- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। भारतीय सिंगर शान ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि उनकी मां का देहान्त हो गया है। शान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनकी मां सोनाली मुखर्जी दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं। सोनाली मुखर्जी खुद भी एक सिंगर थीं, जिनकी मृत्यु का कारण शान ने पोस्ट में नहीं बताया है। शान ने अपनी मां की मृत्यु से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसें लिखा हुआ है, 'हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी मां सोनाली मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक अच्छी आत्मा, एक अच्छी इंसान और एक लविंग मदर के ऐसे जाने से हम सबकी जिंदगी सूनी हो गई है। हम सभी उनके लिए अंतिम विदाई दे रहे हैं लेकिन हम चाहेंगे कि कोविड के दौर में आप सभी घर पर रहें और वहीं से उनके लिए प्रार्थना करें।शान ने जैसे ही अपनी मां की मृत्यु की जानकारी लोगों को दी, सभी ने उनके लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दीं। शान के दोस्त और गायक कैलाश खेर ने ट्विटर पर लिखा है, बड़े भाई शान की माँ का देहावसान हो गया॥ परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ॥ तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दु:ख सहन करने की शक्ति मिले॥ अनन्त प्रार्थना ।इंडस्ट्री से जुड़े बाकी लोग भी शान के गम में शामिल हैं और कमेंट में उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं भेज रहे हैं। नेहा भसीन और अतुल खत्री जैसे लोगों ने भी शान की मां के लिए दुआएं मांगी हैं। गायक शान अपनी सफलता का बहुत सारा श्रेय अपनी मां को देते थे, जिनकी वजह से वो इतने बड़े सिंगर बन पाए।
- लॉस एंजिलिस। अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज का आधिकारिक शीर्षक ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' होगा। मशहूर वेब सीरीज प्लेटफॉर्म ने यह घोषणा की। मध्यकालीन पृथ्वी के द्वितीय युग को लेकर जेआरआर टोलकीन की कल्पनाओं पर आधारित यह ड्रामा सीरीज दो सितंबर से देखी जा सकेगी। इसके नए एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किए जाएंगे। अमेजन ने कंपनी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो प्रसारित कर बुधवार को ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज के शीर्षक का खुलासा किया। ‘द वैरायटी' के मुताबिक यह सीरीज जेडी पायने और पैट्रिक मैकके के निर्देशन में बनी है।पेन और मैकके ने दावा किया कि ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' शीर्षक टोलकीन की किताब में की गई कल्पनाओं को पूरी तरह से चरितार्थ करता है। उन्होंने बताया कि ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' सीरीज मध्यकालीन पृथ्वी के द्वितीय युग की सभी कहानियों को आपस में पिरोती है। इनमें छल्लों के निर्माण से लेकर अंधेरे के देवता सौरोन का उद्भव, न्यूमेनॉर की ऐतिहासिक गाथा और एल्व्स व उसके साथियों के बीच की साझेदारी शामिल है। पेन और मैकके ने कहा, ‘‘अभी तक दर्शकों ने स्क्रीन पर सिर्फ एक छल्ले की कहानी देखी है, लेकिन हकीकत में इससे पहले कई और छल्ले थे। हम नई वेब सीरीज में इन सभी छल्लों की कहानी बयां करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।'' ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' में सींथिया अद्दाई-रॉबिंसन, रॉबर्ट अरामायो, ओवेन आर्थर, मैक्सिम बाल्ड्री, नाजनीन बोनियादी, मॉर्फिड क्लार्क, इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, चार्ल्स एडवर्ड, ट्रिस्टन ग्रेवेल और सर लेनी हेनरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
- भोपाल। बॉलिवुड अभिनेता, लेखक और कवि अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। अरुण कुमार कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेता ने गुरुवार को भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। बता दें कि अरुण वर्मा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े सितारों के साथ 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे 62 वर्ष के थे।अरुण वर्मा के निधन की जानकारी कवि उदय दाहिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, 'बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति शांति शांति...।' गौरतलब है कि अरुण वर्मा लंबे समय से बीमार थे, इसलिए वह अपने मूल निवास भोपाल में रहकर अपना इलाज करा रहे थे।इन फिल्मों में कर चुके हैं कामअभिनेता अरुण वर्मा सलमान खान की फिल्म 'किक' में नजर आए थे। अरुण प्रसिद्ध रंगकर्मी बव कारंत के शिष्य रह चुके हैं। बव कारंत से रंगमंच की बारीकियां सीखने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। अरुण वर्मा के अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म डकैत से हुई थी। जिसमें सनी देअल मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा अरुण 'हिना', 'खलनायक', 'प्रेम ग्रंथ', 'नायक', 'मुझसे शादी करोगी', 'हीरोपंती' सहित 80 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।
-
मुंबई। धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने खेत में उगी शलजम दिखा रहे हैं। धर्मेन्द्र के पास ही वो शख्स बैठा भी नजर आ रहा है, जिसने उनके खेत में शलजम उगाई है। वीडियो में धर्मेन्द्र शलजम उगाने वाले छोटू की तारीफ करते हुए काफी मजाकिया अंदाज में बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो में धर्मेंद्र एक सोफे पर बैठे हैं और उनके एक हाथ में शलजम दिख रही है। धर्मेन्द्र आगे कहते हैं- ये देखिए शलजम हमारे खेत के हैं और बनाने वाला है ये छोटू। बंगाली हैं। सब्जियां ये काफी अच्छी-अच्छी लगाता हैऔर लगाओ बढिय़ा-बढिय़ा सब, रिकॉर्ड हो जाए जीते रहो। इसके बाद धर्मेन्द्र मजाकिया अंदाज में कहते हैं-छोटू शादी करने के बाद मोटा हो गया है। खुशी होती है, ऐसी-ऐसी सब्जियां होने लगे तो। धर्मेन्द्र आगे कहते हैं- शलजम मेरे फादर बहुत शौक से खाते थे और हमें आलू पसंद थे। - जींद (हरियाणा)। हरियाणवी एलबम ‘बख्त' के निर्देशक और अन्य कलाकारों को बिना अनुमति रेलवे लाइन/ट्रेन की पटरियों पर शूटिंग करने को लेकर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने बिना अनुमति के रेलवे लाइन पर फिल्मांकन करने को लेकर एलबम के निर्देशक समेत कुछ अन्य कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही नोटिस जारी कर 24 जनवरी को पेश होने को कहा है। हरियाणवी एलबम ‘बख्त' की एक गीत का फिल्मांकन जनवरी 2021 में गांव पांडू पिंडारा के निकट रेलवे लाइन पर किया गया था। इस संबंध में रोहतक रोड निवासी सागर ने ट्वीट कर रेलवे को कानून का उल्लंघन किए जाने की जानकारी दी थी। इसपर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने आरपीएफ को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में पता चला कि उन्होंने शूटिंग की अनुमति नहीं ली थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरपीएफ ने एलबम के निर्देशक रविंद्र बाजवान समेत यूनिट में शामिल कुछ अन्य कलाकारों के खिलाफ रेलवे कानून उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आरपीएफ के जांच अधिकारी चेतसिंह ने बताया कि बिना अनुमति के रेलवे ट्रैक पर फिल्मांकन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
- लियोन (फ्रांस। फ्रांसीसी अभिनेता गासपर्ड यूलियल का आल्प्स की पहाड़ियों में स्की के दौरान हुई दुर्घटना के बाद निधन हो गया। वह 37 वर्ष के थे। अभिनेता के एजेंट के कार्यालय ने यह जानकारी दी। वह कैनल परफ्यूम के विजापन और फिल्म तथा टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुके थे। उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म ''हैनिबल राइजिंग'' में युवा हैनिबल लैक्टर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह 2014 में आई फैशल मुगल यवे सेंट लौरेंट की बायोपिक ''सेंट लौरेंट'' में भी नजर आए थे। वह मार्वेल सीरीज की आगमी फिल्म ''मून नाइट'' का भी हिस्सा हैं। साथ ही कैनल के परफ्यूम 'ब्लियू डि कैनल' का विज्ञापन भी कर रहे थे। यूलियल को मंगलवार को सैवोई क्षेत्र के रोजियर स्की क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैवोई के अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी। अभिनेता के एजेंट के कार्यालय ने बुधवार को कहा कि यूलियल का निधन हो गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय ने कोई जानकारी नहीं दी।
- मुंबई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कोविड-19 के प्रति उपयुक्त व्यवहार के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर बुधवार को ट्विटर पर दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज' पर आधारित एक रोचक मीम साझा किया। मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी इस मीम में ‘पुष्पा : द राइज' का मुख्य किरदार (अल्लू अर्जुन) फिल्म के एक दृश्य में मास्क पहना नजर आ रहा है। इसमें अल्लू अर्जुन के चर्चित डायलॉग ‘पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं' को बदलकर ‘डेल्टा हो या ओमीक्रोन, मैं मास्क उतारेगा नहीं' लिखा गया है, ताकि लोग कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित हों। मंत्रालय ने मीम के साथ ट्वीट किया कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग जारी है। लोगों को मास्क लगाना, हाथों को सेनेटाइज करना और सामाजिक दूरी का पालन करना जारी रखते हुए पूर्ण टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।
- मुंबई। संजय दत्त और रवीना टंडन करीब दशक बाद एक साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त खतरनाक विलेन का रोल करेंगे। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी खुश होंगे। उनकी खुशी को और बढ़ाते हुए बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दोनों एक्टर्स अब एक कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार हालांकि अभी दोनों को अभी फिल्म साइन करना बाकी है।रिपोर्ट के मुताबिक ''फिल्म को एक लीडिंग स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा। ये एक आइडिया स्टेज पर थी। पिक्चर देखकर मेकर्स को लगा कि वो कॉमेडी के लिए परफेक्ट रहेंगे। वो एक्टर्स के पास पहुंचे और एक्टर्स भी एक्साइटेड हैं।'' इतना ही नहीं सोर्स ने ये भी कहा कि अभी फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाना बाकी है। इसके बाद एक्टर्स भी प्रोजेक्ट साइन करेंगे। तब जाकर फिल्म का ऐलान फरवरी में हो सकता है।केजीएफ 2 में यश लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म को लेकर रवीना पहले ही काफी उत्साहित हैं। उन्होंने संजय दत्त की फोटो भी सोशल मीडिया पर डालकर केजीएफ के लिए एक्साइटमेंट दिखाई थी। रवीना के रोल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 90 के दशक में रवीना टंडन और संजय दत्त ने विजेता, आतिश और क्षत्रिय जैसी कई फिल्मों में काम किया है।-----
- मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है, लेकिन वो पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। अकसर वो अपने ग्लैमरस अवतार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रैंड होने लगती हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस के सामने अच्छी अच्छी हिरोइन्स फेल हो जाती हैं। सुहाना खान जो भी फोटोज सोसल मीडिया पर डालती हैं वो इंटरनेट पर छा जाती है। अब ऐसी ही उनकी एक और फोटो फिर से सुर्खियों में बनी हुई है।सुहाना ने इंस्टाग्राम की इंस्टा स्टोरी में ब्लैक ड्रेस में अपनी एक ब्लैक ड्रेस में फोटो शेयर की है। दरअसल ये उनकी कजिन आलिया छिब्बर के साथ एक पार्टी की फोटो है। इसमें उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों की पोनी बनाई है और सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप किया है। इसके साथ ही पेंडेंट और चेन भी पहना है। वहीं उनकी कजिन आलिया की बात करें तो उन्होंने मरून कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी है। सुहाना ने दो फोटोज शेयर की है जिसमें से एक में दोनों ने आइने के सामने सेल्फी ली है।सुहाना बहन आलिया को अपनी बेस्ट फ्रैंड मानती हैं। बता दें कि आलिया गौरी खान के भाई विक्रांत की बेटी हैं। इधर सुहाना के बॉलीवुड में आने की चर्चा लगातार बनी हुई है। शाहरुख ने पहले ही कहा था कि सुहाना जब अपना एक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर लेंगी तो ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी।
- मुंबई। अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या आर का 18 साल का साथ अलग हो गया है। ऐश्वर्या जाने-माने अभिनेता रजनीकांत की बेटी हैं। धनुष ने सोमवार रात अपने प्रशंसकों को ये खबर देकर चौंका दिया था कि वे प्तनी ऐश्वर्या से अलग हो रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर से अलग होने की घोषणा की। दोनों को तमिल फिल्म उद्योग का आईटी युगल माना जाता था। कभी भी दोनों के बीच अनबन की खबरें नहीं आईं थीं। इसलिए धनुष की बातों पर लोगों को एकाएक विश्वास नहीं हो रहा है।धनुष और ऐश्वर्या आर के अलग होने की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही, एक पार्टी में दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में, अभिनेता अपनी पत्नी के लिए रजनीकांत का एक रोमांटिक गाना गा रहे हैं। यह गाना अभिनेता की फिल्म पेट्टा (2019) का इलमाई थिरुंबुधे है। इस वीडियो में ऐश्वर्या को शरमाते हुए दिख रहीं हैं। वीडियो के अंत में धनुष ने ऐश्वर्या को गले लगाया। दोनों का यह रोमांटिक पल उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। यह वीडियो अब ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है और फैंस धनुष व ऐश्वर्या दोनों को शुभकामनाएं देते हुए खुशी के पलों को याद कर रहे हैं।धनुष और ऐश्वर्या की शादी 2004 में हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं - यात्रा और लिंगा। 18 साल तक साथ रहने के बाद, उन्होंने 17 जनवरी, 2022 को अलग होने की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में, उन्होंने खुलासा किया कि वह खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। उनके बयान में यह भी लिखा था कि "दोस्त के रूप में, कपल के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ रहा। ये जर्नी समझदारी, ग्रोथ, समायोजन और अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं।"ऐश्वर्या और धनुष की पहली मुलाकात 2002 में कधल कोंडेन की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ऐश्वर्या अपने पिता रजनीकांत के साथ पहुंची थीं। उस वक्त धनुष की अदाकारी को देखकर उसी वक्त उनसे प्यार हो गया था। स्क्रीनिंग के दूसरे दिन ऐश्वर्या ने धनुष के घर फूलों का गुलदस्ता भेजा ।ऐश्वर्या ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और वो दोस्ती प्यार में बदल गई। धनुष और ऐश्वर्या ने परिवार की सहमति से 2004 में शादी की थी।---
- मुंबई। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘आला वैकुंठपुर्रामूलू' का हिंदी में डब किया गया संस्करण 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। 2020 में प्रदर्शित ‘आला वैकुंठपुर्रामूलू' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। निर्माता ‘गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स' ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा : द राइज' को मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसे भी हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया है। निर्माता ने ट्वीट किया, ‘अल्लू अर्जुन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं। ‘पुष्पा' के बाद ‘आला वैकुंठपुर्रामूलू' का हिंदी संस्करण 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।' त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी ‘आला वैकुंठपुर्रामूलू' बंटू नाम के एक ऐसे बच्चे की कहानी बयां करती है, जिसे उसका पिता छोड़ देता है। बाद में बंटू को पता चलता है कि उसे जन्म के समय बदल दिया गया था और उसका असली पिता देश का जाना-माना उद्योगपति है। फिल्म में बंटू की भूमिका में अल्लू अर्जुन दिखाई देंगे। वहीं, पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, सुशांत और निवेथा पेथुराज भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
- कोलकाता। प्रख्यात रंगमंच कलाकार शाओली मित्रा का रविवार को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं। मित्रा हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं। रंगमंच कलाकार और मित्रा की करीबी मित्र अर्पिता घोष ने बताया कि शाओली मित्रा ने रविवार अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली और बाद में श्रीति शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घोष ने बताया कि मित्रा हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि रविवार को मित्रा की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। शाओली मित्रा को 2009 में पद्मश्री से नवाजा गया था। उन्हें संगीत नाटक अकादमी समेत अन्य पुरस्कार प्राप्त हुए थे।
-
मुंबई। मलयालम फिल्मों के अभिनेता ममूटी ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित से हैं और फिलहाल गृह पृथकवास में हैं।ममूटी (70 वर्षीय) ने बताया कि तमाम एहतियात बरतने के बावजूद वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन ‘‘ बेहतर’’ महसूस कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, ममूटी अपनी आगामी फिल्म ‘ सीबीआई-5’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनको कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। ममूटी ने लिखा, ‘‘तमाम जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद मैं कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हल्का बुखार है, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर गृह पृथकवास में हूं।’’ - मुंबई। मशहूर गायिका लता मंगेशकर का अब भी एक स्थानीय अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी। 92-वर्षीया गायिका कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण मौजूद हैं। मंगेशकर को पिछले सप्ताह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया, ‘‘वह (लता मंगेशकर) अब भी आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है।’’उन्होंने बताया कि अभी सिंगर को देखभाल की जरूरत है, इसलिए वह कुछ और दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। उनकी हालत पहले जैसी ही है। अभी किसी को भी उनसे मिलनी की अनुमति नहीं दी जा रही है । डॉक्टर प्रतीक समधानी का कहना है कि वह कोरोना वायरस के अलावा निमोनिया से भी जूझ रही हैं। file photo
- मुंबई। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन तमिल भाषा में उसकी पहली फिल्म का निर्माण करेंगे। इस अनाम फिल्म का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी करेंगे और ''मरीना'', ''रेमो'' और ''नम्मा वीटू पिल्लई'' के चर्चित शिव कार्तिकेयन अभियन करते नजर आएंगे। फिल्म को हासन के बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (आरकेएफआई) तथा आर. महेंद्रन का समर्थन रहेगा और सह-निर्माता गॉड ब्लैस इंटरटेनमेंट होगा। हासन ने एक बयान में कहा कि वह इस फिल्म के लिये सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
- मुंबई। लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री जूही परमार ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गई हैं। परमार (41) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की शुरुआत उनके लिये किस कदर चुनौतीपूर्ण रही। अभिनेत्री ने लिखा, ''2022 तुम बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहे। साल की शुरुआत समायरा के अस्वस्थ होने से हुई, जिसके बाद मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई. मुझे पूरा यकीन था कि मुझे कोविड नहीं है, क्योंकि मैं अतिरिक्त सावधानी बरतती हूं, लेकिन हो गया।” परमार ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया और जब तक ठीक नहीं हुईं, तब तक पृथकवास में रहीं। ग्यारह दिन के बाद बेटी और माता-पिता से मिलने की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे मिलने के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। ''कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन'' धारावाहिक से चर्चित हुईं परमार ने लिखा, ''कोविड एक लड़ाई है लेकिन एक मां होना और कोविड का होना एक और बड़ी लड़ाई है। … आंसू आते हैं जब बच्चे आपका इंतजार कर रहे हों, वह हग जिसे आप याद करते हैं, “आई लव यू” बेटी, तुम अनमोल हो…तो मैंने खुद से कहा मजबूत रहो!
- मुंबई। कोरोना संक्रमण से जूझ रहीं मशहूर गायिका लता मंगेशकर मुंबई के कैंडी अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को बताया कि अभी उन्हें देखभाल की जरूरत है, यही वजह है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है।लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, लताजी कुछ समय अस्पताल में ही रहेंगी। वह अभी भी आईसीयू में हमारी निगरानी में हैं। हमें इंतजार करना होगा। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।गौरतलब है कि लता मंगेशकर के घर के एक नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो लता मंगेशकर का भी टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। file photo
- मुंबई। मशहूर गायक मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश आज अपना 43 वां जन्मदिवस मना रहे हैं। अभिनेता नील नीतिन मुकेश का जन्म आज ही के दिन सन 1982 में हुआ था। जाने-माने संगीतज्ञ परिवार में जन्में नील ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि बेहतरीन अभिनय करने के बावजूद उन्हें अब तक ऊंचा मुकाम हासिल नहीं हुआ है, जो उनके दादा मुकेश को हुआ था। ॉनील अपने नाम के साथ अपने पिता नितिन और दादा मुकेश का नाम जोड़ते हैं। नील का जब जन्म हुआ जब फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकार उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचे थे। अभिनेता के चारो तरफ सुर-संगम की स्वर लहरिया थीं। इस दौरान जब गायिका लता मंगेशकर ने पहली बार नील को देखा तो हंसकर बोलीं - ये तो अंग्रेजों की तरह गोरा-चिट्टा है। इसका नाम नील रखो। बता दें कि उस समय चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग सुर्खियों में थे। नितिन मुकेश भला कैसे लता मंगेशकर की बात टालते।नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'जॉनी गद्दार' से की थी। हालांकि उन्होंने फिल्मों में डेब्यू 1989 में किया था। हालांकि नील ने सात साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनेता गोविंदा की सुपरहिट फिल्म- "जैसी करनी वैसी भरनी" में काम किया था। इस फिल्म में नील ने अभिनेता गोविंदा के बचपन का किरदार निभाया था।नील नितिन मुकेश अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 'आ देखो जरा,' 'जेल,' 'लफंगे परिंदे', 'प्लेयर' और '3-जी' सहित कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में देखा गया है। हालांकि नील नितिन मुकेश को पहचान फिल्म 'वजीर', 'गोलमाल अगेन' और 'साहो' में खलनायक के रूप में मिली। नील ने खलनायक के रूप में ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। उनका कॅरिअर अभी भी डांवाडोल स्थिति में है। नील ने 2017 में परिवार की पसंद से एक आम लड़की रुक्मिणी सहाय से शादी की और आज उनकी 3 साल की एक प्यीर सी बेटी है नर्वी।----------
- मुंबई । अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों के बीच में जबरदस्त उत्साह है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जन, शाहरुख खान और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया था, जिसमें रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आए थे और उनके हाथ में एक त्रिशूल था। फिल्म का फस्र्ट टीजर इतना शानदार था कि दर्शकों ने कहना शुरू कर दिया किय ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेंगी। इस तरह की मेगा बजट फिल्म बॉलीवुड ने पहले कभी नहीं बनाई है, जिस कारण दर्शक इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी को लेकर दर्शक लगातार अंदाजा लगा रहे हैं लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अयान की आने वाली फिल्म किस बारे में है? फिल्म के कलाकार नागार्जुन ने िब्रह्मास्त्र का मेन प्लॉट रिवील कर दिया है। नागार्जुन ने कहा है, 'फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है। इसकी स्क्रिप्ट में आज के वक्त और वैदिक पीरियड को खूबसूरती से मिक्स किया गया गया है। मैं ब्रह्मास्त्र के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता हूं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह 5000 साल पुराने एक अस्त्र के बारे में है।नागार्जन की बात से साफ है कि इसी अस्त्र के ऊपर फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र रखा गया है। 5000 साल पुराने इसी अस्त्र का उपयोग करके रणबीर कपूर दुनिया की रक्षा करेंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र को करण जौहर के बैनर तले बनाया गया है। खबरें हैं कि इस फिल्म को तीन अलग-अलग पाट्र्स में रिलीज किया जाएगा, जिस पर लगभग 500 करोड़ का खर्चा आएगा। फिल्म ब्रह्मास्त्र को मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करेंगे। साउथ में इसे डायरेक्टर राजामौली प्रेजेंट कर रहे हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज बनाई थी।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक-एक करके कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलाकार ऋतिक रोशन को कोरोना वायरस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। इन दिनों ऋतिक रोशन घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को भी कोरोना अपना शिकार बना चुका है। जिस वक्त सुजैन खान को कोरोना हुआ था, उसी तारीख के आस-पास ऋतिक रोशन को कोरोना वायरस महामारी ने अपना शिकार बनाया था। इन दिनों ऋतिक रोशन मुंबई के वर्सोवा लिंक रोड स्थित अपने फ्लैट में क्वारंटीन हैं।कलाकार ऋतिक रोशन कुछ दिनों पहले सुजैन खान के पिता संजय खान की बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए गए थे। ऋतिक और संजय खान की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुई थीं। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। इसी पार्टी के बाद से ऋतिक रोशन क्वारंटीन में हैं। माना जा रहा है कि इसी पार्टी के दौरान वो किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आए, जिसे कोरोना महामारी ने पहले अपना शिकार बना रखा था।ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा में दिखाई देंगे। ऋतिक रोशन ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म से अपना फस्र्ट लुक शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। फैंस का कहना है कि ऋतिक रोशन विक्रम वेधा में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के साथ-साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे।
- मुम्बई। महान गायिका लता मंगेशकर की तबीयत तेजी से सुधर रही है और वह यहां एक अस्पताल में आईसीयू में अभी हैं। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। उन्हें हल्के लक्षणों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के बाद शनिवार को दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। उनकी भतीजी रचना शाह ने गुरुवार को कहा, ‘‘वह ठीक हैं और हम इस बात से खुश हैं। सभी की प्रार्थना रंग लायी है। कृपया, हमारी निजता का ख्याल रखें।’’इससे पहले शाह ने कहा था कि मंगेशकर (92) को आईसीयू में भर्ती कराया गया है क्योंकि उनकी उम्र में उन्हें ‘निरंतर देखभाल’’ की जरूरत है। न्होंने कहा था, ‘‘ वह हल्की कोविड पेाजिटिव हैं। उनकी उम्र पर विचार करते हुए डॉक्टरों ने हमें सलाह दी कि उन्हें आईसीयू में होना चाहिए क्योंकि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है। हम कोई जोखिम नहीं ले सकते। बतौर परिवार हम उनके लिए अच्छा से अच्छा चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें 24 घंटे देखभाल मिले। ’’सात दशक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने ‘अजीब दास्तां है ये’’, ‘‘प्यार किया तो डरना क्या’’, ‘‘ नीला आसमां सो गया’’ और ‘‘तेरे लिये’’ जैसे कई मधुर गाने गाये हैं। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार एवं कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए। खबरों के अनुसार 41 दिनों की कठिन साधना व व्रत के बाद अजय देवगन सिर पर इरुमूड़ी लेकर सन्निधानम सबरीमाला पहुंचे। बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने भगवान अय्यपा के दर्शन के लिए कठिन नियमों का पालन किया। जैसे 41 दिन तक व्रत, काले कपड़े पहनना, ब्रह्मचर्य जीवन का पालन, नंगे पांव रहना, जमीन पर सोना, रोज शाम को पूजा और हमेशा गले में तुलसी की माला पहने रखना आदि। इन नियमों का पालन करने के बाद अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इसके बाद पुजारियों ने अजय को प्रसाद दिया।बुधवार को अजय देवगन भगवान के दर्शन कर वापस काम पर लौट आए। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह काले कपड़े और बिना जूते चप्पल पहने नजर आ रहे थे। कल तक माना जा रहा था कि ऐक्टर का ये किसी आने वाली फिल्म का लुक हो सकता है।दरअसल हर साल सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नवंबर से जनवरी के बीच खोला जाता है। इसके लिए भक्तों को 41 दिनों तक व्रत, साधना, संन्यासी जीवन के साथ साथ कई कठिन नियम का पालन करना होता है। सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालु सिर पर पोटली लेकर जाते हैं जिसे इरुमूड़ी कहते हैं। इस पोटली में भगवान को अर्पित की जाने वाली चीजे होती हैं जिन्हें मंदिर में पुजारी को सौंप देते हैं।
- मुंबई। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर तो कोरोना बम ही फूट पड़ा है। इस तीसरी लहर में ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी कोरोना की चपेट में आ गईं। रुबीना को बीते साल मई में भी कोविड संक्रमण हो गया था और उस दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। इसका जिक्र कर तब रुबीना रो भी पड़ी थीं। अब 8 महीनों के अंदर ही रुबीना दोबारा कोरोना की चपेट में आ गईं।रुबीना दिलैक ने हाल ही इसका खुलासा किया और बताया कि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है और वह बिल्कुल ठीक हैं। रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं और साथ में बताया कि वह कोरोना की चपेट में आ गई थीं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में रुबीना दिलैक ने लिखा है, 'तीसरी लहर ने भले ही मेरी सेहत को दोबारा तोड़ दिया हो, लेकिन मेरी वापसी के जोश को नहीं तोड़ पाई। इसलिए मैं हमेशा अपनी छोटी-छोटी जीत भी सेलिब्रेट करती हूं। इसी से तो जिंदगी खूबसूरत बनती है। मैं अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हूं।' कुछ हफ्ते पहले ही रुबीना, पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं। रुबीना दिलैक जल्द ही बॉलिवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह फिल्म 'अर्ध' से डेब्यू करेंगी, जिसमें राजपाल यादव और हितेन तेजवानी भी हैं। फिल्म अभी शूटिंग स्टेज में है। इसके अलावा रुबीना दिलैक बीते साल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं।
- मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। गुरुवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया है कि लता फिलहाल आईसीयू में ही हैं। हालांकि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है।डॉक्टरों के मुताबिक, लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें देखभाल की जरूरत है और इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें 7 से 8 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। डॉक्टरों के मुताबिक, वह ठीक हो जाएंगी, लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है।गौरतलब है कि नवंबर 2019 के बाद से लता घर मंगेशकर से बाहर नहीं निकलीं हैं, लेकिन उनके घर के एक नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसके बाद लता मंगेशकर का भी टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- मुंबई। जानेमाने अभिनेता मनोज बाजपेयी की जीवनी इसी माह बाजार में आने वाली है। इसके लेखक टेलीविजन पत्रकार पीयूष पांडेय हैं। पुस्तक का नाम ‘‘मनोज बाजपेयी-कुछ पाने की जिद'' है। पांडेय ने मंगलवार को ट्विटर पर इस किताब का कवर साझा किया। उन्होंने लिखा,‘‘ कुछ कहानियां उत्कृष्ठ होती हैं। मनोज बाजपेयी की कहानी इसी तरह की है। सच कहूं तो कहानी पूरी ‘फिल्मी' है। यह कहानी अब जीवनी के रूप में सामने आयी है। पेंगुइंन इंडिया ने इसका प्रकाशन किया है और आपके अपने ने इसे लिखा है। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगी।'' पांडेय के पोस्ट पर जबाव देते हुए बाजपेयी ने कहा कि सिनेमा की यात्रा और जीवन पर पुस्तक से वह आश्चर्यचकित हैं। अभिनेता ने लिखा,‘‘ मुझे यह भी नहीं पता कि आपने इसे कब लिखा। मेरी शुभकामनाएं। ये मुझे आपके नजरिए से अपनी जिंदगी को पढ़ने और समझने का मौका देगी।'' बिहार में जन्मे बाजपेयी ने 1994 में गोविंद निहलानी की फिल्म ‘द्रोहकाल'' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बाद अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार जीते। बाजपेयी को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।



.jpg)


.jpg)

.jpg)











.jpg)






