- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। आज सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर ब्रेक लग गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में आज तेजी का रुख देखने को मिला।बहुमूल्य धातु के इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46 हजार 877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।चांदी भी हुई मजबूतखबर के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46 हजार 783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की भी 340 रुपये के फायदे के साथ 68 हजार 391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68 हजार 51 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 1 हजार 815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी मजबूत होकर 27.16 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़े और वहां प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही।सोना वायदा कीमतों में उछालमजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 94 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 94 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 47 हजार 350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 13 हजार 709 लॉट के लिये कारोबार किया गया।चांदी वायदा कीमतों में तेजीमजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 361 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 99 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 361 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 69 हजार 99 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 13 हजार 39 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
- नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बीते इस महीने से अपने 199 रुपये के प्लान में बदलाव कर दिया है। बीएसएनएल चेन्नई ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है। इसके मुताबिक, इस प्लान में यूजर्स को अब पहले से ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं।खबर के मुताबिक, अब इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉल फॉर्वर्डिंग फैसिलिटी भी शामिल किया हैं। इसमें यूजर्स को फेयर यूसेज पॉलिसी के अनलिमिटेड ऑफ नेट और ऑन नेट वॉयस कॉल मिलेंगे। पहले इस प्लान में 300 मिनट ऑफ नेट कॉल्स मिलते थे। इस प्लान में मंथली डेटा और रोलओवर सुविधा भी मिलती है। बता दें, फ्री वॉयस कॉल फॉर्वर्डिंग फैसिलिटी लैंडलाइन सहित दूसरे नंबर पर भी मिलेगी।बीएसएनएस के 199 रुपये के प्लान में 25 जीबी मंथली डेटा और 75 जीबी तक डेटा रोल ओवर तक की सुविधा मिलती हैैं। डेटा रोल ओवर यानी तय लिमिट के बाद इंटरनेट आगे बढ़ जाएगौं। इसमें हर रोज 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैंैं। वहीं ऑनलाइन कॉलिंग का फायदा होम नेटवर्क के अलावा नेशनल रोमिंग और एमटीएनएल रोमिंग में भी मिलेगा। बीएसएनएल ने समय-समय पर कई प्लान को अपडेट किया है। हाल में दिसंबर में ही कंपनी ने 1999 रुपये के प्लान में भी बदलाव किए हैं।--
- नई दिल्ली। प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 10 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 72 हजार 800 करोड़ रुपये) की आय हासिल करने उपलक्ष्य में सोमवार को अपने कर्मचारियों को एकमुश्त 700 करोड़ रुपये से अधिक का विशेष बोनस देने की घोषणा की।एचसीएल टेक ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2021 में कर्मचारियों को विशेष बोनस का भुगतान किया जाएगा, और इसका प्रभाव कंपनी द्वारा पिछले महीने बताए गए वित्त वर्ष 2020-21 के ईबीआईटी (ब्याज और कर पूर्व आय) पूर्वानुमानों में शामिल नहीं है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वह 2020 में 10 अरब अमरीकी डालर के आय स्तर को पार करने के उपलक्ष्य में दुनिया भर में अपने कर्मचारियों को एकमुश्त विशेष बोनस जारी कर रही है , जिसकी कुल राशि 700 करोड़ रुपये से अधिक है। बयान में कहा गया, इस खुशी के अवसर पर एक साल या उससे अधिक सेवा वाले सभी कर्मचारियों को दस दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अप्पाराव वी वी ने कहा कि महामारी के बावजूद एचसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी जोरदार प्रतिबद्धता और जुनून को दर्शाया और संगठन के विकास में योगदान दिया।
- मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर ऊंचाई पर पहुंच गया।इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 668.36 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 51.199.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 192.55 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 15,116.80 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।सेंसेक्स में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस बढऩे वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी और बजाज ऑटो लाल निशान में थे।पिछले सत्र में सेंसेक्स 117.34 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50,731.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,924.25 बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,461.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 59.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
- नई दिल्ली। यदि आप भी मारुति सुजुकी इंडिया की कारों के शौकीन हैं और नई कार खरीदन का प्लान कर रहे हैं, तो यह कंपनी अपनी 10 कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है।कंपनी द्वारा फरवरी 2021 में एरिना रेंज की कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश की गई है। ऑटो निर्माता ने पिछले महीने अपने वाहनों की कीमत में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की थी। कंपनी की तरफ से दी जा रही ये छूट खरीदारों को नई कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आइये जाने कि यह कंपनी अपनी किस कार पर कितना छूट दे रही है।मारुति आल्टोमारुति सुजुकी अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति ऑल्टो को फरवरी के महीने में खरीदने पर कंपनी 20 हजार रुपये तक की नकद छूट दे रही है। इसके साथ ही इस कार पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहक 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।माइक्रो-एसयूवी' एस-प्रेसोमारुति अपनी 'माइक्रो-एसयूवी' एस-प्रेसो को फरवरी में खरीदने पर 25 हजार रुपये की छूट दे रही है। जबकि इस कार पर 20 हजार रुपये मूल्य का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। और 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी मिल रहा है।मारुति वैगन-आरमारुति वैगन-आर को पेट्रोल वेरिएंट पर 8 हजार रुपये और सीएनजी मॉडल पर 13 हजार रुपये की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस कार पर 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी मिल रहा है।मारुति सेलेरियोमारुति सेलेरियो कार पर 20 हजार रुपये की नगद छूट के साथ उपलब्ध है। मारुति अपनी इस कार पर 20 हजार रुपये मूल्य का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इस कार की खरीद पर भी 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है।मारुति सेलेरियोकंपनी की मल्टीपर्पस वैन ईको को फरवरी के महीने में खरीदने पर, 20 हजार रुपये की नकद छूट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी ईको वैन पर 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी दे रही है।मारुति स्विफ्टकंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक मारुति स्विफ्ट पर 10 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। इस कार पर भी कंपनी 20 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके साथ ही स्विफ्ट में 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिलेगा।मारुति विटारा ब्रेजाकंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा पर 10 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। जबकि इस एसयूवी पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। मारुति विटारा ब्रेजा पर भी कंपनी 4 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस दे रही है।मारुति अर्टिगामारुति अर्टिगा पर कंपनी कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं कर रही है। हालांकि ग्राहक फरवरी महीने में मारुति अर्टिगा की खरीद पर 4 हजार रुपये के कॉरपोरेट बोनस का फायदा ले सकते हैं।
- -लिंक करने की 31 मार्च है आखिरी तारीखनई दिल्ली। अगर अभी तक आपने आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। 31 मार्च 2021 तक अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराते हैं, तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।आधार से पैन कार्ड लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। लिंक न होने की स्थिति में नियमानुसार आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना भर पड़ेगा।कैसे चेक करें आधार से पैन लिंक है या नहींइंकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करेंबाएं साइड क्विक लिंक के विकल्प में लिंक आधार पर क्लिक करेंएक नये पेज पर क्लिक हियर का हाइपरलिंक्ड ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें। नए पेज पर आप से पैन और आधार कार्ड का लिंक मांगा जाएगा। जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका पैन कार्ड, आधार से लिंक है या नहीं आपको पता चल जाएगा।आधार से पैन लिंक कैसे करेंइंकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करें। लिंक आधार के विकल्प को चुनें। नए पेज पर आपसे पैन नंबर, आधार नंबर और नाम जैसे डिटेल्स मांगे जाएंगे। डिटेल्स और कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार से पैन लिंक होने की सूचना आ जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में आपको वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं है।
- नयी दिल्ली। देश का कोयला आयात दिसंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 2.36 करोड़ टन पर पहुंच गया। इससे पिछले साल समान महीने यह 2.05 करोड़ टन रहा था। एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात 1.56 करोड़ टन रहा, जो दिसंबर, 2019 में 1.42 करोड़ टन रहा था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 53.6 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल समान महीने में 44.7 करोड़ टन रहा था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान देश का कोयला आयात 13.5 प्रतिशत घटकर 16.07 करोड़ टन पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कोयला आयात 18.58 करोड़ टन रहा था। अप्रैल-दिसंबर में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 10.70 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12.82 करोड़ टन रहा था।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नयी नीति के तहत नया वाहन खरीदते समय अपने पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को ‘कबाड़' (स्क्रैप) करने का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को कई लाभ दिए जाएंगे। इस नीति को काफी प्रोत्साहन देने वाला करार देते हुए गडकरी ने कहा कि इससे आने वाले वर्षों में भारतीय वाहन उद्योग का कारोबार 30 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। बजट 2021-22 में स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि इससे वाहन उद्योग को कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से उबरने में मदद मिलेगी। स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति के तहत व्यक्तिगत या निजी वाहनों का 20 साल में और वाणिज्यिक वाहनों का 15 साल में ‘फिटनेस टेस्ट' होगा। गडकरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अपने वाहनों को कबाड़ करने का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को विनिर्माताओं से कुछ लाभ दिया जाएगा। वास्तव में कबाड़ नीति फायदेमंद साबित होगी। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि वाहन उद्योग को भी फायदा होगा और साथ ही वाहनों का प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि वह जल्द इस नीति के ब्योरे को जारी करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में वाहन उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्रों में शामिल होगा। यह पूछे जाने पर कि यह नीति स्वैच्छिक है ऐसे में यदि कुछ लोग इसके विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो उनको हतोत्साहित करने के क्या उपाय किए गए हैं, गडकरी ने कहा कि इसमे हरित कर और अन्य शुल्कों का प्रावधान है। ऐसे वाहनों को कड़े ऑटोमेटेड फिटनेस परीक्षण से भी गुजरना होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा कि अंशधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद इस नीति के तहत प्रोत्साहनो पर काम किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। कुछ कलपुर्जों पर सीमा शुल्क में वृद्धि किये जाने से बल्ब सहित एलईडी लाइट उत्पादों की कीमतें 5-10 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। घरेलू विनिर्माताओं ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे सरकार से इस मुद्दे के तत्काल हल की मांग कर रही हैं। इलेक्ट्रिक लैंप एंड कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एल्कोमा) के अध्यक्ष सुमित जोशी ने कहा, सरकार के एलईडी लाइट उत्पादों के विनिर्माण के लिये इनपुट और कल-पुर्जों पर शुल्क बढ़ाने के फैसले से स्थानीय रूप से निर्मित प्रकाश उत्पादों के लिये अल्पावधि में मूल्य वृद्धि होगी। ऐसा इसलिये है क्योंकि अभी भारत में स्थानीय घटकों की कमी के कारण लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आयात किया जाता है।'' एल्कोमा ने कहा कि एलईडी लाइट बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्राइवर व एमसीपीसीबी सहित घटकों के आयात पर सीमा शुल्क में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद स्थानीय रूप से निर्मित सामानों की कीमतें बढ़ जाएंगी। जोशी सिग्नेचर इनोवेशंस इंडिया (जिसे पहले फिलिप्स लाइटिंग इंडिया के नाम से जाना जाता था) के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक भी हैं। हैवेल्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एसबीयू प्रमुख पराग भटनागर ने कहा कि इस निर्णय ने उद्योग को चकित किया है। यह गलत दिशा में उठाया गया कदम है, क्योंकि शुल्क में वृद्धि से घरेलू विनिर्माण को कोई मदद और प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है।
- नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एटीएम इस्तेमाल को लेकर कुछ नए नियम जारी किए हैं। कुछ लोगों के साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब ए़टीएम से कैश निकालते समय कम बेलैंस होने की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो गया हो। पहले इस पर एसबीआई कोई एक्शन नहीं लेता था। लेकिन अब यह गलती भारी पड़ेगी।एसबीआई के नए नियमों के मुताबिक अगर आपने खाते में जमा रकम से ज्यादा कैश एटीएम से निकालने की कोशिश की तो आपको 20 रुपये और जीएसटी बतौर जुर्माना देना होगा। भले ही आपसे गलती से हुआ हो लेकिन आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर किसी और वजह से ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो एसबीआई चार्ज नहीं वसूलेगा।इसलिए जुर्माने से बचने के लिए सबसे पहला तरीका ये है कि आप अपने खाते में जमा राशि की जानकारी रखें। अगर जानकारी नहीं है तो अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एसबीआई की बेलेंस चेक सर्विस का इस्तेमाल करें जिसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट के जरिए दी है। कस्टमर केयर पर कॉल करके भी बैलेंस पता किया जा सकता है। ्रएटीएम से कैश निकालने से पहले भी बैलेंस चेक किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन एसबीआई इस्तेमाल करते हैं तो वहां से भी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा तो गूगल पे या फोन पे ऐप पर भी बेलैंस चेक किया जा सकता है। एसबीआई के मेट्रो सिटी के ग्राहकों को महीने के 8 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन मिलते हैं। 5 एसबीआई एटीएम से और 3 अन्य बैंकों के एटीएम से। वहीं नॉन-मेट्रो सिटी ग्राहकों के लिए ये सीमा 10 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की है। 5 एसबीआई एटीएम से और 5 अन्य बैंकों के ्रएटीएम से। इससे ज्यादा लेन-देन करने पर बैंक को चार्ज देना पड़ता है।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपना पूंजी आधार मजबूत करने के लिए चालू तिमाही में शेयर बिक्री से 3,200 करोड़ रुपये जुटाएगा। पीएनबी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक ने दिसंबर में पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी से 3,788.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके बाद बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 85.59 प्रतिशत से घटकर 76.87 प्रतिशत रह गई है। बैंक इक्विटी और ऋण से 14,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी हासिल कर चुका है। योजना के तहत बैंक ने एटी-1 बांड से 3,000 करोड़ रुपये और टियर-दो बांड से 4,000 करोड़ रुपये और क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। पीएनबी के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा, ‘‘हम दिसंबर के अंत तक टियर-दो बांड से 4,000 करोड़ रुपये और क्यूआईपी से 3,788 करोड़ रुपये जुटा चुके हैं।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने पिछले पांच साल के दौरान अपने परिचालन में कॉर्बन उत्सर्जन तीव्रता को करीब 12 प्रतिशत कम किया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने यह जानकारी दी। ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (जीसीएनआई) के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शंकर ने इस बात पर जोर दिया कि इस मुश्किल और बदलते समय में सभी अंशधारकों के बीच सहयोग को मजबूत किया जाना चाहिए। सतत वृद्धि के ओएनजीसी के प्रयासों का जिक्र करते हुए शंकर ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र की महारत्न कंपनी ने अपनी कॉर्बन उत्सर्जन तीव्रता में 12 प्रतिशत से अधिक की कमी है। इससे आशय प्रति बैरल तेल उत्पादन पर कॉर्बन डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन से है। ओएनजीसी देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक है। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को हासिल करने के लिए एक मंच का आह्वान किया। शंकर जीसीएनआई के अध्यक्ष भी हैं। पहली बार जीसीएनआई का राष्ट्रीय सम्मेलन वर्चुअल तरीके से हुआ है। सम्मेलन का आयोजन 4-5 फरवरी को किया गया। इस बार सम्मेलन का विषय ‘एसडीजी महत्वाकांक्षा को पूरा करना, सतत पुनरुद्धार और वृद्धि का रास्ता' रखा गया था।
- नयी दिल्ली। प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर उनको भारत रत्न देने के मांग कर रहे लोगों से इस अभियान को बंद करने का आग्रह किया है। टाटा ने कहा है कि वह भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं और उन्हें देश की वृद्धि और समृद्धि में योगदान देने पर खुशी होगी। सौ अरब डॉलर से अधिक के टाटा समूह के मानद चेयरमैन ने सोशल मीडिया के प्रयोगकर्ताओं से उनके लिए भारत रत्न की मांग के अभियान को रोकने को कहा है। सोशल मीडिया पर अभियान के जरिये सरकार से टाटा को देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान देने की मांग की जा रही है। टाटा ने ट्वीट किया, मैं सोशल मीडिया पर यह अभियान चलाने वाले एक वर्ग की भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं उनसे विनम्रता से आग्रह करता हूं कि इस तरह के अभियान को रोका जाए।' सोशल मीडिया पर इस समय #भारतरत्न फॉर रतन टाटा ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया प्रयोगकर्ता टाटा को उनके योगदान विशेषरूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। चमकती सुनहरी धातु सोने के दाम में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 163 रुपये गिरकर 46 हजार 738 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले कारोबार में सोना 46 हजार 901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।वहीं शुक्रवार को चांदी के दाम में तेजी रही और यह पिछले कारोबार में 66 हजार 953 रुपये प्रति किलो से 530 रुपये बढ़कर 67 हजार 483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। रुपये के मूल्य में मजबूती से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 72.93 पर बंद हुआ था।सोने का वायदा भावमजबूत हाजिर मांग के कारण शुक्रवार को सोना 234 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 234 रुपये यानी 0.5 फीसद की तेजी के साथ 46 हजार 949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 14 हजार 328 लॉट के लिये कारोबार किया गया।वायदा बाजार में चांदी की कीमतमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 873 रुपये यानी 1.81 फीसद की तेजी के साथ 67 हजार 691 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12 हजार 655 लॉट के लिये कारोबार हुआ।बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.44 फीसदी की तेजी दर्शाता 1,799 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
- मुंबई। फरवरी माह को पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी रिकॉर्ड के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.90 अंक की तेजी के साथ 50827.19 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.50 अंक की बढ़त के साथ 14968.95 के स्तर पर खुला।शेयर बाजार ने खुलने के साथ ही इतिहास रच दिया और सेंसेक्स 51 हजार के पार चला गया। वहीं शुरुआती कारोबार में निफ्टी 15,005 के ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 447.75 अंक की तेजी के साथ 51062.04 के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 118.50 अंक की बढ़त के साथ 15014.15 के स्तर पर पहुंच गया।इससे पहले गुरुवार (4 फरवरी) को भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड कायम किया था। चौथे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 359 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया और बाद में सेंसेक्स 358.54 अंक की बढ़त के साथ 50614.29 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.71 अंक की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया था.। इसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में शामिल हो गए थे। अब बैंक ऑफ बड़ौदा बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पडऩे वाला है।अब बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च से देना बैंक और विजया बैंक का आईएफएससी कोड 28 फरवरी के बाद बंद कर रहा है। ऐसे में 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपका भी इन दोनों बैंकों में अकाउंट है तो जल्दी से नया आईएफएससी कोड ले लें, वरना ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब नेशनल बैंक भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code में बदलाव कर रहा है। हालांकि पुराने कोड 31 मार्च तक काम करेंगे। इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। इस बात की जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी है।आईएफएससी कोड बदलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है और कहा है कि ई-विजया और ई-देना आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे।क्या होता है आईएफएससी कोड?आईएफएससी कोड 11 अंकों का एक कोड होता है, जिसके शुरू के चार अंक बैंक के नाम को दर्शाते हैं, जबकि बाद के 7 अंक ब्रांच का कोड बताते हैं। आईएफएससी कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।कैसे मिलेगा नया आईएफएससी कोडनया आईएफएससी कोड आप बैंक की ब्रांच विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 18002581700 पर कॉल कर भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप मैसेज करके भी नया कोड ले सकते हैं।----
- नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखी गयी है।यह विकास की गति को तेज करने और कोविड महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष की शुरूआत पर जारी रहेगा। रेपो दर को 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है। बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नीति की समीक्षा की मुंबई में घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए उपभोक्?ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर का अनुमान संशोधित करके 5.2 प्रतिशत कर दिया गया है। श्री दास ने कहा कि वर्ष 2020 में हमारी क्षमताओं और धीरज का परीक्षण किया गया, जबकि 2021 एक नए आर्थिक युग का सूत्रपात करेगा।रिज़र्व बैंक के गर्वनर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका कम होने के साथ ही देश में सामान्यीकरण की प्रक्रिया गति पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता का विश्वास मजबूत हो रहा है और विनिर्माण, सेवाओं और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की व्यावसायिक उम्मीदें भी बढ़ी हैं।
- नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखकर अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत 1 लाख 8 हजार 12 रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए 5 हजार रुपए देने होंगे। कंपनी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी दी गई है।कंपनी ने इसे व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें क्रिस्टल क्लियर एलईडी हैडलैम्प्स,ऑल एलईडी टेल लैम्प्स और एक इल्युमिनेशन लोगो दिया गया है। इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी फुल चार्ज होने के बाद इससे 75 किमी का सफर तय किया जा सकता है। इसकी स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। ग्राहक TVS iQube एप के जरिए स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं। इसके इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता यानी पावर 4.4. केडब्ल्यू है।बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इस स्कूटर में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी और पावर मोड, डे एंड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है।यदि आप ये स्कूटर लेने की सोच रहे थे तो कंपनी की तरफ से सुनहरा ऑफर है यानी घर बैठे टेस्ट-राईड, होम डिलीवरी और होम चार्जिंग इन्सटॉलेशन की सुविधा का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 1600 मेगावाट क्षमता की गदरवाड़ा तापीय बिजली परियोजना की दूसरी इकाई चालू कर दी है। परियोजना का विकास एनटीपीसी लि. कर रही है। भेल ने परियोजना की पहली 800 मेगावाट की इकाई 2019 में चालू की थी । भेल ने एक बयान में कहा, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने 1600 मेगावाट क्षमता (800-800 मेगावाट की दो इकाइयां) गदरवाड़ा आधुनिक तापीय बिजली परियोजना चरण-1 की 800 मेगावाट की दूसरी इकाई सफलतापूर्वक चालू कर दी है।'' परियोजना के लिये भेल ने उपकरण भोपाल, हरिद्वार, रानीपेट, हैदराबाद, झांसी समेत अपने विभिन्न संयंत्रों से लिये। वहीं निर्माण कार्य का जिम्मा कंपनी की बिजली क्षेत्र-उत्तरी क्षेत्र, नोएडा ने संभाला था।
- नयी दिल्ली। गूगल क्लाउड ने बिक्रम सिंह बेदी को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। उन्होंने करण बाजवा का स्थान लिया है जिन्हें पिछले महीने एशिया-प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बेदी के पास 26 साल का नेतृत्व का अनुभव है। कंपनी ने बयान में कहा गया है कि बेदी गूगल क्लाउड के इस गतिशील बाजार में बिक्री एवं परिचालन टीमों की अगुवाई करेंगे।
- मुंबई। रूस की विमानन कंपनी एयरोफ्लोट दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत दिल्ली और मास्को के बीच 14 फरवरी से सप्ताह में दो उड़ानों का संचालन करेगी। कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक एयरोफ्लोट इन उड़ानों का संचालन 293 सीटों वाले एयरबस 333 विमान के जरिए करेगी, जिसमें तीन श्रेणियां होंगी- बिजनेस, प्रीमियम इकनॉमी और इकनॉमी। बयान के मुताबिक विमान प्रत्येक सोमवार और शनिवार को दिल्ली से मास्को के लिए उड़ान भरेंगे।
- नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है और घरेलू गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी हैं । घरेलू सिलेंडर के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर के दाम छह रुपये घटाए गए हैं। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।अब कितने देने होंगे पैसेघरेलू गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है। ये नई दरें गुरुवार यानी 4 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं। बता दें कि दिसंबर में आईओसी ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे। कंपनी ने 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे। इससे पहले 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 केजी) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे, जिसमें अब 6 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1533 रुपये हो गई है। व्यावसायिक सिलेंडर के दाम मुंबई में 1482.50 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये और चेन्नई में 1649 रुपये हो गए हैं।महानगरों में घरेलू गैस की कीमतेंशहर कीमत (रुपये)दिल्ली 719.00मुंबई 719.00कोलकाता 745.50चेन्नई 735.00
-
-चांदी की चमक भी फीकी पड़ी
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने में गिरावट आई है। दूसरी ओर चांदी की कीमत भी आज फिर गिरी है। देखें आज क्या रही है कीमत....वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने की कीमत में गिरावट आई। सोना 322 रुपये घटकर 47 हजार 135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को सोना 47 हजार 457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 972 रुपये गिरकर 67 हजार 170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी की कीमत बुधवार को 68 हजार 142 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार कर रही थी।वायदा कीमतों में भी गिरावटकमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 47 हजार 340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 461 रुपये यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13 हजार 643 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.96 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,817.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।चांदी की चमक भी फीकी पड़ीकमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार घटाया बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी की वायदा कीमत 1136 रुपये की गिरावट के साथ 67 हजार 429 रुपये प्रति किलो हो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1136 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,429 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 12 हजार 856 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.40 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। - नयी दिल्ली। फ्लिपकार्ट होलसेल ने अपने ऐप पर अब किराना को भी जोड़ लिया है। फ्लिपकार्ट समूह के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस ने कहा कि इससे किराना दुकानदारों और छोटे रिटेलरों की कई उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित होगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि शुरुआती में किराना श्रेणी गुरुग्राम के खुदरा दुकानदारों को उपलब्ध होगा। वे फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप पर उत्पादों के लिए ऑर्डर दे सकेंगे। कंपनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य इलाकों तथा देश के अन्य हिस्सों में इस सेवा का विस्तार अगले कुछ माह में किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट होलसेल बिलासपुर, गुरुग्राम में एक लाख वर्ग फुट के फुलफिलमेंट सेंटर का परिचालन करेगी। इससे किराना दुकानदारों को सीधे उनकी दुकान पर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
- नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पी ने अपना सस्ता 5 जी स्मार्टफोन मार्किट में लॉच कर दिया है। अभी फि़लहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को चाइना की मार्केट में लॉन्च किया है। कम कीमत पर अधिक की चाह रखने वालों के लिए यह फोन अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन का मॉडल नंबर है- Oppo A55 5G ...।बात करे Oppo A55 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो अभी फिलहाल कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस स्पेसिफिकेशन के साथ इस स्मार्टफोन को चाइना में 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18 हजार रुपए कीमत पर लॉन्च किया गया है। दो कलर ऑप्शन में इस फ़ोन को लॉन्च किया गया है- ब्रिस्क ब्लू और रिदम ब्लैक और दोनों ही कलर काफी आकर्षक है।बात करें फीचर्स की तो Oppo A55 5G स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है, डिस्प्ले का पैनल एलईडी है। साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, और यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर आधारित है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी की है, लेकिन आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसे 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।कमाल का कैमराबात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, इसका दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कैमरे की खासियत की बात करे तो इसमें आपको स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपर टेक्स्ट, अल्ट्रा क्लियर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।कनेक्टिविटी फीचर्सइस स्मार्टफोन में आपको वाईफाई 5, ब्लूटूथ वी 15.1 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी आपको मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 5000 एमएच दमदार बैटरी मिलती है।