- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित विषाणुरोधी नयी तकनीक सार्स-सीओवी-2 के हवा में संक्रमण को कम करने में पूरी तरह प्रभावी है और कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए इसे रेलगाड़ियों के डिब्बों, एसी बसों तथा अन्य बंद परिसरों में लगाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीमित क्षमता के साथ बंद परिसरों में बैठक के दौरान इस प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए कहेगी। महामारी के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए रैलियों और रोड शो पर आयोग द्वारा प्रतिबंध के बीच यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों के डिब्बों, वातानुकूलित बसों और संसद भवन में विषाणुनाशक प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है और अब यह आम जनता के लिए शुरू की जा रही है। सिंह ने कहा कि सीएसआईआर-सीएसआईओ (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) के माध्यम से मंत्रालय द्वारा विकसित अल्ट्रावायलेट-सी प्रौद्योगिकी सार्स-सीओवी-2 के हवा में संक्रमण को कम करने में पूरी तरह प्रभावी है और कोविड के बाद के समय में भी प्रासंगिक रहेगी।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोविड-19 के व्यस्क रोगियों के प्रबंधन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार कोविड-19 के लिए उच्च जोखिम वाली बीमारी की श्रेणी में तपेदिक को रखा गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एचआईवी, फेफड़े, गुर्दे, यकृत, मस्तिष्क के रोग और अधिक मोटापा जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं वह लोग उच्च जोखिम की श्रेणी में आते हैं। नए मार्गदर्शन में यह भी कहा गया है कि स्टेरॉयड या इम्यूनोमॉड्यूलेटरी थेरेपी से भी संक्रमण का खतरा हो सकता है ।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सलाह दी है कि रेमडेसिविर का उपयोग उन रोगियों में नहीं किया जाना चाहिए जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं या घर में ही हैं। रेमेडिसविर को केवल उन रोगियों को दिया जा सकता है जो कोविड से या तो हल्के या गंभीर रूप से संक्रमित हैं और जिन्हें पूरक के रूप में कभी कभी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस में कहा गया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता होने पर टोसीलिज़ुमैब पर विचार किया जा सकता है।
- अहमदाबाद। गुजरात पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करने के लिए शारीरिक या लिखित परीक्षा में शामिल हुए बिना नियुक्ति पत्र का वादा करके कम से कम 12 उम्मीदवारों को धोखा देने के आरोप में एक महिला और उसके दोस्त को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। राजकोट के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्णा भारद्वा और उसके करीबी दोस्त जेनिश परसाना के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 25-30 साल के बीच में है। आरोपी भारद्वा जूनागढ़ की रहने वाली है, जबकि आरोपी परसाना जामनगर निवासी है।राजकोट के पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने कहा कि दोनों शहर के एक होटल के कमरे से कथित नौकरी दिलाने का गिरोह चला रहे थे। उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया, "हमारी पुलिस को हाल ही में पता चला कि राजकोट में कुछ लोगों ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) और लोक रक्षक दल (एलआरडी या कांस्टेबल) की भर्ती के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से पैसे एकत्र किए थे। कम से कम 12 पीडि़तों ने दोनों को पैसे देने की बात स्वीकार की है। उनमें से कुछ को हाल ही में घोषित शारीरिक परीक्षण के परिणाम में उनका नाम नहीं आने पर अपने साथ हुए धोखे का पता चला।" राज्य सरकार ने दिसंबर में सभी पीएसआई उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण किया था और कुछ दिन पहले ही परिणाम घोषित किए थे। एलआरडी या कांस्टेबल की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण अभी चल रहा है। पीएसआई और एलआरडी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आने वाले महीनों में आयोजित की जाएगी। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी भारद्वा का तलाक हो चुका है और वह नैरोबी, केन्या में रहती थी।अग्रवाल ने कहा कि वह सोशल मीडिया के जरिए आरोपी परसाना के संपर्क में आई और 2019 में वापस लौटी। आरोपी महिला तब से आरोपी परसाना के साथ रह रही है। उन्होंने कहा, "दो महीने पहले, दोनों ने युवाओं से यह दावा करते हुए संपर्क करना शुरू किया था कि उनके प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ अच्छे संपर्क हैं। दोनों आरोपियों ने पीएसआई और एलआरडी की भर्ती के लिए फॉर्म भरने वाले 12 उम्मीदवारों से 15 लाख रुपये लिए। आरोपियों ने उनसे वादा किया कि उन्हें शारीरिक या लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए बिना नियुक्ति पत्र मिलेगा।" जब हाल ही में घोषित सूची में छह पीएसआई उम्मीदवारों के नाम नहीं आए तो उन्होंने महसूस किया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और पुलिस से संपर्क किया।
- कोटा। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मुकुंद्रा हिल बाघ संरक्षित क्षेत्र के समीप एक वाहन की चपेट में आने से दो साल के भालू की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर रात को जिले में रावतभाटा वन्यक्षेत्र में दीपुरा गांव के समीप रावतभाआ-रामगंज मंडी लिंक रोड के समीप यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि खून से सना एक भालू मृत मिला और उसे रावतभाटा में पशुचिकित्सकों के एक दल द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद नियमानुसार दफना दिया गया। उसके सिर में चोट थी और निचले जबड़े में फ्रैक्चर था। मुख्य वन संरक्षक एस आर यादव ने कहा कि सोमवार सुबह यह मृत भालू मिला। अंत्यपरीक्षण करने वाली मेडिकल टीम के डॉ. सुनील शाब्दे ने बताया कि यह दो साल की मादा भालू थी और उसके सिर में गहरी चोट एवं निचले जबड़े में फ्रैक्चर था। उन्होंने इसे दुर्घटनावश मौत करार देते हुए कहा कि संभावना है कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौके पर ही इस भालू की मौत हो गयी। एक पशुप्रेमी ने बताया कि सड़क हादसों में अक्सर जानवरों की जान चली जाती है क्योंकि बाघ सरंक्षित क्षेत्र की चाहरदिवारी पूरी तरह बनायी नहीं गयी है।
- नयी दिल्ली। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) की नयी पुनर्वास और पुन:स्थापना (आरएंडआर) नीति का शुभारंभ किया। उन्होंने इस बात पर जिक्र किया कि प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही नयी नीति में परियोजना प्रभावित परिवारों को बढ़ी हुई सुविधाओं के प्रावधान हैं। केंद्रीय मंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से एनएलसी इंडिया की नई पुनर्वास और पुन:स्थापना नीति को पेश करते हुए एक लचीली पुनर्वास नीति तैयार करने के लिए सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी और तमिलनाडु सरकार की प्रशंसा की। यह नयी आरएंडआर नीति खान क्षेत्र के भूमि मालिकों के लिए है। जोशी ने कहा कि एनएलसी इंडिया पिछले छह दशकों के प्रदर्शन के दौरान देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अलावा कोयला, खान और रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के अलावा नयी नीति एनएलसीआईएल द्वारा ऊर्जा उत्पादन में और वृद्धि करेगी।
- मुंबई। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच सर्जरी पर असर पड़ा है और साथ ही बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष में अस्पताल श्रृंखलाओं की आय और मार्जिन में जबर्दस्त उछाल आने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बड़ी संख्या में अस्पतालों श्रृंखलाओं ने आमदनी में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिससे परिचालन मार्जिन में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के साथ अस्पतालों को तीसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, चौथी तिमाही में कुछ झटके लग सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि के साथ देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी प्रभावित हुई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्वास्थ कर्मचारियों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने से भी कुछ हद तक स्वास्थ सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। महामारी की वजह से अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या पर भी असर पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया कि अस्पतालों ने दूसरी तिमाही के दौरान कमरों की मांग और वैकल्पिक प्रक्रियाओं में वृद्धि से मजबूत प्रदर्शन किया।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में जैंत थाना क्षेत्र के अल्हैपुर में ग्रामीण उस समय दंग रह गए जब उन्होंने पशुओं का चारा काट रही मशीन से चारे के साथ पांच-पांच सौ रुपए की कतरने निकलते देखी। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त कतरन की कीमत एक लाख रुपए से कहीं ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक अल्हैपुर निवासी राधा रमण गौतम ने तीन दिन पूर्व अपने यहां से सोने-चांदी के गहने और करीब सवा लाख की नकदी गायब होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान गहनों की खाली डिब्बी घर के पिछवाड़े मिली, जबकि घर का ताला बबूल के पेड़ पर लटका मिला था। उस वक्त पुलिस ने कहा था कि इस चोरी में किसी बाहरी के बजाए घर के ही आदमी का ही हाथ है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने नोटों की कतरन एकत्र कर अपने कब्जे में कर ली।नयति अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि शनिवार को उसी घर में कुट्टी की मशीन में पांच-पांच सौ रुपए के बड़ी संख्या में नोटों की कतरन पाए जाने के बाद यह आशंका पुख्ता हुयी है कि नकदी एवं गहने चुराने वाले ने नोटों को चारे के साथ छिपा दिया होगा, और चारा काटने वाले ने वे बण्डल भी अनजाने में चारे के साथ मशीन में लगा दिए। परिणाम सामने है, सभी नोट कतरन में बदल गए। बहरहाल, जांच जारी है। परिणाम आने के बाद पता चल जाएगा कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कौन था।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी और नए डिजिटल परिचालन के मद्देनजर बैंक और वित्तीय संस्थान धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए जूझ रहे हैं, और ये रुझान जारी रहने की संभावना है। डेलॉयट इंडिया के एक सर्वेक्षण ने सोमवार को यह जानकारी दी गई है। डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी ने एक बयान में कहा कि अगले दो वर्षों में धोखाधड़ी की घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए जिन प्रमुख कारणों की पहचान की गई है, उनमें बड़े पैमाने पर कार्य स्थल ने अलग बैठकर काम करना, ग्राहकों द्वारा शाखा से इतर बैंकिंग माध्यमों का बढ़ता उपयोग, और फॉरेंसिक विश्लेषण साधनों की सीमित उपलब्धता शामिल है। डेलॉयट ने कहा कि सर्वेक्षण में उसने भारत में स्थित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के 70 वरिष्ठ अधिकारियों की राय ली, जो जोखिम प्रबंधन, लेखा परीक्षण, संपत्ति की वसूली जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निजी, सार्वजनिक, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल थे। डेलॉयट इंडिया बैंकिंग धोखाधड़ी सर्वेक्षण में कहा गया, ‘‘कोविड-19 महामारी और नए डिजिटल परिचालन के मद्देनजर बैंक और वित्तीय संस्थान धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'' सर्वेक्षण में 78 प्रतिशत लोगों ने आशंका जताई कि अगले दो वर्षों में धोखाधड़ी के मामले बढ़ सकते हैं।
- श्रीनगर। कश्मीर के कुछ हिस्सों में फिर से बर्फबारी होने के बाद कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लोलाब, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला सहित उत्तरी कश्मीर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी की खबर मिली है। श्रीनगर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। एक दिन पहले यहां तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में बुधवार तक बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का अनुमान है। इस महीने के अंत तक कहीं भी भारी बारिश या बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है। कश्मीर में 40 दिनों के 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाती है जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइन सहित जलाशय जम जाते हैं। इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी भी सबसे अधिक होती है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी हिमपात होता है। ‘चिल्लई कलां' के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद, 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द' और फिर 10 दिनों का ‘चिल्लई बच्चा' का दौर शुरू होता है।
- नयी दिल्ली,। टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्यसमूह के अध्यक्ष डॉ एन. के. अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि भारत में मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो सकता है क्योंकि उस समय तक 15-18 साल की आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण हो जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ (7,40,57,000) आबादी में से 3.45 करोड़ से अधिक को अब तक कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और उन्हें 28 दिनों में दूसरी खुराक दी जानी है। उन्होंने कहा, "इस आयु वर्ग के किशोर टीकाकरण प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, और टीकाकरण की इस गति को देखते हुए, 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के शेष लाभार्थियों को जनवरी के अंत तक पहली खुराक लग जाने की संभावना है और उसके बाद उनकी दूसरी खुराक फरवरी के अंत तक दिए जाने की उम्मीद है।" अरोड़ा ने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाने के बाद, सरकार मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती है। उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित आबादी 7.5 करोड़ है। सोमवार को सुबह सात बजे तक की अनंतिम टीकाकरण रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान 39 लाख से अधिक खुराक दी गयी और कुल संख्या 157.20 करोड़ से अधिक हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15-18 साल के बच्चों को 3.45 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था।
- नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा।कई राजनीतिक दलों ने 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य में चुनाव स्थगित करने के लिए चुनाव आयोग से सम्पर्क किया था।पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, क्योंकि गुरु रविदास मनाने के लिए लाखों अनुयायी उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर जाते हैं।चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि अब चुनाव 20 फरवरी को होंगे।इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है। पार्टियों ने कहा था कि गुरु रविदास के कई अनुयायी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे उस समय यात्रा कर रहे होंगे।
- नयी दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे ‘‘बड़ा एवं भव्य” फ्लाईपास्ट होगा। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने प्रेस वार्ता में कहा, “इस साल का फ्लाईपास्ट बड़ा एवं भव्य होगा जब भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे। यह आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों के अनुरूप होगा।”उन्होंने कहा कि फ्लाईपास्ट में ‘तंगेल ‘फॉर्मेशन’ भी शामिल होगा जिसमें एक डकोटा और दो डोर्नियर विमान उड़ान भरेंगे। इसके जरिए 1971 के युद्ध के ‘तंगेल एयर ड्रॉप ऑपरेशन’ को याद किया जाएगा। इसमें एक चिनूक और चार एमआई-17एस का मेघना ‘फॉर्मेशन’ भी होगा।फ्लाईपास्ट चार एमआई-17 विमानों के साथ "ध्वज फॉर्मेशन’’ के साथ शुरू होगा, इसके बाद क्रमशः 4 और 5 एएलएच (उन्नत एवं हल्के) हेलीकॉप्टर के साथ "रुद्र और राहत फॉर्मेशन’’ होंगे।परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं। file photo
- नयी दिल्ली। ओडिशा का मूल निवासी 40 वर्षीय रिक्शा चालक मुकेश साहू दिल्ली की भीषण ठंड में फतेहपुरी और चांदनी चौक के बाजारों के गलियारों में रात गुजारने को मजबूर है। वह सर्दी से राहत पाने के लिए अक्सर अलाव सेंकता है, लेकिन वह जगह की कमी के चलते पास के रैन बसेरे में नहीं रह सकता। साहू ने कहा, ‘‘पहले, मैं चांदनी चौक स्थित रैन बसेरे में ही सोता था, लेकिन बीती सर्दी से सामाजिक दूरी के नियमों के पालन की अनिवार्यता के चलते मुझे वहां जगह ही नहीं मिलती।'' साहू की तरह दिल्ली में हजारों अन्य बेघर भीषण सर्दी से जूझते हुए पुल के नीचे बने फुटपाथ, बस अड्डों और उपमार्गों पर सर्द रातें काटने को मजबूर हैं। बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला दिहाड़ी मजदूर अहमद अली कहता है, ‘‘मुझे ठंडी हवाओं के चलते फुटपाथ पर सोने से डर लगता है। रैनबसेरों में या तो जगह की कमी है या उनकी हालत खस्ता है, इसलिए मैं कश्मीरी गेट पर एक पुल के नीचे रात गुजारता हूं।'' 2014 में हुए एक सरकारी सर्वेक्षण के मुताबिक, दिल्ली में 16 हजार से अधिक बेघर लोग हैं, लेकिन बेघरों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों का दावा है कि यह संख्या एक लाख के करीब हो सकती है। सरकारी प्राधिकारियों का कहना है कि बेघरों के रहने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 209 स्थायी और 216 अस्थायी आश्रय गृह हैं ,जिनमें 21,000 बेघर लोगों को रखा जा सकता है, लेकिन कोविड-19 के कारण लोगों की रहने की क्षमता को संशोधित करके करीब 10,500 किया गया है। सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार अलेदिया ने कहा कि आश्रय गृहों में जगह और सुविधाओं की कमी के कारण हजारों लोग सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हैं।
- गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में नगर थाना क्षेत्र के हटिया में शनिवार रात बेटे को बचाने गए अखबार विक्रेता श्याम रजक की बदमाशों ने पीट-पीटकर कर हत्या दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्याम रजक (45) घूम-घूम कर अखबार बेचा करता था और बाकी बचे समय में एक निजी दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार रात स्कूटी पर सवार दो युवकों ने श्याम रजक के पुत्र छोटू को घर से बुलाया और जबरन स्कूटी पर बैठा कर हटिया स्थित आलू के एक गोदाम में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य हटिया की ओर भागे और छोटू को बचाने की कोशिश करने लगे। इस बीच, वहां श्याम रजक भी पहुंच गए और उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की। बाद में आरोपियों ने श्याम रजक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपियों सक्षम झा और बादल कुमार नामक दो युवक छोटू को जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले गये थे। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों द्वारा छोटू पर हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बीच, मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे सहित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। घंटों मशक्कत के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के समझाने-बुझाने पर प्रदर्शनकारी रास्ते से हट गए। सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा ने रविवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कौशिक के हवाले से उन्होंने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रावत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है।पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी भाजपा से टिकट मांग रहे थे। समझा जाता है कि इन मुद्दों पर भाजपा के राजी न होने पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
- नोएडा (उप्र)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज सिंह ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपनी कोविड जांच कराई। रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक कर लिया है। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को पृथक-वास में रखें और अपनी जांच कराएं।'' नोएडा से विधायक पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी चुना गया है। वह लगातार दूसरी बार नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं डिजिटल माध्यम से लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहूंगा। मैं आशा करता हूं कि आप सभी की शुभकामनाओं से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटूंगा।''
- नयी दिल्ली। पारंपरिक भारतीय नृत्य शैली कथक को विश्व पटल पर ले जाने वाले प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का सोमवार तड़के यहां अपने घर पर निधन हो गया। उनकी पोती ने यह जानकारी दी।महाराज जी के नाम से विख्यात, बिरजू महाराज अगले महीने 84 वर्ष के होने वाले थे। रागिनी महाराज ने बताया कि बिरजू महाराज के निधन के वक्त उनके आस-पास परिवार के लोग तथा उनके शिष्य मौजूद थे। वे रात के भोजन के बाद अंताक्षरी खेल रहे थे, जब महाराज को अचानक कुछ परेशानी होने लगी।भारत के सबसे प्रसिद्ध एवं पसंदीदा कलाकारों में से एक, बृज मोहन नाथ मिश्रा (पंडित बिरजू महाराज के नाम से मशहूर) लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखते थे। उनके पांच बच्चे और पांच नाती-पोते हैं।कथक नर्तक गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और उच्च मधुमेह की वजह से पिछले महीने से ‘डायलिसिस’ पर थे। उनकी पोती ने बताया कि संभवत: महाराज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।रागिनी महाराज ने कहा, ‘‘ वह हमारे साथ थे जब यह हुआ। उन्हें रात का भोजन किया और हम ‘अंताक्षरी’ खेल रहे थे क्योंकि उन्हें पुराना संगीत बहुत पसंद था। वह लेटे हुए थे...और अचानक उनकी सांसें असामान्य होने लगीं। हमारे हिसाब से उन्हें दिल का दौरा पड़ा क्योंकि वह दिल के मरीज भी थे।”रागिनी ने कहा, “यह रात में सवा बारह से साढ़े बारह बजे के बीच हुआ। बस एक या दो मिनट ऐसी स्थिति रही होगी। हम उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्य से हम उन्हें बचा नहीं पाए। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।’’खुद भी एक कथक नर्तक, रागिनी ने कहा कि परिवार के लिए राहत की बस एक बात यह है कि उन्हें अपने आखिरी वक्त में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।उन्होंने कहा, “उनके दो शिष्य और दो पोतियां, मेरी छोटी बहन यशस्विनी और मैं, उनके साथ थे जब यह हुआ। वह अपने आखिरी क्षणों में मुस्कुरा रहे थे।”कथक दिग्गज की निधन की खबरें आते ही शोक संदेश भी आने लगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिरजू महाराज की मौत पूरे कला जगत के लिए “अपूरणीय क्षति” है।मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।’’वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कलाकार को ‘‘प्रदर्शन कला (परफॉर्मिंग ऑर्ट्स) का दिग्गज बताया।”बृजमोहन महाराज या बिरजू महाराज कथक नर्तकों के महाराज परिवार के वंशज थे। उन्होंने अपने पिता और गुरु अचन महाराज और चाचा शंभू महाराज और लच्छू महाराज से प्रशिक्षण लिया। दिवंगत पंडित जसराज की बेटी, गायिका दुर्गा जसराज ने बिरजू महाराज के निधन को “भारतीय प्रदर्शन कला के लिए “भारी नुकसान” बताया। संगीतकार अदनान सामी ने कहा, "हमने प्रदर्शन कला के क्षेत्र में एक अद्वितीय ‘संस्थान’ खो दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है।"
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के अनुपालन के तहत प्रदेश में अब तक 18 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब और गांजा जब्त किया जा चुका है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने रविवार को बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक 6.41 करोड़ रुपये मूल्य की 2,88,767 लीटर शराब और 12.20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 4,658 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अब तक 15,74,823 लोगों को पाबंद किया गया है। शुक्ला ने बताया कि इसके अलावा आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 98 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिनमें से 26 लोगों के खिलाफ विगत 24 घंटों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 38,85,917 बैनर, पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है।
- गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि राज्यभर से ऐसे 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कथित तौर पर पैसे लेकर अवैध रूप से याचिकाएं लिखते थे और उन्हें लिखने दौरान कानून की अप्रासंगिक धाराएं जोड़ते थे। सरमा ने इस प्रकार से अवैध याचिकाएं लिखने वालों को पहले भी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “असम पुलिस ने शनिवार रात से अब तक अवैध याचिकाएं लिखने वाले 242 लोगों को गिरफ्तार किया है। जल्दी ही हम 20-25 और लोगों को गिरफ्तार करेंगे।” सरमा ने कहा कि इस तरह से याचिकाएं लिखने वाले पुलिस थानों के बाहर काम करते हैं और याचिका में कानून की गलत धाराएं जोड़कर याचिकाकर्ता को “गुमराह” करने और मामले को “अनावश्यक रूप से जटिल” बनाने का प्रयास करते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि किसी की ओर से याचिका लिखना अवैध नहीं है, लेकिन जब इस काम के लिए पैसे मांगे जाएं और याचिकाकर्ता को समझाये बिना कानून की अप्रासंगिक धाराएं जोड़ दी जाएं तो यह अवैध हो जाता है। अधिकारी ने कहा, “याचिका लिखने वाले ऐसे लोग भोलेभाले लोगों को गुमराह करते हैं और याचिका लिखने के लिए पैसे की मांग करते हैं।”
- नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने के साथ ही, टीके को ही इस घातक संक्रमण के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है। हालांकि, कई प्रकार की दवाओं, गायत्री मंत्र का उच्चारण और गौमूत्र आधारित उपचार को भी आजमाया जा चुका है। विशेषज्ञों द्वारा टीके के अलावा, मास्क, सेनिटाइजेशन और सुरक्षित दूरी का पालन करने को प्रभावी बताया गया है। पिछले साल 16 जनवरी को देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड रोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। अभियान की शुरुआत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने से हुई थी जिसके बाद अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की खुराक दी गई।सरकार ने एक मार्च से टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की थी जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु और पहले से किसी बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका दिया गया। देश में एक मई से सभी वयस्कों और इस साल तीन जनवरी से 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को टीका दिया जा रहा है। महामारी के विरुद्ध मुकाबले में टीके को एकमात्र हथियार स्वीकार किये जाने के बावजूद कई दवाओं और अन्य तरीकों को भी अपनाया जा रहा है जिसमें गायत्री मंत्र का उच्चारण करना और गौमूत्र को भी आजमाना भी शामिल है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक क्लिनिकल ट्रायल के लिए धन दिया है जिसमें इस पर अनुसंधान किया जा रहा है कि गायत्री मंत्र का जप करने और योग की प्राणायाम क्रिया को करने से कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति ठीक हो सकता है या नहीं। जिंदल नेचरक्योर संस्थान के योग अधिकारी डॉ राजीव राजेश ने कहा कि मानव शरीर में संरक्षण, स्व-नियमन और स्वत: मरम्मत करने की प्राकृतिक क्षमता है लेकिन लगातार आती चुनौतियों से निपटने के लिए उसे कुछ अतिरिक्त की आवश्यकता पड़ती है।राजेश ने कहा, "यहीं पर योग की प्राचीन परंपरा काम आती है। भौतिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी ऊर्जा को बरकरार रखना होता है, अपने शरीर को पोषण देना होता है, प्रतिरक्षा क्षमता में वृद्धि करनी होती है और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होता है। योग आपके लिए यही तो करता है।" उन्होंने कहा, "मांसपेशियों को और जोड़ों को फैलाने से रक्त के प्रवाह में सुधार होता है, योगासन करने से शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है।" राजेश के अनुसार, अच्छे स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन ताड़ासन, वज्रासन, पद्मासन, गोमुखासन, बलासन, उत्तनासन, भुजंगासन और धनुरासन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "जहां तक गायत्री मंत्र का सवाल है, इस पर अब भी अनुसंधान हो रहा है कि मंत्र का जप करने और योग करने से कोविड-19 से पीडि़त व्यक्ति ठीक हो सकता है या नहीं। लेकिन श्वास क्रिया के साथ गायत्री मंत्र का जप किया जा सकता है।"उजाला साइग्नस ग्रुप अस्पताल के संस्थापक निदेशक डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि न केवल कोविड बल्कि ठंड की बिमारियों को ठीक करने में 'आयुष' ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बजाज ने कहा, "फेफड़े की क्षमता बढ़ाने के लिए योग में बहुत से अच्छे आसन हैं। दिमाग को शांत रखने के लिए भी 'ध्यान' की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने देखा है कि कोविड के कारण डर और परेशानी बढ़ती है। इसलिए कोविड का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर जो असर पड़ता है उससे निपटने का यह बहुत अच्छा तरीका है। इसलिए इन बिमारियों के लिए योग और आयुष उपचार से अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।" कोविड-19 से मुकाबले के लिए आयुष ही नहीं बल्कि कई अन्य उपचार भी आजमाए गए हैं लेकिन व्यापक स्तर पर स्वीकार्य कोई इलाज अब तक सामने नहीं आया है।नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने हाल में एक प्रेस वार्ता में दवाओं के अत्यधिक प्रयोग और दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी। नोएडा के निवासी और चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिए एलोपैथिक दवाएं ठीक हैं। उन्होंने कहा, "योग का अभ्यास प्रतिरक्षा बढ़ा सकता है और गायत्री मंत्र के जप और ध्यान से मानसिक शांति मिल सकती है लेकिन इनको लेकर कोविड-19 के इलाज के प्रति भ्रम नहीं पालना चाहिए।" कुमार ने कहा कि प्लाज्मा, रेमडेसिविर, डीआरडीओ की दवा 2-ऑक्सी डी-ग्लूकोज (2-डीजी) जैसी दवाएं और हाल में मोलनुपिरावीर सामने आई है,लेकिन कोविड की सही औषधि की खोज अभी जारी है।
- नयी दिल्ली। साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और नागरिकों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने और उनके कौशल विकास के लिए मोबाइल ऐप ‘योग्यता' शुरू किया है। सीएससी ने बयान में कहा कि यह ऐप लक्षित समूह में साझा सेवा केंद्रों की पहुंच का लाभ उठाएगा और कौशल और शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रमों तक पहुंच उपलब्ध कराएगा। इससे ग्रामीण युवा साइबर सुरक्षा, सीएडी और 3डी प्रिंटिंग जैसे क्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से ई-लर्निंग को न केवल व्यावहारिक शिक्षा मॉडल के रूप में बढ़ावा मिला है, बल्कि आज यह एक जरूरत भी बन चुका है। हमारा प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को गुणवत्ता वाला कौशल और व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने का है।'' त्यागी ने कहा, ‘‘योग्यता ऐप के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उद्योग अनुकूल कौशल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे।'' उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सामग्री सालाना शुल्क आधारित होगी। इस ऐप के तहत नामांकन देशभर में साझा सेवा केंद्रों का प्रबंधन कर रहे ग्राम स्तर के उद्यमी करेंगे।
- गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने शनिवार देर रात गया जंक्शन पर पहुंची हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी करके एक यात्री के पास से 74 लाख रुपये मूल्य की करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के दो छड़ें जब्त की। गया जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के चौकी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के जरिए सोने की छड़ की तस्करी का पता यात्री मनोज कुमार पाठक की तलाशी के दौरान चला। उन्होंने बताया कि कोच संख्या 6 के बर्थ संख्या 49 पर दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे यात्री के कमर में बंधी सोने की दो छड़ें बरामद की गईं जिनका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है। उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर के माधवपुर गांव निवासी पाठक तथा उनके पास से बरामद सोने की छड़ों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया है।
- कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शनिवार देर रात जिले के चकेरी इलाके में एक चार पहिया वाहन से 50 लाख रुपये की कथित बेहिसाबी नकदी जब्त की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कानपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले सघन जांच के दौरान पुलिस के उड़न दस्ते की टीम ने एक चार पहिया वाहन से नकदी बरामद की।. उन्होंने कहा कि लखनऊ की पंजीकरण संख्या वाले वाहन को उड़न दस्ते ने चकेरी क्षेत्र के रामादेवी चौराहे पर रोका और तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये नकद मिले। डीसीपी ने कहा कि आगे की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची आयकर जांच टीम के साथ सूचना साझा की गई है। डीसीपी ने बताया कि वाहन उरई जिले के निवासी आमीन राइनी का है। उन्होंने कहा कि वाहन को चकेरी पुलिस थाने ले जाया गया और देर रात तक आमीन से भी नकदी के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि आमीन ने दावा किया कि पैसा एक कंपनी का है। हालांकि, डीसीपी ने आमीन राइनी के राजनीतिक संबंधों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
- बलरामपुर (उप्र)।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी और जनसंघ के विधायक रहे सुखदेव प्रसाद (95) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद ने रविवार को बलरामपुर स्थित अपनी बेटी के निवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि सुखदेव प्रसाद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रसाद 1967 में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे और वह अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी माने जाते थे। वाजपेयी 1957 में पहली बार बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से जनसंघ के टिकट पर सांसद चुने गये थे। सुखदेव प्रसाद के निधन पर प्रदेश के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री पलटूराम, पूर्व मंत्री हनुमन्त सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित भाजपा नेताओं ने दुख जताया है।
- दतिया (मप्र)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार को साइकिल चलाकर खेल रहे दो लड़के अचानक कुएं में गिर गए और मौके पर ही दोनों की डूबने से मौत हो हुई। जिगना पुलिस थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय दतिया से करीब 25 किलोमीटर दूर जिगना इलाके के कमार गांव में सुबह नौ बजे के आसपास हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों में प्रिंस अहिरवार (सात) एवं लोकेश अहिरवार (12) शामिल हैं।शर्मा ने बताया कि ये दोनों कुएं के पास साइकिल चलाकर खेल रहे थे तभी अचानक साइकिल अनियंत्रित होने से वे दोनों कुएं में गिर गये और उनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।