- Home
- देश
- अहमदाबाद। गुजरात के गिर जंगल के विभिन्न हिस्सों में एक वयस्क नर शेर और एक मादा शावक मृत पाए गए हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जूनागढ़ वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डी टी वासवदा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मादा शावक को एक अन्य शेर ने मार डाला। सीसीएफ ने कहा कि बुधवार को पोस्टमॉर्टम करने के बाद नर शेर की मौत के सही कारणों का पता चलेगा।वासवदा ने कहा कि वन विभाग के फील्ड स्टाफ ने गिर-सोमनाथ जिले के मानेकपुर गांव के पास के जंगलों में मंगलवार को पैदल गश्त के दौरान लगभग डेढ़ साल की उम्र के शावक को मृत पाया। यह इलाका गिर-पूर्व संभाग के अंतर्गत आता है। वासवदा ने कहा,‘‘ वन अधिकारियों को मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबर्डी पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पुष्टि की कि शावक की मौत दूसरे शेर से लड़ाई के दौरान लगी चोटों के कारण हुई।'
- नयी दिल्ली। थोक कारोबार क्षेत्र के ईकॉमर्स मंच उड़ान ने बुधवार को सभी कर्मचारियों के लिए एक ईसॉप नीति की घोषणा की और कहा कि भविष्य में तिमाही आधार पर आवंटन होंगे, क्योंकि उसने अब एक साल की इंतजार अवधि को खत्म कर दिया है। आमतौर पर कर्मचारियों को ईसॉप (कर्मचारी शेयर विकल्प) योजना में शामिल होने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ता है। उड़ान ने इस अवधि को खत्म कर दिया है। कंपनी ने साथ ही कहा कि उड़ान में प्रत्येक कर्मचारी को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर ईसॉप आवंटित किया जाएगा।
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार लोग काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली। देशभर में नौ करोड़ से ज्यादा घरों में जल जीवन मिशन के तहत पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा होने के बाद से 98 जिलों, 1,129 ब्लॉक, 66,067 ग्राम पंचायतों और 1,36,135 गांवों में नल का साफ पानी पहुंच रहा है। बयान में कहा गया कि गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों, पुडुचेरी, दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल के पानी की आपूर्ति हो रही है। सरकार के अनुसार, इस साल पंजाब (99 प्रतिशत), हिमाचल प्रदेश (92.4 प्रतिशत), गुजरात (92 प्रतिशत) और बिहार (90 प्रतिशत) जैसे अनेक राज्यों में “हर घर जल” का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है।
- ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली में पुलिस ने 33 वर्षीय एक महिला का शव उसके घर के सोफे से बरामद किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शेखर बागड़े ने कहा कि सुप्रिया शिंदे नामक इस महिला की अज्ञात लोगों ने मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से रात नौ बजे के बीच गला दबाकर हत्या कर दी,तब उसका पति काम पर गया था। बागड़े ने बताया कि इस महिला ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर अपने पड़ोसी से बेटे को स्कूल तक छोड़ने का अनुरोध किया था और जब वह (शिंदे) अपने बच्चे को स्कूल से वापस लेने नहीं गई तब शिक्षक ने उसके पड़ोसी से संपर्क किया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि जब शिंदे घर में नहीं दिखी तब उसके पति को सूचना दी गई और खोजबीन के बाद पाया गया कि उसका शव सोफे में छिपाकर रख दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए ले जाया गया है और अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
- भोपाल।मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने पहली बार निजी भागीदारों के सहयोग से ‘स्काई डाइविंग' सुविधा शुरु करने का फैसला किया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा, आसमान में पक्षियों की तरह उड़ने का रोमांच अनुभव करने के लिए अब भोपाल और उज्जैन में ‘स्काई डाइविंग' की सुविधा उपलब्ध होगी।'' शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक व दो मार्च को भोपाल में तथा तीन से छह मार्च तक उज्जैन में पायनियर फ्लाइंग अकादमी, अलीगढ़ के सहयोग से ‘स्काई डाइविंग' शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में शिविर राजा भोज हवाई अड्डे और उज्जैन में हवाई पट्टी के पास आयोजित किए जाएंगे और इसमें पर्यटक 10 हजार फुट की ऊंचाई से गोता लगा सकेंगे। शुक्ला ने कहा कि अब तक रोमांच प्रेमियों को ‘स्काई डाइविंग' का अनुभव करने के लिए देश के बाहर दुबई जाना पड़ता था जबकि भारत में यह सुविधा केवल हरियाणा के नारनौल में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन बोर्ड ने सुरक्षा उपायों के उच्चतम मानकों के साथ पर्यटकों को कम शुल्क पर ‘स्काई डाइविंग' की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि ‘स्काई डाइविंग' के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान का नागरिक उड्डयन निदेशालय से पंजीकरण है।
- नयी दिल्ली। ऑनलाइन नीलामी मंच अष्टगुरु ने हाल में समकालीन कलाकृतियों की बिक्री के जरिए 12.13 करोड़ रुपये प्राप्त किये। कलाकृतियों की इस नीलामी को भारत में समकालीन कला का सबसे बड़ा संग्रह माना जा रहा है। नीलामी में समकालीन भारतीय कलाकार भारती खेर, अतुल डोडिया, अंजु डोडिया, जितीश कल्लत, सुधीर पटवर्द्धन, ठुकराल एवं तागड़ा, सुदर्शन शेट्टी, एल एन तल्लुर और राजीव शॉ की 115 कलाकृतियां शामिल की गई थी। समकालीन भारतीय कला पर अष्टगुरु की वरिष्ठ विशेषज्ञ अंकिता तलरेजा ने एक बयान में कहा कि नीलामी में भारती खेर की ‘ए लेटर टू माय लव' और एक बिना शीर्षक वाली कलाकृति एक-एक करोड़ रुपये में बिकी।
- बनिहाल/जम्मू। उत्तर रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत कटरा-बनिहाल खंड पर सुंबर और अर्पिंचला स्टेशन के बीच सबसे लंबी 12.758 किलोमीटर सुरंग बिछाने के सिलसिले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह सफलता टी-49 सुरंग पर हासिल की गई, जो बनिहाल-काजीगुंड खंड पर यूएसबीआरएल द्वारा निर्मित 11.2 किमी लंबी पीर पंजाल सुरंग को पार करते हुए भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग बनने जा रही है। अधिकारी ने कहा, “सुरंग टी-49 का दक्षिण पोर्टल रामबन जिला मुख्यालय से 45 किमी की दूरी पर सुंबर गांव में 1,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि उत्तरी पोर्टल खारी तहसील के अर्पिंचला गांव के पास 1,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।'' अधिकारी ने कहा कि निर्माण के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिन्हें सफलतापूर्वक पार कर लिया गया।
- चाईबासा।झारखंड के चाईबासा में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की गुवा खदान प्रबंधन द्वारा संचालित डीएवी स्कूल की एक कक्षा के कमरे की छत की 'फॉल्स सीलिंग'' के कुछ टुकड़े गिरने से चार लड़कियों समेत छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायल बच्चों को सेल के गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह लगभग साढे़ दस बजे हुई। उन्होंने बताया कि अभिभावकों का भारी आक्रोश विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार के खिलाफ दिखा क्योंकि वह बच्चों को देखने अस्पताल नहीं पहुंचे। गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव जांच के लिए स्कूल व अस्पताल पहुंचे। वहीं, अभिभावकों के सवालों का जबाब देते हुए प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा घटना के तत्काल बाद घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पूरी तरह सेल प्रबंधन द्वारा संचालित है। घटना के पूर्व स्कूल कई बार मरम्मत के लिए सेल प्रबंधन को पत्र लिखा जा चुका है। इस संबंध में गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गुवा डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार के द्वारा स्कूल मरम्मती के संबंध में कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जी20 सचिवालय स्थापित करने को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी ताकि इस प्रतिष्ठित समूह की भारत की अध्यक्षता के लिये जरूरी व्यवस्था की जा सके । भारत 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा। अध्यक्षता के इस कार्यकाल का समापन 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा। जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो कि वैश्विक आर्थिक प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जी20 के एक सचिवालय और इसकी रिपोर्टिंग संबंधी संरचनाओं की स्थापना को मंजूरी दी, जो कि भारत की आगामी जी20 की अध्यक्षता के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक समग्र नीतिगत निर्णयों और व्यवस्थाओं के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होगी।'' इसमें कहा गया है कि चलन के अनुसार जी20 सचिवालय की स्थापना इस समूह की भारत की अध्यक्षता के संबंध में जानकारी, सामग्री, तकनीकी, मीडिया, सुरक्षा एवं आवाजाही से जुड़े कार्यो की देखरेख के लिये की जा रही है । यह सचिवालय विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय तथा अन्य संबंधित मंत्रालयों/विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यक्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जाएगा। यह सचिवालय फरवरी 2024 तक कार्य करेगा। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक शीर्ष समिति इस सचिवालय का मार्गदर्शन करेगी। इस शीर्ष समिति में वित्त मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, और जी20 शेरपा (वाणिज्य एवं उद्योग, वस्त्र, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री) शामिल होंगे, जो कि भारत की जी20 की अध्यक्षता को समग्र मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जी20 से संबंधित सभी तैयारियों की निगरानी के लिए एक समन्वय समिति भी गठित की जाएगी जोकि इस शीर्ष समिति को रिपोर्ट करेगी।
- भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित 550 टीपीडी (टन प्रतिदिन) क्षमता वाले बायो-सीएनजी संयंत्र का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि संयंत्र का उद्घाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों के साथ बातचीत भी करेंगे। अधिकारी ने बताया कि चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उद्घाटन समारोह में इस संयंत्र के संचालन पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय आवास, शहरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- श्रीनगर। इस साल की अमरनाथ यात्रा से पहले पंथा चौक ट्रांजिट शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की संख्या बढ़ा कर 6,000 तक कर दी गई है। अधिकारियों ने यहां मंगलवार को इस बारे में फैसला लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम को सुदृढ़ करने के लिए किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा करने को लेकर पंथा चौक शिविर का दौरा किया। उपायुक्त ने सुविधाओं की समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि अभी करीब 2,500 तीर्थयात्रियों के पंथा चौक शिविर में ठहरने की व्यवस्था है। अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के संबद्ध इंजीनियर को शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की क्षमता तीन से चार गुणा बढ़ाने का निर्देश दिया। असद ने करीब 6,000 तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए वहां भूमि आवंटित की।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत उल्लेखनीय प्रगति की है। गति शक्ति बहु-मॉडल संपर्क और अंतिम छोर पर संपर्क व्यवस्था में सुधार से संबंधित योजना है। गति शक्ति एक डिजिटल मंच है जिसके तहत रेलवे और सड़क सहित 16 मंत्रालय एक मंच पर आएंगे और औद्योगिक संकुलों के लिए बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं और आर्थिक क्षेत्रों तक संपर्क को एकीकृत योजना और समन्वय के जरिये क्रियान्वित करेंगे। पीएम गति शक्ति के तहत मंत्रालय की योजना 22 नए एक्सप्रेसवे का विकास करने की है। इसके अलावा मंत्रालय की भारतमाला परियोजना और अन्य योजनाओं के तहत इसमें 23 अन्य महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं और अन्य राजमार्ग परियोजनाओं के साथ 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्कों का विकास किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। काम के बढ़े बोझ को घटाने एवं श्रम बल को सशक्त करने के लिए दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की कोविड निर्धारित अस्पतालों में नियमित निरीक्षण के लिए 11 सेवानिवृत अधिकारियों को काम पर रखने की योजना है । इसके साथ ही इन्हें विभाग के प्रशासनिक एवं कानूनी कार्यों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अग्निशमन विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है और अब विभाग 65 साल से कम उम्र के अपने सेवानिवृत अधिकारियों को अनुबंध के आधार पर परामर्शदाता के तौर पर काम पर रखेगा जिसके लिए 21 फरवरी से साक्षात्कार शुरू होंगे। इससे पहले हाल में विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि उसका डीएफएस के 11 सेवानिवृत अधिकारियों की सेवा लेने का प्रस्ताव है लेकिन वे स्टेशन अधिकारी से कम स्तर के न हों। डीएफएस के अनुसार यह भर्ती कर्मियों की कमी से निपटने तथा विभाग को मजबूत करने के लिए की जा रही है क्योंकि विभाग को कई प्रकार के कार्य जैसे निरीक्षण, प्रशासनिक एवं कानूनी करने होते हैं। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि लेकिन इन अनुबंधित अधिकारियों से आग बुझाने का किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जाएगा। जब इस संबंध में डीएफएफ निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि विभाग को पहले ही 11 सेवानिवृत अधिकारियों की सेवाएं प्राप्त करने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मिल गयी हैं, इन अधिकारियों को आग बुझाने के काम में नहीं लगाया जाएगा।
- जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यहां 20000 से 25 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश को लेकर आयोजित आधारशिला समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह 20000 करोड़ से 25 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के तहत आयोजित आधारशिला कार्यक्रम की अध्यक्षता करें। सिन्हा ने बताया कि उन्होंने हमसे औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है और मार्च में समारोह में जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच शामिल होने पर सहमति जताई है। यहां बजालता में आयोजित एक समारोह में सिन्हा ने यह बात कही। इस दौरान राज्यपाल ने जम्मू, उधमपुर, पुंछ, राजौरी और रियासी जिले को बेहतर बिजली आपूर्ति करने के उद्देश्य से 48 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगले डेढ़ साल में दो मुख्य परियोजनाएं पूरी की जाएंगी। जम्मू कश्मीर के वास्ते औद्योगिक निवेश योजना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए सिन्हा ने कहा कि 25 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश की आशा थी लेकिन “योजना ऐसी है कि हमें विश्वास है कि अगले कुछ साल में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा जिसके लिए हमें बिजली और जमीन चाहिए।” उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के पास उपलब्ध भूमि को उन निवेशकों को आवंटित किया जा रहा है जिन्होंने शुल्क का भुगतान किया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश समारोह से पहले 20 फरवरी तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन' में बुधवार को उद्घाटन भाषण देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन टेरी का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। उसने बताया कि इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय “टूवर्ड्स अ रेज़ीलियंट प्लैनेटः एनश्योरिंग अ सस्टेनेबल एंड इक्वीटेबल फ्यूचर” (परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओरः सतत और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना) है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे वीडियो संदेश के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रांति, वैश्विक साझा संसाधन और उनकी सुरक्षा जैसे वृहद विषयों पर पर चर्चा की जाएगी। सतत विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। टेरी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 20 से अधिक वर्षों से आयोजित होता आ रहा यह कार्यक्रम विचार-विमर्श के जरिए सतत विकास और जलवायु कार्रवाई पर विभिन्न विचारों को सफलतापूर्वक सामने लाता रहा है, ताकि राजनीतिक प्रतिष्ठानों और समाज को कार्रवाई के लिए संवेदनशील बनाया जा सके। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस सम्मेलन में डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस एबिनादेर, गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद, विभिन्न अंतर सरकारी संगठनों के प्रमुख, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री एवं राजदूत और 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार अधिसूचित घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजातियों के सदस्यों को बेहतर गुणवत्ता की कोचिंग, स्वास्थ्य बीमा और मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि अधिसूचित जनजाति, घुमंतू जनजाति, अर्ध घुमंतू जनजाति आर्थिक रूप से हाशिये पर रहले वाले और सबसे अधिक नजर अंदाज किए गए समुदायों में हैं और इनके अधिकतर सदस्य अभाव की जिंदगी जी रहे हैं। सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार बुधवार को इन पहलों की शुरुआत करेंगे।मुफ्त कोचिंग पहल से उम्मीद की जा रही है कि समुदाय के सदस्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने में सक्षम होंगे और उनके लिए चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कारोबार प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में अवसर के द्वार खुलेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, करीब 6250 विद्यार्थियों को अगले पांच साल में मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसपर पांच साल में कुल 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।'' बयान के मुताबिक स्वास्थ्य पहल के तहत 4,44,500 परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अगले पांच साल में अच्छादित किया जाएगा और इसपर 49 करोड़ रुपये के खर्च आएगा। अधिसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए आवास की कमी पर विचार करते हुए सरकार ने पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत अलग से ढांचा बनाने का प्रस्ताव किया है ताकि इन समुदायों को घर मुहैया कराने के लिए सहायता की जा सके। बयान में कहा गया, ‘‘इस पहल के तहत पांच साल में अनुमान के मुताबिक 4,200 घरों का निर्माण किया जाएगा और इसपर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन (एनआरएलएम) के तहत इन समुदायों के लिए रोजगार पैदा करने के इरादे से करीब दो हजार संकुल बनाने की योजना बनाई है। ऐतिहासिक रूप से इन समुदायों के पास कभी निजी जमीन और मकान का मालिकाना हक नहीं रहा है और ये जंगलों और चारागाहों का इस्तेमाल अपने जीविकोपार्जन और निवास के लिए करते हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों में गिरावट के बीच पिछले 14 दिनों में गृह पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होकर 2,361 रह गई है। यह गिरावट करीब 80 प्रतिशत है । आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक फरवरी को गृह पृथकवास में मरीजों की संख्या 12,312 थी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 14 फरवरी को कम होकर 16,154 पर आ गई, जो 1 फरवरी को 37,116 थी। 14 फरवरी को गृह पृथकवास के मामलों की संख्या 2,361 थी। बीते दो सप्ताह में ऐसे मामलों की संख्या में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या रिकॉर्ड 28,867 पर पहुंच गई थी, जिसके बाद से मामलों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी के बाद से सबसे अधिक थी। इसके बाद दस दिन के अंदर संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े से कम हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के महीने में दिल्ली में कुल मिलाकर 750 से अधिक मौतें हुईं। एक दिन में दर्ज की गई मौतों की संख्या में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 23 जनवरी को संक्रमण के 9,197 मामले दर्ज किये गए थे और संक्रमण की दर 13.32 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 14 फरवरी को संक्रमण 586 मामले सामने आए और संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत रही जबकि चार रोगियों की मौत हुई। महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि, वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हुई थी, जो अत्यधिक संक्रामक है।
- अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अचानक राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दामोदर गौतम सवांग को उनके पद से हटाते हुए के. वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। राजेंद्रनाथ 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं और अभी खुफिया महानिदेशक हैं।मुख्य सचिव समीर शर्मा ने एक आदेश में सवांग को आगे की तैनाती के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। सवांग 1986 बैच के अधिकारी हैं और वह 30 मई, 2019 से राज्य में डीजीपी थे, जब वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। वह 31 जुलाई, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सरकार ने राजेंद्रनाथ को डीजीपी नियुक्त करने में उनके बैच के दो अधिकारियों सहित कम से कम 10 अधिकारियों की वरिष्ठता को नजरअंदाज किया। इस पद पर औपचारिक रूप से नियुक्ति के लिए सरकार को तीन नामों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजने की जरूरत है। यूपीएससी से हरी झंडी मिलने के बाद ही राजेंद्रनाथ को नियमित डीजीपी नियुक्त किया जा सकेगा।
- ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे जिले में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक डॉक्टर पर तेज धार हथियार से कथित रूप से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुर्बाद थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने एक आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 324 (खतरनाक हथियार से जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) और अन्य के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर धीरज श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह मुर्बाद में अपने क्लिनिक के सामने अपना दुपहिया वाहन खड़ा किया था, इसी को लेकर आरोपी ने उनसे झगड़ा किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने डॉक्टर पर दरांती से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप साझा करने और जबरन वसूली की धमकी देने के आरोप में भरतपुर जिले (राजस्थान) के एक गांव से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी, साइबर सेल) अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पिछले हफ्ते भोपाल की सांसद ठाकुर को फोन किया और एक अश्लील वीडियो क्लिप चलाया। डीसीपी ने शिकायत के हवाले से कहा कि फोन पर अश्लील वीडियो देखते ही ठाकुर ने फोन काट दिया। बाद में, आरोपियों ने ठाकुर के मोबाइल फोन पर कथित तौर पर एक अश्लील वीडियो भेजा और सांसद से पैसों की मांग की, साथ ही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर में मिलने के बाद पुलिस दल को वहां भेजा गया। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह तक वहां रहने के बाद पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को भरतपुर जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोगों को फोन करते थे और मौज मस्ती के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते थे। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को भोपाल लाया जा रहा है। यहां उनसे पूछताछ के बाद और भी जानकारी सामने आ सकती है।
- मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से की गई पहल को उद्योग जगत से मिली ‘शानदार' प्रतिक्रिया का मंगलवार को स्वागत किया। वैष्णव ने आईटी उद्योग के संगठन नैसकॉम के रणनीतिक समीक्षा संवाददाता सम्मेलन में उद्योग जगत से अपनी कोशिशें और बढ़ाने का आह्वान भी किया। वैष्णव ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि बहुत कम समय में सेमीकंडक्टर विनिर्माण से जुड़े भागीदारों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है।'' वैष्णव का सेमीकंडक्टर अभियान को शानदार प्रतिक्रिया मिलने का यह बयान वेदांता का फॉक्सकॉन के साथ सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए हुए करार के एक दिन बाद आया है। इसके पहले टाटा समूह भी सेमीकंडक्टर विनिर्माण में उतरने को लेकर दिलचस्पी दिखा चुका है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत 15 दिसंबर, 2021 को घरेलू स्तर पर सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये लागत वाली योजना को मंजूरी दी थी। इससे सेमीकंडक्टर की किल्लत को दूर करने और देश में इसका उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप के डिजाइन एवं विनिर्माण दोनों ही क्षेत्रों में उद्योग जगत ने खासा उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि इससे देश में गुणवत्तापूर्ण रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी रोजगार के नए अवसर होंगे। उद्योग जगत से मेरा अनुरोध है कि वह अपनी कोशिशों को और तेज करें। आप नए विचार एवं सुझावों के साथ सामने आएं।'' उन्होंने कहा कि सरकार को इस नए विनिर्माण क्षेत्र में उद्योग जगत से मिलने वाले सुझावों का इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 में आईटी क्षेत्र में 4.5 लाख नए रोजगार अवसर पैदा करने के लिए उद्योग का आभार भी जताया। इस तरह आईटी क्षेत्र में मिलने वाले प्रत्यक्ष रोजगार की संख्या 50 लाख हो चुकी है।
- पौड़ी (उत्तराखंड),। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से लौट रहे मतदानकर्मियों का वाहन मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे खड्ड में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यहां बताया कि सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतदानकर्मियों ने देर रात 11 बजे ईवीएम जमा कराईं जिसके बाद वे मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे अपने निजी वाहन से देहरादून में अपने घर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि रास्ते में पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर खोलाचोरी के पास भटकोट में उनकी कार लगभग दो सौ फुट गहरे खड्ड में गिर गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में रणवीर सिंह नेगी (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जय सिंह (54), सुरेंद्र सिंह रावत (54) तथा नरेंद्र गुसाईं (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति समेत दो घायलों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि एक अन्य का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है। हादसे का शिकार सभी मतदानकर्मी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
- रांची।झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर छह वाहनों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक घायल की हालत गंभीर बताई जाती है। ।उन्होंने बताया कि दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर दिन में करीब एक बजे हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है। रामगढ़ अनुमंडल अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रेलर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद तीन एसयूवी और दो मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन ट्रेलर से टकरा गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया।
- सीतापुर । जिले के इमालिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मंगलवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह हेमपुर चौराहे पर उस समय हुई जब ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर तीन बच्चों और एक महिला सहित छह लोग सवार थे। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में नीरज (35) और उनके साले रोहित (30) और पांच साल से कम उम्र की दो बच्चियां शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।