- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने अपनी आने वाली 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, " किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी.." फरहाद सामजी के निर्देशन और ‘सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आएंगे। सलमान खान हाल ही में फिल्म 'पठान' में अतिथि भूमिका में नजर आए थे। -
मुंबई। ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पठान' में ‘जिम' की भूमिका निभाने वाले स्टार अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके पास उनके अभिनय को लेकर संदेशों की बाढ़ सी आ गई है और उन्हें उम्मीद है कि ‘एंटी-हीरो' फिल्मों में फिर से प्रमुखता हासिल करेंगे।
यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया की चौथी फिल्म ‘पठान' में जॉन को एक पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट‘जिम' के रूप में दिखाया गया है जिसके इरादे अब नेक नहीं हैं और वह भारतीय धरती पर बड़े हमले की साजिश रचता है । उसका सामना, मुख्य भूमिका में दूसरे ‘जासूस' (शाहरुख खान द्वारा अभिनीत) से होता है।
अभिनेता (50) ने कहा कि जिस दिन से उन्होंने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान' की पटकथी सुनी, उसी दिन से वह अपने किरदार के साथ न्याय करना चाहते थे। श्रीधन राघवन और अब्बास टायरवाला ने फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। जॉन ने एक बयान में कहा, “मैं अपने सोशल मीडिया पर रोजाना मिलने वाले संदेशों की संख्या से चकित हूं ।
लोग हमेशा ही नायक के समर्थन में रहते हैं और वह नायक ‘पठान' में शाहरुख खान हैं। तो इस बात से खुशी मिल रही है कि लोग ‘एंटी-हीरो' के पक्ष में बोल रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि ‘पठान' में मेरे काम ने तहलका मचा दिया और उम्मीद है कि मैं लोगों को एक ऐसा ‘एंटी-हीरो' देने में कामयाब रहा हूं, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।” - मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि वह इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि डिजिटल मंच पर प्रसारित होने वाली उनकी पहली सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ को लेकर उनके प्रशंसक कैसी प्रतिक्रिया देंगे। कपूर दो दशक के फिल्मी करियर के बाद राज निदिमोरु और कृष्ण डीके की ‘फर्ज़ी’ से ऑनलाइन मंच की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ‘प्राइम वीडियो शो’ पर प्रसारित होने वाली सीरीज़ में कपूर ने सन्नी का किरदार निभाया है, जो महत्वाकांक्षी मुंबईकर है और प्रतिस्पर्धी दुनिया में खुद मुकाम बनाने की कोशिश में रहता है। अभिनेता ने एक बयान में कहा, “मैं बहुत खुश हूं और लोग क्या सोचते हैं और क्या पसंद करते हैं, यह देखने को बहुत उत्सुक हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं भी सीरीज़ से बहुत संतुष्ट हूं।”उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि डिजिटल माध्यम पर शुरुआत करने के लिए इससे अच्छा मौका कोई और नहीं हो सकता था।‘फर्ज़ी’ आठ कड़ियों वाली सीरीज़ है, जिसमें दक्षिण के अभिनेता विजय सेतुपथी, के के मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं। इस सीरीज़ का प्रसारण 10 फरवरी से शुरू होगा।
-
जैसलमेर. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए। सूत्रों ने बताया कि शादी होटल में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई।
होटल में सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा था। शादी के समारोह में अभिनेत्री जूही चावला, अभिनेता शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और करण जौहर आदि शामिल हुए। इससे पहले होटल में बारात निकाली गई। बारात पंजाबी ढोल व संगीत के साथ निकाली गई जिसमें करण जौहर, शाहिद कपूर और वर वधू के परिवार के सदस्यों ने जमकर डांस किया। इसके बाद कियारा और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। और फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खायी। -
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘ पठान' का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है और फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 12 दिन के अंदर दुनियाभर में 832 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने भारत में शुद्ध 28.50 करोड़ रुपये (हिंदी में 27.50 करोड़ रुपये और डब संस्करण से एक करोड़ रुपये) कमाए हैं।
कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है, “ ‘पठान' ने 12 दिन में विदेश में कुल 317.20 करोड़ रुपये और भारत में कुल 515 करोड़ रुपये की कमाई की है।” फिल्म में खान के अलावा, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। - मुंबई । दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वितरक इरोज इंटरनेशनल ने बताया कि फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' (2012) को मुख्य भूमि चीन में 6,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) कुमार आहूजा ने एक बयान में कहा, "दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक 'इंग्लिश विंग्लिश' को चीन की दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित हिंदी पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा के माध्यम से श्रीदेवी ने लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर वापसी थी। यह फिल्म 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। फिल्म में श्रीदेवी एक शांत, मधुर स्वभाव वाली गृहिणी शशि गोडबोले का किरदार निभाती हैं। वह अंग्रेजी बोलने और समझने में असमर्थता के कारण हर दिन अपने पढ़े-लिखे पति और बेटी से छोटी-छोटी ताने सहती थी। श्रीदेवी के अलावा फिल्म में आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू भी हैं।
- मुंबई। गायक भूपिंदर सिंह ने फिल्मों के अलावा गजल गायकी में भी अपना एक अलग मुकाम हासिल किया। आज वे हमारे बीच नहींं् हैं, लेकिन उनकी शानदार गायकी ने उन्हें सदा के लिए अमर बना दिया है। 'करोगे याद तो हर बात याद आएगी और 'कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता... जैसे बेहतरीन गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी है। गजल गायक भूपिंदर सिंह को 'दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात दिन गाने से शोहरत मिली थी।मखमली आवाज वाले भूपिंदर सिंह का जन्म 6 फरवरी 1940 को अमृतसर में हुआ था। भूपिंदर को दमदार आवाज विरासत में मिली थी। उनके पिता प्रोफेसर नत्था सिंह संगीतकार थे। उन्होंने अपने पिता से ही गिटार बजाना सीखा था। भूपिंदर कुछ समय बाद दिल्ली आए। यहां उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए गायक और गिटार वादक के तौर पर काम किया।भूपिंदर सिंह को पहला बड़ा ब्रेक संगीतकार मदन मोहन ने 1964 में दिया था। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज दी। मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ गाया भूपिंदर सिंह का गीत 'होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा, काफी पसंद किया गया था। उन्होंने अपनी पत्नी मिताली सिंह के साथ मिलकर 'दो दीवाने शहर में', 'कभी किसी को मुकम्मल जहां', 'एक अकेला इस शहर में' जैसे कई गाने को अपनी आवाज से जान डाल दी। भूपिंदर को सत्ते पे सत्ता, आहिस्ता-आहिस्ता, दूरियां, हकीकत जैसी फिल्मों के यादगार गानों के लिए भी याद किया जाता है।मशहूर लेखक और फिल्मकार गुलजार भी भूपिंदर की आवाज के कायल थे। भूपिंदर के बारे में गुलजार ने एक बार कहा था, 'भूपिंदर की आवाज किसी पहाड़ी से टकराने वाली बारिश की बूंदों की तरह है। उनकी मखमली आवाज आत्मा तक सीधे पहुंचती है। भूपिंदर सिंह ने बॉलीवुड के कई गानों में गिटार प्ले किया। उन्होंने पंचम दा के एक गाने 'दम मारो दम' में पहला सोलो गिटार बजाया, जिसे लोगों ने काफी पंसद किया। भूपिंदर के गिटार का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था।भूपिंदर के पिता काफी सख्त मिजाज के थे, जिसकी वजह से भूपिंदर को संगीत से नफरत हो गई थी। लेकिन, यह नफरत ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि उनकी जिंदगी में एक सफल गायक बनना जो लिखा था।भूपिंदर सिंह को उनके शानदार नगमे "नाम गुम जाएगा", "होंठों पर ऐसी बात", "मीठे बोल बोले", "खुश रहो अहले वतन", "करोगे याद तो", "मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे", "दिल ढूंढता है वही फुर्सत के लम्हे" के लिए जाना जाता है। 83 साल की उम्र में पिछले साल 18 जुलाई (2022) को उनका निधन हो गया।
- मुंबई। अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल 6 फरवरी को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी वह अपने चाहने वालों के दिलों में हैं। लगा मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर उन्हें खूबसूरत अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है।पुरी समुद्र तट पर लता मंगेशकर की रेत से बनाई गई यह मूर्ति करीब 6 फीट ऊंची है। इसके साथ म्यूजिक इंस्ट्रयूमेंट भी बना है और साथ लिखा है, भारत रत्न लता जी को श्रद्धांजलि, मेरी आवाज ही पहचान है। वहीं, इसमें बहुत ही कम रंगों का इस्तेमाल किया गया। लता मंगेशकर को दिए गए इस ट्रिब्यूट को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।बता दें कि पिछले साल लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद लंबी बीमारी के बाद 6 फरवरी को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ज्ञात हो कि लता मंगेशकर को 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
-
मुंबई। 'निशा और उसके कजन्स' सीरियल में नजर आए एक्टर वैभव राघव एक दुर्लभ कैंसर से पीडि़त हैं और उनका कैंसर लास्ट स्टेज में हैं। परिवार और दोस्त उनके लिए दिन-रात दुआ मांग रहे हैं और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।
वैभव की मदद के लिए कई कलाकार सामने आए हैं। इनमें एक्टर मोहसिन खान भी हैं। वे वैभव राघव के इलाज के लिए पैसे इक_ा करने में उनकी मदद कर रहे हैं। वैभव राघव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साल 2022 में जब वैभव राघव ने अपने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था । हालांकि बाद में वैभव राघव रिकवर हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर कैंसर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है।'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आए एक्टर मोहसिन खान ने दोस्त वैभव की अस्पताल से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभव राघव की तस्वीरें शेयर करने के साथ मोहसिन खान ने उनके ट्रीटमेंट के बारे में बताया है। साथ ही यह भी बताया कि डॉक्टरों का वैभव राघव को लेकर क्या कहना है। मोहसिन खान ने 'निशा और उसके कजन्स' में वैभव राघव के साथ काम किया था।मोहसिन खान ने लिखा है, 'हैलो दोस्तों मैं अपने करीबी दोस्त और भाई वैभव कुमार सिंह राघव के लिए फंड इक_ा कर रहा हूं। वह एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे हैं और लास्ट स्टेज में हैं। उनका मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाल ही विभू के पिता का निधन हो गया था। आज मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप सभी मेरे साथ उसके संग खड़े हों। प्लीज विभू का इंस्टा पेज भी चेक करें।'इससे पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी वैभव राघव के लिए अपने फैन्स और दोस्तों से मदद मांगी थी। तब उन्होंने वैभव राघव के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था कि हम सभी उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनके लिए फंड इक_ा कर रहे हैं। आप भी प्लीज उनकी मदद करें। - मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लाडले सुपुत्र अभिषेक बच्चन आज 47 साल के हो गए हैं। भले ही अभिषेक फिल्मों में अपने पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन कमाई के मामले में वे किसी से पीछे नहीं हैं। बिजनेस और स्पोट्र्स से भी वे करोड़ों कमा रहे हैं।अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी, जो फ्लॉप रही थी। फ्लॉप डेब्यू के बाद भी अभिषेक ने हिम्मत नहीं हारी और जो भी फिल्में मिलती गईं वो करते गए। एक समय ऐसा भी आया, जब अभिषेक बच्चन की फिल्में लगातार पिट रही थीं और फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें 'फ्लॉप हीरो' का टैग दे डाला। लगभग हर फिल्ममेकर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन 'पा', 'दसवीं', 'बंटी और बबली', 'ब्लफमास्टर', 'धूम' और 'गुरू' जैसी फिल्मों ने अभिषेक बच्चन के करियर की कायापलट कर दी।अभिषेक बच्चन के हिस्से कुछ सफल फिल्में भी हैं। उनके नाम गिनीज रिकॉर्ड भी है। अभिषेक बच्चन ने 'गुरू', 'पा', 'युवा', 'सरकार' और 'रावन' जैसी फिल्मों के जरिए अपना एक्टिंग टैलेंट भी दिखाया। इन फिल्मों के लिए अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। दिलीप कुमार के बाद अभिषेक बच्चन दूसरे ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक्टिंग के लिए तीन बार लगातार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।अभिषेक बच्चन के नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन के नाम फिल्मी पर्दे पर उल्टा रोल प्ले करने के लिए गिनीज में नाम दर्ज है। दरअसल 'पा' में अभिषेक ने अपने रियल लाइफ पिता अमिताभ के पापा का किरदार निभाया था। वहीं अमिताभ फिल्म में अभिषेक के बेटे के रोल में थे। ऐसा न तो कभी बॉलीवुड में हुआ और न ही साउथ सिनेमा में। अभिषेक बच्चन के नाम एक और गिनीज रिकॉर्ड है। वह अपनी फिल्म 'दिल्ली 6' के प्रमोशन के दौरान 12 घंटों में कई शहरों में पब्लिकली नजर आए। इसके लिए अभिषेक का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज किया गया।अभिषेक बच्चन के पास करोड़ों की नेट वर्थ और गजब का कार कलेक्शन है, जिसमें कई लग्जरी कारें हैं। 'सीए नॉलेज' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की 2022 में नेट वर्थ 203 करोड़ रुपये रही। भले ही अभिषेक अभी इतनी फिल्में नहीं कर रहे हैं, लेकिन इससे उनकी कमाई पर खास असर नहीं पड़ा है। वह फिल्मों से ज्यादा स्पोट्र्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अभिषेक बच्चन जितने अच्छे एक्टर हैं, उससे कहीं ज्यादा तगड़े बिजनसमैन हैं। वह अभी दो सफल स्पोट्र्स टीमों के मालिक हैं। इनमें से एक टीम प्रो कबड्डी की है। यह टीम दो बार इंडियन सुपर लीग भी जीत चुकी है।अभिषेक ने अपनी को स्टार और विश्व सुंदरी रही ऐश्वर्या राय से विवाह किया और आज उनकी एक बेटी आराध्या भी है।----------
-
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पठान' ने दस दिनों में दुनियाभर में 729 करोड़ रुपये की कमाई की है। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में (हिंदी में 13.50 करोड़ रुपये, डब वर्जन से 50 लाख रुपये) 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसने देश में दस दिनों में कुल 453 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म ने विदेश में अब तक 276 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसने दुनियाभर में कुल 729 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। स्टूडियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘पठान' दुनिया भर में केवल 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। -
मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर ''पठान'' को मिल रही जबरदस्त सफलता का दौर अभी जारी है और वह इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। शाहरुख ने टि्वटर पर "आस्क एसआरके" सत्र के दौरान अपने प्रशंसकों से बातचीत में यह बात कही।
शानदार एक्शन वाली फिल्म ''पठान'' में शाहरुख (57) ने एक जासूस की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने कहा कि फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार से पूरी टीम बेहद उत्साहित है और सभी इसका आनंद ले रहे हैं। ''पठान'' की सफलता को लेकर एक प्रशंसक की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘फिल्म की कामयाबी और उसे मिल रहे प्यार को अभी भी महसूस कर रहा हूं भाई। #पठान।'' ''पठान'' के जरिये शाहरुख ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसमें शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनेता ने कहा कि फिल्म की पहली स्क्रीनिंग के बाद से ही उन्हें ''पठान'' बहुत पसंद आई थी, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया उनकी उम्मीदों से काफी बेहतर रही। शाहरुख ने कहा, ‘‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, लेकिन यह नहीं पता था कि इसे लोगों का इतना प्यार मिलेगा।''
उन्होंने ''पठान'' की कामयाबी का श्रेय निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को भी दिया। ''पठान'' की सफलता को लेकर पत्नी गौरी खान की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, ‘‘वह बहुत खुश हैं। पूरा परिवार मेरे लिए बहुत खुश है।'' ''पठान'' वैश्विक स्तर पर अब तक करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। - चेन्नई । लोकप्रिय हिंदी गीत ‘बोले रे पपीहरा’ सहित 19 भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गा चुकीं मशहूर गायिका वाणी जयराम का शनिवार को निधन हो गया। वह 77 वर्ष की थीं और शहर के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। जयराम के पति की पहले ही मौत हो गई थी और उनकी कोई संतान नहीं है।गायिका की घरेलू सहायिका हमेशा की तरह शनिवार को काम पर आई। हालांकि, बार-बार कॉलबेल दबाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। उसने तुरंत गायिका के रिश्तेदारों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वाणी जयराम के रिश्तेदारों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा और उन्हें मृत पाया। वाणी जयराम ने हाल ही में एक प्रोफेशनल सिंगर के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए थे। वाणी जयराम ने आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन जैसे कई प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया।उन्हें हाल ही में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वाणी जयराम ने बॉलीवुड के लिए प्लेबैक सिंगर के रूप में काम करने के साथ हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए थे.। दिवंगत कलाकार ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, तुलु और उड़िया में कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए थे। उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा ने भी कई राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया था । वाणी जयराम का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में कलैवनी के रूप में हुआ था.। 6 बेटियों और 3 बेटों के परिवार में पांचवीं बेटी के रूप में उन्होंने जन्म लिया था। उनके पिता का नाम दुरईसामी अयंगर था और माता का नाम पद्मावती। बता दें कि हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अन्य फिल्मों के गानों में अपनी खूबसूरत आवाज में लाखों दिलों को जीतने वाली मशहूर गायिका वाणी जयराम की शादी टीएस जयरमण से हुई थी।वाणी जयराम के हिंदी गानों की लिस्टबोले रे पपिहरामोरा साजन सौतन घर जाएबिखरे तार मिले फिर मन केमितवा मोरे मन मितवा आजा रेमेरे तो गिरिधर गोपालसाल 1979 में आई फिल्म मीरा का सुपरहिट गाना मेरे तो गिरिधर गोपाल को वाणी जयराम ने गाया था। इस गाने को गुलजार ने लिखा था और ये गाना बहुत पसंद किया जाता है। इस गाने को हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। इस फिल्म के गानों के लिए लता मंगेशकर का चयन किया गया था. लेकिन विदेश प्रवास के कारण वे उपलब्ध नहीं हो पाई। फिर गुलजार ने वाणी जयराम के नाम का सुझाव दिया और इस तरह से फिल्म के पूरे गाने वाणी जयराम ने ही गाए और इसे काफी लोकप्रियता भी मिली थी।
- भारतीय सिनेमा में बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन रहे भगवान दादा को लोग आज भी भूले नहीं हैं। आज के एक्टर भी उनकी डांस स्टाइल की नकल करते नजर आ जाते हैं। भगवान दादा को हिंदी सिनेमा के पहले एक्शन और डांसिंग स्टार के रूप में भी जाना जाता है। 4 फरवरी 2002 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा।भगवान दादा के पिता एक टेक्सटाइल मिल में काम करते थे और उनके घर के हालात भी ठीक नहीं थे। ऐसे में बचपन से ही अभिनय के शौकीन भगवान दादा ने शुरुआती दिनों में घर में आर्थिक मदद के लिए मजदूरी का काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि वह सिनेमा के प्रति अपने प्यार को नहीं भूला पाए और फिर मूक सिनेमा के दौर में 'क्रिमिनलÓ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। उनकी पहली बोलती फिल्म 'हिम्मत-ए-मर्दाÓ थी, जो 1934 में रिलीज हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे वह अपने शानदार अभिनय के चलते लोगों के बीच मशहूर होने लगे।भगवान दादा ने फिल्मों में एक्टिंग के साथ ही उन्हें प्रोड्यूस करना भी शुरू कर दिया था। साल 1951 में उन्होंने अलबेला का निर्माण किया, जिसका गाना शोला जो भड़के, आज भी काफी फेमस है। यही नहीं गाने में डांसर्स की कमी होने के बाद उन्होंने इसमें फाइटर्स का इस्तेमाल किया था। यह फिल्म 50 हफ्ते से ज्यादा सिनेमाघरों में चली। अभिनेता शेवरले कारों के इतने शौकीन थे कि उन्होंने शेवरले नाम की फिल्म में ही काम कर लिया था। उस दौर में उनके पास सात कार थीं, जिन्हें वो हफ्ते में एक-एक दिन सेट पर लेकर जाते थे। उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में सी-फेसिंग बंगला खरीद लिया, जिसमें 25 कमरे थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे भगवान दादा को अपना बंगला और कारें बेचनी पड़ीं। पूरा परिवार दादर के एक चॉल के दो कमरों में रहने लगा। अंतिम वक्त में भगवान दादा का ख्याल उनकी अविवाहित बेटी और छोटे बेटे के परिवार ने रखा।भगवान दादा की संपत्ति बढ़ती जा रही थी और उनके फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। एक फिल्म में तो नोटों की बारिश कराने के लिए भगवान दादा ने असली नोटों का इस्तेमाल किया था, जिसके प्रोड्यूसर वह खुद थे। हालांकि समय ने करवट ली और भगवान दादा की फिल्में असफल होने लगीं। इसका असर यह हुआ कि उन्हें अपना जुहू स्थित बंगला और कार बेचनी पड़ीं। धीरे-धीरे भगवान दादा की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपना आखिरी समय चॉल में बिताना पड़ा। इसके बाद 4 फरवरी 2002 को दिल का दौरा पडऩे के बाद भगवान दादा का निधन हो गया। बताया जाता है कि जिंदगी के अंतिम कुछ सालों में उन्हें सिने आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की ओर से 3000 और 5000 हजार रुपए का भुगतान किया गया था।
- मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भीड़' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'भीड़' की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। दरअसल, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।निर्देशक अनुभव सिन्हा 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 'भीड़' के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह हमारे समय की जटिलताओं और विरोधाभास को दिखाएगी। 'भीड़' एक ऐसी कहानी है, जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है, जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया है। मेरे लिए इस कहानी को जीवंत करना और दर्शकों के साथ साझा करना बेहद जरूरी था।फिल्म 'भीड़' भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी सीरीज और अनुभव सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। भुषण कुमार ने कहा कि वह 'भीड़' में अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जो हाल के वर्षों में हमारे देश में आए कुछ कठिन समय के हालातों को दर्शाएगी और एक निर्देशक के रूप में अनुभव की दृष्टि किसी से कम नहीं है।यह फिल्म भारत में 2020 में कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है । इसमें बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव,भूमि पेडणेकर के अलावा पंकज कपूर, दिया मिर्जा , आशुतोष राणा , वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित जैसे कलाकार नजर आएंगे।------
- हैदराबाद । महान फिल्म निर्माता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित के. विश्वनाथ का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।कलातपस्वी के नाम से लोकप्रिय विश्वनाथ का जन्म 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने 1965 से तेलुगु, तमिल और हिंदी में 50 फिल्में बनाईं और एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के रूप में लोकप्रिय हुए।2016 में विश्वनाथ को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। ध्वनि कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने शंकरभरणम, सागर संगमम, स्वाति मुत्यम सप्तपदी, कामचोर, संजोग और जाग उठा इंसान जैसी पुरस्कृत फिल्मों का निर्देशन किया। उन्हें 1992 में पद्म श्री, पांच राष्ट्रीय पुरस्कार और 20 नंदी पुरस्कार के अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित 10 फिल्मफेयर ट्राफी भी मिलीं।तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने विश्वनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता-निर्देशक के. विश्वनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि विश्वनाथ सिनेमा जगत के दिग्गज व्यक्तित्व थे जिन्होंने एक रचनात्मक और बहुमुखी निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई। श्री मोदी ने कहा कि उनकी फिल्में कई दशकों तक दर्शकों को रोमांचित करती रहीं। प्रख्यात फिल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित के. विश्वनाथ का हैदराबाद के एक निजी अस्प्ताल में निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। उनके परिवारजनों के अनुसार विश्वनाथ पिछले कुछ समय से वृद्धा अवस्था संबंधी रोगों से पीडित थे।
-
नयी दिल्ली। वृत्तचित्र निर्माता और अनुवादक नसरीन मुन्नी कबीर ने कहा है कि फिल्म में उपशीर्षक भाषाओं के बीच के अंतराल को पाटने में मदद करता है। ब्रिटेन में रहने वाली लेखिका ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म "पठान" के लिए अंग्रेजी में उपशीर्षक लिखे हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी के बाद के दौर में दर्शक विभिन्न क्षेत्रों और देशों की फिल्म देखने के लिए उपशीर्षक पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा, "वर्तमान समय में उपशीर्षक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं। मैं अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे प्रसारणकर्ताओं को इसका श्रेय दूंगी कि आप कोरिया, इजराइल, फिनलैंड की वेब सीरिज देख रहे हैं और आप उपशीर्षक के माध्यम से बयां की गई कहानी पर यकीन करते हैं।"
उन्होंने कहा, "महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की शानदार फिल्म 50 और 60 के दशक में मुख्य रूप से बंगाल में प्रदर्शित की जाती थी, लेकिन आज उपशीर्षक के कारण पूरे भारत में उनकी फिल्म दिखाई जाती है। खराब उपशीर्षक एक अच्छी फिल्म को बर्बाद कर सकते हैं और अच्छे उपशीर्षक खराब फिल्म को नहीं बचा सकते।"
वृत्तचित्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "वृत्तचित्र बहुत गीतात्मक और काव्यात्मक हो सकते हैं। आपके पास एक वृत्तचित्र है, जो काव्यात्मक है तो यह वास्तव में एक फीचर फिल्म से ज्यादा समय तक आपके दिमाग में रहेगा। फीचर फिल्म काल्पनिक घटनाओं पर बनायी जाती है। वृत्तचित्र झूठी दुनिया नहीं होती। आप वास्तविकता को देख रहे होते हैं और वह बहुत रोमांचक होता है।" नसरीन, हाल ही में संपन्न हुए जयपुर साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने भारत आई थी। -
मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्मकार ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। जौहर ने लिखा, ‘‘ वे कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, इसलिए एक शानदार कहानी की मिठास बढ़ाने के लिए हम और प्यार के साथ आ रहे हैं।
रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और अब ये अनोखी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 जुलाई 2023 को देखिए। '' ‘धर्मा प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज की तारीख को पहले भी दो बार बदला गया है। इससे पहले फिल्म को इसी साल 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में यह तारीख बदलकर 28 अप्रैल कर दी गई थी।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक पारिवारिक ड्रामा है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है। - मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान' ने अपनी रिलीज़ के आठ दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 667 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म (वाईआरएफ) ने बृहस्पतिवार को बताया कि ‘पठान' ने आठवें दिन भारत में शुद्ध 18.25 करोड़ रुपये कमाए जिनमें हिंदी में 17.50 करोड़ रुपये और डब संस्करणों में 75 लाख रुपये शामिल हैं। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 25 जनवरी को हिंदी में दुनिया भर में रिलीज़ की गई थी। साथ में तमिल और तेलुगु में भी डब संस्करणों रिलीज़ किए गए थे। इसमें शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है। अपनी रिलीज़ से ही फिल्म भारत में शुद्ध 348.50 करोड़ रुपये (हिंदी में 336 करोड़ और डब संस्करणों में 12.50 करोड़ रुपये) कमा चुकी है जबकि इसने विदेश में 250 करोड़ रुपये की आय की है।
-
मुंबई. अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म उद्योग जगत के लिए यह अच्छा समय आगे भी जारी रहेगा। अभिनेत्री ने मंगलवार को एक पुरस्कार समारोह के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम काम करने और रोज़ अपने सपने को जीने के लिए आभारी हैं। हम मानते हैं कि हमारा नाता दर्शकों से और दर्शक जो चाहे वे कह सकते हैं। जब तक हम उनका मनोरंजन कर रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।'' फिल्म ‘डार्लिंग्स' की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ हम फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते बेहद खुशी महसूस करते हैं कि ‘पठान' जैसी फिल्म न केवल एक ‘ब्लॉकबस्टर' है बल्कि संभवतः भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ‘ब्लॉकबस्टर' है।'' कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता वरुण धवन ने कहा, ‘‘ किसी को भी बहिष्कार के चलन पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि ‘पठान' की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दर्शक केवल मनोरंजन चाहते हैं। अगर लोग इसे (पठान) पसंद कर रहे हैं, तो इस बात से खुश होना चाहिए।'' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान' से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म छह दिन में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
-
मुंबई. फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म ‘‘भीड़'' 24 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। भारत में 2020 में लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा और आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। एक बयान में निर्देशक ने ‘‘भीड़'' की रिलीज की तारीख की घोषणा की। फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि यह हमारे समय की जटिलताओं और विरोधाभासों को दिखाएगी। ‘‘आर्टिकल 15'', ‘‘थप्पड़'' जैसी फिल्में बना चुके सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘‘भीड़' एक ऐसी कहानी है जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया। मेरे लिए इस कहानी को जीवंत करना और दर्शकों के साथ साझा करना जरूरी था।'' फिल्म भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज और सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। कुमार ने कहा कि वह ‘‘भीड़'' में सिन्हा के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। निर्माता ने कहा, ‘‘यह ऐसी फिल्म है, जो हाल के वर्षों में हमारे देश के कुछ कठिन समय का झरोखा प्रस्तुत करेगी और एक निर्देशक के रूप में अनुभव की दृष्टि किसी से कम नहीं है।
-
मुंबई. गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘द क्रू' में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। फिल्म में तब्बु, करीना कपूर खान और कृति सेनन के होने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसका निर्देशन राजेश कृष्णन करेंगे और रिया कपूर तथा एकता कपूर की निर्माण कंपनी के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। रिया कपूर ने कहा कि वह दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं।
फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, हम दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा होने से काफी खुश हैं। यह फिल्म हमेशा से खास थी। आपने पहले कभी ऐसी मनोरंजक फिल्म नहीं देखी होगी। फिल्म से जुड़े लोग और मैं सिनेमाघरों में लोगों को एक शानदार व यादगार अनुभव देने को लेकर उत्साहित हैं। -
जोहानिसबर्ग। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान' दक्षिण अफ्रीका में हिंदी सिनेमा जगत के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। देश में इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के प्राथमिक वितरक एवलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बी मूसा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि, दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रमुख सिनेमा हॉल और स्वतंत्र थिएटरों में रोजाना फिल्म के सात शो दिखाए जा रहे हैं और इस सप्ताहांत के दौरान हजारों प्रशंसकों ने यह फिल्म देखी। मूसा ने कहा, ‘‘इससे पहले प्रशंसकों ने शाहरुख की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' के लिए ऐसा उत्साह दिखाया था।''
मूसा ने बताया कि उनके दादाजी ने 1940 के दशक में देश में पहली भारतीय फिल्म दिखाई थी और तब से उनका परिवार भारतीय फिल्मों को दक्षिण अफ्रीका में लाने में सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्म बाजार को बड़ा झटका दिया था लेकिन वैश्विक स्तर पर करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'पठान' खुशियां लेकर आई है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से कोविड महामारी का दौर दक्षिण अफ्रीका में सिनेमा उद्योग के लिए बड़ा झटका था, जो कि विश्व स्तर पर था, लेकिन जिस तरह इसमे तेजी से सुधार हुआ है, वह उत्साहजनक है।
बॉलीवुड में हमारा विश्वास दशकों से लगातार बना हुआ है और हमें विश्वास है कि कोविड के बाद भी नए सिरे से हमें समर्थन मिलेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ ‘पठान' ने इस पुनरुद्धार को अविश्वसनीय बढ़ावा दिया है। पिछले एक दशक में ऐसे अवसर दुर्लभ ही थे जहां बॉलीवुड के तीनों खान-आमिर, शाहरुख और सलमान के अलावा अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन की फिल्मों के लिए लंबी कतारें होती थीं। लेकिन पिछले सप्ताहांत में जैसा हमने देखा पहले वैसा कभी नहीं हुआ।'' उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में आने वाली हैं। -
मुंबई। यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'पठान' ने छह दिनों में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि फिल्म ने छठे दिन घरेलू बाजार में 32 करोड़ (हिंदी 25.50 करोड़ और सभी डब संस्करणों में एक करोड़) रुपये कमाएं।
वहीं, विदेशों में फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंपनी ने बताया कि रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 224.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 307.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 296.50 करोड़ रुपये, सभी डब संस्करणों में 10.75 करोड़ रुपये) कमाएं हैं।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर पहले दिन 106 करोड़ रुपये, दूसरे दिन, 113.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये, चौथे और पांचवे दिन क्रमश: 116 और 112 रुपये की कमाई की थी। - मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। प्रियंका चोपड़ा ने वो काम कर दिया, जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का फेस दुनिया को दिखा दिया। जिसके बाद मालती मैरी चोपड़ा जोनास की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। मालती मैरी चोपड़ा जोनास की इन तस्वीरों में बेहद प्यारी लग रही है।प्रियंका चोपड़ा और मालती मैरी चोपड़ा जोनास की जो तस्वीरें सामने आई है। उन तस्वीरों में मालती मैरी चोपड़ा जोनास अपनी मां प्रियंका चोपड़ा के गोद में दिखाई दे रही है। उन तस्वीरों में मालती मैरी चोपड़ा जोनास बेहद प्यारी लग रही है।मालती के साथ-साथ इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। मालती का ये क्यूट पोज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मालती अपने मम्मी-पापा के साथ एक इवेंट में पहुंचीं थी।