- Home
- देश
-
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में तीन दिन पहले एक पुलिस थाना परिसर में खुद को आग के हवाले करने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक ने थाने के अधिकारियों पर उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में एक निगम पार्षद समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कपूरथला शहर पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा कि सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर व्यक्ति की पत्नी को देह व्यापार से नहीं निकलने देने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, व्यक्ति ने तीन महीने पहले शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी को देह व्यापार से निकलने नहीं दिया जा रहा लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर मामला दर्ज नहीं किया था। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने 14 अप्रैल को खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली थी। -
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने रविवार को राज्य के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक को एक रिश्तेदार के घर में जबर्दस्ती घुसने के प्रयास में गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रिचा तोमर ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह को रविवार को वैशाली नगर में अपने रिश्तेदार के घर में जबर्दस्ती घुसने के प्रयास में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नवदीप सिंह को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (शांति भंग) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
-
मुंबई | शिवसेना विधायक की पत्नी का शव रविवार रात को मुंबई के उपनगरीय इलाके कुर्ला स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना विधायक मंगेश कुदालकर की पत्नी रजनी कुदालकर का शव कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर इलाके की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में उनके फ्लैट में रात करीब साढ़े आठ बजे फंदे से लटका मिला। नेहरू नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि वजह अभी साफ नहीं है।'' उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जांच चल रही है।मंगेश कुदालकर अभी कुर्ला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
-
जम्मू। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को 16 वर्षीय एक लड़की को बचा लिया गया और उसका अपहरण करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस की एक टीम लड़की को बरामद करने में सफल रही और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान माखन दीन के रूप में हुई है तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके कानूनी वारिसों को सौंप दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि लड़की के पिता ने पिछले हफ्ते स्थानीय थाने में उसके अपहरण की सूचना दी थी और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
-
नोएडा | गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना फेस-2 पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इस बदमाश के दो अन्य साथियों को पुलिस ने रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गैंग के दो बदमाशों को शनिवार की रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 10 अप्रैल को योगेंद्र नामक कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट करके साढे आठ लाख रुपये लूट लिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस- 2 पुलिस को रविवार की रात को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट की वारदात करने की फिराक में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चेकिंग शुरू की। मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नीतू उर्फ सैमी पुत्र राजबीर सिंह के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसके दो साथी सैयद तथा राहुल को पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 17,500 रुपये नकद बरामद किया था, जबकि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश नीटू के पास से पुलिस ने 1,15,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और देसी तमंचा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी थी। -
नीमच (मप्र)। मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में नीमच में बगैर अनुमति जुलूस निकालने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने और आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में 200 पर मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय सारवान ने रविवार को बताया ये पैदल मार्च जुलूस खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को निकाला गया था। सारवान ने बताया कि जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले शहर में रामनवमी पर हुई घटना और उसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज ने यह जुलूस निकाला था। उन्होंने कहा कि जुलूस की अनुमति जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी ने नहीं ली थी और जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना की गयी। सारवान ने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान सहित 11 पदाधिकारियों एवं अन्य 200 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है। मालूम हो कि खरगोन के कुछ इलाकों में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव और उसके बाद आगजनी की छिटपुट घटनाएं हुई थीं, जिसके चलते पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। इस हिंसा में खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली लगी थी।
-
शिलांग। तमिलनाडु के रहने वाले युवा भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व दीनदयालन की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दीनदयालन 18 वर्ष के थे। वह 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे। वह अपने तीन साथियों के साथ कार से गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे जब विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर सड़क के डिवाइडर से होकर कार से टकराकर खाई में गिर गया। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की विज्ञप्ति के अनुसार, चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीनदयालन को नोंगपोह सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। उनके साथियों में संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को गंभीर चोटें आयी हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दीनदयालन उदीयमान खिलाड़ी थे और उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे। उन्हें 27 अप्रैल से आस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था। -
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई है और रविवार को नेफोवा तथा एनसीआर अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने ग्रेटर नोएडा में ‘जूते पॉलिश' कर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने जूते पॉलिश कर चंदा भी एकत्र किया। अभिभावकों का कहना है कि महंगाई के कारण घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में बढ़ी हुई फीस कैसे दें। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में नाकाम हैं। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया, ‘‘स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अभिभावक परेशान हैं। महामारी में कई राज्यों में निजी स्कूलों ने फीस माफ कर दी है। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही अपेक्षा थी। ऑनलाइन कक्षाएं चलने के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस वसूली गई।'' उधर, एनसीआर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुखपाल सिंह तूर और महासचिव विकास कटियार ने बताया कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है, जो स्कूलों के खिलाफ सख्ती नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले घोषणा की गई थी कि इस साल स्कूल फीस नहीं बढ़ेगी, फिर अब फीस बढ़ाने की मंजूरी क्यों दे दी गई। उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों ने बिल्डिंग शुल्क को भी ट्यूशन फीस में जोड़कर फीस में वृद्धि कर दी है और महंगाई की मार के कारण आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है और अब बच्चों की फीस में बढ़ोतरी ने अभिभावकों की कमर ही तोड़ दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए। -
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने रविवार को कहा कि संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं है, बल्कि धर्म और राष्ट्र के उत्थान हेतु कार्यरत विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों का सहयोगी है। उन्होंने प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आरएसएस की यहां दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक में अंतिम दिन यह बात कही। संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भागवत ने कहा कि सत्य, करुणा, शुचिता और परिश्रम सभी भारतीय धर्मों के मूलभूत गुण हैं। संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘हम एकांत में साधना और लोकांत में सेवा करते रहें। धर्म की रक्षा धर्म के आचरण से होती है। हमारे गुण और धर्म ही हमारी संपदा तथा हमारे अस्त्र-शस्त्र हैं।'' भागवत ने कहा कि संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं है, बल्कि धर्म व राष्ट्र के उत्थान हेतु कार्यरत विभिन्न संगठनों, संस्थाओं व व्यक्तियों का सहयोगी है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी सुनियोजित रूप से परस्पर सहयोग करते हुए एक श्रेष्ठ मानवता का निर्माण करें। इससे पहले इस बैठक में हिंदुत्व एवं राजनीति पर चर्चा करते हुए एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तथा एकात्म मानव दर्शन के वरिष्ठ अध्येता महेश चंद्र शर्मा ने कहा हमारा राष्ट्रवाद भौगोलिक न होकर भू-सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है। विश्व की राजनैतिक राष्ट्र रचना का मानवीकरण होना है, तो इसका हिंदूकरण होना आवश्यक है। शर्मा ने कहा कि संविधान का बहिष्कार नहीं, पुरस्कार भी नहीं, बल्कि परिष्कार होना चाहिए। लोकतंत्र का भारतीयकरण करते हुए हमें धर्मराज्य स्थापित करने की दिशा में प्रयत्न करने चाहिए। एकात्म मानव दर्शन में व्यष्टि, समष्टि, सृष्टि तथा परमेष्ठी एक ही मानव इकाई में समाहित हैं। हिंदुत्व के वैश्विक पुनर्जागरण पर प्रबुद्ध विचारक राम माधव ने कहा कि हिंदुत्व जीवन शैली नहीं, बल्कि जीवन दृष्टि है, जीवन दर्शन है। उन्होंने बताया कि कैसे सनातन धर्म संपूर्ण विश्व में पहुंचा तथा उसकी वर्तमान स्थिति क्या है। आज कैसे विभिन्न आध्यात्मिक संगठनों के माध्यम से हिंदू धर्म विभिन्न देशों में पहुंच रहा है तथा उसका आकर्षण दिनों-दिन बढ़ रहा है। माधव ने कहा कि वर्तमान वैश्विक समस्याओं का समग्र समाधान हिंदू धर्म ही देता है, चाहे वह पर्यावरण की समस्या हो, स्वास्थ्य समस्या हो अथवा तकनीकी की समस्या हो। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आरएसएस की अखिल भारतीय चिंतन बैठक रविवार को भोपाल में संपन्न हुई। इस दो दिवसीय चिंतन बैठक में भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नंद कुमार तथा अनेक बौद्धिक एवं वैचारिक संगठनों व संस्थाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। विज्ञप्ति के मुताबिक सामाजिक-सांस्कृतिक विषयों के विमर्श मंथन क्रम में प्रज्ञा प्रवाह द्वारा समय-समय पर ऐसी बैठकों का आयोजन किया जाता है। - लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद जाएंगे। इसी के साथ वह गुजरात की यात्रा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक, भारत की यात्रा के दौरान जॉनसन अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ “गहन बातचीत” करेंगे। जॉनसन की पहली भारत यात्रा 21 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होगी, जो प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है। डाउनिंग स्ट्रीट ने शनिवार को एक बयान में बताया कि इस दौरान भारत और ब्रिटेन, दोनों के प्रमुख उद्योगों में निवेश की घोषणाएं होंगी। बयान के अनुसार, जॉनसन इसके बाद 22 अप्रैल को मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होंगे, जहां दोनों नेता भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे। दोनों देशों के अधिकारियों के मुताबिक, जॉनसन अपनी भारत यात्रा का इस्तेमाल साल की शुरुआत में भारत-ब्रिटेन के बीच शुरू हुई मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में प्रगति के लिए भी करेंगे। जॉनसन ने कहा, “भारत की मेरी यात्रा उन चीजों पर खरी उतरेगी, जो दोनों देशों के लोगों के लिए वास्तव में मायने रखती हैं। इनमें रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा एवं रक्षा तक के मुद्दे शामिल हैं।” उन्होंने कहा, “चूंकि, हम तानाशाह मुल्कों से अपनी शांति और समृद्धि के लिए खतरों का सामना कर रहे हैं, इसलिए यह अहम है कि लोकतांत्रिक एवं मित्र देश एकजुट रहें। एक प्रमुख आर्थिक शक्ति और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अनिश्चितता के इस दौर में ब्रिटेन के लिए एक बेहद मूल्यवान रणनीतिक भागीदार है।” अहमदाबाद में जॉनसन का प्रमुख उद्योगपतियों से मिलकर भारत और ब्रिटेन के मजबूत वाणिज्यिक तथा व्यापारिक संबंधों पर चर्चा करने का कार्यक्रम है। जॉनसन की भारत यात्रा के लिए देश के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात का चयन इसलिए किया गया, क्योंकि यह ब्रिटेन में रह रहे लगभग आधे ब्रितानी-भारतीयों की पुश्तैनी भूमि है। डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया, “गुजरात में प्रधानमंत्री ब्रिटेन और भारत के प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा कर सकते हैं, जिससे दोनों देशों में रोजगार सृजन और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा अत्याधुनिक विज्ञान, स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए सहयोग की घोषणा भी की जा सकती है।” बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री इसके बाद शुक्रवार (22 अप्रैल) को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मिलने नयी दिल्ली जाएंगे। इस दौरान दोनों नेता ब्रिटेन और भारत के बीच रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे, जिसका मकसद हमारी घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत बनाना तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।” इस महीने के अंत में तीसरे दौर में प्रवेश करने वाली मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता के परिणामस्वरूप एक ऐसा समझौता हो सकता है, जिसके तहत 2035 तक ब्रिटेन का कुल सालाना व्यापार बढ़कर 28 अरब पाउंड तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। सप्ताह की शुरुआत में सामने आया कि पहले दो दौर की वार्ता में 26 अध्यायों में से चार पर सहमति बन गई है, जबकि एफटीए के बाकी 22 अध्यायों पर भी ‘महत्वपूर्ण प्रगति' हुई है। वार्ता में दोनों नेताओं के इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक समयसीमा निर्धारित करने की उम्मीद जताई जा रही है। मोदी और जॉनसन इससे पहले नवंबर 2021 में ग्लासगो में काप-26 जलवायु सम्मेलन से इतर मिले थे।
- भुवनेश्वर. कोरापुट जिले में देवमाली चोटी को जल्द ही पारिस्थितिकी पर्यटन (ईको-टूरिज्म) के हिसाब से विकसित किया जाएगा। ओडिशा के मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने यह जानकारी दी। देवमाली चोटी पूर्वी घाटों में सबसे ऊंची है। महापात्र ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने देवमाली पर्वत की चोटी का दौरा किया। हमने इस बारे में विस्तृत चर्चा की कि कैसे देवमाली पर्वत की चोटी पर आसपास के गांवों को ध्यान में रखते हुए ‘पारिस्थितिकी पर्यटन' को विकसित किया जा सकता है। इसके लिए स्थल का चयन भी किया गया है।'' उन्होंने कहा कि वन विभाग जल्द ही इस पर काम शुरू करेगा।मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘ग्रामीण पहले से ही इस कार्य में शामिल हैं और वे यहां आने वाले पर्यटक वाहनों से शुल्क वसूलते रहे हैं। यहां एक द्वार बनाया गया है। मैंने ग्रामीणों के साथ चर्चा भी की कि वे आने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवा कैसे प्रदान कर सकते हैं।'' महापात्र ने कहा कि आगामी वर्षों में देवमाली पर्यटकों का लोकप्रिय स्थल बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार और धन कमाने का माध्यम मिलेगा। देवमाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा साहसिक खेल प्रेमियों के लिए भी एक उपयुक्त स्थान है।
- कोलकाता . पश्चिम बंगाल में 25 अप्रैल से एक मई तक आयोजित होने वाले 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की उत्कृष्ट कृति ‘अरण्येर दिन रात्री' उद्घाटन फिल्म के तौर पर दिखाई जाएगी। केआईएफएफ के निदेशक राज चक्रवर्ती ने बताया कि महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल के लगभग 10 स्थानों पर 40 देशों की कुल 163 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें 104 फीचर फिल्में होंगी। महोत्सव का पहले नवंबर 2021 में आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महोत्सव का उद्घाटन करेंगी। एक लाख से ज्यादा लोगों के यहां आने की उम्मीद है। सत्यजीत रे के जन्मशताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली' के अलावा ‘नायक', ‘हीरक राजार देशे', ‘इनर आई' और ‘बाला' को भी प्रदर्शित किया जाएगा। चक्रवर्ती ने कहा कि फिल्म निर्माता बुद्धदेब दासगुप्ता, प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार, बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता और यूरोपीय निर्देशकों जीन पॉल बेलमांडो, जीन क्लाउड कैरियर और जे ल्यूक गोडार्ड की याद में एक विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। 27वें फिल्म महोत्सव का ‘फोकस कंट्री' फिनलैंड है और महोत्सव में देश की कम से कम छह फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ‘पीकू' के निर्देशक शूजीत सरकार इस वर्ष सत्यजीत रे स्मृति व्याख्यान महोत्सव के दूसरे दिन देंगे। साथ ही दिवंगत गायिका लता मंगेशकर, संध्या मुखोपाध्याय और बप्पी लाहिड़ी को सम्मानित करने के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और केआईएफएफ समिति के वरिष्ठ सदस्य गौतम घोष ने कहा कि इस साल प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी - चलचित्रों में नवाचार, भारतीय भाषा की फिल्में और लघु फिल्में। घोष ने कहा, ‘‘पूरे देश और दुनिया में कई स्वतंत्र फिल्में बन रही हैं। यह महोत्सव ऐसे कुछ बेहतरीन कार्यों को मान्यता देना चाहता है।'' संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राज्य की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने कहा कि संथाली, राजबंशी और बोडो जैसी स्वदेशी भाषाओं में बनी आठ फिल्मों को महोत्सव में दिखाया जाएगा। चक्रवर्ती ने लोगों से महोत्सव में शामिल होने पर मास्क पहनने और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।
- गुवाहाटी. असम के विश्वनाथ जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा गोहपुर के निकट उस समय हुआ, जब बिहू टीम के कुछ सदस्य मध्य रात्रि के आसपास अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समारोह से घर लौट रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने से वाहन पलट गया जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लड़कियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संजय बसुमतारी (17), कोलीमन बसुमतारी (21), बोर्नाली बोरो (15), बुद्धिमोती बोरो (14) और राधिका दैमारी (15) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ''पांच अन्य घायल हो गए और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रथमदृष्टया जांच में दुर्घटना का कारण वाहन की तेज गति लग रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि पूरी जांच के बाद ही की जा सकती है।'' अधिकारी ने बताया कि वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे और चालक हादसे के बाद तुरंत मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''असम के विश्वनाथ जिले में सड़क दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'' मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट किया, ''कुछ लोग एक बिहू समारोह से घर लौट रहे थे। प्रशासन से स्थिति की निगरानी करने और घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
- भोपाल. मध्य प्रदेश की भाजपा नीत सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 19 अप्रैल से दोबारा शुरू करने जा रही है। इस दिन प्रदेश के तीर्थयात्री भोपाल स्थित रानी कमलापति स्टेशन से एक विशेष ट्रेन के जरिये वाराणसी रवाना होंगे। वर्ष 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से मिली हार और फिर उसके बाद कोरोना वयरस महामारी के चलते यह योजना बंद थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में तीर्थ दर्शन योजना को दोबारा शुरू किए जाने से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘जीवनकाल में एक बार किसी बड़े तीर्थस्थान की यात्रा करने के बुजुर्गों के सपने को साकार करने का काम मध्य प्रदेश सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पूरी तैयारियों के साथ 19 अप्रैल से एक बार फिर प्रारंभ किया जा रहा है।'' शिवराज ने संबंधित विभागों और एजेंसियों को तीर्थ-यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद 19 अप्रैल को दोपहर दो बजे भोपाल स्थित रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होने वाली विशेष ट्रेन में सवार तीर्थयात्रियों से भेंट करने पहुंचेंगे। इन यात्रियों को वाराणसी में विश्वनाथ धाम के साथ-साथ संत रविदास और संत कबीर दास के जन्मस्थल के भी दर्शन करवाए जाएंगे। पहले जत्थे के तीर्थयात्रियों की वापसी 22 अप्रैल को होगी। शिवराज ने तैयारियों का जायजा लिया और यात्रा अवधि में तीर्थस्थल पर तीर्थयात्रियों के लिए रहने-खाने सहित अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत कर देश में अलग स्थान बना चुका है और राज्य सरकार को बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद दोबारा शुरू हो रही योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीर्थयात्रियों का पहला जत्था भोपाल से 19 अप्रैल की दोपहर रवाना होगा और 20 अप्रैल की सुबह वाराणसी पहुंचेगा। 20 और21 अप्रैल को तीर्थयात्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर गंगा आरती में शामिल होंगे। 22 अप्रैल को अपने गृह राज्य लौटेंगे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहले जत्थे में भोपाल संभाग के चार जिलों और सागर संभाग के तीन जिलों के 974 तीर्थयात्री वाराणसी जाएंगे। एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पात्रता के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा, तीर्थयात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, महिलाओं के संदर्भ में दो वर्ष की छूट दी जाती है। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उसका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। वह किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त न हो, यह भी आवश्यक है। यात्रा में सक्षम 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है। अधिकारी के अनुसार, योजना के तहत जो व्यक्ति तीर्थयात्रा करके लौटेगा, वह पांच साल के बाद ही दोबारा यात्रा के लिए पात्र होगा। उन्होंने बताया कि योजना के संचालन के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को एजेंसी बनाया गया है। अधिकारी के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की पंजीयन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और ऑनलाइन करने के लिए मैप आईटी एक पोर्टल भी बना रहा है। ट्रेन के टूर पैकेज में ऑन बोर्ड एवं ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, बजट, आवास, टूर गाइड सेवा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में राज्य सरकार द्वारा एक चिकित्सक और सहायक स्वास्थ्यकर्मी के साथ दवाइयों की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए रेलवे के सुरक्षाबलों के साथ ही राज्य सरकार के सुरक्षाकर्मी भी भेजे जाते हैं।
- मुंबई. सरकारी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी अलायंस एयर ने केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोद से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक हवाई सेवाएं शुरू की हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि नए मार्ग पर केशोद से पहली उड़ान को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई। यह क्षेत्र एशियाई शेरों के गढ़ गिर के निकट है। इसमें बताया गया कि सड़क मार्ग से केशोद से मुंबई जाने में 16 घंटे लगते हैं लेकिन दोनों शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू होने से यात्रा का समय घटकर एक घंटा 25 मिनट रह जाएगा। विज्ञप्ति में सिंधिया के हवाले से कहा गया, ‘‘एयरलाइन के इस वर्ष के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अनुसार, अहमदाबाद को तीन शहरों-अमृतसर, आगरा और रांची से जोड़ा गया है। इसी तरह, पोरबंदर और राजकोट को मुंबई से जोड़ा गया है। आज नए मार्ग पर परिचालन शुरू करने के अलावा केशादे को अहमदाबाद से भी जोड़ा जाएगा।'' उन्होंने बताया कि हिरासर और धोलेरा में दो नए हवाईअड्डों का निर्माण किया जा रहा है जिनकी क्षमता प्रतिवर्ष क्रमश: 23 लाख और 30 लाख यात्रियों की होगी। इनके लिए बजट में क्रमश: 1,405 करोड़ रुपये और 1,305 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सिंधिया ने बताया कि पोरबंदर और दिल्ली को जोड़ने वाले विशेष मार्ग पर परिचालन 27 अप्रैल से शुरू होगा।
- देहरादून. देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हाजा—दसों मार्ग पर हुए हादसे के समय कार में पांच व्यक्ति सवार थे और वह मॉली टॉप से कालसी जा रही थी । सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने मौके पर पहुंच कर घनघोर अंधेरे और विषय परिस्थतियों में बचाव और राहत अभियान चलाया और घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल भेजा। हादसे में दो व्यक्तियों की मृत्यु मौके पर हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी । घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
- बहराइच . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में युवक ने फावड़े से हमला कर कथित तौर पर अपने चाचा और चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात आरोपी इन्दर नामक एक युवक घर में पत्नी के साथ गाली गलौज तथा मारपीट कर रहा था। इस दौरान आरोपी इन्दर के चाचा श्याम मनोहर उर्फ किल्लन (48) तथा चाची श्यामा देवी (41) बीच-बचाव करने पहुंच गये। उन्होंने बताया कि इस पर गुस्साए आरोपी भतीजे इन्दर ने फावड़े से अपने चाचा पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हमले में श्यामा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होते देख श्यामा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कुमार ने बताया कि मृत श्याम मनोहर के पुत्र नानबाबू की तहरीर पर आरोपी इन्दर सहित चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं और मामले की जांच की जा रही है।
- सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) .उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में गेहूं से भरे एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार के मुतबिक, शनिवार शाम गंगोह-नानौता मार्ग पर सुंदरलाल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी ऊषा और दोनों बच्चों वत्स व अनमोल के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में मुबारकपुर गेट के पास गेहूं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल पर पलट गया, जिससे चारों लोग उसके नीचे दब गए। कुमार के अनुसार, हादसे में सुंदरलाल (35) और वत्स (10) की मौके पर ही मोत हो गई, जबकि ऊषा व अनमोल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत पिता-पुत्र के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
- नयी दिल्ली. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के तहत मरीज के इलाज पर खर्च की गई राशि को वापस पाने में औसतन 20 से 46 दिन का समय लगता है। बीमा प्रौद्योगिकी मंच सिक्योरनाऊ के एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने कहा कि उसके द्वारा जुटाए गए उद्योग के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि मरीज बीमा कंपनियों को दावों के बारे में काफी तत्परता से सूचित करते हैं, जिनमें से अधिकांश अस्पताल में भर्ती होने के एक सप्ताह के भीतर संबंधित बीमा कंपनियों को इसकी सूचना दे देते हैं। इसमें कहा गया, ‘‘वहीं दूसरी ओर, बीमा कंपनियां प्रसव के मामलों से जुड़े दावों का निपटारा औसतन सात से 108 दिन के भीतर करती है। ऑपरेशन के द्वारा प्रसव (सिजेरियन) के दावों के निपटारे में नौ दिन से 135 दिन तक का समय लगता है। वहीं कीमोथैरेपी के मामलों में सबसे कम-12 से 35 दिन का समय लगता है।'' सिक्योरनाऊ के सह-संस्थापक कपिल मेहता ने कहा कि प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा संबंधी करीब एक करोड़ दावे किए जाते हैं। अध्ययन के मुताबिक, दावा वाली राशि में से करीब 13 से 26 फीसदी अंतिम रूप से मंजूर दावा राशि में से काट ली जाती है। इसके पीछे वजह ‘दायरे में नहीं आने वाली वस्तुएं और प्रशासनिक खर्च' को बताया जाता है
- नयी दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में इस साल के शुरुआती साढ़े तीन महीनों में करीब 9,500 जवान शामिल हुए हैं। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें से अधिकतर जवानों का बल में प्रवेश आरक्षी पद पर हुआ है और इनकी धीरे-धीरे पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगती सीमा चौकियों तथा वाम उग्रवाद से मुकाबले सहित आंतरिक सुरक्षा में तैनाती की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी से 13 अप्रैल तक कुल 9,550 जवानों की भर्ती की गई जिनमें से 1,700 महिलाएं हैं। बल के आंकड़ों के अनुसार, इन जवानों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और इनकी भर्ती पिछले साल के मध्य में हुई थी तथा 44 हफ्ते में विभिन्न विषयों जैसे हथियार चलाने, मानचित्र अध्ययन, आपदा प्रबंधन, सीमा प्रबंधन जैसे विषयों का मौलिक प्रशिक्षण दिए जाने के बाद इन्हें बल में शामिल किया गया है।
- गुवाहाटी. असम में तूफान के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। एक आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई है। राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी तूफान के साथ होने वाली बारिश को ‘बोर्डोइसिला' कहा जाता है।बुलेटिन के अनुसार बिजली गिरने के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली की लाइनें टूट गई हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से शनिवार देर रात जारी बुलेटिन में कहा गया कि तूफान के कारण आठ और लोगों की मौत हुई जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। शुक्रवार को तिनसुकिया जिले में तीन, बक्सा में दो और डिब्रूगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार से जारी तूफान के कारण 12 हजार से अधिक मकानों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
- नयी दिल्ली. बीएनपीएल और डिजिटल मुद्रा जैसे नए तरीकों के भविष्य के भुगतान को परिभाषित करने की संभावना के बावजूद खुदरा ऑनलाइन लेनदेन मंच यूपीआई का देश में डिजिटल भुगतान परिदृश्य में दबदबा कायम रहने की संभावना है। पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अपनी एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), ‘बाय नाउ पे लैटर (बीएनपीएल), सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) और ऑफलाइन भुगतान अगले पांच वर्षों में भारत में डिजिटल भुगतान की वृद्धि को गति देते रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई का डिजिटल भुगतान क्षेत्र में बड़ा योगदान बना रहेगा और उसके बाद बीएनपीएल का स्थान होगा। पीडब्ल्यूसी की ‘द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक 2021-26' शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार में संख्या के हिसाब से 23 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी गई है और इसके वित्त वर्ष 2025-26 तक 217 अरब लेनदेन तक पहुंचने की संभावना है। मूल्य के हिसाब से यह आंकड़ा अगले पांच वर्षों में 5,900 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2020-21 में यूपीआई के जरिये 22 अरब डिजिटल लेनदेन हुए थे और वर्ष 2025-26 तक इसके 169 अरब लेनदेन हो जाने की संभावना है। इस तरह सालाना आधार पर 122 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई के जरिये कम मूल्य वाले लेनदेन और सीमापार पैसे भेजने के लिए एशिया के अन्य देशों के साथ साझेदारी होने से भी इस वृद्धि को मजबूती मिल रही है। वहीं बीएनपीएल के जरिये फिलहाल 36,300 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 363 अरब लेनदेन हुए हैं जिसके अगले पांच साल में 3,19,100 करोड़ रुपये मूल्य के 3,191 अरब लेनदेन हो जाने की उम्मीद है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के भागीदार एवं भुगतान बदलाव प्रमुख मिहिर गांधी ने कहा, ‘‘नियामकों, बैंकों, भुगतान एवं वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनियों के अलावा कार्ड नेटवर्क एवं सेवाप्रदाताओं के मिले-जुले प्रयासों से डिजिटल भुगतान उद्योग में आने वाले वर्षों में जबर्दस्त वृद्धि की संभावना नजर आ रही है।
- छतरपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि खजुराहो के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का यहां पर ठहराव होगा। मालूम हो कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी संख्या में लोग आते हैं। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ खजुराहो स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति और गांधीनगर (गुजरात) स्टेशन के समान विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि रेलवे सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना के लिए किसानों को धन मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा , ‘‘ इस तरह वे बिजली का उत्पादन भी कर सकते हैं।'' इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जाएगा। जिले में दुगरिया का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने के बारे में उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इसका नाम बदलने का प्रस्ताव भेजती है तो यह किया जाएगा।
- रांची। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार शाम को एक पार्षद के पति को गोली मार दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रांची नगर निगम के वार्ड-17 की पार्षद शबाना खान के पति मोहम्मद फिरोज उर्फ रिंकू के तौर पर की गयी है। हिंदपीढ़ी पुलिस थाने के प्रभारी विनय कुमार ने बताया, ‘‘रिंकू को गोली मारी गयी। हम घटनास्थल से अभी जानकारियां जुटा रहे हैं। हम जांच पूरी होने के बाद ही और जानकारियां दे सकते हैं।'' पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने फिरोज पर तीन गोलियां चलायी और घटनास्थल से फरार हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी।
- मनीला (हिमाचल प्रदेश) । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ने के लिए 16,580 फुट की ऊंचाई पर शिंकु ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाएगा। बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने शिंकु ला दर्रे पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिमाचल प्रदेश से जंस्कार रोड का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने कहा कि बीआरओ इस साल जुलाई तक हिमाचल प्रदेश को लद्दाख में जंस्कार घाटी तक जोड़ने वाली सुरंग का निर्माण शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट योजक' को लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा और यह जंस्कार घाटी की अर्थव्यवस्था बदल देगी।



























.jpg)