- Home
- देश
- सागर द्वीप. पश्चिम बंगाल सरकार ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में पवित्र स्नान की तैयारियों के तहत दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप और उसके आसपास लगभग 13,000 पुलिस कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि गंगासागर मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अभी दो-तीन दिन का समय और लगेगा। अधिकारी ने बताया, “हमने इस साल मेले के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। इस वर्ष अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि हमें बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है।” उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादे पोशाक वाले सुरक्षाकर्मियों को भी सागर द्वीप और उसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, पिछले वर्षों की तरह प्रशासन इस साल भी तटरक्षक बल की मदद से तटों की निगरानी करेगा और मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान भी मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सागर द्वीप के चारों ओर, खासकर कचुबेरिया से मेला क्षेत्र तक और कपिल मुनि आश्रम के आसपास अतिरिक्त लाइट लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों की हलचल पर कड़ी नजर रखने के लिए अतिरिक्त टावर स्थापित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, “प्रशासन ने कुल 1,150 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। यहां डीएसपी (पुलिस उपायुक्त) रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, नागरिक स्वयंसेवक और राज्य आपदा प्रबंधन के कर्मी भी मौजूद रहेंगे।” मकर संक्रांति के दौरान गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए सागर द्वीप पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं।
- जयपुर. राजस्थान सरकार ने सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए पहली बार सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स' के लिए नव प्रसारक नीति जारी की है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी इस नीति में नव प्रसारकों के लिए दो श्रणियां बनाई गई हैं। श्रेणी ‘ए' में एक लाख से अधिक ‘सब्सक्राइबर' अथवा ‘फॉलोअर्स' वाले सोशल मीडिया ‘इनफ्लुएंसर्स' को और श्रेणी ‘बी' में न्यूनतम सात हजार से एक लाख तक ‘सब्सक्राइबर' अथवा ‘फॉलोअर्स' वाले सोशल मीडिया ‘इनफ्लुएंसर्स' को रखा गया है। एक सरकारी बयान के अनुसार जिला स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में एक-एक नव प्रसारक और संभाग स्तर पर श्रेणी ‘ए' में दो एवं ‘बी' में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा। नव प्रसारक ‘फेसबुक', ‘एक्स', ‘इंस्टाग्राम' और ‘यूट्यूब' में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों से संबंधित एक पोस्ट प्रतिदिन ‘अपलोड' करेंगे। साथ ही, सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया ‘हैंडल्स' के पोस्ट्स को प्रतिदिन ‘शेयर' अथवा ‘री-पोस्ट' कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। विभाग इन ‘इन्फ्लुएंसरों' को विषय सामग्री निर्माण, वीडियो और ऑडियो संपादन, एसईओ, सोशल मीडिया प्रबंधन और ब्रांडिंग कौशल में प्रशिक्षण देकर सहायता करेगा। बयान के अनुसार "उन्हें इन कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपने प्लेटफार्मों पर सरकारी सामग्री को साझा करने या फिर से पोस्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।" राजस्थान भर में कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स' को शामिल करने के लिए राज्य बजट 2024-25 में नीति की घोषणा की गई थी।
- नयी दिल्ली. भारत ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए दो विशेष श्रेणी के वीजा शुरू किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने 'ई-छात्र वीजा' और 'ई-छात्र-एक्स' वीजा पेश किए हैं और सभी आवेदकों को सरकार द्वारा शुरू किए गए 'स्टडी इन इंडिया' (एसआईआई) पोर्टल का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि ई-छात्र वीजा सुविधा का लाभ एसआईआई पोर्टल पर पंजीकृत पात्र विदेशी छात्र उठा सकते हैं, जबकि ई-छात्र-एक्स वीजा का लाभ ई-छात्र वीजा धारकों के साथ रहने वालों को मिलेगा। एसआईआई पोर्टल से उन विदेशी छात्रों की दाखिला प्रक्रिया सुविधाजनक बनेगी जो भारत में दीर्घकालिक या अल्पकालिक कोर्स करना चाहते हैं। छात्रों को ‘इंडियन वीजा ऑनलाइन' पोर्टल पर अलग से वीजा के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन उनके आवेदन की प्रामाणिकता एसआईआई आईडी द्वारा जांची जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि इसलिए छात्रों के लिए एसआईआई वेबसाइट के माध्यम से भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि ई-छात्र वीजा ऐसे विदेशी नागरिकों को दिया जाएगा, जो भारत में अध्ययन के लिए दाखिला लेंगे और जो भारत में वैधानिक व नियामक निकाय द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित, पूर्णकालिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और ऐसे अन्य औपचारिक प्रोग्राम में अध्ययन करना चाहते हैं। पाठ्यक्रम की अवधि के आधार पर पांच साल तक के लिए छात्र वीजा जारी किए जाएंगे। वीजा की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।
- महाकुम्भ नगर. एक सप्ताह में प्रारंभ होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में साधु संत अपनी कुटिया लगभग बसा चुके हैं। ऐसे में इस मेले में एक ऐसे संत भी हैं जो कुटिया में नहीं, बल्कि एक बस में प्रवास करते हैं जहां एक संपूर्ण देवालय भी स्थापित है। सेक्टर-18 में संगम लोअर मार्ग पर अलोपशंकरी चौराहे के पास बन रहे शिविर में पिछले एक माह से खड़ी सफेद रंग की बस सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है जिसमें कथित तौर पर विश्व का सबसे वजनी ‘स्फटिक' शिवलिंग रखा है। स्वामी सच्चिदानंद चैतन्य जी ने बताया, ‘‘वर्ष 1992 में उज्जैन सिंहस्थ कुम्भ के लिए उनके गुरु जी श्री लक्ष्मण चैतन्य ब्रह्मचारी जी ने यह बस तैयार कराई थी जिसे उन्होंने नाम दिया ‘श्री श्री हरसिद्धी'। यह बस हर सिद्धियों की प्रदाता है। इसके बाद उन्होंने संपूर्ण तीर्थों का भ्रमण किया।'' डा. श्री लक्ष्मण चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज, धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य थे और वाराणसी में अखिल भारतीय धर्म संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे थे। उन्होंने बताया, “गुरु जी ने बस के ऊपर एक चौकोर टंकी बनवाई थी जिसमें उन्होंने उन सभी तीर्थों, सरोवरों का पवित्र जल एकत्र किया जिनका शास्त्रों, पुराणों में वर्णन है। फिर सभी 12 ज्योतिर्लिंगों का इस जल से अभिषेक किया और यहां रखे स्फटिक के शिवलिंग का उन 12 ज्योतिर्लिंगों से स्पर्श कराया।” स्वामी सच्चिदानंद चैतन्य ने बताया कि 2001 में गुरु जी काशी में ब्रह्मलीन हो गए जिसके बाद उनकी शिष्या गुरु मां डॉ. कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारिणी (अम्मा जी) ने भी अपना पूरा जीवन इसी बस में व्यतीत किया और 2023 में गुरु मां ने भी शरीर त्याग दिया। उन्होंने बताया कि गुरु जी और गुरु माता ने इसी बस में जप-तप किया, तीर्थ यात्रा की। उन्होंने बताया, ‘‘पहले इस बस में रसोई, शौचालय सभी सुविधाएं थीं। इस बस में पीछे का हिस्सा खोलकर इसे मंच का रूप दिया जा सकता है। इस बस में ही शुद्धता के साथ भोजन प्रसाद तैयार करने के लिए अनाज के भंडारण की व्यवस्था है।'' स्वामी सच्चिदानंद चैतन्य ने बताया कि इतने पुराने मॉडल की इस गाड़ी का टाटा के पास कोई सामान (कल पुर्जा) नहीं है, लेकिन मैकेनिक इतनी पुरानी गाड़ी (टाटा 1210 मॉडल) का दर्शन करके आनंदित हो जाते हैं और कहीं ना कहीं से जुगाड़ कर गाड़ी बना देते हैं। बस में रखे स्फटिक शिवलिंग के बारे में उन्होंने बताया कि यह शिवलिंग उनके गुरु ने इस बस में स्थापित किया जिसका वजन 65 किलो है और दावा किया कि यह विश्व का सबसे बड़ा स्फटिक का शिवलिंग है।
-
जम्मू. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवगठित जम्मू रेल मंडल का ऑनलाइन माध्यम से सोमवार को उद्घाटन करेंगे। इससे भारत के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में रेल सेवाओं के कुशल प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त होगा। जम्मू में नये रेल मंडल की स्थापना के साथ ही इस क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है। यह अहम घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कटरा से कश्मीर के लिए बहुप्रतीक्षित ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन से पहले मंगलवार को अंतिम परीक्षण होना है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री कल नयी दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से जम्मू रेल मंडल का उद्घाटन करेंगे।'' जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किशोर शर्मा शामिल होंगे और इसे संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के भी इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। जम्मू मुख्यालय वाले इस नवनिर्मित मंडल के साथ फिरोजपुर मंडल का पुनर्गठन होगा।
जम्मू रेल मंडल में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किलोमीटर मार्ग), भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी), बटाला (छोड़कर)-पठानकोट (68.17 किमी) और पठानकोट-जोगिंदर नगर (छोटी लाइन, 163.72 किमी) शामिल हैं। जम्मू रेल मंडल के तहत आने वाले रेल खंडों की कुल लंबाई 742.1 किमी होगी। वर्तमान में, भारतीय रेलवे देश भर में 17 जोन और 68 मंडलों के माध्यम से अपना ट्रेन सेवाओं का परिचालन करता है। नव गठित मंडल भारत की प्रतिष्ठित रेल परियोजनाओं के संचालन की देखरेख करेगा, जिसमें देश का पहला केबल-आधारित रेल पुल, अंजी खाद पुल और कौरी में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे मेहराब पुल शामिल हैं। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के दस साल के शासन को ‘‘आपदा'' करार दिया और कहा कि इसके सत्ता से हटने से ही राजधानी में सुशासन का राज स्थापित होगा। राजधानी के रोहिणी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का दिल जीतने का सबसे ‘‘स्वर्णिम अवसर'' बताया और जनता से दिल्ली को ‘‘आप-दा'' से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा' से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा' नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे।'' प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं। मैं सभी उम्मीदवारों से भी कहूंगा कि दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर है। आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा' से मुक्ति दिलाइए।'' मोदी ने कहा कि जिस ‘आप-दा' सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टिकोण न हो और जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है। ये ‘आप-दा' वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं।'' मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती है या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है। उन्होंने कहा, ‘‘... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था।'' मोदी ने कहा, ‘‘इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है... इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है।
-
नयी दिल्ली. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के पोरबंदर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का नेतृत्व किया जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने गुवाहाटी से इस पहल का समर्थन किया। मांडविया के साथ 150 से अधिक साइकिल सवारों ने उनके लोकसभा क्षेत्र पोरबंदर के उपलेटा में म्यूनिसिपल आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से तालुका स्कूल क्रिकेट ग्राउंड तक पांच किलोमीटर का सफर तय किया। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बोरगोहेन देश के विभिन्न हिस्सों से अन्य प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के क्षेत्रीय केंद्र से साइकिलिंग पहल में शामिल हुईं। पूर्व राष्ट्रमंडल हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम सिंह ने भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपना समर्थन देने का संकल्प लिया। पिछले महीने मांडविया द्वारा शुरू किए जाने के बाद से देश भर में 2500 से अधिक स्थानों पर साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। मांडविया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘साइकिल चलाना प्रदूषण का समाधान है। यह अच्छे स्वास्थ्य का मंत्र है। सभी को साइकिल चलानी चाहिए क्योंकि यह फिट रहने के लिए फायदेमंद है। आप एक ग्रुप बना सकते हैं और साथ में साइकिल चला सकते हैं। '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2019 में ‘फिट इंडिया' पहल की शुरुआत की थी। खेल मंत्रालय भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) और ‘माई भारत' के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का आयोजन करता है।
-
भुवनेश्वर. पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर रविवार तड़के एक ड्रोन देखे जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। ड्रोन तड़के करीब 4:10 बजे मंदिर के ऊपर देखा गया और यह करीब आधे घंटे तक मंडराता रहा, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं उत्पन्न हो गईं, क्योंकि यह क्षेत्र उड़ान निषिद्ध क्षेत्र है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं।
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने चिंता जताते हुए कहा, ‘‘मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है और स्वीकार्य नहीं है। सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुरी एसपी (पुलिस अधीक्षक) ने टीम गठित करके घटना की जांच शुरू कर दी है। मुझे उम्मीद है कि संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी और ड्रोन जब्त कर लिया जाएगा।'' हरिचंदन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार मंदिर परिसर के चारों ओर स्थित चार निगरानी टावरों पर चौबीसों घंटे पुलिस कर्मियों को तैनात करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि किसी व्लॉगर ने मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाया होगा। हालांकि, इसके पीछे गलत इरादा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। -
पोरबंदर. गुजरात के पोरबंदर के बाहरी इलाके में स्थित हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर उतरने के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई जिससे चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई जब आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर' (एएलएच) नियमित उड़ान से लौट रहा था। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के रनवे पर उतरने की कोशिश करते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गई। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जडेजा ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया, ‘‘ उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक ने अस्पताल लाए जाने के बाद दम तोड़ दिया।'' उन्होंने बताया कि चालकदल के सदस्यों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
-
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को यहां कहा कि सिंधु घाटी लिपि एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है और उन्होंने इसे पढ़ने वाले को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की। सिंधु सभ्यता की खोज के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए स्टालिन ने कहा, ‘‘हम अब भी सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि को स्पष्ट रूप से समझने में असमर्थ हैं।'' उन्होंने कहा कि इसे समझने का विद्वान आज भी प्रयास कर रहे हैं और ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर इस लिपि की पहेली को सुलझाने वाले व्यक्तियों या संगठनों को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। सिंधु सभ्यता, जो सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, अपनी शहरी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और इसकी लिपि को अब तक पढ़ा नहीं जा सका है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को ऐसी सरकार चाहिए जो चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित हो। मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में दिल्ली-एनसीआर के लिए रविवार को बेहद महत्वपूर्ण दिन भी बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।”वह साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए।”विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय संपर्क के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजानाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर करारा हमला भी किया था।मोदी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था, “मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब को घर मिले।” उन्होंने केजरीवाल को ‘कट्टर बेईमान’ और दिल्ली सरकार को राजधानीवासियों के लिए ‘आपदा’ करार दिया था। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली को 12,200 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। उन्होंने नमो भारत कॉरिडोर के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया। यह हाई-टेक ट्रेन शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी।इसके साथ ही, पीएम मोदी ने जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक नए मेट्रो कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से दिल्ली और एनसीआर के लोगों की यात्रा और भी आसान और तेज़ होगी। नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के ये नए कॉरिडोर क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं।
नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज की शुरुआत के साथ दिल्ली-मेरठ के बीच कनेक्टिविटी को नया मुकाम मिला है। अब तक साहिबाबाद से मेरठ के बीच 42 किलोमीटर लंबा रूट चालू था, जिसमें कुल 9 स्टेशन शामिल थे, लेकिन अब इस नए फेज के जुड़ने से यह रूट 55 किलोमीटर लंबा हो गया है और स्टेशन की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो गई है। यह विस्तार न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा।दिल्ली-मेरठ के बीच अब सफर और तेज़, और सुविधाजनक हो गया है। नए फेज के साथ यह कॉरिडोर विकास और प्रगति की रफ्तार को और आगे ले जाएगा।4600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नमो कॉरिडोर का नया फेजनमो कॉरिडोर के नए फेज के तहत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक 13 किलोमीटर का स्ट्रेच बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने में 4600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।खास बात यह है कि भविष्य में इसे न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है।शाम 5 बजे से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेनरविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह ट्रेन हर 15 मिनट पर स्टेशन पर पहुंचेगी।सिर्फ 45 मिनट में दिल्ली से मेरठनमो भारत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का समय बचेगा। पहले जहां दिल्ली से मेरठ जाने में घंटों लगते थे, अब यह सफर सिर्फ 40 से 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।यह नया फेज सिर्फ ट्रेन सेवा ही नहीं, बल्कि तेज और सुरक्षित यात्रा का वादा भी है। नमो भारत की शुरुआत के साथ, दिल्ली-एनसीआर के यात्री आधुनिक परिवहन की नई उड़ान भरने को तैयार हैं।6 किलोमीटर का हिस्सा होगा भूमिगतनमो भारत ट्रेन का नया कॉरिडोर 6 किलोमीटर भूमिगत होगा, जिसमें आनंद विहार स्टेशन भी शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत ट्रैक पर दौड़ेंगी। आनंद विहार स्टेशन इस कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक होगा। आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक का सफर केवल 35 मिनट में पूरा किया जाएगा।यात्रा होगी और आसानइस परियोजना में यात्रियों की सुविधा के लिए मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन को प्राथमिकता दी गई है। इसका उद्देश्य सफर को सरल और आरामदायक बनाना है। यह योजना पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत तैयार की गई है। आनंद विहार स्टेशन का निर्माण तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन नई तकनीकों के इस्तेमाल से इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। - जाजपुर (ओडिशा) .ओडिशा के जाजपुर जिले में लूटपाट के प्रयास में हथियारबंद लोगों ने शनिवार दोपहर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान आभूषण दुकान के कर्मचारी सुनील कुमार राय और सोती गांव निवासी नीला माधव पांडा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, राय अपनी दुकान का पैसा जमा कराने के लिए मोटरसाइकिल से बैंक जा रहा था, तभी अपराह्न करीब 1.30 बजे उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राय ने दम तोड़ दिया। वहीं, सूत्रों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर आए चार अज्ञात हथियारबंद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने राय पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राय की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि समस्या पैदा होने की आशंका में हथियारबंद लोगों ने स्थानीय लोगों पर गोली चला दी, जिससे पांडा की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हथियारबंद लोगों का पीछा किया और उनमें से दो को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य की तलाश शुरू कर दी।
- विरुधुनगर. तमिलनाडु में विरुधुनगर के निकट पटाखा बनाने के कारखाने में शनिवार को विस्फोट होने से छह कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विस्फोट सुबह उस समय हुआ जब श्रमिक विनिर्माण प्रक्रिया के तहत रासायनिक-कच्चे माल को मिलाने में लगे थे, जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई तथा कारखाना परिसर के चार कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल कर्मचारी मोहम्मद सुदीन को निकटवर्ती मदुरै स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक सुपरवाइजर और एक फोरमैन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मदुरै के सरकारी अस्पताल में घायल कर्मियों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने घायल कर्मी को एक लाख रुपये देने का आदेश दिया है। मृतकों की पहचान एस. शिवकुमार (56), एस. मीनाक्षी सुंदरम (46), आर. नागराज (37) और जी. वेलमुरुगन, एस. कामराज और आर. कन्नन (तीनों की उम्र 54 वर्ष) के रूप में की गई। पार्टी नेताओं ने इस हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया।अन्नाद्रमुक प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी ने राज्य सरकार की ‘संवेदनहीनता' की निंदा की और आरोप लगाया कि उसने सुरक्षा ऑडिट नहीं किया।
- नयी दिल्ली. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की हाल की खबरों के मद्देनजर, भारत सभी उपलब्ध माध्यम से स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और डब्ल्यूएचओ से समय पर अद्यतन जानकारी साझा करने का भी अनुरोध किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत एचएमपीवी मामलों की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पूरे वर्ष एचएमपीवी के रुझानों की निगरानी करेगी। मंत्रालय ने बताया कि स्थिति पर चर्चा के लिए शनिवार को यहां स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), आपातकालीन चिकित्सा राहत (ईएमआर) प्रभाग और एम्स-दिल्ली सहित अस्पतालों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद तथा वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर इस बात पर सहमति बनी कि चल रहे फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन में स्थिति असामान्य नहीं है। इसमें कहा गया कि खबरों से जानकारी मिली है कि श्वास संबंधी बीमारियों में वर्तमान उछाल का कारण इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी हैं, जो इस मौसम में होने वाले सामान्य रोगाणु हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार सभी उपलब्ध माध्यम से स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और डब्ल्यूएचओ से भी चीन की स्थिति के बारे में समय पर अद्यतन आंकड़े साझा करने का अनुरोध किया गया है।
- फरीदाबाद. फरीदाबाद के करनेरा गांव में करीब छह हथियारबंद लोगों ने शनिवार तड़के हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना 1.5 लाख रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हमलावर आठ फुट ऊंची दीवार फांदकर घर में घुसे।करनेरा गांव के निवासी नवीन त्यागी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, लगभग छह लोग रात करीब 12:15 बजे उनके घर में घुस आए। शिकायत के मुताबिक इस दौरान पूरा परिवार सो रहा था, केवल त्यागी की बेटी पूर्वांशी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनमें से दो ने उन्हें और उनकी मां को चाकू के बल पर बंधक बना लिया।उन्होंने कहा, "तीन अन्य लोग मेरी पत्नी के कमरे में गए और उस पर देशी बंदूक तान दी तथा अलमारी से पैसे निकाल लिए।" पुलिस के अनुसार त्यागी ने कहा, "उन्होंने दूसरी अलमारी की चाबी ली और दो सोने के हार, चार अंगूठियां, दो चेन, एक सोने का सिक्का, दो मोबाइल फोन और करीब ढाई किलो चांदी निकाल ली और फरार हो गए।" शिकायत के बाद सेक्टर 58 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं।
- नोएडा. गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले लोगों ने बीते नौ महीने में करीब 2,100 करोड़ की शराब पी, जो वर्ष 2023 की इस अवधि में पी गई शराब की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2023 में इस अवधि के दौरान नोएडा में 1,900 करोड़ रुपये की शराब बिकी हुई थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल अप्रैल से दिसंबर तक गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न शराब की दुकानों पर 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जिसमें अंग्रेजी, देसी शराब तथा बियर शामिल है। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में देसी शराब की बिक्री 1,078,65,84 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89,76,540 लीटर तथा बियर की बिक्री 2,14,76,507 लीटर रही। उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में शराब की 564 दुकान हैं।अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मुद्रित दाम से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले 74 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, दुकानदारों को नोटिस दिया गया है और तथा सेल्समैन को निलंबित किया गया है।
- दुमका (झारखंड). दुमका जिले में शनिवार को एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दुमका के अंचल अधिकारी अमर कुमार ने बताया कि यह घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत दासरईडीह गांव के पास उस समय घटी जब वे मसानजोर बांध से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। दुमका स्थित एक अधिवक्ता ने बताया कि मृतकों में उनका छोटा भाई, उनकी पत्नी और बेटी शामिल हैं। मुफस्सिल थाने के प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा।
- पुणे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि राजनीति को लेकर उनकी राय अच्छी नहीं है, क्योंकि इसमें “इस्तेमाल करो और फेंको” की रणनीति अपनाई जाती है। उन्होंने सवाल किया कि राजनीति में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने की होड़ रहती है, ऐसे में लोगों की विचारधारा और निष्ठा कहां चली जाती है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गडकरी ने यह भी कहा कि देश में विचारधारा नहीं, बल्कि विचारों का खालीपन समस्या है। उन्होंने कहा, “कई लोग सत्ता में आने वाली पार्टी में शामिल हो जाते हैं, ऐसे में उनकी विचारधारा और निष्ठा कहां चली जाती है? हमारे देश में विचारधारा नहीं, बल्कि विचारों का खालीपन समस्या है।” पुणे में मराठा सेवा संघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि अगर देश को प्रगति करनी है, तो सबसे पहले अपने घर-परिवार का ख्याल रखना होगा। एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने कहा, “एक आदमी मेरे पास आया और बोला कि वह देश के लिए अपनी जान देना चाहता है। उस समय, उसका कारोबार ठप था, वह दिवालिया हो रहा था और घर पर उनकी पत्नी और बच्चे थे। मैंने उससे कहा कि पहले अपने घर का ख्याल रखो, फिर देश का।” गडकरी ने कहा कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि मराठा सम्राट ने लड़ाई लड़ी और जीती, लेकिन पूजा स्थलों को नष्ट नहीं किया या विरोधियों पर अत्याचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने अपने शासनकाल के दौरान सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार किया और वह वास्तव में भारत के धर्मनिरपेक्ष शासक थे।
- अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आश्रय स्थल आदि को लेकर एक समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसमें से अधिकांश श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालु रामलला, हनुमानगढ़ी, सूर्यकुंड समेत अनेक मंदिरों व स्थलों पर दर्शन करेंगे। योगी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन दर्शनार्थियों की सुरक्षा, दर्शन-पूजन, आश्रय स्थल आदि को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को यहां परेशानी नहीं होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पर जोर दिया और साथ ही यह भी कहा कि यहां अलाव आदि की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने महाकुम्भ के संबंध में अयोध्या में होने वाली तैयारियों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए और समीक्षा बैठक में स्थानीय प्रशासन, पुलिस व जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।
- बनिहाल/जम्मू. हिमालय और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच से गुजरने वाले खंड पर ट्रेन परिचालन का पहला प्रायोगिक परीक्षण शनिवार को सफल रहा। इस ट्रेन को कटरा-बनिहाल खंड पर सफलतापूर्वक चलाया गया जो अगले सप्ताह अंतिम वैधानिक सुरक्षा निरीक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त निरीक्षण के बाद कश्मीर के लिए रेल सेवा शुरू करने को लेकर रिपोर्ट सौंपेंगे।रेलवे ने पिछले महीने पटरी के विभिन्न खंडों पर छह परीक्षण किए हैं, जिनमें भारत का पहला केबल के सहारे बना रेल पुल, अंजी खाद पुल और कौरी में चिनाब नदी पर बना मशहूर मेहराब वाला पुल (आर्क ब्रिज) शामिल है। यह ‘आर्क ब्रिज' दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) संदीप गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुरक्षा परीक्षणों के तहत हमने आज का परीक्षण किया। हम इस प्रयोगिक परीक्षण का हिस्सा थे और यह सफल रहा।'' गुप्ता ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त सात और आठ जनवरी को वैधानिक निरीक्षण और परीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद आयुक्त एक रिपोर्ट सौंपेंगे जो कश्मीर के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू करने पर आगे की कार्रवाई का मार्गदर्शन करेगी।'' गुप्ता ने कहा, ‘‘अब तक सब कुछ ठीक रहा है। हम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कटरा लौटेंगे। जब रेलवे सुरक्षा आयुक्त परीक्षण करेंगे, तो वे 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करेंगे। यह परीक्षण उसी तैयारी का हिस्सा है।'' कटरा और बनिहाल के बीच ट्रेन के पहले प्रायोगिक परीक्षण ने यात्रियों को रोमांचित कर दिया क्योंकि यह बर्फ से ढके पहाड़ों से होकर गुजरी, जहां प्रकृति की सुंदरता का इंजीनियरिंग के चमत्कार से मिलन हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपराह्न करीब डेढ़ बजे बनिहाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यूएसबीआरएल, उत्तर रेलवे और निर्माण कंपनियों के अधिकारियों के साथ गुप्ता ट्रेन पर सवार थे। यूएसबीआरएल परियोजना का लक्ष्य कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क स्थापित करना है। अंजी खाद पुल (जिसमें नदी के तल से 331 मीटर की ऊंचाई तक एक एकल खंभा है) यूएसबीआरएल परियोजना के तहत हासिल किया गया इंजीनियरिंग का एक और मील का पत्थर है। अंजी खाद पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें ‘वायाडक्ट' 120 मीटर है।रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने नवंबर में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में यूएसबीआरएल परियोजना के तहत कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। यूएसबीआरएल के तहत कई चरणों में कुल 272 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग का निर्माण किया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग जाति की राजनीति के नाम पर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं और देश के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसी साजिशों को विफल किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग जाति की राजनीति का जहर फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें गांवों की शांति और सद्भाव की विरासत को मजबूत करने के लिए काम करना होगा।''राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए 2014 से उठाए गए कदमों को याद करते हुए मोदी ने एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीण भारत में गरीबी 2012 के 26 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों की उपेक्षा की और आजादी के दशकों बाद भी गांवों को बुनियादी जरूरतों से वंचित रखा गया लेकिन उनकी सरकार गांवों को सशक्त बना रही है और उन लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो पहले उपेक्षित थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अवसर पर कहा कि बैंकों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा और प्रधानमंत्री स्वनिधि सहित 16 सरकारी योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान चलाया है। महोत्सव में विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और अन्य माध्यमों से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को विकसित करने, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण करने और ग्रामीण समुदायों के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। इसके उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देकर पूर्वोत्तर भारत पर विशेष ध्यान देते हुए ग्रामीण आबादी में आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उद्यमी एवं इन्फोसिस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह वास्तव में एक ज्ञानवर्धक बातचीत थी। भारत नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एआई में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।'' प्रधानमंत्री सिक्का के पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने एआई, भारत पर इसके प्रभाव और आने वाले समय के लिए कई अनिवार्यताओं पर मोदी के साथ अपनी विस्तृत और व्यापक चर्चा पर प्रकाश डाला। सिक्का ने कहा, ‘‘मैं बैठक से प्रेरित और विनम्र होकर लौटा, क्योंकि उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी का हम सब पर क्या प्रभाव पड़ता है, तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ इसका उपयोग किस प्रकार सभी का उत्थान कर सकता है।''
-
नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना किशोर और कुछ अन्य छात्रों के बीच शुक्रवार को झगड़ा होने के बाद हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह झगड़ा तब हिंसा में बदल गया जब एक छात्र ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर किशोर पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने किशोर की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।" अपराधियों को पकड़ने के लिए शकरपुर पुलिस थाने की टीम के साथ-साथ मादक पदार्थ निरोधक दस्ते और 'स्पेशल स्टाफ' की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका एवं हत्या करने के उद्देश्यों की जांच की जा रही है। मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शकरपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। -
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि तीन जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि बांदीपोरा जिले में दायित्व निर्वहन के समय खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। इसने कहा, ‘‘घायल सैनिकों को स्थानीय कश्मीरी लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत बाहर निकाला गया। हम तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।'' सेना ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन वीर जवानों की जान चली गई। भारतीय सेना शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।'' जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘बांदीपोरा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनका अत्यंत आभारी है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''