- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा कि वह आज भी उतने ही शर्मीले और घबराए हुए रहते हैं जितने 25 साल पहले थे, जब उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है' से हिंदी फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में शुरुआत की थी। फिल्म ‘कहो ना प्यार है' का निर्देशन उनके पिता एवं फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने किया था। यह फिल्म साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी इस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ऋतिक रोशन के 51वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म ‘कहो ना प्यार है' सिनेमाघरों में शुक्रवार को पुन: रिलीज होगी। ऋतिक रोशन ने मंगलवार शाम को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिनेमा में 25 साल पूरे होने के पलों को बयां करने के लिए ‘‘विरासत'' और ‘‘मील का पत्थर'' जैसे शब्दों को इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘‘25 साल हो गए हैं। मुझे विरासत और मील का पत्थर जैसे शब्द पसंद नहीं हैं और मैं यहां यह कहने के लिए नहीं हूं कि ‘25 साल हो गए' हैं।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि जब ‘कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी तब मैं इतना शर्मीला था और इस कदर घबराया हुआ था कि मैंने एक भी इंटरव्यू नहीं दिया। मैं कभी घर से बाहर नहीं निकला था; मैं फिल्म प्रमोशन के किसी भी कार्यक्रम में नहीं गया। 25 साल बीत चुके हैं और मैं आज भी वैसा ही हूं, कुछ भी नहीं बदला। मैं अभी भी उतना ही शर्मीला हूं और वैसे ही घबराया हुआ रहता हूं।
- हैदराबाद। तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में गंभीर रूप से घायल आठ वर्षीय बच्चे से मंगलवार को सुबह मुलाकात की। बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि अर्जुन ने अस्पताल में करीब 10 मिनट बिताकर बच्चे श्रीतेज की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। अल्लू अर्जुन के अस्पताल दौरे के दौरान तेलंगाना स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एफडीसी) के अध्यक्ष वेंकट रमना रेड्डी (दिल राजू) भी मौजूद थे। अभिनेता के दौरे के मद्देनजर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इससे पहले अर्जुन का पांच जनवरी को अस्पताल जाने का कार्यक्रम था लेकिन यह योजना रद्द कर दी गई।चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बीच होड़ मचने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और उसी दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था। इस मामले में अभिनेता को आरोपी नंबर 11 के रूप में नामित किया गया है। रामगोपालपेट पुलिस थाने के प्रभारी ने अल्लू अर्जुन को अस्पताल के उनके प्रस्तावित दौरे के संबंध में एक नोटिस जारी किया था और उन्हें इसे गोपनीय रखने की सलाह दी थी ताकि अस्पताल और उसके आसपास सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके। मंगलवार को अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि श्रीतेज बिना किसी बाहरी सहायता के अपने महत्वपूर्ण मापदंडों को अच्छी तरह से बनाए रख रहे हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार नहीं है, उनकी 'एंटीबायोटिक्स' बंद कर दी गई हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि वह 'नासोगैस्ट्रिक फीड' को अच्छी तरह से सहन कर रहे हैं और उन्हें सहायक उपचार मिल रहा है। अस्पताल ने एक स्वास्थ्य अपडेट में कहा कि श्रीतेज के व्यवहार में कुछ सुधार हुआ है। उनकी उत्तेजना और मांसपेशियों की ऐंठन में कमी आई है, लेकिन ये पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं और अभी भी हैं। उनकी मानसिक स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है।
- मुंबई,। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ाते हुए इसकी बालकनी में 'बुलेटप्रूफ ग्लास' लगाया गया है और सड़क पर नजर रखने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाली सीसीटीवी कैमरा प्रणाली भी लगाई गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुलेटप्रूफ ग्लास लगाये जाने से अभिनेता की उस वक्त सुरक्षा सुनिश्चित होगी, जब वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में आएंगे। एक निजी ठेकेदार द्वारा यह सुरक्षा उन्नयन किया जा रहा है। खान ने उन्हें यह काम सौंपा था। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित रूप से संबंध रखने वाले मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा अप्रैल 2024 में इमारत के बाहर गोलीबारी करने के कुछ महीनों बाद यह सुरक्षा उपाय किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए इमारत के सामने एक हाई-टेक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और इसके चारों ओर कंटीली तार की बाड़ भी लगाई जा रही है। अभिनेता को पूर्व में बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं।नवी मुंबई पुलिस ने जून 2024 में दावा किया था कि उन्हें अभिनेता की हत्या की साजिश का उस वक्त पता चला था, जब वह मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर गए थे। खान को पहले से ही 24 घंटे पुलिस सुरक्षा मिली हुई है।
- नयी दिल्ली. अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया और कहा कि वह 17 जनवरी को इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म छह सितंबर 2024 को बडे़ पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी प्रमाणपत्र ना मिलने के कारण इसकी रिलीज टल गई। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सहित कई सिख संगठनों ने इस फिल्म में समुदाय की गलत छवि पेश करने तथा गलत तथ्य दिखाने का आरोप भी लगाया था। फिल्म की निर्देशक एवं निर्माता रनौत ने कहा कि वह 17 जनवरी को फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद ने बयान में कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। यह केवल एक विवादास्पद नेता की कहानी नहीं है। यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी बेहद प्रासंगिक हैं...'' उन्होंने कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से एक सप्ताह पहले रिलीज हो रही यह फिल्म हमारे संविधान की मजबूती पर विचार करने और अपने प्रियजन के साथ फिल्म देखने का बेहतरीन अवसर है।'' कंगना ने फिल्म का ‘ट्रेलर' सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ 1975 का आपातकाल भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय। इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदला, लेकिन उनके आपातकाल के फैसले ने (देश में) अराजकता ला दी।'' फिल्म ‘इमरजेंसी' की कहानी इंदिरा गांधी के 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
- मुंबई. अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘देवा' उनके दिल के बेहद करीब है। अभिनेता ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि काफी समय से कई लोग उनसे कुछ अलग करने को कह रहे थे और इसलिए उन्होंने इस फिल्क को चुना। यह फिल्म बतौर अभिनेता उनके ‘करियर' में एक नया पड़ाव है। ‘देवा' में कपूर प्रतिभाशाली व स्वभाव से विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। 'जी स्टूडियोज' के सहयोग से सिद्धार्थ रॉय कपूर की ‘रॉय कपूर फिल्म्स' द्वारा निर्मित यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। कपूर ने रविवार को कार्टर रोड एम्फीथियेटर में फिल्म का ‘टीजर' जारी किया। अभिनेता ने कहा कि देवा उनके दिल के बेहद करीब है। कई वर्षों से लोग उनसे कह रहे थे कि ऐसी फिल्म बनाएं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचे.. । उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मेरे लिए यह मेरे ‘करियर' का अगला पड़ाव है। यह शायद मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है। किरदार में बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में अभी बात नहीं कर सकता। आप इसे 31 जनवरी को देख सकते हैं।'' 'हैदर', 'कबीर सिंह', 'जर्सी' और 'जब वी मेट' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले कपूर ने कहा कि इस फिल्म की कहानी मुंबई शहर से प्रभावित है।
- नयी दिल्ली. ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की निर्देशक पायल कपाड़िया ‘गोल्डन ग्लोब्स' में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में पुरस्कार नहीं जीत पाईं, जबकि ‘द ब्रूटलिस्ट' के ब्रैडी कॉर्बेट ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार अपने नाम किया। मुंबई में काम करने वाली दो मलयाली नर्स और उनकी दोस्त, जो पेशे से एक रसोइया है, की कहानी कहती फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को ‘ग्लोब्स' में सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी मोशन पिक्चर के लिए भी नामित किया गया था, लेकिन यह पुरस्कार फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज' को मिला। ‘एमिलिया पेरेज' 2025 ऑस्कर के लिए फ्रांस की आधिकारिक प्रविष्टि भी है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित अन्य लोगों में जैक्स ऑडियार्ड (‘एमिलिया पेरेज') सीन बेकर (‘अनोरा'), एडवर्ड बर्गर (‘कॉन्क्लेव') और कोरली फारगेट (‘द सब्सटेंस') के नाम शामिल थे। आधिकारिक रूप से भारत-फ्रांस के सह-निर्माण में बनी ‘ऑल वी इमेजिन...' में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने अभिनय किया है। मलयालम-हिंदी फिल्म का निर्माण पेटिट कैओस, चॉक एंड चीज और एनदर बर्थ ने किया है। कपाड़िया की फिल्म मुंबई में रहने वाली दो मलयाली नर्स और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले साल मई में कान में इस फिल्म ने ‘ग्रैंड प्रिक्स' पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म थी। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने ‘बाफ्टा' (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) की सूची में भी स्थान सुरक्षित कर लिया है। अमेरिका में दिया जाने वाला ‘गोल्डन ग्लोब पुरस्कार' रविवार रात को प्रसारित हुआ और भारत में इसे सोमवार को ‘लायंसगेट प्ले' पर प्रसारित किया जाएगा।
-
मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में कड़ी मेहनत की है और आगे भी करते रहेंगे। फिल्म ‘‘बड़े मियां छोटे मियां", ‘‘सरफिरा'' और ‘‘खेल खेल में'' सहित उनकी पिछली अधिकांश फिल्में बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, ‘‘स्त्री 2'' और ‘‘सिंघम अगेन'' अपवाद रहीं, जिसमें अभिनेता ने विशेष भूमिका निभायी थी। अक्षय कुमार आगामी फिल्म ‘‘स्काई फोर्स'' में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा है।
अभिनेता कुमार ने ‘स्काई फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इसके बावजूद हमें कड़ी मेहनत करती रहनी चाहिए। यही मैं स्वयं से कहता हूं। यदि कोई मुझसे इस बारे में बात करता है, तो मैं यही कहता हूं कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना है।'' फिल्म ‘‘स्काई फोर्स'' भारतीय वायुसेना अधिकारी टी विजया (वीर) पर आधारित है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो जाते हैं। अक्षय ने उनके साथी वायुसेना अधिकारी के ओ आहूजा की भूमिका निभायी है, जो विजया को खोजने के अभियान पर निकलते हैं। फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। - हैदराबाद । 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन रविवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए।पुलिस ने बताया कि अभिनेता चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) के समक्ष पेश हुए, अदालती औपचारिकताएं पूरी कीं और चले गए।मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में नामजद अर्जुन को तीन जनवरी को शहर की एक अदालत ने नियमित जमानत दी थी। अदालत के निर्देशों के अनुसार अभिनेता को दो महीने की अवधि के लिए या आरोपपत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना है।इसके अलावा अदालत ने अल्लू अर्जुन को अदालत को सूचना दिए बिना अपना आवासीय पता न बदलने का निर्देश दिया और बिना अनुमति के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी। ये शर्तें तब तक लागू रहेंगी जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता।चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बीच होड़ में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। इस दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।इस बीच रामगोपालपेट पुलिस थाने के प्रभारी ने अल्लू अर्जुन को एक नोटिस भेजा, जिसमें उनसे कहा गया कि वह रविवार को अस्पताल जाने की अपनी योजना पर पुनर्विचार करें क्योंकि इस मामले में लोगों की बहुत अधिक रुचि है तथा वह यह भी सुनिश्चित करें कि उनके अस्पताल जाने से अस्पताल के संचालन तथा अन्य मरीजों को कोई परेशानी न हो।पुलिस ने कहा यदि वह फिर भी अस्पताल जाना चाहते हैं, तो अभिनेता के प्रबंधन को अस्पताल अधिकारियों और पुलिस के साथ समन्वय करने को कहा गया है, ताकि उनके प्रवेश और निकास की इस तरह से योजना बनाई जाए कि अस्पताल के मरीजों और जनता को कोई असुविधा न हो।पुलिस ने उन्हें अपने दौरे की गोपनीयता बनाए रखने की भी सलाह दी, ताकि परिसर में जनता/मीडिया का जमावड़ा न लगे क्योंकि इससे अस्पताल का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है।हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने अपनी कानूनी टीम की सलाह का हवाला देते हुए अस्पताल जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।
- नयी दिल्ली। मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक साधारण परिवार से शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के लिए दोसांझ की सराहना की।मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक छोटी वीडियो साझा कर कहा, ‘‘एक बहुत ही यादगार बातचीत।’’उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिये जुड़े हुए हैं।’’मोदी ने प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार से उनके नाम (दिलजीत) के परिप्रेक्ष्य में मजाकिया अंदाज में कहा कि वह लोगों का ‘दिल’ भी ‘जीत’ रहे हैं।दोसांझ ने प्रधानमंत्री की मां और गंगा नदी के प्रति उनकी भावनाओं की प्रशंसा की।हाल ही में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने कई मुद्दों को लेकर दोसांझ की आलोचना की थी। मोदी से मुलाकात के बाद दोसांझ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साल 2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत समेत कई चीजों पर बात की।’’
-
नयी दिल्ली. अक्षय कुमार, अनिल कपूर, एकता कपूर और प्रसून जोशी समेत भारतीय फिल्म उद्योग की हस्तियों ने ‘वेव्स समिट 2025' के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। इस पहल का उद्देश्य भारत को वैश्विक सृजन का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि भारत पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच पहली बार ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट समिट' (वेव्स) की मेजबानी करेगा। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक पेज ने भी आगामी कार्यक्रम के बारे में एक पोस्ट साझा किया, जिसे कई मशहूर हस्तियों ने रीपोस्ट किया। अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘वेव्स समिट 2025' को एक ‘नायाब विचार'' करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘अब यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दृष्टिकोण है...। उम्मीद है कि वेव्स 2025 सम्मेलन पूरे मनोरंजन उद्योग को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा।'' अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणादायी है।
अभिनेता ने कहा, ‘‘वेव्स सम्मेलन भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रचनात्मकता और सहयोग का जश्न मनाने के लिए दुनिया को एक साथ आते देखने के लिए उत्सुक हूं।'' निर्माता एकता कपूर ने कहा, ‘‘भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। इस ऐतिहासिक पहल में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।'' केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख और गीतकार-लेखक प्रसून जोशी ने कहा कि यह सम्मेलन भारत के ‘कंटेंट' उद्योग और इसकी विशाल क्षमता को रेखांकित करेगा। अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि भारत मनोरंजन और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी है। दत्त ने लिखा, ‘‘इस दूरदर्शी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। वेव्स 2025 वैश्विक सहयोग के लिए एक शानदार मंच होगा। फिल्म और मीडिया जगत में इस क्रांति को देखने के लिए उत्साहित हूं।'' अभिनेत्री-भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इस पहल को ‘‘मनोरंजन उद्योग में एक और मील का पत्थर'' बताया। निर्माता रितेश सिधवानी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अपूर्व मेहता (धर्मा प्रोडक्शंस) ने ‘वेव्स समिट 2025' की शुरुआत के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में मोदी ने वेव्स की तुलना दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) जैसे वैश्विक आयोजनों से की और कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग के नेताओं के साथ-साथ दुनिया भर से रचनात्मक प्रतिभाएं इस शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में एकत्र होंगी। उन्होंने मनोरंजन और रचनात्मक उद्योगों के सभी हितधारकों से वेव्स सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह भी किया।
- -
नयी दिल्ली,/ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अपनी सीरीज "द फैमिली मैन" के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर पोस्ट करते हुए यह खबर साझा की।फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शूटिंग पूरी हो गई!! 'फैमिली मैन 3' के लिए! और थोड़ा इंतजार...।"राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित प्राइम वीडियो एक्शन थ्रिलर सीरीज में बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा सहित मूल कलाकार वापसी करेंगे। सुमन कुमार और राज एंड डीके द्वारा लिखित, ‘‘द फैमिली मैन'' सीजन तीन में बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के अपने किरदार को फिर से निभाते नजर आएंगे, जो एक "मध्यम वर्ग का व्यक्ति और विश्व स्तरीय जासूस" है।
-
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, दोनों स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दोनों अपनी बेटी राहा के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में राहा ने कुछ ऐसा काम किया है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. दरअसल, राहा अपनी मां आलिया भट्ट की गोद से पैपराजी को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रही हैं. राहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकला था और एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. एयरपोर्ट पर राहा ने जो किया वो लोगों का दिल जीत रहा है. राहा ने पैपराजी को फ्लाइंग किस और स्माइल पास करते हुए बाय किया. बेटी के इतने प्यार एक्सप्रेशन के देखकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी मुस्कुराहट को रोक नहीं सके. राहा के इस वीडियो के वायरल होते ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 के अप्रैल में शादी की थी. ये कपल इसी साल नवंबर में बेटी राहा का माता-पिता बना था. राहा बीते नवंबर में 2 साल की हो गई हैं और अक्सर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'लव एंड वॉर', 'अल्फा' और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं, रणबीर कपूर रामायण, लव एंड वॉर और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी मूवीज में काम करते दिखाई देंगे. -
नई दिल्ली। कमल हासन, चिरंजीवी, सनी देओल, मनोज बाजपेयी समेत अन्य फिल्मी सितारों ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक दूरदर्शी और महान राजनीतिक नेता के रूप में याद किया। भारत में आर्थिक सुधारों के शिल्पकार सिंह का 92 वर्ष की उम्र में बृहस्पतिवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।उन्होंने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वर्ष 1991 में देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने भारत के आर्थिक ढांचे को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने वैश्विक स्तर पर वित्तीय और आर्थिक क्षेत्रों में व्यापक पहचान अर्जित की।
अभिनेता-राजनेता हासन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देश ने अपने ‘बेहतरीन सपूतों में से एक’ को खो दिया है।उन्होंने कहा कि भारत ने अपने सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक नेताओं और विद्वानों में से एक को खो दिया है। हासन ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति में एक युग के अंत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सिंह ने अपने आर्थिक दृष्टिकोण और सामाजिक नीतियों से देश को एक नया आकार दिया।हासन ने पोस्ट में लिखा, ‘‘कुछ ही लोगों ने देश की प्रगति को इतने दूरगामी प्रभाव के साथ प्रभावित किया है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री, दोनों के रूप में उनकी नीतियों ने लाखों लोगों को सशक्त बनाया, भारतीय लोकतंत्र के ढांचे को मजबूत किया और सबसे कमजोर लोगों का उत्थान किया।’’चिरंजीवी ने कहा कि वह सिंह के निधन से दुखी हैं, जो एक उच्च शिक्षित, सर्वाधिक शालीन, मृदुभाषी और विनम्र नेता थे।उन्होंने कहा, ‘‘वित्त मंत्री के रूप में उनका दूरदर्शी और निर्णायक योगदान और फिर भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार दो सफल कार्यकाल इतिहास में अंकित रहेंगे।’’अभिनेता ने कहा कि वह सौभाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला।चिरंजीवी ने कहा, ‘‘मैं उनके साथ अपनी बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा याद रखता हूं। उनका जाना हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’सनी देओल ने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सिंह की सराहना की।उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बुद्धिमत्ता, शुचिता और देश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मेरी हार्दिक संवेदना।’’मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं। एक राजनेता… जिनका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’’अनिल कपूर ने याद किया कि वह एक बार पूर्व प्रधानमंत्री से मिले थे जिन्होंने उनपर ‘अमिट छाप’ छोड़ी थी।उन्होंने कहा, ‘‘वह अद्वितीय विनम्रता और बुद्धिमत्ता के व्यक्ति थे। उनके असाधारण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’’दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंह की एक तस्वीर साझा की और इसके कैप्शन में लिखा, ‘‘ओह, वाहेगुरु।’’अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘‘डॉक्टर मनमोहन सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।’’अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर सिंह की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्र के प्रति उनके नेतृत्व और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। सर, आपकी आत्मा को शांति मिले।’’सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू के संस्मरण पर आधारित 2019 की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि वह उनके निधन से बहुत दुखी हैं।उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए एक साल से अधिक समय तक उनका अध्ययन करने के बाद, ऐसा लगा कि मैंने वास्तव में उनके साथ इतना समय बिताया है। वह स्वाभाविक रूप से एक अच्छे इंसान थे। व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह से ईमानदार, महान अर्थशास्त्री और बहुत विनम्र व्यक्ति। कुछ लोग कह सकते हैं कि शायद वह एक चतुर राजनीतिक नेता नहीं थे! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’संजय दत्त ने पोस्ट किया, ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुखी हूं। भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।’’रितेश देशमुख ने सिंह को भारत के ‘सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों’ में से एक बताया।देशमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत के आर्थिक विकास को गति दी। वह गरिमा और विनम्रता के प्रतीक थे। हम हमेशा उनकी विरासत के ऋणी रहेंगे। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। श्री मनमोहन सिंह जी को धन्यवाद।’’फिल्म निर्माता जोया अख्तर, इम्तियाज अली, शेफाली शाह, आयुष्मान खुराना, रणदीप हूडा आदि ने भी सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। -
लॉस एंजिलिस. फिल्म ‘बेबी ड्राइवर' में बाल कलाकार के रूप में अपना लोहा मनवाने वाले हडसन मीक की चलती गाड़ी से गिरने से मौत हो गई। वह 16 वर्ष के थे। समाचार वेबसाइट एएल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ‘मैकगाइवर', ‘द स्कूल डुएट', ‘‘द लिस्ट'' और ‘‘द सांता कॉन'' में अभिनय करने वाले मीक की 22 दिसंबर को वेस्टाविया हिल्स, अलबामा में मौत हो गयी। मीक के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘यह बताते हुए बेहद अफसोस है कि हडसन मीक आज रात यीशु के पास चले गए। इस धरती पर उनकी 16 साल की उम्र बहुत कम थी, लेकिन इस समय में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और जिन लोगों से मिले उन पर महत्वपूर्ण छाप छोड़ी।'' वेबसाइट के अनुसार, अभिनेता को 19 दिसंबर को चलती गाड़ी से सड़क पर गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं। मीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।
-
नयी दिल्ली. अमजद अली खान, शुभा मुद्गल और शंकर महादेवन समेत शास्त्रीय और पॉप संगीत की प्रसिद्ध हस्तियों ने महान गायक मोहम्मद रफी की जयंती के मौके पर उनके कालजयी गीत "अभी ना जाओ छोड़ कर" पर प्रस्तुति दी। भारतीय फिल्मों में अनेक गीतों को अपनी आवाज देने वाले महानतम पार्श्व गायकों में से एक रफी की 24 दिसंबर को 100वीं जयंती थी। पियानो वादक सौरेन्द्रो-सौम्यजीत ने कहा, “वर्ल्ड म्यूजिक डे 24 कान्सर्ट में हमारा पहला गीत प्रस्तुत है, 'अभी ना जाओ छोड़ कर', जो मूल रूप से सदाबहार गायक मोहम्मद रफी ने गाया है। उनका संगीत हमारे दिलों में बसता है और यह हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि है।” सौरेन्द्रो-सौम्यजीत के यूट्यूब चैनल पर मंगलवार को प्रस्तुति का 5.44 मिनट का एक वीडियो साझा किया गया है। प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों में रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, और लेसले लुईस, पैपॉन, श्वेता मोहन, उषा उथुप, मामे खान, ओरनोब, लोपामुद्रा मित्रा, अनिंदा चटर्जी और अरुणा साईराम शामिल थे। बुधवार को शाम करीब चार बजे तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 43,000 से ज्यादा बार देखा गया और 3,000 से ज्यादा लाइक मिले। अमजद अली खान, मुद्गल, मामे खान और मोहन ने अपने ‘इंस्टाग्राम' पेज पर स्टेज प्रस्तुति की एक क्लिप साझा की।
- चंडीगढ़। मोहम्मद रफी की जन्मशती मनाने के लिए उनके प्रशंसक मंगलवार को अमृतसर के पास स्थित उनके गांव कोटला सुल्तान सिंह पहुंचे। जम्मू से कोटला सुल्तान पहुंचे एक प्रशंसक ओमप्रकाश ने कहा, मोहम्मद रफी अपने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।ओम प्रकाश भी उन प्रशंसकों में शामिल हैं, जो मोहम्मद रफी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल उनके गांव की यात्रा करते हैं। वर्ष 1968 में प्रदर्शित ‘संघर्ष' में दिलीप कुमार पर फिल्माए गए ‘मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे' गाने की कुछ पंक्तियां गुनगुनाते हुए ओम प्रकाश ने कहा, “रफी साहब के गाने आज भी उतने लोकप्रिय हैं, जितने वे उनके जीवित रहते हुए थे। वह अपने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।दिल्ली के 80 वर्षीय आदर्श कुमार प्रुथी भी रफी को श्रद्धांजलि देने अपनी पत्नी के साथ कोटला सुल्तान सिंह गांव पहुंचे। प्रुथी ने कहा, “मैं बचपन से ही उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके गांव जाऊं। आज मैं अपनी पत्नी के साथ यहां हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।” रफी की जन्मशती पर देश के विभिन्न कोनों से उनके 50 से अधिक प्रशंसक कोटला सुल्तान सिंह पहुंचे। उन्होंने अपने पसंदीदा गायक की याद में केक काटा। इस दौरान, हरदीप सिंह (82) नामक ग्रामीण रफी के प्रशंसकों को उस जगह पर ले गए, जहां उनका पुश्तैनी मकान हुआ करता था। हरदीप के दादा ने कई साल पहले रफी के परिवार से यह जमीन खरीद ली थी।कई प्रशंसक गांव में रफी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने उस स्कूल का भी दौरा किया, जहां रफी ने शुरुआती पढ़ाई की थी। रफी ने गांव के फकीर की नकल करके गाना शुरू किया। लेकिन उनका पहला सार्वजनिक प्रदर्शन तब हुआ जब वह 13 साल के हुए, जब उन्होंने लाहौर में के एल सहगल का गाना गाया।
-
मुंबई। दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनका क्रोनिक किडनी रोग का इलाज चल रहा था। बेनेगल की पुत्री पिया ने यह जानकारी दी। पिया बेनेगल ने ‘ बताया कि उनके पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘श्याम बेनेगल का शाम 6 बजकर 38 मिनट पर वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह कई वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित थे।'' वॉकहार्ट अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बेनेगल आईसीयू में भर्ती थे।
लाइफस्टाइल और मनोरंजन पत्रिका फिल्मफेयर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “निर्देशक और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में शाम 6.30 बजे अंतिम सांस ली। हम दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”14 दिसंबर, 1934 को हैदराबाद में जन्मे बेनेगल कोंकणी भाषी चित्रपुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार से थे। उनके पिता श्रीधर बी बेनेगल एक फोटोग्राफर थे, जिनके जुनून ने श्याम को फिल्म निर्माण में शुरुआती रुचि के लिए प्रेरित किया। 12 साल की उम्र में, श्याम ने अपने पिता द्वारा उपहार में दिए गए कैमरे का उपयोग करके अपनी पहली फिल्म बनाई। बाद में उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की, जहाँ उन्होंने हैदराबाद फिल्म सोसाइटी की स्थापना की, जिसने सिनेमा में उनके उल्लेखनीय सफर की नींव रखी।अपने शानदार करियर में बेनेगल ने विविध मुद्दों पर फिल्में, वृत्तचित्र और टेलीविजन धारावाहिक बनाए, जिनमें ‘‘भारत एक खोज'' और ‘‘संविधान'' शामिल हैं। उन्होंने 14 दिसंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। अपने जन्मदिवस के अवसर पर बेनेगल ने ‘ बताया था कि उन्हें डायलिसिस के लिए अक्सर अस्पताल जाना पड़ता है। बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और बेटी हैं।बेनेगल को अंकुर (1973), निशांत (1975), मंथन (1976), भूमिका (1977), मम्मो (1994), सरदारी बेगम (1996) और ज़ुबैदा (2001) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्हें भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। - नयी दिल्ली: ।‘पाताल लोक’ का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित होगा। ‘प्राइम वीडियो’ ने सोमवार को यह घोषणा की।सुदीप शर्मा द्वारा लिखित और निर्मित इस ‘क्राइम ड्रामा’ के पहले सीजन में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी नामक एक दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था। और अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है।'पाताल लोक सीजन 1' साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान आई थी और इसने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया था। इसकी कहानी ने हर किसी को अंदर तक झंकझोर दिया था। सीरीज की कहानी तरुण तेजपाल की किताब 'द स्टोरी ऑफ माई असासन्स' पर आधारित थी। अब सीजन 2 में क्या नया देखने को मिलता है, ये जानना दिलचस्प होगा।'पाताल लोक 2' की कहानी?कुछ दिन पहले इसका एक सस्पेंस से भरा टीजर जारी किया गया था। जिसमें खून से लथपथ जयदीप गुंडो से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे थे। एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII यानी (दिसंबर 15, 1997) लिखा था, जो अलग ही क्रेज पैदा कर रहा था। इसकी कहानी हाथीराम और इमरान अंसारी के आसपास फिर से बुनी जाएगी। जिसमें वह एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करेंगे। इस सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार भी शामिल होंगे।
- हैदराबाद. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार को कहा कि यहां एक थिएटर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2' के प्रदर्शित होने के दौरान एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने की घटना एक दुर्घटना थी। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया। रेड्डी ने रोड शो करने और थिएटर में भीड़ को हाथ हिलाकर संबोधित करने के लिए अभिनेता की आलोचना की थी जिसके के कुछ घंटों बाद, अभिनेता ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह कोई जुलूस या रोड शो नहीं था। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया। ये गलत आरोप हैं। यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है। बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।” महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद, शहर की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अल्लू अर्जुन को शहर की पुलिस ने 13 दिसंबर को महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया था।
-
मुंबई. मोहम्मद रफी को संगीत की दुनिया में पिता तुल्य मानने वाले गायक सोनू निगम ने उनसे अपनी तुलना को लेकर कहा है कि बाप-बेटे के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। निगम ने 24 दिसंबर को आने वाली रफी की 100वीं जयंती से पहले कहा कि वह जो भी गाते हैं, अपने “उस्ताद” जैसा नहीं गाते। निगम ने कहा, “रफी साहब बेजोड़ थे। वह कव्वाली, भजन, उदासी भरे, सुरों के उतार-चढ़ाव वाले, सेमी-क्लासिकल गीत गा सकते थे। एक गायक को ऐसा ही होना चाहिए। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत थे।” निगम के गायक माता-पिता अगम और शोभा ने उन्हें रफी जैसा गीतकार बनने के लिए प्रोत्साहित किया था।
निगम ने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं, वह बनने में उनसे (रफी) मुझे बहुत मदद मिली है और मैं अब भी उनसे सीखता रहता हूं। वह संगीत की दुनिया में मेरे लिए पिता समान हैं।” निगम (51) की तुलना अकसर रफी से की जाती है। उन्होंने अपने करियर का पहला गाना चार वर्ष की आयु में 1977 में आई फिल्म "हम किसी से कम नहीं" में “क्या हुआ तेरा वादा” गाया था । निगम रफी की 100वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को मुंबई में एक विशेष संगीत कार्यक्रम के साथ अपने गुरु को श्रद्धांजलि देंगे। निगम रफी से अपनी तुलना को सही नहीं मानते।
उन्होंने कहा, “तुलना करने वालों को यह समझना होगा कि वह मेरे लिए पिता तुल्य हैं। आप पिता और पुत्र की तुलना नहीं कर सकते। पिता सदैव पिता ही रहेगा। चाहे मैं कुछ भी गाऊं, उनके जैसा कभी नहीं बन पाऊंगा।'” उन्होंने कहा कि वह अपने आदर्श से कभी नहीं मिल पाए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
निगम ने कहा, “वह हमेशा मेरे में बसे हैं, इसलिए मुझमें वास्तव में उनसे न मिल पाने की कसक नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं इस बात से अभिभूत और विनम्र महसूस करता हूं कि मुझे उनके 100वें जन्मदिन पर उनके गीत गाने का मौका मिल रहा है।” देव आनंद, शम्मी कपूर, गुरुदत्त, धर्मेंद्र और कई अन्य प्रमुख सितारों को अपनी आवाज देने वाले रफी का 1980 में 55 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस समय निगम केवल सात वर्ष के थे। - मुंबई । टीवी इंडस्ट्री की 'गोपी बहू' उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख ने अपने घर एक बेटे का स्वागत किया जिसकी जानकारी उन्होंने एक क्यूट वीडियो के जरिए फैंस को दी है।साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने बेबी बॉय के जन्म की गुड न्यूज शेयर की है। जैसे ही देवोलीना ने ये वीडियो शेयर किया, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।देवोलीना भट्टाचार्जी ने जो वीडियो शेयर किया है, वो ब्लू की थीम में है और उसमें एक बच्चा, पालना और कुछ झूले रखे दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है- हम अपने बेबी बॉय के आगमन की घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "हेलो वर्ल्ड। हमारा एंजेल बॉय आ चुका है। 18•12•2024"इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने देवोलीना और शाहनवाज को माता-पिता बनने के लिए कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। फैंस भी एक्ट्रेस के मां बनने पर फूले नहीं समा रहे हैं और लगातार कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं।देवोलीना की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन फिर इसी साल 15 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों पर मुहर लगाई। एक्ट्रेस ने अपने घर में पूजा कराई थी जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने रिवील किया कि वो जल्द मां बनने वाली हैं। तबसे ही एक्ट्रेस लगातार अपनी प्रेग्नेंसी के फेज को दिखाते हुए तस्वीरें और रील्स शेयर करती रही हैं।
- नई दिल्ली। अजय देवगन- रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज की तारीख निर्माताओं ने अनाउंस कर दी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कॉमेडी, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ इस बार दक्षिण भारतीय अभिनेता आर. माधवन भी नजर आएंगे।टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया, ‘दे दे प्यार दे’ 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने और कहानी तरुण जैन-लव रंजन की जोड़ी ने लिखी है।फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आर माधवन की एंट्री कहानी में रोमांचक मोड़ लेकर आएगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब, मुंबई के साथ ही लंदन में भी की गई है।‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया था।‘दे दे प्यार दे 2 ’ की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली खत्म हुई थी। कहानी 55 साल के एनआरआई और तलाकशुदा आशीष मेहरा (अजय देवगन) के इर्द गिर्द घूमती है। जिसे अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की लड़की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है और वह उसे अपने परिवार से मिलवाता है। इसके बाद स्थितियां परिस्थितियां ऐसा रूप लेती हैं कि सब हैरान हो जाते हैं। ‘दे दे प्यार दे 2’ की स्क्रिप्ट अगस्त 2023 में फाइनल की गई थी, जबकि इसके निर्माण की आधिकारिक घोषणा मार्च 2024 में की गई थी। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने फिल्म का निर्माण किया है।
-
नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी परवरिश और परिवार के खिलाफ ‘अप्रिय बयान' देने के लिए अभिनेता मुकेश खन्ना की आलोचना की है। खन्ना ने रामायण का कथित तौर पर ज्ञान नहीं होने पर सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना की थी। सोनाक्षी ने अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले लोकप्रिय ‘क्विज शो' ‘कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 2019 सत्र में हिस्सा लिया था और उस दौरान हिंदू महाकाव्य के बारे में एक सवाल का गलत जवाब दिया था। खन्ना ने उस समय अभिनेत्री की आलोचना की थी और हाल में आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कन्नन को दिये एक साक्षात्कार में उस घटना को याद किया था। सोनाक्षी (37) ने अपनी प्रतिक्रिया में सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 66 वर्षीय खन्ना को संबोधित करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मान्यवर, मुकेश खन्ना जी... मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।'' अभिनेत्री ने खन्ना से कहा कि वह उनकी और उनके परिवार की कीमत पर इस मामले को सुर्खियां बनाने के लिए न उठाएं। उन्होंने कहा, ‘‘... अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि इन्हीं संस्कारों के चलते ही मैंने, आपके द्वारा मेरे पालन पोषण के बारे में अरूचिकर बयान दिए जाने के बावजूद, इतने सम्मानपूर्वक यह बात कही है।'' सोनाक्षी ने कहा कि हालांकि वह ‘केबीसी' में ‘घबरा' गई थी, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि खन्ना भगवान राम द्वारा सिखाए गए ‘क्षमा करने और भूलने' के पाठ को कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘यदि भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, यदि वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं... यदि वह युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से उसके मुकाबले में आप इस अत्यंत छोटी सी बात को भी माफ कर सकते हैं... मुझे आपकी माफी की आवश्यकता नहीं है।'' खन्ना (66) ने कन्नन को दिये साक्षात्कार में सोनाक्षी के पिता, अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बेटी को रामायण नहीं पढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, ‘‘लोग नाराज हो गए, ‘वह नहीं जानती'। मैंने कहा कि यह सोनाक्षी की गलती नहीं है; यह उसके पिता की गलती है। आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया? आपने उन्हें इतना आधुनिक क्यों बनने दिया?
- नयी दिल्ली. तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने रविवार को कहा कि वह हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल हुए लड़के के बारे में ‘‘बहुत चिंतित'' हैं। चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। अभिनेता ने इस घटना में गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा होने के एक दिन बाद यह बयान दिया।अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर कहा, ‘‘मैं इस घटना में घायल हुए श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं।'' अभिनेता इस मामले में फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में ‘‘जारी कानूनी कार्रवाई के कारण'' उन्हें लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है। अर्जुन ने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उससे और उसके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।''
-
राज कपूर के साथ अपने रिश्ते पर नितिन मुकेश
मुंबई. राज कपूर और पार्श्व गायक मुकेश की दोस्ती हिंदी सिनेमा के इतिहास में बखूबी दर्ज है, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही अवगत होंगे कि फिल्म निर्माता ने उनके बेटे नितिन मुकेश की व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा के दौरान वर्षों तक कैसे मार्गदर्शन किया। मुकेश ने राज कपूर के लिए 100 से अधिक फिल्मों में गाने गाए। इन फिल्मों में "आवारा", "अनाड़ी", "श्री 420", "जिस देश में गंगा बहती है", "संगम" और "मेरा नाम जोकर" शामिल हैं। दोनों इतने करीब थे कि 1976 में मुकेश के निधन पर राज कपूर ने कहा था "मैंने अपनी आवाज खो दी है।"
नितिन मुकेश का भी अभिनेता-फिल्म निर्माता राजकपूर के साथ एक विशेष रिश्ता था, जिनकी 100वीं जयंती 14 दिसंबर को मनाई गई। नितिन मुकेश (74) ने कहा, "भगवान उनके (राजकूपर) और मेरे पिता जैसे इंसानों को बनाना भूल गए हैं। आजकल, आपको ऐसे रिश्ते और दोस्ती कहां देखने को मिलेगी? राज अंकल ने मुझे पार्श्व गायन और शो में शामिल किया। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।'' उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में उनकी बड़ी भूमिका है और मैं उनकी पूजा करता हूं। वह मेरे लिए पिता समान थे, क्योंकि मेरे पिता इस दुनिया में नहीं थे, उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को सहारा दिया। वह हर कदम पर मेरे साथ रहे...।" नितिन मुकेश ने कहा कि एक उल्लेखनीय उदाहरण यह है कि फिल्म उद्योग के कई अंदरूनी लोगों ने उन्हें 1978 की ‘‘सत्यम शिवम सुंदरम'' में ‘‘वो औरत है तू महबूबा'' नहीं गाने की सलाह दी थी क्योंकि यह मूल रूप से उनके पिता मुकेश द्वारा गाया जाना था। लेकिन राज कपूर को नितिन मुकेश की क्षमताओं पर भरोसा था और उन्होंने उन्हें अभिनेता शशि कपूर एवं अभिनेत्री जीनत अमान पर फिल्माए गए गीत को गाने की अनुमति दी। नितिश मुकेश ने कहा, ‘‘फिल्म उद्योग ने इस गीत पर ध्यान दिया और जल्द ही (अभिनेता) मनोज कुमार जी ने मुझे ‘क्रांति' और ‘संतोष' जैसी फिल्मों के लिए गाने को कहा। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने मुझे अन्य फिल्मों के लिए गाने को कहा। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।''