- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर नाना बन गए हैं। उनकी बड़ी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। सौंदर्या ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी मेटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी सुनाई। इसके साथ ही सौंदर्या ने सभी के साथ अपने बेटे को नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने अपने बच्चे का नाम वीर रजनीकांत वनागामुड़ी रखा है।ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए सौंदर्या ने कैप्शन में लिखा, भगवान की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं, वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनागामुड़ी का स्वागत करते हैं। हमारे अमेजिंग डॉक्टर्स का धन्यवाद। बता दें कि सौंदर्या और विशगन ने साल 2019 में शादी रचाई थी। ये दूसरी शादी से उनका पहला बच्चा है। इससे पहले सौंदर्या ने अश्विन रामकुमार से शादी थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। इस शादी से सौंदर्या को पहला बेटा वेद हुआ।सौंदर्या के ट्वीट पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार लगातार अपने कमेंट कर बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इस खास मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। करिअर की बात करें तो सौंदर्या बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैं। इसके अलावा वह ग्राफिक डिजाइनिंग डिपार्टमेंट का भी काम संभाल रही हैं। वहीं, रजनीकांत जल्द ही अपनी अगली फिल्म जेलर में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।
-
मुंबई,। बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने रिलीज होने के दूसरे दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 150 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। नौ सितंबर को रिलीज हुई बड़े बजट की इस फंतासी और साहसिक फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने भूमिका निभाई है। फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। निर्माताओं ने कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने फिल्म उद्योग, सिनेमाघर मालिकों और दर्शकों समेत पूरे देश में उत्साह बढ़ाया है। इस फिल्म को वैश्विक स्तर पर दर्शकों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं और दूसरे दिन इसने लगभग 85 करोड़ रुपये के साथ कुल कमाई का आंकड़ा 160 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। फिल्म बड़े पर्दे पर अब तक का सबसे अलग अनुभव साबित होगी। फिल्म में एक्शन, रोमांस, ड्रामा है और सभी आयु वर्गों के लिए भव्य विजुअल इफेक्ट्स के साथ यह एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है।'' अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े बजट से तैयार की गई है। अभिभूत मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दूसरे दिन की कमाई के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘‘प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है दुनिया में। इस सप्ताहांत सिनेमाघरों में प्यार बरसाने के लिए हमारे सभी दर्शकों का धन्यवाद।''
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक त्रयी के रूप में प्रचारित बड़े बजट की इस फंतासी और साहसिक फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' को बनाने पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और यह देश में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। प्रोडक्शन बैनर स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने पहले दिन पूरी दुनिया में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसने फिल्म उद्योग, सिनेमाघर मालिकों और दर्शकों समेत पूरे देश में उत्साह बढ़ाया है। सप्ताहांत पर कुल कमाई बहुत बड़ी होने की उम्मीद है।'' समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और संवाद को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कई ने निर्देशक अयान मुखर्जी की दृष्टि की प्रशंसा की है, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं को कल्पना के तत्वों के साथ मिश्रित किया गया है। यह फिल्म हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म की फ्रेंचाइजी की तरह है। अयान मुखर्जी ने कहा, ‘‘ आभार। उत्साह। उम्मीद। ब्रह्मास्त्र का अनुभव करने के लिए सिनेमाघर जाने वाले हर जगह के सभी लोगों को बहुत धन्यवाद। फिल्म देखने की हमारी संस्कृति को जीवंत और गतिशील बनाए रखें। अगले कुछ दिनों का इंतजार...।'' फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘विनम्र ... आभारी ... फिर भी अपने उत्साह को नियंत्रित नहीं कर सकता! अपका धन्यवाद # ब्रह्मास्त्र।'
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जो काम किया है उससे वह लोगों के नजरों में रियल लाइफ स्टार बन गए हैं। सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन से लोगों की मदद करना शुरू किया था और ये मदद का सिलसिला अभी भी बरकरार है। वहीं, लोगों सोनू सूद की दारियादिली के इस तरह कायल हैं कि उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। हाल ही में सोनू सूद के एक फैन ने अपने खून से उनकी पेटिंग बनाई और उन्हें गिफ्ट करने पहुंच गए। सोनू सूद ने उनकी पेटिंग को लिया ,लेकिन उनसे अपील की कि - वह खून को इस तरह से बर्बाद ना करें बल्कि जरूरतमंदों को दान करें।राजाराम गुर्जर एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सोनू सूद अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, माधू गर्जुर नाम के एक फैन ने सोनू सूद को उनकी पेंटिंग गिफ्ट की। सबसे खास बात ये है कि ये पेंटिंग फैन ने अपने खून से बनाई है। फैन ने सोनू सूद से कहा कि वह उनके लिए अपनी जान भी दे सकता है क्योंकि वह भगवान से कम नहीं हैं। सोनू सूद ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गुजारिश की, 'खून दान करो मेरे भाई, खून से मेरी पेंटिंग बनाकर व्यर्थ नहीं। बहुत बहुत आभार।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बसु जल्दी ही मां बनने वाली हैं। अदाकारा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक बेहद इंटीमेट फोटोशूट करवाकर इस गुडन्यूज का ऐलान किया था। इसके बाद से ही लगातार एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारियां फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हास ही में बिपाशा की मां ने अपनी बेटी के लिए गोद भराई की रस्म रखी। बंगाली रीति रिवाज में इस रस्म को शाध की रस्म कहा जाता है। जिसे गर्भवती महिला के परिजन अपनी बेटी के लिए रखते हैं।अदाकारा बिपाशा बसु ने अपनी शाध की रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें अदाकारा गुलाबी रंग की साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहने हुए वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अदाकारा बिपाशा बसु ने अपनी मां के साथ इस पूजा की रस्म की एक झलक वीडियो के जरिए दिखाई हैं। जिसमें उनकी मां ममता बसु अपनी बेटी को दुआएं देती दिख रही हैं। अदाकारा बिपाशा बसु की मां ने अपनी बेटी के लिए इस दौरान ढेर सारा लजीज खाना बनाया था। जिसकी झलक अदाकारा ने इस क्यूट फोटो के साथ दिखाई। अदाकारा बिपाशा बसु इस दौरान अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर क्लिक करवाती दिखाई दी। साड़ी में मां-बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी। बिपाशा बसु ने अपनी गोद भराई की रस्म घर पर ही रखी थी। जहां उनके कई दोस्त और रिश्तेदार उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस दौरान बीच में से वक्त निकालकर अदाकारा बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ प्यारा सा फोटोशूट भी करवाया था। करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्नी बिपाशा बसु इस दौरान एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे। दोनों की तस्वीरें उनकी ये खुशी बयां कर रही हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इस साल के अंत तक पैरेंट्स बनने वाले हैं। ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए अदाकारा ने अपने होने वाले बच्चे को 'मिष्टी बेबी' का टैग दिया।
- नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्म “शमशेरा” के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बुधवार को कहा कि किसी फिल्म के फ्लॉप होने का एक ही कारण हो सकता है और वह है उसका कंटेंट (विषय सामग्री) अच्छा नहीं होना। कपूर ने हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म “ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा” के प्रचार के लिए यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। इस फिल्म में अभिनेत्री और उनकी पत्नी आलिया भट ने भी अभिनय किया है। कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हाल के दिनों में हिंदी फिल्मों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्म का उदाहरण देता हूं। दूसरी फिल्मों के बारे में मैं बात नहीं करूंगा। कुछ सप्ताह पहले मेरी फिल्म ‘शमशेरा' रिलीज हुई थी। तब मैंने किसी तरह की नकारात्मकता महसूस नहीं की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। ऐसा शायद इसलिए हुआ हो कि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई हो। अंतत: कहानी ही महत्व रखती है।” हाल के दिनों में, आमिर खान अभिनीत “लाल सिंह चड्ढा”, रणवीर सिंह की “जयेशभाई जोरदार”, अक्षय कुमार की “बच्चन पांडे”, “सम्राट पृथ्वीराज” और “रक्षा बंधन” जैसी हिंदी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। “रॉकस्टार”, “बर्फी!” और “संजू” जैसी फिल्मों के लिए प्रशंसा पा चुके कपूर ने कहा कि दर्शकों का मनोरंजन तभी होगा जब उन्हें अच्छा कंटेट परोसा जाएगा।
- मुंबई। जूही चावला और आयेशा जुल्का अभिनीत श्रृंखला “हश-हश” 22 सितंबर से प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी। डिजिटल मंच ने बुधवार को यह जानकारी दी। सात धारावाहिकों वाली इस श्रृंखला को फिल्मकार तनुजा चंद्रा ने बनाया है जिन्हें “दुश्मन”, “संघर्ष” और “करीब करीब सिंगल” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। विक्रम मल्होत्रा के एबंडेन्शिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस श्रृंखला में सोहा अली खान पटौदी, कृतिका कामरा, शहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना ने भी अभिनय किया है। अमेजन प्राइम वीडियो के ‘इंडिया ऑरिजिनल्स' की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा कि वह एबंडेन्शिया के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
- मुंबई । अभिनेत्री नीतू कपूर, श्रद्धा श्रीनाथ और सन्नी कौशल लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली हिंदी फीचर फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म निर्माण कंपनी लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज ने हिंदी फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने की सोमवार को घोषणा की। फिल्म का निर्देशन मिलिंद धमाडे करेंगे। मिलिंद "तू है मेरा संडे" जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की कहानी आधुनिक दौर में एक मां और उसके बेटे के रिश्तों पर आधारित होगी। लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज के दक्षिण एशिया एवं नेटवर्क क्षेत्र के प्रबंध निदेशक रोहित जैन ने कहा कि फिल्म निर्माण कंपनी हिंदी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने को लेकर बेहद उत्साहित है।
- मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को कहा कि वह वर्ष 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी' की तीसरी सीरीज में नजर आएंगे। आगामी संगीतमय रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे, जिन्हें ‘बर्फी', ‘लूडो' जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘आशिकी 3' का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स के निर्माता मुकेश भट्ट कर रहे हैं।आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सुपरहिट गीत ‘‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम..'' का संक्षिप्त वीडियो साझा करते हुए यह घोषणा की। वीडियो के इस गीत को अरिजीत सिंह ने गाया है। वर्ष 1990 की मूल फिल्म ‘आशिकी' में यह गीत कुमार शानू ने गाया गया था। ‘भूल भुलैया 2' के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम। जहर जिंदगी का पी लेंगे हम... ‘आशिकी3'। ये दिल को झकझोर देने वाला होगा। बसु दा के साथ मेरी पहली फिल्म।'' निर्माताओं ने अब तक फिल्म की नायिका की घोषणा नहीं की है। बसु के कई फिल्मों में काम कर चुके संगीतकार प्रीतम ‘आशिकी 3' के लिए संगीत देंगे। मूल ‘आशिकी' के निर्देशक महेश भट्ट थे और फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अभिनय किया था। नदीम-श्रवण के संगीत और समीर, रानी मलिक और मदन पाल द्वारा लिखे गए गीतों के कारण यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी। फिल्म के सीक्वल, ‘आशिकी 2' (2013) का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसका दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने फिल्म का संगीत दिया था और गाने के बोल इरशाद कामिल, संदीप नाथ, संजय मासूम और मिथुन ने लिखे थे।
- मुंबई। अभिनेत्री निम्रत कौर और राधिका मदान ‘हैप्पी टीचर्स डे' में साथ में अभिनय करती नज़र आएंगी। निर्माताओं के मुताबिक, इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन की ‘मैडॉक फिल्म्स' है और इसकी शूटिंग शिक्षक दिवस के मौके पर शुरू की गई। फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले करेंगे और यह पांच सितंबर 2023 को रिलीज़ की जाएगी। मुसाले को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म ‘ रॉन्ग साइड राजू' और हिंदी फिल्म ‘मेड इन चाइना' के लिए जाना जाता है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, “ सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई।” ट्वीट में कहा गया है कि इस मौके पर ‘हैप्पी टीचर्स डे' फिल्म की घोषणा की जाती है जिसमें निम्रत कौर और राधिका मदान अभिनय करेंगी और यह 2023 के शिक्षक दिवस पर रिलीज़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी शूटिंग सोमवार को शुरू कर दी गई है।
- मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आज 4 सितंबर को 70 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके तमाम चाहने वाले और करीबी उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं, ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उन्हें याद किया है और एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।नीतू कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें नीतू कपूर अपने पति ऋषि कपूर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, हैपी बर्थडे। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाया है। नीतू कपूर की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सोनी राजदान, करण कुंद्रा, डब्बू रतनानी, महीप कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी सहित तमाम सेलिब्रिटीज रिएक्शन दे रहे हैं।गौरतलब है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसमें 'कभी कभी', 'खेल खेल में', 'दूसरा आदमी', 'धन दौलत', 'रफूचक्कर', 'जिंदा दिल', 'अमर अकबर एंथोनी', 'लव आज कल', 'दो दूनी चार' और 'बेशर्म' जैसी फिल्में शामिल हैं। नीतू कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार जून, 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आई थीं।गौरतलब है कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई के अस्पताल में कैंसर के चलते निधन हो गया था। वह दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला और वह नीतू कपूर के साथ न्यूयॉर्क इलाज के लिए चले गए। करीब 1 साल इलाज करवाने के बाद वह साल 2019 में भारत लौटे थे। साल 2020 में तबीयत बिगडऩे पर ऋषि कपूर को 29 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया था।
- मुंबई। मोहम्मद फैज ने रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2Ó का खिताब अपने नाम कर लिया है। 3 सितंबर को इस शो का फिनाले हुआ था, जिसके बाद शो के विनर का नाम सामने आ गया है। फिनाले में छह कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला था। लेकिन मोहम्मद फैज शो के विनर बने । शो जीतने के बाद मोहम्मद फैज ने जो काम किया है उसने लोगों को दिल जीत लिया है।'सुपरस्टार सिंगर 2Ó मेें मुकाबला धर्मकोट के मणि, जोधपुर के मोहम्मद फैज, मोहाली के सायशा गुप्ता, पश्चिम बंगाल के प्रांजल विश्वास, केरल के आर्यानंद आर बाबू और ऋतुराज के बीच हुआ था। इन सब को पीछे छोड़कर 14 साल के मोहम्मद फैज जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके बाद मोहम्मद फैज को लेकर कई सारी बातें सामने आई। जिसमें से एक बात ने लोगों का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद फैज को ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। वो इस पैसे को अपने घरवालों को देने वाले हंै। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हो गए थे।इसके अलावा के फस्र्ट रनर-अप र्मकोट के मणि रहे। जिनको 5 लाख की रकम मिली है। इस शो को जावेद अली और अलका याग्निक, हिमेश रेशमिया ने जज किया था। इस शो के होस्ट आदित्य नारायण रहे थे।
- लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेन फोंडा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 84 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “मेरे प्यारे मित्रों, मैं कुछ व्यक्तिगत बातें साझा करना चाहती हूं। मुझे नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा रोग हो गया है और मैंने कीमोथेरेपी लेनी शुरू दी है।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं खुशकिस्मत हूं, क्योंकि यह एक ऐसा कैंसर है, जिसका इलाज संभव है।” फोंडा ने कहा कि उन्होंने बीमा कराया है और डॉक्टरों की राय ले रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, “अमेरिका में लगभग हर परिवार को एक पड़ाव पर कैंसर से जूझना पड़ता है और सभी को वैसी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल नहीं होतीं, जैसी मुझे मिल रही हैं। यह अच्छी बात नहीं है।” फोंडा ने बताया कि उनकी छह महीने तक चलने वाली कीमोथेरेपी शुरू हो गई है। फोंडा को पहले भी कैंसर हो चुका है, लेकिन वह इस बीमारी को मात देने में सफल रही थीं।
- हैदराबाद। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन-शिवा' के भारत भर में रिलीज करने की चल रही तैयारियों के बीच फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि उद्देश्य इस फिल्म के जरिए देश के हर कोने तक पहुंचने का है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन-शिवा' में अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन-शिवा' नौ सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "आरआरआर" के निर्देशक एस एस राजामौली दक्षिण भारत में इस फिल्म के प्रस्तावक के रूप में हैं। 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन-शिवा' तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।करण जौहर ने फिल्म के प्रचार के लिए शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "हम देश के हर कोने में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा है। इसे और कुछ नहीं कहिए। हम इसे वुड, टॉलीवुड, बॉलीवुड का नाम देते रहते हैं। लेकिन अब हम किसी वुड में नहीं हैं। हम उनसे बाहर हैं। अब हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं। अब हर फिल्म भारतीय सिनेमा की होगी।" इस कार्यक्रम में रणबीर, आलिया, नागार्जुन और मौनी रॉय के अलावा राजामौली तथा अभिनेता जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे। राजामौली ने कहा कि रचनात्मक लोगों के लिए उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ', 'पुष्पा', 'आरआरआर' और 'कार्तिकेय 2' का उदाहरण देते हुए राजामौली ने कहा कि अब समय आ गया है जब हिंदी फिल्म निर्माता भी दक्षिण के बाजार में कदम रखें। राजामौली ने कहा, "हमने 'बाहुबली', 'केजीएफ', 'पुष्पा', 'आरआरआर', 'कार्तिकेय 2' जैसी फिल्मों के जरिए दक्षिण से उत्तर में कदम रखा था। अब समय आ गया है कि उत्तर भारत की फिल्में दक्षिण भारत में शानदार प्रदर्शन करें। हम एक देश हैं और हमें भारतीय फिल्में बनानी चाहिए, भाषाओं के आधार पर फिल्मों में भेद नहीं होना चाहिए।" राजामौली ने कहा, "करण सर, रणबीर, आलिया और 'ब्रह्मास्त्र' के सभी कलाकारों और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को मैं बहुत पसंद करता हूं। लेकिन जिस कारण से मैं इस फिल्म से जुड़ा हूं वह कारण है फिल्म की कहानी, वो नजरिया जो अयान के पास था। 'ब्रह्मास्त्र' भारतीयता, भारतीय कहानी, और भारतीय भावनाओं के बारे में है।”
- मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पर काम शुरू कर दिया है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर आगामी परियोजना के बारे में अद्यतन जानकारी साझा की।अभिनेता ने भगवान गणेश से आशीर्वाद लेते हुए एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘सत्यप्रेम की कथा का शुभारंभ, गणपति बप्पा मोरिया।'' नमः प्रोडक्शंस और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, ‘‘सत्यप्रेम की कथा'' में कियारा आडवाणी भी हैं जो ‘‘भूल भुलैया 2'' में आर्यन की सह-कलाकार रही थीं। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित है। यह 29 जून, 2023 को रिलीज़ होने वाली है।
- मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर लगातार बॉलीवुड की फिल्में बुरी तरह से पिट रही हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' से लेकर 'रक्षाबंधन' और अब विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित रहीं। ऐसे में ना सिर्फ मेकर्स बल्कि थिएटर मालिकों को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी बीच सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 9 सितंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने वाली है। ऐसे में आप केवल 75 रुपये में यह फिल्म थियेटर में देख सकते हैं।मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देशभर के सिनेमाघरों में 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर आप केवल 75 रुपये में फिल्म देख सकेंगे। 16 सितंबर को 4 हजार थियेटर इस राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन इस प्रोग्राम का हिस्सा बन रहे हैं।16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस महामारी के बाद फिर से सफलतापूर्वक थियेटर्स के खुलने पर दर्शकों को धन्यवाद देने के लिए मनाया जा रहा है। साथ ही यह प्रोग्राम उन सिनेमाप्रेमियों के लिए एक खुला निमंत्रण भी है, जिन्होंने कोविड के बाद अभी तक थियेटरों में वापसी नहीं की है।मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने ट्वीट करते हुए बताया, "16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने के लिए सारे थियेटर साथ आए हैं। इस दिन आप केवल 75 रुपये में फिल्म देख सकते हैं। नेशनल सिनेमा डे 4000 से अधिक स्क्रीनों पर आयोजित किया जाएगा और इसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डेलाइट और कई अन्य के सिनेमा स्क्रीन शामिल होंगे।"बता दें कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। अस्त्रों की दुनिया पर आधारित अयान मुखर्जी की इस फिल्म का सबसे सस्ता टिकट 16 सितंबर को होगा। ऐसे में आप केवल 75 रुपये में भी 'ब्रह्मास्त्र' को देख सकते हैं।----
- मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं। अभिनेता ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी। वह 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित से पाए गए थे। बच्चन ने लिखा, ‘‘ काम पर लौट आया हूं... आपकी दुआओं से...कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया... नौ दिन का पृथक-वास खत्म... जबकि सात दिन ही अनिवार्य है।'' अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया। अमिताभ जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
-
नयी दिल्ली. मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लेजर की चालू वित्त वर्ष 2022-23 के बाद 834 अतिरिक्त स्क्रीन जोड़ने की योजना है। आईनॉक्स लेजर की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसकी कुल स्क्रीन संख्या 752 तक पहुंच जाएगी। कंपनी 30 जून, 2022 तक भारत के 73 शहरों में 692 स्क्रीन का संचालन कर रही थी। आईनॉक्स लेजर ने कहा कि हम अपनी विस्तार रणनीति को आगे बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं। हम अधिक प्रयासों के साथ देशभर में स्क्रीन की संख्या का विस्तार करने और अपने बही-खाते को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में जब कोविड-19 महामारी संबंधित प्रतिबंधों के कारण यह उद्योग प्रभावित हुआ था तब भी कंपनी ने सबसे अधिक स्क्रीन जोड़ी थीं। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 677.87 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 98.74 करोड़ रुपये रही थी। इस अवधि के दौरान महामारी के कारण परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। राजस्व के मोर्चे पर, आईनॉक्स सिनेमा दर्शकों के लिए वैकल्पिक सामग्री के उपयोग पर भी काम कर रहा है।
आईनॉक्स लेजर ने चुनिंदा आईनॉक्स सिनेमाघरों में लाइव मैच दिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ करार किया है। -
मुंबई. कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म “भूल भुलैया दो” को कॉमिक्स पुस्तक श्रृंखला के स्वरूप में बाजार में उतारा जाएगा। अभिनेता ने यह घोषणा की। निर्माता टी-सीरीज और सिनेवन स्टूडियोज ने देश के बड़े कॉमिक्स प्रकाशक और वितरक डायमंड कॉमिक्स के साथ गठजोड़ कर, फिल्म में आर्यन के किरदार पर आधारित ‘रूह बाबा की भूल भुलैया' प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। आर्यन ने मंगलवार को, आगामी कॉमिक पुस्तक के आवरण पृष्ठ की तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “रूह बाबा और उनकी कहानियां अब आ गई हैं कॉमिक्स की भूल भुलैया में…। यह मेरे बाल प्रशसंकों के लिए है।” उन्होंने लिखा, “आपके और आपके परिवार के मनोरजंन के लिए शीघ्र ही हम लाने जा रहे हैं रूह बाबा की भूल भुलैया कॉमिक्स।
- मुंबई। निर्देशक ओम राउत की अगली फिल्म 'आदिपुरुष के लिए सिनेमाघरों की बुकिंग पर काम शुरू हो चुका है। ये फिल्म दुनिया भर में करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की तैयारी में है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम तेजी से जारी है। इसके आईमैक्स संस्करण पर अमेरिका में काम चल रहा है और जल्द ही फिल्म की डबिंग पर काम शुरू होने जा रहा है। फिल्म में प्रभास पराक्रमी राम का चरित्र निभा रहे हैं लेकिन फिल्म 'साहोÓ और 'राधेश्यामÓ में प्रभास की हिंदी को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया के चलते 'बाहुबली सीरीज के बाद एक बार उनकी आवाज हिंदी में डब करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी में शुमार 'बाहुबली में लोकप्रिय अभिनेता शरद केलकर ने प्रभास के किरदारों को आवाज दी थी। शरद केलकर को ही फिल्म 'आदिपुरुष के हिंदी संस्करण में पराक्रमी राम की आवाज बनाने की बात भी फाइनल हो चुकी है। शरद केलकर ने इस फैसले की बात अपने मित्रों के बीच साझा करनी शुरू की है और फिल्म बनाने वाली कंपनी टी सीरीज के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।'बाहुबलीÓ सीरीज के बाद ये दूसरा मौका होगा जब शरद केलकर अभिनेता प्रभास की किसी बहुभाषी फिल्म के लिए हिंदी में डबिंग करते नजर आएंगे। अखिल भारतीय सुपरस्टार बनने की कोशिशों के चलते प्रभास ने अपनी पिछली फिल्मों 'साहोÓ और 'राधेश्यामÓ के हिंदी संस्करणों की डबिंग खुद की थी और दोनों ही फिल्में खास कारोबार नहीं कर पाई थीं।फिलहाल फिल्म के म्यूजिक रिलीज कार्यक्रम को लेकर भी टी सीरीज में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कंपनी का इरादा अयोध्या में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे के साथ अक्तूबर के महीने में एक भव्य कार्यक्रम करने का है। फिल्म की टीम इससे पहले अगले महीने भी अयोध्या में पूजा करने का एक कार्यक्रम बना रही है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत के सामने कंपनी की तरफ से इन कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जा चुकी है। अगले साल मकर संक्रांति के ठीक दो दिन पहले यानी 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'आदिपुरुष में राम का चरित्र प्रभास, लक्ष्मण का चरित्र सनी सिंह और सीता का चरित्र कृति सैनन निभा रही हैं। फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखेंगे जबकि हनुमान के चरित्र के लिए मराठी अभिनेता देवदत्त नागे को लिया गया है।फिल्म 'आदिपुरुष को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम के अलावा अंग्रेजी मे भी रिलीज किया जाएगा। हिंदी और तेलुगू में शूट की गई इस फिल्म की डबिंग इंडोनेशिया, श्रीलंका, जापान और चीन व तमाम दूसरे देशों की स्थानीय भाषाओं में भी करने की तैयारियां अंतिम चरण में है।
- मुंबई। सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी' के फस्र्ट लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नवाज का डबल रोल है। इनमें से एक रोल एक महिला का है जबकि दूसरा रोल एक ट्रांसजेडर का है। जब नवाज का यह फस्र्ट लुक सामने आया तो लोग इसकी तुलना अर्चना पूरन सिंह से करने लगे। अब नवाज ने कहा है कि वह इस रोल को निभाने के बाद समझ गए हैं कि एक्ट्रेस को एक शॉट के लिए तैयार होने में इतना वक्त क्यों लगता है।डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'हड्डी' एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। नवाज और अक्षत की मुलाकात वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सेट्स पर हुई थी। अक्षत इस सीरीज में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। जब 'हड्डी' की शूटिंग शुरू हुई तो नवाज को इस लुक में तैयार होने में 3 घंटे का समय लगता था। नवाज ने कहा, 'जब मैं एक महिला की ड्रेस में होता था तो मेरी बेटी बड़ी अपसेट हो जाती थी। अब उसे इस रोल के बारे में पता चला है तो वह ठीक है और समझ गई है।' 'इस एक्सपीरियंस के बाद मैं इतना जरूर कहूंगा कि अब मैं सभी एक्ट्रेस का सम्मान करता हूं जो ये काम रोजाना करती हैं। इतना सारा ताम-झाम होता है। बाल, मेकअप, कपड़े, नेल्स...पूरा संसार लेकर चलना पड़ता है। अब मुझे समझ में आ गया है कि अभिनेत्रियों को तैयार होने और वैनिटी वैन से बाहर निकलने में इतना वक्त क्यों लगता है। यह बिल्कुल ठीक है और अब मैं आराम से उनका इंतजार कर पाऊंगा।'नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे। 'हड्डी' के अलावा वह 'अद्भुत', 'टीकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'बोले चूडिय़ां' और 'अफवाह' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान अभी हाल ही में सीमा सजदेह 24 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए हंै। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी, उसके 24 साल बाद कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। जब से सोहेल और सीमा अलग हुए है, तब से दोनों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हर कोई इन दोनों के तलाक की वजह को जानना चाहता है। इसी बीच अब सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने तलाक किस वजह से हुआ इस राज से भी पर्दा उठाया है।सीमा सजदेह ने कहा, मैं अपनी लाइफ में उस मुकाम पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे किसी की परवाह नहीं है, मुझे आगे बढऩा था इसलिए मैंने दूसरे रास्ते को चुना, जो मुझे सही लगा। अब मैंने अपनी लाइफ को एक पॉजिटिव नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।सोहेल खान और सीमा के दो बेटे हैं।सोहेल खान से पहले उनके भाई अरबाज खान का भी तलाक हो गया है। अरबाज खान साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से अलग हो गए थे। इसके बाद दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है।---
-
मुंबई. अभिनेत्री राम्या कृष्णन का कहना है कि बॉलीवुड के लिए तेलुगु सिनेमा छोड़ने की उनमें हिम्मत नहीं थी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की फिल्मों में उनके छोटे से कार्यकाल ने उन्हें एक कलाकार के रूप में उनकी पसंद का मूल्यांकन करने और उन्हें तेलुगु सिनेमा से अपना ध्यान हटाने के लिए प्रेरित किया। कृष्णन ने 1983 में तमिल फिल्म “वेल्लई मनसु” से अभिनय की शुरुआत की थी और चार दशक के अपने करियर में उन्होंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया। हिंदी सिनेमा में, कृष्णन ने “दयावन”, “परंपरा”, “खलनायक”, “चाहत”, “बनारसी बाबू” और “बड़े मियां छोटे मियां” जैसी फिल्मों में अभिनय किया। कृष्णन ने एक साक्षात्कार में “ एक न्यूज़ एजेंसी-” को बताया, “किसी भी फिल्म ने (यहां) अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मैं पहले से ही तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रमुख अभिनेत्री थी। इसलिए मुझमें उस उद्योग को छोड़कर (हिंदी सिनेमा में) अपनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं थी।” उन्होंने कहा, “एक खास फिल्म उद्योग में अधिक संख्या में फिल्में करने के लिए, आपको एक सफल फिल्म की आवश्यकता है। दुर्भाग्य से हिंदी में ऐसा नहीं हुआ और मैं तेलुगु फिल्में करने में सहज महसूस करती हूं।” कृष्णन की दक्षिण की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में “अल्लारी प्रियुडु” (तेलुगु), “पद्यप्पा” (तमिल), “स्वीटी नन्ना जोड़ी” (कन्नड़), “बाहुबली” और “बाहुबली-दो” (तेलुगु) और “सुपर डीलक्स” (तमिल) शामिल हैं। कृष्णन (51) ने कहा कि वह उन्हें अलग-अलग फिल्मों में काम देने के लिए दक्षिण के फिल्म निर्माताओं की आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे कमल हासन की फिल्म 'पंचतंत्रम' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अपनी नवीनतम फिल्म “लाइगर” में वह अभिनेता विजय देवरकोंडा की मां बालामणि की भूमिका में हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूबरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने काम से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है। वह एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन साउथ की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में नजर आने वाली हैं। फिल्म से उनका फस्र्ट लुक सामने आया था तब से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।ऐश्वर्या राय बच्चन की जो फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि वह ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने मैचिंग लहंगा और ज्वेलरी पहनी हुई है और सेट पर कैमरे के पास बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को उनकी ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है और जमकर कमेंट कर रहे हैं। फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। बताते चलें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के शाही लुक पर काफी काम किया गया है। उनके लुक के अलावा उनकी ज्वेलरी को तैयार करने में महीनों का समय लगा है। इस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन को 10वीं सदी की रानी दिखाने के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की है। मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी जैसे स्टार नजर आएंगे। ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मणिरत्नम इस फिल्म को भारी लागत के साथ बना रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लायका प्रोडक्शन के साथ हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 500 करोड़ रुपये का बजट रखा है।---
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को सिनेमा जगत में अपने 34 साल पूरे कर लिये। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म का नाम 'किसी का भाई किसी की जान' है।अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म के नाम और इसमें अपने लुक को साझा किया। उन्होंने एक वीडियो में तीन दशकों से उन्हें प्यार देने के लिये अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।हालांकि, निर्माताओं ने अभी फिल्म के अन्य कलाकारों और निर्देशक की घोषणा नहीं की है । सलमान खान (56) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'बीवी हो तो ऐसी' (1988) से की थी। इसके बाद उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) में मुख्य भूमिका निभाई थी।खान ने बॉलीवुड में अब तक, 'हम आपके हैं कौन...?', 'खामोशी: द म्यूजिकल', 'अंदाज़ अपना अपना', 'मुझसे शादी करोगी', 'नो एंट्री', 'वांटेड', 'दबंग', 'एक था टाइगर', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कईं सफल फिल्मों में अभिनय किया है। खान की आखिरी फिल्म 'अंतिम' थी, जिसमें उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ अभिनय किया था। उनकी आगामी फिल्म 'टाइगर-थ्री' है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी हैं। वह शाहरुख खान की 'पठान' में भी संक्षिप्त भूमिका में नजर आएंगे।