार पर नियुक्ति गतिविधियों में तीन प्रतिशत की गिरावट देखी। यह एक वार्षिक प्रवृत्ति है जिसे हम त्योहारी भर्ती में वृद्धि के बाद देखते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के प्रभाव से धराशायी यात्रा और पर्यटन उद्योग को उबरते देखना वास्तव में उत्साहजनक है। हम बढ़ते स्वचालन और कार्यालय की आपूर्ति की मांग में भारी वृद्धि के साथ दफ्तर लौटने का रुझान भी देख रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थान प्रवेश स्तर की प्रतिभाओं की तलाश कर रहे हैं क्योंकि अधिक से अधिक संगठन नए लोगों की नियुक्ति करना चाहते हैं।
- नयी दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और सार्वजनिक क्षेत्र की दो अन्य पेट्रोलियम कंपनियां अगले तीन से पांच साल के दौरान देशभर में करीब 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी। इससे भारत के 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत वैद्य ने कहा कि हम अगले तीन साल में करीब 10,000 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा स्थापित करेंगे। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने अगले पांच साल में 7,000 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल ने 5,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है। जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी-26) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक भारत के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को रेखांकित किया था। इसके अलावा भारत ने 2030 तक कम-कार्बन उत्सर्जन वाली बिजली क्षमता को 50,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है। भारत का इसके जरिये अपनी कुल ऊर्जा जरूरत का 50 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था में कार्बन तीव्रता को भी 45 प्रतिशत तक घटाने का लक्ष्य रखा है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि आईओसी ने अगले साल तक करीब 2,000 चार्जिंग स्टेशन स्थाप़ित करने का लक्ष्य रखा है। वहीं इसी अवधि में बीपीसीएल और एचपीसीएल की 1,000-1,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीपी के साथ मोबिलिटी संयुक्त उद्यम ने पिछले महीने महाराष्ट्र में अपना पहला खुदरा आउटलेट शुरू किया है। यहां पर ईवी चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली सुविधा भी उपलब्ध होगी। बीपीसीएल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 7,000 चार्जिंग स्टेशन खोलने और बढ़ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को मदद करने का है। इन स्टेशनों को ‘एनर्जी स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।'' वहीं आईओसी की योजना प्रत्येक 25 किलोमीटर पर 50 किलोवाट का ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की है। कंपनी प्रत्येक 100 किलोमीटर पर 100 केडब्ल्यू के हेवी-ड्यूटी चार्जर लगाएगी। वैद्य ने कहा, ‘‘हमारी सभी रिफाइनरियां उत्पादन की दृष्टि से शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए कदम उठा रही हैं। हम इसके बारे में जल्द घोषणा करेंगे। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लासगो में ‘पंचामृत' घोषणा के तहत 2030 तक अर्थव्यवस्था में कार्बन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक घटाने के लक्ष्य के अनुरूप देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने मिशन के रूप में 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है।