- Home
- मनोरंजन
- बेंगलुरु। हाल ही में कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या की खुदकुशी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। एक्ट्रेस के पिता ने एक्टर विवेक और असिस्टेंट महेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक्ट्रेस के पिता का आरोप है कि विवेक उनकी बेटी को परेशान करता था। एक्ट्रेस के पिता, ने कहा "मेरी बेटी ठीक थी, मैंने उसे हाल ही में पैसे दिए थे। मेरी बेटी के शव को उस स्थान से हटा दिया जहां उसने आत्महत्या की थी। सौजन्या का मोबाइल गायब है।''मामले की जांच कर रही पुलिस कन्नड़ और तेलुगु के छोटे पर्दे के अभिनेता विवेक और महेश से पूछताछ कर रही है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता विवेक ने कहा कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस सौजन्या का शव गुरुवार को उनके बेंगलुरु स्थित घर से बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस को सौजन्या के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट मे लिखा था, "ऐसा कदम उठाने के लिए मुझे बहुत खेद है। पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। जैसा कि मैंने आपसे बात की थी, मैं इसे अब और नहीं झेल सकती। बहुत मुश्किल होता जा रहा है पापा। सॉरी मम्मी, जैसा मैंने कहा था कि मैं आज आऊंगी लेकिन, मुझे नहीं पता था कि मैं इस तरह से आऊंगी। सो सॉरी मां मुझे इस बात का बहुत अफसोस है। प्लीज पापा आप दादी का ख्याल रखना।''शुरुआती जांच में पुलिस को यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी। सौजन्या कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने टीवी के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया।----
- मुंबई। टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदाकारा अदालत में अपने बच्चे रेयांश की कस्टडी के लिए लड़ रही थी। इस मामले में कोर्ट ने अदाकारा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बेटे रेयांश की कस्टडी उन्हें सौंपी है। साथ ही अदाकारा के पति अभिनव कोहली को उनके बेटे रेयांश से हफ्ते में सिर्फ 1 बार मिलने की इजाजत दी है। वो भी परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी के साथ। कोर्ट के आदेश के मुताबिक श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली अपने बेटे से सिर्फ हफ्ते में एक दिन 2 घंटे के लिए एक्ट्रेस की बिल्डिंग के आसपास मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर अभिनव कोहली चाहें तो वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दिन में 1 बार 30 मिनट तक अपने बेटे से बात कर सकते हैं।कोर्ट के इस आदेश के बाद टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी काफी खुश हैं। उन्होंने मीडिया इंटरव्यू के जरिए अदालत के इस फैसले पर खुशी जताई है। श्वेता ने कहा, मैं यही चाहती थी। मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं। पिछले 2 सालों में, मैं अपने बेटे के साथ जहां भी गई, अभिनव मेरा पीछा करता रहा। मैं रेयांश के साथ जहां भी जाती थी वो वहीं, हंगामा करता था। ये मेरे लिए बेहद बुरा अनुभव था। ये मानसिक तौर पर थका देने वाला था। वो कई बार मेरे घर पर भी आ धमकते थे।अदाकारा श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी। जिससे उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है। अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी खुद भी एक एक्ट्रेस हैं और अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं। राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद अदाकारा श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी रचाई थी। शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों के बीच तनाव पैदा होने लगा। फिलहाल एक्ट्रेस अपने पति से अलग रहती हैं। दोनों बच्चे रेयांश और बेटी पलक तिवारी उनके साथ ही रहते हैं।----
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई।इसमें बताया गया कि कंगना रनौत ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके कार्यों की प्रशंसा की। रनौत ने प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि योगी ने इस मुलाकात के दौरान रनौत को स्मृति चिह्न दिया और कहा कि वह अयोध्या आएं तो भगवान श्रीराम का दर्शन करें। इस पर कंगना ने कहा कि 'रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां पर राज रहे और आपको बहुत शुभकामनाएं।'
- मुंबई। सुपरस्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैदान' तीन जून 2022 को देश समेत दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के रूप में दिखाई देंगे। अब्दुल रहीम ने 1950 से लेकर 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक के रूप में कार्य किया। ‘मिस्टर इंडिया', ‘नो एंट्री', ‘जुदाई', ‘वांटेड' और ‘मॉम' जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके बोनी कपूर ने टि्वटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। बोनी कपूर ने टि्वटर पर लिखा, ‘ इस फिल्म की अज्ञात एवं सच्ची कहानी हर भारतीय को गौरवान्वित करेगी। 'मैदान' तीन जून 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' अजय ने भी टि्वटर पर फिल्म के रिलीज से जुड़ी सूचना को साझा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म प्रत्येक भारतीय को प्रभावित करेगी। दिग्गज अभिनेता ने टि्वटर पर लिखा, 'मैदान' एक ऐसी कहानी है जो हर भारतीय को प्रभावित करेगी। यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी को लेकर मेरा बहुत दृढ़ विश्वास है और मैं इससे गहरा लगाव महसूस करता हूं। अपने कलेंडरों पर तीन जून 2022 की तारीख अंकित कर लीजिए।'' कोविड-19 महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। 'मैदान' का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म 'बधाई हो' के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि, अभिनेता गजराज राव और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता रुद्रनिल घोष भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
- बेंगलुरु । शहर के बाहरी इलाके कुंबलगोडु के निकट डोड्डाबेले स्थित अपार्टमेंट में टीवी अभिनेत्री सौजन्या ने गुरुवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। 25 साल की सौजन्या ने ‘चौकट्टू फन’ और ‘नानोब्बने ओल्लेयावनु’ जैसी कुछ फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया था। पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री का शव घर में पंखे से लटकता मिला।अभिनेत्री कोसाडु जिले के कुशलनगर की रहने वाली थी। अभिनेत्री के घर से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने इस कदम के लिये “खेद” व्यक्त किया है। अभिनेत्री ने सुसाइड नोट में स्वास्थ्य समस्याओं और मानसिक अवस्था अच्छी न होने का जिक्र किया है। नोट में लिखा है, “मैंने वादा किया था कि मैं अपनी जिंदगी में ऐसी बेवकूफाना हरकत कभी नहीं करूंगी, लेकिन मेरा पास कोई विकल्प नहीं था। मैं अंदर से मर चुकी हूं। दिन-ब-दिन मैं टूटती जा रही हूं।”
- मुंबई। अनन्या बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं और बिड़ला फैमिली की छठी जेनरेशन हैं। अनन्या बिड़ला एक शानदार सिंगर हैं और भारत की पहली ऐसी आर्टिस्ट हैं जिनके इंग्लिश सिंगल को प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिला है। (प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि किसी ऐल्बम की 1 मिलियन कॉपी बिकी हो या फिर किसी सिंगल की 2 मिलियन कॉपी)। 27 साल की अनन्या के पांच सिगल्स को प्लैटिनम और डबल प्लैटिनम स्टेटस मिला है।बचपन से ही अनन्या का लगाव म्यूजिक में था और 11 साल की उम्र में उन्होंने संतूर बजाना सीखा। अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स और मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री ली। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच में ही छोड़ दिया। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही अनन्या पब्स और क्लब में गिटार बजाने लगीं। इसी के साथ वह खुद अपने लिए म्यूजिक तैयार करने लगीं। अपनी डेब्यू सिंगल ""Livin’ the Life " के को-राइटर JimBeanz थे और उन्होंने ही इसे प्रड्यूस भी किया था। अनन्या के इस गाने ने जून 2017 में हिट रहा जिसे यूट्यूब पर वल्र्डवाइड 14 मिलियन व्यूज़ मिले थे। 2019 में उनके गाने म्यूजिक चाट्र्स में टॉप पर रहे।साल 2020 में अनन्या अमेरिकन म्यूजिक मैनेजमेंट ग्रुप Maverick के साथ साइन करने वाली पहली इंडियन बनीं और इसके बाद Let There Be Love रिलीज़ हुआ। इसी के साथ अनन्या वह पहली इंडियन आर्टिस्ट भी बन गईं, जिनका नाम अमेरिकन नैशनल टॉप 40 पॉप रेडियो शो Sirius XM Hits में शामिल हो गया। इसके अलावा अनन्या ने अपना अलग बिजनेस शुरू किया और उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के लिए 'स्वतंत्र माइक्रोफिन' की शुरुआत की।साल 2020 में अनन्या ने मेंटल हेल्थ, इक्वलिटी, एजुकेशन फाइनैंशल इन्क्लूशन, क्लाइमेट चेंज आदि को सपॉर्ट करने के लिए अनन्या बिड़ला फाउंडेशन लॉन्च किया। अनन्या ग्लैमर की दुनिया में अच्छा-खासा चेहरा हैं। उन्होंने वोग, हलो जैसे कई मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कराया है। अपनी कई तस्वीरों में अनन्या बॉलिवुड हसीनाओं को भी मात देती नजर आती हैं।
- मुंबई। हर साल 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई जाती है। देश के लिए दिए गए भगत सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भगत सिंह ने अपनी सोच और इरादों से अंग्रेजों की हुकूमत को हिला दिया था और युवाओं में क्रांति की लहर भर दी थी। इस स्वतंत्रता सैनानी की इसी देश भक्ति और जब्जे को दर्शाती बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों में कई कलाकारों ने उनका किरदार बखूबी निभाया है। आज भगत सिंह की जयंती पर जानते हैं उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने लोगों का पर्दे पर भगत सिंह से परिचय कराया।जयराज1954 में आई फिल्म 'शहीद- ए- आजम भगत सिंह' में अभिनेता जयराज क्रांतिकारी भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन जगदीश गौतम ने किया था। फिल्म में जयराज के अलावा स्मृति बिस्वास, अशिता मजूमदार मुख्य भूमिका में थे।शम्मी कपूरफिल्म 'शहीद भगत सिंह' (1963) में मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर ने भगत सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में शम्मी कपूर के साथ अभिनेता प्रेमनाथ, उल्हास और अचला सचदेव मुख्य भूमिका में थे। इसका निर्देशन के एन बंसल ने किया था।मनोज कुमारभारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने अपने फिल्मी सफर में कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया हैं। इसी क्रम में साल 1965 में उन्होंने फिल्म 'शहीद' में भगत सिंह का मुख्य किरदार निभाया।सोनू सूदअभिनेता सोनू सूद भी पर्दे पर भगत सिंह की भूमिका में नजर आ चुके हैं। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'शहीद-ए-आजम' में सोनू सूद ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म को सुकुमार नायर ने निर्देशित किया था।अजय देवगनफिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में अजय देवगन भी भगत सिंह के किरदार में नजर आ चुके हैं। ये फिल्म साल 2002 में आई थी। इस साल भगत सिंह पर तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन दर्शकों ने अजय देवगन का किरदार खूब पसंद आया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।बॉबी देओलबॉबी देओल भी बड़े पर्दे पर साल 2002 में भगत सिंह की भूमिका निभाते दिखाई दिए। उनकी फिल्म का नाम '23 मार्च 1931: शहीद' था। फिल्म में बॉबी देओल के अलावा उनके भाई सनी देओल ने आजाद चंद्रशेखर का किरदार निभाया था।सिद्धार्थसाल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' में आमिर खान, चंद्रशेखर आजाद के किरदार में नजर आए। जबकि भगत सिंह का किरदार सिद्धार्थ ने निभाया था। यह फिल्म उस साल की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी।
- नई दिल्ली। अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज कर चुकी लता मंगेशकर को सन 2001 में देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। लता मंगेशकर ऐसी जीवित हस्ती हैं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं। लता मंगेशकर के लिए गाना पूजा के समान है इसलिए रिकॉर्डिंग के समय वो हमेशा नंगे पैर ही गाती हैं।अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वालीं लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ। लता जी ने अपनी आवाज से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उन्हें देश दुनिया से बधाई के संदेश मिल रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई। आपकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है। भारतीय संस्कृति के प्रति आपकी विनम्रता और जुनून के लिए आपका सम्मान किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से, आपका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है। मैं लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।वहीं गृह मंंत्री अमित शाह ने लिखा, सादगी व सौम्यता की प्रतिमूर्ति स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। लता दीदी ने अपनी मधुर आवाज से भारतीय संगीत को पूरे विश्व में गुंजायमान किया है। आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।साल 2001 में लता मंगेशकर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जल्द ही वे आलिया भट्ट के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। इस समय वे जोधपुर में हैं और वहीं परिवार के साथ जन्मदिन की खुशियां मना रहे हैं। आलिया से पहले उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा। आइये जानते हैं इनमें कौन- कौन से नाम शामिल हैं। .अमीषा पटेलरणबीर और अमीषा पटेल के बीच अफेयर को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। कटरीना से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर कपूर एक्ट्रेस के साथ अफेयर में थे। अमीषा अकेली ऐसी शख्स थीं जो रणबीर कपूर के बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं।अवंतिका मलिकबॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने से पहले रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक थीं। हालांकि, कुछ अजीब कारणों से वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सके। बाद में अवंतिका ने अभिनेता इमरान खान से शादी कर ली।दीपिका पादुकोणरणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक समय बॉलीवुड की चर्चित जोडिय़ों में से एक थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो सुपरहिट रहीं। दोनों ने अपने पीडीए मोमेंट्स शेयर किए थे। कहा जाता है कि रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को धोखा दिया था। इसके बाद ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। बाद में दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली।कटरीना कैफरणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में एक शानदार केमिस्ट्री साझा की। इस फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढऩे लगी थी और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था। अफवाहों का कहना है कि किसी तीसरे व्यक्ति के शामिल होने के कारण यह जोड़ी टूट गई।माहिरा खानरणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। इनका अफेयर तब चर्चा का विषय बन गया था जब लोगों ने इन्हें साथ देखा था। दोनों को एक इवेंट में कपल की तरह देखा गया था।नंदिता महतानीनंदिता महतानी एक फैशन डिजाइनर हैं और संजय कपूर की पहली पत्नी थीं। रणबीर कपूर और नंदिता के अफेयर की चर्चा में सभी को हैरान कर दिया था। दोनों की उम्र में लगभग 10 का बड़ा अंतर था। बता दें, नंदिता ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल से सगाई की है।नरगिस फखिरसूत्रों का कहना है कि नरगिस फाखरी और रणबीर कपूर उस समय डेटिंग कर रहे थे जब उन्होंने रॉकस्टार फिल्म में साथ काम किया था। हालांकि सेट और स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री को जनता ने खूब पसंद किया। सूत्रों का कहना है कि रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप की वजह नरगिस थी।प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने रणबीर के साथ फिल्म 'अंजाना अंजानी' में काम किया था, जिसमें उन्होंने हॉट केमिस्ट्री साझा की। रील लाइफ के बाद दोनों रियल लाइफ में भी एक परफेक्ट कपल की तरह दिखे। हालांकि उनकी बॉन्डिंग ज्यादा समय तक नहीं चली और समय के साथ चीजें खत्म होती गईं।श्रुति हासनएक ऐड शूट में रणबीर कपूर और श्रुति हासन को साथ देखा गया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। तभी से फैंस उनकी शानदार केमिस्ट्री के बारे में बातें करने लगे। जब उनकी बात को लेकर बात हुई तो श्रुति ने यह कहते हुए उनका खंडन किया कि वह अपने काम में बिजी हैं।सोनम कपूर'सांवरिया' पहली फिल्म थी, जिसमें रणबीर कपूर ने सोनम कपूर के साथ काम किया था। उनका अफेयर उसी वक्त सामने आने लगा था। सूत्रों का कहना है कि इस जोड़ी ने संजय लीला भंसाली के अंडर फिल्म 'ब्लैक' के लिए काम किया था। हालांकि करण जौहर के शो कॉफी विद करण के बाद उन्हें अपने रास्ते अलग करने पड़े। अफवाह है कि रणबीर ने सोनम को दीपिका पादुकोण के प्रति आकर्षित होने के बाद धोखा दिया।
- मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज 92 साल की हो गई हैं। लता मंगेशकर के जन्मदिन पर जाने-माने संगीकतकार विशाल भारद्वाज ने उन्हें एक बेहद खास गिफ्ट दिया है।दिग्गज सिंगर लता मंगेशकआज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी आवाज से कानों में रस घोलने वालीं लता मंगेशकर ने कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। लता मंगेशकर के जन्मदिन की पूर्व शाम को उनका एक बेहद खास गाना रिलीज किया गया। खास इसलिए क्योंकि ये गाना लता मंगेशकर ने 22 साल पहले रिकॉर्ड किया था। गाने का नाम 'सब ठीक है लेकिन सब ठीक नहीं लगता' है। लता मंगेशकर को बर्थडे पर विशाल भारद्वाज ने ये खास गिफ्ट दिया।गाने के बोल दिग्गज गीतकार गुलजार ने लिखे हैं। वहीं गाने का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है। गाना एक फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से गाने को फिल्म में शामिल नहीं किया जा सका। अपने बेहद खास गाने के 22 साल बाद रिलीज होने पर लता मंगेशकर काफी खुश हैं। इस खास मौके पर उन्होंने कहा, 'संगीत मेरा जीवन है और अब तक मैं गाती आई हूं। विशाल भारद्वाज और गुलजार जी ने जो गाने लिखे हैं। वे बहुत ही अच्छे हैं। गुलजार जी का तो कोई जवाब नहीं। गुलजार जी की माचिस फिल्म का पहला गाना 'ए हवा' और दूसरा गाना 'पानी-पानी रे खारे पानी रे', वे सभी गाने बहुत अच्छे थे।'आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने अपने करियर में कई हजारों गाने गाए हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। एक वक्त था जब हर फिल्म के 80 प्रतिशत गाने लता जी गाती थीं। उनकी जोड़ी मोहम्मद रफी के साथ खासी जमी लेकिन रॉयल्टी की बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हो गया था। उन्हें कई बड़े सम्मान भी मिले हैं। इनमें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत कई बड़े अवॉर्ड और सम्मान शामिल हैं।
- मुंबई। कोरोना वायरस के संकट के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पटरी पर लौटने की तैयारी कर रही है। इस दौरान मेकर्स ने कई नई-नई जोडिय़ों को अपनी फिल्मों में कास्ट किया है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको आने वाले दिनों में बॉलीवुड की फ्रेश ऑनस्क्रीन जोडिय़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी। देखें लिस्ट...रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूरश्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगे। लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसका पिछला शेड्यूल नई दिल्ली में हो चुका है।राजकुमार राव और भूमि पेडनेकरआने वाले दिनों में बॉलीवुड के दर्शकों को एक और नई जोड़ी देखने को मिलेगी। जी हां हम राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ही बात कर रहे हैं। दोनों को जल्द ही 'बधाई दो' फिल्म में साथ देखा जाएगा।प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफफरहान अख्तर ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की घोषणा की है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ पहली बार एक साथ दिखाई देंगी। यह भारत की पहली ऑल फीमेल रोड ट्रिप फिल्म भी होगी। कृति सेनॉन और प्रभासकृति सेनॉन इस समय सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह एक के बाद एक फिल्में कर रही हैं और अब आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं। यह पहली बार है जब कृति और प्रभास ने किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। पौराणिक फिल्म में प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सेनॉन सीता के रूप में, सैफ अली खान लंकेश के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में दिखाई देंगे।कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टरकटरीना कैफ जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर आगामी हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' में दिखाई देंगी। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बन रही इस तिकड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडाआगामी रोमांटिक एक्शन 'लाइगर' के लिए स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेस अनन्या पांडे तेलुगु डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु में एक साथ की जाएगी।दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेसिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे ने शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। तीनों पहली बार एक साथ ऑनस्क्रीन दिखाई देंगे। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है।---
- मुंबई। शुजित सरकार निर्देशित फिल्म ‘सरदार उधम' 16अक्टूबर को रिलीज होगी। अमेजन प्राइम ने सोमवार को यह घोषणा की। इसमें मुख्य भूमिका निभाई है जाने माने अभिनेता विक्की कौशल ने । यह फिल्म भारतीय क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग जनसंहार का बदला लेने के लिए पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओडायर की हत्या कर दी थी। उनके इस साहस ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला कर रख दी थी। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने की तारीख एक टीजर जारी करके दी। फिल्म का निर्माण ‘राइजिंग सन फिल्म्स' ने ‘किनो वर्क्स' के साथ मिल कर किया है। अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का टीजर जारी किया।उन्होंने लिखा,‘‘ शहीद भगत सिंह की जयंती पर मुझे उनके साथी सरदार उधम सिंह की कहानी पेश करते हुए प्रसन्नता हो रही है।''
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका अदाकार बनने का सपना सच हुआ और उन्हें उम्मीद है कि वह पूरी क्षमता से अपनी प्रतिभा में और निखार लाएंगे। ट्विटर पर सोमवार को प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान शाहिद से पूछा गया कि उनकी महत्वाकांक्षा क्या थी।इसके जवाब में 40 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने करियर में कई तरह के अवसर मिले। उन्होंने ट्वीट किया, “भगवान का शुक्र है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक अभिनेता हूं। यह एक सपना था। मेरी महत्वाकांक्षा है कि हर अवसर और मुझे दिए गए हर किरदार के साथ न्याय कर सकूं। दिल से काम करना है।” अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम की संतान शाहिद ने 2003 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “इश्क विश्क” के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वह इस उद्योग के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक बन गए। उनकी अगली फिल्म “जर्सी” है जो 31 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
- मुंबई। अभिनेता और विधायक सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर का भरपूर खयाल रखते हैं। प्रकाश कौर अभिनेता धर्मेन्द्र की पहली पत्नी हैं और सनी, बॉबी के अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं। प्रकाश कौर बेटे सनी देओल के साथ ही रहती हैं। प्रकाश कौर सुपर स्टार धर्मेन्द्र की पत्नी होने के बाद भी हमेशा मीडिया से दूर अपने परिवार में व्यस्त रहीं। हाल ही में उनकी एक और फोटो और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बेटे सनी देओल के साथ बर्फ से खेलती नजर आ रही हैं। सनी देओल ने ही यह फोटो और वीडियो शेयर किया है।
हालांकि एक्टर सनी देओल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। पर हाल ही में सनी ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बर्फ में खेलते नजर आ रहे हैं। सनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हम जितने भी बड़े हो जाएं, इनके लिए तो हम हमेशा बच्चे ही रहेंगे। माता-पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कदर करें। ये लम्हा, मेरे यादगार लम्हों में से एक है। जहां मैंने अपनी मां के साथ अपने बचपने को फिर से महसूस किया।" इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग प्तमाता-पिता का प्यार इस्तेमाल किया है।
- मुंबई। माधुरी दीक्षित जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। वह पिछले कुछ समय से अपनी पहली वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में माधुरी की वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट का वर्चुअल आयोजन किया गया था। इस इवेंट के दौरान ही माधुरी की पहली वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' की पहली झलक दिखाई गई है। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर द्वारा किया गया है। प्रोड्यूसर करण की डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक इस सीरीज का निर्माण कर रही है। माधुरी की सीरीज को करिश्मा कोहली और बिजॉय नांबियार ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में माधुरी के अलावा मानव कौल, लक्षवीर सरन, मुस्कान जाफरी और सुहासिनी मुले भी नजर आने वाली हैं। माधुरी की 'फाइंडिंग अनामिका' एक फैमिली ड्रामा सीरीज होगी, जो एक ग्लोबल सुपरस्टार को केंद्र में रख कर बनाई गई है। इस सीरीज में माधुरी एक पत्नी और मां का किरदार निभाएंगी, जो अचानक से बिना किसी सुराग के गायब हो जाती हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने रविवार को कहा कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्होंने अपने फॉलोवर्स से उनके पेज से भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक का जवाब नहीं देने को आग्रह किया। चोपड़ा (47) ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कई तस्वीरें और वीडियो ‘हटा दिये गये' हैं। चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में मामला दर्ज कराया है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ''आप लोगों को पता है कि मुझे आप सभी के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करना कितना पसंद है। मुझे अपने जीवन, काम और अन्य बातें आपके साथ साझा करना पसंद है। दुख की बात है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है, बहुत सारे पोस्ट हटा दिये गये हैं और मेरे खाते में गड़बड़ी की गई है।'' उन्होंने कहा, ''साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने मुझे विश्वास दिलाया है कि इस मामले से बहुत तेजी से निपटा जाएगा.. और हैकरों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।'' इस सोशल मीडिया मंच पर दस लाख से अधिक फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री चोपड़ा ने अपने प्रशंसकों से उनके खाते से भेजे गए ''किसी भी लिंक या संदेश पर क्लिक न करने'' का आग्रह किया।
- नयी दिल्ली। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की 1982 में रिलीज हुई फिल्म ''डिस्को डांसर'' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। उनकी नयी जीवनी में यह दावा किया गया है। राम कमल मुखर्जी ने ''मिथुन चक्रवर्ती: द दादा ऑफ बॉलीवुड'' में कहा है कि फिल्म ने ''शोले'' (1975) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। साथ ही बंगाली अभिनेता को हिंदी फिल्म उद्योग के सुपरस्टारों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया था। बब्बर सुभाष द्वारा निर्मित तथा निर्देशित ''डिस्को डांसर'' में मिथुन ने स्ट्रीट परफॉर्मर जिमी का किरदार निभाया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसके गीतों को विदेश में भी लोकप्रियता हासिल हुई थी। मुखर्जी ने पुस्तक के एक अध्याय में फिल्म के बारे में लिखा है, '' फिल्म ने भारत को डिस्को की दुनिया से परिचित कराया और दर्शक तो बस दीवाने हो गए। मध्य एशिया, पूर्वी यूरोप, रूस, चीन, मध्य पूर्व, तुर्की, और पश्चिम और पूर्वी अफ्रीका सहित विभिन्न देशों में भी फिल्म को शानदार सफलता मिली।'' पत्रकार-लेखक मुखर्जी ने कहा, ''वास्तव में, 'डिस्को डांसर' दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। फिल्म का संगीत बहुत हिट हुआ था और इसने कई पुरस्कार जीते। 'डिस्को डांसर' से प्रसिद्ध मिथुन-बप्पी लाहिड़ी की जोड़ी का उदय हुआ। फिर दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 'डांस डांस' (1987), 'गुरु' (1989), 'प्रेम प्रतिज्ञा' (1989), 'दलाल' (1993) सहित कई अन्य फिल्में सुपरहिट रहीं।'' रूपा पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित, जीवनी पिछले कुछ वर्षों में मिथुन (71) के प्रिंट और वीडियो साक्षात्कार तथा अभिनेता के परिवार के सदस्यों, निजी कर्मचारियों व साथियों के साथ लेखक की बातचीत पर आधारित है।
- मुंबई। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' अब फरवरी में रिलीज होगी जिसे पहले क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने का कार्यक्रम था, वहीं रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83' दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी। खान की ‘लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई टॉम हंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। इसे क्रिसमस 2021 के मौके पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके रिलीज़ में देरी हुई है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को बताया कि अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म अब वैलेंटाइन डे 2022 को रिलीज़ होगी। फिल्म के निर्माता आमिर खान प्रोड्क्शन्स एवं वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स हैं। इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं। आमिर खान प्रोड्क्शन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह घोषणा की है। बयान के मुताबिक, “ हम महामारी की वजह से देरी का सामना कर रहे हैं, लिहाज़ा हम अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' इस क्रिसमस पर रिलीज़ नहीं कर पाएंगे। हम ‘लाल सिंह चड्ढा' को वैलेंटाइन डे 2022 पर रिलीज़ करेंगे।” इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत दे दी है। निर्माताओं ने बयान में यह भी कहा, “हम 22 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोलने के प्रशासन के फैसला का स्वागत करते हैं।” क्रिकेट ड्रामा ‘83' अब दिसंबर में सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं। यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहला विश्व कप जीतने पर आधारित है। भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में वेस्ट इंडीज़ को हराया था। फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे सिंह ने ट्वीट किया, “ ‘83' को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में क्रिसमस पर रिलीज़ किया जाएगा।” कई नामी कलाकारों वाली इस फिल्म को पहले अप्रैल 2020 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद निर्माताओं ने चार जून 2021 को फिल्म रिलीज़ करने की घोषणा की लेकिन महामारी की दूसरी लहर के कारण तिथि को फिर आगे बढ़ाना पड़ा। इसमें हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं।--
- मुंबई। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘फॉरेंसिक' की शूटिंग पूरी कर ली। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और मिनी फिल्म्स इसका निर्माण कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन ‘क्रिमिनल जस्टिस' के निर्देशक विशाल फुरिया कर रहे हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने सह-कलाकार विक्रांत मैसी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी। आप्टे ने कहा, ‘‘मेरे लिए अब शूटिंग पूरी हो गई।'' ‘फॉरेंसिक' के अलावा आप्टे फिल्म निर्माता वासन बाला की ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग' में भी नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में राजकुमार राव और हुमा कुरैशी भी हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री हेमा मालिनी 'सुपर डांसर 4' के अपकमिंग एपिसोड में बतौर गेस्ट शिरकत करने वाली हैं। इस खास मौके पर हेमा ने 1975 की फिल्म 'प्रतिज्ञा' का सुपरहिट गाना 'जट यमला पगला दीवाना' गाने पर धर्मेंद्र की स्टाइल में डांस करती नजर आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में दिखाया गया है कि हेमा, धर्मेंद्र की नकल उतारते हुए उनकी तरह हुक स्टेप करती नजर आती हैंं। हेमा मालिनी के साथ शिल्पा शेट्टी भी ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं। जबकि शो की जज गीता कपूर हेमा मालिनी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में हेमा कहती हैं,'धरम जी बोलेंगे मुझे भरतनाट्यम सिखाओ।' शो में हेमामालिनी भरतनाट्यम भी करती नजर आने वाली हैं।हेमा स्पेशल इस एपिसोड में कंटेस्टेंट ने उन्हीं के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे। अब तक रिलीज हुई क्लिप्स में 'ओ साथी चल' और 'दिलबर मेरे कब तक मुझे' पर कंटेस्टेंट परफॉर्म करते हुए नजर आए। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले हेमा ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने 1968 में 'सपनों का सौदागर' से बॉलीवुड में शुरुआत की और फिर 'सत्ते पे सत्ता','शोले', 'द बर्निंग ट्रेन', 'सीता और गीता' और 'क्रांति' सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र के साथ उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' रिलीज होने के बाद फैन्स ने उन्हें 'ड्रीम गर्ल' का नाम दिया। हेमा ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल।
- मुंबई। फिल्म 'लगान' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली परवीना बानो बीते कई सालों से तंगहाली से जिंदगी जी रही हैं। अब परवीना बानो ने मदद के लिए गुहार लगाई है।फिल्म 'लगान' से परवीना बानो ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने केसारिया का रोल किया था। परवीना बानो को साल 2011 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और इसके बाद से उनकी सेहत खराब होती चली गई। इलाज कराने में काफी खर्च हुआ और उनकी सेविंग्स भी खत्म हो गई। अब उनकी हालत काफी बुरी हो गई है। परवीना बानो ने बताया, 'मैं घर पर अपनी बेटी और छोटी बहनों के साथ रहती हूं। पति से अलग होने के बाद मैं सिर्फ कमाने वाली महिला थी। मैं छोटे-मोटे रोल कर पैसे कमाती थी। मेरा भाई केयर करता था लेकिन उसे भी कैंसर हो गया है।'परवीना बानो ने आगे बताया, 'साल 2011 से मुझे अर्थराइटिस हुआ है। ब्लड प्रेशर की भी समस्या आ गई थी, जिस कारण से ब्रेन स्ट्रोक आया और पैरालाइज का स्ट्रोक भी आया था। पिछले काफी समय से परेशानी से जूझ रही हूं। इसके बाद से ही मेरी तबीयत खराब होती चली गई। इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए। बीमारी के कारण काम पर भी नहीं गई हूं और घर पर ही हूं। मेरी बहन असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करती थी। वह परिवार का खर्च चला रही थी लेकिन लॉकडाउन में उसकी भी नौकरी चली गई। अब तो हमारे घर पर कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है।'परवीना बानो ने बताया, 'मैंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई खास जवाब नहीं मिला। सिन्टा वालों ने राशन भिजवाया। राजकमल जी ने भी दो बार राशन भेजा है। आज भी मेरा इलाज चल रहा है। मुझे हर सप्ताह 1800 रुपये दवाइयों के लिए चाहिए होते हैं। इसके अलावा घर पर तमाम खर्चे हैं। मैंने पहले ये बातें इसलिए नहीं बताई थीं कि कहीं इंडस्ट्री में ये बात न फैल जाए कि मैं बीमार हूं और मुझे भविष्य में काम मिलना बंद हो जाए। बस मेरी यही प्रार्थना है कि इलाज अच्छे से हो जाए और मैं आगे काम कर सकूं।'परवीना बानो ने ये भी बताया, 'इलाज और दवाइयों का इंतजाम सही हो जाने पर मैं काम पर दोबारा लौट सकती हूं लेकिन पैसे के बारे में सोचकर डर जाती हूं। मेरे ब्रेन में पड़े क्लॉट्स को दवाइयों से ही सही किया जा सकता है।' परवीना बानो की हालत के बारे में सोन सूद को बताया गया तो सोनू सूद की टीम ने परवीना बानो के यहां सबसे पहले महीनेभर का राशन भिजवाया और एक महीने की दवाइयां भी दिलवाई हैं।
- नई दिल्ली। ऑनलाइन प्रसारणकर्ता अमेजन ने शुक्रवार को प्राइम वीडियो चैनल्स की घोषणा की। इसके तहत अमेजन भारत में डिस्कवरी, लायंसगेट प्ले और इरोस नाउ जैसे मंचों को एक जगह लाएगा।भारत प्राइम वीडियो चैनल्स पेश करने वाला 12वां देश है। एक बयान में बताया गया कि एक मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए प्राइम वीडियो चैनल्स प्राइम सदस्यों को (ओवर द टॉप) सेवाओं के ऐड ऑन सब्सक्रिप्शन के विकल्प की अनुमति देगा और भारत में अमेजन प्राइम वीडियो ऐप और वेबसाइट पर उनके कंटेंट (सामग्रियों) का प्रसारण करेगा। अमेजन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि लॉन्च के समय प्राइम वीडियो चैनल प्राइम सदस्यों को डिस्कवरी+, लायंसगेट प्ले, इरोस नाउ, मुबी, होइचोइ, मनोरमा मैक्स, डॉक्यूबे और शॉट्र्स टीवी की सेवा देगा। ग्राहकों को सिर्फ उन्हीं सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़ेगा, जिन्हें वह चुनेंगे।अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारी गौरव गांधी ने कहा कि कंपनी ने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए पहुंच, अनुभव और चयन में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया है। अमेजन के एक अधिकारी ने बताया कि भारत से पहले यह सेवा 11 देशों में शुरू की गई और सफल रही।
- मुंबई । अभिनेता विद्युत जामवाल ने बुधवार को बताया कि उनकी फिल्म ‘सनक' डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है और इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह, ज़ी स्टूडियोज और सनशाइन पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मेरी आने वाली एक्शन-थ्रिलर, डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी।'' फिल्म की रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा भी नजर आएंगे।
- मुंबई। स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स ने बुधवार को घोषणा की कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती ‘‘राणा नायडू'' नामक सीरीज में काम करेंगे जो प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी सीरीज ‘‘रे डोनोवन'' का भारतीय रूपांतरण है। यह सीरीज राणा नायडू के जीवन पर आधारित होगी जो बॉलीवुड में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो उसके लिए खड़ा रहता है। ‘‘इनसाइड एज'' से लोकप्रिय हुए करण अंशुमान इस सीरीज का निर्देशन करेंगे और ‘‘द फैमिली मैन'' (दूसरा सीजन) के सुपर्ण वर्मा इसके सह-निर्देशक होंगे। हिंदी में आने वाली इस सीरीज में असल जिंदगी में चाचा-भतीजे की जोड़ी वेंकटेश और राणा पहली बार एक साथ काम करेंगे। ‘‘दम मारो दम'' और ‘‘बेबी'' जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके राणा ने कहा कि वह अपने चाचा वेंकटेश के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता (36) ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत खास है। मेरे चाचा वेंकटेश और पहली बार किसी लंबी कहानी पर नेटफ्लिक्स के साथ काम करना बहुत खास है और वो भी ऐसी कहानी जो उससे काफी अलग है जो हमने अभी तक अपने करियर में की।'' वेंकटेश ने कहा कि अपने भतीजे के साथ काम करने के लिए यह सबसे सही सीरीज है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राणा के साथ काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, हम सेट पर धूम मचाने जा रहे हैं और यह कार्यक्रम हमारे साथ काम करने के लिए एकदम सही है। मैं खुद भी रे डोनोवन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
- मुंबई। बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत के साथ शादी की है। इसी कारण इनको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। नेहा कक्कड़ हाल में डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया। नेहा ने बताया कि उन्होंने अपने पति रोहनप्रीत सिंह से फैमिली स्टार्ट करने के बारे में बात नहीं की है और वो इस बारे में ज्यादा सोच भी नहीं रही हैं।नेहा कक्कड़ के अनुसार, 'मैंने और रोहू ने कभी इस बारे में सोचा नहीं कि हमारा बेबी हो। लेकिन भविष्य में जब भी हमारा बेबी होगा हम चाहेंगे कि वो गुंजन जैसा हो।Ó नेहा कक्कड़ को प्रतियोगी गुंजन का डांस काफी पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया। सेट पर भी वो गुंजन के साथ काफी मस्ती करती नजर आईं।नेहा कक्कड़ गायिकी के क्षेत्र में तो अपना नाम कर ही चुकी हैं। इसके साथ-साथ वो टीवी इंडस्ट्री की भी जान बन चुकी हैं। नेहा इंडियन आइडल जैसे शो पर जज की भूमिका में नजर आती थीं। यह शो खत्म होने के बाद वो अलग-अलग शोज पर स्पेशल जज के रूप में पहुंच रही हैं। नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने कांटा लगा को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं, जिसके लिए वो लगातार सोशल मीडिया और टीवी शोज पर एक्टिव हैं। इस गाने में उनके साथ हनी सिंह और टोनी कक्कड़ नजर आ रहे हैं।