- Home
- देश
-
सूरत. गुजरात के सूरत शहर में स्थित एक बिजलीघर के 30 साल पुराने 'कूलिंग टावर' को मंगलवार को विस्फोट के जरिए ढहा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक गैस से चलने वाले ‘उतरन ताप विद्युत संयंत्र' के करीब 72 मीटर व्यास और 85 मीटर ऊंचे आरसीसी टावर को सुबह करीब 11:10 बजे ढहाया गया। अधिकारियों ने कहा कि विध्वंस के लिए 220 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। टावर सात सेकेंड के भीतर एक तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया, जिससे धूल की एक मोटी परत फैल गई। एहतियात के तौर पर लोगों को टावर से करीब 250-300 मीटर की दूरी पर रखने के लिए बिजलीघर के आस-पास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी। यह बिजलीघर तापी नदी के किनारे स्थित है। एक अधिकारी ने कहा कि टावर के कॉलम की खुदाई के बाद विस्फोटक लगाए गए और इसमें विशेषज्ञों की मदद ली गई। प्रभारी अपर मुख्य अभियंता आर आर पटेल ने कहा, ‘‘ यह टावर गुजरात राज्य विद्युत निगम के 135 मेगावाट बिजली संयंत्र का हिस्सा था और इसका इस्तेमाल शीतलन उद्देश्यों के लिए किया जाता था। इसकी ऊंचाई 85 मीटर थी, जिसका निचला व्यास 72 मीटर था। '' पटेल ने कहा कि सितंबर 2021 में टावर के विध्वंस की प्रक्रिया शुरू हुई और इसके बॉयलर, जनरेटर, टरबाइन और ट्रांसफार्मर को तोड़ दिया गया था। इस टावर का निर्माण 1993 में किया गया था। -
हावड़ा. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलवार को सुबह एक सरकारी बस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बगनान थाना क्षेत्र के ईश्वरीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई।
पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बोनट समेत आगे का हिस्सा तहस नहस हो गया।
पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए कार के कुछ हिस्सों को गैस कटर से काटना पड़ा। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त बस कोलकाता की ओर जा रही थी, जबकि कार पुरबा मेदिनीपुर में दीघा की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच लोगों को बगनान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। -
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छत्तीसगढ़ में
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले आठ दिनों में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसके लिए वह चार राज्यों की यात्रा करेंगे, जिसमें दो बार कर्नाटक की यात्रा भी शामिल है। गृह मंत्री बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर का निर्माण श्री श्रृंगेरी मठ और सेवा शारदा समिति कश्मीर द्वारा किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शाह बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में 64 कलाओं पर आधारित एक वैदिक विरासत पोर्टल और आभासी संगीत का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री 24 मार्च को कर्नाटक जाएंगे, जहां वह बेंगलुरु में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह बेंगलुरु में सहकार समृद्धि सौधा की आधारशिला रखेंगे और सहकारिता मंत्रालय के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। शाह 25 मार्च को छत्तीसगढ़ जाएंगे, जहां वह जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जगदलपुर में वह बस्तर संभाग की स्थानीय हल्बी भाषा में प्रसार भारती की एक समाचार सेवा के प्रसारण की भी शुरुआत करेंगे। दोपहर में गृह मंत्री पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश जाएंगे, जहां वह छिंदवाड़ा के आंचलकुंड दादा दरबार में पूजा-अर्चना करेंगे। बाद में वे छिंदवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री 26 मार्च को कर्नाटक जाएंगे, जहां वह बीदर में गोराटा शहीद स्मारक और सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक का उद्घाटन करेंगे। वह बीदर में 103 फुट की ऊंचाई पर स्थापित किया जाने वाला तिरंगा भी फहराएंगे। उन्होंने बताया कि दिन में शाह रायचूर जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
वह भगवान बसवेश्वर और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। गृह मंत्री 28 मार्च को नई दिल्ली में एसोचैम के वार्षिक दिवस समारोह में भाग लेंगे। वह 29 मार्च को हरियाणा के गुरुग्राम में सीआरपीएफ अकादमी में सीआरपीएफ के 78 सहायक कमांडेंट के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। - नयी दिल्ली। भारत ने जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति (आईपीसीसी) की नयी रिपोर्ट का सोमवार को स्वागत करते हुए कहा कि यह समानता और जलवायु न्याय के लिए देश की मांग का समर्थन करती है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रिपोर्ट अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन लाइफ' के दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करती है और संसाधनों के ‘‘सचेत और समझदारीपूर्ण उपयोग'' पर केंद्रित व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करने के लिए वैश्विक जन आंदोलन का आह्वान करती है। यादव ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘‘भारत आईपीसीसी (एआर6-एसवाईआर) की छठी आकलन रिपोर्ट से जुड़ी सारांश रिपोर्ट का स्वागत करता है। यह रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन की पुष्टि मानवता के सामने प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक के रूप में करती है। नीति निर्माताओं के लिए सारांश रिपोर्ट समानता और जलवायु न्याय के लिए भारत के आह्वान का समर्थन करती है।'' उन्होंने कहा कि जलवायु वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि विकसित देशों से विकासशील देशों को वित्तीय सहायता जलवायु कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक है जो यह दर्शाता है कि वर्तमान वित्तपोषण अपर्याप्त हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘इसमें 100 अरब डॉलर भी शामिल है, जिसका वादा किया गया था लेकिन यह राशि कभी जारी नहीं की गई।'' सोमवार को आईपीसीसी की जारी रिपोर्ट मानवजनित उत्सर्जन के कारण वैश्विक तापमान में वृद्धि के कारणों और परिणामों पर 2015 के बाद से तैयार की गई सभी रिपोर्ट का सारांश है। रिपोर्ट में कहा गया है पूर्व-औद्योगिक समय से वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लक्ष्य से दुनिया चूक सकती है लेकिन इस दशक में बड़े और त्वरित कदमों से ऐसा होने से रोका जा सकता है।
- नयी दिल्ली । मध्य दिल्ली का रहने वाला 44 वर्षीय शख्स साइबर ठगों का नया शिकार बना है। ठगों ने पीड़ित को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत की और इसे रिकॉर्ड कर उसे धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि साइबर ठगों ने पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी और उससे करीब डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिये। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित एक मंदिर में कई साल से पुजारी है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा, ‘‘मुझे एक निर्वस्त्र लड़की का वीडियो कॉल आया। उसने मुझे भी निर्वस्त्र होने के लिए उकसाया और मैंने वही किया। जल्द ही मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ और मैंने फोन काट दिया।” पुलिस के मुताबिक, कॉल करने वाले ने पीड़ित का कथित अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो उन्हें व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा और उसे सार्वजनिक न करने के एवज में पैसे ऐंठ लिये। पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के बाद हाल में मध्य दिल्ली के साइबर प्रकोष्ठ में एक मामला दर्ज किया गया। जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार को अरसेना के निकट आगरा आ रही रोडवेज बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान बबलू (35) और वरूण (32) के रूप में की गयी है । दोनों क्रमश: फिरोजाबाद और सुलतानपुर जिलों के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे 13 मार्च को मिली युवती के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि दोनों आरोपी अपनी बहन के चरित्र पर शक करते थे, इसकी वजह से उन्होंने उसकी हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि 13 मार्च को थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हिंडन नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला था। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान नाजिमा के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी मिराज और आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी भाई अपनी बहन के चरित्र पर शक करते थे। इस वजह से उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या की तथा शव को नदी में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 8 मार्च को युवती की हत्या की थी।
- नयी दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस' से हटा दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, फ्रांस के लियोन शहर स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में चोकसी द्वारा दायर याचिका के आधार पर यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस घटनाक्रम पर चुप्पी साध ली है।‘रेड नोटिस', 195-सदस्यीय देशों के संगठन इंटरपोल द्वारा दुनिया भर में कानून लागू करने वाली एजेंसियों को प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी व्यक्ति का पता लगाने और हिरासत में लेने के लिए जारी किया गया ‘अलर्ट' का उच्चतम स्तर है। इंटरपोल ने 2018 में चोकसी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था। भारत से फरार होने के लगभग 10 महीने बाद यह नोटिस जारी किया गया था। उसी साल चोकसी ने एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले ली थी। सूत्रों ने बताया कि चोकसी ने अपने खिलाफ रेड नोटिस जारी करने संबंधी सीबीआई के आवेदन को चुनौती दी थी और इस मामले को राजनीतिक साजिश का नतीजा करार दिया था। चोकसी ने अपनी याचिका में भारत में जेल की स्थिति, उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को भी उठाया था।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को कहा कि प्रमुख उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की खड़ी फसल को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन उसे अभी तक जमीनी हकीकत के बारे में राज्य सरकारों से रिपोर्ट नहीं मिली है। सरसों और चने की फसल की कोई चिंता नहीं है क्योंकि इसकी ज्यादातर फसल कट चुकी है। बागवानी फसलों के मामले में स्थानीय ओलावृष्टि से केले और आलू जैसी कुछ फसलों पर असर पड़ सकता है। पिछले दो दिन से देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल रही हैं। गेहूं मुख्य रबी फसल है, जिसकी कटाई देश के कुछ हिस्सों में शुरू हो गई है। सरसों और चना अन्य प्रमुख रबी फसलें हैं। सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, ''कुछ नुकसान हुआ है। हमें राज्य सरकारों से नुकसान की आकलन रिपोर्ट नहीं मिली है।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत धन का उपयोग कर रही हैं। यदि राज्य सरकारें क्षति की सीमा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत मुआवजा प्रदान करेगी। कृषि आयुक्त पी के सिंह ने कहा कि पिछले दो दिन में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश देखी गई है। कुछ हिस्सों में कम बारिश हुई है और इससे फसल को फायदा होगा। हालांकि, दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘नुकसान का आकलन राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा है, जो अगले 2-3 दिन में रिपोर्ट पेश करेंगे।'' सिंह ने कहा कि भले ही दो लाख हेक्टेयर गेहूं क्षेत्र में कुछ प्रतिशत का नुकसान होता है, लेकिन चालू वर्ष में 343.2 लाख हेक्टेयर के कुल गेहूं रकबे को देखते हुए इसका शायद ही कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सरसों और चने की फसल के मामले में इनमें से अधिकांश की कटाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में सरसों की कटाई अभी बाकी है। सिंह ने कहा कि स्थानीय ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में कुछ बागवानी फसलों के प्रभावित होने की संभावना है। उदाहरण के लिए केला और आलू जैसी फसलें।
- लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अगले वर्ष तक प्रत्येक ग्राम पंचायत को खेल ‘किट' उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने खेल ‘किट' वितरण समारोह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रखंडों में मिनी स्टेडियम और जिलों में स्टेडियम, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग ओपन जिम के साथ ही 30,000 गांवों में खेल के मैदान बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने युवक मंगल दल और महिला मंगल दल से गांवों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इस मिशन की अगुवाई करने और इन्हें सौहार्द केंद्रों में परिवर्तित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा और महिलाओं के मंगल दल भारत की समृद्धि के आधार हैं जो आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन' को जमीन पर उतार सकते हैं। उन्होंने युवाओं और महिलाओं को समाज में अपनी जिम्मेदारी को समझने और अपने आसपास अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नियुक्त पत्र भी प्रदान किए जिन्हें प्रति माह 1.5 लाख रुपये मानदेय पर कोच बनाया गया है।
-
दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
नयी दिल्ली. दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे पहले दिन में दिल्ली में मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिल्ली में शाम चार बजे तक 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 154 पर ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है। सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर' के अनुसार, अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता के ‘मध्यम' श्रेणी में बने रहने की संभावना है। -
एटा। एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के करीब चार बजे एक आयशर कैंटर (ट्रक) फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फुट नीचे जा गिरा, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह अलीगढ़ से मैनपुरी की ओर जा रहा कैंटर थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम ततारपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे कैंटर में सवार कुल पांच लोगों में से चार घायल हो गये और एक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और उन्होंने सभी घायलों को बाहर निकलवाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पिलुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य प्रारंभ कर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा पहुंचाया।
दिनेश कुमार ने बताया हादसे में मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के महाजन टोला निवासी अनस खान (25) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इरफान (30) और अच्छे खां (35) की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। कैंटर सवार 32 वर्षीय मोहम्मद सत्तार तथा शाहरुख (30) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज एटा से उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
एसएचओ ने आशंका जतायी कि हादसा वाहन चलाते समय चालक को झपकी आने के कारण हुआ। घटना में मारे गए तथा घायल हुए सभी लोग मैनपुरी जिले के एक ही गांव के निवासी बताए गये हैं और इनमें चालक कौन था, यह पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। -
नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि यूनेस्को के नवीनतम निर्देशों में मानवता की अमूर्त विरासत की सूची में हर दो वर्ष में प्रत्येक प्रस्तुतकर्ता देश से केवल एक नामांकन पर विचार करने का उल्लेख किया गया है और इसे समय पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जा रहा है। लोकसभा में राजा अमरेश्वर नाईक के प्रश्न के लिखित उत्तर में संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करती है कि यूनेस्को के निर्देशों के अनुसार भारत की ओर से नामांकन समय पर प्रस्तुत किए जाएं।
उन्होंने बताया कि यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में भारत की आर से 14 विरासत घटकों को शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि यूनेस्को के नवीनतम निर्देशों में कहा गया है कि मानवता की अमूर्त विरासत की सूची में हर दो वर्ष में प्रत्येक प्रस्तुतकर्ता देश से केवल एक नामांकन पर विचार किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार ‘वैश्विक भागीदारी योजना' नामक कार्यक्रम संचालित कर रही है जिसके घटकों में भारत महोत्सव और भारत-विदेश मैत्री सांस्कृतिक सोसाइटियों की सहायता अनुदान योजना शामिल हैं।
वहीं, निचले सदन में सुनीता दुग्गल के प्रश्न के लिखित उत्तर में संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए कदम उठाए हैं जिसमें जलवायु के प्रभाव को कम करने तथा आगे इन्हें अधिक खराब होने से रोकने के लिए, संरक्षित स्मारकों और स्थलों में वैज्ञानिक सफाई, सुदृढ़ीकरण और परिरक्षण कार्य नियमित रूप से किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के स्मारकों और धरोहर स्थलों पर प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी है। रेड्डी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा वैज्ञानिक संरक्षण, मिट्टी का लेपन, हाइड्रोलिक उपचार जैसी विभिन्न पद्धतियों को अपनाकर इन प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के उपाय किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कुछ स्मारकों की संरचनात्मक सुरक्षा और परिरक्षण पद्धतियों पर पर्यावरणीय प्रदूषण के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए सर्वेक्षण किया है। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के अनुसार, प्रदूषकों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए कुछ स्मारकों के आस-पास, रासायनिक और भौतिक मापदंडों जैसे सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइडों, सूक्ष्म पदार्थों, धूल कणों, वर्षा, वायु गति और तापमान की निगरानी की जाती है। -
इंदौर। इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक ने कथित तौर पर गबन कर एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम पत्नी के बैंक खाते में कथित तौर पर भेज दी। इस गड़बड़ के खुलासे के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने संवाददाताओं को बताया, "हमें पता चला है कि लेखा शाखा के लिपिक आरोपी मिलाप चौहान ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान अलग-अलग सरकारी मदों वाली एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि कथित तौर पर अपनी पत्नी के खाते में पहुंचाई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।'' उन्होंने बताया कि गबन के मामले की विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई गई है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चौहान के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इलैयाराजा ने कहा कि गबन की राशि भी उससे वसूल की जाएगी। -
नयी दिल्ली। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत' पहल के कारण स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर सकती है। अमेरिका के एक शीर्ष शोध संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में बड़े विस्तार से आयात में अरबों डॉलर की बचत होती है।
सरकार द्वारा वित्तपोषित अनुसंधान एवं विकास केंद्र लॉरेंस बार्कले नेशनल लैबोरेटरी ने ‘द इंडिया एनर्जी एंड क्लाइमेट सेंटर (आईईसीसी)' के साथ मिलकर ‘आत्मनिर्भर भारत का रास्ता' नामक एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें भारत द्वारा स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला गया है। भारत अपनी कच्चे तेल और कोयले की 80 से 85 प्रतिशत जरूरत आयात से पूरा करता है।
वैश्विक ऊर्जा बाजारों में इनकी कीमत और आपूर्ति में उतार-चढ़ाव के कारण भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि स्वच्छ ऊर्जा की कीमतों में हाल ही में नाटकीय ढंग से आई कमी से भारत को अक्षय ऊर्जा, बैटरी भंडारण और हरित हाइड्रोजन में निवेश के माध्यम से ऊर्जा आयात को कम करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य तय कर चुके हैं।
सरकार 2030 तक निजी कारों में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी चाहती है। वाणिज्यिक वाहनों में 70 प्रतिशत और दोपहिया के लिए यह लक्ष्य 80 प्रतिशत का है। इसके चलते सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने को प्रयासरत है। इसके साथ ही, भारत नवीकरणीय स्रोतों से बिजली का उपयोग करके 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य बना रहा है। -
नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि वर्तमान में 28.66 करोड़ से अधिक असंगठित कामगारों ने श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। लोकसभा में रेखा अरुण वर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह जानकारी दी। सदस्य ने पूछा था कि क्या सरकार श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का एक पृथक डेटाबेस रखती है ?
भूपेंद्र यादव ने बताया, ‘‘14 मार्च 2030 की स्थिति के अनुसार 28.66 करोड़ से अधिक असंगठित कामगारों ने श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है जिसमें से लगभग 8.30 करोड उत्तर प्रदेश से हैं।'' उन्होंने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित प्रवासी कामगारों का एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए 26 अगस्त 2021 को श्रम पोर्टल शुरू किया था।
मंत्री ने कहा कि ई-श्रम पर पंजीकृत होने वालों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने के लिए पोर्टल को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पर पंजीकृत होने वाले लोग इस एकीकरण के माध्यम से निर्बाध रूप से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (पी एम एस वाई एम) का लाभ ले सकते हैं। श्रम एवं रोजागार मंत्री ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल को राष्ट्रीय कॅरियर सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि ई-श्रम पर पंजीकृत होने वाले लोग राष्ट्रीय कॅरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर निर्बाध रूप से पंजीकरण करा सकते हैं और उपयुक्त नौकरी के अवसरों की तलाश कर सकते हैं। -
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के पास मुख्य सड़क पर झोपड़पट्टी में रहने वाले एक परिवार को सोते समय डंपर ने रौंद दिया, जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि दही थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के पास सड़क किनारे एक झोपड़ी में हसन अपने परिवार के साथ सो रहा था कि इसी दौरान रविवार की देर रात गलत दिशा से आ रहा एक डंपर झोपड़ी घुस गया । कुमार ने बताया कि इस हादसे में सरताज (11) अयान (डेढ वर्ष), बेबी (55) और इस्लाम (30) घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों बच्चों समेत घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सरताज और अयान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बतायसा कि घायलों का उपचार चल रहा है और पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। -
कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि कोयले के दाम जल्द ही बढ़ाए जा सकते हैं और अभी इस बारे में हितधारकों के साथ बातचीत चल रही है। अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कंपनी 2025-26 तक एक अरब टन के उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सारी परिस्थितियां कोयले के दाम बढ़ाने के पक्ष में हैं।
बीते पांच वर्ष में दाम नहीं बढ़े। इस वर्ष वेतन को लेकर भी बातचीत चल रही है जिसका कंपनी की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ेगा विशेषकर उन कुछ अनुषंगियों पर जहां मानव संसाधन की कीमत बहुत अधिक है।'' एमजंक्शन द्वारा आयोजित कोल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने कहा, ‘‘दाम नहीं बढ़ाने पर बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाएंगी। हितधारकों के साथ इस बारे में बात चल रही है और यह कदम जल्द ही उठाया जाएगा।
'' एक अरब टन के उत्पादन लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 2025-26 तक हासिल कर लिया जाएगा, हालांकि लक्ष्य प्राप्ति देश की जरूरत और निजी क्षेत्र की वृद्धि पर निर्भर करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी भूमिगत कोयला उत्पादन को मौजूदा 2.5-3 करोड़ टन से बढ़ाकर 2030 तक 10 करोड़ टन करना चाहती है। -
नयी दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को कहा कि बेमौसम बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी (सर्दियों) की फसलों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन अभी राज्यों से इस बारे में रिपोर्ट नहीं मिली है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकारें राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत धन का उपयोग कर रही हैं।'' चौधरी ने कहा, ‘‘कुछ नुकसान हुआ है। हमें राज्य सरकारों से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं मिली है।''
मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारें क्षति की मात्रा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट जमा करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत मुआवजा प्रदान करेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे हैं।
इसने अपने दैनिक पूर्वानुमान में कहा कि 20 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर और उत्तराखंड में 21 मार्च को, आंधी, बिजली, तेज़ हवा और ओलावृष्टि की संभावना है। इस बीच, आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई स्थगित करने की सलाह दी है।
पक चुकी फसलों के मामले में आईएमडी ने किसानों को सलाह दी है कि वे कुछ राज्यों में जल्द से जल्द सरसों और चने जैसी फसलों की कटाई करें और सुरक्षित स्थानों पर उनका भंडारण करें। किसानों को फसल के पौधे को गिरने से बचाने के लिए गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं करने को भी कहा गया है। गेहूं मुख्य रबी (सर्दियों) फसल है और देश के कुछ हिस्सों में इसकी कटाई शुरू हो चुकी है। सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।फाइल फोटो
-
ऋषिकेश. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार गोसाईं ने बताया कि दुर्घटना के शिकार लोग नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
- नागपुर। केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को कहा कि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और वह जल्द ही 15 साल से ज्यादा पुराने निजी वाहनों को हटाने के लिए एक नीति लाएगी। चौबे नागपुर में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। पुराने सरकारी वाहनों के लिए कबाड़ नीति पहले से ही मौजूद है।चौबे से सवाल किया गया था कि क्या 15 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों के लिए भी इसी तरह की कोई नीति लाई जाएगी। इसके जवाब में मंत्री ने कहा, "हाल में ही पर्यावरण मंत्रालय और नौ अन्य विभागों की एक उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक हुई थी। सरकार 15 वर्ष से अधिक पुरानी निजी गाड़ियों के लिए एक नीति पर काम कर रही है...।" चौबे ने कहा, ‘‘कबाड़ प्रमाणपत्र रखने वाले लोगों को नए वाहनों की खरीद पर सरकार 25 फीसदी की छूट देगी। इसके अलावा नए वाहनों का पंजीकरण नि:शुल्क किया जाएगा।'' उन्होंने प्रस्तावित कदम को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि निजी वाहनों के लिए नयी कबाड़ नीति तैयार करने की खातिर सभी राज्यों को परामर्श भेजा जा रहा है, जो उनके लिए लाभकारी साबित होगा। बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चौबे ने नीतीश कुमार नीत सरकार पर हमला बोलते हुए इसे "गुंडा राज 2.0" करार दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2025 के राज्य चुनावों में बिहार की सत्ता में वापसी करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
- जयपुर । राजस्थान के चूरू जिले के चूरू सदर थाना क्षेत्र में रविवार को पानी के कुंड में नहाने उतरे चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रामसर गांव में बने पानी के कुंड में नहाने के लिये उतरे चार युवकों की कुंड की गहराई में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लोकेश (18), योगेश (19), कबीर (19) और सुरेश (21) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि चारों दोस्त कुंड में नहाने उतरे थे लेकिन नहाने के दौरान गहराई में जाने के कारण डूब गये। युवकों को तैरना नहीं आता था। कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
- उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सरकारी उर्जा उत्पादन उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड के जोशियाड़ा इकाई में तैनात अवर अभियंता ने रविवार को अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वीरेंद्र कुमार (30) के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। उत्तरकाशी के पुलिस कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि करीब तीन बजे उन्हें स्थानीय लोगों ने कुमार के जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि अभियंता के खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कोई नहीं चला है। मृतक जोशियाड़ा में अकेला रहता था। file photo
- रायसेन (मध्य प्रदेश) । खेत में बने एक कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) राजेश तिवारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टेकापार में दोपहर करीब एक बजे की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामलाल चढ़ार (35) एवं उसकी दो पुत्रियों वैशाली (9) एवं सेफाली (11) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया कि रामलाल अपने खेत पर गेहूं काटने के लिए गया हुआ था। उसके साथ उसकी तीन पुत्रियां भी थी जो कि कुएं के पास एक पेड़ से बेर तोड़ रही थीं। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उसकी बेटी वैशाली का पांव फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन सेफाली भी कुएं में कूद गई। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को कुएं में गिरता देख खेत में काम कर रहा रामलाल भी दौड़ कर पहुंचा और वह भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में कूद गया। कुएं की गहराई और उसमें अधिक पानी होने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई। तिवारी ने बताया कि रामलाल की छह वर्षीय बेटी शुभी जोर-जोर से रोते हुए सहायता के लिए चिल्ला रही थी जिससे राहगिरों को घटना का पता चला और उन्होंने सुल्तानगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयपाल सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया है।
- अगरतला। त्रिपुरा के दक्षिण जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव में वन विभाग द्वारा विकसित एक तितली पार्क अब देश के विभिन्न हिस्सों और बांग्लादेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है। तृष्णा वन्यजीव अभयारण्य के करीब छोटाखोला स्थित तितली इकोपार्क पूर्वोत्तर का पहला तितली पार्क है। इसका उद्घाटन वर्ष 2016 में 5.5 हेक्टेयर भूमि पर तितलियों की 250 प्रजातियों के साथ किया गया था। उप वन संरक्षक कृष्णगोपाल रॉय ने बताया, ‘‘कई पर्यटक तितली पार्क आ रहे हैं। जिसमें घरेलू पर्यटक और पड़ोसी देश बांग्लादेश के पर्यटक भी हैं। यह पार्क तृष्णा वन्यजीव अभयारण्य में लुप्तप्राय बाइसन पार्क और भारत-बांग्लादेश मैत्री पार्क के पास है। इसलिए, पर्यटक यहां एक साथ तीन पर्यटन स्थल देख सकते हैं।'' त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि तृष्णा वन्य जीवन अभयारण्य और इसके आसपास के इलाके बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और इससे राज्य के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘तितलियों का जीवनकाल बहुत कम होता है। वे केवल 15 दिनों से लेकर लगभग 30 दिनों तक जीवित रहती हैं। लेकिन इतने कम समय में भी तितली लोगों को आनंदित करती हैं। वे पर्यावरण के पारिस्थितिकी तंत्र को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।'' वहीं, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ), केएस सेठी ने बताया, "त्रिपुरा का आकार छोटा होने के बावजूद यहां वन्य जीवन और जैव विविधता की कोई कमी नहीं है। त्रिपुरा में तितलियों की लगभग 250 प्रजातियां हैं। ये रंग-बिरंगी तितलियां बच्चों सहित सभी को पसंद आती हैं। इसलिए वन विभाग राज्य के पर्यटन उद्योग को और आकर्षक बनाने के लिए तितलियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।" पर्यटन मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा, ‘‘हाल के दिनों में जलवायु परिवर्तन और मानव जनित वैश्विक पर्यावरण प्रदूषण के कारण तितलियों और उनके प्राकृतिक वास की संख्या में खतरनाक रूप से कमी हो रही है। यही कारण है कि उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है।