- Home
- विदेश
- कोलंबो। श्रीलंका के गायक और संगीतकार सुनील परेरा का कोविड-19 जटिलताओं के कारण 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने न केवल अपने गीतों से श्रीलंका की पीढिय़ों का मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक अन्याय, भ्रष्टाचार, नस्लवाद, लोकतंत्र के दमन के खिलाफ मुखरता से अपनी बात रखकर उनका मन-मानस हर लिया।सुनील परेरा पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। राजधानी कोलंबो के एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया। वह पिछले हफ्ते घर लौटे, लेकिन उनकी हालत बिगडऩे पर उन्हें वापस अस्पताल ले जाया गया और सोमवार को उनका निधन हो गया। कोरोना वायरस से संबंधित स्वास्थ्य नियमों के कारण कोलंबो के मुख्य कब्रिस्तान में उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और मित्र शामिल हुए। सुनील और उनके बैंड ''जिप्सी'' को बैला में महारत हासिल थी। बैला श्रीलंका में लोकप्रिय संगीत का एक रूप है, जिसकी जड़ें पुर्तगाली उपनिवेशवाद के दौर से जुड़ी हैं।
- लंदन। बिहार के भागलपुर के गणित के शिक्षक सत्यम मिश्रा और आंध्र प्रदेश के हैदराबाद की सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी और गणित की शिक्षिका मेघना मुसुनुरी ने गुरुवार को घोषित इस साल के 10 लाख डॉलर के वैश्विक शिक्षक पुरस्कार के लिए शीर्ष 50 शिक्षकों में जगह बनायी है।10 लाख डॉलर के वैश्विक शिक्षक पुरस्कार का आयोजन वर्की फाउंडेशन यूनेस्को के साथ मिलकर करता है। इसके लिए 121 देशों से 8 हजार से अधिक नामांकन आए। वर्की फाउंडेशन के संस्थापक सन्नी वर्की ने बताया, केवल शिक्षा को प्राथमिकता देकर ही हम अपने कल को सुरक्षित कर सकते हैं। शिक्षा विश्वास के साथ भविष्य का सामना करने की कुंजी है।'' सत्यम मिश्रा ने दुनिया को देखने के बच्चों के तरीके में बदलाव के संकल्प और छात्रों के लिए गणित विषय को रूचिकर बनाने के लिए गुणा के आसान फॉर्मूलों को लेकर इस सूची में जगह बनायी। मेघना मुसुनुरी को शिक्षा के संदर्भ में भविष्यवादी, परोपकारी और जुनूनी उद्यमी बताया जाता है। वह फाउंटेनहेड ग्लोबल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं और साथ ही उद्यमी महिलाओं को ऑनलाइन मौजूदगी स्थापित करने के लिए उनका मार्गदर्शन करने वाली, गूगल की संस्था '' वीमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑन द वेब'' (डब्ल्यूईओडब्ल्यू) की हैदराबाद शाखा की भी अध्यक्ष हैं।यूनेस्को में शिक्षा के लिए सहायक महानिदेशक स्टेफेनिया गियानिनी ने कहा, ''अगर हमें कोविड-19 के मद्देनजर एक बेहतर दुनिया का पुन: निर्माण करना है तो हमें हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पैदायशी अधिकार देने को प्राथमिकता देनी होगी।
- लॉस एंजिलिस। रिएलटी टीवी स्टार काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा कर दूसरी बार गर्भवती होने की जानकारी दी। कई सप्ताह से उनके गर्भवती होने की खबरें आ रहीं थी, जिसकी काइली ने अब पुष्टि की है। बच्चे के पिता उनके प्रेमी एवं रैपर ट्रैविस स्कॉट हैं। दोनों की पहले से चार साल की बेटी स्टोर्मी वेबस्टर है। काइली ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की, जिसमें काइली ने हाथ में ‘प्रेगनेंसी टेस्टर' ले रखा था और वह स्टोर्मी से पूछती नजर आ रहीं हैं, ‘‘ क्या तुम मम्मी की चिकित्सक के पास चलने को तैयार हो?
- वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में हाल में समाप्त हुआ सर्दियों का मौसम अब तक सबसे गर्म रहा है और वैज्ञानिकों की मानें तो इसका कारण जलवायु परिवर्तन है। न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय जल एवं वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, अगस्त समेत तीन महीनों में औसत तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। यह दीर्घकालिक औसत से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है और पिछले वर्ष के अधिकतम तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वैज्ञानिक 1909 से तापमान पर नजर रख रहे हैं लेकिन सर्दियों के वे मौसम हाल के हैं जब तापमान अधिक दर्ज किया गया है। संस्थान के मौसम विज्ञानी नावा फेडेफ ने बताया कि वैश्विक तापमान में वृद्धि की पृष्ठभूमि में, इस वर्ष उत्तर दिशा से अधिक गर्म हवाएं चलीं और समुद्र का तापमान भी अधिक रहा। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान को कार्बन डाई ऑक्साइड सांद्रता के जरिए देखा जा सकता है। न्यूजीलैंड में कार्बन डाई ऑक्साइड सांद्रता 50 वर्ष पहले 320 भाग प्रति दस लाख (320 पीपीएम) थी जो आज 412 भाग प्रति दस लाख (412 पीपीएम) हो गई है। उन्होंने कहा कि मौसम संबंधी अन्य घटनाक्रम भी हुए जैसे कि किसी किसी हिस्से में भयंकर बाढ़ आई तो कहीं पर सूखा रहा। वेलिंगटन के विक्टोरिया विश्वविद्यालय में जलवायु वैज्ञानिक प्रोफेसर जेम्स रेनविक ने कहा कि इससे प्राकृतिक पारिस्थितिकी प्रणालियों पर दबाव पड़ रहा है तथा समय बीतने के साथ साथ और प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम किया जाए।
- कोनाक्री (गिनी)। पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में बागी सैनिकों ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में ले लिया और फिर सरकारी टेलीविजन पर सरकार को भंग करने की घोषणा की।सेना के कर्नल ममादी डोंबोया ने सरकारी टेलीविजन के जरिए घोषणा की कि देश की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और इसके संविधान को अवैध घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, देश को बचाना सैनिक का कर्तव्य है। हम अब राजनीति एक आदमी को नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सेना के भीतर डोंबोया को कितना समर्थन हासिल है या फिर बीते एक दशक से भी अधिक समय से राष्ट्रपति के वफादार रहे अन्य सैनिक नियंत्रण अपने हाथों में लेने का प्रयास करेंगे या नहीं। गिनी की सेना जुंटा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में घोषणा की कि गिनी के सभी गवर्नर की जगह स्थानीय कमांडर लेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का इनकार देश के नए सैन्य नेताओं के खिलाफ विद्रोह माना जाएगा। पश्चिम अफ्रीका के क्षेत्रीय गुट ईसीओडब्ल्यूएएस ने घटनाक्रम की निंदा की और कहा कि कोंडे को तुरंत नहीं छोड़ा गया तो देश पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ट्वीट किया कि वह बंदूक के बल पर सरकार को अपदस्थ कर सत्ता हासिल करने की कड़ी निंदा करते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी कि हिंसा को अंजाम न दिया जाए और गिनी के अधिकारियों से कहा कि संविधान से इतर उनकी गतिविधियों से गिनी के लिए शांति, स्थिरता एवं समृद्धि की संभावनाएं खत्म होंगी।भीषण लड़ाई के बाद रविवार को कई घंटों तक 83 वर्षीय कोंडे का कुछ पता नहीं चला। फिर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह सेना की हिरासत में दिख रहे हैं। बाद में जुंटा ने एक बयान जारी करके कहा कि कोंडे अपने चिकित्सकों से संपर्क में हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्हें कब छोड़ा जाएगा।
-
बर्लिन। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के प्रमुख पीटर मौरर अफगानिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच गए हैं। रविवार को अफगानिस्तान पहुंचने के बाद पीटर की योजना चिकित्सा सुविधाओं और हिंसा के शिकार लोगों के लिए बनाए गए पुनर्वास केंद्रों का दौरा करने की है। इसके अलावा वह आईसीआरसी के कर्मचारियों से मुलाकात भी करेंगे। आईसीआरसी प्रमुख अफगानिस्तान के स्थानीय अधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे। पीटर ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के लोग 40 साल के संघर्ष से पीड़ित हैं और अब उन्हें सुधार करने के लिए कई वर्षों तक काम करना पड़ेगा। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति इस कार्य में अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने को लेकर पूरी तरह से समर्पित है।'' आईसीआरसी के प्रमुख ने कहा कि दुनिया के निवेश करने से ही अफगानिस्तान की स्थिति में सुधार होगा।
-
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को एक घर में लगी आग को बुझाने के बाद दमकलकर्मियों ने दो वयस्कों और दो बच्चों के शव बरामद किए जिनकी शरीर पर गोली लगने के घाव मिले। पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस घर में जबरन प्रवेश के कोई संकेत नहीं मिले। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह आठ बजे के आसपास मिली जो सबूत नष्ट करने का प्रयास हो सकता है। फिनर के बताया कि जान गंवाने वालों में अधेड़ उम्र के दो लोग और 10-13 आयु वर्ग के दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने आशंका जतायी कि यह घरेलू हिंसा का परिणाम हो सकता है।
- वाशिंगटन। उत्तरपश्चिमी वाशिंगटन में शनिवार को गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस विभाग के ट्विटर अकाउंट पर दी गयी सूचना के अनुसार, गोलीबारी ब्राइटवुड पार्क के लॉन्गफेलो स्ट्रीट के 600 ब्लॉक में शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में जिन घायलों का उपचार हो रहा है उन्हें गंभीर चोटें नहीं आयी हैं। पुलिस ने काले रंग की एक कार का पता लगाने में लोगों से मदद मांगी है। उसने ट्विटर पर इस कार की तस्वीर भी पोस्ट की है।-file photo
- न्यूयॉर्क। अमेरिका में तूफान इडा के कारण न्यू जर्सी में अचानक आई बाढ़ से भारतीय मूल के कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। तूफान इडा ने लुइसियाना के पोर्ट फोरचोन में 29 अगस्त को दस्तक दी थी। यह राज्य में तूफान कैटरीना (2005) के बाद आया अब तक दर्ज दूसरा सबसे विनाशकारी तूफान था। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार भारतीय मूल की सॉफ्टवेयर डिजाइनर (46) मलाथी कांचे अपनी 15 साल की बेटी के साथ बुधवार को घर जा रही थीं कि तभी उनका वाहन ब्रिजवाटर में पानी में फंस गया। कांचे और उनकी बेटी ने वहां एक पेड़ का सहारा लिया, लेकिन पेड़ गिर गया। अखबार ने कहा कि कांचे की मित्र मानसी मागो ने बताया कि कांचे बाढ़ के पानी में बह गईं। पहले तो उनका नाम लापता लोगों की सूची में था लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत की पुष्टि हुई। वहीं, धनुष रेड्डी (31) साउथ प्लेनफील्ड में बाढ़ में फंस गए और संतुलन बिगड़ने पर 36 इंच चौड़े सीवर पाइप के पास गिर गए और फिर बहकर उसमें चले गए। उनका शव घटनास्थल से दूर मिला।
-
सैन डिएगो। अमेरिकी नौसेना ने प्रशांत महासागर में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के करीब एक हफ्ते बाद पांच लापता नाविकों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शनिवार को उनकी तलाश को ‘बरामदगी अभियान' में तब्दील कर दिया गया। नौसेना के प्रशांत बेड़े ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह कदम 72 घंटे से अधिक समय तक समन्वित तलाश एवं बचाव प्रयासों बाद उठाया गया। अभी संबंधित नाविकों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच नाविक घायल भी हुए हैं।
-
काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने आठ सितंबर से संसद का नया सत्र बुलाया है। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी। शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति से आठ सितंबर को शाम चार बजे संसद का अगला सत्र बुलाने का आग्रह किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने एक सूचना जारी कर कहा कि भंडारी ने बुधवार को शाम चार बजे संसद का नया सत्र बुलाया है। पिछला सत्रावसान 17 अगस्त को हुआ था। -
कोपेनहेगन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने द्विपक्षीय ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को मजबूती देने के लिए स्वास्थ्य महत्वपूर्ण सहयोग की शुरुआत की। क्रोएशिया की यात्रा से डेनमार्क पहुंचे जयशंकर का यहां महारानी मार्ग्रेथ द्वितीय ने स्वागत किया।
जयशंकर ने ट्वीट किया, '' कोपेनहेगन में महामहिम, महारानी मार्ग्रेथ द्वितीय द्वारा स्वागत किये जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत के लिए उनकी हार्दिक भावनाओं का गहराई से सराहना करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''2020 के वर्चुअल शिखर बैठक के बाद के प्रयासों के तहत संयुक्त कार्य योजना की समीक्षा की। हमारी हरित रणनीतिक साझेदारी प्रगति कर रही है।'' उन्होंने कहा, ''कई क्षेत्रों में हमारे संयुक्त कार्य समूहों में निरंतर प्रगति का उल्लेख किया। स्वास्थ्य के विषय पर भी बात की।'' जयशंकर ने कोफोड के साथ चौथी भारत-डेनमार्क संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की।
उन्होंने डेनमार्क की कंपनियों वेस्तास, ग्रंडफोस, सीआईपी, हल्दोर टॉपसो और मार्सक और चैंबर प्रतिनिधियों के सीईओ के साथ भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ''वे हमारी ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को साकार करने में मदद करते हैं। हमें एक साथ लाने की पहल के लिए विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड को धन्यवाद।'' ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत राजनीतिक आर्थिक सहयोग, पर्यावरण सुरक्षा, रोजगार सृजन के क्षेत्र में काम किया जाता है। - मनीला ।फिलीपीन ने भारत तथा नौ अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को समाप्त करने का शनिवार को निर्णय किया। राष्ट्रपति भवन ने यह घोषणा की है। समाचार पत्र ‘द मनीला टाइम्स' ने अपनी एक खबर में कहा कि यात्रा प्रतिबंध हटाने की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब देश में शुक्रवार को दूसरी बार कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। देश में शुक्रवार को संक्रमण के 20,310 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 20 करोड़ 40 लाख हो गए। समाचार पत्र में राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता हैरी रोक्यू के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने छह सितंबर से भारत और नौ अन्य देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने के अंतर-एजेंसी कार्य बल (आईएटीएफ) की अनुशंसाओं को मंजूर कर लिया। अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। देश की सरकार ने 13 अगस्त को जारी नए नियमों में भारत और नौ अन्य देशों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था।
- इस्तांबुल । तुर्की के उत्तर पश्चिम हिस्से में शनिवार को एक मिनी बस के मालगाड़ी से टकरा जाने की वजह से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी तुर्की की संवाद एजेंसी देमिरोरेन ने दी। संवाद एजेंसी ने बताया कि यह हादसा टेकिरदाग प्रांत के एर्गिन स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार मिनीबस में कारखाने के मजदूर सवार थे। स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे हादसा तब हुआ जब मिनी बस सेर्केज़कोय जा रही ट्रेन से टकरा गई। एजेंसी ने बताया कि सभी मृतक मिनी बस में सवार थे।
- लंदन। कोविड-19 महामारी के दौरान कई बार लगे लॉकडाउन में लोगों के वजन बढ़ने से उनमें टाइप-2 मधुमेह होने का खतरा बढ़ गया है। ब्रिटेन में हुए एक नए अध्ययन में शनिवार को यह जानकारी सामने आई। शोध पत्रिका ‘लांसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के मधुमेह रोकथाम कार्यक्रम में आने वाले 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों का वजन पहले आने वाले लोगों की तुलना में औसतन साढ़े तीन किलोग्राम बढ़ा हुआ है। एनएचएस के अनुसार, किसी व्यक्ति का एक किलोग्राम वजन बढ़ने से उसे मधुमेह होने का खतरा आठ प्रतिशत तक बढ़ जाता है। एनएचएस के अधिकारी डॉ जोनाथन वलभजी ने कहा, “महामारी ने हमारे जीवन के हर पक्ष को बदल दिया है और हमारे मस्तिष्क तथा शरीर पर हावी हो गया है। हजारों लोग इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान कई लोगों का वजन बढ़ गया है।” उन्होंने कहा, “वजन बढ़ने का अर्थ यह भी है कि टाइप-2 मधुमेह होने के खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही कैंसर, अंधापन, हृदयाघात जैसी चीजें भी हो सकती हैं।” ब्रिटेन में केयर एट डाइबिटीज के प्रमुख डेन हावर्थ ने कहा, ‘‘टाइप 2 डाइबिटीज एक जटिल स्थिति है जिसमें आयु, पारिवारिक इतिहास, जातीय समूहों के साथ विभिन्न जोखिम रहते हैं। ये स्थिति के विकास में 80-85 प्रतिशत तक का योगदान देते हैं।
- लंदन। आयरलैंड के निजता वॉचडॉग ने यूरोपीय संघ की एक जांच के बाद व्हाट्सऐप पर रिकॉर्ड 22.5 करोड़ यूरो (1950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। जांच में पाया गया था कि व्हाट्सऐप ने फेसबुक और अन्य कंपनियों के साथ लोगों के डेटा साझा करने के बारे में यूरोपीय संघ के डेटा संरक्षण नियमों का उल्लंघन किया। डेटा संरक्षण आयोग ने कहा कि वह व्हाट्सऐप को उपचारात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दे रहा है, ताकि उसकी डेटा संस्करण की प्रक्रिया यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करे। व्हाट्सऐप ने कहा कि जुर्माना काफी अधिक है और वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा।कंपनी ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा, ‘‘व्हाट्सऐप एक सुरक्षित और निजी सेवा मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने यह सुनिश्चित करने का काम किया है कि हम जो जानकारी देते हैं, वह पारदर्शी और व्यापक हो और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम आज के फैसले से असहमत हैं।'
- काठमांडू। भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम अगले महीने मालदीव में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप की तैयारियां गुरूवार को यहां नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच से शुरू करेगी । पांच टीमों की सैफ चैम्पियनशिप तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक माले में खेली जायेगी ।भारत के अलावा इसमें बांग्लादेश , श्रीलंका, मेजबान मालदीव और नेपाल भाग लेंगे । भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने एक विज्ञप्ति में कहा ,हमें खुशी है कि हम वापिस साथ हैं । इन दोनों अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों से सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी में मदद मिलेगी ।'' दूसरा मैच पांच सितंबर को खेला जायेगा । भारतीय टीम 2018 विश्व कप क्वालीफायर और 2023 एशियाई कप संयुक्त क्वालीफायर में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है । भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने नेपाल को इस कठिन समय में भारतीय टीम को खेलने का न्यौता देने के लिये धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ हम समझते हैं कि दुनिया में कितने कठिन हालात है । नेपाल ने ऐसे समय में हमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने का न्यौता दिया । हम ये मैच जीतकर सत्र की अच्छी शुरूआत करना चाहते हैं ।
- सेन डिएगो (अमेरिका)। अमेरिकी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान दक्षिण कैलिफोर्निया के पास सागर में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार लोगों में से पांच लापता हैं। हेलिकॉप्टर ने एक विमान वाहक पोत से उड़ान भरी थी। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।नौसेना के यूएस पैसिफिक फ्लीट की ओर से जारी शुरुआती वक्तव्य में बताया गया कि हेलिकॉप्टर एमएच-60 एस सेन डिएगो से कुछ दूरी पर दोपहर करीब साढ़े चार बजे हादसे का शिकार हुआ और उसके बाद तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बाद में बताया कि हेलिकॉप्टर के चालक दल (क्रू) के एक सदस्य को बचा लिया गया तथा पांच अन्य की तलाश की जा रही है। नौसेना के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने विमान वाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन से उड़ान भरी थी और नियमित उड़ान के दौरान ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक बल और नौसेना की ओर से तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। एमएच-60एस का इस्तेमाल आमतौर पर युद्ध अभियानों में सहायता देने, मानवीय आपदा राहत और तलाश एवं बचाव अभियान में किया जाता है।
- बीजिंग। चीन का मंगल मिशन ‘तियानवेन-1' पृथ्वी के साथ संचार में बाधा के चलते सितंबर के मध्य से लगभग 50 दिन तक निष्क्रिय रहेगा। संचार में संबंधित बाधा सौर विद्युत चुंबकीय विकिरण की वजह से उत्पन्न हुई है। ‘तियानवेन-1' को एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर के साथ 23 जुलाई 2020 को लाल ग्रह के लिए रवाना किया गया था। रोवर पिछले 100 दिन से काम कर रहा है, जबकि ऑर्बिटर फरवरी से मंगल की परिक्रमा कर रहा है।चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के झांग रोंगेकिओ ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि संचार में बाधा की वजह से ऑर्बिटर और रोवर अपना काम निलंबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि संचार में बाधा नवंबर के शुरू में खत्म होगी। झांग ने कहा, ‘‘इस दौरान सूर्य, मंगल और पृथ्वी एक सीधी रेखा में रहेंगे तथा धरती और लाल ग्रह एक-दूसरे से सुदूरतम स्थिति में होंगे।'' सरकार संचालित चाइना डेली ने झांग के हवाले से कहा कि सूर्य का विद्युत चुंबकीय विकिरण रोवर, ऑर्बिटर और धरती पर मौजूद नियंत्रण कक्ष के बीच संचार को बुरी तरह प्रभावित करेगा। संचार में बाधा के चलते सितंबर के मध्य से मिशन लगभग 50 दिन तक निष्क्रिय रहेगा।
-
वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का कहना है कि सरकार नागरिकों के कोविड-19 टीकाकरण के आठ महीने बाद ‘बूस्टर' खुराक लेने की अनुशंसा पर कायम है लेकिन जैसे-जैसे आंकड़े सामने आएंगे उस हिसाब से इस नीति में बदलाव हो सकता है। डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि उन्हें इसमें कोई शक नहीं है कि वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मद्देनजर, लोगों को फाइजर या मॉडर्ना के टीके की दो खुराक लेने के बाद एक अतिरिक्त खुराक की जरूरत पड़ेगी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा था कि उनका प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि टीकाकरण के पांच महीने बाद बूस्टर खुराक दी जाये या नहीं। उन्होंने कहा था कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने उन्हें यह सलाह दी थी लेकिन, रविवार को फाउची ने कहा कि अमेरिका में आठ महीने बाद बूस्टर खुराक देने की नीति जारी रहेगी और जैसे-जैसे नए आंकड़े सामने आयेंगे उसके अनुसार इसमें परिवर्तन किया जाएगा।
-
बीजिंग। विदेशी जहाजों की आवाजाही के नियमन के संबंध में चीन ने रविवार को नए समुद्री नियमों को अधिसूचित किया। इसके तहत रेडियोधर्मी सामग्री, थोक मात्रा में तेल, रसायन और कई अन्य सामानों की ढुलाई करने वाले जहाजों को चीनी जल क्षेत्र में प्रवेश करने पर सामानों के विवरण की जानकारी देनी होगी। अगर चीन नए नियमों को विवादित दक्षिण चीन सागर और ताइवान जलडमरूमध्य में सख्ती से लागू करता है तो इससे तनाव बढ़ने की आशंका है। इस क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगी देश नौवहन की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए नौसैनिक अभियान चला कर चीन के दावों को चुनौती देते हैं। चीन लगभग 13 लाख वर्ग मील के दक्षिण चीन सागर पर अपने संप्रभु क्षेत्र के रूप में दावा करता है। चीन इस क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों पर सैन्य ठिकाने बना रहा है, जिस पर ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपीन, ताइवान और वियतनाम भी दावा करते हैं। चीन के समुद्री सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सप्ताहांत में जारी एक नोटिस के अनुसार पनडुब्बी, परमाणु क्षमता से लैस जहाजों, रेडियोधर्मी सामग्री ले जाने वाले जहाजों और थोक मात्रा में तेल, रसायन, तरलीकृत गैस और अन्य जहरीले और हानिकारक पदार्थों को ले जाने वाले जहाजों के संचालकों को चीनी जल क्षेत्र से यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगा। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स' ने समुद्री सुरक्षा प्रशासन के नोटिस का हवाला देते हुए कहा है कि इस प्रकार के जहाजों के अलावा, कानून द्वारा निर्धारित चीन की समुद्री यातायात सुरक्षा को खतरे में डालने वाले जहाजों को भी एक सितंबर से प्रभावी होने वाले नए नियमन का पालन करना होगा। -
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व रॉयल मरीन को करीब 200 कुत्तों और बिल्लियों के साथ अफगानिस्तान से निकाल लिया गया है लेकिन उनकी संस्था के अफगानिस्तान के कर्मियों को काबुल में ही छोड़ दिया गया है। उन्होंने अपने पशुओं के साथ देश छोड़ने के लिए एक अभियान चलाया हुआ था। निजी तौर पर वित्त पोषित एक चार्टर्ड विमान ने पॉल ‘पेन' फारथिंग और उनके जानवरों के साथ शनिवार देर शाम काबुल से उड़ान भरी और रविवार को वे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरे। इससे पहले शुरू किए गए विमर्श में ब्रिटेन के लोगों के मत अलग-अलग थे और मानव एवं पशु के जीवन के मूल्य को लेकर कठिन सवाल उठाए थे। इस प्रयास में लगे पशु चिकित्सक इयान मैकगिल ने कहा कि जानवर स्वस्थ प्रतीत हो रहे हैं और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है। ब्रिटिश सैनिक के तौर पर अफगानिस्तान में 15 साल पहले तैनात रहे फारथिंग ने ‘नाउजाड' नाम की परोपकारी संस्था शुरू की है। वह अपने अफगान कर्मचारियों और उनके आश्रितों के साथ ब्रिटिश सेना के विमान से वहां से निकलने के पात्र थे, लेकिन उन्होंने बिना पशुओं के देश छोड़ने से इनकार कर दिया। कई दिनों तक फारथिंग ने अपने जानवरों के साथ अफगानिस्तान से निकलने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और प्रेस को साक्षात्कार दिए और यह सब ऐसे वक्त में हो रहा था जब काबुल हवाई अड्डे पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। उनके समर्थकों ने ब्रिटिश सरकार से मदद के लिए पैरवी की और बचाव अभियान को ‘ऑपेशन आर्क' का नाम दिया गया। हालांकि, ब्रिटेन के सासंदों ने इसकी आलोचना की और कहा कि पशुओं के बजाय इंसानों को बचाने पर जोर दिया जाना चाहिए। ब्रिटेन का कहना है कि इसने 15 हजार से अधिक ब्रिटिश नागरिकों और अफगानों को दो हफ्ते में वहां से निकाला है और यह अभियान शनिवार को समाप्त हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 1100 अफगान ब्रिटेन आने के हकदार थे और उन्हें वही छोड़ दिया गया। ब्रिटेन के कुछ सांसदों का मानना है कि यह संख्या अधिक हो सकती है। अफगानिस्तान में ब्रिटेन की सेना के साथ काम कर चुके कंजरवेटिव सांसद टॉम टुगेनधात ने कहा, ‘‘आप क्या कहेंगे अगर मैं आपकी मां को बचाने के बजाए अपने कुत्ते को बचाने के लिए एंबुलेंस भेज दूं?'' उन्होंने रेडियो स्टेशन ‘एलबीसी' से शनिवार को कहा, ‘‘हमने 200 कुत्तों को लाने के लिए काफी सैनिकों का प्रयोग किया है। बहरहाल, मेरे दुभाषिए का परिवार वहां मारा जा सकता है।'' फारथिंग और उनके समर्थकों ने कहा ‘ऑपेशन आर्क' ने विमान में कोई सीट नहीं ली है या लोगों को निकालने के अभियान में लगे अधिकारियों के स्रोतों का इस्तेमाल नहीं किया है। हालांकि, ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने इसे लेकर अपनी मुखरता जाहिर की है। रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि सेना को पशुओं के बजाए लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए और शिकायत की कि फारथिंग के समर्थकों ने वरिष्ठ कमांडरों का अधिक समय लिया और सैन्य कर्मियों को अपशब्द कहे। -
ढाका। बांग्लादेश में एक यात्री नौका और एक मालवाहक नौका और के बीच टक्कर में यात्री नौका के डूब जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। नौका पर 100 से अधिक लोग सवार थे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मालवाहक नौका के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी ढाका से 82 किलोमीटर दूर ब्रह्मनबारी जिले में एक बड़े जलाशय में नौका शुक्रवार की शाम को डूब गई। जिले के अग्निशमन सेवा एवं सिविल डिफेंस के अधिकारी एमोन सरकार ने कहा कि करीब 24 घंटे की तलाशी अभियान के बाद किसी भी यात्री के लापता होने की संभावना नहीं है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 50 यात्री लापता हैं। बांग्लादेश में 230 नदियां हैं और इन नदियों से यात्रियों तथा सामान का परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता है।
- इस्तांबुल। अफगानिस्तान से एक निकासी उड़ान में एक अफगान महिला ने विमान में एक बच्ची को जन्म दिया। यह जानकारी तुर्की मीडिया ने दी। ‘डेमिरोरेन न्यूज एजेंसी' ने कहा कि शनिवार को विमान में कोई चिकित्सक नहीं मिला तब 26 वर्षीय अफगान सोमन नूरी ने 30 हजार फुट की ऊंचाई पर तुर्की एयरलाइंस के कर्मचारियों की मदद से बच्ची को जन्म दिया। सोमन और उनके पति को काबुल से दुबई, संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां वे बर्मिंघम के लिए एक उड़ान में सवार हुए। शुक्रवार रात विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद सोमन को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और चालक दल के सदस्यों की मदद से उसने बच्ची को जन्म दिया। उड़ान एहतियात के तौर पर कुवैत में उतरी और मां और बच्ची को ब्रिटेन जाने के लिए पर्याप्त तौर पर स्वस्थ पाया गया। बच्ची का नाम हव्वा रखा गया।
- लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ 12-15 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण की तैयारी कर रही है। हालांकि देश की टीका परामर्शदाता समिति ने इस टीकाकरण अभियान को अभी मंजूरी नहीं दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि मंजूरी मिलते ही वह टीकाकरण अभियान आरंभ करने के लिए तैयार है। विभाग ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में नया अकादमिक वर्ष आरंभ होने के साथ ही वह स्कूलों में टीके पहुंचाने के लिए भी तैयार है। सितंबर में यहां स्कूल खुलने वाले हैं और ब्रिटेन में पहले से ऊंची कोरोना वायरस संक्रमण दर के और भी बढ़ने की आशंका है। अभी यहां पर 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है, 12 से 15 वर्ष के उन बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है जो पहले से किसी रोग से ग्रस्त हैं या फिर ऐसे वयस्कों के साथ रहते हैं जिनके संक्रमण की चपेट में आने की आशंका अधिक है। ब्रिटेन के औषधि नियामक ने 12-15 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए फाइजर और मॉडर्ना टीकों को मंजूरी दी है लेकिन नीति निर्धारण करने वाली टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति ने अभी इसे हरी झंडी नहीं दी है। अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपीय देशों में कम से कम 12 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण चल रहा है।-file photo