- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।एसआईआई ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि यह अगले दो महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। बयान के मुताबिक, ''हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए, और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी।ÓÓ
- मुंबई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी तथा विभिन्न राज्यों द्वारा आवाजाही पर अंकुश से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे रुपया नीचे आया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.25 प्रति डॉलर पर खुला। यह कारोबार के दौरान 74.82 से 75.26 प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 74.88 प्रति डॉलर रहा था। बुधवार को रामनवमी के मौके पर बाजार बंद रहे थे।इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 91.09 पर आ गया। स्थास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 3.14 लाख नए मामले आए हैं। यह किसी भी देश में एक दिन का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इस तरह देश में अब संक्रमण का आंकड़ा 1,59,30,965 पर पहुंच गया है। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 64.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।-file photo
- नयी दिल्ली । रिन्यू पावर ने गुजरात में अपनी 105 मेगावॉट की सौर परियोजना को चालू कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि इस परियोजना का गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद करार है। इसके तहत वह राज्य को 2.68/केवीएच के शुल्क पर स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराएगी। यह परियोजना गुजरात के पाटन जिले में स्थित है। इससे राज्य में रिन्यू की कुल परिचालन वाली सौर क्षमता 145 मेगावॉट पर पहुंच जाएगी। साथ ही इससे देशभर में उसकी सौर क्षमता 4.7 गीगावाट की हो जाएगी। मार्च से रिन्यू पावर ने गुजरात और राजस्थान में 500 मेगावॉट की पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने की घोषणा की है। रिन्यू पावर के संस्थापक, चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा ने कहा, ‘‘गुजरात की 105 मेगावॉट की परियोजना का चालू होना हमारे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह परियोजना कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चालू की गई है जिससे हमारी टीम की प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम देश के 2030 तक 450 गीगावॉट के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्य में योगदान देना चाहते हैं।
- नयी दिल्ली। देश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बैंक यूनियनों ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) से स्थिति में सुधार आने तक बैंक कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिये सेवाओं को सीमित करने और लोगों के शाखाओं में आकर लेन-देन के कार्यों को कम कर करीब तीन घंटे किये जाने का आग्रह किया है। नौ श्रमिक संगठनों का शीर्ष मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने आईबीए के चेयरमैन राज किरण राय जी को भेजे पत्र में कहा है कि शाखाओं में ग्राहकों का आना लगातार जारी है। ग्राहक सभी प्रकार की सेवाओं के लिये आ रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। यूएफबीयू ने कहा, ‘‘हम बैंक कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने, अस्पतालों में उनके भर्ती होने और मृत्यु की सूचना से व्यथित हैं।'' यूनियन ने कहा इस विकट स्थिति को देखते हुए बैंक कर्मचारियों की तरफ से अपील है कि इस पर तुरंत गौर किया जाए और निर्णय किया जाए। बैंक यूनियनों ने स्थिति ठीक होने तक बैंक सेवाएं केवल जरूरी कार्यों तक सीमित करने और कामकाज के घंटे कम कर 3-4 घंटे किये जाने की मांग की है। यूएफबीयू ने संकुल बैंकिंग (क्लस्टर या हब) की व्यवस्था किये जाने की भी मांग की है। इसके तहत प्रत्येक इलाके में हर बैंक की कुछ शाखाओं को चिन्हित किया जाए ताकि बैंक कर्मचारी बारी-बारी से काम कर सके और संक्रमण से बच सके। पिछले सप्ताह भी यूएफबीयू ने इसी प्रकार के अनुरोध को लेकर वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा को पत्र लिखा था।
- नयी दिल्ली । देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने प्रौद्योगिकी आधारित मेलरूम प्रबंधन एवं लॉजिस्टिक्स कंपनी मेलिट में निवेश किया है। हालांकि, टाटा ने कंपनी में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया गया है। मेलिट ने कहा है कि उसकी देशभर में अगले पांच साल में 500 मेलरूम शुरू करने के अलावा भंडारगृह और वितरण केंद्र स्थापित करने की योजना है। मेलिट देश की प्रमुख कंपनियों के अलावा टाटा समूह की कई बड़ी कंपनियों को कुरियर, कार्गो, 3पीएल, मेलरूम प्रबंधन डिजिटल समाधान और डाक सेवाएं उपलब्ध कराती है।
- नई दिल्ली। दवा और चिकित्सा उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के औषधि नियामक से अपने एक खुराक वाले टीके के चिकित्सीय परीक्षण के लिये अनुमति मांगी है। इसका मकसद स्थानीय नियमन का अनुपालन करना है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने फरवरी में जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी थी। इस टीके की एक ही खुराक की जरूरत पड़ती है।कंपनी ने एक बयान में कहा, ''जॉनसन एंड जॉनसन स्वास्थ्य प्राधिकरणों और दुनिया के बेहतरीन वैज्ञानिकों के साथ मिलकर दुनिया भर में अपने कोविड-रोधी टीके जॉनसन के आपात उपयोग को लेकर जरूरी आंकड़े उपलब्ध करा रही है।''उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले सप्ताह दूसरे देशों में उत्पादित उन सभी टीकों के आपात उपयोग के लिये तेजी से मंजूरी देने का निर्णय किया, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन या अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या जापान में नियामकों से मंजूरी मिली है। सरकार के इस निर्णय के बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने परीक्षण की मंजूरी मांगी है। बयान के अनुसार, ''हमने भारतीय औषधि महानियंत्रक से अपने एकल खुराक वाले कोविड रोधी टीका जॉनसन के क्लिनिकल परीक्षण को पूरा करने के लिये मंजूरी को लेकर आवेदन दिया है ताकि स्थानीय नियमन को पूरा किया जा सके।'' कंपनी के टीके को रेफ्रिजरेटर तापमान पर रखा जा सकता है।
- नयी दिल्ली । दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने मंगलवार को कहा कि वह देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्लोबल पाट्र्स सेंटर (जीपीसी) समेत अपने सभी कारखानों में परिचालन अस्थायी रूप से रोक रही है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार देश भर में उसके छह कारखाने हैं। ये कारखाने हरियाणा के धारूहेड़ा, गुरुग्राम, आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराणा और गुजरात के हलोल में हैं। इन कारखानों की उत्पादन क्षमता 90 लाख इकाई है। जीपीसी नीमराणा में स्थित है। हीरो मोटो कॉर्प ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी कारखाने और जीपीसी स्थानीय स्तर पर स्थिति के अनुसार 22 अप्रैल से एक मई के बीच अलग-अलग रूप से चार दिन के लिये बंद रहेंगे।'' कंपनी कारखाना बंद होने के दौरान समय का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों के रखरखाव कार्यों में करेगी।हीरो मोटो कॉर्प ने कहा, ‘‘कारखानों को बंद करने से मांग पूरा करने में समस्या नहीं होगी। कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन' से मांग पर असर पड़ा है। उत्पादन में नुकसान की भरपाई तिमाही की बची हुई अवधि में की जाएगी।'' बयान के अनुसार सभी कारखानों में कामकाज इस अल्प अवधि के बंद के बाद सामान्य रूप से शुरू होगा। कंपनी के सभी कॉरपोरेट कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। सीमित संख्या में कर्मचारी बारी-बारी से जरूरी सेवाओं के लिये दफ्तर आ रहे हैं।
- नयी दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उसने हाइब्रिड क्लाउड सेवा देने वाली डिजिटल ऑन अस का 12 करोड़ डॉलर (करीब 898 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है। टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने क्लाउड-नेटिव डेवलपमेंट, हाइब्रिड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और एसआरई (साइट रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग) ऑटोमेशन (स्वाचालन) के क्षेत्र में स्थिति सुदृढ़ करने के लिये डिजिटल ऑन अस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टेक महिंद्रा ने यह अधिग्रहण 12 करोड़ डॉलर में किया है। डिजिटल ऑन अस अमेरिकी कंपनी है और इसका मुख्यालय सैन जोस में है। 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आय 3.06 करोड़ डॉलर थी।
- मुंबई ।कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाऊन लगाये जाने की आशंकाओं के चलते निवेशकों की झल्लाहट बढ़ने से विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 52 पैसे गिरकर 74.87 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.80 पर खुला और कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.79 और नीचे में 75.05 के बीच घटता बढ़ता रहा। लेकिन अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट दर्शाता 74.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.11 रह गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सोमवार को 882.61 अंक की गिरावट के साथ 47,949.42 अंक पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।-file photo
- नयी दिल्ली । कोविड महामारी के बीच एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने ग्राहकों के लिए ‘हेल्पलाइन' शुरू की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों और दावों की प्रक्रिया को लेकर ग्राहकों से संपर्क कर रही है। कंपनी ने ग्राहकों की मदद के लिए एक नंबर शुरू किया है, जो चौबीसों घंटे काम करेगा। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस अपने ग्राहकों की इस ‘हेल्थ लाइन' के जरिये मेडिकल पॉलिसियों से लेकर पॉलिसी कवर से संबंधित सवालों का जवाब उपलब्ध करा रही है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कंपनी का यह कदम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। स्वास्थ्य सेवा ढांचे पर भारी दबाव के बीच संक्रमित लोग अस्पतालों में दाखिले के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। एबसीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपने स्वास्थ्य बीमा ग्राहकों के लिए चौबीसों घंटे सातों दिन की हेल्पलाइन ‘हेल्थलाइन' शुरू की है। इसमें ग्राहकों को एक टोल फ्री नंबर और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है जिसपर वे चौबीसों घंटे अपनी किसी समस्या के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- नयी दिल्ली । लार्सन एंड टुब्रो ने सोमवार को कहा कि उसके निर्माण और खनन मशीनरी कारोबार (सीएमबी) के 75 साल पूरे हो गए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन 75 वर्षों के दौरान सीएमबी कारोबार ने देश में विभिन्न उपकरणों की 60,000 से अधिक इकाइयों की आपूर्ति की। इन मशीनों ने देश के अवसंरचना विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया।लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि कंपनी के पास राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी महत्वपूर्ण उपकरणों की अग्रणी विरासत है और देश में इंजीनियरिंग डिजाइन तथा विनिर्माण क्षमताओं के विकास में वह सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस बात को लेकर काफी प्रसन्नता है कि उसके निर्माण और खनन मशीनरी कारोबार ने पिछले 75 सालों से खनन और निर्माण क्षेत्र की आधुनिक उपकरणों और बेहतर सेवा के जरिये महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा किया है।
- नयी दिल्ली । भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सोमवार को कहा कि शिव सुब्रमणियम रमण ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। सिडबी की विज्ञप्ति के अनुसार उनकी नियुक्ति 19 अप्रैल, 2021 से तीन साल के लिये हुई है। सिडबी सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के वित्त पोषण और उन्हें बढ़ावा तथा विकास कार्यों से जुड़ा प्रमुख संस्थान है। इस नियुक्ति से पहले रमण नेशनल ई-गवर्नेन्स सर्विसेज लि. (एनईएसएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। रमण 1991 बैच के भारतीय ऑडिट और लेखा सेवा अधिकारी हैं और एनईएसएल में आने से पहले झारखंड के प्रधान महालेखाकार (2015-16) थे।
- दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के संकटकालीन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित की है। बीएसपी बिरादरी ने छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए मेडिकल क्षेत्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति को निर्बाध गति से कायम रखा। बीएसपी अस्पतालों के साथ-साथ शासन व प्रशासन के आवश्यकतानुसार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित ऑक्सीजन प्लांट-2 जो कि प्रतिदिन 25 टन मेडिकल ऑक्सीजन तथा "बिल्ड, ओन व आर्पोरेट" अर्थात् बीओओ-आधारित मेसर्स प्रॉक्स एयर से 240 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन का निरन्तर उत्पादन किया जा रहा है। इस प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र प्रतिदिन 265 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है।ऑक्सीजन प्लांट-2 ने अप्रेल-2020 से 15 अप्रेल-2021 के मध्य विभिन्न प्रकार के कुल 6016 आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की है। जिसमें 6 नॉर्मल क्यूबिक मीटर वाले 4006 एवं 2.6 नॉर्मल क्यूबिक मीटर वाले 926 तथा 1.3 नॉर्मल क्यूबिक मीटर वाले 1084 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की है।जिला प्रशासन को ऑक्सीजन की नि:शुल्क आपूर्तिबीएसपी दुर्ग के जिला प्रशासन को भी मदद स्वरूप आकस्मिक रूप से नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है। 31 मार्च, 2021 से लेकर 15 अप्रैल, 2021 तक 80 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही 81 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऑक्सीजन भरकर वापस किया गया। इस प्रकार 161 सिलेंडर्स जिला प्रशासन को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया।
- नई दिल्ली। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजऱ कोपरेटिव लिमिटेड-इफ्को गुजरात में अपनी कालोल इकाई में प्रति घंटे 200 घन मीटर की क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र लगाने जा रही है और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी से जूझ अस्पतालों को मुफ्त में इसकी आपूर्ति की जाएगी।इस संयंत्र में चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और 700 बड़े डी प्रकार के सिलेंडरों को प्रतिदिन और मांग के आधार पर 300 मध्यम बी प्रकार के सिलेंडरों को भरकर अस्पतालों को निशुल्क आपूर्ति की जाएगी। सिलेंडर फिर भरवाने के लिए अस्पतालों को अपने सिलेंडर लाने होंगे। इफ्को से सिलेंडर लेने पर सुरक्षा जमा राशि ली जाएगी ताकि ऑक्?सीजन की कालाबाज़ारी रोकी जा सके। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश के विभिन्न राज्य चिकित्सकीय ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के संबंध में विभिन्न उद्योग संगठनों से सलाह ली है और केंद्र सरकार, राज्यों के साथ मिलकर लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचने के लिए कारोबारियों से सुझाव भी मांगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत का संकुचन हुआ था। वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, इन व्यवसाय / चैंबर नेताओं में से प्रत्येक के साथ टेलीफोन पर बात की। उद्योग और उद्योग संघों से जुड़े मामलों पर उनकी राय ली। उन्हें बताया कि भारत सरकार विभिन्न स्तर पर कोविड की रोकथाम कर रही है। जीवन और आजीविका बचाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने सीआईआई प्रमुख उदय कोटक, फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर और एसोचैम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल सहित उद्योग संघों के प्रमुखों से बात की। इसके अलावा उन्होंने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, एलएंडटी के अध्यक्ष ए एम नाइक, टीसीएस के प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव, टीवीएस समूह के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और हीरो मोटो कॉर्प के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल सहित कई कारोबारी प्रमुखों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर बात भी की। वित्त मंत्री ने पिछले हफ्ते साफ किया था कि सरकार बड़े पैमाने पर लॉकडाउन नहीं लगाएगी और सिर्फ कोविड-19 की श्रृंखला को तोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर रोकथाम का सहारा लिया जाएगा।
- नयी दिल्ली। टाटा स्टील ने रविवार को घोषणा की कि उसने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये विभिन्न राज्य सरकारों और अस्पतालों को दैनिक आधार पर 300 टन चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। टाटा स्टील ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, हम विभिन्न राज्य सरकारों और अस्पतालों को रोजाना 200-300 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। हम कोरोना की रोकथाम के लिये जारी अभियान में साथ हैं और निश्चित रूप से इससे पार पांएगे।''निजी क्षेत्र की जेएसपीएल ने भी कहा कि वह अपने अंगुल (ओड़िशा) और रायगढ़ (छत्तीसगढ़) स्थित कारखानों से 50 से 100 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र की सेल ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा था, ‘‘सेल ने अपने एकीकृत इस्पात कारखाने बोकारो (झारखंड), भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओड़िशा), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) से कोविड मरीजों के उपचार के लिये 99.7 प्रतिशत शुद्धता वाले 33,300 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।''
आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लि. (एएमएनएस इंडिया) ने कहा कि वह गुजरात में स्वास्थ्य केंद्रों को प्रतिदिन 200 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस्पात मंत्रालय के अनुसार इस्पात कारखानों में 28 ऑक्सीजन संयंत्र हैं। ये संयंत्र सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में स्थित हैं जो प्रतिदिन 1,500 टन चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। - नयी दिल्ली। विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 15 मई तक बुक किये गये टिकट में यात्रा समय और तारीख बदलाव के लिये कोई शुल्क नहीं लेगी। एयरलाइन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अनिश्चितता बढ़ने और यात्रा पाबंदियों के बीच यात्रियों की सुविधाओं के लिये यह कदम उठाया है। एयर एशिया इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सभी बुकिंग के लिये 15 मई तक यात्रा समय और तारीख में असीमित मात्रा में बदलाव किये जा सकते हैं और इसके लिये यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।'' इससे पहले, इंडिगो और स्पाइसजेट समेत कई विमानन कंपनियों ने इसी प्रकार की घोषणा की है और यात्रियों को बिना किसी शुल्क के यात्रा तारीख में बदलाव की सुविधा दी है। इसका कारण कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच देश भर में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लगायी गयी पाबंदियां हैं।
- नई दिल्ली। इस्पात की कीमतों को अभी नीचे आने में कम से कम दो साल लगेंगे। जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भी देश में इस्पात की मांग उत्पादन से अधिक रहने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि 2021-22 में इस्पात की मांग 14 से 15 करोड़ टन रहने की उम्मीद है जबकि उत्पादन 12.5 करोड़ टन रहने का अनुमान है। इस्पात कीमतों को नीचे आने में कितना समय लगेगा, इस बारे में शर्मा ने कहा, ''मांग की वजह से कीमतों को नीचे आने में करीब दो साल लगेंगे''। भारत में अप्रैल में हॉट रोल्ड काइल (एचआरसी) का दाम 58 हजार रुपये प्रति टन था। वहीं एक अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्पात के दाम 735 से 740 डॉलर प्रति टन थे। एक साल पहले की तुलना में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम करीब 50 प्रतिशत ऊंचे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भारत और अन्य देशों ने महामारी की वजह से प्रोत्साहन पैकेज घोषित किया है। इसकी वजह से खपत बढ़ी है। जब तक यह पैकेज समाप्त नहीं होता है, दाम ऊंचे स्तर पर बने रहेंगे। इस्पात की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि 2020 के कैलेंडर साल में चीन को छोड़कर दुनियाभर में मांग में कमी आई। चीन में इस्पात की मांग छह से सात प्रतिशत बढ़ी। इस दौरान भारतीय इस्पात उद्योग की मांग 10 प्रतिशत घटकर 9.9 करोड़ टन रही।
- नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कई मॉडलों के दाम 22 हजार 500 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कई मॉडल्स के दाम बढ़ाए गए हैं।शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति ने कहा, 'विभिन्न लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को चुनिंदा मॉडलों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं कंपनी ने सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर सभी मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं।कंपनी ने कहा कि नई कीमतें शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं. जिसके चलते दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों के दाम औसतन 1.6 प्रतिशत बढ़ गए हैं। कंपनी भारतीय बाजार में ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक विभिन्न मॉडल बेचती है। दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 2.99 लाख से 12.39 लाख रुपये है। इससे पहले इस साल 18 जनवरी को कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम 34 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
-
भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक
नई दिल्ली। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 प्रतिशत बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोने का आयात चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है।
आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का आयात 28.23 अरब डॉलर रहा था।
सोने के आयात में बढ़ोतरी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया। 2019-20 में यह 161.3 अरब डॉलर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि अक्षय तृतीया तथा शादी-ब्याज के सीजन की वजह से सोने का आयात और बढ़ सकता है। इससे चालू खाते का घाटा भी बढ़ेगा। देश में विदेशी मुद्रा के आने और यहां से बाहर जाने का अंतर कैड कहलाता है।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। बीते वित्त वर्ष में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 27.5 प्रतिशत घटकर 26 अरब डॉलर रह गया। मात्रा के हिसाब से भारत हर साल 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 12.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। - -रायपुर और जबलपुर के लिए रायगढ़ से रवाना हुई ऑक्सीजन की खेप- चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा- 'पीपल फर्स्ट', स्टील उत्पादन पर असर भी पड़े तो मंजूर- रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भी लगातार की जा रही आपूर्तिरायगढ़। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलतेे अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है। ऐसे कठिन समय में जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड ने एक बार फिर आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है। चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में समूह के संयंत्रों से 50 से 100 टन मेडिकल ऑक्सीजन की रोजाना आपूर्ति करने की घोषणा की है। कंपनी महामारी की शुरूआत से ही अपने रायगढ़ संयंत्र से मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति कर रही है।कोविड-19 महामारी के कहर के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है। संकट के इस समय में जेएसपीएल समूह ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जरूरत पडऩे पर प्रतिदिन 50 से 100 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की घोषणा की हैै। शनिवार रात ही आपातकालीन स्थिति को देखते हुए रायगढ़ से 16-16 टन मेडिकल ऑक्सीजन की दो खेप रायपुर के लिए रवाना की गई। साथ ही जबलपुर के लिए भी 16-16 टन मेडिकल ऑक्सीजन के साथ दो वाहन रवाना किए गए। संयंत्र पहले से ही रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति कर रहा है। कोरोना वायरस की पहली लहर के समय से ही यहां लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे हैं।
चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा- 'पीपल फर्स्ट', स्टील उत्पादन पर असर भी पड़े तो मंजूरसमूह के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने ऑक्सीजन की आपूर्ति की घोषणा करते हुए कहा कि संकट के समय समूह अपनी परंपरा के अनुसार देश के साथ खड़ा हुआ है। समूह की सोच हमेशा 'पीपल फर्स्ट'' की रही है और इस समय पहली प्राथमिकता आपातकालीन स्थिति में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने की है।जेएसपीएल के सीओओ-छत्तीसगढ़ श्री दिनेश कुमार सरावगी ने बताया कि महामारी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए संयंत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। संयंत्र और कॉलोनी परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।--- - नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट यात्रियों से यात्रा से पांच दिन पहले तक टिकट की तरीख या समय में कराये परिवर्तनों के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। पहले यह छूट कम से कम सात दिन पहले कराए गए फेरबदल पर थी। स्पाइसजेट ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा है कि नयी पेशकश के तहत 17 अप्रैल से 15 मई के बीच सीधी घरेलू उड़ानों की यात्रा के लिए 17 अप्रैल से 10 मई के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्री एक बार शुल्क में छूट ले सकते हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे जगहों पर कविड-19 संक्रमण के कारण आंशिक या पूर्ण लाकडाउन लागू हो रहे है। एयरलाइने नहीं चाहती है कि यात्रियों को इसके कारण टिकट रद्द करना पड़े। इसी लिए वे यात्रा की तारीख और समय में नि:शुल्क परिवर्तन कराने की छूट प्रस्तुत कर रही हैं।-file photo
- नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 15.8 प्रतिशत बढ़कर 8,434 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7,280 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।एचडीएफसी बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है, ‘‘बैंक का कुल अग्रिम 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपये से 13.6 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।'' बैंक ने कहा है कि समाप्त वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16.8 प्रतिशत बढ़कर 31,833 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक की एकीकृत आय एक साल पहले की इसी अवधि के 38,287.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,909.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2021- 21 में बैंक की पूरे साल की एकीकृत आय बढ़कर 1,55,885.28 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले साल उसकी कुल आय 1,47,068.28 करोड़ रुपये रही थी। संपत्ति गुणवत्ता के मोचे पर बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2021 को उसकी सकल गैर- निष्पादित संपत्ति उसके कुल कर्ज का 1.32 प्रतिशत रही है। यह आंकड़ा एक साल पहले के मुकाबले मामूली ऊंचा है। पिछले साल बैंक का एनपीए 1.26 प्रतिशत पर था। वहीं उसका शुद्ध एनपीए 0.40 प्रतिशत (4,554.82 करोड़ रुापये) रहा है जो कि एक साल पहले 0.36 प्रतिशत (3,542.36 करोड़ रुपये) रहा था। बैंक ने आलोच्य तिमाही के लिये फंसे कर्ज और आपात जरूरतों के लिये 4,693.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एक साल पहले इसी तिमाही में इन मदों में 3,784.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
- नयी दिल्ली । राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शनिवार को कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद दवा कंपनियों ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिविर इन्जेक्शन के दाम कम कर दिये हैं। दवा कंपनी केडिला हेल्थकेयर, डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज और सिप्ला ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (100 मिग्रा की शीशी) के अपने अपने ब्रांड के दाम कम किये हैं। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौडा ने दवा कंपनियों द्वारा उठाये गये इस कदम पर प्रसन्नता जाहिर की है। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘‘इस नाजुक समय में यह लोगों के लिये बड़ी राहत है। सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर के दाम अब कम हुये हैं। मैं औषधि कंपनियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोविड- 19 के खिलाफ जारी लड़ाई में साथ दिया है।'' रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने भी ट्वीटर पर लिखा, ‘ सरकार के हस्तक्षेप के चलते रेमेडेसिवीर के मूल्य कम कर दिए गए हैं। मैं औषधि कंपनियों का आभारी हूं कि उन्होंने कोविड- 19 महामारी का मुकाबला करने में सरकार का साथ दिया है। एनपीपीए की ओर से जारी विवरण के अनुसार कैडिला ने रेमडैक (रेमडेसिवीर 100 मिग्रा) इंजेक्शन का दाम 2,800 रुपये से घटा कर 899 रुपये कर दिया है। इसी तरह सिंजीन इंटरनेशनल ने रेमविन नाम से बेची जाने वाली अपनी दवा का दाम 3950 रुपये से घटा कर 2,450 रुपये प्रति यूनिट कर दिया है। हैदराबाद की डा रेड्डीज लैब इस दवा को रेडिक्स नाम से बेचती है। उसने इसका दाम 5,400 रुपये से कम कर अब 2,700 रुपये कर दिया है। इसी तरह सिप्ला की दवा सिप्रेमी अब 3,000 रुपये की हो गयी है। यह पहले 4,000 की पड़ती थी। माइलान ने इस दवा के अपने ब्रांड का मूल्य 4,800 से 3,400 रुपये और जुबिलैंट जेनेरिक्स ने इस दवाई के अपने ब्रांड की दर प्रति इकाई 3,400 रुपये कर दी है। पहले यह 4,700 रुपये में मिल रही थी। इसी तहर हेट्रो हेल्थकेयर ने इस अपनी दवा की कीमत 5,400 रुपये की जगह 3,490 रुपये कर दी है। वह इसे कोवीफॉर ब्रांड नाम से बेचती है।-file photo
- नई दिल्ली। सोने की कीमत अभी 47 हजार 99 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो अपने ऑल टाइम हाई से करीब 9 हजार रुपये कम है। वहीं दूसरी ओर आज चांदी 140 रुपये की गिरावट के साथ 68 हजार 400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है।शुक्रवार को एक तरफ शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोने-चांदी में गिरावट का दौर दिख रहा है। पिछले सत्र में 47 हजार 175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 76 रुपये की गिरावट के साथ 47 हजार 99 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 68 हजार 540 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज 140 रुपये की गिरावट के साथ 68 हजार 400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है।

.jpg)











.jpg)







.jpg)



.jpg)
.jpg)
