- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता और नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने टीम प्रहरी अभियान अतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, रायपुर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम जोन 6 क्रमांक क्षेत्र अतर्गत सतोषी नगर मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त करने सघन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान संतोषी नगर मार्ग में सड़क के किनारे ठेलो और दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामग्री रखे जाने और अवैध अस्थायी शेड लगाये जाने से बाधित हो रहे यातायात की समस्या का त्वरित निदान करने सयुक्त अभियान के तहत सडक किनारे के अवैध ठेलो व साईनेज बोर्ड की जप्ती करने और अस्थायी शेड हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए संबंधित 12 दुकानदारो पर कुल 13500 रू की ई चालान कार्यवाही भविष्य के लिए नियमानुसार कड़ी कार्यवाही दुकानो के बाहर सामग्री रखे जाने पर करने की चेतावनी देते हुए जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, उपअभियता श्री सागर ठाकुर, श्री अकुर अग्रवाल एवं संबंधित कार्य सहायको की उपस्थिति में की गई। -
बिलासपुर. बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1083.9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1007.8 मि.मी. से 76.1 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1378.8 मि.मी. तखतपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 874.8 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1213.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 1006.6 मि.मी., मस्तूरी में 930.1 मि.मी.,सीपत में 981.1 मि.मी., बोदरी में 1005.1 मि.मी., बेलगहना में 1353.4 मि.मी., बेलतरा में 1001 मि.मी., रतनपुर में 1077.1 मि.मी., सकरी में 1234.7 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 951 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
रायपुर/पुरानी बस्ती निवासी श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव जी (विनीता) 68 वर्ष का आज सुबह निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 19 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा। वो शंकराचार्य कालेज के प्राध्यापक अमित श्रीवास्तव और आकांशा की मां हैं साथ ही अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई ।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 4 अंतर्गत शासकीय स्कूल सहित निर्माणाधीन नाली का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। निगम आयुक्त ने छावनी तिरंगा चौंक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर स्कूल के जर्जर भवन करने को डिस्मेंटल करने संबंधी प्रक्रिया के संबंध में चर्चा किया गया है। इस स्कूल में विधायक निधि से समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा । निधि अंतर्गत स्कूल परिसर मैदान में डोम शेड बनाने के संबंध में जोन आयुक्त अमर नाथ दुबे को निर्देशित किये हैं। समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के सामने नाली का निर्माण किया गया है, जिसका निरीक्षण किया गया। नंदनी रोड छावनी बस्ती में निर्माणाधीन नाली का अवलोकन कर निर्माण कार्य समय एवं गुणवत्तायुक्त कराने उप अभियंता चंद्रकांत साहू को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, विजेंद्र सिंह परिहार, अतुल यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रायपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत महिलाओं के स्व-सहायता समूह गेंदा फूल की खेती कर आजीविका संवर्धन की दिशा में नई मिसाल गढ़ रहे हैं। कांकेर जिले के महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसी राशि से समूहों की महिलाओं ने गेंदा फूल की खेती प्रारंभ की है।उन्नत खेती की दिशा में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से माह मई-जून में 50 से 55 महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण उपरांत कांकेर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों-पीढ़ापाल से रामरहीम समूह, भीरावाही से जय अंबे समूह, कोकपुर से मां दंतेश्वरी समूह, मुरडोंगरी से पूजा समूह, किरगोली से सरस्वती समूह तथा बारदेवरी से जय अंबे समूह ने 10 से 20 डिसमिल क्षेत्र में गेंदा फूल की खेती प्रारंभ की। इस प्रकार कुल एक एकड़ भूमि में 17,600 पौधों का रोपण किया गया है। साथ ही 50 डिसमिल में अतिरिक्त 2,700 पौधे भी लगाए गए हैं।मुरडोगरी की पूजा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती जगबती ने बताया कि 20 से 30 डिसमिल क्षेत्र में की गई खेती से अब तक 69 किलो फूल की उपज प्राप्त हुई है। इसे 60 से 70 रुपए प्रति किलो की दर से विक्रय कर महिलाओं ने 4,000 से 5,000 रुपए की आय अर्जित की है। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि से वे न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही हैं।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत महिलाओं की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायी बन रही है। गृह कार्य के साथ-साथ रोजगार अर्जित कर महिलाएं अपने परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर, सीईओ जिला पंचायत श्री हरेश मंडावी ने बताया कि 18 सितम्बर से 35 महिलाओं को गेंदा फूल की उन्नत खेती का प्रशिक्षण आरसेटी में दिया जा रहा है। इससे महिलाएं आधुनिक तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ा सकेंगी तथा भविष्य में अन्य जिलों में विक्रय कर अपनी आय में और वृद्धि कर पाएंगी।
- रायपुर. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत गुरुवार को रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जोन अंतर्गत शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्षेत्र अंतर्गत महंत तालाब की वार्ड पार्षद श्रीमती रोनिता प्रकाश जगत के नेतृत्व में वार्ड रहवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, आमजनों, नवयुवकों ने श्रमदान कर सफाई की और स्वच्छ सरोवर का जन -जन को सकारात्मक स्वच्छता सन्देश नगर निगम जोन 7 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में दिया.
- रायपुर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के साथ अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अभिसरण एवं व्यापक जनजागरूकता के उद्देश्य से ‘अंगीकार 2025‘ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक प्रदेश में संचालित होगा, ताकि अधिकतम पात्र हितग्राही लाभान्वित हो सकें, इसके लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।इस अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ 17 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव विशेष की मौजूदगी में हुआ। इस अभियान के तहत नगरीय निकायों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, डोर-टू-डोर सर्वे, हेल्प डेस्क/कियोस्क की स्थापना एवं ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व स्वीकृत आवासों को पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यूनिफाईड वेब पोर्टल एवं डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत समस्त आवासों का नवीन फाउंडेशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एएचपी घटक अंतर्गत पूर्ण आवासों का पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत आबंटन किया जाएगा।अभियान के तहत एएचपी साइट्स एवं अधिकतम बीएलसी निर्मित वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। नवीन सर्वे में विशेष लक्षित समूहों जैसे- सफाई कर्मचारी, स्ट्रीट वेंडर, शिल्पकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निर्माण श्रमिक एवं झुग्गी निवासियों को शामिल किया जाएगा। पूर्ण आवास प्राप्त कर चुके पीएमएवाई-यू हितग्राहियों को ‘‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ का लाभ प्रदान किया जाएगा। लाभार्थियों को गृह ऋण से जोड़ते हुए ‘‘क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर लो इनकम हाउसिंग’’ का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।इस अभियान अवधि में 17 से 27 सितम्बर एवं 16 से 31 अक्टूबर 2025 तक दो चरणों में ‘आवास मेला’ का आयोजन होगा। इसमें विशेष रूप से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, अभियान के दौरान समसामयिक एवं सामाजिक विषयों पर क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजयी प्रतिभागियों, नगरीय निकायों एवं जिलों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित रेडियो प्रसारण ’’दीदी के गोठ’’ कार्यक्रम का सफल आयोजन दंतेवाड़ा जिले के कई गांवों में किया गया। इस क्रम में गांव धुरली, बिंजाम, नागफनी एवं बड़े तुमनार में महिलाओं और ग्रामीणजनों ने बड़ी उत्सुकता से इस कार्यक्रम को सुना। रेडियो प्रसारण में स्व-सहायता समूहों की दीदियों की कहानियां और उनके संघर्ष एवं सफलता की यात्रा साझा की गई।इस रेडियो प्रसारण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इस तरह के प्रसारण से उन्हें नई प्रेरणा और आत्मविश्वास मिलता है। साथ ही अन्य दीदियों के अनुभव सुनकर ग्राम की महिलाएं भी स्वरोजगार एवं समूह गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित होती है। उक्त रेडियो प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी ही ग्रामीण विकास की असली कुंजी है। इसके अलावा रेडियो कार्यक्रम ’’दीदी के गोठ’’ का प्रसारण अन्य ब्लॉकों के अंदरुनी गॉव जैसे परचेली, मारजूम, बड़े लखापाल, बडे गुड़रा, बडे बेड़मा में भी किया गया। जहां अन्य समूह के दीदियों के द्वारा राजमिस्त्री प्रशिक्षण लेकर प्रधानमंत्री आवास बनाने तक के अनुभवों को साझा किया गया।
- 0-73.41 लाख प्राथमिकता वाले परिवारों को मिल रहा है निःशुल्क चावल0- 8.5 लाख एपीएल राशन कार्डधारियों को सस्ते कीमत पर चावलरायपुर। छत्तीसगढ़ में लगभग 2.73 करोड़ खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में आ चुके हैं, इन्हें नियमित रूप से खाद्यान्न सामग्री उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित की जा रही है। इनमें प्राथमिकता में शामिल 73.41 लाख परिवारों को निःशुल्क तथा 8.5 लाख गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा सितंबर माह के लिए खाद्य विभाग द्वारा 2.63 लाख टन चांवल, 10,181 टन नमक, 6,254 टन चना और 7,288 टन शक्कर का आबंटन जारी किया गया है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वर्तमान में 14,040 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हो रही हैं और पंजीकृत राशन कार्डधारियों द्वारा अपनी पसंद के उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2025 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 89 प्रतिशत जनसंख्या का कव्हरेज हो रहा है। राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए आधार सिडिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके तहत् 99.7 प्रतिशत सदस्यों का आधार सीडिंग हो चुका है और 83 प्रतिशत ई-केवाईसी भी पूर्ण कर लिया गया है।
- 0- आजीविका संवर्धन एवं विकास के संबंध में दी विस्तारपूर्वक जानकारीबालोद. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने गुरुवार को पाकुरभाट स्थित पंचायत संसाधन केन्द्र में पशु पालन के कार्य हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पशु सखियों एवं बिहान के दीदियों के साथ आकाशवाणी केन्द्र रायपुर के द्वारा प्रसारित मासिक रेडिया वार्ता कार्यक्रम दीदी के गोठ को सुना। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पशु सखियों एवं बिहान के दीदियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। श्री चंद्रवंशी ने पशु सखियों एवं बिहान के दीदियों को उनके आजीविका संवर्धन एवं विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं टिप्स भी दी। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, सहायक परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्री नितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के अंतर्गत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों एवं सफलता की कहानियों को साझा करने के उद्देश्य से ’दीदी के गोठ’ नामक रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस कड़ी में आज दूसरी कड़ी का प्रसारण पाकुरभाट स्थित पंचायत संसाधन केन्द्र में किया गया।उल्लेखनीय है कि दीदी के गोठ’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहान से जुड़ी दीदियों के कार्यों उनकी उपलब्धियों तथा आजीविका संवर्धन के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी प्रदेशभर में प्रसारित की जा रही है। यह पहल न केवल स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और अधिक प्रेरणा भी प्रदान करेगी। जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 130 महिलाओं ने रेडिओ के माध्यम से दीदी के गोठ कार्यक्रम का श्रवण किया। इसी प्रकार जिले के सभी 05 जनपदों एवं 20 क्लस्टर स्तरीय संगठन में इसका प्रसारण कराया गया। जिसमे लगभग 4300 महिलाओं ने रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम का श्रवण किया।
- 0- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में दी जानकारी0- राज्य शासन द्वारा जारी किए गए सभी मानकों में बालोद जिले के अग्रणी होने पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएंबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों केे बेहतर व उत्कृष्ट कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिला प्रदेश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने जा रहा है। श्रीमती मिश्रा गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के उन्मुखीकरण कार्यशाला के अवसर पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बालोद जिले को यह उपलब्धि पिछले दो वर्षों के अवधि के दौरान जिले में एक भी बाल विवाह का प्रकरण प्राप्त नही होने के फलस्वरूप मिलने जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में हमे पुलिस विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुका है।इसके अलावा शेष औपचारिकताओं को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अपने कार्य के प्रति लगन, समपर्ण एवं प्रतिबद्धता के फलस्वरूप संभव हो पाया है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा संबंधित विभागों के समन्वय से जिले में चलाए गए निरंतर अभियान के फलस्वरूप हम इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल कर पाने में सफल हो पाए हैं। इस अवसर पर कलेेक्टर श्रीमती मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बालोद के द्वारा सभी विभागीय योजनाओं का निर्धारित समयावधि में उसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर राज्य शासन द्वारा जारी किए गए प्रत्येक मानकों में अग्रणी स्थान अर्जित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बाल विवाह रोकथाम के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई।कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाईजरगण विभागीय कार्यों के निर्वहन के अलावा निर्वाचन आदि अन्य शासकीय दायित्वों का भी निष्ठापूर्वक निर्वहन करती है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को विभाग के प्रत्येक पैरामीटर में प्रथम स्थान अर्जित करने हेतु और अधिक उत्कृष्टता एवं बेहतर ढंग से अपने कार्यों का संपादन करने को कहा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने पोषण सप्ताह के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए जिले के सभी कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के इस पुनीत कार्य में पूरी निष्ठा एवं मनोयोग के साथ कार्य करने को कहा। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले के सभी कुपोषित बच्चों को अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों आदि को गोद लेने के लिए प्रेरित कर उनके समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के वजन, ऊँचाई मापन आदि यंत्रों के अलावा अन्य जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विभाग की व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु बैठक में उपस्थित परियोजना अधिकारियों, सुपरवाईजरों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को सुझाव भी लिया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय ने भी कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित भवन/भूमियों पर संपत्ति कर बकाया राशि की वसूली हेतु नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन कुर्की वारंट जारी किये गये है। बकाया राशि की वसूली हेतु अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार 22 सितम्बर 2025 से कार्यवाही किये जाने समिति गठन किया गया है। प्रत्येक जोन के जोन आयुक्त, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी जिस भवन/भूमि पर बकाया राशि की वसूली की कार्यवाही कुर्की के माध्यम से किया जाना है। उस भवन/भूमि के स्वामी से संपर्क कर राशि की वसूली हेतु एक दिन पूर्व अवगत करा दिया जाएगा। यदि भूमि स्वामी द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की जाती है, तो बकाया राशि की वसूली कुर्की के माध्यम से की जावेगी। जिसकी जवाबदारी भूमि स्वामी की स्वयं की होगी।
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन नियमित अभियान चलाकर सभी जोन क्षेत्रों के भिन्न वार्डों के विभिन्न मुख्य मागों में मानिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही तेज गति से सतत निरंतर प्रगति पर हैइस क्रम में आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा 34 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठानों में भेजा गया। धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनो के विभिन्न मुख्य मार्गो में सघन अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विगत 47 दिनों में विभिन्न मुख्य सड़क मार्गो से 2230 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सतत चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान की नियमित मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही द्वारा की जा रही है और सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. धरपकड़ अभियान सतत जारी है।
- 0- पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के निर्देश पर कराये गये निर्माण कार्यों के शीघ्र लोकार्पण की तैयारी0- कन्या शाला की छात्राओ को शीघ्र नया भवन उपलब्ध करवाने कार्यरायपुर. गुरुवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 क्षेत्र के तहत दानवीर भामाशाह वार्ड क्षेत्र अंतर्गत शशिबाला कन्या शाला में नगर निगम जोन 2 लोककर्म विभाग द्वारा प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के निर्देश पर स्वीकृति अनुरूप शाला की छात्राओ की सुविधा हेतु करवाये गये अतिरिक्त शाला भवन निर्माण के पूर्ण कराये गये कार्यों का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आरके डोगरे, कार्यपालन अभियता श्री पी. डी घृतलहरे सहित संबंधित जोन 2 अधिकारियों की उपस्थिति में किया।निर्देशानुसार नगर निगम जोन 2 लोककर्म विभाग द्वारा स्वीकृति अनुरूप शशिबाला कन्या शाला में छात्राओ की सुविधा हेतु अतिरिक्त शाला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है। स्कूल की छात्राओ को शीघ्र नया अतिरिक्त शाला भवन उपलब्ध करवाने की तैयारी है। सभापति ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को नये अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण करने आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिये। इससे शाला में छात्राओ को बैठक की अच्छी व्यवस्था के साथ शिक्षा की अच्छी सुविधा सहज प्राप्त हो सकेगी।
- 0- कलेक्टर श्रीमती मिश्रा पहुँची ग्राम परसदा, ग्रामीणों के बीच बैठकर गांव के विकास पर की चर्चा0- जिले के विभिन्न ग्रामों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा आदि सेवा पर्वबालोद. आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में 17 सितंबर से आदि सेवा पर्व की शुरूआत की गई है। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न ग्रामों में आयोजित किए जा रहे आदि सेवा पर्व के प्रथम दिन कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसदा पहुॅची। उन्होंने वहाॅ ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे गाॅव के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के गांव में आगमन पर उन्हें तिलक लगाकर व गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। जिसके पश्चात गांव के कलामंच में बैठकर गंाव के विकास के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे।कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे गांव के विकास हेतु सुझाव लिए तथा उनकी मांगो एवं समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों ने आवास निर्माण, सड़क निर्माण, सीसी सड़क, पेयजल सहित विभिन्न विषयों पर अपनी मांग व समस्या के साथ ही सुझाव दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्रामीणों को धान के फसल के बदले अन्य फसल लेने प्रोत्साहित किया, जिसमें सिंचाई हेतु पानी का उपयोग कम हो। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बदलाव से ही गांव में बेहतर बदलाव नजर आएगा। कलेक्टर ने वहाॅ उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की मांगो, समस्याओं एवं सुझाव को लिखित रूप में दर्ज करने को कहा, जिसे 02 अक्टूबर को होने वाले विशेष ग्राम सभा में अनुमोदन किया जा सके। इसी प्रकार जिले के आदिवासी बहुल अनेक गांवों में भी आदि सेवा पर्व का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम दिन डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम गुदूम, धोबनी अ, दानीटोला, मथेना, पथराटोला, लिमउडीह, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खैरबना, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खपराभाट, पिपरखार, कुआंगांव, फुलसुंदरी, महाराजपुर आदि अनेक ग्रामों में आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत हो रहे सेवा पर्व के दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के अंतर्गत ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबल विलेज विजन 2030 तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी।
- 0- रोजगार मेले में शामिल होेने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्यबालोद. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद के उप संचालक ने बताया कि रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर द्वारा 09 एवं 10 अक्टूबर को रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अभ्यर्थी को रोजगार मेले में शामिल होेने के पूर्व रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय का पोर्टल वर्ष 2024 से ई-रोजगार पोर्टल में परिवर्तित हो गया हैं। जिन आवेदकों ने 2024 के पूर्व पंजीयन कराया है उन्हें वर्ष 2024 से प्रारंभ हुए ई-रोजगार https://erojgar.cg.gov.in/ के नए पोर्टल पर अपने मोबाईल के माध्यम से आधार अपडेट कर सकतें हैं। इसके साथ ही आधार अपडेट नहीं कराने वाले आवेदक राज्य स्तरीय रोजगार मेला में भाग नहीं ले सकेगें।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद के उप संचालक ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर हेतु बालोद जिले के 2589 आवेदकों ने ऑनलाईन आवेदन किया है किन्तु 1052 आवेदकों ने अपनी प्रोफाईल पूर्ण नहीं की है। उन्होंने ऐसे आवेदकों को शीघ्र ही अपने मोबाईल से ई-रोजगार https://erojgar.cg.gov.in/ के पोर्टल पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन प्रक्रिया ऑप्शन पर क्लिक कर राज्य स्तरीय रोजगार मेला लॉगिन पर क्लिक कर अपना मोबाईल नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन कर रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाईल पूर्ण करने को कहा है। इसके साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद या दूरभाष क्रमांक 07749-299509 पर कॉल करने जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- बालोद. आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित ग्रामों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोचवाही में 18 सितंबर, बड़भूम में 19 सिंतबर, कपरमेटा में 20 सितंबर, नारागांव में 22 सितंबर, बोहारडीह में 23 सितंबर, डोकला में 24 सितंबर, चिरचारी में 25 सितंबर, अर्जुनी में 26 सितंबर, बगदई में 27 सितंबर और खैरडीगी में 29 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार में 18 सितंबर, ग्राम बोरगहन अ में 19 सितंबर, ग्राम लासाटोला में 20 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह में 18 सितंबर, ग्राम बोड़की में 19 सितंबर, ग्राम अमोरा में 22 सितंबर, ग्राम देवारभाट में 23 सितंबर, ग्राम मुल्लेगुड़ा में 24 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना में 18 सितंबर, ग्राम भीमकन्हार में 19 सितंबर, ग्राम रानाखुज्जी में 22 सितंबर, ग्राम भरदा में 23 सितंबर, ग्राम भंवरमरा में 24 सितंबर, ग्राम मंगचुवा में 25 सितंबर, ग्राम कोड़ेकसा में 26 सितंबर, ग्राम खोलझर में 29 सितंबर, ग्राम सहगांव में 30 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बोरिद, गिधाली, खम्हारटोला, कुमुड़कट्टा, पुसावड़, खुर्सीटिकरी, ठेमाबुजुर्ग एवं पुत्तरवाही में 18 सितंबर, ग्राम अड़जाल, शिकारीटोला, ककरेल, धोतिमटोला, खैरवाही, कोपेडरा, नर्रालगुड़ा, सुरडोंगर एवं कंुजकम्हार में 19 सितंबर, ग्राम भैंसबोड़, धुर्वाटोला, रजही, साल्हे, कामता, बम्हनी, कुआगोंदी, कुर्रूटोला नयापारा, मंगलतराई एवं मड़ियाकट्टा में 20 सितंबर, ग्राम गुजरा, भर्रीटोला 43, बिटाल, बोरगांव, नर्राटोला, कुसुमटोला, मरकाटोला, पेण्ड्री एवं ग्राम बेलोदा में 22 सितंबर, ग्राम सुवरबोड़, चिपरा, जाबुड़वाही, चिखली, सल्हाईटोला, अवारी, उरझे, पचेड़ा एवं सिंघोला में 23 सितंबर, ग्राम कुसुमकसा, अरमुरकसा, सिंगनवाही, कोटागांव एवं काकड़कसा में 24 सितंबर तथा ग्राम धोबेदण्ड और चिहरो में 25 सितंबर को कार्ययोजना बनाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।
- 0- उत्कृष्टता सम्मान समारोह में त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित0- एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की गईबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि हमारे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के फलस्वरूप बालोद जिला शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन शासन के प्रत्येक मानकों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करते हुए प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि जिले को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे जिले में पदस्थ सभी निष्ठावान एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित अधिकारियों के योगदान के फलस्वरूप संभव हो पाया है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा बुधवार 17 सितंबर को विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रही थीं।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम गुण्डरदेही श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देवांश राठौर, तहसीलदार श्री कोमल धु्रव, श्री प्रीतम साहू, श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री हेमंत पैकरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती किरण पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान दिन-रात मेहनत कर निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपादित करने में महत्ववपूर्ण योगदान देने वाले गुण्डरदेही विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित सभी अतिथियों ने एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के निचले क्रम के सबसे महत्वपूर्ण अमला पटवारियों का कार्य 24 घण्टे का होता है। इसके उपरांत भी हमारे पटवारियों ने अपने व्यवस्तम समय में से समय निकालकर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, वह वास्तव में काबिले-तारीफ है। इसके अलावा हमारे शिक्षक-शिक्षिकाओं, पुलिस के जवान, नगरीय निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों सहित निर्वाचन कार्य में लगे गुण्डरदेही विकासखण्ड के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। जिसके फलस्वरूप त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि आप सभी हमारे अधिकारी-कर्मचारीगण नाक, कान, आँख है। आप लोगों के कार्य के बदौलत ही जिले में शासकीय योजनाओं का हम सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पाते है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य के अलावा बालोद जिला सुशासन तिहार, गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था, वृहद वृक्षारोपण अभियान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं एवं जनहित के कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आप सब की बदौलत ही हम वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले में 01 लाख 75 हजार पौधरोपण करने का कीर्तिमान हासिल कर पाए। इसके अलावा वर्तमान में बालोद जिला डिजिटल फसल सर्वेक्षण आदि के कार्य के क्रियान्वयन में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कुल 98 प्रतिशत डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है। इस तरह से हम निर्धारित तिथि से बहुत पहले हम जिले में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करने जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों के फलस्वरूप सम्मानित होेने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती मिश्रा ने अपने निष्ठावान एवं कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान में उत्कृष्टता सम्मान समारोह के आयोजन के लिए एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा के कुशल नेतृत्व क्षमता एवं संवेदनशीलता के फलस्वरूप गुण्डरदेही अनुविभाग में त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के कार्य को बिना किसी अवरोध के सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है। इस अवसर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति स्वयं सजग रहने और इसके लिए समय देने की शपथ दिलाई। इसके अलावा उन्होंने हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं गंदगी नही करने तथा किसी और को भी गंदगी नही करने देने की भी शपथ ली।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने उत्कृष्टता सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्याें की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन के कार्यों का क्रियान्वयन अत्यंत चुनौतीपूर्ण एवं कठिन होता है। लेकिन हमारे अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए इसे सफलतापूर्वक संपादित करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। इसके लिए वे सभी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र है। श्री चंद्रवंशी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जिले के प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी बनाने में बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्टता सम्मान समारोह के अवसर पर गुण्डरदेही अनुविभाग में त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी रिटर्निंग आॅफिसर, सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स, पीठासीन अधिकारियों के अलावा मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 सहित निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- 0- वालंटियरों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी चयनित गांवों में पहुँचकर जनजातीय परिवार के लोगों को दे रहे हैं शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी0- गांव एवं जनजातीय परिवार के समस्याओं को चिन्हित कर उसके निराकरण हेतु किए जा रहे समुचित उपाय, आज दूसरे दिन विभिन्न गांवों में आयोजित आदि सेवा पर्व में बड़ी संख्या में शामिल हुए जनजातीय परिवार के लोगबालोद. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बुधवार 17 सितंबर से प्रारंभ आदि सेवा पर्व के तहत बालोद जिले के चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में निरंतर आदि सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोचवाही, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार, बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बोरिद, गिधाली, खम्हारटोला, कुमुड़कट्टा, पुसावड़, खुर्सीटिकरी, ठेमाबुजुर्ग एवं पुत्तरवाही में आज आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली आदि सेवा पर्व के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न आदिवासी बहुल ग्रामों में आयोजित आदि सेवा पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।आदि सेवा पर्व के दूसरे दिन आज सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विजय सिंह कंवर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बकलीटोला में आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आदि सेवा कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा पखवाड़ा के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। इसी तरह आज इसी तरह आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भुरकाभाट के देवगुड़ी स्थान में आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान मौके पर उपस्थित वालंटियरों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आदिवासी वर्ग के लोगों को इनके कल्याण हेतु संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों से आदि सेवा पर्व के दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।उल्लेखनीय है कि अभियान के अंतर्गत ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबल विलेज विजन 2030 तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 02 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी।
- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-रोजगार पोर्टल 222.द्गह्म्शद्भद्दड्डह्म्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।उप संचालक रोजगार ने बताया कि राजनांदगांव जिले से रोजगार मेला में शामिल होने के लिए 3721 आवेदकों ने ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है। इन आवेदकों में से 2654 आवेदकों ने अपनी प्रोफाईल पूर्ण नहीं की हैं। जिन आवेदकों ने प्रोफाईल पूर्ण नहीं की है, वे शीघ्र ही ई-रोजगार पोर्टल पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन प्रक्रिया ऑप्शन पर क्लिक कर राज्य स्तरीय रोजगार मेला लॉग इन पर क्लिक कर अपना मोबाईल नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन कर रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाईल पूर्ण कर लें। आवेदकों द्वारा प्रोफाईल पूर्ण नहीं करने पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय का पोर्टल वर्ष 2024 से ई-रोजगार पोर्टल में परिवर्तित हो गया हैं। जिन आवेदकों ने 2024 के पूर्व पंजीयन कराया हैं, वह ई-रोजगार पोर्टल पर आधार अपडेट कर सकते हैं। आधार अपडेट नहीं कराने वाले आवेदक राज्य स्तरीय रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैम्प में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव एवं दूरभाष क्रमांक 07744-299523 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
- राजनांदगांव। निराश्रित एवं घुमंतु गौवंशों के संरक्षण हेतु गौधाम योजना अंतर्गत इच्छुक संस्थाओं से 24 सितम्बर 2025 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। गौधाम संचालन हेतु इच्छुक स्वयंसेवी संस्था, एनजीओ, ट्रस्ट, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, सहकारी समिति निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें पशुधन विकास विभाग राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते है।प्रभारी जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव डॉ. तरूण रामटेके ने बताया कि राज्य शासन द्वारा निराश्रित, घुमंतु तथा छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत जब्त गौवंशों के संरक्षण, संर्वधन एवं विस्थापन के लिए गौधाम योजना की शुरूआत की गई है। गौधाम योजना अंतर्गत ऐसी शासकीय भूमि जिसमें सुरक्षित बाड़ा, पशु शेड, पर्याप्त पानी की सुविधा, बिजली तथा हरा चारा उत्पादन हेतु चारागाह की भूमि की सुविधा होगी। उसमें जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग की स्वीकृति उपरांत चयनित संस्था को गोधाम की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्रथम चरण में प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में गौधाम की स्थापना की जाएगी। गौधाम के संचालन हेतु चिन्हांकित भूमि के समीप पंजीकृत गौशाला समिति द्वारा सहमति व्यक्त करने पर छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग की क्रियान्वयन समिति द्वारा प्राथमिकता पर लिया जाएगा। इच्छुक स्वयंसेवी संस्था, एनजीओ, ट्रस्ट, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, सहकारी समिति द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में गौधाम संचालन हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे। परीक्षण उपरांत जिला प्रशासन द्वारा चयनित संस्था का नाम छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग को गोधाम स्थापना अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करेंगी। गोधाम के संचालन हेतु गौसेवा, पशु नस्ल सुधार एवं संचालन के क्षेत्र में संलग्न संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। गौधाम योजना के नियमावली एवं अन्य जानकारी कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
- रायपुर। कालीबाड़ी स्कूल के सेवानिवृत व्याख्याता श्री जी. एल. शर्मा (छटेरा वाले) का आज 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे नन्द कुमार शर्मा के बड़े भाई एवं पत्रकार समरेंद्र शर्मा के बड़े पिता जी थे। उनकी अंतिम यात्रा कल शुक्रवार को उनके ओम सोसाइटी, सुंदर नगर स्थित निवास स्थान से सुबह 10 बजे महादेव घाट के लिए निकलेगी।
- जगदलपु । बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेयी का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। बुधवार के शाम उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया था । गुरुवार की सुबह उन्हें फिर से बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि करीब 7:45 बजे घर पर ही उनका निधन हो गया।14 जुलाई 1946 को जन्मे श्री बाजपेयी ने अपने जीवन की शुरुआत पीडब्ल्यूडी में नौकरी से की थी, लेकिन सरकारी नौकरी को त्यागकर उन्होंने पत्रकारिता को ही जीवन का लक्ष्य बनाया। उन्होंने साप्ताहिक अखबार बस्तर टाइम्स से पत्रकारिता की शुरुआत की जो उनके ही नाम से प्रकाशित होता था। यही से उनकी लेखनी और समाचारों ने पहचान बनाई और धीरे-धीरे वे बस्तर के प्रख्यात पत्रकारों में शुमार हो गए। श्री राजेंद्र बाजपेयी ने लंबे समय तक विभिन्न अखबारों और टीवी चैनलों में सेवाएं दीं। उन्होंने नक्सली आंदोलनों की साहसिक रिपोर्टिंग की और विशेष रूप से सुकमा में थानेदार प्रकाश सोनी प्रकरण में जंगल तक जाकर नक्सलियों से उनकी रिहाई कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
- -राष्ट्रीय चैंपियनशिपके लिए चयनित हुए खिलाड़ी-कलेक्टर श्री कटारा ने विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएंबलरामपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता दुर्ग जिले में आयोजित हुआ। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न कटेगरी में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया ।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट कर विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 40 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेट कैटिगरी में भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 पुरुष एवं 22 महिला खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक,7 रजत पदक, 13 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। कूड़ो एसोसिएशन बलरामपुर के अध्यक्ष विकास दोहरे ने बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है। जिसमें विजेता खिलाड़ियों शासन द्वारा नगद राशि से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय कूडो चौंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में गुजरात मे होने वाले राष्ट्रीय कूड़ो चौंपियनशिप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- -अहमदाबाद, मुंबई और कलकत्ता में भी आरोपी पर करीब 200 करोड़ रुपये के ठगी का आरोपधमतरी। कोक एक्सपोर्ट के नाम पर गांधीधाम गुजरात के एक कोक व्यवसायी से 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नेहरू नगर भिलाई निवासी कोयला व्यवसायी दो आरोपितों को गुजरात पुलिस ने नगर पंचायत कुरूद से - गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले के दो अन्य आरोपित अभी भी फरार है। गुजरात के कोक व्यवसायी के अलावा इन आरोपितों पर अहमदाबाद, मुंबई और कलकत्ता में भी करीब 288 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी करने का आरोप है। सभी आरोपितों को अलग-अलग जगहों की पुलिस तलाश कर रही है। भिलाई के गिरफ्तार दोनों आरोपित कुरूद में अपने रिश्तेदार के घर में लंबे समय से शरण लिए हुए थे। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि कुरूद में आरोपितों को राजनीतिक संरक्षण के चलते दोनों आरोपितों की गिरफ्तार में लेटलतीफी हुई है।गुजरात पुलिस व प्रार्थी गांधीधाम गुजरात निवासी पवन मोर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित नेहरू नगर भिलाई निवासी संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल ने मिलकर कोक एक्सपोर्ट के नाम पर उनसे 89 करोड़ रुपये की ठगी की है। आठ फरवरी 2025 में इन सभी आरोपितों के खिलाफ प्रार्थी पवन मोर की शिकायत पर गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की जुर्म दर्ज की गई है, इसके बाद से सभी आरोपित फरार है। गुजरात पुलिस ने आरोपितों को लंबे समय से ढूंढ रही थी। गुजरात पुलिस को आरोपितों के नेहरू नगर भिलाई स्थित मकान में छिपे होने की जानकारी मिली, तो पुलिस यहां पहुंचकर खोजबीन किया, लेकिन भिलाई में नहीं मिली। पुलिस को पता चला कि आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरूद में अपने रिश्तेदार के घर शरण लिया है। 17 सितंबर 2025 को गुजरात पुलिस टीम कुरूद पहुंचकर उनके रिश्तेदार के ठिकाने पर दबिश दी, यहां से पुलिस ने दोनों आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार किए है। इस बीच देर रात तक कुरूद में आरोपितों को नहीं पकड़ने राजनीतिक संरक्षण के चलते गिरफ्तारी में लेटलतीफी होता रहा। आखिरकार गुजरात पुलिस ने देर रात में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 18 सितंबर की सुबह पुलिस ने आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल को सिविल कोर्ट कुरूद में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया, जहां से अनुमति लेकर दोनों आरोपितों को पुलिस गुजरात ले गई। गुजरात पुलिस ने आरोप लगाते हुए बताया कि 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के दोनों आरोपित संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल कुरूद में पिछले एक माह से अपने रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए थे। दोनों आरोपित गिरफ्तार किए गए है। करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों को एक भाजपा नेता द्वारा पनाह देकर रखने और दोनों के गिरफ्तारी में राजनीतिक संरक्षण देने की बात को लेकर कुरुद नगर व आसपास क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। गुजरात पुलिस व प्रार्थी पवन मोर ने बताया कि इस मामले के दो आरोपित संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अभी भी फरार है। पुलिस इन दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। क्योंकि चारों आरोपितों ने मिलकर उनके साथ 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ीं की है। आरोपितों के पास विमला रिसोर्सेज एफजेडई कंपनी शारजाह संचालित है। इस संबंध में धमतरी एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि गुजरात पुलिस 17 सितंबर को कुरूद पहुंची। यहां धोखाधड़ी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। 18 सितंबर को दोनों आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई है। इस मामले से धमतरी पुलिस का कोई संबंध नहीं है।


.jpeg)
.jpg)






















.jpg)
