- Home
- देश
-
गोरखपुर . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति और उसकी दो बेटियों ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शाहपुर में रहने वाले जितेंद्र श्रीवास्तव (45) और उसकी दो बेटियों मान्या (16) और मानवी (14) के शव बुधवार को छत से फंदे से लटकते पाए गए। उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव कथित रूप से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों के आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। उनके अनुसार पुलिस को मौके पर तलाशी के दौरान मान्या की एक डायरी मिली है जिसमें वह अपनी दुखद कहानी लिखा करती थी। सूत्रों के अनुसार उसने अपनी डायरी के पन्ने पर लिखा है "जिंदगी मुझे बख्श दो। अब तो रुक जाओ। इतनी निर्दयी मत बनो।" पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों बच्चियों की मां की दो साल पहले कैंसर की वजह से मौत हो गई थी और उनके पिता वर्ष 1999 में एक रेल हादसे में अपना दाहिना पैर गवां चुके थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों बच्चियों के स्कूल की फीस नहीं जमा थी और परिवार काफी तंगी से जूझ रहा था। सूत्रों ने बताया कि दोनों लड़कियों के दादा ओम प्रकाश एक निजी सुरक्षा गार्ड हैं और उनके पिता दर्जी थे और वह काफी कर्ज के बोझ तले दबे थे। मान्या और मानवी को आज उनके स्कूल में श्रद्धांजलि दी गई। इस घटना से एक दिन पहले दोनों लड़कियों ने स्कूल में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। स्कूल की प्रधानाचार्य निवेदिता कौशिक ने बताया कि मान्या कक्षा नौ की छात्रा थी और वह और उसकी बहन मानवी पढ़ने में अच्छी थीं।
-
गोरखपुर . गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र में बुधवार को एक सब्जी विक्रेता का शव झाड़ियों में पाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या के सिकंदरपुर का रहने वाला रवि गुप्ता (27) गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज इलाके में स्थित एक किराए के मकान में रहता था और वह सब्जी बेचने का काम करता था। उसके परिजन के मुताबिक उन्होंने रविवार शाम को रवि से फोन पर बात की थी और उसने उन्हें बताया था कि वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रहा है। परिजन के मुताबिक जब उन्होंने रात नौ बजे के बाद उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था। परिजन ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। -
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोफेसर मांडवी सिंह को भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया है। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह को राज्यपाल के अनुमोदन के बाद लखनऊ स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है। संगीत पर आधारित पाठ्यक्रम संचालित करने वाले इस विश्वविद्यालय को पहले भातखंडे संगीत संस्थान के तौर पर जाना जाता था। वर्ष 1926 में विष्णु नारायण भातखंडे द्वारा स्थापित इस संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने वर्ष 2000 में डीम्ड-विश्वविद्यालय घोषित किया था, जिसे इसी साल भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय अधिनियम के जरिए राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है।
-
आगरा. विश्व धरोहर सप्ताह के तहत 19 नवंबर को आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, आगरा किला सहित कई प्राचीन इमारतों और स्मारकों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि 19 नवंबर को ताजमहल में केवल प्रवेश नि:शुल्क होगा यानी 50 रुपये का प्रवेश टिकट नहीं खरीदना होगा। उन्होंने बताया कि हालांकि इमारत के मुख्य गुंबद तक जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये निर्णय भीड़ नियंत्रण के लिए लिया गया है। विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर को शुरू होगा जो 25 नवंबर तक विभिन्न स्मारकों में आयोजित किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद की बैठक 22 नवंबर को होगी, जिसमें चार साल के स्नातक कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। विश्वविद्यालय की स्थायी समिति ने 12 अक्टूबर को हुई अपनी पिछली बैठक के दौरान इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया था। अकादमिक परिषद की बैठक में, अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रखे जाएंगे। अकादमिक परिषद बी.ए. बिजनेस इकोनॉमिक्स (ऑनर्स), बी.ए. मल्टी-मीडिया और मास कम्युनिकेशन (ऑनर्स), बी.एससी इलेक्ट्रॉनिक साइंस (ऑनर्स) और बी.एससी माइक्रोबायोलॉजी (ऑनर्स) सहित 100 स्नातक कोर्स के पाठ्यक्रम पर चर्चा करेगी। प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं दो नवंबर से हो चुकी हैं और मार्च में समाप्त होंगी। दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं मार्च में शुरू होंगी और जुलाई तक जारी रहेंगी
-
मुंबई. पश्चिम रेलवे ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी को ध्यान में रखते हुए 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया, जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उनमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है और गुजरात में वापी तथा अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच इसकी समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘20901/02 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि ट्रेन के समय में केवल कुछ मिनटों का बदलाव किया गया है और नयी समय सारिणी अगले कुछ दिनों में प्रभावी होगी। ठाकुर ने कहा कि यह ट्रेन संचालन को सुचारू बनाने के लिए किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिनके समय में बदलाव किया गया है। स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी-हाई स्पीड मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 30 सितंबर को गुजरात की राजधानी से हरी झंडी दिखाई थी और अगले दिन से इसका व्यावसायिक संचालन शुरू कर दिया गया था। -
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में 21 वर्षीय एक कबाड़ व्यापारी का शव सड़क किनारे मिला और पुलिस को संदेह है कि यह हत्या का मामला है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मांडवी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि गांव पुलिस पाटिल (सहायक) ने सोमवार को भिवंडी रोड पर शव देखा और मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के कर्मियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है।
-
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 1,362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घटलोडिया सीट तथा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसूदान गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले की खंभोलिया सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के वास्ते पांच नवंबर से नामांकन पत्र लेना शुरू कर दिया था। नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार थी। राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा।
राज्य मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी किये गये ब्योरे के अनुसार सौराष्ट्र-कच्छ तथा दक्षिण गुजरात में कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिरि सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी एवं वलसाड जिलों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। इसके अलावा, 95 उम्मीदवारों ने पांच दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी नामांकन पत्र भरा है। ये नामांकन पत्र गुजरात के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, खेड़ा, पंचमहल, मेहसाणा, दाहोद और वड़ोदरा जिलों में विभिन्न सीटों के लिए भरे गये हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होनी है तथा दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर को उनकी जांच की जाएगी। पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है जबकि दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने की तारीख 21 नवंबर है। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। -
रतलाम . मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास राजमार्ग पर काम कर रहे चार मजदूरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गयी और आठ मजदूर घायल हो गये। हादसे में कार में सवार पांच लोगों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को हुई जब कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और राजमार्ग पर रेलिंग ठीक करने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार पांच लोगों सहित 13 अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों की हालत गंभीर है। ये मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था। रतलाम के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हेमंत चौहान ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को फिनलैंड के शिक्षा एवं विज्ञान मंत्री पेट्री होंकोनेन के साथ बैठक की और कोविड बाद के समय में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने सबसे गंभीर स्थिति का सामना करने वाले बच्चों में पठन पाठन के स्तर में अंतर को पाटने के लिये प्रतिबद्धता के साथ कदम उठाने की जरूरत बतायी। दोनों मंत्रियों ने भारत में जारी शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार के बारे में भी चर्चा की ।
बयान के अनुसार, दोनों ने शिक्षा को द्विपक्षीय सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ बनाने तथा शिक्षा, कौशल विकास और सीमांत शोध सहित अन्य क्षेत्रों में सम्पर्कों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की । प्रधान ने कहा कि फिनलैंड के विश्वविद्यालय का भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ संयुक्त/दोहरी डिग्री या युग्म कार्यक्रम के जरिये मिलकर काम करने के लिये स्वागत है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत में अपना परिसर स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने के लिये जल्द ही एक नीति लायेगी । दोनों देशों के मंत्रियों ने भारत की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी चर्चा की । -
नयी दिल्ली. अपनी ‘लिव-इन पार्टनर' की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने कहा कि वह (आरोपी) मई में एक घाव का इलाज कराने उनके पास आया था। उसी महीने महिला की हत्या की गयी थी। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पूनावाला जब इलाज के लिए उनके पास आया था, तो बहुत आक्रामक और बेचैन था तथा उन्होंने उससे जब चोट के बारे में पूछा तो आरोपी ने बताया कि फल काटते वक्त उसे यह चोट लगी। कुमार ने कहा, ‘‘मई में वह सुबह के समय आया था। मेरे सहायक ने मुझे बताया कि एक व्यक्ति आया है, जिसे जख्म है। जब मैंने उसे देखा तो वह गहरा घाव नहीं था, बल्कि मामूली था। जब मैंने उससे पूछा कि चोट कैसे लगी तो उसने बताया कि फल काटते वक्त चोट लगी। मुझे कोई शक नहीं हुआ था, क्योंकि वह चाकू से होने वाला छोटा-सा घाव था।'' उन्होंने कहा कि जब वह इलाज के दौरान पहली बार 28 वर्षीय आरोपी पूनावाला से मिले तो वह उन्हें काफी साहसी और आत्मविश्वासी व्यक्ति लगा। कुमार ने कहा, ‘‘दो दिन पहले पुलिस उसे मेरे अस्पताल लेकर आयी और पूछा कि क्या मैंने इस व्यक्ति का इलाज किया था। मैंने उसे पहचान लिया और हां में जवाब दिया। जब वह इलाज के लिए आया था तो वह बहुत आक्रामक और बेचैन था। वह मेरी आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा था। वह बहुत साहसी और आत्मविश्वासी था। वह अंग्रेजी में बोल रहा था और मुझे बताया कि वह मुंबई से है तथा आईटी क्षेत्र में अच्छे अवसरों के कारण दिल्ली आया है।'' यहां एपेक्स अस्पताल में आरोपी पूनावाला का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी भी मुंबई के माटुंगा से है और मैंने उसे बताया था कि आज मैं एक मरीज से मिला, जो मुंबई से था और यहां एक अच्छे काम की तलाश में आया है। मुझे संदेह नहीं हुआ था कि उस व्यक्ति ने किसी की हत्या की होगी। उसने सहजता से टांके लगवाये और ऐसा प्रदर्शित नहीं किया कि उसे दर्द हो रहा है। उसने इलाज का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया।'' दिल्ली पुलिस मंगलवार को आरोपी पूनावाला को छतरपुर के जंगल में ले गयी, जहां उसने कथित रूप से श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े फेंके थे। गौरतलब है कि आरोपी पूनावाला ने मई में कथित तौर पर वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे, जिसे उसने करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और बाद में कई दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर उन्हें फेंक दिया था।
-
ऋषिकेश. उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मरचूला बाजार में मृत पायी गयी करीब 10 वर्षीय बाघिन की मौत गोली लगने से हुए रक्तस्राव के कारण हुई। उत्तराखंड के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा निर्देश के अनुसार इस वन्यजीव अपराध की जांच की जाएगी और जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि जिस किसी की गोली से यह बाघिन मारी गयी है, उसने गोली व्यापक जनहित में चलाई होगी, अन्यथा न जाने कितने लोग इसके हमले से हताहत होते। उन्होंने बताया कि सामने आए तथ्यों के अनुसार बाघिन आबादी के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुकी थी। सिन्हा ने बताया कि मृत बाघिन का पेट बिल्कुल खाली था जबकि उसके यकृत में सेही के कांटे मिले हैं और उसमें सुराख पाया गया है। उसके गुर्दे में भी कई तरह के जख्म मिले हैं। इससे पहले, रिजर्व के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि यह बाघिन पिछले दो-तीन दिन से मरचूला के आबादी क्षेत्र में दिख रही थी तथा वनकर्मी उस पर दिन-रात नजर रख रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम बाघिन ने वनकर्मियों तथा जनता पर हमला भी किया था हालांकि, उस वक्त हवा में गोलियां चलाकर उसे भगा दिया गया। पांडेय ने बताया कि वृद्ध बाघिन के कैनाइन दांत बिल्कुल घिस गए थे और उसके पिछले पुट्ठे पर एक घाव भी था। उन्होंने बताया कि इसी वजह से संभवत: वह अपने प्राकृतिक आवास में शिकार नहीं कर पा रही होगी और तभी उसने आबादी की तरफ रुख किया होगा।
-
नयी दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने अपनी खानपान और पर्यटन शाखा ‘आईआरसीटीसी' को स्थानीय और क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ-साथ मधुमेह रोगियों, शिशुओं और पौष्टिक आहार के इच्छुक लोगों के लिए उपयुक्त भोजन को अपने 'मेन्यू' में शामिल करने की छूट दी है। रेलवे बोर्ड द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को भेजे गए एक परिपत्र के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य ट्रेनों में खानपान सेवाओं में सुधार करना और यात्रियों को अधिक विकल्प देना है। इसके मुताबिक, ट्रेन में खानपान सेवाओं में सुधार के मद्देनजर आईआरसीटीसी के मेन्यू को अधिक लचीला बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि क्षेत्रीय व्यंजनों, मौसमी व्यंजनों, त्योहार के दौरान की जरूरी वस्तुओं, मधुमेह रोगियों और शिशुओं के लिए भोजन को शामिल किया जा सके।'' परिपत्र में यह भी कहा गया कि ‘प्रीपेड' ट्रेन के यात्रियों के लिए भोजन के तय शुल्क के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है। ‘प्रीपेड' ट्रेन के यात्री किराए में भोजन शुल्क शामिल होता है।
-
देहरादून. उत्तराखंड सरकार हाल में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एक अन्य एथलीट सूरज पंवार को तीन—तीन लाख रूपये देगी । यहां मुख्यमंत्री आवास में उनसे मिलने आए दोनों एथलीटों को मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन कोष से दो—दो लाख रूपये देने की घोषणा की । इसके अलावा, खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार एथलीटों को एक—एक लाख रूपये दिए जाएंगे । इस प्रकार दोनों एथलीटों को कुल तीन—तीन लाख रूपये की धनराशि मिलेगी । धामी ने दोनों एथलीटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि के लिए हर संभव मदद दी जायेगी। इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट भी मौजूद थे।
-
पौड़ी (उत्तराखंड). जिले में एक मकान में आग लगने से उसमें रहने वाले एक वृद्ध दंपती की जलकर मौत हो गयी। पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना पाबौ क्षेत्र के थापली गांव में सोमवार देर रात हुई जब वृद्ध दंपती सो रहे थे। उन्होंने बताया कि रात को सूचना मिलते ही पाबौ बाजार पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी दमकल वाहन के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। हालांकि, तब तक मकान काफी जल चुका था और वृद्ध दंपति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बंदूर लाल (90) और उनकी पत्नी गोदावरी देवी (85) के रूप में हुई है। कुछ साल पहले ही दंपती के पुत्र और पुत्रवधु की मृत्यु हुई, जिसके बाद वे मकान में अकेले ही रह रहे थे। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, मकान का एक हिस्सा लकड़ी और घास का बना हुआ था और हो सकता है कि लैंप या चिमनी से घास ने आग पकड़ ली हो। - शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के एक मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक महिला पर उसके पति ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शहर के मेडिकल कॉलेज में निजी (संविदा) कर्मचारी के रूप में काम करने वाली नीरज (30) का अपने पति से 10 वर्षों से विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह नीरज मेडिकल कॉलेज जा रही थी तभी कॉलेज के गेट पर उसका अपने पति रवि उर्फ रविंदर का नीरज से विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि कहासुनी के बाद आरोपी रवि ने नीरज पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ रविंदर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं नीरज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने मंगलवार को गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को एक पालतू कुत्ते के हमले में घायल हुई महिला को दो लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया। फोरम ने यह भी कहा कि अगर एमसीजी चाहे तो यह मुआवजा राशि कुत्ते के मालिक से वसूल की जा सकती है।दरअसल, 11 अगस्त को मोहल्ले में घरेलू सहायिका का काम करने वाली पीड़िता मुन्नी पर विनीत चिकारा नामक व्यक्ति के कुत्ते ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपनी भाभी के साथ काम पर जा रही थी। इस हमले में मुन्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं और उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। सिविल लाइन थाने में दर्ज प्राथमिकी में कुत्ते की नस्ल को 'पिटबुल' बताया गया है। बाद में मालिक ने बताया कि नस्ल एक 'डोगो अर्जेंटीनो' है। फोरम ने एमसीजी को कुत्ते को पकड़ने और विनीत चिकारा के कुत्ते पालने का लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश दिया। इसने 11 विदेशी नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया और एमसीजी को सभी आवारा कुत्तों को पकड़ने बाद पशु आश्रयस्थल में रखने का निर्देश दिया। फोरम ने एमसीजी को तीन महीने के भीतर पालतू कुत्तों के लिए एक नीति तैयार करने का भी निर्देश दिया।
- नयी दिल्ली। सरकार ने केबल टीवी सेवाएं देने वाले परिचालकों (एमएसओ) को अगले 10 दिन के भीतर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपना पंजीकरण कराने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर परिचालकों को प्राप्त मंजूरियां निरस्त की जा सकती हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने मई में एमएसओ से हेड-एंड स्थानों, शर्त आधारित पहुंच प्रणाली, परिवहन स्ट्रीम/फ्रीक्वेंसी जानकारी, आरएफ फीड डिटेल्स, सीटीएवी संकेत वितरण इलाके के बारे में जानकारी देने को कहा था। एमएसओ को इस उद्देश्य के लिए बनाई गई वेबसाइट पर जानकारी साझा करने के लिए कहा गया था।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘मंत्रालय के संज्ञान में यह आया है कि कुछ एमएसओ ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है और पोर्टल पर जानकारी नहीं साझा की है।'' केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 के नियम 10ए के तहत नियमों को लागू करते हुए मंत्रालय ने सभी एमएसओ को पोर्टल पर खुद को 25 नवंबर, 2022 तक पंजीकृत करने या उससे पहले आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर आवश्यक जानकारी साझा करने में विफल रहने पर यह माना जाएगी कि एमएसओ ने उन्हें दिए गए पंजीकरण के नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया है।
-
न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। दुनिया में 800 करोड़वें बच्चे ने जन्म ले लिया है। जनसंख्या को रियल टाइम ट्रैक करने वाली एक साइट के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर इस बच्चे ने जन्म लिया। इसके साथ ही दुनिया की आबादी भी 8 अरब (800 करोड़) हो गई है।
जनसंख्या पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भी अनुमान लगाया गया था कि 15 नवंबर 2022 को दुनिया की आबादी 800 करोड़ हो जाएगी। आबादी में बढ़ोतरी के इस आंकड़े में जो खास बात है, वो ये कि दुनिया की आबादी में 200 करोड़ की बढ़ोतरी पिछले 24 साल में ही हो गई है। 1998 में दुनिया की आबादी 600 करोड़ थी, जो 2010 में बढ़कर 700 करोड़ हो गई। अगले 12 साल यानी 2022 में आबादी में फिर 100 करोड़ का इजाफा हुआ और 15 नवंबर 2022 को दुनिया में 800 करोड़वें बच्चे का जन्म हुआ। दुनिया की आबादी को लेकर ईसा के जन्म के समय के बाद से डेटा उपलब्ध है। यानी दो हजार साल से ज्यादा के समय में आबादी की बढ़ोतरी को हम देख सकते हैं।
ये आंकड़े साफ करते हैं कि ईसा के जन्म के समय दुनिया की आबादी 20 करोड़ के करीब थी। इसे 100 करोड़ तक पहुंचने में करीब 1800 साल लगे। इसके बाद यानी 100 करोड़ से 200 करोड़ तक पहुंचने में दुनिया को 130 साल ही लगे।
स्वास्थ्य सेवाएं सुधरीं तो 14 साल में 100 करोड़ लोग बढ़े
ओद्यौगिक क्रांति के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ। नतीजे के तौर पर जन्म लेने वाले बच्चों और डिलीवरी के समय मरने वाली महिलाओं की संख्या में कमी आई। इसके साथ ही आबादी में बढ़ोतरी तेज होती गई। अगले 30 साल में दुनिया की आबादी 200 करोड़ से 300 करोड़ हो गई, तो वहीं केवल 14 साल में आबादी 300 करोड़ से 400 करोड़ पहुंच गई। - जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर को व्यवस्थाओं में सुधार और भीड़ प्रबंधन के बेहतर उपाय करने के वास्ते फिलहाल आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे से अगले आदेश तक दर्शन के लिए बंद कर दिए गए हैं।श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था करने के वास्ते मंदिर को 13 नवंबर की रात 10 बजे से अगले आदेश तक दर्शन हेतु पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अगले आदेश के बाद ही दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने की अपील की।गौरतलब है कि आठ अगस्त को मंदिर के बाहर मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी।हाल ही में भीड़ प्रबंधन के उपायों को मजबूत करने के लिए खाटू कस्बे में सुविधाओं के सुधार व विस्तार को लेकर सीकर के जिला कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप व मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अब मेला मैदान को शेड से ढकने, मैदान में स्थायी कतार व्यवस्था बनाने और मंदिर में प्रवेश व निकास के बेहतर इंतजाम करने जैसे कार्य किए जाएंगे। खाटू श्यामजी मंदिर की देशभर में बड़ी मान्यता है। आम दिनों में लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालु खाटू श्यामजी मंदिर पहुंते हैं, जबकि छुट्टियों और एकादशी जैसे अवसरों पर यह संख्या एक लाख से अधिक हो जाती है। फागुन में खाटू श्यामजी मंदिर में वार्षिक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों भक्त पहुंचते हैं।
-
नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी से उपजी बाधाओं के कारण 2020 में भारत समेत 45 देशों में एक अनुमान के मुताबिक 15 लाख से ज्यादा लोग या तो तपेदिक का उपचार नहीं करा पाए या उपचार में विलंब हुआ। एक अध्ययन में यह बात सामने आई। पत्रिका ‘बीएमसी मेडिसिन' में प्रकाशित शोध से पता चलता है कि विश्लेषण किए गए आधे से अधिक देशों में बच्चे असमान रूप से प्रभावित हो सकते हैं, जबकि 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग दो तिहाई से अधिक देशों में प्रभावित हुए, लगभग आधे देशों में सेक्स जोखिम का कारक है। ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के शोधकर्ताओं सहित अध्ययन करने वाले ने कहा कि तपेदिक (टीबी) पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के प्रयासों में दुनिया भर में उच्च बोझ वाले देशों में कमजोर आबादी को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एलएसएचटीएम से अध्ययन के संयुक्त मुख्य लेखक फिन मैकक्यूएड ने कहा, “हमारे नतीजे बताते हैं कि कई देशों में जिन लोगों को पहले से ही टीबी निदान और देखभाल प्राप्त करने में सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा है, उन्हें महामारी के परिणामस्वरूप बिगड़ते हालत का सामना करना पड़ा है।” मैकक्यूएड ने कहा, “जब हम टीबी वाले लोगों पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हम सबसे अधिक जरूरतमंदों पर ध्यान केंद्रित करें, न केवल इन असमानताओं को दूर करने के कर्तव्य के लिए, बल्कि टीबी को समाप्त करने की आशा रखने के लिए।” उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड-19 व्यवधानों के परिणामस्वरूप कम से कम 195,449 (लगभग दो लाख) 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 11,26,133 (11.2 लाख से अधिक) 15 से 64 वर्ष की आयु के लोग और 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के 235,402 (2.3 लाख) वृद्ध व्यक्ति तपेदिक का उपचार कराने में चूक गए या उपचार कराने में उन्हें देरी का सामना करना पड़ा। इसमें 5,11,546 (5.1 लाख) महिलाएं और 8,63,916 (8.6 लाख) पुरुष शामिल हैं।
- मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को जानना चाहा कि क्या ऐसा कोई प्रावधान है जो महाराष्ट्र के नासिक जिले के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवेश पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की अनुमति नहीं देता है। न्यायमूर्ति एस वी गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति एस जी दिगे की खंडपीठ सामाजिक कार्यकर्ता ललिता शिंदे की ओर से दायर की गयी एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें ट्रस्ट द्वारा मंदिर में अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) प्रवेश के लिए 200 रुपये के शुल्क को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता के वकील रामेश्वर गीते ने तर्क दिया कि वीआईपी प्रवेश के लिए शुल्क का भुगतान लोगों के बीच अंतर पैदा करता है। उन्होंने दावा किया कि मंदिर एक संरक्षित स्मारक है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा इसका प्रबंधन किया जाता है, इसलिए मंदिर ट्रस्ट इस तरह के शुल्क नहीं लगा सकता है। हालांकि, उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए प्राथमिकता देने की मांग की गई है।उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, ‘‘ यदि कोई व्यक्ति कुछ वरीयता मांगता है, तो अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है। उन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। आप एक प्रावधान दिखाते हैं जो कहता है कि इसकी अनुमति नहीं है। '' न्यायालय ने कहा, ‘‘ आप (याचिकाकर्ता) सामाजिक कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं। हम आपको कुछ समय देंगे। हम आपके तर्कों से आश्वस्त नहीं हैं। '' उच्च न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को तय की है।याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि मंदिर को प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम (एएमपीए) के तहत एक 'प्राचीन स्मारक' घोषित किया गया है, जिसका अर्थ है कि यह एक संरक्षित संरचना थी। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में उच्चतम न्यायालय ने मंदिर के प्रबंधन के लिए नौ सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया था।
- श्रीनगर। श्रीनगर की प्रख्यात डल झील पिछले कुछ हफ्तों से बड़ी संख्या में पर्यटकों को शिकारे की सवारी के लिए आकर्षित कर रही है, जबकि नक्काशीदार हाउसबोट पर रोशनी फिर से चमक रही है । इसकी वजह यह है कि कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। डल झील के किनारे ऐतिहासिक बौलवार्ड रोड और अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थित होटल, दिल्ली और सूरत और कोलकाता जैसे शहरों से आने वाले पर्यटकों से लगभग भरे हुए हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया जिससे यहां अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के दो कठिन वर्षों ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की कमर तोड़ दी। लेकिन क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण के बाद महामारी के हालात बदले। कश्मीर अब फिर से दर्शकों का खुले दिल से स्वागत कर रहा है।श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ानें देश के सभी हिस्सों से पर्यटकों को ला रही हैं, और होटल व्यवसायी, हाउसबोट मालिक, टैक्सी और शिकारा संचालक, और रेस्तरां व्यवसायी पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रसन्न हैं क्योंकि इससे उनके राजस्व में वृद्धि हुई है। सूरत के व्यवसायी सुरेश हेमनानी ने हाल ही में परिवार के 15 अन्य सदस्यों के साथ पहली बार कश्मीर की यात्रा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले से उड़ान टिकट खरीदे थे और कई महीने पहले होटल बुक किया था। उन्होंने कहा ‘‘लोग बड़ी संख्या में घूमने के लिए कश्मीर आ रहे हैं । कुछ समय पहले ऐसा नहीं था। कोविड प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, और टीकाकरण ने यात्रियों और अन्य लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाया है।'' उन्होंने कहा, “खुशी है कि हमने सब कुछ पहले ही बुक कर लिया था क्योंकि श्रीनगर में होटल का कमरा मिलना अब बहुत मुश्किल है। हम श्रीनगर, पहलगाम, सोनमार्ग देखेंगे और गुलमार्ग में बर्फ देखने और गोंडोला की सवारी करने को लेकर भी हम उत्साहित हैं।” कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों और अन्य राज्यों के पर्यटकों की भीड़ भी ‘धरती का स्वर्ग' कहलाने वाली घाटी की यात्रा कर रही है । कश्मीर को उसकी अलौकिक सुंदरता और जीवंत सांस्कृतिक विरासत के लिए दिया गया यह नाम यहां सामान्य स्थिति के लौटने के एक प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। कश्मीर में सेना के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति सहित विभिन्न कारण घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं। बौलवार्ड रोड पर स्थित करीब 50 साल पुराने ‘‘होटेल पैराडाइज'' के प्रबंधक समीर अहमद ने कहा ‘‘अगले सप्ताह तक हमारे यहां कोई कमरा खाली नहीं है। सर्दियों से पहले श्रीनगर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग बर्फबारी देखने खास तौर पर आ रहे हैं। गुलमर्ग में रिजार्ट पूरी तरह भरे हुए हैं। पहले से बुकिंग नहीं होने पर कमरे मिलना मुश्किल है।'''
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में 25 वर्षीय महिला ने अपनी दो साल की बेटी के साथ पानी की टंकी में कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक मृतक महिला दो बेटियों की मां थी और उसके मायके वालों का आरोप है कि बेटा न होने के कारण उसका पति उसे आए दिन ताने मारता था जिससे वह परेशान चल रही थी। विजय नगर पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि रानी राजपूत (25) और उनकी दो साल की बेटी रिया के शव रविवार को पानी की एक टंकी में मिले और पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उप निरीक्षक ने बताया कि मां-बेटी के शवों का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया और महिला के मायके के लोगों के आरोपों की जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली । भारतीय राजस्व सेवा के फरार अधिकारी संतोष करनानी के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जल्दी ही एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा करेगी । एक बिल्डर से 30 लाख रुपये के कथित रिश्वत मांगने के मामले में वह चार अक्टूबर से फरार है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष अदालत का रुख किया है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की है । इससे पहले एजेंसी की ओर से चार बार नोटिस जारी किये जाने के बावजूद आरोपी जांच में शामिल नहीं हुआ । अहमदाबाद में अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्रेणी एक के पद पर तैनात अधिकारी ने एक बिल्डर से तीन अक्टूबर को कथित रूप से 30 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की थी । उन्होंने बताया कि बिल्डर ने अहमदाबाद पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से संपर्क किया, जिसने चार अक्टूबर को पकड़ने के लिये एक अभियान चलाया, लेकिन आरोपी अधिकारी उन लोगों को चकमा देने में कामयाब हो गया ।आरोपी करनानी का इस अभियान के करीब एक सप्ताह बाद तबादला गुवाहाटी कर दिया गया लेकिन उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और अनधिकृत रूप से अवकाश पर चला गया । गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी, जिसने आरोपी अधिकारी को चार बार नोटिस जारी किया लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ । सीबीआई ने इसके बाद 2005 बैच के आरोपी अधिकारी के खिलाफ लूक आउट सर्कुलर जारी किया ताकि उसे देश से भागने से रोका जा सके और जयपुर स्थित उसके पैतृक घर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की । उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के दौरान यह बात निकल कर सामने आयी कि अधिकारी को बड़े पैमाने पर रिश्वत मांगने की आदत थी ।


















.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)