अवैध ठेले साइनेज बोर्ड जप्ती करने अस्थायी शेड हटाने की कार्यवाही कर 12 दुकानदारो पर 13500 रू. ई चालान किया
रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता और नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने टीम प्रहरी अभियान अतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, रायपुर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम जोन 6 क्रमांक क्षेत्र अतर्गत सतोषी नगर मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त करने सघन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान संतोषी नगर मार्ग में सड़क के किनारे ठेलो और दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामग्री रखे जाने और अवैध अस्थायी शेड लगाये जाने से बाधित हो रहे यातायात की समस्या का त्वरित निदान करने सयुक्त अभियान के तहत सडक किनारे के अवैध ठेलो व साईनेज बोर्ड की जप्ती करने और अस्थायी शेड हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए संबंधित 12 दुकानदारो पर कुल 13500 रू की ई चालान कार्यवाही भविष्य के लिए नियमानुसार कड़ी कार्यवाही दुकानो के बाहर सामग्री रखे जाने पर करने की चेतावनी देते हुए जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, उपअभियता श्री सागर ठाकुर, श्री अकुर अग्रवाल एवं संबंधित कार्य सहायको की उपस्थिति में की गई।


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment