- Home
- देश
- नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि जहां संस्कृत होगी, वहीं उनकी पार्टी की विचारधारा होगी और वह भारतीय संस्कृति व परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्याालय की ओर से आयोजित ‘‘उत्कर्ष महोत्सव'' को संबोधित करते हुए नड्डा ने यह भी कहा कि दुनिया में भारत का कोई मुकाबला इसलिए नहीं है क्योंकि देश के मूल में उसकी संस्कृति है। उन्होंने कहा, ‘‘ज्ञान, विज्ञान, अर्थ, गणित सभी की उत्पत्ति का बीज संस्कृत ही है। संस्कृत सिर्फ भाषा ही नहीं है, बल्कि विभिन्न आयामों को आगे बढ़ाने का रास्ता भी है। हमारे पुरातन ज्ञान को संजोकर रखने वाली भाषा भी संस्कृत है।'' उन्होंने कहा कि जहां संस्कृत है, वहीं संस्कृति है और भाजपा इस संस्कृति की रक्षक है तथा वह संस्कृति को आगे बढ़ाने की दृष्टि से कार्य कर रही है। नड्डा ने कहा, इसलिए जहां संस्कृत होगी, वहां हमारी विचारधारा होगी। भारतीय परंपरा, भारतीय संस्कृति, भारतीय उल्लेखों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।''। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में भारत का जो कोई मुकाबला नहीं है, उसका मूल कारण भारत की संस्कृति ही है। उन्होंने कहा, ‘‘कई देश अगर मानवता की दृष्टि से काम करने का सोच सकते हैं तो ये प्राथमिक स्तर पर ही है। लेकिन भारत में ये बहुत विकसित है। हमारी ये जो ताकत है, वो हमारी संस्कृति से ही आती है।'' नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और स्वास्थ्य नीति का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा कि दोनों ही भारत की जड़ों से जुड़ी हुई हैं और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा का विशेष ध्यान रखा गया है तथा साथ ही संस्कृत के बारे में भी इसमें चिंता की गई है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि वह प्रत्येक शहर के केंद्र से 150 किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक वाहन स्क्रैपिंग (कबाड़) केंद्र विकसित करना चाहते हैं। गडकरी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश में पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र का वाहन स्क्रैपिंग केंद्र बनने का माद्दा है। राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपेज नीति भारतीय परिवहन एवं संवहनीता क्षेत्र के लिए एक अहम पहल है और इसके माध्यम से पुराने और बेकार वाहनों को हटाकर नए एवं कम प्रदूषण करने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से लाया जा सकेगा। गडकरी ने शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘सभी शहरों के केंद्रों से 150 किलोमीटर के दायरे में एक वाहन स्क्रैपिंग केंद्र बनाना मेरा मकसद है।'' उन्होंने कहा कि एक शहर के भीतर कबाड़ बन चुके वाहनों को इकट्ठा करने वाले कई अधिकृत केंद्र खोले जा सकते हैं जिन्हें वाहन का पंजीकरण खत्म करने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन स्क्रैप नीति कुछ इस तरह तैयार की है जो सभी प्रकार और आकार के निवेशकों को आने और कबाड़ के केंद्र खोलने का मौका देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष अगस्त में राष्ट्रीय वाहन स्कैपेज नीति की शुरुआत करते हुए कहा था कि इसके जरिये बेकार हो चुके और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चलन से बाहर किया जा सकेगा। गड़करी ने इस कार्यक्रम में कहा, भारत पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में वाहन स्क्रैपिंग का केंद्र बन सकता है। हम बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका से पुराने वाहनों का आयात हमारे देश में स्क्रैपिंग के लिए कर सकते हैं।
- इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि विजय नगर क्षेत्र में तंग गलियों वाले एक इलाके की रिहायशी इमारत में आग लगने से अब तक सात लोगों की मौत का पता चला है और प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इनमें एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इमारत की तीनों मंजिल पर अलग-अलग फ्लैट बने हुए थे, जिनमें लोग किराए पर रहते थे। चश्मदीदों के अनुसार, इमारत में आग से बचाव के जरूरी इंतजाम नहीं थे। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संपत उपाध्याय ने कहा, ‘‘इमारत की निचली मंजिल का मुख्य दरवाजा और ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढ़ियां भीषण लपटों और धुएं से घिरी थीं, जबकि तीसरी मंजिल से छत को जाने वाला दरवाजा जलकर बेहद गर्म हो गया था। इससे घटना के दौरान ज्यादातर लोग इमारत में फंसे रह गए। हालांकि, कुछ लोगों ने अपने फ्लैट की बालकनी में आकर जान बचाई।'' विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि आग इमारत की निचली मंजिल में पार्किंग के पास लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा, "आग की शुरुआत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से हुई और इसके बाद लपटें संकरी सीढ़ियों से होते हुए इमारत की ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ने लगीं।" काजी के अनुसार, हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। उन्होंने बताया कि अग्निकांड के समय रिहायशी इमारत में कुल 16 लोग मौजूद थे। थाना प्रभारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
- कोलकाता. प्रख्यात बांग्ला वक्ता पार्थ घोष का शनिवार को हावड़ा शहर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। परिजनों ने यह जानकारी दी। पार्थ घोष के परिवार में अब बस उनका एक बेटा है। उनकी पत्नी एवं साथी वक्ता गौरी घोष ने पिछले साल 26 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया था। परिजनों के मुताबिक, पार्थ घोष की हावड़ा के एक निजी अस्पताल में गले की सर्जरी हुई थी और शनिवार सुबह अचानक उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। परिजनों ने बताया कि पार्थ घोष को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें घातक दिल का दौरा पड़ा और चिकित्सकों की कोशिश के बावजूद वह बच नहीं पाए। उन्होंने सुबह 7.40 बजे अंतिम सांस ली। गौरी घोष के साथ ‘कर्ण कुंती संगबाद' में अपनी प्रस्तुतियों के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले पार्थ घोष के पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। उन्होंने ‘सोट्टी जाबे', ‘छाय' और ‘मां' सहित अन्य प्रस्तुतियों के जरिये भी खासी लोकप्रियता अर्जित की थी। वह वर्षों तक रेडियो पर बच्चों के एक लोकप्रिय कार्यक्रम के उद्घोषक रहे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ घोष के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी अनूठी प्रस्तुतियां श्रोताओं और कविता प्रेमियों द्वारा हमेशा याद की जाएंगी। ममता ने ऑल इंडिया रेडियो, कोलकाता में उद्घोषक-प्रस्तुतकर्ता के रूप में पार्थ घोष के लंबे कार्यकाल को भी याद किया। बंगाल सरकार ने वर्ष 2018 में उन्हें ‘बंग भूषण' सम्मान से नवाजा था।
- ठाणे. महाराष्ट्र के नवी मुंबई के पवने एमआईडीसी में लगी आग में रबर फैक्टरी के प्रबंधक और एक इंजीनियर की मौत हो गयी । अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि आग शुक्रवार को दोपहर करीब 3.25 बजे लगी थी, जिस पर शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे तक काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशीतन का काम चल रहा है । सावंत ने कहा कि आग की शुरुआत वेस्ट कोस्ट पॉलीकेम प्राइवेट लिमिटेड से हुई। उन्होंने बताया कि पवने एमआईडीसी में स्थित चार मंजिला इमारत से यह आग जल्द ही पास में स्थित एक अन्य कंपनी के कार्यालय हिंद इलास्टोमर्स में फैल गई। उन्होंने कहा कि दोनों कपनियां रबर की है और इनका स्वामित्व एक ही व्यक्ति के पास है । अधिकारियों ने बताया कि इन दो फैक्टरियों के अलावा, एक और कंपनी आग में जल कर खाक हो गई, जिससे आसपास की तीन अन्य इकाइयां भी प्रभावित हुईं। रबाले एमआईडीसी दमकल केंद्र के अधिकारी आर बी पाटिल ने बताया कि घटना में वेस्ट कोस्ट पॉलीकेम के प्रबंधक मोनुकुमार नायर (65) और वहां इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले निखिल पाशिलकर (25) की मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘‘नायर का शव शनिवार को मिला था, जिसकी दम घुटने से मौत हो गई थी, जबकि पाशिलकर का शव दोपहर को बरामद किया गया ।'' प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल कर्मी देर से मौके पर पहुंचे, जिससे आग आसपास की इकाइयों में फैल गई। सावंत ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये कुल 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया । उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए फोम के 200 ड्रमों का इस्तेमाल किया गया। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- सड़क हादसे में सात लोगों की मौतमथुरा (उप्र) .उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार सुबह नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। सातों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिरीश चंद्र के मुताबिक, कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बहादुरपुर गांव के रहने वाले थे और गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार सुबह नोएडा लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कार में लल्लू गौतम, उनकी पत्नी छुटकी, पुत्र राजेश, राजेश की पत्नी नंदनी, संजय, संजय की पत्नी निशा, संजय के पुत्र धीरज और हर्ष तथा श्रीगोपाल गौतम आदि सवार थे। चंद्र के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नौहझील के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार यादव के मुताबिक, मृतकों में लल्लू गौतम (60), छुटकी (55), संजय (30), निशा (28), राजेश (25), नंदनी (22) और धीरज (06) शामिल हैं, जबकि श्रीगोपाल (23) व हर्ष (03) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार के आगे जा रहे वाहन का अचानक ब्रेक लगाना भी इस दुर्घटना का कारण प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “शनिवार सुबह करीब पांच बजे कार एक अज्ञात वाहन से जा टकराई। चूंकि, कार तेज गति से चल रही थी, सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।” पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि घायलों को पहले नौहझील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए इस भीषण हादसे पर योगी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी ट्वीट में कहा गया है, “मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया और पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
- शिमला/किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 150 मेगावाट की तिदोंग पनबिजली परियोजना की 180 मीटर गहरी सुरंग में शनिवार को ट्रॉली पलटने से दो कामगारों की मौत हो गयी, जबकि तीन को बचा लिया गया है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि तीन कामगारों को बचा लिया गया है।किन्नौर जिला आपात कार्रवाई केंद्र के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद एक ट्रॉली में सुरंग से बाहर आ रहे थे और उसी दौरान ट्रॉली में खराबी आ गई और वह पलट गयी। मोख्ता ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान दोनों कामगार मृत पाये गये, जबकि तीन को घायलावस्था में बचाया गया। उन्होंने बताया कि बचाए गए कर्मचारियों को रेकोंग पियो अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से एक को रामपुर अस्पताल भेजा गया है। इससे पहले किन्नौर जिला अधिकारियों ने बताया था कि कामगार लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद फंस गये थे।
-
शिमला |हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 94 वर्षीय नेता को हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर मुहैया कराया है। इससे पहले ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री का हालचाल जानने के लिए मंडी स्थित ‘रीजनल हॉस्पिटल' गए थे। मुख्यमंत्री ने सुखराम के इलाज के बारे में एम्स-दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से फोन पर भी बातचीत की। सुखराम 1993 से 1996 तक केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे।
-
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिन्दर पाल सिंह बग्गा को हरियाणा की एक अदालत से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है। बग्गा को कल मध्य रात्रि के आसपास मैट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के गुरुग्राम आवास पर पेश किया गया। न्यायालय ने श्री बग्गा को दिल्ली स्थित उनके घर जाने की अनुमति दी और उनके पिता को भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
पंजाब पुलिस की एक टीम ने कल सुबह बग्गा को अपने कब्जे में लिया था, जिसके बाद उनके पिता ने पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने भी इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। -
नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 190 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 17 लाख 49 हजार टीके लगाये गए। मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 18 करोड़ 64 लाख टीके बचे हुए हैं। पिछले चौबीस घंटों में तीन हजार आठ सौ पांच नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 3168 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। देश में इस समय कुल 20 हजार 303 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 22 लोगों की मृत्यु हुई।
- नई दिल्ली। सीमा सड़क संगठन- बीआरओ आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचागत विकास के क्षेत्र में अग्रणी बीआरओ राष्ट्र के लिए अपनी शानदार सेवा के 63 वर्ष पूरे कर रहा है।संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने बीआरओ के सभी सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मियों को बधाई दी है।श्री राजीव चौधरी ने पिछले वर्ष के दौरान संगठन की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी लद्दाख के उमलिंग ला दर्रे पर समुद्र तल से 19 हजार चौबीस फीट की ऊचांई पर सड़क बनाई गयी है, जो अब आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क बन गई है।बीआरओ ने वर्ष 2021 में कोविड महामारी के बीच बहुत अधिक ऊंचाई पर और मौसम की विषम परिस्थितियों में रिकॉर्ड संख्या में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा किया है। संगठन ने श्रीनगर-कारगिल-लेह मार्ग पर यातायात के लिए बंद ज़ोजी ला दर्रा को भी 73 दिनों में फिर से खोलने की महत्वूपर्ण उपलब्धि भी हासिल की है।सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ने कहा कि बीआरओ की उपलब्धियों ने क्षेत्रीय अखंडता और देश के साथ-साथ भारत के पड़ोस के सबसे दुर्गम क्षेत्रों के कल्याण और प्रगति को सुनिश्चित किया है।श्री राजीव चौधरी ने संगठन की सभी रैंकों से नए जोश और समर्पण के साथ उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
-
नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत को इटली के साथ कारोबार में काफी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है। इटली के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री लुइजी दी माओ के साथ कल भारत-इटली व्यापार बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन, सेवा, कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र में कई अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत अगले दस वर्ष में अपनी अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर दस ट्रिलियन डॉलर का करना चाहता है और यहां कारोबार के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर इटली के विदेश मंत्री श्री माओ ने कहा कि इटली और भारत- दोनों ही देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इटली सरकार उद्योग और उद्यमी- दोनों स्तरों पर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की इच्छुक है। -
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने केंद्रीय, निजी, राज्य और सम-विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-CUET 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इस महीने की 22 तारीख तक बढ़ा दी है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि इस फैसले से विद्यार्थियों को CUET के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
CUET 2022 के लिए आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि थी। साढ़े तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से वित्तीय सहायता प्राप्त सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है। -
नयी दिल्ली। रेलवे ने ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की महत्वपूर्ण आपूर्ति की कमी से निपटने के लिए देश भर में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के वास्ते 42 यात्री रेलगाड़ियां रद्द कर दी है। रेलवे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इनमें से 40 रेलगाड़ियां 24 मई तक रद्द रहेंगी, बाकी दो को आठ मई तक बहाल कर दिया जाएगा। पिछले कुछ सप्ताहों में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने वाली रेलवे ने अपने 86 प्रतिशत खाली रेक को बिजली संयंत्रों के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने में लगा दिया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रद्द रेलगाड़ियों की कुल संख्या 40 है, जिनमें पहले से रद्द रेलगाड़ियां शामिल हैं। कुल रद्द फेरों की संख्या 1081 है। ये फेरे 24 मई तक रद्द रहेंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि सबसे अधिक 34 प्रभावित रेलगाड़ियां दक्षिण पूर्व मध्य (एसईआर) रेलवे जोन की हैं, उत्तर रेलवे ने आठ रेलगाड़ियां रद्द की है, जिन्हें आठ मई तक फिर से शुरू कर दिया जाएगा। कोयले को बिजली संयंत्रों तक पहुंचाने की कवायद के तहत 26 मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें 16 विशेष यात्री रेलगाड़ियां या मेमू शामिल हैं। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस माह बिजली की मांग बढ़ेगी और इसलिए वह विभिन्न राज्यों में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की पर्याप्त आपूर्ति करना चाहती है।
-
देवरिया, (उप्र)। देवरिया जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवां मेहड़ा स्थित कांशीराम आवास के रहने वाले राजू (42) को सदर कोतवाली पुलिस ने एक मई को 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया था। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संभवत वह शराब पीने का आदी था और उसको जेल में शराब नहीं मिली तो उसकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि जेल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली। रूस सरकार द्वारा संचालित एअरोफ्लोत ने आज से रूस और भारत के बीच उड़ानें फिर से बहाल कर दी है।. एअरोफ्लोत कंपनी ने आठ मार्च को अपने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया था क्योंकि विमान पट्टेदार-अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे पश्चिमी देशों से बाहर थे और उन्होंने रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद अपने विमानों को वापस बुला लिया था। विमानन कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ''छह मई, 2022 से, एअरोफ्लोत दिल्ली (डीईएल) से मॉस्को (एसवीओ) के लिए हर सोमवार और शुक्रवार को अपना एयरबस 333 विमान उड़ाएगा, जिसमें तीन-श्रेणी में कुल 293 यात्री बैठेंगे-व्यवसाय, प्रीमियम इकॉनोमी और इकॉनोमी वर्ग।
- पटना. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि देश के कद्दावर राजनेताओं के लिए पर्दे के पीछे से काम करने के बाद अब वह अपने गृह राज्य बिहार को बदलने के उद्देश्य से समान विचारधारा वाले लोगों का एक मंच बनाने का इरादा रखते हैं। एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए किशोर ने कहा कि इसकी बजाय वह बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। हालांकि उन्होंने अपने नए विकासात्मक मंच द्वारा अंततः एक पार्टी के गठन की संभावना को खुला छोड़ दिया है। दो साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से निष्कासन के तुरंत बाद शुरू किए गये ‘‘बात बिहार की'' की अवधारणा के समान अपने प्रस्तावित अभियान ‘‘जन सुराज‘‘ की चर्चा करते हुए किशोर ने कहा, ‘‘बिहार को बदलने के लिए एक नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है''। उन्होंने कहा कि कुछ 17500-18000 लोगों की पहचान की गई है जो इस प्रयास में शामिल हो सकते हैं और वह अगले कुछ महीनों में उनके साथ चर्चा करेंगे। किशोर ने अपने पिछले अभियान ‘‘बात बिहार की'' का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लॉन्च के तुरंत बाद कोविड 19 महामारी ने दस्तक दे दी थी, जिसने सभी सार्वजनिक गतिविधियों को ठप कर दिया था।
- जयपुर. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बुधवार रात एक महिला ने कथित तौर पर तीन बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कपासना थाना के थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि कपासन गांव के आरएनटी कॉलेज के एक पोल्ट्री फार्म में यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला तीनों बच्चों को फंदे पर लटकाते हुए दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि बीती रात पोल्ट्री फार्म में रूपा (28) ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों शिवानी (7), किरण (3) और बेटे रितेश (5) को फांसी पर लटकाया और बाद में खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि मध्यप्रदेश निवासी महिला और उसका पति अपने परिवार के साथ चार पांच साल से पोल्ट्री फार्म में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला परेशान थी। पुलिस के मुताबिक महिला के पति से पूछताछ की जा रही है।
- जम्मू,.जम्मू-कश्मीर में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों सहित 33 नौकरशाहों के तबादले और तैनाती का आदेश जारी किया गया है। आदेश बुधवार देर रात जारी किया गया। आदेशानुसार, जम्मू के संभागीय आयुक्त और छह उपायुक्तों (डीसी) का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। 1989-बैच के आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू को करीब 10 महीने पहले ही कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के पद पर तैनात किया गया था। आदेश में कहा गया कि साल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक भारद्वाज को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक सचिव और व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (बीओपीईई) के अध्यक्ष के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेशानुसार, युवा सेवा एवं खेल विभाग के प्रमुख सचिव भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी आलोक कुमार को नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशासनिक सचिव और नागरिक उड्डयन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक कुमार परमार को जल शक्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। एम. राजू और रश्मि सिंह, खनन विभाग के क्रमश: नये आयुक्त-सचिव और बिक्री कर आयुक्त होंगे। आदेश में कहा गया, 1994 बैच के अधिकारी नवीन कुमार चौधरी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया गया है। हालही में, एक मामले के सिलसिले में उनके खिलाफ छापेमारी की गई थी। आदेशानुसार, राघव लंगर, सुषमा चौहान, भूपिंदर कुमार, राजेश कुमार और अंशुल गर्ग का तबादला किया गया है। वहीं, आईएएस अधिकारी अवनी लवासा, सैयद सेहरिश असगर, कृतिका ज्योत्सना, राहुल पांडे, श्यामबीर और जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी खालिद जहांगीर को क्रमशः जम्मू, बारामूला, उधमपुर, कठुआ, गांदरबल और कुपवाड़ा का डीसी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा भी कई अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का आदेश दिया गया है।
- नयी दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि देश के कई हिस्सों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों के संबंध में एक प्रस्तुति भी दी गई। तीन यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री इस बैठक में शामिल हुए।
- सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के हलियापुर क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की तथा एक अन्य व्यक्ति की छप्पर के नीचे दबने से मौत हो गई। हलियापुर थाने के प्रभारी अजय द्विवेदी ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से सिद्धनाथ पांडे (65) की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तियरी निवासी नानबाई मो. अजीम (70) की छप्पर गिरने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। आंधी-तूफान से जिले में कई स्थानों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गये हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
- बागपत (उत्तर प्रदेश) .बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में बृहस्पतिवार को विद्यालय परिसर के अंदर स्कूल बस ने कक्षा एक के छात्र को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हंगामा कर रहे लोंगो को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसा विद्यालय परिसर के अंदर बृहस्पतिवार सुबह उस समय हुआ जब चमरावल गांव निवासी अरुण का छह वर्षीय पुत्र आयुष रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज के परिसर के मुख्य द्वार के पास खड़ा था, तभी स्कूली वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जादौन के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर विद्यालय प्रबन्धक और बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना चांदी नगर पुलिस इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान ने बताया कि आयुष गांव के ही रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज में कक्षा एक का छात्र था।
- नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 के 12वें एवेन्यू में रहने वाली एक महिला अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके महिला की जान बचा ली। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि गौर सिटी-2 के 12वें एवेन्यू सोसायटी के टावर डी में रहने वाली करीब 40 वर्ष की महिला अपनी बालकनी में सुसाइड करने के लिए खड़ी है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि महिला ने फ्लैट के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया है, ताकि कोई उनके पास ना आ सके। सिंह ने बताया कि सूचना पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और फ्लैट का मुख्य दरवाजा मशीन से कटवाकर महिला को सकुशल बचा लिया। उन्होंने बताया कि महिला को उसके एक परिचित के सुपुर्द किया गया है। महिला घर में अकेले रह रही थी, इस वजह से वह मानसिक तनाव में थी।
- लुधियाना. पंजाब के लुधियाना स्थित भाई रणधीर सिंह नगर इलाके में एक सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी और उनकी पत्नी मृत पाए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शक है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात को हुई। मृतकों की पहचान सुखदेव सिंह लोटे (67) और उनकी पत्नी गुरमीत कौर (64) के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि लोटे और उनकी पत्नी घर पर ही थे और धारदार हथियार से उन्हें मारा गया। मृतकों के एक पड़ोसी ने एक व्यक्ति को उनके घर की दीवार पर चढ़ते देखा और शोर मचाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
- उत्तरकाशी (उत्तराखंड). गंगोत्री धाम में बृहस्पतिवार को व्हील चेयर चलाने वाले नेपाली मूल के एक मजदूर की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। चारधाम यात्रा शुरू होने के तीन दिनों में अब तक यात्रा मार्ग पर पांच श्रद्धालुओं समेत छह व्यक्तियों की ह्रदयाघात से मृत्यु हो चुकी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने यहां बताया कि नेपाल के रहने वाले 45 वर्षीय लाल बहादुर की सुबह करीब सवा सात बजे ह्रदयाघात से मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि बहादुर यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर चलाता था। पटवाल ने बताया कि इससे पहले, यमुनोत्री धाम जाते हुए पांच बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी। पटवाल ने बताया कि पांचों श्रद्धालुओं की मृत्यु जानकीचट्टी से यमुनोत्री मंदिर के बीच पैदल रास्ते में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयालपुर के रहने वाले 72 वर्षीय रामयज्ञ तिवारी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम हुई एक अन्य घटना में मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 62 वर्षीया सुनीता खडीकर को दिल का दौरा पड़़ा था। उन्हें तुरंत बडकोट सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, एक महिला सहित तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु कपाट खुलने वाले दिन मंगलवार को हुई थी जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद जायसवाल (65), राजस्थान के डूंगरपुर के कैलाश चौबीसा (63) और मध्य प्रदेश के जबलपुर की शकुन परिहार (63) के रूप में हुई है । साढे दस हजार फीट से ज्यादा उंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। यमुना नदी के बाएं किनारे पर स्थित यमुनोत्री मंदिर तक पहुंचने के लिए छह किलोमीटर की चढ़ाई वाला पैदल रास्ता तय करना पड़ता है।














.jpg)












.jpg)