- Home
- मनोरंजन
- कोलकाता. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को कहा कि यदि उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल सकता है तो कड़ी मेहनत करने वाले अन्य कलाकार भी इसे पा सकते हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय सिनेमा में शानदार योगदान देने को लेकर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वैष्णव के पोस्ट के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रसन्नता है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। वह एक सांस्कृतिक आदर्श हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।'' चक्रवर्ती ने कहा कि वह इस सम्मान (दादासाहेब फाल्के पुरस्कार) को अपने परिवार और अनगिनत शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों को समर्पित करते हैं। इस सवाल के जवाब में कि वह उत्तर कोलकाता स्थित अपने घर से यहां तक के सफर को कैसे देखते हैं, अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि यदि मैं यहां तक पहुंच सकता हूं तो आप क्यों नहीं?'' उन्होंने कहा, ‘‘आपमें (अभिनेता बनने के आकांक्षी में) समर्पण की भावना होनी चाहिए। आपको मुश्किल हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। मैं इसका एक उदाहरण हो सकता हूं।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुभकामनाओं के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मैं शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उनका और हर किसी का आभार, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं।'' तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मेरा कार्यकाल बहुत पहले समाप्त हो चुका है। मैं अब सांसद नहीं रहा। मैं एक अभिनेता हूं जो लोगों के लिए सामाजिक कार्य भी करता है।'' चक्रवर्ती ने भाजपा के साथ उनके जुड़ाव और यह सम्मान पाने में इसकी कोई भूमिका होने के बारे में कहा, ‘‘मैं भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। लेकिन मैंने फिल्म उद्योग में लंबे समय तक काम किया है और मुझे लोगों का प्यार मिला।'' पूर्व में, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके चक्रवर्ती ने कहा कि यह बात खास तौर पर वह उन लोगों से कह रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अगर मैं सफल हो सकता हूं, तो आप सब भी सफल हो सकते हैं।'' अभिनेता ने कहा कि उनका मानना है कि हर पुरस्कार और हर सम्मान उपयुक्त समय पर मिलता है।आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हर किसी की तरह मैं भी इस घटना से हिल गया। हम सभी बस यही चाहते हैं कि इस बर्बर अपराध करने वाले का पता लगाया जाए और दंडित किया जाए। यदि इसमें देर हुई या ऐसा नहीं हुआ तो महिलाओं की सुरक्षा कभी सुनिश्चित नहीं होगी।'' चक्रवर्ती ने बांग्ला फिल्म ‘मृगया' से अपनी अभिनय पारी की शुरुआत की थी और ‘सुरक्षा' ‘डिस्को डांसर', ‘डांस डांस', ‘प्यार झुकता नहीं', ‘दलाल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। चक्रवर्ती ने कहा कि वह कई कारकों को ध्यान में रखते हुए केवल चुनिंदा पटकथाओं पर ही काम करते हैं, जिनमें उनकी रुचि होती है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल चार बांग्ला और तीन हिंदी फिल्म परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। 'मृगया' में चक्रवर्ती की सह-कलाकार रहीं और कई फिल्मों में उनके साथ काम करने वालीं ममता शंकर ने कहा, "मुझे उन पर गर्व है। वह इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं।" अभिनेत्री-निर्देशक अपर्णा सेन ने ‘तितली' (2014) में चक्रवर्ती के साथ अपने शूटिंग अनुभव को याद किया और अभिनेता को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘वह निस्संदेह इस सम्मान के हकदार हैं।'' अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि यह शानदार खबर है, ‘‘मैं अभिभूत हूं। मुझे मिथुन दा के साथ कई हिंदी/बांग्ला फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। मुझे उनका स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मिला।
-
यास आइलैंड (अबु धाबी)। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा कि सरकार को प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ नियम बनाने की जरूरत है क्योंकि यही इससे निपटने का एकमात्र तरीका नजर आता है। अनन्या की आने वाली फिल्म ‘सीटीआरएल' कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित है।
हाल ही में आमिर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार ‘डीपफेक' वीडियो का शिकर हुए थे जिसने एआई के दुरुपयोग को लेकर चिंता को और बढ़ा दिया है। फिल्म ‘सीटीआरएल' में पांडे अपने प्रेमी (विहान समत) को उन्हें धोखा देते हुए पकड़ने के बाद एक एआई ऐप को उसकी यादों को उनके जीवन से ‘‘मिटाने'' को कहती है। पांडे ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि इसके लिए सरकार को नियम बनाने होंगे, शायद इससे निपटने का यही एकमात्र समाधान है।'' ‘डीपफेक' एक डिजिटल पद्धति है, जिसमें एआई का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति की तस्वीर को दूसरे व्यक्ति की तस्वीर पर लगा दिया जाता है। एआई के इस्तेमाल से बनी ऐसी वीडियो व तस्वीर एकदम असली प्रतीत होती हैं। सैफरन और आंदोलन फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सीटीआरएल' चार अक्टूबर से ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स' पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। - यास आइलैंड (अबू धाबी)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि ‘जवान' फिल्म के निर्माण के दौरान वह ‘‘मुश्किल समय'' से गुजर रहे थे लेकिन ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2024' (आइफा) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद साल का अच्छा अंत होने से वह खुश हैं। एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान' एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को सुधारना चाहता है। इसमें शाहरुख ने विक्रम राठौर और उसके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका निभाई है। शाहरुख ने विक्की कौशल और करण जौहर के साथ मिलकर कार्यक्रम की मेजबानी भी की।उन्होंने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ ‘जवान' के निर्माण के दौरान हम सभी थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे थे... वापसी करके अच्छा लगा। मैं इस पुरस्कार के लिए बेहद आभारी हूं। मुझे पुरस्कार पसंद हैं, मुझे पुरस्कारों का लालच है... मैंने वास्तव में वापसी की है और इस तरह से साल का अंत करके मैं वाकई बहुत खुश हूं।'' शाहरुख ने पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण 2018 में ‘जीरो' के रिलीज होने के बाद कुछ समय से लिए अभिनय से दूरी बना ली थी। इसके अलावा उनके बड़े बेटे आर्यन खान को 2021 में मुंबई क्रूज मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे। आर्यन को 2022 में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। करीब पांच साल में बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख ने पुस्कार स्वीकार करते समय ‘जवान' फिल्म की अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया। अभिनेता ने कहा कि वह 2023 में रिलीज हुई अपनी तीनों फिल्म ‘जवान', ‘पठान' और ‘डंकी' के लिए यह पुरस्कार स्वीकार कर रहे हैं। शाहरुख ने अपनी पत्नी और फिल्म ‘जवान' की निर्माता गौरी खान का भी आभार व्यक्त किया।उन्होंने उनके साथ इस पुरस्कार के दावेदार रहे रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), रणबीर कपूर (एनिमल), विक्रांत मैसी (ट्वेल्थ फेल), कौशल (सैम बहादुर) और सनी देओल (गदर 2) की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी किसी न किसी तरह से इसके हकदार हैं।'' शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से...' के निर्देशक मणिरत्नम और संगीतकार ए.आर. रहमान ने अभिनेता को पुरस्कार दिया।
-
यास आइलैंड (अबु धाबी) । अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2024' (आइफा) में अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। शाहरुख ने अभिनेता विक्की कौशल और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ मिलकर शनिवार को आइफा पुरस्कार समारोह की मेजबानी की। शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से...' के निर्देशक मणिरत्नम और संगीतकार ए.आर. रहमान ने अभिनेता को पुरस्कार दिया। शाहरुख ने पुरस्कार लेने से पहले मणिरत्नम के पैर छुए। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। गायिका शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान' के गीत ‘चलेया' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) का पुरस्कार मिला। आइफा पुरस्कार में फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल' के लिए अभिनेता अनिल कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और बॉबी देओल को सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका श्रेणी में पुरस्कार मिला। देओल ने पुरस्कार लेने के बाद फिल्म ‘एनिमल' के गीत ‘जमाल कुडू' पर नृत्य भी किया।
यास आइलैंड में आयोजित हुए आइफा पुरस्कार में रणीबर कपूर शामिल नहीं हुए।फिल्म ‘एनिमल' में संगीत निर्देशन के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। भूपिंदर बब्बल को फिल्म ‘एनिमल' के गाने ‘अर्जन वैली' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) का पुरस्कार मिला, साथ ही उन्हें ‘सतरंगा' गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के पुरस्कार से नवाजा गया। करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी पुरस्कार मिला है।फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट की दादी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी को भी आइफा पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला जबकि लेखक इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान, सुमित रॉय ने सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार जीता। दिग्गज अभिनेत्री-नेता हेमा मालिनी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेत्री अलीजेह अग्निहोत्री को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जबकि करण बुलानी को उनकी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया गया। -
यास आइलैंड (अबू धाबी). फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने कहा है कि वह 14 साल के अंतराल के बाद हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने को लेकर बहुत खुश हैं। इससे पहले 2010 की 'खट्टा मीठा' उनकी अक्षय के साथ आयी आखिरी फिल्म थी। उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ जो भी फिल्में बनाई हैं वे सुपरहिट रही हैं। लोग कहते हैं कि आपके कारण अक्षय (कॉमेडी) करते हैं, लेकिन मैं इन सब बातों पर विश्वास नहीं करता। मैंने उनके हास्य बोध का (स्क्रीन पर) फायदा उठाया।" फिल्म निर्माता ने कहा, "हम 14 साल बाद साथ काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि चीजें ठीक हो जाएंगी। यह एक चुनौती है। हम (दर्शकों की) उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे, लेकिन मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं।" प्रियदर्शन ने कहा कि कुमार (जिनके साथ उन्होंने 'दे दना दन' और 'गरम मसाला' में भी काम किया है) के साथ काम करना खुशी की बात हैं। उन्होंने कहा, "वह एक अनुशासित अभिनेता हैं। अमित जी (अमिताभ बच्चन) के बाद वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक समर्पित अभिनेता हैं और समय पर आते हैं। वह निर्देशक की बात सुनते हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर ने अपना जन्मदिन इस साल बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपना यह खास दिन पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ बिताया. आलिया ने इस मौके पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में रणबीर, आलिया और राहा को एक पेड़ को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जो इस परिवार के बीच के प्यार और सुकून को दर्शाता है. दूसरी तस्वीर में रणबीर अपनी बेटी राहा को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें पिता-बेटी के बीच का गहरा बंधन झलकता है. तीसरी तस्वीर में रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया हुआ है, और दोनों की यह क्यूट केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है.आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, "कभी-कभी आपको सिर्फ एक बड़ा गले लगाने की जरूरत होती है .. और तुम जीवन को ऐसा महसूस कराते हो. हैप्पी बर्थडे बेबी." आलिया की इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स से ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.
- मुंबई ।अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि 2023 में उनकी फिल्म “आदिपुरुष” और ओटीटी सीरीज “तांडव” को लेकर उपजे विवादों के बाद वह अपने काम के चुनाव को लेकर ज्यादा सावधान हो गए हैं और विवाद से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव में कहा कि “आदिपुरुष” से जुड़ा विवाद थोड़ा परेशान करने वाला था। सैफ ने कहा, “यह थोड़ा परेशान करने वाला था। अदालत ने कहा था कि एक अभिनेता स्क्रीन पर जो कुछ भी कहता है उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है। इसलिए तकनीकी रूप से, यदि आप कुछ कहते हैं, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। कहा जा सकता है कि आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। यह बहुत दबावपूर्ण होता है।”निर्माता ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर पिछले साल विवाद खड़ा हो गया था। खराब वीएफएक्स व संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की गई थी, जिसकी वजह से निर्माताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे और पुलिस को शिकायतें दी गई थीं।फिल्म में सैफ अली खान ने लंकेश (रावण), प्रभास ने राघव (राम) और कृति सैनन ने जानकी (सीता) की भूमिका निभाई थी, जो कई लोगों को पसंद नहीं आई थी। सैफ ने कहा, “हम सभी को खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा, वरना परेशानी हो सकती है। आप यह भी जानते हैं कि कुछ चीजें हैं, उदाहरण के लिए, धर्म। आप बस उससे दूर रहें। और ऐसी कई कहानियां हैं, जिनपर हम कुछ बना सकते हैं। हम परेशानी नहीं खड़ी करना चाहते।”आदिपुरुष’ से पहले 2021 में आई खान की ओटीटी सीरीज ‘तांडव’ पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था।अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस सीरीज को एक विवादास्पद दृश्य के लिए विशेष रूप से आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कई प्राथमिकियां दर्ज हुईं। सैफ ने कहा, “इससे यह सबक मिला कि अगली बार अगर कोई मुझसे पूछेगा कि क्या तुम इस तरह का काम दोबारा करना चाहोगे तो अपने पिछले अनुभव आधार पर मैं कहूंगा कि नहीं। यह मुसीबत को दावत देने जैसा है। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बहुत सारे ऑफर मिले। मैं कुछ और कर सकता हूं। लिहाजा इन मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।”
- मुंबई.अभिनेता बरुण सोबती का कहना है कि वह ‘‘रात जवान है'' जैसी हल्की-फुल्की सीरीज पर काम करने के लिए उत्सुक थे। यह हास्य व्यंग्य नाटक तीन दोस्तों... अविनाश (सोबती), राधिका (अंजलि आनंद) और सुमन (प्रिया बापट) पर आधारित है, जो अपने व्यक्तित्व और रिश्तों के बीच संतुलन बनाते हुए बच्चों के पालन-पोषण की अस्त-व्यस्त और हास्यास्पद दुनिया में आगे बढ़ते हैं। अपराध थ्रिलर शो ‘‘असुर'' और ‘‘कोहरा'' में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह नए माता-पिता के बारे में बताने वाली कहानी की ओर तुरंत आकर्षित हुए और उन्हें लगा कि यह बहुत ‘‘गहराई'' से लिखी गई है। ‘‘रात जवान है'' का जिक्र करते हुए सोबती ने यहां कहा, ‘‘यह एक नया विचार था। मेरी पत्नी और मैं रात में बच्चों के सोने के समय फिल्म व शो देखते हैं। सब कुछ एक जैसा ही लग रहा था, हर कोई बहुत बुद्धिमान लगने की कोशिश कर रहा था... ऐसा लगता है कि हमने ऐसा बहुत बार देखा है।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘लोग दिल से नहीं, बल्कि दिमाग से शो बना रहे हैं। जब यह शो आया, तो मैंने सोचा, ‘यह पूरी तरह से दिल से है, चलो इसे करते हैं।' अगर मैं ऐसे शो के लिए तरस रहा हूं, तो दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।''
- नई दिल्ली। दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए खुशखबरी है। उनके पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है कि जिसमें उन्होंने बच्चे को गोद में लिया हुआ है.। कुछ दिनों से मीडिया में ये खबर चल रही थी, मुसेवाला की मां आईवीएफ के जरिये बच्चे को जन्म देगी, हालांकि मुसेवाला के परिवार ने इसे अफवाह करार दिया था। सिद्धू की माँ चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।29 मई 2022 को मूसेवाला का निधन हो गया। लोकप्रिय गायक और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसवाला की मानसा के जवाहर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.। अब लंबे समय बाद एक बार फिर से सिद्धू मूसे वाला के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला का निधन हो गया. लोकप्रिय गायक और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। अब लंबे समय बाद एक बार फिर से सिद्धू मूसेवाला के घर खुशियों ने दस्तक दी है ।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में आयोजित लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘बिग बॉस'' का 18वां सीजन छह अक्टूबर को शुरू होने वाला है। यह कार्यक्रम कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा और जियो सिनेमा (ओटीटी) पर भी प्रसारित होगा। चैनल ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की।
पोस्ट में एक वीडियो भी संलग्न किया गया है जिसमें सलमान खान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि इस बार कार्यक्रम का विषय ‘‘टाइम का तांडव'' है। पोस्ट में कहा गया, ‘‘इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव चलेगा। देखिए बिग बॉस 18, छह अक्टूबर रात नौ बजे से...।'' इससे पहले, पिछले साल प्रसारित ‘‘बिग बॉस 17'' की मेजबानी भी सलमान ने की थी और उस बार मुनव्वर फारुकी विजेता रहे थे। -
नयी दिल्ली/ ‘हॉरर कॉमेडी' फिल्म ‘स्त्री 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के अनुसार, 15 अगस्त को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 604.22 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की है। बैनर ने एक पोस्ट में कहा कि अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और नीरेन भट्ट द्वारा लिखित ‘‘स्त्री 2'' ने घरेलू स्तर पर 713 करोड़ रुपये की कमाई की है। मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' में कहा, ‘‘‘स्त्री 2' ने 600 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले क्लब की शुरुआत की है, यह यहां तक पहुंचने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। आपके अटूट प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'' पिछले सप्ताह इस फिल्म ने 2023 में रिलीज हुई ‘‘जवान'' के हिंदी संस्करण को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब तक ‘जवान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म ने पिछले साल सितंबर में रिलीज होने के बाद भारत में 582 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘‘स्त्री 2'', 2018 की ‘‘स्त्री'' की अगली कड़ी है, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना हैं।
-
चेन्नई. किरण राव की ‘लापता लेडीज' को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है। ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने सोमवार को यहां यह घोषणा की। पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘‘एनिमल'', मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘‘अट्टम'' और कान फिल्म महोत्सव की विजेता ‘‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट'' शामिल हैं। असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘‘लापता लेडीज'' को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए ‘‘सर्वसम्मति'' से चुना है। इस श्रेणी में शामिल होने की दौड़ में 29 फिल्मों में हिंदी फिल्म ‘‘श्रीकांत'', तमिल फिल्म ‘‘वाज़हाई'' और ‘‘तंगलान'' तथा मलयालम फिल्म ‘‘उल्लोझुक्कु'' थीं। मार्च में रिलीज हुई ‘‘लापता लेडीज'' 2001 में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली कहानी है जिनकी एक ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस, आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज ने किया है। राव ने कहा कि वह ‘‘बेहद सम्मानित और खुश'' महसूस कर रही हैं कि उनकी फिल्म 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और सार्थक संवाद शुरू करने का एक शक्तिशाली माध्यम रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भारत की तरह दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।'' फिल्म निर्देशक ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस फिल्म पर भरोसा जताने वाली चयन समिति और हर व्यक्ति का हार्दिक आभार व्यक्त करता चाहती हूं। इस वर्ष ऐसी अद्भुत भारतीय फिल्मों में से चुना जाना वास्तव में एक बड़ा सौभाग्य है - जो इस सम्मान के लिए समान रूप से योग्य दावेदार हैं।'' करीब 13 साल के अंतराल के बाद ‘लापता लेडीज' के साथ निर्देशन की दुनिया में लौटीं राव ने कहा कि वह और उनकी टीम ‘‘बड़े उत्साह'' के साथ इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। राव ने मुंबई में विभिन्न वर्गों के लोगों पर केंद्रित 2010 में आयी फिल्म ‘‘धोबी घाट'' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव की मुख्य भूमिकाओं के साथ ही फिल्म में रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अभिनय किया है। इस हिंदी फिल्म को 2023 टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था। रवि किशन ने इस उपलब्धि का श्रेय राव, खान, सह-कलाकारों और लेखकों को दिया है। अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद किशन ने इस फिल्म में दो दुल्हनों की अदला-बदली के मामले की जांच कर रहे पुलिस कर्मी का किरदार निभाया है। किशन ने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म ऑस्कर में जाएगी। पूरी दुनिया ऑस्कर के मंच पर भारतीय समाज खासतौर से ग्रामीण भारत को देखेगी जिसमें देश की 80 फीसदी आबादी रहती है।'' उन्होंने इस फिल्म को भारत की बेटियों को समर्पित करते हुए कहा, ‘‘वे देखेंगे कि भारत की बेटियां कैसे आगे बढ़ रही हैं। फिल्म यह खूबसूरत संदेश देती है कि कैसे इन बेटियों ने अपने ख्वाब नहीं छोड़े, चाहे वह आत्म-निर्भर बनने का हो या जैविक खेती करने का।'' एक फिल्म के प्रीमियर के लिए अभी स्पेन में मौजूद छाया कदम के लिए यह साल दोहरी खुशी का है। मई में वह 2024 कान फिल्म महोत्सव में शामिल हुई थीं जहां पायल कपाड़िया के निर्देशन वाली उनकी फिल्म ‘‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट'' ग्रां प्री पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली फिल्म बनी। कदम ने ‘‘लापता लेडीज'' में चाय बेचने वाली एक तेजतर्रार महिला मंजू माई का किरदार निभाया है जिसके दिल में फिल्म की एक नायिका के लिए स्नेह छिपा होता है। कदम ने कहा कि उन्होंने अनुमान जताया था कि इस फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह खुशी केवल मेरी नहीं है बल्कि यह भारतीय सिनेमा की खुशी है। मुझे उम्मीद थी कि ऐसा कुछ होगा और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि असल में ऐसा हुआ है। मैंने मराठी में किरण को एक संदेश भेजते हुए कहा था कि ‘हम ऑस्कर में जाएंगे।' और आज जब यह खबर आयी तो मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘मैंने आपसे कहा था न।''' तमिल फिल्म ‘‘महाराजा'', तेलुगु फिल्म ‘‘कल्की 2898 एडी'' और ‘‘हनु-मान'' के साथ ही हिंदी फिल्म ‘‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर'' और ‘‘आर्टिकल 370'' भी 29 फिल्मों की उस सूची का हिस्सा थीं जिनमें से लापता लेडीज को चुना गया। आमिर खान अभिनीत 2002 में आयी फिल्म ‘‘लगान'' के बाद से कोई भी भारतीय फिल्म ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नामांकित नहीं हुई है। पहले केवल दो अन्य फिल्मों ने अंतिम पांच में जगह बनायी थी और वे नरगिस अभिनीत ‘‘मदर इंडिया'' और मीरा नायर की ‘‘सलाम बॉम्बे'' हैं। पिछले साल ऑस्कर के लिए मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘‘2018: एवरीवन इज ए हीरो'' को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भेजा गया था।
-
हैदराबाद । पूर्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोनिडेला को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक प्रतिनिधि ने अभिनेता को प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाणपत्र में लिखा था कि भारतीय फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट अभिनेता और नर्तक कोनिडेला चिरंजीवी उर्फ मेगा स्टार ने 20 सितंबर 2024 को उपलब्धि हासिल की।
सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए चिरंजीवी ने कहा कि उन्होंने कभी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि उनके फिल्मी करियर के इन सभी वर्षों में नृत्य उनके जीवन का हिस्सा बन गया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी मंच साझा करते हुए नजर आए। - नयी दिल्ली. फिल्म ‘बी-हैप्पी' में अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री इनायत वर्मा पिता-पुत्री की भूमिका में नजर आएंगे। ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो' ने यह जानकारी साझा की। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा फिल्म ‘बी-हैप्पी' का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें अभिषेक और इनायत के अलावा नोरा फतेही, नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी नजर आएंगे। ‘प्राइम वीडियो' द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा किए गए पोस्टर में बच्चन और वर्मा को पिता-पुत्री की जोड़ी के रूप में समकालीन नृत्य (कंटेंपरेरी डांस) करते हुए दिखाया गया है। ‘बी-हैप्पी' फिल्म नृत्य-केंद्रित विषय के बारे में है। फिल्म के रिलीज होने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।आधिकारिक कथानक के अनुसार, फिल्म में अभिषेक बच्चन पिता शिव रस्तोगी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसमें कहा गया है कि फिल्म ‘बी-हैप्पी' ‘‘एकल पिता और उसकी बुद्धिमान एवं मजाकिया बेटी के बीच के बंधन को दर्शाती है। फिल्म में बेटी देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में प्रस्तुति देने का सपना देखती है।'' डिसूजा ने कहा कि ‘बी-हैप्पी' एकल पिता और भारत के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में अपनी बेटी की प्रस्तुति के सपने को पूरा करने में उल्लेखनीय सफर की दिल को छू लेने वाली कहानी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस भावनात्मक कहानी से जरूर जुड़ेंगे।
- नयी दिल्ली. साल 1999 की बहुचर्चित जापानी-भारतीय एनिमेशन फिल्म "रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा" पहली बार भारत में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस सदी की शुरुआत में टीवी चैनलों पर दोबारा दिखाए जाने पर यह भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई थी। युगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अक्टूबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में आएगी। ‘गीक पिक्चर्स इंडिया', ‘एए फिल्म्स' और ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' भारत के सिनेमाघरों में "रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम" का वितरण करेंगे। गीक पिक्चर्स इंडिया के सह-संस्थापक अर्जुन अग्रवाल ने एक बयान में कहा, "फिल्म भारत-जापान सहयोग की ताकत का एक अभूतपूर्व प्रमाण है। राम की यह कथा का यह चित्रण निस्संदेह सभी क्षेत्रों और आयु समूहों के दर्शकों के दिलों को छू जाएगा।”
- नयी दिल्ली. अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने कहा कि सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलने में देरी के कारण उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी' की रिलीज टलने के बाद उन्हें मुंबई में अपनी संपत्ति बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस महीने की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेत्री और फिल्म निर्माता कंगना ने मुंबई के बांद्रा में पाली हिल स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया। कंगना ने 2017 में यह संपत्ति 20.7 करोड़ रुपये में खरीदी थी।फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली रनौत ने न्यूज 18 चैनल के कार्यक्रम चौपाल में कहा, “मैंने इस फिल्म के लिए अपनी निजी संपत्ति दांव पर लगा दी थी। ये सिनेमाघरों में दिखाई जानी थी लेकिन अब यह रिलीज नहीं हो रही है। इसलिए संपत्ति ही है, जिसे मुश्किल समय में बेचा जा सकता है।” रनौत की राजनीतिक फिल्म ‘इमरजेंसी' छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसे मंजूरी नहीं दी।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी और अब दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने एक मंदिर में विवाह किया। अदिति (37) और सिद्धार्थ (45) ने सोशल मंच ‘इंस्टाग्राम' पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो... अनंत काल तक साथ रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, रोशनी और जादू के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।'' इस जोड़ी ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म "महा समुद्रम" में साथ में अभिनय किया था। दोनों ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषण पहने थे।
अदिति ने जहां सुनहरी साड़ी पहनी थी, वहीं सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी हुई थी।
अदिति को हाल में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज़ "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" में देखा गया था जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था। -
नयी दिल्ली. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मुंबई के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म देने के एक सप्ताह बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई। फिल्न 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और '83' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आठ सितंबर को एक बच्ची के माता-पिता बने। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, दीपिका और रणवीर की कार रविवार दोपहर को अस्पताल से बाहर निकलती हुई नजर आई। एक अन्य वीडियो में मुंबई में बारिश के बीच दंपति की कार बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में प्रवेश करती दिखाई दी। दीपिका ने इससे पहले दिन में सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर अपनी प्रोफाइल को अपडेट करते हुए लिखा था, ''फीड', 'बर्प', 'स्लीप', 'रिपीट"। दीपिका पादुकोण ने आठ सितंबर को बेटी को जन्म दिया था। सिंह और पादुकोण ने आठ सितंबर को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट के जरिये अपने घर लक्ष्मी आने की जानकारी साझा की थी। पोस्ट में लिखा था, ''स्वागत है बेबी गर्ल। आठ सितंबर 2024।''
रणवीर सिंह (39) और दीपिका पादुकोण (38) ने इटली के लेक कोमो में 2018 में शादी की थी, जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे। उन्होंने फरवरी में अभिनेत्री के गर्भवती होने की जानकारी साझा की थी। दीपिका और रणवीर अब रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली ‘‘सिंघम अगेन'' में विशेष भूमिका में दिखायी देंगे। यह फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगी। -
नई दिल्ली। इस वर्ष 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक गोवा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में, युवा फिल्म निर्माताओं के लिए ”सर्वश्रेष्ठ डेब्यू भारतीय फिल्म खंड” की शुरूआत की जाएगी। इस खंड में अधिकतम पांच डेब्यू फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। श्रेष्ठ डेब्यू भारतीय फिल्म खंड के लिए प्रविष्टियां 23 सितम्बर 2024 तक भेजी जा सकती हैं।
-
मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा में रोज नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। सीरियल में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी धमाल मचा रही है। फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और मेकर्स ने अनुज-अनुपमा को साथ ला दिया है। इसके बावजूद ही इस सीरियल की कहानी में किरदार एक दूसरे से लड़ते रहते हैं, लेकिन सेट पर तमाम कलाकार काफी मस्ती करते हैं। अनुपमा के सेट से सेलेब्स के रील्स आए दिन सामने आते रहते हैं, जिसमें रूपाली गांगुली, निशी सक्सेना, गौरव शर्मा समेत कई सेलेब्स का अतरंगी अंदाज देखने के लिए मिलता है। वहीं, अब सेट से अनुज और आध्या यानी गौरव खन्ना और औरा भटनागर का वीडियो सामने आया है। दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर साउथ इंडियन तड़का लगने वाला है। शो में आशा भवन के सभी लोग साउथ इंडियन की तरह तैयार होंगे और बाला काका के लिए वहां के एक फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेंगे। इस एपिसोड में अनुज सफेद धोती कुर्ता में नजर आएगा और आध्या व्हाइट साड़ी पहने हुए दिखाई देगी। इस एपिसोड की शूटिंग को बीच से ही समय निकालकर गौरव खन्ना और औरा भटनागर ने एक रील बनाया है, जिसमें दोनों ही हनी सिंह के गाने लुंगी डांस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। ये वीडियो औरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब आप मौज-मस्ती कर रहे हों तो जीवन बेहतर होता है।' ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को देख अनुपमा को याद कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि इन दोनों ने फिर अनुपमा को छोड़ दिया है।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म “जवान” 29 नवंबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इसने 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। जापान में इसकी रिलीज की घोषणा करने के लिए शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का एक जापानी पोस्टर साझा किया। खान ने पोस्ट किया, ‘‘एक कहानी न्याय की...प्रतिशोध की...खलनायक और नायक की...एक कहानी जवान की...आ रही है जापान के थिएटरों में पहली बार, तो अब रह गया बस एक सवाल.. तैयार हैं? जिस एक्शन को आप सभी ने पसंद किया, वह जापान में बड़े पैमाने पर आ रहा है। फिल्म जवान 29 नवंबर, 2024 को जापान में स्क्रीन पर आएगी।'' फिल्म ‘‘जवान'' एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को रेखांकित करती है जो समाज में गलत चीजों को सुधारने के लिए तैयार है। इसमें शाहरुख ने विक्रम राठौर और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं तथा दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी विशेष भूमिका में नजर आए हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत "जवान" गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है।
-
नयी दिल्ली. हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विल स्मिथ ने दीपिका पादुकोण एवं रणवीर सिंह को माता-पिता बनने पर बधाई दी है। दीपिका पादुकोण ने आठ सितंबर को बेटी को जन्म दिया था।
सिंह और पादुकोण ने आठ सितंबर को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट के जरिये अपने घर लक्ष्मी आने की जानकारी साझा की थी। पोस्ट में लिखा था, ''स्वागत है बेबी गर्ल। आठ सितंबर 2024।''
हॉलीवुड फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता स्मिथ ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ''बधाई हो मम्मा और पापा!!'' स्मिथ के अलावा, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर खान और कृति सेनन सहित हिंदी सिनेमा की कई हस्तियों ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को माता-पिता बनने पर बधाई दी। रणवीर सिंह (39) और दीपिका पादुकोण (38) ने इटली के लेक कोमो में 2018 में शादी की थी, जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे। उन्होंने फरवरी में अभिनेत्री के गर्भवती होने की जानकारी साझा की थी। दीपिका और रणवीर अब रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली ‘‘सिंघम अगेन'' में विशेष भूमिका में दिखायी देंगे। यह फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगी। - मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान ने अपने मित्र और फिल्म निर्माता करण जौहर पर ज्यादातर 'चैट शो' आयोजित करने और कम फिल्में निर्देशित करने के लिए उनकी खिंचाई की। शाहरुख खान और करण जौहर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार 2024 की मेजबानी करेंगे। दोनों ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम...', 'माई नेम इज खान' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी मशहूर फिल्मों में साथ काम किया है। आईफा पुरस्कार समारोह से पहले मंगलवार शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख खान ने करण जौहर द्वारा कम फिल्मों का निर्देशन किए जाने पर चुटकी ली। सुपरस्टार खान ने कहा, ''वह चैट शो और फिल्म शो कर रहा है। फिल्में भी तो बना मेरे भाई।" शाहरुख की इस बात पर करण हंस पड़े। करण ने स्वीकार किया कि शाहरुख सही कह रहे हैं। फिल्म निर्माता ने आखिरी बार साल 2023 की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन किया था। लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' की मेजबानी करने वाले जौहर ने कहा, ''एक फिल्म निर्माता के लिए यह कई स्तरों पर गलत लगता है। मुझे फिल्में बनानी चाहिए। (लेकिन) यही तो मुझे करना चाहिए।'' अबू धाबी के यास द्वीप में 27 से 29 सितंबर तक आइफा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों एक नई फीचर फिल्म ‘‘गांधारी'' के लिए फिर से साथ आ रहीं हैं। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को यह घोषणा की। इससे पहले दोनों ने ‘हसीन दिलरुबा' (2021) और इसके बाद नौ अगस्त को रिलीज ‘सीक्वेंस' ‘फिर आई हसीन' पर काम किया था। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘गांधारी' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो मां और बच्चे के बीच के गहरे बंधन और प्रेम को दर्शाएगी। इसमें कहा गया है, ‘गांधारी' एक दिलचस्प कहानी का वादा करती है...। देवाशीष मखीजा, ढिल्लों की पटकथा ‘गांधारी' का निर्देशन करेंगे।
पन्नू ने कहा कि वह ‘गांधारी' में एक गंभीर किरदार निभाने को लेकर उत्साहित है। - नयी दिल्ली. हाल ही में रिलीज हुई ‘स्त्री 2' के श्रेय को लेकर जारी विवाद के संदर्भ में अभिनेता अभिषेक ने कहा कि दर्शकों और सिनेमा जगत, दोनों को यह समझने की जरूरत है कि सिनेमा निर्देशक का माध्यम है और किसी फिल्म की सफलता का श्रेय केवल निर्देशक को ही दिया जाना चाहिए। स्त्री 2 के रिलीज होने के बाद से फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के प्रशंसक सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता का श्रेय किसको ज्यादा दिया जाए, इसको लेकर भिड़ रहे हैं। 'स्त्री 2' ने भारतीय सिनेमाघरों में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।फिल्म के कलाकारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बनर्जी ने कहा कि निर्देशक ही फिल्म को बनाता या बिगाड़ता है। अभिनेता ने कहा, "हम सभी (कलाकारों) के बीच काफी सौहार्द है... हमारे लिए अभिनेताओं के साथ श्रेय जोड़ना आसान है, लेकिन हमें एक दर्शक और उद्योग के रूप में परिपक्व होना होगा। सिनेमा एक निर्देशक का माध्यम है। बस, इस पर कोई बहस नहीं है, अगर कोई फिल्म सफल हो रही है या नहीं, तो इसका कारण केवल निर्देशक होता है।