- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को डिजिटल माध्यम से देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की और उनके सुझावों को सुना। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को लेकर देशभर के 120 विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। उनके दिए गए सुझावों को सुना और संबंधित निर्देश दिए। मुझे विश्वास है कि हम सब एक कड़ी की तरह मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के कार्य करेंगे।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही इस संवाद की एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है। गौरतलब है कि मंगलवार को देश में कोविड-19 के 1,68,063 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में हुई वृद्धि से देश में अबतक सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई है और इनमें से 8,21,446 मरीज उपचाराधीन हैं, जो गत 208 दिनों में सबसे अधिक है। मांडविया ने सोमवार को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादरा-नागर हवेली और दमन -दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों, शीर्ष नौकरशाहों और सूचना आयुक्तों के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने की तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए बैठक की थी।
- भोपाल। गुलाबो नाम से पुकारे जाने वाली 40 वर्षीय देश की सबसे बुजुर्ग मादा भालू का भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में निधन हो गया। उद्यान के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान में बताया गया कि मई 2006 में 25 साल की आयु में गुलाबो को एक मदारी से बचाकर यहां भोपाल स्थित वन विहार में लाया गया था। रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को 40 वर्ष की आयु के बाद उसकी मृत्यु हो गई। बयान में कहा गया कि गुलाबों भोपाल वन विहार में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक थी। वह देश की सबसे अधिक आयु की भालू थी। वन विहार के कर्मचारियों ने बताया कि नियमों के अनुसार गुलाबो का अंतिम संस्कार किया। भोपाल की विश्व प्रसिद्ध बड़ी झील के किनारे स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में भालू के पुनर्वास और प्रजनन का केंद्र संचालित किया जाता है।
- दीफू (असम) ।असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यह मादक पदार्थ एक ट्रक में ले जाया जा रहा था।उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मादक पदार्थ के खतरों को कम करने के प्रयास में लगातार जुटी असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग के लहारीजन में मणिपुर से आ रहे एक ट्रक से 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और चालक (कूरियर) को गिरफ्तार किया। कार्बी आंगलोंग पुलिस दल को उसकी निरंतर कार्रवाई के लिए बधाई।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लहारीजान पुलिस चौकी के सामने एक नाका लगाया गया और वहां असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के एक संयुक्त दल को तैनात किया गया। अधिकारी ने कहा, “सुबह करीब छह बजे, इंफाल से आरहे एक ट्रक को रोका गया। सघन तलाशी के बाद साबुन के 110 डिब्बों में छिपाकर रखी गई 1.5 किलोग्राम हेरोइन को बरामद किया गया।” इस अभियान का नेतृत्व बोकाजान उपमंडल पुलिस अधइकारी जॉन दास ने किया।
- विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ट्रेन में अज्ञात महिला द्वारा एक युवक पर तेजाब फेंक देने से 30 वर्षीय युवक झुलस गया। इस घटना में ट्रेन के कोच में मामूली आग भी लग गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना विंध्याचल एक्सप्रेस में सोमवार रात को हुई जब ट्रेन सिग्नल हरा होने का इंतजार कर रही थी। इस घटना से कोच में सवार अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी पीडी दंडोतिया ने कहा कि भोपाल से आ रही ट्रेन गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के पास महागोर ओवरब्रिज के पास सिग्नल का इंतजार कर रही थी, तभी एक महिला ने सचिन साहू नामक युवक पर तेजाब फेंक दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित युवक ने कहा कि वह हमलावर महिला को नहीं जानता। पुलिस महिला की पहचान के लिए जांच कर रही है। महिला की पहचान के बाद ही हमले का कारण भी पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार तेजाब की वजह से ट्रेन को कोच में मामूली आग भी लग गई। इससे दहशत में आए कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए इससे उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं।
- मुंबई।अभिनेता एवं ‘बाहुबली' फिल्म में ‘कटप्पा' का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें वहां से छुट्टी मिल गई है। उनके बेटे सिबी सत्यराज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक 67 वर्षीय सत्यराज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे एवं अभिनेता सिबि सत्यराज ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता और वयोवृद्ध अभिनेता अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ‘‘पूरी तरह से'' ठीक हैं और अगले कुछ दिनों में अपना कामकाज भी शुरू कर देंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हैलो मित्रों....अप्पा (पिता) को कल रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट आए हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कुछ दिन आराम करने के बाद काम शुरू कर देंगे...आप सभी को आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। सत्यराज।'' एक अन्य ट्वीट में सत्याराज ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पिता की किसी सोशल मीडिया मंच पर उपस्थिति नहीं है और प्रशंसकों से उन अकाउंट को ‘‘अनफॉलो, ब्लॉक या रिपोर्ट''करने की अपील की, जिन्हें उनका होने का दावा किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय इस साल के अंत तक ‘स्कूली शिक्षा के लिये नया एवं व्यापक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा' पेश कर सकता है जिसमें भारत से जुड़ी जानकारी, बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं 21वीं सदी के कौशल विकास आदि पर जोर दिया जायेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनिता करवाल ने ‘स्टार्टअप भारत नवाचार सप्ताह' पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम नया राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा विकसित करने की प्रक्रिया में है । इस विषय पर जाने माने वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में एक समिति गहन विचार विमर्श कर रही है।'' करवाल ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हम ‘स्कूली शिक्षा के लिये नया एवं व्यापक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा' पेश कर सकते हैं । '' उन्होंने कहा कि नये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे में भारत से जुड़ी जानकारी को महत्व दिया जायेगा जिसमें खास तौर पर सामाजिक समस्याओं का उल्लेख होगा । उन्होंने बताया कि इसके तहत बचपन से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच के विकास पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने बताया ‘‘ बच्चों में गणना संबंधी सोच विकसिक करने पर जोर दिया जायेगा । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि केवल गणितीय ज्ञान पर जोर होगा बल्कि तर्क करने की क्षमता के विकास पर ध्यान दिया जायेगा । इसमें बच्चों में नागरिक गुणों के बोध संबंधी तत्वों को महत्व दिया जायेगा जिसमें मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार से जुड़े आयाम शामिल होंगे । साथ ही 21वीं सदी के कौशल के विकास को भी तवज्जो दी जायेगी । '' गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले वर्ष वरिष्ठ वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया था । समिति को स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक के पाठ्यक्रम की नई रूपरेखा तैयार करने का दायित्व सौंपा गया था । करवाल ने 21वीं सदी के कौशल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2019 में सबसे पहले कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) को कौशल शिक्षा से जोड़ा था और इसे पठन पाठन में शामिल किया था । उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग सामाजिक क्षेत्रों एवं समस्याओं के समाधान के लिये होना चाहिए । स्कूली शिक्षा सचिव ने स्कूल नवाचार दूत कार्यक्रम शुरू किये जाने का भी उल्लेख किया ।
- सूरत। गुजरात के सूरत जिले के मांडवी तालुका में बांध में मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गई नौका के डूब जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौका पर कुल 10 लोग सवार थे जिनमें से दो महिलाओं सहित तीन लोग तैरकर तट पर आ गए।उपाधीक्षक रूपल सोलंकी ने बताया कि मांडवी स्थित अमली बांध में सात लोग गहरे पानी में डूब गए हैं जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हो गई है। उन्होंने बताया,‘‘ दो लोगों के शवों को दमकल विभाग के बचाव कर्मियों ने दोपहर निकाला। हमारी कोशिश पांच अन्य की तलाश करने की है जिनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी नजदीकी अमली गांव के निवासी हैं।'' सोलंकी ने बताया कि पीड़ित स्थानीय जनजाति के हैं और मछली पकड़ने पर निर्भर हैं, वे सहकारी समिति के सदस्य हैं जो मछली पकड़ने का काम करती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार ने ग्रामीणों को बांध से मछली पकड़ने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि नियमित तौर पर स्थानीय लोग बांध के बीच बने टापू पर नौका से जाते हैं और फिर अपने जाल डालकर मछलियों को पकड़ते हैं। सोलंकी ने बताया, ‘‘मंगलवार की सुबह भी चार महिलाओं सहित 10 स्थानीय लोग टापू की ओर जा रहे थे तभी उनकी नौका डूब गई। यह संभवत: खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से हुआ। जहां पर नौका डूबी है वहां की गहराई 60 से 70 फीट है। बारडोली, सूरत और मांडवी की दमकल टीमें मौजूदा समय में बचाव कार्य में जुटी हैं।-file photo
- मुरैना । जिला पुलिस ने बानमोर कस्बे में एक कार से 5.60 लाख रुपए कीमत का 112 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर इस संबंध में कार चालक को गिरफ्तार किया है। बानमोर थाने के प्रभारी निरीक्षक बीरेश कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दिल्ली में पंजीकृत लग्जरी कार को तलाशी के लिए रोका। उन्होंने बताया कि कार के रुकते ही चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी में कार से डोडा चूरा से भरे 10 बोरे बरामद हुए जिनका वजन 112.2 किलोग्राम है और उनका बाजार मूल्य 5.60 लाख रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
- मेदिनीनगर (झारखंड)। पलामू जिले में कल देर रात एक थानेदार ने अपने कमरे में फांसी लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पलामू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय शंकर ने मंगलवार को बताया कि नावाबाजार थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लालजी यादव ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह 2012 बैच के दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यादव कल ही रांची जिले के बुढमू थाने के मालखाना का प्रभार देकर यहां लौटे थे। यादव थाना भवन के एक कमरे में रहते थे। उन्होंने अपने मफलर से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर खुदकुशी की। सुबह थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने शव देखा, तब घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है। दारोगा के पास से कोई सुसायड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. ने मंगलवार को कहा कि वह बिजली कारोबार के क्षेत्र में कदम रखेगी। कंपनी को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) से इस संदर्भ में लाइसेंस मिल गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने एसजेवीएन लि. को बिजली के अंतरराज्यीय कारोबार के लिये लाइसेंस की मंजूरी दी है...।'' एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि बिजली कारोबार लाइसेंस कंपनी के लिये एक और उपलब्धि है। इससे कंपनी के कारोबार को गति मिलेगी। शर्मा ने कहा कि कंपनी अब किसी भी सार्वजनिक और निजी कंपनियों द्वारा उत्पादित बिजली का कारोबार कर सकेगी। इसमें एसजेवीएन की अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी (एसएपीडीसी), एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लि. (एसटीपीएल) और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में आने वाली नई अनुषंगी इकाइयों की उत्पादित बिजली शामिल है।-
- नयी दिल्ली। सरकार ने मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनियों द्वारा आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट' रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी की गई है। यह तीसरा मौका है जब कंपनियों के लिये 2020-21 को लेकर आयकर रिटर्न जमा कराने की समयसीमा बढ़ायी गयी है। कंपनियों के लिये आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। वहीं ‘ट्रांसफर प्राइसिंग' सौदों के लिये रिपोर्ट जमा करने की तारीख 30 नवंबर थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोविड और विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करने में करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए आकलन वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 2020-21) के लिये आयकर रिटर्न तथा विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी है। विभाग के अनुसार कंपनियों के लिये आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 15 मार्च और कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा अब 15 फरवरी, 2022 है। व्यक्तिगत करदाताओं के लिये आईटीआर जमा करने की तिथि 31 दिसंबर, 2021 थी। अंतिम तिथि तक करीब 5.89 आयकर रिटर्न भरे गये। नांगिया एंड कंपनी एलएलपी के भागीदार शैलेष कुमार ने कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि के साथ कर ऑडिट रिपोर्ट तथा आईटीआर से संबंधित अन्य अनुपालन संबंधी रिपोर्ट जमा करने में तकनीकी खामियों की शिकायतों के बाद सरकार ने करदाताओं के लिये आईटीआर जमा करने को लेकर करीब एक महीने की समयसीमा बढ़ायी है। वहीं ‘ट्रांसफर प्राइसिंग' अनुपालनों को लेकर समयसीमा 15 दिन बढ़ायी गयी है। उन्होंने कहा कि यह स्वागतयोग्य कदम है और इससे करदाताओं को राहत मिलेगी।
- भोपाल। शहर में मंगलवार को अपनी कार में ठेले से कथित तौर पर ठोकर लगने से नाराज महिला द्वारा ठेले पर रखे फल (पपीला) सड़क पर फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। गुस्साई महिला द्वारा ठेले पर से फल उठाकर सड़क पर फेंकने के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने साझा किया है और महिला के व्यवहार पर नाराजगी जतायी है। भोपाल के जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।कलेक्टर ने ट्वीट किया, ‘‘ सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एक महिला फल के हाथ ठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है। उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथ ठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।'' वीडियो में महिला अपनी कार की ओर उंगली दिखाते हुए ठेले से फल (पपीते) उठाकर जमीन पर फेंकती दिख रही है। वहीं ठेलेवाला महिला से ऐसा नहीं करने की अपील करता दिख रहा है।
- नयी दिल्ली। भारत ने आधुनिक सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के एक नये संस्करण का मंगलवार को भारतीय नौसेना के गुप्त तरीके से निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत से सफल परीक्षण-प्रक्षेपण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि मिसाइल ने सटीक तरीके से निर्धारित लक्ष्य पर निशाना साधा। समझा जाता है कि इस मिसाइल में 290 किलोमीटर की मूल क्षमता की तुलना में 350 से 400 किलोमीटर तक प्रहार करने की अधिक क्षमता है। डीआरडीओ ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के समुद्र से समुद्र में प्रहार करने वाले आधुनिक संस्करण का आज आईएनएस विशाखापत्तनम से परीक्षण किया गया। मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य पर सटीक तरीके से निशाना साधा।'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मिसाइल के सफल प्रक्षेपण से भारतीय नौसेना की ‘मिशन संबंधी तैयारियों' की दृढ़ता स्पष्ट हुई है। उन्होंने ट्वीट कर भारतीय नौसेना और डीआरडीओ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। भारत-रूस का संयुक्त उपक्रम ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस' सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का उत्पादन करता है जिन्हें पनडुब्बियों, जलपोतों, विमान या भूतल पर स्थित प्लेटफॉर्मों से प्रक्षेपित किया जा सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना रफ्तार से प्रक्षेपित हो सकती हैं।भारत ने रणनीतिक महत्व वाले अनेक स्थानों पर बड़ी संख्या में मूल ब्रह्मोस मिसाइलों आदि को तैनात कर रखा है।
-
नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती' खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के नौ लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार शाम सात बजे तक 82,76,158 खुराक लगायी गई, जिसके साथ ही देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152.78 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को दी गई खुराकों में से 15-18 आयुवर्ग के लाभार्थियों को दी गई 21,49,200 खुराक शामिल हैं। इसने कहा कि सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों को 2,54,868, स्वास्थ्यकर्मियों को 4,91,013 जबकि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 1,90,383 एहतियाती खुराक दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अनुमानित स्वास्थ्य सेवा से 1.05 करोड़ कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 1.9 करोड़ कर्मियों जबकि अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 से अधिक आयु के 2.75 करोड़ व्यक्ति तीसरी खुराक के लिए लक्षित आबादी में शामिल हैं। तीसरी खुराक दिये जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 दिसंबर को की गई थी और इसे देने की शुरुआत उसके 17 दिन बाद हुई है। -
देहरादून। उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शिक्षकों को पुरानी तारीखों से नियुक्ति पत्र जारी करने के आरोप में हरिद्वार के प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम द्वारा यहां जारी आदेश में कहा गया है कि प्रथमदृष्टया चतुर्वेदी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने तथा आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले, कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए आबकारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में नियुक्ति कर रही है । पार्टी ने इस संबंध में प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की थी ।
-
शहडोल (मप्र),। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में 13 वर्षीय बालिका का शव खेत में मिला है। ब्यौहारी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भविष्य भास्कर ने सोमवार को बताया कि यह घटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को हुई। उन्होंने कहा कि गांव की 13 वर्षीय बालिका रविवार दोपहर को शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब वह शाम तक वापस घर नहीं आई तो उसके परिजनों ने आस पास तलाश शुरू की। भास्कर ने बताया कि इस दौरान रविवार शाम लगभग सात बजे गांव के पास ही एक खेत में बालिका का शव मिला, जिसके बाद परिजनों ने जयसिंहनगर थाने में सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बालिका के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया, ‘‘हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।'' उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
- -
नयी दिल्ली। देश में कोविड मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अधिकारियों को आम लोगों को रेलवे अस्पतालों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग में सहूलियत प्रदान करने का निर्देश दिया। एक बयान के अनुसार उन्होंने एक डिजिटल समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी के त्रिपाठी, बोर्ड के अन्य सदस्यों, मंत्रालय के अधिकारियों एवं वरिष्ठ जोनल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 मामले मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 3,57,07,727 तक पहुंच गयी। इनमें ओमीक्रोन के 4033 मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया। मंत्रालय द्वारा आठ बजे तक उपलब्ध कराये गये आंकड़े के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सर्वाधिक हैं तथा 146 और मरीजों की जान चले जाने के साथ ही मृतक संख्या 4,83,936 हो गयी है। बैठक के दौरान वैष्णव ने रेलवे अस्पतालों, उनकी अवसंरचना एवं बाल चिकित्सा वार्ड के कामकाज तथा रेलकर्मियो एवं उनके परिवार के सदस्यों के बीच टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने 15-18 साल के किशोरों के टीकाकरण तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को एहतियाती खुराक पर भी जोर दिया। मंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, जियोलाइट भंडार एवं अन्य चिकित्सा सहायता, जीवनरक्षक प्रणालियों की क्रियाशीलता, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन टैंक आदि की समीक्षा की जो कोविड मरीजों के उपचार के लिए अहम हैं। मंत्री ने अधिकारियों से रेलवे स्टेशनों पर मास्क लगाने, हाथ सेनेटाइज करने एवं अन्य एहतियात के बारे में बार-बार घोषणा करवाने तथा बिना मास्क वालों को स्टेशन पर जाने देने से निरूत्साहित करने की भी अपील की।
-
श्रीनगर। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर प्रशासन ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में कई कोचिंग सेंटर सील कर दिए। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपोरा के तहसीलदार शेख तारीक के नेतृत्व में संयुक्त दल ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन की जांच करने के लिए शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल ने सरकारी आदेश का उल्लंघन करने को लेकर कई कोचिंग सेंटर सील कर दिए। शेख ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल ऑफलाइन कक्षाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
बांदीपोरा के उपायुक्त ओवैस अहमद ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को तीसरी लहर को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। -
नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, मद्रास, मंडी और इंदौर के निदेशकों की सोमवार को नियुक्ति की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर रंगन बनर्जी को आईआईटी दिल्ली का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वी. कामकोटि को आईआईटी मद्रास का निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर कामकोटि ने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति' को डिजाइन किया था। आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा को आईआईटी मंडी के निदेशक का पदभार सौंपा गया है। अधिकारियों ने कहा कि आईआईटी मुंबई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और पूर्व छात्र तथा कॉर्पोरेट रिलेशंस के डीन सुहास जोशी को आईआईटी इंदौर के अगले निदेशक के तौर पर नियुक्ति दी गई है।
- - हैदराबाद। माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात और उनकी पत्नी बृंदा करात के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। माकपा के तेलंगाना सचिव वीरभद्रम ने कहा कि दोनों पार्टी नेता 7 से 9 जनवरी तक पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल होने यहां आये थे। माकपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें शनिवार रात (8 जनवरी) को बुखार आया था। रविवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें अन्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।'' माकपा के सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने रविवार को बैठक में भाग नहीं लिया और वे यहां पार्टी कार्यालय में पृथकवास में रहे। वीरभद्रम ने कहा कि करात दंपती के संपर्क में आये पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 जांच कराई है और सुरक्षित हैं। बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार आदि ने भी भाग लिया।
- नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य पुलिस ने कोविड मानकों का उल्लंघन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य पार्टी प्रमुख डी. के. शिवकुमार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पार्टी नेताओं ने तमिलनाडु द्वारा कानूनी रूप से चुनौती दिए जाने के बाद मेकेदातु पेयजल परियोजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन निकाला था।विरोध प्रदर्शन मार्च रविवार को उस समय निकाला गया जब कोविड महामारी को रोकने के लिए सप्ताहांत कफ्र्यू लागू था। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कानून को लागू करने के एक समान तरीके की वकालत करते हुए आज कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए आम आदमी और राजनीतिक नेताओं के लिए दो अलग-अलग नियम निर्धारित नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड़ रोगियों की दर बढ़कर 6 दशमलव 8 प्रतिशत और बेंगलुरु में 10 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड रोगियों की संख्या के हिसाब से कर्नाटक देश में तीसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड मामलों में आ रही तेज़ी के दौरान भीड़ इक_ा करना और विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं है। राज्य कांग्रेस ने कावेरी और अर्कावती नदियों के संगम से अपना 178 किलोमीटर का मार्च शुरू किया और इसे 19 जनवरी को बेंगलुरु पहुंचने से पहले 15 विधानसभा क्षेत्रों तक जाने की योजना है।
- नई दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को जल्द ही डिजिटल एम्बॉसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डिज़ाइन और विकसित किए गए ब्रेल मानचित्र उपलब्ध होंगे। यह ब्रेल मानचित्र उपयोग में आसान, बेहतर अनुभव देने वाले और गुणवत्ता की दृष्टि से टिकाऊ होंगे। डिजिटल एम्बॉसिंग तकनीक से मानचित्र तेज गति से बनाए जा सकेंगे और ब्रेल मानचित्र भी तैयार किए जाएंगे। इन मानचित्रों का उपयोग अधिक संख्या में लोग वर्षों तक कर सकते हैं।मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय एटलस और विषयगत मानचित्रण संगठन ने देश में पहली बार इस प्रौद्योगिकी को डिजाइन और कार्यान्वित किया है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को तिमाही रोजगार सर्वेक्षण की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की। यह अखिल भारतीय त्रैमासिक सर्वेक्षण पर आधारित रोजगार सर्वेक्षण का ही हिस्सा है।श्री यादव ने परिणामों को साझा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की प्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और नौ चयनित क्षेत्रों में कुल तीन करोड़ 10 लाख रोजगार हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के आंकड़े तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के पहले दौर के अनुमानित रोजगार से करीब दो लाख अधिक हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। श्रम औऱ रोजग़ार मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए साक्ष्य-आधारित नीति बनाने के लिए श्रम विभाग को राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण सौंपा है।रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण क्षेत्र में 39 प्रतिशत, शिक्षा में 22 प्रतिशत और स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रमिकों का 10 प्रतिशत अनुमानित है। महिला श्रमिकों का कुल प्रतिशत 32 प्रतिशत था जो सर्वेक्षण के पहले चरण के दौरान रिपोर्ट किए गए प्रतिशत से लगभग तीन प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नौ चयनित क्षेत्रों में अनुमानित कार्यबल का 87 प्रतिशत नियमित कर्मचारी हैं, जिसमें केवल 2 प्रतिशत आकस्मिक या कैसुएल कर्मचारी हैं। निर्माण क्षेत्र में 20 प्रतिशत कामगार ठेके पर और करीब साढ़े 6 प्रतिशत कैजुअल कामगार थे। नौ चयनित क्षेत्रों में विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्तरां, आईटी तथा बीपीओ और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।
- नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय अपने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करेगा। इस मामले में लॉयर्स वायस नाम की संस्था द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमना के नेतृत्व वाली पीठ ने ये आदेश पारित किया। पीठ में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति सूर्यकांत और हिमा कोहली भी शामिल हैं। शीर्ष न्यायालय ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये थे।प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह पंजाब के फिरोजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने सड़क मार्ग से वहां जा रहे थे, लेकिन एक फ्लाईओवर के पास प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता अवरूद्ध किये जाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री के काफिले को 15 से 20 मिनट तक रूकना पड़ा, जिसके बाद वे अपना दौरा रद्द करते हुए वापस बठिंडा एयरपोर्ट पहुंच गए।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की तैनाती के लिए पर्याप्त कदम उठाएं।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड देखभाल के लिए निजी अस्पतालों में बिस्तरों की विभिन्न श्रेणियाँ निर्धारित करने के लिए कहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस तरह के स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उचित शुल्क सुनिश्चित होने चाहिए। केंद्र ने कोविड देखभाल केंद्रों के बिस्तरों को ऑक्सीजन सहित बिस्तर के रूप में परिवर्तित करने का भी आग्रह किया है। राज्यों से कहा गया है कि वह सेवानिवृत्त चिकित्सा विशषज्ञों या एमबीबीएस छात्रों से टेली परामर्श सेवाएं लें। कोविड देखभाल केंद्रों में बुनियादी देखभाल और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवकों की सहायता लेने के लिए भी कहा गया है। यह अनुरोध भी किया गया है कि जिला मुख्यालय स्तर पर सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को रोगियों को ई-ओपीडी यानी बहिरंग सेवा और टेली परामर्श प्रदान करने के लिए ई-संजीवनी टेली परामर्श केंद्र के रूप में उपयोग किया जाए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कोविड प्रबंधन के लिए मानव संसाधन विशेषकर स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में वृद्धि आवश्यक है।