- Home
- मनोरंजन
- नयी दिल्ली ।बॉलीवुड के मशहूर दंपति दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह रविवार को एक बेटी के माता-पिता बन गए। ‘‘राम-लीला'', ‘‘बाजीराव मस्तानी'' और ‘‘83'' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय कर चुके इस दंपति ने अपने पहले बच्चे के आगमन का समाचार अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया । दीपिका को एक दिन पहले ही मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट में यह खबर साझा की। इसमें कहा गया है, ‘‘स्वागत है बेबी गर्ल। आठ सितंबर 2024।'' दीपिका (38) और रणवीर (39) ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। दोनों ने इटली के लेक कोमो में 2018 में शादी की थी जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे। उन्होंने दीपिका के गर्भवती होने के बारे में फरवरी में घोषणा की थी। दीपिका और रणवीर अब रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली ‘‘सिंघम अगेन'' में विशेष भूमिका में दिखायी देंगे। यह फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगी।
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान वित्त वर्ष 2023-24 में 92 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान कर दिग्गज हस्तियों (सेलिब्रिटी) की करदाताओं की सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि तमिल अभिनेता ‘थलापति’ विजय इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। फॉर्च्यून इंडिया की ‘द स्टार कास्ट’ सूची मशहूर हस्तियों द्वारा अग्रिम कर भुगतान पर आधारित है। इसमें अभिनेता सलमान खान तीसरे स्थान पर और अमिताभ बच्चन चौथे स्थान पर हैं।
फॉर्च्यून इंडिया ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023-24 में ‘सेलिब्रिटी’ करदाताओं की सूची में शाहरुख खान शीर्ष पर हैं, जबकि तमिल सुपरस्टार ‘थलापति’ विजय सलमान खान, अमिताभ बच्चन और विराट कोहली को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर (अग्रिम कर भुगतान, वित्त वर्ष 2024) आ गए हैं।’इसके अनुसार, ‘थलापति’ विजय ने 80 करोड़ रुपये का अग्रिम कर अदा किया। सलमान ने 75 करोड़ रुपये और अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया। फिल्म और मनोरंजन उद्योग की अन्य हस्तियों में से अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपये, रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये, ऋतिक रोशन ने 28 करोड़ रुपये, कपिल शर्मा ने 26 करोड़ रुपये, करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर ने 14 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुका इस सूची में जगह बनाई।अभिनेता मोहन लाल तथा अल्लू अर्जुन दोनों ने 14-14 करोड़ रुपये और कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया। कैटरीना कैफ और पंकज त्रिपाठी दोनों ने 11-11 करोड़ रुपये, जबकि आमिर खान ने वित्त वर्ष 2023-24 में 10 करोड़ रुपये अग्रिम कर जमा किया।फॉर्च्यून इंडिया की सूची के अनुसार, क्रिकेट जगत से विराट कोहली ने वित्त वर्ष 2023-24 में 66 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया, जिससे वह देश में सबसे अधिक कर अदा करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। एमएस धोनी ने 38 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया, जबकि सचिन तेंदुलकर तथा सौरव गांगुली ने क्रमशः 28 करोड़ रुपये और 23 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया। हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये और ऋषभ पंत ने 10 करोड़ रुपये अग्रिम कर के तौर पर चुकाए। - नयी दिल्ली। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर अपनी विवादास्पद फिल्म ‘इमरजेंसी' की रिलीज टलने के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को कहा कि वह ‘‘सबकी पसंदीदा निशाना'' बन गयी हैं और वह ‘‘सोए हुए देश'' को जगाने की कीमत चुका रही हैं। रनौत द्वारा निर्देशित, लिखित और सह-निर्मित इस फिल्म को बंबई उच्च न्यायालय से भी कोई राहत नहीं मिली। बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के मद्देनजर इस चरण में वह तत्काल कोई राहत नहीं दे सकता, जिसमें सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वह फिल्म के प्रमाणन से पहले आपत्तियों पर विचार करे। ‘इमरजेंसी' में रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। यह फिल्म कई बार टलने के बाद छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिली है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री ने एक पोस्ट में उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं सबकी पसंदीदा निशाना बन गई हूं, इस सोए हुए देश को जगाने की यह कीमत है। वे नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि मैं इतना चिंतित क्यों हूं, क्योंकि वे शांति चाहते हैं, वे किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते।'' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘‘उच्च न्यायालय ने ‘इमरजेंसी' का प्रमाणपत्र अवैध रूप से रोके रखने के लिए सेंसर को फटकार लगाई है।'' शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद ‘इमरजेंसी' विवाद में फंस गयी है, जिसमें समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है। फिल्म की निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सीबीएफसी को फिल्म के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की 72वीं जयंति पर उनकी पुरानी तस्वीर साझा की और उन्हें याद किया। ‘बॉबी', ‘कर्ज', ‘अग्निपथ', ‘कपूर एंड संस', ‘मुल्क' जैसी कई हिट हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ऋषि कपूर का जन्म चार सितंबर 1952 को हुआ था। कैंसर से करीब दो साल तक जूझने के बाद 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। अभिनेता की पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर अपने दिवंगत पति की एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ .. आज आप 72 वर्ष के हो जाते।'' इस तस्वीर के ऋषि अपने जन्मदिन पर केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाते नजर आ रहे हैं। नीतू और ऋषि ‘रफू चक्कर', ‘कभी-कभी', ‘अमर अकबर एंथनी' और ‘दो दूनी चार' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
- मुंबई. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि पंकज कपूर जैसे कलाकार के साथ काम करना टेनिस मैच खेलने जैसा है, जहां खिलाड़ियों के बीच एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या के साथ-साथ गहरा सम्मान भी होता है। इस जोड़ी को भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों की जोड़ी में से एक माना जाता है। नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर ने लंबे समय बाद अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'आईसी-814: द कंधार हाईजैक' में एक साथ काम किया है। यह सीरीज 1999 के विमान अपहरण की घटना पर आधारित है। शाह ने मंगलवार को यहां शो की प्रेस वार्ता में कहा कि एक साझा परियोजना में कपूर की मौजूदगी उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। शाह (74) ने पंकज कपूर के साथ काम करने के अनुभव को लेकर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके साथ काम करना बहुत ही आनंददायक है क्योंकि वह अप्रत्याशित हैं और आप जानते हैं कि इस व्यक्ति ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मैं भी पूरी तरह से तैयार रहने का प्रयास करता हूं। यह बहुत ही मजेदार होता है। यह टेनिस खेलने जैसा है, जहां आप उसके खेल से ईर्ष्या करते हैं और साथ ही उसका सम्मान भी करते हैं। दोनों ने पिछले तीन दशकों में 'जाने भी दो यारों', 'मंडी', 'खामोश' और 'मकबूल' जैसी कई उल्लेखनीय फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है। कपूर (70) ने कहा कि वह शाह और उनकी कला की काफी प्रशंसा करते हैं। कपूर ने कहा, ‘‘जब मैं उनके साथ काम करता हूं, तो मेरे अंदर एक छठी इंद्री होती है जो हमेशा सीखने के लिए तैयार रहती है।'
-
नई दिल्ली। एक्स (पूर्व में ट्विटर) अब आपके मोबाईल फोन की तरह टीवी इंटरफ़ेस में भी एंट्री करने जा रहा है। नेटफ्लिक्स (Netflix) और अन्य ओटीटी ऐप की तरह अब यूजर्स अपने टीवी पर एक्स को चला सकेंगे।एक्स के मालिक एलन मस्क ने कन्फर्म भी कर दिया है। उन्होंने एक्स पर मंगलवार को बताया कि एक्स टीवी ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉइड टीवी के लिए पहले ही लाइव किया जा चुका है।
बीटा वर्जन अभी एलजी, अमेज़ॅन फायर टीवी और गूगल टीवी जैसे डिवाइस पर लाइव है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह ऐप अभी और भी ज्यादा डिवाइस पर आने वाली है। हालांकि, ऐप किस दिन लॉन्च होगी उस तिथि की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन यह अलग-अलग डिवाइसों पर अलग-अलग समय पर आ सकता है। बीटा वर्जन के लिए भी ऐसा ही किया गया है। अमेजन में यह ऐप उनके डिवाइस पर जुलाई के अंत में ही आ गयी थी जबकि एलजी पर यह 29 अगस्त को आई।एक्स टीवी के क्या होंगे फायदे-1. Replay TV: यूजर्स एक्स टीवी पर अपने पसंदीदा शॉ को रीप्ले कर देख सकेंगे। बता दें कि इस ऐप में मूवी और शोज के लिए क्लाउड स्टोरेज रहेंगे, जो यूजर 72 घंटे तक स्टोर कर सकेंगे।2. Startover TV: इतना ही नहीं आप कभी भी अपने फेवरिट शॉ या मूवी की शुरुआत को मिस नहीं करेंगे। स्टार्टओवर टीवी सुविधा के साथ, आप शुरुआत से ही चुन सकते हैं कि क्या देखना है।3. Free Cloud DVR: इसके अलावा यूजर्स एक्स टीवी पर 100 घंटे तक की डीवीआर रिकॉर्डिंग बिलकुल फ्री में रिकॉर्ड कर सकेंगे।
-एक्स टीवी एप का कैसे करें इस्तेमाल?जहां तक बीटा वर्जन की बात है, एप्लिकेशन पर कंटेंट देखने के लिए यूजर्स के पास एक एक्स अकॉउंट होना चाहिए। अभी के लिए ऐप केवल एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है। इसे स्मार्ट टीवी पर इनस्टॉल कर सकते हैं।क्या है एक्स टीवी ?एक्स टीवी ऐप एक तरह का ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। एक्स स्ट्रीम सर्विस एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है, जो इंटरनेट सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। एक्स टीवी ऐप पर यूजर्स अपने मनपसंद लाइव चैनल, समाचार, स्पोर्ट्स, मूवी, म्यूजिक देख सकेंगे।यूट्यूब, नेटफ्लिक और जियो सिनेमा को मिल सकती हैं टक्करऐसा कहा जा रहा है कि एक्स टीवी ऐप के लॉन्च के बाद ओटीटी और यूट्यूब जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन की परेशानियां बढ़ सकती हैं। -
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि यह फिल्म देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लागू की गई 'इमरजेंसी' पर बनी है। इस फिल्म में कंगना रनौत जहां इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं तो वहीं फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। हालांकि बता दें कि 'इमरजेंसी' को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला है। इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन ये सच नहीं है। हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। क्योंकि बहुत सारी धमकियां आ रही हैं हमें जान से मार देने की और सेंसर वालों को भी बहुत सारी धमकियां आ रही हैं। मिसेज गांधी की हत्या ना दिखाएं, भिंडरेवाला और पंजाब में हुए दंगों को ना दिखाएं तो हमें नहीं पता कि क्या दिखाएं कि क्या हुआ है अचानक से ये फिल्म अचानक से ब्लैकआउट हो जाती है। जिस तरह की चीजों की स्थिति इस देश में हैं, यह अविश्वसनीय समय है मेरे लिए भी।' Aबता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने सीबीएफसी को एक लीगल नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने की मांग की थी। इसके साथ ही SAD ने यह भी दावा किया कि यह फिल्म देश में धार्मिक तनाव को भड़का सकती है। शिरोमणि अकाली दल के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह भी एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध करते दिखे। रिपोर्ट्स की मानें तो मनजिंदर ने सीबीएफसी से अपील की है कि वह फिल्म से ऐसे सीन्स को हटा दें, जिनमें सिख समुदाय को नेगेटिव दिखाया गया है। - नयी दिल्ली. वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा अगले महीने अबू धाबी में होने वाले ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आइफा)' 2024 के समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी। तीन दिवसीय यह पुरस्कार समारोह 27 से 29 सितंबर तक होगा। तीसरी बार यास द्वीप, अबू धाबी में यह समारोह हो रहा है। इस समारोह की मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख खान एवं फिल्मकार करण जौहर करेंगे।वर्ष 2018 में आइफा अवार्ड्स में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकीं रेखा (69) ने कहा कि वह फिल्म समारोह की विरासत में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं, जिसका उनके दिल में खास स्थान है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ आईफा मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, यह न केवल भारतीय सिनेमा का जश्न है बल्कि वैश्विक मंच पर कला, संस्कृति और प्रेम का जीवंत संगम भी है। यह घर जैसा लगता है - एक खूबसूरत समारोह है जहां भारतीय सिनेमा का जादू सच में जीवंत हो उठता है, और मुझे पिछले कई सालों से उस जादू को सीधे अनुभव करने का सौभाग्य मिला है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार फिर इस प्रतिष्ठित महोत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं आइफा की विरासत में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।''
- नयी दिल्ली. टोविनो थॉमस की आगामी फिल्म ‘‘एआरएम'' 12 सितंबर को मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में थॉमस तीन कालखंडों में तीन अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ‘ट्रेलर' रविवार को जारी किया गया। ‘‘एआरएम'' फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जितिन लाल ने किया है और इसकी पटकथा सुजीत नांबियार ने लिखी है। मैजिक फ्रेम्स के लिस्टिन स्टीफन और यूजीएम मोशन पिक्चर्स के डॉ. जकारिया थॉमस इस फिल्म के निर्माता हैं। थॉमस इस फिल्म में उत्तरी केरल में 1900, 1950 और 1990 के तीन कालखंडों में मणियन, कुंजिकेलु और अजयन की भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें से प्रत्येक अलग-अलग पीढ़ियों में भूमि के खजाने की रक्षा करने की कोशिश करता है। ‘‘उयारे'', ‘‘मिन्नल मुरली'', ‘‘2018'' और ‘‘अन्वेशीपिन कंडेथुम'' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर और शीर्ष मलयालम अभिनेताओं में से एक थॉमस की यह 50वीं फिल्म है। फिल्म में कृति शेट्टी, ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी, बेसिल जोसेफ, जगदीश, हरीश उत्तमन, हरीश पेराडी और प्रमोद शेट्टी तथा रोहिणी भी नजर आएंगे।
-
नयी दिल्ली। निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी आगामी सीरीज ‘गांधी' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से मशहूर हुए अभिनेता प्रतीक गांधी शीर्ष भूमिका में हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की पुस्तकों - ‘गांधी बिफोर इंडिया'' और ‘‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड'' पर आधारित है। मेहता ने रविवार रात इंस्टाग्राम पर यह घोषणा साझा की।
उन्होंने लिखा, ‘और हमने ‘गांधी' सीरीज पर काम पूरा कर लिया है। यह लिखने और साझा करने में बहुत खुशी हो रही है। लेकिन अब मेरी ‘ए' टीम, मेरे परिवार, निर्देशन दल के साथ जश्न मनाने का समय है..।'' ‘गांधी' में प्रतीक गांधी की पत्नी अभिनेत्री भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी।
टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मुरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस और साइमन लेनन भी इसमें काम करने वाले कलाकारों की सूची में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन ‘‘गांधी'' को विभिन्न भारतीय और विदेशी स्थानों पर शूट किया गया है। सिद्धार्थ बसु इस शो में इतिहास सलाहकार, तथ्यात्मक सलाहकार और रचनात्मक सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं। मेहता की अगली फीचर फिल्म ‘‘द बकिंघम मर्डर्स'' 13 सितंबर को रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। - नयी दिल्ली. हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। फिल्म 'स्त्री 2' में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अहम किरदार निभाया है।अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा बनाई गई फिल्म 'स्त्री-2' 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में फिल्म 'स्त्री 2' की दुनिया भर में कमाई के नए आंकड़ों को साझा किया। पोस्ट में लिखा गया है, '' फिल्म 'स्त्री 2' ने इतिहास में अब तक के सबसे शानदार और उच्चतम दूसरे शनिवार के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। अभी अपनी टिकटें बुक करें।'' मैडॉक फिल्म्स के अनुसार, फिल्म 'स्त्री 2' ने भारत में कुल 426 करोड़ रुपये और विदेश में कुल 78.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे अब तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 505 करोड़ रुपये हो गई है।
-
नई दिल्ली। कनाडाई गायक जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति ने शनिवार को यह जानकारी दी। जस्टिन (30) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में बेटे जैक ब्लूज बीबर के जन्म की जानकारी साझा की। पोस्ट की गई तस्वीर में हैली का हाथ और नवजात शिशु का पैर दिखाई दे रहा है। हैली (27) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को फिर से साझा किया।
जस्टिन, ‘लव मी’, “सॉरी’, ‘यमी’ और ‘पीचेज़’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं, जबकि हैली एक मॉडल हैं। जस्टिन और हैली 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। बीबर दुनिया भर में 150 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड की अनुमानित बिक्री के साथ, अब तक के सबसे अधिक बिकने वाले संगीत कलाकारों में से एक है। -
मुंबई. फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को कहा कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता हिंदी सिनेमा के लिए खुशी की बात है क्योंकि पिछले कुछ वर्ष बॉक्स ऑफिस पर उसके लिए अच्छे नहीं रहे, जिससे कई सवाल भी खड़े हुए हैं। फिल्म 'स्त्री 2' के निर्देशक अमर कौशिक हैं और इसका निर्माण 'मैडॉक फिल्म्स' के बैनर तले किया गया। यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का अगला संस्करण है। ‘स्त्री-2' दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई करने के करीब पहुंच गई है। जौहर ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर लिखा, फिल्म 'स्त्री 2' ने दिखा दिया है कि अच्छी व बंधी हुई कहानियों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की जा सकती है। फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘ ‘स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता केवल 'मैडॉक फिल्म्स' के लिए नहीं, बल्कि यह हिंदी सिनेमा तथा मुख्यधारा सिनेमा के लिए भी खुशी की बात है... पिछले कुछ वर्षों में हिंदी सिनेमा को बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और इससे कई सवाल भी खड़े हुए...वैश्विक महामारी के बाद दर्शकों की पसंद बदली है और कई बार उसे समझना मुश्किल हो जाता है..'' उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता ने साबित कर दिया है कि अच्छी तथा बंधी हुई कहानी के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है...'' फिल्म निर्माता ने अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना सहित फिल्म के कलाकारों और सभी सदस्यों को भी फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी।
-
नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर की लोकप्रियता इन दिनों आसमान छू रही है, खासकर ‘स्त्री 2’ फिल्म की सफलता के बाद। फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज के बाद, श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। नंबर एक पर विराट कोहली, दूसरे पर प्रियंका चोपड़ा और तीसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 91.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यह डेटा 21 अगस्त 2024 तक का है।
इसके अलावा, अन्य बॉलीवुड सितारों की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या की बात करें तो विराट कोहली 271 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा के 91.8 मिलियन, आलिया भट्ट के 85.1 मिलियन और दीपिका पादुकोण के 79.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, शाहरुख खान अभी इस मामले में काफी पीछे हैं, उनके 47.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म “स्त्री 2” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में 300 करोड़ रुपये से अधिक की वैश्विक कमाई की है। यह 2018 की हिट फिल्म “स्त्री” का सीक्वल है।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है, भले ही अक्षय कुमार की “खेल खेल में” और जॉन अब्राहम की “वेदा” जैसी बड़ी फिल्में भी एक साथ सिनेमाघरों में चल रही हैं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ रुपये था, और इसमें अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो भी है। -
नई दिल्ली। मेगास्टार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 16वें सीजन के होस्ट के रूप में एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर हो गए हैं। अपनी मनोरंजक होस्टिंग के लिए लोकप्रिय बिग बी की वापसी टीवी शो के दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह क्विज शो से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का मंच हर वर्ग के लोगों का स्वागत करता है। केबीसी शो की खासियत है कि यह जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण और बाकियों के लिए एक दिलचस्प खेल बनकर आता है। अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है और आपमें हुनर है तो आप इस शो पर आकर उसे आजमा सकते हैं और एक सम्मानित राशि जीतकर अपने सपनों को पूरा करने में उसकी मदद कर सकते हैं।
एक तरफ जहां कौन बनेगा करोड़पति का मंच लोगों के सपनों को साकार करने का अवसर देता है, दूसरी तरफ कुछ लोगों को यह मंच अपनी जरूरतों को पूरा करने का भी मौका भी देता है। हाल ही में एक प्रतियोगी ने इस शो में हिस्सा लेकर जमीन खरीदने का अपना सपना पूरा किया है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले एक किसान के बेटे सुधीर कुमार वर्मा ने शो से 25,80,000 रुपये जीतकर अपने पिता को एक जमीन खरीदकर तोहफे में दी। सुधीर कुमार की इस कामयाबी ने इस बात को साबित कर दिया है कि ज्ञान वाकई जिंदगी बदल सकता है।इसी तरह वडोदरा की रहने वाली दीपाली सोनी ने भी केबीसी 16 के मंच पर हर उस गृहिणी को रिप्रेजेंट किया, जो अपना घर और कार खरीदने का सपना देखती हैं। दीपाली ने 6,40,000 की रकम जीतने के साथ अपने सपने को हकीकत के करीब ला दिया। दीपाली इस बात का उदाहरण है कि ज्ञान की रोशनी आपको जीवन के हर रास्ते को उजाला करती है।इन उदाहरणों को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि 'केबीसी' सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के दिल में बसने वाला एक सपना है। यह शो वह उम्मीद की किरण है, जो ज्ञान की शक्ति का प्रमाण है। भारत के अलग-अलग हिस्सों से, अलग-अलग प्रतियोगी हॉट सीट पर आते हैं। कोई अपने लिए, तो कोई अपनों के लिए यहां से पैसे जीतना चाहता है। -
नई दिल्ली। भूषण कुमार की कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। भूषण कुमार की ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया जाएगा, जबकि रवि भागचंदका इसके को-प्रोड्यूसर होंगे।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म में युवराज सिंह के क्रिकेट करियर तथा निजी जीवन के महत्वपूर्ण पल दिखाएं जाएंगे। इसकी कहानी 2007 के टी20 विश्वकप में छह गेंद पर छक्के लगाने, उनकी कैंसर से लड़ाई और फिर 2012 में दोबारा क्रिकेट की दुनिया में लौटने के इर्द-गिर्द होगी।
सिंह ने 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म लोगों को चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित करेगी।पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण और रवि दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को मेरी कहानी दिखाएंगे। क्रिकेट से मुझे सबसे अधिक प्यार है और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान यह ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपनी चुनौतियों से उबरने और जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।’’भूषण कुमार ने कहा कि वह सिंह के प्रेरणादायक सफर को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर उत्साहित हैं। कुमार ने कहा, ‘‘ युवराज सिंह का जीवन दृढ़ता, जीत और जुनून की एक बेमिसाल कहानी है। क्रिकेट की पिच से असल जिंदगी का ‘हीरो’ बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है।’’ निर्माताओं ने अभी फिल्म के निर्देशक और कलाकारों से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। -
नयी दिल्ली. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री' का सीक्वल है।
अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना अभिनीत ‘स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘बॉक्स ऑफिस की ‘निर्विवाद स्त्री!' दर्शको, इसे संभव बनाने के लिए आपका धन्यवाद। - मुंबई। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री जयाप्रदा सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म में नजर आएंगे। इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी करेंगे। फिल्म निर्माण कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि इस फिल्म की शूटिंग शनिवार को हैदराबाद में शुरू हो गयी। कंपनी ने बताया कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी 1940 के दशक की घटनाओं पर आधारित है। राघवपुडी को 'अंडाला राक्षसी', 'लाइ' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
-
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान पिछले साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे। इस साल 2024 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं होनी है। सलमान खान के फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान डायरेक्टर एआर मुरुगदास के साथ काम कर रहे हैं। इसी बीच पॉपुलर फिल्ममेकर जोया अख्तर ने इच्छा जाहिर की है कि वह भी सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर राइटर जोड़ी सलीम खान-जावेद अख्तर की जिंदगी से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री 'एंगी यंग मैन' का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस दौरान सलीम खान और जावेद अख्तर की फैमिली के लोग मौजूद रहे। जावेद अख्तर की बेटी और फिल्ममेकर जोया अख्तर ने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जताई। जोया अख्तर ने 'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए कहा, 'सलमान खान का एक अलग ही फैन बेस है और वो इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उनके साथ भला कौन नहीं काम करना चाहेगा। मैं कुछ अच्छा खोज रही हूं जो उनके लिए एकदम फिट हो। एक मिनट में अगर मुझे स्टोरी क्लिक होती है तो यकीनन तौर पर मैं सलमान खान के साथ फिल्म बनाऊंगी। ये बहुत अद्भुत होगा।बताते चलें कि सलमान खान और जोया अख्तर एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दरअसल, सलीम खान और जावेद अख्तर की दोस्ती के चलते सलमान खान और जोया अख्तर का एक-दूसरे के घर आना-जाना था और दोनों ने बचपन का काफी समय एक साथ बिताया है। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'सिकंदर' के अलावा 'टाइगर वर्सेज पठान', 'किक 2', 'दबंग 4', 'बजरंगी भाईजान 2' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। वहीं, जोया अख्तर ने 'गली बॉय', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'लक बाय चांस' जैसी फिल्मों को बनाया है। - मुंबई. “जंजीर”, “शोले” और “दीवार” जैसी फिल्मों के जरिए 1970 के दशक में भारतीय सिनेमा में क्रांति लाने वाले पटकथा लेखकों की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से किसी फिल्म की पटकथा लिखेंगे। गीतकार जावेद अख्तर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। लोकप्रिय गीतकार अख्तर ने डिजिटल इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह घोषणा की। यह डॉक्यूमेंट्री-सीरीज सलीम खान और जावेद अख्तर की शानदार रचनात्मक जोड़ी और विरासत को दर्शाती है। जावेद अख्तर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अब, मैं आपको बता दूं कि हम एक और फिल्म की पटकथा लिखने जा रहे हैं। मैंने उनसे (सलीम खान) बात की है 'बस एक और पिक्चर हम लिखेंगे साथ में'। '' उन्होंने कहा, ‘‘ उस जमाने में भी हमारी कीमत ज्यादा थी, इस जमाने में तो बहुत ज्यादा होगी, वो देख लीजिये। '' सलीम-जावेद की जोड़ी को अपनी फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रारूप को फिर से परिभाषित करने का श्रेय दिया जाता है, जो फिल्में दर्शकों की जिंदगी से जुड़ी होती हैं, लेकिन साथ ही अपने समय के दर्द को भी बयां करती हैं। इस जोड़ी को स्टार का दर्जा पाने वाले पहले भारतीय पटकथा लेखक होने के लिए भी जाना जाता है।यह 1960 के दशक में एक फिल्म के सेट पर सलीम खान और जावेद अख्तर के बीच हुई एक आकस्मिक मुलाकात ही थी, जिसने पटकथा लेखक के रूप में उनकी सफल जोड़ी की शुरुआत की और बाकी, जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है। अख्तर ने कहा कि उनकी मुलाकात अपने सहयोगी से तब हुई थी जब सलीम खान 1966 की फिल्म ''सरहदी लुटेरा'' में अभिनय कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी यह तय नहीं किया कि हम अब साथ काम करना शुरू करेंगे, हमने कभी जानबूझकर यह तय नहीं किया कि अब हम साथ काम करेंगे, यह बस बढ़ता गया, यह बस हो गया। मुझे जो पहली नौकरी मिली, उसके लिए मुझे 50 रुपये का भुगतान किया गया, फिर 'सरहदी लुटेरा' के लिए मेरी फीस 100 रुपये हो गई।'' गीतकार ने कहा, ‘‘यह मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक साबित हुई क्योंकि यहीं पर मेरी मुलाकात सलीम साहब से हुई। वह उस फिल्म में रोमांटिक लीड थे और मैं उसके लिए संवाद लिख रहा था।'' अख्तर ने कहा कि वह सलीम खान ही थे, जिसने उन्हें फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म ('सरहदी लुटेरा') के निर्देशक और निर्माता ने उस दौरान मुझे बहुत परेशान किया, लेकिन सलीम साहब ही थे जिन्होंने मुझे लगातार लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, 'अगर तुम इस तरह की फिल्म के लिए इतना अच्छा लिख सकते हो, तो तुम और भी अच्छी फिल्मों के लिए और भी बेहतर लिखोगे।' '' बाइस हिंदी फिल्मों और दो कन्नड़ फिल्मों में सहयोग करने के बाद, दोनों ने 1982 में अपनी जोड़ी समाप्त करने का निर्णय लिया।
- नयी दिल्ली. स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में सम्मानित होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को उन्हें यहां तक लाने का श्रेय दिया। सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्विट्जरलैंड में आयोजित 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म' या ‘करियर लेपर्ड' से सम्मानित किया गया। शाहरुख (58) यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं। उन्हें शनिवार शाम समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में पियाज्जा ग्रांडे स्क्वायर पर करीब 8000 लोग थे। शाहरुख ने बताया कि उनकी मां ही थीं जो उन्हें पहली बार फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल ले गई थीं।उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल में हिंदी मेरा मजबूत विषय नहीं था। मेरी मां ने कहा, ‘अगर तुम हिंदी इमला में 10 में से 10 नंबर लाओगे तो मैं तुम्हें फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल ले जाऊंगी।' मुझे याद आ रहा है कि मैंने एक दोस्त से एक उत्तर की नकल की थी, लेकिन मुझे 10 में से 10 नंबर मिले, और फिर मेरी मां मुझे पहली बार थिएटर में फिल्म दिखाने ले गईं।'' अभिनेता ने बताया कि संयोगवश यह फिल्म चोपड़ा की 1973 की थ्रिलर फिल्म ‘‘जोशीला'' थी।शाहरुख ने कहा, ‘‘इसका नाम ‘‘जोशीला'' था, जो उस निर्देशक की थी जिसके साथ मैंने अपने जीवन में बाद में अधिकतम फिल्में कीं। इसलिए मैं गहराई से श्री यश चोपड़ा से जुड़ा रहा। मैं यहां स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में उनके कारण बैठा हूं, उस फिल्म के कारण जो मैंने देखी थी।'
- नयी दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्विट्जरलैंड में आयोजित 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म' या ‘करियर लेपर्ड' से सम्मानित किया गया। शाहरुख (58) यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं। उन्हें शनिवार शाम समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में पिज्जा ग्रांडे स्क्वायर पर करीब 8000 लोग थे। पुरस्कार ग्रहण करते समय अपने भाषण में शाहरुख ने दर्शकों और लोकार्नो फिल्म महोत्सव के कला निदेशक गिओना ए नाजारो को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘‘ इस बेहद सुंदर, सांस्कृतिक, कलात्मक शहर लोकार्नो में बाहें फैलाकर मेरा स्वागत करने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि। ये बाहें उन बाहों ये बड़ी हैं जो स्क्रीन में मेरी होती हैं। इतने सारे लोग एक छोटे से चौराहे पर जमा हैं और इतनी गर्मी है ऐसा लग रहा है जैसे भारत में हों। मुझे यहां बुलाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछली दो शामें बहुत शानदार रहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वे अद्भुत रहे, भोजन अच्छा है, मेरी इतालवी भाषा सुधर रही है और साथ ही मेरी पाक कला भी। मैं पास्ता और पिज्जा बना सकता हूं और मैं यहां लोकार्नो में इतालवी भाषा भी सीख रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि सिनेमा ‘‘हमारे दौर का सबसे सबसे गहरा और प्रभावशाली कलात्मक माध्यम है।"शाहरुख ने कहा कि फिल्म समारोह में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म' से सम्मानित होने के बाद वह प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मैं आमतौर पर ऐसे अवसरों पर नहीं जाता, मुझे नहीं पता कि लोगों से कैसे संपर्क बनाया जाता है या उनसे कैसे बात की जाती है। मुझे तो बस थोड़ी अदायगी आती है। लेकिन मैं आज रात यहां हूं और लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण से मैं बेहद प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।'' यह पुरस्कार सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उन एक या दो कलाकार को प्रदान किया जाता है जिनके कलात्मक योगदान ने सिनेमा को नयी परिभाषा दी है। उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए फिल्मोत्सव में उनकी 2002 की हिट फिल्म ‘देवदास' दिखायी गयी।
- मुंबई। मराठी रंगमंच और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का शनिवार को यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कदम (66) पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने रंगमंच में बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू किया और 1980 के दशक में हास्य अभिनेता के रूप में प्रसिद्धि हासिल की। कदम ने पिछले दो दशकों में मंच, टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाईं हैं।विजय कदम ने अपने अभिनय से रथचक्र, विच्छा माझी पुरी करा, तूर तूर, सही रे सही जैसे कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने इरसाल कार्टी, वासुदेव बलवंत फड़के और हलाद रुसली कुंकू हसला सहित मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया। कदम को कुछ बॉलीवुड फिल्मों जैसे घर एक मंदिर और अफलातून में भी देखा गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कदम की स्वाभाविक अभिनय शैली, हास्य कला और मंच पर प्रस्तुति देते समय तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता की सराहना की। शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र के मनोरंजन जगत को समृद्ध करने वाले इस बहुमुखी अभिनेता के निधन से मराठी रंगमंच को बड़ी क्षति हुई है।"
-
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब कभी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे। दरअसल आमिर खान ने फिल्मों से सन्यास ले लिया है। कुछ दिनों पहले आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस बात का खुलासा किया था। वहीं अब आमिर खान ने भी अपने रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। बता दें कि किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को आमिर खान प्रोडक्शंस ने बनाया है।
एक्टर आमिर खान ने 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के दौरान भारत के चीप जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से बातचीत की। इस दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट की प्लानिंग 56 की उम्र में ही कर ली है। आमिर खान ने बताया कि कोविड के दौरान 56 साल की उम्र में उन्हें अहसास हुआ कि यह उनके करियर का आखिरी फेज चल रहा है। इस दौरान आमिर खान ने कहा कि वह अब एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक्टिव वर्क के लिए अब केवल 15 साल ही बचे होंगे और मुझे इंडस्ट्री, समाज और देश ने काफी कुछ दिया है। अब मैं यह सब इंस्ट्री को वापस देना चाहूंगा।'बता दें कि एक्टर आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी अडेप्टेशन था। हालांकि यह फिल्म बॉयकॉट बॉलीवुड के कारण बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस बाद से आमिर खान को गहरा सदमा लगा था और तभी से उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। हालांकि अब आमिर खान के रिटायरमेंट की खबर से फैंस को बड़ी ठेस पहुंची है। -
नयी दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि ‘लापता लेडीज' फिल्म बनाने का उनका फैसला इस अहसास पर आधारित है कि वह हर रोचक कहानी में अभिनय नहीं कर सकते और अब वह उभरते कलाकारों के लिए मौका पैदा करना चाहते हैं। किरण राव निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार शाम में यहां उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों, उनके परिवारों और अधिकारियों को दिखायी गयी। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने खान एवं राव का स्वागत किया। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद के सत्र को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उनके पास अपने करियर के बारे में सोचने के लिए काफी वक्त था। अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं उस समय 56 वर्ष का था तथा मुझे लगा कि मेरे पास सक्रिय काम के लिए 15 साल और बचे हैं। मैं 70 वर्ष की आयु तक काम करूंगा, कौन जानता है कि उसके बाद क्या होगा?'' खान ने कहा कि ‘लापता लेडीज' पहली परियोजना है जिसे उन्होंने नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के विचार से बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं इस बारे में सोच रहा था, तो मैंने सोचा, एक अभिनेता के रूप में, तीन वर्षों में मेरी एक फ़िल्म रिलीज हुई। इसलिए, पिछले कई वर्षों में मैंने जो कुछ भी सीखा है, मैं उसे लोगों को वापस देना चाहता था क्योंकि उद्योग, समाज और देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैंने सोचा कि मैं एक अभिनेता के रूप में एक वर्ष में एक फ़िल्म कर सकता हूं, लेकिन एक निर्माता के रूप में, मैं कई और फिल्में बना सकता हूं।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं ऐसी कहानियां सामने लाना चाहता हूं जो मेरे दिल को छू ले। मैं सभी फिल्मों में अभिनय नहीं कर पाऊंगा लेकिन मैं उनका निर्माण कर सकता हूं। मैं नई प्रतिभाओं को एक मंच देना चाहता हूं। मैं नए लेखकों, निर्देशकों, कलाकारों और अन्य लोगों के लिए एक मंच बनना चाहता हूं। इसलिए, 'लापता लेडीज' इस मायने में पहली परियोजना है। मैं इस तरह की प्रतिभा को बढ़ावा देना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा कि उनका इरादा साल में चार से पांच फिल्में बनाने का है।
"लापता लेडीज़" ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की दिल को छू लेने वाली और सशक्त कहानी है, जिनकी ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से अदला-बदली हो जाती है।