- Home
- बिजनेस
- मुंबई। रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था के आकार और वृद्धि दर के लिहाज से ऋण वृद्धि को ‘बहुत कम' बताते हुए बुधवार को कहा कि इन दोनों आंकड़ों के मेल के लिए बहुत ज्यादा बड़े ‘आउटपुट गैप' या अंतर को दूर करना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक समीक्षा के बाद यह भी साफ किया कि निम्न ऋण वृद्धि का यह कोई अनिवार्य अर्थ नहीं है कि अर्थव्यवस्था को कम ऋण प्रवाह हो रहा है या प्रणाली को ऋण बाधित हो रहा है। ‘आउटपुट गैप' से मतलब है कि कमजोर मांग होने से कंपनियां अपने संयंत्रों का अपनी पूरी क्षमता से संचालन नहीं कर पा रही हैं। इस तरह अर्थव्यवस्था मांग न रहने से अपनी क्षमता से काम नहीं कर पा रही है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने यह स्वीकार किया कि ऋण की मांग अर्थव्यवस्था में अब भी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे आकार वाली अर्थव्यवस्था के लिए निश्चित रूप से यह काफी नहीं है। पात्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अर्थव्यवस्था में मौजूद इस बहुत बड़े फासले को दूर करने में कई साल लग जाएंगे।
- नयी दिल्ली।साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम नवंबर, 2021 में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 15,743.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इरडा ने बुधवार को यह जानकारी दी। देश की 31 साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 14,919.43 करोड़ रुपये रहा था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बुधवार को कहा कि 31 में 24 साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम नवंबर, 2021 में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,566.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वही निजी क्षेत्र की पांच स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का सकली प्रीमियम बढ़कर 1,516.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सालाना आधार पर इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने नवंबर, 2021 में सात हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,169 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे। हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को बढ़ावा देने के साथ यह देख रहे हैं कि देश में बिजलीचालित वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की पहल और ग्राहकों के लिए अनुकूल नीतियों से इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में मांग में वृद्धि जारी है और बिक्री की गति भी बढ़ी है।
- नयी दिल्ली। इंडिगो ने सतत विमान ईंधन (एसएएफ) के विनिर्माण और इसके वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल के लिए देहरादून की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (सीएसआईआर-आईआईपी) के साथ करार किया है। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरलाइंस कंपनियों के वैश्विक निकाय आईएटीए के अनुसार, एसएएफ ऐसा ईंधन होता है, जिसमें सामान्य केरोसिन की तुलना में कम कॉर्बन उत्सर्जन होता है। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा, ‘‘हमने सीएसआईआर-आईआईपी से भागीदारी की है। इसके भागीदारी के जरिये हम उत्सर्जन नियंत्रण सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसके साथ हम एसएएफ को भविष्य में भारत और वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करना चाहते हैं।'' इससे पहले इंडिगो ने 30 जुलाई को घोषणा की थी कि वह विमान में एसएएफ के इस्तेमाल की संभावना तलाश रही है और उसने एक अंतरराष्ट्रीय एसएएफ प्रदाता के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
- नयी दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी हुंदै ने 2028 तक भारत में लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए करीब 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में अपने मौजूदा रेंज पर आधारित मॉडल के अलावा अपने वैश्विक प्लेटफॉर्म 'ई-जीएमपी' पर आधारित पूरी तरह से नए वाहनों के साथ कई मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस एस किम ने कहा कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है, और अगले साल छह नए उत्पाद भारतीय बाजार में पेश किए जा सकते हैं। कंपनी 2028 तक छह मॉडल उतारने के लिए अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
- बेंगलुरु। भारती एयरटेल ने देशभर में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करने के लिए जुनिपर नेटवर्क्स के साथ हाथ मिलाया है। एयरटेल ने 430 से अधिक शहरों में अपने फाइबर-से-घर ब्रॉडबैंड कवरेज का विस्तार किया है। कंपनी का इरादा अगले तीन साल में 2,000 से अधिक शहरों में तीन करोड़ घरों को इसके तहत लाने का है। जुनिपर नेटवर्क ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कम सुविधाओं वाले कई शहरों और बाजारों में सेवाओं को मजबूत करने के लिए यह गठजोड़ एयरटेल और जुनिपर नेटवर्क्स के बीच मजबूत दीर्घकालिक संबंधों पर आधारित है।'' इस समझौते के तहत जुपिटर नेटवर्क एमएक्स श्रृंखला के राउटर के उन्नयन के लिए आपूर्ति और समर्थन प्रदान करेगी।
- मुंबई। प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने की रिजर्व बैंक की घोषणा और सकारात्मक वैश्विक संकेतकों से बाजार को मिली मजबूती के बीच बुधवार को सेंसेक्स 1,016 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ओमीक्रोन को लेकर फैली आशंका के बीच कोरोना वायरस के इस स्वरूप के डेल्टा की तुलना में कम घातक होने की खबरें आने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक धारणा देखी गई। इसके अलावा प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले से भी बाजार को मजबूती मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1,016.03 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,649.68 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 293.05 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,469.75 अंक पर बंद हुआ। यह बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। इस साल 30 मार्च के बाद बाजार में एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़ी तेजी है। गत 30 मार्च को सेंसेक्स 1,128.08 अंक चढ़ा था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस 3.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वाधिक फायदे में रही। मारुति सुजुकी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा। इन दोनों कंपनियों के शेयर में 0.85 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ओमीक्रोन के डेल्टा की तरह ज्यादा घातक न होने के बारे में आई खबरों से बाजार में एक सकारात्मक धारणा बनी। इसके साथ ही आरबीआई के अनुकूल रुख ने भी बाजार को मजबूती देने का काम किया। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ ही ब्याज दरों को स्थिर रखने के आरबीआई के फैसले ने भी तेजड़ियों को सक्रिय रखा।'' उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार सूचकांकों में भी तेजड़ियों का यह रुख देखने को मिला। स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों ने भी इस तेजी में अपना योगदान दिया। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को चार प्रतिशत पर ही कायम रखने की घोषणा की है। ऐसे में ब्याज दरों की दृष्टि से संवेदनशील कंपनियों ने इसे काफी सकारात्मक रूप में लिया। आरबीआई ने वर्ष 2021-22 में वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को भी 9.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है। सभी क्षेत्रों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो, टेक, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और धातु सूचकांक 2.24 प्रतिशत तक चढ़े। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो बढ़त के साथ बंद हुए।हालांकि, यूरोपीय बाजारों की हालत ठीक नहीं रही। दोपहर के सत्र में अधिकांश यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अंतर-बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया भी दो पैसे की बढ़त के साथ 75.46 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर रहा। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में बिकवाली का दौर जारी रखा है। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,584.97 करोड़ रुपये की निकासी की।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 177 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 267 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47 हजार 90 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इसके विपरीत, चांदी की कीमत 1,112 रुपये की गिरावट के साथ 60 हजार 533 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61 हजार 645 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.49 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''बुधवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव 0.26 प्रतिशत के लाभ के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई।''
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया 5 जी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स सहित सभी उभरते क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी आधारित किफायती और भरोसेमंद समाधानों के लिए भारत की ओर देख रही है। उन्होंने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के लिये एक संदेश में इस बात पर जोर दिया कि यह देखना महत्वपूर्ण है कि देश के नवाचार और प्रयास लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में कैसे अधिक योगदान करते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, "5जी प्रौद्योगिकी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और रोबोटिक्स तक, दुनिया प्रौद्योगिकी सक्षम किफायती और भरोसेमंद समाधान प्रदान करने के लिए उम्मीद भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है।"उन्होंने कहा कि देश का डिजिटल आकार बहुत बड़ा है और डिजिटल क्षमता असाधारण है। प्रधानमंत्री ने कहा, "चूंकि भविष्य में तेज तकनीकी प्रगति की बड़ी संभावनाएं हैं, इसलिए यह सोचना और योजना बनाना महत्वपूर्ण है कि कैसे हमारे नवाचार और प्रयास लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने में अधिक योगदान करते हैं।" प्रधानमंत्री का यह संदेश बुधवार को शुरू हुए आईएमसी कार्यक्रम में पढ़ा गया।
- नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मौद्रिक नीति समिति ने लचीला रूख अपनाते हुए सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकंत दास ने कहा कि सीमांत स्थायी सुविधा यानी - मार्जिनल स्टेंडिंग फैसिलिटी की दर और प्रमुख ब्याज दरें- रेपो रेट 4 दशमलव दो-पांच प्रतिशत और रिर्वस रेपो दर 3 दशमलव तीन-पांच प्रतिशत यथावत बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क और राज्य की वैट दरों में हाल में की गई कमी से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ने से खपत की मांग भी बढेगी। अर्थव्यवस्था में वृद्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री दास ने कहा कि अगस्त महीने से सरकारी खपत भी बढ़ रही है। रिजर्व बैंक ने 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद-जी डी पी की वृद्धि दर 9 दशमलव 5 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है। तीसरी तिमाही में यह 6 दशमलव 6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में छह प्रतिशत रह सकती हैं। वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की दर 17 दशमलव 2 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 7 दश्मलव 8 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। 2021-22 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 5 दशमलव 3 प्रतिशत रह सकती है। श्री शक्तिकांत दास ने यह भी बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई आधारित एकीकृत भुगतान योजना की शुरू करने की सोच रहा है।
- नयी दिल्ली। वाहन कंपनी सिट्रान इंडिया ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अपनी प्रीमियम एसयूवी सी5 एयरक्रॉस की कीमतों में जनवरी से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस मॉडल का दाम मौजूदा शोरूम कीमत पर तीन प्रतिशत तक बढ़ेगा। सिट्रान इंडिया ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली शोरूम में सी5 एयरक्रॉस की कीमत 31.3 लाख रुपये से शुरू होती है।
- नयी दिल्ली। रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसे प्रसंस्कृत फलों और सब्जियों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। नेस्ले इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि जून 2021 में कंपनी ने तैयार खाद्य पदार्थ / पकाने को तैयार खाद्य तथा प्रसंस्कृत फल एवं सब्जियों की श्रेणी में पीएलआई योजना के तहत आवेदन किया था। कंपनी ने बताया कि छह दिसंबर, 2021 को उसे ‘‘भारत सरकार से सूचना मिली कि प्रसंस्कृत फलों और सब्जियों के संबंध में उसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।'' नेस्ले इंडिया ने इस मंजूरी के लिए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि उसने हमेशा माना है कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना से किसानों और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि यह एक ऐसे किसी उद्योग के लिए एक अच्छा कदम है जिसमें पूंजी निवेश और रोजगार सृजन का बेहतर अनुपात है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि उसने पीएलआई योजना के तहत अमूल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पारले एग्रो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया सहित पैकेटबंद खाद्य कंपनियों के निवेश प्रस्तावों के 60 आवेदनों को मंजूरी दे दी है। इस साल मार्च में सरकार ने 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए एक पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 58 रुपये की तेजी के साथ 47,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 175 रुपये की तेजी के साथ 60,362 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई।
- न्यूयार्क | अमेरिका की एक कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने जूम के जरिये आयोजित वेबिनार के दौरान 900 से अधिक कर्मचारियों को अचानक से नौकरी से हटा दिया। कर्मचारियों की संख्या कंपनी के कार्यबल का करीब नौ प्रतिशत है। उन्होंने बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार जूम पर ‘ऑनलाइन बैठक' के दौरान मकान मालिकों को आवास ऋण समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाली बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने अचानक से अपने नौ प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पीछे बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं जहां छंटनी की जा रही है...आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है।'' रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ ने सूचित किया कि वेबिनार में वे 900 कर्मचारी शामिल थे, जिन्हें अवकाश शुरू होने से ठीक पहले नौकरी से हटा दिया गया। सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाये जाने के बारे में जानकारी होगी।
- नयी दिल्ली | रूसी कंपनी रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने 12-17 साल तक की उम्र के किशोरों के वास्ते कोविड रोधी टीके स्पूतनिक एम के पंजीकरण के लिए भारतीय नियामक के पास आवेदन किया है। इसने कहा कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 नवंबर, 2021 को स्पूतनिक एम को पंजीकृत किया था और यह कोविड रोधी स्पूतनिक टीकों के परिवार का एक नया सदस्य बन गया है तथा स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए इसकी पेशकश की गई है। आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा, "भारत के अधिकारियों के सकारात्मक निर्णय के बाद स्पूतनिक एम देश में किशोरों के लिए पहला पंजीकृत टीका बन सकता है और युवा आबादी की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।" घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दिमित्रीव ने कहा, "भारत में भागीदारों के साथ कई समझौतों ने आरडीआईएफ को हमारी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद की है। हम हर्ड इम्यूनिटी को मजबूत करने और लाखों लोगों की निरंतर जानें बचाने के वास्ते किशोरों के लिए स्पूतनिक लाइट टीके और स्पूतनिक एम टीके की पेशकश करने के लिए तैयार हैं।
- नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने देश भर में अपने वाहनों के वित्तपोषण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वाहनों के खरीदारों को वित्तपोषण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक बैंक टीकेएम के वाहनों की खरीद के समय वित्तपोषण मुहैया कराने वाला तरजीही कर्जदाता बन जाएगा। टीकेएम के उपाध्यक्ष (रणनीतिक कारोबार) आर वेंकटकृष्णन ने कहा कि इस समझौते के बाद कंपनी के वाहनों के निजी एवं वाणिज्यिक खरीद के समय ग्राहकों को प्रतिस्पर्द्धी दरों पर वित्त मिल सकेगा। इससे ग्रामीण बाजार में भी कंपनी को अपनी मौजूदगी सुधारने में मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबलेश्वर एम एस ने कहा कि ग्राहकों को टोयोटा के वाहन खरीदते समय डिजिटल मंच पर कर्ज लेने में काफी सहूलियत मिलेगी।
- नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी ए4 कार का एक शुरुआती संस्करण ऑडी ए4 प्रीमियम सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया। ऑडी की इस नई सेडान कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके पहले ऑडी ए4प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी कारें भारतीय बाजार में उतार चुकी है। ऑडी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि दो लीटर इंजन के साथ आने वाली ए4 प्रीमियम कार 140 किलोवाट की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि गत जनवरी में ए4 कार उतारे जाने के साथ ही भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एंट्री-लेवल कार को भी ग्राहक पसंद करेंगे।
- नयी दिल्ली। राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स लि. का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 दिसंबर को खुलेगा। फुटवियर क्षेत्र की रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक तथा अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम 14 दिसंबर को बंद होगा।आईपीओ के जरिये कंपनी के प्रवर्तक अपनी करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी मौजूदा के 85 प्रतिशत से घटकर 75 प्रतिशत रह जाएगी। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी ‘मेट्रो', ‘मोची', ‘वॉकवे' और ‘क्रॉक्स' ब्रांड के नए स्टोर खोलने तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी। फिलहाल देश के 134 शहरों में कंपनी के 586 स्टोर हैं। इनमें से 211 स्टोर पिछले तीन साल में खोले गए हैं।
- नयी दिल्ली। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) का बकाया दिसंबर में एक साल पहले की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1,13,227 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर, 2020 तक डिस्कॉम पर बिजली वितरण कंपनियों का बकाया 1,11,762 करोड़ रुपये था।पेमेंट रैटिफिकेशन एंड एनालिसिस इन पावर प्रोक्यूरमेंट फॉर ब्रिंगिंग ट्रांसपैरेंसी इन इन्वॉयसिंग ऑफ जेनरेशन (प्राप्ति) पोर्टल से यह जानकारी मिली है। दिसंबर, 2021 में डिस्कॉम पर कुल बकाया पिछले महीने की तुलना में भी बढ़ा है। नवंबर में यह 1,13,081 करोड़ रुपये पर था। बिजली उत्पादकों तथा डिस्कॉम के बीच बिजली खरीद लेनदेन में पारदर्शिता लाने के लिए प्राप्ति पोर्टल मई, 2018 में शुरू किया गया था। दिसंबर, 2021 तक 45 दिन की मियाद या ग्रेस की अवधि के बाद भी डिस्कॉम पर कुल बकाया राशि 1,01,436 करोड़ रुपये थी। यह एक साल पहले समान महीने में 98,334 करोड़ रुपये थी। पोर्टल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में डिस्कॉम पर कुल बकाया 1,00,417 करोड़ रुपये था।बिजली उत्पादक कंपनियां डिस्कॉम को बेची गई बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए 45 दिन का समय देती हैं। उसके बाद यह राशि पुराने बकाये में आ जाती है। ज्यादातर ऐसे मामलों में बिजली उत्पादक दंडात्मक ब्याज वसूलते हैं। बिजली उत्पादक कंपनियों को राहत के लिए केंद्र ने एक अगस्त, 2019 से भुगतान सुरक्षा प्रणाली लागू है। इस व्यवस्था के तहत डिस्कॉम को बिजली आपूर्ति पाने के लिए साख पत्र देना होता है। केंद्र सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को भी कोविड-19 महामारी की वजह से कुछ राहत दी है। भुगतान में देरी के लिए डिस्कॉम पर दंडात्मक शुल्क को माफ कर दिया गया है। सरकार ने मई, 2020 में डिस्कॉम के लिए 90,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की योजना पेश की थी। इसके तहत बिजली वितरण कंपनियां पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) तथा आरईसी लिमिटेड से सस्ता कर्ज ले सकती हैं। बाद में सरकार ने इस पैकेज को बढ़ाकर 1.2 लाख करोड़ रुपये और उसके बाद 1.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया। आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु की बिजली वितरण कंपनियों का उत्पादक कंपनियों के बकाये में सबसे अधिक हिस्सा है। भुगतान की मियाद समाप्त होने के बाद दिसंबर, 2021 तक डिस्कॉम पर कुल बकाया 1,01,436 करोड़ रुपये था। इसमें स्वतंत्र बिजली उत्पादकों का हिस्सा 51.18 प्रतिशत है। वहीं, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम की जेनको का बकाया 23.95 प्रतिशत है। सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में अकेले एनटीपीसी को ही डिस्कॉम से 4,344.75 करोड़ रुपये वसूलने हैं। एनएलसी इंडिया का बकाया 2,772.47 करोड़ रुपये है। निजी बिजली उत्पादक कंपनियों में अडाणी पावर का बकाया 25,141.73 करोड़ रुपये, बजाज समूह की ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी का 4,503.45 करोड़ रुपये है। वहीं गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों मसलन सौर और पवन ऊर्जा कंपनियों का बकाया 20,318.79 करोड़ रुपये है।
- नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक अपने 4,100 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये की वसूली के लिए केएसके महानदी पावर कंपनी का गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) खाता बेचेगा। बैंक ने इसके लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) तथा अन्य वित्तीय संस्थानों से बोलियां मांगी हैं। एसबीआई ने नीलामी नोटिस में कहा, वित्तीय संपत्तियों की बिक्री की नीति तथा नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम केएसके महानदी का खाता बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहे हैं।'' केएसके महानदी के खाते की ई-नीलामी 31 दिसंबर, 2021 को होगी। कंपनी पर एसबीआई का कोष आधारित बकाया 3,805.04 करोड़ रुपये तथा गैर-कोष आधारित बकाया 286.83 करोड़ रुपये का है। इस तरह कुल बकाया 4,101.87 करोड़ रुपये है। देश के सबसे बड़े बैंक ने इस एनपीए खाते की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 1,423.17 करोड़ रुपये रखा है।
- नयी दिल्ली. जापानी वाहन विनिर्माता होंडा मोटर कंपनी ने करीब 135 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में बैटरी बदलने की सेवा देने वाली एक अनुषंगी इकाई शुरू की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गठन की जानकारी दी। यह इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी पर उनकी बैटरी बदलने की सेवा मुहैया कराएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को एक अंतराल के बाद चार्ज करना पड़ता है या फिर उनकी बैटरी बदलनी होगी। होंडा की नई इकाई इलेक्ट्रिक वाहनों की इसी समस्या के लिए समाधान लेकर आएगी। वर्ष 2022 की पहली छमाही से कंपनी बेंगलूरु में बैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा के लिए यह सेवा देनी शुरू कर देगी। इसका विस्तार चरणबद्ध ढंग से अन्य शहरों में भी करने की योजना है।
- वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को पदोन्नत कर संगठन का प्रथम उप प्रबंध निदेशक (एफडीएमडी) बनाया जा रहा है।वह इस पद पर जेफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी जो अगले साल की शुरुआत में आईएमएफ छोड़ने की योजना बना रहे हैं। गोपीनाथ, जनवरी 2022 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपने शैक्षणिक पद पर लौटने वाली थीं। उन्होंने आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में तीन साल काम किया है।आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा, "जेफ्री और गीता दोनों शानदार सहयोगी हैं - मैं जेफ्री को जाते हुए देखकर दुखी हूं, लेकिन साथ ही, मुझे खुशी है कि गीता ने हमारे साथ बने रहने और एफडीएमडी के रूप में नयी जिम्मेदारी स्वीकार करने का फैसला किया है।"जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ के काम में गोपीनाथ का योगदान पहले से ही असाधारण रहा है, विशेष रूप से "वैश्विक अर्थव्यवस्था और आईएमएफ की, हमारे जीवन के सबसे खराब आर्थिक संकट के उतार-चढ़ाव से पार पाने में, मदद करने में उन्होंने असाधारण नेतृत्व" का परिचय दिया।भारतीय-अमेरिकी गीता आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाली पहली महिला हैं। गीता ने पदोन्नत किए जाने पर कहा कि वह इस अवसर के लिए क्रिस्टलिना और आईएमएफ बोर्ड की आभारी हैं और आईएमएफ के शानदार सहयोगियों के साथ करीबी सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं।
- मुंबई। विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज ने भारत के लिये 2021-22 में चालू खाते के घाटे (सीएडी) के अनुमान को बढ़ाकर 60 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.9 प्रतिशत है। देश में नवंबर के दौरान व्यापार घाटे के रिकॉर्ड 23.27 अरब डॉलर पर पहुंचने के बीच यह अनुमान बढ़ाया गया है। इससे पहले, बार्कलेज ने पहले चालू वित्त वर्ष के लिए 45 अरब डॉलर के सीएडी का अनुमान जताया था।जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार नवंबर, 2021 के दौरान निर्यात सालाना आधार पर 26.5 फीसदी बढ़कर 29.88 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। वही आयात भी 57.2 प्रतिशत बढ़कर 53.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया जिससे व्यापार घाटा 23.27 अरब डॉलर हो गया है। बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार देश का आयात और निर्यात के बीच अंतर यानी व्यापार घाटा बढ़ रहा है और अस्थिर बना हुआ है। ऐसा कमजोर निर्यात और घरेलू गतिविधियों में वृद्धि तथा जिंसों की ऊंची कीमतें के कारण हो रहा है। वही कच्चे तेल की कीमतों में हालिया सुधार से घाटे की प्रवृत्ति को हल्का समर्थन मिल सकता है। औसत आधार पर स्थायी व्यापारिक घाटा प्रति माह लगभग 16 से 17 अरब डॉलर का है, जिससे सीएडी दो प्रतिशत के करीब रह सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि वर्तमान स्थिति के आधार सीएडी सालाना आधार पर तीन फीसदी के करीब चल रहा है। छोटी अवधि में कुछ कटौती को ध्यान में रखते हुए हम अपने सीएडी पूर्वानुमान को बढ़ाकर 60 अरब डॉलर कर रहे हैं। यह जीडीपी का 1.9 प्रतिशत है। पहले यह अनुमान 45 अरब डॉलर का था।
- नयी दिल्ली। ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी किराना सामान आपूर्ति इकाई इंस्टामार्ट में 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,250 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। वर्ष 2020 में गुरुग्राम और बेंगलुरु में काम शुरू करने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट अब 18 शहरों में ग्राहकों की सेवा दे रही है और प्रति सप्ताह 10 लाख से अधिक ऑर्डर पूरा कर रही है। पिछले कुछ महीनों में, स्विगी इंस्टामार्ट ने हर दिन एक से अधिक ‘डार्क स्टोर' (केवल ऑनलाइन सामान के आर्डर को पूरा करने वाली दुकान) जोड़ा है। एक बयान में कहा गया है कि कंपनी अच्छी-खासी संख्या में ‘डार्क स्टोर' को जोड़ने के साथ जनवरी 2022 तक अपने ग्राहकों 15 मिनट में सामान की डिलिवरी करेगी। स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘हमारी वर्तमान वृद्धि की गति के हिसाब से, इंस्टामार्ट अगली तीन तिमाहियों में एक अरब डॉलर सालाना जीएमवी (सकल वस्तु मूल्य) की औसत दर तक पहुंचने को तैयार है। तीन अरब डॉलर की वार्षिक जीएमवी औसत दर वाले हमारे खाद्य वितरण व्यवसाय और इंस्टामार्ट की बेहतर वृद्धि के साथ हम अपने कारोबार को बड़े पैमाने पर प्रसार को लेकर बहुत उत्साहित हैं।'' यह मंच ताजे फल और सब्जियां, ब्रेड और अंडे, खाना पकाने की आवश्यक चीजें, पेय पदार्थ, तत्काल खाने योग्य खाद्य पदार्थ और व्यक्तिगत और शिशु देखभाल, घर और सफाई जैसी श्रेणियों के उत्पादों की डिलिवरी करता है। स्विगी की यह इकाई अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नोएडा, पुणे और विशाखापत्तनम में काम कर रही है।
- मुंबई । वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त क्षेत्र में 40 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले कुमार ओयो के प्रबंधन को छोटी अवधि और दीर्घकालिक रणनीति, नियामक और हितधारक गतिविधियां तथा वैश्विक स्तर पर कंपनी के ब्रांड को बढ़ाने की सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ओयो के संस्थापक एवं चेयरमैन रितेश अग्रवाल ने कहा, "रणनीतिक समूह सलाहकार के रूप में कुमार का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। ग्राहकों के लिए डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी आधारित पहल में उनका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण है।