- Home
- बिजनेस
- रायपुर। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने और उसे जन-जन तक पहुंचाने विभाग द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अधिकारियों को ग्रामोद्योग के आकर्षक शिल्प और किफायती घरेलू सजावटी सामान को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने शिल्पियों, कारीगरों तथा बुनकरों के उत्पादों की निरंतर ऑनलाइन बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण आई बाजार में मंदी की स्थिति तथा ई-कॉमर्स पर लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए ग्रामोद्योग के उत्पादों को ऑनलाइन बिक्री किया जा रहा है। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने ऑनलाइन मिल रहे अच्छे प्रतिसाद पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि शिल्पियों,कारीगरों तथा बुनकरों के उत्पादों को ऑनलाइन बाजार उपलब्ध होने से उनके जीवनयापन में आसानी और आर्थिक समृद्धि आएगी।डॉ श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग ने बताया कि छत्तीसगढ़ के शिल्प और हाथकरघा से निर्मित वस्त्रों को लोगों की पसंद और उनके रुचि अनुरूप मांग पर तैयार कर किफायती दरों पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसका अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि ऑनलाइन विक्रेता के रूप में पंजीयन कराते ही कुछ दिनों में ही 75 हजार रुपए से अधिक की छोटे सजावटी सामग्रियों की बिक्री हो गई है। संचालक ग्रामोद्योग श्री सुधाकर खलखो ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो माह में विभिन्न प्रकार के उत्पादन जैसे की बेलमेटल,ब्रास, लौह शिल्प तथा हाथकरघा की साडिय़ां, तौलिए, चादर आदि का चयन कर ऑनलाइन बिक्री के मापदंड के आधार पर इन सब की फोटो संकलित कर ली गई है तथा ऑनलाइन क्रय आदेश प्राप्त होने पर उसे पैक करके भेजने का प्रशिक्षण और उसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से तैयार कर ली गई है । उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिल रहे अच्छे प्रतिसाद के कारण अब प्रतिदिन नए-नए उत्पाद बिक्री हेतु डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही अब जल्द ही रेडीमेड ब्लाउज, कुर्ती, तुंबा शिल्प के उत्पाद बांस से निर्मित आभूषण, मैनपाट के कालीन तथा हैंडमेड साबुन भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।---
- - छत्तीसगढ़ राज्य की नवीन औद्योगिक नीति से उद्योगों को मिल रहा बढ़ावारायपुर। भारत सरकार के वित्त और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज संयुक्त रुप से इज ऑफ डूइंग में राज्यों की रैंकिंग जारी की गई । ईज आफ़ डूइंग बिजनेस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य ने देश में छठवां स्थान हासिल किया है। कोरोना संकट के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य ने वर्ष 2018 के अपने स्थान को बरकरार रखने में सफल रहा है ।यह रैंकिंग देश में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में बिजनेस सुधार के कार्यों की योजना को लागू करने के आधार पर जारी की गई है। जिसमें टॉप पर आंध्रप्रदेश है। पिछली बार यह रैंकिंग 2018 में जारी की गई थी। मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को दूसरा ,तेलंगाना को तीसरा ,मध्य प्रदेश को चौथा, झारखंड को पांचवां स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ ने छठवां स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश को सातवां, राजस्थान को आठवां , पश्चिम बंगाल को नौवां और गुजरात को दसवां स्थान मिला है।यहां यह उल्लेखनीय है कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में व्यापार करने की शैली और शर्तों को शामिल किया जाता है। इसका उद्देश्य घर बैठे इन्वेस्टर्स को सुविधाएं देना है, ताकि वे नया कारोबार शुरू कर सकें। रैंकिंग में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, समय- सीमा के अंदर काम को पूरा करना, औद्योगिक विवादों का निराकरण आदि बिंदुओं को शामिल किया जाता है । यह रैंकिंग विश्व बैंक के द्वारा सर्वे के बाद दी जाती है । इस रैंकिंग को कारोबारी और निवेश जगत में बहुत अहम माना जाता है । इसके आधार पर ही निवेशक अपने निवेश की नीतियां और निर्णय तय करते हैं छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति ने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के कई नए प्रावधान किए हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य में उद्योग एवं कारोबार को बढ़ावा मिला है। प्रदेश सरकार की जन हितैषी नीतियों के फल स्वरूप यहां उद्योग एवं व्यवसाय करोना संकटकाल में भी प्रभावित रहे हैं । यही वजह है कि देश -दुनिया में आई मंदी के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था गतिशील बनी रही है।--
-
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग एम सीरिज का नया मोबाइल फोन एम 51 इस महीने की 10 तारीख को लांच करने जा रही है। काफी समय से इस मोबाइल फोन की चर्चा हो रही है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी और कैमरा।
आइये जाने क्या खास है इस मोबाइल फोन मेंकंपनी के अनुसार यह दुनिया का पहला 7000 mAh बैटरी वाला फोन होगा। इस डिवाइस में कंपनी दमदार बैटरी और डिस्प्ले के अलावा 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का पावरफुल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।पिछले साल कंपनी ने 6000 mAh बैटरी के साथ मोबाइल सेट पेश किया था और अब कंपनी 7000 mAh बैटरी वाला सेट लेकर आई है। Galaxy M51 ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है और इस फोन के कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED + इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के लिए इस डिस्प्ले के बीच में पंच-होल दिया जाएगा।फोन की पावरफुल बैटरी को 25 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट भी दिया जाएगा और यह रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करेगी। यानी कि यूजर्स इस फोन को जरूरत पडऩे पर पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। हालांकि कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। सेटअप में 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा। यूरोप में यह डिवाइस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस का स्टोरेज बढ़ाया भी जा सकेगा। कंपनी की ओर से डिवाइस के बाकी वेरियंट्स और भारत में कीमत का अनाउंसमेंट 10 सितंबर को लॉन्च के दौरान किया जाएगा। यह फोन ऐमजॉन और सैमसंग की ऑफिशल साइट से खरीदा जा सकता है।---- - सैन रेमन। एप्पल अपने आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले संस्करण में नए प्राइवेसी फीचर को लागू करने की योजना को टाल दिया है। इस फीचर के कारण ऐप बनाने वालों के लिए डिजिटल विज्ञापन बेचने के इरादे से लोगों की ऑनलाइन निगरानी करना अधिक कठिन हो जाएगा।यह निर्णय गुरुवार को लिया गया, जिससे आईओएस 14 प्रभावित होगा। अनुमान है कि इस महीने के अंत तक एक अरब आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए यह ऑपरेटिंग सिस्टम मुफ्त सॉफ्टवेयर अपग्रेड के रूप में उपलब्ध होगा। एप्पल का इरादा था कि आईओएस 14 अपने आप निगरानी को बंद कर देगा, लेकिन कंपनी ने अब कहा है कि इस टूल को अगले साल की शुरुआत तक रोककर रखा जाएगा। ये सुरक्षा उपाए आईपैड और एप्पल टीवी के अगले ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी किए जाने थे।इस फीचर का इस्तेमाल करने पर ऐप को उपयोगकर्ता के आंकड़ों को जमा करने और साझा करने से पहले उसकी अनुमति लेनी जरूरी होगी। यह आशंका जताई गई थी कि ज्यादातर लोग निगरानी को बंद कर देंगे, जिससे मुफ्त ऐप्स के लिए अपने विज्ञापनों को बेचना मुश्किल हो जाएगा, जिनसे उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है।---
- नई दिल्ली। एयरटेल कंपनी ने अपने मोबाइल धारकों के लिए कुछ नए प्लान पेश किए हैं। इसमें से एक है 499 रुपये का प्लान , जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 3 जीबी डेटा के अलावा एक खास सुविधा भी मिलेगी। यह सुविधा फस्र्ट रिचार्ज वालों को मिलेगी। फस्र्ट रिचार्ज प्लान यानी जो पहली बार अपने सिम पर रिचार्ज कराते हैं।अब एयरटेल ने पेश किया है नया फस्र्ट रिचार्ज प्लान जिसमें एक 499 रुपए के रिचार्ड पर ग्राहक को एक साल तक के लिए डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, लेकिन प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिन की है। लेकिन इसमें ग्राहक को किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे।इसके अलावा एयरटेल ने कुछ और प्लान पेश किए हैं जो 197 रुपये, 297 रुपये, 497 रुपये और 647 रुपये के हैं। ये सभी फस्र्ट रिचार्ज प्लान ही है। इसमें से 197 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। 297 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिन की ही वैलिडिटी है, लेकिन इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।वहीं 497 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को दोगुनी वैलिडिटी मिलती है। ग्राहक 56 दिन के साथ, रोज 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैै। इसके अलावा 697 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का इस्तेमाल भी ग्राहक कर सकते हैं।----
-
नई दिल्ली। अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार इसे देख लें। जीप ने अपनी इस कार पर एक बड़ा ऑफर दिया है। रोडर जीप कंपस खरीदने पर 2 लाख रुपए तक की बचत का ऑफर दिया गया है। आइये जाने इस कार के किस मॉडल पर है शानदार बचत-
स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं 80 हजार रुपए- जीप कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल पर मौजूदा समय में 80 हजार रुपये के डिस्काउंट मिल रहे हैं। हालांकि ये डिस्काउंट लोकेशन के आधार पर अलग अलग डीलरशिप्स पर थोड़ा अलग हो सकता है।
जीप कंपस ट्रेलहॉक पर 2 लाख रुपए तक की बचतJeep Compass Trailhawk मॉडल पर कंपनी 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। डिस्काउंट की राशि डीलरशिप्स पर अलग-अलग हो सकती है।सौ फीसदी फाइनेंसिंगइस लोकप्रिय ऑफरोडर कार पर कंपनी फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। कंपनी 100 पर्सेंट फाइनेंस की सुविधा दे रही है यानी यह कार खरीदने के लिए आपको कोई डाउन पमेंट देने की जरूरत नहीं है।डीजल ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्चजीप ने भारतीय बाजार में कंपस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली जीप कंपस दो वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 21.96 लाख और 24.99 लाख रुपये है।---- - नई दिल्ली। डीजल की कीमतें करीब छह महीने में पहली बार गुरुवार को कम हुई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने इसमें 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में अब डीजल की कीमत 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गयी। पहले यह 73.56 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं पेट्रोल का दाम 82.08 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।डीजल की कीमतों में मध्य मार्च के बाद से यह पहली कटौती है। उस समय लॉकडाउन के चलते इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 82 दिन के लिए इसकी कीमतों में बदलाव को रोक दिया था। इस दौरान उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी को इसमें समायोजित किया गया। बाद में सात जून को जब तेल कंपनियों ने दोबारा कीमतों में बदलाव शुरू किया तो 25 जुलाई तक डीजल के दाम में 12.55 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। हालांकि 25 जुलाई से डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सिवाय दिल्ली को छोड़कर जहां राज्य सरकार ने डीजली पर मूल्यवद्र्धित कर में 8.38 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। सात जून से 29 जून के बीच पेट्रोल की कीमतों में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। उसके बाद इसमें विराम लग गया और फिर 16 अगस्त को इसकी कीमत में फिर बदलाव हुआ। तब से पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस प्रकार सात जून से अब तक पेट्रोल 10.68 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 88.73 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर से घटकर 79.94 रुपये प्रति लीटर रह गया। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपये और डीजल 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में यह क्रमश: 85.04 रुपये और 78.71 रुपये प्रति लीटर रहा।---
- -ये इलेक्ट्रिक वाहन, केंद्र और राज्य सरकारों के पेट्रोल और डीजल वाहनों के मौजूदा बेड़े की जगह लेंगेनई दिल्ली। सुपर एनर्जी सर्विस कंपनी (ईईएसएल), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली एक कंपनी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया से 250 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेगी।इन कंपनियों का चयन एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसका उद्देश्य भागीदारी को बढ़ावा देना था। टाटा मोटर्स लिमिटेड और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने निविदा मे जीत प्राप्त की और अब सरकारी उपयोग के लिए क्रमश: 150 नेक्सन इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी और 100 कोना इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी की आपूर्ति करेगी।दोनों कंपनियों को खरीद के लिए लेटर ऑफ अवार्ड,टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी, गुंटेर बुश्चेक, टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यापार इकाई के अध्यक्ष, शैलेश चंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक - बिक्री, विपणन और सेवा, तरुण गर्ग की उपस्थिति में प्रदान किया गया।इस खरीद में, हाल ही में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा प्रदान किए गए 5 मिलियन अमरीकी डॉलर अनुदान का उपयोग किया जाएगा। ईईएसएल को एडीबी से डिमांड साइड एनर्जी एफिशिएंसी सेक्टर प्रोजेक्ट्स जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को बढ़ावा देने और वित्तपोषण करने के लिए वित्तपोषण प्राप्त हुआ है।ईईएसएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष, सौरभ कुमार ने कहा, हमारे ई-मोबिलिटी कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढऩे से, तेल आयात पर निर्भरता कम होगी और भारत की बिजली क्षमता में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। इससे देश की ऊर्जा सुरक्षा में बहुत इजाफा होगा और परिवहन क्षेत्र की ओर से जीएचजी उत्सर्जन में भी कमी आएगी। इसके अलावा, हम ईवी चार्जिंग स्टेशनों की तेजी से स्थापना की दिशा में भी काम कर रहे हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देगा, आगे बढ़ाएगा।हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, सीन सेओब किम ने कहा, हमारा दृष्टिकोण मानवता के लिए प्रगति द्वारा निर्देशित है, हम पर्यावरण के अनुकूल और मानव केंद्रित प्रौद्योगिकियों का विकास कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों को सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करते हैं। एक ध्यान रखने वाले और जिम्मेदार ब्रांड के रूप में, स्वच्छ ऊर्जा के लिए सरकार के लक्ष्य के साथ संरेखित होना और इलेक्ट्रिक गतिशीलता के लिए एक चिरस्थायी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ सहयोग करना हमारा विशेषाधिकार है। हुंडई स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण में योगदान देने वाले भारतीय बाजार के लिए विश्व स्तरीय पर्यावरण अनुकूल उत्पादों और प्रौद्योगिकियों को लाना जारी रखेगा।शैलेश चंद्रा, टाटा मोटर्स की यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष ने कहा, देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जोर पकड़ रही है और अपेक्षित भागीदारी का निर्माण करने के लिए इन जैसों की साझेदारी महत्वपूर्ण हैं। हम ईईएसएल के साथ साझेदारी कर रहे हैं और उन्हें सरकारी उपयोग के लिए और ज्यादा ईवीएस प्रदान करने में खुशी महसूस कर रहे हैं, जिससे भविष्य उन्मुख गतिशीलता समाधान के लिए एक आसान और टिकाऊ रूपांतरण सक्षम हो रहा है। तेजी से बढ़ते ईवी सेगमेंट के लीडर के रूप में, टाटा मोटर्स पूरे भारत में अपनी पहुंच और उपयोगिता को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।ईईएसएल 14.86 लाख रुपये प्रति टाटा नेक्सन की दर से खरीद करेगा, जो कि 14.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से 13 हजार रुपये सस्ता है, जबकि, हुंडई कोना, जो उच्च श्रेणी प्रदान करता है, को 21.36 लाख रूपये प्रति के दर से, 11 प्रतिशत कम कीमत वाले मूल्य पर और तीन साल की वारंटी के साथ खरीदा जाएगा। ये इलेक्ट्रिक वाहन, केंद्र और राज्य सरकारों के पेट्रोल और डीजल वाहनों के मौजूदा बेड़े की जगह लेंगे। ईईएसएल को पहले ही गैर-पारंपरिक ऊर्जा और ग्रामीण प्रौद्योगिकी एजेंसी (एएनईआरटी), केरल द्वारा लंबी दूरी वाली 300 ईवी की आपूर्ति करने का प्रारंभिक चरण वाला ऑर्डर मिल चुका है।ईईएसएल की योजना, स्थानीय विनिर्माण सुविधाओं का समर्थन करते हुए, ईवी उद्योग के दीर्घकालिक विकास के लिए तकनीकी दक्षता प्राप्त करने और भारतीय ईवी निर्माताओं को प्रमुख वैश्विक खिलाडिय़ों के रूप में उभरने में सक्षम बनाने के लिए, पैमाने की क्षमता का लाभ उठाने और अपने अभिनव व्यवसाय मॉडल के माध्यम से लागत को कम करने की है।
-
मुंबई। वृहद आर्थिक परिस्थितियों में नरमी का निवेशकों की धारणा पर असर पड़ने और बैंकों के शेयरों में गिरावट से बृहस्पतिवार को उथल-पुथल भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लुढ़क गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ खुला लेकिन अंतत: यह 95.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 38,990.94 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 7.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 11,527.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सर्वाधिक दो प्रतिशत की गिरावट में रहा। इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर भी नुकसान में रहे। इनके उलट टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में तेजी रही। बीएसई के समूहों में बैंकिंग, वित्त, धातु, ऊर्जा, रियल्टी और यूटिलिटी समूह सूचकांक में 1.51 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), प्रौद्योगिकी, पूंजीगत वस्तुओं, औद्योगिक एवं वाहन समूहों के सूचकांक 3.37 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें 0.74 प्रतिशत तक की तेजी रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार में उथल-पुथल रही और दिन का कारोबार लगभग स्थिर रहा। हालांकि, बेहतर आर्थिक आंकड़ों के अनुमान में यूरोपीय शेयर बाजार शुरुआत में तेजी में रहे। आनंद राठी के प्रमुख (इक्विटी शोध) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के कारण मामूली सकारात्मक रुख के साथ खुले। -
नयी दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने साल के अंत तक अपने मंच पर कुल शिक्षकों की संख्या 20,000 करने की बुधवार को जानकारी दी। अभी कंपनी के मंच पर 7,000 से अधिक शिक्षक उपलब्ध हैं। हाल ही में बायजूस ने व्हाइटहैट जूनियर का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह देश में महिला शिक्षकों के आधार को बढ़ा रही है। उसकी योजना साल के अंत तक प्रतिदिन 220 शिक्षकों को जोड़ने की है। कंपनी ने कहा कि भारत समेत कई अन्य देश जैसे कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में छात्रों की बढ़ती संख्या के अनुरूप वह शिक्षकों की गिनती बढ़ा रही है। व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी करन बजाज ने कहा, कोविड-19 जैसे संकट के समय पठन-पाठन के तौर-तरीकों में डिजिटल शिक्षा और नवोन्मेष ने शिक्षा के र्स्वणकाल को वापस लाया है। अभिभावक भी ऑनलाइन सीखने-सिखाने के विचार को गर्मजोशी से अपना रहे हैं और इसे लेकर पूरा समर्थन दे रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि शिक्षक उसके उत्पादों की रीढ़ हैं।
-
नयी दिल्ली। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने अपनी पोलो और वेंटो कार के स्वचालित बीएस-6 मॉडल की बुकिंग बुधवार को शुरू कर दी। कंपनी ने बयान में कहा कि पोलो जीटी की शोरूम कीमत घटाकर 9.67 लाख रुपये की गयी है। जबकि वेंटो हाइलाइन प्लस की शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। कंपनी के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर हमारी अवधारणा भारत में प्रीमियम लेकिन सबकी पहुंच वाली कार विनिर्माता कंपनी बनने की है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमने बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली स्वचालित पोलो और वेंटो पेश की है। इन दोनों मॉडल की डिलिवरी कंपनी 15 सितंबर से शुरू करेगी।
- मुंबई। टाटा मोटर्स ने आज अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का नया संस्करण पेश किया, जिसकी दिल्ली में शो रूम कीमत 8.36 लाख से शुरू है।टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नेक्सन का नया संस्करण एक्सएम (ए) पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं- मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी)। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा, हम अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए नेक्सन एक्सएम (एस) की पेशकश की घोषणा करने को तैयार हैं। यह एक ऐसा उत्पाद है, जो हमारे ग्राहकों को एक शानदार मूल्य पर इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स दे रहा है।
- नई दिल्ली। सकल जीएसटी राजस्व संग्रह, अगस्त महीने में 86 हजार चार सौ 49 करोड़ रुपये रहा। इसमें 15 हजार नौ सौ छह करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी, 21 हजार 64 करोड़ रुपये राज्यीय जीएसटी और 42 हजार दो सौ 64 करोड़ रुपये एकीकृत जीएसटी है।सरकार ने केंद्रीय जीएसटी के लिए 18 हजार दो सौ 16 करोड़ रुपये, राज्यीय जीएसटी के लिए 14 हजार छह सौ 50 करोड़ और एकीकृत जीएसटी के लिए नियमित भुगतान किया।---
- नई दिल्ली। देश की दो सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै मोटर्स की थोक बिक्री में अगस्त में सुधार देखा गया है। इनकी यात्री वाहन की घरेलू बिक्री अगस्त में क्रमश: 20.2 प्रतिशत और 19.9 प्रतिशत वृद्धि रही।वहीं इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी एक प्रतिशत बढ़ी, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर के यात्री वाहन बिक्री में वैसे तो गिरावट रही लेकिन यह जुलाई की तुलना में सुधार की राह पर है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में 24 मार्च के बाद से लॉकडाउन की स्थिति थी। इसके असर से वाहन उद्योग भी अछूता नहीं रहा। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख 16 हजार 704 वाहन रही। जबकि पिछले साल अगस्त में यह 97 हजार 61 वाहन थी। कंपनी की कुल बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख 24 हजार 624 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 1 लाख 6 हजार 413 वाहन थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कार आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19 हजार 709 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त 2019 में यह 10 हजार 123 इकाई थी।इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61 हजार 956 इकाई पर पहुंच गई। हालांकि सेडान श्रेणी में कंपनी की सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1 हजार 223 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह 1 हजार 596 इकाई थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहन विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21 हजार 30 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी माह में 18 हजार 522 इकाई थी। मारुति की प्रतिद्वंदी और देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर्स इंडिया की घरेलू बिक्री भी 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45 हजार 809 वाहन रही। पिछले साल अगस्त में यह 38 हजार 205 इकाई थी। हालांकि कंपनी की कुल बिक्री 6.06 प्रतिशत गिरकर 52 हजार 609 इकाई रही। अगस्त 2019 में यह 56 हजार 05 वाहन थी। हुंदै मोटर्स के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, कंपनी भारतीय वाहन उद्योग के पुनरोद्धार में योगदान दे रही हैं अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी ने 45 हजार 809 वाहन बेचे। पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर कंपनी की बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कंपनी की नई क्रेटा, वेरना, टूसों, नियोस और औरा को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी इस दौरान एक प्रतिशत बढ़ी है। यूटिलिटी वाहनों, कार और वैन सहित यात्री वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 13 हजार 651 वाहन रही, जो एक साल पहले समान महीने में 13,507 वाहन थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा कि एसयूवी और पिकअप श्रेणी में लगातार हमारी मांग सुधर रही है। वहीं दूसरी तरफ समीक्षावधि में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 48 प्रतिशत गिरकर 5 हजार 555 वाहन रही। अगस्त 2019 में यह 10,701 इकाई थी।सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 53 हजार 142 वाहन रही। यह अगस्त 2019 की 62 हजार 785 वाहन बिक्री की तुलना में 15.35 प्रतिशत कम है। वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अगस्त में कुल वाहन बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 6,325 वाहन रही।आयशर मोटर्स और वोल्वो समूह के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) की कुल बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत गिरकर 2,477 वाहन रही। जबकि कृषि उपकरण क्षेत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 65 प्रतिशत बढ़कर 24 हजार 458 इकाई पर पहुंच गई। वहीं एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7,268 इकाई पर पहुंच गई। सोनालिका ट्रैक्टर ने अगस्त में अपने बिक्री रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज करते हुए 8,205 ट्रैक्टरों की बिक्री की।
- नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड-सी.आई.एल. देश में कोयला निकासी, आधारभूत संरचना, परियोजना विकास, अन्वेषण और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों से संबंधित लगभग 500 परियोजनाओं के विकास पर एक करोड़ 22 लाख रुपये का निवेश करेगी।निवेश का लक्ष्य भारत को कोयले के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है और वर्ष 2023-2024 तक एक अरब टन का उत्पादन लक्ष्य हासिल करना है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सी.आई.एल. द्वारा आयोजित हितधारकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के मामलों में सभी संबंधित हितधारकों की भागीदारी से परियोजना के जोखिम कम होंगे। उन्होंने बताया कि सी.आई.एल. अगले तीन से चार वर्षों में अपनी 49 फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए दो चरणों में 14 हजार 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।----
- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने एक साल की अवधि से संबद्ध ऋण के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की।इंडियन बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने एक साल की अवधि से संबद्ध कर्ज के लिये एमसीएल 0.05 प्रतिशत घटाकर 7.30 प्रतिशत कर दिया है। नई दर तीन सितंबर, 2020 से प्रभावी होगी। रेपो आधारित ब्याज दर पेश किये जाने से पहले व्यक्तिगत, वाहन और आवास ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज एक साल के एमसीएलआर से जुड़े थे। अब सभी नये खुदरा कर्ज (आवास, शिक्षा, वाहन), एमएसएमई को ऋण रेपो आधारित ब्याज दर से संबद्ध हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के संस्थापक और प्रमुख से कहा है कि वे विविध विचारों के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए देश विशेष समुदाय दिशा निर्देश बनाएं।फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़करबर्ग को लिखे पत्र में उन्होंने 2019 के आम चुनाव में फेसबुक के रवैये पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। श्री प्रसाद ने कहा है कि इस चुनाव में फेसबुक प्रबंधन ने दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करने वाले पोस्ट की पहुंच कम करने और ऐसे पृष्ठों को हटाने का बेजा प्रयास किया था। श्री रवि शंकर ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पूर्वाग्रह का जिक्र करते हुए कहा कि फेसबुक प्रबंधन ने इस मुद्दे पर सुधार के उपायों की मांग करने वाले संदेशों का जवाब तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के साथ फेसबुक कर्मचारियों के एक समूह की सांठ-गांठ से निहित स्वार्थी तथ्वों ने देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को चोट पहुंचाने की कोशिश की। श्री प्रसाद ने जोर देकर कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब सामाजिक व्यवस्था को नष्ट करने के एकमात्र उद्देश्य से अराजक और कट्टरपंथी तत्वों ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने, तथ्यों की वास्तविकता की जांच का काम बिना पुष्टि किए और अविश्वसनीय एजेंसियों को दिए जाने का प्रचलन समाप्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
-
मुंबई। सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अगस्त में अपनी कुल बिक्री में 59 प्रतिशत की छलांग लगायी है। कंपनी ने अगस्त माह में 10,206 ट्रैक्टरों की बिक्री की जो सालभर पहले की समान अवधि में 6,412 ट्रैक्टर थी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोनालिका ट्रैक्टर ने अगस्त में अपने बिक्री रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज करते हुए 8,205 ट्रैक्टरों की बिक्री की। अगस्त के महीने में निर्यात सहित कुल बिक्री 10,206 ट्रैक्टरों की हुई जो संख्या पिछले साल की समान अवधि में 6,412 ट्रैक्टर थी। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ट्रैक्टरों की मांग बढ़ी है और हम इस बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम रहे हैं। अगस्त में, हमने 10,206 ट्रैक्टरों पर समग्र बिक्री के साथ 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज की है, और इस प्रकार लगातार चौथे महीने हमने एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल किया है और 73 प्रतिशत की अनुमानित ट्रैक्टर उद्योग के वृद्धि अनुमान को पीछे छोड़ा है। मित्तल ने कहा कि मांग के बेहतर रहने की उम्मीद है जिसका कारण खरीफ बुवाई का अधिक क्षेत्रफल होना और अच्छे मॉनसून के साथ-साथ किसानों के मशीनीकरण के प्रति झुकाव का बढ़ना है। उन्होंने कहा कि कंपनी, आगामी त्योहारी सत्र के लिए तैयारी में जुटी है। इस दौरान होने वाली बिक्री का कुल बिक्री में 40-45 प्रतिशत का योगदान होता है। भारत भर में सोनालिका ट्रैक्टर्स के पास 24 डिपो हैं और 983 डीलरों का नेटवर्क है। कंपनी ने कहा कि किसान उपयोग आधारित खेती की ओर उन्मुख हैं और विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित ट्रैक्टरों की मांग बढ़ी है। ट्रैक्टरों की मांग बढ़ने के साथ-साथ विशेष उपकरणों की भी मांग बढ़ी है।
-
नई दिल्ली। सीएसआईआर-सीएमईआरआई (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) ने विश्व का सबसे बड़ा सौर पेड़ विकसित किया है, जिसे सीएसआईआर-सीएमईआरआई की आवासीय कॉलोनी, दुर्गापुर में स्थापित किया गया है। सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रो (डॉ.) हरीश हिरानी ने इसकी तकनीक के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस स्थापित सौर पेड़ की क्षमता 11.5 केडब्ल्यूपी से अधिक है। इसमें स्वच्छ और हरित ऊर्जा की 12 हजार-14 हजार इकाइयों को उत्पन्न करने की वार्षिक क्षमता है।
इस सौर वृक्ष को इस तरह से निर्मित किया गया है कि इसके प्रत्येक पैनल के द्वारा सूर्य के अधिकतम प्रकाश को प्राप्त करने और इसके नीचे के क्षेत्र में कम से कम छाया क्षेत्र को सुनिश्चित किया जा सके। प्रत्येक वृक्ष में हर पैनल में 330डब्ल्यूपी की क्षमता से युक्त कुल 35 सौर पीवी पैनल हैं। सौर पीवी पैनलों को पकडऩे वाले हत्थे का झुकाव लचीला है और इसे आवश्यकतानुसार समायोजित किया जा सकता है, यह सुविधा छत पर लगी सौर प्रणालियों में उपलब्ध नहीं है। इससे ऊर्जा उत्पादन आंकड़ों की निगरानी वास्तविक समय या दैनिक आधार पर की जा सकती है।प्रो. (डॉ.) हरीश हिरानी ने बताया की सीएसआईआर-सीएमईआरआई द्वारा विकसित सौर वृक्ष में, दुनिया के सबसे बड़े सौर वृक्ष होने के अलावा विभिन्न स्थलों पर इसके अनुप्रयोग के लिए कुछ विशिष्ट विशेषताएं भी हैं। इन सौर वृक्षों को न्यूनतम छाया क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए इस तरह से निर्मित किया गया है कि इन सौर वृक्षों का उपयोग उच्च क्षमता वाले पंपों, ई-ट्रैक्टरों और ई-पावर टिलर जैसी कृषि गतिविधियों में व्यापक रूप से किया जा सके। इन सौर वृक्षों को अस्थिर-मूल्य जीवाश्म ईंधन के प्रतिस्थापन के रूप में कृषि के साथ जोड़ा जा सकता है। प्रत्येक सौर वृक्ष में जीवाश्म ईंधन से ऊर्जा उत्पादन के दौरान वायुमंडल के लिए पैदा होने वाली ग्रीनहाउस गैसों की तुलना में 10-12 टन सीओ2 उत्सर्जन को बचाने की क्षमता है। इसके अलावा, अतिरिक्त उत्पन्न ऊर्जा को ऊर्जा ग्रिड में सुरक्षित रखा जा सकता है।यह कृषि मॉडल एक सुसंगत आर्थिक प्रतिफल प्रदान कर सकता है और किसानों को कृषि संबंधी गतिविधियों में अनिश्चितताओं के प्रभावों का सामना करने में सहायता कर सकता है, इस प्रकार खेती को एक आर्थिक और ऊर्जा वहनीय लाभप्रद गतिविधि बना सकता है। प्रत्येक सौर वृक्ष की कीमत 7.5 लाख रुपये होगी और इच्छुक एमएसएमई अपने व्यवसायिक मॉडल को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के साथ नवीकरणीय ऊर्जा आधारित ऊर्जा ग्रिड विकसित करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं।इस सौर वृक्ष में आईओटी आधारित सुविधाऐं अर्थात् कृषि क्षेत्रों में चौबीस घंटे सीसीटीवी निगरानी, वास्तविक समय पर आद्र्रता की स्थिति, हवा की गति, वर्षा की भविष्यवाणी और मिट्टी के विश्लेषण सेंसर का उपयोग करने की क्षमता है। सीएसआईआर-सीएमईआरआई द्वारा विकसित सौर ऊर्जा संचालित ई-सुविधा कियोस्क को व्यापक कृषि डेटाबेस प्राप्त करने के साथ-साथ एकीकृत ऑनलाइन बाजार तक तत्काल और वास्तविक समय पर पहुंच के लिए ई-एनएएम यानी राष्ट्रीय कृषि बाजार के साथ सौर वृक्षों से जोड़ा जा सकता है। । यह सौर वृक्ष एक ऊर्जा विश्वसनीय और कार्बन रहित भारत बनाने की दिशा में एक अत्यंत व्यापक परिवर्तन है। - नई दिल्ली।. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल छह माह के लिये बढ़ा दिया गया।कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश में यह कहा गया है। भारतीय राजस्व सेवा के (आयकर कैडर) 1982 बैच के अधिकारी मोदी को फरवरी 2019 में सीबीडीटी का प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले साल अगस्त में एक साल के लिये फिर इसी पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति उनके 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत होने की तिथि से आगे एक साल के लिये 31 अगस्त 2020 तक की गई। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मोदी के सीबीडीटी चेयरमैन के तौर पर पुन: नियुक्ति के कार्यकाल में छह माह के विस्तार को मंजूरी दी है। उनका यह विस्तार इस साल एक सितंबर से 28 फरवरी 2021 तक के लिये होगा।सीबीडीटी का प्रमुख उसका चेयरमैन होता है और उसमें अधिक से अधिक छह सदस्य हो सकते हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिये नीति, नियम आदि बनाता है।---
- नई दिल्ली। अपना शानदार बाइक के लिए मशहूर कंपनी रॉयलर एनफील्ड अपनी एक नई बाइक लेकर आ रही है, जो काफी दमदार रहने वाली है। इस बाइक का इंजन 650 सीसी का है। नई बाइक Royal Enfield 650cc Cruiser का वीडियो जारी कर दिया गया है।भारत में Continental GT 650 और Interceptor 650 की सफलता के बाद रॉयल एनफील्ड अपनी 650 सीसी मोटरसाइकल रेंज में नया मॉडल लेकर आ रही है। नई बाइक आरई के नए सिंगल सिलेंडर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करेगी, जिसे आने वाले दिनों में मेटोर 350 के साथ पेश किया जाना है। बाइक में कुछ अलग फीचर भी मिल सकते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक नई मोटरसाइकल पूरी तरह अलग फ्रेम पर आ सकती है क्योंकि साइड में दी गई मेटल ट्यूबिंग 650 सीसी ट्वीन्स अलग दिख रही है। इसके अलावा रियर शॉक्स भी अलग तरह से प्लेस किए गए हैं। नई मोटरसाइकल में अलॉय वील्स और चौड़ा रियर टायर दिख रहा है। कंपनी ने फिलहाल अधिकारिक रूप से इसकी कीमत उजागर नहीं की है साथ ही अभी ये स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में इसे कब लांच किया जाएगा और इसकी बुकिंग कब से शुरू होने जा रही है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत शो रुम से बाहर 3 लाख रुपए हो सकती है और कंपनी इसे अगले साल ही लांच करेगी।---
- नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा है कि देश व्यापार को सुगम बनाने की दिशा में कोरोना के बाद आर्थिक सुधार की राह पर लौट रहा है।सोमवार को अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच को संबोधित करते हुए श्री जयशंकर ने कहा कि इस महामारी ने सभी को डिजिटल रूप से जोड़ा है जिससे वस्तुओं की खरीद-फरोख्त बढ़ी है और इसका महत्व भी बढा है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसे साझेदार बनाए हैं जिन पर संकट के समय में भरोसा किया जा सकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच राजनीतिक विश्वास का स्तर बना है जो पहले नहीं था और रक्षा परिदृश्य भी बदल गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं, जो नीति के साथ शुरू होकर अभ्यास तथा रक्षा व्यापार क्षेत्र में आगे बढ़े हैं।---
- नई दिल्ली। वेदांता लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक के साथ 10 हजार करोड़ रुपये के दीर्घकालिक बैंक समूह के जरिये दिये जाने वाले कर्ज के लिये गठबंधन किया है। बड़ी राशि का कर्ज देने के लिये कई बैंक एक साथ मिलकर उसकी व्यवस्था करते हैं।वेदांता समह की अनुषंगी कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है, वेदांता लिमिटेड ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर 10 हजार करोड़ रुपये के बैंक समूह (सिंडीकेट) द्वारा दिये जाने वाले दीर्घकालिक कर्ज के लिये गठबंधन किया है। इसमें स्टेट बैंक समूह में अग्रणी भूमिका निभायेगा जबकि एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड इसमें सिक्युरिटी ट्रस्टी होगी जिसकी अवधि सात साल की होगी। कंपनी ने कहा कि स्टेट बैंक ने अपने स्तर पर 5 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है। सूचना में कहा गया है कि इस सुविधा का इस्तेमाल वेदांता की निकट भविष्य में की जाने वाली रिण प्रतिभूतियों की परिपक्वता को निपटाने और धातु एवं खनन क्षेत्र की इस कंपनी के पूंजी व्यय को पूरा करने के लिये किया जायेगा।
- नई दिल्ली। पराग मिल्क फूड्स ने प्राइड ऑफ काउज ब्रांड के तहत सोमवार को सिंगल ओरिजिन घी (Single Origin Ghee) को बाजार में पेश किया। शुरुआत में ग्राहकों को इसकी बिक्री सब्सक्रिप्शन के आधार पर की जाएगी। बाद में चुनिंदा केंद्रों और ई-वाणिज्य मंचों पर भी यह उपलब्ध होगा।शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि अपने ब्रांड प्राइड ऑफ काउज के तहत उसने इस घी की एक लीटर पैकिंग के लिए 1,500 रुपये और 500 मिलीलीटर के लिए 780 रुपये की कीमत तय की है। पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा, यह गौशालाओं से घर तक दुग्ध उत्पाद पहुंचाने के क्षेत्र में कंपनी को मजबूती देने की दिशा में बढ़ाया एक और कदम है। इस पेशकश के साथ हम प्रीमियम खंड में उपभोक्ताओं को विविध डेयरी उत्पादों की पेशकश करने का ध्येय रखते हैं। कंपनी ने कहा कि प्राइड ऑफ काउज ब्रांड उन उपभोक्ताओं की ओर विशेष ध्यान देता है, जो प्राकृतिक और शुद्ध उत्पादों के उपभोग के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली पाने में विश्वास करते हैं। कंपनी के अन्य लोकप्रिय ब्रांड गोवर्धन , गो और अवतार हैं।-
-
नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसैट बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी भारत में अपने ‘मी स्टोर' की संख्या बढ़ाना जारी रखेगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह उसके भारतीय कारोबार में करीब 15 प्रतिशत का योगदान देता है। श्याओमी ने वर्ष 2014 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया। पहले कंपनी सिर्फ ऑनलाइन फोन की बिक्री करती थी। बाद में कंपनी ने 2017 में अपनी विशेष खुदरा दुकानों ‘मी स्टोर' की शुरुआत की। मी स्टोर के अलावा कंपनी 75 ये अधिक ‘मी होम्स', 45 से अधिक ‘मी स्टूडियोज' और फ्रेंचाइजी के तहत 8,000 से अधिक ‘मी प्रीफर्ड पार्टनर्स' स्टोर की श्रृंखला का भी परिचालन करती है। श्याओमी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा, मी स्टोर वर्तमान में देश के छोटे से छोटे शहरों में मौजूद है। कंपनी के पास कश्मीर और अंडमान एवं निकोबार में भी ‘मी स्टोर' हैं। इनमें से कई स्टोर आम लोगों ने खोले हैं जिन्हें खुदरा क्षेत्र या स्मार्टफोन उद्योग का कोई अनुभव नहीं था। ये ऐसे लोग थे जो उद्यमी और कारोबार के मालिक बनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अपना 3,000वां ‘मी स्टोर' खोला है। कंपनी के लगभग सभी मी स्टोर लाभ में हैं और आर्थिक दृष्टि से व्यवहारिक बने हुए हैं।