- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अभिनेत्री अदिति गुप्ता कोरोना वायरस की चपेट में हैं और वे इस समय अपने घर में ही है और उनकी हालात में अब थोड़ा सुधार आया है। अदिति गुप्ता ने बताया है कि सूंघने की शक्ति खत्म होने के बाद ही उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।अदिति गुप्ता टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। किस देश में है मेरा दिल , कुबूल है और इश्कबाज जैसे सीरियल्स में अदिति गुप्ता अहम भूमिका निभा चुकी हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अदिति गुप्ता ने खुलासा किया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। अदिति गुप्ता ने ये भी बताया है कि जब उनके सूंघने की शक्ति खत्म होने लगी थी तो उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाने का फैसला लिया था। इन दिनों वो घर पर रहकर ही खुद की देखभाल कर रही हैं और पिछले एक हफ्ते से उन्होंने एक ही कमरे में खुद को लॉक किया हुआ है।अदिति गुप्ता ने बताया है कि, जब मेरी स्मेलिंग सेंस खत्म हो गई तो मैंने पहले खुद को क्वारंटाइन किया और अपना टेस्ट करवाया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला और मैंने घर पर ही रहने का फैसला लिया। 7-8 दिन हो चुके है जबसे मैंने एक ही कमरे में ठहरी हुई हूं।अदिति गुप्ता ने आगे कहा है कि, मुझे मेरे पति, परिवार और दोस्तों से खूब सपोर्ट मिल रहा है। सभी लगातार मेरे बारे में पूछ रहे हैं। अब धीरे-धीरे मेरा स्मेलिंग सेंस वापस लौट रही है। मैं अगले 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहूंगी। मैं ठीक से खाना खा रही हूं और दवाइयां भी ले रही हूं। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ऐसी स्थिति में परेशान मत होइए। शुरुआत में मैं परेशान थी लेकिन पॉजिटिव सोच रखने के बाद मैं ठीक हूं। जल्द ही मैं नॉर्मल जिंदगी में वापस चली जाऊंगी।अदिति गुप्ता ने दो साल पहले मुंबई में ही कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। अदिति गुप्ता और कबीर चोपड़ा की शादी में दृष्टि धामी, पूजा गौर, कृतिका कामरा, क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी जैसे सितारों ने शिरकत की थी।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कोई भी कलाकार अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर पा रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेने का मन बनाया है। ओटीटी प्लेयर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ देर पहले ही यह ऐलान किया है कि 7 बड़ी बॉलीवुड फिल्में जल्द ही दर्शकों के सामने होगी, जिनमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब और अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं।1. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया- अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगी।2. द बिग बुल- अभिषेक बच्चन स्टारर द बिग बुल स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े खिलाड़ी की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज और लीला प्रजापति लीड रोल में हैं। यह अजय देवगन, आनंद पंडित द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की कहानी वित्तीय बाजार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जो 1990 और 2000 के बीच हर्षद मेहता और उनके वित्तीय अपराधों में शामिल थी।3. दिल बेचारा- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसमें संजना सांघी मुख्य अदाकारा के तौर पर दिखाई देंगी।4. खुदा हाफिज- एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।5. लक्ष्मी बॉम्ब- अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण निर्माता इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं।6. लूटकेस- कुणाल खेमू स्टारर लूटकेस भी ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सभी किरदार पैसों के पीछे भागते दिखाई देंगे।7. सड़क 2- अभिनेता संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट स्टारर सड़क 2 भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है।--
- मुंबई। टीवी की बालिका वधू अविका गौर आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही है। इतनी कम उम्र में ही अविका गौर ने टीवी जगत में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। अविका गौर टीवी की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं जो कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं।आज अविका गौर अपने बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी की शादी को इंजॉय कर रही हैं। मनीष रायसिंघानी की शादी की वजह से इस बार अविका गौर का जन्मदिन स्पेशल हो गया है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए मनीष रायसिंघानी ने बताया है कि अविका के जन्मदिन पर उन्होंने इसलिए शादी का है क्योंकि उन्होंने अपनी दोस्त से वादा किया था। अब वादे के मुताबिक अविका गौर को भी मनीष रायसिंघानी के जन्मदिन पर शादी करनी पड़ेगी।भले ही मनीष रायसिंघानी और अविका गौर एक दूसरे के बेस्टफ्रेंड हैं, लेकिन बीते कई साल से इन दोनों की डेटिंग की खबरें आम थीं। इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री को देखकर कोई भी इन दोनों को दोस्त नहीं मानता था। सूत्रों की माने तो अपने दोस्त मनीष रायसिंघानी की संगीत सेरेमनी में अविका गौर भी हिस्सा बनीं थीं। वीडियो कॉल के जरिए अविका गौर ने खूब मजे किए।बीते कई सालों में अविका गौर के लुक में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। समय बीतने के साथ साथ अविका गौर और भी खूबसूरत होती चली जा रही हैं। अविका गौर को ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं। इस बात का सबूत अविका गौर का इंस्टाग्राम जहां पर टीवी की ये अदाकारा अक्सर एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर करती रहती है।असल जिंदगी में अविका गौर बेहद स्टाइलिश हैं। यही वजह है जो समय के साथ साथ अविका गौर की फैन फॉलोइंग बढ़ती चली जा रही है। ्र टीवी जगत में अपने नाम के झंडे गाढऩे के बाद अविका गौर ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमाने शुरु कर दिए हैं। अविका गौर इक्कादिकी और उय्याला जम्पाला जैसी फिल्मों में काम करके लोगों की खूब तारीफें बटोर चुकी हैं।अविका गौर ने बाल कलाकार के रूप में सीरियल बालिका वधू से अपने टीवी करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद अविका गौर ने ससुराल सिमर का और खतरा खतरा खतरा जैसे रिएलिटी शो में भी काम किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड में अपने कॅरिअर के 28 साल पूरे होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने चाहने वालों की वजह से ही वह अपने जुनून को पेशे में बदलकर इतने लंबे समय तक फिल्म जगत में टिके रहे।शाहरुख ने इस महीने बॉलीवुड में 28 साल पूरे कर लिये हैं। टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक सफलता की बुलंदियों को छूने वाले शाहरुख ने लोकप्रिय टीवी सीरियल फौजी (1988) और सर्कस (1989) में काम करने के बाद जून, 1992 को निर्देशक राज कंवर की फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था।54 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को कहा कि व्यावसायिकता से कहीं अधिक मनोरंजन के लिए उनका जुनून है जिसकी बदौलत वह फिल्म उद्योग में कई वर्षों से टिके हुए हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। शाहरुख ने अपनी एक नई तस्वीर के साथ ट्वीट किया, न जाने कब मेरा जुनून मेरा उद्देश्य बन गया और फिर मेरे पेशे में बदल गया। इतने सालों तक मुझे आपका मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेरा मानना है कि मेरी व्यावसायिकता से कहीं बढ़कर मेरा जुनून है, जो मुझे कई और वर्षों तक आप सब की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।बाद के एक ट्वीट में, अभिनेता ने तस्वीर क्लिक करने के लिए अपनी पत्नी, फिल्म निर्माता-इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को धन्यवाद दिया और लिखा 28 साल... और गिनती जारी है...। अभिनेता ने फिल्मों के अपने शुरुआती वर्षों में बाजीगर , डर और अंजाम जैसी फिल्में की, जिसमें उनका किरदार निगेटिव था। फिर उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन और कभी हां कभी ना जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, 1995 में आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में आयी प्रेम कहानी पर आधारित ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से उन्हें स्टारडम मिला और वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े रोमांटिक हीरो में से एक बन गए।वर्ष 1995 से 2005 के बीच, शाहरुख ने दिल तो पागल है , यस बॉस , कुछ कुछ होता है , मोहब्बतें , कभी खुशी कभी गम , देवदास , कल हो ना , मैं हूं ना , वीर ज़ारा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और शाहरुख को बॉलीवुड का किंग खान का टैग मिल गया। उन्होंने स्वदेस, चक दे इंडिया , और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनसे उनके अभिनय में विविधता देखने को मिली। इस दशक में उन्होंने रा-वन , जब तक है जान , चेन्नई एक्सप्रेस , हैप्पी न्यू ईयर , रईस , फैन और जीरो जैसी हिट फिल्में दीं।
- मुंबई। बिग बॉस 14 शुरू होने जा रहा है और इसमें एक प्रतिभागी शांतिप्रिया भी होंगी, जो अक्षय कुमार की पहली फिल्म की नायिका थी। शांतिप्रिया दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं।बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आने के बाद सेलीब्रिटीज की किस्मत रातों-रात चमक जाती है। बिग बॉस के घर में रहने के बाद कई सेलेब्स लोगों की जिंदगी से जुड़ जाते हैं और उनकी ये लोकप्रियता उन्हें आगे चलकर बड़ा फायदा देती है। बिग बॉस का बीता सीजन काफी हंगामेदार रहा था। इसके बाद दर्शकों को अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है। अब हाल ही में खबर सामने आ रही है कि इस बार के बिग बॉस सीजन में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध की हीरोइन शांतिप्रिय नजर आने वाली है। ऐसे में लोगों का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।खास बात ये है कि फैंस की तरह खुद शांतिप्रिया भी बिग बॉस 14 को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने खुद एक मीडिया पोट्र्ल से बात करते हुए दी है। उन्होंने कहा, 'हां मैं वापसी कर रही हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि बिग बॉस 14 होगा या नहीं, ये चैनल के ऊपर है। मैं बस अपनी ओर से प्रार्थना कर रही हूं। मुझे ये शो पसंद है और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश होऊंगी। ये एक बेहद शानदार मंच है जहां मैं अपनी जिंदगी और अपने से जुड़ी कई चीजों जैसे पर्सनली और प्रोफेशनली पहलू को दिखा पाउंगी। अगर मैं बिग बॉस 14 में आती हूं तो ये एक धमाल होगा।जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें ढेर सारे कैमरों के बीच रहने में दिक्कत नहीं है तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने उन्हें घर में रहना सीखा दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें कैमरों के बीच रहने का कोई डर नहीं है। वो बस दोबारा वापसी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैंस का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बॉलीवुड हस्तियों पर निशाना साध रहे हैं। इन सितारों में से एक नाम सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी है।फैंस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके उकसाने के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान दे दी। इतना ही नहीं फैस तो सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाने के साथ साथ उनसे तरह तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के इस आक्रामक व्यवहार से रिया चक्रवर्ती परेशान हो चुकी है। यही वजह है कि लोगों के गुस्से से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती ने एक अहम कदम उठा लिया है। गुस्साई रिया चक्रवर्ती अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों की लिस्ट को भी सीमित कर दिया है ताकि कोई भी उनकी पोस्ट पर कमेंट न कर सके।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हो रहे हंगामे को देखकर रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी साध ली है। सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद उन्होंने किसी भी फैन के किसी भी सवाल का कोई भी जवाब नहीं दिया है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने पुलिस की मदद करने के लिए अपने और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई खुलासे किए थे। 9 घंटों तक चली पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की थी कि वह सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं।----
- मुंबई। टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो चुकी है और इस बीच रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 10 के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। रोहित शेट्टी के इस शो के नए एपिसोड्स को आज रात से प्रसारित किया जाएगा।इस रिएलिटी शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है। नए प्रोमो के मुताबिक अपकमिगं एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। खतरों के खिलाड़ी 10 के फिनाले के लिए धर्मेश, करिश्मा तन्ना, बलराज सयाल, शिविन नारंग और करण पटेल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत को दो सप्ताह होने जा रहे हैं। फैंस को अभी भी अभिनेता की मृत्यु को लेकर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनके निधन के बाद सुशांत के पिता और उनके परिवार के सभी सदस्य सदमे में हैं।दिवंगत अभिनेता के पिता ने सुशांत की शादी से लेकर चांद पर प्लाट खरीदने को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने अभिनेता द्वारा चंद्रमा पर खरीदी है जमीन को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि, हां चांद पर उसने एक प्लाट खरीदा था और अपनी 55 लाख की दूरबीन से उसे देखता था। इसके बाद जब सुशांत की शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च में उनकी शादी होनी थी। इस पर बात हुई थी तो उसने बोला था कि कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे उसके बाद फरवरी -मार्च में देखते हैं करेंगे। यही लास्ट बात हुई थी उसके साथ मेरी।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से शादी करने वाले थे। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद दोनों स्टार्स बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रूमी जाफरी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आने वाले थे। सुशांत हमेशा से ही इस फिल्म की शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित थे। फिलहाल, मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत ने किन कारणों की वजह से आत्महत्या की? इसके छानबीन करने में लगी हुई है। पुलिस ने सुशांत के घरवालों और रिया चक्रवर्ती समेत 23 लोगों से इस मामले में पूछताछ की है।सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी।---
- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले ही यह ऐलान किया है कि वो जल्द ही अपना हिट टीवी शो नागिन 4 खत्म कर देंगी और उसके बाद तुरंत नागिन 5 शुरू करेंगी। नागिन 5 की कहानी पर इन दिनों काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। एकता कपूर के ऐलान के बाद से कई टीवी अदाकाराओं का नाम नागिन 5 से जुड़ चुका है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि एकता कपूर महक चहल, दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चंदना और हिना खान के नामों पर विचार कर रही हैं।ताजा रिपोर्ट की मानें तो हिना खान ने नागिन 5 का हिस्सा बनने के लिए हां कह दी है। सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि एकता कपूर नागिन 5 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि वो शो के कुछ शुरूआती एपिसोड्स में ही नजर आएंगी। हिना खान नागिन 5 के शुरूआती एपिसोड शूट करेंगी और उसके बाद उनका कैरेक्टर मर जाएगा। शो की स्टोरीलाइन पर अभी काम जारी है और निर्माता इसमें आगे चलकर बदलाव भी कर सकते हैं।निर्माता एकता कपूर ने नागिन 3 के दौरान भी ऐसा एक्सपेरिमेंट किया था। उस समय करिश्मा तन्ना का कैरेक्टर यूं ही शुरूआती एपिसोड्स में नजर आया था। एकता कपूर एक बार फिर से वही एक्सपेरिमेंट करने जा रही हैं।कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, जिस कारण एकता कपूर नागिन 4 बंद करने की सोच रही हैं। एकता कपूर नागिन 5 के बजट में कटौती करेंगी, इससे वो नागिन सीरीज भी जारी रख पाएंगी और अपनी कम्पनी को होने वाले नुकसान से भी बचा पाएंगी। नागिन 5 कब से शुरु होगा, इसका ऐलान अभी तक एकता कपूर की तरफ से नहीं किया गया है
- मुंबई। मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच करने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो, पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मिसिंग ट्वीट्स के बारे में जानने के लिए ट्विटर से संपर्क किया है।पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबक, इन्वेस्टीगेशन टीम अभिनेता ने जो भी ट्वीट्स अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए थे, उनके बारे में पूछताछ कर रही है। बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं कि सुशांत ने अपने ऑफिशियल हैंडल से कुछ ट्विट्स डिलीट कर दिए थे। आखिरी ट्वीट जो अभिनेता के ट्विटर हैंडल पर दिखाई दे रहा है, वह 27 दिसंबर, 2019 का है। कथित तौर पर हटाए गए ट्विट्स की जानकारी लेने के लिए पुलिस ने ट्विटर इंडिया से संपर्क किया है। उक्त हटाए गए ट्वीट्स के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं।इस बीच कुछ वेबसाइटों ने अभिनेता की मौत के कारणों के बारे में अटकलों के साथ कई कहानियां रिपोर्ट की है, उन्हें कहानियों के बारे में अपने स्रोतों पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद पुलिस ने अब तक 23 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें सुशांत के पिता, उनकी दो बहनें और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। इन सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। बुधवार को, पुलिस ने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जिसने अभिनेता के फाइनेंस अकाउंट को संभाला था। पांच डॉक्टरों की एक टीम द्वारा पुलिस को सौंपी गई अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत फांसी का फंदा लगने की वजह से हुई है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि कोई भी गलत चीज नहीं पाई गई है। उसके नाखूनों में शरीर पर कोई संघर्ष के निशान नहीं पाए गए थे।--
- मुंबई। बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की कई सारी फिल्में फिल्में फ्लोर पर जाने से पहले ही बंद हो गई थीं। इन फिल्मों में से ही एक डायरेक्टर शेखर कपूर की पानी भी थी, जिस पर उन्होंने लगभग 2 साल तक काम किया था।इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत बहुत उत्साहित थे और बताया जाता है कि जब पानी फिल्म को होल्ड पर डाला गया तो वो शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर काफी रोए थे। फिल्म पानी सुशांत सिंह राजपूत की ड्रीम फिल्म थी, जिसके लिए उन्होंने कई सारी बड़ी फिल्में छोड़ दी थीं, ऐसे में उनका निराश होना जायज था।फिल्म पानी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्लैक फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी आयशा कपूर नजर आने वाली थीं। आयशा कपूर को ब्लैक में उनकी शानदार अदाकारी के लिए सराहा गया था, जिस कारण शेखर कपूर ने उन्हें पानी फिल्म के लिए चुना था।आयशा कपूर से पहले शेखर कपूर ने दो हॉलीवुड एक्ट्रेस को पानी के लिए साइन करने की कोशिश थी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो शेखर कपूर फिल्म पानी को इंटरनेशनल स्तर पर शूट करना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने सबसे पहले ट्वाइलाइट फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट से बात की थी और उसके बाद उन्होंने हैरी पॉटर से मशहूर हुई एमा वॉटसन को अप्रोच किया, लेकिन इन दोनों से ही बात नहीं बन सकी। इसके बाद अंत में शेखर कपूर ने आयशा कपूर को फिल्म पानी के लिए साइन किया।फिल्म पानी की कहानी दर्शकों को भविष्य में लेकर जाती, जब दुनिया में सबसे बहुमूल्य चीज पानी रह जाती है। इस दौरान मुंबई का एक गरीब लड़का, शहर के इज्जतदार लोगों की लड़की से मिलता है और प्यार कर बैठता है। डायरेक्टर शेखर कपूर रोमियो और जूलियट की कहानी को भविष्य में आने वाली परेशानियों के साथ पिरोकर स्क्रीन पर परोसना चाह रहे थे। बताया जाता है कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की जरूरत थी, जिसके लिए निर्माता तैयार नहीं हुए और फिल्म पानी बीच में ही बंद हो गई। कहा जा रहा है कि निर्माता को सुशांत सिंह जैसे नए एक्टर के फिल्म में लीड रोल निभाने पर एतराज था।------------------
- एक बेहतरीन अभिनेता अमरीशपुरी का जन्म आज ही के दिन (22 जून) को वर्ष 1932 में हुआ था। आज वे भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय के कारण वे हमेशा याद किए जाएंगे। अपनी दमदार आवाज, उम्दा अभिनय और संवाद अदायगी का अलहदा अंदाज, उन्हें अभिनेताओं की भीड़ से अलग करता था। थियेटर, कला फिल्मों से लेकर व्यावसायिक फिल्मों में उन्होंने खूब काम किया और नाम कमाया। खलनायकी से लेकर संवेदनशील भूमिकाओं में भी वे खूच जंचे।चरित्र अभिनेता मदन पुरी के छोटे भाई अमरीश पुरी ने 40 साल की उम्र में अभिनय को अपनाया। वे अभिनेता होने से पहले एक बीमार एजेंट के रूप में काम किया करते थे।अभिनेता के रूप निशांत, मंथन और भूमिका जैसी कला फि़ल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले श्री पुरी ने बाद में खलनायक के रूप में काफी प्रसिद्धि पायी। उन्होंने 1984 में बनी स्टीवेन स्पीलबर्ग की फि़ल्म इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम में मोलाराम की भूमिका निभाई जो काफ़ी चर्चित रही। इस भूमिका का ऐसा असर हुआ कि उन्होंने हमेशा अपना सिर मुंडा कर रहने का फ़ैसला किया।इस कारण खलनायक की भूमिका भी उन्हें काफ़ी मिली। व्यवसायिक फिल्मों में प्रमुखता से काम करने के बावज़ूद समांतर या अलग हट कर बनने वाली फि़ल्मों के प्रति उनका प्रेम बना रहा और वे इस तरह की फि़ल्मों से भी जुड़े रहे। फिर आया खलनायक की भूमिकाओं से हटकर चरित्र अभिनेता की भूमिकाओं वाले अमरीश पुरी का दौर। और इस दौर में भी उन्होंने अपनी अभिनय कला का जादू कम नहीं होने दिया। फि़ल्म मिस्टर इंडिया के एक संवाद मोगैम्बो खुश हुआ किसी व्यक्ति का खलनायक वाला रूप सामने लाता है तो फि़ल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे... का संवाद जा सिमरन जा - जी ले अपनी जिदंगी ... एक बेटी की खुशियों के लिए अपने उसूलों का त्याग करने वाले पिता को सामने लाता है। फिल्म परदेस में उन पर फिल्माया गया गाना.. ये मेरा इंडिया... एक एनआरआई का भारत के प्रति प्रेम दर्शाता है।अमरीश पुरी बॉलीवुड में हीरो बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आए थे लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया। निर्माताओं ने उनसे कहा था- तुम्हारा चेहरा हीरो की तरह नहीं दिखता। उसके बाद उन्होंने थियेटर में किया काम और जबरदस्त ख्याति पाई। साल 1967 में उनकी पहली मराठी फिल्म शंततु! कोर्ट चालू आहे आई थी। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने 1971 में सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा से काम शुरू।वे जब भी पर्दे पर विलेन बनकर आते थे तो परदे पर एक अलग ही माहौल बन जाता था। वे दमदार संवाद अदायगी के लिए भी मशहूर थे। फिल्म विश्वात्मा का अजगर किसे कब और कहां निगल जाता है ये तो मरने वाले को भी पता नही चलता, फिल्म शहंशाह का जब भी मैं किसी गोरी हसीना को देखता हूं, मेरे दिल में सैकड़ों काले कुत्ते दौडऩे लगते हैं, फूल और कांटें फिल्म का जवानी में अक्सर ब्रेक फ़ेल हो जाया करते हैं , नगीना फिल्म का आओ कभी हवेली पर , फिल्म मिस्टर इंडिया का मोगैंबो खुश हुआ.... उनके चर्चित संवाद हैं।अमरीश पुरी ने हिंदी के अलावा कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तेलुगू और तमिल फिल्मों तथा हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया। उन्होंने अपने पूरे कॅरियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनके जीवन की अंतिम फिल्म किसना थी जो उनके निधन के बाद वर्ष 2005 में रिलीज हुई। उन्होंने कई विदेशी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म गांधी में खान की भूमिका निभाई था जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी।अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष के उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया। आज अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी फिल्मों के माध्यम से हमारे दिल में बसी हैं।---
- मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने नकारात्मकता से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ्य की हिफाजत के लिये शनिवार को अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया।सोनाक्षी ने ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने के लिये पहला कदम नकारात्मकता से दूरी बनाना है। आजकल ट्विटर के जरिये यह नकारात्मकता फैलाई जा रही है। चलो, मैं अपना अकाउंट निष्क्रिय कर रही हूं, अलविदा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को भी निष्क्रिय कर दिया है। इससे पहले, इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्मकार शशांक खैतान ने भी ट्विटर को अलविदा कहते हुए इसे नफरत और नकारात्मकता फैलाने का अड्डा करार दिया था। इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के मद्देनजर भाई-भतीजावाद के आरोप झेल रहे फिल्मकार करण जौहर ट्विटर पर फिल्म जगत के अधिकतर लोगों को अनफॉलो कर चुके हैं।
- मुंबई। टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद बॉलीवुड तक सफर तय चुके सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्मों में उनकी जबरदस्त अदाकारी और उनकी मुस्कान को हमेशा याद किया जाएगा। 14 जून पूरे बॉलीवुड के लिए काला दिन था, जब अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो 34 वर्ष के थे और उनके निधन की खबर सुनने के बाद किसी को भी इस बात पर अब तक यकीन नहीं हो रहा है।सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कॅरिअर बनाने के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की स्कॉलरशिप तक छोड़ दी थी। अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा उनकी कई पुरानी तस्वीरें और वीडियोज साझा किये जा रहे हैं और इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक पेज पर उनकी एक थ्रो बैक काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें अभिनेता नई बाइक पर बैठे हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सुशांत ने 2006 में अपनी बाइक के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और फैंस को बताया था कि उन्होंने इंजीनियरिंग के छात्रों को ट्यूशन देकर जो पैसे कमाए उससे ये बाइक खरीदी। खैर, यह फोटो सुशांत के अमेजिंग फैक्ट्स में एक है, जो हमेशा याद की जाएगी। सुशांत हमेशा से ही टैलेंटेड और मेहनती थे।
- मुंबई। योग शरीर को फिट और तंदरुस्त बनाने के साथ-साथ दिलो-दिमाग को भी फिट करने में बेहद मददगार है। कई स्टार्स तो ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ योग से ही छरहरी काया पाई है। इसके साथ ही वो दिलो-दिमाग से भी बेहद जिंदादिल है। आइए देखते हैं ऐसे ही बॉलीवुड हसीनाओं की लिस्ट जिन्होंने योग से खुद को फिट रखा है।रेखा- सदाबहार रेखा आज भी एकदम फिट और फाइन हैं। इसके पीछे राज है उनका योगाभ्यास जो वो सालों से करती आ रही है। फिल्म सोलहवा सावन की मोटी रेखा ने योग के माध्यम से ही अपनी छरहरी काया पाई है।शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी भी उन अदाकाराओं की लिस्ट में आती हैं जिन्होने सिर्फ योग से ही खुद को फिट बनाया है। वो योग का जमकर प्रचार-प्रसार भी करती हंै।बिपाशा बसु- बंगाली बाला बिपाशा बसु भी सालों से सिर्फ योग के जरिए परफेक्ट बॉडी हासिल किए हुए है। बिपाशा बसु ने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ किया कपल योग करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।ऐश्वर्या राय बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सिर्फ योग का अभ्यास करते-करते ही अपनी बॉडी को टोन्ड और परफेक्ट रखा है।सुष्मिता सेन- ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही सुष्मिता सेन भी योग के जरिए ही खुद को मेंटली और फिजिकली फिट रखती है।मलाइका अरोड़ा- मलाइका अरोड़ा ने तो हाल ही में योगा सेंटर भी खोला है। जिसमें वो खुद के साथ-साथ दूसरों से भी जमकर योगाभ्यास करवाती हैं।कंगना रनौत- फिल्म स्टार कंगना रनौत भी योग को फिटनेस रुटीन के लिए बेस्ट मानती हैं और खूब योगाभ्यास करती हंै।करीना कपूर खान- करीना कपूर खान ने योग के जरिए ही साइज जीरो करने में सफलता हासिल की थी। इसके अलावा पोस्ट प्रेग्नेंसी भी उन्होंने अपना वजन योग करके ही फिट किया था।प्रियंका चोपड़ा- इंटरनेशनल स्टार बन चुकी बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी रोजना योग करती है और ये उनकी फिटनेस का एक बड़ा राज है।---
- पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री से लेकर आम लोग भी काफी दुखी है। सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के परिवार से मिलने पटना स्थित उनके घर पहुंचे। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने सुशांत की फोटो पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही अभिनेता के पिता के.के. सिंह से मुलाकात की।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर एक मैसेज लिखा -सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। प्रतिभाशाली अभिनेता का दुर्भाग्यपूर्ण अंत नहीं होना चाहिए था। फिल्मों ने बेहतरीन अभिनय कर सुशांत ने ऊंचाइयों को छू लिया था। रविशंकर प्रसाद ने पोस्ट की हुई यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।बता दें कि साल 2002 में प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की पढ़ाई छोडऩे के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टिंग में किस्मत आजमाने का फैसला किया। शुरूआती दिनों में सुशांत ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया। इसके बाद अभिनेता टीवी शो किस देश में है मेरा दिल दिखाई दिए। एकता कपूर ने सुशांत को टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता के लिए साइन किया। इस टीवी शो ने सुशांत को घर-घर में अलग पहचान दिलाई। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म काय पो छे ! से बॉलीवुड के धमाकेदार एंट्री की। इसके बाद अभिनेता एम एस धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी , ड्राइव, राबता, शुद्ध देसी रोमांस, केदारनाथ और सोनचिडिय़ा जैसी फिल्मों में काम किया।
- मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति नहीं थी। जिस वजह से बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों को रिलीज अभी तक टली हुई है। ट्रेड एक्सपट्र्स की मानें तो फिल्में की रिलीज डेट रुकने और शूटिंग ना होने के कारण बॉलीवुड की अब तक एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में सड़क 2 फिल्म का नाम भी जुड़ गया है।हाल ही में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की गुलाबो-सिताबो को ऑनलाइन रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो इस कड़ी में अब आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की आने वाले फिल्म सड़क 2 भी जुड़ती नजर आ रही है।हाल ही में मुकेश भट्ट ने खुलासा किया है कि आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त जुलाई के पहले हफ्ते में फिल्म को दोबारा शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग ऊटी में की जानी थी, लेकिन अब इसे फिल्म सिटी मुंबई में शूट किया जाएगा। इसके अलावा सड़क 2 के एक ओटीटी रिलीज की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सह-निर्माता मुकेश भट्ट ने साझा किया कि फिल्म अभी तक पूरी नहीं हुई है।मुकेश भट्ट ने ओटीटी रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, जब फिल्म अभी तैयार ही नहीं हुई है तो इसे ओटीटी रिलीज करने के बारे में कैसे सोचा जा सकता है? एक बार शूटिंग पूरी होने के बाद हम पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू कर देंगे। फिलहाल आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म के गाने की शूटिंग में व्यस्त है, जो की मुंबई में ही शूट होना है।सड़क 2 फिल्म 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। फिल्म के सीक्वल में आलिया, आदित्य, पूजा और संजय के अलावा जीशु सेनगुप्ता भी हैं। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग ऊटी में हुई है। सड़क 2 के साथ महेश भट्ट ने काफी लंबे समय के बाद निर्देशन में अपना हाथ आजमा रहे हैं?
- मुंबई। पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा की आने वाली हॉरर फिल्म बुलबुल का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।बड़ी हवेलियों के बड़े राज से लेकर चुड़ैल की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता बुलबुल का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देगा। इस फिल्म में अविनाश तिवारी, राहुल बोस, परमब्रता, तृप्ति डिमरी और पाओली डैम जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। अनुष्का शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स तले बनी यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज की जाएगी। अन्विता दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बाल विवाह से लेकर महिलाओं की आजादी से जुड़ी कई चीजें देखने की मिलने वाली हैं।----
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बेहद चौंकाना वाला कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक्टर ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अभी तक राज है। लेकिन उनकी मौत के बाद उनके डिप्रेशन और फिल्म इंडस्ट्री के नेपोटिज्म को इसकी बड़ी वजह बताया जा रहा है। हालांकि एक्टर एक बेहद खुशमिजाज इंसान थे और उनके पास करोड़ों रुपयों की महंगी चीजें थी। सुशांत सिंह राजपूत की इन शौक पर एक नजर डालेंगे तो आप भी हैरान हो जाने वाले है। देखिए लिस्ट-फ्लाइट सिम्युलेटर-सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की काफी लंबी लिस्ट थी। इस लिस्ट में उनका एक फ्लाइंग लाइसेंस हासिल करना भी था जिसके लिए उन्होंने बोइंग 737 फिक्सड बेस फ्लाइट सिम्युलेटर भी खरीदा था। उन्होंने खुलासा किया था कि ये उनकी 150 विश लिस्ट में से एक है। इसकी कीमत करीब 4 मिलियन डॉलर बताई जाती है।चांद पर है जमीनबताया जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत पहले भारतीय थे जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। ये अलग बात है कि इस पर विवाद की स्थिति है कि दूसरे ग्रह पर कैसे किसी का मालिकाना हक हो सकता है और कोई इसे कैसे बेच और खरीद सकता है।एडवांस टेलीस्कोप से देखते थे चांद पर अपनी जमीनचांद पर अपनी जमीन को एक्टर एक बेहद एडवांस टेलीस्कोप 14LX00 के जरिए देखते थे। इसकी जानकारी वो अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फैंस को देते थे।मुंबई में था करोड़ों रुपये का घरमीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2015 में पाली हिल इलाके में एक आलीशान पेंट हाउस खरीदा था। इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है।महंगी गाडिय़ों के थे शौकिनसुशांत सिंह राजपूत को महंगी कारों का बेहद शौक था। उनके कार कलेक्शन में Maserati Quattroporte और लैंड रेंज रोवर और निसान जीटीआर जैसी महंगी गाडिय़ां शामिल थी।पास में थी शानदार बाइकइतना ही नहीं, एक्टर को महंगी बाइक्स का भी बेहद शौक था। उनके पास बीएमडब्ल्यू के 1300 आर मोटरसाइकिल भी थी जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी।महंगी घडिय़ों का था शौकइतना ही नहीं, एक्टर को महंगी घडिय़ों का भी बेहद जबरदस्त शौक था। उनके पास रोलैक्स समेत कई ब्रांड्स की महंगी घडिय़ां थी।अक्सर किताबों के साथ स्पॉट होते थे सुशांत सिंह राजपूतसुशांत सिंह राजपूत को मीडिया जब भी अपने कैमरे में कैद करती थी तो अक्सर उनके हाथ में किताबें जरुर देखी जाती थी। सुशांत कहीं भी जाए ठहरे...लेकिन ये किताबें उनका साथ कभी नहीं छोड़ती थीं।ट्रैवल के वक्त हमेशा किताब पढ़ते थे सुशांत सिंह राजपूतसुशांत सिंह राजपूत को शूटिंग की वजह से खूब ट्रैवल करना पड़ता था, जिसके चलते वो अक्सर अपने सफर को याद बनाने के लिए किताबों को सहारा लेते थे। सुशांत सिंह राजपूत ने एक बार खुद ही खुलासा किया था कि उन्हें किताबें अपनी दोस्त जैसी लगती हैं। सुशांत सिंह राजपूत कॉफी शॉप पर भी किताबें पढ़ा करते थे और उनके दोस्तों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आता था। सुशांत सिंह राजपूत को किताबें पढऩे का इतना शौक था कि वो मेकअप रुम में भी किताबें पढ़ते हुए नजर आ जाते थे। सुशांत ने अपने घर के कमरे में अपने हर एक सपने को सजाकर रखा हुआ था। इसी कमरे में एक खूबसूरत सेल्फ में सुशांत ने इन किताबों को सजाया हुआ था।----
- मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़ी सैन्य झड़प के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कवि प्रदीप द्वारा रचित ऐ मेरे वतन के लोगों पंक्तियां लिखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, जऱा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जऱा याद करो कुर्बानी... उन्होंने देश की रक्षा और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को नमन! जय हिंद। अक्षय ने सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह क्षति भयावह है।उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, गलवान घाटी में हमारे बहादुरों की शहादत से बहुत दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। देवगन ने कहा कि वह भारत की सीमा और सम्मान की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हर सैनिक को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा, जय जवान, जय भारत। शहीदों की आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं आपके परिवारों के साथ हैं। अनुष्का ने कहा कि एक सैनिक की बेटी के होने के नाते सेना के किसी अधिकारी की मौत से हमेशा गहरा और व्यक्तिगत आघात महसूस करती हूं। उन्होंने लिखा, उनके जीवन के बलिदान और उनके परिवारों की कुर्बानी हमेशा याद की जाएगी। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। ईश्वर इन बहादुर शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे। अभिनेता ऋतिक रोशन ने सैनिकों की शहादत और लद्दाख में अशांति को तकलीफदेह बताया।वरूण धवन ने कहा कि सैनिकों की मौत होने से उन्हें काफी दुख हुआ। उन्होंने कहा, हम हमेशा हमारे वीर सैनिकों के बलिदान के ऋणी रहेंगे। जय हिंद।तापसी पन्नु ने कहा कि हर एक सैनिक की शहादत ऐसा नुकसान है जिसे कोई भी नहीं भर सकता है।
- - है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा....- गुरुदत्त और देवानंद की आवाज बन गए थे हेमंत दा.....संगीतकार, गायक हेमंत कुमार ने अपने मित्र सुभाष मुखोपाध्याय के प्रभाव में आकर 1933 में ऑल इंडिया रेडियो के लिए अपना पहला गीत रिकॉर्ड करवाया था। हेमंत कुमार को बंगाली संगीतकार शैलेस दासगुप्ता से काफी प्रेरणा मिली। 1980 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में हेमंत कुमार ने कहा कि उन्होंने उस्ताद फैय्याज खान से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली, लेकिन उस्ताद की मौत के बाद उनका ये क्रम टूट गया। 1937 में, हेमंत कुमार ने अपना पहला गैर-फिल्मी संगीत का डिस्क कोलंबिया लाबेल कंपनी के लिए जारी किया, जिसमें संगीत शैलेस दासगुप्ता ने दी और गीत लिखा था नरेश भट्टाचार्य ने। इसके बाद से 1984 तक हेमंत कुमार ने हर साल ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया(जीसीआई) कंपनी के लिए गैर-फिल्मी गीत गाते रहे। उन्होंने फिल्म इरादा के लिए पहली बार हिंदी में गीत गाया जिसमें पंडित अमरनाथ ने संगीत दिया था । हेमंत कुमार रवींद्र संगीत के अग्रगण्य गायक माने जाते हैं। उन्होंने 1944 में बंगला फिल्म प्रिया बंगधाबी के लिए पहली बार रवींद्र संगीत रिकॉर्ड कराया। इसी साल उन्होंने कोलंबिया लाबेल के लिए गैर-फिल्मी रवींद्र संगीत का रिकॉर्ड करवाया।उन्होंने 1947 में बांग्ला फिल्म अभियात्री के लिए संगीत निर्देशन किया। उन्होंने हिन्दी फिल्म जगत के लिए भी अनेक हिट गाने दिए खासकर देवआनंद साहब और गुरुदत्त की तो वे जैसे आवाज ही बन गए थे......। ख़ामोशी फिल्म (1969) हेमंत कुमार के लिए एक बड़ी सफलता लेकर आई। हेमंत दा के शानदार संगीत और गुलज़ार के फ़लसफ़ाई गीतों ने तहलका मचा दिया। हेमंत कुमार का 'तुम पुकार लो, लता मंगेशकर का 'हमने देखी है उन आंखों की महकती ख़ूशबू और किशोर कुमार का 'वो शाम कुछ अजीब थी खूब मशहूर हुए। देवानंद की 'सोलहवां साल का 'है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा या बिश्वजीत पर फि़ल्माया 'बेकऱार करके हमें यूं न जाइए जैसे गाने, उनकी आवाज़ और उनका संगीत उस दौर के साथ न्याय करते नजऱ आते हैं। बतौर संगीतकार लता मंगेशकर 'नागिन के बाद, उनकी सबसे पसंदीदा गायिका रहीं। आशा भोंसले के साथ भी हेमंत दा ने कई अच्छे गाने दिए. उनकी आवाज़ के साथ उनकी जादूगरी 'भंवरा बड़ा नादान है में दिखती है। गीता दत्त के साथ उन्होंने कुछ कम काम किया, लेकिन वे भी हेमंत कुमार की कम पसंदीदा गायिका नहीं थीं। कम ही लोगों को मालूम है कि 'कहीं दीप जले दिल पहले गीता ही गाने वाली थीं और यह बात हेमंत दा भी जानते होंगे कि 'पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे को शायद लता भी ऐसा नहीं गा पातीं।हेमंत कुमार के 15 हिट गानें.....1. है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा2. तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं3. जरा नजरों से कह तो जी4. तुम पुकार लो , तुम्हारा इंतजार है5. ये नयन डरे डरे6. छुपा लू यूं दिल में प्यार मेरा7. जाग दर्द -ए- इश्क जाग दिल को यूं बेकरार8. ये रात ये चांदनी फिर कहां सुन जा दिल की दास्तां9. तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे10. नैन तो नैन नाही मिला देखत सूरत आवत लाज11. जाने वो कैसे लोग थे जिनको प्यार से प्यार मिला12. ना तुम हमें जानो ना हम तुम्हें जाने13. या दिल की सुनो दुनिया वालों14. ना ये चांद होगा न तारे रहेंगे15. इंसाफ की डगर से बच्चों दिखाओ चलके ये देश है तुम्हारा-----
- -लता मंगेशकर ने एक दफा कहा था कि हेमंत दा जब गाते थे तो ऐसा लगता था कोई पुजारी मंदिर में बैठकर गा रहा है।संगीतकार, गीतकार और गायत हेमंत कुमार (जन्म-16 जून 1920, निधन- 26 सितंबर ,1989) की आज सौंवी जयंती है। उनके गाने आज हर पीढ़ी के लोग गाते हैं और आगे भी गाते रहेंगे, क्योंकि एक अलहदा आवाज के मालिक हेमंत दा के गाने दिल को तो छूते ही है, एक अजब सा माहौल भी बना देते हैं। फिर वह चाहे किसी भी मूड के गाने हों। उनके गाने सुनने वाले कभी नहीं कह सकते कि उन्होंने संगीत की शिक्षा पूरी नहीं की। उन्होंने एक इंजीनियर बनने के बजाय संगीत का रास्ता चुना और सफल भी रहे।बनारस की संगीत परंपरा में कई महान हस्तियों ने रंग बिखेर चुके हैं। इसी कड़ी में प्रख्यात पाश्र्वगायक गायक हेमंत कुमार मुखोपाध्याय का भी नाम है। जन्म से ही इनका नाता बनारस से रहा है। इनका जन्म 16 जून 1920 काशी के बंगालीटोला इलाके में हुआ। उनके संगीत में बंगाल के रविन्द्र संगीत का जादू भी था और शास्त्रीय रागों पर आधारित गीत भी वे कमाल का रचते थे। बंगाल के लोकगीतों की परंपरा को भी उन्होंने कायम रखा।हेमंत दा ने शानदार संगीत दिया और कमाल के गाने गाये। उनकी आवाज़ इतनी ज़बरदस्त थी कि सुनने वाले सीधे गीत के भाव से कनेक्ट हो जाया करते हैं। संगीतकार सलिल चौधरी ने तो इतना तक कह दिया था कि भगवान भी अगर गाता तो हेमंत दा की आवाज़ में गाता। लता मंगेशकर ने एक दफा कहा था कि हेमंत दा जब गाते थे तो ऐसा लगता था कोई पुजारी मंदिर में बैठकर गा रहा है। गानों में 'हमिंगÓ की बात करें, तो यह हेमंत दा का सिंगनेचर स्टाइल था। इसी स्टाइल को उन्होंने फिल्म आनंदमठ जाल (दोनों 1952) में इस्तेमाल किया था।फिल्म नागिन के बाद वे उस दौर के हिंदी सिनेमा के व्यस्ततम संगीतकारों में एक हो गए। इस कदर व्यस्त हो गए कि कई बार उन्हें रोज़ाना हवाई जहाज पकड़कर मुम्बई और कोलकाता के बीच सफऱ करना पड़ता. पंकज राग बताते हैं, 'एयर इंडिया ने उन्हें डेली पैसेंजर का खि़ताब दे दिया था।Óहेमंत दा के बेटे जयंत की शादी जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी से हुई है। हेमंत दा खुले विचारों के इंसान थे और उन्होंने शादी के बाद भी मौसमी को फिल्मों में काम करने की इजाजत दी थी। उस दौर में मौसमी पहली ऐसी पहली एक्ट्रेस थी जिनका फिल्मी कॅरिअर शादी के बाद भी सुपरहिट रहा।-----
- मुंबई। टीवी और फिल्मी दुनिया का एक चमकता सितारा दुनिया को अलविदा कहकर चला गया। सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं और बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां आज उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुईं।सुशांत सिंह राजपूत के पिता आज दोपहर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटना से मुंबई पहुंचे। सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी पलों में उनके खास दोस्त साथ दिखें। सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी अलविदा कहने के लिए कूपर अस्पताल के बाहर खूब भीड़ लगी रही उनकी गर्ल फ्रैंड रिया चक्रवर्ती को भी कूपर अस्पताल के बाहर देखा गया । फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत संग काम कर चुकी कृति सेनॉन भी उन्हें आखिरी बार देखने पहुंची। फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत संग काम कर चुके वरुण धर्मा के अलावा टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा , जाने-माने प्रोड्यूसर और निर्देशक अभिषेक कपूर अपनी पत्नी प्रज्ञा संग सुशांत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी और मुकेश छाबड़ा भी सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी अलविदा कहने पहुंचें। जाने-माने सिंगर उदित नारायण और अभिनेता विवेक ओबेरॉय वहां नजर आए।फि़ल्म छिछोरे में उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी श्मशान घाट पहुंची थीं, लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। कोरोना के चलते सिर्फ 20 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी और उस लिस्ट में उनका नाम नहीं था। लिहाजा उन्हें बाहर से ही वापस लौटना पड़ा।गौरतलब है कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने बाद में इस बात की पुष्टि की थी कि 34 वर्षीय अभिनेता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार देर रात आ गई थी। इसमें डॉक्टरों ने उनके ख़ुदकुशी करने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया। घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ वह बीते छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में फांसी पर लटकते हुए मिले हैं। उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। रिपोट्र्स के मुताबिक उनके नौकर ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी।पुलिस को सुशांत के दोस्तों ने बताया है कि वह बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे और दवाइयां ले रहे थे। बीती रात सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके साथ थे। आज सुबह जब सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला तो उनके दोस्तों ने दरवाजा तोड़ा जो देखा कि अंदर फांसी से उनकी लाश झूल रही थी। इसके बाद नौकर ने पुलिस को फोन किया। मुंबई स्थित उनके घर पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। चार दिन पहले ही सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की भी अपने फ्लैट से नीचे गिरने से मौत हो गई थी।सुशांत ने अपना कॅरिअर एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरू किया था और उसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने बड़े परदे पर एम. एस धोनी का रोल निभाकर एक सुपर हिट फिल्म में अपने खाते में डाली थी। फिल्म केदारनाथ में उनके साथ सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान ने अपने कॅरिअर की शुरुआत की।सुशांत सिंह का जन्म पटना में हुआ था। फिल्मकार शेखर कपूर ने सुशांत राजपूत को अपनी फिल्म पानी के लिए साइन किया था उस समय राजपूत ने कई बड़ी फिल्में छोड़ दी थी, लेकिन बाद में पानी भी रिलीज नहीं हो पाई । उनकी फिल्म छिछोरे भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेस एग्जाम 2003 में ऑल इंडिया में 7वीं रैंकि हासिल की थी। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे पर एक्टिंग के लिए थर्ड ईयर में कॉलेज छोड़ दिया था। उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया।सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर शोक व्यक्त कियासुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर लगते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। अनुपम खेर सहित अनेक कलाकारों ने इसे दुखद बताया। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा- सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। वे युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता थे।
- मुंबई। टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह कुछ समय पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। रीवा की राजकुमारी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों लगातार कोरोना वायरस की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीते 10 दिन से मोहिना कुमारी सिंह ऋषिकेश के एम्स में अपना इलाज करवा रही थीं। बीते दिन ही मोहिना कुमारी सिंह को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह बात अलग है कि अब भी मोहिना कुमारी सिंह कोरोना से जंग लड़ रही हैं। मोहिना कुमारी सिंह की कोरोना रिपोर्ट इस बार भी पॉजिटिव आई है। इस बात का खुलासा खुद मोहिना कुमारी सिंह ने ही कर दिया है।मोहिना कुमारी सिंह ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है। मोहिना कुमारी सिंह ने लिखा है कि, मैं हॉस्पिटल से घर वापस आ चुकी हूं लेकिन अब भी हम सभी कोरोना पॉजिटिव हैं। मेरा पूरा परिवार अब से आइसोलेशन में रहेगा। पता नहीं कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने में और कितना समय लगेगा।आगे मोहिना कुमारी सिंह ने लिखा था कि, मैं बीते 10 दिन से कोरोना वायरस का इलाज हॉस्पिटल में करवा रही हूं। अस्पताल में एडमिट होने के 5 दिन पहले ही कोरोना वायरस मेरे शरीर में प्रवेश कर चुका था। लगता है कि अभी मुझे सही होने में थोड़ा समय और लगेगा। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं कोरोना वायरस की इस लड़ाई में जीत जाऊंगी लेकिन तब कर मेरे पूरे परिवार को बहुत ही कठिन नियमों का पालन करना होगा। वैसे तो हम सभी शरीर और दिमागी तौर पर अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में अभी थोड़ा समय बाकी है। मुझे और मेरे परिवार को सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद...।गौरतलब है कि मोहिना कुमारी सिंह के घर में 22 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। जिनमें से 7 लोग मोहिना कुमारी सिंह के परिवार के ही थे। ऐसे में मोहिना कुमारी सिंह और परिवार के बाकी सदस्य भी हॉस्पिटल में इस बीमारी का इलाज करवा रहे थे। मोहिना कुमारी सिंह के लिए हॉस्पिटल में रहना इतना आसान नहीं था। तभी तो अपने फैंस और दोस्तों से बात करते हुए मोहिना कुमारी सिंह फूट फूटकर रो भी पड़ी थीं।---