- Home
- देश
-
दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, चार घायल
फतेहपुर (उप्र) .फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हुसेनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सात मील चौराहा के पास साइकिल से जा रहे रिंकू (20) और श्यामू (16) को डंपर (मिनी ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मानपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर थे और साइकिल से मजदूरी करने फतेहपुर शहर जा रहे थे।एसएचओ ने बताया कि एक अन्य घटना में दोपहर करीब एक बजे खंबई बाबा के नजदीक अचाकापुर गांव में एक ट्रक और पिकअप तथा मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। पिकअप में सवार तीन लोग रायबरेली निवासी रामअवध (28), धीरज (26) तथा फतेहपुर निवासी जयप्रकाश (40) घायल हो गए तथा मोटरसाइकिल सवार पवन मौर्य और उसकी पत्नी माया देवी भी घायल हो गई। सभी घायलों को जिले के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मोटरसाइकिल सवार पवन मौर्य (33) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। -
ट्रक-मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन युवकों की मौत
नवादा (बिहार) . बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना अंतर्गत कमल कुरहा गांव के समीप एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था प्रभारी रामयत्न प्रसाद ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि ये तीनों युवक हथमरवा शिव मंदिर के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे जहां से वे जनकपुर मुसहरी किसी काम से जा रहे थे, तभी वे हादसे के शिकार हो गए। - भोपाल. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में विभिन्न स्थानों पर बृहस्पतिवार को आसमानी बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य झुलस कर घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के तीन गांवों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान सुमित्रा बाई (65), सुषमा कवरेती (20) और संतोष कवरेती (30) के रूप में की गयी है उन्होंने कहा कि इन्हीं तीन गांवों में तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसी बीच, पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोबरागड़े ने कहा कि सिवनी जिले में दो अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान तेज सिंह (30) एवं विशाल ठाकुर (20) के रूप में की गयी। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि सिवनी में एक अन्य स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ने से 2025 तक 1.5 करोड़ नौकरियां सृजित होंगी :रिपोर्ट
नयी दिल्ली. जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग की ओर तेजी से बढ़ने से 2025 तक भारत में 1.5 करोड़ नौकरियों के अवसर सृजित हो सकते हैं और बिजली बिल पर होने वाले खर्च की बचत बढ़ सकती है। जी-7 नेताओं के सम्मेलन से पहले बृहस्पतिवार को जारी एक नयी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ‘नौकरियां बढ़ाने और बिल की कटौती : स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के आर्थिक अवसर', रिपोर्ट को ‘वी मीन बिजनेस कोलेशन' और कैम्ब्रिज इकोनोमेट्रिक्स ने प्रकाशित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2025 तक प्रति व्यक्ति बिजली पर आने वाले खर्च में आठ डॉलर या 10 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इसमें कहा गया है कि भारत में यह कटौती 2030 तक 34 डॉलर या 31 प्रतिशत और 2035 तक 74 डॉलर या 52 प्रतिशत होने का अनुमान है। वहीं, नौकरियों के मामले में, रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ने से 2025 तक भारत में 1.5 करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारों ने 2025 तक सभी जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को खत्म करने के लिए इस साल राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई है । इसमें जी-7 राष्ट्रों से घरेलू कोयला चालित ताप बिजली घरों को चरणबद्ध तरीके से 2030 तक बंद करने और तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने को कहा गया है ताकि अगले आठ वर्षों में 70 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। वी मीन बिजनेस कोलिशन की सीईओ मारिया मेंडीलुस ने कहा, ‘‘विश्व के लोगों को जलवायु और आर्थिक आपदा से बचाने के लिए हम जी-7 नेताओं से इस रिपोर्ट में जिक्र की गई नीतियों को लागू करने का आग्रह करते हैं। '' -
आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा सप्ताह में दो दिन दूध
जयपुर. राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को अब सप्ताह में दो दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि उसकी इस पहल से आठवीं तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होने के साथ ही राजकीय विद्यालयों में दाखिले और उपस्थिति बढ़ेगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में घोषित इस योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत राज्य में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को अब ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना' के तहत सप्ताह में दो दिन दूध मिलेगा। यह व्यवस्था मिड डे मील योजना से जुड़े राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में लागू होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) पवन कुमार गोयल ने कहा कि इस योजना के लागू होने से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होने के साथ ही राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि होगी और विद्यार्थियों का 'विद्यालय छोड़ना' भी रुक सकेगा। इससे 'मिड डे मील' की पौष्टिकता में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 69 लाख 21 हजार बच्चों को पाउडर से तैयार दूध सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। इन दिनों में अवकाश होने पर अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर और कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा। गोयल ने बताया कि पाउडर मिल्क की खरीद राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से की जाएगी। आयुक्तालय, मिड डे मील के माध्यम से जिलेवार पाउडर मिल्क का आवंटन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों को निर्धारित दिनों में प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में हुए एक दर्दनाक हादसे में कार सवार एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जल गए। इनके तीन अन्य साथी बुरी तरह से झुलसे हैं, जिनको पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। हादसा आई20 कार के रोड पर लगे पत्थर की बैरिकेड से टकराने से हुआ। कार सवार छात्र रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे। तीनों मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वानी निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस कर रहे हैं। ये गुरुवार अल सुबह आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे 334बी जो कि झज्जर से मेरठ जाता है, से वे सोनीपत पहुंचे। इस बीच उनकी कार बहालगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो कार ड्राइवर सड़क पर लगे पत्थर के बैरिकेड को देख नहीं पाया। उनकी कार तेज रफ्तार में इससे टकरा गई।बैरिकेड से टकराने के बाद कार में आग लग गई। छात्र बाहर नहीं निकल पाए। रात को रोड पर आवागमन कम होने की वजह से कार में फंसे छात्रों को तुरंत मदद नहीं मिल पाई। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने बचाव का काम शुरू किया। तब तक 3 कार सवार छात्रों पुलकित, संदेश और रोहित की जलने से मौत हो चुकी थी। इसमें 3 अन्य अंकित, सोमबीर व नरबीर को लोगों ने बाहर निकाला तो वे बुरी तरह से झुलसे थे और घायल थे। उनको रात को पीजीआई रोहतक ले जाया गया।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद तीनों के शवों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेजा। घायल छात्रों की मदद से उनके परिजनों को सूचना भेजी गई। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। -
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में नाइटी पहनकर चोरी करने वाले गैंग की दहशत देखने को मिल रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात लोहियानगर से नाइटी पहने चोर ने एक ठेकेदार के घर से करीब 20 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसमें रिवॉल्वर, 30 कारतूस, 5 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी शामिल हैं। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर ने नाइटी पहन कर इस घटना को अंजाम दिया। जबकि चोरों ने राइफल को छोड़ दिया। पर उसके पास रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर साथ ले गया। लोहियानगर ओपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के वक्त परिवार के लोग घर में ही थे पर उन्हें इसकी बिल्कुल भी भनक नहीं लगी। आशंका है कि चोर ने बेहोशी की दवा का स्प्रे कर दिया होगा। -
नयी दिल्ली. प्रख्यात सारंगी वादक एवं गायक लाखा खान 30 जून को डेनमार्क में रोसकिल्डे महोत्सव में प्रस्तुति देंगे। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह संगीत महोत्सव यूरोप के सबसे बड़े महोत्सवों में शुमार है और नॉर्डिक क्षेत्र का सबसे बड़ा संगीत महोत्सव है। वर्ष 2021 में पद्म श्री से सम्मानित लाखा खान राजस्थान की मांगणियार परंपरा के प्रमुख प्रतिपादकों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि डेनमार्क में प्रस्तुति को लेकर खुश हूं। पद्म श्री प्राप्तकर्ता ने बताया, मैं पहले भी डेनमार्क जा चुका हूं। मैं रोस्किल्डे महोत्सव में प्रस्तुति को लेकर उत्सुक हूं, जहां हम वहां के संगीत प्रेमियों को भजन और सूफी कलाम पेश करेंगे जो ताल और 'राग' की प्रशंसा करते हैं। उत्सव में, हमें दुनिया भर के साथी संगीतकारों को सुनने का अवसर भी मिलेगा।'' लाखा खान के साथ ढोलक पर उनके बेटे डेन खान, गुड़गांव स्थित म्यूजिक लेबल अमरास रिकॉर्ड्स के सह-संस्थापक अंकुर मल्होत्रा के साथ शामिल होंगे, जो भजन और सूफी कलाम का अंग्रेजी में अनुवाद करेंगे। संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुति के बाद, वे अन्य कार्यक्रमों के लिए जर्मनी जाएंगे।
सिंधी सारंगी के अंतिम उस्तादों में शुमार खान शास्त्रीय संगीत व लोक संगीत दोनों में ही पारंगत हैं। उन्होंने पश्चिमी भारतीय उपमहाद्वीप में बेशुमार भजन, सूफी कलाम और लोकप्रिय हिंदी धुन आदि दिये हैं। वह हिंदी, मारवाड़ी, सिंधी, पंजाबी और मुल्तानी सहित छह से अधिक भाषाओं में गाते हैं।
वर्ष 1971 में शुरू किया गया रॉसकिल्डे महोत्सव संगीत, संस्कृति व मानवतावाद के विकास और सहयोग के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह संगीत समारोह 25 जून 2022 से दो जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। -
नयी दिल्ली. भारत में मलेरिया के मामलों में 2015 के बाद से 86 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है और 2015 तथा 2021 के बीच इस बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या में 79 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। गैर-लाभकारी संगठन ‘मलेरिया नो मोर' की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। ‘मलेरिया उन्मूलन की ओर भारत का सफर' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 और 2019 के बीच मलेरिया से लड़ने के लिए भारत का बजटीय आवंटन दोगुने से अधिक हो गया और 31 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी के बारे में सूचना देने को जरूरी बना दिया गया। इसमें लंबे समय तक चलने वाले नौ करोड़ से अधिक कीटनाशक जाल के वितरण का भी योगदान रहा जिनमें से 4.8 करोड़ कीटनाशक जाल 2019 और 2021 के बीच वितरित किए गए। सरकार का लक्ष्य 2030 तक देश से मलेरिया को खत्म करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान किया जाना बाकी है, जिसमें निजी क्षेत्र, व्यक्तियों और समुदायों से बीमारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में अधिक भागीदारी शामिल है। मलेरिया के मामलों की प्रभावी रूप से सूचना देने में निजी क्षेत्र की भागीदारी, बिना लक्षण वाले मलेरिया के मामलों का पता लगाना, सही समय पर मामलों की सूचना देना और प्रौद्योगिकी नवाचार ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें अधिक काम करने की आवश्यकता है। ‘मलेरिया नो मोर' के कंट्री डायरेक्टर प्रतीक कुमार ने बुधवार को यहां मलेरिया पर आयोजित एक मीडिया वर्कशॉप में कहा कि भारत में मलेरिया को गरीब आदमी की बीमारी के रूप में माना जाता है, इस प्रकार सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंडे में इसे कम प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कार्रवाई और ध्यान बढ़ाने की जरूरत है। कुमार ने कहा, "हालांकि, महत्वाकांक्षी लक्ष्य केवल सरकार द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता और समाज के सभी वर्गों से सक्रिय भागीदारी एवं समर्थन की आवश्यकता है। मलेरिया को खत्म करने के प्रयास में सभी लोग शामिल हों ताकि 2030 तक देश से बीमारी को खत्म करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। -
नयी दिल्ली. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग कालेजों एवं अन्य संबद्ध संस्थानों से उद्योग नीत कोर्स तैयार करने को कहा है ताकि छात्रों के लिये रोजगार प्राप्त होने के अवसर बढ़ें । तकनीकी शिक्षा नियामक ने संस्थानों से उद्योग उन्मुख कोर्स तैयार करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये शीर्ष उद्योगों एवं संबंधित संघों से संवाद करने को कहा है। कालेजों के प्राचार्यो एवं संस्थानों के प्रमुखों को लिखे पत्र में एआईसीटीई ने कहा, ‘‘ एआईसीटीई ने उद्योग उन्मुख एवं कौशल आधारित कोर्स तैयार करने तथा छात्रों को उद्योग में इंटर्नशिप का अवसर सुगम बनाने के लिये शीर्ष उद्योगों और संबंधित संघों के साथ एमओयू (सहमति पत्र) किया है ।'' परिषद ने कहा कि उद्योग अब विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों में महत्वपूर्ण तकनीकी कौशल, डिजिटल कौशल और व्यवसायिक कौशल प्रदान करने में समर्थन देने के लिये आगे आ रहे हैं । पत्र में संस्थान के प्रमुखों से कहा गया है, ‘‘आपसे आग्रह किया जाता है कि शीर्ष उद्योगों और उद्योग संघों के साथ उद्योग नीत कोर्स विकसित करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये संवाद करें । छात्रों को ऐसे कोर्स पूरा करने पर ‘क्रेडिट' प्रदान किया जाए । यह छात्रों को उद्योगों के अनुरूप तैयार करने एवं उनके लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगा।
-
मुंबई. लोकप्रिय पार्श्व गायिका चिन्मयी श्रीपदा और अभिनेता-निर्देशक राहुल रवींद्रन जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। श्रीपदा ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
हालांकि उन्होंने बच्चों के जन्म के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, लेकिन गायिका ने कहा कि दंपति ने नवजात बच्चों का नाम द्रिप्ता और शरवस रखा है। श्रीपदा ने इंस्टाग्राम पर राहुल रवींद्रन को टैग करते हुए लिखा, ‘‘द्रिप्ता और शरवस। हमारी दुनिया का नया और हमेशा बना रहने वाला केंद्र।'' श्रीपदा और राहुल रवींद्रन ने मई 2014 में शादी की थी। -
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश). सुलतानपुर के गोसाईगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह रोडवेज की एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह तीन छात्र एक मोटरसाइकिल से फरीदपुर स्थित अपने स्कूल जा रहे थे,तभी रास्ते में गोसाईगंज इलाके में अयोध्या की तरफ से आ रही प्रयागराज डिपो की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दिव्यांश सिंह (20) और दानेश्वर सिंह (23) की मौके पर ही मौत हो गई तथा कुलदीप नामक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-
मंगलुरू. एक त्वरित खोज और बचाव (एसएआर) मिशन में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने तकनीकी खराबी के बाद पानी में डूब रहे विदेशी वाणिज्यिक जहाज ‘‘एमवी प्रिंसेस मिरल'' से सीरिया के 15 नाविकों को बचाया। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। एमवी प्रिंसेस मिरल के चालक दल ने एक दरार का पता चलने के बाद जहाज को छोड़ दिया। दरार से जहाज में पानी भरने लगा था। मंगलवार को यह डूब गया। आईसीजी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों विक्रम और अमर्त्य ने विदेशी जहाज तक पहुंचने और चालक दल को बचाने के लिए कठिन बचाव अभियान चलाया। जहाज चीन के तियानजिन से लेबनान के बेरूत तक आठ हज़ार टन वजन के इस्पात के तार ले जा रहा था। दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त के वी राजेंद्र ने बताया कि जहाज उल्लाल तट से पांच से छह समुद्री मील दूर था। -
नोएडा (उप्र) . गौतमबुद्ध नगर के सरकारी स्कूल में तैनात ऐसी कम से कम 10 शिक्षिकाओं के बारे में शिक्षा विभाग को जानकारी मिली है जो गत कई साल से पढ़ाने नहीं आ रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के करीब 511 स्कूल हैं। इनमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के चारों ब्लॉक से वर्ष 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 से दस शिक्षिकाएं बिना अवकाश के गायब हैं। इनमें बिसरख ब्लॉक की चार, दादरी ब्लॉक की तीन, दनकौर की दो और जेवर की दो शिक्षिकाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन शिक्षिकाओं को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। लक्ष्मी ने बताया कि इस मामले मे संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी मांगी गई है। ऐसे शिक्षिकाओं के कागजों की जांच पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि इन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। -
अयोध्या (उप्र). अयोध्या में सरयू नदी में स्नान कर रहे संभवतः पति और पत्नी पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला बोल दिया और पति को गाली देते हुए बेरहमी से पीटा। पुलिस ने बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत सरयू नदी के किनारे की यह घटना मंगलवार की है, जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवा दंपति नदी में स्नान कर रहा है और चूंकि महिला तैरना नहीं जानती, इसलिए तेज बहाव के डर से पुरुष ने उसे पकड़ रखा है। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात कथित बदमाशों ने पुरुष और महिला को खींचकर पानी से बाहर किया और पुरुष की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लोगों का आरोप था कि यह दंपति साथ में स्नान कर अश्लीलता फैला रहे थे। पुलिस ने कहा कि उसे इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दंपति और हमला करने वाले कथित बदमाशों को तलाशने का प्रयास कर रही है। -
जयपुर/ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत झुंझुनूं में सात से नौ जुलाई के बीच आयोजित हो रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर की “प्रांत प्रचारक बैठक” में शामिल होंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जयपुर में बताया कि बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सी.आर. मुकूंद, अरुण कुमार व रामदत्त शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित रहती है।
उन्होंने बताया कि बैठक में संघ के प्रशिक्षण वर्ग- “संघ शिक्षा वर्ग“ के वृत्त एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजनाओं आदि विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार विमर्श होगा। आरएसएस के संगठन की दृष्टि से यह बैठक हर वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें पदाधिकारी विभिन्न गतिविधियों, वर्तमान विषयों का जायजा लेते हैं और वर्ष में आगे की योजना तैयार करते हैं । वर्ष 2025 में आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसे में संघ देशभर में संगठन का विस्तार करना चाहता है। समझा जाता है कि बैठक में इसके बारे में भी चर्चा होगी । -
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन करेगी । एनटीए ने बुधवार को यह घोषणा की । एनटीए के बयान के अनुसार, सीयूईटी का आयोजन देश के 554 शहरों एवं भारत से बाहर 13 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर कम्प्यूटर आधारित प्रारूप (सीबीटी) में किया जायेगा । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार, इस परीक्षा के लिये अब तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये पंजीकरण कराया है जिसमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं । इनमें 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं । एक छात्र ने औसतन पांच से अधिक विश्वविद्यालयों के लिये आवेदन किया है। सीयूईटी (स्नातक) का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई तथा 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त 2022 को किया जायेगा । यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक ट्वीट कर छात्रों को एनटीए की वेबसाइट से अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया है।
-
भोपाल. मध्यप्रदेश में जून-जुलाई में होने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में राज्य में 993 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त किए गये हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ‘प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी' में 1,25,614 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है और अभी तक 14,599 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गयी है। मध्यप्रदेश में 25 जून से लेकर 15 जुलाई तक पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव होने हैं।
-
बेंगलुरू. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा कि वह 30 जून को अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के दूसरे समर्पित वाणिज्यिक मिशन 'पीएसएलवी-सी53' की शुरुआत करेगा जो सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लेकर जाएगा। दो अन्य उपग्रहों के साथ डीएस-ईओ उपग्रह को ले जाने वाला प्रक्षेपण यान श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से भारतीय समयानुसार शाम छह बजे उड़ान भरेगा। प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती 29 जून को शाम पांच बजे से शुरू होगी।
यह पीएसएलवी का 55वां मिशन होगा और पीएसएलवी-कोर अलोन वैरिएंट का उपयोग करते हुए 15वां मिशन तथा दूसरे लॉन्च पैड से 16वां पीएसएलवी प्रक्षेपण होगा।-file photo
-
चंपावत. उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि बनबसा थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (विशेष) विजयलक्ष्मी (59) ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास को जा रही थी कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर बनबसा थाने के पार्किंग में खड़े पुलिस वाहन और स्टाफ के वाहनों से जा टकराया। उन्होंने बताया कि ट्रक की चपेट में आकर विजयलक्ष्मी एवं अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी (आपरेशन) अभिनव चौधरी विजयलक्ष्मी को चिकित्सालय ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई है, वहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । -
जम्मू. थल सेना, पुलिस और असैन्य अधिकारियों के एक संयुक्त सम्मेलन में बुधवार को यहां आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना की टाइगर डिवीजन ने संयुक्त सुरक्षा समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसकी सह-अध्यक्षता जनरल ऑफिसर कमांडिंग, राइजिंग स्टार कोर, लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार ने की तथा जम्मू तथा सांबा में सुरक्षाबलों की तैयारियों का समन्वय किया। पवित्र अमरनाथ गुफा में बनने वाले हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए 43 दिन लंबी यात्रा 30 जून को दो मार्गों-पहलगाम और बाल्टाल से शुरू होगी। प्रवक्ता ने कहा, "उच्चस्तरीय बैठक के दौरान यात्रा के लिए खतरे की आशंका और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।" उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, जम्मू और सांबा के उपायुक्त, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी, राज्य खुफिया ब्यूरो के उप निदेशक, जम्मू और सांबा के फॉर्मेशन कमांडर और ब्रिगेड कमांडर शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने यहां भगवती नगर में तीर्थयात्रियों के मुख्य शिविर यात्री निवास और उसके आसपास मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है।
-
नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जेईई मेन जून 2022 आज से शुरू हो गई है। । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी देश के 501 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में स्थित विभिन्न केन्द्रों में 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून को परीक्षा संचालित करेगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- सीयूईटी-अंडर ग्रैजुएट देश के 554 शहरों और बाहर के 13 शहरों में 15 जुलाई से संचालित करेगी। सीयूईटी अंडर ग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा 15, 16, 19, 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा - सी बी टी प्रणाली से होगी।
करीब ग्यारह लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने सीयूईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। मार्च में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने घोषणा की थी कि 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की परीक्षा में प्राप्त अंक अनिवार्य रूप से मान्य होंगे तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय अपने लिए न्यूनतम पात्रता मानदण्ड निर्धारित कर सकते हैं।44 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालयों, 11 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 19 निजी विश्वविद्यालयों ने अकादमिक वर्ष 2022-23 के लिए अंडर ग्रैजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी में शामिल होने का आवेदन किया है। -
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो ने आज तडके फ्रेंच गयाना के कौरू से संचार उपग्रह जी-सैट 24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसरो ने जी सैट-24 का निर्माण न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड- एन एस आई एल के लिये किया है। जी सैट-24 चार हजार एक सौ अस्सी किलोग्राम वजन वाला 24 केयू बैंड का संचार उपग्रह है जो पूरे भारत में डी टी एच ऐप की जरूरतें पूरी करेगा। अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है। एन एस आई एल अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत भारत सरकार की कंपनी है जिसने समूची उपग्रह क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी है।
-
नागपुर। नागपुर के सदर इलाके में राजभवन परिसर से चंदन के दो पेड़ काटने के बाद चोरी कर लिये गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस चोरी का पता सुबह उस समय चला, जब एक माली ने दो कटे हुए पेड़ों का हिस्सा देखा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- गुवाहाटी। असम में ब्रह्मपुत्र, बराक एवं उनकी सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही। राज्य में इस प्राकृतिक आपदा के कारण सात और लोगों की जान चली गई एवं करीब 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौत के नये मामलों के बाद इस साल प्राकृतिक आपदा के कारण इस साल 89 लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने बाढ़ प्रभावित नलबाड़ी और कामरुप जिलों में राहत शिविरों का दौरा किया और कहा कि जल्द ही राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, भुवनेश्वर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी बचाव अभियान में मदद के लिए असम भेजे गये हैं। बराक घाटी में करीमगंज और कचार जिलों में बराक एवं कुशियारा नदियों का जलस्तर बढ़ते जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की चार इकाइयां बचाव अभियान में मदद के लिए भुवनेश्वर से सिलचर भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ एनडीआरएफ की चार इकाइयां यानी कुल 105 कर्मी बराक घाटी में बचाव अभियान चलाने के लिए सिलचर भेजे गये हैं। '' उन्होंने इस ‘त्वरित मदद ' के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। कचार में 506 गांव के 2.16 लाख लोग और करीमगंज में 454 गांव के 1.47 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य में 36 में से 32 जिलों में करीब 48 लाख लोग बाढ की इस दूसरी लहर से बेहाल हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य के 36 में से 32 जिलों के 55,42,053 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बारपेटा सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां 12.51 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। लगातार बारिश के कारण आयी बाढ़ के चलते 2.62 लाख लोगों ने 862 राहत शिविरों में शरण ली है। राहत कार्य में लगी एजेंसियों ने पिछले 24 घंटे में 11,292 लोगों एवं 27,086 मवेशियों को बाढ़ वाले क्षेत्रों से बाहर निकाला । केंद्रीय जल आयोग के बुलेटिन के अनुसार, नगांव जिले के कामपुर में कोपिली नदी और निमाटिघाट, तेजपुर, गुवाहाटी, कामरूप, ग्वालपाड़ा और धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी तथा पुथिमारी, पागलडिया, बेकी, बराक, कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बारपेटा, कचार, दारांग, ग्वालपाड़ा, कामरूप (मेट्रो) और करीमगंज के शहरी इलाकों में भी बाढ़ की खबर है तथा कामरूप एवं करीमगंज में दिन में भूस्खलन हुआ। कुल 1,13,485.37 हेक्टयर क्षेत्र में लगी फसल एवं 33,84,326 जानवरों पर बाढ़ का असर पड़ा है। दो तटबंध टूट गये तथा 316 सड़कें एवं 20 पुल क्षतिग्रस्त हो गये।