- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एक्सक्लूसिव ऑफर को और बढ़ा बना दिया है। इसके तहत कंपनी कुछ और कारों को लीज पर देगी। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में यह प्रोग्राम शुरू किया था।कंपनी अब एस-क्रास, इग्निस और वैगनआर को भी किराए पर देगी। वैगनआर के सब्सक्रिप्शन के लिए दिल्ली में हर महीने 12 हजार 722 रुपए और इग्निस सिग्मा के लिए 13 हजार 772 रुपए देने होंगे। यह सब्सक्रिप्शन 48 महीने है। मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के तहत देश के 8 शहरों में नंबर प्लेट के साथ कार दी जाती है, जो कस्टमर के नाम पर रजिस्टर्ड होती है। स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन में शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक अभी यह कार्यक्रम दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में चल रहा है। कंपनी की योजना 2 से 3 साल में देश के 60 शहरों में इसका विस्तार करने की है। मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने इसके लिए ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ गठजोड़ है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक कार का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मंथली फीस का पेमेंट करना होगा। इस शुल्क में गाड़ी का रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा। आप इन गाडिय़ों के लिए 12 से 48 महीने का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं। दिल्ली में स्विफ्ट एलएक्सआई का 48 महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए महीने का किराया 14,463 रुपए (कर सहित) शुरू होता है। सब्स्क्रिप्शन खत्?म होने के बाद ग्राहक इसका विस्तार कर सकते हैं या बाजार मूल्य पर कार की खरीद कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिये सेवा शर्तों और निजता से जुड़ी नीति को अद्यतन किया है। इसके तहत उसने बताया है कि वह कैसे फेसबुक के साथ सोशल मीडिया दिग्गज के उत्पादों में एकीकरण के लिए उपयोगकर्ता से जुड़े आंकड़ों का प्रसंस्करण करती है। इस बारे में उपयोगकर्ताओं को ऐप के जरिये जानकारी दी गयी है। यह आठ फरवरी, 2021 से प्रभाव में आएगा।उपयोगकर्ताओं को दिए गए संदेश में सेवा शर्तों और निजता से जुड़ी नीति को अद्यतन करने के बारे में जानकारी दी गयी है। इसमें व्हाट्ससऐप की सेवा के बारे में सूचना दी गयी है और यह बताया गया है कि वह किस प्रकार उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों का प्रसंस्करण करती है। इसमें यह भी बताया गया है कि कंपनियां व्हाट्सऐप चैट को रखने और प्रबंधित करने के लिए फेसबुक की सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकती है और फेसबुक के साथ व्हाट्सऐप भागीदार कैसे कंपनी के उत्पादों में एकीकरण पेश करते हैं। संदेश में कहा गया है कि उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रखने के लिये अद्यतन सेवा शर्तों और निजता नीति को स्वीकार करने की जरूरत है।इस बारे में व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, ''जैसा कि हमने अक्टूबर 2020 में व्हाट्सऐप के व्यापार दृटिकोण के तहत कहा था, छोटे व्यवसायों को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए, हम अपनी सेवा शर्तों और निजता नीति को अद्यतन कर रहे हैं। हम व्हाट्सऐप को जवाब देने या किसी व्यवसाय से मदद पाने के लिये एक शानदार जरिया बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।'' प्रवक्ता ने कहा कि अद्यतन सेवा शर्तें और निजता नीति में अतिरिक्त सूचना शामिल है कि कंपनी कैसे उपयोगकर्ताओं के आंकड़े का उपयोग करती है।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि मई 2020 से आभासी स्वरूप में सीमित परिचालन कर रहे कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स (सीओएस) ने अब पूरी तरह से कामकाज शुरू कर दिया है। अब इसे एक पूर्णकालिक निदेशक के साथ ही अकादमिक परामर्श परिषद (एएसी) का समर्थन मिल रहा है।आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक रवि नारायण मिश्रा को सीओएस के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। रिजर्व बैंक ने विनियमित संस्थाओं पर निगरानी को और मजबूत करने के उपायों के तहत कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य नये व पुराने दोनों प्रकार के निगरानी तथा नियामकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है। रिजर्व बैंक ने कहा कि यह संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण और अन्य विकास संबंधी इनपुट प्रदान करके एकीकृत व केंद्रित पर्यवेक्षण के विकास की सुविधा के लिये किया गया। आरबीआई ने कहा, ''सीओएस ने मई 2020 से वर्चुअल मोड में सीमित रूप से काम शुरू कर दिया था, अब इसे पूरी तरह से संचालित किया जा रहा है। सीओएस के पास अब एक पूर्णकालिक निदेशक के साथ ही अकादमिक सलाहकार परिषद (एएसी) का समर्थन उपलब्ध है।''आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन की अध्यक्षता में छह सदस्यीय अकादमिक सलाहकार परिषद (एएसी) उन क्षेत्रों की पहचान करेगा, जहां कौशल निर्माण / अप-स्किलिंग की आवश्यकता है। एएसी के अन्य सदस्य हैं 'अरिजीत बसु (पूर्व एमडी, एसबीआई), परेश सुक्तांकर (पूर्व डीएमडी, एचडीएफसी बैंक), प्रो एस रघुनाथ (आईआईएम बैंगलोर), प्रो तथागत बंद्योपाध्याय (आईआईएम अहमदाबाद) और प्रो सुब्रत सरकार (आईजीआईडीआर मुंबई)।
- नयी दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स से वित्तपोषण के सीरीज एफ1 दौर में 54 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी रजिस्ट्रार को दी गयी सूचना में इसकी जानकारी मिली है। इसमें कहा गया है कि हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिये 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 43.2 लाख रुपये प्रति सीरीज एफ1 सीसीसीपीएस के इश्यू मूल्य पर कुल 54 करोड़ रुपये के 125 सीरीज एफ1 अनिवार्य परिवर्तनीय संचयी तरजीही शेयरों (श्रृंखला एफ1 सीसीसीपीएस) लिये हैं। हालांकि, संपर्क करने पर कंपनी ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ओयो ने यह राशि ऐसे समय जुटायी है, जब वह कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से धीरे-धीरे उबरने लगी है। पिछले महीने, कंपनी ने 300 कर्मचारियों को हटा दिया था। ये कर्मचारी मुख्य तौर पर मरम्मत और परिचालन विभाग से हटाये गये थे।
- नयी दिल्ली। वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आगामी फ्लैगशिप एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ग्रैविटास के साथ अपने प्रतिष्ठित ब्रांड 'सफारी' को वापस ला रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा सफारी ने भारत को एसयूवी जीवन शैली से परिचित कराया और इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया, बाद में अन्य कंपनियों ने जिसका अनुसरण किया। कंपनी ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से इस एसयूवी ने प्रतिष्ठा और प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व किया। सफारी अपने नये अवतार में इस समृद्ध विचार और इसकी मजबूत विरासत को आगे बढ़ायेगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) शैलेश चंद्र ने कहा, अपने नये अवतार में, सफारी सामाजिक रूप से सक्रिय और उत्साही ग्राहकों को प्रभावित करेगा, जो अद्वितीय अनुभव और रोमांच की तलाश करते हैं। हमें विश्वास है कि सफारी का शुभारंभ एक बार फिर से बाजार को नयी ऊर्जा देगा और इसके अनोखे दर्जे को बेहतर बनायेगा। कंपनी की नयी सफारी लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
- - नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी- नीलामी 1 माच से ऑनलाइन शुरू होगीनई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आज आवेदन आमंत्रित करने हेतु नोटिस (एनआईए) जारी किए।एनआईए की मुख्य विशेषताएं हैं-- 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम का प्रस्ताव दिया गया है।-नीलामी के लिए कुल स्पेक्ट्रम हैं-700 मेगाहट्र्ज बैंड में 660 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज बैंड में 230 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 81.4 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 313.6 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज बैंड में 175 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज बैंड में 560 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज बैंड में 230 मेगाहट्र्ज।-ब्लॉक का आकार है- 900 मेगाहट्र्ज और 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 200किलोहट्र्ज (युग्मित), 800 मेगाहट्र्ज बैंड में 1.25 मेगाहट्र्ज (युग्मित), 700 मेगाहट्र्ज बैंड में 5 मेगाहट्र्ज (युग्मित), 2100 मेगाहट्र्ज बैंड में 5 मेगाहट्र्ज (युग्मित), 2300 मेगाहट्र्ज बैंड और 2500 मेगाहट्र्ज बैंड में 10 मेगाहट्र्ज (युग्मित नहीं)।-नीलामी हुए स्पेक्ट्रम की वैधता 20 वर्ष होगी।-सफल बोलीदाताओं के लिए किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया गया है।-नीलामी का प्रारूप, एक साथ कई-दौर व आरोही (एसएमआरए)ई-नीलामी है।-एनआईए में आरक्षित मूल्य, पूर्व-योग्यता शर्तों, अग्रिम धन जमा (ईएमडी), नीलामी नियम आदि के बारे में विवरण दिए गए हैं।-नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2021 है।-नीलामी 1 मार्च, 2021 को शुरू होगी और इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।---
- नई दिल्ली। लगातार दो दिन की तेजी के बाद बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 71 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता जबकि चांदी की कीमत प्रति किलो 156 रुपये बढ़ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,949 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।आज सोने की कीमत 51 हजार 125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 51 हजार 196 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 156 रुपये बढ़कर 70 हजार 82 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह भाव 69 हजार 926 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,949 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.54 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 51 हजार 780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 60 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 51 हजार 780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10 हजार 292 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.11 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,956.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।वहीं मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 193 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 51 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 193 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,051 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 16 हजार 13 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.87 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
- नई दिल्ली। अगर आप एक अच्छी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फॉक्सवैगन इंडिया अपनी एसयूवी अगली महीने फरवरी में लांच करने जा रही है। फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी नई कार Taigun SUV का टीजर वीडियो जारी किया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।फॉक्सवैगन इंडिया ने Taigun सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर वीडियो जारी दिया है। कंपनी ने Taigun SUV की टीजर वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसके अलावा यह एसयूवी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गई है। इस कार को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।इस कार में फॉक्सवैगन की टीएसआई टेक्नोलॉजी मिलेगी। ये गाड़ी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है। कार की फ्रंट लुक इसे बोल्ड और मस्क्युलर लुक देती है, जिससे यह स्पोर्टी एसयूवी लगती है। इसके रियर में फॉक्सवैगन की सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप्स का इस्तेमाल हुआ है। सेफ्टी फीचर्स में 6 Airbags, ABS, EBD आदि शामिल हैं।एसयूवी के फ्रंट में बोल्ड ट्विन स्लैट वाइड ग्रिल दी गई है. एलईडी हैडलैंप्स और एग्रेसिव बंपर हैं। 5 स्पोक डिजाइन वाले 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है। रियर में टेल लैंप्स के बीच बूट लिड पर रिफ्लेक्टिव रेड ट्रिम पैनल है। एसयूवी के इंटीरियर को लेकर टीजर वीडियो में कोई झलक नहीं है, लेकिन तैगून कॉन्सेप्ट मॉडल में कार के अंदर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम था। इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।इस कार के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसके केवल पेट्रोल इंजन तक सीमित रहने की संभावना है। अनुमान है कि यह वेंटो वाला 1.0 लीटर ञ्जस्ढ्ढ इंजन होगा। साथ में मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन रह सकता है।
- नई दिल्ली। सरकार देश के खिलौना उद्योग को पूरी तरह से स्वदेशी रूप देना चाहती है। इसी पहल के तहत केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और कपड़ा तथा महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने मंगलवार को नई दिल्ली में टॉय कैथॉन 2021 का शुभारंभ किया।टॉय कैथॉन का उद्देश्य देश में ऐसे खिलौनों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है जो भारतीय मूल्यों पर आधारित हों और बच्चों में सकारात्मक व्यवहार विकसित कर सकें। शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के खिलौने बच्चों में भारतीय ज्ञान, संस्कृति और विज्ञान को प्रोत्साहित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।श्रीमती इरानी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार होगा जब स्कूली बच्चे अभिनव सोच के साथ नए तरह के खिलौने डिजाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में अस्सी प्रतिशत खिलौने आयात किए जाते हैं। सरकार इसे ध्यान में रखते हुए खिलौना उद्योग को स्वदेशी रूप देना चाहती है ताकि यह उद्योग आत्मनिर्भर बन सके। टॉय कैथॉन में नए डिजाइन के खिलौने बनाने में स्?थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा जो किफायती होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल और सुरक्षित हों। टॉय कैथॉन का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियां होंगी। एक ऑनलाइन खिलौना बनाने की प्रतियोगिता होगी जबकि दूसरी वास्तविक रूप में खिलौना बनाने की होगी। इसमें नौ विभिन्न विषयों के तहत खिलौने बनाए जाने के लिए जूनियर, सीनियर, स्टार्टअप्स और पेशेवर स्तर पर प्रतियोगी भाग ले सकेंगे। टॉय कैथॉन छह मंत्रालयों की सामूहिक पहल है।
- नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50 हजार 969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50 हजार 634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 693 रुपये प्रति किग्रा हो गया जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69 हजार 311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 73.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,942 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
- मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दसवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 261 अंक उछलकर नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार निरंतर विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि, रुपये की विनिमय दर में गिरावट से तेजी पर कुछ अंकुश लगा। कारोबार की शुरुआत में नकारात्मक रुख रहने के बावजूद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती गिरावट से उबरते हुए अंत में 260.98 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की चढ़कर 48,437.78 अंक नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48,486.24 अंक के उच्चस्तर तक गया। सेंसेक्स सात कारोबारी सत्रों में रिकार्ड स्तर पर रहा है।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,199.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 14,215.60 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 6.31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे। दूसरी तरफ, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनमें 2.06 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ''आज बाजार शुरूआती गिरावट से उबरते हुए मजबूत हुआ। मुख्य रूप से बैंक और आईटी कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आयी। कोविड-19 मामलों में तेजी से सुधार के साथ जल्दी ही टीकाकरण शुरू होने तथा बेहतर आर्थिक आंकड़ों से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।'' उन्होंने कहा, ''टीसीएस के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम से पहले आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखी गयी... दिसंबर, 2020 का प्रमुख आर्थिक आंकड़ा उत्साहजनक रहा है। इसके साथ टीकाकरण के जल्द शुरू होने की उम्मीद से भी निवेशकों में भरोसा बढ़ा है। इसलिए, घरेलू इक्विटी बाजारों में लिवाली बनी रही सकती है।'' एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। शुरूआती कारोबार में एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 51.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 73.17 पर बंद हुआ।
- नयी दिल्ली। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) ने सोमवार को कहा कि इस बार इंडिया टूरिज्म मार्ट का आयोजन डिजिटल तरीके से होगा। उसने कहा कि यह पहला मौका है, जब यह आयोजन डिजिटल तरीके से हो रहा है। फेथ ने कहा कि 18 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान क्रेता और विक्रेता एक दूसरे मुखातिब होंगे। इंडिया टूरिज्म मार्ट का पहला आयोजन 2015 में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब इसका उद्घाटन किया था। यह आयोजन काफी आकर्षक मार्केटप्लेस बनकर उभरा है।
- नयी दिल्ली। महिंद्रा समूह कोविड-19 संकट से मजबूत बनकर उभरा है और इस प्रतिकूल और बुरे साल 2020 को नये स्वरूप और पुनरुद्धार के वर्ष में बदला जाएगा। यह बात समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कही। समूह के 2.56 लाख कर्मचारियों को नये साल के मौके पर अपने संबोधन में महिंद्रा ने कहा कि पिछले साल महामारी के कारण विभिन्न समस्याओं के बावजूद कुछ अप्रत्याशित रूप से अच्छी चीजें सामने आईं। उन्होने कोविड-19 टीकों का जिक्र करते हुए कहा कि उद्देश्य से संचालित कारोबार, नये सिरे से शुरुआत (रिबूट) और पुनर्मूल्यांकन के संदर्भ में समूह के लिये यह एक सीखने वाली बात है। कोविड-19 टीकों के विकास पर शोधकर्ताओं और नियामकों ने तेजी से काम किया और यह 10 महीने में बनकर तैयार हुआ जबकि इसमें औसतन 10 साल तक का समय लग जाता। महिंद्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस कहानी से पहला महत्वपूर्ण सबक यह है कि उद्देश्य से संचालित कारोबार के लिये समय आ गया है।'' उन्होंने कहा कि टीके का विकास सही मायने में उद्देश्य से संचालित कारोबार है, जिसपर समूह 1997 से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी महत्वपूर्ण सीख तेजी से अपने-आप को आगे के लिये तैयार करना यानी ‘रिबूट' करने की है। यह देखने की जरूरत है कि किस प्रकार चिकित्सा विज्ञान ने अपने परंपरागत रुख को छोड़ा और कोविड-19 की नई समस्या से निपटने के लिये स्वयं को तैयार किया। इसके लिये प्रक्रियाओं को पुनर्गठित किया गया, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया, अनावश्यक चीजों को हटाया गया और उद्देश्यपूर्ण तरीके से काम करते हुए टीके का विकास किया गया।
- नयी दिल्ली। पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) ने सोमवार को कहा कि उसने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के फंसे ऋण खाते के समाधान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह तापीय ऊर्जा खंड में उसके फंसे ऋण खातों में से एक है। पीटीसी इंडिया की सहायक कंपनी पीएफएस ने एक बयान में कहा कि कोयले पर आधारित इस तापीय विद्युत संयंत्र में 600-600 मेगावॉट की दो इकाइयां हैं। यह तमिलनाडु के कडलुरू में स्थित है। कंपनी ने कहा कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सात जून, 2019 के परिपत्र और राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के निर्देशों के अनुसार इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह उल्लेख करना उचित है कि 224.95 करोड़ रुपये के कुल बकाया में से 183.84 करोड़ रुपये का मूलधन और 41.11 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। पीएफएस ने 30 सितंबर, 2020 तक 66.39 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले ही कर दिया है।
-
जेएसपीएल अंगुल, रायगढ़ और पतरातू प्लांट ने दिसंबर 2020 में रिकॉर्ड मासिक उत्पादन किया
वित्त वर्ष-2021 की तीसरी तिमाही में पिछले वर्ष के मुकाबले जेएसपीएल का स्टील उत्पादन 20 फीसदी बढ़कर लगभग 19.3 लाख टन हुआ
वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में पिछले वर्ष के मुकाबले जेएसपीएल की स्टील बिक्री 12 फीसदी बढ़कर लगभग 18.8 लाख टन हुई
रायपुर। जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने दिसंबर-2020 में रिकॉर्ड 7.27 लाख टन स्टील का मासिक उत्पादन किया है। कंपनी के अंगुल, रायगढ़ और पतरातू प्लांट के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि के फलस्वरूप वित्त वर्ष - 2021 की तीसरी तिमाही में पिछले वर्ष के मुकाबले जेएसपीएल का स्टील उत्पादन 20 फीसदी बढ़कर लगभग 19.3 लाख टन हो गया जबकि उपरोक्त अवधि में ही बिक्री 12 फीसदी बढ़कर लगभग 18.8 लाख टन हो गई।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जेएसपीएल के ओडिशा स्थित अंगुल के एकीकृत स्टील प्लाट ने 4.16 लाख टन स्टील का उत्पादन किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित स्टील प्लांट ने 3.11 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। स्टील बिक्री में भी कंपनी ने शानदार सफलता हासिल की है और दिसंबर-2020 में 7.11 लाख टन स्टील की बिक्री कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जेएसपीएल ने वित्त वर्ष-2021 की तीसरी तिमाही में लगभग 19.3 लाख टन स्टील का उत्पादन किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 16.1 लाख टन था। इसी तरह वित्त वर्ष-2021 की तीसरी तिमाही में लगभग 18.8 लाख टन स्टील की बिक्री दर्ज की गई जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 16.7 लाख टन दर्ज की गई थी। विदेशी कारोबार मोर्चे पर भी जेएसपीएल ने पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 3.87 लाख टन स्टील का निर्यात किया है, जो कुल बिक्री का 21 फीसदी है।
जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी.आर. शर्मा ने कंपनी की परफॉर्मेंस पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं इस उपलब्धि का श्रेय जेएसपीएल की समर्पित टीम को देता हूं, जिसने उपलब्ध क्षमताओं का सर्वोत्तम उपयोग कर सभी उत्पादन मानकों का पालन करते हुए बिना कोई अतिरिक्त लागत के यह कीर्तिमान बनाया है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में कंपनी और अधिक उंचाइयां हासिल करेगी।
जेएसपीएल के बारे में
जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) देश की अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है जो बुनियादी ढांचा क्षेत्र की मजबूती के लिए पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। विश्व स्तर पर लगभग 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ जेएसपीएल अपनी क्षमता के पूर्ण इस्तेमाल पर ध्यान दे रही है ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके। - न्यूयॉर्क। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला की वार्षिक बिक्री में 2020 में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि कंपनी पांच लाख वाहनों की डिलिवरी के वार्षिक लक्ष्य से पीछे रह गयी। कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने 2020 में 499,500 वाहनों की डिलिवरी की। इनमें अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 180,570 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और सेडान की डिलिवरी शामिल है। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने से पहले 2020 में पांच लाख वाहनों की डिलिवरी का लक्ष्य रखा था। गर्मियों के दौरान कई सप्ताह तक अपने एकमात्र अमेरिकी एसेंबली संयंत्र के बंद रहने के बाद भी टेस्ला इस लक्ष्य पर टिकी रही।
- बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने 10 या अधिक कर्मचारियों वाली सभी दुकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ शर्तों के साथ चौबीसों घंटे सातों दिन परिचालन की अनुमति दे दी है। अभी यह अनुमति तीन साल के लिए दी गई है। सरकार के इस कदम का मकसद रोजगार सृजन और वृद्धि दर को प्रोत्साहन देना है। कोविड-19 महामारी से राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। श्रम विभाग की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि नियोक्ताओं को अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी ताकि बारी-बारी से सभी कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश दिया जा सके। विभाग ने कहा कि नियोक्ता किसी कर्मचारी से एक दिन में आठ घंटे और सप्ताह में 48 घंटे से अधिक काम नहीं ले सकेंगे। किसी भी दिन ओवरटाइम 10 घंटे और तीन लगातार महीनों में 50 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए। विभाग ने कहा यदि कर्मचारियों को छुट्टी के दिन या सामान्य कार्य घंटों के बाद बिना ओवरटाइम के कार्य करते पाया जाता है तो नियोक्ता/प्रबंधक के खिलाफ कर्नाटक दुकान एवं प्रतिष्ठान कानून और कर्नाटक दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि वेतन भुगतान कानून के तहत कर्मचारियों के वेतन या ओवरटाइम का भुगतान उनके बचत बैंक खातों में डाला जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि सामान्य परिस्थितियों में महिला कर्मचारियों को रात आठ बजे के बाद काम करने की अनुमति नहीं होगी। यदि नियोक्ता महिला कर्मचारी से लिखित अनुमति प्राप्त करते हैं, तो महिलाओं को रात आठ से सुबह छह बजे तक काम करने की अनुमति होगी, लेकिन नियोक्ता को उनकी पूरी सुरक्षा के लिए प्रबंध करना होगा।
-
नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच आठ जनवरी से हवाई यात्रा सेवाएं बहाल होने के बाद दोनों देशों के बीच प्रति सप्ताह सिर्फ 30 उड़ानों का परिचालन होगा। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवस्था 23 जनवरी तक जारी रहेगी।
पुरी ने कहा कि भारतीय और ब्रिटिश एयरलाइनें, उपरोक्त अवधि के दौरान सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से (ब्रिटेन के लिए) तथा (ब्रिटेन से भारत के) इन शहरों तक के लिए प्रति सप्ताह 15-15 उड़ानों का परिचालन करेंगी। दिसंबर में दोनों देशों के बीच प्रति सप्ताह 60 से अधिक यात्री उड़ानों का परिचालन हुआ था। पुरी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, यह फैसला किया गया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानें आठ जनवरी 2021 से बहाल होंगी। - नई दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने एक ई-वाणिज्य पोर्टल 'ई-खादीइंडिया डॉट कॉम' का अनावरण किया है। इस पोर्टल पर 500 से अधिक किस्मों के 50 हजार से अधिक स्थानीय स्तर पर बनाये गये खादी व ग्रामोद्योग उत्पादों की विभिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित किया गया है।एमएसएमई सचिव एके शर्मा ने पोर्टल के परीक्षण के शुभारंभ के दौरान कहा कि पोर्टल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा और उन्हें उनके दरवाजे पर उत्पादों की आपूर्ति करेगा। उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ महीनों से हम कोविड-19 की चुनौतियों का मुकाबला करने को लेकर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिये हर दिशा में काम आगे बढ़ा रहे हैं। केवीआईसी का ई-वाणिज्य पोर्टल उस दिशा में हमारे लगातार काम का परिणाम है।'' केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि पोर्टल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये अपनी तरह का पहला सरकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की मांग में लगातार वृद्धि हुई है। सिर्फ 2018-19 में ही 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है।'' सक्सेना ने कहा कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक खादी उत्पादों को नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंचाना है। इन उत्पादों में उत्पाद परिधान, किराने, सौंदर्य प्रसाधन, घर सजावट, स्वास्थ्य और कल्याण उत्पादों, आवश्यक और उपहार से लेकर हैं। केवीआईसी ने कहा कि प्रामाणिक खादी व्यापार चिह्न उत्पाद केवल इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
- नई दिल्ली। देश में वस्तु और सेवा कर - जीएसटी लागू होने के बाद से पिछले महीने जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड स्तर पर रहा। दिसम्बर, 2020 में कुल एक लाख 15 हजार एक सौ 74 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रह हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह 12 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर 2020 में जीएसटी संग्रह नवम्बर, 2020 के एक लाख चार हजार नौ सौ 63 करोड़ रुपये की तुलना में बहुत अधिक रहा।वित्त मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 21 महीनों के दौरान मासिक राजस्व संग्रह के मामले में यह सर्वाधिक है। मंत्रालय के अनुसार कोविड महामारी के बाद के समय में आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी तथा जीएसटी चोरी और नकली बिलों के खिलाफ बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान की वजह से जीएसटी संग्रह बढ़ा है।----
- मुंबई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,544 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, साल के खत्म होने के साथ ही हमें खुशी है कि दिसंबर 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि डीलरों के ऑर्डर तेजी से बढ़ रहे हैं और खुदरा बिक्री (ग्राहकों को बिक्री) भी बहुत उत्साहजनक है।
- नयी दिल्ली हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 33.14 प्रतिशत बढ़कर 66,750 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने दिसंबर 2019 में 50,135 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान घरेलू बिक्री 47,400 इकाइयां रही, जो दिसंबर 2019 में 37,953 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि यह किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है। इस दौरान कंपनी का निर्यात दिसंबर 2019 में 12,182 की तुलना में 58.84 प्रतिशत बढ़कर 19,350 इकाई हो गया। कंपनी ने कहा कि 2020 में उसकी कुल बिक्री 5,22,542 इकाई रही। एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा, दुनिया ने 2020 में कई चुनौतियों का सामना किया है। हालांकि, सबसे नवोन्मेषी ब्रांड के रूप में हुंदै इस संकट से मजबूत होकर उभरी है, जिससे आर्थिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
- नयी दिल्ली। सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शुक्रवार को कहा कि सोमा मंडल ने उसके चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। सेल के चेयरमैन का पदभार संभालने से पहले, वह देश की इस सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थीं। मंडल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1984 में स्नातक किया है। उन्होंने स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया और नाल्को में निदेशक (वाणिज्यिक) बन गयीं। बयान के अनुसार, वह 2017 में सेल में निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में शामिल हुईं। मंडल ने अनिल कुमार चौधरी की जगह ली है, जो विभिन्न भूमिकाओं में 36 वर्षों तक कंपनी की सेवा करने के बाद बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गये। मंडल ने कहा, हमारा तत्काल ध्यान कंपनी की टॉपलाइन (राजस्व) और बॉटमलाइन (लाभ) में सुधार करना है। हम अपने सभी हितधारकों के लिये मूल्य में सुधार करने और इसे संरचनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिये रणनीतियों पर काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि सेल के पास दशकों से अपने कर्मचारियों और नेतृत्व के विशाल योगदान के साथ एक समृद्ध विरासत है।
- नई दिल्ली। भारत में कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला नए साल में अपनी शानदार कार लेकर भारत आ रही है। इसके आने से भारत में इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन जबरदस्त देखने को मिलेगा।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला सबसे पहले बिक्री ऑपरेशन शुरू करेगी और इसे कस्टमर्स की तरफ से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर फिर लोकल असेंबली और मैनुफैक्चरिंग पर विचार करेगी।टेस्ला की तरफ से भारत में उपलब्ध कराई जाने वाली पहली कार मॉडल 3 होगी। खबर के मुताबिक, यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती होगी। इस कार की अनुमानित कीमत 55-60 लाख रुपए होगी।गौरतलब है कि बीते अक्टूबर में, कंपनी सुप्रीमो एलन मस्क ने ट्विटर पर इसके संकेत दिए थे कि टेस्ला 2021 में भारत में एंट्री करेगी। उन्होंने कहा था कि एक महीने पहले, टेस्ला के अधिकारियों ने एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में निवेश के लिए कर्नाटक सरकार के अधिकारियों के साथ शुरुआती बातचीत की थी।वैसे भारत की घरेलू कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने पहले ही भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है। जगुआर लैंड रोवर और ऑडी की भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है।---
- मुंबई। साल 2021 के पहले दिन आज सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। आज सोने का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 49 हजार 678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49, हजार 698 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो आज 404 रुपये बढ़कर 67 हजार 520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले दिन यह भाव 67 हजार 924 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी अपरिवर्तित रही। ये भाव क्रमश: 1,895 डॉलर प्रति औंस और 26.34 डॉलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मिलेजुले वैश्विक संकेतों और महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के अभाव में सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई। महामारी की आशंका को लेकर चिंताओं ने सर्राफा कीमतों की मजबूती को समर्थन प्रदान किया।मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 46 रुपये की तेजी के साथ 50, हजार 197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 50 हजार 197 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। इसमें 10 हजार 70 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,895.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की वायदा कीमत 92 रुपये की तेजी के साथ 68 हजार 197 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 92 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,197 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 14,044 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.41 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।---