- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जी लि) ने नितिन मित्तल को अध्यक्ष (प्रौद्योगिकी और डाटा) नियुक्त किया है। एक बयान में कहा गया है कि मित्तल की नियुक्ति कंपनी के जी 4.0 रुख के अनुरूप की गई है। इसके तहत कंपनी डिजिटल को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी ने बयान में कहा मित्तल प्रौद्योगिकी, डाटा, कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग में रणनीतिक पहलों की अगुवाई करेंगे। मित्तल इंजीनियरिंग टीम का भी नेतृत्व करेंगे और डिजिटल व्यवसाय और प्लेटफार्म्स के अध्यक्ष अमित गोयनका के साथ मिलकर काम करेंगे। इससे जी5 को लेकर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर किया जा सकेगा और वृद्धि योजना को समर्थन मिलेगा।
- नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन कंपनियों मसलन मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर की वाहन बिक्री में मई महीने में अप्रैल के मुकाबले बड़ी गिरावट दर्ज हुई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन की वजह से इन कंपनियों का उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित हुई।देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने औद्योगिक इस्तेमाल की ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के लिए एक से 16 मई तक अपना उत्पादन बंद रखा। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल के मुकाबले मई में 71 प्रतिशत घटकर 46 हजार 555 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1 लाख 59 हजार 691 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई में घरेलू बाजार में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35 हजार 293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1 लाख 42 हजार 454 इकाई रही थी।माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों... आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4 हजार 760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25 हजार 41 इकाई रहा था। कॉम्पैक्ट खंड में... स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20 हजार 343 इकाई रही जो अप्रैल में 72 हजार 318 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 इकाई रह गई। अप्रैल में यह 1,567 इकाई रही थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6 हजार 355 इकाई रह गई, जो एक महीने पहले 25,484 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 इकाई रह गया। अप्रैल में कंपनी ने 17 हजार 237 वाहनों का निर्यात किया था। मारुति की प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत घटकर 25 हजार 1 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 49 हजार 2 इकाई थी।कंपनी ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण डीलरों को गाडिय़ां भेजने में बाधा आई। अन्य प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 40 प्रतिशत घटकर 15 हजार 181 वाहनों की रही, जो अप्रैल में 25 हजार 95 इकाई रही थी। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री मई में 56 प्रतिशत घटकर 8,004 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 18 हजार 285 इकाई रही थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मई में 707 इकाई रही। अप्रैल में कंपनी की बिक्री 9 हजार 622 इकाई रही थी। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन बेचे थे।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, ''पिछले महीने बिदाडी के हमारे कारखाने में कोई उत्पादन नहीं हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन और जरूरी प्रतिबंधों के चलते बिक्री कारोबार भी काफी कम रहा। ऐसे में पिछले महीने (मई 2021) के आंकड़ों को एक साल पहले मई के आंकड़ों के साथ तुलना करना ज्यादती होगी। मई 2020 में परिचालन और बिक्री दोनों ही धीरे-धीरे शुरू हो गये थे। होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच मई में घरेलू बाजार में 2,032 वाहन बेचे। एक अन्य कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया की बिक्री मई में 1,016 इकाई रही। कंपनियों का कहना है कि कोराना वायरस की दूसरी लहर के प्रभाव को रोकने के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन का कारोबार पर असर रहा। कारखानों में इस्तेमाल होने वाली आक्सीजीन को भी चिकित्सा उपयोग के लिये दिया गया।
- मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों ने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को तरजीह दी। कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2.56 अंक की मामूली गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 7.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 15,574.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में आईसीआईसीआई बैंक रहा। इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज ऑटो और एचडीएफसी आदि शेयर लाभ में रहे।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर बंद हुए। दवा कंपनियों को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे।'' उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर निवेशकों में आकर्षण बना हुआ है और इससे सूचकांक में कोई बड़ी गिरावट नहीं आयी। मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों में पिछले एक-दो दिन की तेजी के बाद मुनाफावसूली की गयी। एशिया के अन्य बाजारो में शंघाई, हांगकांग और सोल लाभ में रहे जबकि तोक्यो में गिरावट दर्ज की गयी।यूरोप के अन्य प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.01 प्रतिशत बढ़कर 70.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नई दिल्ली। वैश्विक कीमतों में वृद्धि के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 285 रुपए की तेजी के साथ 48 हजार 892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48 हजार 607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था।चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 70,898 रुपए प्रति किलोग्राम से 952 रुपए बढ़कर 71 हजार 850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था जबकि चांदी की कीमत 28.32 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (वस्तु) तपन पटेल ने कहा, "मंगलवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था।" मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसवियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष - जिंस शोध- नवनीत दमाणी ने कहा, ''सोने का दाम गत सप्ताह पहुंचे पांच माह के उच्च स्तर पर ही कारोबार कर रहे थे। डालर के नरम पडऩे से उन्हें समर्थन प्राप्त हुआ।''
- नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट (जीडीआर) जारी करने में हेरोफेरी के मामले में विनसम यार्न्स लिमिटेड और उसके प्रबंध निदेशक पर कुल मिलाकर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना मार्च- अप्रैल 2011 के दौरान की गई जांच पर लगाया गया है। जिसमें जीडीआर जारी करने में बाजार नियमों का उल्लंघन पाया गया। सेबी के जारी आदेश में यह कहा गया है। कंपनी ने 29 मार्च 2011 में 1.32 लाख डालर (करीब 96 करोड़ रुपये) के जीडीआर जारी किये थे।जांच में पाया गया कि विंटेज एफजैडई (अब अल्टा विस्टा इंटरनेशनल एफजैडई) एकमात्र कंपनी थी जिसे जीडीआर जारी किये गये। जीडीआर खरीदने के लिये विंटेज ने ईयूआरएएम बैंक से 1.32 करोड़ डालर का कर्ज लिया था। इसमें पाया गया कि विनसम ने जीडीआर से प्राप्त राशि को विंटेज एफजैडई के कर्ज के समक्ष गारंटी के तौर पर रखा था। ईयूआरएएम बैंक के साथ विनसम ने इसके लिये समझौता किया था और समझौते पर विनसम के प्रबंध निदेशक मनीष बगरोडिया ने हस्ताक्षर किये थे। कंपनी इस बारे में शेयर बाजारों को जरूरी सूचना नहीं दे पाई। कंपनी लेखा मानकों के अनुरूप अपना वित्तीय लेखा जोखा भी नहीं बना पाई। इस पूरी प्रक्रिया में विभिन्न बाजार नियमों का उल्लंघन करने पर सेबी ने विनसम यार्न्स पर 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। सेबी के शुक्रवार को पारित आदेश के मुताबिक एक करोड़ रुपये का जुर्माना बगरोडिया पर लगाया गया। सेबी के सोमवार को पारित आदेश के मुताबिक नियामक ने पीएमसी के शेयरों में भ्रामक उपस्थिति और उसके दाम में हेराफेरी के लिये पीएमसी फिनकार्प, राज कुमार मोदी, प्रभात मैनेजमेंट सविर्सिज और आर आर पी मैनेजमेंट सविर्सिज - चार इकाइयों पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राजकुमार मोदी पीएमसी के प्रबंध निदेशक हैं।
- नयी दिल्ली । टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह इराक में अपनी विस्तार योजना के तहत दो नए उत्पाद पेश करेगी। कंपनी ने बगदाद में एक नया शोरूम खोला है और उनसे बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार एचएलएक्स 150 फाइव गियर और तिपहिया वाहन टीवीएस किंग डीलक्स प्लस की पेशकश करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि टीवीएस स्टार एचएलएक्स 150 सीसी इंजन के साथ आता है और इसे खासतौर से इराकी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। टीवीएस किंग डीलक्स प्लस एक तिपहिया वाहन है, जो 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड 199.26 सीसी इंजन से लैस है। कंपनी ने कहा कि बगदाद के फिलिस्तीन स्ट्रीट में 500 वर्ग मीटर में फैला उसका नया शोरूम न केवल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला की खुदरा बिक्री करेगा, बल्कि यहां कलपुर्जे भी मिलेंगे।
- नयी दिल्ली। रेमंड लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने हरमोहन साहनी को अपने रियल्टी कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रेमंड लिमिटेड ने अपने रियल्टी व्यवसाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में हरमोहन साहनी को नियुक्ति करने के साथ अपनी कार्यकारी टीम को मजबूत किया। हरमोहन हाल में ईसीएल फाइनेंस लिमिटेड (एडलवाइस समूह) के रियल एस्टेट व्यवसाय के सीओओ थे और उनके पास क्षेत्र का काफी अधिक अनुभव है।'' रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि साहनी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कंपनी में शामिल हुए हैं, जब रेमंड रियल्टी वृद्धि के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
- नयी दिल्ली । उद्योग मंडल सीआईआई ने सोमवार को कहा कि उसने टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को 2021-22 के लिए नया अध्यक्ष चुना है। नरेंद्रन ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक से पदभार ग्रहण किया। एक बयान के मुताबिक नरेंद्रन ने ‘‘2021-22 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।'' बयान के मुताबिक नरेंद्रन कई वर्षों से राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सीआईआई के साथ जुड़े हुए हैं। वह 2016-17 के दौरान सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष थे और सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष होने के अलावा कई राष्ट्रीय समितियों का नेतृत्व भी कर चुके हैं। इसके अलावा बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज को 2021 के लिए चैंबर का मनोनीत-अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल सीआईआई के 2021-22 के लिए उपाध्यक्ष होंगे।
- मुंबई। विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपये में तीन सत्रों से जारी तेजी पर रोक लग गया और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 17 पैसे गिरकर 72.62 (अनंतिम) प्रति डालर पर बंद हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 72.38 पर खुला तथा कारोबार के दौरान इसमें 72.34-72.65 के बीच घट बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद भाव से 17 पैसे कमजोर होकर 72.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 90.07 हो गया। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 514.56 अंक बढ़कर 51,937.44 अंक पर बंद हुआ।वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.06 प्रतिशत बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बाजार के आंकड़ों के अनुसर विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 913.59 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।
- मुंबई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को करीब 515 अंक उछलकर 51,937.44 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलांयस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में तेजी से शेयर बाजार में मजबूती आयी। कारोबारियों के अनुसार कोविड-19 मामलों में दैनिक आधार पर लगातार गिरावट से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 514.56 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 51,937.44 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 147.15 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,582.80 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय एयरटेल, डा. रेड्डीज, मारुति और आईटीसी में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी और सन फार्मा आदि शेयरों में गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल बढ़त में रहे जबकि हांगकांग और तोक्यो में गिरावट दर्ज की गयी। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.08 प्रतिशत बढ़कर 69.46 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।
- नयी दिल्ली। कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश में अपनी एक्स7 एम50डी 'डार्क शैडो' एडीशन कार पेश की है जिसकी कीमत 2.02 करोड़ रुपए (शोरुम पर) है। यह मॉडल भारत में एक पूर्णत: निर्मित कार (सीबीयू) के तौर पर आ रहा है और इसकी बुकिंग केवल कंपनी की वेबसाइट के जरिए ही की जा सकती है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजीडेंट विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, "बीएमडब्ल्यू एक्स7 लक्जरी क्लास का प्रतीक है - जो एक्स रेंज की सबसे बड़ी पहचान है। इसके साथ विलासितापूर्ण तरीके से कार चलाने के आनंद से जुड़ा एक नया अध्याय शुरू हुआ है और यह सफर के हर पल को मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि यह मॉडल इस लिहाज से बहुत खास है कि दुनिया भर में केवल 500 कारें ही निकाली गयी हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम50डी में 2,993 सीसी का डीजल इंजन लगा है जो 400 का आउटपुट देता है जिसके साथ कार केवल 5.4 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मॉडल में आठ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं और यह कई सुरक्षा एवं लक्जरी सुविधाओं से लैस है।
- नयी दिल्ली। सहकारी कंपनी इफ्को ने दुनिया का पहला 'नैनो यूरिया' उर्वरक तैयार किया है। इसका उत्पादन जून से शुरू होगा और इसे दुनिया भर के किसानों को पेश किया जाएगा। कंपनी ने सोमवार को कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित 'नैनो यूरिया' तरल स्वरूप में है और इसकी कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर है। यह पारंपरिक यूरिया की प्रति बोरी कीमत से 10 प्रतिशत सस्ती है। नैनो यूरिया लिक्विड को गुजरात के कलोल में इफ्को के नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (एनबीआरसी) में स्वदेशी तकनीक विकसित किया गया है। नैनो यूरिया इफको के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इफ्कोबाजार डॉट इन' (www.iffcobazar.in) के अलावा इसक सहकारी बिक्री और विपणन व्यवस्थाओं के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। नैनो यूरिया यहां इफको की 50 वीं वार्षिक आम बैठक में पेश की गयी। यह बैठक प्रत्यक्ष और आन-लाइन दोनों तरीके से सम्पन्न की गयी। भारतीय किसान उवर्रक सहकारिता लिमिटेड (इफ्को) ने एक बयान में कहा, ‘‘इफको नैनो यूरिया लिक्विड किसानों को सस्ता बैठेगा और यह किसानों की आय बढ़ाने में प्रभावी होगा। नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की एक बोतल पारंपरिक यूरिया की कम से कम एक बोरी की बराबरी करेगा। इसलिए, यह किसानों की लागत को कम करेगा।'' इसमें कहा गया है कि नैनो यूरिया का उत्पादन इस साल जून से शुरू होगा और इसके बाद जल्द ही इसका वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। नए उत्पाद के लाभों पर प्रकाश डालते हुए, इफ्को ने कहा कि यह पौधों के पोषण के लिए एक मजबूत समाधान है जो यूरिया के अत्यधिक उपयोग को कम करके और फसलों को मजबूत व स्वस्थ बनाता है। नैनो यूरिया को पारंपरिक यूरिया के स्थान पर विकसित किया गया है और यह पारंपरिक यूरिया की आवश्यकता को कम से कम 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। इसमें कहा गया है कि इसमें उपलब्ध नाइट्रोजन, पारंपरिक यूरिया के एक बैग के नाइट्रोजन पोषक तत्व के प्रभाव के बराबर होता है। चूंकि यह बोतल में पेश की जा रही इस कारण इसके परिवहन और भंडारण का खर्च कम होगा इसके अलावा, नया उत्पाद वायुमंडल का तापमान बढने की समस्या को कम करने में सहायक होने के अलावा मिट्टी, पानी और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। इफ्को के अनुसार, 43 फसलों पर राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली (एनएआरएस), 20 आईसीएआर अनुसंधान संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों के तहत खेतों में परीक्षण किए जाने के बाद नैनो यूरिया को सरकार के उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत मान्यता मिली है। इसकी प्रभावशीलता का परीक्षण करने के लिए, पूरे भारत में 94 से अधिक फसलों पर लगभग 11,000 किसानों द्वारा खेत में परीक्षण किये गए। इसके प्रयोग से फसल की पैदावार में औसतन आठ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
- नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के रुख के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 195 रुपये बढ़कर 48 हजार 608 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48 हजार 413 रुपये प्रति दस ग्राम था। चांदी भी इस दौरान 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 70 हजार 521 रुपये प्रति किलो रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 70 हजार 536 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,905 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा जबकि चांदी का भाव 27.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 49 हजार 360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 210 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12 हजार 778 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,908.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।चांदी भी चमकीमजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 337 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 948 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 337 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10 हजार 552 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.12 डालर प्रति औंस हो गया।
- नयी दिल्ली । गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी डिजिटल कंपनियों ने भारत के नये सोशल मीडिया नियमों के हिसाब से शिकायत अधिकारी की नियुक्ति समेत अन्य जानकारी सार्वजनिक करने के उद्देश्य से अपनी वेबसाइट अद्यतन करने शुरू कर दिये हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार गूगल, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों ने नये डिजिटल नियमों के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के साथ ब्योरा साझा किये हैं। हालांकि ट्विटर अभी भी नियमों का अनुपालन नहीं कर रही। नये नियमों के तहत प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थों को शिकायत निपटान अधिकारी, नोडल अधिकारी और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता है। इन अधिकारियों के लिये जरूरी है कि उनकी नियुक्ति भारत में हो और वे यहां रहे। प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थों की श्रेणी में वे सोशल मीडिया मंच आते हैं जिनके उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 लाख से अधिक है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सऐप पहले ही अनुपालन रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ साझा कर चुकी हैं। नये शिकायत अधिकारियों की नियुक्ति के बारे में जानकारी इन मंचों पर अद्यतन की जा रही है। गूगल ने ‘कांटेक्ट अस' पृष्ठ पर जो ग्रियर का नाम दिया है। उनका पता माउंटेन व्यू अमेरिका का है। इस पृष्ठ पर यूट्यूब के लिये शिकायत निपटान व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गयी है। नियमों के अनुसार सभी सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी-अपनी वेबसाइट, ऐप या दोनों पर शिकायत निपटान अधिकारी और उनके पते के बारे में जानकारी देनी है। साथ ही शिकायत के तरीके को बताना है जिसके जरिये उपयोगकर्ता या पीड़ित अपनी शिकायत कर सके। शिकायत अधिकारी को 24 घंटे के भीतर दर्ज की गयी शिकायत प्राप्त करने के बारे में सूचना देनी होगी। साथ ही ऐसे शिकायतों का निपटान प्राप्ति की तारीख से 15 दिन की अवधि में करना होगा। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर नियमों का पालन नहीं कर रही। कंपनी ने मंत्रालय को मुख्य अनुपालन अधिकार के नाम के बारे में जानकारी मंत्रालय को नहीं भेजी। उसने विधि कंपनी में काम करने वाले एक वकील का नाम बतौर संपर्क अधिकरी और शिकायत अधिकारी के रूप में दिया है। सूत्रों के अनुसार जबकि आईटी नियमों में साफ कहा गया है कि सोशल मीडिया मंचों के मनोनीत अधिकारियों के कंपनी का कर्मचारी होना और उसका भारत में निवासी होना जरूरी है। इस बारे में ट्विटर ने ई-मेल के जरिये पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया। कंपनी की वेबसाइट पर भारत के लिये शिकायत अधिकारी (अंतरिम) के तौर पर धर्मेन्द्र चतुर का नाम दिया गय है। गूगल, फेसबुक और व्हाट्सऐप ने भी नये आईटी नियमों के तहत जरूरी नियुक्तियों के बारे में ई-मेल के जरिये पूछे गये विस्तृत सवालों के जवाब नहीं दिये। सूत्रों ने पूर्व में कहा था कि नये नियमों के प्रावधानों को लागू करने के संदर्भ में गूगल, फेसबुक और व्हाट्सऐप के अलावा कू, सर्चचैट, टेलीग्राम और लिंक्डइन जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थों ने मंत्रालय के साथ ब्योरा साझा किये हैं।
- नयी दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने जून में कोविशील्ड टीके की नौ से 10 करोड़ खुराकों के उत्पादन एवं आपूर्ति करने के बारे में सरकार को सूचित किया है। राज्यों की ओर से कोविड-19 टीके की कमी की शिकायत के बीच आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए एक पत्र में एसआईआई ने कहा कि महामारी के कारण खड़ी हुई चुनौतियों के बावजूद उसके कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। एसआईआई में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने पत्र में कहा, ''हमे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि हम जून के महीने में कोविशील्ड टीके की नौ से 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन एवं आपूर्ति करने में सक्षम होंगे जोकि मई में हमारी उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ खुराकों की तुलना में अधिक है।'' उन्होंने कहा, ''हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि भारत सरकार के समर्थन और आपके मार्गदर्शन में हम आने वाले महीनों में भी टीका उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।-
- नई दिल्ली। आप भी अगर ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी भारत में नई क्रेटा (२०२२ ॥4ह्वठ्ठस्रड्डद्ब ष्टह्म्द्गह्लड्ड स्नड्डष्द्गद्यद्बद्घह्ल) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा।इस कार के फेसलिफ्ट को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा के कैमोफ्लॉज वर्जन को सड़क पर दौड़ भरते हुए देखा गया। इसके बाद से कार के लॉन्च के कयास शुरू हो गए हैं। भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर है।नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 बीएचपी का पावर और 144 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 बीपीएच का पावर और 242 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 17.67 लाख रुपए हो सकती है।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सात जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल इ-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा। आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाईल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयकर विभाग सात जून 2021 को एक नया इ-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा। यह पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा। विभाग ने कहा है कि इस नए पोर्टल में एक नया मोबाईल एप भी होगा जिस पोर्टल पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे। विभाग ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किये जाने से पहले एक से छह जून तक इ-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।
- नयी दिल्ली ।विस्तार को शनिवार को फ्रांस के तुलूज के एयरबइस निर्माण केंद्र से पहला 320नियो विमान दिल्ली में प्राप्त हुआ। इस विमान में सीएफएम इंटरनेशनल के एलईएपी इंजन लगे हुए हैं। विस्तार के बेड़े में यह 46वां विमान है और इनमें से 43 पट्टे पर है जबकि अन्य खरीदे हुए हैं।एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह विमान उन 13 एयरबस ए320नियो विमानों में शामिल है, जिसे विस्तार ने 2018 में खरीद था और तब एयरलाइन ने एयरबस नियो परिवार के कुल 50 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से ए321नियो विमान भी शामिल था। विस्तार के बेड़े में नौ ए320 सीईओ, 27 ए320 नियो, दो बोइंग बी787-9 और छह बोइंग 737-8-- एनजी विमान शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 की रोकथाम और इलाज में काम आने वाली वैक्सीन, दवाओं , उपकरण एवं अन्य सामग्री पर जीएसटी में कटौती या छूट दिए जाने की आवश्यकता की समक्षा के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में आठ मंत्रियों की समिति गठित की गयी है। समिति को सिफारिश पेश करने के लिए आठ जून तक का समय दिया गया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को 43वीं बैठक में इस तरह की समिति गठित किए जाने का निर्णय हुआ था। जीएसटी परिषद ने कोविड-19 को लेकर जरूरी सामग्री पर कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया। परिषद ने तय किया था कि कोविड से संबंधित चिकित्सा सामग्री और वैक्सीन आदि पर कर ढांचे की समीक्षा के लिए मंत्रियों का समूह बनाए जाए और उसकी रपट पर विचार कर कदम उठाया जाए। मंत्रियों का समूह आठ जून तक रिपोर्ट पेश करेगी।समूह अपने लिए तय कार्यक्षेत्र के तहत मेडिकल आक्सीजन ,पल्स ऑक्सीमीटर, सेनिटाइज़र, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, वेंटिलेटर, पीपीई कीटस, एन-95 और सर्जिकल मास्क तथा तापमान नापने वाली मशीनों के खरीद-बिक्री पर जीएसटी में कमी या छूट की आवश्यकता की समीक्षा करेगा। समूह कोविड वैक्सीन, कोविड उपचार के लिए दवाएं और कोविड परीक्षण किट्स पर भी जीएसटी दरों में संशोधन की जरुरत पर विचार करेगा। समूह में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पावर, गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल, ओडिशा के निरंजन पुजारी, तेलंगाना टी हरीश राव और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को शामिल किया गया है। जीएसटी परिषद की शुक्रवार की बैठक में कुछ गैर-भाजपा राज्यों द्वारा कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर से जीएसटी हटाने की मांग की गयी थी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने कोविड सामग्री पर जीएसटी घटाने या हटाने की मांग जरूर की है लेकिन केंद्र सरकार के अधिकारियों का मानना है कि ऐसे निर्णय से ग्राहकों को कोई ठोस लाभ नहीं होगा। वर्तामन में घरेलू निर्मित वैक्सीन पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा है जबकि कोविड संबंधित दवाओं और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू है।
- नयी दिल्ली । हुंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में चक्रवात यास से प्रभावित अपने ग्राहकों की सहायता के लिए एक राहत कार्य बल का गठन किया है। हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी राहत टीम ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में इस चक्रवात से प्रभावित ग्राहकों के लिए निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी, जिससे उन्हें इस कठिन समय में 'मन की शांति' मिल सके।'' हुंदई ने कहा कि इसके अतिरिक्त कंपनी बाढ़ प्रभावित वाहनों के लिए बीमा के दावों में मूल्यह्रास राशि पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है।
- नयी दिल्ली। मुंबई में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 100 रुपए के पार चली गयी। इस महीने 15वीं बार पेट्रोल की कीमत बढ़ायी गयी है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्यवृद्धि संबंघी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। इस महीने 15वीं बार दोनों ईंधनों की कीमत बढ़ने के साथ देश में उनकी कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए के पार जा चुकी थी और शनिवार को मुंबई में भी इसने यह आंकड़ा पार कर लिया। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.19 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की 92.17 प्रति लीटर हो गयी है।राज्यों में वैट और फ्रेट शुल्कों जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतों में अंतर रहता है।दिल्ली में पेट्रोल इस समय 93.94 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 84.89 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।चार मई के बाद से 15वीं बार ईंधन की कीमतें बढ़ायी गयी हैं।राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में सबसे ज्यादा है। वहां इनके भाव क्रमश: 104.94 रुपए प्रति लीटर और 97.79 रुपए प्रति लीटर हैं।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री डाॅ. शक्राजीत नायक के निधन पर जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने संदेश में श्री जिन्दल ने कहा कि डाॅ. नायक बेहद सह्रदय और बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे। जनहित से जुड़े मुद्दों में वे सदा सक्रिय रहते थे। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से उठकर छत्तीसगढ़ के सिंचाई मंत्री के रूप में उनकी जीवनयात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने डाॅ. नायक की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में पूरा जेएसपीएल परिवार उनके साथ खड़ा है। जेएसपीएल के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन ने भी डाॅ. शक्राजीत नायक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सच्चे अर्थों में जमीन से जुड़े हुए नेता थे। वे अपने क्षेत्र के विकास और गरीब, जरूरतमंदों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है।---
- नयी दिल्ली । सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमसएमई) का संगठन एफआईएसएमई ने कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित एमएसएमई क्षेत्र की मदद के लिए आरबीआई को दस उपाय सुझाये है। इन सुझावों में आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत किश्तों के भुगतान को स्थगित करना भी शामिल है। पिछले साल केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के रूप में 3 लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की घोषणा की थी। फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो एंड स्मॉल एंड मीडिया एंटरप्राइजेज (एफआईएसएमई) ने भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लिखे पत्र में कहा,‘‘संकट के समय में सबसे पहले जो खर्च कम की जाती है, वह कर्मचारियों को हटाना होता है। हमारी सरकार और आरबीआई से विनम्र प्रार्थना है कि जब तक बचाने के सभी प्रयास न किये जाए, तब तक किसी भी एमएसएमई को बंद न होने दें।'' एफआईएसएमई ने एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमों को महत्व देने, कोरोना संकट के समय को विशेष परिस्थिति के रूप में लिये जाने और वेतन/सामाजिक सुरक्षा की लागत को भी उठाने के सुझाव दिये हैं। इसके अलावा उसने कोविड काल के दौरान एनपीए प्रक्रिया को बंद करने तथा आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत किश्तों के भुगतान को स्थगित करने की भी मांग की हैं। उसने कहा कि दस हजार छोटे उद्यमों के बंद होने के साथ लाखों कर्मचारी भी सड़क पर आ जायेंगे। जिन उद्यमों के पूंजीगत व्यय फंस गई है, उन उद्यमों को कर्ज देने की सिफारिश के साथ-साथ निष्पादित परिसंपत्तियों के मामले में छूट और पुनर्गठन की भी मांग की गयी है।
- नई दिल्ली। गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 319 रुपये की गिरावट के साथ 48 हजार 223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बुधवार को सोना 48 हजार 542 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव गुरुवार को 1287 रुपये की गिरावट के साथ 70 हजार 637 रुपये प्रति किलो हो गया है। बुधवार को चांदी 71 हजार 924 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसकी कीमत अब 353 रुपये घटकर 44710 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 288 रुपये कम होकर 36608 रुपये पर आ गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
- नयी दिल्ली। प्रसारकों का सर्वोच्च संगठन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) अपने दायरे का विस्तार कर उसमें डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं को शामिल कर रहा है और उसका नाम बदलकर इंडिया ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) कर दिया जाएगा। इस कदम के साथ प्रसारक और ओटीटी (ओवर द टॉप) सेवाएं एक संगठन के अधीन आ जाएंगी। महामारी के बाद से ओटीटी सेवाओं के दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। एक बयान में कहा गया कि आईबीएफ इसके लिए डिजिटल मीडिया के सभी मामलों से निपटने के लिए अपने पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी इकाई का गठन करने की प्रक्रिया में है। साथ ही आईबीएफ डिजिटल ओटीटी सेवाओं के लिए डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल (डीएमसीआरसी) के नाम से एक स्व नियामकीय इकाई का भी गठन करेगा। आईबीएफ के अध्यक्ष के माधवन ने कहा, "विविधीकरण से फाउंडेशन को देश में ओटीटी सेवाएं देने वाले अपने सदस्यों के लिए विकास के मौके तलाशने में मजबूती मिलेगी और वह यह भी सुनिश्चित करेगा कि इस संयुक्त इकाई के तहत प्रसारण एवं डिजिटल क्षेत्र दोनों में ओटीटी सेवाओं का एक मजबूत सामूहिक प्रतिनिधित्व हो।