- Home
- देश
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू किए जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता महज आठ दिन में दो करोड़ से अधिक हो गई है। पार्टी के सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद मंगलवार को यह जानकारी दी गई। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष समेत अन्य ने हिस्सा लिया। मोदी ने दो सितंबर को भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजनाथ सिंह तथा अमित शाह जैसे केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्हें इस अभियान का पहला सदस्य बनाया था। पार्टी अपने मौजूदा सदस्यों की सदस्यता को नवीनीकृत करने और अपने संविधान के अनुरूप हर छह साल में नए सदस्यों को नामांकित करने के लिए अभियान चलाती है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत प्रधानमंत्री ने दो सितंबर को पार्टी का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान शुरू किया और इसके प्रथम सदस्य बने। केवल 8 दिन में, सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की सदस्यता संख्या दो करोड़ को पार कर गई है।'' नड्डा, शाह और संतोष सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नौ राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। तावड़े ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान के अध्यक्षों, महासचिवों, सदस्यता प्रमुखों और अन्य पदाधिकारियों ने इन बैठकों में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक में चर्चा हुई कि आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान कैसे अधिक व्यापक और सर्व-समावेशी हो सकता है तथा प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्त की गई अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए क्या प्रयास किए जाने चाहिए।'' तावड़े ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के पदाधिकारियों के साथ भी इसी तरह की चर्चा की जाएगी।
- बांका/पटना. बिहार के बांका जिले के आनंदपुर इलाके में मंगलवार को एक तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चार नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-
नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय रॉक बैंड ग्रीन डे और अमेरिकी गायक शॉन मेंडेस अगले साल मार्च में मुंबई में आयोजित संगीत महोत्सव लोलापालूजा इंडिया के तीसरे संस्करण में प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने आठ और नौ मार्च को होने वाले इस संगीत महोत्सव के लिए विश्वभर और भारत के प्रसिद्ध कलाकारों की सूची जारी कर दी है। इस संगीत समारोह में लुइस टॉमलिंसन, 'हिट वेव्स' गाने के लिए प्रसिद्ध ग्लास एनिमल्स समूह, अमेरिकी गायक जॉन समिट, रॉक बैंड नथिंग बट थीव्स, प्रसिद्ध रैप जोड़ी आउटकास्ट के सदस्य भी प्रस्तुति देंगे। भारत से, हनुमानकाइंड, रफ्तार, कृष्णा, प्रतिष्ठित सितार वादक नीलाद्री कुमार, लीसा मिश्रा, रमन नेगी, सिड वाशी, राघव मीटल, सुदान जैसे कलाकार महोत्सव में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
-
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत ‘गंभीर’ है और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। उनकी पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
-
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को केंद्र की मोदी सरकार ने टोल टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी हैं. अब 20 किलोमीटर के दायरे में आने और जाने लिए उन्हें कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन यात्रा की दूरी उससे अधिक होगी तो तभी वाहन चालक से शुल्क लिया जाएगा. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के बाद सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नेशनल हाईवे शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 में हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं. इन संशोधनों का उद्देश्य टोल संग्रहण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है.
सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि "राष्ट्रीय परमिट वाहन के अलावा किसी यांत्रिक वाहन का चालक, स्वामी या प्रभारी व्यक्ति जो राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थायी पुल, बाइपास या सुरंग का उपयोग करता है, तब उससे ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम आधारित उपयोगकर्ता शुल्क संग्रहण प्रणाली के तहत एक दिन में प्रत्येक दिशा में बीस किलोमीटर की यात्रा तक शून्य-उपयोगकर्ता शुल्क लिया जाएगा. - नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक सभा को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि मोदी 11 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना रहा है। इस दृष्टि के अनुसार, सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक "शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर" थीम के साथ किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि 11 से 13 सितंबर तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर संबंधी रणनीति और नीति का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है। इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी देखने को मिलेगी और सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक स्तर के दिग्गजों, कंपनियों, विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान किया जाएगा। पीएमओ के मुताबिक इस सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे।
- नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर रेलवे पटरी पर फंस गयी जिसके बाद ट्रेन के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पिपरिया आरपीएफ थाने के प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया कि यह घटना सुबह 10 बजे जबलपुर-इटारसी रेल मार्ग पर गुरमखेड़ी में हुई। मीना ने बताया, ‘‘ट्रैक पर ट्रैक्टर को देखकर सोमनाथ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। उनकी सतर्कता से दुर्घटना टल गई। आरपीएफ की एक टीम ने ट्रैक्टर को मौके से हटाया। ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- जम्मू. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीट के लिए कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को 27 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिये। सोमवार को दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। इस चरण में मध्य कश्मीर के बडगाम, श्रीनगर और गंदेरबल जिलों तथा जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन सीट के लिए मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना और जेल में बंद अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागेय उर्फ बरकती शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, छह जिलों के संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय से 27 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे चुनाव मैदान में 239 उम्मीदवार रह गए। बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही श्रीनगर जिले में चुनावी मैदान में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गंदेरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर तक 26 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 309 उम्मीदवारों ने संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से छह सितंबर को हुई जांच के दौरान 266 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर होने वाले हैं। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि किसी अन्य भारतीय भाषा के साथ प्रतिस्पर्धा किए बिना देश में हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ाने की जरूरत है। राजभाषा पर नवगठित संसदीय समिति को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने पर जोर दिया गया है क्योंकि मातृभाषा में बुनियादी शिक्षा मिलने पर बच्चे कई भाषाओं से जुड़ते हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह ने कहा, “किसी भी भारतीय भाषा के साथ प्रतिस्पर्धा किए बिना, हमें हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ाने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि हिंदी अब एक तरह से रोजगार और तकनीक से जुड़ गई है और भारत सरकार भी आधुनिक तकनीक को हिंदी भाषा के साथ जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में सभी भारतीय भाषाओं को महत्व देने का संकल्प लिया गया है और संसदीय समिति इसे और आगे ले जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में, मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, संसदीय समिति ने लगातार प्रयास किया है कि हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं की सहेली बने और उसकी किसी से प्रतिस्पर्धा न हो। उन्होंने कहा, “हमें इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी स्थानीय भाषा के बोलने वालों के मन में हीनभावना न आए और हिंदी सामान्य रूप से सर्वसम्मति व सहमति से कामकाज की भाषा के रूप में स्वीकृत हो।” गृह मंत्री ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्षों के बाद ये बहुत ज़रूरी है कि देश का शासन देश की भाषा में चले और इसके लिए कई प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा, “हमें 1000 साल पुरानी हिंदी भाषा को एक लंबे समय तक नया आयुष्य देना, स्वीकृत बनाना और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा हमारे सामने छोड़े गए कार्य को पूरा करने का प्रयास करना है।” गृह मंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, लोकमान्य तिलक, महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, राजगोपालाचारी, केएम मुंशी और सरदार पटेल आदि में से कोई भी हिंदी भाषी क्षेत्र से नहीं आते थे, लेकिन इन सभी ने इस बात को महसूस किया था कि देश की एक ऐसी भाषा होनी चाहिए जो राज्यों के बीच संवाद का काम करे। शाह ने कहा कि पिछले 75 वर्षों से राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में इसके तरीके में थोड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के एम मुंशी और एन जी आयंगर ने बहुत सारे लोगों से विचार-विमर्श करके ये तय किया था कि हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करने और इसे सरकारी कामकाज में आगे बढ़ाने के क्रम में किसी भी स्थानीय भाषा के साथ हिंदी की स्पर्धा न हो। शाह ने कहा कि राजभाषा विभाग इस प्रकार का सॉफ्टवेयर बना रहा है जिससे आठवी अनुसूची की सभी भाषाओं का अपने आप तकनीकी आधार पर अनुवाद हो जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने पर कामकाज में हिंदी की बहुत तेज़ गति से स्वीकृति होगी और विकास होगा।
- नयी दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस कंपनी ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (एचएएल) के साथ सुखोई-30एमकेआई विमान के लिए 240 एयरो-इंजन की खरीद के वास्ते 26,000 करोड़ रुपये का समझौता किया। एयरो-इंजन का निर्माण एचएएल की कोरापुट डिवीजन द्वारा किया जाएगा। उम्मीद है कि यह सुखोई-30 बेड़े की परिचालन क्षमता को बनाए रखने के लिए भारतीय वायुसेना की जरूरत को पूरा करेगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘आत्मनिर्भर भारत' पहल को बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्रालय ने सुखोई-30 एमकेआई विमान के लिए 240 एल-31एफपी एयरो इंजन के वास्ते एचएएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसमें कहा गया है कि यह अनुबंध 26 हजार करोड़ रुपये का है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ‘मेक इन इंडिया' अभियान में महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, “यह भारत में एयरो-इंजन निर्माण को मजबूत करेगा और हमारे आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को गति देगा।” रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की उपस्थिति में मंत्रालय और एचएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। अनुबंध के तहत आपूर्ति कार्यक्रम के मुताबिक, एचएएल प्रति वर्ष 30 एयरो इंजन की आपूर्ति करेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सभी 240 इंजनों की आपूर्ति अगले आठ वर्षों में पूरी हो जाएगी।बयान में कहा गया, “इंजनों के विनिर्माण के दौरान, एचएएल देश के रक्षा विनिर्माण परितंत्र से सहायता लेने की योजना बना रहा है, जिसमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और सार्वजनिक एवं निजी उद्योग शामिल हैं।” मंत्रालय ने कहा, “आपूर्ति कार्यक्रम के अंत तक एचएएल स्वदेशीकरण सामग्री को 63 प्रतिशत तक बढ़ा देगा, जिससे इसका औसत 54 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा।” इसने कहा कि इससे एयरो इंजन के मरम्मत कार्यों में स्वदेशी सामग्री को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।इंजनों के लिए यह सौदा वायुसेना के लड़ाकू विमानों की स्क्वाड्रन में कमी आने और एचएएल द्वारा तेजस विमान की आपूर्ति में देरी संबंधी चिंताओं के बीच हुआ है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों की स्क्वाड्रन की संख्या घटकर लगभग 30 रह गई है जबकि इनकी आधिकारिक स्वीकृत संख्या कम से कम 42 है।
- नयी दिल्ली. जापान के आइची-नागोया में आयोजित होने वाले 2026 एशियाई खेलों में खेल गांव नहीं होगा और खिलाड़ियों को होटलों तथा क्रूज जहाजों में ठहराया जाएगा। एशियाई खेलों में यह पहली बार होगा जब खिलाड़ियों के लिए कोई खेल गांव नहीं होगा।एशिया ओलंपिक परिषद की 44वीं आम सभा के दौरान जापान ओलंपिक समिति के पूर्व अध्यक्ष त्सुनेकाजू ताकेदा ने रविवार को यहां बताया कि आइची प्रांत और नागोया शहर द्वारा सह-मेजबानी की जाने वाली महाद्वीपीय आयोजन में कोई ओलंपिक गांव नहीं होगा। ताकेडा ने खेलों की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हमारे पास खेल गांव नहीं होगा क्योंकि खेल दो प्रांतों में आयोजित किए जाएंगे। इसके बजाय हम एथलीटों और गणमान्य व्यक्तियों को होटलों और क्रूज जहाजों में ठहराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'' 2026 एशियाई खेलों के उपाध्यक्ष ताकेडा ने कहा, ‘‘हमने होटल के कमरों के अलावा 4,000 एथलीटों और अधिकारियों के लिए क्रूज जहाजों की व्यवस्था की है।'' ताकेडा का यह विचार हालांकि कुवैत और फलस्तीन जैसे कई ओसीए सदस्यों को पसंद नहीं आया, जिन्होंने चिंता जताई और कहा कि ऐसा कदम खेलों की भावना के अनुरूप नहीं होगा। नवनिर्वाचित ओसीए अध्यक्ष रणधीर सिंह भी इस विचार से खुश नहीं हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक जगह रहना चाहिए इसलिए युवाओं को एक साथ रखने के लिए खेल गांव सबसे महत्वपूर्ण है। इस तरह के आयोजन में खेल गांव का जीवन सबसे महत्वपूर्ण है।'' रणधीर ने संकेत दिया कि ओसीए टीम के साथ-साथ व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भागीदारी की संख्या कम करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार 40 खेलों में 15,0000 एथलीटों ने भाग लिया था, पिछली बार फुटबॉल में 32 टीमें थीं लेकिन इस बार हम इस संख्या को शीर्ष आठ टीमों की तरह सीमित करना चाहेंगे।'' उन्होंने कहा, व्यक्तिगत आयोजनों में भी ऐसा होगा। हमें संख्याओं को सीमित करने की आवश्यकता है। दो या तीन अधिक प्रतिनिधित्व नहीं हो सकते।
- गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र में मेरठ रोड चौराहे के पास न्यू लिंक रोड पर दो लोग स्कूटी पर सवार होकर विजय नगर की ओर जा रहे थे। जल निगम के टी-प्वाइंट के पास जब चालक ने स्कूटी को मोड़ा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में खोड़ा के सुशील कुमार (45) और पीछे बैठे दिल्ली के न्यू कोंडली एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी चंदर (46) की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। यातायात पुलिस के अपर उपायुक्त पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बस को विजय नगर पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से भाग गया। पुलिस के अनुसार एक अन्य दुर्घटना में रविवार सुबह मसूरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर दो लोगों की मौत हो गई। सुनील कुमार (40) अपना मालवाहक वाहन डीएमई पर खड़ा कर एयर प्रेशर चेक कर रहा था। इसी बीच, मेरठ से गाजियाबाद जा रहे एक कैंटर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक को भी गंभीर चोट आयी। ट्रक के चालक की पहचान मेरठ के किठौर कस्बे के सचिन (29) के रूप में हुई, जिसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार ट्रक को यातायात नियमों के विरुद्ध खड़ा किया गया था क्योंकि डीएमई पर पार्किंग निषिद्ध है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- चंडीगढ़. पंजाब के जालंधर जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन झपटमारों से बचने की कोशिश कर रही 18 वर्षीय एक लड़की को करीब 200 मीटर तक घसीटा गया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार को हुई इस घटना में लक्ष्मी को चोटें आईं हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की अपने घर के पास थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग आए और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जब लड़की ने विरोध किया, तो उसे मोटरसाइकिल से करीब 150 से 200 मीटर तक घसीटा गया। अधिकारियों ने बताया कि झपटमार मोबाइल फोन छीनने में कामयाब हो गए। यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- भरतपुर (राजस्थान) .मिस्र और भारतीय प्रजाति के गिद्धों के लिए प्रसिद्ध अरावली की बयाना पहाड़ियों में विश्व वन्यजीव कोष (डल्ब्यूडब्ल्यूएफ) ने लगभग 20 गिद्ध देखे हैं। पक्षी की यह प्रजाति विलुप्त होने के खतरे का सामना कर रही है। परियोजना के सदस्यों द्वारा देखे गए गिद्धों में ‘व्हाइट-रम्प्ड' या ‘बंगालेंसिस' गिद्ध भी शामिल हैं।डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने इस साल 31 अगस्त को गिद्धों की गिनती की पहल शुरू की थी, जो एक राष्ट्रव्यापी नागरिक-विज्ञान पहल है जिसे देश में गिद्धों की तेजी से घटती संख्याकी निगरानी और संरक्षण के लिए तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम ‘बर्ड काउंट इंडिया' के सहयोग से चलाया जा रहा है। चूहों और सांपों का सफाया करके गिद्ध पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में योगदान देते हैं।भारतीय गिद्ध भूरे रंग के शरीर, काले पंख और पीले रंग की चोंच के लिए जाने जाते हैं। भोजन की उपलब्धता में कमी, घोंसले के स्थानों के नष्ट होने और खाई के नजदीक हलचल की वजह से इन्हें देखना दुर्लभ हो गया है। पिछले तीन वर्षों से बयाना अरावली पहाड़ में इन पक्षियों का अध्ययन कर रहे एक स्थानीय संरक्षणकर्ता के अनुसार यह क्षेत्र मिस्र और भारतीय गिद्धों के लिए जाना जाता है तथा सर्दियों में हिमालयी गिद्धों के भी देखे जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में गिद्धों का प्रजनन का समय अक्टूबर में शुरू होता है तथा जोड़ा बनाने की गतिविधियां नवंबर में होती हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के परियोजना अधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘प्रत्येक जोड़ा आमतौर पर इस अवधि के दौरान केवल एक अंडा ही देता है।'' संरक्षणकर्ता ने बताया कि गिद्धों को यहां वर्षों से देखा जा रहा है, ज्यादातर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय। उन्होंने बताया कि गिद्धों की गिनती सूर्योदय के समय की जाती है, क्योंकि कुछ गिद्ध भोजन के लिए आस-पास के क्षेत्रों में चले जाते हैं तथा कई दिनों तक वापस नहीं आते।
- मुंबई. एयर कंडीशनर के 'आउटडोर यूनिट' में विस्फोट के कारण घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि उसके सहयोगी की हालत गंभीर है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के समय हुई। इस दौरान तारानाथ और सुजीत पाल (33) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 20 मंजिला कॉरपोरेट इमारत के एक रेस्तरां में एसी की 'आउटडोर यूनिट' की मरम्मत कर रहे थे। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि तारानाथ 70 प्रतिशत जल गया है, जबकि पाल 80 प्रतिशत जल गया है।रविवार को तारानाथ ने कुर्ला के सरकारी भाभा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पाल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है।
-
पटना. बिहार के बक्सर जिले में त्रिवेणीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार सुबह नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की ‘कपलिंग' अचानक टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया, "यह घटना सुबह करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।" उन्होंने बताया कि डाउन लाइन में त्रिवेणीगंज-रघुनाथपुर के बीच ट्रेन के इंजन से 13वें नंबर के डिब्बा ‘एस-7' और इंजन से 14वें नंबर के डिब्बा ‘एस-6' के बीच का ‘कपलिंग' अचानक टूट गया। सीपीआरओ ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और अधिकारी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाउन लाइन पर ट्रेन यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ है, इसे एक घंटे में बहाल कर दिया जाएगा। सीपीआरओ ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कराई जाएगी।
-
जम्मू. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा। उन्होंने पीओके निवासियों से कहा कि ‘‘हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है। केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में ‘‘विशाल बदलाव'' का स्वागत किया और कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल व रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कम्प्यूटर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे।'' सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए।'' रक्षा मंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया, वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं की रैली को भी संबोधित किया। रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेकां के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है। पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। रक्षा मंत्री का पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम भट के लिए पड़ोसी बनिहाल जाने का भी कार्यक्रम है। उनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री विकार रसूल वानी से है। वानी बनिहाल सीट से तीसरी बार जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के इम्तियाज गांधी की प्रमुख चुनौती है।
-
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान रविवार सुबह प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ गणपति पंडाल में करीब 35,000 महिलाओं ने भगवान गणेश को समर्पित संस्कृत पाठ 'अथर्वशीर्ष' का जाप किया। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि पारंपरिक परिधान पहने महिलाएं सुबह-सुबह पंडाल में एकत्र हुईं और 'अथर्वशीर्ष' का पाठ किया। हर साल गणेश उत्सव के दूसरे दिन हजारों महिलाएं संस्कृत पाठ 'अथर्वशीर्ष' का जाप करती हैं। पुणे के धर्मार्थ संगठन श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपती ट्रस्ट ने कहा कि यह उनके गणेश उत्सव समारोह में 'अथर्वशीर्ष' के वार्षिक पाठ का 39वां वर्ष है। पुणे में लोगों ने शनिवार को घरों और मंडलों में 'प्रतिष्ठापना पूजा' के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया।
-
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत शामिल 131 शहरों में से 95 शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि 21 शहरों में पीएम10 प्रदूषण में 2017-18 के स्तर की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। सीपीसीबी ने यह भी कहा कि एनसीएपी के 131 शहरों में से केवल 18 ने पीएम10 के लिए राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (एनएएक्यूएस) का पालन किया, जो 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर निर्धारित है। जिन 21 शहरों ने पीएम10 प्रदूषण में 40 प्रतिशत से अधिक की कमी हासिल की, वे हैं वाराणसी, धनबाद, बर्नीहाट, बरेली, फिरोजाबाद, देहरादून, तूतीकोरिन, नालागढ़, मुरादाबाद, खुर्जा, त्रिची, कोहिमा, लखनऊ, कानपुर, कडपा, शिवसागर, सुंदर नगर, आगरा, ग्रेटर मुंबई, ऋषिकेश और परवाणू। आंकड़ों के मुताबिक खन्ना, दुर्गापुर, कुरनूल, डेरा बाबा नानक, वडोदरा, इलाहाबाद, आसनसोल, हैदराबाद, गोरखपुर, रांची, बेंगलुरु, अकोला, अनंतपुर, दुर्ग भिलाईनगर, सूरत और नोएडा में इसी अवधि के दौरान पीएम10 के स्तर में 20-30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वहीं, 21 शहरों दिल्ली, हावड़ा, ठाणे, लातूर, नेल्लोर, गजरौला, अलवर, चित्तूर, काला अंब, मंडी गोबिंदगढ़, अमरावती, पटियाला, जयपुर, ओंगोल, चंद्रपुर, नासिक, झांसी, सांगली, कोटा, दावणगेरे और राजमुंदरी में पीएम 10 प्रदूषण में 10-20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। भारत ने 2019 में एनसीएपी की शुरुआत की थी, जिसका लक्ष्य 2017 को आधार वर्ष मानकर 2024 तक अति सूक्ष्म कण पीएम10 से होने वाले प्रदूषण में 20-30 प्रतिशत की कमी लाना था। बाद में लक्ष्य को संशोधित कर 2019-20 को आधार वर्ष मानकर 2026 तक 40 प्रतिशत की कमी करना था। व्यवहार में, प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए केवल पीएम10 प्रदूषण पर विचार किया जा रहा है। शनिवार को सूरत को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए भारत में शीर्ष प्रमुख शहर के रूप में स्थान मिला, जिसके बाद जबलपुर और आगरा का स्थान रहा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जयपुर में ‘साफ नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस' के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में पुरस्कार प्रदान किए। सूरत, जबलपुर और आगरा ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष तीन स्थान हासिल किए, वहीं फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), अमरावती (महाराष्ट्र) और झांसी (उत्तर प्रदेश) तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में शीर्ष स्थान पर रहे। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में रायबरेली (उत्तर प्रदेश), नलगोंडा (तेलंगाना) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शीर्ष पर हैं। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पर्यावरण मंत्रालय की एक पहल है, जिसके तहत शहरों को शहर कार्य योजना के तहत अनुमोदित गतिविधियों के कार्यान्वयन और एनसीएपी के तहत कवर किए गए शहरों में वायु गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के ‘सुगम्य भारत' मोबाइल ऐप की 2021 में शुरुआत होने के बाद से अब तक इसमें सुलभता से जुड़ी 1,400 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं हैं जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। ‘सुगम्य भारत' ऐप दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की सहायता के लिए बनाया गया है और इसके जरिए उपयोगकर्ता सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, परिवहन और भवनों में सुलभता संबंधी समस्याओं की शिकायतों के लिए फोटो अपलोड कर सकते हैं। ‘ 2021 से 2024 के बीच ऐप पर 1,441 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1,081 मामलों को संबंधित प्राधिकारियों को भेजकर उनका समाधान किया गया। आरटीआई पर प्राप्त जवाब से पता चला कि 2021-22 की अवधि में 647 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 567 का समाधान किया गया। अगले वर्ष, 530 शिकायतें दर्ज की गईं और 391 का समाधान किया गया। ऐप में 2023-24 में 264 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 123 का समाधान किया गया। ऐप की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने ऐप को पुनः डिजाइन करने तथा इसमें कृत्रिम मेधा (एआई) विशेषताएं शामिल करने की योजना बनाई है। ‘दिव्यांगजन मामलों' के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्नत सुगम्य भारत ऐप दिव्यांगजनों के लिए एक व्यापक मंच बनेगा जिसमें एआई संचालित चैटबॉट होगा। दिव्यांगजन अधिकार कार्यकर्ता डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा कि ऐप के पुराने संस्करणों में तकनीकी सीमाएं थीं, खास तौर पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कमी थी, लेकिन वे इसे दूर करने के प्रयास कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के छठे दिन तक 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 752 जिलों में 1.37 करोड़ गतिविधियां आयोजित की गई हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अभियान में प्रमुख योगदानकर्ता राज्यों में बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में 31 अगस्त को शुरू किए गए पोषण माह के सातवें संस्करण में 'पोषण भी पढ़ाई भी' पहल के माध्यम से एनीमिया की रोकथाम, विकास की निगरानी, पूरक आहार और पोषण के साथ शिक्षा के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा देता है, जिसके तहत देश भर में 13.95 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
- चंडीगढ़. पंजाब परिवहन विभाग ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण शनिवार को साधारण बसों का यात्री किराया 23 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वेट) बढ़ाए जाने के दो दिन बाद साधारण बसों का किराया बढ़ाया गया है। विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, साधारण बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 23 पैसे बढ़ाकर 145 पैसे कर दिया गया है। एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 28 पैसे से बढ़ाकर 174 पैसे कर दिया गया है।
- नयी दिल्ली. वरिष्ठ नौकरशाह तुहिन कांत पांडे को शनिवार को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। ओडिशा कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी पांडे वर्तमान में निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पांडे को वित्त सचिव नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। पिछले महीने कैबिनेट सचिव के रूप में टी.वी. सोमनाथन की नियुक्ति के बाद यह पद रिक्त हुआ था। परंपरा के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है।
- लखनऊ. लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। इस हादसे में 28 अन्य घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, ‘‘इस घटना में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं जिन्हें राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव एवं राहत कार्य अब भी जारी है।” अधिकारियों ने कहा कि घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।मृतकों की पहचान पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28), राजकिशोर (27) और जसमीत सिंह (41) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शाम 4:45 बजे घटी। इस भवन का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। भवन के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था और प्रथम तल पर चिकित्सा सामग्री का एक गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक अन्य गोदाम था। उन्होंने कहा कि इस तीन मंजिला इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इस भवन का निर्माण करीब चार वर्ष पहले किया गया था। मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने कहा कि कर्मचारियों ने देखा कि भवन का एक स्तंभ क्षतिग्रस्त था। आकाश सिंह ने कहा, “बारिश की वजह से हम लोग उतरकर भूतल पर आ गए थे। हमने देखा कि भवन के एक स्तंभ में दरार आ गई थी। अचानक, पूरा भवन हमारे ऊपर गिर गया।” घायलों के मुताबिक, उस भवन में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य अब यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि कोई भी मलबे में दबा ना रहे। राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की और राहत कार्यों एवं घायलों के इलाज से जुड़ी जानकारी ली। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों व उनके परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
-
जम्मू. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का शनिवार को आश्वासन देते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज और संविधान के तहत होने वाला पहला विधानसभा चुनाव है। शाह ने कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) गठबंधन पर ‘‘पुरानी व्यवस्था'' को पुनर्जीवित करने की कोशिशें करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार में धकेलने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आतंकवाद को फिर से सिर नहीं उठाने देगी और गुर्जर, पहाड़ी, बक्करवाल तथा दलित समेत किसी भी समुदाय के साथ अन्याय नहीं होने देगी, जिन्हें भाजपा सरकार ने आरक्षण दिया है। शाह 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के वास्ते जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को दौरे के पहले दिन पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया और प्रचार रणनीति पर चर्चा के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ दो अहम बैठकों की अध्यक्षता भी की। गृह मंत्री ने दिल्ली रवाना होने से पहले शनिवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव ऐतिहासिक हैं, क्योंकि आजादी के बाद यहां पहली बार हमारे राष्ट्र ध्वज व संविधान के तहत चुनाव हो रहे हैं, जबकि पहले दो ध्वज और दो संविधान के तहत चुनाव होते थे। हमारे पास कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल एक प्रधानमंत्री है और वह नरेन्द्र मोदी हैं।'' नेकां-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि वे एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को ऐसे वक्त में आतंकवाद की आग में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी ला दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘नेकां और कांग्रेस कभी जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएंगी, इसे लेकर आश्वस्त रहें।'' शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अगली सरकार बनाने में पार्टी उम्मीदवारों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। शाह ने अपने आधे घंटे से अधिक के भाषण की शुरुआत भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित प्रेम नाथ डोगरा और बाबा दलीप सिंह मन्हास को श्रद्धांजलि अर्पित करके की और राष्ट्र को गणेश चतुर्थी और जैन समुदाय को पर्यूषण पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “यह चुनाव अनुच्छेद 370 की छाया से बाहर हो रहा है। इसका चमत्कार हम लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं, जब 58.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि अतीत में दिल्ली में पिछली सरकारों द्वारा 10 प्रतिशत मतदान का जश्न मनाया जाता था।” उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी सफलता है।” उन्होंने दोहराया कि जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता और शांति बहाल नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। राज्य का दर्जा बहाल करने के विपक्ष के चुनावी वादे पर शाह ने कहा, “मैं फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि राज्य का दर्जा कौन बहाल करने जा रहा है। आप इसे वापस नहीं दे सकते। आप जनता को गुमराह क्यों कर रहे हैं?” शाह ने कहा, “केंद्र सरकार और भाजपा तथा मैंने संसद में पहले ही कह दिया है कि हम विधानसभा चुनाव के बाद उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। उन्हें पांच और छह अगस्त (2019) का मेरा भाषण सुनना चाहिए।” उन्होंने जेलों से “पत्थरबाजों और आतंकवादियों” को रिहा करने के वादे के लिए भी नेशनल कॉन्फ्रेंस की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य जम्मू के शांतिपूर्ण पुंछ, राजौरी और डोडा जिलों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना है। कश्मीर को आतंकवाद का दंश झेलना पड़ा है, क्योंकि वहां सरकारें अपनी आंखें मूंद लेती थीं और सत्ता में बैठे लोग भाग जाते थे। भाजपा नेता ने कहा, “अगर नेकां-कांग्रेस सत्ता में लौटती हैं तो इसे आतंकवाद का फिर से उठना मानिए। जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू को तय करना है कि उन्हें आतंकवाद चाहिए या शांति और विकास... जब भाजपा है तो कोई भी घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं करता।” उन्होंने कहा, “जब मोदी सरकार ने (2014 में) सत्ता संभाली थी, तो उसने आतंकवाद को वित्तपोषित करने वालों को जेल भेजकर उनके लिए विनाश का मार्ग प्रशस्त किया था। वे एलओसी पर निलंबित व्यापार को शुरू करने की बात कर रहे हैं, जिसका लाभ आतंकवाद को मिलेगा।” स्वायत्तता प्रस्ताव के कार्यान्वयन के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि कोई भी शक्ति स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण 40,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जून 2000 में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य में 1953 से पूर्व की संवैधानिक स्थिति बहाल करने की मांग की। हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे अस्वीकार कर दिया था। शाह ने कहा, “मैं दीवार पर लिखी इबारत पढ़ रहा हूं कि नेकां और कांग्रेस कभी सरकार नहीं बना पाएंगे। ये वे लोग हैं जिन्होंने महाराजा हरि सिंह को निर्वासित होने पर मजबूर किया और उनकी मृत्यु के बाद केवल उनकी अस्थियां ही वापस लाई जा सकीं।” नेकां, कांग्रेस और पीडीपी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने तीनों परिवारों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि इन परिवारों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार पूरे देश के भ्रष्टाचार के बराबर है। उन्होंने कहा, “अगर उनके द्वारा लिया गया पैसा क्षेत्र के विकास के लिए उपयोग किया गया होता तो जम्मू-कश्मीर में कोई भी काम अधूरा नहीं रहता।” शाह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य समग्र विकास है। उन्होंने कहा, “मैं कश्मीर के युवाओं को याद दिलाना चाहता हूं कि आपने उन्हें सत्ता दी, लेकिन अब्दुल्ला और उनका परिवार आतंकवाद का सामना करने के बजाय इंग्लैंड भाग गया, जबकि युवा आतंकवाद की भेंट चढ़ गए, जिसे हमने मिटा दिया। आप जिसे चाहें वोट दें लेकिन उन्हें जिताएं नहीं क्योंकि उनका एजेंडा आतंकवाद को वापस लाएगा और विकास को रोक देगा।
-