- Home
- देश
- कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उसने लोगों से सुचारू रूप से संपर्क स्थापित करने की खातिर हर थाने में व्हाट्सएप सुविधा के साथ मोबाइल फोन सेवा की शुरुआत की है। महानगर में शनिवार को संक्रमण के 7337 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ हफ्ते में कई पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोलकाता पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘लोग इन नंबर पर जरूरत पड़ने पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई इस बैठक में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है। ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए। देश में इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और केंद्र सरकार के दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय जाने से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उपलब्ध रहना होगा और घर से काम करना होगा।कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि कोविड निरूद्ध क्षेत्र में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तब तक कार्यालय जाने से छूट दी गई है जब तक कि निरूद्ध क्षेत्र को गैर अधिसूचित नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति वास्तविक क्षमता के 50 फीसदी तक सीमित कर दी गई है और शेष 50 फीसदी घर से काम करेंगे। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी बयान में दी गई। सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा इसी मुताबिक रोस्टर तैयार किया जाएगा।बहरहाल, उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय नहीं आ रहे हैं और घर से काम कर रहे हैं, वे हर समय टेलीफोन और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 20,181 मामले सामने आए। साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 19.60 फीसदी हो गई। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश भर में एक दिन में संक्रमण के 1,59,632 मामले आए हैं और 327 लोगों की मृत्यु हुई है। सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार को देखते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है कि जहां तक संभव हो, आधिकारिक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किए जाएं। उन्होंने बताया कि इसी तरह बहुत जरूरी नहीं होने पर किसी से मुलाकात से बचा जाना चाहिए। कार्यालय परिसर में अधिक भीड़भाड़ से बचने के लिए अधिकारी और कर्मचारी दो पालियों -- सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे और सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक काम करेंगे।
- जम्मू। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी सुचेतगढ़ चौकी पर हर सप्ताहांत आयोजित होने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ''बीटिंग रिट्रीट समारोह'' को कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के कारण अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सीमा पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम के तहत पिछले साल अक्टूबर में शुरू किये गए समारोह को देखने के लिये बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों समेत आगंतुक आते हैं। जम्मू संभागीय प्रशासन ने कहा, “कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि और कोविड से संबंधित नवीनतम एसओपी / दिशानिर्देशों के मद्देनजर, आज (रविवार) से अगले आदेश तक बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि का आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। सरकार ने यह योजना साढ़े सात साल पहले शुरू की थी। वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खातों की संख्या 44.23 करोड़ पर पहुंच चुकी है। इन खातों में जमा राशि का 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली इस योजना ने पिछले साल अगस्त में क्रियान्वयन के सात साल पूरे किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 44.23 करोड़ जन धन खातों में से 34.9 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और 8.05 करोड़ खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में हैं। शेष 1.28 करोड़ खाते निजी क्षेत्र के बैंकों में खोले गए हैं। इसके अलावा पीएमजेडीवाई के 31.28 करोड़ लाभार्थियों को रुपे कार्ड जारी किया गया है।यहां उल्लेखनीय है कि समय के साथ रुपे कार्ड की संख्या और इसका इस्तेमाल बढ़ा है। इस योजना के पहले साल में 17.90 करोड़ खाते खोले गए थे। किसी खाताधारक द्वारा किए गए लेनदेन के आधार पर जन धन खातों में शेष या बैलेंस रोजाना के आधार पर बदल सकता है। किसी दिन खाते में ‘बैलेंस' शून्य पर भी आ सकता है। सरकार ने पिछले महीने संसद को सूचित किया था कि आठ दिसंबर, 2021 तक जन धन खातों में शून्य शेष या बैलेंस वाले खातों की संख्या 3.65 करोड़ थी। यह कुल जन धन खातों का 8.3 प्रतिशत बैठता है। आंकड़ों के अनुसार, 29.54 करोड़ जन धन खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी बैंक शाखाओं में हैं। 29 दिसंबर, 2021 तक कुल जन धन खाताधारकों में से 24.61 करोड़ महिलाएं थीं।
- नयी दिल्ली। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) का बकाया जनवरी, 2022 में सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1,21,030 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जनवरी, 2021 तक डिस्कॉम पर बिजली वितरण कंपनियों का बकाया 1,15,904 करोड़ रुपये था। पेमेंट रैटिफिकेशन एंड एनालिसिस इन पावर प्रोक्यूरमेंट फॉर ब्रिंगिंग ट्रांसपैरेंसी इन इन्वॉयसिंग ऑफ जेनरेशन (प्राप्ति) पोर्टल से यह जानकारी मिली है। जनवरी, 2022 में डिस्कॉम पर कुल बकाया पिछले महीने यानी दिसंबर, 2021 की तुलना में भी बढ़ा है। दिसंबर में यह 1,15,462 करोड़ रुपये था। बिजली उत्पादकों तथा डिस्कॉम के बीच बिजली खरीद लेनदेन में पारदर्शिता लाने के लिए प्राप्ति पोर्टल मई, 2018 में शुरू किया गया था। जनवरी, 2022 तक 45 दिन की मियाद या ग्रेस की अवधि के बाद भी डिस्कॉम पर कुल बकाया राशि 1,01,357 करोड़ रुपये थी। यह एक साल पहले समान महीने में 99,650 करोड़ रुपये थी। दिसंबर, 2021 में डिस्कॉम पर कुल बकाया 99,981 रोड़ रुपये था। बिजली उत्पादक कंपनियां डिस्कॉम को बेची गई बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए 45 दिन का समय देती हैं। उसके बाद यह राशि पुराने बकाये में आ जाती है। ज्यादातर ऐसे मामलों में बिजली उत्पादक दंडात्मक ब्याज वसूलते हैं। बिजली उत्पादक कंपनियों को राहत के लिए केंद्र ने एक अगस्त, 2019 से भुगतान सुरक्षा प्रणाली लागू है। इस व्यवस्था के तहत डिस्कॉम को बिजली आपूर्ति पाने के लिए साख पत्र देना होता है। केंद्र सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को भी कोविड-19 महामारी की वजह से कुछ राहत दी है। भुगतान में देरी के लिए डिस्कॉम पर दंडात्मक शुल्क को माफ कर दिया गया है। सरकार ने मई, 2020 में डिस्कॉम के लिए 90,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की योजना पेश की थी। इसके तहत बिजली वितरण कंपनियां पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) तथा आरईसी लिमिटेड से सस्ता कर्ज ले सकती हैं। बाद में सरकार ने इस पैकेज को बढ़ाकर 1.2 लाख करोड़ रुपये और उसके बाद 1.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया। आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु की बिजली वितरण कंपनियों का उत्पादक कंपनियों के बकाये में सबसे अधिक हिस्सा है। भुगतान की मियाद समाप्त होने के बाद जनवरी, 2022 तक डिस्कॉम पर कुल बकाया 1,01,357 करोड़ रुपये था। इसमें स्वतंत्र बिजली उत्पादकों का हिस्सा 54.56 प्रतिशत है। वहीं, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जेनको का बकाया 22.43 प्रतिशत है। सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में अकेले एनटीपीसी को ही डिस्कॉम से 4,298.32 करोड़ रुपये वसूलने हैं। उसके बाद एनपीसीआईएल कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को 2,745.21 करोड़ रुपये, डीवीसी को 2,447.83 करोड़ रुपये और एनएलसी इंडिया को बिजली वितरण कंपनियों से 2,206.86 करोड़ रुपये वसूलने है। निजी बिजली उत्पादक कंपनियों में अडाणी पावर का बकाया 26,648.56 करोड़ रुपये, बजाज समूह की ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी का 4,966.09 करोड़ रुपये है। वहीं गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों मसलन सौर और पवन ऊर्जा कंपनियों का बकाया 19,651.15 करोड़ रुपये है।
- हैदराबाद। अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई और अभिनेता कृष्णा के बड़े बेटे घट्टामनेनी रमेश बाबू का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण शनिवार रात निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। रमेश बाबू के परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी। महेश बाबू एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल जीएमबी एंटरटेनमेंट ने शनिवार रात कहा, ‘‘हम बहुत दु:ख के साथ अपने प्रिय घट्टामनेनी रमेश बाबू गारु के निधन की जानकारी देते हैं। वह हमारे हृदय में सदैव जीवित रहेंगे। रमेश बाबू ने अपने पिता कृष्णा की फिल्मों से एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और ‘अर्जुन' और ‘अतिथि' जैसी फिल्मों का निर्माण किया। अभिनेता चिरंजीवी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री जी रमेश बाबू के निधन की सूचना के स्तब्ध और बहुत दु:खी हूं। मैं श्री कृष्णा गारु, महेश और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर इस त्रासदीपूर्ण क्षति से निपटने की परिवार को शक्ति प्रदान करे।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रवासी भारतीय दिवस' पर भारतीय प्रवासियों की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि इस समुदाय ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान के सम्मान में हर साल नौ जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस' मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने के लिए नौ जनवरी, 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे। मोदी ने ट्वीट किया, प्रवासी भारतीय दिवस की सभी को, विशेषकर प्रवासी भारतीयों को शुभकामनाएं। हमारे प्रवासी भारतीय समुदाय ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी के साथ, वे अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा अन्य रोगों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड रोधी बूस्टर डोज लगाने का काम कल 10 जनवरी से शुरू हो जाएगा। केन्द्र ने इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों में बताया है कि बूस्टर डोज के लिए नए सिरे से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन के दो डोज लग चुके हैं वे समय लेकर या सीधे कोविड टीकाकरण केन्द्र जाकर यह एहतियाती डोज लगवा सकते हैं। समय लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया कल से शुरू हो गई। चुनाव ड्यूटी के लिए लगाए गए लोगों को अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता माना जाएगा और उन्हें कल से बूस्टर डोज मिलने लगेगी। केन्द्र पहले ही कह चुका है कि ऐहतियात के तौर पर लगाये जाने वाली तीसरी डोज में वही वैक्सीन लगाई जाएगी जो पहले दो डोज में लगायी गई थी। इस सप्ताह के शुरू में सरकार ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण आरंभ किया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की।उन्होंने ट्वीट किया कि यह ‘साहिबजादों’ के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है। गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों की मुगलों ने हत्या कर दी थी।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जब साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चिनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी। इन दो महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना।’’उन्होंने कहा, ‘‘माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की। यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले।’’
- पीलीभीत (उप्र) । पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।वरुण गांधी पीलीभीत में पिछले तीन दिन से चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया, “तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मजबूत लक्षणों के साथ मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।”उन्होंने कहा, “अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं और चुनाव आयोग को उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को कोविड टीके की एहतियाती खुराक देनी चाहिए।”गौरतलब है कि पिछले वर्ष 27 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के रात्रिकालीन कर्फ्यू के फैसले और चुनावी रैलियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। वरुण गांधी ने तब ट्वीट में कहा था, “रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना–यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।”
-
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के सरकार के फैसले से छात्राओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान करने का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन सम्मेलन में एक संबोधन में, सिंह ने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने की पक्षधर है और उस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें सैनिक स्कूलों में उनके प्रवेश का रास्ता साफ करना और महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करना शामिल है। रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के निर्णय से लड़कियों को देश की सेवा करने के अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। सिंह ने कहा कि रक्षा विभाग और सैनिक स्कूल सोसाइटी को सभी सैनिक स्कूलों को उनके प्रदर्शन और ऑडिट के आधार पर रैंकिंग के लिए एक तंत्र तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे स्कूलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही नये कदमों को शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ बच्चों को देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति निष्ठा से अवगत कराया जाना चाहिए क्योंकि इससे उनके चरित्र निर्माण में मदद मिलेगी और देश को लाभ होगा। सिंह ने कहा, “100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना से लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान करने का अवसर मिलेगा। -
श्रीनगर। कश्मीर में भारी हिमपात के कारण शनिवार को यहां हवाई अड्डे पर दृश्यता बहुत कम हो गई जिसके कारण यहां से सभी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गयी । इसके बाद कश्मीर का देश के बाकी हिस्सों से हवाई संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां दोपहर बाद शुरू हुई बर्फबारी कश्मीर घाटी के अधिकतर स्थानों पर दिन भर जारी रही। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे से संचालित सभी 40 उड़ानों को हिमपात के कारण रद्द करना पड़ा।'' उन्होंने कहा कि बर्फबारी से हवाई अड्डे पर दृश्यता 600 मीटर से भी कम हो गई ।
अधिकारी ने कहा कि कम दृश्यता से संबंधित समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा क्योंकि इस साल नवंबर तक हवाईअड्डे पर एक उन्नत उपकरण लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "कैट-द्वितीय आईएलएस की स्थापना अप्रैल 2022 में शुरू होगी और नवंबर 2022 तक पूरी हो जाएगी। उम्मीद है कि हम अगले साल इन कठिनाइयों का सामना नहीं करेंगे।" अधिकारी ने यात्रियों को अपनी उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने की सलाह देते हुये कहा कि एयरलाइनों द्वारा यह मुफ्त में की जाएगी। उन्होंने कहा, "यदि यात्री अपनी यात्रा रद्द करने का फैसला करते हैं तो उन्हें पूरा धन वापस किया जायेगा ।'' कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात पिछले कुछ दिनों में बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कम दृश्यता के कारण बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस बीच, उन्होंने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, काजीगुंड में शून्य डिग्री, कोकेरनाग में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे और कुपवाड़ा में शून्य डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो गया। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं। इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है और खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात होता है। ‘चिल्लई कलां' के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद, 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द' और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा' का दौर शुरू होता है। इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण 136 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामूला रेलखंड पर भी रेल सेवा बाधित हुई। इस बीच, रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में इस मौमस की पहली बर्फबारी हुई।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के वैष्णो देवी में चार इंच बर्फबारी हुई और भैरो घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाके भारी बर्फबारी के कारण ढक गए। यात्रा सुचारू रूप से जारी है, लेकिन खराब मौसम के कारण बैटरी कार सेवा और हेलीकॉप्टर सेवा बाधित हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में शुक्रवार दोपहर को जारी हुई बर्फबारी रात को अधिकतर स्थानों पर जारी रही। ताजा जानकारी मिलने तक घाटी में कई स्थानों पर रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रही। -
नयी दिल्ली। भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि परीक्षणों से संकेत मिलते हैं कि उसका टीका कोवैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ बूस्टर खुराक के तौर पर सुरक्षित है। कंपनी ने कहा कि आकलन बताते हैं कि कोवैक्सीन (बीबीवी152) की बूस्टर खुराक सुरक्षित है और प्रतिशक्षा को बनाए रखने के लिए जरूरी हो सकती है। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्ण एला ने कहा,‘‘ परीक्षणों के परिणाम कोवैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर मुहैया कराने के हमारे लक्ष्य को मजबूत आधार प्रदान करते हैं। वयस्कों, बच्चों को दो प्राथमिक खुराक और बूस्टर खुराकों के साथ ही कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीके का निर्माण करने का हमारा लक्ष्य पूरा हो गया है।'' कंपनी ने कहा,‘‘ सामने आ रहे आंकडों के आधार पर भारत बायोटेक का विश्वास है कि सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए तीसरी खुराक लाभकारी होगी।
-
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेंगलुरु स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के एक पूर्व कुलाधिपति को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उन्होंने फीस के रूप में 107 करोड़ रुपये की धनराशि को "हथियाने" के लिए 4,500 छात्रों के अभिभावकों को धोखा दिया है। एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एलायंस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति मधुकर जी. अंगुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ईडी ने एक बयान में कहा कि आरोपी को शनिवार को बेंगलुरु में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने आरोप लगाया कि अंगुर और अन्य लोगों ने ''छात्रों के अभिभावकों को ई-मेल और नोटिस के माध्यम से एलायंस विश्वविद्यालय के आधिकारिक खातों में शुल्क जमा नहीं करने की सूचना दी और इसके बजाय उन्हें अपने बच्चों की फीस अवैध रूप से खोले गए बैंक खातों (अंगुर द्वारा) और अन्य में श्रीवारी एजुकेशनल सर्विसेज के नाम पर जमा करने के लिए कहा। बयान में कहा गया है, ''इसलिए, लगभग 4,500 छात्रों के अभिभावकों को उक्त अवैध रूप से खोले गए बैंक खातों में फीस जमा करने के लिए राजी किया गया और लगभग 107 करोड़ रुपये की राशि अंगुर और अन्य द्वारा ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क और अन्य शुल्क जमा करके ले ली गई।'' ईडी ने कहा कि ये शुल्क 2016-17 के बीच जमा किए गए थे।
एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में अंगुर और उनके परिवार के सदस्यों प्रियंका एम अंगुर, रवि कुमार के, श्रुति और पवन डिब्बर की 19 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की थी। -
गुरुग्राम(हरियाणा)। गुरुग्राम पुलिस ने नवजात शिशु को चुराने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 25 दिनों की दो बच्चियां बरामद किया है। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के.के. राव ने कहा कि आरोपी महिलाओं ने राजस्थान के अलवर जाने के लिए जो टैक्सी बुक की थी, उसके चालक को उन पर कुछ संदेह हुआ। उन्होंने बताया कि चालक ने आरोपी महिलाओं को किसी से फोन पर बच्चियों को बेचने के बारे में बात करते सुन लिया था। राव ने बताया कि चालक वाहन को गुरुग्राम पुलिस थाने ले गया और पुलिस को अपने संदेह के बारे में बताया, जिसके बाद आरोपी महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। राव ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी महिलाओं ने बताया कि वे बच्चियों को बेचने के लिए उन्हें राजस्थान ले जाने का प्रयास कर रही थी। आरोपियों की पहचान अलवर निवासी सुरिंदर कौर (45) और हरजिंदर (32 के रूप के में की गई। वहीं, तीसरी आरोपी महिला को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया गया।
-
आगरा(उप्र)। आगरा के ताजगंज थानाक्षेत्र में सात दिन पहले कलाल खेरिया से लापता हुआ किशोर शनिवार को गांव के पास एक तालाब में मृत मिला । ताजगंज के थाना प्रभारी भूपेंद्र बलियान ने बताया कि शनिवार सुबह कलाल खेरिया में स्थित पोखर में लोगों ने एक किशोर के शव को पड़ा देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। बलियान ने बताया कि उसकी पहचान कलाल खेरिया के 17 वर्षीय नकुल के रूप में की गयी।
पुलिस के अनुसार नकुल के पिता नेम सिंह ने बताया कि एक जनवरी उनका बेटा नया साल का जश्न मनाने दोस्तों के साथ गया था और जब उन्होंने पुत्र से फोन पर संपर्क किया तब उसने बताया कि वह कुछ देर बाद आ जायेगा। नेम सिंह के अनुसार जब नकुल नहीं आया, तब उन्होंने तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, और फिर दो जनवरी को उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस के अनुसार नकुल के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है। बालियान ने बताया कि नकुल शराब पीने का आदी था एवं उसने दोस्तों के साथ पार्टी में शराब पी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
बिजनौर(उप्र)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अनियंत्रित कार के नहर किनारे खाई में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार नहटौर के नवादा के सुमित (24), नीशू (19), विशाल (23), सचिन (25) और रोहित 22 शनिवार शाम थाना को कोतवाली देहात के बनवारीपुर नहर से गुजर रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सूखी नहर के किनारे खाई में गिर गयी। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में सुमित और नीशू की मौत हो गयी जबकि विशाल और सचिन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
-
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुदूर एक गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने 37 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को हिमस्खलन से बचाया। अधिकारियों ने बताया कि नसरीन और उसकी 11 साल की बेटी जायदा कौसर सुरनकोट क्षेत्र के बेहरामगल्ला के अपने तरवांजा गांव में एक प्राकृतिक स्रोत से पानी लेने गए थे, जब वे हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने तेजी से कार्रवाई की और महिला और उसकी बेटी को बर्फ से बाहर निकालने के बाद दोनों को सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने बताया कि घटना में दोनों को किसी तरह की चोट नहीं आई। ग्रामीणों द्वारा बर्फ के नीचे से लड़की को बाहर निकाले जाने का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने दो जानों को बचाने के लिए ग्रामीणों की खूब सराहना की। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ इंच से लेकर पांच फुट तक बर्फबारी हुई है, जबकि जम्मू के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच, कई छोटे-छोटे वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं जिनमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अन्य अग्रिम क्षेत्रों में घुटने तक गहरी बर्फ में गश्त करते सेना और बीएसएफ कर्मी दिख रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए वीरों की प्रशंसा की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को सार्वजनिक और बिजली विकास विभाग तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को बर्फबारी के बीच खराब बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए खामियों की ठीक करते हुए दिखा रहे कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
-file photo
-
हैदराबाद। केंद्र और तेलंगाना सरकार द्वारा शनिवार को यहां जमीनी स्तर पर सेवाओं के वितरण के लिए मानव संपर्क को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का संकल्प लेते हुए ‘हैदराबाद घोषणा-पत्र' अंगीकृत किया गया। यह प्रस्ताव सात और आठ जनवरी के बीच आयोजित दो दिवसीय "इंडियाज टेकएड: डिजिटल गवर्नेंस इन अ पोस्ट पेंडेमिक वर्ल्ड" सम्मेलन में सामने आया। ई-गवर्नेंस (ऑनलाइन शासन) पर 24वां सम्मेलन केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और तेलंगाना राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने भी सम्मेलन के आयोजन में एक भूमिका निभाई। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आदि जैसे क्षेत्रों में सार्वजनिक डिजिटल मंच के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में कुशल संसाधनों के बड़े संग्रह के निर्माण के माध्यम से भारत को उभरती हुई प्रौद्योगिकी के लिए "वैश्विक केंद्र" बनाने का संकल्प लिया गया।
-
नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग में कोविड-19 रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है जिसके बाद देश में अब तक दी गई टीके की खुराकों की संख्या शनिवार को 151.47 करोड़ के पार चली गई। शनिवार शाम सात बजे तक टीके की 79 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि किशोरों को टीके की करीब 2,27,33,154 खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके किशोरों में टीकाकरण के प्रति उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।
- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। राज्य के लगभग सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं। अब राज्य में विवाह, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी। शॉपिंग मॉल और बाजार परिसरों में 50 प्रतिशत लोग ही जा सकेंगे। सार्वजनिक परिवहन में वे ही यात्रा कर सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
-
नई दिल्ली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अगरतला-जीरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया। यह त्रिपुरा और मणिपुर को जोड़ने वाली पहली रेलगाड़ी है। इस अवसर पर रेलमंत्री ने कहा कि इस रेलगाड़ी को पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के परिवहन, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी उपस्थित थे। श्री वैष्णव ने कहा कि वह जल्दी ही अखौरा-अगरतला रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे। भारत और बंगलादेश के बीच रेल संपर्क बनाने वाली यह एक रणनीतिक परियोजना है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और कई अन्य नेता भी विडियों कांफ्रेंस के जरिए इस समारोह में शामिल हुए। श्री देब ने कहा कि इस रेल सेवा से दोनो राज्यों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी। रेल अधिकारियों ने कहा कि यह रेल सप्ताह में तीन बार चलेगी। -
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखंड और दिल्ली के अस्पतालों तथा कोविड देखभाल केन्द्रों तक 14 हजार टन से ज्यादा चिकित्सा तरल ऑक्सीजन पहुंचाई है। इसके लिए उत्तर रेलवे ने आठ सौ 58 विशेष माल रेलगाडियों का प्रयोग किया है। यह भारतीय रेल द्वारा पहुंचाई गई कुल चिकित्सा तरल ऑक्सिजन का लगभग पचास प्रतिशत हिस्सा है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर रेलवे ने स्वास्थ्य केन्द्रों तक दवाईयों, टीकों और अन्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखी है। मंत्रालय ने कहा है कि चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में पांच सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन के उत्पादन की क्षमता का एक संयंत्र स्थापित किया गया है। सभी पांच मंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक की अवधि में रिकॉर्ड दो करोड़ साठ लाख टन खाद्यान्न का मालवहन किया है। यह खाद्यान्न विभिन्न राज्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत भेजा गया है। - नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से कोविड के खिलाफ लडऩे के लिए आयुरक्षा किट का उपयोग करने की अपील की है। शनिवार को गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोनोवाल ने कहा कि इस किट में चार घटक होते हैं। उन्होंने कहा कि आर्सेनिकम एल्बम 30 सहित अन्य आयुष उत्पाद हैं जिन्हें चिकित्सकों के परामर्श से लिया जा सकता है। श्री सोनोवाल ने कहा कि स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय कोविड की स्थिति से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग के अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और उन्होंने नागरिकों से नियमित रूप से योग करने की अपील की। श्री सोनोवाल ने यह भी कहा कि आयुष मंत्रालय इस महीने की 14 तारीख को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करेगा।