- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। पैकेजिंग उद्योग 15-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने की बड़ी संभावनाएं हैं। उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने यह बात कही। विशेषज्ञों ने स्थानीय स्तर पर नौकरियां देने के लिए घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने और ‘एक जिला एक उत्पाद' पहल के अंतर्गत हर जिले में पैकेजिंग उद्योग स्थापित करने का आह्वान किया।
एशियन पैकेजिंग कांग्रेस में भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी), दिल्ली के प्रोफेसर तनवीर आलम ने शनिवार को यहां कहा, “इस समय, सभी वस्तुओं की पैकिंग करने की मांग बहुत बढ़ गई है और इस क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर हैं।” यह कार्यक्रम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था आईआईपी द्वारा आयोजित किया गया था। आलम ने कहा कि दुनिया में पैकेजिंग उद्योग 79 अरब डॉलर का है और यह 15-17 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। -
नयी दिल्ली। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने शनिवार को कहा कि उनके देश ने मोटे अनाज के उत्पादन के लिए 200 एकड़ जमीन की पेशकश की है और बदले में भारत इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करेगा। यहां आयोजित वैश्विक मोटा अनाज सम्मेलन (ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस) के लिए अपने वीडियो संदेश में इरफान अली ने कहा कि दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोटे अनाज महत्वपूर्ण हैं।
दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए मोटे अनाज का उत्पादन बढाने की योजना बनाई है। देश का लक्ष्य वर्ष 2025 तक अपने खाद्य आयात व्यय को कम करना है, और इस दिशा में मोटा अनाज आत्मनिर्भरता बढ़ाने का एक आदर्श समाधान है। उन्होंने कहा, ‘‘गुयाना भारत के साथ अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर है।
इसके तहत, गुयाना ने मोटे अनाज के विशेष उत्पादन के लिए 200 एकड़ भूमि की पेशकश की है और बदले में भारत इसके उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।'' इरफान अली ने कहा कि मोटा अनाज न केवल एक किफायती और पौष्टिक विकल्प है, बल्कि जलवायु परिवर्तन की अनिश्चितताओं का मुकाबला भी कर सकता है। उन्होंने 17 कैरेबियाई देशों में मोटे अनाज के उत्पादन और प्रचार में हर संभव मदद का वादा किया।
एक अन्य वीडियो संबोधन में, इथियोपिया की राष्ट्रपति साहले-वर्क जेवडे ने कहा कि मोटे अनाज न केवल इथियोपिया जैसे उप-सहारा देश बल्कि पूरे अफ्रीकी महाद्वीप और दुनिया की खाद्य सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के विचार वर्ष 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को आकार देने में भी मदद करेंगे। -
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। एन3एन2 फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच हमीरपुर के मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी (सीएमओ) ने लोगों को मास्क पहनने और एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की शनिवार को सलाह दी। सीएमओ आर के अग्निहोत्री ने यहां एक कार्यशाला में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों (बीएमओ), चिकित्सा अधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एच3एन2 फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
उन्होंने सभी बीएमओ और चिकित्सकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और फ्लू के सभी मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए। अग्निहोत्री ने कहा कि एच3एन2 एक इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है। उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैलता है और इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान होते हैं।
सीएमओ ने कहा कि यह कोविड-19 की तरह संक्रामक है और इससे बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए, एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए, मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और हाथों को साफ रखना चाहिए। - नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण उन्हें फिल्म “आरआरआर” के गीत “नाटु नाटु” के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। राम चरण ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी “आरआरआर” के इस गीत ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। शाह ने शुक्रवार रात यहां ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' 2023 से इतर पिता-पुत्र से मुलाकात की। बाद में गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की “संस्कृति और अर्थव्यवस्था” को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। शाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण से मुलाकात कर खुशी हुई। तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की संस्कृति व अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। “नाटु-नाटु” गीत के ऑस्कर जीतने और “आरआरआर” की अभूतपूर्व सफलता पर राम चरण को बधाई दी।”
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में होने वाली ग्लोबल मिलेट्स (मोटा अनाज) कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कर दिया है। यह कॉन्फ्रेंस दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर कैंपस में आयोजित की गई है। इस मौके पर PM मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 पर एक डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने बायर सेलर मीट और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। जब विश्व अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मना रहा है तब भारत इस अभियान की अगुआई कर रहा है। ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के आयोजन न केवल वैश्विक भलाई के लिए जरूरी हैं, बल्कि वैश्विक भलाई में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस 19 मार्च को खत्म होगा। -
नई दिल्ली। गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वैश्विक दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 33 प्रतिशत तक हो जाएगी।
आज गांधी नगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन के समापन सत्र में उन्होंने कहा कि सरकार देशभर की पंचायतों में दो लाख ग्रामीण डेयरी स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे डेयरी क्षेत्र की वार्षिक वृद्धि दर मौजूदा 6.6 प्रतिशत से बढ़कर 13.80 प्रतिशत हो जाएगी।श्री शाह ने कहा कि देश में लगभग 9 करोड़ ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका के लिए डेयरी क्षेत्र पर निर्भर हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बहु-राज्यिक सहकारी संस्थाओं की स्थापना से डेयरी उत्पादनों का निर्यात पांच गुना बढ़ने की संभावना है।इस अवसर पर, श्री अमित शाह ने डेयरी क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों और प्रमुख हस्तियों को वर्गीज कुरियन पुरस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात से प्रतिवर्ष 1,200 करोड़ रुपये के दुग्ध उत्पादों का निर्यात होता है। कार्यक्रम में, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में सचिव राजेश कुमार सिंह और भारतीय डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एस.सोढी भी उपस्थित थे। तीन दिन के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, पशुपालकों और सहकारिता क्षेत्र की हस्तियों ने भाग लिया। - नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मोटा अनाज खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ खान-पान संबंधी आदतों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से देश की खाद्य टोकरी में इन पोषक अनाजों की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा।प्रधानमंत्री ने ‘वैश्विक श्री अन्न सम्मेलन’ के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मोटे अनाज या श्री अन्न को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मोटा अनाज प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में और रसायनों एवं उर्वरकों का इस्तेमाल किए बिना आसानी से उगाया जा सकता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के मोटा अनाज मिशन से ढाई करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ होगा।उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय खाद्य टोकरी में आज मोटा अनाज की हिस्सेदारी केवल पांच-छह प्रतिशत है। मैं भारत के वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों से इस हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने का आग्रह करता हूं। हमें इसके लिए हासिल किए जा सकने योग्य लक्ष्य निर्धारित करने होंगे।’’
- पटना। तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में बिहार पुलिस द्वारा वांछित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कश्यप और अन्य के खिलाफ ‘‘तमिलनाडु में प्रवासियों की हत्या एवं पिटाई किए जाने के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के’’ आरोप में तीन मामले दर्ज किए थे।ईओयू ने कश्यप के चार बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है।ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि कश्यप दक्षिणी राज्य में श्रमिकों संबंधी फर्जी समाचार फैलाने के मामले में बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस द्वारा वांछित था और उसने गिरफ्तारी एवं अपने सामान की कुर्की के डर से शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।उन्होंने बताया कि पटना और चंपारण पुलिस के अलावा ईओयू द्वारा गठित छह दल शुक्रवार से उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहे थे।ईओयू ने बताया कि गिरफ्तारी एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की आशंका से उसने शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।ईओयू ने छह मार्च को इस मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी और कश्यप समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईओयू के अधिकारी इस मामले में जमुई से अमन कुमार नामक एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं। पहली प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं उनमें अमन कुमार, राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत और मनीष कश्यप शामिल हैं।अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने पिछले सप्ताह बताया था कि ईओयू द्वारा की गई जांच से पता चला है कि तमिलनाडु में प्रवासियों की हत्या किए जाने और उन्हें पीटे जाने के 30 फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए थे जिससे बिहार के प्रवासी श्रमिकों को घबराहट में तमिलनाडु से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयनित कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि भारत, इस्पात उद्योग के भविष्य के लिए वृद्धि का केंद्र बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस क्षेत्र के आगामी दो दशक में मौलिक भूमिका निभाएगा। केंद्रीय मंत्री ने आज के दिन को इस्पात उद्योग के इतिहास और इसके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दिवस बताया।
इस कार्यक्रम में 27 कंपनियों के साथ कुल 57 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य स्वदेशी विनिर्माण को बढावा देना और स्थानीय कंपनियों को विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने या वर्तमान इकाइयों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयात के खर्च में कटौती करना है। -
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में लाल सिर वाला गिद्ध देखा गया
लखीमपुर खीरी . दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (डीएनपी) के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में लाल सिर वाला गिद्ध देखा गया है । इसे ‘एशियाई राजा गिद्ध' के नाम से भी जाना जाता है । डीटीआर के क्षेत्रीय निदेशक बी. प्रभाकर ने बताया कि कुछ दिन पहले जीवविज्ञानी विपिन कुमार ने अपने कैमरे में इस पंछी को रिकार्ड किया और इसके बारे में उद्यान प्रशासन को सूचित किया। लाल सिर वाले गिद्ध या एशियाई राजा गिद्ध को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) द्वारा गंभीर रूप से संकटापन्न प्रजातियों की सूची में डाला गया है। प्रभाकर ने कहा, "दुधवा में एशियाई राजा गिद्ध को कई साल बाद देखा गया है, जो काफी उत्साहजनक है।" उन्होंने बताया कि कि लुप्तप्राय गिद्ध प्रजातियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए महराजगंज जिले में एक गिद्ध प्रजनन केंद्र भी स्थापित किया गया है । उन्होंने कहा कि गिद्ध मृत जानवरों को खाते हैं और इस प्रकार वे पर्यावरण की सफाई करते हैं।File photo -
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकतंत्र पर टिप्पणियों और अदाणी समूह का मुद्दा आज लगातार पांचवें दिन भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में हंगामे का कारण बना रहा। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को विपक्ष और सत्ता पक्ष के विरोध के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी से माफी मांगने से संबंधित नारेबाजी शुरू की जबकि कांग्रेस, डीएमके और अन्य सदस्य सदन के बीचों बीच आकर अडाणी समूह के मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते रहे। तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य खडे रहे। शोर-शराबे के बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने व्यवस्था बनने की प्रतीक्षा की लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने अपना-अपना विरोध जारी रखा। श्री बिरला ने उन्हें सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उन्हें सदन में व्यवस्था बनने पर बोलने की अनुमति दी जाएगी। शोर-शराबे और हंगामे के बीच सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।उधर राज्यसभा में सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड ने विपक्षी दल के सदस्यों द्वारा अडाणी समूह के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के दिए गए नोटिस को नामंजूर कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य सदस्यों ने सदन के बीचों बीच आकर संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की। तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और वामपंथी सदस्य अपने स्थान पर खडे रहे। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी राहुल गांधी की ओर से माफी मांगने की मांग के लिए विपक्षी दलों को जवाब दिया। शोर शराबा बने रहने के कारण सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। -
नयी दिल्ली. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने रोहिणी रावत और राम निहाल को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। यह आदेश नौ मार्च से प्रभावी हो गया है। कंपनी के बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ''रोहिणी रावत और श्री राम निहाल को नौ मार्च 2023 से इरेडा के निदेशक मंडल में अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक (स्वतंत्र निदेशक) के रूप में नियुक्त किया गया है।'' रावत, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह वर्ष 2013 से 2018 तक नगर परिषद जोशीमठ की चेयरपर्सन रही हैं। इसके अलावा 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उन्हें कुशल 'ठोस अपशिष्ट प्रबंधन' के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया था। वहीं निहाल, वर्तमान में एक वकील और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य हैं। वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में योग शिविर भी आयोजित करते हैं और स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।
-
बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल), बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएमएस) के कर्मियों के वेतन में 20 फीसदी और परिवहन निगमों के कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बोम्मई ने कहा, ‘‘ केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस कर्मचारियों ने वेतन की समीक्षा करने की मांग की थी। हमारे मंत्री (ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार) और कर्मचारियों ने दो-तीन दिनों तक चर्चा की जिसके बाद हम एक निर्णय ले सके। मैं वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी के लिए सहमत हूं और इस बारे में आदेश जारी किये जाएंगे।'' यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘परिवहन विभाग के कर्मचारी भी वेतन बढ़ोतरी की मांग करते रहे हैं और उनका कहना है कि पिछले दो सालों से वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। परिवहन मंत्री श्रीरामुलु और अधिकारियों के साथ दो-तीन चक्र की वार्ता के बाद मैंने उनके वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इस बारे में भी आदेश जारी किये जाएंगे।'' अधिकारियों के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी एक अप्रैल से प्रभावी होगी। केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस के कर्मचारियों ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। -
जींद (हरियाणा) .जींद पुलिस ने सफीदों रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में हो रही वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश करते हुए बृहस्पतिवार को दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सिविल लाइन थाने के प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और स्पा सेंटर के संचालक और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ढाका ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों के खिलाफ संबंधित कानून की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
-
एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि अलीगंज इलाके में आरोपी तिलक नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने हरिशंकर नामक व्यक्ति के ढाई महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया, जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बुधवार को बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद भी आरोपी सिंह ने उसके परिवार को कुछ नहीं बताया और भाग गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
-
रांची। झारखंड सरकार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक लाख कुंए बनाने की स्वीकृति दी है। झारखंड के मंत्रिमंडल सचिव अजय कुमार सिंह ने यहां मीडिया को बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 39 अन्य प्रस्तावों के साथ इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
राज्य मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत मनरेगा एवं राज्य योजना' मद के तहत "बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन" के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई जिसके तहत कुल एक लाख नये कूंए पूरे राज्य में बनाये जायेंगे। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमंडल ने झारखण्ड राज्यान्तर्गत नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट/इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की तर्ज पर कोल्हान प्रमण्डल, चाईबासा एवं संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका में आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 1,95,15,96,236 रुपये के व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी। -
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के चलते कथित रूप से अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला और अपनी दो साल की मासूम बेटी की भी मुंह दबा कर हत्या कर दी। मेरठ की देहात पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिरुद्ध सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 12 मार्च को किठौली गांव निवासी आरोपी आशीष कुमार(38), अपनी पत्नी ज्योति(35) और दो साल की बेटी भव्या के साथ सुबह पूठखास स्थित गंगनहर आए थे। आरोपी आशीष ने पुलिस को बताया था कि गंगनहर में पत्नी और बेटी का पैर फिसलने से दोनों डूब गई थीं। बाद में रोहटा पुलिस और गोताखोरों ने तलाश शुरू की। भव्या का शव भोला झाल पर मिल गया, जबकि ज्योति का शव करीब 20 किमी दूर बालैनी बागपत स्थित हिंडन नदी में झाड़ी में फंसा मिला।
शुरुआत में आरोपी आशीष ने बताया था कि वे किसी पंडित के कहने पर पूजा करने के लिए गंगनहर आए थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार, पुलिस प्रारंभ से ही घटना को संदिग्ध मान कर चल रही थी। महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। बच्ची का शव जो दफना दिया गया था, उसे भी जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद आरोपी आशीष से पूछताछ की गई।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी आशीष ने ही मां और बेटी की हत्या कर दोंनों के शव अलग-अलग गंगनहर और हिंडन नदी में फेंके थे। हत्या की वजह के बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गिरफ्तार युवक के हवाले से बताया कि उसका किसी महिला से प्रेम संबंध था। इसका पता आरोपी युवक की पत्नी को भी था। इसलिए इस बात को लेकर घर में काफी लड़ाई भी होती थी।
उधर,सरधना पुलिस के अनुसार घटना के दिन 12 मार्च को आरोपी आशीष ने पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर और बेटी का मुंह दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद ससुरालियों को फोन पर दोनों के डूबने की सूचना दी। -
नयी दिल्ली। सरकार विभिन्न खेलों में जनजातीय छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए 15 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी। जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये उत्कृष्टता केंद्र, केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत बनाए जा रहे एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूलों (ईएमआरएस) के साथ ही स्थित होंगे और इनके मार्च 2026 तक स्थापित होने की उम्मीद है। उनके अनुसार, अनुमान है कि एक केंद्र की व्यक्तिगत लागत लगभग पांच करोड़ रुपये होगी।
उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के परामर्श से अपेक्षाकृत बड़े क्षेत्र वाले ईएमआरएस की पहचान की जा रही है। सरुता ने बताया कि विचार-विमर्श के बाद, कोच के प्रावधान सहित इन उत्कृष्टता केंद्रों के दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक खेल परिसर में दो चिह्नित खेलों (एक सामूहिक खेल और एक व्यक्तिगत खेल) के लिए एक विशेष, अत्याधुनिक सुविधाओं वाले उपकरणों के साथ इनडोर खेल परिसर होगा और इसका निर्माण भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तकनीकी मार्गदर्शन के साथ किया जाएगा। -
नोएडा (उप्र) .नोएडा में सेक्टर 113 थानाक्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसायटी में 15 लोगों की कारों पर एक युवक ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिसकी वजह से उन गाड़ियों के पेंट और शीशे खराब हो गये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मक्बलीस वाइट हाउस नामक सोसायटी में रोशन राय, रिप्सी, संदीप शर्मा, प्रदीप सिंह नेगी, यश शर्मा, आकाश सेगर, शुभम शर्मा, वंश झा, शिवी वर्मा, शशांक द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, मदन गौतम, आलोक कुमार आदि ने पुलिस से शिकायत की कि 15 मार्च की सुबह जब वे ऑफिस जाने के लिए बेसमेंट मे खड़ी गाड़ियों को निकालने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि उनकी कारों पर तेजाब फेंका हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि कारों पर तेजाब फेंकने की वारदात सोसाइटी में कार की सफाई करने वाले एक आरोपी युवक ने की है। उनके अनुसार सुरक्षा अधिकारी कासिम खान ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की है तो यह पाया कि आरोपी राम राज नामक व्यक्ति ने यह कृत्य किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर बृहस्पतिवार को भारत को स्वस्थ रखने की दिशा में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और साथ ही इस अवसर पर उन्होंने एक स्वस्थ देश के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। मंडाविया ने कहा था कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर पूरा देश हर बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत को सलाम करता है। मोदी ने उनके ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘‘भारत को स्वस्थ रखने की दिशा में हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर हम लोगों के टीकाकरण में भारत की प्रगति को भी याद करते हैं और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।'' वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण के एक ट्वीट को भी टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘बहुत सुंदर! भारत का बंदरगाह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहा है।'' प्राधिकरण ने अपने ट्वीट में कहा था कि इस वित्तीय वर्ष में, बंदरगाह ने 36.03 मिलियन टन कार्गो सौंपा है। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा ‘सेरांग संध्या' के बारे में किए गए एक ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘नारी शक्ति को नमन! जल-थल और नभ में महिलाओं के नित-नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे।'' मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘सेरांग संध्या भारत की बेटी जिसने संभाल ली है फेरी की कमान, जो लोगों को पहुंचा रही है उनके गंतव्य तक। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की दृढ़ता और महिलाओं के बढ़ते योगदान से जल परिवहन अब एक नया कीर्तिमान बनाने के लिए तत्पर है।'' केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘किसान भाई-बहनों के जीवन में खुशियों की मिठास यूं ही घुलती रहे, यही कामना है। उनके कल्याण के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।'' तोमर ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘चीनी उद्योग में घुली आत्मनिर्भरता की मिठास...देश में चीनी उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों का असर न सिर्फ रिकॉर्ड गन्ना उत्पादन पर हो रहा है, बल्कि इथेनॉल उत्पादन में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। -
नयी दिल्ली. ब्रिटिश लेखक, इतिहासकार और शिक्षाविद पैट्रिक फ्रेंच का चार साल तक कैंसर से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को लंदन में निधन हो गया। उनके परिवार की तरफ से यह जानकारी दी गई। फ्रेंच की लोकप्रिय किताबों में वी.एस. नायपॉल की जीवनी, ‘द वर्ल्ड इज़ व्हाट इट इज़' और ‘इंडिया: ए पोर्ट्रेट' शामिल हैं। उनकी पत्नी मेरू गोखले ने बताया कि फ्रेंच ने(लंदन के समय के मुताबिक) सुबह करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। पेंग्विन प्रेस ग्रुप की पूर्व प्रकाशक गोखले ने कहा, “आज सुबह 8.10 बजे मेरे प्यारे पति पैट्रिक फ्रेंच का लंदन में कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद निधन हो गया। वह एक असाधारण पिता, मित्र, पति, शिक्षक और गुरू थे। उनका स्नेह और प्यार हमेशा हमारे साथ रहेगा। वह बिना किसी कष्ट के शांति से इस दुनिया से गए।” उनके निधन पर कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर , इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल व रामचंद्र गुहा ने शोक व्यक्त किया।
-
मुंबई. लॉरेन गॉटलिब ने कहा कि लोकप्रिय भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गाने के ऑस्कर जीतने से कुछ क्षण पहले 'नाटु नाटु' पर नृत्य मंडली का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। गॉटलिब ने इसे अपने जीवन का "महत्वपूर्ण प्रदर्शन" बताया।
गॉटलिब, एक अमेरिकी अभिनेत्री और नर्तकी है। जो भारतीय फिल्मों में काम करती है। उन्होंने कहा, "हमने जो तय किया था, उसे हमने पूरा किया, जब अकादमी अवार्ड्स में हॉलीवुड के हजारों सबसे बड़े नामों ने खड़े होकर हमारे लिए तालियां बजाईं। यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन था और इसने ऑस्कर में सही मायने में इतिहास रच दिया।" उन्होंने कहा, "नाटु नाटु" संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत ऑस्कर के विजेताओं की घोषणा की गई तो वह पूरे समूह के साथ खुशी से झूम उठीं। -
शिमला. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कसौली-परवाणु मार्ग पर जंगेशु गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में सवार पांच लोग कसौली से परवाणु की ओर जा रहे थे, तभी चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और वह गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में हिमाचल के नालागढ़ के पास अभीपुर गांव के सूरज ठाकुर, नालागढ़ के ही शुभम और कुरुक्षेत्र के संगम की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में घायल हुए दो लोगों को परवाणु के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
-
चेन्नई। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई पहुंचे एक विमान के शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दुबई से चेन्नई पहुंचने के बाद विमान की तलाशी के दौरान, उसके पिछले हिस्से के शौचालय से काले टेप से ढका हुआ एक पैकेट बरामद किया गया। सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि पैकेट से पेस्ट के रूप में 1,240 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 60.67 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। -
नयी दिल्ली। सरकार भूगर्भीय हलचलों की निगरानी क्षमताओं को और विस्तृत करने के लिए अगले दो से तीन वर्षों में 100 और वेधशालाएं स्थापित करने की योजना बना रही है। पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) देश में और आसपास भूकंपीय गतिविधि की निगरानी कर रहीं 152 वेधशालाओं के एक नेटवर्क का प्रबंधन करता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भूकंपीय नेटवर्क (नेशनल सिस्मोलॉजिकल नेटवर्क) में देश के अधिकतर हिस्सों में 3.0 तीव्रता के भूकंप का पता लगाने की क्षमता है। सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं प्राकृतिक प्रक्रियाओं की वजह से आती हैं और हमेशा वे मानवीय प्रभाव का परिणाम नहीं होती हैं। हालांकि, किसी भी क्षेत्र की संवेदनशीलता हमेशा गैर-अभियांत्रिकी संरचनाओं से प्रभावित होती है।
मंत्री ने कहा, ‘‘इस प्रकार, संबंधित जोखिमों को कम करने के लिए वैज्ञानिक और अभियांत्रिकी समाधान अपनाकर उचित शमन रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है।'' उन्होंने कहा कि ‘‘सिस्मिक माइक्रोजोनेशन'' अध्ययन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भूकंप-रोधी इमारतों/बुनियादी ढांचे/आवासों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां देने में मदद करता है ताकि भूकंप के झटकों के प्रभावों को कम किया जा सके और सुरक्षित शहरी नियोजन के लिए संरचनाओं और जीवन के नुकसान को कम किया जा सके।