- Home
- देश
-
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि छह वर्ष से अधिक सजा के प्रावधान वाले सभी अपराधों में फोरेन्सिक जांच अनिवार्य बनायी जानी चाहिए। इससे अभियोग तय करने की दर बढेगी। श्री शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और बैठक में विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को गम्भीर अपराधों में कानूनी पुनरीक्षण के बाद ही आरोप पत्र दायर करना चाहिए।
श्री शाह ने कहा कि अपराधों की जांच और रोकथाम में निगरानी प्रमुख है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रशासन और पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरे तथा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाज़ार जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा में प्राथमिकता होनी चाहिए।गृहमंत्री ने कहा कि सरकार देश को मादक पदार्थों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली में इस समस्या से निपटने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा निकट के राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय अपराधी गुटों पर अंकुश के लिए रणनीति बनायी गई है।बैठक में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा तैयारियों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। श्री शाह ने निर्देश दिया कि सुरक्षा पहलुओं के विस्तार से अध्ययन के लिये गृह मंत्रालय की टीम को उन देशों का दौरा करना चाहिए, जहां जी-20 सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं। श्री शाह ने पुलिस कर्मियों की फिटनेस और पुलिस थानों के समयबद्ध निरीक्षण पर बल दिया। - नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के दनकौर कस्बे में दो दिनों से लापता छह वर्ष के बच्चे का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। बच्चे के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना दनकौर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि बच्चे की हत्या की गई है या उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक बच्चे का नाम फजलु था। बच्चे के दादा रहीस ने बताया कि फजलु दो दिनों से लापता था, लेकिन सोमवार की शाम को किसी ने उन्हें सूचना दी कि कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर एक पानी से भरे गड्ढे में एक बच्चे का शव दिख रहा है। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की शिनाख्त फजलु के रूप में की।अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिजनों की शिकायत पर उसके अगवा होने की रिपोर्ट थाने में पहले से दर्ज है। उन्होंने बताया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आती है कि उसकी हत्या की गई है, तो इस मामले में उचित धारा की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए बच्चे के परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
ठाणे। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर मंगलवार को कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह रायगढ़ जिले के पोलादपुर के पास राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस से टकरा गई।
अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में अंबरनाथ निवासी जयवंत सावंत (60) और मुंबई के घाटकोपर निवासी किरण घाघे (28) की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि घायल हुए तीन व्यक्तियों में ठाणे जिले के अंबरनाथ और बदलापुर के रहने वाले सावंत के परिजन शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, दुर्घटना में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। - सूरत (गुजरात), 30 अगस्त (भाषा) तीन साल पहले अमेरिका में ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रगान गाने से चर्चा में आए मशहूर गायक स्पर्श शाह बोस्टन के ‘बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक' से बहुविषयक संगीत में स्नातक कर रहे हैं। अस्थिजनन अपूर्णता (ऑस्टियोजेनिसिस इपर्फेक्टा) नामक आनुवंशिक बीमारी से ग्रस्त स्पर्श शाह (19) ने कहा, ‘‘ कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं सकती।'' इस बीमारी के कारण लगभग 30 टूटी हड्डियों के साथ स्पर्श का जन्म हुआ था और उन्हें व्हील चेयर के सहारे आना-जाना पड़ता है। इस बीमारी में हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और हलकी सी चोट या झटके से भी उनके टूटने का खतरा रहता है। स्पर्श शाह ने कहा, ‘‘चिकित्सकीय स्थिति के कारण मेरे फेफड़े सामान्य लोगों से कमजोर हैं। इसलिए मुझे सांस पर नियंत्रित करने के लिए काफी मेहनन करनी पड़ती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन, ऐसी बाधाएं मुझे रोक नहीं सकतीं। मेरा लक्ष्य आत्मनिर्भर बनना और अन्य संगीतकारों के साथ काम करना है।'' स्पर्श के माता-पिता उनके जन्म से पहले ही गुजरात के सूरत से अमेरिका चले गए थे।स्पर्श अब मैसाचुसेट्स के बोस्टन के प्रसिद्ध ‘बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक' से बहुविषयक संगीत में स्नातक कर रहे हैं, जिसकी पढ़ाई चार साल की है। बचपन से ही गाने का शौक रखने वाले स्पर्श ने छह साल की उम्र में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था। वह पंडित जसराज संगीत विद्यालय से जुड़े मेवाती घराने के उस्तादों से संगीत सीख रहे हैं। 2019 में अमेरिका के टेक्सास में ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन' गाने के बाद वह चर्चा में आए थे। स्पर्श के पिता हिरेन शाह ने बताया कि स्पर्श ने अपनी चिकित्सकीय स्थिति के कारण एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम का विकल्प चुना और वह एक वर्ष की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। स्पर्श अपने माता-पिता के साथ न्यूजर्सी में रहते हैं। स्पर्श और उनका परिवार इस समय अपने रिश्तेदारों से मिलने सूरत आया हुआ है । हिरेन शाह ने कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि स्पर्श ने बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में दाखिला लिया है, जहां से करीब 300 ग्रैमी पुरस्कार विजेताओं ने पढ़ाई की है। चिकित्सकीय स्थिति के कारण स्पर्श ने एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम चुना है।'' उन्होंने बताया कि स्पर्श की अभी तक करीब आठ सर्जरी हो चुकी हैं। उनके शरीर में आठ ‘टाइटेनियम रॉड' और 22 ‘स्क्रू' हैं। हिरेन शाह ने कहा, ‘‘ वह व्हीलचेयर पर हैं, क्योंकि वह न तो खड़ा हो सकता है और न ही चल सकता है। अगर वह कुछ भारी उठाता है तो उसकी हड्डियां टूट जाती हैं। ऐसी बाधाओं के बावजूद, उसने अपने जीवन में काफी कुछ हासिल किया है और ऐसे प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला भी पाया।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सितंबर को कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत' को नौसेना में शामिल करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि मोदी एक-दो सितंबर को कर्नाटक और केरल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसमें कोचीन हवाईअड्डे के पास कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान का दौरा भी शामिल है। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मंगलुरु में करीब 3,800 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी आत्मनिर्भरता के प्रबल समर्थक रहे हैं, खासकर रणनीतिक क्षेत्रों में, और ‘आईएनएस विक्रांत' का नौसेना में शामिल होना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह पहला ऐसा पोत है, जिसे पूरी तरह से स्वदेश में बनाया गया है।भारतीय नौसेना के इन-हाउस वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो (डब्ल्यूडीबी) द्वारा डिजाइन किया गया और सार्वजनिक क्षेत्र के शिपयार्ड कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित ‘आईएनएस विक्रांत' अत्याधुनिक ऑटोमेशन सुविधाओं से लैस है। यह भारत के समुद्री इतिहास में देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा पोत है। पीएमओ के अनुसार, विमान वाहक पोत का नामकरण उसके पूर्ववर्ती ‘आईएनएस विक्रांत' के नाम पर किया गया है, जो भारत का पहला विमान वाहक पोत था और जिसने 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पोत में बड़ी संख्या में स्वदेशी उपकरण और मशीनरी लगाई गई है, जिनका निर्माण देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ-साथ 100 से अधिक एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों) ने किया है। पीएमओ के मुताबिक, ‘आईएनएस विक्रांत' के नौसेना में शामिल होने के साथ भारत के पास दो क्रियाशील विमान वाहक पोत हो जाएंगे, जो देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी नए नौसैनिक ध्वज (निशान) का भी अनावरण करेंगे, जो औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत के अनुरूप होगा। पीएमओ के अनुसार, मंगलुरु में प्रधानमंत्री ‘बर्थ संख्या14' के मशीनीकरण से जुड़ी 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य न्यू मैंगलोर बंदरगाह प्राधिकरण में कंटेनर और अन्य कार्गो के बेहतर प्रबंधन की क्षमता विकसित करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मशीनीकृत टर्मिनल से दक्षता बढ़ेगी और बंदरगाह पर प्रक्रिया को अंजाम देने तथा माल ढुलाई के समय में लगभग 35 फीसदी तक की कमी आएगी। पीएमओ के मुताबिक, परियोजना के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिससे बंदरगाह की ढुलाई-भंडारण क्षमता में 4.2 एमटीपीए का इजाफा हुआ है और साल 2025 तक यह वृद्धि 6 एमटीपीए तक पहुंचने की संभावना है।
- नयी दिल्ली। देश में पिछले साल हुए सड़क हादसों में सबसे अधिक -करीब 70 हजार- जान दोपहिया वाहन चालकों की गई है। यह जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नवीनतम रिपोर्ट में सामने आई है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में कुल 1,55,622 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ 2021 के दौरान दो पहिया से सबसे अधिक जानलेवा सड़क हादसे हुए और कुल 69,240 मौत दर्ज की गई। यह सड़क हादसों में हुई मौतों का 44.5 प्रतिशत है। इसके बाद कार से हुए हादसों में 23,531 लोगों (कुल मौतों का 15.1 प्रतिशत) ने, ट्रक या लॉरी से हुए हादसों में 14,622 (कुल मौतों का 9.4 प्रतिशत) लोगों की मौत हुई।रिपोर्ट के मुताबिक दुपहिया वाहनों से सबसे अधिक हादसे तमिलनाडु में हुए, जहां पर 8,259 लोगों की जान गई। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां पर 7,429 लोगों की मौत हुई। इस प्रकार दुपहिया वाहनों से होने वाले हादसों में हुई मौतों में दोनों राज्यों की हिस्सेदारी क्रमश: 11.9 प्रतिशत और 10.3 प्रतिशत है। एनसीआरबी के अनुसार एसयूवी, कार और जीप हादसों में होने वाली मौतों के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश का है जहां पर 4,039 लोगों की मौत इन वाहनों से हादसों में हुई जो इस श्रेणी के हादसों में हुई मौतों का 17.2 प्रतिशत है। वहीं, ट्रक, लॉरी और मिनी ट्रक से होने वाले हादसों में होने वाले मौतों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष पर है जहां पर पिछले साल 3,423 लोगों की जान गई जो श्रेणी के हादसों में हुई मौतों का 23.4 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक बसों के कारण होने वाले हादसों में कुल 4,622 लोगों की जान गई जिनमें से 1,337 लोगों (इस श्रेणी में कुल मौतों का 28.9 प्रतिशत) की मौत उत्तर प्रदेश में और 551 लोगों (इस श्रेणी में कुल मौतों का 11.9 प्रतिशत) की मौत तमिलनाडु में हुई। एनसीआरबी के मुताबिक वर्ष 2021 के दौरान हुए सड़क हादसों में कुल 18,936 पैदल यात्रियों की मौत हुई जिनमें से सबसे अधिक 2,796 लोगों (इस श्रेणी में कुल मौतों का 14.8 प्रतिशत) की मौत अकेले बिहार में हुई। रिपोर्ट के महीनेवार आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में सबसे अधिक 40,235 सड़क हादसे दर्ज किए गए जो कुल सड़क हादसों का 10 प्रतिशत है। अधिकतर सड़क हादसे (कुल 4,03,116 सड़क हादसों में से 81,410) शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच हुए। इस अवधि में 20.2 प्रतिशत हादसे हुए। रिपोर्ट के मुताबिक शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच सबसे अधिक 14,415 सड़क हादसे तमिलनाडु में हुए जबकि इस अवधि में मध्य प्रदेश में 9,798 सड़क हादसे और केरल में 6,765 सड़क हादसे दर्ज किए गए।वहीं, अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे, दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच क्रमश: 71,711 (17.8 प्रतिशत) और 62,587 (15.5 प्रतिशत) सड़क हादसे हुए। सड़कों के आधार पर हादसों के किए गए वर्गीकरण के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे अधिक 30.3 प्रतिशत हादसे हुए जबकि देश में सड़कों के नेटवर्क में इसकी भागीदारी महज 2.1 प्रतिशत (देश में सड़कों की लंबाई 63.9 लाख किलोमीटर है जिनमें से 1.33 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर सूचीबद्ध है) है। वहीं, राज्य राजमार्ग पर कुल 23.9 प्रतिशत सड़क हादसे हुए जबकि सड़कों के नेटवर्क में इस श्रेणी के सड़कों की हिस्सेदारी 2.9 प्रतिशत (1.87 लाख किलोमीटर) है। अन्य सड़कों पर शेष 45.8 प्रतिशत हादसे वर्ष 2021 के दौरान हुए। एक्सप्रेस-वे पर वर्ष 2021 के दौरान 1,899 हादसे हुए जिनमें 1,214 लोग घायल हुए और 1,356 लोगों की जान गई। पिछले साल सड़क हादसों में होने वाली मौतों के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे घातक साबित हुए। इस श्रेणी की सड़कों पर 53,615 लोगों की जान गई जो सड़क हादसे में मारे गए लोगों का 34.5 प्रतिशत है। वहीं, राज्य राजमार्ग पर 39,040 लोगों ने जान गंवाईं जो सड़क हादसों में हुई मौतों का 25.1 प्रतिशत है जबकि 62,967 लोगों (कुल मौतों का 40.5 प्रतिशत) की मौत अन्य सड़कों पर हुई। राज्यवार वर्गीकरण के अनुसारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली मौतों में सबसे अधिक 7,212 लोगों (इस श्रेणी की सड़कों पर हुई कुल मौतों का 13.5 प्रतिशत) ने उत्तर प्रदेश में जान गंवाई।इनके अलावा तमिलनाडु में 5,360 (10 प्रतिशत), महाराष्ट्र में 3,996 (7.5 प्रतिशत), राजस्थान में 3,653 (6.8 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश में 3,602 (6.7 प्रतिशत) ने वर्ष 2021 के दौरान जान गंवाई। राज्य राजमार्ग पर सबसे अधिक 18,560 हादसे तमिलनाडु में दर्ज किए गए। वहीं, राज्य राजमार्ग पर मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश का सबसे खराब रिकॉर्ड रहा जहां पर 5,891 लोगों की जान पिछले साल गई, जो इस श्रेणी की सड़कों पर हुए हादसों में मारे गए लोगों का 15.1 प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर 5,067 मौत (13.1 प्रतिशत) के साथ तमिलनाडु रहा। एक्सप्रेस-वे पर हुई मौतों में सबसे अधिक 965 मौत (इस श्रेणी के सड़कों पर हुए हादसों में होने वाली मौतों का 71.2 प्रतिशत) उत्तर प्रदेश में हुई जबकि हरियाणा की 9.3 प्रतिशत, महाराष्ट्र की 6.4 प्रतिशत, पंजाब की 3.2 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी है।
-
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों से सम्बद्ध मंत्रिमंडल की समिति ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को रियायती दरों पर चना दाल की आपूर्ति कराने को मंजूरी दे दी है। यह दाल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल की जायेगी। राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को चने की दाल मूल्य समर्थन योजना और मूल्य स्थिरिकरण कोष से खरीदे गये भंडार में से दी जायेगी। समिति ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत तूअर, उड़द और मसूर की दालों की खरीद की सीमा 25 प्रतिशत से बढाकर 40 प्रतिशत कर दी है। स्वीकृत योजना के तहत राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को आठ रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 15 लाख मीट्रिक टन चना खरीदने का प्रस्ताव किया गया है। यह आपूर्ति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश इन दालों का उपयोग दोपहर का भोजन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और समेकित बाल विकास कार्यक्रमों जैसी कल्याणकारी योजनाओं में करेंगे। यह योजना केवल एक बार के लिए है और इसका लाभ 12 महीने के भीतर या 15 लाख मीट्रिक टन चने का भंडार समाप्त होने तक किया जा सकता है। केन्द्र सरकार इस योजना को लागू करने पर 12 सौ करोड रूपये खर्च करेगी।
हाल के समय में और विशेष रूप से पिछले तीन वर्षों में देश में चने का सर्वाधिक उत्पादन हुआ है। केन्द्र सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से 30 लाख 55 हजार मीट्रिक टन चना खरीदा है। आगामी रबी मौसम में भी चने का उत्पादन अच्छा रहने का अनुमान है। -
गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ने 45 वर्षीय एक मरीज पर अपना पहला अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण सफलतापूर्वक किया है। शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जीएमसीएच के रुधिरविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. जीना भट्टाचार्य की अगुवाई में विशेषज्ञों की एक टीम ने कुछ दिन पहले यह ऑपरेशन किया और मरीज को मंगलवार को छुट्टी दी गयी। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहली बार है कि जीएमसीएच ने अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण किया और यह सफल रहा। मरीज कामरूप जिले के कमालपुर का रहने वाला है। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ किसी निजी अस्पताल में अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण की लागत करीब 8-10 लाख रुपये है, जबकि जीएमसीएच में यह दो लाख रुपये है।'' उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र और राज्य द्वारा गरीबों को प्रदत्त स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत और परिवारों को शामिल करने का प्रयास कर रही है।
-
नई दिल्ली। विश्व बैंक ने कोरोना महामारी के दौरान उत्पादन बढाने के भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की है। विश्व बैंक ने कहा कि भारत सरकार ने गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित करने की नीति अपनाई, जिससे वैश्विक आपूर्ति पर निर्भरता कम हुई। विश्व बैंक की रिपोर्ट में आवश्यक चिकित्सा सामग्री की सुचारु आपूर्ति बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए उपायों पर भी गौर किया गया है। रिपोर्ट में कोविड उपचार से जुड़ी सामग्री और जीवन-रक्षक संयंत्रों के लिए घरेलू बाज़ार को विस्तार देने के प्रयासों का भी उल्लेख है। विश्व बैंक ने कहा कि परीक्षण में निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना सरकार के प्रयासों में विशेष रहा। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने निर्यात प्रतिबंध भी शीघ्र लागू किए और घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की मदद की।
-
नई दिल्ली। सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान पांच सौ 18 लाख टन धान की खरीद का आकलन किया है। पिछले वर्ष करीब पांच सौ नौ लाख टन धान की खरीद हुई थी। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों के खाद्य सचिवों तथा भारतीय खाद्य निगम के साथ बैठक में खरीफ फसल के खरीद प्रबंधों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान धान की व्यवस्थित खरीद, कम ब्याज दरों पर उधार लेने और खरीद की लागत कम करने, मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा खाद्य सब्सिडी दावों का ऑनलाइन निपटारा करने पर चर्चा हुई। श्री सुधांशु पांडेय ने कहा कि मोटे अनाज की खरीद पर विशेष ध्यान देना चाहिए।खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव ने पैकेजिंग सामग्री की कमी की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। बताया गया कि पैकेजिंग सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना चुनौती भरा काम हो गया है क्योंकि जूट मिलों से केवल 50 प्रतिशत मांग की आपूर्ति ही की जा रही है। श्री पांडेय ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए विभाग जूट का उत्पादन और उपलब्धता बढ़ाने की संभावनाओँ का पता लगाने के लिए नई तकनीक जैसे स्मार्ट जूट बैग का परीक्षण कर रहा है। -
नयी दिल्ली. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस साल गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा के दौरान यमुना या किसी अन्य जल निकाय में मूर्तियां विसर्जित न की जाएं। डीपीसीसी ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा है कि उल्लंघन करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना या छह साल जेल की सजा तक हो सकती है। डीपीसीसी ने शहरी स्थानीय निकायों को मूर्ति विसर्जन के लिए आवासीय क्षेत्रों के निकट कृत्रिम तालाब बनाने के लिए भी कहा है। बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को शहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियां ले जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है। नगर निकायों से कहा गया है कि वे सभी अंचल कार्यालयों को अवैध मूर्ति निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें। डीपीसीसी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंभीर समस्या पैदा करता है क्योंकि उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले जहरीले रसायन पानी में मिल जाते हैं। इस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी और 9 सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा।
हालांकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 2015 में यमुना में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने 2019 में इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।
- - नयी दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों द्वारा विधानसभा परिसर में रात भर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को विधानसभा सचिवालय ने एक आदेश जारी कर सांसदों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के परिसर में आने पर रोक लगा दी है। भाजपा नेता और दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी हालांकि, विधानसभा की स्वागत डेस्क (रिसेप्शन) तक आए और पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के (दिल्ली से) अन्य सांसद भी सचिवालय के आदेश के बावजूद सत्र में हिस्सा लेंगे। उन्हें गेट पर रोक दिया गया।सचिवालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ‘‘विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि परिसर में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए परिसर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी की जानी चाहिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।’’आदेश के मुताबिक विधायक के साथ केवल एक आगंतुक को परिसर में अपनी पहचान सत्यापित कराने के बाद आने की अनुमति होगी। इसमें कहा गया, ‘‘संसद सदस्यों और पार्टियों के नेताओं को हालांकि उनकी सुरक्षा और परिसर में बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’आदेश की प्रति साझा करते हुए रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘केजरीवाल सरकार भयभीत है! दिल्ली के सांसदों के विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।’’ गौरतलब है कि आप के सदस्य उप राज्यपाल वी के सक्सेना के खिलाफ छह साल पुराने मामले में जांच कराने की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही है। file photo
-
जम्मू । जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी को मंगलवार को एक बार फिर झटका मिला है। मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी समेत 64 नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ने की घोषणा की है। इन सभी नेताओं ने जम्मू में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस का दामन छोड़ कर गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने का एलान किया है। इस दौरान बलवान सिंह ने कहा, 'हमने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त इस्तीफा सौंपा है।' उधर, मंगलवार को कांग्रेस जम्मू में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल के साथ एआईसीसी की जम्मू-कश्मीर व लद्दाख मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल मंगलवार को जम्मू पहुंच रही हैं।
इससे पहले सोमवार को पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर मलिक सहित कांग्रेस के तीन और नेताओं ने सोमवार को दिग्गज राजनेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। कठुआ के बनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैदर मलिक, कठुआ से पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता सहित डोडा से पूर्व एमएलसी श्याम लाल भगत ने पार्टी आलाकमान को अपने इस्तीफे भेजे थे। आजाद के करीबी सहयोगी एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी ने इस बारे में सोमवार को कहा था कि उन्हें मलिक, गुप्ता और भगत के समर्थन के लिए पत्र मिले हैं। -
नयी दिल्ली. विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित ‘मदद पोर्टल' पर पिछले साढ़े सात साल में 79,403 शिकायतें आईं और अब तक 75,114 मामलों का निपटारा किया गया है। हालांकि, पोर्टल पर पिछले साढ़े तीन वर्षों में शिकायतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। विदेश मंत्रालय के ‘मदद पोर्टल' पर वर्ष 2015 से जुलाई 2022 तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, ‘‘अभी 4,289 शिकायतें निपटारे की प्रक्रिया में हैं।'' विदेशों में रहने वाले भारतीयों की सहायता के लिए वर्ष 2015 में स्थापित इस पोर्टल पर अभी तक 26,880 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस पोर्टल के माध्यम से शरण, मुआवजा, कैद, वेतन बकाया, प्रत्यावर्तन, भर्ती एजेंट से जुड़ी समस्याएँ, प्रायोजक/नियोक्ता संबंधी समस्याएं, अधिकारों का उल्लंघन, जन्म प्रमाणपत्र, विदेश में कामगार अनुबंध, पार्थिव शरीर लाना, वैवाहिक विवाद, भारत लौटने की कोई बाध्यता न होने का प्रमाणपत्र, शारीरिक शोषण, यौन शोषण और पता मालूम करने जैसे विषयों से जुड़ी समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा किया जाता है। पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 में 5,342 शिकायतें दर्ज की गईं और 3,465 शिकायतों का निपटारा हुआ। वर्ष 2016 में 11,359 शिकायतें दर्ज हुईं और 3,670 का निपटारा हुआ। वर्ष 2017 12,464 और वर्ष 2018 में 15,026 शिकायतें दर्ज हुईं तथा क्रमश: 16,228 एवं 14,862 शिकायतों का निपटारा हुआ। वर्ष 2019 में 12,162 शिकायतें दर्ज हुईं और 10,656 का निपटारा हुआ। वर्ष 2020 में 12,147 शिकायतें आईं और 11,797 शिकायतों का निपटारा हुआ। वर्ष 2021 में 7,575 शिकायतें दर्ज हुईं और 10,550 का निपटारा हुआ। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में जुलाई तक पोर्टल पर 3,328 शिकायतें दर्ज हुईं और 3,886 शिकायतों का निपटारा हुआ। इस प्रकार, वर्ष 2015 में मदद पोर्टल स्थापित होने के बाद शुरुआती चार वर्षों में शिकायत दर्ज कराने के मामले बढ़े जबकि वर्ष 2019 से इनमें क्रमश: गिरावट आई है। सूत्रों ने बताया कि मदद पोर्टल पर लंबित शिकायतों में बड़ी संख्या में अधूरी जानकारी से संबंधित मामले हैं और कई मामलों में विदेशी प्रायोजक या नियोक्ता का रुख असहयोग वाला है तथा कुछ मामलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले करीब साढ़े सात वर्षों में 36,356 भारतीयों के पार्थिव शरीर स्वदेश वापस लाए गए। इसमें वर्ष 2020 में 5320, वर्ष 2021 में 5833 और जुलाई 2022 तक 3276 शवों को देश वापस लाया गया। सरकार ने हाल में संपन्न मानसून सत्र में लोकसभा को बताया कि विदेशी जेलों में कुल 8,278 भारतीय बंद हैं जिनमें 156 आजीवान कारावास की सजा काट रहे हैं। वहीं, प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 से मार्च 2022 तक विदेशों में स्थित भारतीय मिशन में भारतीय कामगारों की 3,784 शिकायतें दर्ज थीं।
-
जयपुर. राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के लिये उसमें उतरे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सिंह ने बताया कि लवेरा गांव में एक पानी के हौद में गिरे 13 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिये एक के बाद एक चार लोग उसमें उतरे, लेकिन उन सभी की मौत हो गई। हालांकि, अच्छी बात यह है कि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शैतान, देवकरण, महेन्द्र और शिवराज में रूप हुई है। उन्होंने कहा कि हौद में पानी कम होने के कारण मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि चारों की मौत संभवत: हौद में किसी जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक महिला का बाथरूम में नहाते समय कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेक्टर-20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-45 में रहने वाली महिला एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सेक्टर-20 निवासी अपने भाई के यहां आई थी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त की सुबह महिला बाथरूम में नहा रही थी तो उसे कुछ हलचल महसूस हुई।
सिंह के मुताबिक, महिला ने ऊपर की तरफ देखा तो एक मोबाइल दिखाई दिया, जिसके जरिये दूसरे फ्लैट से वीडियो बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि महिला बाहर निकलकर आई और पास वाले घर में गई, जहां एक युवक मौजूद था।
सिंह के अनुसार, महिला ने मोबाइल पहचान लिया और आरोपी प्रदीप से वीडियो बनाने की बात पूछी, जिससे दोनों में कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी युवक के मोबाइल के डिलीट फोल्डर में महिला की फोटो मिली।
सिंह के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने महिला के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के भी अश्लील वीडियो बनाए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। -
ऋषिकेश.उत्तराखंड में ऋषिकेश के समीपवर्ती रानीपोखरी क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है हालांकि, अभी तक आरोपी ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागाघेर निवासी आरोपी कुमार ने सुबह सात बजे अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उपाध्याय ने बताया कि आरोपी कुमार मूलत: उत्तरप्रदेश के बाँदा जिले का रहने वाला है। यहां वह नागाघेर में रह रहा था और सोमवार सुबह आरोपी ने अपनी माँ बीतन देवी (75), पत्नी नीतू देवी (36), तीन पुत्रियों की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी । पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कुमार की एक पुत्री अपनी बुआ के यहां तपोवन गयी हुई थी,जिससे उसकी जान बच गयी।
उपाध्याय ने बताया कि आरोपी कोई काम नहीं करता था, उसका एक भाई विदेश में है और उसके द्वारा भेजे गए पैसों से ही आरोपी के घर का खर्चा चलता था । -
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को दो अलग-अलग सडक हादसों में जीजा- साला सहित पांच लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के गढी बाजना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक के दीवार से टकरा जाने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बयाना से बाडी जा रहे तीनों बाइक सवार हरबंस (26), चंद्रपाल (30) और मानसिंह (47) की बाइक अनियंत्रित होकर मूसापुरा मोड पर एक दीवार से टकरा गई, जिससे दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में जयपुर दक्षिण के चाकसू थाना क्षेत्र के गरूडवासी मोड पर कार और बाइक की भिडंत में बाइक सवार निखिल (17) और मीठालाल (25) की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का सचिव नियुक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करा रहा है। एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक पत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध एआईसीसी सचिव के रूप में नियुक्त किया है।'' झा इससे पहले पार्टी के संचार विभाग में एआईसीसी सचिव थे। - नोएडा । दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन्स के प्रबंध निदेशक जो ब्रिंकमैन ने कहा कि सुपरटेक ट्विन टावर के सफलतापूर्वक धराशायी होने के साथ ही भारत उन देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिन्होंने 100 मीटर से अधिक ऊंचे ढांचे को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त किया है। ब्रिंकमैन ने संवाददाताओं से कहा कि नोएडा के सेक्टर-93ए में अवैध ट्विन टावरों को 12 सेकंड के भीतर ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन' तकनीक की मदद से धराशायी किया गया।अधिकारियों के अनुसार, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर बने ‘एपेक्स' (32 मंजिल) और ‘सियान' (29 मंजिल) टावरों की ऊंचाई 103 मीटर थी। मुंबई की एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी को 28 अगस्त को ट्विन टावर गिराने का कार्य सौंपा गया था। कंपनी ने इस जोखिम भरे कार्य के लिए दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमॉलिशन्स के साथ एक करार किया था। ब्रिंकमैन (62) ने कहा ''भारत और एडिफिस अब उन देशों के 100 मीटर के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनके पास गगनचुंबी इमारतें हैं, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया है और वह भी उनके बेहद करीब स्थित आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचाए बिना...., इन परिस्थितियों ने कार्य को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया था।'' ब्रिंकमैन ने इस कार्य के लिए एडिफिस-जेट टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''इस कार्य को सफल बनाने के श्रेय पूरी टीम को जाता है।'' नवंबर 2019 में जेट डिमोलिशन्स कंपनी ने जोहानिसबर्ग में 108-मीटर ऊंचे बैंक ऑफ लिस्बन की इमारत को कुछ ही सेकंड के भीतर धराशायी कर दिया था। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया था कि इमारत से बमुश्किल सात मीटर की दूरी पर बनी इमारत सुरक्षित रहे। एडिफिस इंजीनियरिंग पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने बताया कि ट्विन टावर को गिराने के बाद इससे उत्पन्न 55 से 80 हजार टन मलबा हटाने में करीब तीन महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा, ''हमें निपटान के लिए एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के साथ मिलकर काम करना होगा क्योंकि पहले मलबे को साइट पर संसाधित किया जाएगा। इसके बाद इसे निर्माण और ध्वस्त अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्रों में ले जाया जाएगा।'' एडिफिस के एक अन्य सहयोगी जिगर छेदा ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया, हम दिन और रात इस दिन की तैयारी में लगे रहे। दोनों टावरों में विस्फोट करने के लिए नौ हज़ार से अधिक छेद किए गए।'' परियोजना प्रबंधक मयूर मेहता ने बताया कि 9,642 छेद किए गए तथा इमारतों को ध्वस्त करने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।
- मुंबई । मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने मंगलवार को आरे कॉलोनी के सारिपुट नगर में कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज (एसईईपीजेड) मेट्रो लाइन-3 का ट्रायल रन शुरू किया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुबह 11 बजे ट्रायल रन के तहत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।हरी झंडी दिखाने से पहले शिंदे और फडणवीस ने मेट्रो ट्रेन के अंदर जाकर उसका जायजा लिया। इस मौके पर एमएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े भी मौजूद थे।मुंबई मेट्रो की तीसरी लाइन में 33.5 किलोमीटर लंबा भूमिगत मार्ग शामिल है। यह लाइन दक्षिण मुंबई के कोलाबा को महानगर के पश्चिमी उपनगरों से जोड़ेगी। इससे उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा पर यात्रियों के बोझ में कमी आने की उम्मीद है।यह ट्रायल रन विवादों में घिरे इस मेट्रो ट्रैक को हकीकत में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस साल 30 जून को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटी वन भूमि ‘आरे’ में मेट्रो कार शेड के निर्माण का फैसला पलट दिया था। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने राज्य की नयी सरकार से आरे में कार शेड के निर्माण की योजना पर आगे बढ़कर ‘मुंबई के दिल में छुरा न घोंपने’ की अपील की थी।
- नई दिल्ली। सरकार स्कूली पाठ्यक्रम में खेल और उनसे जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को शामिल करने की दिशा में कार्य कर रही है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को नई दिल्ली में खिलाडि़यों, प्रेरक वक्ताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बातचीत में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि केन्द्र सरकार खेलों को लोकप्रिय बनाने और इनसें जुड़ी प्रतिभाओं को विकसित करने के हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खिलाडि़यों से बातचीत की। श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेलों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की परिकल्पना की गई है और खेलों के माध्यम से सीखने पर जोर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केन्द्र राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क को भी शुरू कर रहा है। इसमें शैक्षणिक अंकों के साथ खेलों को भी उचित महत्व दिया जा रहा है। यह प्रणाली खेलों को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने युवा कार्य और खेल मंत्रालय से सुझाव मांगे हैं ताकि इन सुझावों को खेल और युवाओं से जुड़े विषयों की पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जा सके।इस अवसर पर युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप देश को खेलों का केन्द्र और महाशक्ति बनाने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में बढि़या प्रदर्शन किया है। सरकार ने खेलो इंडिया और टॉप्स जैसी योजनाओं के माध्यम से खिलाडियों को सहयोग दिया है। इस अवसर पर युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद थे। कार्यक्रम में इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मुक्केबाज निकहत ज़रीन, पैरा टेबल टैनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पूर्व पहलवान और प्ररेक वक्ता संग्राम सिंह तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञ ल्यूक कोटिनोह भी शामिल हुए।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों से किसानों के हित में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया है। श्री मोदी से भारतीय विदेश सेवा के वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। इन अधिकारियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने विदेश सेवा में शामिल होने के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि अब उन्हें विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इन अधिकारियों से विदेश सेवा में शामिल होने का कारण भी पूछा।
प्रधानमंत्री ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों से विचार-विमर्श किया कि किसानों के फायदे के लिए मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने में वे कैसे योगदान दे सकते हैं। वर्ष 2023 मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोटा अनाज पर्यावरण के अनुकूल है और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।प्रशिक्षु अधिकारियों ने पांच प्रण के बारे में भी विचार-विमर्श किया और इन्हें प्राप्त करने की दिशा में अपने योगदान पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अगले 25 वर्ष के बारे में विचार करने और दीर्घकालिक योजना बनाने को कहा ताकि वे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। - नयी दिल्ली। घरेलू दवा कंपनियों को नवोन्मेषी उत्पादों के विकास पर ध्यान देना चाहिए, जिनके लिए वैश्विक बाजारों में अधिक कीमत मिलती हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को यह बात कही। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के रजत जयंती समारोह के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यदि उद्योग अनुसंधान पहल को मजबूत करता है, तो वह वैश्विक बाजार में नए समाधान पेश कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जेनेरिक उत्पादों के साथ मात्रा के लिहाज से काफी आगे हैं। हम पहले ही कंटेनरों में दवाओं का निर्यात कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि आने वाले दिनों में उद्योग नए उत्पादों को तैयार करे, जहां फॉर्मूलेशन का एक छोटा लिफाफा, कीमत के मामले में एक कंटेनर के बराबर हो।'' उन्होंने दवा उद्योग को सरकार से लगातार समर्थन का भरोसा दिया। मांडविया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। मांडविया ने एनपीपीए के बारे में कहा कि संगठन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश में दवा उत्पादों के मूल्य निर्धारण से संबंधित है। उन्होंने इस मौके पर एकीकृत दवा डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (पीडीएमएस) 2.0 संस्करण की शुरुआत की। इसकी मदद से दवा कंपनियां लागत ब्योरे को ऑनलाइन जमा कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि इस पहल की मदद से 800-900 कंपनियों ने डेटा भेजना शुरू कर दिया है। करीब 3,000 कंपनियां हैं और उन्हें भी डेटा साझा करना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है।''
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार को दो ट्रकों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा दोमजुर इलाके में उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो सहायकों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।पुलिस के अनुसार, हादसे में वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे दोमजुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण इलाके में कुछ घंटों तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही।





.jpg)
.jpg)













.jpg)
.jpg)




.jpg)
