- Home
- देश
-
नोएडा. दिल्ली में यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक किशोर समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार को डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे हुई।
नोएडा पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के रहने वाले अंकित सिंह (20), अर्पित (16), वीरेंद्र (23), ललित (20) और ऋतुराज श्रीवास्तव (20) की मौत हो गई। बयान के मुताबिक, “सभी लोग डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी में भगवान कृष्ण की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए दिल्ली गए थे। मूर्ति को विसर्जित करने के बाद नदी में नहाते समय जल स्तर अधिक होने के कारण वह सभी डूब गए।” दिल्ली पुलिस ने उनके शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में रखवाए हैं। नोएडा पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
ऋतुराज श्रीवास्तव के रिश्तेदारों का कहना है कि वह सलारपुर गांव में उसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं, जबकि अन्य चार लोगों के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया है वह शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर ले जाना चाहते हैं। -
जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को पांच अज्ञात बदमाशों ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के कार्यालय से बंदूक की नोक पर करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने बताया कि लूट की यह घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दो लुटेरे लूट को अंजाम देने के लिए अधिकारियों को बंदूक की नोक पर पीटते नजर आ रहे हैं। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा, “कंपनी के अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपये नकद लूट लिया गया है।” उन्होंने बताया कि शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है।
पुलिस के मुताबिक, लूट की यह घटना सुंदरवास रोड स्थित मन्नापुरम फाइनेंस के कार्यालय में हुई, जो सोने के बदले कर्ज देने वाली कपंनी है। अधिकारियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाश मन्नापुरम फाइनेंस के कार्यालय में घुसे और बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बाद में कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिसने कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। -
मुंबई . कर्नाटक की मॉडल दिविता राय ने ‘लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2022' का खिताब जीत लिया है। इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राय वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस यूनिवर्स' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। तेलंगाना की प्रज्ञा अय्यागरी को ‘लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2022' का ताज पहनाया गया और वह अंतरराष्ट्रीय मिस सुपरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का चेहरा होंगी। ओजस्वी शर्मा के सिर ‘लीवा मिस पॉपुलर च्वाइस 2022' का ताज सजा। यहां एक समारोह में रविवार को विजेताओं की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के लिए हरनाज कौर संधू को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का 10वां संस्करण है और इसमें पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के साथ ही मेहर कास्तेलिनो, संगीता बिजलानी तथा तनुश्री दत्ता जैसी प्रतिष्ठित मॉडल की उपलब्धियों का भी जश्न मनाया गया। इस समारोह में मौनी रॉय, नेहल चुडासमा तथा ऋतिका खतनानी ने प्रस्तुतियां दीं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का शीर्षक प्रायोजक कपड़ा ब्रांड ‘लीवा' था। इस समारोह का 12 सितंबर को वूट पर प्रसारण किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों से खुद का विकास और देश की प्रगति में वे कैसे उपयोगी हो सकते हैं, इसके मद्देनजर अगले 25 वर्षों के लिए सोचने और योजना बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आईएफएस के 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आईएफएस के प्रशिक्षु अधिकारियों को सेवा में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अब विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने उनसे सेवा में शामिल होने के कारणों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अगले 25 वर्षों की लंबी अवधि के लिए सोचने और योजना बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया कि वे इस अवधि के दौरान खुद को कैसे विकसित कर सकते हैं और देश के विकास के लिए उपयोगी हो सकते हैं। बयान के अनुसार, 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा-ज्वार वर्ष मनाने की बात करते हुए मोदी ने विस्तार से चर्चा की कि वे बाजरा-ज्वार को लोकप्रिय बनाने में कैसे योगदान दे सकते हैं ताकि भारतीय किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बताया कि कैसे बाजरा-ज्वार पर्यावरण के अनुकूल हैं और इसके स्वास्थ्य लाभ भी हैं। मोदी ने लाइफ (पर्यावरण के लिए जागरूक जीवन शैली) मुहिम के बारे में भी बात की और पर्यावरण को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी जीवन शैली में छोटे बदलाव कैसे ला सकते हैं, इस पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षु अधिकारियों ने इस साल के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा बताए पंच प्रण पर चर्चा की और आईएफएस अधिकारी इसमें कैसे योगदान दे सकते हैं, इस बारे में जानकारी दी। -
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस के 33 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल ने सोमवार को एक पुलिस थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान राहुल त्यागी के रूप में की गयी है। राहुल त्यागी ने चांदनी महल थाने के अंदर एक बैरक की छत से बेडशीट का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। राहुल के पिता ने कई फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर एक पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार थाने के कुछ कर्मी बैरक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। जब राहुल त्यागी ने उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उन्हें छत से लटका हुआ पाया। राहुल को तत्काल पुलिस वाहन में एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। राहुल त्यागी मार्च 2021 से मध्य जिले के चांदनी महल थाने में तैनात थे। वह शाहदरा के पूर्वी बाबरपुर में अपनी पत्नी, दो बेटों और पिता के साथ रहते थे। -
कोलकाता. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। प्रदीप मुखर्जी को महान फिल्मकार सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य' में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। प्रदीप मुखर्जी के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर बेहतर इलाज के लिए रविवार को उन्हें सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। परिवार के मुताबिक, अभिनेता का स्वास्थ्य लगातार खराब होता गया और उन्होंने सोमवार को सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदीप मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं। उन्होंने सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य', ऋतुपर्णो घोष की फिल्म 'उत्सव' और बुद्धदेव दासगुप्ता की 'दूरत्व' में शानदार अभिनय के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके निधन से सिनेमा जगत में एक गहरा खालीपन आ गया है।'' मुख्यमंत्री ने अभिनेता के परिजनों और प्रशंसकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
प्रदीप मुखर्जी ने अपने करियर में 40 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1976 में आई सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2021 में रिलीज हुई 'तोरुलातर भूत' उनकी आखिरी फिल्म थी। सत्यजीत राय के बेटे और प्रख्यात फिल्मकार संदीप राय ने कहा, ‘‘प्रदीप मुखर्जी को मेरे पिता ने एक बांग्ला नाटक में अभिनय करते हुए देखा था और उन्होंने उन्हें जन अरण्य में लेने का फैसला किया। प्रदीप मुखर्जी ने फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय किया। वह राय परिवार के सच्चे शुभचिंतक थे। हमने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है। - नयी दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के तहत अब स्कूलों में भी ‘वर्चुअल लैब’ से पढ़ाई की सुविधा होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देश के 750 स्कूलों में विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित ‘वर्चुअल लैब’ और 75 कौशल ई-लैब स्थापित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चों में तर्कसंगत सोच की क्षमता विकसित करने एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान गणित एवं विज्ञान में 750 वर्चुअल लैब तथा अनुकरणीय पठन-पाठन का माहौल बनाने के उद्देश्य से 75 कौशल ई-लैब स्थापित करने की योजना बनाई गई है।’’केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश मासिक रिपोर्ट के ताजा नोट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत अब तक 200 वर्चुअल लैब स्थापित हुए हैं।इसके तहत कक्षा नौ से 12 तक के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीवविज्ञान विषय में दीक्षा पोर्टल पर वर्चुअल लैब की रूपरेखा रखी गई है।अधिकारी के अनुसार, वर्चुअल लैब कार्यक्रम से मध्य स्कूल स्तर और माध्यमिक स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षक प्रशिक्षकों को फायदा होगा। इससे देश में करीब 10 लाख शिक्षक और 10 करोड़ छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है कि अब तक विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में ही ‘वर्चुअल लैब’ स्थापित किए गए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान समेत देश की कुछ शीर्ष शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से एक ऐसे आभासी संसार का सृजन किया गया है, जहां वर्चुअल लैब के जरिए छात्र विज्ञान संबंधी प्रयोग एवं नवाचार कर सकते हैं। मसलन, अगर किसी छात्र को वर्चुअल लैब के माध्यम से सर्किट तैयार करना हो तो इस वर्चुअल लैब में संबंधित विषय पर सभी उपकरण उपलब्ध हैं। उपयुक्त मात्रक वाले प्रतिरोध का उल्लेख कर छात्र सर्किट बना सकते हैं और वास्तविक आंकड़ा प्राप्त कर सकते हैं।अधिकारी के मुताबिक, इसी प्रकार अब स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को पाठ्यक्रम की बुनियादी जानकारी देने के बाद वर्चुअल लैब के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करके बच्चे आभासी वातावरण में अंतरिक्ष, पर्यावरण, गुरुत्वाकर्षण सहित भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान एवं गणित से जुड़े जटिल विषयों को समझ सकेंगे तथा वे रटने के स्थान पर सोच -समझकर लिखेंगे।इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने स्थानीय कला को प्रोत्साहित करने एवं समर्थन देने के लिए देश के 750 स्कूलों में ‘कलाशाला’ कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना बनाई है।अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्कूली छात्रों को देश की विभिन्न लोक कलाओं के बारे जानकारी देना तथा उन्हें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी जुटाने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि कलाशाला कार्यक्रम के तहत विभिन्न कलाकार स्कूलों में जाएंगे और लोक कलाओं के बारे में छात्रों को जानकारी देंगे।file photo
- मुंबई। मुंबई के परेल इलाके में सोमवार को एक भूमिगत गैस पाइपलाइन में आग लग गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बज कर करीब दस मिनट पर एफ-दक्षिण वार्ड कार्यालय के सामने आग लगने का पता चला जब जमीन से धुआं निकलते देखा गया।अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस, दमकल विभाग, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) और महानगर गैस लिमिटेड के कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि वहां एक एम्बुलेंस भी भेजी गई। अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।(प्रतीकात्मक फोटो)
- हल्द्वानी (उत्तराखंड)। नैनीताल जिले के रानीबाग क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर बढने से अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नैनीताल के पर्वतीय इलाकों और हल्द्वानी में शाम को हुई मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गौला नदी का जलस्तर एकाएक बढ गया और गेठीया, गौलापार तथा कठघरिया क्षेत्र से रानीबाग लाए गए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए। पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है तथा लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भारी वर्षा के बीच नैनीताल में ‘मोदी एट 2.0' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।
- कोच्चि (केरल)। केरल पुलिस ने यहां एक होटल में 25 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में रविवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी सुरेश ने पुरानी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा, ‘‘उनके बीच पुरानी रंजिश थी और सुरेश उस होटल में पहुंचा, जहां कुमार नामक युवक ठहरा हुआ था तथा विवाद के बाद उसे स्पैनर से मारना शुरू किया।'' उन्होंने बताया कि सुरेश ने पीड़ित युवक का पीछा किया और होटल से बाहर भागने के बाद भी उस पर हमला करता रहा। उन्होंने बताया कि सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के लिये उसमें उतरे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सिंह ने बताया कि लवेरा गांव में एक पानी के हौद में गिरे 13 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिये एक के बाद एक चार लोग उसमें उतरे, लेकिन उन सभी की मौत हो गई। हालांकि, अच्छी बात यह है कि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शैतान, देवकरण, महेन्द्र और शिवराज में रूप हुई है। उन्होंने कहा कि हौद में पानी कम होने के कारण मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि चारों की मौत संभवत: हौद में किसी जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकनाल जिले के खेसरा वन से रविवार को एक हथिनी के अवशेष मिले हैं। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हथिनी की उम्र 25 साल थी और उसकी मौत पड़ोसी जिले अंगुल के सतकोसिया वन्यजीव अभयारण्य के भीतर करंट लगने से एक हाथी की मौत के एक दिन बाद हुई है। संदेह है कि ढेंकनाल में भी करंट लगने से हथिनी की मौत हुई है।'' अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वास्तविक वजह पता चल सकेगी।अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।ढेंकनाल जिले की घटना को मिलाकर ओडिशा में गत चार दिनों में चार हाथियों की मौत हो चुकी है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को अंगुल जिले के सतकोसिया वन क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो गई थी जबकि दो हथिनी की मौत क्योंझर जिले के सदर वन रेंज में जूडिया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बिजली का करंट लगने से हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि अंगुल जिले के सतकोसिया वन अभयारण्य में कम से कम तीन हाथियों की मौत जून महीने में हुई थी।
- आइजोल। मिजोरम के लुंगलेई जिले में एक स्कूल शिक्षिका को छह साल की एक बच्ची की स्कूल पोशाक उतारने के बाद उसे घर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बाल संरक्षण इकाई की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षिका लालबियाकेंगी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले के थांगपुई गांव के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राज्य के शीर्ष छात्र निकाय मिजो जिरलाई पावल (एमजेडपी) ने आरोपी को बर्खास्त करने की मांग की।यह घटना 25 अगस्त को थांगपुई गांव में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुयी ।बच्ची की मां नैंसी लालनुनसंगी ने बताया कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी के साथ 22 अगस्त को स्कूल में एक लड़के ने मारपीट की थी । ‘मेरी बेटी की उसके सहपाठी ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसने खून की उल्टी की और उसके पेट में दर्द हुआ । मेरी बेटी स्कूल युनिफॉर्म को लेकर इतनी उत्साहित थी कि वह फिर से स्कूल गयी और उसी लड़के ने दोबारा उसे पीटा ।'' बेटी की दोबारा पिटाई से नाराज नैंसी स्कूल गयी और उन्होंने उस लड़के को डांट लगायी ।नैंसी ने कहा कि इसके बाद स्कूल शिक्षिका ने उन्हें फोन कर इस बात के लिये फटकार लगायी कि स्कूल नियमों का उल्लंघन करते हुये वह स्कूल में गयीं और बच्चे को डांटा । उन्होंने कहा कि शिक्षिका ने एक व्हाट्सएप समूह में उनकी शिकायत भी की ।नैंसी ने कहा, ‘‘मैं इतनी क्रोधित और निराश थी कि मैं 25 अगस्त को दोबारा स्कूल में गयी । शिक्षिका ने हस्तक्षेप किया और मुझसे कहा कि अगर मैं अपने बच्चे को घर ले जाऊंगी तो मुझे उसका यूनिफॉर्म वहीं छोड़ देना होगा, क्योंकि एक और छात्र है, जिसे इसकी जरूरत है। इसके बाद शिक्षिका ने सहपाठियों के सामने ही मेरी बेटी की यूनिफॉर्म उतार दी और उसे अंडरवियर में घर भेज दिया ।'' इस बीच, मिजोरम के स्कूली शिक्षा मंत्री लालछंदामा ने कहा कि शिक्षिका को घटना के एक दिन बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।(प्रतीकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डाटा संरक्षण विधेयक संसद के बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। रविवार को एक समाचार पत्र के साथ साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि संशोधित डाटा संरक्षण विधेयक का मसौदा जल्द ही सलाह-मशविरे के लिए जारी किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश में डाटा संरक्षण की व्यवस्था आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप होनी चाहिए और यह केवल डिजिटल विश्व के लिए कागजी प्रणाली निर्मित करने का प्रयास नहीं लगना चाहिए।
इससे पहले, इस महीने सरकार ने लोकसभा में डाटा संरक्षण विधेयक 2019 को वापस ले लिया था और कहा था कि उसकी जगह पर नया विधेयक लाया जाएगा जो व्यापक कानूनी व्यवस्था के अनुरूप हो। इसे संसद की संयुक्त समिति के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। श्री वैष्णव ने कहा कि डाटा संरक्षण और निजता के सिद्धांत अब पूरे विश्व में स्थापित हो चुके हैं और सरकार भी कमोबेश तब से उन्हें व्यवहार में ला रही है जब उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में निर्णय दिया था। उन्होंने कहा कि अब यह सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है कि कानून और सिद्धांतों को आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप लागू किया जाए। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2030 तक भारत के ऊर्जा उत्पादन का पचास प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन से होने लगेगा और 2070 तक भारत शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा। श्री मोदी ने कहा कि देश में इलैक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग के साथ इस दिशा में एक मौन क्रांति हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने इलैक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के लिए प्रोत्साहनों और सब्सिडी का विस्तार किया है। प्रधानमंत्री कल गांधीनगर में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के भारत में चालीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने 13 वर्ष पूर्व सुजुकी के अध्यक्ष के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि जब कंपनी ने गुजरात में संयंत्र लगाने में रूचि दिखलाई तो उन्हें विश्वास था कि कंपनी को हर वर्ष यह एहसास होगा कि गुजरात विकास के प्रति कितना कृतसंकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जापान के अनुभव देश में लौटाने के लिए गुजरात में मिनी जापान बनाना चाहते थे।
इस बीच सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने भारत में एक नई कंपनी - सुजुकी आर एंड डी सेंटर इंडिया की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस जापानी कंपनी का लक्ष्य न केवल भारत के लिए अनुसंधान और विकास प्रतिस्पर्धा और क्षमता बढाना है, बल्कि वैश्विक बाजारों को भी इसका लाभ पहुंचाना है। -
गुवाहाटी। असम में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए इस महीने दूसरी बार, रविवार को चार घंटे के लिए 27 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गईं। गौहाटी उच्च न्यायालय ने परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा निलंबित करने के आदेश के विरुद्ध दायर रिट याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने यह निर्णय लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिन 27 जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में तृतीय और चतुर्थ समूहों के लगभग 30 हजार पदों के लिए 14.30 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है। चतुर्थ समूह के लिए परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की गई थी और तृतीय समूह के लिए रविवार (28 अगस्त) को परीक्षा आयोजित की जा रही है। तृतीय समूह के बाकी पदों के लिए परीक्षा 11 सितंबर को होगी।
- भावनगर । गुजरात के भावनगर जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अरब सागर में नहाने के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया। बचाव दल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब भावनगर के कोलियाक गांव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पास के एक टापू पर स्थित निष्कलंक महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जमा हुए थे। भावनगर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले, आणंद जिला निवासी तखुबा सरवैया मंदिर के पास समुद्र में नहाने के दौरान पानी में बह गया।'' उन्होंने बताया कि बचाव दल काफी मशक्कत के बाद सरवैया तक पहुंचने में कामयाब रहा। सरवैया को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद 16-17 साल के तीन किशोर भी समुद्र में नहाने के दौरान बह गए और डूबने लगे। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की एक टीम ने बचाव अभियान चलाया और तीनों किशोरों में से दो के शव बाहर निकाले, जिनकी पहचान ध्रुव राजसिंह जडेजा (16) और हर्ष चिमारिया (16) के रूप में हुई है। अधिकारी के अनुसार, तीसरा किशोर हार्दिक परमार (17) अब भी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।
- हरदोई (उप्र)। हरदोई जिले के पाली इलाके में गर्रा नदी में लोगों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गिरने के एक दिन बाद अधिकारियों ने रविवार को सभी आठ लोगों के शव बरामद होने के बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया है। हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने रविवार को बताया, ‘‘राज्य आपदा मोचक बल की टीम ने गर्रा नदी में 15 घंटे की खोज और बचाव अभियान में आठ शव बरामद किए हैं। अभियान को बंद कर दिया गया है।'' उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रत्येक मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगा। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिर गया था जिससे वाहन में सवार 22 लोग नदी में गिर गए थे। घटना पाली थाना क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि जिले के बेगराजपुर गांव के लोग अपनी कृषि उपज बेचने पाली कस्बा गए थे। वे गांव लौट रहे थे कि सुबह करीब 11 बजे उनके ट्रैक्टर का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पाली के पास एक पुल से ट्रैक्टर गर्रा नदी में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि 14 लोग नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए जबकि आठ अन्य लोगों की तलाश के आदेश दिए गए। पुलिस के अनुसार, बरामद शवों की पहचान नन्हे (20), मुकेश (30), मुकेश कुमार (27), रिंकू (28), नरेंद्र (26), अमित (22) और हरिशरण (30) के रूप में हुई है। हरिशरण दरियापुर का निवासी था जबकि शेष सभी वेगराजपुर के निवासी थे। एक शव की पहचान नहीं हो सकी।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में रविवार को निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसकी अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी। सीडब्ल्यूसी की करीब 30 मिनट की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी और इस अवधि के दौरान सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर होगी। नामांकन पत्र आठ अक्टूबर तक वापस लिये जा सकते हैं। मिस्त्री ने कहा कि एक से अधिक उम्मीदवार होने पर चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी। पार्टी के महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम तैयार किया था, जिसे कार्य समिति ने मंजूरी दी। सीडब्ल्यूसी की ऑनलाइन बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुरू हुई, जो चिकित्सा जांच के लिए विदेश में हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा भी सोनिया के साथ मौजूद रहे। बैठक में आनंद शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, के.सी. वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक और पी. चिदंबरम के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे। सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्वोत्तर भारत के दूर-दराज के इलाकों में 4जी के तौर पर एक नया सूर्योदय हुआ है और ‘‘डिजिटल इंडिया’’ के माध्यम से गांवों में इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित होने से देश में डिजिटल उद्यमियों की संख्या भी बढ़ी है।प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 92वीं कड़ी में देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह स्वच्छता और टीकाकरण अभियान के दौरान देश की सामूहिक शक्ति की भावना दिखी, उसी प्रकार ‘आजादी के अमृत’ महोत्सव के तहत चलाए गए तिरंगा अभियान में भी देशभक्ति का जज्बा नजर आया।प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जल संरक्षण की दिशा में सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों और कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती देने का भी आह्वान किया।तिरंगा अभियान के तहत देशभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमने स्वच्छता अभियान और टीकाकरण अभियान में भी देश की भावना को देखा था। अमृत महोत्सव में हमें फिर देशभक्ति का वैसा ही जज्बा देखने को मिल रहा है।’’उन्होंने कहा कि इस दौरान सैनिकों ने जहां पहाड़ की ऊंची-ऊंची चोटियों पर, देश की सीमाओं पर और बीच समंदर में तिरंगा फहराया, वहीं लोगों ने तिरंगा अभियान के लिए अलग-अलग नवाचार वाले विचार प्रस्तुत किए।मोदी ने कहा, ‘‘इतना बड़ा देश, इतनी विविधताएं, लेकिन बात जब तिरंगा फहराने की आई तो हर कोई एक ही भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया। तिरंगे के गौरव के प्रथम प्रहरी बनकर लोग खुद आगे आए।’’उन्होंने कहा कि पहले गांवों में बिजली पहुंचने पर लोग खुश होते थे, लेकिन ‘‘नए भारत’’ में गांवों में अब वैसी खुशी इंटरनेट की 4जी सेवाएं पहुंचने में होती है।मोदी ने कहा कि जो सुविधाएं कभी बड़े शहरों में हुआ करती थीं, ‘‘डिजिटल इंडिया’’ ने उन्हें गांव-गांव में पहुंचा दिया है।प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में जोरसिंग गांव में 4जी सेवाएं पहुंचने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पिछले दिनों हुआ यह बदलाव ऐसा था, जिसका लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘जैसे, पहले कभी गांव में बिजली पहुंचने पर लोग खुश होते थे, अब नए भारत में वैसी ही खुशी 4जी पहुंचने पर होती है।’’उन्होंने कहा, ‘‘अरुणाचल और पूर्वोत्तर भारत के दूर-सुदूर इलाकों में 4जी के तौर पर एक नया सूर्योदय हुआ है। इंटरनेट संपर्क एक नया सवेरा लेकर आया है। जो सुविधाएं कभी सिर्फ बड़े शहरों में होती थीं, वह डिजिटल इंडिया ने गांव–गांव में पहुंचा दी हैं। इस वजह से देश में नए डिजिटल उद्यमी पैदा हो रहे हैं।’’इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अजमेर जिले में कपड़ों की सिलाई करने वाले सेठा सिंह रावत द्वारा चलाए जा रहे ‘‘दर्जी ऑनलाइन’’ की कहानी सुनाई कि कैसे कोविड काल में उन्होंने इंटरनेट की मदद से आपदा को अवसर में बदला।उन्होंने कहा, ‘‘आज डिजिटल इंडिया की ताकत से सेठा सिंह का काम इतना बढ़ चुका है कि अब उन्हें पूरे देश से आर्डर मिलते हैं। सैकड़ों महिलाओं को उन्होंने अपने यहां रोजगार दे रखा है।’’प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे ‘‘डिजिटल इंडिया’’ ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले ओम प्रकाश सिंह को भी डिजिटल उद्यमी बना दिया।उन्होंने कहा कि ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ की स्थापना से ओम प्रकाश का काम अब इतना बढ़ गया है कि उनके यहां 20 से ज्यादा लोग नौकरी कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कॉमन सर्विस सेंटर की तरह ही सरकार के जीईएम पोर्टल पर भी ऐसी कितनी ही सफलता की कहानियां देखने को मिल रही हैं।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि इंटरनेट ने इसी प्रकार युवाओं की पढ़ाई और उनके सीखने के तौर-तरीकों को बदल दिया है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रहने वाली गुड़िया सिंह की कहानी सुनाई कि कैसे ससुराल में गुड़िया ने ‘‘भारतनेट’’ की मदद से अपनी पढ़ाई से जुडी चिंताओं का समाधान किया।उन्होंने कहा, ‘‘गांव-गांव में ऐसे कितने ही जीवन डिजिटल इंडिया अभियान से नयी शक्ति पा रहे हैं।’’उन्होंने देशवासियों से इस प्रकार की सफलता की कहानियां सोशल मीडिया पर साझा करने का आग्रह किया।मोदी ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘स्वराज’ का जिक्र किया। साथ ही देशवासियों से आग्रह किया कि वे आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले गुमनाम नायक-नायिकाओं की कहानी बच्चों को जरूर दिखाएं।प्रधानमंत्री ने जल को मानवता का ‘परम मित्र’ और जीवनदायिनी बताया। उन्होंने कहा कि जल से ही अन्न उत्पन्न होता है और फिर उससे ही सभी का हित होता है।अमृत सरोवर सहित जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज अमृत सरोवर का निर्माण एक जन-आंदोलन बन गया है। मेरा आप सभी से और खासकर युवा साथियों से आग्रह है कि आप अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जल संचय व संरक्षण के इन प्रयासों को पूरी ताकत दें। उन्हें आगे बढ़ाएं।’’मोदी ने कहा कि अमृत सरोवर अभियान आज की अनेक समस्याओं का समाधान तो करता ही है, साथ ही यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कई जगहों पर पुराने जलाशयों का कायाकल्प भी किया जा रहा है।कुपोषण के खिलाफ देश में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप आने वाले पोषण माह में कुपोषण को दूर करने के प्रयासों में जरूर हिस्सा लें।’’
- गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने दोषसिद्धि दर को विकसित देशों से भी अधिक करने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गांधीनगर के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को “अनिवार्य व कानूनी” बनाना है।उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी जिलों में फोरेंसिक जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी और और यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानूनी ढांचा तैयार किया जाएगा कि जांच की स्वतंत्रता व निष्पक्षता बनी रहे।शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और साक्ष्य अधिनियम में बदलाव करने जा रही है, क्योंकि किसी ने भी स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इन कानूनों को भारतीय परिप्रेक्ष्य में नहीं पाया। 'मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'स्वतंत्र भारत में इन कानूनों को फिर से बनाने की जरूरत है। इसलिए, हम आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम में बदलाव के लिए बहुत से लोगों से परामर्श कर रहे हैं।'केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इसके तहत हम छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच के प्रावधान को अनिवार्य और कानूनी बनाने जा रहे हैं।'शाह ने इस अवसर पर एनएफएसयू में डीएनए फोरेंसिक केंद्र, साइबर सुरक्षा केंद्र और अन्वेषण एंव फोरेंसिक मनोविज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन किया और कहा कि उन्हें यकीन है कि वे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए लाभकारी साबित होंगे।उन्होंने कहा 'ये तीन केंद्र शिक्षा और प्रशिक्षण के अलावा अनुसंधान व विकास के बड़े केंद्र भी होंगे... मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में नयी यात्रा के साथ, भारत इन तीन क्षेत्रों में फोरेंसिक विज्ञान का वैश्विक केंद्र बन जाएगा। हम इस दिशा में दुनिया में सबसे आगे रहेंगे।'
- भुवनेश्वर । ओडिशा के ढेंकनाल जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पत्थरखंबा चौक पर उस समय हुई, जब कोयले से लदे एक ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी।पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान आदिकंद सामल (48), पहाली सामल (45), अनंत सामल (35), अंकुर सामल (54) और कालिया सामल (14) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि ये सभी बंगुरा गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक तथा सहायक फरार हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी सरोज सेठी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
- नोएडा (उप्र) । नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार दोपहर गिरा दिया गया। अवैध रूप से निर्मित इस ढांचे को ध्वस्त करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के साल भर बाद यह कार्रवाई की गई। लगभग 100 मीटर ऊंचे टावर को विस्फोट कर चंद सेकेंड में धराशायी कर दिया गया। दिल्ली की प्रतिष्ठित कुतुब मीनार (73 मीटर) से ऊंचे गगनचुंबी ट्विन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया। टावर गिराए जाने के कुछ मिनट बाद आसपास की इमारतें सुरक्षित नजर आईं। विस्तृत सुरक्षा ऑडिट बाद में किए जाने की संभावना है।ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंचे ढांचे थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 2009 से ‘एपेक्स’ (32 मंजिल) और ‘सियान’ (29 मंजिल) टावर निर्माणाधीन थे। इमारत गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।ट्विन टावर में 40 मंजिलें और 21 दुकानों समेत 915 आवासीय अपार्टमेंट प्रस्तावित किए गए थे। दोनों टावर को गिराए जाने से पहले इनके पास स्थित दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के करीब 5,000 लोगों को वहां से हटा दिया गया। इसके अलावा, करीब 3,000 वाहनों और बिल्ली तथा कुत्तों समेत 150-200 पालतू जानवरों को भी हटाया गया।अनुमान के मुताबिक, ट्विन टावर को गिराने के बाद इसके 55 से 80 हजार टन मलबा हटाने में करीब तीन महीने का समय लगेगा।गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अगस्त 2021 में ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने एमराल्ड कोर्ट सोसायटी परिसर के बीच इस निर्माण को नियमों का उल्लंघन बताया था।मुंबई की एडिफिस इंजीनियरिंग को 28 अगस्त को लगभग 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को सुरक्षित रूप से गिराने का कार्य सौंपा गया था। कंपनी ने इस जोखिम भरे काम के लिए दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमॉलिशन्स के साथ एक करार किया था। शीर्ष न्यायालय द्वारा केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) को परियोजना के लिए तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया था। एडिफिस इंजीनियरिंग और जेट डिमॉलिशन्स ने इससे पहले 2020 में कोच्चि (केरल) स्थित मराडू कॉम्प्लेक्स को ढहाया था, जिसमें 18 से 20 मंजिलों वाले चार आवासीय भवन थे।वर्ष 2019 में जेट डिमॉलिशन्स ने जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में बैंक ऑफ लिस्बन की 108 मीटर ऊंची इमारत को ढहाया था, जिसके आठ मीटर के दायरे में कई भवन थे। इमारतों को ध्वस्त किये जाने की इन दोनों ही प्रक्रियाओं को ‘इंप्लोजन तकनीक’ के माध्यम से अंजाम दिया गया था।
-
धार। मध्यप्रदेश के धार में एक जर्जर मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को खजाना मिल गया। मजदूरों ने खजाना आपस में बांट लिया। लेकिन उनका ये राज ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सका। एक मजदूर ने रातोंरात उधारी चुका कर नई बाइक खरीद ली। रोज शराब पीने लगा। उसने नशे में खजाना मिलने की बात लोगों काे बता दी। यहीं से मामला पुलिस तक पहुंच गया। जांच में पता चला कि मकान तोड़ने के दौरान मजदूरों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की सोने की 87 गिन्नियां और जेवर मिले थे। 1 गिन्नी बेच दी गई। मजदूरों से 86 गिन्नियां बरामद की गई हैं। टी आई समीर पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे तक पुलिस 4 लोगों को थाने ले आई थी। बाद में चार और आरोपी पकड़े गए। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। पुलिस को आशंका है गिन्नियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
एडिशनल SP देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मकान मालिक से पूछताछ की, लेकिन परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों के बारे में जानकारी जुटाई गई। एक मजदूर का पता चला। पुलिस उसके घर हिम्मतगढ़ गांव पहुंची। सबसे पहले उस मजदूर को अरेस्ट कर थाने लाया गया। उसने ही गिन्नियां मिलने और इसे बांटने की सारी जानकारी दी। -
अजमेर।अजमेर जिले के बांदनवाड़ा के निकट रविवार सुबह अज्ञात ट्रक ने होटल के बाहर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मारी और चालक बाद में ट्रक लेकर फरार हो गया। कार में सवार पांचों दोस्त चोटिल हो गए। एक के सिर में चोट आई और उसे भी बांदनवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पांचों दोस्त उज्जैन घूमने के लिए गए थे और वापस घर लौट रहे थे। बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुशालपुरा, रायपुर पाली निवासी स्विफ्ट डिजायर कार के चालक मुकेश मुकेश पुत्र केशाराम सुथार ने बताया कि वह और उसके दोस्त कुशालपुरा निवासी विमल कुमार सुथार, अशोक कुमार प्रजापत, अरूण मेघवाल, जेतारण निवासी दिलीप जांगिड़ 26 अगस्त को गांव से रवाना हुए और उज्जैन घूमकर 28 अगस्त की सुबह लौट रहे थे। बांदनवाड़ा के निकट रोड से बीस फीट दूर होटल पर आराम करने के लिए रुक गए। वहां सभी गाड़ी में ही बैठे थे। इसी दौरान तेज गति से आए एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पांचों के ही चोट लगी लेकिन अरूण के सिर में चोट ज्यादा लगी, उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार कराया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस को अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह नेबताया की पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)



.jpg)







.jpg)
