- Home
- मनोरंजन
-
नई दिल्ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वे संस्करण का आयोजन इस साल 20 से 28 नवम्बर की जगह अगले साल 16 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। इसका आयोजन मिश्रित यानि डिजिटिल और प्रत्यक्ष दोनों तरीके से होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस विषय पर चर्चा करने के बाद इफ्फी का आयोजन टालने का फैसला किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। जावडेकर ने कहा,अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दिशा-निर्देश और नियमों के अनुरूप गोवा में 16-24 जनवरी 2021 तक संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया गया है। उन्होंने एक बयान में कहा, डिजिटल और प्रत्यक्ष यानी मिश्रित तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।'' मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सर्किट में हाल में आयोजित महोत्सवों के अनुरूप कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा । इफ्फी के पिछले साल स्वर्ण जयंती समारोह के शुभारंभ में अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक साथ शिरकत की थी। फ्रांस की नामी अदाकारा इसाबेल हुपर्ट को लाइटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। चर्चित गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने भी पिछले साल शुरुआती समारोह में अपनी प्रस्तुतियों के जरिए प्रशंसकों का मनोरंजन किया था। पिछले साल के समारोह में विभिन्न देशों की करीब 250 फिल्में दिखायी गयी थी ।
- मुंबई। समय बीतने के साथ साथ कोरोना वायरस तेजी से मनोरंजन जगत को अपनी चपेट में ले रहा है। खबरें आ रही हैं कि सीरियल इश्क में मर जावां 2 में नजर आ रहे स्टार राहुल सुधीर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। राहुल सुधीर शो में वंश रायसिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल सुधीर ने कल ही सेट पर अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था। राहुल सुधीर का कोरोना टेस्ट पॉटिजिव निकला है। जिसके बाद राहुल सुधीर अपने घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। राहुल सुधीर में कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। एहतियात के तौर पर राहुल सुधीर ने सीरियल इश्क में मर जावां की शूटिंग से कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया है।गौरतलब है कि सीरियल इश्क में मर जावां 2 फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट फैंस को बहुत लुभा रहे हैं।----
- मुंबई। फिल्म विकी डोनर में अपने किरदार चमन से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर भूपेश कुमार पांड्या आखिरकार कैंसर से अपनी जंग हार गए हैं। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें चौथे स्टेज का लंग कैंसर था। हाल ही उनकी मदद के लिए मनोज बाजपेयी, राजेश तैलंग और गजराज राव जैसे नामी एक्टर आगे आए थे।उनका इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। भूपेश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के छात्र रहे हैं। इस दुखद सूचना को एनएसडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। एनएसडी ने लिखा, विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है। एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मनोज ने लिखा, भगवान भूपेश पंड्या की आत्मा को शांति प्रदान करें!भूपेश को इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत थी। उनके इलाज का फंड इकठ्ठा करने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन भी शुरू किया था। उनकी पत्नी छाया पेशे से एक टीचर हैं। कोरोना लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी भी चली गई। भूपेश पांड्या ने विकी डोनर के अलावा हजारों ख्वाहिशें ऐसी सहित कई सीरियल्स में भी काम किया है।----
- मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो- एनसीबी ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को मादक पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त के कथित मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।एनसीबी के उप-निदेशक के पी एस मल्होत्रा ने बताया कि दीपिका पादुकोण को 25 सितम्बर को बुलाया गया है, जबकि श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को इसके अगले दिन अपने बयान दर्ज कराने को कहा गया है। रकुल प्रित सिंह को कल एनसीबी के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।दीपिका पादुकोण की मैनेजऱ करिश्मा प्रकाश को इस मामले में सबसे पहले पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद एनसीबी ने अब इन अभिनेत्रियों को समन किया है। करिश्मा प्रकाश को शुक्रवार तक के लिए एनसीबी के सामने उपस्थित होने से मोहलत दी गई है। उसके ह्वाट्स एप चैट में किसी डी नाम वाले व्यक्ति का जिक्र किया गया है जिसकी एनसीबी पहचान करना चाहती है। एनसीबी इस समय फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले के नशीली दवाओं वाले पहलू की जांच कर रही है। जांच एजेंसी राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक और नशीली दवाओं की कथित खरीद-फरोख्त में शामिल एक दर्जन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।इस बीच आज दिन में एनसीबी ने बॉलीवुड फिल्म उड़ता पंजाब के सह निर्माता मधु मंटेना से पूछताछ की। यह फिल्म मादक पदार्थों के खतरे से सम्बंधित है। सुशांत सिंह राजपूत की टेलेंट मैनेजर जया शाह से पूछताछ के दौरान कथित रूप से उसका नाम सामने आया था।---
- मुंबई। कोरोना महामारी के कारण कई बड़ी फिल्में थिएटर्स की बजाय सीधे ओटीटी प्लैटफॉम्र्स पर रिलीज हुईं। आने वाले समय में भी कई बड़ी फिल्में हैं जो ओटीटी प्लैटफॉम्र्स पर रिलीज होंगी। इनमें अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी शामिल है। कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी इस दिवाली को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।हालांकि अगर कोरोना महामारी से देश की परिस्थितियों सुधार नहीं हुआ तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए हामी भरेंगे? इस बारे में सवाल करने पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया कि चाहे थिएटर हो या फिर ओटीटी प्लैटफॉर्म, मैं फिल्म के मेकर्स के हर डिसिजन के साथ पूर्ण रूप से सहमत हूं।अक्षय कुमार ने आगे कहा कि सिनेमा का बिजनेस कहीं नहीं जा रहा है। सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के एक्सपीरियंस की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। मालूम हो, पहले रोहित शेट्टी की यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय के अपॉजिट कैटरीना कैफ दिखेंगी। यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप (पुलिस) यूनिवर्स का हिस्सा है। यह सिंघम, सिंबा के बाद तीसरी कॉप मूवी है। इस फिल्म में सिंघम (अजय देवगन) और सिंबा (रणवीर सिंह) भी दिखाई देंगे। फिलहाल अक्षय स्कॉटलैंड में हैं और वहां अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर लंचबॉक्स और एयरलिफ्ट जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुकी हैं। निम्रत कौर जल्द ही अभिषेक बच्चन और यामी गौतम के साथ फिल्म दसवीं में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।मिली जानकारी के अनुसार यह एक कांसेप्ट ड्रिवेन फिल्म है, जिसे दसवीं टाइल दिया गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ दो एक्ट्रेस यामी गौतम और निम्रत कौर लीड रोल में दिखाई देंगी। हालांकि, फिल्म के प्लाट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट होगी। फिल्म निर्माता दिनेश विजन की टीम चाहती थी कि इसके लिए एक स्ट्रोंग स्टारकास्ट चुनी जाए। निम्रत कौर ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ्रदसवीं के अलावा एक्ट्रेस निम्रत एक और फिल्म करने के लिए तैयार हैं। जिसे एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन के लिए साइन किया गया है। खबर है कि रेड चिलीज एक और थ्रिलर का प्रोड्यूस कर रही है, जिसमें निम्रत कौर और अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे। टीम जल्द ही इसकी घोषणा करेगी। इसके अलावा निम्रत कौर आखिरी बार एकता कपूर की वेब सीरीज द टेस्ट केस में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।----
- सातारा। दिग्गज हिन्दी और मराठी अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का सातारा के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कुछ दिन पहले ही बीमार हुई थीं। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह 79 साल की थीं।एक निजी अस्पताल में अभिनेत्री का 17 सितंबर से इलाज चल रहा था। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सोमवार शाम को उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेत्री सीरियल की शूटिंग के लिए सातारा आईं थीं। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई।उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों तथा मराठी नाटकों में अभिनय किया है। हिन्दी फिल्मों में वे ज्यादातर मां के रोल में नजर आईं। उन्होंने अपने दौर में कई जाने-माने कलाकारों के साथ काम किया।एक्ट्रेस आशालता के निधन पर जानी-मानी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। शबाना आजमी ने बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराये में आशालता जी के साथ काम किया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म स्वामी में भी साथ काम किया था।31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता एक मराठी गायिका, नाटककार और फिल्म अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध थीं। उनकी स्कूलिंग मुंबई के सेंट कोलंबो हाई स्कूल, गिरगांव में हुई थी। 12वीं के बाद कुछ समय तक उन्होंने मंत्रालय में पार्ट टाइम काम भी किया। इसी दौरान उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए किया था। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र पर कुछ कोंकणी गाने भी गाए।आशालता ने 100 से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में पहली बार वे बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराए में नजर आईं। इसके लिए उन्हें बंगाल क्रिटिक्स अवार्ड और बेस्ट सह कलाकार का फिल्मफेयर मिला था। फिल्म जंजीर में उन्होंने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। आशालता ने अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता आहिस्ता, शौकीन, वो सात दिन, नमक हलाल और यादों की कसम समेत कई हिन्दी फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय से उन्होंने हमेशा लोगों को प्रभावित किया।द गोवा हिंदू एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत नाटक संगीत सेनशैकोलोल में रेवती की भूमिका में आशालता ने अपनी नाटकीय करिअर की शुरुआत की। मराठी नाटक मत्स्यगंधा में आशालता के अभिनय की काफी तारीफ हुई । नाटक में उन्होंने गाने भी गाए थे।
- मुंबई। दो हफ्ते पहले बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फैंस को यह जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। अब अर्जुन कपूर ने फैसला किया है कि कोरोना से ठीक होकर वे अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। ऐसा करके अर्जुन कपूर कोरोना से रिकवर होने वाले बाकी लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।जानकारी देते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, यह मेरा कर्तव्य है, मैं आप सभी को इस बारे में दूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझमें हल्के लक्षण हैं। डॉक्टर्स और अधिकारियों की सलाह पर मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके बाद बाकी स्टार्स और उनके फैंस ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। अब खबर है कि वे ठीक होकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हेल्थ से जुड़े एक मेडिकल अधिकारी ने बताया, हां, यह सच है। अर्जुन पॉजिटिव पाए जाने के 45वें दिन पर अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि ऐसे फैसले बाकी लोगों को भी ऐसा कदम उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस बीमारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थेरपी बहुत जरूरी है और बाकी लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए।इस सूत्र ने आगे बताया, अर्जुन को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सिटी हॉस्पिटल जाना होगा। अभी हम डेट फाइनल करने के लिए उनसे संपर्क में हैं और जरूरी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। एक्टर का यह फैसला वाकई में अच्छा है। हम चाहते हैं कि जिन भी लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, वे भी आगे आएं और ऐसा काम करें। हमें इस बीमारी को हराने की जरूरत है और इसके लिए सभी देशवासियों की जरूरत है।----
- मुंबई। लोकप्रिय प्रश्नोत्तर कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन करेंगे। इस बार कोविड-19 के चलते शूटिंग के हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किया गया है।केबीसी के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए बीस साल में पहली बार कार्यक्रम में स्टूडियो में दर्शक मौजूद नहीं होंगे। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट द्वारा किया जाता है। स्टूडियो में दर्शकों की गैर मौजूदगी के कारण इस बार कार्यक्रम में दर्शकों के मत वाली जीवनरेखा यानी लाइफ लाइन नहीं होगी। इसके स्थान पर दोस्त से वीडियो के जरिये बात करने की जीवनरेखा दी जाएगी। कार्यक्रम में अन्य तीन जीवनरेखाएं यथावत रहेंगी। नए संस्करण के बारे में बात करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एंड डिजिटल बिजनेस में कंटेंट के प्रमुख आशीष गोलवलकर ने कहा कि इस बार डिजिटल माध्यम से पंजीकरण कराया गया था जिसमें उनके दल को प्रतिभागियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।-
- मुंबई। टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने शानदार लुक्स के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फैंस उनको इंडियन काइली जेनर के नाम से बुलाते हैं। पलक तिवारी के शानदार लुक्स पर लाखों लोग फिदा हैं। फैंस पलक तिवारी को टीवी और फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं पलक तिवारी की भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश है। पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। कुछ समय पहले ही पलक तिवारी ने अपनी डेब्यू फिल्म रोजी का पोस्टर फैंस के साथ साझा किया है।फिल्म रोजी के पोस्टर में पलक तिवारी जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं। कंप्यूटर के आगे बैठी पलक तिवारी एक स्पाई की तरह पोज दे रही हैं। तस्वीर में पलक तिवारी की आंखों में जुनून और गुस्सा नजर आ रहा है। फिल्म में पलक तिवारी के साथ विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। यही वजह है कि पलक तिवारी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी नर्वस हो गई हैं।इस बात का खुलासा पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर किया है। अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए पलक तिवारी ने लिखा कि अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मुझे बहुत घबराहट हो रही है। इस समय मुझे खुद पर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैं खुशनसीब हूं जो मुझको विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।गौरलतब है कि फिल्म में पलक तिवारी रोजी नाम की जासूस का किरदार निभा रही हैं। पलक तिवारी की फिल्म रोजी दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को विशाल रंजन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।
- मुंबई। आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर में अपने किरदार चमन से लोगों का दिल जीतने वाले ऐक्टर भूपेश कुमार पंड्या फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। भूपेश का इलाज अहमदाबाद (गुजरात) के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। पैसों की तंगी के कारण उनके इलाज में दिक्कतें आ रही हैंऐसे में उन्हें 25 लाख रुपये की तुरंत जरूरत है। कई फिल्मी स्टार्स ने लोगों से भूपेश की मदद करने की अपील की। इनमें मनोज बाजपेयी, राजेश तैलंग और गजराज राव जैसे नामी सितारे शामिल हैं। मनोज बाजपेयी ने लिखा, आप सभी से अनुरोध है कि एनएसडी ग्रेजुएट साथी भूपेश की मदद के लिए आगे आएं।भूपेश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने विकी डोनर के अलावा हजारों ख्वाहिशें ऐसी सहित कई सीरियल्स में भी काम किया है। पेशे से टीचर उनकी पत्नी छाया ने बताया कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी भी चली गई है और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। भूपेश के दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी ने कहा, दुर्भाग्य है कि मेरे पति कैंसर के चौथे स्टेज में हैं। वे अभी सपॉर्टिव केयर पर हैं।----
- मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में अनुष्का शेट्टी और आर माधवन स्टारर निशब्दम/साइलेंस की घोषणा की गई है। यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।ट्रेलर के बारे में प्रशंसकों के सबसे प्रत्याशित सवाल का जवाब देते हुए, अमेजन प्राइम वीडियो और अनुष्का शेट्टी ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में तारीख का खुलासा कर दिया है।अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है।फिल्म की कहानी साक्षी के बारे में है, जो एक प्रतिभाशाली कलाकार है और बोलने व सुनने में असमर्थ है। साक्षी उस वक़्त एक आपराधिक जांच में उलझ जाती है, जब वह विला में अप्रत्याशित रूप से एक दुखद घटना का गवाह बनती है। पुलिस जासूसों की एक टीम के साथ मामले की तह तक जाने के लिए निश्चित है और संदिग्धों की सूची में भूत से लेकर एक लापता जवान लड़की तक शामिल है, निशब्दम एक सीट-थ्रिलर है जो अंत तक दर्शकों को बांधकर रखेगी।हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित और कोना फिल्म कॉरपोरेशन के साथ पीजी मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित, फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और यह अमेजऩ प्राइम पर तीन भाषाओं में रिलीज़ होगी। निशब्दम फिल्म 2 अक्टूबर 2020 में प्राइम वीडियो कैटलॉग में दुनिया भर के हजारों टीवी शो और फिल्मों में शामिल होने के लिए तैयार है।
-
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले साल मशहूर डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म बदला में नजर आईं थी। फिल्म में उनके अभिनय ने दर्शकों को ना सिर्फ तारीफ करने मजबूर किया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में कामयाब रही थीं। फिल्म में तापसी के साथ दूसरी बार बड़े परदे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखाई दिए थे। इससे पहले दोनों स्टार्स को एक साथ पिंक में देखा गया था। बदला फिल्म की बात करें तो यह शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा निर्मित थी और अब ताजा रिपोट्र्स की मानें तो शाहरुख खान और तापसी पन्नू ने एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
खबर के मुताबिक शाहरुख खान पिछले दो सालों में फिल्मों से दूर हैं और अपनी आने वाली फिल्मों का चुनाव बड़ी बारीकी से कर रहे हैं। लेकिन इस अभिनेता और उनकी टीम लगातार नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जो कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनने जा रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म भी शामिल है। फिलहाल शाहरुख खान इन दिनों सोशल कॉमेडी को प्रोड्यूस करने की सोच रहे हैं और उनकी इस फिल्म में तापसी पन्नू अहम किरदार अदा करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, इस बारे में शाहरुख और उनके प्रोडक्शन हाउस ने अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।तापसी पन्नू ने पहले ही अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स लॉक की हुई हैं। उनके पास साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म भी हैम जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगी। इसके अलावा तापसी हसीन दिलरुबा, लूप लापेटा, रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठू और अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आएंगी। तापसी आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आईं थी। फिल्म में उन्होंने ऐसी महिला का किरदार का निभाया था, जो अपने हक और घरेलू हिंसा के खिलाफ अपने पति से लड़ाई लड़ती है। - मुंबई। अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा ने एक सुपरहीरो फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म का ऐलान यशराज बैनर जल्द ही करेगा। इन दिनों यशराज बैनर इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहा है। अगर फिल्म से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो यशराज बैनर ने अजय देवगन की इस सुपरहीरो फिल्म पर 180 करोड़ रुपये का दांव लगाने का फैसला किया है।खबर है कि यशराज बैनर अजय देवगन की इस सुपरहीरो फिल्म पर लगभग 180 करोड़ रुपये खर्च करेगा। बताया जा रहा है कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का बजट यशराज बैनर ने 90 करोड़ रुपये फाइनल किया है। जब यह फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी तब यशराज बैनर इसकी पब्लिसिटी पर बहुत बड़ा बजट खर्च करेगा। अगर पूरे खर्चे को जोड़ लिया जाए तो आंकड़ा 180 करोड़ रुपये के पार निकल जाता है। इसी के साथ यह अजय देवगन के करियर की सबसे महंगी फिल्म बन गई है है। अजय ने इससे महंगी फिल्म कभी भी साइन नहीं की है।फिल्म की कहानी पर चर्चा करें तो सुनने में आ रहा है कि यह धूम सीरीज की तरह होगी। फिल्म में खलनायक के किरदार को ग्लैमराइज किया जाएगा। अजय देवगन की यह फिल्म धूम टैंपलेट पर आधारित होगी। फिल्म के खलनायक को ग्लैमराइज अंदाज में दर्शकें के सामने पेश किया जाएगा। जैसे धूम सीरीज में खलनायक कहानी का सेंटर होता है, वैसे ही अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म में भी खलनायक कहानी का सेंटर होगा।अजय देवगन की इस सुपरहीरो फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। .अहान पांडे के डेब्यू के लिए यशराज बैनर ने इस फिल्म को चुना है। अजय देवगन की यह सुपरहीरो फिल्म कई भागों में रिलीज की जाएगी।
- मुंबई। अभिनेता संजय दत्त इन दिनों बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके लिए अभिनेता का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। हाल ही में संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म शमशेरा की शूटिंग को पूरा करने में भी जुट चुके हैं। इन सब के बीच अब खबरें आ रही हैं कि संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ दुबई की उड़ान भर चुके हैं। दुबई में उनके दोनों बच्चे रह रहे हैं।कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच संजय दत्त की पत्नी और उनके बच्चे काफी दिनों से दुबई में फंसे हुए थे। संजय दत्त ने हाल ही में अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक छोटा सा ब्रेक लिया है और इसके बाद अभिनेता एक फिर अपने इलाज के लिए अस्पताल का दौरा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि संजय अपने बच्चों से मिलकर एक हफ्ते के बाद मुंबई वापस लौट आएंगे।संजय दत्त फिलहाल ठीक हैं और एक सप्ताह या 10 दिनों के बाद वो घर वापस लौटेंगे। काफी दिनों से संजय दत्त अपने जुड़वा बच्चों को देखना चाहते थे, जो अभी भी दुबई में हैं। संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ दुबई के लिए एक चार्टर्ड के जरिए उड़ान भरी है। मान्यता ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें दोनों स्टार्स प्लेन में दिखाई दे रहे हैं।संजय दत्त जल्द ही इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में संजय दत्त अधीरा की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा संजय दत्त दो आगामी फिल्मों भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज में दिखाई देंगे। इन फिल्मों के अलावा शमशेरा और पृथ्वीराज भी पाइपलाइन में हैं।---
- मुंबई। साउथ फिल्म सितारे बॉलीवुड सितारों की तरह ही पूरे देश में खासा लोकप्रिय हैं। कुछ साउथ स्टार्स ने तो बॉलीवुड की दुनिया में भी न सिर्फ कदम रखा बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता। बावजूद इसके इन कलाकारों को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वो सम्मान नहीं मिला जो उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मिलता है। यही वजह है कि हिट फिल्में देने के बावजूद इन साउथ स्टार्स का बॉलीवुड में सिक्का नहीं जम पाया और जल्दी ही इन सितारों ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर डाली। देखिए लिस्ट-वेंकटेश- साउथ स्टार वेंकटेश ने 90 के दशक में एक्टर ने करिश्मा कपूर के साथ अनाड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। जिसके गाने आज भी लोगों की जुबां पर है। इसके बाद भी एक्टर ने कुछेक हिंदी फिल्में की, लेकिन फिर जल्दी ही वापस साउथ का रुख कर लिया। अब इसकी वजह उन्हें अच्छे ऑफर्स का न आना रहा हो या फिर बॉलीवुड में उनका तालमेल न बैठ पाना रहा हो।अरविंद स्वामी- तमिल स्टार अरविंद स्वामी ने मणिरत्नम के साथ रोजा और बॉम्बे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। इसके बाद वो राजा को रानी से प्यार हो गया और सात रंग के सपने जैसी फिल्मों में भी दिखे। मगर इसके बाद उन्होंने हिंदी सिने दर्शकों की दुनिया को बाय-बाय कर दिया।चिरंजीवी- साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी हिंदी फिल्मी दर्शकों को प्रभावित करने की खूब कोशिश की। वो आज का गुंडाराज, द जेंटलमैन और प्रतिबंध जैसी फिल्मों में दिखे। मगर वो प्यार नहीं मिला जो साउथ में मिलता है। इसलिए वे दक्षिण भारतीय फिल्मों तक ही सीमित होकर रह गए।राम चरण- चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी फिल्म जंजीर के रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि इसके बाद एक्टर ने हिंदी फिल्मी दुनिया का रुख नहीं किया।किच्चा सुदीप- किच्चा सुदीप कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। हाल ही में किच्चा सुदीप ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के जरिए खूब चर्चा बटोरी। लेकिन इससे पहले वो मक्खी, फूंक और रन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अच्छे काम के बावजूद उन्हें वो लोकप्रियता नहीं मिली जो उन्हें साउथ में मिलती है।विक्रम तमिल फिल्म स्टार विक्रम ने भी रावण और डेविड जैसी हिंदी फिल्में की। लेकिन जो जलवा एक्टर का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हैं वो यहां नहीं कायम हो पाया।सिद्धार्थ- आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती से बॉलीवुड डेब्यू के जरिए सिद्धार्थ ने करोड़ों लोगों का दिल जीता था। हालांकि इसके बाद उन्होंने साउथ में ही काम करना उचित समझा।सूर्या- तमिल सुपरस्टार सूर्या के तो हिंदी भाषाई सिनेप्रेमी भी दीवाने हैं। वो फिल्म रक्तचरित्र के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं जिसमें उनके काम ने सभी का ध्यान खींच लिया था, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि बॉलीवुड उनकी मंजिल नहीं है।पृथ्वीराज सुकुमारन- मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का ये सुपरस्टार भी हिंदी फिल्म अइय्या और औरंगजेब में नजर आ चुका है। लेकिन यहां उन्हें खास सफलता नहीं मिली।दलकीर सलमान- मलयालम फिल्म स्टार ममूटी के बेटे दलकीर सलमान ने कारवां और द जोया फैक्टर जैसी फिल्में दी है। बेहतरीन काम के बावजूद अभी तक वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर नहीं टिका पाए हैं।
- मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना आज को अपना 36वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज इस खास मौके पर हम आपको अभिनेता के सबसे बेहतरीन किरदारों के बार में बताने जा रहे हैं, जिनसे आयुष्मान ने दर्शकों के बीच अपनी खास और अलग पहचान बनाई है।बांके रस्तोगी (गुलाबो-सिताबो)इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में आयुष्मान खान ने एक किरायेदार की भूमिका निभाई थी जो कि दर्शकों को खूब पसंद आई।कार्तिक सिंह (शुभ मंगल ज्यादा सावधान)आयुष्मान शुभ मंगल सावधान के सीक्वल को लेकर एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटे। इस बार उन्होंने समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्रेमी के लिए किसी के साथ भी आमने-सामने होने के लिए तैयार है।बालमुकुन्द उर्फ बाला (बाला)आयुष्मान खुराना ने फिल में एक बालों की समस्या और गंजेपन से परेशान व्यक्ति का किरदार निभाया था। फिल्म को खूब लोकप्रियता मिली थी।करम सिंह उर्फ पूजा (ड्रीम गर्ल)यह शायद आयुष्मान खुराना की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, जिसमें वह न केवल नायक बल्कि नायिका की भूमिका निभाते दिखाई दिए थे। अभिनेता इस कॉमेडी-ड्रामा में एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाते है जो महिलाओं की आवाज की नकल कर सकता है।अयान रंजन (आर्टिकल 15)इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना एक बार अपनी एक्टिंग का जादू चलाने में कामयाब रहे। फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी।नकुल कौशिक (बधाई हो)आयुष्मान खुराना ने फिल्म में एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जिसकी मां प्रेग्नेंट हो जाती है और वो समाज में निर्णय लेने वाले लोगों से निपटने की कोशिश करती है। फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग की काफी सरहाना हुई थी।आकाश सरफ (अंधाधुंध)आयुष्मान खुराना ने पहली बार एक अंधे इंसान का किरदार अदा किया था, जो की एक पियानो कलाकार होता है। फिल्म में उनके तब्बू और राधिका आप्टे भी लीड रोल में थीं।मुदित शर्मा (शुभ मंगल ज्यादा सावधान)फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे इंसान के रोल में नजर आए थे, जिसे स्तंभन दोष की समस्या है।चिराग दुबे (बरेली की बर्फी)अभिनेता ने अपने आकर्षण और विनम्र स्वभाव के साथ बरेली की बर्फी में फिर से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। वह फिल्म में एक लेखक और प्रेमी की भूमिका में नजर आए थे, जो अपनी पहचान को उजागर नहीं करना चाहता है।प्रेम तिवारी (दम लगा के हईशा)जब ऑफबीट भूमिकाओं के बारे में बात की जाती है, तो आयुष्मान खुराना द्वारा प्रस्तुत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक फिल्म दम लगा के हईशा है जिसने भूमि पेडनेकर की शुरुआत को भी चिह्नित किया है। आयुष्मान खुराना फिल्म में एक साधारण व्यक्ति होते हैं, जो अपने परिवार के कारण शादी करने के लिए मजबूर होता है।विक्की अरोड़ा (विक्की डोनर)आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपने करिअर की शुरुआत एक अनोखी भूमिका के साथ की जो विक्की डोनर में एक स्पर्म डोनर की है। उन्होंने न केवल इसके सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरस्कार जीता, बल्कि दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई।
-
मुंबई। टीवी के मशहूर धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अदाकारा दीपिका चिखलिया की मां अलकाबेन राजेशभाई शेखलिया का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट करके लोगों को यह दुखद जानकारी दी है। दीपिका चिखलिया ने अपने पोस्ट में लिखा है माता-पिता को खोना बहुत दुखद होता है। दीपिका चिखलिया के पोस्ट के अनुसार, माता-पिता को खोने का दर्द बहुत ज्यादा होता है। इस दर्द से उबर पाना आसान नहीं होता है।
अदाकारा दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, वो जहां भी जाती थीं, खुशियां बिखेर देती थीं। खुशियां तलाश करना भी कोई आम बात नहीं है। जब वो मुस्कुराती थीं, तो हम भी मुस्कुरा उठते थे। वो एक मजबूत महिला थीं, जो अपने समय से आगे थीं। उन्होंने हम सभी को प्रेरित किया है। वो खराब दिनों में भी अच्छी बातें तलाश लेती थीं। हम उनके अच्छी बातों के लिए याद करेंगे, जिन्होंने हमारे चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी। आइए उनके लिए प्रार्थना करते हैं।
- मुंबई। हाल ही में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की जांच में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी तथा अभिनेत्री सारा अली खान का नाम उगला है। जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे ही ये आग की तरह वायरल होने लगी है। हैरानी का बात ये है कि किसी जमाने में रिया चक्रवर्ती और सारा अली खान एक दूसरे की खास दोस्त भी हुआ करती थी। इतना ही नहीं, दोनों ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट भी कर चुकी है।सारा अली खान का नाम सामने आते ही इनकी पुरानी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। ये तस्वीरें उस वक्त की गवाह है जब दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा में थी। लेकिन बाद में ये दोस्ती धीरे-धीरे खत्म हो गई थी। इसकी वजह सुशांत सिंह राजपूत को बताया जाता है। सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती एक साथ एक ही जिम में जाया करती थी। इन दोनों हसीनाओं के बीच इसी जिम में दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद दोनों एक साथ कई बार जिम के बाहर स्पॉट हुई थी।सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती के बीच धीरे-धीरे स्पेशल बॉन्डिंग होने लगी थी। इतना ही नहीं दोनों एक ही साथ एक ही कार में श्रीदेवी की फिल्म मॉम की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। जहां इनकी ये तस्वीरें कैमरे में क्लिक हुई थी। लेकिन जल्दी ही इनकी दोस्ती टूट गई थी और इसकी वजह सुशांत सिंह राजपूत को बताया जाता है। इस वक्त रिया चक्रवर्ती महज सुशांत की एक दोस्त थी और इसी दौरान सारा अली खान को उनकी डेब्यू फिल्म केदारनाथ दिवंगत एक्टर के अपोजिट मिली थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के करीब आ गए थे। बताया जाता है कि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक स्पेशल बॉन्डिंग दिखी थी। जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें खूब गर्म रही थी। कहा जाता है कि जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के बीच ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी। वैसे ही रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत एक्टर की जिंदगी में दोबारा एंट्री मारी और जल्दी ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे।---
- मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो मेरे डैड की दुल्हन इन दिनों दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है। इस शो में अंबर (वरुण बडोला) और गुनीत (श्वेता तिवारी) अहम किरदार में और दोनों की जोड़ी सभी को खूब पसंद आ रही हैं। इस बीच शो के सेट से लीक हुई कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें रोका की रश्म बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है।पर्पल कलर की ड्रेस में अभिनेत्री श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। वरुण बडोला और श्वेता तिवारी एक दूसरे के साथ रोका सेरेमनी को एन्जॉय करते नजर आए।मेरे डैड की दुल्हन शो में अंबर (वरुण बडोला) और गुनीत (श्वेता तिवारी) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हंै। इस शो में जल्द ही गुनीत और अंबर रोका समारोह में सगाई करेंगे और सभी के सामने अपने रिश्ते को उजागर करेंगे। इस एपिसोड को शूट करते हुए श्वेता ने कहा रोका समारोह के लिए शूटिंग करना बहुत दिलचस्प पल था।सीरियल मेरे डैड की दुल्हन के जरिए श्वेता तिवारी और वरुण बडोला दर्शकों का मनोरंजन करने में जुटे हुए है। श्वेता और वरुण इस शो में मुख्य भूमिका में है और शुरुआत से ही इस सीरियल को दर्शकों का गजब का रिस्पॉन्स मिला है।
-
मुंबई। जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। रिपोट्र्स के मुताबिक उनको किडनी की समस्या थी। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। आदित्य की उम्र सिर्फ 35 साल थी।
सिंगर-कम्पोजर शंकर महादेवन ने लिखा, यह खबर सुनकर टूट गया हूं। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब नहीं रहे। कितने गजब के म्यूजिशन, गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले प्यारे इंसान थे। हमने कई प्रॉजेक्ट्स पर साथ में काम किया था। मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा। परिवार के लिए प्रार्थनाएं। लव यू आदित्य, तुम याद आओगे।लिम्का बुक ऑफ रेकॉड्र्स में दर्ज है नामआदित्य संगीतकार थे। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में लिम्का बुक ऑफ रेकॉड्र्स में दर्ज है। आदित्य ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल के साथ भजन भी गाए हैं।अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो प्रसिद्ध संगीतकार एसडी बर्मन के सहायक थे। खुद अरुण भी एक संगीतकार थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करिअरर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अनुराधा की एक बेटी कविता पौडवाल भी सिंगर हैं। - मुंबई। कलाकार आफताब सिवदासानी को भी कोरोना वायरस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। आफताब सिवदासानी ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। आफताब ने अपने ट्वीट में उन लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है, जो बीते दिनों में उनके टच में आए हैं।आफताब सिवदासानी ने अपने ट्वीट में लिखा है, प्यारे दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी फिट और अच्छे होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे। हाल में मुझे सूखी खांसी और बुखार महसूस हुआ और तब मुझे पता चला कि मुझे कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। मैंने जब अपना टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव आया। मुझे घर में क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है। मैं उन लोगों को टेस्ट कराने की सलाह देता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं। आप सभी के साथ और सपोर्ट से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, चेहरे पर मास्क लगाएं और अपने आपको सेफ रखें। हम सभी साथ मिलकर इस बीमारी से जीत जाएंगे। आपका आफताब।
-
मुंबई। आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में खास मुकाम हासिल किया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई ने हर किसी को चौंका दिया था। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में सरफराज युसूफ का किरदार अदा किया था और अनुष्का शर्मा के अपोजिट लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब इस फिल्म का वो सीन सामने आया है, जिसे फिल्म से हटा दिया गया था। इस सीन में सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा पीके (अािमर खान)के बारे में बात करते-करते इमोशनल हो गए थे। इस सीन में सुशांत और अनुष्का की कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
फिल्म पीके के इस डिलीटेड सीन के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आमिर खान और राजकुमार हिरानी पर अपना गुस्सा निकालने में लगे हुए हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुशांत सिंह राजपूत ने राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में काम करने के लिए फीस लेने से मना कर दिया था। राजकुमार हिरानी संग काम करना सुशांत सिंह राजपूत के लिए सपने के सच होने जैसा ही था और यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए एक भी रुपए लेने से मना कर दिया था। राजकुमार हिरानी ने फिर जबरदस्ती सुशांत को फीस के तौर पर 20 रुपए रखने के लिए कहा था।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 26 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। आमिर खान की इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 340 करोड़ से भी ज्यादा है। फिल्म ने रिलीज होते ही कुछ ही दिन अंदर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे।---- - मुंबई। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने लगभग 1500 करोड़ रुपये का दांव लगाया है। अक्षय कुमार के पास 8 बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका ऐलान किया जा चुका है। इनमें से कुछ पूरे हो गए हैं और कुछ पूरे होने की कगार पर हैं। ऐसी ही कुछ फिल्में हैं-लक्ष्मी बम- अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम तमिल फिल्म कंचना की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म को मेकर्स कोरोना वायरस की वजह से सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसका ऐलान किया जा चुका है।सूर्यवंशी- अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। यह फिल्म 24 मार्च 2020 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह अभी तक सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पायी है। कोरोना काल खत्म होते ही यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी।पृथ्वीराज- यशराज बैनर के अंतर्गत बन रही फिल्म पृथ्वीराज एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते दिखेंगे। अक्षय कुमार की इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखेंगी।बेल बॉटम- अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता, कृति कुल्हारी और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो बेल बॉटम में अक्षय कुमार एक जासूस का किरदार निभाते दिखेंगे।अतरंगी रे- डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही अतरंगी रे में अक्षय कुमार के साथ-साथ सारा अली खान और धनुष भी नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार एक्सटेंडिड कैमियो में दिखाई देंगे।बच्चन पांडे- निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही बच्चन पांडे एक साउथ फिल्म की रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार एक राउडी इंसान का किरदार निभाते दिखेंगे। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनॉन दिखाई देंगी।रक्षा बंधन- कलाकार अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही रक्षा बंधन नाम की फिल्म का ऐलान किया था, जो कि एक पारिवारिक ड्रामा होगी। रक्षा बंधन में अक्षय कुमार भाई-बहन के रिश्ते की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगे।द एंड- अक्षय कुमार के खाते में 7 जबरदस्त फिल्मों के साथ-साथ द एंड नाम की एक शानदार वेब सीरीज भी है, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज का ऐलान काफी समय पहले हुआ था लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है।
- मुंबई। टीवी सीरियल बालिका वधू में नजर आ चुकी अदाकारा सुरेखा सीकरी इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं। ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा सीकरी को मंगलवार को मुंबई के क्रिटिक्ल केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।सुरेखा सीकरी को आईसीयू में एडमिट हुए 36 घंटों से भी ज्यादा का समय हो गया है। इतना समय बीत जाने के बाद भी सुरेखा सीकरी पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है। ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किा गया है कि सुरेखा सीकरी की बॉडी इलाज पर रिस्पॉन्स नहीं कर रही हंै।सुरेखा सीकरी का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष शेट्टी ने बताया है कि, ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा सीकरी के दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है। इस ब्लड क्लॉट की वजह से सुरेखा सीकरी की हालत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स इस ब्लड क्लॉट को दवाइयों की मदद से हटाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स सुरेखा सीकरी के फेफड़ों में जमा हो चुके लिक्विड का टेस्ट करवाने वाले हैं।सुरेखा सीकरी की तबियत खराब होते ही बॉलीवुड सितारे उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। खबरों की माने तो फिल्म बधाई हो में नजर आ चुके स्टार गजराज राव और फिल्म डायरेक्टर अमित शर्मा ने सुरेखा सीकरी की मदद के लिए आगे आए हैं। ये दोनों लोग समय समय पर सुरेखा सीकरी का हालचाल भी ले रहे हैं। इसके अलावा सोनी सूद भी सुरेखा सीकरी की सेहत पर नजर रख रहे हैं। कुछ समय पहले ही आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया के जरिए सुरेखा सीकरी की अच्छी सेहत की कामना की थी।कुछ समय पहले ही सुरेखा सीकरी अपने घर पर बेहोश हो गई थीं। हालत खराब होने के बाद उनको पास के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। सुरेखा सीकरी की देखभाल एक नर्स करती हैं जो उनको सही समय पर अस्पताल लेकर पहुंच गईं। गौरतलब है कि इससे पहले भी सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हो चुका है। साल 2018 में सुरेखा सीकरी ब्रेन स्टोक का शिकार हो गई थीं। जिसकी वजह से सुरेखा सीकरी को लकवे की शिकायत भी हो गई थी।