- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। पूर्व मिस यूनिवर्स और जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है जिनके साथ वो अक्सर तसवीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि वो अभी तक सिंगल क्यों हैं। अब सुष्मिता सेन ने खुद इसे लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है। उन्होंने बताया कि जब भी उनकी शादी की बात शुरू हुई तो भगवान ने उन्हें कैसे बचाया? सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेनी सेन और अलीसा सेन है जिन्हें सुष्मिता सेन ने गोद लिया है और उनकी मां बनी हैं। सुष्मिता सेन ने आज तक शादी नहीं की है लेकिन फिर भी वह मां होने का कर्तव्य निभा रही हैं।एक साक्षात्कार में सुष्मिता सेन ने यह साफतौर पर कहा कि उनकी बेटियां कभी भी उनके रिश्तों के असफल होने की वजह नहीं थीं । मेरी बेटी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसे मेरी जरूरत है। अब मुझे किसी के आने और शेयर करने की उम्मीद नहीं है। मेरे साथ जिम्मेदारी है, लेकिन कभी भी कोशिश न करें और आप मुझे इससे दूर जाने के लिए कहें। सुष्मिता सेन ने शादी क्यों नहीं की, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सौभाग्य से मैं अपने जिंदगी में कुछ बहुत ही दिलचस्प पुरुषों से मिली, मेरी कभी शादी नहीं करने का एकमात्र कारण यह था कि वे सभी निराश थे। इसके अलावा कुछ भी नहीं था। मेरे बच्चों के साथ क्या करना है.। मेरे दोनों बच्चों ने मेरे जीवन में लोगों को खुली बाहों से स्वीकार किया है, कभी चेहरा नहीं बनाया। उन्होंने सभी को समान रूप से प्यार दिया है और सम्मान। यह देखने के लिए सबसे खूबसूरत चीज है। " सुष्मिता ने आगे कहा कि, वे भगवान थे जिन्होंने उन्हें तीनों बार शादी करने से बचाया।गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स बनकर इतिहास रच दिया था। इसके तुरंत बाद, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया। उन्हें आखिरी बार हिट वेब सीरीज़ आर्या के दूसरे सीजऩ में देखा गया था।-----
- मुंबई । अभिनेता कमल हासन अभिनीत एक्शन फिल्म 'विक्रम' आठ जुलाई से डिजिटल मंच 'डिज़्नी प्लस हॉटस्टार' पर उपलब्ध होगी। इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कांगराज हैं और यह तीन जून को तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ एवं हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। 'डिज़्नी प्लस हॉटस्टार' ने फिल्म के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने की जानकारी बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा की। उसने पोस्ट किया कि 'विक्रम' आठ जुलाई से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में उसके मंच पर उपलब्ध होगी। फिल्म में कमल हासन के अलावा, विजय सेतुपति व फहाद फासिल भी हैं। बताया जाता है कि 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर अबतक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म का निर्माण हासन के प्रोड्क्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है।
- मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत, बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में चार जुलाई को यहां मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगी। अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सोमवार को जब मामला सुनवाई के लिए पेश किया गया तब रनौत के वकील ने अभिनेत्री को पेशी से छूट प्रदान करने की अनुमति मांगी। इसके बाद अदालत ने रनौत के वकीलों को मामले से संबंधित लिखित दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया और कहा कि आरोपी को सुनवाई की अगली तारीख (चार जुलाई) को पेश होना पड़ेगा। रनौत के वकील द्वारा दस्तावेज सौंपने के बाद अदालत ने उस दिन के लिए पेशी से छूट प्रदान की। अदालत ने अगली सुनवाई तक रनौत के विरुद्ध वारंट जारी करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर सुनवाई को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अख्तर (76) ने नवंबर 2020 में अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि रनौत ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे, जिससे कथित तौर पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था।
- मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी से अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट में अदनान का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस हैरान हो रहे हैं। फोटोज में अदनान का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन साफ दिख रहा है। इन फोटोज में अदनान को पहचान पाना बहुत मुश्किल है। अदनान ने कुछ महीनों में तकरीबन 155 किलो वजन घटाया है, जो उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। इसके बाद से अदनान सामी का लुक बिल्कुल बदल गया है, वे काफी स्मार्ट, फिट और यंग नजर आ रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर अदनान की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही है।अदनान सामी अपने गायकी अंदाज और वजन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे। लेकिन इस समय उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके सभी को चौंका दिया है। 50 साल के अदनान आज काफी यंग नजर आ रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा था, जब अदनान का वजन तकरीबन 230 किलो से अधिक हुआ करता था। अपनी लगन, मेहनत से अदनान ने अपना पूरा लुक बदल दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में अदनान काफी फिट और हेल्दी नजर आ रहे हैं।अदनान कई सालों से वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका वजन 230 किलो तक पहुंच गया था। इसकी वजह से अदनान को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में डॉक्टर्स ने अदनान को वजन घटाने की सलाह दी। इसके बाद अदनान ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया। वे हेल्दी डाइट, वर्कआउट करने लगे। इससे अदनान का वजन धीरे-धीरे कम होने लगा। ऐसे में अदनान ने 16 महीने में करीब 155 किलो वजन कम किया है। इस समय अदनान 75 किलो के हैं। आज वे एक फिट, हेल्दी और यंग सिंगर की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं।इस समय वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं अदनानइस समय अदनान फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वे अपनी वाइफ रोया खान और बेटी मदीना के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हैं। अदनान की मालदीव फोटोज में उनका बॉडी ट्रासफॉर्मेशन साफ नजर आ रहा है। इन फोटोज में अदनान को पहचान पाना बहुत मुश्किल है। उनका वेट लॉस के बारे में जानकर फैंस हैरान रह गए हैं।अदनान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी हैरान हो रहे हैं। अदनान का वेट लॉस करके फिट और हेल्दी बनना उन लोगों को प्रेरणा दे सकता है, जो तमाम कोशिशों के बाद भी अपना वजन कम नहीं कर पा रहे हैं।---
- मुंबई। अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने आर माधवन की जमकर तारीफें की थीं। इस बायोग्राफिकल फिल्म में अभिनेता माधवन मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद ही पटकथा और निर्देशन का काम भी किया है। इसके अलावा वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण की आत्मकथा है। ये फिल्म उनके जीवन के लक्ष्य जीतने की कहानी के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी कहानी बयां करेगी कि कैसे एक वैज्ञानिक पर झूठे आरोप लगाए गए, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। अपने पूरे करियर में नांबी ने कई तरह से इसरो के लिए काम किया।फिल्म रॉकेट्री में अभिनेता आर. माधवन नांबी नारायण की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे ही इसके अलावा अभिनेत्री सिमरन फीमेल लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में गुलशन ग्रोवर कथित एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका में हैं। वहीं राजिथ कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल और अन्य पात्र अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगे। जबकि इस फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या कैमियो करते दिखेंगे।आर माधवन द्वारा लिखित, निर्देशित फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक, अगर ये फिल्म थियटरों में अच्छी तरह रिलीज हो जाती है तो अगस्त में इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा सकता है।
- मुंबई। कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।'फोन भूत' का आधिकारिक पोस्टर साझा करते हुए, निर्माता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, "फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है। 7 अक्टूबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है।" बता दें कि फरहान अख्तर के अलावा फिल्म के कलाकारों ने समान कैप्शन के साथ फिल्म का पोस्टर साझा किया है।--
- मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां, सोमवार की सुबह आलिया भट्ट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर इस बात का खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस तस्वीर में रणबीर के साथ आलिया अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रही हैं। लवबड्र्स स्क्रीन पर देख रहे हैं, जहां दिल बना हुआ है। अभिनेत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा बच्चा... जल्द आ रहा है।'अभिनेत्री ने इसके साथ ही एक और तस्वीर साझा की हैं, जिसमें एक शेर और एक शावक नजर आ रहे हैं। दंपति ने प्रकृति के लिए अपने प्यार को साझा किया है। बता दें कि रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। और अब दो महीने बाद आलिया ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की है।
- मुंबई। बॉलीवुड में कई जोड़ी बनती और कई बिगड़ जाती है, लेकिन कुछ ऐसी होती है जो सब पर अपनी छाप छोड़ जाती है। एक समय ऐसी ही जोड़ी थी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की। इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद किया करते थे। लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी किसी खास मुकाम तक नहीं पहुंच पाई और दोनों अलग हो गए। किसी ने उम्मीद नहीं की थी ये दोनों अलग हो जाएंगे। इन दोनों के ब्रेकअप को लेकर हर जगह खूब चर्चा हुई थी।रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का जो फैंस साथ आने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक अच्छी खबर है। बताया जा रहा कि दोनों जल्द साथ नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक रणबीर कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है। दोनों किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक टीवी ऐड में साथ नजर आने वाले हंै। इस विज्ञापन को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करने वाले है। आपको बता दें कि ये एक कमर्शियल ऐड बेवरेज ब्रांड एंडोर्समेंट डील है। लेकिन चाहे जो हो जिन फैंस को इन दोनों को एकबार फिर साथ देखना था उनकी इच्छा पूरी हो जाएगी। रणबीर कपूर अपनी शादी के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ ऐड में नजर आने वाले है। अब देखना होगा दोनों क्या कमाल करते है। आपको बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें भी आईं थी कि दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो करती भी नजर आ सकती हैं। फिल्म ये जवानी है दीवानी से चर्चा में आई ये जोड़ी आखिर बार ये फिल्म तमाशा में नजर आई थी।
-
मुंबई। धर्मा प्रोडक्शंस ने शनिवार को बताया कि उनकी फिल्म ‘जुगजुग जियो' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन, अनिल कपूर, अभिनेत्री कियारा आडवाणी और नीतू कपूर शामिल हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई की जानकारी करण जौहर के बैनर के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गयी।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘‘सारी दुनिया में जी ‘जुगजुग जियो' हिट है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।'' ‘जुगजुग जीयो' के साथ ही नीतू कपूर ने सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में मनीष पॉल भी हैं और मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने ‘जुगजुग जियो' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है। -
इंदौर। अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू (2018) में मुख्य किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर का कहना है कि दत्त को अदाकारी की दुनिया में अभी लंबा सफर तय करना है तथा उन पर ऐसी चार और फिल्में बन सकती हैं। इंदौर में संवाददाताओं से मुखातिब हुए रणबीर ने कहा, ‘‘अपने शानदार व्यक्तित्व और अभिनय क्षमता के कारण दत्त सच्चे मायनों में एक दिग्गज हस्ती हैं। उनके जीवन पर आधारित फिल्म (बायोपिक) में काम करना मेरे लिए यादगार अनुभव था। उन्हें अभिनय जगत में अभी कई साल काम करना है। उन पर चार और बायोपिक बन सकती हैं।'' रणबीर एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘‘शमशेरा'' के प्रचार के लिए साथी कलाकारों-संजय दत्त और वाणी कपूर के अलावा निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ इंदौर पहुंचे थे। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उन्होंने दत्त की मौजूदगी में यादों का पिटारा खोलते हुए कहा,‘‘बचपन में मेरी अलमारी पर संजय दत्त, जबकि मेरी बहन की अलमारी पर सलमान खान का पोस्टर होता था। जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ तो दत्त एक पारिवारिक मित्र के तौर पर मुझे अपने घर बुलाते थे और अपनी कार में घुमाते थे।'' रणबीर ने कहा कि फिल्म ‘‘शमशेरा'' में क्रूर खलनायक की भूमिका अदा कर रहे दत्त के सामने नायक का किरदार निभाना उनके लिए बचपन के किसी सपने के सच होने जैसा है। वहीं, दत्त ने कहा कि राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म ‘‘संजू'' का केंद्रीय किरदार रणबीर से बेहतर कोई और अभिनेता नहीं निभा सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म “संजू” का किरदार कपूर द्वारा अब तक निभाए गए बेहतरीन किरदारों में से एक है। यह बात मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने इस फिल्म में मेरा किरदार निभाया था। यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि उन्होंने इस किरदार के जरिये अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया था।" 62 वर्षीय दत्त ने रणबीर के प्रति स्नेह जताते हुए उन्हें अपने "छोटे भाई की तरह" बताया और कहा कि वह किसी भी फिल्मी किरदार को बखूबी निभा सकते हैं।
- - मुंबई। सपनों की नगरी मुंबई में तीन दशक से अधिक समय पहले जब दिल्ली के रहने वाले शाहरूख खान आये थे तब उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह बॉलीवुड का ‘बादशाह' बन जाएंगे। खान ने शनिवार को उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जो इस दौरान उनके साथ खड़े रहें। खान (56) ने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक‘‘फौजी' और ‘‘सर्कस'' से की थी। उन्होंने जून 1992 में ‘‘दीवाना'' फिल्म से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरूआत की, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री दिव्या भारती और अभिनेता ऋषि कपूर थे। खान ने अपने पहले इंस्टाग्राम लाइव में संघर्ष के दिनों से लेकर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचने तक की कई यादों को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे मैंने कल काम करना शुरू किया हो। मैंने कभी सेाचा नहीं था कि मैं 30 साल तक काम करूंगा। मैं यह सोचकर मुंबई आया था कि मैं एक या दो साल काम कर पाऊंगा और पांच-सात फिल्में करूंगा।'' खान ने कहा कि अगर परिस्थितियां ठीक नहीं रहती तो उनकी योजना फिल्म उद्योग में कोई नौकरी करने की थी क्योंकि सिनेमा उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा सोचता था कि मुझे मीडिया में नौकरी मिल जाएगी या फिल्म से संबंधित कुछ करूंगा, चाहे वह सेटअप पर रोशनी करना हो या साउंड असिस्टेंट बनना हो। मैं सिर्फ फिल्म को प्यार करता था तो मैंने हमेशा सोचा कि अगर मुझे अभिनेता के तौर पर काम नहीं मिला तो मैं अन्य लोगों के सेट्स पर मुंबई में कोई नौकरी कर लूंगा।'' उन्होंने कहा कि वह फिल्म बनाने की प्रक्रिया को प्यार करते हैं और उनकी कोशिश हर बार कुछ नया करने की होती है। अभिनेता ने कहा, ‘‘यह कोई अद्भुत दृश्य करने के बारे में नहीं है..मुख्य कोशिश कुछ नया करने की है जो कमर्शियल फिल्म के दायरे में हो। फिल्म के सेट पर 30 साल का जश्न मनाना बहुत अच्छी बात है। कल मैं शाम करीब साढ़े चार बजे सेट पर गया था और सुबह साढ़े आठ बजे तक शूटिंग की।''उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म उद्योग में एक दिन में 15 घंटे काम करने के साथ अपने 30 वर्षों के करियर का जश्न मनाना, मुझे लगता है कि सबसे सुकून देने वाली बात है।'' शाहरुख की बड़े पर्दे पर आखिरी फिल्म 2018 में आयी ‘‘जीरो'' थी, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी। लाइव सत्र के दौरान खान ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले एक ‘परफॉर्मर' के तौर पर अपने काम का ‘‘आनंद उठाना बंद कर दिया था'' और इसलिए विराम लेने का फैसला किया। खान अब एक्शन फिल्म ‘‘पठान'' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं जो जनवरी 2023 में रिलीज होगी तथा साथ ही वह दो और फिल्मों ‘‘डंकी'' और ‘‘जवान'' के लिए शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘किंग ऑफ रोमांस' के तौर पर पहचाने जाने वाले व्यक्ति के लिए ‘पठान' जैसी एक्शन फिल्म में काम करना किसी सपने के सच होने से कम बड़ा अवसर नहीं है। खान ने कहा, ‘‘मुझे फिल्म बनाने की प्रक्रिया में मजा नहीं आ रहा था, जो मेरे लिए फिल्म से भी ज्यादा अहम है। जब हमने ‘पठान' की शूटिंग शुरू की तो इसमें काफी मजा आया। यह ऐसी फिल्म है जो मैं 30 वर्षों से हमेशा करना चाहता था। मैंने हमेशा अपने आप को ऐसे व्यक्ति के तौर पर सोचा है जो कूल एक्शन और ऐसी ही चीजें कर सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘‘पठान' में यह सारा एक्शन कर रहा हूं जो असल में मैं 20 साल की उम्र में करना चाहता था। इसमें थोड़ी देर हो गयी। अब 56 साल की उम्र में मैं ताकतवर पुरुष बनने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि सिद्धार्थ और पूरी एक्शन टीम ने काफी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि मैं एक अच्छे एक्शन नायक की तरह दिखूंगा।''
- कोट्टायम। केरल के कोट्टायम जिले के वाइकोम के नजदीक एक फिल्म के सेट पर अभिनेता एवं थियेटर कलाकार खालिद का शुक्रवार को निधन हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।वह 70 साल के थे ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि खालिद का शव फिल्म के सेट पर शौचालय में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ा मिला । फिल्म की यूनिट के अन्य सदस्य उन्हें अस्पताल ले गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका।सूत्रों के अनुसार, एक लोकप्रिय मलयालम हास्य धारावाहिक में काम करने के बाद घर घर का जाना-पहचाना चेहरा बन गए खालिद वाइकोम के समीप एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर जिम्शीर एवं शीजू खालिद तथा निदेशक खालिद रहमान उनके बेटे हैं। पुलिस ने बताया कि उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।
-
कोलकाता. अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें किसी ऐसी भाषा में फिल्म या शो करना पसंद नहीं है, जिसमें वह सहज महसूस नहीं करते हैं। वेब सीरीज़ ‘‘मिर्ज़ापुर'', ‘‘स्त्री'', ‘‘गुड़गांव'' और ‘‘लूडो'' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके त्रिपाठी ने कहा कि वह अन्य भाषा की फिल्म में अपनी आवाज़ के लिए किसी अन्य अभिनेता से डबिंग करवाने के पक्ष में नहीं हैं। पंकज त्रिपाठी (45) ने कहा ‘‘मुझे ऐसी भाषा में बात करने का विचार पसंद नहीं है, जिसमें मैं किसी भी फिल्म या वेब सीरीज़ में सहज महसूस नहीं करता। मैं अपने डायलॉग को किसी और से बुलवाए जाने के पक्ष में नहीं हूं। मेरा अभिनय और भाव मेरी आवाज़ के पूरक हैं अन्यथा मेरी भूमिका वहां अधूरी है।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह कभी बंगाली फिल्म में काम करेंगे, त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें बंगाली भाषा की समझ है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। अभिनेता वर्तमान में फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी की ‘‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा'' से सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पीलीभीत बाघ अभ्यारण्य की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जहां लोग अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को बाघों के शिकार के लिए छोड़ देते और फिर प्रशासन से मुआवजे का दावा करते थे। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘‘शेरदिल'' में काम करने से उन्हें पर्यावरण संरक्षण के बारे में अधिक जानकारी मिली, त्रिपाठी ने कहा कि वह हमेशा प्रकृति से जुड़े रहे हैं। बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव के रहने वाले त्रिपाठी ने कहा कि ‘‘शेरदिल'' में गंगाराम का किरदार पर्दे पर निभाने के लिए मुश्किल किरदार नहीं था। भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा'' में अभिनेता नीरज काबी और अभिनेत्री सयानी गुप्ता भी हैं।
- मुंबई। यशराज बैनर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं, जिस कारण आदित्य चोपड़ा 'शमशेरा' से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। 'शमशेरा' यशराज बैनर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक हैं, जिसके चलने का मतलब होगा कि उनका बैनर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ जाएगा। आदित्य चोपड़ा 'शमशेरा' के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और इसे अलग अंदाज में प्रमोट किया जा रहा है। बीते दिन मेकर्स ने फिल्म का टीजर दर्शकों के सामने रखा था और आज संजय दत्त का खूंखार लुक सबके सामने है।फिल्म 'शमशेरा' के लिए रणबीर कपूर और संजय दत्त ने दूसरी बार हाथ मिलाय है। इससे पहले दोनों फिल्म 'संजू' के लिए एक गाना साथ में कर चुके हैं। फिल्म 'शमशेरा' में जहां रणबीर कपूर एक डकैत का किरदार निभाते दिखेंगे, वहीं संजय दत्त खूंखार विलेन के रूप में दिखेंगे, जो अंग्रेजों का नौकर है।अगर फिल्म से सामने आए संजू बाबा के लुक की बात करें तो वो सिर पर लम्बी चोटी, माथे पर टीका और चेहरे पर बड़ी-बड़ी दाढ़ी रखे नजर आ रहे हैं। पोस्टर के मुताबिक फिल्म 'शमशेरा' में संजय दत्त का नाम दरोगा शुद्ध सिंह होगा। संजय दत्त के हाथों का हंटर बता रहा है कि 'शमशेरा' में उनकी और रणबीर कपूर की जबरदस्त टक्कर होगी। खबर है कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने जहां 20 करोड़ रुपए पारिश्रमिक लिया है, तो वहीं संजय दत्त ने आठ करोड़ रुपए लिए हैं।------------
- मुंबई। टीवी के मशहूर एक्टर करण वी ग्रोवर का आज 40वां जन्मदिन है। एक्टर के जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी पत्नी पॉपी जब्बल ने उन्हें शानदार अंदाज में विश किया। इतना ही नहीं, दोनों ने बर्थडे पर साथ में डिनर भी किया। करण वी ग्रोवर ने कुछ दिनों पहले ही पॉपी जब्बल संग सात फेरे लिये थे।एक्टर करण वी ग्रोवर, पॉपी जब्बल से मिलने से पहले चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया, साथ ही एक साथ 'नच बलिए' में भी नजर आए। करण वी ग्रोवर और कविता कौशिक की मुलाकात बड़ी ही शानदार थी। दोनों एक-दूसरे से पार्टी के दौरान मिले थे, जहां करण ने उन्हें ड्रिंक ऑफर की। करण की इस बात पर कविता ने उनसे पूछा, "क्या आप बार टेंडर हैं?" दोनों इस मीटिंग के बाद ही एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए थे। करण वी ग्रोवर और कविता कौशिक की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद थी। लेकिन 'नच बलिए' के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया था।कविता कौशिक से ब्रेकअप के बाद करण वी ग्रोवर के नैन उनकी बीवी बन चुकीं पॉपी जब्बल से टकराए थे। दोनों की मुलाकात पार्किंग एरिया में हुई थी। पार्किंग एरिया में मिलने के बाद करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल के रिश्ते की खास बात यह है कि दोनों की कई आदतें एक-दूसरे से मिलती जुलती हैं। करण और पॉपी दोनों को ट्रैवलिंग पसंद है और दोनों का जॉडिएक साइन कैंसर है। बता दें कि करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने इसी साल 31 मई को परिवार और खास दोस्तों के बीच फेरे लिए। दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था।-----
-
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर' के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कौशल, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म में युद्ध नायक की भूमिका निभाएंगे। कौशल ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की।फिल्म की पटकथा की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘तो हम चले...तैयारी शुरू! सैम बहादुर, मेघनागुलजार, आरएसवीपी मूवीज।'' मानेकशॉ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख थे, और फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले भारतीय सेना के पहले अधिकारी थे। ‘राज़ी' के बाद गुलज़ार और कौशल दूसरी बार ‘सैम बहादुर' फिल्म में साथ काम करेंगे।‘राज़ी' की पटकथा लिखने वाली भवानी अय्यर ने गुलज़ार और शांतनु श्रीवास्तव (बधाई हो!) के साथ ‘सैम बहादुर' की पटकथा लिखी है। इस फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू की भूमिका निभाएंगी। साथ ही अभिनेत्री फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक ‘सैम बहादुर' की रिलीज़ की तारीख की घोषणा नहीं की है।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। उन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है, जिसे फैंस काफी पसंद करते है। लेकिन इस बार जाह्नवी कपूर का नाम अलग वजह से सुर्खियों में है। वो जल्द ही एक बॉलीवुड की बड़ी फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वो बॉलीवुड की जाने-माने स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।जाह्नवी कपूर जल्दी ही दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार के संग रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय से पहले इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन नजर आने वाले थे। लेकिन उनका पत्ता कट गया है। अब जाह्नवी कपूर कार्तिक आर्यन के साथ नहीं बल्कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म में रोमांस करेंगी। जैसा की आपको पता होगा की धर्मा प्रोडक्शन ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दोस्ताना 2' का एलान इस साल 2019 ही कर दिया था और तब से ही इस फिल्म का काम भी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रहा है। स्टार कास्ट में बदलाव के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हंै। जो नई स्टार कास्ट को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे।गौरतलब है कि अक्षय और जाह्नवी कपूर की फिल्म दोस्ताना 2 साल 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म के गाने से लेकर सीन्स तक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था।
-
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अगले हफ्ते ‘लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव' (एलआईएफएफ) शुरू होने जा रहा है जिसका आगाज़ तापसी पन्नु की ‘दोबारा' के प्रदर्शन से होगा। इसके साथ ही इसमें भारतीय अभिनेत्रियों और महिला फिल्मकारों की अच्छी खासी मौजूदगी रहेगी। एलआईएफएफ 2022 में ‘द रेपिस्ट' का यूरोपीय प्रदर्शन भी शामिल है जिसमें कोंकणा सेन शर्मा एवं अर्जुन रामपाल हैं। इसके बाद फिल्म की पुरस्कार विजेता निर्देशक अपर्णा सेन के साथ चर्चा की जाएगी। इसमें रेबाना लिज़ जॉन की डॉक्यूमेंट्री "लेडीज़ ओनली" भी शामिल है। यह डॉक्यूमेंट्री मुंबई की खचाखच भरी यात्री ट्रेन में सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को लेकर नारीवादी विषयों की खोज करती है। महोत्सव निदेशक कैरी राजिंदर साहनी ने कहा कि इस साल एलआईएफएफ में 10 अलग अलग भाषाओं की नई फिल्मों का प्रदर्शन होगा और भारत की जानी-मानी महिला फिल्मकार अपर्णा सेन के साथ बातचीत की जाएगी। महोत्सव की शुरुआत 23 जून को ‘दोबारा' के प्रदर्शन के साथ होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर की‘कल्ट मूवीज़' है। यह बालाजी टेलीफिल्म्स की एक नई शाखा है। तीन जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में नलिन की ‘छेलो शो' और अनिक दत्ता की ‘अपराजिता' का भी प्रदर्शन किया जाएगा। लंदन के अलावा फिल्म महोत्सव पांच जुलाई तक बर्मिंघम और छह जुलाई तक मैनचेस्टर में आयोजित होगा। -
मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण' का सातवां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सात जुलाई से प्रसारित होगा। करण ने रविवार को ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘अंदाजा लगाइए, कौन वापस आ रहा है? कॉफी विद करण सीजन 7 इस बार गर्मागर्म कॉफी के साथ सात जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगा।'' उन्होंने लोकप्रिय शो के पिछले सीजन का एक वीडियो भी साझा किया। करण ने कहा, ‘‘सीजन 7 के साथ ‘कॉफी विद करण' इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वापस आ गया है। यह पहले से और बड़ा, बेहतर और अधिक सुंदर होने जा रहा है। कृपया देखते रहें।'' यह शो पहली बार साल 2004 में टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुआ था। 2019 तक छोटे पर्दे पर इसके छह सीजन प्रसारित किए जा चुके हैं। वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो करण के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। उन्होंने निर्देशक के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट ‘एक्शन फिल्म' की भी घोषणा की है। -
मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रविवार को बताया कि उन्होंने अमेजन ऑरिजनल पर आने वाली सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी कर ली है जिसका निर्माण 'एवेंजर्स एंडगेम' के निर्देशकों एंथनी और जो. रूसो ने किया है। प्रियंका (36) पिछले साल जनवरी से 'सिटाडेल' पर काम कर रही थीं। उन्होंने अटलांटा में शूटिंग खत्म होने के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। अभिनेत्री ने लिखा, ''आखिरकार शूटिंग पूरी हुई। इस मुश्किल कार्य को संभव और मजेदार बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। धन्यवाद अटलांटा। फिर मिलते हैं।
-
मुंबई । फिल्मकार जोया अख्तर ने नेटफ्लिक्स पर आने वाली अपनी फिल्म ‘द आर्चीज' के लिए ऊटी में होनी वाली शूटिंग पूरी कर ली है। 'द आर्चीज' शाहरुख खान की बेटी सुहाना और श्रीदेवी एवं फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की पहली फिल्म होगी। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी इसके जरिये फिल्म उद्योग में पदार्पण करने वाले हैं। 'टाइगर बेबी' बैनर तले रीमा कागती के साथ फिल्म बना रहीं अख्तर ने ऊटी में शूटिंग पूरी होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने लिखा, ''शूटिंग पूरी हुई। धन्यवाद ऊटी।'' खुशी कपूर ने शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाने की तस्वीरें साझा कीं।
-
मुंबई। अभिनेता राणा दाग्गुबती ने शनिवार को कहा कि यदि निर्माता देश के लिए अनोखी ‘स्थानीय' कहानियां पर ध्यान दें तो भारतीय (फिल्मी) प्रोजेक्ट वैश्विक हो सकते हैं। ‘बाहुबली' फ्रैंजाइजी और राजनीतिक थ्रिलर ‘नेने राजू नेने मंत्री' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के स्टार दाग्गुबत्ती ने कहा कि यदि देश के पास नेटफ्लिक्स के ‘‘मनी हीस्ट'' जैसे वैश्विक हिट चाहिए तो यह तभी हो सकता है जब उसमें स्थानीय तत्व को समेटा गया हो। उन्होंने कहा, ‘‘भारत तो कहानियों की भूमि है जहां लिखी गयी अबतक की सबसे बड़ी पौराणिक गाथाएं हैं। वे इतने बड़े पैमाने पर लिखी गयी हैं जो ‘गेम ऑफ थ्रोन' को उस मायने में पीछे कर दे। '' दाग्गुबती स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म सोनी लिव के पुन: लांच के अवसर पर परिचर्चा में बोल रहे थे। उनके साथ फिल्मकार हंसल मेहता, अश्वनी अय्यर तिवारी, निखिल आडवाणी, एप्लाउज इंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर नायर, सोनी लिव के कारोबारी प्रमुख दानिश खान इस परिचर्चा में हिस्सा ले रहे थे। दाग्गुबती ने कहा, ‘‘ हमें वैश्विक दर्शकों तक कौन ले जाएगा। वैसे कहानियां जो बिल्कुल स्थानीय हैं, ऐसी चीजें जो देश के विभिन्न हिस्सों में होती हैं, जो दुनिया के लिए बिल्कुल नयी हैं और हमारे लिए अनोखी हैं।
- मुंबई। साउथ फिल्म अदाकारा साईं पल्लवी अपनी सिंपल इमेज के लिए जानी जाती हैं। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विराट पर्वम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अदाकारा साईं पल्लवी टॉलीवुड स्टार राणा दग्गुबाती के साथ ऑन स्क्रीन नजर आने वाली हैं। ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है। जिसमें फिल्म की कहानी साईं पल्लवी के किरदार के आगे घूमती है। तमिल और तेलुगु फिल्म अदाकारा साईं पल्लवी इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। जिन्होंने कम ही वक्त में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देकर अपनी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है।उनकी 'गर्ल नेक्सट डोर' इमेज की वजह से एक्ट्रेस ने सिंपल और सुशील लड़की के ही किरदार ज्यादा निभाए हैं। एक्ट्रेस बोल्ड किरदारों से दूर ही रहती हैं साथ ही वो छोटे कपड़े न पहनने की वजह से भी लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में साईं पल्लवी ने विराट पर्वम के प्रमोशन के दौरान अपने छोटे कपड़े न पहनने की वजह का खुलासा किया कि वो छोटे कपड़ों में असहज नहीं महसूस करतीं। मगर इंटरनेट यूजर्स उन्हें असहज महसूस करवाते हैं। ्रसाईं पल्लवी ने कहा, 'मैं एक पारंपरिक परिवार से हैं। मेरी एक छोटी बहन भी है। हम साथ में बैडमिंटन और टेनिस भी घर पर खेलते हैं। लेकिन फिल्म लाइन में आने के बाद एक ऐसा वाकया हुआ कि जिसकी वजह से मैंने फैसला कर लिया कि मैं छोटे कपड़े नहीं पहनूंगी। जब मैं जॉर्जिया अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए गई थी तो वहां मैंने टैंगो डांस सीखा। जिसके लिए आपको एक खास तरह की ड्रेस पहननी होती है। ताकि आप डांस कर सकें। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया। उन्होंने मुझे मंजूरी ती। मैं इसमें सहज थी। और मैंने ये डांस सीखना शुरू किया।' ्र एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद उन्हें फिल्म प्रेमम ऑफर हुई और उन्होंने ये फिल्म की। इस फिल्म की रिलीज के बाद उनके टैंगो डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर लोगों ने बेहद असभ्य कमेंट्स किए। जिसके बाद उन्होंने भविष्य में छोटे कपड़े न पहनने की कसम खा ली।----
-
हरिद्वार (उत्तराखंड) .धर्मनगरी हरिद्वार मे मंगलवार को योग साधिका डॉक्टर प्रिया आहूजा ने गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए योग के अष्टवक्रासन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तीन मिनट 29 सेकेंड तक यह आसान कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। डॉक्टर प्रिया आहूजा ने बताया कि इससे पहले अष्टवक्रासन योग को दो मिनट छह सेंकेंड तक का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड है । उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन मिनट 29 सेकेंड तक अष्टवक्रासन किया है और जल्द ही सभी प्रमाण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। प्रिया आहूजा ने बताया कि वह समाज में यह संदेश देने के लिए इस रिकॉर्ड को ब्रेक करना चाहती थी कि गृहस्थ जीवन में महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह दो बच्चों की मां हैं और इस योग पोज को ब्रेक करने के लिए उनकी सात साल से तैयारी चल रही थी, जो अब जाकर संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पूरे परिवार का सहयोग मिलता रहा है। पुरुषो मे यह रिकार्ड चार मिनट का है जिसे भी वह जल्द ही ब्रेक करने का प्रयास करेंगी। हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी के योगाचार्य चर्चित बालियान ने बताया कि इससे पहले इस रिकॉर्ड को भाग्यश्री ने बनाया था जो दो मिनट छह सेकेंड तक का था। -
लॉस एंजिलिस (अमेरिका) .ऑस्कर विजेता गायिका लेडी गागा 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' में हार्ले क्वीन की भूमिका में नजर आ सकती हैं। खबरों के अनुसार, लेडी गागा से इस संबंध में बातचीत जारी है।
फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर फिल्म 'जोकर' का सीक्वल बनाए जाने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी। टॉड फिलिप्स ने वर्ष 2019 में आई इस फिल्म का निर्देशन किया था। इससे पहले निर्देशक टॉड फिलिप्स और गागा वर्ष 2018 में आई फिल्म 'ए स्टार इज बोर्न' में साथ काम कर चुके हैं। फिलिप्स इस फिल्म के निर्माता थे। लेडी गागा के किरदार के बारे में अधिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन 'जोकर' की अभी तक की कहानी के अनुसार, जोकर और हार्ले क्विन के बीच संबंध काफी उतार-चढ़ाव भरे होते हैं। हार्ले क्विन उनकी मनोचिकित्सक होती हैं और उन्हें जोकर से प्यार हो जाता है और बाद में वह हर गलत काम में उसका साथ देनी लगती हैं। फिल्म में आर्थर फ्लेक उर्फ जोकर की भूमिका निभाने वाले ह्वाकीन फीनिक्स के भी सीक्वल में नजर आने की संभावना है, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। फीनिक्स को फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था।


.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)









.jpg)