- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने से जुड़े फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब नेहा धूपिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं जिसे बार-बार देखने का मन करेगा। उनकी इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने अपने छोटे बेटे के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं।नेहा धूपिया ने अपने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चार तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि वह अपने 6 महीने के बेटे के साथ योग करते हुए नजर आ रही हैं। जिस पोज में नेहा धूपिया हैं और उसी पोज में उनका बेटा दिखाई दे रहा है। इस तरह से वह अपने बेटे की फिटेनस का अभी से खयाल रख रही हैं। नेहा धूपिया की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ ही करिश्मा कपूर, दीया मिर्जा, कैटरीना कैफ, सैफ अली खान की बहन सबा अली पटौदी सहित तमाम सिलेब्स ने कमेंट किया है।नेहा धूपिया ने पिछले साल 2021 के अक्टूबर में अपने बेटे गुरीक को जन्म दिया है। इससे पहले नेहा धूपिया और अंगद बेदी के एक बेटी मेहर है। नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि, वह अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया पिछली बार फिल्म 'ए थर्सडे' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक प्रेग्नेंट कॉप का रोल किया था जबकि वह सच में प्रेग्नेंट थीं। दरअसल, वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थीं। इस फिल्म नेहा धूपिया के अलावा यामी गौतम और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में थे।----
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। जिसके बाद से ही इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए लोग उत्सुक हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्दी ही निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में साथ दिखने वाले हैं। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में है। जिसकी वजह से फिल्म में कई आश्चर्यजनक एक्शन सीन होने वाले है। इन एक्शन सीन्स को विशाल स्तर पर दर्शाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के लिए अच्छा खासा मोटा बजट भी रखा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने कई करोड़ रुपये का बजट रखा है। जिसकी वजह से ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनने वाली है। रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस मेगा बजट फिल्म के लिए निर्माताओं ने सिर्फ एक्शन सीन्स के लिए ही 120 करोड़ रुपये की मोटी रकम रखी है। इसी के साथ ये एक्टर अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है।रिपोट्र्स के मुताबिक अकेले फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म पर ही मेकर्स करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन और प्रमोशनल इवेंट्स के खर्च मिलाकर इस फिल्म का कुल बजट करीब 350 करोड़ रुपये होने वाला है। ऐसे में ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनेगी।ये किसी फिल्म की रीमेक नहीं है बल्कि एक फ्रेश आइडिया है। जिसमें मेकर्स टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार दोनों की कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए एक्शन सीन्स दर्शाने की तैयारी में है। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं।
-
मुंबई. लेखिका श्रेयना भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि वह आखिरकार अपने 'हीरो' सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने में सफल रहीं और उनके बांद्रा स्थित आवास पर अपनी किताब 'डेस्परली सीकिंग शाहरुख' उन्हें भेंट की। भट्टाचार्य ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्होंने रविवार को 'मन्नत' में शाहरुख खान से मुलाकात की और उनके साथ एक घंटा बिताया। उन्होंने लिखा, ‘‘वे कहते हैं कि आपको कभी भी अपने नायकों से नहीं मिलना चाहिए। जिसने भी ऐसा लिखा या सोचा था कि वह स्पष्ट रूप से शाहरुख खान से कभी नहीं मिला था। कल रात मन्नत में एक घंटे तक उनके साथ रहने के बाद, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह महामानव हैं... पूजा डडलानी को लाखों धन्यवाद, जिनके बिना यह संभव नहीं होता।'' हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित, "डेस्परली सीकिंग शाहरुख: इंडियाज लोनली यंग वीमेन एंड द सर्च फॉर इंटिमेसी एंड इंडिपेंडेंस" किताब पिछले साल बाजार में आयी थी और इसकी खासी सराहना हुई थी। अपने पोस्ट में, भट्टाचार्य ने कहा कि पुस्तक अंततः "अपने इच्छित गंतव्य" खान के घर के पुस्तकालय तक पहुंच गई है। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने लिखा, "हां, हमने तस्वीरें लीं। लेकिन वो किताब के एक साल पूरा होने पर पोस्ट करें।'' भट्टाचार्य ने खान द्वारा उनके लिए लिखे गए हस्तलिखित नोट की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
-
मुंबई। बाल शोषण और यौन दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने अनुभव को याद किया और कहा कि बचपन में उन्हें हिमाचल प्रदेश के उनके गृहनगर में एक युवा ने "गलत तरीके से छुआ" था। कंगना ने रियलिटी शो ‘लॉक अप' में उस घटना का जिक्र किया। इस कार्यक्रम में वह प्रस्तोता हैं। इससे पहले कार्यक्रम में प्रतिभागी और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने खुलासा किया कि जब वह छह साल के थे, तब उनके रिश्तेदारों ने उनका "यौन उत्पीड़न" किया था और यह उनके 11 साल का हो जाने तक चलता रहा। मुनव्वर ने ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर श्रृंखला में अपने अनुभवों का साझा किया। उन्होंने कहा, "एक समय के बाद, मुझे लगता है कि उन्हें एहसास हुआ कि वे चरम पर पहुंच गए हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि थोड़ी देर के लिए रुक जाना चाहिए... एक बार मुझे लगा कि मेरे पिताजी को इसका पता चल गया है। मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मुझे लगा कि उन्हें पता चल गया है... मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसकी जानकारी परिवार को देने से कोई फायदा होगा।'' कंगना ने सार्वजनिक रूप से पहली बार अपने अनुभव साझा करने के लिए मुनव्वर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें भी बचपन में "गलत स्पर्श" का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘मुनव्वर, हर साल ढेरों बच्चे इस तरह के उत्पीड़न से गुजरते हैं लेकिन हम कभी भी इसकी चर्चा सार्वजनिक मंच पर नहीं करते हैं। बचपन में हर किसी को अनुचित तरीके से छुआ जाता है। हर कोई ऐसे अनुभव से गुजरता है, मेरा भी अनुभव है।'' कंगना ने कहा, "हमारे शहर में, (जब) मैं बहुत छोटी थी... एक लड़का जो मुझसे कुछ साल बड़ा था, वह मुझे गलत तरीके से छूता था। लेकिन उस समय मुझे इसका मतलब नहीं पता था। हर बच्चे को इस तरह के अनुभव से गुजरना पड़ता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर कितना सतर्क है।'' कंगना और मुनव्वर के बाद फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला रहस्य था। आप दोनों की बातें सुनने के बाद... मैंने कुछ लोगों के साथ अपना अनुभव साझा किया और उन्होंने मुझसे कहा...यही कारण है कि आप समलैंगिक हैं। यह सब सुनने के बाद इस बारे में बात करने की मेरी हिम्मत नहीं हुई। - मुंबई. बॉलीवुड के सिने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह अपने दर्शकों को कभी हल्के में नहीं लेते हैं और यही कारण है कि उनका प्रयास हमेशा कुछ अलग दिखाने का होता है । इसके साथ ही अभिनेता ने कहा कि जिस दिन वह अपने दर्शकों को हल्के में ले लेंगे उसी दिन से उनके पतन की शुरूआत हो जायेगी । दो दशक से अधिक के अपने करियर में, सिद्दीकी ने लगभग हर फिल्म में प्रशंसा प्राप्त की है - जिसमें ‘‘ब्लैक फ्राइडे'' और ‘‘कहानी'' जैसी फिल्में उनके शुरूआती दिनों की है और इसके अलावा ‘‘गैंग्स ऑफ वासेपुर'', ‘‘बदलापुर'' और ‘‘फोटोग्राफ'' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिका के बल पर सिने जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है । अभिनेता ने कहा कि वह कभी भी अपने दर्शकों को हल्के में नहीं लेते हैं और इसलिए जब भूमिका मिलती है तो उनका प्रयास हमेशा कुछ अलग दिखाने का होता है । उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप अपने चरित्र को पर्याप्त चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं तो यह आप पर है। यदि आप ऐसा कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अब भी उत्सुक हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। जिस दिन मैं यह सोचकर प्रक्रिया को रोक देता हूं कि दर्शक मुझे वैसे भी प्यार करेंगे। मैं एक महान अभिनेता हूं तो मेरा पतन शुरू हो जाएगा।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘यहां, आप अपनी प्रशंसा सुन कर बहुत सहज हो जाते हैं, तो यह आपको थका सकता है। अगर मैं उस प्यार को और दर्शकों को हल्के में लेता हूं तो मैं खत्म हूं।'' क्रिकेट का हवाला देते हुए, सिद्दीकी ने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर अपने आखिरी मैच में शतक लगाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे अपना अगला शतक 100 से शुरू करना है। उन्होंने कहा, ‘‘वह भी शून्य से शुरू होता है। ऐसा ही अभिनय भी है। मेरी हर फिल्म, चाहे वह बड़े पर्दे की मसाला एंटरटेनर हो या तथाकथित कलात्मक फिल्में, मेरी प्रक्रिया वही रहती है: मैं हमेशा शून्य से शुरू करता हूं। अभिनेता को अपनी अगली फिल्म ‘‘हीरोपंती-2'' के रिलीज होने का इंतजार है । कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता अहमद खान द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
- मुंबई. अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ काम करने के बारे में अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उन्हें एक पिता और सिनेमा का छात्र होने के बीच फर्क करने में मुश्किल होती है। ऐसी स्थिति मैं वह केवल ''पहले सुनो फिर प्रतिक्रिया करो'' के नियम का पालन करते हैं। अपनी पहली फिल्म ''मिर्ज़्या'' से शुरुआत करने वाले हर्षवर्धन इस बार पिता अनिल कपूर के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ''थार'' में दिखाई देंगे। अनिल कपूर ने बताया, ''मैं हमेशा पीछे हट जाता हूं और सुनता हूं, समझता हूं और फिर प्रतिक्रिया करता हूं। लेकिन कभी-कभी मैं एक पिता की तरह प्रतिक्रिया करता हूं, क्योंकि मैं एक पिता हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘क्या मुझे उसे एक अभिनेता के रूप में या एक निर्माता के रूप में या सिनेमा के छात्र के रूप में या एक पिता के रूप में संभालना चाहिए? मैं भी आगे बढ़ रहा हूं।'' कपूर ने कहा कि बेटे ने उन्हें ''थार'' में काम करने की पेशकश की और उन्होंने इस परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी। 1980 के दशक पर आधारित, फिल्म 'थार' राजस्थान के एक सुदूर गांव के माध्यम से सिद्धार्थ (हर्ष वर्धन) के सफर के बारे में है, जो हिंसक हत्याओं की एक श्रृंखला से हिल गया है। अनिल कपूर एक पुलिस कर्मी सुरेखा सिंह की भूमिका में हैं, जो इन हत्याओं की जांच करता है। फिल्म का निर्देशन निर्देशक राज सिंह चौधरी ने किया है। फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक अभिनीत ''थार'' 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
- मुंबई . बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को अपनी 2016 की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए कहा कि यह फिल्म एक 'रत्न' थी जिसने उनके जीवन और करियर को बदल दिया। आनंद एल राय द्वारा निर्मित फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी ने निर्दशित किया था।फिल्म में, स्वरा भास्कर ने एक मां की भूमिका निभाई थी, जो अपनी इकलौती बेटी को शिक्षित करने का सपना देखती है और बाद में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए स्कूल में अपना नामांकन करवा लेती हैं। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''निल बटे सन्नाटा'' ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया। ''इस रत्न के छह साल, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी! एक ऐसी भूमिका के लिए जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया! ये ऐसी फिल्में और हिस्सें हैं जो आपको सौभाग्यशाली महसूस कराते हैं और उन सभी कठिन, संघर्षपूर्ण दिनों को सार्थक बनाते हैं। चंदा के लिए अश्विनी अय्यर और मुकेश छाबड़ा को धन्यवाद।'' उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, राय ने पोस्ट किया, ''इस रत्न पर बहुत गर्व है। इस भावपूर्ण अनुभव के लिए स्वरा भास्कर और अश्विनी अय्यर को धन्यवाद।'' भास्कर के अलावा, फिल्म में रत्ना पाठक शाह और पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।
- मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और अदाकारा आलिया भट्ट की ग्रैंड इंडियन वेडिंग हुई है। अभी इस स्टार कपल की शादी की तस्वीरों और फोटोज से इंटरनेट पर मचा हंगामा थमा भी नहीं है कि एक और फिल्मी घराने में शादी की शहनाई बजने की तैयारी में है। जी हां, चर्चा है कि फिल्म स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी के हाथों में भी जल्दी ही क्रिकेटर के.एल. राहुल के नाम की मेहंदी लगने वाली है। सुनने में आया है कि ये स्टार कपल जल्दी ही शादी की तैयारी में है। इन दोनों की डेटिंग रयूमर्स तो काफी पहले से ही थी। अब ताजा खबर के मुताबिक ये स्टार कपल अपने रिश्ते को नाम देने की तैयारी में है।सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो फिल्म स्टार अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल इसी साल शादी रचाने वाले हैं। खबरों के अनुसार दोनों सितारे इसी साल सर्दियों में शादी करेंगे। बताया गया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी ग्रैंड इंडियन वेडिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी है।यही नहीं, दावा किया गया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी पारंपरिक दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि खुद सुनील शेट्टी मैंगलोर की टुलु भाषा बोलने वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं, और उनके होने वाला दामाद केएल राहुल भी मैंग्लोर से है। ऐसे में इन दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाज से ही होगी।दरअसल अदाकारा अथिया शेट्टी ने अभी एक दिन पहले ही केएल राहुल संग रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया था। इन तस्वीरों को शेयर कर अदाकारा ने केएल राहुल को बर्थडे विश भी किया। साथ ही अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए लिखा, 'तुम्हारे साथ कहीं भी।
- मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए बृहस्पतिवार को अपने प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह इस ब्रांड के प्रचार से खुद को अलग कर रहे हैं। अक्षय, पान मसाला का प्रचार करने को लेकर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आ गए थे। उपयोगकर्ताओं ने अभिनेता का एक पुराना वीडियो साझा किया था, जिसमें वह जीवन में कभी भी तंबाकू का प्रचार न करने की बात कहते नजर आ रहे थे। अभिनेता (54) ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं माफी चाहता हूं।''उन्होंने बताया कि वह पान मसाला ब्रांड से खुद को अलग कर रहे हैं और इससे अर्जित पूरी राशि किसी ‘‘नेक कार्य'' के लिए दान करेंगे। अक्षय ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने तंबाकू का प्रचार न तो किया है और न ही करूंगा, मैं इस संबंध में आपकी प्रतिक्रिया का सम्मान करता हूं...'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पूरी विनम्रता के साथ इस ब्रांड से अलग होता हूं। मैंने इससे अर्जित पूरी रकम को किसी नेक कार्य के लिए दान करने का फैसला किया है।'' अक्षय ने कहा कि संबंधित ब्रांड ‘‘मेरे लिए बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि'' तक विज्ञापन का प्रसारण जारी रख सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, मैं भविष्य में विज्ञापनों के चयन में बेहद सावधानी बरतने का वादा करता हूं। इसके बदले में, मैं आपका प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा।'' इससे पहले, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी खुद को एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से अलग कर लिया था। उन्होंने इसके प्रचार से अर्जित धनराशि को वापस करने की जानकारी भी दी थी।
- मुंबई. फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की खेल ड्रामा फिल्म ‘झुंड' छह मई को जी5 पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नागपुर के सेवानिवृत्त खेल कोच विजय बारसे की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन एक झुग्गी बस्ती में फुटबॉल सिखाते हैं। ‘झुंड' सिनेमाघरों में मार्च में रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म को मिली अच्छी प्रतिक्रिया को वह बॉक्स ऑफिस पर भुना नहीं पायी थी। जी5 इंडिया के मुख्य कारोबारी अधिकारी मनीष कालरा ने ‘‘झुंड'' को एक प्रेरणादायक फिल्म बताया जो ‘‘हमारे युवाओं को प्रभावशाली संदेश'' देती है। कालरा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘दिल से जुड़ी कहानियां दर्शकों के साथ गूंजती है और मुझे इसे हमारे जी5 दर्शकों के लिए खासतौर से पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम अपने दर्शकों की समझ और उनके हितों में निवेश करते रहेंगे।'' ‘‘झुंड'' को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। कुमार ने कहा कि ‘झुंड' की कहानी सीमाओं से परे है। फिल्म में ‘सैराट' के अभिनेता रिंकू राजगुरु और आकाश थोसर भी हैं तथा कई कलाकार इस फिल्म से पदार्पण कर रहे हैं। फिल्म में सायली पाटिल, विक्की कादियां, किशोर कदम और भारत गणेश पुरे भी हैं।
- मुंबई । फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आईफा पुरस्कारों के 22वें संस्करण ‘आईफा रॉक्स' की मेजबानी करेंगे। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की। ‘आईफा वीकेंड अबू धाबी' की शुरुआती रात 20 मई को एतिहाद एरिना में आईफा रॉक्स का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गुरु रंधावा, हनी सिंह, ‘‘पुष्पा'' से चर्चित संगीतकार-गायक देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, नेहा कक्कड़ और ध्वनि भानुशाली की प्रस्तुतियां होंगी। जौहर ने कहा कि वह इस साल के आईफा रॉक्स की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित हैं। फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘आईफा सिर्फ एक आयोजन नहीं है बल्कि इससे परे है, यह एक ब्रांड और एक मंच है जहां फैशन शो के साथ संगीत, कला और संस्कृति से प्रतिभा को सम्मानित किया जाता है और इस तरह यह एक असाधारण सप्ताहांत बन जाता है।'' चोपड़ा ने कहा कि जौहर के साथ मेजबान टीम का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। आईफा पुरस्कार समारोह की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे। इसमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। यह कार्यक्रम संस्कृति और पर्यटन विभाग - अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी), और मिरल के सहयोग से, यास द्वीप, अबू धाबी पर यास बे वाटरफ्रंट के एतिहाद एरिना में होगा।
- मुंबई. अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने एक बेटे को जन्म दिया है। काजल और उनके पति गौतम किचलू का यह पहला बच्चा है। किचलू ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। अपनी पोस्ट में, व्यवसायी किचलू ने पुष्टि की कि बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ था और उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उसका नाम ‘नील' रखा है। इसमें कहा गया है, ‘‘हमें 19 अप्रैल, 2022 को नील किचलू के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मगधीरा'और डार्लिंग जैसी तेलुगु फिल्मों और ‘‘सिंघम'' और ‘‘स्पेशल 26'' जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अग्रवाल ने जनवरी में अपने गर्भवती होने की जानकारी दी थी। काजल वर्ष 2020 में मुंबई में एक निजी समारोह में किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।
- मुंबई. अनुभव सिन्हा की लघु फिल्मों की श्रृंखला (एंथोलॉजी) के लिए फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने तापसी पन्नू के अभिनय वाले छोटे हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। लघु फिल्मों की यह श्रृंखला कोविड-19 की पृष्ठिभूमि पर बनी है, जिसमें महामारी के कारण लोगों की जिंदगी में आए बदलाव को दिखाया गया है। इस एंथोलॉजी का निर्माण अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है। इसमें सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसे दिग्गज फिल्मकार एंथोलॉजी के अलग-अलग हिस्सों का निर्देशन करेंगे। सुधीर मिश्रा और तापसी पन्नू ने लखनऊ में फिल्म के निर्धारित हिस्से की शूटिंग पूरी की। इसमें परमब्रता चटर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। तापसी इससे पहले अनुभव सिन्हा के साथ थप्पड़ (2020) और मुल्क (2018) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तापसी (34) ने फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में कहा, हमारे पास सीमित समय था। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने यादगार समय बिताया। सुधीर मिश्रा और अनुभव सिन्हा जैसे फिल्मकार खुद में ऐसे संस्थान हैं जो आपके अभिनय कौशल को बढ़ाते हैं और मेरे लिए, यह हर दिन एक कलाकार के रूप में कुछ सीखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर था।
- लॉस एंजिलिस. प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन अभिनीत फिल्म 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' अमेरिका में 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हॉलीवुड से जुड़ी खबरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट डेडलाइन के मुताबिक, यह फिल्म कैरोलिन हेरफर्थ द्वारा 2016 की जर्मन फिल्म "एसएमएस फर डिच" पर आधारित है। इस फिल्म का नाम पहले "टेक्स्ट फॉर यू" दिया गया था। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की मौत के दु:ख से उबरने के लिए संघर्ष करती है। "इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी" का निर्देशन जिम स्ट्राउस ने किया है। फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रसेल टोवी, स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, सोफिया बार्कले, लिडिया वेस्ट, अरिंज केने और सेलिया इमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को कहा कि वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके नवासे अगस्त्य नंदा ने नेटफ्लिक्स की लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह अगस्त्य की पहली फिल्म होगी। श्वेता बच्चन नंदा और कारोबारी निखिल नंदा के पुत्र अगस्त्य , जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म में पसंदीदा आर्चीज एंड्रयूज के किरदार में दिखेंगे।अमिताभ बच्चन ने एक प्रशंसक के उस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया जिसमें अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एवं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की तस्वीर लगायी गयी थी। प्रसन्नता जाहिर करते हुए 79 वर्षीय बिग बी ने लिखा, ''अगस्त्य ...आपके जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है और इससे बढ़कर और कोई खुशी हमलोगों के लिए नहीं हो सकती। मेरा आशीर्वाद, मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं (आपके साथ है)... बेहतर करो ... और झंडा फहराते रहो।'' 'द आर्चीज' का निर्माण अख्तर एवं रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस 'टाइगर बेबी' के तहत किया जा रहा है।
- मुंबई. अभिनेत्री करिश्मा कूपर वेब सीरीज ‘ब्राउन' में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अभिनय देव करेंगे। यह सीरीज अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो' द्वारा किया जाएगा। करिश्मा कूपर इसमें एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘ब्राउन' की कहानी न केवल रोमांचक है, बल्कि एक कलाकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण भी है और इसलिए ही मैं इसकी ओर आकर्षित हुई। मैं शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।'' निर्देशक देव ने कहा, ‘‘ ‘ब्राउन' एक बहुत ही अच्छी तरह से गढ़ी गई कहानी है, जो मुझे लोगों की मानसिकता और रिश्तों की गहराई में उतरने का मौका देती है।'' वेब सीरीज ‘ब्राउन' की शूटिंग इस महीने शुरू होगी।
- मुंबई . अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘हिट- द फर्स्ट केस' का निर्माण भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर कर रहे हैं। यह फिल्म इसी नाम से 2020 में बनी तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शूटिंग पूरी होने के बाद कलाकारों और फिल्म के सेट पर काम करने वाले अन्य सदस्यों की सामूहिक तस्वीरें पोस्ट कर यह जानकारी दी गई। ‘हिट- द फर्स्ट केस' के हिंदी संस्करण का निर्देशन डॉ सैलेश कोलानू कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म के तेलुगु संस्करण का निर्देशन किया था। यह फिल्म एक ऐसे पुलिस वाले की मनोरंजक कहानी है, जो एक लापता लड़की की तलाश करता है।
- मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की प्रोड्यूसर रीमा कागती ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म 'द आर्चीज' का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही है। इसके साथ ही वह फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं।रीमा कागती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म 'द आर्चीज' के पहले शॉट का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'द आर्चीज' में अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर बेट्टी कपूर और सुहाना खान वेरोनिका लोज के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है कि सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले हैं।बीते साल 2021 के आखिर में जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया था कि वो लोकप्रिय कॉमिक्स आर्ची पर आधारित 'द आर्चीज' का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। जोया अख्तर ने कहा था, 'मैं द आर्चीज को दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरे बचपन और किशोरावस्था का यह बड़ा हिस्सा रहा है। इन पात्रों को वैश्विक स्तर पर लोग प्रेम करते हैं और इस वजह मैं थोड़ा घबराई हुई भी हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह उस पीढ़ी के लोगों की पुरानी यादों को जीवंत कर पाए और मौजूदा युवा पीढ़ी का भी मनोरंजन करे।'
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल के दिन शादी कर ली है। इस शादी में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स और फैमिली के लोग ही शामिल थे। शादी होने के बाद 16 अप्रैल की रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में अर्जुन कपूर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और अयान मुखर्जी जैसे कई सेलेब्स ने शिरकत की। रणबीर और आलिया की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे इन सभी सेलेब्स ने कपल को करोड़ों के तोहफे भी दिए।अनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस आलिया भट्ट को तोहफे में दी है। इस ड्रेस की कीमत 1.6 लाख रुपये बताई गई है।अर्जुन कपूरअर्जुन कपूर ने भी रणबीर कपूर को गुच्ची की जिपर जैकेट तोहफे में दी है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है।अयान मुखर्जीबॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने रणबीर और आलिया को ऑडी क्यू8 गिफ्ट की है। इस गाड़ी की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।दीपिका पादुकोणरणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को काफी लंबे समय तक डेट किया था। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने भी अपने एक्स को चोपर्ड से घडिय़ों का जोड़ा दिया है। इन घडिय़ों की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है।करीना कपूर खानरणबीर कपूर की बहन करीना कपूर खान ने अपनी ननद आलिया भट्ट को एक डायमंड सेट दिया है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 3.1 लाख रुपये बताई जा रही है।कटरीना कैफरणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने भी आलिया भट्ट को एक प्लैटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 14.5 लाख रुपये बताई गई है।नीतू कपूररणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने इस कपल को कथित तौर 6 बीएचके फ्लैट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये है।प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने भी आलिया भट्ट की शादी होने पर एक डायमंड नेकलेस सेट दिया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है।रणवीर सिंहरिपोट्र्स में बताया गया है कि रणवीर सिंह ने इस कपल को गिफ्ट में एक बाइक 'कावासाकी निंजा एच2 आर' दी है।सिद्धार्थ मल्होत्राबॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट को वर्साचे से एक हैंडबैग गिफ्ट किया, जिसकी कीमत कथित तौर पर 3 लाख रुपये है।वरुण धवनवरुण धवन ने भी आलिया भट्ट को गुच्ची के हाई हील सैंडल गिफ्ट किए हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है।
- मुंबई। हुनरबाज देश की शान के अलावा टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' का भी अंत हो चुका है। बीती रात सोनी टीवी पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया। 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में सभी फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए दिव्यांश और मनुराज ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दिव्यांश और मनुराज ने बॉम्ब फायर, बीएस रेड्डी, वॉरियर स्क्वॉड जैसे ग्रुप्स को पटखनी दी है। फिनाले एपिसोड में दिव्यांश और मनुराज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। दिव्यांश और मनुराज की परफॉर्मेंस देखकर जजेस फटाफट इंप्रेस हो गए।'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' का विनर बनते ही मेकर्स दिव्यांश और मनुराज पर मेहरबान हो गए हैं। दिव्यांश और मनुराज को ट्रॉफी के साथ एक कार और 20 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। शो की पहली रनर अप इशिता विश्वकर्मा को 5 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। वहीं दूसरे रनर अप रहे बम फायर क्रू ग्रुप को भी 4 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए हैं।'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के फिनाले में रंग जमाने के लिए टाइगर श्रॉफ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया पहुंचे थे। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के फाइनलिस्ट के साथ मिलकर खूब हंगामा मचाया। वहीं शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर भी मस्ती के पूरे मूड में नजर आए। 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के फिनाले में टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग मुव्स दिखाते नजर आए। टाइगर श्रॉफ ने एक मिनट में ही अपनी फीमेल फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म हीरोपंती 2 को जमकर प्रमोट किया।'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' ने आते ही टीवी की दुनिया को हिलाकर रख दिया था। 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' लगातार टीआरपी लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। मनोज मुंतशिर, बादशाह, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर को लोगों ने जज के तौर पर काफी पसंद किया है। वहीं अर्जुन बिजलानी की एंकरिंग ने इस शो में चार चांद लगा दिए।
- मुंबई. अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी बहुभाषी फिल्म "शाकुंतलम" के लिए डबिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक गुनाशेखर हैं। बताया जाता है कि फिल्म में सामंथा राजकुमारी शकुंतला की भूमिका निभा रही हैं। सामंथा ने इंस्ट्राग्राम पर डबिंग स्टूडियो की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा कि काम पूरा हुआ। ‘शाकुंतलम' में देव मोहन, मोहन बाबू और सचिन खेडेकर समेत अन्य कलाकार हैं। फिल्म की निर्माता नीलिमा गुना हैं। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी।
- मुंबई. अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘नजरअंदाज' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में दिव्या दत्त और कुमुद मिश्रा भी हैं। बताया जाता है कि यह एक हास्य फिल्म है, जिसका निर्माण ‘मिमी' और ‘लुका छुपी' जैसी फिल्मों के निर्माता लक्ष्मण उटेकर, करिश्मा शर्मा और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है। विक्रांत देशमुख निर्देशित ‘नजरंदाज' का प्रोडक्शन का काम पिछले महीने शुरू हुआ था। बनर्जी (36) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। ‘पाताल लोक' के अभिनेता ने पोस्ट किया, ‘‘और टीम ‘नजरंदाज' ने फिल्म का काम पूरा कर लिया है। जब पूरी टीम एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकजुट होती है... वे इसे जल्दी से प्राप्त करते हैं और बाधाएं अवसर बन जाती हैं। इस फिल्म पर काम करने वाले और बिना शर्त सहयोग करने वालों को शुक्रिया।'' बनर्जी को आखिरी बार तापसी पन्नू अभिनीत ‘रश्मि रॉकेट' में देखा गया था। वह वरुण धवन की आगामी हॉरर कॉमेडी ‘भेड़िया' में भी दिखाई देंगे। ‘स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक के साथ बनर्जी की यह एक और फिल्म है।
- मुंबई. अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि फिल्म उद्योग में सफलता पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और यह ‘‘पानी के अंदर अपनी सांस रोके रखने'' जैसी है। सूद (48) ने कहा, ‘‘जब आप अभिनेता बनना चाहते हैं और मुंबई जैसे शहर में आते हैं तो आपको कई बार खारिज होने के लिए तैयार रहना होता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इंतजार असीमित होता है। उस वक्त आपको अपना अस्तित्व बचाए रखने और उन चुनौतियों का सामना करने की जरूरत होती है। आपको बस वहां रहना होता है, धैर्य के साथ, अपनी किस्मत चमकने का इंतजार करना होता है।'' अभिनेता आजकल ‘एमटीवी रोडीज' शो की मेजबानी कर रहे हैं। सूद ने कहा कि 2020 के कोविड लॉकडाउन के दौरान जब उन्होंने शहरों से अपने मूल निवास की ओर पलायन कर रहे लोगों की मदद की थी, उस वक्त वह इस बात से अनजान थे कि वह अपने सामाजिक कार्य के लिए जाने जाएंगे।
- मुंबई। अभिनेता संजय दत्त का जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। 1993 में मुंबई हमलों के आरोप में जेल जाना हो या फिर कैंसर से जंग जीतना। वह कभी भी अपने जीवन से जुड़ी इन चीजों पर बात करने से नहीं कतराते। हाल में एक्टर ने बात की कि उन्होंने कैंसर का सामना कैसे किया था और पहली बार इसका पता चलने पर उनका क्या रिएक्शन था। उन्होंने बताया कि कैंसर का पता चलने पर वह घंटों तक फूट-फूटकर रोए थे।एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बताया कि वो लॉकडाउन का समय था। सीढिय़ां चढ़ते हुए मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब मैं नहाया तो भी मुझसे सांस नहीं ली जा रही थी। मुझे पता था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया। इसके बाद मेरे एक्स-रे हुए तो पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भर गया है। डॉक्टरों को ये पानी निकालना था और उनका मानना था कि ये टीबी हो सकता है, लेकिन वो कैंसर निकला।उन्होंने आगे कहा कि जब मुझे पता चल गया कि कैंसर है, तो ये बात कैसे बताई ये बड़ा मुद्दा था। मैं किसी का मुंह तोड़ सकता था। उस समय मेरी बहन आई थी, तो मैंने उससे कहा कि मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या करें? इसके बाद सबने बात की कि क्या किया जा सकता है। लेकिन मैं अपने बच्चों, पत्नी और जिंदगी के बारे में सोच कर दो-तीन घंटों तक खूब रोया। उसके बाद मुझे लगा कि नहीं मैं कमजोर नहीं पड़ सकता।इसके बाद हमने यूएस में इलाज कराने के बारे में सोचा, लेकिन वीजा नहीं मिला। मैंने कहा कि मैं इलाज यहीं कराऊंगा। राकेश रोशन ने मुझे डॉक्टर के बारे में बताया। इसके बाद डॉक्टर से मुलाकात हुई तो डॉक्टर ने कहा कि आपको उल्टी होगी, बाल उड़ जाएंगे और भी बहुत कुछ होगा। इस पर मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे बाल नहीं उड़ेंगे। मेरी इस बात पर डॉक्टर भी हंसने लगी थी।अभिनेता ने बताया कि मैं दुबई में कीमोथेरेपी के लिए जाता था और फिर बैडमिंटन कोर्ट जाकर दो-तीन घंटे खेला करता था। ये पागलपन था लेकिन मैं ऐसा किया करता था। उन्होंने कहा कि कैंसर से लडऩे के लिए उससे डरना नहीं, उसका डटकर सामना करना होगा। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और अपने रूटीन में वापस ढल रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे पुराना संजय दत्त वापस चाहिए।बता दें कि संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने अधीरा का किरदार निभाया है।
- मुंबई। दिग्गज हिंदी टेलीविजन प्रेजेंटर , राइटर और अभिनेत्री मंजू सिंह का निधन हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए गीतकार, गायक और पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने मंजू सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दूरदर्शन में उनके साथ काम करने के अपने समय को याद किया।स्वानंद ने अपनी पोस्ट में लिखा, मंजू सिंह जी नहीं रही ! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने ! उन्होंने डीडी के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फि़ल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है अलविदा !मंजू सिंह भारतीय टेलीविजन जगत में एक जाना-माना नाम थीं। उन्होंने शो स्वराज, एक कहानी, शो टाइम आदि का निर्माण किया। प्यार से 'दीदी' कहलाने वाली मंजू बच्चों के शो, खेल खिलौने की एंकर थीं। यह शो करीब सात साल तक चला था। इसके अलावा सिंह ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल में भी दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने रत्ना की भूमिका निभाई थी।मंजू सिंह ने अपने शो में राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1983 में शोटाइम के साथ एक टेलीविजन निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की। उनका शो एक कहानी कई क्षेत्रीय भाषाओं की साहित्यिक लघु कथाओं पर आधारित था। एक और शो जिसे देश भर के दर्शकों ने काफी पसंद किया था, वह थी उनकी डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा सीरीज़ अधिकार, जो महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर आधारित थी।हाल के दिनों में, मंजू सिंह बच्चों और युवाओं के लिए कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों से जुड़ी थीं। साल 2015 में, उन्हें रचनात्मक कला और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मान्यता मिली और उन्हें भारत सरकार द्वारा केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया।