- Home
- देश
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य न केवल देशभर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है, बल्कि स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखना भी है। श्री मोदी, पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों की सहायता करने पर हमेशा ध्यान देते रहे हैं। 18 पारंपरिक शिल्पकारों और कर्मियों को शामिल करने वाली इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादों और सेवाओं सर्वसुलभ और गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके अलावा इसे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ जोडना भी है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा और पारंपरिक कौशल के परिवार-आधारित कारोबार को मजबूत और पोषित करना है।
केंद्र सरकार इस योजना में 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत बायोमेट्रिक-आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके जन सेवा केंद्रों के माध्यम से विश्वकर्माओं का नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा। उन्हें पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिया जाएगा जिससे उन्हें अपने कौशल में मान्यता मिलेगी। इसके अलावा बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण सहित कौशल उन्नयन और 15 हजार रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। विश्वकर्माओं को पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर पहली किस्त में एक लाख रुपये और दूसरी किस्त में दो लाख रुपये की सहायता राशि बिना किसी गारंटी के दी जाएगी। -
नई दिल्ली। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लगभग 45 हजार करोड़ रुपये के नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई। 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ये सभी खरीद भारतीय विक्रेताओं से की जाएंगी।
परिषद ने हल्के बख्तरबंद बहुउद्देशीय वाहनों और एकीकृत निगरानी प्रणाली की खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की। इसमें तोप और रडार की तैनाती शामिल है।रक्षा अधिग्रहण परिषद ने नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के सर्वेक्षण जहाजों की खरीद को भी मंजूरी दे दी। स्वदेशी रूप से निर्मित कम दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल-ध्रुवास्त्र की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से संबंधित उपकरणों के साथ 12 सुखोई-30 विमानों की खरीद के लिए मंजूरी दी गई।बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब स्वदेशीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित परियोजनाओं के लिए 50 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री की सीमा के बजाय, न्यूनतम 60 से 65 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का लक्ष्य रखना चाहिए। -
नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में एक और व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया है। माना जा रहा है कि उच्च जोखिम वाली संपर्क सूची में शामिल यह व्यक्ति कुछ दिन पहले कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के दौरे के समय संक्रमित हुआ होगा। इसके साथ ही निपाह वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। निपाह वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कोझिकोड में कडे उपाय किये जा रहे हैं। इस बीच, निपाह संक्रमण को देखते हुए पड़ोसी तमिलनाडु और कर्नाटक में अधिकारियों ने केरल से आने वाले वाहनों और यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दी है। प्रवेश की अनुमति देने से पहले सीमा चौकियों पर यात्रियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है।
-
मुंबई. बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा है कि आधुनिक समाज में घरेलू जिम्मेदारियों का निर्वहन पति-पत्नी को समान रूप से करना चाहिए। न्यायमूर्ति नितिन साम्ब्रे और न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की खंडपीठ ने यह टिप्पणी छह सितंबर को 35 वर्षीय उस व्यक्ति की अपील खारिज करते हुए की जिसमें उसने तलाक का अनुरोध किया था। इस व्यक्ति ने तलाक के अनुरोध संबंधी याचिका खारिज करने के पारिवारिक अदालत के मार्च, 2018 के आदेश को चुनौती दी थी। इस व्यक्ति का विवाह 2010 में हुआ था। व्यक्ति ने याचिका में कहा कि उसकी पत्नी हमेशा अपनी मां के साथ फोन पर बातें करती रहती थी और घर का काम नहीं करती थी। वहीं महिला ने दावा किया कि कार्यालय से लौटने के बाद उसे घर का सारा काम करने के लिए मजबूर किया जाता था और जब उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी तो उसे दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। उसने यह भी दावा किया कि उसके पति ने कई बार उसके साथ मारपीट की। पीठ ने अपने आदेश में कहा कि पुरुष और महिला दोनों नौकरीपेशा थे और पत्नी से घर के सभी काम करने की अपेक्षा करना प्रतिकूल मानसिकता को दर्शाता है। अदालत ने कहा, ‘‘आधुनिक समाज में घरेलू जिम्मेदारियों का बोझ पति और पत्नी दोनों को समान रूप से उठाना पड़ता है। घरेलू कार्य केवल घर की महिला द्वारा किये जाने की अपेक्षा करने वाली मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है।'' अदालत ने कहा कि इस मामले में वैवाहिक संबंध के कारण पत्नी से यह उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि वह अपने माता-पिता के साथ संबंध नहीं रखेगी। अदालत ने कहा, ‘‘किसी व्यक्ति के अपने माता-पिता के संपर्क में रहने को किसी भी तरह से दूसरे पक्ष को मानसिक पीड़ा पहुंचाने वाला नहीं माना जा सकता।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी को फिर से खड़ा करना और इसके संगठनात्मक ढांचे को ठीक करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। लवली के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय मकान, सुभाष चोपड़ा, जयप्रकाश अग्रवाल और अनिल चौधरी मौजूद थे। लवली ने कहा, ‘‘मैं आलाकमान की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।'' लवली को गत 31 अगस्त को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
शीला दीक्षित की सरकार में बतौर मंत्री कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले 54 वर्षीय लवली इससे पहले दिसंबर 2013 से फरवरी 2015 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लवली को कांग्रेस नेतृत्व ने ऐसे समय दिल्ली प्रदेश की कमान सौंपी है जब पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस को दिल्ली में हुए पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली। अध्यक्ष के तौर पर लवली के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली में कांग्रेस के खोये जनाधार को वापस हासिल करने की होगी। इसके साथ ही उनके सामने एक और चुनौती लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ तालमेल की गुंजाइश बनाए रखने की भी होगी। लवली पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से 1998 से 2013 तक लगातार विधायक रहे। वर्ष 2003 से 2013 तक शीला दीक्षित की सरकार में वह मंत्री रहे। उन्होंने शिक्षा, परिवहन, शहरी विकास और राजस्व जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली। -
नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हालिया लद्दाख यात्रा से जुड़ा एक वीडियो जारी किया और कहा कि वह इस केंद्रशासित राज्य की आवाज उठाते रहेंगे क्योंकि ‘भारत माता' की आवाज ही हर देशवासी की आवाज है। राहुल गांधी ने यह वीडियो ‘एक्स' पर साझा करते हुए कहा, मेरे पिता (राजीव गांधी) ने एक बार मुझसे कहा था कि पैंगोंग झील पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। तब से मैं हमेशा लद्दाख जाने के लिए उत्सुक रहा हूं...मैंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा' जारी रखी है, ऐसे में मैंने सोचा कि मोटरसाइकिल से लद्दाख जाने से बेहतर क्या हो सकता है!'' उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा में सबसे अविश्वसनीय खोज लद्दाखी लोगों का प्यार और विनम्रता थी। लद्दाख के बारे में उनकी सहानुभूति और ज्ञान बेजोड़ है और क्षेत्र के भविष्य के विकास की कोई भी योजना उनके सुझावों पर आधारित होनी चाहिए।'' राहुल गांधी के अनुसार, ‘‘लद्दाख भारत के मुकुटों में से एक है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों में से एक है।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एक सरकार को अपने सभी लोगों को सशक्त बनाना चाहिए और लद्दाख को सुशासन की आवश्यकता है। भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज है और मैं लद्दाख की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। भारत माता की जय!
-
नयी दिल्ली,जैव प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव डॉ एस. रामचंद्रन की पत्नी भामा रामचंद्रन ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बंदोबस्ती कोष में दो करोड़ रुपये का दान दिया है, जिसका उपयोग मशहूर वैज्ञानिक रामचंद्रन के नाम पर पीठ स्थापित करने के लिए किया जाएगा। एम्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि इस दान का उद्देश्य तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और डॉ. एस. रामचंद्रन की विरासत का सम्मान करना है। इसमें कहा गया कि राशि का उपयोग एम्स, नयी दिल्ली में ‘डॉ. एस रामचंद्रन चेयर फॉर न्यूरोसाइंसेज' स्थापित करने के लिए किया जाएगा। बयान में कहा गया कि प्रतिष्ठित भारतीय वैज्ञानिक डॉ. रामचंद्रन ने भारत सरकार के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 1986 में इसके पहले सचिव के रूप में कार्य किया था। -
प्रयागराज, प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी बहन की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। धूमनगंज के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि असरावल खुर्द गांव में बुधवार को आरोपी आशीष यादव नाम के युवक ने शादी के लिए मना करने पर अपनी बहन शिवानी (18) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष ने तमंचे से अपनी बहन को गोली मारी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-
नयी दिल्ली. संसद के 18 सितंबर से शुरू होने वाले पांच दिन के विशेष सत्र के दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, इसमें संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा के अलावा चार विधेयकों का भी उल्लेख है। इनमें एडवोकेट संशोधन विधेयक 2023 और प्रेस एवं आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023 राज्यसभा से पारित एवं लोकसभा में लंबित हैं। वहीं, डाकघर विधेयक 2023 तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023 सूचीबद्ध है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों ने हाल में अपने बुलेटिन में कहा था कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा और सरकार के कामकाज को देखते हुए यह 22 सितंबर तक चलेगा। इसमें कहा गया कि सत्र आमतौर पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे और फिर अपराह्न दो बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। सचिवालय सूत्रों के अनुसार, विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रश्नकाल और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा। सरकार ने 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘इस महीने 18 सितंबर से शुरू होने वाले ससंद सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में आमंत्रण नेताओं को ई मेल से भेज दिया गया है। पत्र भी भेजे जाएंगे।
-
कानपुर . उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक और डम्पर के बीच टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सादिक (55), उसकी पत्नी शहनाज (45), हाजरा (42) और गोलू (चार) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में बीना रिफाइनरी में पचास हजार करोड रूपए मूल्य की एथिलीन क्रैकर परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना के शुरू हो जाने से लगभग दो लाख 77 हजार रोजगार अवसर सृजित होंगे और मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। श्री मोदी ने पैट्रोलियम परिसर के मॉडल का भी निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश की दस नई औद्योगिक परियोजनाओं का भी वर्चुअली शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा और दो लाख 37 हजार नए रोजगार अवसर सृजित होंगे।श्री मोदी ने नर्मदा पुरम जिले में तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी तथा इंदौर में दो नए सूचना प्रौद्योगिकी पार्क और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निकट रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क का भी शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री ने शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदा पुरम और माक्सी में छह नए औद्योगिक क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समारोह में मौजूद थे। -
नई दिल्ली। संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार यानी 18 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।
संसदीय बुलेटिन के अनुसार लोकसभा में विशेष सत्र के पहले दिन संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा की उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और संदेशों पर चर्चा होगी। सरकार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक को सत्र के दौरान चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया है। इसके अलावा अधिवक्ता संशोधन विधेयक, प्रेस और पत्रिका पंजीकरण विधेयक और डाक घर विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। राज्यसभा ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक तथा प्रेस और पत्रिका संशोधन विधेयक पहले ही पारित कर दिया है।संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार को अमृतकाल के दौरान संसद में सार्थक विचार-विमर्श की आशा है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7210 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ चार वर्ष (2023 से आगे) के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में ई-कोर्ट परियोजना चरण-3 को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" विजन के अनुरूप, ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके न्याय तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख प्रवर्तक है। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के हिस्से के रूप में, भारतीय न्यायपालिका की आईसीटी सक्षमता के लिए ई-कोर्ट परियोजना वर्ष 2007 से कार्यान्वयन के अधीन है, जिसका दूसरा चरण वर्ष 2023 में समाप्त हो गया है। भारत में ई-कोर्ट परियोजना का तीसरा चरण "पहुंच और समावेशन" के दर्शन पर आधारित है।चरण-1 और चरण-2 के लाभों को अगले स्तर पर ले जाते हुए, ई-कोर्ट चरण-3 का उद्देश्य विरासत रिकॉर्ड सहित पूरे न्यायालय रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के माध्यम से डिजिटल, ऑनलाइन और पेपरलेस कोर्ट की दिशा में आगे बढ़ते हुए न्याय की अधिक से अधिक आसान व्यवस्था शुरू करना है। इसके अलावा ई-सेवा केंद्रों के साथ सभी न्यायालय परिसरों की परिपूर्णता के माध्यम से ई-फाइलिंग/ई-भुगतान का सार्वभौमिकरण करना भी है। इससे मामलों को पुनर्निधारण या प्राथमिकता देते समय न्यायाधीशों और रजिस्ट्रियों के लिए डेटा-आधारित निर्णय लेने में सक्षम और कुशल स्मार्ट प्रणालियां स्थापित होंगी। चरण-3 का मुख्य उद्देश्य न्यायपालिका के लिए एक एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच स्थापित करना है, जो न्यायालयों, वादियों और अन्य हितधारकों के बीच एक सहज और पेपरलेस इंटरफ़ेस प्रदान करेगा।ई-कोर्ट चरण-3 की केंद्र प्रायोजित योजना न्याय विभाग, कानून और न्याय मंत्रालय, भारत सरकार और उच्चतम न्यायालय की ई-कमेटी की संयुक्त साझेदारी के तहत संबंधित उच्च न्यायालयों के माध्यम से विकेन्द्रीकृत तरीके से न्यायिक विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही है ताकि ऐसी न्याय प्रणाली विकसित की जा सके जो सभी हितधारकों के लिए प्रणाली को अधिक सुलभ, किफायती, विश्वसनीय, पूर्वानुमानित और पारदर्शी बनाकर न्याय में आसानी को बढ़ावा दे सके। -
नई दिल्ली। संसद सत्र से पहले, संसदीय कार्य मंत्रालय ने रविवार 17 सितंबर, 2023 को संसद, नई दिल्ली में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की एक बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि संसद का सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर, 2023 तक आयोजित होने वाला है।
- कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।अधिकारियों ने बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे कोलकाता में ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “बनर्जी को स्कूल भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में साक्ष्य प्रदान करने के लिए कहा गया है। हमारे अधिकारी उनसे घोटाले के संबंध में कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं।”डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी को बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के चलते वह इस बैठक में शिरकत नहीं कर पाएंगे।बनर्जी ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष एक पूरक हलफनामा दायर किया था जिसमें दावा किया गया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पहले के समन को चुनौती देने वाला उनका पुनरीक्षण आवेदन लंबित है तो एजेंसी का नया समन ‘‘कानूनी रूप से वैध नहीं है’’।हलफनामे में कहा गया है कि टीएमसी सांसद को बुधवार को ‘साक्ष्य देने के लिए’ बुलाया गया है। बनर्जी ने उच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक पुनरीक्षण याचिका में न केवल पूरी जांच को चुनौती दी है, बल्कि एजेंसी द्वारा उन्हें जारी किए गए पिछले समन को भी चुनौती दी है।
- इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक निजी कोचिंग संस्थान से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में बुधवार को कुछ लोगों ने एक शिक्षक को सरेआम निर्वस्त्र करके पीटा और उसे इसी हालत में पुलिस थाने लेकर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर आरोप है कि उसने नीट की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा को पढ़ाई के बहाने एक कैफे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। यादव के मुताबिक, आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के एक साथी आरोपी शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को फोन करके कथित रूप से धमकाया कि वह उसके साथ हुई कथित अश्लील हरकत की आपबीती किसी भी व्यक्ति को न सुनाए, वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यादव के अनुसार, दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिक्षक को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटे जाने की घटना पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ भुठभेड़ में दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग तहसील के गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए।कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। सेना तथा जेकेपी के अधिकारी घायल हो गए। विवरण की प्रतीक्षा है।’’ अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य सभी लोगों को व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। राष्ट्रपति ने गांधी नगर में राजभवन से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के इस अभियान की शुरुआत की। आयुष्मान भव: अभियान देशभर में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की पहल है। इसका उद्देश्य प्रत्येक गांव और शहर में हर किसी को संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि कोई भी गांव या क्षेत्र ऐसा न हो जो स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में यह प्रार्थना करने की परंपरा है कि सभी लोग स्वस्थ और निरोग रहें। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि स्वस्थ भारत का हमारा सपना तभी साकार हो सकेगा जब सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने आयुष्मान सभाओं की सराहना करते हुए कहा कि आम लोगों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से लोगों को संचारी रोगों और टीबी तथा सिकल शेल जैसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया जा सकेगा। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ राष्ट्र के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ 18 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच का कार्यक्रम अत्यन्त उपयोगी होगा।आयुष्मान भव: अभियान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में लागू किया जाएगा। यह अभियान संपूर्ण राष्ट्र और संपूर्ण समाज को साथ लेकर चलने के दृष्टिकोण पर आधारित है। इसमें सरकारी क्षेत्र, नागरिक संगठनों और समुदायों को सामूहिक मिशन के अंतर्गत एक साथ जोड़ा जा रहा है ताकि हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। आयुष्मान भव: अभियान ग्राम पंचायत की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग, अन्य सरकारी विभागों और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय निर्वाचित निकायों के बीच तालमेल से चलाया जाने वाला सामूहिक प्रयास है। इस अभियान के तीन भाग हैं- आयुष्मान आपके द्वार 3.0, स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्रों पर आयुष्मान मेला और हर गांव, हर पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान सभा। -
पणजी. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार को विदेश में एक संग्रहालय में रखी, पुर्तगाली खोजकर्ता वास्को डी गामा की डायरी की प्रतिकृति प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए जिससे भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास का पता लगाने में मदद मिलेगी। वह नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल आदि की उपस्थिति में गोवा स्थित शिपयार्ड में लकड़ियों से बने प्राचीन जहाज के पुनर्निर्माण (स्टिच्ड शिप) की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री ने सरकार से वास्को डी गामा की डायरी की प्रतिकृति प्राप्त करने का आग्रह किया, जो पुरातत्वविद् दिवंगत डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर द्वारा किए गए प्रलेखन के अनुसार विदेश में एक संग्रहालय में है। उन्होंने कहा, “भारत को मूल डायरी वापस नहीं मिल सकती क्योंकि वास्को डी गामा हमारा नागरिक नहीं था। लेकिन हम डायरी की प्रतिकृति प्राप्त कर सकते हैं ताकि हम देश के समृद्ध समुद्री इतिहास का पता लगा सकें। इसका उद्देश्य डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर के कथनों के आधार पर सही तथ्य प्राप्त करना है।” वाकणकर एक प्रसिद्ध पुरातत्वविद् थे।
उन्होंने कहा, “वाकणकर जब अध्ययन के लिए विदेश गए तो वहां के एक संग्रहालय में उन्हें वास्को डी गामा की डायरी मिली। उस डायरी में, उन्होंने (गामा ने) उल्लेख किया कि वह कैसे जंजीबार तक गए और जब वह अफ्रीका पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि वह भारत जाना चाहते हैं। उन्होंने एक जहाज देखा जो उनके जहाज से तीन गुना बड़ा था।” भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत भारतीय नौसेना, संस्कृति मंत्रालय और मेसर्स होदी इनोवेशन, गोवा, लकड़ियों से बने एक प्राचीन जहाज के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग कर रहे हैं, जो उन जहाजों की याद दिलाता है जिनसे कभी भारत के प्राचीन समुद्री व्यापार मार्गों पर महासागरों में यात्रा की जाती थी। -
नयी दिल्ली. केंद्र को अगले महीने अपने 'स्वच्छता' अभियान के तीसरे संस्करण के पूरा होने के बाद कबाड़ निस्तारण से 1,000 करोड़ रुपये का भारी राजस्व मिलने की उम्मीद है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा कि केंद्र सरकार 'स्वच्छता' को संस्थागत बनाने और अपने सभी विभागों में लंबित मामलों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। 'स्वच्छता' अभियान का तीसरा चरण 'विशेष अभियान 3.0' सभी विभागों में दो से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। श्रीनिवास ने कहा, "विशेष अभियान 2.0 की सफलता को सभी मंत्रालयों या विभागों द्वारा पूरे वर्ष प्रति सप्ताह तीन घंटे स्वच्छता अभियान चलाने के साथ संस्थागत बनाया गया था। 100 से अधिक नोडल अधिकारियों ने अभियान को कार्यान्वित किया।" अक्टूबर 2022 में 'स्वच्छता' अभियान 2.0 के संचालन के बाद से, यह कार्यक्रम अब तक 1.37 लाख स्थलों पर आयोजित किया गया है, जिससे कबाड़ वस्तुओं से 520 करोड़ रुपये की आय हुई है। अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के दौरान कम से कम 50 लाख फाइल हटाई गईं, 172 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थान मुक्त हुआ था और 31.35 लाख सार्वजनिक शिकायतों का निपटारा किया गया। श्रीनिवास ने कहा कि उम्मीद है कि 31 अक्टूबर, 2023 तक कार्यालय संबंधी कबाड़ के निपटान से 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के एक महीने तक चलने वाले तीसरे चरण के दौरान अतिरिक्त 100 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थान मुक्त होने की संभावना है। श्रीनिवास ने कहा कि 'विशेष अभियान 3.0' का प्रारंभिक चरण केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह 14 सितंबर को यहां राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में शुरू करेंगे।
-
संगारेड्डी . तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना चिन्ना कोदुर मंडल के अनंतसागर गांव के बाहरी इलाके की है। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए आठ अन्य छात्रों को सिद्दिपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र एसयूवी में सवार होकर परीक्षा देने करीमनगर गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना लौटते समय हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों की गाड़ी एक खड़ी लॉरी से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है।
-
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार से ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में और अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में भी तेज वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि केरल और महाराष्ट्र में कल तक जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पूर्वी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 और 14 सितंबर को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों में आंधी, तूफान और बिजली गिरने के साथ छिटपुट रूप से भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान रायपुर सहित कुछ अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में बुधवार से फिर अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।
-
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि डीजल वाहनों की बिक्री पर 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें चल रही है कि डीजल वाहनों पर अतिरिक्त जीएसटी लगाया जायेगा। श्री गडकरी ने कहा कि सरकार की जानकारी में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीजल वाहनों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार स्वच्छ और हरित ईंधन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है।
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन और दुबई की 11 दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार सुबह रवाना हो गईं। इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी। बनर्जी ने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरी। बनर्जी संपर्क उड़ान की अनुपलब्धता के कारण रात में दुबई में ही रहेंगी और अगले दिन स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना होंगी। उन्होंने राज्य सचिववालय ‘नबन्ना' में मंगलवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘हम तीन दिन तक मैड्रिड में रहेंगे। इस दौरान हम एक वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अनिवासी बंगालियों से मिलेंगे। वहां से हम बार्सिलोना के लिए ट्रेन लेंगे, जहां हम ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट' (बीजीबीएस) की दो दिवसीय बैठक में भाग लेंगे।'' उन्होंने कहा कि यह पांच साल में उनका पहला विदेशी दौरा होगा क्योंकि केंद्र ने ‘‘उन्हें पहले आवश्यक अनुमति नहीं दी थी''। बनर्जी के साथ मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी और प्रसिद्ध कोलकाता फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के वरिष्ठ पदाधिकारी भी होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस समय लंदन में हैं और वह मैड्रिड में उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन इस साल के अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश था और इसने हमारे फिल्म महोत्सवों में भी भाग लिया था। वे (परिधान) निर्माण में अच्छे हैं। हमें उम्मीद है कि वे इस साल के बीजीबीएस में भाग लेंगे।'' बनर्जी ने कहा कि वह और प्रतिनिधियों का उनका दल दुबई लौटेगा, जहां बीजीबीएस पर एक बैठक और कुछ अन्य बैठकें निर्धारित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘23 सितंबर को कोलकाता लौटने से पहले हम डेढ़ दिन दुबई में रहेंगे।''यह पूछे जाने पर कि क्या वह कई विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों का घर माने जाने वाले बार्सिलोना में अपने प्रवास के दौरान किसी फुटबॉल क्लब के पदाधिकारी से मिलेंगी, इस पर बनर्जी ने कहा, ‘‘कुछ नया होने दीजिए। मैं वहां जा रही हूं और मैं बंगाल के लिए कुछ करना चाहती हूं।'' राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि बनर्जी अपने बार्सिलोना प्रवास के दौरान ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास से मुलाकात कर सकती हैं। बनर्जी ने राज्य के लोगों से उनकी अनुपस्थिति के दौरान कानून-व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया और कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं।
- औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस वर्ष की 31 अगस्त तक कम से कम 685 किसानों ने आत्महत्या की जिसमें से सबसे अधिक 186 मौतें राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के गृह जिले बीड में हुई हैं। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मध्य महाराष्ट्र के शुष्क क्षेत्र में आठ जिले औरंगाबाद, जालना, बीड, परभणी, नांदेड़, उस्मानाबाद, हिंगोली और लातूर शामिल हैं। औरंगाबाद के मंडलीय आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र में वर्ष 2023 में एक जनवरी से 31 अगस्त तक 685 किसानों ने अपनी जान ले ली और इनमें से मानसून के तीन महीनों (जून से अगस्त) में 294 मौतें हुई। एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मराठवाड़ा में 20.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस क्षेत्र में 11 सितंबर तक 455.4 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस अवधि में मानसून में हुई बारिश का औसत 574.4 मिलीमीटर है। रिपोर्ट के अनुसार, बीड जिले में सबसे अधिक 186 किसानों ने आत्महत्या की।बीड, बागी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मुंडे का गृह जिला है जो दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे। उन्हें लगभग दो सप्ताह बाद कृषि मंत्रालय दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, बीड के बाद सबसे अधिक उस्मानाबाद में 113 किसानों ने आत्महत्या की जिसके बाद नांदेड़ में 110, औरंगाबाद में 95, परभणी में 58, लातूर में 51, जालना में 50 और हिंगोली में 22 किसानों आत्महत्या की। file photo