- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली । आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.45 लाख करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। कुल लौटायी गयी राशि में से व्यक्तिगत आयकर मद में 15 लाख से अधिक करदाताओं को 7,494 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 44,140 करदाताओं को 17,807 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 24 मई, 2021 के बीच 15.45 लाख से अधिक करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम लौटाई।'' आयकर विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राशि किस वित्त वर्ष से जुड़ी है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि जो रिफंड किया गया है वह वित्त वर्ष 2019-20 के भरे गये कर रिटर्न से संबंधित हैं। पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाये थे।वित्त वर्ष 2020-21 में करदाताओं को वापस की गयी राशि 2019-20 में लौटायी गयी 1.83 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है।
- मुंबई। इन्फोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त तथा एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बुधवार को सेंसेक्स 380 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 379.99 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,017.52 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,301.45 अंक पर पहुंच गया।सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ''चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।'' उन्होंने कहा कि धातु को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाभ में रहे।अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। सियोल के कॉस्पी में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 68.50 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर था।
- नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में बढ़त के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 527 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 589 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48 हजार 062 रुपये प्रति दस ग्राम था।चांदी भी इस दौरान 1,043 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 775 रुपये प्रति किलो हो गयी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70 हजार 732 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 28.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''जनवरी के बाद डॉलर इंडेक्स अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया जबकि अमेरिकी बांड से प्राप्त होने वाला प्रतिफल घटकर 1.56 प्रतिशत रह गया। इन वजहों से बहुमूल्य धातुओं में लिवाली बढ़ गई।''
- नयी दिल्ली। जापान की परिधान रिटेलर यूनिक्लो की मूल कंपनी फास्ट रिटेलिंग कंपनी लि. ने भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) का समर्थन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। फास्ट रिटेलिंग दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) गिवइंडिया तथा अक्षय पात्रा फाउंडेशन को 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा उसकी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को छह लाख यूनिक्लो मास्क उपलब्ध कराने की भी योजना है।बयान में कहा गया है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को यह समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा। फास्ट रिटेलिंग के चेयरमैन, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तदाशी यनाई ने कहा, ‘‘इस संकट के समय हम भारत के लोगों की मदद को प्रतिबद्ध हैं। यह एक आपात स्थिति है। हमें भरोसा है कि हमारे समर्थन से लोगों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा और देश को सुधार की राह पर लाने में मदद मिल सकेगी।'
- मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों लगभग स्थिर बंद हुए। इसका मुख्य कारण पिछले कुछ सत्रों से बाजार में तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 14.37 यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 50,637.53 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.75 यानी 0.07 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 15,208.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ एशियन पेंट्स सर्वाधिक लाभ में रही। इसके अलावा टाइटन, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, इन्फोसिस और टीसीएस समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी आदि शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे। बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में पिछले दो दिनों की जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली की गयी। जबकि अन्य शेयर सकारात्मक दायरे में रहे।'' उन्होंने कहा कि धातु शेयरों में दो दिन की गिरावट के बाद तीव्र सुधार देखने को मिला। इस क्षेत्र की कंपनियों के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से निवेशकों की रूचि फिर से बढ़ी है। हालांकि मोदी ने कहा कि निवेशकों की नजर कोविड-19 संक्रमितों की दैनिक संख्या पर होगी। इसके अलावा टीकाकरण की गति तथा राज्यों द्वारा अगले सप्ताह से ‘लॉकडाउन' में ढील की उम्मीद पर निगाह होगी। पाबंदियों में ढील से बाजार को गति मिलनी चाहिए। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सोल और तोक्यो बढ़त में रहे।यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
-
नयी दिल्ली। रुपये के मूल्य में सुधार होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 102 रुपए घटकर 48,025 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,127 रुपए प्रति दस ग्राम था।
चांदी भी इस दौरान 269 रुपए की गिरावट के साथ 70,810 रुपये प्रति किलो रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,079 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, रुपये के मूल्य में सुधार होने की वजह से 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 102 रुपये की गिररावट आई। मंगलवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये का मूल्य 13 पैसे सुधरकर 72.83 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,882.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। - नई दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियों के लिये अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग व्यवस्था लागू करने की समयसीमा एक पखवाड़ा बढ़ाकर 15 जून तक कर दी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।उल्लेखनीय है कि नवंबर 2019 में सरकार ने स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियों पर 'हॉलमार्किंग' 15 जनवरी, 2021 से अनिवार्य किये जाने की घोषणा की थी। हालांकि जौहरियों की महामारी के कारण समयसीमा बढ़ाये जाने की मांग के बाद इसे चार महीने आगे खिसकाकर एक जून कर दिया गया था। गोल्ड हॉलमार्किंग कीमती धातु की शुद्धता को प्रमाणित करता है और वर्तमान में यह स्वैच्छिक है।आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''कोविड महामारी के मद्देनजर सरकार ने संबंधित पक्षों के इसे क्रियान्वित करने और इससे जुड़े मुद्दों के समाधान के लिये और समय दिये जाने के अनुरोध को स्वीकार किया है।'' बयान के अनुसार स्वर्ण आभूषण पर हॉलमार्किंग व्यवस्था 15 जून से शुरू होगी। पहले यह एक जून, 2021 से क्रियान्वित होनी थी। उचित समन्वय सुनिश्चित करने और क्रियान्वयन के मुद्दों को हल करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद तिवारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में उपभोक्ता मामलों के विभाग की अतिरिक्त सचिव निधि खरे और जूलर्स एसोसिएशन, व्यापार और हॉलमार्किंग निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस मौके पर मंत्री ने कहा, ''सोने के आभूषणों में भारत के पास विश्व के बेहतरीन मानक होने चाहिए।''उन्होंने कहा कि सोने के आभूषण को लेकर भरोसा तथा ग्राहकों के संतोष को बढ़ाने के लिये शुद्धता और गुणवत्ता को लेकर तीसरे पक्ष के आश्वासन के माध्यम से आभूषणों/कलाकृतियों की हॉलमार्किंग आवश्यक है। गोयल ने कहा, ''यह कदम भारत को दुनिया में एक प्रमुख स्वर्ण बाजार केंद्र के रूप में विकसित करने में भी मदद करेगा।'' बयान के अनुसार 15 जून से जौहरियों को सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी। बीआईएस अप्रैल 2000 से सोने के आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग योजना चला रहा है। वर्तमान में लगभग 40 प्रतिशत सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की जा रही है।
- नयी दिल्ली। प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत में रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को पेश करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक है और जो कोविड-19 के अत्यधिक बीमार मरीजों के इलाज के लिए है। सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की पहली खेप भारत में उपलब्ध है, जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख रोगियों का इलाज किया जा सकता है।'' सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता की मदद से इस दवा का वितरण करेगी। बयान के मुताबिक प्रत्येक रोगी के लिए खुराक की कीमत 59,750 रुपये होगी, जिसमें सभी कर शामिल हैं।बयान में आगे कहा गया कि दवा प्रमुख अस्पतालों और कोविड उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।
- मुंबई। सात मई 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की ओर से दिया गया कर्ज 6.02 प्रतिशत बढ़कर 108.69 लाख करोड़ रुपये हो गया। पखवाड़े के अंत में बैंकों के पास जमा राशि 9.87 प्रतिशत बढ़कर 152.17 लाख करोड़ रुपये थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात मई 2021 को अनुसूचित बैंकों की भारत में स्थिति के रिजर्वबैंक के रिजर्वबैंक के विवरण के अनुसार, भारत में आठ मई, 2020 को समाप्त पखवाड़े में, बैंक अग्रिम 102.52 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 138.50 लाख करोड़ रुपये थी। इससे पूर्व 23 अप्रैल, 2021 को समाप्त हुए पिछले पखवाड़े में बैंक ऋण में 5.71 प्रतिशत और जमा में 10.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वित्तवर्ष 2020-21 में बैंक ऋण में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
- नयी दिल्ली । घरेलू दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रुस के सरकारी निवेश कोष रसियन डारेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-वी कोरोना वायरस टीके का उत्पादन शुरू कर दिया है। सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है। पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार की गई कोविड19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केन्द्र भेजी जायेगी जहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी। रूस का आरडीआईएफ स्पुतनिक-वी टीके को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कराता है। आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में स्पुतनिक-वी टीके की हर साल 10 करोड़ खुराक उत्पादन करने पर सहमत हुये हैं। दोनों की ओर से अप्रैल में इसकी घोषणा की गई थी। संयुक्त बयान के मुताबिक पूर्ण स्तर पर उत्पादन इन गर्मियों में ही शुरु होने की उम्मीद है। हालांकि, इसमें स्पष्ट तौर पर महीने का जिक्र नहीं किया गया है जब बड़े पैमाने पर टीके का उत्पादन शुरू होगा। आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी किरिल्ल डमित्रिव ने कहा, ‘‘पैनेशिया बायोटेक के साथ मिलकर भारत में उत्पादन की शुरुआत देश को महामारी से लड़ने में मदद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। '' उन्होंने कहा कि स्पुतनिक-वी टीके का उत्पादन शुरू होने से भारत में कोरोना वायरस महामारी के संकटपूर्ण दौर से जितना संभव होगा उतनी जल्दी आगे निकलने के सरकार के प्रयासों को समर्थन मिलेगा। बाद में टीके का दूसरे देशों को निर्यात भी किया जा सकेगा ताकि दुनिया के अन्य देशों में भी महामारी के प्रसार को रोका जा सके। पैनेशिया बायोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने टीके के उत्पादन की शुरुआत पर कहा, ‘‘स्पुतिनक-वी का उत्पादन शुरू होना एक महत्वपूर्ण कदम है। आरडीआईएफ के साथ मिलकर हम उम्मीद करते हैं देश के लोग फिर से सामान्य स्थिति महसूस कर सकें साथ ही दुनिया के देशों में भी स्थिति सामान्य करने में मदद मिलेगी।'' स्पुतनिक वी को भारत में 12 अप्रैल 2021 को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति के साथ पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 14 मई से टीकाकरण अभियान में इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया। घरेलू दवा विनिर्माता कंपनी डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 14 मई को कहा था कि सीमित शुरुआत के हिस्से के तौर पर स्पुतनिक वी टीके की शुरुआत कर दी गई है और इसकी पहली खुराक हैदराबाद में दी गई है। संयुक्त बयान के मुताबिक स्पुतनिक वी टीके की दक्षता 97.6 प्रतिशत है। यह आंकड़ा रूस में 5 दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच स्पुतनिक वी के दोनों घटकों के साथ रूस में किये गये टीकाकरण के लाभार्थियों में कोरोना वायरस संक्रमण दर के विश्लेषण पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि अब तक स्पुतनिक वी को 66 देशों में पंजीकृत किया गया है। स्पुतनिक वी टीके को सामान्य रेफ्रीजिरेटर में बिना किसी अतिरिक्त बदलाव के साथ रखा जा सकता है।
- नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि उसका नेटवर्क 5जी के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की है। कंपनी ने कर्नाटक में 11.2 मेगाहर्ट्ज और तमिलनाडु में पांच मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ा है। दोनों स्पेक्ट्रम 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में है जिसे 2जी स्पेक्ट्रम कहा जाता है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने हालिया नीलामी में कर्नाटक के लिए 11.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। इस तरह एयरटेल के पास कर्नाटक में 68.8 मेगाहर्ट्ज का सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक हो गया है। कंपनी ने कहा कि उसके पास अब 2300, 2100, 1800 और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम हैं और वह द्रुत गति की डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। साथ ही उसका नेटवर्क 5जी सेवाओं के लिए तैयार है। एयरटेल ने कहा कि कर्नाटक में उसके ग्राहकों की संख्या 3.03 करोड़ है और राज्य में उसके नेटवर्क की पहुंच 97.5 प्रतिशत आबादी तक है। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-कर्नाटक शरण शेट्टी ने कहा कि कर्नाटक में एयरटेल के पास सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक है। कंपनी द्रुत गति के डेटा की मांग को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में है।
- मुंबई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 13 पैसे गिरकर 72.96 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों की तेजी तथा विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से रुपये की गिरावट पर कुछ हद तक अंकुश लग गया। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 72.88 पर कमजोर खुला तथा कारोबार के दौरान इसमें 72.98-72.86 के बीच घट बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद भाव से 13 पैसे कमजोर होकर 72.96 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई। शुक्रवार को डालर- रुपया विनिमय दर 72.83 रुपये प्रति डालर पर रही थी।वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.90 प्रतिशत बढ़कर 67.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया।इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 89.87 रह गया। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 111.42 अंक बढ़कर 50,651.90 अंक पर बंद हुआ।बाजार के आंकड़ों के अनुसर विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 510.16 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।
- मुंबई। बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार कमी से निवेशक थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनमय दर में गिरावट से बाजार में तेजी पर अंकुश लगा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,651.90 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.40 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,197.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.73 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) रहा। इसके अलावा एल एंड टी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी, मारुति, डा. रेड्डीज और एचडीएफसी के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। बाजार में ज्यादातर तेजी का कारण अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में मजबूती है। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व आदि शेयर 1.22 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वैóóश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। इसका प्रमुख कारण दैनिक आधार पर कोविड-19 संक्रमण के मामले में लगातार कमी आना है। इससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, ‘कोविड संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी और इसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन' के जल्दी ही हटाये जाने की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आयी। कंपनियों के सकारात्मक तिमाही परिणाम और संपत्ति गुणवत्ता को लेकर चिंता कम होने से बैंक शेयर निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।
-
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोने की घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिला। इससे सोना वायदा में भी तेजी रही। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी का रुख और रुपये में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपए बढ़कर 48 हजार 15 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 47 हजार 920 रुपए प्रति दस ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''लगातार तीन सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही। डॉलर में कमजोरी से सोना लगभग चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,882 डॉलर प्रति औंस पर रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमाणी ने कहा, कमजोर डालर और अमेरिका में प्रतिफल में गिरावट से निवेशकों की कीमती धातुओं को लेकर उम्मीद बढ़ी है जिससे सोना उच्चस्तर पर टिका रहा। चांदी का भाव सोमवार को 154 रुपए की तेजी के साथ 70 हजार 998 रुपये प्रति किलो हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 70 हजार 844 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सिल्वर फ्यूचर्स में तेजी का रुख दिखा।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5 हजार 703 लॉट के लिये कारोबार हुआ।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 48 हजार 460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5 हजार 703 लॉट के लिये कारोबार हुआ।मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 373 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 422 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 373 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 71 हजार 422 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10 हजार 872 लॉट के लिये सौदे किये गये।
- मुंबई। बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी टैक्सटाइल्स एण्ड इंडस्ट्रीज अब रियल एस्टेट कारोबार पर ज्यादा ध्यान देगी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र में जारी मौजूदा परियोजनाओं और नई परियोजनाओं के लिये 1,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय तय किया है। कंपनी की परियोजनाओं में सुपर प्रीमियम वोरली प्रोजैक्ट भी शामिल है।सेंचुरी टैक्सटाइल्स एण्ड इंडस्ट्रीज तीन अलग अलग क्षेत्रों में कारोबार करती है। कंपनी की कागज और लुग्दी, रियल्टी और पेपर टिश्यू के क्षेत्र में अलग अलग इकाइयां हैं। उसके कुल कारोबार में 70 प्रतिशत से अधिक योगदान कागज और लुग्दी व्यवसाय का होता है। बहरहाल, अब कंपनी रियल एस्टेट की तरफ अधिक ध्यान देने जा रही है।ए वी बिड़ला समूह की कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि कंपनी के अन्य दो कारोबारों के मुकाबले रियल एस्टेट क्षेत्र का पूंजी व्यय नौ गुणा अधिक है। सेंचुरी टैक्सटाइल्स ने 2016 में बिड़ला एस्टेट्स नाम से रियल एस्टेट कारोबार शुरू किया। उसके पास जमीन की अच्छी उपलब्धता है, इस लिहाज से जमीन की लागत के मामले में वह अधिक आकर्षक स्थिति में है खासकर जिन शहरों में उसका ध्यान है वहां इसका लाभ उठा सकती है। कंपनी मुंबई, उसके आसपास के इलाकों, दिल्ली एनसीआर, बेंगलूरू और पुणे में रियल्टी परियोजनाओं पर गौर कर रही है।सेंचुरी टैक्सटाइल्स के प्रबंध निदेशक जे सी लाढा ने कहा, ''इस वित्त वर्ष में बिड़ला एस्टेट के लिये हमने 1,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय रखा है। हमारा रियल एस्टेट क्षेत्र पर अधिक ध्यान रहेगा और अगले तीन से पांच साल में हम इस क्षेत्र के शीर्ष पांच खिलाडिय़ों में शामिल होना चाहते हैं।'' कंपनी के कुल कारोबार में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान रखने वाले कागज और लुग्दी व्यवसाय में इसके मुकाबले केवल 100 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय रखा गया है और वह भी नियमित रूप से होने वाले प्रौद्योगिकी उन्नयन कार्यों के लिये। उन्होंने कहा कि पेपर टिश्यू व्यवसाय में पर्याप्त स्थापित क्षमता मौजूद है। समूह का वित्त वर्ष 2020- 21 में कुल 2,567 करोड़ रुपये का कारोबार रहा है। इसमें से कागज और लुग्दी व्यवसाय का हिस्सा 70 प्रतिशत से अधिक, कपड़ा कारोबार का 25 प्रतिशत और शेष पांच प्रतिशत यानी करीब 125 करोड़ रुपये का कारोबार रियल्टी क्षेत्र से रहा है। यह मुख्य तौर पर मुंबई स्थित संपत्ति के किराये से कंपनी को प्राप्त हुआ। सेंचुरी टैक्सटाइल्स ब्रिटिश साम्राज्य के समय 1897 में एक कपड़ा कंपनी के तौर पर स्थापित हुई थी। बिड़ला परिवार ने इसे 1951 में खरीदा। उसके बाद से कंपनी 1994 से तीन बार बड़े पुनर्गठन के दौर से गुजर चुकी है।
- चेन्नई। कंप्यूटर के सहायक उपकरण बनाने वाली कंपनी, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में 5.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कामाया। कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 5.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने शनिवार को बीएसई को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष में उसे 77 लाख रुपये का मुनाफा हुआ जो साल भर पहले की अवधि में 39 लाख रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 54.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 72.61 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी की कुल आय, 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष में, इससे पिछले वर्ष के 264.05 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 226.66 करोड़ रुपये रही।
- चेन्नई । स्टील के पहिये बनाने वाली कंपनी व्हील्स इंडिया ने पवन ऊर्जा क्षेत्र के कारोबार में इस वर्ष 100 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है और उसकी चेन्नई में नया कारखाना लगाने की योजना है। व्हील्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने शनिवार को यहां बताया कि कंपनी इस राशि का एक अच्छा खासा हिस्सा एल्युमीनियम ढलाई संयंत्र के दूसरे चरण में लगाने पर भी विचार करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ कंपनी 100 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बना रही है और यह चेन्नई के पास तेरवाय कांडीगाइ में पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित आपूर्ति के लिए एक नया संयंत्र स्थापित करने में लगेगा। वर्तमान में हमारी 3.50 लाख पहिये की उत्पादन क्षमता हैं जिसे हम बढ़ा कर 7.50 लाख पहिये करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘2020-21 की जनवरी-मार्च को समाप्त तिमाही में निर्यात के बड़े आर्डर मिले। घरेलू कृषि ट्रेक्टर के क्षेत्र में पिछले वर्ष अच्छा प्रदर्शन रहा और मुझे विश्वास है कि हम इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'' व्हील्स इंडिया को बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 25.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका लाभ 4.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को 2020-21 की चौथी तिमाही में 853.3 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 544.7 करोड़ रुपये रही थी। वही 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में उसका कुल मुनाफ़ा 6.7 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2019-20 में 54.1 करोड़ रुपये था।
- नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल शुद्ध मुनाफा मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 6,450.75 करोड़ रुपये हो गया।बैंक ने बताया कि बुरे कर्ज में कमी के चलते उसका मुनाफा बढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को बताया कि 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 3,580.81 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 81,326.96 करोड़ रुपये हो गई, जो 2019-20 की समान अवधि में 76,027.51 करोड़ रुपये थी।समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 7,270.25 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,557.49 करोड़ रुपये था।बैंक का कुल एनपीए (गैर-निष्पादित आस्तियां) 31 मार्च 2021 को कुल अग्रिमों के मुकाबले 4.98 प्रतिशत था, जबकि 2020 की समान अवधि में यह 6.15 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी 31 मार्च 2021 को घटकर 1.50 प्रतिशत रह गया, जो इससे एक साल पहले की अवधि में 2.23 प्रतिशत था। बैंक का एकल लाभ वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 41 प्रतिशत बढ़कर 20,110.17 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,488.11 करोड़ रुपये था। बैंक को बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए चार रुपये प्रति शेयर या अंकित मूल्य पर 400 प्रतिशत का लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश का भुगतान 18 जून 2021 को होगा।
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी में अलग-अलग रुख देखने को मिला। सोने के भाव में तेजी देखने को मिली, जबकि चांदी में कमजोरी रही। वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट का रुख रहा।वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 119 रुपये बढ़कर 47 हजार 995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में भाव 47 हजार 876 रुपये प्रति दस ग्राम था। चांदी 258 रुपये की हानि के साथ 70 हजार 998 रुपये प्रति किलो के भाव रही। गुरुवार को चांदी 71 हजार 256 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।विदेशी बाजार में सोने में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, वैश्विक बाजारों में सोने में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 119 रुपये की तेजी आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,877 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 27.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। विदेश में सोने और चांदी की कीमतों का असर घरेलू बाजार में इनके भाव पर पड़ता है। हालांकि, विदेश में चांदी का भाव अपरिवर्तित रहने के बावजूद घरेलू बाजार में इसमें गिरावट आई।सोना वायदा कीमतों में गिरावटकमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 43 रुपये की हानि के साथ 48 हजार 501 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिये सोने की कीमत 43 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 48 हजार 501 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 507 रुपये की गिरावट के साथ 71 हजार 797 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 507 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की हानि के साथ 71 हजार 797 रुपये प्रति किलो रह गया।
- नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ग्रामीण भारत में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन को अधिसूचित किया है। इस संशोधन के बाद डीजल और पेट्रोल से चलने वाले कृषि ट्रैक्टर, पावर टिलर और निर्माण उपकरण वाहनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन इंजन में बदला जा सकता है।मंत्रालय ने ट्वीट किया, मंत्रालय ने कृषि ट्रैक्टरों, पावर टिलर, निर्माण उपकरण वाहनों और हार्वेस्टर के इंजनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन से बदलने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में एक संशोधन को अधिसूचित किया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल फरवरी में डीजल इंजन से सीएनजी में परिवर्तित भारत का पहला ट्रैक्टर पेश किया था और कहा था कि इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव होंगे, बल्कि बड़े संख्या में रोजगार के मौके भी तैयार होंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग अगले महीने की शुरुआत में करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने और अन्य कर संबंधित कार्यों के लिए किया जा सकेगा। विभाग करदाताओं के अनुकूल आयकर रिटर्न भरने के लिये नई वेबससाइट सात जून को पेश करेगा। मौजूदा वेब पोर्टल को इस दौरान हटा दिया जाएगा। मौजूदा पोर्टल एक जून से छह जून तक ‘ब्लैकआउट अवधि' में रहेगा। सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा कि अगर कोई जरूरी दस्तावेज जमा करना है या अपलोड अथवा डाउनलोड करना है, उसे एक जून से पहले पूरा कर लें ताकि पोर्टल बंद (एक से छह जून) रहने के दौरान कोई समस्या नहीं हो। विभाग के ‘सिस्टम' निदेशालय ने बुधवार को सूचित किया कि पुराने पोर्टल... डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. इंकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग .गॉव.इन (www.incometaxindiaefiling.gov.in) से नये पोर्टल... डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंकमटैक्सगॉव.इन (www.incometaxgov.in) पर जाने का काम पूरा हो गया है और इसे सात जून से चालू कर दिया जाएगा। आदेश के अनुसार, ‘‘नये पोर्टल की शुरूआत के क्रम में मौजूदा पोर्टल एक जून से छह जून के लिये करदाताओं और अन्य बाहरी लोगों के लिये उपलब्ध नहीं होगा।'' सीबीडीटी ने बयान में कहा, ‘‘पुराने पोर्टल से नये पोर्टल पर जाने और उसके शुरू होने के दौरान कुछ समय के लिये करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों से धैर्य रखने का आग्रह किया जाता है...।'' बयान के अनुसार, ‘‘इससे करदाताओं को कोई समस्या नहीं होगी। विभाग इस अवधि के दौरान किसी तरह के अनुपालन को लेकर कोई समय तय नहीं करेगा।' आदेश में अधिकारियों से कहा गया है कि वे कोई भी सुनवाई या शिकायत के निपटारे के लिए 10 जून के बाद की तारीख तय करें, ताकि तब तक करदाता नए सिस्टम को अच्छी तरह समझ लें। आदेश में यह भी कहा गया कि इस दौरान करदाता और विभाग के अधिकारी के बीच निर्धारित कोई भी कार्य स्थगित किया जा सकता है। नया वेब पोर्टल छह व्यापक श्रेणियों में नये फीचरों से लैस होगा और इससे करदाताओं को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी। नये पोर्टल में करदाताओं की सुविधा के लिये कई तरह की सहायता के उपाय भी किये गये हैं।
- मुंबई। शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 338 अंक लुढ़क गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्योरा आने के बाद वैश्विक बाजारों में चिंता के बीच घरेलू शेयर बाजार भी नीचे आये। बैठक के ब्योरे में बांड खरीद कार्यक्रम में नरमी लाने पर चर्चा की गयी है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 50,000 अंक तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और अंत में यह 337.78 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,564.86 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.10 अंक यानी 0.83 प्रतिशत लुढ़क कर 14,906.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में ओएनजीसी रही। इसमें 2.70 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा सन फार्मा, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। इनमें 2.47 प्रतिशत तक की तेजी आयी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू संकेतकों के अभाव में बाजार में गिरावट आयी। अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट में गिरावट रही। फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे जारी होने के बाद ट्रेजरी पर प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में उछाल आया। जो ब्योरा सामने आया, उसकी अपेक्षा नहीं की जा रही थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) बैठक का ब्योरा आने वाले समय में बांड खरीद कार्यक्रम में नरमी का संकेत देता है। यानी यह भविष्य में नीति में बदलाव को बताता है। इसका उभरते बाजारों पर असर होगा।'' रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार कोविड-19 मामलों में कमी से निवेशकों को थोड़ा संतोष मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि एफओएमसी बैठक के ब्योरे के अनुसार सदस्यों के बीच मुद्रास्फीति तथा नरम रुख को लेकर विचारों में अंतर तथा वित्तीय संपत्तियों में उसके मूल्य के मुकाबले अधिक तेजी को लेकर ईसीबी (यूरोपीयन सेंट्रल बैंक) की चेतावनी का असर भारत समेत वैश्वि बाजारों पर पड़ा है।'' एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सोल में गिरावट रही जबकि जापान में निक्की बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत मजबूत होकर 66.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 73.12 पर बंद हुआ।शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 697.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयकर विभाग अगले महीने की शुरुआत में करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने और अन्य कर संबंधित कार्यों के लिए किया जा सकेगा। विभाग करदाताओं के अनुकूल आयकर रिटर्न भरने के लिये नई वेबससाइट सात जून को पेश करेगा। मौजूदा वेब पोर्टल को इस दौरान हटा दिया जाएगा। मौजूदा पोर्टल एक जून से छह जून तक ‘ब्लैकआउट अवधि' में रहेगा। सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा कि अगर कोई जरूरी दस्तावेज जमा करना है या अपलोड अथवा डाउनलोड करना है, उसे एक जून से पहले पूरा कर लें ताकि पोर्टल बंद (एक से छह जून) रहने के दौरान कोई समस्या नहीं हो। विभाग के ‘सिस्टम' निदेशालय ने बुधवार को सूचित किया कि पुराने पोर्टल... डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. इंकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग .गॉव.इन (www.incometaxindiaefiling.gov.in) से नये पोर्टल... डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंकमटैक्सगॉव.इन (www.incometaxgov.in) पर जाने का काम पूरा हो गया है और इसे सात जून से चालू कर दिया जाएगा। आदेश के अनुसार, ‘‘नये पोर्टल की शुरूआत के क्रम में मौजूदा पोर्टल एक जून से छह जून के लिये करदाताओं और अन्य बाहरी लोगों के लिये उपलब्ध नहीं होगा।'' सीबीडीटी ने बयान में कहा, ‘‘पुराने पोर्टल से नये पोर्टल पर जाने और उसके शुरू होने के दौरान कुछ समय के लिये करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों से धैर्य रखने का आग्रह किया जाता है...।'' बयान के अनुसार, ‘‘इससे करदातओं को कोई समस्या नहीं होगी। विभाग इस अवधि के दौरान किसी तरह के अनुपालन को लेकर कोई समय तय नहीं करेगा।' आदेश में अधिकारियों से कहा गया है कि वे कोई भी सुनवाई या शिकायत के निपटारे के लिए 10 जून के बाद की तारीख तय करें, ताकि तब तक करदाता नए सिस्टम को अच्छी तरह समझ लें। आदेश में यह भी कहा गया कि इस दौरान करदाता और विभाग के अधिकारी के बीच निर्धारित कोई भी कार्य स्थगित किया जा सकता है। नया वेब पोर्टल छह व्यापक श्रेणियों में नये फीचरों से लैस होगा और इससे करदाताओं को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी। नये पोर्टल में करदाताओं की सुविधा के लिये कई तरह की सहायता के उपाय भी किये गये हैं।
- नई दिल्ली । सरकार ने टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2020-21 (एसेसमेंट ईयर 2021-22) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा दो महीने बढ़ा दी है। सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यह फैसला किया है।30 सितंबर तक रिटर्न भर सकेंगे इंडिविजुअल टैक्सपेयर्सइंडिविजुअल टैक्सपेयर्स अब 30 सितंबर तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "सीबीडीटी ने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 119 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ा दी है।" इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमें टैक्स के जुड़े कई तरह के कंप्लायंस की समयसीमा बढ़ा चुका है।कंपनियों के लिए भी रिटर्न फाइल करने की समयसीमा बढ़ीसीबीडीटी ने कंपनियों के लिए भी इंकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समयसीमा एक महीना बढ़ा दी है। अब कंपनियां 30 नवंबर तक पिछले वित्त वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकेंगी। आम तौर पर कंपनियों को हर साल 31 अक्टूबर तक पिछले वित्त वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना पड़ता है।इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक, ऐसा व्यक्ति जिसे अकाउंट के लिए ऑडिट जरूरी नहीं है और जो आम तौर पर आईटीआर-1 या आईटीआर-4 का इस्तेमाल करता है, उसे हर साल 31 जुलाई तक आईटीआर दाखिल करना पड़ता है। लेकिन, कोरोना की महामारी को ध्यान में रख पिछले साल की तरह इस साल भी आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी गई है।फॉर्म-16 जारी करने की समयसीमा भी बढ़ाई गईसीबीडीटी ने कंपनियों के लिए कर्मचारियों को फॉर्म-16 जारी करने की समयसीमा भी एक महीना तक बढ़ा दी है। अब कंपनियां 15 जुलाई तक अपने कर्मचारियों को फॉर्म-16 जारी कर सकेंगी।
- नई दिल्ली। दवा कंपनी सिप्ला ने गुरुवार को यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर भारत में कोविड -19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किट- वीराजेन की पेशकश की।कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस पेशकश से मौजूदा परीक्षण क्षमताओं में इजाफा होगा और कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। सिप्ला ने बताया कि इस परीक्षण किट की आपूर्ति 25 मई 2021 से शुरू होगी। सिप्ला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कहा, सिप्ला कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। यह साझेदारी हमें मौजूदा समय में देश भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी।


.jpg)
.jpg)



.jpg)











.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
