स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 : हमर बिलासपुर पूरे देश में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का परिणाम जारी, 3 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या में बिलासपुर का पूरे देश में 2 रैंक
-नई दिल्ली में बिलासपुर को मिला प्रेसिडेंसियल अवार्ड,राष्ट्रपति के हाथों उप मुख्यमंत्री,महापौर और निगम कमिश्नर ने ग्रहण किया पुरस्कार
-देश के 4589 शहर सर्वेक्षण में थे शामिल, टॉप 3 में हमर बिलासपुर
-संसाधनों में इजाफा,सख्ती,जागरूकता और दृढ़ निश्चय ने किया कमाल
-बेहतर योजना एवं रणनीति के साथ अभियान का हुआ असर
-नए क्षेत्रों में मैकेनाइज्ड और मैन्युअल सफाई का दिखा असर
बिलासपुर /बिलासपुर ने इतिहास रच दिया है, बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है,न्यायधानी बिलासपुर पूरे देश में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। यह बिलासपुर में रहने वाले एवं उससे जुड़े लोगों के लिए गर्व का दिन है। नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों की घोषणा और पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वेक्षण 2024 के परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें बिलासपुर शहर ने टॉप 3 में स्थान बनाते हुए 3 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर होने का तमगा हासिल किया है। इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में बिलासपुर को 28 वां रैंक मिला था। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दूसरा स्थान हासिल करने पर बिलासपुर को सम्मानित किया है,राष्ट्रपति के हाथों उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव,नगर निगम महापौर श्रीमती पूजा विधानी एवं निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया है। देश के 4589 शहर सर्वेक्षण में शामिल हुए थे। 3 लाख से 10 लाख तक के जनसंख्या वाले शहरों में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र के मीरा भयंदर और तीसरे स्थान जमशेदपुर को मिला है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री श्री तोखन साहू उपस्थित रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत इस साल केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा गठित टीम ने चार चरणों में बिलासपुर का दौरा कर सर्वेक्षण किया था। अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया की गई। सबसे पहले केंद्रीय टीम ने शहर की ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी,उसके बाद नागरिकों के फीडबैक,फिर अप्रैल 2025 में स्वच्छता लीग और वाटर प्लस तथा मई माह में गार्बेज फ्री सिटी के लिए सर्वे किया गया था। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा सर्वेक्षण की घोषणा के साथ ही निगम कमिश्नर अमित कुमार ने एक अलग टीम गठित कर सर्वेक्षण की तैयारियों में लगा दिया था,जिनके द्वारा साल भर स्वच्छता एवं उससे जुड़े हुए विशेष अभियान चलाए गए। इससे पहले बिलासपुर को गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार का दर्जा और ओडीएफ का तमगा पहले ही हासिल है।
ऐसे बदली तस्वीर और बिलासपुर ने लहराया परचम
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बिलासपुर ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में शीर्ष तीन में अपनी जगह बनाई है पर यह उपलब्धि ऐसे ही हासिल नहीं हुआ है। इस सफलता के पीछे मजबूत इच्छाशक्ति,लगन,योजनाबद्ध तरीके से किए गए प्रयास के साथ ही सशक्त जनभागीदारी और मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। तो आइए जानते है कैसे बिलासपुर ने 28 वें रैंक से छलांग लगाते हुए कैसे बड़े शहरों को पछाड़कर बना स्वच्छता का सिरमौर
सबसे पहले नगर निगम प्रशासन ने आधारभूत व्यवस्था में कमी एवं संसाधनों की आवश्यकता को चिन्हित किया जिसकी वजह से कहीं ना कहीं कुछ कमी रह जाती थी और बिलासपुर रेस में पिछड़ जाता था। इनमें सबसे पहले -
’डोर टू डोर कचरा कलेक्शन - सर्वप्रथम बिलासपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शत प्रतिशत हो,यह सुनिश्चित किया गया। पुराने क्षेत्र के सभी घरों से निगम द्वारा अनुबंधित रामकी कंपनी द्वारा कचरे का कलेक्शन और उसका निष्पादन किया जाता है जिनमें वर्तमान परिदृश्य के 45 वार्ड है, निगम में जुड़े नए क्षेत्रों जिनमें 25 वार्ड शामिल है वहां मिशन क्लीन सिटी के तहत एसआरएलएम सेंटर के जरिए स्वच्छता दीदियां घरों से कचरा इकट्ठा करती है और एसआरएलएम सेंटर में उसे पृथक कर उसका निष्पादन करती है। पर नए क्षेत्रों में व्यवस्थित कचरे का कलेक्शन व्यवस्थित नहीं हो पा रहा था इसके लिए संसाधन के रूप में सबसे पहले कलेक्शन गाड़ी की आवश्यकता थी,जिसे 15 वें वित्त आयोग की राशि से 36 नई छोटी गाड़ी(ज्प्च्च्म्त्) खरीदी गई जिसके ज़रिए नए क्षेत्र जिसमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र थे वहां प्रत्येक घरों से कचरा एकत्रित किया जाने लगा। नए वाहनों की खरीदी के बाद पूरे शहर के लिए वाहनों की संख्या अब 162 हो गई है जो 2023-24 में 124 थी। इस प्रकार वाहनों की संख्या बढ़ने से निश्चित तौर पर बदलाव नज़र आया और कचरा कलेक्शन अधिक एवं व्यवस्थित तरीके से हुआ खासतौर पर नए जुड़े क्षेत्रों से।
वर्तमान में बिलासपुर नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत 70 वार्डों में कुल 1,79,180 घरों से 700 कर्मचारियों जिनमें 349 स्वच्छता दीदी शामिल है उन सभी के द्वारा 162 वाहनों के ज़रिए रोजाना 260 टन कचरे का कलेक्शन किया जाता है और उसे कछार स्थित आरडीएफ प्लांट एवं एसआरएलएम सेंटर पहुंचाया जाता है।
’मैकेनाइज्ड और मैन्युअल स्विपिंग- बिलासपुर नगर निगम सीमा के पुराने क्षेत्रों में पिछले छःसाल से मुख्य मार्गों,चौक चौराहे और मोहल्ले की सड़कें मशीनीकृत और मैन्युअल सफाई से साफ-सूथरी और चमकती हुई दिखाई देती थी। लेकिन नए जुड़े क्षेत्रों में अपेक्षाकृत सफाई वैसी नहीं हो पा रही थी जैसे पुराने क्षेत्रों में व्यवस्था थी। जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के उच्च अधिकारियों के प्रयास से नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नए क्षेत्रों की भी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई जिसका असर हुआ की पूरे शहर में मैकेनाइज्ड और मैन्युअल स्विपिंग शुरू हुआ और सभी मुख्य मार्ग और सड़कें कचरे एवं गंदगी से मुक्त हुआ। पहले सिर्फ 27 किमी की सफाई प्रतिदिन इस व्यवस्था के तहत की जाती थी,जिसमें 1330 सफाई कर्मी शामिल थे और 475 बीट निर्धारित थी। नए क्षेत्रों में इस व्यवस्था के शुरू होने से पूरे शहर में अब कुल 49.34 किमी की सफाई प्रतिदिन मैकेनाइज्ड और मैन्युअल तरीके से की जाती है जिसमें सफाई कर्मियों की संख्या बढ़कर अब 2063 हो गया है और बीट 750।
’सी एंड डी प्लांट-स्वच्छता में उत्कृष्टता लाने किए गए विश्लेषण के आधार पर निगम क्षेत्र में सी एंड डी प्लांट की भी कमी महसूस की गई जहां सी एंड डी वेस्ट का निपटान कर उपयोग वस्तुए बना सकें। इस पर त्वरित अमल करते हुए तिफरा में सी एंड डी प्लांट की स्थापना की गई जहां सी एंड डी वेस्ट से गमले,पेवर ब्लॉक एवं ईंटो का निर्माण शुरू हुआ और शहर मटेरियल वेस्ट और मलबा मुक्त होने की दिशा में अग्रसर हुआ।
’जागरूकता अभियान- बिलासपुर को स्वच्छ बनाने एवं सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने में शहर के नागरिकों एवं मीडिया तथा सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,जिनकी सक्रियता एवं भागीदारी से आज बिलासपुर स्वच्छता की नई पहचान बना है। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिक निगम बिलासपुर ने साल भर विशेष अभियान चलाया। जिसमें स्कूल-कॉलेज सार्वजनिक स्थान,मार्केट एवं अन्य स्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। अलग-अलग जगहों पर जीरो वेस्ट कार्यक्रम की शुरूआत की। शहर के सामाजिक एवं गैर शासकीय संगठनों को अपने इस अभियान में शामिल किया। इसके अलावा बिलासपुर निगम ने स्वच्छता का अपना शुभंकर ष्बिल्लू बिलासपुरियाष् को लांच किया,जिसने शहर भर में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता पेट्रोल-इसी अभियान के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर ने अभिनव पहल करते हुए एक स्वच्छता पेट्रोल टीम का गठन किया,जो मोबाइल वैन के ज़रिए शहर में भ्रमण कर कचरा फैलाने वालों को समझाइश देती और अर्थदंड के ज़रिए सचेत करने का काम किया। स्वच्छता पेट्रोल समेत अन्य टीम द्वारा इस साल गंदगी करने पर 1458100 रूपये का अर्थदंड लगाया गया,जो पिछले साल से 78 प्रतिशत अधिक है, 2023-24 में 322500 अर्थदंड लगाया गया था। इस प्रयास का असर हुआ की लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों पर कचरा फैलाने एवं गंदगी करने में कमी आई। इन सभी अभियानों के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की सक्रिय सहभागिता रही। इसके अलावा मीडिया ने भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए स्वच्छता के महत्व एवं नागरिकों की भूमिका तथा नगर निगम के प्रयासों को आमजनमानस तक पहुंचाया जिससे नगर निगम की राह आसान हुई।
शौचालयों का जीर्णाेद्धार-शहर के सभी 79 सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का जीर्णाेद्धार कराया गया एवं सभी शौचालयों में फीडबैक मशीन लगाया गया ताकि नागरिकों के सुझाव,शिकायत एवं संतुष्टि की जानकारी मिल सकें
वेस्ट टू वंडर-शहर में 11 वेस्ट टू वंडर स्थान बनाए गए, जहां अनुपयोगी सामान एवं कचरों को रिसाईकल कर सजावट और आकर्षक सामान तैयार किए गए।
यूज़र चार्ज-कचरा कलेक्शन एवं अन्य स्वच्छता सेवा के बदले लिए जाने वाले यूज़र चार्ज में भी इस साल काफी बढ़ोत्तरी हुई, यह इस बात का प्रमाण है की नगर निगम द्वारा दी जानी वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के प्रति नागरिकों में संतोष है और उन्होंने बढ़-चढ़कर यूज़र चार्ज का भुगतान किया है। 2022-23 में जहां यूज़र चार्ज 88436000,2023-24 में 91309000 था तो 2024-25 में 37.05 प्रतिशत वृद्धि करते हुए यूज़र चार्ज 145057000 रूपये प्राप्त हुआ।
वाटर वेस्ट-शहर के नाला-नालियों से निकलने वाले पानी का शोधन कर फिर से उपयोगी बनाने के लिए पहले सिर्फ दो ही एसटीपी चिल्हाटी एवं दोमुहानी में थे,जिसकी संख्या बढ़कर अब चार हो चुकी है। कोनी एवं ज्वाली नाला एसटीपी भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा शहर के तालाबों और अरपा नदी के पुनरुत्थान के लिए विशेष अभियान चलाए गए।
अवैध होर्डिंग्स-शहर के चौक-चौराहे,डिवाइडर और सड़क को अवैध रूप से होर्डिंग्स बैनर के ज़रिए अतिक्रमण करने एवं इसके जरिए गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई की। जिसके लिए बकायदा नगर निगम की एमआईसी द्वारा प्रति बैनर 5000 रूपये के अर्थदंड का प्रस्ताव पारित किया गया,अर्थदंड वसूलने एवं सख्ती से कार्रवाई का असर हुआ की वैध होर्डिंग्स-विज्ञापन की संख्या बढ़ी और राजस्व में वृद्धि हुआ साथ ही अब शहर की सार्वजनिक संपत्तियां सुरक्षित है तो चौक चौराहे सुंदर एवं स्वच्छ।
इसके अलावा नगर निगम द्वारा सीवर लाइन की व्यवस्थित सफाई के लिए 2 सीवर सक्शन मशीन और 1 विशेष सीवर वाहन की खरीदी की गई। पहले सैनेटरी पैड एवं डायपर जैसे वेस्ट के निष्पादन के लिए एसआरएलएम सेंटर क्षेत्रों में इंसीनेटर मशीन की कमी थी जिसे दूर करते हुए 5 इंसीनेटर मशीनों की स्थापना की गई। शहर के जीवीपी प्वाइंट को चिन्हित कर उन स्थानों की तस्वीर बदली गई।
बिलासपुर, स्वच्छता एवं शहरी विकास का रोल मॉडल बनेगा-तोखन साहू
केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हमारे शहर का 2 रैंक आना यह दिखलाता है की शासन प्रशासन के साथ ही आम जनता अस्वच्छता को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी शहरवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई, आने वाले समय में बिलासपुर स्वच्छता एवं शहरी विकास का एक नया रोल माइल बनेगा।
स्वच्छता मा बिलसपुरिया मन चमक गिस- अरूण साव
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा की यह उपलब्धि हमारी स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों एवं बिलासपुर नगर निगम टीम, जनप्रतिनिधियों, हमारे बिलासपुरिया साथियों के सहयोग व संकल्प का परिणाम है। हम सब मिलकर स्वच्छ बिलासपुर, सुंदर बिलासपुर के संकल्प को और मजबूती से आगे बढ़ाते रहेंगे।
सामूहिक प्रयास का नतीजा-अमर अग्रवाल
बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में बिलासपुर अपनी सहभागिता देते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा है,यह उपलब्धि पूरे शहर की है,यह सबके सामूहिक प्रयास का नतीजा है की बिलासपुर पूरे देश में दूसरे स्थान पर है,इसे बरकरार रखना अब हम सबकी जिम्मेदारी है।
सब मिलकर नंबर 1 बनाएंगे-सुशांत शुक्ला
बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हमर बिलासपुर का दूसरे स्थान पर चयन होना हम सबके लिए हर्षित एवं गर्व की बात है आने वाले समय में बिलासपुर पहले स्थान पर इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।
शहरवासियों को बधाई-महापौर
स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने शहरवासियों और निगम कर्मियों को बधाई देते हुए कहा की यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास का नतीजा है,आमजन के सहयोग के बगैर संभव नहीं था। इस उपलब्धि से हमें भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
सभी को बधाई-कलेक्टर
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा की स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में दूसरे स्थान पर आना पूरे बिलासपुर के लिए गर्व का क्षण है, इस उपलब्धि के लिए नगर निगम की टीम और नागरिकों को बधाई। इस उपलब्धि को बरकरार रखते हुए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाएगा।
टीम वर्क का नतीजा-कमिश्नर
ननि आयुक्त श्री अमित कुमार ने निगम की टीम को बधाई देते हुए कहा की ष्यह उपलब्धि बेहतर टीम वर्क और जनता के सहयोग का परिणाम है, भविष्य में हम और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे।
Leave A Comment