- Home
- विदेश
- बीजिंग। चीन के निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के ‘कोर माड्यूल' में तीन चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार तियानझाउ-2 कार्गो यान के साथ सफलतापूर्वक ‘डॉकिंग' प्रयोग किया है। चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) ने बताया कि कोर मॉड्यूल में अंतरिक्ष यात्री तियानझाउ-2 कार्गो यान को दूरस्थ संचालन कर कोर मॉड्यूल की ‘नोड केबिन' के अगले डॉकिंग पोर्ट से बाहर निकले, जिसमें जमीनी नियंत्रण इंजीनियर ने सहयोग किया। पार्किंग स्थल पर कुछ देर रहने के बाद कार्गो यान अंतरिक्ष स्टेशन परिसर की ओर बढ़ा और अंतरिक्ष यात्रियों के दूरस्थ संचालन के जरिए ‘डॉकिंग' की। सीएमएसए ने कहा कि इस प्रयोग में करीब दो घंटे का वक्त लगा। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक ऐसा प्रयोग पहली बार किया गया,जब तीन चीनी अंतरिक्ष यात्रियों, झाई झिगांग, ये गुआंगफु और वांग यापिंग ने डॉकिंग के लिए कार्गो यान के संचालन के लिए दूरस्थ संचालन वाले उपकरणों का उपयोग किया। चीन ने पिछले साल 16 अक्टूबर को शेंझोउ-13 अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित कर तीन अंतरिक्ष यात्रियों को निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने के अभियान पर भेजा था। यह चीनी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चीन का दूसरा मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान है।
- बीजिंग।चीन ने वुलोंग जिले में एक कैंटीन भवन में हुए विस्फोट की जांच का शनिवार को आदेश दिया। शुक्रवार को हुए विस्फोट में भोजन कर रहे 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ, जिसके चलते इमारत ढह गई और 26 लोग उसमें फंस गए। खबर में कहा गया है कि 16 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक की हालत नाजुक है। शुक्रवार मध्यरात्रि तक सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया था। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय कैंटीन में विस्फोट हुआ तब लोग दोपहर का भोजन कर रहे थे। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चीन के केंद्रीय मंत्रिमंडल की कार्य सुरक्षा समिति जांच की निगरानी करेगी। खबर के अनुसार मंत्रालय ने एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा है, जो बचाव और जांच प्रयासों का मार्गदर्शन करेगा। साथ ही 600 से अधिक लोग बचाव कार्य में जुटे हैं।
- फिलाडेल्फिया (अमेरिका)। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दो मंजिला मकान में लगी आग में आठ बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है और अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने घटना में और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है। इस मकान में 26 लोग रहते थे। दमकल अधिकारियों ने बताया कि प्रतीत होता है कि मकान में आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म काम नहीं कर रहा था। बुधवार तड़के लगी आग का कारण भी ज्ञात नहीं है लेकिन यह शहर में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हादसा है जिसमें आग लगने की वजह से इतने अधिक लोगों की जान गई है। अधिकारियों ने घटना में मारे गए लोगों के नाम, उम्र की जानकारी नहीं दी है। आग सुबह साढ़े छह बजे से पहले लगी थी। कम से कम आठ लोग आग से बच निकलने में सफल रहे। परिवार के लोगों ने फेसबुक पर दो पीड़ितों की पहचान की है। दोनों बहनें हैं - रोजली मैकडोनल्ड (33) और वर्जीनिया थॉमस (30)। दोनों के कई बच्चे हैं हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगने की घटना के वक्त वहां कितने बच्चे मौजूद थे या उनके कितने बच्चों की मौत हुई। दमकल अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि घटना में 13 लोगों की मौत हुई है जिनमें सात बच्चे हैं लेकिन बाद में बुधवार शाम उन्होंने बताया कि मरने वालों में आठ बच्चे और चार वयस्क हैं। दमकल अधिकारी मकान से एक बच्चे को बचाने में सफल रहे लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई। घटना फेयरमाउंट इलाके में हुई है जो शहर के उत्तर पश्चिम में स्थित है। यहां फिलाडेल्फिया म्युजियम ऑफ आर्ट भी स्थिति है। अधिकारियों ने घटना स्थल के पास दिन में संवाददाता सम्मेलन भी किया। प्रथम दमकल उपायुक्त क्रेग मर्फी ने कहा, ‘‘यह अब तक का सबसे भीषण हादसा है। मैंने अपने जीवन में अब तक ऐसा हादसा नहीं देखा था।'' शहर के महापौर जिम केनी ने कहा, ‘‘घटना में इतने सारे बच्चों की जान जाना दुखद है।'' राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का इस जगह से गहरा नाता रहा है। जिल बाइडन ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘फिलाडेल्फिया में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।file photo
- लॉस एंजिलिस। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन' के बढ़ते मामलों के बीच लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले ‘ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह को बुधवार को स्थगित कर दिया गया। यह समारोह 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना' में आयोजित किया जाना था। समारोह के लिए नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने कहा कि ‘‘ शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद'' कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय किया गया। ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘ओमीक्रोन' के कारण, 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत अधिक खतरा था।'' पिछले साल भी कोविड-19 संबंधी चिंताओं के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। 2021 में, जनवरी में इसे स्थगित कर मध्य मार्च में लॉस एंजिलिस के ‘कन्वेंशन सेंटर' में आयोजित किया गया था। ग्रैमी के अलावा पिछले वर्ष कई बड़े पुरस्कार समारोह भी स्थगित किए गए थे।
- बीजिंग। ली जिंगवेई को न अपना असली नाम पता था..न यह कि उनका जन्म कहां हुआ था... बाल तस्करी का शिकार हुए ली कई साल तक अपने गांव के परिदृश्य का चित्र बनाते रहे, ताकि वह उसे भूल ना जाएं और आखिरकार अपहरण किए जाने के 30 साल से अधिक समय बाद उसी चित्र की मदद से वह अपने परिवार से मिल पाए। ली बाल तस्करी का शिकार हुए थे। 1989 में जब वह चार वर्ष के थे, तब उन्हें उनका एक पड़ोसी कार दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था। कार ग्रामीण इलाकों में दुर्लभ ही दिखती थी। ली ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार अपना घर तभी देखा था। पड़ोसी उसे एक पहाड़ी के पीछे वाली सड़क पर ले गया, जहां तीन साइकिल खड़ी थीं और चार अन्य अपहरणकर्ता इंतजार कर रहे थे। वह रोए, चिल्लाए, लेकिन अपहरणकर्ता उन्हें साथ ले गए। ली ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं घर जाना चाहता था, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया। दो घंटे बाद मुझे पता चल गया था कि मैं अब घर नहीं जा पाऊंगा और मैं बुरे लोगों के चंगुल में फंस गया हूं।'' उन्होंने बताया कि उन्हें याद है कि उन्हें एक ट्रेन में ले जाया गया और फिर हेनान में एक परिवार को बेच दिया गया। ‘‘ क्योंकि मैं बहुत छोटा था, केवल चार वर्ष का...मैं स्कूल भी नहीं जाता था, इसलिए मुझे कुछ याद नहीं था ... अपने परिवार, गांव किसी का नाम भी नहीं।'' उन्हें केवल युन्नान प्रांत के झाओतोंग के दक्षिण-पश्चिमी शहर में उनके गांव की कुछ झलक याद थी। उन्हें पहाड़, बांस का जंगल, अपने घर के बगल में एक तालाब याद आता था... वे सभी जगह जहां वह खेला करते थे। ली ने बताया कि अपने अपहरण के बाद 13 साल की उम्र तक हर दिन वह अपने गांव का चित्र बनाते थे, ताकि उसे भूल न जाएं। पहले उसे वह जमीन पर और फिर स्कूल जाने पर कॉपी में बनाने लगे। उनके अपहरण के 30 साल से अधिक समय बाद, उनके गांव के परिदृश्य की एक छोटी सी चित्रकारी से ही पुलिस को उनके माता-पिता और भाई-बहनों का पता लगाने में मदद मिली। पिछले साल दो बिछडे़ परिवारों के मिलने की खबर ने भी उन्हें परिवार की तलाश करने के लिए प्रेरित किया। ली ने अपने दत्तक माता-पिता से बात करने का फैसला किया और ‘डीएनए डेटाबेस' से परामर्श किया, लेकिन कुछ भी काम ना आया। फिर उन्हें ऐसे एक स्वयंसेवक मिले, जिन्होंने सुझाव दिया कि वह सोशल मीडिया मंच ‘डॉयिन' पर अपना एक वीडियो डालें और साथ ही उस चित्र को भी साझा करें, जो उन्होंने अपनी स्मृति से बनाया है। ली के इस वीडियो को करीब 10 हजार लोगों ने देखा और चित्र से गांववालों को उनके परिवार की पहचान करने में मदद मिली। इसके बाद, ली ने फोन पर अपनी मां से बात की और उन्होंने उनकी ठुड्डी पर एक निशान के बारे में पूछा, जो उन्हें सीढ़ी से गिरने के कारण लगा था। ली ने कहा, ‘‘ जब उन्होंने उस निशान की बात की तो, मैं समझ गया कि वह वही हैं।''इसके बाद डीएनए परीक्षण से भी उनके परिवार की पहचान हो पाई और हाल ही में नव वर्ष पर इतने साल बाद उन्होंने अपनी मां को देखा। इस दौरान वह भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। ली के पिता का निधन हो चुका है। ली अपने छोटे भाई-बहनों से भी मिले। ली खुद भी दो बच्चों के पिता हैं। ली ने कहा कि वह अपने बच्चों और पूरे परिवार के साथ अगले महीने चंद्र नव वर्ष के मौके पर पिता की कब्र पर जाएंगे।
-
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत अगले सप्ताह वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 से 13 जनवरी तक गुजरात में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, देउबा वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नौ जनवरी को भारत रवाना होंगे। सूत्रों ने कहा, "प्रधानमंत्री की चार दिवसीय भारत यात्रा को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसकी तैयारी चल रही है।" हालांकि, यात्रा के विवरण के बारे में आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है। जुलाई में सत्ता संभालने के बाद देउबा की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी। प्रधानमंत्री देउबा की मोदी के साथ यह दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले नवंबर में ग्लासगो शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई थी। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की संकल्पना 2003 में की गई थी। अब यह समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कारोबार नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रूप में विकसित हो गया है। - नयी दिल्ली। वर्तमान में प्रसारित हो रहे के-ड्रामा ‘स्नोड्रॉप' में सहायक भूमिका निभाने वाली दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री किम मि-सू का बुधवार को निधन हो गया। वह 31 साल की थीं। उनकी एजेंसी लैंडस्केप एंटरटेनमेंट ने कोरियाई मीडिया ‘स्टार न्यूज' को दिए एक बयान में अभिनेत्री की ‘‘असमय'' मौत की खबर की पुष्टि की। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। किम की एजेंसी ने कहा, ‘‘अभिनेत्री किम मि-सू का पांच जनवरी को असमय निधन हो गया। अचानक दुखद समाचार मिलने से परिवार सदमे में है।'' एजेंसी ने लोगों से अभिनेत्री की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने का भी आग्रह किया है। बयान में कहा गया है, ‘‘हम ईमानदारी से चाहते हैं कि आप अफवाहें या अटकलें लगाने से बचें ताकि सदमे और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार मि-सू को याद कर सके।'' ‘स्नोड्रॉप' में किम ने येओ जंग-मिन की भूमिका निभाई थी। दिवंगत अभिनेत्री ने 2021 के लोकप्रिय के-ड्रामा जैसे नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हेलबाउंड' और ‘यूमीज सेल्स' (विकी) में भी अभिनय किया था। एजेंसी ने कहा कि किम का अंतिम संस्कार उनके परिवार की इच्छा के अनुसार बेहद शांति से किया जाएगा।
- लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पंजाब आपातकालीन सेवा बचाव दल के मुताबिक, यह टक्कर सोमवार की रात उस समय हुई जब 1122 नंबर की एक बस लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर हासिलपुर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बस विपरीत दिशा से आ रही थी। पंजाब आपातकालीन सेवा बचाव दल ने एक बयान में कहा, ''बस्ती भूरी शाह में, एक बस के चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से जा टकराई।'' राहत एवं बचाव दल के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने का निर्देश दिया।
- बर्लिन। जर्मनी ने ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों को यात्रा संबंधी उन प्रतिबंधों में ढील दी है जो कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के बाद लगाए गए थे। नौ देशों को जर्मनी की नए "वायरस स्वरूप क्षेत्र" की सूची से मंगलवार को हटा दिया गया। विमानन कंपनियां और अन्य, उस सूची के देशों से जर्मन नागरिकों और निवासियों के परिवहन तक सीमित हैं। टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो, आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए स्व-पृथकवास में रहना होगा। जर्मनी के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उसने देशों के जोखिम संबंधी दर्जे को कम करने की योजना बनाई है। किंतु उसने यह भी कहा था कि "अल्पकालिक बदलाव" किए जा सकते हैं। जर्मनी में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा आधिकारिक आंकड़े अधूरी तस्वीर दिखाते हैं। रोग नियंत्रण केंद्र, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,561 नए मामले सामने आए जो एक सप्ताह पहले की अपेक्षा 9,000 ज्यादा हैं।
- बीजिंग। दक्षिण पश्चिमी चीन में एक निर्माणस्थल पर हुए भूस्खलन में 14 लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। आधिकारिक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार, गुइझोउ प्रांत के बीजी शहर में सोमवार शाम को हुए भूस्खलन का कारण पता करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा के समय मजदूर, अस्पताल के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कर रहे थे। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक सारी रात चले बचाव कार्य में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।
- पेरिस। कोरोना व ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फ्रांस में एक और नए वैरिएंट की पहचान हुई है। इस नए वैरिएंट से दक्षिणी फ्रांस में 12 लोग संक्रमित भी मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान B.1.640.2.के रूप में की है। उनका कहना है कि इस नए वैरिएंट में अब तक 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। हालांकि, यह कितना खतरनाक है और इसके संक्रमण की दर कितनी है, इसको लेकर अभी रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन व्यक्तियों में नया वैरिएंट पाया गया है, वे कैमरून ने वापस लौटे थे। ऐसे में यह संक्रमण दक्षिण अफ्रीकी देशों में फैल सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नया वैरिएंट दो स्तर पर खतरनाक हो सकता है या तो उसमें मृत्युदर अधिक हो या फिर संक्रमण दर। हालांकि, अभी फ्रांस में मिले नए वैरिएंट के बारे में इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन 12 लोगों में नए वैरिंएट की पहचान हुई है, उसमें एक असामान्य संयोजन देखा गया है। 46 म्यूटेशन के साथ नया वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नए वैरिएंट खुद में कोरोना टीके की प्रतिरक्षा तैयार कर रहे हैं।
- काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में रविवार को तेज़ रफ्तार से जा रही एक बस सड़क से फिसल गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में कुल 22 लोग सवार थे और यह एक शव को अंतिम संस्कार के लिए रिदी लेकर जा रही थी तभी रास्ते में पल्पा जिले के रिबदिकोट में हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि सभी 15 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि चालक को पकड़ लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। नेपाल में सड़क दुर्घटनाएं बहुत आम हैं, जो मुख्यत: सड़कों और गाड़ियों की खस्ता हाल की वजह से होती हैं।
- शिकागो (अमेरिका) ।मध्य पश्चिमी अमेरिका में नव वर्ष के पहले दिन बर्फबारी के साथ सर्दी की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शनिवार को बर्फबारी आरंभ हुई और रविवार सुबह तक छह इंच बर्फ गिरने की संभावना है। मिशिगन में मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार रात को भारी बर्फबारी हुई और पश्चिमी मिशिगन के ‘इंटरस्टेट 94' में छह इंच और राज्य के दक्षिणपूर्वी हिस्से में तीन से पांच इंच तक बर्फ गिरने का पूर्वानुमान है। शिकागो और आसपास के उपनगरों में दक्षिण-पश्चिम से आने वाली सर्द हवाएं और मिशिगन झील से आने वाली उत्तरपूर्वी हवा चल रही है। मौसम वैज्ञानिक ब्रेट बोरचर्ड ने ‘शिकागो ट्रिब्यून' से कहा, अंतत: सर्दी आ गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सचेत किया है कि बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन पैदा हो सकती है और दृश्यता का स्तर कम हो सकता है।
- पेरिस। फ्रांस में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि छह साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा। फ्रांस में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 200,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सरकार मास्क पहनने के लिए बच्चों की उम्र 11 साल से घटाकर छह साल करके स्कूलों को बंद करने से बचने की कोशिश कर रही है। फ्रांस में सोमवार से कक्षाएं फिर से शुरू होंगी और छोटे बच्चों को सार्वजनिक परिवहन, खेल परिसरों और पूजा स्थलों में मास्क पहनना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य करने संबंधी यह आदेश पेरिस और ल्योन जैसे शहरों तक बढ़ा दिया गया है। यहां हाल में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। नए साल के पहले दिन फ्रांस में संक्रमण के 219,126 नए मामले सामने आए, जो 2021 के अंतिम दिन 232,200 के दैनिक मामलों से थोड़ा कम है। फ्रांस सरकार तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन स्वरूप से आई महामारी की पांचवीं लहर को अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाए बिना काबू करने का प्रयास कर रही है। फ्रांस में कोविड-19 से 123,000 लोगों की जान गई है।=
- पेरिस। फ्रांस में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि छह साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा। फ्रांस में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 200,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।सरकार मास्क पहनने के लिए बच्चों की उम्र 11 साल से घटाकर छह साल करके स्कूलों को बंद करने से बचने की कोशिश कर रही है।फ्रांस में सोमवार से कक्षाएं फिर से शुरू होंगी और छोटे बच्चों को सार्वजनिक परिवहन, खेल परिसरों और पूजा स्थलों में मास्क पहनना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य करने संबंधी यह आदेश पेरिस और ल्योन जैसे शहरों तक बढ़ा दिया गया है। यहां हाल में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।नए साल के पहले दिन फ्रांस में संक्रमण के 219,126 नए मामले सामने आए, जो 2021 के अंतिम दिन 232,200 के दैनिक मामलों से थोड़ा कम है।फ्रांस सरकार तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन स्वरूप से आई महामारी की पांचवीं लहर को अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाए बिना काबू करने का प्रयास कर रही है। फ्रांस में कोविड-19 से 123,000 लोगों की जान गई है। file photo
- लंदन।अमेरिकी ओपन चैंपियन एमा राडुकानु को रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने फ्लशिंग मिडोज में शानदार प्रदर्शन के बाद नए साल की वार्षिक सूची में सम्मानित किया। ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालीफायर बनी 19 साल की राडुकानु को रानी ने मेंबर आफ आर्डर आफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) बनाया है। इस तरह यह साल राडुकानु के लिए यागदार रहा। राडुकानु अमेरिकी ओपन का खिताब जीतकर ब्रिटेन में रातों रात स्टार बन गई थीं। 1977 में वर्जीनिया वेड के बाद ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें 2021 की बीबीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ खेल शख्सियत भी चुना गया। राडुकानु ने कहा कि वह एमबीई मिलने के बाद ‘बेहद गौरवांवित' महसूस कर रही हैं।उन्होंने कहा, ‘‘यह साल मेरे लिए शानदार सरप्राइज से भरा रहा इसलिए 2021 का अंत इस नियुक्ति के साथ करना बेहद खास है।'' राडुकानु के अलावा साइकिलिंग खिलाड़ियों लॉरा और जेसन कैनी की शादीशुदा जोड़ी को तोक्यो ओलंपिक में और अधिक रिकॉर्ड तोड़ने के बाद क्रमश: डेमहुड और नाइटहुड से सम्मानित किया गया। ओलंपिक तैराकी चैंपियन एडम पीटी और चेल्सी की महिला कोच एमा हायेस को आफिसर आफ द आर्डर आफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) बनाया गया। इसके अलावा ओलंपिक चैंपियन गोताखोर टॉम डेली और जिम्नास्ट मैक्स विटलॉक के अलावा सात बार की पैरालंपिक चैंपियन हना कॉकरॉफ्ट को ओबीई बनाया गया।
- पेरिस। कोविड-19 से लोगों के मरने का दुख, और अधिक संक्रमण आने का डर तथा महामारी के खत्म होने की उम्मीद के साथ विश्व ने 2021 को अलविदा कह 2022 में प्रवेश किया। नववर्ष की पूर्व संध्या, जो दुनियाभर में उन्मुक्त होकर मनाई जाती है, कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन ने इस उत्साह को ठंडा कर दिया क्योंकि तेजी से फैल रहे इस स्वरूप की वजह से अस्पताल मरीजों से भरने शुरू हो गये हैं। दुनिया भर में 2019 के अंत से अब तक 28.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 50 लाख से अधिक लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। पेरिस में अधिकारियों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आतिशबाजी रद्द कर दी और बाहर निकलने पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया। बर्लिन में पुलिस ने लेागों से ब्रैंडनबर्गगेट के पास एकत्र नहीं होने की अपील की। मैड्रिड में अधिकारियों ने सिर्फ 7,000 लोगों को शहर में एक स्थान पर एकत्र होने की अनुमति दी, जहां करीब 20,000 लोग नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुआ करते थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने महामारी से हुए नुकसान और इसके चलते पैदा हुई अनिश्चितता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम उबर रहे हैं। काम पर लौट रहे हैं। स्कूल फिर से खुल रहे हैं। फिर से आनंद उठा रहे हैं।'' न्यूयार्क में टाइम्स स्कवायर के चारों ओर की परिधि में सिर्फ 15,000 टीकाकरण कराये और मास्क पहने लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। निवर्तमान मेयर बिल डे बलासियो ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को यह देखने की जरूरत है कि न्यूयार्क कारोबार के लिए खुला हुआ है। वर्ष 2021 के समाप्ति की ओर बढ़ने पर एयरलाइन कंपनियों को संघर्ष करना पड़ा, चालक दल के सदस्यों और अन्य कर्मियों के संक्रमित होने तथा खराब मौसम के चलते हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि, बीते वर्ष में टीकाकरण महामारी के लिए निर्णायक साबित हुआ। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने 22 करोड़ की अपनी आबादी में सात करोड़ का बीते साल पूरी तरह से टीकाकरण कर लिया। वहीं, ब्रिटेन ने कहा है कि उसने शुक्रवार तक सभी वयस्कों को बूस्टर खुराक लगाने का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। रूस में, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महामारी से लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट किया, मुश्किल समय में मजबूती से खड़े रहने को लेकर रूसियों की सराहना की और चेतावनी दी कि महामारी अभी खत्म नहीं हो रही है। पुतिन ने मध्य रात्रि से ठीक पहले टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘अपने प्रियजन को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। '' पोप फ्रांसिस ने भीड़ लगने की स्थिति को टालने के लिए सेंट पीटर्स स्कवायर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। फ्रांस, ब्रिटेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जहां संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए। लंदन में, टेम्स नदी के किनारे परंपरागत आतिशबाजी करने की जगह टीवी पर लाइट और ड्रोन शो का प्रसारण किया गया। फ्रांस में शुक्रवार को 2,32,000 मामले सामने आए। देश में लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक मामले सामने आए। ब्रिटेन में 1,89,846 नये मामले सामने आए। लंदन में अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस से पहले के सप्ताह में प्रत्येक 15 में एक व्यक्ति संक्रमित हो गया था। ब्रिटेन में, पिछले हफ्ते कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने में 66 प्रतिशत वृद्धि हुई। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो के कोपाकबाना बीच पर 16 मिनट की आतिशबाजी की गई। हालांकि, उस दौरान वहां बहुत कम संख्या में लोग मौजूद थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 32,000 मामले सामने आने के बावजूद नववर्ष का स्वागत जश्न के आयोजनों के साथ किया। सिडनी के हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस में मध्य रात्रि में बड़े पैमाने पर की गई आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।
- न्यूयॉर्क (अमेरिका)। अमेरिका की एक महिला शिकागो से आइसलैंड की उड़ान में आधे रास्ते में पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद तीन घंटे तक विमान के शौचालय में अलग-थलग रही। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है। डब्ल्यूएबीसी-टीवी की एक खबर के अनुसार, मिशिगन की एक शिक्षिका मारिसा फोतियो ने बताया कि 19 दिसंबर को उड़ान के दौरान आधे रास्ते में उनके गले में दर्द होने लगा तो वह रैपिड कोविड जांच करने के लिए शौचालय गयीं। जांच में वह संक्रमित पायी गयीं। फोतियो ने बताया कि विमान में सवार होने से पहले उन्होंने दो पीसीआर जांच और करीब पांच रैपिड जांच कराई थीं और किसी में भी वह संक्रमित नहीं पायी गयीं। लेकिन एक घंटे बाद और विमान में आधे रास्ते में उन्हें गले में तकलीफ महसूस होने लगी। फोतिया ने कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक और बूस्टर खुराक भी ले रखी है। वह लगातार जांच करती रहती हैं क्योंकि वह टीके की खुराक न लेने वाले लोगों के साथ काम करती हैं। जब अटलांटिक महासागर पर उड़ान भर रहे विमान के शौचालय में उन्होंने रैपिड कोविड जांच के नतीजे देखे तो वह घबरा गयीं। खबर के अनुसार, विमान में एक सहायिका ने उन्हें समझाया और उनकी घबराहट दूर करने की कोशिश की। उसने फातियो को बताया कि वह उनके लिए किसी जगह पर अकेली सीट का इंतजाम करने की कोशिश कर सकती है लेकिन विमान सवारियों से भरा हुआ था। फोतियो ने कहा, ‘‘जब वह वापस आयी और मुझे कहा कि उन्हें बैठाने की उचित जगह नहीं मिल पायी है तो मैंने शौचालय में अलग-थलग रहना ही मुनासिब समझा क्योंकि मैं विमान में सवार अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहती थी।'' हवाईअड्डे पर पहुंचने पर फोतियो की रैपिड और पीसीआर जांच की गयी जिसमें वह संक्रमित पायी गयीं। इसके बाद उन्हें एक होटल ले जाया गया जहां वह 10 दिनों तक पृथक वास में रहेंगी।
- मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) । नव वर्ष की शुरुआत में, हरेक व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ करने या न करने का संकल्प लेता है। नए साल की नई शुरुआत जादुई रूप से जीवन को एक नई आस देती है और यह नयी उम्मीद भी होती है कि इस साल चीजें बेहतर होंगी। करीब दो साल कोविड-19 वैश्विक महामारी के साए में गुजराने के बाद 2022 की शुरुआत से पूर्व, उम्मीदें पहले से कहीं अधिक हैं। वैश्विक महामारी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ ही...इससे रोजगार, आय, यात्रा, अवकाश और सामाजिककरण की क्षमताओं में भी काफी बदलाव आया है। हालांकि, हरेक की जिंदगी पर यह प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि उनका जीवन पहले कैसा था और व्यक्तिगत रूप से परिस्थितियों ने उन्हें कितना प्रभावित किया। सहकर्मियों और मरीजों के साथ चर्चा के आधार पर, हमें कुछ ऐसे संकल्प नजर आ सकते हैं, जो निजी नुकसान, अपराधबोध और क्रोध से प्रेरित हों, साथ ही खुद में सुधार लाने या बड़े स्तर पर कोई बदलाव लाने जैसे संकल्प भी लिए जा सकते हैं।मजबूत या दृढ़ चरित्र...हम वैश्विक महामारी के प्रभाव का कैसे सामना करते हैं..... यह काफी हद तक हमारे चरित्र, प्रतिकूल परिस्थितियों, आघात, त्रासदी, खतरों या तनाव जैसे स्रोतों का सामना करने की क्षमताओं पर निर्भर करता है। इसमें खराब स्थितियों से खुद को निकालना और निजी तौर अपने चरित्र का विकास करना शामिल है। कोविड-19 के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके लोग नए साल में कई तरह के संकल्प लेकर इनसे उबर सकते हैं, लेकिन कई बार वे नकारात्मक रूप भी धारण कर सकते हैं। सकारात्मक संकल्प किसी भी तरह से, मृतक का सम्मान करने या अच्छी तरह से जीवन जीने से जुड़े हो सकते हैं। धूम्रपान, अत्यधिक शराब पीने आदि खराब स्वास्थ्य आदतों को बदलने जैसे शक्तिशाली, प्रेरक संकल्प भी लिए जा सकते हैं। वहीं, नकारात्मक संकल्प, अक्सर क्रोध और निराशा की भावनाओं से प्रेरित होते हैं, बदला लेने या उन लोगों को दंडित करने की प्रतिज्ञा हो सकती है, जो उन्हें उनके प्रियजनों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार लगते हों।निजी तौर पर चरित्र का निर्माण..चूंकि इस वायरस ने स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम उत्पन्न किया है, इसलिए नव वर्ष पर खुद को पहले से कहीं अधिक स्वस्थ एवं बेहतर बनाने का संकल्प काफी सही साबित हो सकता है। धूम्रपान छोड़ना नए साल पर किया जाने वाला बहुत ही सामान्य संकल्प है और यह वैश्विक महामारी के दौरान अधिक समझदारी भरा भी लगता है, क्योंकि इस संक्रमण से श्वसन प्रणाली सबसे अधिक प्रभावित होती दिखी है। वैश्चिक महामारी ने बदलाव की इच्छा को और मजबूत बना दिया है, हालांकि इससे संकल्पों को पूरा करना आसान नहीं हो गया है। शराब या अन्य मादक पदार्थों का उपयोग ना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए एक योजना और पेशेवर मदद जरूरी है। वजन कम करना भी नए साल का एक और पसंदीदा संकल्प है। प्रसिद्ध ‘कोविड किलो' निस्संदेह 2022 में वजन कम करने का संकल्प लेने के लिए लोगों को काफी अधिक प्रेरित करेगा। लेकिन ‘क्रैश डाइट' आम हैं और अक्सर फरवरी तक ही लोग इस संकल्प पर कायम रह पाते हैं। संकल्प के साथ सावधानीपूर्वक खान-पान और व्यायाम योजना से इसके सफल होने की संभावना अधिक होगी।बड़े बदलाव ...कोविड-19 के कारण लोगों के सामान्य संकल्प लेने की अधिक संभावना है। हालांकि, समग्र ‘‘जीवनशैली में परिवर्तन'' के लिए संकल्पों के भी व्यापक होने की संभावना है। यात्रा प्रतिबंध, घर पर ही काम या पढ़ाई होने से और सामाजिक तौर पर कम सक्रिय होने के कारण पिछले दो साल में कई लोगों का निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर रवैया बदला है। हमारे जीवन जीने के तरीके में इस बेहद महत्वपूर्ण बदलाव ने कई लोगों को अपने भविष्य को लेकर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है। कई लोगों ने परिवार के साथ समय बिताने में बहुत आनंद पाया है और अब अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन पर पुनर्विचार कर रहे हैं। यह पता चलने के बाद, कि घर से काम करना काफी हद तक संभव है, कई लोग 2022 में अपने करियर के विकल्पों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित हुए हैं। कुछ विशेषज्ञों को वैश्विक महामारी के बाद बड़ी संख्या में लोगों के इस्तीफा देने की आशंका है, जिसमें लाखों लोग, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ अधिकारी हो सकते हैं। ‘माइक्रोसॉफ्ट' के हालिया अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर करीब 40 प्रतिशत से अधिक लोग नौकरी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों के भी ऐसी ही सोच रखने की आशंका है। ऑस्ट्रेलिया में, यह प्रवृत्ति स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिर भी, 2022 और उसके बाद अलग तरह की नौकरी या पेशे से जुड़ना नव वर्ष का एक संकल्प हो सकता है।2020 की दो राह...कोविड-19 ने हममें से अधितर लोगों को काफी प्रभावित किया और भविष्य को लेकर को लेकर चिंतित बना दिया है। कई लोगों का मानना था कि 2020 में वैश्चिक महामारी खत्म हो जाएगी, लेकिन 2021 में संक्रमण के मामले और बढ़े, जिसके बाद लॉकडाउन लगा और प्रतिबंध लगाए गए। आघात के समय में, जब भविष्य अनिश्चित होता है, तो ऐसे में व्यवहार का ध्रुवीकरण हो सकता है। कुछ लोग अधिक जोखिम लेने के साथ केवल वर्तमान में जीने की सोच अपना लेते हैं। वहीं कुछ अन्य लोग इससे विपरीत रवैया अपनाते हैं और अत्यधिक सावधानी बरतते हैं और अपने अस्तित्व को बेहद सीमित कर लेते हैं। दोनों ही तरह के लोगों को अपने दृष्टिकोण के अनुरूप नव वर्ष के लिए सोच-समझकर कोई संकल्प करना चाहिए।
- ब्रसेल्स।दुनिया के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स' (आईएफजे) ने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में पिछले एक साल में कुल 45 संवाददाता और मीडियाकर्मी अपना काम करते हुए मारे गये। संगठन ने सबसे पहले 1991 में काम करने के दौरान हादसों में मारे गये पत्रकारों की संख्या पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करना शुरू किया था। तब से, 30 साल में यह पत्रकारों की मृत्यु के सबसे कम आंकड़ों में शामिल है। इससे पहले 2020 में 65 पत्रकार मारे गये थे। लेकिन आईएफजे ने कहा कि 2021 के आंकड़े इस प्रवृत्ति की पुष्टि करते हैं कि मीडियाकर्मी अक्सर भ्रष्टाचार उजागर करने, अपने समुदायों, शहरों एवं देशों में अधिकारों के दुरुपयोग के मामलों और अपराधों का खुलासा करने के दौरान मारे जाते हैं। आईएफजे के महासचिव एंथनी बेलांगर ने कहा, ‘‘इस साल हिंसा में इन 45 पत्रकारों की मृत्यु हमें दुनियाभर में पत्रकारों की भयावह शहादत की याद दिलाती है कि जो जनहित में सेवा करते हुए देनी पड़ती है और हम इस सर्वोच्च बलिदान को देने वाले इन पत्रकारों और हजारों अन्य के ऋणी रहेंगे।'' संगठन ने कहा कि दुनियाभर में 1991 से 2,721 पत्रकार मारे गये हैं।
- इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है। पाकिस्तान ने भारत द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद किए जाने के जवाब में ये विमान खरीदे हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी। शेख राशिद अहमद ने रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है। जे-10सी हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। पाकिस्तान के पास हालांकि अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है।
- शिकागो (अमेरिका) । अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन औसतन 2 लाख 65 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यह वृद्धि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हो रही है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार पिछले दो सप्ताह में दौनिक मामलों में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है।वायरस के तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है जिसके कारण लोगों को जश्न की अपनी योजनाएं टालनी पड़ी और वे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, जबकि कुछ सप्ताह पहले तक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अमेरिकी सामान्य दिनों की तरह इन छुट्टियों के मौसम का आनंद लेने वाले हैं। कर्मचारियों की कमी के बीच वायरस के संक्रमण के कारण हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण करा चुके लोगों को परिवार और दोस्तों के बीच छोटे घरेलू समारोहों को रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस के अनुसार दुनिया भर में विशेष रूप से यूरोप में तस्वीर कहीं और गंभीर है। उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप के साथ अब ओमीक्रोन के कारण वह मामलों की ‘‘सुनामी’’ को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह थके हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी दबाव डालेगा।’’ अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले पिछले दो हफ्तों में औसतन 1,200 प्रतिदिन से बढ़कर लगभग 1,500 हो गए हैं।
- काहिरा।सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार को सोने की एक खदान के धंसने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। खनन कंपनी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें ग्रामीणों को घटनास्थल पर इकट्ठा होते दिखाया गया। तस्वीरों में कम से कम दो ‘ड्रेजर' इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे।
- लंदन। ब्रिटेन के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रमुख ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) बुधवार से हजारों लोगों से संपर्क कर उनसे कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक के लिए पंजीकरण कराने का आग्रह कर रही है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में संक्रमितों के भर्ती होने के मामले इतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे। कोविड संक्रमण के मंगलवार के आंकड़ों में केवल इंग्लैंड तथा वेल्स की क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान की संक्रमितों की संख्या शामिल है और स्कॉटलैंड एवं उत्तरी आयरलैंड समेत पूरे ब्रिटेन के आंकड़े अगले साल जनवरी की शुरुआत में आने की संभावना है। एनएचएस कोविड टीकाकरण कार्यक्रम लगातार रिकॉर्ड बना रहा है और सोमवार को लगभग ढाई लाख लोगों को टीका लगाया गया। एनएचएस कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रमुख डॉ एमिली लाउसन ने कहा, ‘‘हम इस सप्ताह हजारों लोगों से संपर्क कर ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर अधिकतर संरक्षण प्राप्त करने का अनुरोध कर रहे हैं। विशेषज्ञों की स्पष्ट राय है कि दो खुराकों से इतनी सुरक्षा नहीं मिलती जितनी वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ जरूरी है। इसलिए सभी पात्र लोगों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए।''















.jpg)






.jpg)
.jpg)


.jpeg)
