- Home
- देश
- मुंबई। महाराष्ट्र में सभी कॉलेज 15 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि कक्षाओं को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा रहा है।उन्होंने कहा कि मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति की न्यूनतम शर्त हटा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों को यह तय करना है कि वे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से परीक्षाएं कराते हैं तथा अपने सेमेस्टरों का पुनर्निर्धारण करते हैं।
- नई दिल्ली। सरकार ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा कि अगर वह आदेशों का पालन नहीं करता है, तो उसे कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। सरकार ने जोर देते हुए कहा है कि उसके आदेश के बावजूद एकतरफा कार्रवाई करते हुए किसानों के विरोध से संबंधित आपत्तिजनक हैशटैग से जुड़े खातों और ट्वीट्स को अनब्लॉक कर दिया।इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किसानों से संबंधित शरारतपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण सामग्री और खातों को हटाने के अपने आदेश का पालन न करने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि जिस सामग्री को भ्रम फैलाने के इरादे से डाला गया था, वह भावनाओं को भड़काने वाली, नफरत पैदा करने वाली और तथ्यात्मक रूप से गलत है।सरकार ने एक बयान में कहा कि यह समाज के बीच तनाव पैदा करने से प्रेरित अभियान है और उकसाने वाली कार्रवाई की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा होता है। बयान में कहा गया है कि ट्विटर सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य है। वह अदालत की भूमिका नहीं निभा सकता न ही इस संबंध में अपने तकों को उचित ठहरा सकता है।
- जयपुर। जयपुर की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किये गये भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनीष अग्रवाल को बुधवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल को मंगलवार को रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। दलाल पर आरोप है कि उन्होंने दौसा के जिला पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए दलाल के जरिये एक कंपनी के मालिक से 38 लाख रूपये की कथित रिश्वत मांगी थी।ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि अग्रवाल की घर की तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज बरामद किये गये जिनकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ने 13 जनवरी को एसीबी की जयपुर देहात इकाई ने दौसा के एसडीएम पुष्कर मित्तल को परिवादी से पांच लाख रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बांदीकुई की एसडीएम पिंकी मीणाको 10 लाख रूपये रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एक दलाल नीरज मीणा को दौसा के पुलिस अधीक्षक के नाम से 38 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांगने पर गिरफ्तार किया गया है।सोनी ने बताया कि उन्हें दौसा जिले में हाईवे निर्माण करने वाली कम्पनी के मालिक ने शिकायत की थी कि भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा देकर जमीन सड़क निर्माण के लिए सुपुर्द करने की एवज में तथा निर्माण कार्य में रुकावट नहीं डालने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है।सोनी ने बताया कि आरोप है कि दलाल मीणा ने दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के नाम पर चार लाख रूपये मासिक बंधी एवं प्रति एफआईआर में मामला रफा-दफा करने की एवज में 10 लाख रूपये की मांग की थी। दलाल कुल मिलाकर 38 लाख रुपए बतौर रिश्वत मांग रहा था जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आईपीएस अधिकारी अग्रवाल की संलिप्तता की जांच के बाद ब्यूरो ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया। आईपीएस अग्रवाल छह जुलाई 2020 से छह जनवरी 2021 तक दौसा के पुलिस अधीक्षक रहे।
- नई दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को गोवर्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है। इस पहल का उद्देश्य मवेशियों एवं जैव-कचरे का प्रबंधन है और यह किसानों की आय बढ़ाने में मदद करता है।गोवर्धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत प्राथमिकता कार्यक्रम के रूप में अपनाया जा रहा है। जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन को लागू कर रहा है। मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मवेशियों एवं जैव कचरे का प्रबंधन करने, पर्यावरण स्वच्छता में सुधार करने और वेक्टर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने एवं अन्य कार्यों में तकनीकी सहायता मुहैया कराने के लिये प्रत्येक जिले को 50 लाख रुपये तक का आर्थिक समर्थन देता है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह पोर्टल पारदर्शिता एवं सामाजिक जवाबदेही को भी सुनिश्चत करेगा । कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी इस मौके पर आयोजित समारोह में मौजूद थे ।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने बुधवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे की कमी को पूरा करने के लिए राज्यों को 6 हजार करोड़ रुपये की 14वीं किस्त जारी की। इस तरह राज्यों को अब तक कुल 84 हजार करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।कुल अनुमानित जीएसटी कमी का 76 प्रतिशत हिस्सा अभी तक राज्यों तथा तीन केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जा चुका है। इसमें से 76,616.16 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों को 7,383.84 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। शेष पांच राज्यों - अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में जीएसटी कार्यान्वयन के कारण राजस्व का कोई अंतर नहीं है। भारत सरकार ने जीएसटी कार्यान्वयन के कारण पैदा हुई 1.10 लाख करोड़ रुपये की कमी को पूरा करने के लिए अक्टूबर 2020 में एक विशेष ऋण सुविधा स्थापित की थी। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की ओर से भारत सरकार द्वारा इसके माध्यम से ऋण लिया जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताह जारी की गई राशि राज्यों को उपलब्ध कराई गई धनराशि की 14वीं किस्त थी। अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा इस विशेष ऋण सुविधा के माध्यम से 4.73 प्रतिशत की औसत ब्याज दर पर 84 हजार करोड़ रुपये की राशि उधार ली गई है।
- वर्धा। महाराष्ट्र में वर्धा के पास बुधवार को उत्तम गलवा मेटालिक्स स्टील संयंत्र में एक भ_ी की तपिश और उससे निकले कोयले के कणों के संपर्क में आने से 38 मजदूर झुलस गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है।वर्धा के जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने बताया कि कि घायल मजदूरों को दो नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर हालत वाले मजदूरों को उपचार के लिए नागपुर स्थानांतरित किया गया है। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि वार्षिक मरम्मत के लिए मंगलवार शाम को भट्ठी बंद थी। बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे, 50 मजदूर भट्ठी से 'फ्लाई ऐश' निकाल रहे थे जब उनसे में कुछ मजदूर तेज आंच और कोयले के कणों के संपर्क में आ गए। वक्तव्य में कहा गया कि 28 घायलों को सावंगी के विनोबा भावे अस्पताल ले जाया गया और 10 मजदूरों को वर्धा के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह मजदूर, 40 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उन्हें बाद में आईसीयू में भर्ती किया गया। उत्तम मेटालिक्स, वर्धा शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस्पात की बेहद पतली चद्दरें (शीट) बनाने में इसकी विशेषज्ञता है।
- जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर के बासनी थाना इलाके में बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है जहां किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने अपने पूर्व पति पर दुष्कर्म एवं यौन शोषण का आरोप लगाया। पीडि़ता ने सोमवार को थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी फरार है।पुलिस के अनुसार बासनी थाना इलाके में रहने वाले एक महिला (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें महिला ने बताया है कि उसने साल 2006 में एक युवक प्रेम विवाह किया था, लेकिन जब कोई संतान नहीं हुई तो हमारे बीच मनमुटाव हो गया जिसके चलते साल 2016 में तलाक हो गया था। इसके बाद अभी हाल में वह फिर से उसी युवक के साथ एक मकान को किराये में लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगी थी। इस दौरान आरोपी ने फिर से कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन एक बार फिर से वह युवक उसे छोड़कर चला गया। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मामले का आरोपी फरार है साथ ही केस दर्ज करके हमने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश कर रही है।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक संजय (32 वर्षीय, बदला हुआ नाम) के पेट से सर्जरी कर 5 इंच का नुकीला चाकू निकाला गया है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले डेढ़ साल से लोहा व स्टील से बने सामान को खा जाता था। परिजनों को युवक की इस आदत का पता करीब डेढ़ साल पहले तब चला, जब पेट दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सोनोग्राफी में उसके पेट में चम्मच और सेफ्टी पिन दिखी। इसके बाद डॉक्टर्स ने पेट की सर्जरी कर चम्मच व सेफ्टी पिन निकाली थी।परिजनों ने बताया कि उन्हें ही उसके इस लत का पहले पता नहीं चला लेकिन डेढ़ साल पहले जब डॉक्टर्स ने पेट की सर्जरी कर चम्मच व सेफ्टी पिन निकाली थी। तभी से घर का सारा सामान युवक की नजरों से छुपकर रखा जाने लगा इसके बावजूद भी युवक घरवालों की नजरो से बच-बचाकर मेटल से बने सामान को खा लेता। घरवालों ने बताया कि बीते 24 जनवरी को संजय ने 5 इंच लंबा और 3 सेंटीमीटर चौड़ा चाकू खा लिया। इससे उसे सांस लेने और निगलने में तकलीफ हुई। उसे छतरपुर जिला अस्पताल कराया गया था लेकिन तकलीफ बढऩे के बाद उसे एम्स में रेफर किया गया। वहां इमरजेंसी में ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने मरीज की आहार नली का एक्सरे कराया। इसमें करीब पांच इंच लंबा नुकीला चाकू फंसा होने का खुलासा हुआ। साथ ही पेन की छह इंच लंबी रिफिल भी फंसी हुई थी। इमरजेंसी में मरीज की एंडोस्कोपी कर आहार नली में फंसी रिफिल को निकाला गया। इसके बाद 26 जनवरी को चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद आहार नली की इमरजेंसी सर्जरी कर चाकू को निकाला गया। हालांकि, संजय की सेहत फिलहाल स्थिर है। वहीं, मरीज की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई है क्योंकि डॉक्टरों ने बताया है कि संजय के पेट में अभी दो चम्मच और हैं, जिन्हें बाद में निकाला जाएगा।
- - प्रेम प्रसंग की आशंकाकुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में बुधवार सुबह कार सवार एक युवक की कुछ अन्य युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच पता चला है कि मृतक युवक पर हत्या का आरोप है। इस मामले में जमानत पर चल रहा है। मृतक की पहचान जिले के गांव अमीन निवासी रवि उर्फ गोरखा के रूप में हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 साल पहले गांव के अंकुश नामक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रवि भी आरोपी था, जो अब बीते करीब 2 महीने से जमानत पर आया हुआ था।बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांव से डीएन कॉलेज की तरफ जा रहा था। रास्ते में सलारपुर रोड पर एक दुकान से म्यूजिक हेडफोन केबल ली। जैसे ही गाड़ी में बैठने लगा, पीछे से आई रिट्ज कार में आए युवकों में से एक ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कार छोड़ भागने की कोशिश की, मगर भाग नहीं सका। सिर पर गोली लगने की वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।सूचना के मिलने के तुरंत बाद डीएसपी रविंद्र तोमर, कृष्ण गेट थाना प्रभारी सुनील वत्स की टीमों के अलावा एफसीएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 7 कारतूस बरामद किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हत्या को गांव के युवक की हत्या के चलते पनपी रंजिश और प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा ज रहा है।
- फरीदाबाद। डबुआ थाना क्षेत्र साल पहले में 28 जनवरी को नाले में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक महिला, उसके आरोपी प्रेमी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी महिला मृतक की पत्नी है। दोनों ने दस साल पहले वर्ष 2010 में लव मैरिज की थी। लेकिन दोनों से कोई बच्चा नहीं हुआ था। बाद में उसने पांच साल के बच्चे को गोद ले लिया था।पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी के मुताबिक मृतक शराब का आदी था। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। परेशान होकर आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और आरोपी प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। शव को नाले में फिंकवा दिया था। हैरानी की बात ये है कि पुलिस को धोखा देने के लिए आरोपी महिला ने पति के शव को पहचानने से भी इंकार कर दिया था।पुलिस ने बताया कि जब सख्ती दिखाई तो वह सारी कहानी बयां कर दी। पुलिस आरोपी महिला के आरोपी प्रेमी और उसके आरोपी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने पति की हत्या कराने के लिए 41 हजार की सुपारी दी थी। बता दें कि 28 जनवरी को डबुआ पुलिस ने नाले से एक सड़ा गला शव बरामद किया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतक दिनेश कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और पत्नी सपना (बदला नाम) के साथ सैनिक कॉलोनी में ही रहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी सपना और दिनेश ने वर्ष 2010 में लव मैरिज किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला सपना ने अपने मुंह बोले चाचा हरजीत और अपने आरोपी प्रेमी नितिन, उसके आरोपी दोस्त विष्णु, आरोपी दीपक, आरोपी विनीत के साथ मिलकर 11 जनवरी की रात में दिनेश को सैनिक कॉलोनी में घर पर सिर में डंडा मारकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी थी।
- कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार सुबह भीषण हादसा हुआ। मामला तालाग्राम थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का है। यहां एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में यूपीडा के दो कर्मियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को पुलिस कर्मियों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जांच जारी है।पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जयपुर से बिहार जा रही प्राइवेट बस अचानक खराब हो गई थी। यूपीडा के कर्मचारी सेफ्टी कोन लगा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कर्मियों को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक ने वैन में टक्कर मारते हुए प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ी गांव निवासी शैलेंद्र यादव व भाग्य नगर निवासी सुरेश चंद्र और बिहार के मधुबनी जिला के खालघाट थाना क्षेत्र के वैगर गांव निवासी गोविंद राम पुत्र योगेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बल्हा गांव निवासी मुकेश पुत्र राम चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की खबर मिलते ही तालग्राम थाना व सौरिख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को पुलिस के द्वारा दी गई है।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि छह घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज लाया गया था।
- फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर जिले में शहर कोतवाली की पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ बाईपास पर सड़क के किनारे से एक मजदूर का शव बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस के अनुसार मजदूर की हत्या की गई है और इस सिलसिले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार सुबह लखनऊ बाईपास के नजदीक सड़क किनारे पड़ा एक व्यक्ति का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान हुसैनगंज थाने के मानपुर गांव निवासी रज्जन (42) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि उसके पेट में घाव का निशान पाया गया है, जिससे लगता है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी ने मरने वाले के पिता गुलाब के हवाले से बताया कि रज्जन 15 दिन पहले गांव से फतेहपुर शहर मजदूरी करने आया था । कुमार ने बताया कि गुलाब की तहरीर के आधार पर दो लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी गिरफ्तारी नहीं हुई, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- जयपुर। राजस्थान में 14 साल के एक किशोर विशाल के अंगदान से चार लोगों को नयी जिंदगी मिली है। एक हादसे में गंभीर रूप से घायल विशाल को 'ब्रेन डैड' घोषित कर दिया गया जिसके बाद उसके परिजनों ने अंगदान का फैसला किया।सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी ने बताया कि दोनों किडनी का सवाई मानसिंह चिकित्सालय में जबकि लीवर का महात्मा गांधी अस्पताल में प्रत्यारोपित किया गया। उन्होंने बताया कि वहीं ह्रदय व फेफड़े चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 46 वर्षीय महिला को प्रत्यारोपित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ह्रदय व फेफड़ों को सोमवार देर रात तीन बजे ग्रीन कॉरिडोर की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल से हवाई अड्डा पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि जयपुर के पास बस्सी का रहने वाला विशाल 26 जनवरी अपने तीन दोस्तों के साथ बाईक से जा रहा था कि उसके आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे यह बस से टकरा गई तथा हेलमेट ना पहनने की वजह से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डाक्टरों ने 31 जनवरी को हालत नाजुक होने के कारण परीक्षण किए गए और विशाल को 'ब्रेन डैड' घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने के बाद परिवार के सदस्य विशाल के अंगदान करने पर सहमत हो गए। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस फैसले के लिए विशाल के परिजनों का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि अंगदान को सबसे बड़ा दान बताया और कहा कि एक व्यक्ति अंगदान कर कई लोगों की जिंदगियां बचा सकता है।
- नई दिल्ली। भारत के उत्तरी और मध्य भाग में पांच फरवरी तक बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि अगले तीन से चार दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है और अगले 24 घंटे में शीतलहर से निजात मिल सकती है।आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बन रही है। मध्य पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर भी चक्रवात की स्थिति है। इन बदलाव के कारण उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर का मौसम प्रभावित हो सकता है। आईएमडी ने कहा, "तीन से पांच फरवरी के दौरान, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों और मध्य भारत के ऊपर, दक्षिण पश्चिमी हवाओं, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पूर्वी हवाओं के मिलने की संभावना है।" इस परिवर्तन के कारण पांच फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश, बर्फबारी, बिजली कड़कने और ओले गिरने की प्रबल आशंका है। आईएमडी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर मेंं भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।" उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड में पांच से छह फरवरी के दौरान बारिश हो सकती है।
- अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक फाइनेंसर ने कथित तौर पर अपने पांच साल के बेटे और पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विक्रमजीत सिंह मान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था जिसके कारण वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद में था। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी मान ने अपनी पत्नी यदकिरण कौर और बेटे वरसिरत सिंह को उस बंदूक से गोली मार दी जो उसने अपने एक दोस्त से एक दिन पहले ली थी। उन्होंने कहा कि बेटे और पत्नी की हत्या करने के बाद मान ने खुद को भी गोली मार ली।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार शहरी क्षेत्र के विस्तार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आठ नये शहर विकसित करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पंद्रहवें वित्त आयोग ने आठ राज्यों में आठ नये शहर विकसित करने के लिए 8 हजार करोड़ रूपये के परिव्यय की सिफारिश की है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालय अपनी तरह की पहली इस परियोजना को लागू करने के लिए विस्तृत रूपरेखा सामने लाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह ग्रीनफील्ड परियोजना होगी तो उन्होंने कहा, ''हां। हम एक तंत्र विकसित करेंगे कि कैसे नये शहर विकसित किये जाएं... सरकार रूपरेखा पर काम करेगी जिसमें छह महीने से लेकर साल भी लग सकता है।'' उन्होंने कहा कि देश में कई सालों से कोई नया शहर नहीं विकसित हुआ है और वित्त आयोग ने नये शहरों के वास्ते 8 हजार करोड़ रूपये मंजूर किये हैं।
- बेंगलुरु। भारतीय वायुसेना की ओर से वायु अंतरिक्ष शक्ति रणनीति तथा तकनीकी विकास' से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न देशों की वायु सेनाओं के प्रमुख हिस्सा लेंगे।रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बेंगलुरु स्थित येलाहंका वायुसेना स्टेशन पर तीन फरवरी को सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि इस सम्मेलन में 75 देशों के शामिल होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सम्मेलन के आयोजन में डिजिटल माध्यम का प्रमुखता से सहारा लिया जाएगा।
- बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में मंगलवार शाम करीब छह बजे अज्ञात हमलावरों ने एक सर्राफ़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया, "हमें पता चला है कि जबरापुर गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है।" फतेहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नन्दराम प्रजापति ने बताया, "जबरापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सोनी उर्फ छोटा (32) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।" उन्होंने बताया, "आज शाम करीब छह बजे जितेंद्र सोनी बघेलाबरी तिराहे से सोना-चांदी के आभूषणों की अपनी दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह मोटरसाइकिल से जबरापुर गांव स्थित अपने घर जा रहा था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।" एसएचओ ने कहा, "फिलहाल अभी घटना की वजह साफ नहीं है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच-पड़ताल की जा रही है।" (प्रतीकात्मक फोटो)
- नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार एवियन इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक लाल किला बंद रहेगा।बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एएसआई को पत्र लिखे जाने के बाद से लालकिले को 19 जनवरी से आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 22 से 26 जनवरी के बीच भी लाल किला बंद था। अगले दिन इसे खोला जाना था लेकिन 26 को किसान आंदोलन से संबंधित हिंसा के बाद एएसआई ने घोषणा की थी कि इसे 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। एएसआई ने इसके लिए बर्ड फ्लू कारण बताया था।एक फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट (मध्य)-सह-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, दिल्ली एनसीटी प्रशासन से प्राप्त आदेश के अनुसार निर्देशित किया गया है कि लाल किला संक्रमित क्षेत्र में आता है इसलिए एवियन इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक इसे आमजन के लिए बंद रखा जाएगा।---
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी मई महीने में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 की तारीखों का एलान किया।उन्होंने बताया, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबि 9 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर बाद 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) करेगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी । परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा विधि के माध्यम से होगा। ऑनलाइन आवेदन फार्म 2 फरवरी 2021 से उपलब्ध होंगे और 2 मार्च 2021 तक आवेदन किये जा सकते हैं।
-
पानीपत। मतलौडा थाना क्षेत्र की उरलाना खुर्द नहर के पास कार सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सींक के युवक से कार और मोबाइल लूट लिया। बदमाश दोनों कार में सवार होकर सफीदों की ओर भाग निकले। पीडि़त ने राहगीर की मदद से 100 नंबर पर कॉल की। मौके पर पहुंची उरलाना कलां चौकी पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के गांव सींक निवासी प्रमिंद्र मलिक ने बताया कि वह सोमवार को अहमदपुर माजरा निवासी अपने दोस्त सरपंच अमीर मान से मिलने उनकी हैचरी पर गए थे। वह रात को अपनी कार से वापस गांव लौट रहे थे। जब वह गोहाना-सफीदों रोड पर उरलाना खुर्द नहर के पास पहुंचे तो एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने ओवरटेक करके उनकी कार रुकवा ली। कार से पिस्तौल लेकर तीन बदमाश उतरे। एक बदमाश ड्राइवर साइड और दूसरा बदमाश कंडक्टर साइड पिस्तौल लेकर खड़ा हो गया और शीशा नीचे करने को कहा। जैसे ही उन्होंने शीशा नीचे किया बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। बदमाशों ने उन्हें कार से नीचे उतार लिया और तलाश ली। उनकी जेब से मोबाइल व कुछ नगदी छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश दोनों कारों में सवार होकर सफीदों की ओर भाग गए। उन्होंने एक राहगीर की मदद से 100 नंबर पर कॉल की। जिसके बाद उरलाना कलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे।
-
अम्बाला। किराए के लिए मकान देखने के बहाने अंदर आया बदमाश घर में अकेली रह रहीं 70 वर्षीय कैलाश रानी से सोने की चेन व कड़े झपट ले गया। कैलाश रानी एयरफोर्स की मेडिकल सर्विस से रिटायर्ड हैं और डिफेंस कॉॅलोनी में मकान नंबर 75-बी में रहती हैं। बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था।
पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी ने किराये का घर देखने के बहाने पूरे घर में मौका देखा और कैलाश रानी को अकेला पाकर 10 मिनट में वारदात करके फरार हो गया। मामले की जानकारी कैलाश रानी ने आस-पड़ोस में दी जिसके बाद पंजोखरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला कैलाश रानी सन् 2015 से एयरफोर्स से रिटायर्ड हुई थी। मकान में अकेली रहती है। 2 बेटे व पति अलग रहते हैं। रविवार रात को करीब 8 बजे मैं घर में पूजा करने के बाद चाय बनाने के लिए रसोई में जा रही थी। तभी एक युवक गेट खोलकर अंदर आ गया और बोला-आंटी जी किराए के लिए मकान लेना है। वह कुर्सी पर बैठा था लेकिन हेलमेट नहीं उतारा। बोला-लुधियाना से अम्बाला शिफ्ट हुआ है और प्राइवेट नौकरी करता है। यहां उसे घर चाहिए। मैं उसे घर दिखाने लगी। करीब 5-7 मिनट तक उसने पूरा घर देखा। फिर मुझसे पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही मैं मुड़ी उसने अचानक मुझे जकड़ लिया और घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया। वह मेरा गला दबाने लगा और धमकाया-तुझे मार दूंगा। मैंने कहा-मुझे मारना नहीं। उसने गले से सोने की चेन और हाथों से सोने के 2 कड़े झपट लिए। ये गहने करीब सवा 3 तोले के थे। करीब सवा तोले की चेन बेटा दुबई से लाया था। घर से भागते समय युवक बाहर से कुंडी भी लगा गया। मैं पिछले दरवाजे से बाहर निकली और शोर मचाया। संघर्ष के दौरान मुझे चोटें लगी। एक दांत टूट गया व कंधे पर भी चोट लगी। छीना-झपटी के दौरान बदमाश का हेलमेट उतर गया था और उसका चेहरा अब भी मेरी निगाह में है।
पुलिस का मानना है कि बदमाश ने पहले रैकी की होगी। ऐसे घर जिनमें बुजुर्ग अकेले रहते हैं या जो घर सुनसान होते हैं, वो बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। पिछले दिनों डिफेंस कॉलोनी में एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर चोरी हुई थी। परिवार उपचार के लिए अस्पताल गया हुआ था।
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन शनिवार 6 फरवरी से आगन्तुकों के लिए फिर खोल दिया जाएगा। इसे कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष 13 मार्च से आगन्तुकों के लिए बंद कर दिया गया था। सरकारी अवकाश को छोड़कर यह शनिवार और रविवार को खुला रहेगा। पहले की तरह पंजीकरण शुल्क प्रति आगन्तुक पचास रूपये ही रहेगा। सुरक्षित दूरी बनाये रखने के लिए एक ही समय पर अधिकतम 25 व्यक्तियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए सवेरे साढ़े दस बजे, साढ़े बारह और दोपहर ढ़ाई बजे का समय निर्धारित किया गया है। आगन्तुक जिस समय जाना चाहे उसके लिए वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/. पर पहले से बुकिंग करा सकते हैं। उन्हें भवन में प्रवेश के दौरान मास्क के इस्तेमाल और सुरक्षित दूरी बनाने जैसे कोविड नियमों का पालन करना होगा।
- जौनपुर (उप्र)। जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोमवार की रात नगर पालिका के सभासद बाला यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस उपाधीक्षक (शहर) जितेंद्र दुबे के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी सभासद बाला लखंदर उर्फ बाला यादव (50) सोमवार की रात 8:30 बजे सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े थे। उसी समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि यादव जमीन के कारोबार से जुड़े थे और उनकी कई लोगों से रंजिश थी। पुलिस इसी पहलू पर विशेष ध्यान देते हुए मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
-
भरतपुर। भतरपुर जिले के बयाना में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में चले लाठी-डंडों व पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों की 3 महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। उन्हें भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना चीखरू गांव की है।
एसएचओ मदन मीणा ने बताया कि गांव चीख़रू में भूरी सिंह जाटव व सामंता जाटव पक्षों के खेत आसपास हैं। खेत की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में सोमवार सुबह विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और लाठी डंडे चलने के साथ ही पथराव शुरू हो गया। झगड़े में 55 वर्षीय रामदयाल जाटव की मौत हो गई।सूचना पर डिप्टी एसपी अजय कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधिकारी मौके पर भी गए। वहीं, पुलिस ने सीएचसी में मृतक रामदयाल जाटव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि वादरात में एक पक्ष के सामंता, सियाराम, उदय सिंह, आकाश, रिंकेश व सुनीता घायल हैं। जबकि दूसरे पक्ष के भूरी सिंह, मुमताज, शिमला व राधेश्याम घायल हो गए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

.jpg)



.jpg)






.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)








.jpg)