- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। फरहान अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने फिल्म भाग मिल्खा भाग में अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीता हैं।फरहान फिलहाल शिबानी दांडेकर के साथ अचैज्ड हैं और फिल्म इंडस्ट्री का यह पावर कपल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर पर जान छिड़कते हैं। इनकी जोड़ी जब भी सामने आती है फैंस का दिल चुरा ले जाती है। फरहान अख्तर पत्नी अधुना से अलग हो चुके हैं। दोनों की साल 2000 में शादी हुई थी और ये 17 साल चली। 2017 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। फरहान-अधुना बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में गिने जाते थे। अधुना ने बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट पहचान बनाई है। दोनों की मुलाकात 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी। अधुना फरहान से छह साल बड़ी हैं। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। अब फरहान अपने से सात साल छोटी शिबानी दांडेकर से प्रेम करते हैं। उनकी लव स्टोरी टीवी शो आई कैन डू थैट के सेट से शुरू हुई थी। एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर इस टीवी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं थी। जबकि फरहान अख्तर इस शो को प्रोड्यूस कर रहे थे।इस टीवी रियल्टी शो पर ही इनके बीच नजदीकियां बढऩे लगी थी। जिसके बाद इनके अफेयर की खबरें आग की तरह वायरल होने लगी। साल 2018 में शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही थी। इस तस्वीर को देखकर लोग फरहान अख्तर के नाम के कयास लगाने लगे थे। कुछ दिनों बाद यही तस्वीर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिस पर एक हार्ट इमोजी के साथ एक्टर ने अपने प्यार को कंफर्म किया था। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में ये कपल एक साथ शामिल हुआ था। जहां इस कपल ने एक साथ धांसू एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया था।अफेयर की खबरों के बीच वायरल हुई फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की सी बीच तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था।फरहान अख्तर ने साल 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'रॉक ऑन' (2008) से हुआ था। एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ फरहान सिंगर भी हैं और उन्होंने 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में बतौर सिंगर भी कदम रखा था। तकरीबन 20 से ज्यादा फिल्मों में उनका योगदान रहा है। इनमें से किसी में वे एक्टर के रूप में नजर आए तो किसी को निर्देशित किया। 'रॉक ऑन' (2008), 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (2011) और 'शादी के साइड इफेक्ट' (2014) में उन्होंने गाने भी गाए हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान का नाता एक ऐसे परिवार से हैं जहां पर लगभग सभी लोग फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। सैफ अली खान, करीना कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम है तो वहीं सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की सुपरहिट अदाकारा रह चुकी हैं। वह बात अलग है कि सारा अली खान अपनी दादी शर्मिला टैगोर से ज्यादा प्रभावित रहती हैं। सारा अली खान अपनी दादी को अपनी पहली पसंद मानती हैं। इतना ही नहीं सारा अली खान को तो अपनी दादी को फिल्मों में देखकर गर्व भी महसूस होता है।सारा अली खान अक्सर अपनी दादी की फिल्में देखकर हैरान रह जाती हैं। इस बात का खुलासा सारा अली खान ने ही किया है। हाल ही में सारा अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये बात बताई है। सारा अली खान ने कहा, 'मेरे लिए दादी शर्मिला टैगोर पहली स्टार हैं। मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं जो मुझको शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली। मेरी दादी बहुत अच्छी है। वो मुझ पर जान छिड़कती हैं। उनकी पर्सनैलिटी में ग्रेस है। वो एक शानदार इंसान हैं।अपनी दादी शर्मला टैगोर की फिल्मों के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा, 'जब भी मैं आराधना और मेरे सपनों की रानी जैसी फिल्में देखती हूं तो मुझे बहुत हैरानी होती है। मेरे मन में बस एक ही खयाल आता है। क्या ये मेरी दादी है? अरे ये नहीं हो सकता। वो अपनी फिल्मों में कमाल लगती हैं। वो अपने जमाने की सुपरस्टार रह चुकी हैं। मुझे लगता है कि वो बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हैं।'सारा अली खान ने खुलासा किया, 'मैं बचपन में दादी शर्मिला टैगोर को फिल्मों में देखकर कंफ्यूज हो जाती थी। मैं सोचती थी कि फिल्म में दिख रही ये महिला मेरी दादी है क्या? मुझे वाकई बहुत अजीब लगता था। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली।'
- मुंबई। कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 का धांसू टीजर सामने आ चुका है। दिलचस्प बात ये है कि इस टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया हिला डाला और फिल्म के टीजर को फैंस से भरपूर प्यार मिलता दिखा है। खास बात ये है कि इस फिल्म के टीजर ने महज 24 घंटे के अंदर अपनी धमक इंटरनेट की दुनिया में दर्ज करा दी। इस फिल्म के टीजर ने महज 24 घंटे के अंदर यू-ट्यूब पर 78 मिलिनयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। जो एक बेहद बड़ा आंकड़ा है। दर्शकों से मिले इस प्यार से सुपरस्टार यश खुद भी फूले नहीं समा रहे हैं। एक्टर ने बीती रात दर्शकों से मिले इस प्यार का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आपके प्यार ने मेरे जन्मदिन को अब तक का सबसे शानदार जन्मदिन बना दिया।...शुक्रिया... आपके प्यार के लिएÓ एक्टर यश का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।बता दें कि बीते दिन सुपरस्टार यश का 35वां बर्थडे था। इस मौके को बेहद खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 के निर्माताओं ने सुपरस्टार यश की एक दमदार झलक दर्शकों को दिखाई थी। इस टीजर में यश के किरदार रॉकी का रौब और रुतबा दर्शकों के दिलों पर छा गया। यश की इस मल्टीस्टारर और मल्टीलैंग्वुअल फिल्म के टीजर को देखकर फैंस ने एक्टर की दमदार एक्टिंग की तारीफों के खूब पुल बांधे।यश स्टारर इस फिल्म को निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त जैसे दिग्गज हिंदी फिल्म सितारे भी हैं। इस फिल्म में संजय दत्त खलनायक अधीरा के रोल में दिखेंगे जबकि एक्ट्रेस रवीना टंडन एक राजनेता के रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म से इन दिनोंं के ही लुक्स को मेकर्स रिलीज कर चुके हैं।
-
मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुम्बई के एक अध्याय पर आधारित है.।
भंसाली की निर्माण कम्पनी ने इंस्टाग्राम पर आठ सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के इस साल रिलीज होने की जानकारी दी। निर्माण कम्पनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बहादुर, बिंदास और अपनी आंखों में शोले लिए गंगूबाई काठियावाड़ीÓ 2021 पर राज करने को तैयार है...हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर अपने परिवार वालों के साथ नया साल मनाने के लिए राजस्थान गए हुए थे। नए साल के मौके पर रणबीर कपूर की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. जिसका नाम 'एनिमल' होगा। टी-सीरीज की ओर से फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे। -
मुंबई। बीते साल ने फिल्म इंडस्ट्री से कई प्रतिभाशाली कलाकारों को छीन लिए। इनमें सुपर टैलेंटेड एक्टर इरफान खान भी शामिल हैं। अप्रैल के महीने में इरफान की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया। यदि वे जीवित होते तो आज यानी 7 जनवरी को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे होते।
आज पिता के जन्मदिन के मौके पर इरफान के बेटे बाबिल ने दिवंगत पिता को इमोशनल पोस्ट के जरिए याद किया है। बाबिल ने इरफान एंड फैमिली का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें इरफान और पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे अयान खान बाबिल से फेसटाइम पर बातें कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने इरफान खान के बारे में कई सारी बातें बताई हैं।वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, 'आप जन्मदिन और मैरिज सेलिब्रेशन को नहीं मानते थे। शायद इसीलिए मुझे किसी का जन्मदिन याद नहीं रहता है। आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और ना ही कभी मुझे आपका याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया। दूसरे लोगों को ये अजीब लगता है लेकिन हमारे लिए नॉर्मल था। हम हर एक दिन सेलिब्रेट करते थे। आपके जन्मदिन के मौके पर मां हम दोनों को याद दिलाया करती थीं, लेकिन इस बार कोशिश करने के बाद भी मैं आपका बर्थडे नहीं भूल सका। आज आपका जन्मदिन है बाबा। टेक्नॉलोजी में थोड़े कमजोर पैरेंट्स भी कमाल के होते हैं। देखिए अब ये लगातार बोले जा रहे हैं कि ये मुझे मिस करते हैं।'बाबिल खान अपने पिता की मौत के बाद से टूट गए हैं। वे इस दर्द से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। ऐसा जल्दी संभव भी नहीं है। बाबिल समय-समय पर अपने पिता की पुरानी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वे सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपने पिता की यादों को संजोए हुए हैं। - हैदराबाद। अभिनेता राणा दग्गुबाती की फिल्म हाथी मेरे साथी का प्रदर्शन इस महीने टाल दिया गया है और यह फिल्म अब 26 मार्च को प्रदर्शित होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की।कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से निर्माताओं ने फिल्म को इस साल जनवरी में मकर संक्रांति पर प्रदर्शित करने की घोषणा की थी। फिल्म पिछले साल अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली थी। दग्गुबाती ने फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की सूचना ट्विटर पर दी।बाहुबली फिल्म के अभिनेता राणा ने लिखा, नए साल और सामान्य होते नए माहौल का स्वागत। बेहद उत्साहित हूं कि हाथी मेरे साथी और कादन 26 मार्च को आपके निकट के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। प्रभु सोलोमन निर्देशित हाथी मेरे साथी फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो जंगल और पशुओं के लिए लड़ाई लड़ता है। फिल्म में दुनिया भर में पैदा हुए पर्यावरण संकट पर भी ध्यान दिया गया है।फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रेया पिलगांवकर और जोया हसन ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण इरोज इंटरनेशनल ने किया है और यह हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी।----
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान की फिल्म राध से दर्शकों के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म साल 2021 की ईद पर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाली है। इसीलिए इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खासा क्रेज हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर सनसनी मचा देती है। हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आई है कि दर्शकों की आंखें खुली रह जाने वाली है।दरअसल, इस फिल्म के राइट्स एक बहुत बड़ी कीमत में बेचे गए हैं। रिपोट्र्स हैं कि इस फिल्म के राइट्स को निर्माताओं ने 230 करोड़ रुपये में बेचा है। फिल्म के राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं। जिसमें जी स्टूडियो ने सैटेलाइट, थियेटर्स और डिजिटल राइट्स खरीदें हैं। ये डील बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी डील मानी जा रही है। जो कोरोना के प्रकोप के बीच बिजनेस के ठंडे माहौल के बीच की गई है। इस डील में सलमान खान फिल्मस और जी स्टूडियो के बीच ब्लैंकेट डील हुई है। इस डील के तहत सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी जी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसमें सुपरस्टार के प्रोडक्शन में बनी वेब फिल्म कागज भी शामिल है। इसके अलावा सलमान खान की दूसरी फिल्में भी इससे पहले जी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुईं थी।सलमान खान स्टारर फिल्म राधे को वॉन्टेड फेम निर्देशक प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म संभवत ईद 2021 के ही मौके पर सिनेमाघर पहुंचेगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये इस वक्त पोस्ट प्रोडक्शन फेज में हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में अदाकारा दिशा पाटनी नजर आने वाली है। उनके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले रणदीप हुड्डा सलमान खान स्टारर फिल्म सुल्तान में साथ दिखे थे तो वहीं, जैकी श्रॉफ फिल्म भारत में उनके पिता के रोल में नजर आए थे।--
- मुंबई। 5 जनवरी को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 35 साल की हो गईं। दीपिका के जन्मदिन पर देश-विदेश में बसे उनके फैंस ने बधाई दी। उनके पति रणवीर सिंह ने सबसे हटके अंदाज में दीपिका को बधाई दी। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को 'बीवी नंबर 1' बता दिया। रणवीर ने दीपिका के जन्मदिन पर दो खास तस्वीरें शेयर कीं। इनमें एक दीपिका के बचपन की है और दूसरी प्यारे कपल की है।दीपिका के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'मेरी जान, मेरी लाइफ, मेरी गुडिय़ा। जन्मदिन मुबारक हो।' उनकी इस तस्वीर पर फैंस सहित कई सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। दीपिका के बचपन की तस्वीर के अलावा रणवीर ने एक और तस्वीर शेयर की। इसमें रणवीर और दीपिका दोनों साथ बैठे हैं और रणवीर पीछे से दीपिका के गाल पर किस कर रहे हैं। ये प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'बीवी नंबर1', देखिए रणवीर और दीपिका की सुपर क्यूट फोटो.... ्रअगर दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका फिलहाल शाहरुख खान के साथ आने वाली अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में लगी हुई हैं। इस फिल्म में दीपिका शाहरुख और जॉन अब्राहम के साथ काम करती नजर आएंगी। वहीं वे शकुन बत्रा की फिल्म में भी लगी हुई हैं जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जैसे स्टार्स नजर आएंगे।इसके दूसरी तरफ रणवीर सिंह की कई फिल्में रिलीज को तैयार हैं। इनमें 'सूर्यवंशी' और '83' जैसी बड़े बैनर की फिल्में शामिल हैं, साथ ही रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग में भी लगे हुए हैं। हाल ही के दिनों में रणवीर ने इस फिल्म के सेट से एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी।
- मुंबई। नेटफ्लिक्स दुनिया का एक जाना-माना ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिस पर जनवरी के महीने में कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन प्रोजेक्ट्स में भारतीय भाषाओं के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में और वेब शो भी शामिल हैं। आइए आपको जनवरी के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब शोज की लिस्ट दिखाते हैं-इनमें शामिल हैं- त्रिभंगा , द व्हाइट टाइगर, लूपिन, ,फेट द विंक्स सागा, आउटसाइड द वायर, पीसेज ऑफ वुमेन, सरवाइविंग डेथ,इनसाइड द वल्ड्र्स टफेस्ट प्रिजन्स, नाइट स्टॉकर-द हंट फॉर अ सीरियल किलर , ब्लिंग एम्पायर , डबल डैड आदि।जनवरी 2021 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीजों में से 'त्रिभंगा' और 'द व्हाइट टाइगर' का इंतजार भारतीय दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। जहां 'त्रिभंगा' में काजोल अपनी अदाकारी का जौहर दिखाएंगी, तो वहीं 'द व्हाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव दर्शकों को चौंकाएंगे। द व्हाइट टाइगर 22 जनवरी को रिलीज होगी।इस प्रकार नेटफ्लिक्स पर जनवरी के महीने में बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी, जिनको लेकर दर्शकों के बीच में उत्साह है।
- -रहमान आज अपना 54 बर्थडे मना रहे हैंमुंबई। भारतीय सिने जगत के नामी संगीतकार, ए.आर. रहमान आज अपना 54 वां बर्थडे मना रहे हैं। ऑस्कर विनर म्यूजिशियन के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि ए.आर. रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था और उनका असली नाम एआर रहमान नहीं हैं।असली नाम है दिलीप कुमारनामी संगीतकार ए.आर. रहमान का जन्म मद्रास में एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता आर.के. शेखर एक म्यूजिशियन थे और तमिल, मलयालम फिल्मों से जुड़े हुए थे। उनका असली नाम दिलीप कुमार हैं। मगर खुद ए.आर. रहमान को अपना ये नाम पसंद नहीं। उन्होंने अपनी बायोपिक में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें ये नाम उनके गरीबी के दिनों की याद दिलाता है।मुफलिसी में कटा एआर रहमान का बचपनए.आर. रहमान महज 9 साल के ही थे जब उनके पिता का निधन हो गया। उस वक्त उनकी मां ने उनके पिता के वाद्य यंत्रों को किराए पर देकर मिलने वाले पैसों से घर का खर्चा चलाया था। रहमान इन यंत्रों को बजाना जानते थे। इसीलिए वो हर उस जगह जाते थे यहां ये यंत्र भेजे जाते थे।एआर रहमान ने इसीलिए बदला धर्म23 साल की उम्र में एआर रहमान ने अपने परिवार के साथ इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया था। ऐसा उन्होंने अपने धर्म गुरु कादरी इस्लाम के संपर्क में आने के बाद किया। धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम अल्लारखा रहमान रखा गया।मणिरत्नम ने दिया था पहला ब्रेकए.आर. रहमान को पहला मौका निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी फिल्म रोजा के लिए दिया था। इस फिल्म के संगीत ने हिंदी सिने जगत में तूफान ला दिया था।ऑस्कर में नहीं पहनी थी मणिरत्नम की ड्रेसदरअसल, ऑस्कर के लिए निर्देशक मणिरत्नम उन्हें एक बेहतरीन सूट गिफ्ट करना चाहते थे। मगर ए.आर. रहमान ने इसे लेने से मना कर दिया था। उन्होंनें इसके लिए अपनी पत्नी सायरा की ओर से तैयार करवाई गई शेरवानी को पहना था।ऐसी है एआर रहमान की फैमिलीएआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो हैं। जबकि उनके तीन बच्चे हैं। जिनका नाम खतीजा, रहीमा और अमीन है। खतीजा हमेशा बुर्के में रहने के कारण चर्चा में रहती हैं।हॉलीवुड में चला है एआर रहमान का जादूबता दें कि एआर रहमान ने हिंदी सिनेमा के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी अपना सिक्का जमाया है। उनकी फिल्म कपल्स रीट्रीट को बेस्ट म्यूजिक स्कोर के लिए बीएमई अवॉर्ड भी मिला था। एआर रहमान फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुके हैं।
- मुम्बई। महान गायिका आशा भोसले ने सोमवार को कहा कि उनका इंस्टाग्राम हैक किये जाने के कुछ घंटे के बाद बहाल हो गया। भोसले ने कहा कि उन्हें कुछ गलत कॉपीराइट उल्लंघन संदेश मिला जिसके बाद उनका एकाउंट बंद हो गया।उन्होंने संदेश का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और प्रशंसकों से उनके प्रोफाइल से कुछ प्राप्त होने पर जवाब नहीं देने का अनुरोध किया। बाद में उन्होंने लिखा, इंस्टाग्राम टीम को त्वरित कार्रवाई एवं शानदार सहयोग के लिए शुक्रिया कि मेरा एकाउंट मुझे वापस मिल गया है। धैर्य रखने के लिए आपको धन्यवाद।
- नई दिल्ली। 51वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक मंडल की घोषणा कर दी गयी है। इसमें विश्व के जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशकों को शामिल किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि निर्णायक मंडल के अध्यक्ष अर्जेंटीना के पाब्लो सीजर होंगे। मंडल में श्रीलंका के प्रसन्ना विथानगे, आस्ट्रिया के अबू बकर शॉकी, भारत से प्रियदर्शन और बांग्लादेश से रुबाईयात हुसैन भी शामिल होंगे।पाब्लो सीजर अर्जेंटीना के फिल्म निर्माता है और अफ्रीकी सिनेमा में उनका बडा योगदान है। फिल्म निर्माता प्रसन्ना विथानगे श्रीलंका की जानी-मानी फिल्मी हस्ती हैं। ऑस्ट्रिया के अबू बकर शॉकी लेखक और निर्देशक हैं। जबकि रुबाईयात हुसैन बांग्लादेश के फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं। प्रियदर्शन भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं।
- मुंबई । ,बॉलीवुड के लिए बीता साल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। कई फिल्में अधर में लटकी तो कई रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। उसे भुलाकर फिल्म इंडस्ट्री फिर से पटरी पर लौट आई है। नए साल के साथ ही कई फिल्म स्टार्स ने अपनी नई या रुकी हुई फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है। इनमें ऋतिक रोशन भी शामिल हैं जिनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में अभी फैंस को भनक तक नहीं है। रविवार (3 जनवरी) को ऋतिक ने अपने फैंस को खुशखबरी दी। ऋतिक ने फैंस को बताया कि वे फिर से फिल्म सेट पर पहुंच गए हैं। ऋतिक ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है। साथ में ऋतिक ने लिखा, 'सेट पर वापसी।' इस फोटो में ऋतिक ने ब्लैक टीशर्ट और एक ग्रे कलर मिक्स जैकेट पहना है।साल 2019 में ऋतिक ने दो हिट फिल्में दी थीं। इनमें टाइगर श्रॉफ के साथ 'वॉर' और आनंद कुमार की बायॉपिक 'सुपर 30' शामिल रहीं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से काफी सराहना मिली। पहले खबरें थीं कि ऋतिक और दीपिका पादुकोण 'महाभारत' पर बनने वाली फिल्म में एक साथ नजर आ सकते हैं ।
- मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों राजस्थान के रणथंबोर में परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। खास बात ये है कि इस दौरान आलिया भट्ट सिर्फ अपनी फैमिली ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर और उनके पूरे परिवार के साथ यहां पहुंची हैं। नए साल का जश्न भी भट्ट और कपूर परिवार ने यहीं मनाया है। इस बीच आलिया भट्ट की रणथंबोर ट्रिप से बीती रात की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां आलिया भट्ट नीतू कपूर और रिद्दिमा साहनी कपूर के साथ खुशनुमा पल बिताती दिख रही हैं।नए साल के जश्न के दौरान आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी इस मौके पर साथ हैं। इस ट्रिप पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद हैं। इन तस्वीरों से साफ पता लगता है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का परिवार आपस में काफी घुलमिल गया है। इस ट्रिप पर आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने एक साथ काफी मस्ती की है।गौरतलब है कि काफी दिनों से इस बात की चर्चा है कि रणबीर और आलिया भट्ट शादी करने जा रहे हैं। अब देखना ये है कि वे शादी की तारीखों की घोषणा कब करते हैं।0----
- मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर बीते दिन ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ न्यूईयर की छुट्टियां मनाने के लिए बाहर निकले हैं। इन दोनों के साथ कपूर और भट्ट परिवारों के कुछ सदस्य भी हॉलीडे पर गए हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह कपूर और भट्ट परिवारों का फैमिली वेकेशन हैं, जिस कारण कई लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि इस वेकशन पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई हो गई है।बुधवार के दिन इंटरनेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरें छायी रहीं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का इंतजार काफी लम्बे समय से हो रहा है, जिस कारण फैंस के लिए सगाई की खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं।हालांकि हम आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई नहीं हुई है। रणबीर कपूर के ताऊ रणधीर कपूर ( ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इन खबरों को अफवाह बताया है। रणधीर कपूर ने कहा है कि अगर रणबीर की सगाई होती तो वो भी हॉलीडे पर जाते। ्ररणधीर कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'रणबीर और आलिया फैमिली ट्रिप पर गए हैं और वहां ऐसा कोई फंक्शन नहीं हो रहा है। रणबीर अपने परिवार के साथ न्यूईयर सेलीब्रेट करने के लिए गया है। अगर रणबीर और आलिया की सगाई आज होती मैं परिवार के साथ होता, ताकि इतनी बड़ी खुशी को पूरा कपूर खानदार सेलीब्रेट कर पाता।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेमकहानी की शुरूआत 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसी फिल्म के दौरान इनकी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर ये रिश्ता शादी के मंडप तक जा पहुंचा है।
- लंदन। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के कॅरिअर में फिल्म ''बाजीराव मस्तानी'', ''बर्फी'' और ''सात खून माफ'' को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिये उन्हें ''सबसे बेहतर एवं जटिल'' भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला।पूर्व मिस वल्र्ड प्रियंका ने वर्ष 2003 में ''द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई'' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे। चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था। उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को ''अपने आप में एक संस्थान'' करार दिया।अभिनेत्री ने लिखा, '' ... तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।'' चोपड़ा लंदन में अपनी आने वाली फिल्म ''टैक्सट फोर यू'' की शूटिंग कर रही हैं।
- नई दिल्ली। जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है। उन्होंने आज कहा कि वे न तो राजनीति में आएंगे और न ही कोई पार्टी बनायेंगे। रजनीकांत ने कहा कि अगर वे राजनीति में आते हैं तो उनका साथ देने वालों को आगे मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।हैदराबाद के एक अस्पताल में रक्तचाप की समस्या का इलाज कराने के बाद रविवार को रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2021 में नई पार्टी बनाने और तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की बात कही थी। रजनीकांत ने कहा है कि राजनीति में नहीं आने के बावजूद वे हर तरह से लोगों की सेवा करते रहेंगे।---
- मुंबई। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को 47 साल की हो गई हैं। इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से बधाई भरे संदेश मिले हैं। ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री की सबसे वोकल स्टार्स में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात की गवाही देता है कि वो राजनीतिक पचड़ों में पड़े बिना खुलकर अपने विचार लोगों के साथ साझा करती हैं। उनकी यह आदत आज की नहीं बल्कि बहुत पुरानी है। ट्विंकल खन्ना हमेशा से ही अलग सोच रखती आई हैं और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ शादी करने से पहले उनके बारे में काफी खोज खबर की थी।असल में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने से पहले उनके पूरे खानदान के बारे में पता किया था कि खिलाड़ी कुमार के रिश्तेदारों को क्या-क्या बीमारियां हुईं और किस व्यक्ति को किस उम्र में जाकर कौन सी परेशानी का सामना करना पड़ा? ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से बातों-बातों में यह सारी जानकारी निकलवायी और उसकी एक फाइल बनाई।जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर ली, उसके बाद उन्होंने इस बात का पता चला कि ट्विंकल उनके परिवार वालों के बारे में इतना क्यों पूछती थीं? ट्विंकल ने एक चैट शो के दौरान बताया था कि वो ऐसा इसलिए करती थीं कि क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके होने वाले बच्चों को कोई गंभीर आनुवंशिक बीमारी न हो। वो हेल्थी बच्चे चाहती थीं, जिस कारण वो ऐसा पूछती थीं।वैसे अक्षय कुमार की तारीफ करनी होगी कि वो ट्विंकल खन्ना के इस कठिन टेस्ट में पास हो गए और दोनों आज एक खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रहे हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो प्यार बच्चे आरव भाटिया और नितारा भाटिया हैं। बता दें ट्विंकल खन्ना अपने जमाने के सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाडिय़ा की बेटी हैं।
- मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर कविताएं और व्हाट्सएप जोक्स शेयर करते रहते हैं। हालांकि कई बार वे ट्रोल भी होते हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। अमिताभ बच्चन ने 'चाय' के बारे में एक कविता अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। बाद में एक फैन ने रिप्लाई में कहा कि यह कविता उनकी है और उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। इसके बाद अमिताभ ने फैन से माफी मांगी। देखिए अमिताभ की कविता.अमिताभ ने जब कविता शेयर की तो तिशा अग्रवाल नाम की फैन ने लिखा, 'सर, मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पंक्तियां आपकी वॉल पर हैं। मेरी खुशी और गर्व दोगुना हो जाता अगर आप अपनी वॉल पर मेरा नाम भी देते।' इस पर अमिताभ ने फैन से माफी मांगते हुए लिखा कि इस ट्वीट का क्रेडिट तिशा अग्रवाल को जाना चाहिए। मुझे इसके बारे में पता नहीं था। किसी ने मुझे सेंड की थी। मुझे यह अच्छी लगी तो मैंने इसे पोस्ट कर दिया। माफी।' बाद में अमिताभ ने ट्वीट कर तिशा से माफी मांगी और उनको क्रेडिट देते हुए कविता दोबारा से पोस्ट की। देखिए अमिताभ के दोनों ट्वीट---

इसके बाद तिशा ने लिखा कि सर, आपका बहुत बहुत आभार और ह्रदय से धन्यवाद। आपकी वॉल पर मेरा नाम आना मेरा गर्व, सौभाग्य, खुशी और लेखन का सर्वश्रेष्ठ पारितोषिक है! यह सिर्फ क्रेडिट नहीं आपका स्नेह और मेरा गर्व है। एकबार फिर साबित हुआ। सत्यमेव जयते।इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा- मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी ।मैं क्षमा प्रार्थी हंू , मुझे ज्ञान नहीं था इसका ! मुझे किसी ने मेरे ट्वीटर या मेरे वॉट्सएप पर ये भेजा , मुझे अच्छा लगा ,और मैंने छाप दिया । भई माफ़ी चाहता हूं। - मुंबई। अक्षय कुमार बॉलीवुड के अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जो हर रोज काम करते हैं। अगर वो किसी दिन फिल्म की शूटिंग नहीं करते हैं तो उस दिन वो डायरेक्ट को बुलाकर स्क्रिप्ट सुनने और उसे साइन करने का काम करते हैं। यही वजह है कि अक्षय कुमार की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और उनके आने वाले 2 साल पूरी तरह से फिक्स हैं।खबरों की माने तो अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ऊपर चार्ज करते हैं। कई बार यह रकम 117 करोड़ रुपये भी पहुंच जाती है। बॉलीवुड में कहा जा रहा है कि अब अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपये चार्ज करने का फैसला किया है।खबर है कि ऐसा नहीं है कि अक्षय कुमार हर निर्माता से 135 करोड़ रुपये ही चार्ज करेंगे। अक्षय अपने दोस्त और जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए फीस कम करने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ने साथ में मिलकर कई बिग बजट फिल्में बनाई हैं। आने वाले समय में भी ये दोनों मिलकर कई फिल्में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो कि बहुत बड़े स्केल पर शूट की जाएंगी। अक्षय कुमार नहीं चाहते हैं कि उनकी मोटी फीस की वजह से साजिद नाडियाडवाला को प्रोडक्शन बजट को लेकर परेशान होना पड़े, जिस कारण उन्होंने सिर्फ साजिद के लिए अपनी फीस में स्पेशल छूट देने का फैसला किया है। अक्षय कुमार जल्द ही 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। जल्द ही ही बोल बच्चन फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
- मुंबई,। जाने-माने सिनेमैटोग्राफर ईश्वर बिदरी का रविवार को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के चलते निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। बिदरी को 1990 के दशक की ''अंदाज अपना अपना'' और ''बार्डर'' जैसी फिल्मों में उनके कार्य के लिए जाना जाता है।बिदरी के पुत्र संजीव बिदरी ने कहा कि जाने माने फोटाग्राफी निदेशक का निधन कर्नाटक के एक अस्पताल में हुआ। संजीव बिदरी ने कहा, ''उन्हें 20 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगाम में एक शादी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। हम तुरंत उन्हें केएलईएस अस्पताल ले गए।'' संजीव बिदरी ने कहा, ''उन्हें अस्पताल में फिर से दिल का दौरा पड़ा और अधिक आयु के चलते उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के बनहट्टी नगर में जन्मे, ईश्वर बिदरी को फिल्म निर्माता जे पी दत्ता के साथ लंबे समय के उनके सहयोग के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्होंने 1980 के दशक के अंत में ''यतीम'', ''बंटवारा'' और 1998 में युद्ध पर बनी फिल्म ''बॉर्डर'' जैसी फिल्मों की शूटिंग की।
- मुंबई। फिल्म स्टार सलमान खान बॉलीवुड के नंबर 1 स्टार हैं। भला कौन सी ऐसी हसीना होगी जो उनके साथ ऑन स्क्रीन काम न करना चाहती हो। यही वजह है कि सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का एक सपना होता है। मगर कई बार ऐसा हुआ है कि सलमान खान और उनकी को-एक्ट्रेस की उम्र के बीच काफी बड़ा अंतर रहा है। बावजूद इसके इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़ दें तो भाईजान का ये अंदाज भी चाहने वालों को खूब पसंद आया है और उनकी ये फिल्में सफल हुई हैं। देखिए लिस्ट -सलमान खान और दिशा पाटनीसलमान खान की साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म भारत में दिशा पाटनी के साथ पहली बार 'भाईजानÓ की जोड़ी बनी थी। इस फिल्म में पहली बार दिशा पाटनी सुपरस्टार सलमान खान के साथ रोमांटिक सॉन्ग में नजर आईं थी। अब दोबारा ये जोड़ी फिल्म राधे में दिखने वाली है। बता दें जहां सलमान खान की उम्र इस वक्त 55 बरस की है वहीं, दिशा पाटनी महज 28 साल की ही हैं।सलमान खान और सई मंजरेकरसलमान अपनी फिल्म दबंग 3 में एक्ट्रेस सई मंजरेकर के साथ रोमांटिक रोल में दिखाई दिए थे। बता दें कि अदाकारा सई मांजरेकर की उम उस वक्त महज 21 साल ही थी।सलमान खान और आयशा टाकियासलमान की फिल्म वॉन्टेड में उनकी एक्ट्रेस आयशा टाकिया थीं। जो उस वक्त महज 23 साल की थी। जबकि एक्टर की उम्र इस फिल्म में 44 साल की थी। बावजूद इसके ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।सलमान खान और अनुष्का शर्मासलमान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक साथ फिल्म सुल्तान में काम किया था। यकीनन ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के समय अनुष्का शर्मा की उम्र महज 28 साल ही थी। जबकि सलमान 51 साल के थे।सलमान और असीनफिल्म रेडी में सलमान के साथ ऑन स्क्रीन इश्क फरमाती दिखने वाली एक्ट्रेस असीन ने जब ये फिल्म की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 26 साल ही थी। जबकि सलमान 46 बरस के थे।सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हासलमान के साथ फिल्म दबंग में डेब्यू करते वक्त सोनाक्षी सिन्हा उस समय महज 23 साल की ही थीं। जबकि सलमान 45 साल के थे।सलमान खान और स्नेहा उलालऐश्वर्या राय की टू-कॉपी कही जाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने सलमान संग साल 2015 में फिल्म लकी- नो टाइम फॉर लव से डेब्यू किया था। इस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 18 साल की थी। जबकि सलमान खान इस वक्त 40 साल के थे।सलमान खान और पूजा हेगड़ेहालांकि अभी तक इन दोनों सितारों को फैंस ने एक साथ ऑन स्क्रीन नहीं देखा है, मगर इनकी जोड़ी जल्दी ही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में दिखने वाली है। जहां सलमान खान 55 साल के हो चले हैं तो वहीं, अदाकारा पूजा हेगड़े की उम्र 30 साल की है। यानी वे अपने से 25 साल बड़े हीरो से इश्क फरमाने जा रही हैं।
- अभिनेता सलमान खान आज 55 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के वे सबसे बड़े बेटे हैं। व्यक्तिगत रूप से सलमान अपनी दरियादिली के जाने जाते हैं।सलमान खान के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.....- सलमान का पूरा नाम है - अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान।-सलमान को बचपन से तैरने का काफी शौक है। इस कारण सलमान कहते भी हैं कि वे अगर अभिनेता नहीं होते तो वे स्वीमर होते। आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान अपने स्कूल के दिनों में स्वीमिंग चैम्पियन रह चुके हैं। दरअसल जिंदगी में हर चीज का खतरा उठाने वाले सलमान खान को पहले पानी से डर लगता था। एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने उन्हें रस्सी से बांधा और पड़ोस के एक कुएं में फेंक दिया। यह सलमान के लिए स्विमिंग का पहला पाठ था। इसके बाद से सलमान अक्सर उस कुएं में तैरने के लिए जाया करते थे। बचपन में उन्होंने इस कुएं में ही स्विमिंग सीखी।-इसके अलावा सलमान को पेंटिंग का भी काफी शौक है और इसे वे शौकिया तौर पर अब भी करते हैं। ये उनका शौक ही है जो आए दिन उछाल मारते रहता है। इस शौक की एक झलक आप सलमान की फिल्म जय हो के पोस्टर पर देख सकते हैं। जय हो का पोस्टर वास्तव में सलमान ने पेंट किया है।-इसके अलावा सलमान काफी मूडी हैं और इसी वजह से उन्होंने दो सुपरहिट मूवी को रिजेक्ट कर दिया था जिसमें शाहरुख ने काम किया था। ये फिल्में है बाजीगर और चक दे इंडिया। और ये बात सबको मालूम है कि बाजीगर सलमान की सबसे पहली सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने शाहरुख को इंडस्ट्री में जमाने का काम किया।-सलमान को किसी एक ब्रांड या खुशबू का साबुन पसंद नहीं है। उन्हें तरह-तरह के साबुन पसंद हैं। वे जब भी कहीं विदेश जाते हैं, वहां के लोकप्रिय साबुन खरीदना नहीं भूलते हैं। सलमान को देश-दुनिया के बेहतरीन साबुन इक_ा करने का शौक है। बताया जाता है कि सलमान के पास कई देशों के साबुन मौजूद हैं जिनमें हैंडमेड साबुन भी शामिल हैं।-सलमान को महंगी कारों और मोटरसाइकिल का शौक हैं और उनके पास कई मशहूर ब्रांड की कारें और मोटरसाइकिल हैं। उन्हें साइकिल चलाने का भी शौक है और वे अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं।- सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान का ज्यादा से ज्यादा वक्त इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाने में बीतता था। वो मीलों साइकिल चलाने का शौक रखते थे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें दूसरे लोगों के बगीचे से आम और जामुन चुराकर खाने का भी बड़ा शौक था। वो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें बहला फुसलाकर ले जाते थे और जामुन और आम की चोरी करते थे।-आपको ये जानकर और हैरानी होगी कि सलमान को गांव जाकर बैलगाड़ी चलाने का भी बहुत शौक था। वो सिर्फ बैलगाड़ी चलाने के लिए दूर दराज गांव तक पहुंच जाते थे। उन्हें गाय-भैंसों का दूध पीने का भी बहुत शौक रहा है।
- मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि उनकी फिल्म "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" ने एक व्यक्ति और एक कलाकार के तौर पर उनका आत्मविश्वास जगाया। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित, यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी। ज़ी सिनेमा पर रविवार को इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है।यह फिल्म एक फ्लाइंग ऑफिसर गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी थीं। 23 वर्षीय जान्हवी ने 2018 में आई फिल्म "धड़क" से बॉलीवुड में कदम रखा था।जान्हवी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो सिनेमा की ताकत को समझता है, वह हमेशा यादगार किरदारों को निभाना चाहता है। उन्होंने कहा, ''इस फिल्म के माध्यम से, मैंने खुद को एक अभिनेत्री के रूप में बेहतर ढंग से समझा है। इससे मुझे आत्मविश्वास की एक अलग अनुभूति हुई है और शायद यह गुंजन मैम की कहानी के प्रभाव के कारण हुआ है और इसका असर मुझ पर पड़ा है।'' जान्हवी ने एक बयान में कहा, "मैंने विकास की प्रक्रिया का आनंद लेना सीखा है। मैं हमेशा यादगार काम करना चाहती हूं और लोगों के जीवन को छूना चाहती हूं क्योंकि मुझे पता है कि सिनेमा ने मेरे जीवन को कितना छुआ है।" ज़ी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।--
- नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के जाने-माने कलाकार अनिल पी. नेदुमंगड़ का निधन हो गया है। अनिल शूटिंग के सिलसिले से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार को वे कुछ समय दोस्तों संग बिताने के लिए पास के मालनकारा बांध गए हुए थे। यहीं पर बांध में नहाते वक्त वे पानी में डूब गए और उनकी उनकी मौत हो गई।लोकल पुलिस के अनुसार वे मालनकारा बांध में नहा रहे थे। इसी दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वे पिछले कुछ समय से शूटिंग के सिलसिले में केरल के तोडुपूजा में थे। वे काम से ब्रेक लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ रिजरवॉयर गए हुए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।अभिनेता अनिल अय्यपन्नुम कोशियुम, पोरिंजु मरियम जोस समेत कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित भी किया। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी। अय्यपन्नुम कोशियुम फिल्म में उनका किरदार उनके सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपना कॅरिअर टीवी प्रोड्यूसर और एंकर के रूप में किया था। 2014 में उन्होंने अभिनय जगत में कदम रखा।






.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)





.jpg)




.jpg)
.jpg)