- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। प्रख्यात कलाकारों से आवास खाली कराने की कार्रवाई को लेकर आलोचना के बीच, केंद्र ने गुरुवार को कहा कि उन्हें कुछ शर्तों के अधीन तीन साल के लिए सरकारी आवास दिये गए थे जिसमें कुछ समय के बाद उसकी समीक्षा भी शामिल थी। संपदा निदेशालय ने कहा कि उसने अभी तक सरकारी आवास खाली नहीं करने वाले कलाकारों से कहा है कि वे दो मई तक उन्हें खाली कर दें तथा ऐसा नहीं करने पर उन्हें आवास से बेदखल करने की कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी। उसने कहा कि ऐसे 27 आवंटन थे, जिनमें से 15 कलाकार पहले ही आवास खाली कर चुके हंै। सरकार के एक बयान में कहा गया है, ''आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 12 सितंबर, 1985 को आवास संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीए) द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर प्रतिष्ठित कलाकारों की श्रेणी के तहत सरकारी आवास के आवंटन के लिए 24 अक्टूबर 1985 को दिशा निर्देश जारी किए थे। यह कुछ शर्तों के तहत था, जिसमें यह भी शामिल था कि 'आवंटन की अवधि तीन साल के लिए होगी और तीन साल में एक बार आवंटन की समीक्षा की जाएगी।'' उसने कहा कि तब से, उन्हें आवंटन किया जा रहा है और सीसीए ने 31 जुलाई, 2014 तक उन्हें आवास रखने की अनुमति दी। मंत्रालय ने कहा, ''इसके बाद, सीसीए ने 1 अगस्त 2014 से 30 सितंबर, 2020 तक उनके अनधिकृत कब्जे की अवधि को नियमित कर दिया और वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए 31 दिसंबर तक तीन महीने का और समय दिया।'' हालांकि, इसने कहा कि कलाकारों ने पिछले साल दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।
---- -
नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि वंदे भारत ट्रेन के उपकरणों की डिलीवरी में यूक्रेन के उत्पादक की ओर से देर हुयी है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उपकरणों की समय से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विकल्प तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा, "कुछ उपकरण यूक्रेन में बनते हैं। डिलीवरी के तय समय पर कुछ असर पड़ा है। हम विकल्पों की तलाश कर रहे हैं ताकि समय पर डिलीवरी हो सके।" उनसे सवाल किया गया था कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध से उपकरणों की आपूर्ति में देरी हुई है। बागची ने कहा, " इसका ब्योरा रेल मंत्रालय के पास है। लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं कि हमें जल्द से जल्द उपकरणों की आपूर्ति हो सके।'' file photo
-
पटना। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार को जहानाबाद जिले के घोसी थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत उपेन्द्र प्रसाद मेहता को दस हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया । ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी । पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिले के घोसी थाने के महमदपुर गांव निवासी और परिवादी मणिभूषण कुमार ने 25 अप्रैल को शिकायत दी थी कि आरोपी मेहता द्वारा एक कांड में केस डायरी में मोबाइल का कॉल डिटेल अंकित करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। मणिभूषण की शिकायत के सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगा जाना साबित हो गया । पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अआरोपी मेहता को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । (REPRESENTATIONAL IMAGE)
-
पटना। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को बताया कि 105 करोड़ रूपये की लागत से बने देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ बिहार के पूर्णियां जिले के परोरा में 30 अप्रैल को किया जायेगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे । हुसैन ने बताया कि केंद्र और राज्य की इथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद, ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित देश का पहला इथेनॉल प्लांट होगा । मंत्री ने कहा इस इथेनॉल प्लांट की उत्पादन क्षमता 65 हजार लीटर प्रतिदिन है, इसके साथ ही इस प्लांट से प्रतिदिन 27 टन डीडीजीएस यानी एनीमल फीड बनाने के लिए जरूरी पोषक तत्व का उत्पादन बायप्रोडक्ट के रुप में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 के तहत बिहार में पहले चरण में 17 इथेनॉल उत्पादन ईकाईयां स्थापित हो रही हैं। इनमें से चार बनकर तैयार हैं।
-
बलिया (उत्तर प्रदेश)। जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के नारायनपाली गांव के पास स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को गड़वार थाना क्षेत्र के नारायनपाली गांव के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अमरनाथ दुबे (44) और अभय नारायण प्रजापति (31) गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के समय दोनों जिला मुख्यालय से अपने घर नारायनपाली जा रहे थे।
-
नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र में बेचने के इरादे से बारहसिंगा के सींग रखने के आरोप में 23 वर्षीय एक युवती को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से बारहसिंगे के तीन किलोग्राम सींग बरामद किये गए जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान छोटी उर्फ फातिमा के रूप में की गई है जो अरुणा नगर, मजनू का टीला की रहने वाली है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि गुरुवार को सूचना मिली कि एक महिला तिमारपुर बीडी एस्टेट के पास बारहसिंगे के सींग की आपूर्ति कर रही है। पुलिस ने वन एवं वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी के साथ बीडी एस्टेट तिमारपुर के गेट के पास छापेमारी की और युवती को गिरफ्तार कर लिया।
-
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के वर्धा, अकोला, चन्द्रपुर और यवतमाल जिलों में कल और परसों के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है, जो भीषण गर्मी का संकेत देता है। मौसम विभाग ने कहा है कि भीषण गर्मी के प्रभाव के कारण अधिक तापमान और लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियों का बढ़ना शामिल है। इसके अलावा संवेदनशील शिशुओं, वरिष्ठ नागरिकों और लंबी बीमारियों से ग्रसित लोग भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।
(REPRESENTATIONAL IMAGE) -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल कोविड के लगभग एक हजार पांच सौ नये संक्रमितों की पहचान हुई। शहर में रोगियों की यह संख्या इस वर्ष पांच फरवरी के बाद सबसे अधिक है। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 250 हो गयी है, जो दस फरवरी के बाद से सबसे अधिक है। दिल्ली में कोविड की वर्तमान संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली में कल एक हजार 70 मरीज स्वस्थ हुए इसके साथ ही अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 18 लाख 48 हजार पांच सौ 26 हो गयी। कोविड संक्रमण के कारण बीमार दो व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है, इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के कारण अब तक 26 हजार 172 लोगों की मौत हो चुकी है।
- नयी दिल्ली. डाक विभाग से ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की सदस्यता ली जा सकती है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। डाक विभाग द्वारा (डीओपी) राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस-सभी नागरिक मॉडल योजना) उपलब्ध कराई जाती है। यह भारत सरकार की एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है, जिसका प्रबंधन पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा 2010 से अपने नामित डाकघरों के माध्यम से किया जाता है। बयान में कहा गया, ‘‘डाक विभाग ने अब 26 अप्रैल, 2022 से ऑनलाइन माध्यम से एनपीएस की सदस्यता प्रदान करनी शुरू की है।'' अब 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के भारतीय नागरिक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली-ऑनलाइन सेवाएं' खंड में जाकर ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।'' बयान में कहा गया है, ‘‘एनपीएस ऑनलाइन के तहत ग्राहकों को नए पंजीकरण, शुरुआती/बाद के योगदान और एसआईपी विकल्प जैसी सुविधाएं न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध हैं।'' डाक विभाग का दावा है कि उसका एनपीएस सेवा शुल्क सबसे कम है।
- नयी दिल्ली. साइबर सुरक्षा के लिये काम करने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, सोशल मीडिया मंचों समेत सभी सरकारी और निजी एजेंसियों से साइबर सुरक्षा में किसी भी प्रकार के सेंध के बारे में सूचना मिलने के छह घंटे के भीतर इसकी जानकारी देने को कहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन आने वाली सीईआरटी-इन ने एक परिपत्र में सभी सेवाप्रदाताओं, मध्यस्थों, डेटा केंद्रों, कंपनियों और सरकारी संगठनों को अपनी सभी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रणालियों से संबंधित रिकॉर्ड (लॉग) को अनिवार्य रूप से बनाये रखने के लिये कहा गया है। इसे 180 दिनों के लिये सुरक्षित और भारतीय अधिकार क्षेत्र में बनाये रखना होगा। किसी भी प्रकार की घटना के बारे में सूचना सीईआरटी को दी जानी चाहिए। या जब भी कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम का निर्देश हो, रिकॉर्ड उसे उपलब्ध कराने की जरूरत होगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर लिखा है कि इस कदम से साइबर अपराध से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी कंपनियों और उपक्रमों से साइबर सुरक्षा में सेंध के बारे में जानकारी अनिवार्य रूप से सीईआरटी को देने को कहा। सीईआरटी-इन को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 70बी के तहत साइबर सुरक्षा घटनाओं पर जानकारी एकत्र करने, विश्लेषण करने और प्रसारित करने का अधिकार है। एजेंसी ने कहा कि साइबर घटनाओं से निपटने और विभिन्न पक्षों से बातचीत के दौरान कुछ कमी की पहचान की गयी है। यह साइबर सुरक्षा मामलों के विश्लेषण में बाधा उत्पन्न करते हैं। उसने कहा कि कमियों को दूर करने के लिये सीईआरटी-इन ने सूचना सुरक्षा गतिविधियों, प्रक्रिया, रोकथाम और सूचना देने से संबंधित निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश 60 दिन बाद प्रभावी होंगे।
- गुरूग्राम . गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को वसूली वैन लूट के मामले में आठ लाख रुपये और बरामद किये हैं जिसे मिला कर, अब तक इस मामले में 78.4 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने 96.32 लाख रुपये से अधिक की नकदी, संग्रह वैन से कथित रूप से लूटने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पहले उनसे 70.5 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी की थी । पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को समाप्त चार दिवसीय पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो कारें, एक मोबाइल फोन, एक कार की नकली नंबर प्लेट और एक नकली पंजीकरण प्रमाण पत्र भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को सभी छह आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि सातवां आरोपी अब भी फरार है। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को दोपहर 1.45 बजे के करीब, पांच लोगों ने दिल्ली के झंडेवालान में स्थित नगदी संग्रह कंपनी ‘‘मेसर्स एस एंड आईबी प्राइवेट लिमिटेड'' की एक कैश वैन से 96.32 लाख रुपये लूट लिए थे। उन्होंने यहां सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास चालक और गार्ड की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका ओर बंदूक दिखा कर नकदी लूट ली थी ।
- इंदौर (मध्यप्रदेश). इंदौर में एक गर्भवती महिला ने पुलिस-प्रशासन को अजीबो-गरीब मांग वाली अर्जी भेजकर कहा है कि उसे उसकी कार के आगे वैसा ही विशाल चक्र लगाने की अनुमति दी जाए, जैसा चक्र मशहूर फिल्म ‘‘बाहुबली'' में युद्ध के एक दृश्य के दौरान इसके किरदार भल्लाल देव के रथ के आगे लगा नजर आता है। सोशल मीडिया पर फैल रहे आवेदन पत्र को शहर की यातायात व्यवस्था और सड़क पर स्थानीय वाहन चालकों के व्यवहार पर तीखे कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है। छोटा बांगड़दा क्षेत्र में रहने वाली कनुप्रिया सत्तन ने गुरुवार को एक न्यूज़ एजेंसी से पुष्टि की कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन के कुछ आला अफसरों को यह आवेदन पत्र भेजा है। सत्तन ने एक पेज के लिखित आवेदन में कहा है, ‘‘मुझे आठ माह का गर्भ है। मैं कई बार महसूस करती हूं कि इंदौर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना सुरक्षित नहीं है।'' उन्होंने आवेदन पत्र में कहा कि शहर की सड़कों पर खासकर ऑटो रिक्शा, भारवाहक वाहन और सार्वजनिक परिवहन की बसों के चालक गलत ढंग से ओवरटेक करते हैं और दूसरी गाड़ियों के चालकों को डराने के लिए उनके एकदम पास से तेजी से वाहन निकालते हैं। सत्तन में पत्र में कहा कि अगर फिल्म ‘‘बाहुबली'' के किरदार भल्लाल देव के रथ के आगे लगे विशाल चक्र की तर्ज पर उनकी कार के आगे चक्र लग जाएगा तो इसकी वजह से लोग डरकर उनकी गाड़ी से खुद ही दूरी बना लेंगे और शहर की सड़कों पर तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद वह गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित आवागमन कर सकेंगी। उधर, इस अर्जी के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) महेश चंद्र जैन ने दो टूक जवाब में कहा कि वह इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।
- नयी दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के बड़े हिस्से में जारी लू के प्रकोप में अगले पांच दिनों में और वृद्धि का अनुमान व्यक्त करते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए “ऑरेंज” अलर्ट जारी किया है जबकि उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की बात कही है। बृहस्पतिवार को जारी आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में और अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में लू का प्रकोप बना रहेगा। विभाग ने कहा, “अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की आशंका है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।” राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिये अगले चार दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंग के संकेतकों का उपयोग करता है - हरा (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), पीला (देखें और जानकारी लेते रहें), नारंगी (तैयार रहें), और लाल (कार्रवाई करें)। झारखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और मध्य प्रदेश में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच सकता है। स्वतंत्र मौसम विज्ञानी नवदीप दहिया ने कहा, “चुरू, बाड़मेर, बीकानेर और श्री गंगानगर जैसे स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सामान्य है, लेकिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अप्रैल के अंत तक 45-46 डिग्री सेल्सियस काफी असामान्य है।” आईएमडी ने कहा कि लू प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील लोगों - शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए ‘मध्यम' स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दे सकती है। उसने कहा, “इसलिए इन क्षेत्रों के लोगों को गर्मी के संपर्क से बचना चाहिए, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने चाहिए और टोपी, छतरी आदि से सिर का बचाव करना चाहिए।” आईएमडी के एक परामर्श में कहा गया, “उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप के संपर्क में रहते हैं या मेहनत वाला काम करते हैं।” गौरतलब है कि मैदानी इलाकों में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है तब लू जैसे हालात की घोषणा की जाती है। मौसम विभाग के अनुसार भीषण लू की घोषणा तब की जाती है जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो। पूर्ण रिकॉर्ड किए गए तापमान के आधार पर, लू तब घोषित की जाती है जब कोई क्षेत्र अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज करता है। यदि तापमान 47 डिग्री के निशान को पार कर जाता है तो भीषण लू की घोषणा की जाती है।
- नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व नेता एवं लोकमत ग्रुप ऑफ न्यूजपेपर्स के संस्थापक जवाहरलाल दर्डा की जन्मशती को रेखांकित करने के लिए सरकार जल्द ही 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सिक्के के बीच में दर्डा की छवि होगी। सिक्के के ऊपर और नीचे की परिधि पर हिंदी और अंग्रेजी में 'श्री जवाहरलाल दर्डा की जन्मशती' अंकित होगा। अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सिक्के के दाएं और बाएं मध्य परिधि पर अंतरराष्ट्रीय अंकों में क्रमशः वर्ष '1923' और '2023' अंकित किया जाएगा।'' 1923 में जन्मे, दर्डा ने एक सफल व्यवसायी और बाद में 1978 से 1995 तक महाराष्ट्र सरकार में कई कार्यकालों के लिए मंत्री बने। उनका 25 नवंबर, 1997 को निधन हो गया था।
- जयपुर. राजस्थान के टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तेज गति के ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दादा, बहू और पोती की मौत हो गई। वहीं, दो साल का पोता सकुशल बच गया। पुलिस ने बताया कि चंदलाई और तारण के बीच एक ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कैलाश धाकड (55), उनकी बहू दुर्गा देवी (27) और पोती डारवी (6) की मौत हो गई जबकि दो साल का हिमांशु सकुशल बच गया। उन्होंने बताया कि चारों बाइक से किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्गा देवी और डारवी (6) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल धाकड ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। ट्रेलर को जब्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। एक अन्य हादसे में अलवर के खैरथल रेलवे स्टेशन के पास बीती रात शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। अलवर जीआरपी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मजदूरी कर सब्जी लेने जा रहे दोनों युवक मोबाइल की लीड कान में डालकर चल रहे थे और उन्हें शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुनाई दी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संजू (22) और सुधीर (26) के रूप में की गई है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
- शिमला. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की गर्दन पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह पता नहीं चल सका है कि किस वस्तु से चोट लगी। उन्होंने कहा कि बरशैणी गांव के निवासी योगेश को उसके पिता और दोस्त बुधवार देर रात दो बजकर 40 मिनट पर कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान थे । पुलिस के अनुसार, योगेश और उसके दोस्त बुधवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर सैंट्रो कार में बैठकर सिगरेट पी रहे थे। पुलिस ने कहा, “अचानक से उन्होंने धमाके जैसी एक आवाज सुनी। योगेश रोने लगा और उसके गले से खून निकल रहा था।” दोस्तों ने योगेश के माता पिता को बुलाया और उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि योगेश के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार के बोनेट के बाएं हिस्से से एक चिंगारी निकली जो विंडस्क्रीन में छेद करते हुए योगेश की गर्दन पर लगी। पुलिस ने बताया कि कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति की बांह पर ‘टुकड़ा' लगा जिससे वह घायल हो गया। मंडी से क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक दल ने घटनास्थल का दौरा किया और कार की जांच की। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि योगेश के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में कुल्लू पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- मुजफ्फरनगर . मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना क्षेत्र में एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से स्कूटी के टकराने से स्कूटी सवार एक होमगार्ड तथा उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मेरठ जिले के सरूरपुर थाने में तैनात होमगार्ड तेजपाल कश्यप (50) अपने भतीजे अनिल कश्यप (28) के साथ गांव नगवा से सरूरपुर जा रहा था। रास्ते में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर नगवा गांव के नजदीक उसकी स्कूटी एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तेजपाल और अनिल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
- कांकेर. जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामटेडा शिविर में बीएसएफ की 30वीं बटालियन के जवान उज्जवल नंदी (33) ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के मुताबिक नंदी सुबह लगभग सात बजे अपने बैरक में था तब उसने खुद को गोली मार ली। जब शिविर में मौजूद अन्य जवानों को इस घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी और जवान को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जवान पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला था, उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को कोयलीबेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके गृहग्राम भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों के संबंध में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
-
नई दिल्ली। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने आज नई दिल्ली में आजादी से अंत्योदय अभियान का शुभारंभ किया। आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष भर के आयोजनों के तहत नब्बे दिन के इस अभियान का उद्देश्य 28 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों में नौ केन्द्रीय मंत्रालयों की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाना है। ये जिले देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले 99 स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थल से जुड़े हैं। अभियान का लक्ष्य 17 चुनिंदा योजनाओं को समाज में हाशिये पर रह रहे लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाना है। विकास के मानकों में अत्यंत पिछड़े इन 75 जिलों को मासिक प्रति व्यक्ति आय के आधार और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के ज़रिये चुना गया है।
-
दीफू (असम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से आफस्पा को पूरी तरह हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।यहां एक ‘‘शांति, एकता और विकास’’ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले आठ वर्षों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार आने के बाद हटाया जा सका है।
गौरतलब है कि केंद्र ने नगालैंड, असम और मणिपुर में आफस्पा के तहत आने वाले प्रभावित इलाकों को दशकों बाद एक अप्रैल से कम करने की घोषणा की थी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार का प्रभाव असम में स्थायी शांति और तेज गति से विकास के लौटने से दिखायी देता है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ‘‘डबल इंजन’’ शब्द का इस्तेमाल पार्टी के केंद्र के साथ ही राज्य में भी सत्ता में रहने पर करते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने असम के कार्बी आंगलोंग और त्रिपुरा में शांति समझौते किए हैं जबकि पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति लाने एवं तेज गति से विकास करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कार्बी आंगलोंग में पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि कॉलेजों तथा एक मॉडल सरकारी कॉलेज की नींव रखी।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से अब तक ‘अवैध' रूप से लगाए गए 11,000 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 35,000 लाउडस्पीकरों की ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज धीमी की गयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया, "पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर उतारने और वैध लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के सिलसिले में एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार दोपहर तक 10923 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 35221 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज अनुमन्य सीमा तक कम की गई है।" कार्रवाई के बारे में बताते हुए, कुमार ने कहा, "जो लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं वे अनधिकृत हैं। वे लाउडस्पीकर जो जिला प्रशासन से उचित अनुमति के बिना लगाए गए हैं या जिन्हें अनुमति संख्या से अधिक लगाया गया हैं, उन्हें ‘अनधिकृत' श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।' उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकरों के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो। प्रदेश के गृह विभाग ने ‘अवैध' रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने की कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट आगामी 30 अप्रैल को मांगी है। पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ जोन के जिलों में सबसे ज्यादा 2,395 लाउडस्पीकर हटाए गए, इसके बाद गोरखपुर (1,788), वाराणसी (1,366) और मेरठ (1204) जोन में हटाये गये हैं। लाउडस्पीकरों की आवाज कराने के मामले में, लखनऊ क्षेत्र 7,397 लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई के साथ सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद बरेली (6,257) और मेरठ (5,976) में लाउडस्पीकर की आवाज सीमित की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि लाउडस्पीकर हटाने का काम बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोमेन बर्मा ने बताया "अवैध लाउडस्पीकर हटाने का सिलसिला मंगलवार को शुरू किया गया था और यह अब भी जारी है। हम विभिन्न धर्मगुरुओं से तथा शांति समितियों के सदस्यों के साथ तालमेल कर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। अभी तक हमें किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा है।'' -
नयी दिल्ली। भाजपा नीत दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और महापौर मुकेश सुर्यन ने बुधवार को सरिता विहार, जैतपुर और मदनपुर खादर वार्ड का सर्वे किया । महापौर ने कहा कि सड़कों को ‘अवैध कब्जे' से मुक्त कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी कल्याणपुरी इलाके में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास सड़क किनारे बने कुछ कथित अवैध दुकानों को गिराया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘कल्याणपुरी में बुधवार को जिन दुकानों को गिराया गया वे अवैध तरीके से बनायी गयी थीं। अवैध कब्जे के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।'' एसडीएमसी के मेयर ने कहा कि ओखला, मदनपुर खादर, सरिता विहार, जैतपुर, लाजपत नगर, बदरपुर, ग्रेटर कैलाश, द्वारका, वसंत कुंज, विकासपुरी, शाहीन बाग आदि में सरकारी जमीनों, सड़कों और फुटपाथ पर अवैध कब्जा हटाने के लिए ‘एक महीने लंबी' योजना बनायी जाएगी।
- भोपाल । मध्यप्रदेश, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) के माध्यम से किसी अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के सभी राज्यों में एनएएफआईएस वर्कस्टेशन स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मप्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एनएएफआईएस डेटाबेस के माध्यम से एक अज्ञात मृतक की पहचान की गई और हत्या के मामले के सुराग मिले। उन्होंने कहा, 24 अप्रैल को सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के रैयाराव के जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। सूचना के बाद सिवनी से निशान विशेषज्ञ रितु उइके ने मृत व्यक्ति के उंगलियों के निशान लिए और फिर जिले में एनएएफआईएस वर्कस्टेशन का इस्तेमाल किया।'' उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान लसुदिया अमरा निवासी ईश्वर सिंह के तौर पर हुई। अधिकारी ने बताया कि उसे 2017 में उज्जैन जिले के माकड़ोन थाने क्षेत्र में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
- लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने तथा बिना अनुमति विदेश यात्रा जाने के मामले में भारतीय पुलिस सेवा की 2008 बैच की अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है। वह 20 अक्टूबर 2021 से अपने दफ्तर से बिना अधिकृत सूचना के गायब हैं और बिना अनुमति विदेश यात्रा पर गयी हैं । निलंबन की अवधि के दौरान वह पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगी। उप्र के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह ने 19 अक्टूबर 2021 की रात व्हाटसएप काल से अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को अवगत कराया था कि वह इस समय लंदन में हैं और तब से वह लगातार अनुपस्थित चल रही हैं । आदेश के मुताबिक पुलिस अधिकारी बगैर किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराये अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित चल चल रही हैं । अवस्थी ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में अलंकृता सिंह को निलंबित किया गया हैं ।
- नयी दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को ओडिशा स्थित दो गैर- सरकारी संगठनों का ‘एफसीआरए' पंजीकरण निरस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। ‘हैवनली ग्रेस मिनिस्ट्रीज' और ‘पीपुल्स आर्गेनाइजेशन फॉर एम्पावरमेंट ऑफ ट्राइबल' नामक संगठनों के विदेश से चंदा लेने पर पाबंदी लगा दी गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इन दोनों संगठनों ने विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) 2010 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जिसके कारण इनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।



























.jpg)