- Home
- देश
- नयी दिल्ली। दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, उसे घटना की जानकारी सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से मिली, जहां छात्रा को भर्ती कराया गया था। पूर्वाह्न 11.55 बजे एसबीबीएम सर्वोदय विद्यालय की छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रा का इलाज चल रहा है और मामले में आगे जांच जारी है।
- काठमांडू। नेपाल एयरलाइंस ने मंगलवार को भैरहवा में गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काठमांडू के रास्ते दिल्ली और हांगकांग के लिए साप्ताहिक उड़ानों का संचालन शुरू किया, लेकिन कोई टिकट बुक नहीं होने के कारण दोनों विमान यात्रियों के बिना रवाना हुए। नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन (एनएसी) ने भैरहवा से दिल्ली और हांगकांग के लिए उड़ानें संचालित कीं, जिसमें काठमांडू एक पारगमन बिंदु है। विमानन कंपनी के सूत्रों के अनुसार, भैरहवा-दिल्ली और भैरहवा-हांगकांग दोनों उड़ानें बिना किसी यात्री के रवाना हुईं। नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी नेपाल एयरलाइंस ने निर्धारित उड़ानों से केवल दो दिन पहले भैरहवा से दिल्ली और हांगकांग जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट बुक कराने के बारे में घोषणा की थी। काठमांडू के दक्षिण-पश्चिम में 400 किलोमीटर दूर स्थित भैरहवा न तो कोई व्यापारिक केंद्र है और न ही कोई बड़ा शहर। गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया गया था। नेपाल एयरलाइंस की पहली उड़ान में एक भी यात्री न होने का कारण इन सभी कारकों को बताया गया है।गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक हंसा राज पांडे ने स्वीकार किया कि मंगलवार को भैरहवा से उड़ान भरने वाले विमानों में कोई यात्री सवार नहीं था।
- नयी दिल्ली। सरकार की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की घोषणा गरीब और मध्यम वर्ग के लिए तोहफा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही है। सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए। सरकार के इस कदम से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। अभी राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 1,103 रुपये है। यह कीमत मई, 2020 की तुलना में दोगुनी है। कीमत कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम घटकर 903 रुपये रह गया है। गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती और उज्ज्वला लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी देकर गरीब तथा मध्यम वर्ग को तोहफा दिया है।
- सूरत। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक के रूप में खुद को कथित तौर पर पेश करने के लिए एक निजी शिक्षक को मंगलवार को गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने खुद को वैज्ञानिक बताते हुए सूरत में मीडिया को साक्षात्कार किया था और दावा किया था कि उसने चंद्रमा मिशन ‘चंद्रयान-3'के लिए लैंडर मॉड्यूल का डिजाइन तैयार किया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मितुल त्रिवेदी की उम्र 30 साल के आसपास है और वह सूरत शहर में अपनी ट्यूशन कक्षाओं के वास्ते अधिक छात्रों को आकर्षित करने के लिए खुद को इसरो वैज्ञानिक के रूप में पेश करता था।एक अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को चंद्रयान-3 के मॉड्यूल को डिजाइन करने का दावा करते हुए विक्रम लैंडर के चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद स्थानीय मीडिया को साक्षात्कार देते हुए देखे जाने पर त्रिवेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि त्रिवेदी ने इसरो के ‘‘प्राचीन विज्ञान अनुप्रयोग विभाग'' के ‘‘सहायक अध्यक्ष'' के रूप में खुद को कथित तौर पर पेश किया और एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी पेश किया। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘गहन जांच से पता चला कि वह व्यक्ति किसी भी तरह से इसरो के चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ा नहीं था और उसने इसरो कर्मचारी होने का झूठा दावा किया था।'' बयान के अनुसार महत्वाकांक्षी परियोजना में योगदान नहीं देने के बावजूद उसने इसरो के बारे में फर्जी संदेश फैलाए, जिससे बेंगलुरु मुख्यालय वाली संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। इसके अनुसार सूरत शहर की अपराध शाखा ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), और 471 (जाली दस्तावेज को वास्तविक के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि त्रिवेदी एक निजी शिक्षक है, जो अपनी ट्यूशन कक्षाओं में अधिक छात्रों को आकर्षित करने के लिए मीडिया के सामने खुद को इसरो वैज्ञानिक के रूप में पेश करता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसरो से संपर्क किया जिसने कहा कि प्रथमदृष्टया आरोपी द्वारा दिखाया गया पत्र उसके द्वारा जारी नहीं किया गया था। अंतरिक्ष एजेंसी जल्द ही विस्तृत जवाब भेजेगी।'' यह पूछे जाने पर कि उन्होंने खुद को वैज्ञानिक के रूप में क्यों पेश किया, सिंघल ने कहा कि आरोपी ट्यूशन कक्षाएं संचालित करता है और ऐसा दावा करने से उसे अधिक छात्रों को आकर्षित करने में मदद मिलती। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने दावा किया कि उसके पास बीकॉम और एमकॉम की डिग्री है।
- मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने एक भारतीय तथा एक श्रीलंकाई नागरिक को पकड़ा और उनके पास से चार करोड़ रुपये का कथित रूप से तस्करी के जरिये लाया गया सोना जब्त किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए उनपर नजर रखी थी। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उनमें से एक व्यक्ति ने सुबह चार बजे के आसपास छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 के भीतर ‘बोर्डिंग गेट' के पास पड़े एक बैग को उठाया, तभी उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि बैग में अंडे के आकार के सोने के ब्लॉक के 23 टुकड़े थे, जिनका कुल वजन लगभग 8,800 ग्राम था और उसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्री (एक भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक)बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में सवार होने वाले थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि एक यात्री ने ‘बोर्डिंग गेट' संख्या 46 के समीप बैग को फेंका था। file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने के सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन से पहले देश की महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से एक उपहार है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय लिया गया। सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, ''रक्षाबंधन के एक दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 33 करोड़ बहनों को एक उपहार दिया।'' उन्होंने कहा, "घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती बहनों के लिए राखी के शगुन से कम नहीं है।" ईरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ महिलाओं को पहले ही प्रति सिलेंडर 200 रुपये मिल रहे हैं और "राखी पर इतना बड़ा उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद।" देश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ है वहीं करीब 31 करोड़ उपभोक्ता खाना पकाने के लिये रसोई गैस का उपयोग करते हैं।
- चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में मंगलवार को संदिग्ध माओवादियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कान्हूराम अंगाड़ी नामक ग्रामीण की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग सूत्रों से घटना की पुष्टि होने के बाद यह खुलासा हुआ कि अंगाड़ी का गला रेतने से पहले उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने हत्या के पीछे माओवादियों का हाथ होने की आशंका जताई है। file photo
- नयी दिल्ली।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और यूनेस्को द्वारा विकसित कॉमिक बुक ‘लेट्स मूव फॉरवर्ड' का विमोचन किया और कहा कि कहानी के माध्यम से यह पुस्तक मनोरंजन के साथ-साथ छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्रेरित करेगी। शिक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, प्रधान ने मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण संदेश देने में कहानियों के महत्व पर भी जोर दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की और अधिक कॉमिक पुस्तकें तैयार की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान यूनेस्को के साथ साझेदारी के महत्व और बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान विषय का भी उल्लेख किया और कहा कि कॉमिक पुस्तकों की मदद से इसे फैलाया जा सकता है।प्रधान ने कहा कि ‘अन्वेषण’, ‘प्रयोग’ और ‘अनुभव’ बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। इस समय में भारतीय ज्ञान को मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में पूरे विश्व में फैलाने का उत्साह पैदा करना है। बयान के अनुसार, यह कॉमिक बुक एनसीईआरटी और यूनेस्को, नई दिल्ली के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।‘लेट्स मूव फॉरवर्ड’ कॉमिक बुक किशोरों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है और स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के 11 विषयगत घटकों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को समाहित करती है। इस पुस्तक में भावनात्मक कल्याण, पारस्परिक संबंध, लैंगिक समानता, पोषण और स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली, प्रजनन स्वास्थ्य, इंटरनेट सुरक्षा जैसे बहुत सारे विषय शामिल हैं।
- ढाका। भारत और बांग्लादेश की सैन्य सेवाओं ने मंगलवार को अधिकारी स्तर की तीसरी त्रि-सेवा अधिकारी वार्ता (टीएसएसटी) आयोजित की, जिसमें बांग्लादेश ने अपने सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण में भारत के निरंतर सहयोग को स्वीकार किया। टीएसएसटी की सह-अध्यक्षता बांग्लादेश सशस्त्र बल डिवीजन के संचालन और योजना निदेशालय के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल हुसैन मुहम्मद मशीउर रहमान तथा भारत के एयर वाइस मार्शल आशीष वोहरा ने की। बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने टीएसएसटी के बाद एक बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश के सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण के लिए निरंतर भारतीय सहयोग बिल्कुल स्पष्ट है।'' बयान में कहा गया कि बांग्लादेश की सेना, नौसेना और वायु सेना के कई कर्मियों को विभिन्न भारतीय संस्थानों में प्रशिक्षित किया जाता है और बांग्लादेश भी हर साल भारत के सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की मेजबानी करता है। वहीं, दोनों सशस्त्र बल संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में विभिन्न स्तरों पर एक साथ काम करते हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘हाल के वर्षों में (बांग्लादेश के) भारत के साथ सैन्य और सुरक्षा संबंधी संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग और दोस्ती एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।'' तीसरी टीएसएसटी दोनों देशों द्वारा बांग्लादेश की राजधानी में पांचवीं रक्षा वार्ता आयोजित करने के दो दिन बाद आयोजित की गई। बांग्लादेश ने 2021 में पहली टीएसएसटी की मेजबानी की, जबकि दूसरी 2022 में भारत में आयोजित की गई। टीएसएसटी से वाकिफ अधिकारियों ने कहा कि बातचीत मुख्य रूप से सैन्य सहयोग, प्रशिक्षण और द्विपक्षीय रक्षा मुद्दों पर केंद्रित थी।
- गाजियाबाद (उप्र)। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के प्रधानाध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पत्र में लड़कियों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव पांडे पर उन्हें किसी बहाने से अपने कार्यालय में बुलाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। लड़कियों ने आरोप लगाया कि पांडे ने इस बारे में किसी से बात करने पर उनका शैक्षिक करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद यादव ने बताया कि छात्राओं के माता-पिता की शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज की गई थी।अधिकारियों के मुताबिक 21 अगस्त को लड़कियों ने छेड़छाड़ की घटना के बारे में अपने अभिभावकों को बताया। इसके बाद नाराज अभिभावक गाजियाबाद नगर निगम की स्थानीय महिला पार्षद परमोश यादव के नेतृत्व में स्कूल पहुंचे। पीड़ित लड़कियों के आक्रोशित अभिभावकों ने आरोपी प्रधानाचार्य पांडे की पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्कूल प्रबंधन ने भी छात्राओं के माता पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, ‘‘गाजियाबाद की छात्राओं ने अपने प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा। प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? छात्राओं का ये भी आरोप है कि एक पुलिस अफसर ने उन्हें डांटा, धमकाया और 4 घंटे थाने पर बैठाए रखा।'' सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इस गंभीर विषय की तुरंत जांच हो। बहन-बेटियों की रक्षा सरकार सुनिश्चित करे।''डीसीपी से अखिलेश यादव के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि लड़कियों को चार घंटे तक रोक कर रखा गया और एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें डांटा। डीसीपी ने कहा, ‘‘एक भी छात्रा थाने नहीं गई, केवल उनके अभिभावक ही वहां गए। पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई है।' file photo
- हावेरी (कर्नाटक)। कर्नाटक के हावेरी जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम के अंदर आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के हावेरी-हंगल मुख्य मार्ग पर स्थित गोदाम की है। आग लगने के सटीक कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक हावेरी जिले के रहने वाले थे और उनके शव आग में पूरी तरह से झुलस गए थे।पुलिस के मुताबिक, गोदाम की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे दावणगेरे जिले के हरिहर इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय वेल्डर ने खुद को बचाने के लिए छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल वह अस्पताल में है। पुलिस ने बताया कि गोदाम में रखे हुए पटाखों की आगामी गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली के दौरान बिक्री होनी थी।
-
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा को मंगलवार पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और पूर्व रक्षा मंत्री व कांग्रेस नेता ए के एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर जारी दो अलग-अलग विज्ञप्तियों में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सिरसा को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और अनिल एंटनी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।'' सिरसा पहले शिरोमणि अकाली दल में थे। वर्ष 2021 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। वह दिल्ली विधानसभा में राजौरी गार्डन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। अनिल एंटनी पहले कांग्रेस में थे। वह इसी वर्ष भाजपा में शामिल हुए। उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था।
-
नई दिल्ली। रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार जल्द ही औषधि क्षेत्र के लिए पांच हजार करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एक नई योजना शुरू करेगी। इस योजना का उद्देश्य औषधि क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देना है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक पांच वर्ष की अवधि के लिए इस योजना को स्वीकृति दी थी। डॉक्टर मांडविया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य औषधि उद्योग का विकास, दवाओं के विनिर्माण और अनुसंधान तथा नवाचार को प्रोत्साहन देना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने एक-एक हजार करोड़ रुपये की लागत से तीन विशाल औषधि पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये पार्क गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा देश में चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में चार चिकित्सा उपकरण पार्क भी स्थापित किए जा रहे हैं। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू उपभोग वाली रसोई गैस की कीमतों में की गई कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और इसे रक्षा बंधन के अवसर पर उनकी ओर से महिलाओं को दिया गया उपहार बताया। सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रूपये हो जाएगी। इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 75 लाख नये उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इन जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार।''
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रसोई गैस की कीमत में ‘भारी कटौती' का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अब उज्ज्वला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को मोदी जी का उपहार।'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की माताओं-बहनों के लिए कुकिंग गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। आज 75 लाख नये उज्ज्वला गैस कनेक्शन को भी मंजूरी दी गई है। इन निर्णयों से न केवल जनता का कल्याण होगा बल्कि उन्हें महंगाई से भी राहत मिलेगी। इन निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद।'' केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘ओणम और रक्षा बंधन के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का फैसला लिया। इस मौके पर माताओं और बहनों को यह स्नेह भेंट देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार।'' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन की भेंट। प्रधानमंत्री मोदी ने दिया स्वच्छ ईंधन के माध्यम से सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र। घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता। देश की सभी बहनों की ओर से नरेन्द्र भाई का आभार।'' केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह कटौती कर प्रधानमंत्री ने एक साहसी निर्णय लिया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी बहनों को राखी का क्या अद्भुत उपहार मिला है। रसोई गैस पर 200 रुपये की बचत न सिर्फ घरेलू बचत को बढ़ाएगी बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई गुना प्रभाव डालेगी। यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मोदी के शासन की दो परिभाषित विशेषताएं हैं। हम बहुत आभारी हैं।'' रसोई गैस की कीमतों में हुई इस कटौती के साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महिलाओं की सहूलियत बढ़ेगी तथा उनका जीवन और भी आसान होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की। इस घोषणा के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।'' सरकार द्वारा सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने के साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा।
- -
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए पहली अंतरिक्ष आधारित भारतीय वेधशाला आदित्य एल-1 को 2 सितम्बर को प्रक्षेपित किया जाएगा। इसे आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दिन में 11:50 मिनट पर छोड़ा जाएगा। यह उपग्रह सूर्य और धरती के बीच एल-वन बिन्दु पर स्थापित किया जाएगा। यह बिन्दु पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने में इसे करीब 4 महीने लगेंगे। यह मिशन सूर्य के वातावरण का अध्ययन करेगा।
- भोपाल। मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के करीब 19,000 कर्मचारियों ने, जिन्हें पटवारी कहा जाता है, वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। ये पटवारी भूमि उत्परिवर्तन और जाति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रियाओं में शामिल होते हैं।मप्र पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया, ‘‘ हमने सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच राज्य के कलेक्ट्रेट में अपने बैग (जिनमें माप टेप और भूमि रिकॉर्ड थे) वापस कर दिए और हड़ताल शुरू की। हमने आगर मालवा जिले को छोड़कर, जहां स्थानीय अवकाश था, तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया।" उन्होंने कहा, "पिछले 25 वर्षों से हमारा वेतनमान नहीं बढ़ाया गया है। राजस्व विभाग में पटवारी बनने के लिए अब स्नातक होना जरूरी है। हमें 2100 रुपये का वेतनमान मिल रहा है, हम चाहते हैं कि इसे बढ़ाकर 2800 रुपये किया जाए।" उन्होंने कहा, "यहां तक कि मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में बारहवीं पास कर्मचारियों को भी 2800 रुपये मिल रहे हैं। वेतनमान में बढ़ोतरी के अलावा, हम समयबद्ध वेतनमान और समयबद्ध पदोन्नति की मांग कर रहे हैं।"
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। इस दौरान पुतिन ने भारत में नौ से 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जताई और कहा कि रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की भी समीक्षा की और जोहानिसबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स (ब्राजील,रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन सहित आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस बीच, रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि बातचीत के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में 'बड़े पैमाने पर परियोजनाओं' के लगातार कार्यान्वयन और अंतरराष्ट्रीय परिवहन तथा ‘लाजिस्टिक्स (सुप्रचालन)' बुनियादी ढांचे के विस्तार पर संयुक्त कार्य के लिए 'पारस्परिक प्रतिबद्धता' व्यक्त की गई। बयान में कहा गया कि पिछले सप्ताह जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में इसके विस्तार संबंधी निर्णय के महत्व पर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह निस्संदेह अंतरराष्ट्रीय मामलों में समूह के प्रभाव को बढ़ाने में योगदान देगा। पीएमओ ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जताई और बताया कि रूस का प्रतिनिधित्व रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।" बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने रूस के इस निर्णय को समझा और भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।" भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
- नयी दिल्ली।बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे विस्तारा के एक विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसमें सवार दो साल की बच्ची ने सांस लेना बंद कर दिया, लेकिन इसमें सफर कर रहे पांच चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली। इनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चार रेजिडेंट डॉक्टर और आईएलबीएस के एक चिकित्सक शामिल थे। बच्ची की सेहत बिगड़ने के बाद जब विमान कर्मियों ने आपात घोषणा की तो इन चिकित्सकों ने उड़ान के दौरान ही सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बच्ची की जान बचाने के लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की।उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘एम्स नई दिल्ली के चिकित्सकों की टीम को विमान में एक बहुमूल्य जीवन बचाने और उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई। आपके प्रेरणादायी कार्य ने साबित कर दिया है कि धरती पर चिकित्सकों को भगवान की संज्ञा क्यों दी जाती है।'' अधिकारियों के अनुसार, विमान ने रविवार रात नौ बजे उड़ान भरी और करीब 30 मिनट बाद उसमें सवार किसी डॉक्टर की आपात मदद के लिए घोषणा की गई। एम्स ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में घटना का उल्लेख किया है, जिसके अनुसार दो साल की बच्ची को हृदय संबंधी कोई समस्या थी और उसका ऑपरेशन हो चुका था। वह बेहोश हो गयी थी। उसने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘रविवार रात बेंगलुरु से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली विस्तारा एयरलाइन्स की उड़ान संख्या यूके-814-ए में आपात घोषणा की गयी। यह दो साल की एक बच्ची के लिए थी।'' डॉ नवदीप कौर, डॉ दमनदीप सिंह, डॉ ऋषभ जैन, डॉ ओइशिका और डॉ अविचला विमान में सवार थे।
- श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर से ‘छड़ी मुबारक' सोमवार को चंदनवारी के लिए रवाना हुई, जहां रात्रि विश्राम होगा। भगवा वस्त्र में लिपटी भगवान शिव की पवित्र छड़ी को ‘छड़ी मुबारक' के नाम से जाना जाता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र गदा के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि द्वारा छड़ी को पहलगाम से चंदनवारी तक ले जाया गया। पवित्र छड़ी 31 अगस्त को विशेष प्रार्थना के लिए दक्षिण कश्मीर हिमालय में भगवान शिव का निवास माने जाने वाले गुफा मंदिर में पहुंचेगी, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के समापन का प्रतीक है। तीस अगस्त को पंचतरणी पहुंचने से पहले पवित्र छड़ी को 29 अगस्त को रात्रि विश्राम के लिए शेषनाग ले जाया जाएगा। गिरि 31 अगस्त को ‘श्रावण-पूर्णिमा' की सुबह ‘पूजन' करने और ‘दर्शन' के लिए पवित्र छड़ी लेकर जाएंगे।
- गोपेश्वर (उत्तराखंड) ।उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं हेतु बंद कर दिए जाएंगे । गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को दोपहर एक बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की यात्रा का समापन हो जाएगा । बिन्द्रा ने बताया कि इस वर्ष अब तक दो लाख 27 हजार 500 श्रद्धालुओं ने गुरू के दरबार में हाजिरी दी एवं मत्था टेका । उन्होंने कहा कि मौसम के खुलने से यात्रियाों की संख्या बढ रही है। उन्होेंने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि कपाट बंद होने में कम समय रह गया है इसलिए जो श्रद्धालु यात्रा करना चाहते हैं वे समय रहते यात्रा कर लें। बिन्द्रा ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गोविटघाट से घांघरिया तक हैलीकॉप्टर सेवाएं पुनः शुरू कर दी गई हैं जबकि हरिद्वार से आगे ट्रस्ट के सभी गुरूद्वारों एवं धर्मशालाओं में लंगर एवं रात्रि विश्राम की सुविधाएं भी मौजूद हैं ।
- गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति सोमवार को गंभीर हो गई क्योंकि इससे 1.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह जानकारी एक आधिकारिक बुलेटिन से मिली। बुलेटिन में कहा गया है कि ऊंचे इलाकों में लगातार बारिश के कारण अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण ब्रह्मपुत्र नदी पर गुवाहाटी और जोरहाट के निमतीघाट में नौका सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि शिवसागर जिले के डेमो में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है, जिससे इस साल की बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे 1,90,675 लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित लखीमपुर जिला है जहां 47,338 लोग प्रभावित हुए हैं, इसके बाद धेमाजी है जहां 40,997 लोग प्रभावित हुए हैं। कुल मिलाकर 427 लोग दो राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं, जबकि 45 राहत वितरण केंद्र कार्यरत हैं।एएसडीएमए ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ विभिन्न प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रहे हैं। डिब्रूगढ़, धुबरी, तेजपुर और जोरहाट में निमतीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि बेकी, जिया-भराली, दिसांग, दिखौ और सुबनसिरी नदियां भी लाल निशान को पार कर गई हैं। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने कहा कि ब्रह्मपुत्र के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गुवाहाटी में नौका सेवाएं मंगलवार से निलंबित रहेंगी। इसमें यह भी कहा गया है कि ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण निमतीघाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। एएसडीएमए ने कहा कि 8,086.40 हेक्टेयर फसल भूमि वर्तमान में बाढ़ के पानी में डूब गई है और 1,30,514 जानवर प्रभावित हुए हैं, जिनमें 81,340 बड़े जानवर और 11,886 कुक्कुट शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि बाढ़ के पानी से तटबंध टूटने की सूचना उदलगुड़ी के दो इलाकों से और बिस्वनाथ एवं दरांग के एक-एक इलाके से मिली है। इसमें कहा गया है कि बाढ़ से सड़कें, पुल, बिजली के खंभे और स्कूल सहित अन्य संरचनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि बारपेटा, बिस्वनाथ, धुबरी, लखीमपुर, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, तिनसुकिया और उदलगुरी से कटाव की सूचना मिली है।
- कोच्चि। इंडिगो की कोच्चि से बेंगलुरु की एक उड़ान में सवार कुल 139 यात्रियों को विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या 6ई6482 पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली थी। सीआईएएल ने कहा कि हालांकि जब विमान प्रस्थान के लिए तैयार हो रहा था, तो हवाई अड्डे के सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को कॉल आई, जिसमें विमान में बम रखे होने का दावा किया गया था। सीआईएएल ने कहा, “इसके बाद विमान को पार्किंग में स्थानांतरित कर दिया गया। एक शिशु समेत सभी 139 यात्रियों को उतारकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।” विमानन कंपनी ‘इंडिगो' ने एक बयान में कहा कि उसकी कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान में बम रखे होने की फर्जी धमकी मिली थी और प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को कोच्चि हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी के लिए एक सुदूर स्थान पर ले जाया गया। बयान में कहा गया है, “पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।” विमान अपराह्न दो बजकर 24 मिनट पर रवाना हो सका।
- इंदौर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में महंगी चार पहिया गाड़ी से करीब 436 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांजे की यह खेप आंध्रप्रदेश से मध्यप्रदेश के रास्ते राजस्थान भेजी जा रही थी और मादक पदार्थों के काले बाजार में इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी जा रही है। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की पक्की सूचना पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानपुर के पास स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी की एक महंगी गाड़ी को रविवार को रोका गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पंजीकृत इस गाड़ी की तलाशी करने पर उससे लगभग 436 किलोग्राम गांजा मिला। अधिकारी ने बताया कि गांजे की यह खेप आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से रवाना की गई थी और इसे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचाया जाना था। उनके मुताबिक आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है और वहां से इस नशीले पदार्थ को तस्करी के जरिये देश भर में पहुंचाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में उगाए गए गांजे को तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश के रास्ते अलग-अलग राज्यों में भेजे जाने की कोशिश के मामलों का पहले भी भंडाफोड़ किया जा चुका है।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया है कि जनगणना अधिनियम 1948 के अनुसार केवल केंद्र को ही जनगणना कराने का अधिकार है। सर्वोच्च न्यायालय में दिए गए शपथ पत्र में केंद्र ने कहा है कि वह संविधान के प्रावधानों और कानूनों के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों और सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान के सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र ने कहा है कि उसको छोड़कर और किसी भी संस्था को जनगणना या इस तरह की कार्रवाई का अधिकार नहीं है।
केंद्र ने यह शपथ पत्र सर्वोच्च न्यायालय में उन याचिकाओं की सुनवाई के सिलसिले में दिया है जिनमें बिहार सरकार की ओर से जातिगत सर्वेक्षण कराने के आदेश को बहाल करने के पटना उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती दी गई है। एक याचिकाकर्ता के अनुसार पटना उच्च न्यायालय ने इस तथ्य पर विचार किए बिना ही याचिका खारिज कर दी कि बिहार सरकार के पास जातिगत सर्वेक्षण की अधिसूचना जारी करने की योग्यता नहीं है।