- Home
- देश
- जलगांव (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक जिले के अभोदा, केर्हाला और रावेर के निवासी थे। किंगों गांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदे ट्रक के पलटने से इन मजदूरों की मौत हो गई। ये लोग ट्रक में ही सवार थे।उन्होंने बताया कि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- श्रीनगर। कुछ स्थानों पर पारा चढऩे के बावजूद कश्मीर घाटी में सोमवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य से नीचे 0.4 से थोड़ा ऊपर है।अधिकारियों ने बताया कि घाटी का द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में पारा शून्य के नीचे 2.8 डिग्री तक लुढका जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य के नीचे 3.2 से थोड़ा ऊपर है। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य के नीचे 3.8 से थोड़ा नीचे है। पहलगाम दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आधार शिविर है।उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य के नीचे 2.3 डिग्री तक लुढका जबकि दक्षिण के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 0.4 डिग्री तक नीचे चला गया। अधिकारियों के अनुसार स्की के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे तीन डिग्री तक नीचे चला गया। मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मैदानी भागों में अगले सप्ताह मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शराब खरीदने के लिये पैसा नहीं देने पर 22 साल के आरोपी युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में पीडि़त के घर पर शनिवार को यह घटना हुयी। वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बड़े भाई (23) ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, इससे क्रोधित होकर उसने भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पीडि़त की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी घर से भाग गया। उन्होंने बताया कि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
- जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार सुबह जामवाड़ी इलाके में एक कार के कुएं में गिरने से एक महिला और पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। तीन दिन के भीतर वाहन के कुएं में गिरने की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक यशवंत बगुल ने कहा कि 35 वर्षीय आरती फंडाडे और उनकी बेटी माही की इस घटना में मौत हो गई। वहीं उनके पति गोपाल फंडाडे, उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची और 17 साल के किशोर जय वानखेड़े सुरक्षित हैं। निरीक्षक ने कहा कि वाहन जब कुएं में गिर रहा था तो उसी दौरान बच्ची कार से बाहर गिर गई। फंडाडे और वानखेड़े कुएं से बाहर निकल आए। ये सभी वाशीम के मनोरा के रहनेवाले हैं और औरंगाबाद से आ रहे थे। यह घटना सुबह पांच बजे हुई। शुक्रवार रात भी कुएं में कार गिरने की एक घटना सामने आई थी और इसमें शेख अब्दुल मनन और अजहर कुरैशी की मौत हो गई थी।
-
ग्वालियर। पत्नी पर शक के चलते आरोपी पति ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने रात में पहले अपने दोनों बच्चों को सुलाया फिर पत्नी का गला घोंट दिया। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात डबरा के अमरापुरा गांव की है। वारदात का पता सोमवार सुबह को चला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति को पत्नी पर संदेह था। वह हर किसी से हंस हंसकर बात करती थी। बच्चों के भविष्य की भी चिंता नहीं थी। दंपती का एक बेटा रोहित और बेटी नेहा है। घर में क्लेश या शक का खामियाजा अब इन्हें को भुगतना पड़ेगा। मां की जान चली गई, पिता को पुलिस ले गई और बच्चों के पास न मां की ममता रही, न ही पिता का सहारा। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दंपती आपस में झगड़ रहे थे और उन्हीं को अनाथ कर दिया।
डबरा देहात थाना क्षेत्र के अमरापुरा निवासी 25 वर्षीय लल्लो देवी पुत्री सीताराम पाल का विवाह डबरा निवासी आरोपी राम अख्तयार पाल से हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। आठ दिन पहले किसी बात पर आरोपी पति से बहस होने के बाद लल्लो अपने मायके में आ गई थी। तभी से वह यहां रह रही थी। दो दिन बाद उसका आरोपी पति भी आ गया और ससुराल में ही रहने लगा। रविवार रात खाना खाने के बाद दोनों के बीच में बहस हुई। उसके बाद वह अपने कमरे में सो गए। रात करीब 12 बजे आरोपी राम अख्तयार पत्नी के पास पहुंचा। उस समय उसके बच्चे जाग रहे थे। पहले बच्चों को सुलाया और उसके बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी वहां से चुपचाप निकलकर भाग गया।
सोमवार सुबह लल्लो का भाई, बहनोई आरोपी राम अख्तयार को किसी काम से बुलाने आया। काफी आवाज देने के बाद भी न तो लल्लो की आवाज आई न ही उसके आरोपी पति की। अंदर जाकर देखा तो बहन का शव बिस्तर पर पड़ा था। आरोपी पति गायब था। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
बस स्टैंड पर छिपा मिला आरोपी पति
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्या आरोपी राम अख्तयार को डबरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। उसे थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। पिछले आठ दिन से उसे समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुई। रविवार रात भी वह उसे बच्चों के भविष्य की कहकर समझा रहा था, लेकिन वह बच्चों के भविष्य को नहीं देख रही थी, इससे गुस्से में उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। - चमोली (उत्तराखंड)। कहते हैं ना कि मां, मां होती है। मां मनुष्य की हो या जानवर की, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है उत्तराखंड के चमोली जिले में जहां ऋषि गंगा, अलकनंदा में आयी बाढ़ के कारण लापता हुए अपने बच्चों की तलाश में पिछले सात दिन से एक कुतिया इंतजार कर रही है और इस आशा से बचावकर्मियों के पास बनी हुई है कि शायद उसके बच्चे भी बचा लिए जाएं।अलकनंदा नदी में ठीक एक सप्ताह पहले अचानक आयी बाढ़ के बाद सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाए जाने की आशा में इंतजार कर रहे लोगों के लिए घंटे दिन में और अब दिन सप्ताह में बदल गए हैं। आपदा में पूरी तरह बर्बाद हो गई दो पनबिजली परियोजनाओं में फंसे अपने परिजनों के इंतजार में ग्रामीण और रिश्तेदार वहां इंतजार कर रहे हैं और इन इंतजार करने वालों में भूरे रंग की एक अनाम कुतिया भी शामिल है। यह मां भी अपने बच्चों का इंतजार कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 200 से ज्यादा लोग लापता हैं, 38 शव बरामद हुए हैं और दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। रविवार की सुबह पांच शव बरामद हुए। इनमें से चमोली जिले के रैंणी गांव से और तीन शव एनटीपीसी के तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना की मलबे से भरे सुरंग से बरामद किए गए हैं। इस सुरंग में पिछले एक सप्ताह से करीब 30 लोग फंसे हुए हैं। राहत कर्मियों का कहना है कि आपदा वाले दिन से ही यह कुतिया रैंणी गांव में ऋषि गंगा बिजली परियोजना के पास इंतजार कर रही है। गांववालों का कहना है कि कुतिया के तीन-चार बच्चे थे जो सात फरवरी को ऊपर से अचानक आए पानी के साथ ही बह गए। अपने बच्चों के इंतजार में वह आसपास के क्षेत्रों को सूंघ रही है और वहां राहत कार्य में जुटे विभिन्न एजेंसियों के लोगों की बाट जोह रही है। शायद उसे आशा है कि बचाव दल उसके बच्चों को भी बाहर निकालेगा। गांव के लोगों ने बचाव दल को बताया कि इस कुतिया ने कई दिन से कुछ नहीं खाया है। उन्होंने कई बार उसे भोजन देने की कोशिश की लेकिन वह मुंह फेर लेती है। आपदा वाले दिन से वह दिन-रात सिर्फ रो रही है, कराह रही है।
- पुडुचेरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17 फरवरी को पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करके केन्द्र शासित प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। तमिलनाडु सहित केन्द्र शासित प्रदेश में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ए. वी. सुब्रमणियन ने एक विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि राहुल गांधी अदालत परिसर के सामने स्थित एएफटी मिल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शिलांग। मेघालय में बिजली आपूर्ति कंपनी रविवार से रोजाना सात घंटे लोड-शेडिंग के तहत बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। दरअसल, सरकारी बिजली कंपनी पर काफी बकाया होने के कारण राज्य को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है।मेघालय बिजली निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन अलग-अलग पालियों में बिजली कटौती की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि निगम पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का 74.65 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन शुल्क बकाया है और कंपनी खराब माली हालत के कारण पैसा चुकाने की स्थिति में नहीं है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ''हम बहुत मुश्किल से कर्मचारियों का वेतन दे पा रहे हैं। हाल ही में हमने राज्य सरकार से अनुरोध कर 113.47 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी है ताकि कंपनी बकाया चुका सके और केन्द्रीय ग्रिड के साथ अपना 'लेटर ऑफ क्रेडिट' (उधार खाता) फिर से चालू करा सके।'' उसने कहा, '' सरकार में उच्चतम स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है।
- कोच्चि। वझक्कला क्षेत्र में रविवार रात को एक कान्वेंट के पास तालाब में 45 वर्षीय नन मृत अवस्था में पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जेसना थॉमस इडुक्की की निवासी थीं और यहां स्थित सेंट थॉमस कान्वेंट में रहती थीं।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "शव को कोविड जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। कान्वेंट की मदर सुपीरियर ने हमें बताया कि नन अवसाद में थी और पिछले 11 साल से उनका इलाज चल रहा था।" पुलिस ने बताया कि नन रविवार पूर्वाह्न दस बजे से कान्वेंट से लापता थीं, जिसके बाद मदर सुपीरियर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
- केंद्रपाड़ा, (ओडिशा) । ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक पुलिस कर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा का पात्र बना जब उसने शराब के नशे में कार चला रहे एक व्यक्ति को रोक कर वाहन में बैठे उसके तीन नन्हें बच्चों को खुद घर तक छोड़ा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मधुकर संदीप संपद ने बताया कि केंद्रपाड़ा शहर में पुराने बस स्टैंड चौक के भीड़भाड़ वाले इलाके के पास गलत तरीके से कार चलाने पर हवलदार सोरेन ने वाहन को रोका और पाया कि कार चलाने वाला व्यक्ति शराब के नशे में धुत है। इसके अलावा हवलदार ने देखा कि कार की पिछली सीट पर तीन से सात वर्ष की आयु के तीन बच्चे बैठे थे, जिनमें से दो लड़के और एक लड़की थी। अधिकारी ने कहा कि बच्चे घबराए हुए थे।उन्होंने कहा कि वाहन चला रहा व्यक्ति बच्चों का पिता था। संपद ने ट्वीट किया, "मानवता के नाते हवलदार ने खुद गाड़ी चलाकर बच्चों को घर तक छोड़ा।" सोरेन ने कहा कि इसके लिए बच्चों की मां ने उसे धन्यवाद दिया। संपद ने कहा कि उन्होंने सोरेन को पुरस्कृत करने के लिए उसके नाम का सुझाव दिया है।
- चंडीगढ़। कोविड-19 महामारी के चलते पंजाब में पेरौल पर रिहा किये गय कैदियों को संक्रमण संबंधी निगेटिव रिपोर्ट के आधार फिर वापस जेल भेजा जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।पंजाब के जेल विभाग के प्रवक्ता ने कहा, '' पंजाब में कोविड-19 के मामलों में काफी गिरावट आने के आलोक में उच्चाधिकार प्राप्त समिति , जिसका गठन उच्चतम न्यायालय ने जेलों में कोविड से निपटने के लिए किया था, ने कैदियों का पेरौल अब और नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।'' पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय तिवारी की अध्यक्षता एवं प्रधान सचिव (जेल) डी के तिवारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) की सदस्यता वाली समिति ने सिफारिश की है कि सभी कैदियों केा जेलो में भेजा जाएं जहां जांच और उनके संबंधित जेलों में भेजने से पूर्व पृथक वास की व्यवस्था की गयी है। यह प्रक्रिया 17 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से चलेगी।
- नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र को कथित तौर पर कुछ बच्चों को सेलाइन इंजेक्शन देते हुए पकड़ा और उस पर मामला दर्ज किया।अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी बच्चों की "स्मरण शक्ति" बढ़ाने के लिए उन्हें मुफ्त ट्यूशन पढ़ाता था। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र संदीप, पूर्वी दिल्ली के मंडावली का निवासी है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे यूट्यूब देखने के बाद बच्चों की याददाश्त बढ़ाने के लिए उन्हें इंजेक्शन देने का विचार आया। एक अधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों को इंजेक्शन दिया गया था वे ठीक हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना शनिवार को सामने आई जब पुलिस को एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि संदीप बच्चों को इंजेक्शन दे रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को संदीप ने बताया कि वह कक्षा छह और नौ के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन देता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें दिखाया गया था कि सेलाइन का इंजेक्शन देने से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
- जयपुर। राजस्थान पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड थाना क्षेत्र में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और टोल प्लाजाओं की फर्जी पर्चियां बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चिप लगे खाली लाइसेंस के 200 कार्ड सहित फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं।चित्तौडग़ढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी देवेन्द्र दास के घर दबिश दी गई। तलाशी में उसके घर से कुछ फर्जी लाइसेंस की फोटो प्रतियां, टोल नाको की पर्चियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि मौके से चिप लगे खाली लाइसेंस के 200 कार्ड, बिना चिप के 48 कार्ड, फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण, दो लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर सहित तीन प्रिंटर के अलावा कई उपकरण बरामद किये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि सांगरिया निवासी आरोपी देवेन्द्र (33) और ऋषि अग्रवाल (25) के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लाइसेंस पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों के बनाये हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों द्वारा पांच-छह हजार फर्जी ड्राइविंग लाईसेंस बनाए गये हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवाड कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण हर राज्य के वाहन यहां से गुजरते हैं। इस कारण से हर राज्य से वाहन चालक आरोपियों के सम्पर्क में थे और आवश्यकता पडंने पर ये लोग 15-20 मिनट में ही फर्जी लाइसेंस बना देते थे। इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित टोल प्लाजा की फर्जी पर्चियां उपलब्ध कराई जाती थीं।
- जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में जामवाड़ी इलाके में एक कार के कुएं में गिरने से एक महिला और पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। तीन दिन के भीतर वाहन के कुएं में गिरने की यह दूसरी घटना है।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक यशवंत बगुल ने कहा कि 35 वर्षीय आरती फंडाडे और उनकी बेटी माही की इस घटना में मौत हो गई। वहीं उनके पति गोपाल फंडाडे, उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची और 17 साल के किशोर जय वानखेड़े सुरक्षित हैं। निरीक्षक ने कहा कि वाहन जब कुएं में गिर रहा था तो उसी दौरान बच्ची कार से बाहर गिर गई। फंडाडे और वानखेड़े कुएं से बाहर निकल आए। ये सभी वाशीम के मनोरा के रहने वाले हैं और औरंगाबाद से आ रहे थे।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शराब खरीदने के लिये पैसा नहीं देने पर 22 साल के एक युवक ने कथित रूप से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है । एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में यह घटना हुई। वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बड़े भाई (23) ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, इससे क्रोधित होकर उसने भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया । उन्होंने बताया कि इस घटना में पीडि़त की मौके पर ही मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी घर से भाग गया । उन्होंने बताया कि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।---
- मुंबई। अपने सपनों को पूरा करने, कुछ बनने के लिए 14 साल की मान्या उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर से भागकर मुंबई पहुंच गई थी। आज, 20 वर्ष की मान्या सिंह मिस इंडिया रनर-अप, 2020 हैं। ऑटोरिक्शा चालक पिता और ब्यूटीशियन मां के लिए चार लोगों के परिवार को पालना आसान नहीं था लेकिन मान्या ने शुरू से बड़े सपने देखे। मुंबई में जन्मी मान्या का पालन-पोषण उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के छोटे से कस्बे हाटा में हुआ। वह पिछले सप्ताह हुए समारोह में वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया रनर-अप, 2020 रहीं।मान्या ने साक्षात्कार में कहा, ''मैं मिस इंडिया का ख्वाब देखने से भी डरती थी। मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लगता है कि मेरे जैसा कोई इतना बड़ा सपना कैसे पूरा कर सकता है। लेकिन आज वह सपना सच हो गया। अब सुकून है कि मैंने कर दिखाया, मैंने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया।'' उन पलों को याद करते हुए जब उनके परिवार में शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरत को पूरा करना भी मुश्किल होता था, मान्या ने कहा, ''14 साल की उम्र में, मैं देखती थी कि मेरे आसपास की लड़कियां जीवन का आनंद उठा रही हैं, अच्छे कपड़े पहन रही हैं, स्कूल जा रही हैं। मुझे पता था कि मेरा जीवन उनकी तरह नहीं है।'' चौथी से दसवीं कक्षा तक उनके अभिभावकों के पास इतने ही पैसे होते थे कि वे साहवा स्थित लोहिया इंटर कॉलेज में परीक्षा शुल्क अदा कर पाते। एक बार मान्या को शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश दिलाने के लिए उनकी मां को अपना गहना बेचना पड़ा। मान्या ने कहा, ''मिस इंडिया मेरा बचपन का सपना नहीं था। लेकिन मैं डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना चाहती थी। हालांकि उससे मेरे माता-पिता खुश होते लेकिन मैं साधारण जीवन नहीं जीना चाहती थी। मैं जीवन में कुछ 'मसाला' चाहती थी।'' अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह हाईस्कूल के बाद गांव से भागकर मुंबई पहुंच गईं। मान्या ने कहा, ''मैं गोरखपुर से मुंबई की ट्रेन में बैठी और कुर्ला स्टेशन पर पहुंच गई।'' उन्होंने एक पिज्जा आउटलेट में काम किया और जूनियर कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।मान्या ने कहा, ''मैं फर्श साफ करके, बर्तन धोकर स्टोर रूम में ही सो जाती थी। वहां नौकरी करते वक्त मैंने जाना कि लोग खुद को किस तरह पेश करते हैं, किस तरह के कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे से कैसे बात करते हैं। सालभर में मैंने वहां बहुत कुछ सीखा। इसके बाद मैंने एक कॉल सेंटर में काम किया, भाषा और बोलचाल के तरीके में बदलाव किए। अपनी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए काम करना शुरू किया जिससे मेरा व्यक्तित्व निखरा और मैं मिस इंडिया के लिए तैयार होने लगी।'' उन्होंने याद किया कि जब उन्होंने 'ब्यूटी पेजेंट' में शामिल होने की बात कही थी तो उनके घरवालों ने कहा था, ''हमारे जैसे लोग सपने भी नहीं देखते हैं और तुम मिस इंडिया के बारे में सोच रही हो?'' मान्या का कहना है कि यह सुनने के बावजूद वह समाज के निचले तबके से आने वाली महिलाओं की आवाज बनना चाहती थीं और उन्हें लगा कि मिस इंडिया का मंच लक्ष्य पाने में उनकी मदद करेगा। उन्होंने कहा, ''मुझे एहसास हुआ कि मिस इंडिया एक ऐसा मंच है जहां मैं अपनी बात, अपने विचार रख सकती हूं। ऐसी महिलाओं की आवाज बन सकती हूं जिन्हें कहा जाता है कि उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है, जिन्हें एक दायरे में बांधकर रखा जाता है।'' मान्या ने कहा, ''खास तौर से गांवों में, जहां उन्हें अपने पहनने और पढऩे तक की आजादी नहीं है। मुझे बहुत पहले एहसास हो गया था कि मुझे मिस इंडिया तक पहुंचना होगा, इसलिए मेरी सभी तकलीफें और कदम-दर-कदम यहां तक कि यात्रा सिर्फ इसी कारण से थी।'' उन्होंने बताया कि उनके रनर-अप चुने जाने पर उनके माता-पिता ''बहुत खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं'' लेकिन यहां तक उनकी यात्रा अड़चनों से भरी रही है।
- पलक्कड़। पलक्कड़ जिले में खेलने के लिए अपने घर से बाहर निकले तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन साल, आठ साल और 12 साल के तीन भाई हाथ धोने तालाब गए थे और इसी दौरान यह घटना हुई।पुलिस ने बताया कि तालाब बच्चों के घर के निकट ही था। ऐसा प्रतीत होता है कि सबसे छोटा बच्चा फिसल कर तालाब में गिर गया और उसे बचाने की कोशिश में दो अन्य भी डूब गए। स्थानीय लोग बच्चों की चीखें सुनकर वहां जमा हो गए। उन्होंने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
- शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रविवार 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विभाग के अनुसार जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र बिलासपुर के उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
- जम्मू। जम्मू में भीड़भाड़ वाले एक बस स्टैंड के पास रविवार को सात किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया। विस्फोटक की बरामदगी होने से एक बड़ी त्रासदी टल गई और पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर विस्फोट करने की आतंकवादियों की योजना नाकाम हो गई।अधिकारियों ने बताया कि आईईडी की बरामदगी से कुछ दिन पहले ही जम्मू के कुंजवानी और सांबा के बारी ब्राह्मना से दो शीर्ष आतंकवादियों की गिरफ्तारी की गई थी। गौरतलब है कि 'द रिज़िस्टन्स फ्रंट ' (टीआरएफ) के शीर्ष आतंकवादी जहूर अहमद राठेर को शनिवार को सांबा के बारी ब्राह्मना से गिरफ्तार किया गया। वह पिछले साल भाजपा के तीन नेताओं और एक पुलिस कर्मी की हत्या के सिलसिले में वांछित था। इससे पहले छह फरवरी को पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक उर्फ हसनैन को जम्मू के कुंजवानी से गिरफ्तार किया था। 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान प्रायोजित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
- चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वदेश निर्मित अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) को यहां सेना को सौंपा। मोदी ने इसे भारत की एकजुट भावना का एक उदाहरण बताया क्योंकि दक्षिण में निर्मित बख्तरबंद वाहन देश की उत्तरी सीमाओं की रक्षा करेंगे।प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित एक समारोह में इस अत्याधुनिक टैंक की सलामी भी ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक टैंक को देश में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। श्री मोदी ने बाद में टैंक की एक प्रतिकृति सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को सौंपा। उन्होंने कहा, आज मुझे अपनी सरहदों की रक्षा के लिए देश को एक और योद्धा को समर्पित करने पर गर्व हो रहा है। मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित अर्जुन एमके-1ए सौंपने पर गर्व है।उन्होंने कहा, यह स्वदेशी गोला-बारूद भी उपयोग करता है। तमिलनाडु पहले से ही भारत का अग्रणी ऑटो विनिर्माण केंद्र है। अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते देख रहा हूं। श्री मोदी ने कहा, तमिलनाडु में बने टैंक का इस्तेमाल हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए हमारी उत्तरी सीमा में किया जाएगा। यह भारत की एकजुट भावना- भारत एकता दर्शन को दर्शाता है।खबरों मुताबिक, यहां अवडी स्थित हेवी व्हीकल फैक्ट्री (एचवीएफ) को इन 118 टैंकों के विनिर्माण के लिए 8,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अर्जुन एमके-1 अल्फा युद्ध जीतने की क्षमता वाला विश्व का एक आधुनिक टैंक है। इसमें 71 नई विशेषताओं को शामिल किया गया है और यह किसी भी इलाके में दिन और रात के समय लक्ष्य को सटीकता से भेद सकता है। उन्होंने कहा कि उत्पादन आर्डर से 200 से अधिक भारतीय कंपनियों और बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में एक बड़ा मौका खुला है। साथ ही आठ हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। यह टैंक केंद्र के आत्मनिर्भर भारत का अच्छा उदाहरण है। यह रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की एक अवधारणा है।श्री मोदी ने क्रांतिकारी तमिल कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी महाकवि सुब्रमण्य भारती को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश के दो रक्षा गलियारों में से, तमिलनाडु में स्थित गलियारे ने पहले से ही 8,100 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताएं प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा, हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया की सबसे आधुनिक बलों में से एक बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे। साथ ही रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान पूरी गति से चलता रहेगा। उन्होंने बाद में एक ट्वीट में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) का जिक्र करते हुए कहा, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की हमारी यात्रा में यह एक विशेष दिन था। अर्जुन एमके-1 ए के निर्माण में पंद्रह शैक्षणिक संस्थान, आठ प्रयोगशालाएं और कई एमएसएमई भी शामिल थे।
- अमेठी (उप्र)। अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के जामो कस्बे के रहने वाले एक निजी चिकित्सक का शव शनिवार की रात पुलिस ने बरामद किया।पुलिस के अनुसार तीन दिन से लापता निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक का शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के जंगल में मिला है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेन-देन में चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर अरुण कुमार दुबे ने रविवार को बताया कि 40 वर्षीय चिकित्सक जयकरन प्रजापति 11 फरवरी की शाम से लापता थे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जयकरन प्रजापति की मोटरसाइकिल और मोबाइल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संभई नाले के नीचे जंगल में मिला था। उन्होंने बताया कि जयकरन प्रजापति का शव बीती रात जगदीशपुर जायस मार्ग पर मरौचा के जंगल मे मिला है। शव अधजला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस बीच निजी चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की पीट-पीट कर हत्या की गई है। जयकरन प्रजापति के पिता गंगाराम ने आज पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि सरिया से पीट-पीट कर उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया, हत्यारों ने पांच फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें शव को रखकर जला दिया। मेरे सामने ही पुलिस ने गड्ढे से मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकाला। जयकरन के भांजे अमित कुमार प्रजापति ने दावा किया कि पैसे को लेकर उनके मामा की हत्या की गई है। अमित ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।
- मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लालपुर के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गये। मारे गये दोनों नक्सलियों पर पुलिस द्वारा आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।आदिवासी बहुल मंडला के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बीती रात हुई मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सली 22 से 25 वर्ष की आयु के थे। पुलिस द्वारा शनिवार देर शाम इस बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर द्वारा शुक्रवार को थाना मोतीनाला क्षेत्र के लालपुर के जंगल इलाके में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के 12-13 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई।विज्ञप्ति के अनुसार इस सूचना पर नक्सलियों की धरपकड़, घेराबंदी कार्रवाई करने हेतु एसपी मंडला ने तुरंत मोतीनाला थाने से स्पेशल आपरेशन ग्रुप हॉकफोर्स और जिला बल के दल को लालपुर के जंगल में रवाना किया और रात में ही नक्सलियों की घेराबंदी की गई। विज्ञप्ति के अनुसार नक्सलियों ने अपनी घेराबंदी भांपकर पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिस पर पुलिस बल द्वारा नक्सलियों को घेर लिये जाने व आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई।पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार चेतावनी के बावजूद नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध गोलीबारी की गई। एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे शुरू हुई मुठभेड़ भोर तक जारी रही। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद जंगल की तलाशी के दौरान इलाके से शनिवार सुबह दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। विज्ञप्ति में बताया कि मृत नक्सलियों की शिनाख़्त छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर में सुकमा निवासी दुल्ला उर्फ मैनू (22) तथा वहीं की रहने वाले गीता (25) के तौर पर हुई है।विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नक्सली विस्तार प्लाटून 03 के एरिया कमेटी के सदस्य थे। विज्ञप्ति के मुताबिक नक्सली दुल्ला पर मध्यप्रदेश में 12 तथा छत्तीसगढ़ में छह अपराध दर्ज हैं जबकि उस पर मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये और छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये मिलाकर कुल आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। विज्ञप्ति के अनुसार वहीं नक्सली गीता के खिलाफ मध्यप्रदेश में 12 तथा छत्तीसगढ़ में छह मामले दर्ज हैं जबकि गीता पर भी मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये तथा छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में लगभग 150 गोलियां चलाईं और इतनी ही गोलियां नक्सलियों की ओर से भी चलाई गईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को सेल्फ लोडेड राइफल (एसएलपी) राइफल, 303 राइफल और 213 बोर की राइफल मिली है। उन्होंने बताया कि साथ ही वहां से नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ सीमा के करीब मंडला जिले में नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया है। एसपी ने इसकी पुष्टि की कि मंडला जिले में नक्सलियों के दो दलम (समूह) संचालित हो रहे थे।
-
बलिया। बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक को महिला शिक्षकों को कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने आज बताया कि जिले के बेरुआरबारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, करिहरा के सहायक अध्यापक आरोपी बब्बन यादव को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया, महिला शिक्षकों के प्रति फब्ती कसने और उनके मोबाइल पर मर्यादाहीन आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच नवानगर के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद ऋषिगंगा के ऊपरी क्षेत्र में बनी कृत्रिम झील पर अध्ययन कर रहा है और इसमें से पानी को बाहर निकालने के लिए नियंत्रित विस्फोट की संभावना की पड़ताल कर रहा है। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सौमित्र हलदर ने शनिवार को बताया कि अध्ययन भारत मौसम विज्ञान विभाग के इस पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर किया जा रहा है कि क्षेत्र में 15 और 16 फरवरी को एक सेंटीमीटर बारिश और हिमपात हो सकता है। आयोग इस बारे में भी पड़ताल कर रहा है कि यदि जलस्तर गंभीर स्तर तक पहुंचता है तो क्या किया जा सकता है। हलदर ने कहा, हम इस बारे में आकलन कर रहे हैं कि यदि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबकि बारिश और हिमपात के बाद जलस्तर बढ़ता है तो क्या प्रभाव हो सकता है। हम इस बारे में भी अध्ययन कर रहे हैं कि यदि झील फटती है तो कितना पानी निकलेगा और इसे नीचे तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि झील 400 मीटर लंबी, 25 मीटर चौड़ी और 60 मीटर गहरी है।हलदर ने कहा, हम नहीं चाहते कि झील का आकार और बढ़े। हम नियंत्रित विस्फोट सहित सभी संभावनाओं की पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि संबंधित झील स्थल तक पहुंच नहीं है और अभी यह निर्णय नहीं हुआ है कि कौन सी एजेंसी नियंत्रित विस्फोट का काम करेगी। हलदर ने कहा, नियंत्रित विस्फोट संभव न होने की सूरत में स्थिति से निपटने के लिए हम अन्य तरीके भी तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित कई एंजेंसियों/ संस्थानों ने झील पर अध्ययन किया है। हलदर ने कहा कि जोशीमठ से हरिद्वार तक अब तक जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं है और हम निचले क्षेत्र में जलस्तर की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
- भुवनेश्वर। चेन्नई-हावड़ा मेल स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में शनिवार को हॉट एक्स्ल के बारे में समय रहते पता चलने से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। पूर्वी तटीय रेलवे के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के सोमपेटा में यह घटना हुई। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक्स्ल ट्रेन की बोगी के दोनों ओर पहियों को आपस में जोड़ता है और दोनों पहियों को समान गति में चलने में मदद करता है। हॉट एक्स्ल से होने से इस गतिविधि पर प्रभाव पड़ता है। यदि समय रहते इसका पता नहीं लगाया जाता तो इससे ट्रेन में आग लग सकती है। उन्होंने कहा कि सोमपेटा में अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए दूसरी बोगी को ट्रेन के पिछले हिस्से से अलग कर दिया। अधिकारी ने कहा कि इस बोगी में लगभग 90 यात्री सवार थे। यात्रियों को भुवनेश्वर तक की यात्रा के लिये अन्य डिब्बों में बिठाया गया है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में ट्रेन में तृतीय श्रेणी की एक सामान्य बोगी को जोड़कर यात्रियों को आगे के सफर के लिये इस बोगी में भेज दिया जाएगा।


.jpg)










.jpg)

.jpg)











.jpg)