- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। आज लगातार सातवें दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 236 रुपये की तेजी के साथ 51 हजार 558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने यह जानकारी देते हुये कहा कि इससे पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51 हजार 322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62 हजार 775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 62 हजार 399 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने में 236 रुपये की तेजी रही। श्री पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण सोना मजबूत हुआ है।इंटरनैशनल मार्केट में सोना में तेजी देखी जा रही है। दिसंबर डिलिवरी वाला सोना इस समय 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 1921 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। चांदी में भी तेजी देखी जा रही है। दिसंबर डिलिवरी चांदी इस समय 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 24.52 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रही है।ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार सोने में गिरावट की एक बड़ी वजह है पिछले 2 महीनों में रुपये में आई मजबूती। अभी रुपये 73-74 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो चुका है, जो कुछ महीने पहले 76-77 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया था। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 73.16 रुपये (अस्थायी दर) प्रति डालर पर बंद हुआ। अगर फिर से डॉलर मजबूत होता है तो सोने में लॉन्ग टर्म में फिर से मजबूती देखने को मिलेगी और डॉलर का फिर से मजबूत होना लगभग तय ही है। यानी सोना अगले साल तक 60-70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।----
- नई दिल्ली। देश में इस समय कई टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल रिचार्ज के लिए बेस्ट प्लान पेश कर रही हैं। कम कीमत में ढेरों बेनिफिट्स वाले ये प्लान काफी लुभावने हंै। 2 सौ रुपए से भी कम के रिचार्ज में ग्राहक को फ्री कॉलिंग से लेकर काफी कुछ मिल रहा है। ये प्लान्स 19 रुपये से शुरू होकर 199 रुपये तक के बीच कीमत वाले हैं। देखें कुछ ऐसे ही बेस्ट प्लान.....एयरटेल- टेलिकॉम ऑपरेटर 200 रुपये से कम में पांच प्लान्स ऑफर कर रहा है और सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये से शुरू होता है। सभी प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग मिलती है। जैसे कि -19 रुपये के प्लान में दो दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी डेटा भी मिलता है।वहीं 129 रुपये के प्लान में 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं और यह एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा 149 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस यूजर्स को मिलते हैं। सभी नेटवक्र्स पर फ्री कॉलिंग भी यह प्लान ऑफर करता है। 179 रुपये के प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, रोज 100 एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स हैं। देशभर में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी इस प्लान में मिलती है। 199 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही 1 जीबी डेली डेटा मिलता है और रोज 100 एसएमएस भी इसमें मिलते हैं। यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।रिलायंस जियो के प्लान्सजियो यूजर्स 200 रुपये से कम में तीन प्लान्स का लाभ ले सकते हैं। । सबसे सस्ता जियो प्लान 129 रुपये का है। रिलायंस जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1000 मिनट्स नॉन-जियो नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए मिलते हैं। जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें 2 जीबी डेटा भी मिलता है। वहीं 149 रुपये में उपभोक्ता जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।199 रुपये के जियो प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी है। साथ ही रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। रोज 100 एसएमएस के अलावा प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। बाकी नेटवक्र्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 1000 मिनट दिए जाते हैं।वोडाफोन आइडिया के प्लान्सवोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 200 रुपये से कम कीमत में फ्री कॉलिंग के लिए चार प्लान्स से रिचार्ज करवाने का ऑप्शन मिलता है। ये प्लान्स 19 रुपये से लेकर 199 रुपये तक के हैं। जैसे कि एयरटेल के 19 रुपये के प्लान में 2 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डेटा मिलता है। इस दौरान यूजर्स अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। 129 रुपये के प्लान में 2 जीबी रोजाना मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 300 एसएमएस और सभी नेटवक्र्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 149 रुपये का यह प्लान ऐप और वेब एक्सक्लूसिव है और इसमें 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं। 199 रुपये के प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी है। इसके साथ रोजाना वन जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस रोज मिलते हैं और यूजर्स फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। सरकार ने प्याज के निर्यात पर पाबंदी में ढील देते हुए बंगलोर रोज और कृष्णापुरम किस्म के प्याज के निर्यात की अनुमति दी है। इस छूट के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गयी हैं।प्याज के निर्यात पर 14 सितंबर को पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी थी ताकि घरेलू बाजार में इसकी अपूर्ति बढ़ायी जा सके। विदेश व्यापार महानिदेशालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि 31 मार्च 2021 तक बंगलोर रोज और कृष्णापुरम प्याज के 10 हजार टन तक के निर्यात की अनुमति दी गयी है।अधिसूचना के अनुसार इसका निर्यात केवल चेन्नई बंदरगाह से किया जा सकेगा। कर्नाटक के किसानों ने सरकार से 10 हजार टन बंगलोर रोज किस्म के प्याज के निर्यात की छूट दिए जाने की अपील की थी क्यों कि यह प्याज भारतीय बाजार में नहीं खपता है। इसकी मांग मलेशिया, सिंगापुर, ताईवान और थाईलैंड जैसे दक्षिण पूर्व एशियायी देशों में ज्यादा है। बंगलोर रोज प्याज के निर्यातकों को कर्नाटक सरकार के बागवानी आयुक्त से वस्तु और उसकी मात्रा प्रमाणन का प्रमाणपत्र लेना होगा। इसी प्रकार कृष्णापुरम प्याज के निर्यातकों को आंध्र प्रदेश सरकार से प्रमाणपत्र लेना होगा।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को बरकरार रखा है। रिजर्व बैंक ने आज मुम्बई में अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। रिवर्स रेपो दर पहले की तरह 3.35 प्रतिशत और रेपो दर 4 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी।मौद्रिक नीति समिति ने कम से कम चालू वित्त वर्ष और अगले वर्ष तक आवश्यकतानुसार यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया है क्योंकि भारतीय अर्थव्यव्सथा कोविड महामारी से लड़ाई के निर्णायक दौर में प्रवेश कर रही है।रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रस्ताव किया कि दिसम्बर 2020 से आईटीजीएस के ज़रिये पैसे के अंतरण की सुविधा रात-दिन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक तरलता और आसान वित्तीय शर्तों के लिए बाज़ार प्रतिभागियों को आश्वस्त करने के उद्देश्य से सभी आवश्?यक उपाय करने के लिए तैयार है।ऋण-से-मूल्य अनुपात से जुड़े नए आवास ऋण का जोखिम और सभी नए आवास ऋण के लिए औचित्यपूर्ण जोखिम की सुविधा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगी। रिजर्व बैंक ने सभी एनबीएफसी और, एचएफसी के लिए संयुक्त ऋण की योजना आगे जारी रखने का फैसला किया है। बैंक ने कहा है कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सकारात्मक दौर में प्रवेश करने की संभावना है।
- नयी दिल्ली। पारामाउंट केबल्स समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय अग्रवाल ने 2020-21 के लिये उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। उद्योग मंडल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मुलतानी फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन प्रदीप मुलतानी और पीजी इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक सोकेत डालमिया ने क्रमश: वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पदभार संभाला है। बयान के अनुसार श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से स्नातक की डिग्री लेने वाले अग्रवाल को ‘नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री अवार्ड' 1984 समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली विश्विविद्यालय से अर्थशास्त्र और कानून में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले मुलतानी के पास आयुर्वेद और यूनानी आषधि क्षेत्र में 40 साल से अधिक का अनुभव है।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) ने अंडमान समद्री क्षेत्र में तेल एवं गैस की खोज शुरू कर दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ऑयल ने एक बयान में कहा कि उसने एएन-ओएसएचपी-2018/1 और एएन-ओएसएचपी-2018/2 ब्लॉक में उथले पानी में भूकंपीय (सेसमिक) आंकड़े जुटाना शुरू कर दिया है। कंपनी को इन ब्लॉक में खोज करने का ठेका तीसरे दौर की खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के तहत मिला था। सेसमिक सर्वेक्षण का परिणाम कंपनी को तेल और गैस के कुंए खोदने का निर्णय लेने में मदद करेगा। इन कुंओं से तेल एवं गैस का उत्पादन हो सकता है। कंपनी ने कहा कि उसने सेसमिक आंकड़े जुटाने के लिए अत्याधुनिक बहु-उद्देशीय नौका ‘एसडब्ल्यू वेसपुक्की' को काम पर लगाया है। इसके माध्यम से कंपनी 8,400 लाइन किलोमीटर का द्विआयामी सेसमिक आंकड़ा जुटाएगी। ऑयल ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप है। घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस की खोज और उत्पादन आयात पर हमारी निर्भरता को कम करेगा। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा ने कहा कि कंपनी ने आने वाले सालों में खोज अभियानों पर अधिक पूंजीगत खर्च कर देश में इसकी कोशिशें तेज करने की योजना बनायी है।
- नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया।कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है।कंपनी ने कहा कि 313 सीसी के इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है। इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी भारत स्टेज-छह मानक के अनुसार होसुर में स्थानीय स्तर पर बनाती है। बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने कहा, विश्व स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने तेजी से बढ़ते 500 सीसी से कम वाले खंड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ अपने लिए एक अलग स्थिति बनायी है।---
- नई दिल्ली। हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया ने कहा कि उसे एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) से 100 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।कंपनी के एक बयान में कहा कि यह परियोजना एचआरआरएल की बाड़मेर रिफाइनरी में मिशन-क्रिटिकल पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान करेगी। बयान में कहा गया कि एचआरआरएल राजस्थान सरकार तथा सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। हिताची एबीबी ने कहा कि परियोजना का लक्ष्य स्वच्छ ईंधन के साथ ही कपड़ा, पैकेजिंग और पेट्रोलियम उद्योग के लिये कच्ची सामग्री तैयार करना है। कंपनी ने कहा कि इस परियोजना से निर्माण के दौरान रोजगार के करीब एक हजार प्रत्यक्ष अवसर और 40 हजार तक परोक्ष अवसर सृजित होंगे।\
- नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना आज 108 रुपये की तेजी के साथ 50 हजार 156 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 108 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 50 हजार 156 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15 हजार 404 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताज लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.24 प्रतिशत बढ़कर 1,895.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।वहीं मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत 500 रुपये की तेजी के साथ 60 हजार 919 रुपये किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 500 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,919 रुपये किलो हो गयी। इसमें 16,402 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू मांग में तेजी की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली थी। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी।---
- नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर को बृहस्पतिवार को बाजार में उतार दिया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये के बीच हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये हैं। इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख रुपये, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये हैं। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिये गये हैं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि ग्लोस्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।'' ग्लोस्टर की प्रतिस्पर्धा टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी।
- नयी दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सितंबर महीने में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 9.81 प्रतिशत बढ़कर 1,95,665 इकाइयों पर पहुंच गयी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने कहा कि उपभोक्ता अब सार्वजनिक परिवहन के बजाय अपनी निजी गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उपभोक्ताओं के व्यवहार में आया यह बदलाव यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारक है। संगठन ने कहा कि पिछले साल सितंबर में 1,78,189 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी।संगठन ने कहा कि उसने 1,461 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,254 से आंकड़े जुटाये हैं।फाडा ने कहा कि इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2019 की 11,63,918 इकाइयों की तुलना में 12.62 प्रतिशत कम होकर सितंबर 2020 में 10,16,977 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में भी गिरावट आयी। सितंबर 2019 में 59,683 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जो 33.65 प्रतिशत कम होकर सितंबर 2020 में 39,600 इकाइयों पर आ गयी। इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 58,485 इकाइयों से 58.86 प्रतिशत कम होकर 24,060 इकाइयों पर आ गयी। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की गयी। सितंबर 2019 में जहां 38,008 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी, वहीं सितंबर 2020 में 68,564 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 80.39 प्रतिशत अधिक है। कुल वाहनों की बिक्री इस दौरान 10.24 प्रतिशत गिरकर 13,44,866 इकाइयों पर आ गयी। साल भर पहले समान माह में सभी श्रेणियों के 14,98,283 वाहनों की बिक्री हुई थी।
- भोपाल। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के भोपाल मंडल ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 नई शाखाएं खोली हैं। इस प्रकार अब मंडल में एसबीआई बैंक शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 1521 हो गई है।एसबीआई के प्रबंध निदेशक (खुदरा एवं डिजिटल बैंकिंग) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने बुधवार को इन 16 नई शाखाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर भोपाल मंडल से मुख्य महाप्रबंधक, राम मोहन राव अमरा और राजीव कुमार सक्सेना, गीता त्रिपाठी और संदीप कुमार दत्ता (सभी महाप्रबंधक) भी उपस्थित थे। जिन 16 शाखाओं का आज उद्घाटन किया गया, उसमें से 6 शाखाएं छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) से जुड़ी हैं जो प्राथमिक रुप से एसएमई व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इसके साथ ही अब भोपाल मंडल में एसएमई शाखाओं की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। इन 16 नई शाखाओं में से 3 शाखाएँ ग्रामीण क्षेत्र, 5 अर्ध-शहरी क्षेत्र, 5 शहरी क्षेत्र और 3 मेट्रो क्षेत्र में खोली गयी हैं। कार्यक्रम के दौरान सेट्टी ने 16 नई शाखाओं के सभी शाखा प्रबंधकों को बधाई देते हुए ग्राहकों की अपेक्षानुरुप उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने शाखा प्रबंधकों से एसबीआई के डिजिटल उत्पादों जैसे योनो, इंटरनेट बैंकिंग, आदि के प्रचार- प्रसार हेतु भी अपील की।-----
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को भारतीय कपास के लिए कस्तूरी 'ब्रांड की पेशकश की और कहा कि पूरे मूल्य श्रृंखला में जैविक कपास के लिए प्रमाणन प्रणाली शुरू करने के लिए चरणबद्ध प्रयास चल रहे हैं। कपड़ा और महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा कि कपास के लिए प्रमाणन प्रणाली इसके उपयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगी और भारत को कपास उत्पादों और विनिर्माण में विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम बनाएगी। वह विश्व कपड़ा दिवस 2020 के उपलक्ष्य में कपड़ा मंत्रालय के मार्गदर्शन में भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ, भारतीय कपास निगम (सीसीआई) और कपास वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वेबिनार में बोल रही थीं। ईरानी ने कहा, कपास किसानों और कपास उत्पाद निर्माताओं के एजेंडे के अनुसार कपड़ा मंत्रालय ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के साथ मिलकर जैविक कपास के लिए एक प्रमाणीकरण प्रणाली शुरू की है। कपड़ा सचिव रवि कपूर ने कहा कि भारतीय जैविक कपास की ब्रांडिंग के लिए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के साथ मिलकर कुछ ‘मार्कर' विकसित किए गए हैं, और यह पूरा होने के अंतिम चरण में है। उल्लेखनीय है कि, दुनिया के कुल जैविक कपास उत्पादन का 51 प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है। 'कस्तूरी' ब्रांड को पेश करते हुए, मंत्री ने कहा कि यह हमारे कपास के बारे में सब कुछ दर्शाता है, जिसमें इसकी चमक, शुद्धता और अधिक आगे जाने की क्षमता शामिल है। ईरानी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हाल ही में संसद द्वारा पारित कृषि सुधार विधेयक, भारतीय किसानों के लिए कपास उत्पादन करने करने अवसरों को मजबूत करेगा।
- मुंबई। दिनेश खारा ने बुधवार को देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया। खारा रजनीश कूमार का स्थान लेंगे। कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। पदभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खारा ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता बैंक के ऋण खातों की गुणवत्ता बरकरार रखना है। उनकी अन्य प्राथमिकताओं में बैंक कर्मचारियों एवं ग्राहकों की सुरक्षा है। सरकार ने तीन साल के लिए खारा की नियुक्ति की। इससे पहले वह बैंक के प्रबंध निदेशक (वैश्विक बैंकिंग और अनुषंगी) के पद पर कार्य कर रहे थे।
- नयी दिल्ली। परिधान क्षेत्र की स्वीडन की कंपनी एचएंडएम ने बुधवार को भारत में अपने वैश्विक लॉयल्टी कार्यक्रम ‘एचएंडएम मेंबर' को पेश किया। कंपनी को उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद उपभोक्ताओं की बदलती प्रवृत्ति के मद्देनजर यह कार्यक्रम उसकी वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कंपनी यह कार्यक्रम ऐसे समय पेश कर रही है, जब भारत में उसके परिचालन के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं। कंपनी ने भारत में 2015 में दिल्ली में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की थी। एचएंडएम इंडिया के कंट्री मैनेजर जेन इनोला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह (एचएंडएम मेंबर) महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। हम जानते हैं कि खुदरा कारोबार में न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर एक बड़ा बदलाव हो रहा है, जहां लोग डिजिटल माध्यम से ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं।" कंपनी ने कहा कि लॉयल्टी कार्यक्रम ‘एचएंडएम मेंबर' से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को विशेष लाभ और रिवार्ड आदि दिये जायेंगे। कंपनी अभी भारत में 24 शहरों में 48 स्टोर का परिचालन करती है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को 694 रुपये टूटकर बंद हुआ। जबकि चांदी भाव में 126 रुपये की तेजी देखी गयी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना 694 रुपये गिरकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछले कारोबारी सत्र में यह 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 126 रुपये बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले कारोबारी दिन में यह 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के बीच दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में 694 रुपये की गिरावट रही।'' इस बीच लगातार दो दिन से गिर रहा रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर और चांदी 23.73 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
- मुंबई। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने डिजिटल प्लेटफार्म योनो को अलग इकाई बनाने के बारे में सक्रियता के साथ विचार कर रहा है। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह कहा है।योनो यानी यू आनली नीड वन ऐप स्टेट बैंक की एकीकृत बैंकिंग पलेटफार्म है। कुमार ने एक सालाना बैंकिंग और वित्त सम्मेलन -- सिबोस 2020 में कहा, हम अपने सभी भागीदारों के साथ इस बारे में (योनो को अलग अनुषंगी बनाने) विचार विमर्श कर रहे हैं। सम्मेलन का आयोजन सोसायटी फॉर वल्र्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्युनिकेशंस (स्विफ्ट) ने किया। कुमार ने कहा कि योनो के अलग इकाई बन जाने के बाद स्टेट बैंक उसका इस्तेमाल करने वालों में एक होगा। उन्होंने कहा, हालांकि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है, मूल्यांकन का काम अभी लंबित है।रजनीश कुमार ने हाल में कहा था कि योनो का मूल्यांकन 40 अरब डालर के आसपास हो सकता है। कुमार ने स्पष्ट किया, मैंने जो बयान दिया (योनो के मूल्यांकन पर) वह इस पर आधारित है कि जब मैं सभी स्टार्टअप के मूल्य पर गौर करता हूं और उसकी तुलना करता हूं तो ऐसे में निश्चित रूप से योनो का मूल्यांकन 40 अरब डालर से कम नहीं होना चाहिये। फिलहाल इस समय हमने इसके मूल्यांकन की कोई पहल नहीं की है, मेरा मानना है कि यह संभावना है। योनो को तीन साल पहले शुरू किया गया था। इसके 2.60 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। इसमें रोजना 55 लाख लॉगइन होते हैं और 4 हजार से अधिक व्यक्तिगत रिण आवंटन और 16 हजार के करीब योनो कृषि एग्री गोल्ड लोन दिये जाते हैं। कुमार ने यह भी कहा कि स्टेट बैंक खुदरा भुगतान के लिये एक नई समग्र इकाई व्यवस्था के तहत अलग डिजिटल भुगतान कंपनी स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है।रिजर्व बैंक ने इस साल अगस्त में एक अखिल भारतीय खुदरा भुगतान इकाई की अनुमति के लिये नियम कायदे जारी की थी। इसके लिये रिजर्व बैंक के पास आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 है। वर्तमान में देश में नेशनल पेमेंट्स कापोर्रेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) एकमात्र खुदरा भुगतान इकाई है।----
- मुंबई। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास और कार ऋण के लिए ऑफर की पेशकश की है।सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 'बड़ौदा आवास ऋण और बड़ौदा कार ऋण की मौजूदा ब्याज दरों पर 0.25 प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराएगा। बैंक के प्रमुख और महाप्रबंधक (रेहन और अन्य परिसंपत्तियां) एच. टी. सोलंकी ने कहा, इस त्यौहारी पेशकश के साथ हम अपने मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों को त्यौहारी मौसम की सौगात देना चाहते हैं। ग्राहक इन ऑफर का लाभ कार ऋण या अपने आवास ऋण को बैंक में स्थानांतरित करने पर उठा सकते हैं। उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा और कोई प्रक्रिया शुल्क भी नहीं देना होगा।
- चेन्नई। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित कराए गए कृषि से संबंधित तीन नये कानूनों से किसान अपनी उपज पर लगी बिक्री संबंधी पाबंदियों से मुक्त हो जाएंगे। आज शाम चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन कानूनों को बनाने से पहले कृषि विशेषज्ञों, किसानों और खेती से जुडे अन्य विभिन्न लोगों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को अपनी उपज कहीं भी और किसी भी व्यापारी को बेचने की स्वतंत्रता मिलने के बावजूद न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली जारी रखी जाएगी।श्रीमती सीतारामन ने कहा कि ठेके पर खेती कराने से जमीन के मालिकाना हक को लेकर आशंकाएं पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कृषि पदार्थों के दामों में उतार-चढाव से किसानों की रक्षा की जाएगी। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने इन कानूनों के कुछ प्रावधानों को अपने चुनावी घोषणा पत्रों में शामिल किया था, हालांकि अब वे राजनीतिक कारणों से इनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली में 22-23 कृषि उत्पाद शामिल थे, मगर समर्थन मूल्यों की नियमित घोषणा गेहूं और धान जैसे उत्पादों को लेकर ही की जाती थी, जिससे किसान तिलहनों और दलहनों की जगह धान और गेहूं बोना अधिक पसंद करने लगे थे। उन्होंने कहा कि इससे देश को बडे पैमाने पर तिलहनों का आयात करना पड रहा था। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि संबंधी नये कानूनों के बनने के बाद इस स्थिति में बदलाव आएगा। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि अब किसान प्रसंस्करण के लिए काफी मात्रा में कृषि उत्पादों का भंडारण कर सकते हैं, ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी उपज का मूल्य संवर्धन कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे जल्द खराब हो जाने वाली उपज की बर्बादी रूकेगी और किसानों तथा राष्ट्र को बड़े पैमाने पर धन की बचत होगी।वित्त मंत्री ने कहा कि ठेके पर खेती कराने में अगर खरीदार और किसान के बीच कोई विवाद पैदा होता है, तो इसे विवाद समाधान प्रणाली के जरिए सुलझाया जा सकता है। यह प्रणाली जिला कलेक्टर के अंतर्गत कार्य करेगी।
- नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्ट अप पुरस्कारों के पहले संस्करण के परिणाम जारी किए। ये पुरस्कार 12 विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए हैं, जिनमें कृषि, शिक्षा, उद्यम प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, वित्त, खाद्य, स्वास्थ्य, उद्योग और शहरी सेवाएं शामिल हैं।कृषि उत्पादकता श्रेणी में पुरस्कार नव डिजाइन और इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है जबकि फसल कटाई के बाद की श्रेणी में पुरस्कार इंटैलो लैब प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र का पुरस्कार एलोय ई-सेल प्राइवेट लिमिटेड ने प्राप्त किया है। उपग्रह प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तहत पुरस्कार बैलाट्रिक्स ऐरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड को मिला है।इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि इन पुरस्कारों से युवा उद्यमियों में नया उत्साह जगेगा और उन्हें स्टार्ट-अप्स के जरिए कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह समारोह देश में विकसित किए जा रहे नये कामकाजी माहौल को बढावा देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल वाला तीसरा सबसे बडा देश बन गया है।---
-
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिल्ली स्थित अपने उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय को छत पर सौर संयंत्र लगाकर रोशन किया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने इमारत की छत पर 50 किलोवाट का सौर संयंत्र लगाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, इस सौर संयंत्र में 335 वाट के 150 सौर पैनल लगाए गए हैं। यह सालाना 50,400 यूनिट बिजली उत्पादन करेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को इससे सालाना करीब 5.59 लाख रुपये की बचत होगी। इस तरह सौर संयंत्र पर निवेश की राशि 3.7 वर्ष में भी वसूल हो जाएगी। कंपनी के निदेशक (विपणन) गुरमीत सिंह ने इस सौर संयंत्र का उद्घाटन किया। 50 किलोवाट का यह ऑन-ग्रिड संयंत्र दिल्ली के ग्रीनपार्क स्थित कंपनी के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय की छत पर स्थापित किया गया है। इस बारे में सिंह ने कहा कि सतत विकास इंडियन ऑयल का सिर्फ प्रचार वाक्य नहीं है। बल्कि कंपनी इस पर पूरा भरोसा रखती है। इंडियन ऑयल की अक्षय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 226 मेगावाट हो गयी है। इसमें 21 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी है और 37 मेगावाट ग्रिड से अलग। जबकि 168 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्र हैं।
-
नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में अपने नेटवर्क से जुड़े व्यापारियों की संख्या 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक बयान में कहा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क से करीब 15 लाख व्यापारी जुड़े हैं। इसमें कई श्रेणियों और फॉरमेट के व्यापारी या दुकानदार शामिल हैं। बैंक का लक्ष्य आने वाले महीनों में 10 लाख और ऐसे नए व्यापारियों को नेटवर्क से जोड़ना है। कंपनी ने कहा कि ज्यादा दुकानदार एवं व्यापारियों को जोड़ने के लिए उसने नए फीचर ‘स्मार्ट ई-पीओएस' और ‘ऑन-डिमांड सैटलमेंट' पेश किए हैं। ‘स्मार्ट ई-पीओएस' एक ऐप है जो किसी दुकानदार के स्मार्टफोन को ‘पॉइंट ऑफ सेल' मशीन (पीओएस) में बदल देगी। इसके ऐप के माध्यम से किए जाने वाले सभी लेनदेन सीधे दुकानदार के खाते में जाएंगे।
-
नई दिल्ली। रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 454 रुपये बढ़कर 51,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी दिवस में सोना 51,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह सर्राफा बाजार में चांदी भी 751 रुपये के उछाल के साथ 63,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 62,376 रुपये प्रति किग्रा रही थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 454 रुपये की तेजी आई। मंगलवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
-
मुंबई। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों की चौतरफा लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबार सत्र में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,574.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक एक समय 650 अंक तक मजबूत होकर 39,623.76 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 11,662.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बाजार में अच्छी दखल रखने वाली कंपनी एचडीएफसी में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में जबकि छह नुकसान में रहे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य प्र्रमुख बाजारों में भी तेजी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोविड-19 उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने से वैश्विक स्तर पर धारणा को मजबूती मिली। अमेरिका में नये प्रोत्साहन पैकेज जारी होने की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। इस बीच, शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने सोमवार को घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से 236.71 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 73.46 पर बंद हुआ।
- नयी दिल्ली। देश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी ऐसी भारतीय कंपनी बन गई, जिसका बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। टीसीएस ने बताया कि उसका निदेशक मंडल कंपनी के शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव पर इस सप्ताहांत विचार करेगा, जिसके बाद शेयर सात प्रतिशत से अधिक बढ़े। बीएसई में टीसीएस का शेयर 7.30 प्रतिशत बढ़कर 2,706.85 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसमें आठ प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला और यह अपने उच्चतम स्तर 2,727 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी का शेयर 7.55 प्रतिशत बढ़कर 2,713.95 रुपये पर बंद हुआ।