- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। जीएसटी नेटवर्क ने कहा है कि जिन करदाताओं ने जून 2021 तक दो महीने या जून 2021 तिमाही तक जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किये हैं, वे 15 अगस्त से ई-वे बिल सृजित नहीं कर पाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि लंबित जीएसटी रिटर्न दाखिल होने की उम्मीद है। पिछले साल केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कोविड महामारी के दौरान अनुपालन राहत देते हुए रिटर्न दाखिल न करने वालों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ई-वे बिल सृजित करने पर रोक को निलंबित कर दिया था। जीएसटीएन ने करदाताओं से कहा, ‘‘सरकार ने अब सभी करदाताओं के लिए ईडब्ल्यूबी पोर्टल पर ईवे बिल सृजित करने पर रोक को 15 अगस्त से फिर बहाल करने का फैसला किया है।'' इस तरह 15 अगस्त 2021 के बाद सिस्टम दाखिल किए गए रिटर्न की जांच करेगा और जरूरी होने पर ईवे बिल सृजित करने पर रोक लगाएगा।
- नयी दिल्ली ।जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने गुरुवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसका इस्पात उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 6.5 लाख टन (एलटी) हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 2020 के इसी महीने में 6.03 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इस साल जुलाई में कंपनी की बिक्री भी पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.7 लाख टन हो गई, जबकि पिछले साल जुलाई में 6.4 लाख टन की बिक्री हुई थी। जेएसपीएल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से ज्यादा हाजिर मांग के कारण कुल बिक्री मात्रा में निर्यात का हिस्सा 40 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा, "कोविड की दूसरी लहर से जुड़ी बाधाओं के बावजूद, हम वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने वार्षिक लक्ष्य 82.5 लाख टन को हासिल करने की राह पर हैं। इसके अलावा, हम कोविड मामलों में कमी देख रहे हैं, जिससे उद्योग और हमारे ग्राहकों को एक बड़ी राहत मिलेगी।"-
- नयी दिल्ली । केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बुधवार को कहा कि उसने सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन के बारे में जानकारी देने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है। सीबीआईसी ने एक बयान में कहा कि भारतीय सीमा शुल्क अनुपालन सूचना पोर्टल (सीआईपी) ने www.cip.icegate.gov.in/CIP पोर्टल शुरू किया है। यह पोर्टल लगभग 12,000 वस्तुओं के लिए सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन की नि:शुल्क जानकारी देगा। इसके अलावा पोर्टल पर सहयोगी सरकारी एजेंसियों जैसे एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण), दवा नियामक आदि से संबंधित जानकारी भी होगी। कोई भी व्यक्ति शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर विचाराधीन माल का विवरण के विकल्प पर जा सकता है। इस पोर्टल पर पूरे भारत में मौजूद सभी सीमा शुल्क बंदरगाह, हवाई अड्डे और भूमि सीमा शुल्क स्टेशन को भी दिखाया जाएगा। पोर्टल पर नियामक एजेंसियों और उनकी वेबसाइट का पता भी उपलब्ध होगा।
- नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए केंद्र सरकार ने एक और छूट की पेशकश की है । केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि ईवी-मालिकों को अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फीस (पंजीकरण प्रमाणपत्र शुल्क) का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की। यह सभी बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने या रिन्यूअल (नवीनीकरण) के लिए शुल्क के भुगतान से छूट देता है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि बैटरी से चलने वाले वाहनों को नए पंजीकरण चिह्नों के असाइनमेंट के लिए शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है।अक्तूबर 2020 में, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत सभी बीओवी को पंजीकरण शुल्क से छूट दी है। इस समय, भारत में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी सिर्फ 1.3 फीसदी है। हालांकि, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे कई अन्य राज्यों ने अपनी ईवी नीतियों को अधिसूचित किया है और इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए कई इंसेंटिव की पेशकश की है।
- मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच वित्तीय शेयरों में जोरदार बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 546 अंक बढ़कर पहली बार 54,000 के ऊपर बंद हुआ। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक अपने सर्वकालीन उच्च स्तर 54,465.91 पर पहुंचा और फिर 546.41 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 54,369.77 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 128.05 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 16,246.85 के अपने सर्वकालीन उच्च स्तर पर बंद हुआ।इससे पहले निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16,290.20 उच्चतम स्तर को छुआ। सेंसेक्स में लगभग पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ एचडीएफसी शीर्ष पर रहा। इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाइटन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, मारुति और भारती एयरटेल में गिरावट रही। सेंसेक्स में 16 शेयर गिरावट के साथ तथा 14 बढ़कर बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय शेयरों में उछाल के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने नई ऊंचाई को छुआ। उन्होंने कहा कि बाजार की तेजी में वित्तीय शेयर ही एकमात्र प्रेरक शक्ति थे। एसबीआई के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद यह तेजी शुरू हुई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बताया कि इस दौरान खराब ऋणों में गिरावट से उससे मदद मिली। एसबीआई का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.7 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.8 प्रतिशत था। मोदी ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों की भावनाओं को मजबूत किया। वाटरफील्ड एडवाइजर्स में सूचीबद्ध निवेश के मुख्य निवेश अधिकारी निमिश शाह ने कहा कि कॉरपोरेट परिणाम सभी क्षेत्रों में उम्मीद के अनुरूप आए हैं। उन्होंने कहा कि कम आधार प्रभाव के कारण कॉरपोरेट ऑय के नतीजे बेहतर दिख रहे हैं और स्थानीय निवेशकों के दांव लगाने से बाजार में सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है। शाह ने कहा कि जहां एक ओर विदेशी निवेशकों ने जुलाई में इक्विटी बाजारों से 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की, वहीं घरेलू संस्थानों ने 21,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। घरेलू संस्थानों में म्यूचुअल फंडों लगभग 13,900 करोड़ रुपये का योगदान दिया। क्षेत्रवार बात करें तो बीएसई बैंकेक्स, वित्त और बिजली सूचकांक 2.60 फीसदी तक चढ़े, जबकि दूरसंचार, रियल्टी और टिकाऊ उपभोक्ता सूचकांक में गिरावट हुई। व्यापक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.06 प्रतिशत तक की गिरावट हुई। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि तोक्यो में गिरावट रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 72.28 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।
- नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 123 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46 हजार 869 रुपये प्रति 10 ग्राम था।चांदी की कीमत भी 766 रुपये के उछाल के साथ 66 हजार 926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 66 हजार 160 रुपये था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ''कॉमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतों में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 123 रुपये की तेजी आई।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 25.71 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
- नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने टिआगो रेंज का विस्तार करते हुए टिआगो एनआरजी के नए स्पोर्ट ट्रिम संस्करण टिआगो एनआरजी को बाजार में पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।टाटा मोटर्स ने बताया कि हैचबैक कार टाटा टिआगो को एसयूवी जैसा रूप देने के लिए जमीन से गाड़ी के बीच अधिक ऊंचाई, बड़े पहिये तथा गाड़ी की छत पर दो छड़ें (रेल्स) भी लगाये गये गए हैं। टाटा टिआगो एनआरजी 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी गाड़ी में पांच गेयर होंगे और यह ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। गाड़ी को वैश्विक एनसीएपीए द्वारा चार सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा, "टिआगो एनआरजी अपने नाम की तरह पूरी तरह शक्तिशाली है। गाड़ी केवल बाहर से मजबूत ही नहीं बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी है।" टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टिआगो की अब तक 3.5 लाख इकाई बेची है।
-
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को विभिन्न कर संबंधी अनुपालन के लिये समयसीमा बढ़ा दी। इसमें ‘एक्वलाइजेशन' शुल्क और धन प्रेषण से जुड़े ब्योरा शामिल हैं। ‘एक्वलाइजेशन' शुल्क भारत से प्रवासी सेवा प्रदाताओं को होने वाली आय पर काटा जाने वाला टीडीएस है।
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए फॉर्म -1 में इक्वलाइजेशन शुल्क ब्योरा दाखिल करने की समयसीमा 30 जून की मूल नियत तारीख से 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार, अप्रैल-जून तिमाही के लिये किये गये प्रेषण के संबंध में अधिकृत डीलरों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले फॉर्म 15सीसी में त्रैमासिक विवरण अब 31 अगस्त तक फाइल किये जा सकते हैं। यह ब्योरा जमा करने की मूल तिथि 15 जुलाई थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि करदाताओं और अन्य पक्षों ने कुछ फॉर्मों के इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरे जाने को लेकर समस्या होने की बात कही थी। इसको देखते हुए इन फॉर्मों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरे जाने की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा, कुछ फॉर्म की ई-फाइलिंग के लिए सुविधाओं की अनुपलब्धता को देखते हुए, सीबीडीटी ने पेंशन कोष और सरकारी संपत्ति कोष द्वारा सूचना से संबंधित फॉर्म को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल करने की नियत तारीखों को बढ़ाने का निर्णय किया है। नांगिया एंड कंपनी एलएलपी के भागीदार शैलेश कुमार ने कहा कि नये आयकर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों को देखते हुए करदाताओं को इस तरह की समयसीमा का अनुपालन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और कई करदाता नियत तारीख के भीतर अनुपालन भी नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘कर संबंधी अनुपालन के लिये समयसीमा बढ़ाये जाने से करदाताओं को काफी राहत मिलेगी। साथ ही यह उन्हें आयकर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पहले की समयसीमा का पालन नहीं कर पाने को लेकर दंडात्मक कार्रवाई से भी बचाएगा।
-
नयी दिल्ली। डिजिटल असिस्टेंट अमेजन एलेक्सा से प्रयोगकर्ता अब कोविड-19 से संबंधित सूचनाएं भी हासिल कर सकेंगे। वे एलेक्सा से नजदीकी जांच केंद्रों और टीकाकरण की जानकारी ले सकेंगे। एक बयान में कहा गया है कि 2020 में एलेक्सा से कोविड-19 संक्रमण और भारत में इसके मामलों की जानकारी प्रदान कर रही थी। अमेजन एलेक्सा को अब अपडेट किया गया है और इसमें कोविड-19 से संबंधित फीचर जोड़े गए हैं।
बयान में कहा गया है कि अब एलेक्सा जांच और टीकाकरण केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा टीके की उपलब्धता के बारे में भी बताएगी। साथ ही इससे कोविड-19 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी ली जा सकती है। बयान में कहा गया है कि ये सूचनाएं कोविन पोर्टल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अलावा मैपमाईइंडिया से सोर्स की गई हैं। अमेजन ने मैपमाईइंडिया से गठजोड़ किया है जिससे प्रयोगकर्ता नजदकी कोविड-19 जांच केंद्र तथा उसकी दूरी के बारे में जानकारी पा सकेंगे। -
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली परिचालकों (पीएसओ) की गतिविधियों की आउटसोर्सिंग को लेकर विस्तृत नियम जारी किए हैं। इसके पीछे मकसद जोखिम को कम करना और सेवाओं की निरंतरता को बनाए रखना है। नयी रूपरेखा के तहत पीएसओ मुख्य प्रबंधकीय कामकाज को आउटसोर्स नहीं करेंगे। इनमें जोखिम प्रबंधन और आंतरिक ऑडिट, अनुपालन तथा निर्णय लेने संबंधी कामकाज मसलन केवाईसी नियमों के तहत अनुपालन तय करना शामिल है। इसके अलावा किसी पीएसओ को अपनी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और गतिविधियों को आउटसोर्स करने के लिए सावधानी से आकलन करना होगा। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि पीएसओ द्वारा किसी गतिविधि को आउटसोर्स करने से उसकी प्रतिबद्धता कम नहीं होगी। न ही उसके बोर्ड और वरिष्ठ प्रबंधन की जिम्मेदारी कम होगी। अंतत: वे ही आउटसोर्स की गई गतिविधि के लिए जिम्मेदार होंगे।
-
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को विशिष्ट रूप से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने को सोसायटी फॉर इनोवेशन एंड आंत्रिप्रिन्योशिप (साइन), आईआईटी-बंबई के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है। यह पहल बैंक की ‘इंड स्प्रिंग बोर्ड फॉर फाइनेंसिंग स्टार्ट-अप्स' योजना का हिस्सा है। इसका मकसद एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप्स को सशक्त करना है। इसके तहत उन्हें बैंक की ओर से वित्तीय सहयोग तथा साइन, आईआईटी बंबई द्वारा इनक्यूबेशन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैंक ने बयान में कहा कि वह स्टार्ट-अप्स को मशीनरी, उपकरण की खरीद या कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराएगा।
- नयी दिल्ली।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिये पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने या उसके नवीनीकरण को लेकर शुल्क भुगतान से छूट के लिये अधिसूचना जारी की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने बैटरी चालित वाहनों को नये पंजीकरण चिन्हों को लेकर भी शुल्क भुगतान से छूट दी है। बयान के अनुसार देश में ई-वाहन को बढ़ावा देने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।
- मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुख्य अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का महत्वाकांक्षी अनुमान लगाकार राज्य अधिक कर्ज ले रहे हैं।एसबीआई के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष ने राज्यों द्वारा इस तरह से ऋण लिए जाने को लेकर कर्ज सीमा परिभाषित करने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने राज्यों द्वारा लिए जाने वाले कर्ज को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडी) के आकार से जोडऩे की सिफारिश की थी। लेकिन राज्य एक वर्ष के दौरान अधिक उधार लेने के लिए बजट में जीएसडीपी का अनुमान ऊंचा कर लगा रहे हैं। घोष ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान ने वित्त वर्ष 2020-21 या इससे पहले के वित्तीय वर्षों में अपने वास्तविक जीएसडीपी के आकार से तीन प्रतिशत से अधिक उधार लिया है। जो अब लगातार बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, "हमारा मानना है कि राज्यों के ऋण को निर्धारित करने और इसे जीएसडीपी अनुमानों से अलग करने के लिए एक बेहतर फार्मूला तैयार करने की आवश्यकता है।
- नयी दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस ने नकली सर्फ एक्सेल बनाने और उसे बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से 3247 किलो वाशिंग पाउडर बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद जांच शुरू की गयी । यह शिकायत एसिडुअस कनसल्टिंग इंडिया लिमिटेड के राजेश कुमार ने दर्ज करायी थी । पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कुरेनी गांव में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से पाइरेसी के धंधे में लगा हुआ है और नरेला अनाज मंडी में उसकी एक दुकान भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 31 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार 891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46 हजार 922 रुपये प्रति 10 ग्राम था।चांदी भी 372 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66 हजार 72 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 66 हजार 444 रुपये था। विदेशी विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रख से खुला और बाद में चार पैसे की तेजी के साथ 74.30 रुपये प्रति डॉलर हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ''अमेरिकी जिंस बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 31 रुपये की गिरावट आई।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,810 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।
- मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार उछाल आया और बीएसई सेंसेक्स 873 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी पहली बार 16 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 872.73 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के सर्वोच्च स्तर 53,823.36 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245.60 अंक यानी 1.55 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 16,130.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाइटन का शेयर रहा। इसके अलावा, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी शामिल हैं।एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ''जीएसटी और निर्यात के बेहतर आंकड़ों के दम पर तेजडिय़ों ने निफ्टी को 16 हजार अंक के ऊपर पहुंचा दिया। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 280 अरब रुपये की पूंजी डाली।'' रंगनाथन के अनुसार यह साफ है कि मुख्य रूप से खुदरा निवेशकों की अगुवाई में निफ्टी ने 16 हजार का स्तर प्राप्त किया है। खुदरा निवेशकों ने शेयर बाजारों में पैसा लगाया जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसी दौरान 95 अरब रुपये बाजार से निकाले। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि सियोल में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को नियामकीय प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर नासिक के जनलक्ष्मी सहकारी बैंक पर 50.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जनलक्ष्मी सहकारी बैंक पर रिजर्व बैंक द्वारा ‘प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों द्वारा अन्य बैंकों के साथ जमाराशि के नियोजन' और ‘ऋण सूचना कंपनियों (सीआईसी) की सदस्यता' पर जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, आरबीआई ने गाजियाबाद के नोएडा वाणिज्यिक सहकारी बैंक पर भी 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना निदेशक संबंधित कर्ज और कारोबार के नये स्थल खोलने से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।
- मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 364 अंकों का उछाल आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 363.79 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,950.63 पर बंद हुआ।एनएसई निफ्टी भी 122.10 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 15,885.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाइटन का शेयर रहा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टीसीएस, मारुति और इन्फोसिस भी प्रमुख रूप से लाभ में रहें। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक समेत अन्य शेयरों में गिरावट रही।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोदी मोदी ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और वाहनों के शेयरों में तेजी से निफ्टी को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वित्तीय, आईटी और दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला। मुंबई में जुलाई में संपत्ति के पंजीकरण में तीव्र वृद्धि के बाद रियल्टी कंपनियों के शेयरों पर जोर रहा। वहीं वाहनों की बिक्री में वृद्धि से मूल उपकरण विनिर्माताओं के शेयरों में तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल, तोक्यो और हांगकांग लाभ में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी मध्याह्न कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।-
- मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के और अमेरिकी डालर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष मजबूती के बीच विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 (अस्थायी) प्रति डालर पर बंद हुआ।अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.38 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.30 के उच्च स्तर और 74.43 के अपने निम्न स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में पिछले सत्र के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को विनिमय दर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.97 रह गया। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 363.79 अंक की तेजी के साथ 52,950.63 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 1.07 प्रतिशत घटकर 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 3,848.31 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
- नयी दिल्ली। मादक पेय बनाने वाली कंपनी डियाजियो इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह अपनी परिवार अवकाश नीति के तहत स्त्री-पुरुष हर लिंग के कर्मचारियों को 26 सप्ताह का पैतृक अवकाश प्रदान कर रही है इसमें सभी लाभ और बोनस शामिल हैं। डियाजियो इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह नीति विविधतापूर्ण एवं समावेशी कार्यस्थल संस्कृति के निर्माण और स्त्री-पुरुष के बीच बराबरी के विषय का समर्थन करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। कंपनी ने कहा, "30 जुलाई, 2021 से प्रभावी, यह नीति सभी नए माता-पिता के लिए लागू है, और बच्चे के जन्म/गोद लेने के 12 महीनों के भीतर कभी भी नए पिताओं द्वारा इसका लाभ उठाया जा सकता है, जिससे मां को अपने करियर के साथ-साथ अन्य प्राथमिकताओं पर बेहतर तरीके से ध्यान देने में मदद मिलेगी।" यह नीति सरोगेसी, गोद लेने और जैविक गर्भाधान को ध्यान में रखती है। इसका उद्देश्य करियर की प्रगति में आने वाली बाधाओं को दूर करना है। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आरिफ अजीज ने कहा, "हमें इस बात पर काफी गर्व है कि हम भारत में इस तरह की नीति लाने वाली चुनिंदा कंपनियों में शामिल है और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह पूरे उद्योग के लिए सामान्य हो जाएगा।
- नयी दिल्ली । अगले साल फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल शो - ऑटो एक्सपो को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। उद्योग निकाय सियाम ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते ऑटो एक्सपो को स्थगित किया गया है। दो साल में एक बार आयोजित होने वाला यह शो आखिरी बार फरवरी 2020 में हुआ था। सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑटो एक्सपो जैसे कारोबारी शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत अधिक है, क्योंकि इसमें भीड़ बहुत अधिक होती है और सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।'' उन्होंने कहा कि ऑटो एक्सपो की अगली तारीख को इस साल के अंत में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वैश्विक ऑटो शो के ओआईसीए कैलेंडर के अनुसार अंतिम रूप दिया जाएगा।
- नयी दिल्ली। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में कुल वाहनों की बिक्री 81 प्रतिशत बढ़कर 8,650 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई 2020 में 4,776 इकाइयों की बिक्री की थी। अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू वाहनों की बिक्री 8,129 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,283 इकाई थी।
- नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में उसके यात्री वाहनों की बिक्री लगभग दोगुनी होकर 21,046 इकाई रही। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,025 इकाइयां बेची थीं।कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसके उपयोगिता वाहनों की बिक्री 91 प्रतिशत बढ़कर 20,797 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,898 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में कारों और वैन की बिक्री 249 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 127 इकाई थी। एमएंडएम लिमिटेड के सीईओ, ऑटोमोटिव प्रभाग विजय नाकरा ने कहा, ‘‘अब देश भर में हमारे 90 प्रतिशत से अधिक डीलरशिप और कार्यशालाएं चालू हैं। हमने गतिविधियों के स्तर पर और पूछताछ में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और इसके चलते बिक्री बढ़ी है।'' एक दूसरे बयान में एमएंडएम ने बताया कि उसके ट्रैक्टर की बिक्री जुलाई 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर 27,229 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 25,402 इकाई थी। इस दौरान ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
- नयी दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में नयी जगुआर एफ-टाइप आर-डायनामिक ब्लैक की बुकिंग शुरू कर दी है। यह मॉडल पांच-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन वाला है जो 331 किलोवॉट की शक्ति और 580 न्यूटन-मीटर का टॉर्क देता है। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, "एफ-टाइप आर-डायनेमिक ब्लैक की शुरुआत के साथ, पूरी तरह से आनुपातिक और असाधारण रूप से सुंदर एफ-टाइप अब पहले से कहीं अधिक विशिष्ट है, जो स्पोर्ट्स कार के वास्तविक प्रशंसकों को आनंदित को और खुश होने का कारण देता है।" नया आर-डायनेमिक ब्लैक ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ 50.8 सेमी पांच स्प्लिट-स्पोक व्हील के साथ आता है। यह तीन रंगों में पेश किया गया है: सेंटोरिनी ब्लैक, ईगर ग्रे या फिरेंज रेड। भारत में जगुआर एक्सई (46.64 लाख रुपये से शुरू), एक्सएफ (55.67 लाख रुपये), एफ-पेस (69.99 लाख रुपये) आई-पेस (105.9 लाख रुपये) और एफ-टाइप (97.97 लाख रुपये) माडल की कारें बेचती है। इसके देश में 24 शहरों में 28 बिक्री केंद्र हैं।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि गत 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में सरकार के कर राजस्व में करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 में कुल कर (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर) राजस्व 14.24 लाख करोड़ रुपये था जो इससे पहले के वित्त वर्ष के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019-20 में कर राजस्व 13.56 लाख करोड़ रुपये था। निर्मला सीतारमण के अनुसार, सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। बहरहाल, गैर-कर राजस्व में 36 प्रतिशत की गिरावट आई। वर्ष 2021 में यह 2.08 लाख करोड़ रुपये था, जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 3.27 लाख करोड़ रुपये रहा।


.jpg)












.jpg)
.jpg)
.jpg)








.jpg)
