- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर अभिनेता सैफ अली खान की मां और करीना कपूर की सासु मां हैं। शर्मिला अपनी बहू करीना कपूर पर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं। दोनों सास-बहू में शानदार बॉन्ड देखने को मिलता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर बहुरानी की फिल्म 'क्रू' की तारीफ करती नजर आईं।
शर्मिला टैगोर से जब पूछा गया कि उन्हें करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' कैसी लगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि यह फिल्म इतनी शानदार होगी। इस फिल्म की कहानी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। तीन महिलाएं एक-दूसरे की मदद कर रही हैं। एक प्लेन उड़ा रही है तो दूसरी लैंड करवाने में मदद कर रही है। इस फिल्म ने उस कहानी को झूठा साबित किया जिसमें कहते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती हैं'।शर्मिला टैगोर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'फिल्म में तीन औरतें जिस तरह से एक साथ काम करती हैं वह आइडिया मुझे काफी पसंद आया। इस फिल्म को देखकर लगा कि अब ऐसी और भी फिल्में बननी चाहिए। 'क्रू' की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखकर अब और भी निर्माता-निर्देशक महिलाओं को केंद्र में रखकर ऐसी फिल्मों का निर्माण करेंगे तो बॉलीवुड में बदलाव देखने को मिलेगा'। 'क्रू' फिल्म में करीना कपूर के अलावा तब्बू और कृति सेनन नजर आई थीं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को काफी सराहा गया।शर्मिला टैगोर महिला केंद्रित फिल्मों पर बातें करते हुए कहती हैं, 'मुझे किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' भी काफी पसंद आई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। ऐसी फिल्मों को सपोर्ट मिलना ही चाहिए। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' भी मुझे अच्छी लगी थी। महिलाओं पर केंद्रित और भी फिल्मों का निर्माण होना चाहिए। -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा बेसब्र रहते हैं। सनी देओल पिछले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। अब फैंस सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' का अनाउंसमेंट किया है। इसी बीच फिल्म 'बॉर्डर' के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर 2' की कहानी को लेकर खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर 2' को लेकर क्या-क्या बताया है।
डायरेक्टर जेपी दत्ता ने 'ईटाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी साल 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड होगी लेकिन इसमें एक अलग लड़ाई दिखाई जाएगी। सीक्वल उसी युद्ध में लड़ी गई दूसरी लड़ाइयों पर आधारित होगा। हमारी सेनाओं की बहादुरी और वीरता की कहानियां हमेशा उपयुक्त रहेंगी और साथ ही हमारे देश के लिए हमारा प्यार भी हमेशा रहेगा। हम उन सैनिकों को सम्मान करते हैं, जिन्होंने हमारे लिए कुर्बानी दी है। उन कहानियों को सुनना महत्वपूर्ण है।' जेपी दत्ता ने आगे बताया, 'उनकी बेटी निधि दत्ता ने दो साल पहले फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी को लिखा था। इसके बाद मुझे लगा कि सशस्त्र बलों के लिए जो मेरे अंदर प्यार था, उसके अंदर भी वही है।' जेपी दत्ता ने ये भी बताया, 'इस फिल्म में मेरी पिछली फिल्मों जैसी संवेदनाएं होगी। ऐसी कहानियां जो आपको भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगीं। फिल्म बॉर्डर 2 में कूट-कूटकर देशभक्ति भरी होगी, जिसे देखकर सभी गौरवान्वित होंगे।'सनी देओल की अपकमिंग फिल्मेंबताते चलें कि सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का डायरेक्शन अनुराग सिंह करने वाले हैं। ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'बॉर्डर 2' में आयुष्मान खुराना को लिए जाने की खबरें हैं। सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म बॉर्डर के अलावा 'लाहौर 1947', 'सफर' और 'रामायण' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। -
मुंबई। प्रभास और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कल्युग के चरम को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में जबरदस्त एनिमेशन के साथ ही फ्यूचररिस्टिक कार भी दिखाई गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई थी और फैंस इस फिल्म की टिकटों को बुक करने के लिए बेताब थे। वहीं मेकर्स ने अब फैंस को सरप्राइज देते हुए कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग खोल दी गई हैं। वहीं एडवांस बुकिंग खुलते ही फिल्म ने चंद ही घंटों में जबरदस्त् कमाई भी कर डाली है।
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने एडवांस बुकिंग खुलते ही धांसू कमाई कर ली है। सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन ही कल्कि 2898 एडी ने 2,81,895 टिकटों की बिक्री कर ली है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 8.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि प्रभास और दीपिका की फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जहां कमल हासन नेगेटिव रोल में हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं।अमिताभ बच्चन ने मांगी प्रभास के फैंस से माफीवहीं अमिताभ बच्चन ने प्रभास के फैंस से माफी मांगी है। दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब नाग ने मुझे इस फिल्म पर चर्चा करने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने मुझे बस एक तस्वीर दिखाई और बताया कि मैं और प्रभास फिल्म में कैसे दिखेंगे। इस फिल्म में मेरा किरदार प्रभास के किरदार को छठी का दूध याद दिलाने वाला है। प्रभास के फैंस प्लीज मुझे माफ करना, मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, "इस फिल्म में मैंने प्रभास के साथ जो किया है, उसके लिए मुझे मार मत देना।" A - मुंबई। तेलंगाना सरकार ने 'कल्कि 2898 एडी' के लिए खास शो का इंतजाम किया है। इसकी जानकारी पीआर सुरेश द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई है। उन्होंने राज्य सरकार का एक दस्तावेज शेयर किया है, जिसके मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' का पहला शो सुबह साढ़े पांच बजे से शुरु होगा। 27 जून से 4 जुलाई के बीच टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। मल्टीप्लेक्स की बात करें तो उनमें टिकटों की कीमत में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।इस फैसले का सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म अपने बजट की कुछ राशि को हासिल कर पाएगी। वहीं, फिल्म में काम कर रहे कलाकारों के फैंस भी तेलंगाना सरकार के इस फैसले से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाम छह बजे से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टिकटों की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन, मालविका नायर, मृणाल ठाकुर, शोभना, पशुपति, अन्ना बेन, ब्रह्मानंदम और राजेंद्र प्रसाद अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज द्वारा किया गया है। फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित रेस्तरां ‘सोना' से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के अलग होने के 10 महीने बाद यह रेस्तरां इस माह के अंत में बंद किया जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा ‘सोना' की सह संस्थापक थीं और उन्होंने 2021 में तब इसे खोलने के लिए अपने दोस्त मनीष के. गोयल के साथ साझेदारी की थी जब कोविड-19 के कारण लागू प्रतिबंध अमल में थे। रेस्तरां ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज ‘इंस्टाग्राम' पर बुधवार को कहा कि रेस्तरों तीन से ज्यादा शानदार वर्षों के बाद 30 जून को बंद हो रहा है। प्रियंका चोपड़ा पिछले साल अगस्त में भारतीय व्यंजन रेस्तरां ‘सोना' से अलग हो गई थीं। वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म "द ब्लफ" के लिए ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रही हैं। प्रियंका के गायक पति निक जोनस के सुझाव के बाद रेस्तरां का नाम ‘सोना' रखा गया था।
-
मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस शो में नजर आए सभी किरदारों को पसंद करने वाले फैंस की अपनी एक अलग सूची है। फैंस लंबे वक्त से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। हाल में ही इसके तीसरे सीजन के रिलीज डेट की घोषणा की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इसे 5 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाएगा। अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पिछले सीज़न के रोंगटे खड़े कर देने वाले क्लाइमैक्स के बाद आगे की कहानी दिखा रही 'मिर्जापुर सीज़न 3' का ट्रेलर दर्शकों को एक बार फिर से पूर्वांचल के अपराध और सत्ता की एक रोचक कहानी दिखाती है। यहां अंधेरी और क्रूर दुनिया है, जिसमें मिर्जापुर के सिंहासन के लिए होने वाले संघर्ष की कहानी है। ओटीटी पर दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक 'मिर्जापुर' की तीसरी सीरीज 5 जुलाई को घरों में दस्तक देने आ रही है। इससे पहले इस सीजन की धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है, जिसमें गुड्डू पंडित अपने पूरे रौब में हैं। गुड्डू की आवाज में शुरुआत उसके धमाकेदार डायलॉग से होती है। वो कहता है- लोगों को बताने का, कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन।
'मिर्जापुर 3' के कलाकार
'मिर्जापुर 3' के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी दमदार भूमिका से वापसी करती दिख रही हैं। इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्यूली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा सहित एक शानदार कलाकार शामिल है। सीज़न 3 के साथ, दांव और भी बड़े होते दिख रहे हैं। करीब 10 एपिसोड की ये 5 जुलाई, 2024 से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।
-
मुंबई।. साल 2024 की मच-अवेटेड मूवीज में एक 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में फिल्म के स्टार्स प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने शिरकत की। इस मौके पर प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण ब्लैक ड्रेस में फैंस को काफी खूबसूरत लगीं और वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के एक इवेंट का बुधवार को आयोजन किया। इस फिल्म के सितारे प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने इवेंट में शिरकत की और सभी ने एक साथ पोज दिया। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में सभी की नजरें प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण पर टिक गईं। इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण ने धांसू एंट्री ली और लोगों का ध्यान खींचा। दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी और उनकी प्यारी स्माइल पर फैंस फिदा हो रहे हैं। इवेंट के दौरान पहुंचीं दीपिका पादुकोण ने अपना बेबी बंप जमकर फ्लॉन्ट किया। दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंसी के चलते काफी खयाल रखना पड़ा रहा है। जब दीपिका पादुकोण फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में पहुंचीं तो स्टाफ के सदस्य ने उनका हाथ पकड़ा हुआ था।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के दौरान लोगों से बात की। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने मुस्कुराते हुए पैपराजी और मीडियाकर्मियों का जवाब दिया। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के स्टार्स प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने इवेंट के दौरान जमकर मस्ती। इन तीनों की सितारों की ये तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के स्टार्स प्रभास और दीपिका पादुकोण ने एक साथ पोज दिए। इस फिल्म के इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। 600 करोड़ रुपये के बजट से बनी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। दरअसल प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया गया है। -
लॉस एंजिलिस. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस को अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ' की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई। 41 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके गले पर गहरी खरोंच दिखाई दे रही थी। प्रियंका ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘‘ओह, मेरे काम में पेशेवर खतरे।''
रूसो ब्रदर्स के बैनर एजीबीओ स्टूडियोज और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘द ब्लफ' में प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में नजर आएंगी। उन्नीसवीं शताब्दी के कैरिबियन की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘द ब्लफ' एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी है, जिसमें उसके अतीत के रहस्यमय पाप उसे जकड़ते हैं, और इन सबसे बचकर उसे अपने परिवार की रक्षा करनी होती है। फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लॅावर्स करेंगे। उन्होंने जो बॉलरीनी के साथ मिलकर इसे लिखा है। प्रियंका एजीबीओ के एंथनी और जो रूसो के साथ इस फिल्म की निर्माता भी हैं।
‘द ब्लफ' प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। -
मुंबई. अमेरिकी सेना के एक सिख अधिकारी की धार्मिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई पर आधारित भारतीय-अमेरिकी लघु फिल्म "कर्नल कलसी" का प्रीमियर 20 जून को मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) में किया जाएगा। यह लघु फिल्म अमेरिकी सिख सैन्य अधिकारी कमलजीत कलसी के इर्द-गिर्द घूमती है। उनके पिता भारतीय वायु सेना में सेवारत थे और दादा ब्रिटिश सेना में थे। कलसी ने अपने परिवार की परंपरा को जारी रखने का फैसला किया और अमेरिका में रहते हुए वहां की सेना में शामिल हो गए। अमेरिका की सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण के दौरान उनकी धार्मिक पहचान कोई मुद्दा नहीं रही, लेकिन जब अफगानिस्तान में तैनाती का समय आया तो उनसे अपने बाल और दाढ़ी कटवाने को कहा गया, क्योंकि इससे "एस्प्रिट डे कोर" (यूनिट की भावना) में बाधा उत्पन्न होती। सिख धर्म में बाल और दाढ़ी रखना धार्मिक पहचान का हिस्सा है। बाल और दाढ़ी कटवाने के आदेश के बाद कलसी ने अमेरिकी सेना पर अपने संवैधानिक अधिकार को बरकरार रखने के लिए मुकदमा दायर किया। पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद कमलाकर और गीता गंडभीर द्वारा यह 40 मिनट की लघु फिल्म बनाई गई है। कमालकर ने इससे पहले "गार्विन", "होली (अन) होली रिवर" और "300 माइल्स टू फ्रीडम" जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, वहीं गंडभीर एमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं, जो "आई एम एविडेंस", "कॉल सेंटर ब्लूज" और "लॉउन्डेस काउंटी एंड द रोड टू ब्लैक पॉवर" जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। "कर्नल कलसी" को पहले न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 जून को शुरु होगा और 21 जून को समाप्त होगा।
- मुंबई। पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दुर्लभ श्रवण विकार का पता चला है, जो ‘वायरल अटैक' के कारण उनमें विकसित हुआ है। गायिका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अलका ने सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें वायरल अटैक के कारण ‘सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस' (बहरेपन) का पता चला है। गायिका (58) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए। कुछ सप्ताह पहले, मैं जैसे ही विमान से बाहर निकली, मैंने महसूस किया, मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही। इस घटना के कुछ हफ्ते बाद थोड़ा साहस जुटाकर, मैं अब अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कार्यक्रमों में शामिल क्यों नहीं हो रही हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे चिकित्सकों ने मुझे बताया कि वायरल अटैक के कारण मैं सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (बहरेपन) का शिकार हो गयी हूं ... मुझे अचानक से यह झटका लगा।'' याग्निक ने अपने प्रसंशकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उन्हें शुभकामनायें भेजें और उनके लिये प्रार्थना करें। गायिका ने लोगों को ‘बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन' से सुनने से भी सावधान किया। अलका ने कहा, ‘‘आप सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूं। इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन, आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।'' गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और इला अरुण ने याग्निक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
-
मुंबई। क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 2023 में 22.79 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ भारत के सबसे मूल्यवान ‘सेलिब्रिटी' बन गए हैं। सलाहकार कंपनी क्रॉल ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली ने रणवीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए 2022 के 17.69 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के मुकाबले 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। रणवीर सिंह 20.31 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इससे पिछले साल वह पहले स्थान पर थे। क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट 2023 के अनुसार कोहली की ब्रांड मूल्य अब भी 2020 के गए 23.77 करोड़ डॉलर के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है। ‘जवान' और ‘पठान' जैसी फिल्मों की सफलता पर सवार होकर 58 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खान 2023 में ब्रांड मूल्य के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान उनका कुल ब्रांड मूल्य 12.07 करोड़ डॉलर था। खान का ब्रांड मूल्य 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर था, और वह इस सूची में दसवें स्थान पर थे।
मूल्यांकन सलाहकार सेवाओं के लिए फर्म के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा कि खान 2020 के बाद पहली बार भारत के शीर्ष पांच ब्रांड सेलिब्रिटी बने हैं। खान की इस जोरदार बढ़त के कारण अन्य हस्तियां सूची में पीछे खिसक गई हैं। इसमें अक्षय कुमार 2022 के तीसरे स्थान से 2023 में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनका ब्रांड मूल्य 11.17 करोड़ डॉलर था। इसी तरह आलिया भट्ट 10.11 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गईं। दीपिका पादुकोण 2023 में 9.6 करोड़ डॉलर के साथ छठे स्थान पर रहीं। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले एम एस धोनी 9.58 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में सातवें स्थान पर रहे। सचिन तेंदुलकर 9.13 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर बने हुए हैं। सलमान खान इस सूची में दससें स्थान पर हैं। शीर्ष 25 सेलिब्रिटी का कुल ब्रांड मूल्य 2023 में 1.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत अधिक है। शीर्ष 25 सेलिब्रिटी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ भी शामिल हैं। -
मुंबई. निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि आमिर खान अभिनीत फिल्म "सितारे ज़मीं पर" की शूटिंग समाप्त हो गयी है । ‘‘शुभ मंगल सावधान'' जैसी फिल्म का निर्देशन कर प्रसिद्ध हुये प्रसन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शीर्षक के साथ एक केक की तस्वीर साझा की और फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बारे में जानकारी दी । खान के बैनर आमिर खान प्रोडक्शन ने इस फिल्म ‘‘सितारे जमीं पर'' का निर्माण किया है और इसमें जेनेलिया देशमुख भी हैं। निर्देशक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर देशमुख के साथ अपनी तस्वीर में लिखा, ‘‘एक इंसान के लिए यह कितना आनंद दायक है। आप एक खजाना है मेरे दोस्त।'' हाल ही में खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर ‘‘लापता लेडीज'' का निर्माण किया। उनकी अगली फिल्म राजकुमार संतोषी की ‘‘लाहौर 1947'' है, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं।
- नयी दिल्ली। कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘चंदू चैंपियन' ने दो दिन के भीतर 13.1 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की। कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। शुक्रवार को रिलीज होने पर फिल्म ने 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘चंदू चैंपियन' साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिंदी फिल्म ने दूसरे दिन 7.70 करोड़ रुपये की कमाई की जिससे इसकी कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘काफी चर्चा और प्रत्याशा के साथ फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और दूसरे दिन 7.70 करोड़ की कमाई की, जबकि पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अब तक कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपये हो गई।'' फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी विभिन्न भूमिकाओं में हैं।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज हो गया है। 'स्त्री 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि फिल्म के आखिर में मेकर्स ने एक सस्पेंस छोड़ दिया था, जिसके बाद दर्शक बड़ी ही बेसब्री से 'स्त्री 2' का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें श्रद्धा कपूर चुड़ैल बनकर लोगों को डराती नजर आ रही हैं।
बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' की टीजर शर्वरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है। लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यह टीजर ऑनलाइन लीक भी हो गया है। एक यूजर ने 'स्त्री 2' का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में लिखा है, 'द लीजेंड इज बैक' तभी राजकुमार राव बोलते हैं, 'ये तो आ गई सच में।'स्त्री 2' के इस टीजर में राजकुमार राव और पंकज त्रिपुाठी के साथ अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आ रहे हैं। 'स्त्री 2' की कहानी उसी गांव से शुरू हुई थी, जहां पर इसका अंत हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्त्री गांव में वापस लौटकर आ गई है और साथ ही श्रद्धा कपूर की एंट्री भी हो गई है। इस फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया स्पेशल डांस नंबर करती नजर आ रही हैं। वीडियो में राजकुमार राव भूत से कह रहे हैं, "हमने आपकी चोटी काट दी थी, अगर आप तेल की मसाज करोगी ना तो वो दोबारा आ जाएगी।" स्त्री 2 के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "टीजर अच्छा लग रहा है।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "यह फिल्म जबरदस्त होने वाली है।" -
मुंबई। अभिनेत्री दृष्टि धामी, जो झलक दिखला जा, परदेस में है मेरा दिल और दुर्गा जैसे सीरियलों के लिए जानी जाती हैं। अपने पति नीरज खेमका के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। शुक्रवार को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अक्टूबर में बच्चे के आने की घोषणा की। वीडियो में, कपल को अपने ड्रिंक पकड़े हुए देखा गया है, पर बाद में उसकी जहग उन्हें दूध थमा दिया जाता है.।साथ ही एक पोस्टर दिखाया गया है,जिस पर लिखा है,"गुलाबी हो सकता है,नीला हो सकता है. हम बस इतना जानते हैं कि हमारा समय अक्टूबर 2024 है.।" वीडियो में धामी और नीरज के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं,जो इस खुशखबरी का जश्न मना रहे हैं.।
-
नई दिल्ली। 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एम. आई. एफ. एफ.) का उद्घाटन नेशनल ज्योग्राफिक की डॉक्यूमेंट्री, बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी से होगा। एमआईएफएफ 15 जून, 2024 से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन फिल्म 15 जून को दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में एक साथ दिखाई जाएगी। यह फिल्म 17 जून को दिल्ली में, 18 जून को चेन्नई में, 19 जून को कोलकाता में और 20 जून को पुणे में रेड कार्पेट कार्यक्रम के दौरान भी दिखाई जाएगी।
चार्ली हैमिल्टन जेम्स द्वारा निर्देशित बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी (अंग्रेजी-78 मिनट) एक ऐसे व्यक्ति के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जो एक दूरदराज के शेटलैंड द्वीप समूह में रहते हुए एक जंगली ऊदबिलाव के साथ अप्रत्याशित दोस्ती करता है। यह मनमोहक वृत्तचित्र मौली नामक एक अनाथ ऊदबिलाव की दिल को छू लेने वाली कहानी के माध्यम से स्कॉटलैंड के शेटलैंड द्वीप समूह के मंत्रमुग्ध कर देने वाले तटों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है। जब मौली बिली और सुज़ैन के एकांत घाट पर आती है, तो वह खुद को उनकी देखभाल और स्नेह से गोद में पाती है। जैसे ही बिली मौली के चंचल स्वभाव से मंत्रमुग्ध हो जाता है, उनके बीच एक गहरा बंधन बन जाता है। यह शेटलैंड की ऊबड़-खाबड़ पृष्ठभूमि में स्नेह और लालसा की एक कहानी को दर्शाता है।इस फिल्म में, दर्शक संबंध और साहचर्य की परिवर्तनकारी शक्ति को देखते हैं क्योंकि बिली को मौली को फिर से स्वास्थ्य लाभ दिलाने और उसे जंगल में जीवन के लिए तैयार करने, प्रेम की जटिलताओं और मनुष्य और प्रकृति के बीच अटूट संबंध को दर्शाता है।यह फिल्म 15 जून को भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (एन. एम. आई. सी.), मुंबई के पेडर रोड में दोपहर 2:30 बजे प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, एन. एफ. डी. सी. टैगोर फिल्म सेंटर, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एस. आर. एफ. टी. आई.) और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया में (15 जून, दोपहर 2.30 बजे) एक ही समय में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा।निर्देशक के बारे मेंचार्ली हैमिल्टन जेम्स एक प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता हैं उन्हें रचनात्मक वृत्तचित्रों ने प्रसिद्धी दिलाई और वन लाइफ वृत्तचित्र के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने माई हैल्सन रिवर के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की और एमेजन में जगह खरीदी तथा वहां के रोमांच को वृत्तचित्र लघु श्रृंखला आई बॉट ए रेनफॉरेस्ट में प्रदर्शित किया।18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवमुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों के लिए सबसे पुराने और सबसे बड़े फिल्म समारोह के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह महोत्सव वृत्तचित्र, लघु कथा और एनीमेशन फिल्मों की कला के महोत्सव के 18वें वर्ष का प्रतीक है। यह वर्ष 1990 में शुरू किया गया और अब भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दुनिया भर के सिनेमा में रूचि रखने वाले लोगों को आकर्षित करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में विकसित हुआ है।इस वर्ष का उत्सव भी विशेष होगा क्योंकि इसमें 38 से अधिक देश भाग ले रहे हैं, जिसमें दिल्ली, कोलकाता, पुणे और चेन्नई में 1018 प्रविष्टियां और कई समानांतर प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।इस वर्ष 300 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 25 से अधिक आकर्षक मास्टरक्लास और फिल्म निर्माताओं संतोष सिवन, ऑड्रियस स्टोनीस, केतन मेहता, शौनक सेन, रिची मेहता और जॉर्जेस श्विजगेबेल जैसे दिग्गजों के साथ पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, इस महोत्सव में एनिमेशन क्रैश कोर्स और वी.एफ.एक्स. कार्यशाला सहित कई कार्यशालाओं का आयोजन होगा जो, फिल्म निर्माण की दुनिया में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। - मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अब सनी देओल ने फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें कि फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल एक फौजी के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। ऐसे में अब सनी देओल ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए 'बॉर्डर 2' की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा है, "एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म। बॉर्डर 2।"'बॉर्डर 2' के इस वीडियो में सनी देओल कह रहे हैं, "27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने। आ रहा हूं फिर से।" इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'संदेशे आते हैं' गाना भी बज रहा है। 'बॉर्डर 2' की पहली झलक के झलक के साथ ही सनी देओल ने यह भी बताया है कि इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्त और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही इसका डायरेक्टर अनुराग सिंह कर रहे हैं।सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की पहली झलक देख फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाओ, इसका ओर इंतजार नहीं कर सकती।' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह, यह बहुत बड़ी अनाउंसमेंट है, सर जी।' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत ही खुश और एक्साइटेड हूं क्योंकि मेरा बचपन वापस लौट आया है।' एक और यूजर ने सनी देओल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इसका और इंतजार नहीं कर सकता।'
-
मुंबई। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज होने से पहले ही टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने तगड़ा ट्रांसफॉर्मेंशन किया है, जिसकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। बीती रात कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग हुई। यहां पर कार्तिक ने शानदार अंदाज में एंट्री ली। वह चेक शर्ट और डेनिम में स्मार्ट लगे, लेकिन लोगों का ध्यान विद्या बालन ने खींच लिया। विद्या का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया। एक्ट्रेस ने अपना काफी वजन कम कर लिया है और वह अपने नए लुक में पहली बार चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग में ही नजर आई हैं।
विद्या बालन कई बार अपने बढ़ते वजन की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस ने अपने लुक से हर किसी के होश उड़ा दिए। विद्या बालन इस इवेंट में ऑल ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पहुंचीं, जिसमें वह अपनी पतली कमर पर हाथ रखकर पैपराजी को पोज देते हुए दिखीं। इस दौरान विद्या काफी सुंदर लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपना लुक काफी सिंपल रखा था। विद्या ने इस ब्लैक ड्रेस के साथ बाली स्टाइल गोल्डन इयररिंग्स पेयर किए और बालों की पोनी बनकर रखा। विद्या ने अपना लुक ब्लैक कलर की हाई हील्स पहनने के साथ ही पूरा किया। सोशल मीडिया पर विद्या बालन की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस ने अपना वजन किस तरह कम किया है।बता दें कि विद्या बालन जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। विद्या बालन की एंट्री भूल भुलैया 3 में हो गई है। वह इस फिल्म के पहले पार्ट में मंजुलिका बनकर लोगों को डरा चुकी हैं, लेकिन विद्या फिल्म के दूसरे हिस्से में नहीं थीं। अब मेकर्स ने विद्या बालन की एंट्री भूल भुलैया 3 में करवा दी है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है और इस फिल्म में विद्या को मंजुलिका के रोल में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। -
मुंबई। स्टार प्लस के शो अनुपमा को कौन नहीं जानता. एक तो ये शो और दूसरे इसके किरदार. चाहे बा और बापूजी हों या वनराज, काव्या, अनुज, श्रुति, तोषू, किंजल और अनुपमा हर एक किरदार सोशल मीडिया पर और फैन्स के बीच खासा पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी रील्स भी बहुत पसंद की जाती हैं. फिलहाल वकार शेख यानी कि यशदीप और जसवीर कौर यानी कि देविका की एक रील वायरल हो रही है. इन्हें साथ देखकर फैन्स मेकर्स को ये सलाह दे रहे हैं कि अब इनका भी एक एंगल शुरू किया जाए. क्योंकि यशदीप के किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया और अनुपमा का साथ देते देते देविका भी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है.
इस वायरल रील में आप देखेंगे कि यशदीप बाइक से आ रहे होते हैं और मोबाइल चला रही देविका अचानक उनके सामने आ जाते हैं. इस पर यशदीप कहते हैं मोबाइल पर ध्यान लगाया हुआ है अगर एक्सिडेंट हो जाता तो. देविका मासूमियत से कहती हैं, प्यार से बात कीजिए मैं लेडीज हूं. फिर अगले सीन में दोनों प्यार से एक साथ खड़े दिखते हैं यशदीप दोबारा अपनी बात कहते हैं कि अगर एक्सिडेंट हो जाता तो. फिर देविका प्यार से कहती हैं आगे से ध्यान रखूंगी सॉरी.वायरल रील देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, नाइस कपल मैम. एक ने लिखा, ये कहीं नया टर्न तो नहीं. अनु की सहेली भी चली अमेरिका. एक ने लिखा, सर इतने भी प्यार से बात नहीं करना है यह कुछ ज्यादा हो गया. -
मुंबई 18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-एमआईएफएफ 15 जून से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। मुंबई में फिल्म प्रभाग-एनएफडीसी के अलावा, दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी एमआईएफएफ का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगिता वर्गों के लिए रिकॉर्ड संख्या में 1 हजार 18 फिल्में की प्रविष्टियां हैं। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्गों के लिए प्रतिष्ठित फिल्म विशेषज्ञों की 3 चयन समितियों द्वारा 102 फिल्मों का चयन किया गया है। इस वर्ष महोत्सव में 59 देशों की 61 भाषाओं की कुल 314 फिल्में शामिल हैं। 8 विश्व प्रीमियर, 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 18 एशिया प्रीमियर और 21 भारत प्रीमियर होंगे। 18वें एमआईएफएफ की ओपनिंग फिल्म “बिली एंड मौली, एन ऑटर लव स्टोरी” होगी। 18वें महोत्सव में 20 मास्टरक्लास, इन-कन्वर्सेशन और पैनल चर्चाएं होंगी, जिसमें फिल्म निर्माता संतोष सिवन, ऑड्रियस स्टोनीस, केतन मेहता, रिची मेहता, टीएस नागभरण, जॉर्जेस श्विजबेल और अन्य जैसे उद्योग के दिग्गज शामिल होंगे।
- नयी दिल्ली. । फिल्म निर्माता नाग अश्विन का कहना है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म "कल्कि 2898 एडी" भारतीय पौराणिक कथाओं और विज्ञान कथाओं का मिश्रण है और यह एक ऐसा सपना है जो उनके कलाकारों और सहयोगियों के समर्पण से साकार हुआ है। पहले इस फिल्म का नाम "प्रोजेक्ट के" रखा गया था। यह एक बहुभाषी बड़े बजट की ‘साइंस-फिक्शन' फिल्म है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। वैजयंती मूवीज के सी. अश्विनी दत्त ने इस फिल्म का निर्माण किया है। सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड और अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया। तीन मिनट और तीन सैकेंड के इस ट्रेलर में क्षितिज पर आने वाले 'नये युग' और आसन्न युद्ध को लेकर एक काल्पनिक कथानक को दर्शाया गया है। फिल्म निर्माता अश्विन ने कहा कि "कल्कि 2898 एडी" का ट्रेलर तो केवल एक झलक मात्र है। अपने बयान में फिल्म निर्माता ने कहा, "आज मेरा दिल बहुत सारी भावनाओं से भर गया है। एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं हमेशा भारतीय पौराणिक कथाओं और विज्ञान कथाओं की ओर आकर्षित रहा हूं। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में इन दो तत्वों का विलय किसी सपने से कम नहीं है और यह सब संभव हो पाया है हमारे कलाकारों और टीम की अविश्वसनीय प्रतिभा और समर्पण से।" उन्होंने आगे कहा, "आज इस खुशी भरे दिन को देखने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ी। हमारे निर्माताओं और स्टार कास्ट से लेकर शानदार रचनात्मक सोच वाले लोगों और 'कल्कि 2898 एडी' की पूरी टीम तक, हर व्यक्ति ने इस फिल्म में अपने दिल से काम किया है। हमें उम्मीद है कि ट्रेलर तेलुगू दर्शकों और पूरे देश को गौरवान्वित करेगा।" "कल्कि 2898 एडी" 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाश्वत चटर्जी, दिशा पटानी, ब्रह्मानंदम और राजेंद्र प्रसाद जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
- नयी दिल्ली. । धनुष अभिनीत तमिल फिल्म ‘रायन' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म के निर्देशक व लेखक भी धनुष हैं। इसका निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। अभिनेता व फिल्म निर्माता ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर फिल्म के नए पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ‘रायन' 26 जुलाई से..।'' फिल्म में एस. जे. सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, कालीदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार और सरवनन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
- नयी दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग 18 जून से शुरू करने वाले हैं। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिकंदर में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन "गजनी" और "हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी" जैसी सुपरहिट फिल्मों से प्रसिद्धि पाने वाले ए आर मुरुगादॉस करेंगे। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर "नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट" द्वारा किया जाएगा और यह फिल्म अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "पुष्पा: द राइज" में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में नजर आएंगी। रश्मिका पहली बार सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। निर्माताओं के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत एक एक्शन सीन से होगी।इससे पहले सलमान खान बड़े पर्दे पर 2023 की फिल्म "टाइगर 3" में दिखाई दिए थे। रश्मिका भी पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म "एनिमल" में नजर आईं थीं।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर और सोनाक्षी 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि जहीर और सोनाक्षी पिछले 1 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अब इन दोनों ने शादी का फैसला कर लिया है। हालांकि अब बेटी सोनाक्षी की शादी पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है और ना ही सोनाक्षी ने उन्हें अभी कुछ बताया है।
आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी पर रिएक्ट करते हुए कहा, "मैं फिलहाल दिल्ली में हूं। चुनाव नतीजों के बाद, मैं तुरंत यहां आ गया था। अपनी बेटी के प्लान्स के बारे में मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है। तो आपका सवाल कि क्या वह शादी हो रही है? तो इसका जबाव है कि उसने इस बारे में मुझे अभी तक कुछ नहीं बताया है। मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है। यदि वह मुझे विश्वास में लेती है और तो मैं और मेरी पत्नी उन्हें आशीर्वाद जरूर देंगे। हम उसकी हमेशा खुशियों की कामना करते हैं।"केवल इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, "हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी भी कोई गैर-संवैधानिक या अवैध निर्णय नहीं लेगी। वह एक अडल्ट है और उसे अपने फैसले लेने का पूरा हक है। मैं यह कहना चाहूंगी कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा।" शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, "मेरे करीबी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं है, और मीडिया को इसकी जानकारी है। इस पर मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते मां-बाप की, सिर्फ उन्हें इंफॉर्म करते हैं। और हम सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं। -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की भारी-भरकम जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाई है। बीते दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। शाहरुख खान , रजनीकांत, अक्षय कुमार, अनुपम खेर समेत बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका बेटी अनंत अंबानी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। अब पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से शाहरुख खान और अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में अक्षय कुमार और शाहरुख खान एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में जहां एक्टर शाहरुख खान ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार ने लैवेंडर कलर की शर्ट पहनी है। शाहरुख खान और अक्षय कुमार की इस फोटो को देख फैंस खुश हो गए हैं।बता दें कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और रजनीकांत के अलावा एक्टर विकांत मैसी और राजकुमार हिरानी भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान जहां विक्रांत मैसी ब्लू कलर का सूट पहनें नजर आ रहे थे तो वहीं राजकुमार हिरानी भी काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि इनके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत, चिराग पासवान, पवन कल्याण, अरुण गोविल, हेमा मालिनी जैसे सितारों ने लोकसभा 2024 के चुनाव में जीत हासिल की है और अब वह सांसद बन गए हैं। कंगना रनौत, चिराग पासवान और पवन कल्याण जैसे सितारे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।