- Home
- देश
- मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने धन शोधन के एक कथित मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त समय मांगा, जिसकी अनुमति एजेंसी ने उन्हें दे दी। राउत के वकील ने यह जानकारी दी। राउत के वकील पेशी के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर पूर्वान्ह करीब सवा 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।वकील ने कहा, ‘‘ ईडी का समन सोमवार देर रात मिला था। ईडी ने कुछ दस्तावेज मांगे हैं, इसलिए हमने कुछ अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया।’’उन्होंने कहा, ‘‘ इतने कम समय में उन दस्तावेजों को एकत्रित करना संभव नहीं था, इसलिए हमने ईडी से समय मांगा था और उसने हमें समय दे दिया है।’’वकील ने बताया कि उन्होंने 14 दिन का समय मांगा था।इस बीच, राउत ने पत्रकारों से कहा कि वह पार्टी के कुछ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और उसके बाद केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय जाएंगे।शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ कुछ लोग हमें जेल पहुंचाना और राज्य चलाना चाहते है, जैसा कि आपातकाल के दौरान हुआ था।’’कुछ राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का उल्लेख करते हुए, राउत ने आपातकाल के दौरान राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ की गई ज्यादतियों को उसके समानांतर करार दिया और कहा कि वह ‘‘दूसरी आजादी’’ के लिए सलाखों के पीछे जाने को तैयार हैं।ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी तथा दोस्तों से जुड़े अन्य वित्तीय लेन-देन से संबंधित धन शोधन के कथित मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया था।राउत को ऐसे समय में तलब किया गया है, जब शिवसेना के कुछ विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।रातउ ने कहा, ‘‘ मैं अपने काम निपटाने के बाद ईडी के समक्ष पेश हो जाऊंगा। मैं एक सांसद हूं। मुझे कानून पता है। भले ही कानून प्रवर्तन एजेंसियां गलत तरीके से काम कर रही हैं, लेकिन मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं।’’राउत ने सोमवार को कहा था कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उनकी लड़ाई रोकने की ‘‘साजिश’’ के तहत उन्हें ईडी ने तलब किया है। उन्होंने बताया था कि वह मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उन्हें अलीबाग (रायगढ़ जिला) में एक बैठक में हिस्सा लेना है। महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब अपने खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे।
- गंगटोक। पूर्वी सिक्किम में मंगलवार को एक बस के पलट जाने से रांची के एक कॉलेज के 22 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र सिक्किम घूमने आए थे। उसने बताया कि जब वे रांची वापस जाने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लौट रहे थे, तभी उनकी बस रानीपूल थाना क्षेत्र के ‘सेवंथ माइल’ में पलट गई। उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को ताडोंग के सेंट्रल रेफरल अस्पताल (सीआरएच) में भर्ती कराया गया है।
- गिरिडीह (झारखंड)। गिरीडीह के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव की चपेेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर के कुएं में पानी गंदा हो गया था। इसलिए कुएं की सफाई करवायी जा रही थी। सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होंडा डीजल मशीन लगायी गयी थी। मशीन स्टार्ट करते ही कुएं की सफाई करने में लगे मजदूर बेहोश हो गए। चारों मजदूरों के बेहोश होने के बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। एक मजदूर की स्थिति काफी गंभीर थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी।
- मुंबई। मुंबई के समीप अरब सागर में बॉम्बे हाई के पास आज एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। इसमें सात यात्री व दो पायलट सवार हैं। यह इमर्जेंसी लैंडिंग ओएनजीसी के रिग 'सागर किरण' के पास की गई। ओएनजीसी ने तत्काल राहत व बचाव कार्य करते हुए अब तक 6 लोगों को बचा लिया है।तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ने ट्वीट कर बताया कि हेलिकॉप्टर बॉम्बे हाई स्थित उसके तेल खनन क्षेत्र के समीप आपात स्थितियों में उतरा। ओएनजीसी की टीम बचे लोगों को भी निकालने में जुटी हुई है।
- देहरादून। कोरोना वायरस के चलते पिछले दो साल से बंद रही कांवड़ यात्रा इस साल 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी। श्रावण माह में होने वाली यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्तों के जमावडे़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन, सीसीटीवी और सोशल मीडिया निगरानी से की जाएगी।कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त कंधे पर कांवड़ उठाकर हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों से गंगा जल भर कर ले जाते हैं और उससे अपने गांवों के मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।इस संबंध में यहां एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि शिव भक्त कावंड़ियों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जाएगी कि वे यात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।कुमार ने कहा कि पड़ोसी प्रदेशों से अपेक्षा है कि वे अपने राज्यों में कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गों का प्रचार प्रसार करें ताकि चारधाम, मसूरी एवं देहरादून आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो ।इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान तथा अन्य जगहों से आने वाले कांवडियों की यात्रा को सकुशल संपन्न कराना है। इस वर्ष हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों को कांवड़ यात्रा की दृष्टि से 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिनमें नौ-दस हजार पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए जाएंगे । file photo
-
नई दिल्ली । स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सोमवार को 2018-19 और 2019-20 के लिए जिलों का प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक-पीजीआईडी जारी किया। यह सूचकांक व्यापक विश्लेषण के लिए एक सूचकांक तैयार करके जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इस विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिये सभी जिलों की स्कूली शिक्षा के प्रदर्शन को दिखाने के लिए राज्यों के इस सूचकांक की रूपरेखा तैयार की है। इस सूचकांक के राज्य स्तर पर कमियों को चिन्हित करने और विकेन्द्रीकृत तरीके से छात्रों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए राज्य शिक्षा विभागों के लिए मददगार होने की आशा की जा रही है। संकेतक- वार प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक का स्कोर उन क्षेत्रों के प्रदर्शन को दर्शाता है, जहां एक जिले को इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। जिला प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक एकसमान स्तर पर सभी जिलों के संबंधित प्रदर्शन को दिखाता है। यह सूचकांक उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। जिला प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक में सभी 83 संकेतकों के कुल छह सौ अंक शामिल हैं। इन संकेतकों में परिणाम, कक्षा के प्रभावशाली असर, ढांचागत सुविधाएं, छात्रों की पात्रता, स्कूल सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा, डिजिटल शिक्षा तथा शासन की प्रक्रिया सहित विभिन्न श्रेणी शामिल हैं।
-
लेह। पुणे की प्रीति मस्के ने अल्ट्रा साइकिलिंग विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह लेह से मनाली तक 55 घंटे 13 मिनट में अकेले साइकिल चलाने वाली पहली महिला बन गयी। अधिकारियों ने दावा किया कि दो बच्चों की मां प्रीति ने 480 किमी की दूरी तय कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जरूरी शर्त पूरी की। उन्होंने कहा कि 45 साल की प्रीति के नाम ‘गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल' पर सबसे तेज साइकिल चलाने वाली महिला बनने का रिकॉर्ड है जिसकी दूरी 6,000 किमी है। प्रीति ने 22 जून को राइड शुरू की थी।
-
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के जरिये गहरा मानवीय संदेश देते हैं : प्रधानमंत्री मोदी
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भगवान जगन्नाथ अपनी रथयात्रा के जरिये लोगों को गहरा मानवीय संदेश देते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के दौरान यह बात कही। यह रथयात्रा एक जुलाई को होने वाली है।मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में पुरी में भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध रथयात्रा शुरू होने वाली है और इस अवसर पर लोग पुरी की यात्रा करने के प्रयास में जुटे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे अहमदाबाद हो या पुरी, भगवान जगन्नाथ अपनी रथयात्रा के जरिये हमें कई गहरे मानवीय संदेश देते हैं। भगवान जगन्नाथ जगत के स्वामी हैं , उनकी यात्रा में गरीबों और दबे-कुचले लोगों की विशेष भागीदारी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, हमारे देश में होने वाली सभी यात्राओं में अमीर-गरीब के बीच कोई भेद नहीं किया जाता। सभी भेदभावों से ऊपर उठकर यात्रा ही सर्वोपरि है।'' समय-समय पर देश में अलग-अलग देव यात्राएं होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि देव यात्राओं के दौरान न केवल श्रद्धालु बल्कि देवता भी यात्रा पर जाते हैं। -
विदर्भ से पहली बार 25,000 टन चीनी का निर्यात हुआ: गडकरी
नागपुर. संतरों और कपास के लिए मशहूर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से पहली बार 25,000 टन चीनी का निर्यात किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को यह जानकारी दी। नागपुर स्थित आईसीएआर-सेंट्रल सिट्रस रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘विदर्भ ने पहली बार 25,000 टन चीनी का निर्यात किया। वैसे यह क्षेत्र कपास, सोयाबीन और संतरों के लिए जाना जाता है। अब यहां गन्ना उत्पादन भी बढ़ रहा है। नागपुर जिले में कुछ ऐसे किसान भी है जिन्होंने प्रति एकड़ 105 से 110 टन गन्ने का उत्पादन किया।'' गडकरी ने कहा कि कृषि अनुसंधान संस्थानों और सफल किसानों के बीच संयुक्त उपक्रम की जरूरत है। -
डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगीः चौहान
नयी दिल्ली. संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मंगलवार को शुरू होने वाले मिशन कर्मयोगी के तहत डाक विभाग के करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों को बदले हुए माहौल के हिसाब से ढाला जाएगा। कर्मचारियों को कामकाज में नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए इस अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। चौहान ने कहा, "डाक विभाग नागरिकों को सेवाएं देने वाले सबसे भरोसेमंद संगठनों में से एक है। इसके कर्मचारियों को बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगी शुरू किया जा रहा है जिसमें करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने एक संयुक्त पार्सल सेवा शुरू करने जैसे कई बड़े सुधार लागू किए हैं। इंडिया पोस्ट और रेलवे ने लोगों के दरवाजे तक पार्सल पहुंचाने के लिए यह साझा सेवा शुरू की है। -
पुणे। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को कहा कि मीडिया और मनोरंजन पारिस्थितिकी एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है जिसके वर्ष 2030 तक बढ़कर 7.5 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यह भी कहा कि देश में डिजिटल ढांचे के त्वरित विस्तार और एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) क्षेत्र में आ रहे बदलाव भारत को मीडिया और मनोरंजन उद्योग में पोस्ट-प्रोडक्शन का केंद्र बनाने की क्षमता रखते हैं। ठाकुर ने यहां सिम्बायोसिस स्किल एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मीडिया और मनोरंजन पारिस्थितिकी एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसके वर्ष 2025 तक सालाना चार लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने और वर्ष 2030 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये का उद्योग बनने का अनुमान है।'' ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ऑडियो-विजुअल सेवाओं को 12 चैंपियन सेवा क्षेत्रों में शामिल किया है। इसके अलावा टिकाऊ वृद्धि को संभव बनाने के लिए सरकार ने कई प्रमुख नीतिगत कदम भी उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में कई तरह की भूमिकाएं निकल कर आई हैं और उद्योग तथा अकादमिक जगत को साथ आकर ऐसे कार्यक्रम डिजाइन करने चाहिए जो इस क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप हों। उन्होंने भारत में फिल्मों को बॉलीवुड एवं टॉलीवुड के रूप में पेश करने की प्रवृत्ति पर नाखुशी जताते हुए कहा, "मुझे बॉलीवुड एवं टॉलीवुड जैसे शब्द पसंद नहीं हैं। इसकी जगह पर भारतीय फिल्म उद्योग शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
-
दो समुदायों ने शादी में फिज़ूलखर्ची रोकने के लिए नियम बनाए...!
जोधपुर. राजस्थान में पाली जिले में दो समुदायों के नेताओं ने शादियों में फिज़ूलखर्ची रोकने के लिए कुछ नियम जारी किए हैं। इनके तहत शादी में न डीजे बजेगा, न आतिशबाज़ी होगी और न ही दूल्हे की घुड़चढ़ी होगी। इसी के साथ ही समुदाय के नेताओं ने यह भी अनिवार्य कर दिया है कि दूल्हा दाढ़ी नहीं रखेगा।कुमावत और जाट समुदाय के नेताओं ने शादी में दंपती के रिश्तेदारों को दिए जाने वाले तोहफे की भी सीमा तय कर दी है जिसमें ज़ेवरात, कपड़े और नकद शामिल हैं।कुम्हारों के समुदाय कुमावत के 19 गांवों के सदस्यों की 16 जून को बैठक हुई थी जहां इन नियमों को तय किया गया है। समुदाय के नेताओं ने कहा कि शादी एक संस्कार है और दूल्हे को राजा के रूप में देखा जाता है और वे अलग-अलग तरह की दाढ़ी रखकर समारोह में जाते हैं जो इसे "गैर-गंभीर और फैशन वाला" बनाता है। कुमावत समुदाय के नेता लक्ष्मी नारायण टाक ने कहा, “इसलिए, हमने तय किया कि समुदाय का कोई भी दूल्हा किसी भी तरह की दाढ़ी नहीं रखेगा और क्लीन शेव रहेगा।” उन्होंने कहा कि साज-सज्जा, संगीत और अन्य रीति-रिवाजों पर बेवजह बड़ी राशि खर्च की जाती है।लक्ष्मी नारायण ने कहा, “इसलिए, हमने नियम बनाए हैं कि कोई थीम शादी व कोई सजावट नहीं होगी और 'बारात' के दौरान डीजे नहीं बजेगा और उपहार के रूप में आभूषण और नकदी की सीमा भी तय की गई है।” इसी तरह, पाली के रोहेत अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों के जाट समुदाय ने भी विवाह समारोहों को सादा बनाने के लिए नियम बनाए हैं और बारात निकालने के चलन को खत्म करने का फैसला किया है। भाकरीवाला गांव के सरपंच आमनाराम बेनीवाल ने कहा, “समुदाय के सभी परिवारों के लिए शादियों में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए, हमने कुछ सुधार लाने का फैसला किया है।” दूल्हे का क्लीन शेव होना अनिवार्य करने के अलावा, सुधारों में बारात के दौरान घुड़चढ़ी की रस्म को भी खत्म करने का फैसला किया गया है। डीजे बजाने और आतिशबाज़ी करने को भी हतोत्साहित किया जा रहा है। सुधारों को सही ठहराते हुए, बेनीवाल ने कहा कि जिनके पास पैसा है, वे अपने परिवार के सदस्यों की शादियों में दिखावा करते हैं, जो आर्थिक रूप से संकटग्रस्त परिवारों में हीन भावना पैदा करता है और वे भी ऐसी ही शादी करने के लिए उधार पैसे लेते हैं। बेनीवाल ने कहा, “इसलिए, समुदाय में समानता लाने और विवाह समारोहों में एकरूपता लाने के लिए, हमने इन नियमों को बनाया है। ” दोनों समुदाय इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना या सजा लगाने के लिए एक मॉडल तैयार कर रहे हैं। इन गांवों में रहने वाले सभी लोगों के लिए नियमों का पालन अनिवार्य होगा। -
किसान की गोली मारकर हत्या, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर . मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना में बस अड्डे के पास एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने बस अड्डे के पास किसान सत्येंद्र कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी। फुगाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। इस बीच, ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया और त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर फुगाना में मेरठ-करनाल मार्ग को जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। -
]बिजली मंत्री ने कहा, पीपीए के बिना 8,000 मेगावाट की तापीय बिजली के लिए बोलियां आमंत्रित की जाएंगी
नयी दिल्ली. बिजली मंत्री आर के सिंह ने बताया कि सरकार पीपीए के बिना 8,000 मेगावाट तापीय बिजली क्षमताओं से तैयार बिजली की बिक्री के लिए राज्यों से बोलियां आमंत्रित करेगी। सिंह ने बताया कि भारत में कुल 8,000 मेगावाट की तापीय क्षमता, ऐसी है जिसके लिए कोई बिजली खरीद समझौता नहीं है। भारत में पीपीए के बिना उपलब्ध क्षमता से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘तापीय बिजली में 8,000 मेगावाट की ऐसी क्षमताएं हैं, जिनके पीपीए नहीं हैं।'' इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार की योजना के बारे में बताता हुए मंत्री ने कहा कि राज्यों को अपनी बिजली की जरूरत भेजने को कहा गया है, और उसके अनुसार बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम (उनकी मांग) पता करेंगे और बोलियां आमंत्रित करेंगे, जो भी सबसे कम बोली लगाएगा, उसके साथ पीपीए पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पीपीए पर हस्ताक्षर होने के बाद, उन्हें (राज्यों को) बिजली मिल जाएगी।'' सिंह ने कहा कि कुछ बिजली संयंत्र ऐसे हैं, जो एनसीएलटी की कार्रवाई के अधीन हैं, और सरकार ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द चालू करने के लिए बैंकरों के साथ बैठक करने सहित कई कदम उठाए हैं। - रायसेन (मप्र) । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव में रविवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी थानाक्षेत्र के चंदन पिपरिया गांव में हुई।उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मकान की दीवार बारिश, आंधी एवं तूफान के बीच सटे हुए कच्चे मकान पर गिर गई, जिससे उसके नीचे खड़े चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मलबे में दबे सभी आठ लोगों को निकालकर तत्काल सरकारी अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने दो लड़कियों और दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मृतकों में अखलेश अहिरवार (22), संध्या अहिरवार (8), आशीष अहिरवार (5) एवं पूनम अहिरवार (14) शामिल हैं।
- गुवाहाटी । असम में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत हो गयी और 25 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। हालांकि, रविवार को बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, रविवार को बारपेटा, कछार, दर्रांग, करीमगंज और मोरीगांव जिलों के विभिन्न स्थानों पर चार बच्चों समेत पांच लोग डूब गए। इसके अलावा दो जिलों में दो लोग लापता हैं। राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलनों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है।बुलेटिन के अनुसार, बालाजी, बक्सा, बारपेटा, कछार, चिरांग, दर्रांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रुगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांडी, नलबाड़ी, सोनितपुर, दक्षिण सलमारा, तमुलपुर और उदलगुड़ी जिलों में बाढ़ के कारण 22,21,500 से अधिक लोग प्रभावित हैं। बारपेटा में सबसे ज्यादा करीब सात लाख लोग प्रभावित हैं। इसके बाद नगांव में 5.13 लाख और कछार में 2.77 लाख लोग प्रभावित हैं। कछार, डिब्रूगढ़ और मोरीगांव जिलों में कई स्थान भी बाढ़ से प्रभावित हैं। शनिवार तक 24 जिलों में 25 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कछार जिले के सिलचर और कामरूप के हाजो का दौरा किया। उन्होंने राहत एवं बचाव अभियानों में लगी एजेंसियों को अपनी पहुंच बढ़ाने और जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। सिलचर शहर के एक सप्ताह से जलमग्न रहने के कारण सरमा ने माना कि प्रशासन अभी तक सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा, ''हम इससे इनकार नहीं कर रहे हैं।'' उन्होंने लोगों से इस मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने की अपील की और सिलचर में परोपकारी गतिविधियों की सराहना की। सरमा ने कहा कि ''प्रशासन का करीब 50 फीसदी काम'' परोपकारी संगठन और लोग कर रहे हैं।एएसडीएमए ने कहा कि अभी 2,542 गांव जलमग्न हैं और 74,706.77 एकड़ कृषि योग्य जमीन को नुकसान पहुंचा है। उसने कहा कि प्राधिकार 23 जिलों में 680 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहा हैं, जहां 2,17,413 लोगों ने शरण ले रखी है। बुलेटिन में कहा गया है कि सेना, अद्र्धसैन्य बल, एनडीआरएफ, नागरिक प्रशासन, प्रशिक्षित स्वयंसेवक, दमकल और आपात सेवा के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न बाढग़्रस्त इलाकों से 1,912 लोगों को बचाया है। केंद्रीय जल आयोग के एक बुलेटिन का हवाला देते हुए एएसडीएमए ने कहा कि धरमतुल में कोपिली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
-
नई दिल्ली। अहमदाबाद की एक अदालत ने एन.जी.ओ कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आर.बी. श्रीकुमार को 2 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन पर 2002 के गुजरात दंगों के मामले में निर्दोष व्यक्तियों को फंसाने के लिए झूठे साक्ष्य गढ़ने का मुकदमा दर्ज है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार को दोनों को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक और आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट को स्थानांतरण वारंट पर बनासकांठा जिले की पालनपुर जेल से अहमदाबाद लाया जाएगा। संजीव भट्ट को हिरासत में मृत्यु के एक मामले में उम्र कैद की सजा मिली है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था। इससे एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने 2002 में हुए दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य व्यक्तियों को दोषी न ठहराने से संबंधित विशेष जांच दल की रिपोर्ट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी।तीस्ता सीतलवाड़, आर.बी. श्रीकुमार और संजीव भट्ट पर सबूतों से छेड़छाड़ करके षडयंत्र रचने और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का आरोप है। आरोप है कि इन लोगों ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले में निर्दोष व्यक्तियों को फंसाने के प्रयास किए। इस मामले में दोषी सिद्ध होने पर मृत्यु दंड तक मिल सकता था। -
जयपुर. राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र में शनिवार रात को दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि शनिवार रात को जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर दो बाइक की भिड़ंत में कमल माली (30), प्रधान जाट (26) और भंवर लाल जाट (42) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कमल माली और प्रधान जाट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल भंवर लाल जाट की जयपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कमल माली और प्रधान जाट का पोस्टमार्टम रविवार को डिग्गी के राजकीय चिकित्सालय में और भंवर लाल जाट का जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
-
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि आने वाली पीढि़यों को आपातकाल के दौरान चलाए गए जन आंदोलन को कभी नहीं भूलना चाहिए। देश में 25 जून, 1975 को भयावह आपातकाल लगाया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि तब देश के नागरिकों के सभी अधिकार छीन लिए गए थे। उनमें से एक अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सभी नागरिकों को उपलब्ध जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार भी था। उन्होंने कहा कि देश के न्यायालय, संवैधानिक संस्थाएं और प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उस समय प्रतिबंध की ऐसी स्थिति थी कि स्वीकृति के बिना कोई कुछ भी प्रकाशित नहीं कर सकता था। श्री मोदी ने याद दिलाया कि जब प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार ने सरकार की सराहना करने से इंकार कर दिया तो उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। रेडियो पर भी उनके गानों पर रोक लगा दी गई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अनेक प्रयासों, हजारों की गिफ्तारी और लाखों लोगों पर अत्याचार के बावजूद लोकतंत्र में भारत के लोगों की आस्था नहीं डिगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक भावना सदियों से भारत के लोगों के संस्कार में चली आ रही है और आखिरकार उसकी जीत हुई। भारत के लोगों को आपातकाल से छुटकारा मिला और लोकतांत्रिक ढंग से लोकतंत्र की पुन: स्थापना हुई। श्री मोदी ने स्वीकार किया कि तानाशाही सोच और तानाशाही प्रवृति को लोकतांत्रिक ढंग से परास्त करने का ऐसा उदाहरण विश्व में तलाश करना मुश्किल है। श्री मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौरान सौभाग्य से वे भी इस संघर्ष के साक्षी बने और साझीदार रहे। उन्होंने कहा कि आज जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मना रहा है तो भारत को आपातकाल के उस भयावह दौर को कभी नहीं भूलना चाहिए।
-
नई दिल्ली |प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें से एक उपलब्धि इन-स्पेस नाम की एजेंसी का निर्माण है। यह एजेंसी भारत के निजी क्षेत्र के लिए नए अवसरों को प्रोत्साहन दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस शुरूआत ने विशेष रूप से देश के युवाओं को आकर्षित किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कुछ वर्ष पहले तक अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्टअप की संख्या बहुत कम थी जो अब सौ से भी ज्यादा हो गई है जो गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में स्टार्टअप के बारे में तो पहले किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि ये सब स्टार्टअप नए-नए विचारों पर काम कर रहे हैं जिनके बारे में पहले नहीं सोचा गया या निजी क्षेत्र के लिए असंभव माने जाते थे। प्रधानमंत्री ने चेन्नई के अग्निकुल और हैदराबाद के स्काईरूट स्टार्टअप का जिक्र किया। ये स्टार्टअप ऐसे रॉकेट विकसित कर रहे हैं जो छोटे-छोटे उपग्रह को अंतरिक्ष में ले जाएंगे। इनके माध्यम से अंतरिक्ष में प्रक्षेपण की लागत में अत्यधिक कमी आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद के स्टार्टअप ध्रुव स्पेस का भी जिक्र किया। यह उपग्रह डेप्लॉयर और उपग्रहों के लिए उच्च तकनीक युक्त सोलर पैनल पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप दिगंतर: के तनवीर अहमद का भी उदाहरण दिया जो अंतरिक्ष में कचरे का अनुमान लगाने का प्रयास कर रहे हैं। दिगंतर: और ध्रुव स्पेस तीस जून को इसरो के रॉकेट से प्रक्षेपण करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप एस्ट्रोम की संस्थापक बेंगलूरू की नेहा का जिक्र किया जो अनूठे विचार पर काम कर रही हैं। इस स्टार्टअप से ऐसे चपटे एंटीने बनाए जा रहे हैं जो छोटे होंगे और उनकी लागत भी बहुत कम होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी की मांग दुनियाभर में हो सकती है। श्री मोदी ने तन्वी पटेल का उदाहरण भी दिया जो मेहसाणा के स्कूल में पढ़ती है। तन्वी अत्यधिक छोटे उपग्रहों पर काम कर रही हैं जो अगले कुछ महीनों में अंतरिक्ष में छोड़े जाएंगे। तन्वी की ही तरह देश में लगभग 75 स्कूली विद्यार्थी अमृत महोत्सव में 75 उपग्रहों पर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि ऐसे सभी विद्यार्थी देश के छोटे कस्बों से हैं।
प्रधानमंत्री ने ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का भी उदाहरण दिया जो हाल ही में चर्चा में रहें। ओलिम्पिक के बाद भी नीरज चोपड़ा एक के बाद एक सफलता के नए कीर्तिमान बना रहे हैं। नीरज ने फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में रजत पदक जीता। उन्होंने भाला फेंक स्पर्धा का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीरज ने कुओरताने खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यही हौसला आज के युवा की पहचान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवा स्टार्टअप से लेकर खेल जगत तक नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं। हाल ही में खेलो इंडिया युवा खेलों में देश के खिलाडि़यों ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। श्री मोदी ने कहा कि इन खेलों में कुल 12 रिकॉर्ड टूटे। यही नहीं महिला खिलाडि़यों ने 11 रिकॉर्ड बनाए। मणिपुर की मॉर्टिना डे ने भारत्तोलन में आठ कीर्तिमान बनाए। संजना, सोनाक्षी और भावना ने भी नए कीर्तिमान स्थापित किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कड़े परिश्रम से इन खिलाडि़यों ने यह सिद्ध किया कि आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय खेल परिदृश्य में भारत की साख कितनी बढ़ने वाली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेलों की एक ओर खास बात यह है कि इनमें से कई प्रतिभाएं बहुत साधारण परिवारों से हैं। इन खिलाडि़यों की सफलता में उनके परिवार और माता-पिता की बड़ी भूमिका रही।
प्रधानमंत्री ने श्रीनगर के आदिल अलताफ का उदाहरण दिया जिनके पिता दर्जी हैं। उन्होंने चेन्नई के स्वर्ण पदक विजेता एल धनुष का जिक्र भी किया, जिनके पिता साधारण बढ़ई है। काजोल सरगार के पिता चाय विक्रेता है। काजोल भी अपने पिता के कार्य में हाथ बटांती थी और भारोत्तोलन का अभ्यास करती थी।
श्री मोदी ने कहा कि रोहतक की तनु ने भी इसी तरह का करिश्मा किया। तनु के पिता राजबीर सिंह रोहतक में स्कूल बस चलाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब खेल जगत में भारतीय खिलाडि़यों का दबदबा तो बढ़ ही रहा है साथ ही खेलों की नई पहचान भी बन रही है। श्री मोदी ने कहा कि इस बार खेलो इंडिया युवा खेलों में पांच स्वदेशी खेल भी शामिल किए गए। ये हैं - गतका, थांग ता, योगासन, कलरीपायट्टू और मल्लखम्ब।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत में ऐसे खेल की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होने जा रही है जिसका जन्म सदियों पहले भारत में हुआ था। यह है शतंरज ओलिम्पियाड जो 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार इस प्रतियोगिता में 180 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल और फिटनेस की चर्चा तेलंगाना की पूर्णा मालावत के बिना पूरी नहीं हो सकती। पूर्णा ने सेवेन समिट्स चैलेंज को पूरा कर कामयाबी का एक और परचम लहराया है। पूर्णा ने दुनिया की सात सबसे कठिन और ऊंची पहाडि़यों पर चढ़ने की चुनौती पूरी की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्णा ने बुलंद हौसलों के साथ उत्तरी अमरीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर जीत हासिल कर देश को गौरवान्वित किया। पूर्णा ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अद्भुत कारनामा किया था।
प्रधानमंत्री ने मिताली राज का भी उदाहरण दिया जो भारत की सर्वाधिक प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडि़यों में शामिल है। मिताली ने हाल ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिताली न सिर्फ असाधारण खिलाड़ी हैं बल्कि उन्होंने अनेक खिलाडि़यों को प्रेरणा भी दी है।
प्रधानमंत्री ने मिजोरम की राजधानी आइजोल का उदाहरण दिया जहां खूबसूरत नदी चिटे लुई बरसों की उपेक्षा के कारण गंदगी और कचरे के ढेर में बदल गई थी। पिछले कुछ वर्षों से इस नदी को बचाने के प्रयास शुरू हुए। इसके लिए स्थानीय एजेंसियां, स्वयं सेवी संस्थाएं और स्थानीय लोग मिलकर सेव चिटे लुई अभियान चला रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि नदी को स्वच्छ बनाने के इस अभियान ने कचरे से संपदा बनाने का अवसर भी उपलब्ध कराया है।
प्रधानमंत्री ने पुद्दुचेरी का भी उदाहरण दिया जहां लोगों ने जीवन के लिए पुनर्चक्रण अभियान शुरू किया है। इसके तहत हजारों किलो कचरा प्रतिदिन एकत्र किया जाता है और उसमें से जैविक कचरा छांटकर खाद बनाई जाती है। बाकी चीजों को अलग करके उनका पुनर्चक्रण किया जाता है। इस तरह के प्रयास प्रेरणादायी तो हैं ही, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान को भी गति देते हैं।
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में अनोखी साइकिल रैली का भी उदाहरण दिया जहां कुछ लोगों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए साइकिल के माध्यम से शिमला से मंडी जाने का अभियान शुरू किया। ये लोग पहाड़ी सड़कों पर लगभग 175 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे। इस समूह में बच्चों के साथ बुजुर्ग भी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के उदयपुर में सैकड़ों वर्ष पुरानी सुल्तान की बावड़ी का उदाहरण दिया है जो निरंतर अनदेखी के कारण वीरान हो गई थी और कचरे में तबदील हो गई थी। कुछ युवाओं की जागरूकता और प्रयासों के कारण इस बावड़ी का कायाकल्प किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली जुलाई को चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर देश के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। पहली जुलाई को प्रसिद्ध जग्गनाथ यात्रा भी शुरू हो रही है। श्री मोदी ने गुजरात में कच्छ के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने महाराष्ट्र में पंढरपुर यात्रा का भी जिक्र किया। श्री मोदी ने अमरनाथ यात्रा का भी जिक्र किया जो 30 जून से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि शबरीमला सहित इन सभी यात्राओं के दौरान श्रद्धालुओं को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना चाहिए।
-
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर में ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई। 14 साल का बेटा घायल हो गया। घटनास्थल पर एम्बुलेंस या शव वाहन नहीं पहुंचने से मृतकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग ऑटो से रखकर पोस्टमार्टम कराने ले जाना पड़ा।
पुलिस के अनुसार जावली बर्रा टोला निवासी कैलाश पिता छोटेलाल कीर (40), पत्नी गिरजा (35) व पुत्र सौरभ (14) के साथ शादी में पातलकोह बुदनी बाइक से जा रहे थे। कुठारिया, कॉलेज के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 9686 के चालक ने बाइक काे टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी की मौत हो गई। पुत्र को गंभीर चोट आई है। उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया गया।
घटनास्थल पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिस जगह घटना हुई, वहां पर एक भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस कारण मृतकों को लोडिंग ऑटो एवं ट्रैक्टर से माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आना पड़ा। -
जयपुर। जयपुर में द्रव्यवती नदी में शनिवार शाम एक महिला एईएन ने छलांग लगा दी। उसको बचाने के लिए कंपाउंडर पति भी 25 फीट गहरी नदी में कूद गया। ज्यादा पानी और दलदल में फंसने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि पत्नी का ट्रांसफर जयपुर कराने को लेकर दोनों किसी से मिलने वाले थे। इसी बात पर विवाद हो गया। युवक के भाई यादवेंद्र ने ही दोनों की लाशें द्रव्यवती नदी से बाहर निकाली।
एसएचओ महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि द्रव्यवती नदी में डूबने वाली मधुबाला और तरुण कुमार के एक दस महीने की बच्ची भी है। पुलिस ने बताया कि मुधबाला सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में एईएन पद पर थी। पति तरुण कुमार बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स ए-ग्रेड (कंपाउंडर) के पद पर था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। - नई दिल्ली। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी आर.बी. श्रीकुमार को अहमदाबाद में दायर प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उनके खिलाफ निर्दोष लोगों को फंसाने के उददेश्य से कथित आपराधिक षडयंत्र और जालसाजी तथा न्यायालय में 2002 के गुजरात दंगों के मामले में गलत सबूत देने के लिए की गई है। 2002 के दंगों के मामलों में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल की क्लीन चिट को चुनौती दिये जाने वाली याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज करने के एक दिन बाद सीतलवाड़ और आर. श्रीकुमार की गिरफ्तारी की गई है। सीतलवाड़ और आर. श्रीकुमार और अन्य के खिलाफ अहमदाबाद अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्रीकुमार को गुजरात दंगों के बारे में गलत सूचना प्रस्तुत करने को लेकर अहमदाबाद अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है।
-
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा- यू.जी.सी.-एन.ई.टी. 2022 की तिथियां घोषित कर दी गई है। यू.जी.सी. एन.ई.टी. की दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षाएं इस वर्ष एक साथ कराई जाएंगी। यू.जी.सी. एन.ई.टी. 2022 परीक्षा 08 जुलाई को शुरू होकर 14 अगस्त को संपन्न हो जायेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि परीक्षा तिथियों के बारे में विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एन.टी.ए. की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जारी की जायेगी।
- जयपुर। जयपुर के मानसरोवर इलाके में शनिवार को 28 वर्षीय महिला ने द्रव्यवती नदी में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार महिला का पति भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा और इस घटना में दोनों की मौत हो गई। शिप्रापथ थाने के उपनिरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी नदी किनारे बने लैंडस्केप पार्क में गए थे और अचानक महिला मधुबाला ने नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए पति भी कूद पड़ा। अमर सिंह ने कहा कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नदी में पानी ज्यादा गहरा नहीं था लेकिन जिस जगह महिला कूदी वहां नीचे कीचड़ था और दंपती उसमें फंस गए। उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर हम पर मौके पर पहुंचे और एक कांस्टेबल नदी में कूदा। उन्हें रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'' महिला बिजली विभाग में इंजीनियर थी और उसका पति भी बिहार में तैनात सरकारी कर्मचारी था। उनका घर द्रव्यवती नदी परियोजना के पास स्थित है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि महिला अवसाद में थी और दवा ले रही थी। दंपती की एक साल की बच्ची है।