- Home
- देश
- ठाणे।महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 76 साल की एक महिला के घर से वाचमैन एवं तीन अन्य लोगों ने कथित रूप से 7.37 लाख रुपये नकद एवं स्वर्ण आभूषण लूट लिये । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि आरोपी उल्हासनगर कैंप नंबर तीन स्थित वरिष्ठ नागरिक के घर में शुक्रवार दोपहर को घुस गये जब वह घर में अकेली थीं और कुल 7.37 लाख रुपये नकद एवं आभूषण लूट लिये । पुलिस ने बताया कि एक आरोपी पीड़ित महिला की इमारत में ही वाचमैन का काम करता है आरोपी की पहचान दीपक खडका के रूप में की गयी है । आरोपियों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया जा रहा है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश की आपात सेवा (हेल्पलाइन नंबर) 112 ने दिवाली पर 29,000 से अधिक कॉलों पर कार्रवाई की यानी प्रति मिनट 20 मामले निपटाये। पुलिस ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये हैं। उसके अनुसार 112 पर हर पांचवां कॉल आग या चिकित्सा आपात सेवा से जुड़ा था। पुलिस के अनुसार चार नवंबर को राज्यभर से 114 पर कुल 29,285 कॉल आये जबकि रोजाना औसतन करीब 17,000 कॉल आते हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक उनमें 5,151 कॉल का संबंध आग या चिकित्सा आपात सेवा से था जबकि बाकी संबंधित पुलिस व्यवस्था के बारे में थे। पुलिस का कहना है कि तीन नवंबर को छोटी दिवाली के दिन 112 पर 17,905 आपात कॉल आये थे।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (112) अशोक कुमार सिंह ने कहा, ‘‘ दिवाली के दौरान उत्तर प्रदेश में 32,000 कर्मी और 4,500 पुलिस कार्रवाई वाहन तैनात किये गये थे।'' आधिकारिक आंकड़े के हिसाब से दिवाली के दिन 4,748 नागरिकों ने चिकित्सा सहायता मांगी जबकि 403 ने अग्निशमन सेवा के लिए 112 पर कॉल किया। सिंह ने कहा, ‘‘त्योहार के मौके पर उप्र-112 के अधिकारियों एवं कर्मियों ने न केवल कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए काम किया बल्कि उन्होंने आपात स्थिति पर तत्काल कार्रवाई कर जिंदगियां भी बचायीं। '' उन्होंने कहा, ‘‘ कई अधिकारियों एवं कर्मियों ने गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच मिठाइयां बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद की। लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में पीआरवी कर्मियों ने अनाथ बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां बांटीं। '' उप्र 112 पुलिस, अग्नि, एंबुलेंस आदि की जरूरत महसूस कर रहे लोगों के लिए आपात कार्रवाई सहयोग प्रणाली है । इसे दो साल पहले शुरू किया गया था और उसने पुलिस हेल्पलाइन 100, आग संबंधी हेल्पलाइन 101 एवं एंबुलेंस संबंधी हेल्पलाइन 102 की जगह ली।
- सोनीपत। सोनीपत जिले में कथूरा गांव के नजदीक गोहाना-महम रोड पर एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हिसार शहर के आदर्श नगर निवासी एवं पीड़ित विष्णु ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और शनिवार को भैया दूज पर पत्नी सरिता (28) को सोनीपत स्थित उसके मायके लेकर जा रहा था। उनके साथ उनकी ढाई साल की बेटी हर्षिका भी ऑटो में सवार थी। बीच रास्ते में गांव मोखरा से विष्णु ने अपनी साली पूनम व उसके तीन बच्चों को भी साथ ले लिया। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे वे गोहाना-महम रोड स्थित गांव कथूरा के निकट पहुंचे तो ट्रक ने उनके ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में विष्णु, उसकी पत्नी सरिता, बेटी हर्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि साली पूनम व उसके तीन बच्चों को हल्की चोटें आईं और राहगीरों ने उन्हें गोहाना सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टरों ने हर्षिका को मृत घोषित कर दिया और विष्णु व सरिता को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। लेकिन रोहतक पहुंचने पर डॉक्टरों ने सरिता को भी मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि विष्णु की शिकायत पर बरोदा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में हुए विवाद के बाद शराब के नशे में धुत चार लोगों ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान अंकित जायसवाल के रूप में की गयी है, जो राजधानी के नाथू कॉलोनी का रहने वाला था । अंकित छात्र था और एयर कंडीशनर तथा रेफ्रिजरेटर की मरम्मत का भी काम करता था । उन्होंने बताया कि उसके घायल मित्र की पहचान आनंद कुमार झा के रूप में की गयी है और वह बुराड़ी का रहने वाला है और बिल्डर ठेकेदार के तौर पर काम करता है । बुराड़ी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना चार और पांच नवंबर की दरम्यानी रात की है।--
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया और कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव ही रहा है। राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सम्मेलन कक्ष में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है। प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी ने आने वाले समय में भाजपा की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को सामान्य आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनना चाहिए।'' यादव के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर और अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है। बकौल यादव प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है। पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है, उसमें सेवा, संकल्प और समर्पण जुड़ा है...कोई एक परिवार के साथ जुड़कर नहीं। पार्टी की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए और कड़ी मेहनत व परिश्रम के कारण हम आगे बढ़े हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में इसी विश्वास और अपनत्व को लेकर चलना होगा।
- चेन्नई। चेन्नई में भारी बारिश से जलभराव की समस्या पैदा होने के कारण रविवार को सामान्य यातायात, बस और ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि बारिश के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई लेकिन हवाई सेवा कुछ खास प्रभावित नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण देरी से हवाई अड्डा पहुंचे यात्रियों को भी उड़ान भरने दिया गया।रन-वे पर भरे बारिश के पानी को भारी उपकरणों की मदद से निकाला गया। एक अधिकारी ने बताया कि मोनोरेल सेवा बाधित नहीं हुई। हालांकि बारिश के कारण बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और सड़कों पर कुछ ही बसें नजर आयीं। इसके अलावा ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यहां बेसिन ब्रिज यार्ड में पानी भरने के कारण चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं वहीं तिरुवनंतपुरम से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेन को तिरुनिंद्रावुर में रोकना पड़ा। पटरियों पर पानी भरने के कारण ताम्बरम-बीच लाइन पर ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। प्रभावित क्षेत्रों से पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है।
- नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि पार्टी पिछले सात सालों से केंद्र की सत्ता में है और पूरब से लेकर पश्चिम तथा उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में उसकी सरकारें भी हैं लेकिन अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी है।राजधानी के एनडीएमसी सम्मेलन कक्ष में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नड्डा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस साल 25 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन, अप्रैल 2022 तक पूरे देश में पन्ना प्रमुखों की समिति का गठन और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनने की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया। भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना काल में देश का "सफल" नेतृत्व करने, रिकॉर्ड टीकाकरण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून लाने, किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। प्रधान के मुताबिक नड्डा ने कहा, "भाजपा का उत्कर्ष आना अभी बाकी है।" नड्डा ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया और आरोप लगाया कि चुनाव बाद हिंसा में राज्य में पार्टी के 53 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई जबकि एक लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और अराजक तत्वों को जवाब देगी।
- नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में जीका वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अधिक सतर्क रहने को कहा है। इसके लिए सरकार ने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की स्थापना की है। कानपुर जिले में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सभी संक्रमित मरीजों की लगातार निगरानी करने को कहा है। कमांड सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों की टीम तैनात की गई है।
-
नई दिल्ली। केन्द्र ने कहा है कि अब तक कुल 22 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है। पेट्रोल और डीजल पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क घटाये जाने के बाद केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से वैट में कमी करने को कहा था। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रूपये प्रति लीटर और डीजल पर दस रूपये प्रति लीटर की कमी है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक 13 रूपये 43 पैसे की कमी केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में हुई है। इसके बाद कर्नाटक में 13 रूपये 35 पैसे और पुद्दुचेरी में 12 रूपये 85 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है ।डीजल की कीमत में भी सबसे अधिक 19 रूपये 61 पैसे की कमी लद्दाख में की गई है। इसके बाद, कर्नाटक और पुद्दुचेरी का स्थान है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 14 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल में वैट पर कोई कमी नहीं की है। ये हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान-निकोबार, झारखण्ड, ओडिसा, छत्तीसगढ, पंजाब और राजस्थान।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व नेताओं की रेटिंग में शीर्ष पर हैं और उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है। सत्तर प्रतिशत अनुमोदन के साथ वे रेटिंग सूची में सबसे ऊपर हैं। श्री मोदी को पूरे विश्व के वयस्क लोगों से अधिकतम अनुमोदन मिला है। वर्ष 2019 में मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलीजेंस के पूरे विश्व से आंकड़े एकत्र करने की शुरुआत से ही प्रधानमंत्री मोदी को 60 प्रतिशत से अधिक अनुमोदन मिलता रहा है।मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज़ ऑब्रेदोर 66 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद 58 प्रतिशत अनुमोदन के साथ इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, 54 प्रतिशत के साथ जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और 47 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का स्थान है।अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 44 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 43 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 40 प्रतिशत के साथ शीर्ष दस में शामिल हैं।
-
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने दो युवकों को कुचल दिया। इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के पानापुर की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कांटी वीरपुर निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र पीयूष कुमार (19) के रूप में की गई है। वहीं, घायल युवक कांटी वीरपुर का निवासी विकास कुमार (19) है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पीयूष आर्मी में जाना चाहता था। इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता था। हर रोज सुबह-सुबह दौडऩे अपने दोस्त विकास के साथ जाता था। बताया गया कि दोनों एक साथ वीरपुर से सुबह में कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी हाई स्कूल के खेल मैदान में दौडऩे जाते थे। इसी रविवार को जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई और विकास की हालत गंभीर है। -
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में शराब पीकर पत्नी से झगडऩा एक पति को भारी पड़ गया। पत्नी ने गुस्से में कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दिया है। ढिबरा थाना प्रभारी ने वारदात की पुष्टि की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की ढिबरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के गोठौलीया गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण मेहता के रूप में हुई है। जो पिछले 10 सालों से ढिबरा थाना क्षेत्र के मुर्गी बिगहा गांव में अपनी आरोपी पत्नी के साथ रहता था। मृतक दिहाड़ी मजदूर था। शनिवार देर रात मृतक लक्ष्मण मेहता शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी आरोपी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा था। विवाद बढऩे पर वह अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा। ऐसे में गुस्से में आकर आरोपी पत्नी ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही ढिबरा थाना प्रभारी दल बल के साथ मुर्गी बिगहा पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -
जींद। हरियाणा के जींद में रविवार की अलसुबह भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। ये सभी हिमाचल-प्रदेश के हिल स्टेशन मनाली से घूमकर वापस लौट रहे थे। हादसा हिसार-चंडीगढ़ रोड पर नरवाना के पास फ्लाईओवर पर हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह करीब 4 बजे एक ट्राइबर कार चंडीगढ़ से हिसार की तरफ जा रही थी। इसी बीच नरवाना रेलवे फ्लाईओवर के पास कार अचानक आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार से सभी लोगों को बाहर निकाला। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हिसार के गांव मिर्चपुर निवासी सोनू (20) अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ दिवाली के अगले दिन 5 नवंबर को घूमने के लिए मनाली गया था। रविवार अल सुबह सभी साथी गाड़ी में सवार होकर हिसार लौट रहे थे। हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर नरवाना रेलवे पुल पर उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। जिसमें गाड़ी में सवार सोनू और नारनौद हलके के गांव भैणी निवासी दीपक की मौत हो गई। जबकि गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत, फतेहाबाद जिले के गांव जांडली निवासी साहिल, गांव राजथल निवासी सोनू को गंभीर चोट आई। गाड़ी सवार सोनू व उसके पांच अन्य दोस्त हिसार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की कोचिंग ले रहे थे। -
मुरैना। मुरैना के बानमोर थाना क्षेत्र के महटौली गांव में मछली पकडऩे गया युवक डूब गया। युवक ट्यूब में बैठकर मछली पकड़ रहा था। अचानक ट्यूब की हवा निकल गई जिससे वह तालाब में डूब गया।
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी महटौली गांव तालाब में मछली पकडऩे जाया करता था। यह उसका पेशा था। वह हमेशा ट्रक के टायर के ट्यूब में बैठकर मछली पकड़ा करता था। वह मछली पकड़ रहा था कि अचानक उसके ट्यूब की हवा धीरे-धीरे करके निकलने लगी। जिस समय हवा निकल रही थी, वह बीच तालाब में था। वहां अधिक गहराई थी। जब हवा अधिक निकल गई तो वह डूबने को हुआ। उसने किनारे आने की कोशिश की लेकिन नहीं आ सका। उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह उसी में डूब गया। उसके डूबते देखने वालों ने तुरंत उसको व पुलिस को खबर की। पुलिस ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन उसकी लाश नहीं मिली। बाद में पुलिस ने एसडीआरएएफ की टीम बुलवाई तब जाकर उसकी लाश मिल सकी। पुलिस ने उसकी लाश को निकलवाकर पीएम कराया तथा उसके परिजनों को सौंप दिया है।-file photo
-
तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे कार सवार
जैसलमेर। जैसलमेर में रविवार सुबह कार पलटने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर रामगढ़ से 20 किलोमीटर दूर हुआ। कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। वे तनोट माता मंदिर जा रहे थे।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एंबुलेंस की सहायता से 2 महिलाओं को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे दो लोगों के शव काफी मशक्कत के बाद निकाले। हादसे में विशाल सारण (32) और उसकी पत्नी रिंकू (28), विशाल की बहन वर्षीका जाट (26), विशाल की मौसी का लड़का अर्जित (29), विशाल की मामी और अंजू पत्नी राजीव (29) की मौत हुई है। -
महिला सहित तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली। नोएडा फेज-दो पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार रात को आरोपी पत्नी और आरोपी चचेरे भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि देवर-भाभी के अवैध संबंध में पति बाधक बन रहा था। इस कारण महिला ने देवर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बदायूं निवासी संतोष (30) भंगेल में पत्नी सीमा के साथ रहता था। कुछ दूरी पर ही संतोष का चचेरा भाई आरोपी रिकेंद्र भी रहता है। संतोष गाड़ी चलाने के लिए सुबह चला जाता था और रात को वापस आता था। दिन में आरोपी रिकेंद्र का घर पर आना-जाना था। इससे देवर-भाभी में अवैध संबंध हो गए। जब संतोष को इसका पता चला तो आरोपी रिकेंद्र से कहासुनी हो गई। कुछ दिन से आरोपी रिकेंद्र भाभी से नहीं मिल पा रहा था। इस पर आरोपी सीमा ने आरोपी रिकेंद्र को बुलाया और पति की हत्या करने की साजिश रच डाली। दिवाली की रात आरोपी रिकेंद्र ने संतोष को शराब पार्टी के लिए पार्क में बुलाया। आरोपी रिकेंद्र का दोस्त आरोपी पिंटू पहले से मौजूद था। दोनों ने संतोष को अधिक शराब पिलाकर धुत कर दिया। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोंट दिया। फिर संतोष के चेहरे को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया। संतोष की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी पुलिस को हुई। जब शनिवार को संतोष की पहचान हुई तो जांच के बाद आरोपी रिकेंद्र और आरोपी पिंटू को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात मान ली। उन्होंने बताया कि आरोपी सीमा के कहने पर उन्होंने हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रिकेंद्र, आरोपी पिंटू और आरोपी सीमा को गिरफ्तार कर लिया। -
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल छह मई को ग्वालियर हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त के मामले में अपने वरिष्ठ पायलट माजिद अख्तर को ‘गंभीर लापरवाही' बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मध्य प्रदेश शासन के विमानन विभाग के सचिव एम सेलवेन्द्रन द्वारा हाल ही में जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘विमान के वरिष्ठ पायलट कैप्टन माजिद अख्तर द्वारा गंभीर लापरवाही के कारण शासकीय विमान छह मई 2021 को दुर्घटनाग्रस्त होने से शासन को क्षति हुआ जिसकी वजह से उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है। अतएव, मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के उप नियम (1) (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।'' मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल इस विमान को अमेरिकी कंपनी 'टेक्ट्रॉन एविएशन' से करीब 65 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह सात सीटों वाला बीचक्राफ्ट किंग एयर बी-200जीटी वीटी एमपीक्यू विमान था। इस आदेश में आगे कहा गया है कि निलंबन अवधि में आदेश के प्रभावशील रहते हुए अख्तर का मुख्यालय भोपाल रहेगा। इस बारे में सेलवेन्द्रन ने फोन पर जवाब नहीं दिया। हालांकि, मध्य प्रदेश विमानन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अख्तर को निलंबित किये जाने की पुष्टि की है। इससे पहले अगस्त में नागर विमानन महानिदेशलय (डीजीसीए) ने इस विमान दुर्घटना के मामले में अख्तर का फ्लाइंग लाइसेंस एक साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। गुजरात से कोविड-19 मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा मध्य प्रदेश सरकार का यह विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर इस साल छह मई को उतरते वक्त रनवे फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान का मुख्य पायलट माजिद अख्तर, सह पायलट शिवशंकर जायसवाल एवं नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी को चोटें आई थी। यह हवाईअड्डा महाराजपुर वायुसेना स्थित एक सैन्य हवाईअड्डा है, जहां से नागरिक विमान भी उड़ान भरते हैं।इस विमान क्षेत्र का संचालन भारतीय वायुसेना एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण करता है। -
मुंबई। मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली (पश्चिम) में 15 मंजिला एक इमारत में शनिवार रात आग लगने से दो लोग झुलस गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग मथुरादास रोड पर स्थित ‘हंसा रिटेज' इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रात साढ़े आठ बजे लग गई। अधिकारी ने कहा, “पुलिस, दमकल की चार गाड़ियां और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया तथा आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दोनों झुलसे लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।-file photo
-
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों की पानी की एक टंकी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिजीत (5) और अनुसूईया (7) पानी की टंकी के निकट खेल रहे थे तथा दुर्घटनावश उसमें गिर गए। उन्होंने कहा कि बच्चों की मां कुमता उन्हें बचाने के लिए टंकी में कूद गई लेकिन इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसा जिले के लाठी इलाके में गंगाराम की ढाणी में हुआ। -
पणजी। गोवा सरकार ने 15 नवंबर तक कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक अपनी समूची आबादी को उपलब्ध कराकर पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेंद्र बोरकर ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा 15 नवंबर तक कोविड-19 की दूसरी खुराक मुहैया कराकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।” प्रयासों में तेजी लाने के लिए, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय सात नवंबर को गोवा में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने के लिए विशाल शिविर आयोजित करेगा। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा, "चूंकि उपचाराधीन मामलों की संख्या में काफी कमी आई है, इसलिए टीकाकरण और सामूहिक प्रतिरक्षा विकसित करने का यह सबसे अच्छा समय है।" बोरकर ने कहा कि शिविर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, गोवा मेडिकल कॉलेज और अधिकतर उप-स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जाएंगे। -
सागर (मप्र)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक सरकारी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में स्टाफ की लापरवाही के कारण कथित तौर पर 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है और एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि इस महिला की मौत से पहले स्टाफ के कुछ सदस्य वार्ड के बाहर गलियारे में पटाखे जला रहे थे और उसकी देखभाल करने में उन्होंने लापरवाही बरती। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार रात इस महिला की मौत हुई थी। इसके बाद पटाखे जलाकर दिवाली मना रहे इन कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रवक्ता डॉ उमेश पटेल ने शनिवार को कहा कि मीडिया रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है, एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और पांच इंटर्न को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पांच इंटर्न को स्त्री रोग विभाग के प्रसूति कक्ष और ऑपरेशन रूम की ड्यूटी से भी हटा दिया गया है। चेतावनी पत्र में उस खबर का हवाला दिया गया है जिसमें दावा किया गया था कि स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। पत्र में कहा गया है, ‘‘वीडियो फुटेज देखने और कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद, यह घटना (जैसा कि स्थानीय मीडिया में बताया गया है) सही पाई गई।'' पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र मिश्रा ने कहा कि महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि डिलीवरी के बाद कुछ इंजेक्शन दिए जाने के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। शिकायत के अनुसार महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने कहा कि उसका विसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि इस जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। -
आगरा (उप्र)। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन में सवार होने के दौरान दो यात्री असंतुलित होकर गिर गए। लेकिन वहां पर तैनात एक आरपीएफ जवान ने बाहादुरी का प्रदर्शन करते हुए दोनों यात्रियों को बचा लिया। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक यात्रियों की जान बचाने वाले कांस्टेबल यादवेंद्र सिंह को सम्मानित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जाएगा। यह घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर उज्जैनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04309) प्लेटफॉर्म पर पहुंची और दो यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और जब ट्रेन चलने लगी तो दोनों यात्री बोगी में चढऩे के लिए दौड़े। वीडियो में नजर आ रहा है, इसी बीच, एक नीली शर्ट पहना यात्री पीछे से आ जाता है। उसकी जल्दबाजी की वजह से दोनों यात्रियों का संतुलन बिगड़ता है और एक यात्री बोगी के पायदान के पास फंसकर घिसटने लगता है जबकि दूसरा यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में फंस जाता है। प्लेटफार्म पर मौजूद यादवेंद्र सिंह दौड़ते हुए वहां पहुंचते हैं और यात्री को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं। इस दौरान दूसरा यात्री ट्रेन के साथ घिसटता हुआ आगे चला जाता है, लेकिन कांस्टेबल ने फूर्ति दिखाई और दूसरे यात्री को दौड़ते हुए बचा लिया। बाद में दोनों यात्रियों को उसी ट्रेन से उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। -
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कोविडरोधी टीके की एक सौ आठ करोड़ 21 लाख से अधिक डोज़ दी जा चुकी हैं। कल 28 लाख चालीस हजार से अधिक डोज दी गईं।
इस बीच, कल कोरोना के लगभग ग्यारह हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान बारह हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं और पांच सौ 26 मरीजों की मौत हुई है।
अब तक कुल तीन करोड़ 37 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव दो चार प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष मार्च के बाद सबसे अधिक है। - नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट को कई अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देने वाले मशहूर कोच तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद यहां शनिवार की सुबह निधन हो गया । वह 71 वर्ष के थे । सिन्हा अविवाहित थे और उनके परिवार में बहन और सैकड़ों छात्र हैं ।देश के कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को तलाशने वाले सोनेट क्लब की स्थापना सिन्हा ने ही की थी। क्लब ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारी मन से यह सूचना देनी है कि दो महीने से कैंसर से लड़ रहे सोनेट क्लब के संस्थापक श्री तारक सिन्हा का शनिवार को तड़के तीन बजे निधन हो गया । '' अपने छात्रों के बीच ‘उस्ताद जी' के नाम से मशहूर सिन्हा जमीनी स्तर के क्रिकेट कोच नहीं थे । पांच दशक में उन्होंने कोरी प्रतिभाओं को तलाशा और फिर उनके हुनर को निखारकर क्लब के जरिये खेलने के लिये मंच दिया । यही वजह है कि उनके नामी गिरामी छात्र (जो अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते) अंतिम समय तक उनकी कुशलक्षेम लेते रहे और जरूरी इंतजाम किये । ऋषभ पंत जैसों को कोचिंग देने वाले उनके सहायक देवेंदर शर्मा भी उनके साथ थे ।उनके शुरूआती छात्रों में दिल्ली क्रिकेट के दिग्गज सुरिंदर खन्ना, मनोज प्रभाकर, दिवंगत रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन, संजीव शर्मा शामिल थे । घरेलू क्रिकेट के धुरंधरों में के पी भास्कर उनके शिष्य रहे । नब्बे के दशक के उत्तरार्ध में उन्होंने आकाश चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा, रूमेली धर, आशीष नेहरा, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर दिये । बीसीसीआई ने प्रतिभाओं को तलाशने के उनके हुनर का कभी इस्तेमाल नहीं किया । सिर्फ एक बार उन्हें महिला टीम का कोच बनाया गया जब झूलन गोस्वामी और मिताली राज जैसे क्रिकेटरों के कैरियर की शुरूआत ही थी । सिन्हा के लिये सोनेट ही उनका परिवार था और क्रिकेट के लिये उनका समर्पण ऐसा था कि उन्होंने कभी विवाह नहीं किया । उनकी कोचिंग का एक और पहलू यह था कि वह अपने छात्रों की पढाई को हाशिये पर नहीं रखते थे । स्कूल या कॉलेज के इम्तिहान के दौरान अभ्यास के लिये आने वाले छात्रों को वह तुरंत वापिस भेज देते और परीक्षा पूरी होने तक आने नहीं देते थे । अपनी मां के साथ आने वाले पंत की प्रतिभा को देवेंदर ने पहचाना । सिन्हा ने उन्हें कुछ सप्ताह इस लड़के पर नजर रखने के लिये कहा था । गुरूद्वारे में रहने की पंत की कहानी क्रिकेट की किवदंती बन चुकी है लेकिन सिन्हा ने दिल्ली के एक स्कूल में पंत की पढाई का इंतजाम किया जहां से उसने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा दी । एक बार एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में पंत ने कहा था ,‘‘ तारक सर पितातुल्य नहीं हैं । वह मेरे पिता ही हैं ।''सिन्हा व्यवसायी या कारपोरेट क्रिकेट कोच नहीं थे बल्कि वह ऐसे उस्ताद जी थे जो गलती होने पर छात्र को तमाचा रसीद करने से भी नहीं चूकते । उनका सम्मान ऐसा था कि आज भी उनका नाम सुनकर उनके छात्रों की आंख में पानी और होंठों पर मुस्कान आ जाती है ।
- कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अजमेर शरीफ से कोलकाता जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार सुबह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये । पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल जा रही बस में चालक सहित कुल 68 लोग सवार थे। शनिवार सुबह करीब तीन बजे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस मालिक हसन अली (65) सहित 12लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,वहीं हसन अली की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान अली की मौत हो गई।






.jpg)
.jpg)


















.jpg)
