- Home
- देश
- जयपुर. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ रविवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा। राज्य के पश्चिमी इलाकों में सूरज की तपिश और लू के चलने के कारण आमजन जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बीकानेर 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46.8 डिग्री, फलोदी में 46.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.5 डिग्री, हनुमानगढ़ में 46.1 डिग्री, चूरू-नागौर में 46-46 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 45.7 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 45 से 43.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को रात का तापमान 24.5 से 31.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार से मंगलवार के बीच राज्य में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, व जयपुर संभाग के जिलों में धूलभरी सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है।
- नयी दिल्ली. कांग्रेस ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की खबरों को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और बढ़े हुए मूल्य को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्र वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है और दाम बढ़ा रहा है। लांबा ने कहा कि एक मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई, एक अप्रैल को इसमें 250 रुपये की वृद्धि की गयी और एक मई को एक बार फिर 102.5 रुपये दाम बढ़ाये गये। उन्होंने कहा कि आठ महीने में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 618.5 रुपये बढ़ गये हैं। खबरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 2,355.50 रुपये होंगे, जो इससे पहले 2,253 रुपये प्रति सिलेंडर थे। लांबा ने कहा कि महंगाई के साथ गरीबों और कामकाजी वर्ग पर बार-बार हमला किया जा रहा है।उन्होंने कहा, चिंता और बढ़ जाती है क्योंकि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में करीब 2.1 करोड़ नौकरियां घट गयी हैं और 45 करोड़ लोगों ने सारी उम्मीदें खत्म होने के बाद नौकरी की तलाश ही बंद कर दी है।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे बड़ा हमला भारतीय महिलाओं पर हुआ है, जिनमें से केवल करीब 9 प्रतिशत ही अब कार्यरत हैं।
- देहरादून. उत्तराखंड में तितली की एक असामान्य प्रजाति 'किंग क्रो' की मौजूदगी पहली बार दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस खोज से प्रदेश में पायी जाने वाली तितलियों की 450 प्रजातियों की मौजूदा सूची में एक आकर्षक और दुर्लभ प्रजाति और जुड़ गयी है। प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि वन विभाग की अनुसंधान शाखा ने 'किंग क्रो' तितली की मौजूदगी नैनीताल के भुजिया घाट क्षेत्र में दर्ज की है। उन्होंने बताया कि इसकी मौजूदगी पहले उत्तर पूर्व में दर्ज की गयी थी जहां इसकी दोनों उप प्रजातियां... भूरी और नीली देखी गयी थीं। उन्होंने कहा, इसकी उपस्थिति दक्षिण में भी दर्ज की जा चुकी है जहां इसकी केवल भूरी उप प्रजाति मिली थी। भुजिया घाट क्षेत्र 650 मीटर की उंचाई पर स्थित है जहां अच्छी गुणवत्ता वाले सघन उपोष्णकटिबंधीय वन हैं। वन अधिकारी ने बताया कि तितली की उपस्थिति स्थानीय पारिस्थितकी तंत्र और वन की अच्छी सेहत का भी संकेतक है। उन्होंने बताया कि तितली की इस विशेष प्रजाति का एक बहुत असामान्य गुण यह है कि यह ज्यादातर जहरीले या मिल्कवीड जैसे क्षारीय पौधों का रस चूसती है और ऐसे पौधों के प्रजनन और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- नयी दिल्ली. वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह दायित्व ऐसे समय में संभाला है, जब नयी दिल्ली यूक्रेन युद्ध समेत विभिन्न भूराजनैतिक घटनाक्रमों का सामना कर रही है। वर्ष 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी क्वात्रा ने हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लिया है, जो शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। विदेश सचिव बनने से पहले क्वात्रा नेपाल में भारत के राजदूत थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को ट्वीट किया, “श्री विनय क्वात्रा ने रविवार सुबह विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। विदेश मंत्रालय विदेश सचिव क्वात्रा को एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता है।” क्वात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के अलावा अमेरिका, चीन और यूरोप के साथ संबंधों का विशेषज्ञ माना जाता है। 2020 में नेपाल में अपनी राजनयिक तैनाती से पहले उन्होंने अगस्त 2017 से फरवरी 2020 के बीच फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया। 32 वर्षों का अनुभव रखने वाले क्वात्रा ने अक्टूबर 2015 से अगस्त 2017 के बीच दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव का पद भी संभाला। उन्होंने जुलाई 2013 से अक्टूबर 2015 के बीच विदेश मंत्रालय के नीति निर्धारण एवं अनुसंधान प्रभाग का नेतृत्व किया। बाद में वह विदेश मंत्रालय में अमेरिकी विभाग के प्रमुख के पद पर नियुक्त हुए, जहां उन्होंने अमेरिका और कनाडा के साथ भारत के संबंधों को देखा।
- नयी दिल्ली. भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी संगीता सिंह को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जे बी महापात्र 30 अप्रैल को सीबीडीटी प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके बाद संगीता सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार, आयकर कैडर की 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह तीन महीने या नियमित चेयरमैन की नियुक्ति, जो भी पहले हो, तक सीबीडीटी के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। फिलहाल सिंह सीबीडीटी में सदस्य (आयकर और राजस्व) हैं। इसके अलावा उनके पास सीबीडीटी में सदस्य (करदाता सेवाओं) का अतिरिक्त प्रभार भी है। सीबीडीटी में चेयरमैन के अलावा छह सदस्य होते हैं। सभी सदस्य विशेष सचिव के स्तर के होते हैं। यह आयकर विभाग का प्रशासनिक निकाय है। फिलहाल सीबीडीटी में पांच सदस्य हैं। सबसे वरिष्ठ सदस्य 1985 बैच की आईआरएस अधिकारी अनुजा सारंगी है। 1985 बैच के आईआरएस अधिकारी महापात्र शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। महापात्र को पिछले साल सितंबर में सीबीडीटी का पूर्णकालिक चेयरमैन नियुक्त किया गया था। हालांकि, वह 31 मई, 2021 से चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
- ठाणे. मध्य प्रदेश से लापता हुए एक लड़के और लड़की को रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे से पकड़ा गया जब पुलिस ने उन्हें बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर जाते देखा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आनंद नगर टोल प्लाजा के पास नवघर पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक दोपहिया वाहन को देखा जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। नवघर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील कांबले ने बताया कि पुलिस ने युवक और युवती को रोका और पूछताछ की। दोनों की उम्र 18 साल है। युवक ने अपना नाम रामकरण मोहन सिंगवाल बताया और कहा कि वह राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि लड़की ने मध्य प्रदेश की निवासी है। आगे की जांच में पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के भिंड जिले से लापता हुए थे और लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर वहां पिपरी पुलिस थाने में अपहरण का एक मामला दर्ज है। नवघर पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें युवक और युवती के बारे में जानकारी दी। मध्य प्रदेश पुलिस का एक दल उन दोनों को लेने के लिए रवाना हो चुका है।
- आइजोल. मिजोरम में मलेरिया के कारण 2021 में 10 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते एक दशक में मच्छर जनित इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में खासी कमी आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक डॉ एरिक जोमाविया ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि 2021 में राज्य में 5,637 लोग मलेरिया से पीड़ित हुए और पिछले साल जून तथा सितंबर के बीच 10 लोगों की मौत हो गई। इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ आर लालथंगलिआना मुख्य अतिथि थे।उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी और फरवरी में मलेरिया से 354 लोगों के पीड़ित होने का पता चला है लेकिन अब तक मौत का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 2030 तक देश के बाकी हिस्सों के साथ ही राज्य में भी मलेरिया को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से व्यापक जागरूकता पैदा करने, आसपास के वातावरण को साफ रखने और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए राज्य सरकार की मदद का आग्रह किया।
- अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) .अलीगढ़ जिले के क्वारसी क्षेत्र में रविवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) गुणवंत ने संवाददाताओं को बताया कि क्वारसी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने स्थानीय बाजार में कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। उनकी तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। गुणवंत ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह नशे में था। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवासीय यात्रा पर रवाना होंगे और इस दौरान ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक संबंध, टिकाऊ विकास, जलवायु एवं हरित ऊर्जा सहित विविध क्षेत्रों में विस्तृत चर्चा होगी। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान यूक्रेन का मुद्दा भी चर्चा में उठेगा। क्वात्रा ने कहा कि वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण है और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बैठक में यह विषय चर्चा के लिए आएगा। यूक्रेन संघर्ष को लेकर एक सवाल के जवाब में क्वात्रा ने कहा, ‘‘इस विषय पर हमारा रुख स्पष्ट है और अनेक मंचों पर इसे व्यक्त किया गया है कि युद्ध समाप्त होना चाहिए तथा इसका समाधान बातचीत एवं कूटनीति के जरिये निकाला जाना चाहिए।'' विदेश सचिव ने कहा, ‘‘ मेरा ख्याल है कि यह बात हमारे यूरोपीय सहयोगी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे सहयोगियों के समक्ष पूर्ण रूप से स्पष्ट है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में उन्हें कोई शंका होगी।'' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस की यात्रा से पहले अपने बयान में कहा, ‘‘ मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय हो रही है जब इस क्षेत्र को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी यात्रा के माध्यम से यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहता हूं। शांति और समृद्धि के लिए भारत की चाह में यूरोपीय भागीदार महत्वपूर्ण साथी हैं।'' मोदी दो मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यह इस साल होने वाली उनकी पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री पहले जर्मनी जाएंगे और उसके बाद डेनमार्क तथा फिर वापसी में कुछ समय के लिए पेरिस में रुकेंगे।
- हावड़ा (प बंगाल). स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को बेलूर मठ में सैकड़ों श्रृद्धालु एकत्र हुए। रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस की शिक्षा ने संगठन को मानवता की सेवा के पथ पर आगे बढ़ने में सहायता की है। उन्होंने संगठन की विभिन्न शैक्षणिक, परमार्थ और आध्यात्मिक गतिविधियों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “रामकृष्ण मिशन से जुड़े सभी छात्र समुदायों, श्रद्धालुओं और संन्यासियों को 125वें स्थापना दिवस पर मैं शुभकामनाएं देती हूं। ठाकुर-मां-स्वामीजी का संदेश हम सभी को प्रेरणा देता रहे।” पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ की स्थापना एक मई 1897 को स्वामी विवेकानंद ने की थी।
- नयी दिल्ली. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मातृभाषा में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए रविवार को कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए। नायडू ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली को "हमारी संस्कृति" पर भी ध्यान देना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा, "यदि बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा उनकी मातृभाषा में दी जाए तो वे उसे आसानी से समझ सकेंगे। लेकिन, यदि प्रारंभिक शिक्षा किसी अन्य भाषा में दी जाती है, तो पहले उन्हें वह भाषा सीखनी होगी और फिर वे समझेंगे।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को पहले अपनी मातृभाषा सीखनी चाहिए और फिर दूसरी भाषाएं सीखनी चाहिए। नायडू ने कहा, "सभी को अपनी मातृभाषा में प्रवीण होना चाहिए और उससे संबंधित मूल विचारों का बोध होना चाहिए।" दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलाधिपति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि थे। उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर सौ रुपये का एक स्मारक सिक्का, एक स्मारक शताब्दी टिकट और दिल्ली विश्वविद्यालय के अब तक के सफर को प्रदर्शित करने वाली एक स्मारक शताब्दी पुस्तिका भी जारी की। नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम में की गयी उस टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसमें अदालतों में स्थानीय भाषा के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था। उन्होंने कहा, "कल प्रधानमंत्री मोदी ने अदालतों में स्थानीय भाषाओं की आवश्यकता के बारे में भी बात की थी। केवल अदालतें ही क्यों, इसे हर जगह लागू किया जाना चाहिए।" उपराष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 100 साल पूरे करने पर बधाई भी दी।नायडू ने कहा, "मैं इस विश्वविद्यालय की उन्नति, विकास और प्रगति के लिए तथा इसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक बनाने के लिए सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं।" नायडू ने इस अवसर पर स्नातक पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2022 (हिंदी संस्करण) और स्नातक पाठ्यचर्या की रूपरेखा- 2022 (संस्कृत संस्करण) भी जारी किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियों को दर्शाने वाली पुस्तिका ‘दिल्ली विश्वविद्यालय:एक झलक' भी जारी की गयी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने से छात्रों की रचनात्मकता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रधान ने कहा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा के महत्व पर जोर दिया गया है। स्थानीय भाषा छात्रों की रचनात्मकता को दिशा देने में मदद करती है।" इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा, "हमने अकादमिक उत्कृष्टता के 100 साल पूरे कर लिए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय बहुत अच्छा कर रहा है। हम भारतीयों के जीवन में अपना योगदान देना जारी रखेंगे।
-
नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश की बिजली उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनियों पर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का 6,477.5 करोड़ रुपये का बकाया है। देश अभी कोयले की कमी के कारण बिजली संकट का सामना कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी पर कोल इंडिया का सबसे अधिक 2,608.07 करोड़ रुपये का बकाया है जबकि पश्चिम बंगाल पावर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूपीडीसीएल) पर 1,066.40 करोड़ रुपये बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की बिजली उत्पादन कंपनियों पर बकाया बहुत ज्यादा है लेकिन सीआईएल ने इन्हें आपूर्ति कभी नहीं रोकी और उन्हें पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की है। -
भिवानी। हरियाणा में सतर्कता विभाग ने चरखी दादरी सदर थाने में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सतर्कता निरीक्षक (विजिलेंस इंस्पेक्टर) कुलवंत सिंह ने बताया कि चरखी के रहने वाले सुनील नामक व्यक्ति ने हिसार विजिलेंस कार्यालय से शिकायत की थी उसके भाई के खिलाफ गोलीबारी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया और जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह उनसे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि रिश्वत नहीं देने पर आरोपी अधिकारी ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त सजा दिलाने की धमकी दी है। कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सतर्कता कार्यालय ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी विक्रम सिंह को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- फरीदाबाद (हरियाणा)। हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को पेशी के लिए जिला अदालत लाए गए एक कैदी ने कथित तौर पर अदालत की इमारत की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आत्महत्या करने वाले कैदी का नाम सूरज था और वह गाजियाबाद का निवासी था। उन्होंने बताया कि उसे दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह पुलिस हिरासत में था। प्रवक्ता ने बताया कि सूरज को आज न्यायाधीश जैस्मिन शर्मा की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था और जब पुलिस उसे छठी मंजिल पर बने अदालत कक्ष में पेश करने के लिए ले गई तो उसने अचानक मौका देखकर इमारत से नीचे छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि कैदी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
- पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर एक युवक ने शनिवार को प्रेमिका व उसकी मां को कथित तौर पर लहूलुहान करने के बाद उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में कथित प्रेमी ने कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है व मामले की गहनता से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार बरेली जिले की बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 19 वर्षीय आरोपी रिंकू गंगवार शनिवार सुबह पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम सिरसा में पहुंचा, वह गांव के ही निर्मल गंगवार के घर पर आया। उसके बैग में बांका (धारदार हथियार) व तमंचा था। उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू ने निर्मल गंगवार की 22 वर्षीय बेटी रचना गंगवार और पत्नी 50 वर्षीय माया देवी के हाथ पर बांका से वार कर दोनों को लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान निर्मल का 28 वर्षीय बेटा रविंद्र पाल गंगवार जब आया तो आरोपी रिंकू ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी रिंकू घर से भागा और 20 मीटर दूर जाकर खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे,और उन्होंने लोगों से पूछताछ की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया है। आसपास के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि रचना की शादी कहीं और तय हो जाने से आरोपी रिंकू आहत था और उसने रिश्ता भी तुड़वा दिया था।
- बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश),। बुलंदशहर जिले के ऊंचा गांव ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में बच्चों का स्कूल परिसर में उगी हुई घास दरांती से साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने एबीएसए (खंड शिक्षा अधिकारी) को प्रतिकूल प्रविष्टि और स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऊंचा गांव स्कूल में बच्चे घास काटते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, ‘कायाकल्प अभियान' के तहत स्कूल में बागवानी की जानी थी और स्कूल के शिक्षक तथा बच्चे उसमें श्रमदान कर रहे थे लेकिन यह आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऊंचा गांव ब्लॉक के एबीएसए (खंड शिक्षा अधिकारी) को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने और स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। सिंह ने बताया कुछ दिन पहले भी एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्चों से स्कूल का शौचालय साफ कराया जा रहा था, वहां के शिक्षकों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि बच्चों से कोई भी ऐसा काम न कराया जाए जो उनसे अपेक्षित न हो।
- नयी दिल्ली। चीन की मोबाइल विनिर्माता कंपनी शाओमी के बैंक खातों में जमा 5,551 करोड़ रुपये की राशि को भारत के विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (फेरा) नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जब्त कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। निदेशालय ने यह कार्रवाई शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ की है। शाओमी इंडिया भारत में एमआई ब्रांड के तहत मोबाइल फोन की बिक्री एवं वितरण करती है। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन के शाओमी समूह के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी शाओमी इंडिया के बैंक खातों में पड़ी 5,551.27 करोड़ रुपये की राशि प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली है।'' फेमा कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत यह धन जब्त किया गया है। इससे पहले ईडी ने फरवरी में चीनी कंपनी द्वारा विदेश भेजे गये कथित ‘अवैध धन' के सिलसिले में जांच शुरू की थी। वर्ष 2014 में भारत में अपना परिचालन शुरू करने वाली शाओमी ने अगले ही साल से यहां से धन चीन भेजना शुरू कर दिया था। ईडी ने कहा, ‘‘कंपनी ने 5,551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा को रॉयल्टी के नाम पर विदेश स्थित तीन कंपनियों को भेजा है। इनमें शाओमी समूह की एक कंपनी भी शामिल है।'' एजेंसी ने कहा, ‘‘अन्य दो अमेरिकी असंबद्ध कंपनियों को भेजी गयी राशि भी अंतत: शाओमी समूह की कंपनियों के लाभ के लिए थी। रॉयल्टी के नाम पर इतनी बड़ी राशि उनके चीनी मूल कंपनी के निर्देश पर ही भेजी गई थी।'' प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, शाओमी इंडिया भारत के विनिर्माताओं से पूरी तरह तैयार मोबाइल सेट और अन्य उत्पाद खरीदती है। उसने इन तीन विदेशी कंपनियों में से किसी की सेवा नहीं ली जिन्हें यह राशि भेजी गयी थी। जांच एजेंसी ने रॉयल्टी के नाम पर विदेश धन भेजने को फेमा कानून की धारा चार का उल्लंघन बताने के साथ ही शाओमी पर विदेश में धन भेजते समय बैंकों को ‘भ्रामक सूचना' देने का आरोप भी लगाया है। जांच एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में शाओमी समूह के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन से बेंगलुरू स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की थी।
- नयी दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की एक समिति ने सिफारिश की है कि रूस के कोविड-रोधी टीके स्पूतनिक-वी की दोनों खुराक ले चुके लोगों को इस टीके की पहली खुराक को बूस्टर के तौर पर दिया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि स्पूतनिक-वी टीके की दोनों खुराक की रचनाएं अलग-अलग हैं। वर्तमान में रूसी टीका लगवा चुके लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध कराने के संबंध में कोई नीतिगत निर्णय नहीं है। को-विन पोर्टल पर स्पूतनिक-वी के लिए एहतियाती खुराक को लेकर कोई विकल्प प्रदर्शित नहीं होता। पिछले साल जुलाई में स्पूतनिक-वी टीके की दूसरी खुराक ले चुके लोग बूस्टर खुराक नहीं लगवा पा रहे हैं। सूत्रों ने बताया, ''एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हुई और सिफारिश की गई कि रूस के कोविड-रोधी टीके स्पूतनिक-वी की दोनों खुराक ले चुके लोगों को इस टीके की पहली खुराक को बूस्टर के तौर पर दिया जा सकता है।'' सूत्रों के मुताबिक, छह लाख से अधिक लोगों ने रूसी टीका लगवाया है।
- मंगलुरु। दक्षिण रेलवे के कुछ ट्रेनों में कोविड-19 पूर्व स्थिति के समान ही अनारक्षित कोच जोड़े जाएंगे। भारतीय रेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिन अप-डाउन ट्रेनों में अनारक्षित कोच/डिब्बे जोड़े जाने हैं वे हैं... मंगलुरु सेंट्रल - चेन्नई सेन्ट्रल पश्चिमी घाट एक्सप्रेस, मंगलुरु सेंट्रल - मझगांव जंक्शन रोजाना अनारक्षित विशेष, मंगलुरु सेंट्रल - चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस । ऐसी अन्य ट्रेनें हैं... मंगलुरु जंक्शन - यशवंतपुर जंक्शन मेल एक्सप्रेस, 6 मंगलुरु जंक्शन - यशवंतपुर जंक्शन एक्सप्रेस और मंगलुरु सेंट्रल - नगरकोइल एनार्ड एक्सप्रेस । विज्ञप्ति के अनुसार, नगरकोइन जंक्शन - मंगलुरु सेंट्रल डेली परशुराम एक्सप्रसे, मंगलुरु सेंट्रल - कोयंबटूर जंक्शन इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस... अप-डाउन ट्रनों में भी अनारक्षित डिब्बे जोड़े जाएंगे।
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देशभर के 50 शहरों में अत्यधिक स्थानीय स्तर पर मौसम संबंधी सूचना सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर ली है। ऐसी ही पहल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी लागू की जा रही है। मौसम कार्यालय ने पिछले साल जून में दिल्ली-एनसीआर के लिए 13 मौसम केंद्रों से शहरी मौसम विज्ञान सेवाओं की शुरुआत की थी ताकि मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के जरिए जल्द से जल्द चेतावनियां दी जा सके। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पिछले साल दिल्ली के लिए शहरी मौसम विज्ञान सेवाओं की शुरुआत की थी जिसके तहत स्थानीय स्तर पर मौसम की जानकारियां दी जाती है। हमारी एक साल में 50 और स्थानों पर ऐसी ही सेवाओं को शुरू करने की योजना है। मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में पहले चरण में शहरी मौसम विज्ञान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
- चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में औद्योगिक हब होसुर में शनिवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि ई-स्कूटर का मालिक हादसे में बच गया। वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर है। पुलिस ने बताया कि होसुर निवासी सतीश कुमार ने देखा कि उसके स्कूटर की सीट के नीचे अचानक आग लग गयी और वह वाहन से कूद गया। वाहन से आग की लपटें निकलने पर वहां से गुजर रहे लोग उसकी मदद को आए, लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया। सतीश ने पिछले साल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अचानक आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बन गयी हैं। हाल में ऐसी घटनाओं की श्रृंखला में मार्च में वेल्लोर जिले में इलेक्ट्रिक बाइक में विस्फोट के कारण निकले धुएं से दम घुटने के कारण पिता-पुत्री की मौत हो गयी थी। यह हादसा तब हुआ तब इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी। तिरुचिरापल्ली जिले के मनाप्पराई में भी एक इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन में आग लग गयी थी। इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना में एक शख्स की उसके घर में उस समय मौत हो गयी थी जब चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट हो गया था। तमिलनाडु के अंबुर में इस महीने एक गुस्साए शख्स ने अपने ई-स्कूटर पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी थी, क्योंकि निर्माताओं ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। व्यक्ति का दावा था कि उसने निर्माताओं से 50 किलोमीटर बाद वाहन के काम न करने की शिकायत की थी। अपनी ही बाइक को आग लगाते हुए इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। गत सप्ताह इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता प्योर ईवी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में कथित विस्फोट से तेलंगाना के निजामाबाद में 80 वर्षीय शख्स की मौत होने पर गहरा खेद व्यक्त किया था। उसने निजामाबाद और चेन्नई में अपने 2,000 से अधिक वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की थी।
- नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने उसके स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे दीर्घकालीन बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को एक महीने की अग्रिम दवाएं देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर उन्हें अधिक समय के लिए दवाएं मिल जाती है तो उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम होगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि नगर निगम ने अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड मरीजों के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं, जिसमें अलग पंजीकरण काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, कतारें और जांच प्रयोगशालाएं बनाना शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम ने एक आदेश जारी कर दिया है।एसडीएमसी ने कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर पहले देखा जा रहा है क्योंकि वे संक्रमण के लिहाज से सबसे अधिक संवेदनशील समूह के लोग हैं। गैर-कोविड मरीज खासतौर से दीर्घकालीन बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कम से कम एक महीने की दवाएं दी जानी चाहिए।'' उसने कहा कि अगर कोविड के मामले अचानक बढ़ते हैं तो कमजोर प्रतिरक्षा के कारण बुजुर्ग लोगों के संक्रमित होने की आशंका अधिक है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि शहर में कोविड-19 के 1,607 नए मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हो गयी। शहर में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत है। आदेश में सभी चिकित्सा अधिकारियों को पैरासिटामोल, अजिथ्रोमाइसिन, ओआरएस, लिवोसिट्रिजिन, खांसी की दवाओं, पैंटोसिड जैसी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडार बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, लिक्विड साबुन, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे आवश्यक सामान का भी भंडार होना चाहिए। आदेश के अनुसार, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में बनायी ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता ईकाइयों और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र को संचालनात्मक रूप में बने रहने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने साफ-सफाई, संक्रमण रोकथाम और बायोचिकित्सा कचरे के उचित निपटान के लिए प्रत्येक अस्पताल में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है।
- नयी दिल्ली। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के सिविल और ट्रैक बिछाने से संबंधित सभी कार्यों के लिए करार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 352-किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए 3141 करोड़ रुपये का करार लार्सन एंड टु्ब्रो के साथ किया गया है। अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508-किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन परियोजना का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में बनेगा। हालांकि महाराष्ट्र में इस परियोजना के लिए अभी तक भूमि अधिग्रहण को लेकर अडंगा फंसा है, लेकिन गुजरात में इस परियोजना का काम शुरू हो गया है। वैष्णव ने ट्वीट करके कहा, ‘‘बुलेट ट्रेन परियोजना के ट्रैक के लिए 3141 करोड़ रुपये का काम सौंप दिया है। गुजरात में सिविल और ट्रैक कार्य के लिए शत-प्रतिशत काम का ठेका दिया जा चुका है।
- रांची। झारखंड में पिछले दो वर्षों के दौरान राज्य पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। राज्य में इस योजना की लाभार्थियों की संख्या दो साल में 6,608,71 से बढ़कर 14,34,314 हो गई है। राज्य सरकार ने शनिवार को यह दावा किया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत नए वृद्ध लाभार्थियों की संख्या में सर्वाधिक 5,774,26 की वृद्धि गत दो वर्ष में दर्ज की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक जहां 31 दिसंबर 2019 तक इस योजना का 3,451,68 वृद्ध लाभ ले रहे थे, वहीं 28 अप्रैल 2022 तक इनकी संख्या बढ़कर 9,22,594 हो गई। इस दौरान 5,774,26 नये वृद्ध लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। इसी तरह स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों की संख्या में 31 दिसंबर 2019 तक 87,796 निःशक्त को जोड़ा गया था जबकि 28 अप्रैल 2022 तक इनकी संख्या बढ़कर 1, 87,876 हो गई। इस प्रकार योजना के तहत अप्रैल 2022 तक 1, 00,080 नये लाभार्थियों को जोड़ा गया। विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना का लाभ दिसंबर 2019 तक 1,721,96 लाभार्थियों को ही मिल रहा था लेकिन 28 अप्रैल 2022 तक इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 2, 57,434 हो गई। इस प्रकार गत दो साल में योजना से 85,238 नये लाभार्थियों को जोड़ा गया। इसी, प्रकार मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना का लाभ दिसंबर 2019 तक 52, 336 लाभार्थी ले रहे थे जिनकी संख्या बढ़कर अप्रैल 2022 तक 62, 161 हो गई इस प्रकार इस अवधि में 9, 82,5 नये लाभार्थी जुड़े। मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना में भी दिसंबर 2019 से अप्रैल 2022 तक 874 नये लाभार्थी जोड़े गये और अब इनकी संख्या 3, 375 से बढ़कर 4, 249 हो गई है।
-
नयी दिल्ली। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 1990 के बाद से अप्रैल महीने में इस साल सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। साथ ही, क्षेत्र में मई में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मई के लिए तापमान और बारिश से जुड़े पूर्वानुमान जारी करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मई के महीने में रात में भी गर्मी महसूस होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में इस साल अप्रैल पिछले 122 वर्षों में सबसे अधिक गर्म रहा, जहां औसत अधिकतम तापमान क्रमश: 35.9 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। इससे पहले उत्तर-पश्चिम भारत में अप्रैल 2010 में औसत अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि मध्य भारत में अप्रैल 1973 के दौरान औसत अधिकतम तापमान 37.75 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। महापात्रा ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों - जम्मू - कश्मीर, हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा - को मई में भी सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल के दौरान देशभर में औसत तापमान 35.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 122 वर्षों में चौथी बार सबसे अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस साल मई के दौरान औसत बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। साथ ही कहा कि मई में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। महापात्रा ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में तापमान 50 डिग्री के पार चले जाने की संभावना को खारिज नहीं किया। इस बार गर्मी के मौसम में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से जुड़े सवाल पर महापात्रा ने कहा, ''मैं इस तरह का पूर्वानुमान नहीं जता सकता। हालांकि, यह जलवायु के अनुसार संभव है क्योंकि मई सबसे गर्म महीना है।'' उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार को तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि देश में सर्वाधिक रहा। आईएमडी के महानिदेशक ने कहा कि ''लगातार कमजोर वर्षा गतिविधि'' के कारण मार्च और अप्रैल में उच्च तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में मार्च के दौरान बारिश में करीब 89 फीसदी जबकि अप्रैल में 83 फीसदी गिरावट देखी गई। उल्लेखनीय है कि देश में लोगों को - खासकर उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भागों में- पिछले कुछ सप्ताह से लू का सामना करना पड़ रहा है।
-



























.jpg)