- Home
- छत्तीसगढ़
- महासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 05 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम छिंदौली के मृतक श्री राजा यादव एवं बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कापूडीह के मृतक श्री भुपत उर्फ गुप्तराम के वारिसानों के लिए तथा सर्पदंश से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम डिपापारा के मृतक श्री योगेश तिवारी के परिजन के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आग में जलने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड सरायपाली अंतर्गत ग्राम राफेल के मृतक श्री जगबंधु राणा एवं बिजली गिरने से मृत्यु होने पर ग्राम बलोदा की मृतिका श्रीमती सोहद्रा राउतिया के परिजनों के लिए 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
- ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए
- आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए डोर टू डोर सर्वे करने के दिए निर्देश
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए अस्पताल में फ्लैक्स लगवाने के लिए कहा
- जिला चिकित्सालय के उन्नयन, मरम्मत, रख-रखाव के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
- छूटे हुए पात्र किसानों का के्रडिट कार्ड बनवाएं
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वय करते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की महत्वपूर्ण पहल है और इसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें। समाधान शिविरों में जनसामान्य शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। मोंगरा बैराज से पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए डोर टू डोर सर्वे करते हुए कार्य करने की जरूरत है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान वय वंदन कार्ड बन जाने से जरूरतमंदों को शासन की योजना से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके संबंध में जानकारी के लिए अस्पताल में फ्लैक्स लगवाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों से कहा कि प्राक्कलन समय पर प्रस्तुत करें। कार्यों की स्वीकृति होने के बाद बारिश के पहले कार्य पूरा हो जाना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में आधार सिंडिंग से संबंधित आ रही तकनीकी दिक्कत को प्राथमिकता से दूर कराएं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के उन्नयन, मरम्मत, रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही अस्पताल में पर्याप्त संख्या में कूलर-पंखा एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती की प्रक्रिया प्रमाणिक एवं ईमानदारी से होनी चाहिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि प्राथमिकता देते हुए छूटे हुए किसानों का के्रडिट कार्ड बनवाएं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के साथ पशु पालकों के लिए भी बनाएं जाते है। इसके लिए उन्होंने संयुक्त तौर पर कृषि विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव, लीड बैंक, मत्स्य पालन विभाग को संयुक्त तौर पर किसानों की सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में गहन समीक्षा की तथा ग्रामीण क्षेत्रों से समन्वय करते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिलने से उन्हें लाभ होगा। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को लाईट चले जाने पर पर सुधार कार्य एवं व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के उद्यान के रखरखाव, सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी में होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाएं ताकि हादसों को रोका जा सके। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के लिए कहा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, शहर की पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वाटर एटीएम को मरम्मत करवाने, अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने, क्रेडा के बंद पड़े पंप को सुधरवाने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए डोर टू डोर सर्वे हेतु कोटवारों से मदद लेते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोट्ठ लईका पहल के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। - -अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभअम्बागढ चौकी/मोहला,। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में 02 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से एकटकन्हार-कौडीकसा-अम्बागढ़ चौकी 29 कि0 मी0 नई 33 के0व्ही0 लाइन का निर्माणकर विद्युत प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ीकृत किया गया है। एकटकन्हार स्थित 132 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र में इस नये लाइन का ऊर्जीकरण राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री शिरीष सेलट द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री मुकेश कुमार साहू, श्री अनिल कुमार रामटेके सहायक अभियंता श्री शिरीष मिलिंद, श्री भरतरी कुर्रे, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।मोहला संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल रामटेके ने बताया कि एकटकन्हार 132 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र से कौड़ीकसा तक 29 कि.मी. 33 के.व्ही. नई लाइन खींचकर चौकी लाइन में जोड़ा गया है। पहले 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चौकी के लिए विद्युत की सप्लाई एकटकन्हार 132 के.व्ही उपकेन्द्र से निकलकर मोहला उपकेन्द्र फिर कौड़ीकसा उपकेन्द्र उसके बाद चौकी तक पहुंचती थी, इस लाइन में वासड़ी उपकेन्द्र भी कनेक्टेड है, इस कारण से इन तीनों लाइनों में व्यवधान आने पर चौकी उपकेन्द्र की लाइन भी बाधित हो जाता था। इस स्थिति से निपटने के लिए 29 कि.मी. 33 के.व्ही. नई लाइन के निर्माण से डबल सप्लार्इ्र की विद्युत व्यवस्था मजबूत हुई है। अब अम्बागढ़ चौकी, चिल्हाटी क्षेत्र के लिए विद्युत प्रदाय व्यवस्था मोहला के एकटकन्हार स्थित 132/33 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र एवं अमलीडीह डोंगरगांव 132/33 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र दोनों से पूरा हो गया हैं। जिससें अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।उल्लेखनीय है कि एकटकन्हार-कौडीकसा-अम्बागढ़ चौकी 29 कि0 मी0 नई 33 के0व्ही0 लाइन का निर्माण रिकार्ड ढाई महीने में ही पूरा किया गया है। इस नई लाइन के लिए जनवरी 2025 में टेण्डर जारी किया, जिसका कार्यपूणता का समय 05 दिसम्बर 2025 तक था परन्तु ओवरलोड़ एवं विद्युत व्यवधान की समस्या के संज्ञान में ही आते ही राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री शिरीष सेलट ने ईई प्रोजेक्ट श्री मुकेश साहू एवं संबंधित ठेकेदार को त्वरित गति से इस कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप 10 दिनों के अंदर निविदा जारी करके कार्यादेश संबंधित एजेन्सी को दिलाया गया। नये लाइन में झाड़ काटने के लिए वन विभाग को मुआवजा राशि देकर झाड़ काटने की कार्यवाही भी 1 महीने के भीतर पूर्ण किया गया। इस नये लाइन के चार्ज होने से अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र में विद्युत अवरोध एवं वोल्टेज से संबंधित समस्या का समधान हो जायेगा। अमलीडीह डोंगरगांव 132/33 के.व्ही. उच्चदाब से भी 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अम्बागढ़ चौकी को पूर्व से विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के तहत 29 कि0मी0 33 के.व्ही, की नई लाइन के निर्माण से बांधाबाजार, अम्बागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी विद्युत उपकेन्द्रों विद्युत प्रदाय व्यवस्था और बेहतर हो गई। जिसका लाभ इस क्षेत्र के रहवासियों को मिलेगा।
- -17 मई को साक्षात्कारमहासमुन्द / सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुंद द्वारा सेवा प्रदाताओं के 06 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अनंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। इन पदों में केन्द्र प्रशासक, पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक एवं सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड शामिल हैं।इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया के अगले चरण के रूप में, पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए 17 मई 2025 को आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), बी.टी.आई. रोड, महासमुंद में किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 10ः30 बजे तक साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों को वरीयता सूची के आधार पर 1ः5 अनुपात में सूचना पत्र या मेसेज के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति होगी जिन्हें सूचना प्राप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
- महासमुंद / भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबरों की समानता से संबंधित 20 साल पुरानी समस्या को सफलतापूर्वक हल कर लिया है। यह समस्या 2005 से चली आ रही थी, जब विभिन्न निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा समान अल्फान्यूमेरिक श्रृंखला के उपयोग के कारण कुछ वास्तविक मतदाताओं को एक जैसे ईपीआईसी नंबर जारी कर दिए गए थे।इस जटिल समस्या के समाधान हेतु ईसीआई ने 99 करोड़ से अधिक मतदाताओं के पूरे डेटाबेस की गहन जांच की, जिसमें देश के 36 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, 4,123 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और 10.5 लाख मतदान केंद्र शामिल थे। औसतन चार मतदान केंद्रों में से केवल एक में समान ईपीआईसी नंबर पाया गया। क्षेत्रीय सत्यापन के बाद पुष्टि हुई कि ये सभी मतदाता वास्तविक थे और भिन्न निर्वाचन क्षेत्रों व मतदान केंद्रों से संबंधित थे। इन सभी मतदाताओं को नए ईपीआईसी नंबरों के साथ नए पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं।यह समस्या उस समय शुरू हुई जब 2005 में राज्यवार विकेंद्रित प्रणाली के तहत ईपीआईसी नंबरों की अल्फान्यूमेरिक श्रृंखलाएं लागू की गईं। 2008 के परिसीमन के बाद इनमें बदलाव किए गए, लेकिन कुछ क्षेत्रों में पुरानी श्रृंखलाओं का प्रयोग या टाइपिंग में त्रुटियां होने से यह समस्या बनी रही।ईसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि समान ईपीआईसी नंबर होने के बावजूद किसी भी मतदाता को गलत मतदान केंद्र पर वोट डालने की अनुमति नहीं मिली, क्योंकि मतदाता का नाम उसके निवास स्थान से जुड़ी मतदाता सूची में ही दर्ज होता है। अतः इस तकनीकी समस्या का किसी भी चुनाव के परिणामों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
- 0-सेमी फाइनल में प्रतिस्पर्धी को 6-0 6-0 से एकतरफा हराया, महाराष्ट्र मंडल ने किया अभिनंदन0-एपीकेम टेनिस रायपुर में आयोजित आइटा का अंडर 18 चैंपियनशिप जीतने वाली 13 वर्षीय नागपुर की सुरमई साठे को चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में वरिष्ठ रंगसाधक अनिल श्रीराम कालेले और ऑबजर्वर रविंद्र ठेंगड़ी ने सम्मानित कियारायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन चैंपियनशिप (आइटा) के अंडर 18 चैंपियनशिप को नागपुर की 13 वर्षीय सुरमई साठे ने अपने नाम की। एपीकेम टेनिस, पुराना धमतरी रोड में बुधवार को आयोजित आइटा के अंडर 18 चैंपियनशिप के दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सुरमई ने भिलाई की 16 वर्षीय अनम्या दुबे को 6-1 6-4 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में मैच में अर्चना माथुर को उन्होंने आसानी से 6-0 6-0 से पटखनी दी थी। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल ने सुरमई को स्मृति चिह्रन देकर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया।विज्ञापन कंपनी के मालिक और प्रोफेशनल एडवर्टाइजमेंट फोटोग्राफर सुबोध साठे और इंटीरियर डिजाइनर अरुंधति साठे की सुपुत्री सुरमई ने इससे पहले मुंबई में आयोजित अंडर 16 चैंपियनशिप जीती थी। अब उनकी नजर बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एशियन टेनिस फेडरेशन की चैंपियनशिप पर है। सुरमई प्रतिदिन अपने प्रोफेशनल कोच विजय नायडू के मार्गदर्शन में रामनगर स्थित नागपुर डिस्टि्क्ट हार्डकोर टेनिस एसो. के मैदान पर शाम को दो घंटे टेनिस की प्रैक्टिस करतीं हैं। छुट्टी के दिनों में प्रैक्टिस सुबह- शाम दो-दो घंटे हो जाती है। इसके अलावा तैराकी और बॉक्स क्रिकेट खेलकर वे अपने स्टेमिना और रिस्ट की मजबूती पर काम करतीं हैं।संक्षिप्त बातचीत में सुरमई ने बताया कि पिता सुबोध के दोस्त दर्शन दक्षिणदास और उनके बेटे अक्षत दर्शनदास को बचपन से टेनिस खेलते हुए देखा तो उन्हें भी टेनिस खेलने की तीव्र इच्छा हुई। यह इच्छा कब जुनून में बदल गई, पता ही नहीं चला। टेनिस के लिए अपना स्टेमिना बढ़ाने और माइंड सेट को लेकर सुरमई काफी सजग और प्रयत्नशील रहतीं हैं।सुरमई इस समय महाराष्ट्र की अंडर 14 में 50 रैंकिंग के अंदर अपना स्थान रखती हैं, जबकि आल इंडिया लेवल पर उनकी रैंकिंग 276वीं हैं। इसी तरह अंडर 16 में सुरमई को महाराष्ट्र में 66वीं और आल इंडिया लेवल पर 428वीं रैंकिंग हासिल है। सरमुई जितनी बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी हैं, उतनी ही सुरीली गायिका, गीतकार और संगीतकार भी है। छह गानों का उनका एलबम अतिशीघ्र मार्केट में आने वाला है।इधर चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में सुरमई साठे को आइटा अंडर 18 चैंपियनशिप जीतने पर मंडल की ओर से वरिष्ठ रंगसाधक अनिल श्रीराम कालेले और सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने सूत माला पहनाकर व स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया व शुभकामनाएं दीं। मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले व कार्यकारिणी ने सुरमई का मुंह मीठा कर इस बड़ी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और भावी चैंपियनशिप के लिए आशीर्वाद दिया। काले ने कहा कि महज 13 साल की आयु में सुरमई साठे ने अगर अंडर 18 चैंपियनशिप का पहला खिताब जीत लिया है, तो सोचिए कि टेनिस खिलाड़ी के रूप से इनका भविष्य कितना उज्जवल है।
- धमतरी। धमतरी में लूट की नीयत से पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने सराफा कारोबारी व उनकी बेटी पर गोली चलाकर दोनों को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार है। ज्वेलर्स भवरू बरडिय़ा व उनकी बेटी नैना बरडिय़ा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिता को सिर पर और बेटी को पैर में गोली लगी है। बेटी की स्थिति ठीक है जबकि ज्वेलर्स गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।एएसपी मणीशंकर चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार 13 मई की रात करीब 8.45 बजे कुछ हमलावर रायपुर रोड पावर हाउस धमतरी के सामने संचालित बरडिय़ा आभूषण में घुसे। दुकान में बैठे ज्वेलर्स भवरू बरडिय़ा 60 वर्ष और उनकी बेटी नैना बरडिय़ा 25 साल के ऊपर अज्ञात लुटेरों ने दोनों के ऊपर गोली चला दिया। जिससे पिता व बेटी घायल हो गए। इधर इस घटना के बाद गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग दुकान के पास पहुंचे। घायल के स्वजन व लोगों ने दोनों को तत्काल उपचार के लिए मसीही अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। ज्वेलर्स भवरू बरडिय़ा को सिर पर गोली लगी है और उनकी बेटी नैना को पैर पर गोली लगी है। इस घटना की खबर शहर में फैलते ही ज्वेलर्स व शहरवासियों की भीड़ अस्पताल में लग गई। इधर घटना की खबर पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने एयर पिस्टल से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपितों को ढूंढने में जुट गई है। घायलों का उपचार जारी है।
- महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा के शासकीय क्वाटर में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। कमरे के भीतर पति-पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं। मृतकों में बसंत पटेल 41 वर्ष, भारती पटेल 38 वर्ष, बेटी सेजल 12 वर्ष और बेटा कियांश चार वर्ष शामिल हैं।पत्नी और दोनों बच्चों के शव बिस्तर में मिले हैं जबकि बसंत पटेल का शव फंदे से लटका मिला। आदिम जाति कल्याण विभाग के बागबहरा ब्लॉक कार्यालय में चपरासी के पद पर बसंत पटेल पदस्थ था। आज सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद तहसीलदार की मौजूदगी में कमरा खोले जाने पर घटना का खुलासा हुआ। मामले की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित साइबर की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
- कोटा में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नबिलासपुर/कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कोटा ब्लॉक के करगीकला में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत 21 कलस्टर में प्रति क्लस्टर दो कृषि सखी का चयन जिला समिति के द्वारा किया गया है, 42 चयनित कृषि सखियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ये कृषि सखियां कोटा ब्लॉक के 2665 किसानों को जैविक खेती के विषय में जानकारी देंगी।उप संचालक कृषि बिलासपुर श्री पी.डी. हथेश्वर ने बताया कि अब किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है ताकि किसानों को रसायन मुक्त खेती अपनाने और खेती की लागत कम करने में मदद मिल सके। इस प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर की वैज्ञानिक शिल्पा कौशिक ने कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती में उपयोग की जाने वाली गौ आधारित इनपुट बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, दशपर्णी स्वयं तैयार कर खेती में उपयोग करने और किसानों को जागरूक करने कृषि सखियों को जानकारी दी गई। आगामी माह में और भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी दी जाएगी, जिससे किसान प्राकृतिक खेती करने की ओर अग्रसर होंगे।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड कोटा श्री संतोष टोण्डे ने कहा कि प्राकृतिक खेती से न केवल स्वस्थ वातावरण, उपयुक्त उत्पादकता तथा प्रदूषणमुक्त खाद्य प्राप्त होगा बल्कि इसके द्वारा संपूर्ण ग्रामीण विकास की एक नई स्वावलंबी प्रक्रिया शुरू होगी। प्रशिक्षण के दौरान शाखा प्रभारी प्राकृतिक खेती श्री विनोद साहू ने बताया कि प्राकृतिक खेती में कीट प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों की जानकारी एवं खरीफ फसलों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले मित्र कीटों की पहचान बताने के साथ इनके संरक्षण के उपाय बताए गए तथा प्राकृतिक खेती की आवश्यकता, प्राकृतिक खेती के लाभ, प्राकृतिक खेती के महत्व एवं प्राकृतिक खेती में पोषक तत्व प्रबंधन, कीट एवं व्याधि नियंत्रण के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुजीत कंवर ने कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती प्रारंभ करने के पूर्व खेत से मिट्टी नमूना लेने की तकनीक एवं मिट्टी नमूना लेकर जांच कराने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया और किसानों को मिट्टी नमूना एकत्रित कर जांच करवाने हेतु जागरुक करने की सलाह दी। कार्यशाला में पी.डी. हथेश्वर, उप संचालक कृषि बिलासपुर, शिल्पा कौशिक,कृषि विज्ञान केन्द बिलासपुर, संतोष टोण्डे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. कोटा, विनोद साहू, रामनरेश सेन, शिवकुमार साहू, प्रमोद राजपूत, धरम सिंह पैकरा, अमर सिंह पैकरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं मीना पीआरपी सहित कृषि सखी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
- बिलासपुर/राज्य शासन क निर्देशानुसार बिलासपुर सहित पूरे राज्य में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए आज गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतबिलासपुर श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा जिले में गृह प्रवेश उत्सव आयोजित करने हेतु समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया था। जिले में सभी ब्लॉक के लाभार्थी परिवारों के लिए गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया।गृह प्रवेश कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु प्रत्येक लाभार्थी के घर में दीप प्रज्वलन, रंगोली सजावट, स्वागत तोरण तथा हवन-पूजन जैसी सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है, जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिले और समुदाय का सशक्त जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आवास देना नहीं, बल्कि लाभार्थियों के जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाना है।
- बिलासपुर/होमगार्ड विभाग द्वारा 1715 महिला (छात्रावास ड्यूटी) एवं 500 पुरूष (जनरल ड्यूटी) नगर सैनिकों के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में शामिल होने पात्र अभ्यर्थियों को 30 मई 2025 के शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाईन आवेदन सबमिट करना होगा। लिखित परीक्षा 22 जून 2025 को राज्य के जिलों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होगी।
- दावा-आपत्ति 15 मई तकबिलासपुर/मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना के तहत प्रयास बालक एवं कन्या अवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी जिसका मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में दावा-आपत्ति 15 मई 2025 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बिलासपुर में प्रमाणित दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। मॉडल उत्तर विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/ पर देखी जा सकती है।
- बिलासपुर,/जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोग अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते है। इसके लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये है।आवेदन करने के लिए आवेदक को जिले का निवासी, अनसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग, आयु 18 से 50 के मध्य, आवेदक के परिवार की वार्षिक आमदनी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आय, जाति, निवास, आधार, राशन कार्ड, पूर्व में किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न होने संबंधी शपथ पत्र, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करने होंगे। इच्छुक आवेदक पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 17 के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति एवं संबंधित जनपद पंचायत से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। आवेदन की फोटोकॉपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किये जाएंगे। यह योजना बैंक प्रवर्तित योजना है। योजनान्तर्गत संबंधित का ऋण प्रकरण संबंधित सेवा क्षेत्र की बैंक शाखा को प्रेषित किये जाएंगे।
- बिलासपुर/जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने बताया कि विभाग के अंतर्गत जिले के शासकीय निष्प्रयोज्य घोषित भण्डार सामग्रियों की नीलामी की कार्यवाही 26 मई को सवेरे 11 बजे कुदुदण्ड स्थित होमगार्ड कैम्प परिसर में की जाएगी। निष्प्रयोजित घोषित कंडम समानों में होमगार्ड जवानों की वर्दी सामग्री जैसे पेन्ट, शर्ट, टोपी, जूता, कम्बल, दरी, बेल्ट, मोनो, बेल्ट, वेब, मच्छरदानी, बरसाती, किट बाक्स, ग्रेट कोट, जर्सी खाखी, अंगोला शर्ट, वॉटर-बाटल, पलंग नेवाड़, प्लास्टिक चेयर, फायर होज रील पाईप एवं अन्य अनुपयोगी कंडम सामग्री भी शामिल है। सम्पूर्ण सामग्री एक ही लाट में नीलामी की जाएगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री देख सकते हैं।प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने से पहले 1 हजार रूपए की नगद प्रतिभूति राशि जमा करना होगा, जिन खरीददारों की बोली स्वीकार नहीं होगी, उन्हें जमा की गई प्रतिभूति राशि वापर कर दी जावेगी। खरीददार की उच्चतम बोली परिवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार किये जाने पर संपूर्ण राशि जमा कर उसी दिन संपूर्ण सामग्री को उठाना होगा। बोली लाट में जहां है, जितना है, के आधार पर स्वीकार होगी। नीलामी बोली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति का अधिकार नीलामी कमेटी को होगा।
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब हुए शामिलआमजनों तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें: सांसद बृजमोहन अग्रवालरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज आरंग ब्लॉक के नवा रायपुर स्थित ग्राम राखी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।समाधान शिविर में किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका), दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, आमजनों को राशन कार्ड, मजदूरों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पेयजल की समस्या से आमजनों को राहत दिलाने पर जोर दिया। सासंद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों के छोटे-छोटे काम हो रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब शासकीय कार्यालयों में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आपके घर तक सरकार पहुंच रही है, तुरंत आवेदन दो और प्रमाण पत्र बनवाओं, इस पद्धति से कार्य किया जा रहा है।विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। आपके हर आवेदन को गंभीरता से लेकर हमारे अधिकारी कर्मचारी का उनका समाधान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- नवा रायपुर में अवैध शराब बिक्री से सांसद नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकारसमाधान शिविर में अनुपस्थित रहने पर DFO को नोटिस जारी करने के निर्देशरायपुर/सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मंगलवार को सांसद एवं वरिष्ठ नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी के शंकर नगर नगर निगम जोन 3 और आरंग विधानसभा क्षेत्र के नवा रायपुर अंतर्गत ग्राम राखी में आयोजित समाधान शिविर में जनसंवाद के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा किसरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। समाधान शिविर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर, तुरंत समाधान की दिशा में कदम उठाते हैं।उन्होंने कहा कि मैं यहां सांसद नहीं, आपके सेवक के रूप में आया हूँ। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि हर गांव को मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता से मिले।उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी भी पद या स्थान पर हों।शंकर नगर में आयोजित समाधान शिविर में नगर आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, श्रीमती साधना साहू, जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, श्री मुरली शर्मा, श्री किशोर महानंद, निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप साहू समेत पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय जन उपस्थित रहे।@*नवा रायपुर में अवैध शराब की बिक्री न रुकने पर अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें: बृजमोहन अग्रवाल*सांसद बृजमोहन ने ग्राम राखी में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुने उन्होंने सभी ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास की कोई भी योजना बिना भेदभाव के हर गांव तक पहुंचेगी और उनके क्षेत्र का निरंतर विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस दौरान सांसद श्री अग्रवाल ने रीवा और राखी सहित आस-पास के सभी ग्रामों में पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना, खंभों की मरम्मत अथवा स्थानांतरण को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।वन विभाग के डीएफओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिला पंचायत के सीईओ को तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा।नवा रायपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर श्री अग्रवाल ने आबकारी विभाग को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी इस दिशा में सतर्कता बरतने को कहा।इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय विकास की कई घोषणाएं भी कीं, जिनमें* 23 नंबर नाली मार्ग पर 5 किलोमीटर लंबी WBM सड़क के लिए मनरेगा मद से 50 लाख रुपए की स्वीकृति* ग्राम राखी में आबादी भूमि का रकबा बढ़ाने के निर्देश* NRDA के माध्यम से 14 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण* ग्राम पंचायत बरौदा में सहकारी समिति भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।समाधान शिविर में विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री श्याम नारंग, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वरंजन, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
- रायपुर /पाकिस्तान के आतंकियों के द्वारा भारत के कश्मीर पहलगांव के आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के मौत के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने जिस प्रकार शौर्य का प्रदर्शन किया,सेना के जवानों ने जिस तरह लाहौर कराची रावलपिंडी में घुस कर पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह किया उससे प्रत्येक भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।इस क्रम में आज सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ ने सुंदरकांड का पाठ कर हनुमानजी की पूजा अर्चना कर लड्डू बांट खुशी मनाई। वही सेना के तेज बल पराक्रम में वृद्धि की कामना करते हुए विश्व में भारत का नाम ऊंचा रहने की कामना की।सरयूपारिण समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने तुलसी दास की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चातसुंदरकांड का पाठ सामूहिक रूप से सर्व श्री कैलाश तिवारी, राममूर्ति तिवारी आर एल द्विवेदी, राजेश त्रिपाठी ,डॉ सुरेश शुक्ला,राजेंद्र शर्मा,प्रवीण चौबे ,संगम लाल त्रिपाठी,प्रमोद शर्मा,शैलेश शर्मा ,शिव प्रसाद मिश्रा ,लक्ष्मण मिश्र आनंद पांडे डॉ अजय त्रिपाठी दिनेश शुक्ल ,शतीश त्रिपाठी अभय तिवारी,सन्तोष शुक्ला आचार्य यदुवंश मणि त्रिपाठी ,के एन तिवारी संजय तिवारी प्रवक्ता सहित अन्य पदाधिकारियों सदस्यों ने पाठ किया ,अंत में भारत की शानदार विजय पर लड्डू बांटे गए एवं प्रसन्नता का इजहार किया गया ।श्री संजय तिवारी प्रवक्ता प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रं. 01 अंतर्गत वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर चौंक रोड किनारे संचालित विभिन्न व्यापारियों द्वारा रोड नाली के उपर अतिक्रमण कर व्यवसाय संचालन कर रहे थे। आज स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची। तो पाया गया कि दुकान संचालकों के पास अनुज्ञप्ति लाईसेंस नहीं रखा गया था एवं सिंगलयूज प्लास्टिक पर सामान डालकर ग्राहको को बेचा जा रहा था। दुकान से प्लास्टिक को जप्त किया गया और उन पर 54200 रूपये का चालानी कार्यवाही करते हुए रसीद प्रदान किया गया।प्रमुख दुकानें द ग्रीन दे पाॅर्लर सेंटर 5000, रूंगटा सुपर डेंटल क्लिनिक 15000, माॅ लक्ष्मी कम्प्युटर 1000, पूजा गुप्ता पैथोलाजी लैब 5000, तीरथ सोनकर फल सेंटर 1500, प्रहलाद हेल्थ केयर 5000, किडस केडम कैफे रेस्टोरेंट 6000, चंदन डेली नीडस 1200, अंसारी आटो पाॅटस 1000, महेश यादव डेली नीडस 1500, माॅ लक्ष्मी जलपान 1000, ढिल्लन चिकन सेंटर 2500, सूरज फल सेंटर 1000, देवांगन डेली नीडस 500, अन्ना नाश्ता सेंटर 500, बाबा फूड सेंटर 500, गुलशन खातून मटका सेंटर 500, अकबर ताला चाबी सेंटर 1000, धनेश्वर देवांगन इटली डोसा 1500, मोनिका फ्लावर सेंटर 1000, कमल गुमनाम रेडिमेंट 1500 एवं आशीष साहू फल ठेला से 500 इस प्रकार कुल 54200 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये है कि जो भी व्यापारी नाली के उपर अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे। उनके उपर कार्यवाही की जावे। अधिकांश देखने में आ रहा है कि सड़क के उपर अतिक्रमण कर देने एवं विज्ञापन बोर्ड लगा देने से रास्ता सकरा हो जा रहा है, दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। सभी व्यापारी अपने गुमस्ता एवं अनुज्ञप्ति लाईसेंस को अपने दुकान में ही रखें। निगम का दल जाएगा, उसे चेक करेगा, किसी प्रकार का कमी पाए जाने पर नगर निगम अधिनियम 1956 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, प्रभारी राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंगल जांगड़े, राजेन सिंह, विष्णु सोनी, गौरकरण कुर्रे, खेमराज, किस्टोपर आदि उपस्थित रहे।
- दुर्ग/ जिले में नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल-ऑयल सीड़ अंतर्गत विकासखण्ड पाटन एवं धमधा में वेल्यू चैन कलस्टर संचालन के तहत कृषकों का चयन, बीज वितरण, स्वाइल हेल्थ जॉच, कृषक प्रशिक्षण, कृषक खेत पाठशाला, कृषि मैपर में पंजीयन, कृषकों को उत्पाद विक्रय हेतु लिंकेज / प्लेटफार्म उपलब्ध कराने, सलाहकार सेवाओं का प्रसार सबंधी कार्यों के क्रियान्वयन मूल्य श्रृखंला भागीदार (वेल्यू चैन कलस्टर) के माध्यम से किया जाना है।उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई से मिली जानकारी अनुसार मूल्य श्रृखंला भागीदार के चयन हेतु इच्छुक एफ.पी.ओ./ स्व सहायता समूह/सहकारी संस्था आदि से 22 मई 2025 को अपरान्ह 05.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में मुहर बंद आवेदन आमंत्रित की गई है। प्राप्त आवेदन 23 मई 2025 को अपरान्ह 3.00 बजे खोला जाएगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी कार्यालय उप संचालक कृषि कलेक्ट्रेट परिसर जिला-दुर्ग के सूचना पटल पर एवं जिला दुर्ग के बेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटडीयूआरजीडाटजीओभीडाटइन पर देखी जा सकती है।
- बालोद/ आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल श्री श्याम लाल धावड़े के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत शराब कोचियों के विरूद्ध अवैध निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं चैर्यनयन के विरुध्द कार्यवाही करते हुए 10 मई को आरोपी व्यास नारायण, टिकरा पारा जिला धमतरी के पास से कुल 13.935 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी का जेल निरुद्ध किया गया है। थाना बालोद क्षेत्र के अंतर्गत लावेन्द्र कुमार के पास से 2.70 लीटर देशी मदिरा जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ख के तहत 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर 01 प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह थाना डौण्डी बालोद क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के बिना नंबर के सायकल से 80 लीटर कच्ची महुआ जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत 01 प्रकरण कायम किया गया है।इसी तरह 11 मई को थाना गुरूर के अंतर्गत आरोपी युगल किशोर निर्मलकर के पास से कुल 9.18 लीटर देशी शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी का जेल निरुद्ध किया गया है। इसी तरह थाना बालोद के अंतर्गत आरोपी सुदाराम के पास से कुल 7.2 लीटर देशी शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी का जेल निरुद्ध किया गया है। इसी तरह 12 मई को थाना राजहरा के अंतर्गत आरोपी सुरेश चिकवा के पास से कुल 12.6 लीटर देशी शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी का जेल निरुद्ध किया गया है। इस प्रकार कुल 06 प्रकरणों में 45.615 देशी, विदेशी मदिरा एवं 80 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 125.615 लीटर शराब एवं 02 दोपहिया वाहन तथा 01 सायकल जप्त किया गया।जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 01 अपै्रल 2025 से 12 मई 2025 तक 180 जगहों में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध रुप से मद्यपान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरुध्द सतत अभियान चलाकर कुल 89 अपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। जिसमें कुल 157.91 लीटर अवैध शराब एवं 02 दोपहिया वाहन तथा 01 सायकल (कुल बाजार मूल्य 01 लाख 37 हजार 265 रुपये) जप्त की गई है एवं मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता संचालकों के विरुध्द कुल 07 विभागीय प्रकरण कायम किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्री आशाराम शाक्य, आबकारी उपनिरीक्षक श्री अतुल देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री जागेश्वर सिंह दाऊ एवं आबकारी उपनिरीक्षक रोशन लाल बंजारे द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग जिला बालोद द्वारा अवैध मदिरा धारण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन एवं तस्करी के विरुध्द अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप आम जनों की समस्याओं का हो रहा निराकरणरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पलोद में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 8,841 आवेदनों का निराकरण किया गया।समाधान शिविर में आठ किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका), दो दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, हितग्राहियों को राशन कार्ड, पंचायत विभाग की ओर से जॉब कार्ड, छह बुजुर्गों को मेटल छडी़, तीन हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, सात मजदूरों को श्रमिक कार्ड दिया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, शिशुओं का अन्नप्राशन और पांच बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना का पासबुक दिया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत चार लोगों को 25-25 हजार रूपयों का चेेक, उद्यानिकी विभाग की ओर से पांच किसानों को सब्जी बीज किट और दो हितग्राहियों को मत्स्य विभाग की ओर से जाल दिया गया।अभनपुर विधायक श्री इंद्र कुमार साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगण, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
- जोन 4 के तहत 15 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शिविरआयुक्त के आदेश पर अपर आयुक्त ने तैयारियों का किया निरीक्षणरायपुर/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत विगत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से मांगों और शिकायतों से सम्बंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में लगाए जाकर प्राप्त किये गए. द्वितीय चरण में लगभग 1 माह में प्रथम चरण में प्राप्त आम जनता की मांगों और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समाधान करने का कार्य अत्यंत तेज गति से प्रतिदिन किया गया. रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिनांक 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर लगाकर सम्बंधित अधिकारीगण आवेदकगणों को उनके आवेदन पर की गयी समाधान की कार्यवाही की जानकारी देंगे और विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों को जानकारी देंगे, ताकि पात्र हितग्राहीगण शासन की विभिन्न लाभदायी योजनाओं से सहजता और सरलता से पूर्ण लाभान्वित हो सकें. इसके अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा जोनवार सभी 10 जोनों में विभिन्न 10 सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे. जोन 4 के तहत दिनांक 15 मई को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, जोन 5 के तहत 19 मई को डीडी नगर सामुदायिक भवन सेक्टर -2, जोन 6 के तहत 20 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला टिकरापारा,जोन 7 के तहत 23 मई को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जीई मार्ग, जोन 8 के तहत 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, जोन 9 के तहत 28 मई को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय कम्युनिटी हाल जोरा रायपुर, जोन 10 के तहत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में समाधान शिविर लगाया जायेगा.आज नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने जोन 4 के तहत सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 15 मई 2025 क़ो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किये जा रहे सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के तहत समाधान शिविर की तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया और सुशासन तिहार समाधान शिविर की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.
- - महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने किया पोस्टर का विमोचन, 31 मई तक भेज सकेंगे प्रविष्टियांरायपुर। रायपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए स्वच्छता टैगलाइन और मैस्कॉट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महापौर श्रीमती मीनल छगन चौबे द्वारा मंगलवार को मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में प्रतियोगिता के डिजिटल पोस्टर लॉन्च किए गए। माननीया महापौर महोदया ने नगरवासियों को दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभागिता लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग आकर्षण और प्रभावशाली प्रविष्टि स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन भेजें। यह पहल न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहित करेगी बल्कि नागरिकों को सीधे अभियान से जोड़ने में मदद भी करेगी। भारत के 4800 शहरों में यह टैगलाइन और मैस्कॉट स्वच्छता के प्रति जागरूक नागरिकों के माध्यम से रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करेगी।*टैगलाइन और मैस्कॉट से दीजिए रायपुर को नई पहचान, विजेता को मिलेगी 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि*स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और अभियान को और व्यापक व प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ टैगलाइन और मैस्कॉट को नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ टैगलाइन व मैस्कॉट का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। विजेता को 11 हजार रुपए पुरस्कार राशि, स्मृति-चिन्ह और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा। टैगलाइन प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म लिंक http://bit.ly/3YKLQXU पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती है। मैस्कॉट प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म लिंक https://bit.ly/4k0vovi पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता के लिए 31 मई तक प्रविष्टियां भेजी जा सकेंगी। प्रविष्टि के साथ नाम, उम्र, पूरा पता और मोबाइल नंबर भी लिखें। नीचे दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल कैमरे से स्कैन कर भी उपरोक्त गूगल फॉर्म लिंक ओपन किया जा सकता है।
- -51 एकड़ क्षेत्र में बन रहा है भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त विधानसभा परिसर-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की उच्च स्तरीय समीक्षारायपुर /नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा का निर्माण तीव्र गति से जारी है। अब तक 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और इसे सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनेगा। इसकी भव्यता और कार्यक्षमता नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों को तीन प्रमुख विंगों में विभाजित किया गया है—विधानसभा सचिवालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल परिसर। इनमें दर्शक दीर्घा, मीडिया दीर्घा, सभागृह कक्ष, पुस्तकालय, विद्युतीकरण, वातानुकूलन, डामरीकरण, उद्यानिकी, जल एवं विद्युत आपूर्ति, आंतरिक साज-सज्जा और फिक्स्ड फर्नीचर का कार्य तीव्र गति से जारी है।हर विभाग की जिम्मेदारी तय: समन्वय से बनेगा आदर्श परिसरबैठक में लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी, संस्कृति विभाग और चिप्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण का समावेश: फायर फाइटिंग से लेकर सोलर पैनल तकविधानसभा परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो प्रणाली, 300 किलोवॉट सोलर पैनल और 500 सीटर ऑडिटोरियम की स्थापना की जा रही है, जिससे यह परिसर पर्यावरणीय दृष्टि से भी आदर्श उदाहरण बने।संस्कृति का संगम: छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति पर आधारित संग्रहालय भी होगा शामिलसंस्कृति विभाग द्वारा परिसर में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक-संस्कृति को समर्पित संग्रहालय का निर्माण भी किया जाएगा, जो राज्य की सांस्कृतिक विविधता और धरोहर को प्रदर्शित करेगा।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानन्द, श्री मुकेश बंसल, डॉ. बसवराजू एस, विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर /केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना से ओतप्रोत "जशप्योर" ब्रांड के उत्पादों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने "जशप्योर" के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 'जशप्योर' न केवल एक ब्रांड है, यह छत्तीसगढ़ी माटी की महक, आदिवासी बहनों की मेहनत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का प्रतीक बन चुका है।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उन्हें जशपुर जिले के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार की गई जशप्योर ब्रांड की खाद्य पदार्थों से सुसज्जित विशेष परंपरागत टोकरी भेंट की।छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुके "जशप्योर" ब्रांड की यह टोकरी केवल उपहार नहीं थी, बल्कि आत्मनिर्भरता, परिश्रम और स्वदेशी कौशल का एक जीवंत प्रतीक थी। छींद कांसा की हस्तनिर्मित टोकरी में सजाए गए उत्पादों में डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, टाऊ पास्ता, महुआ कुकीज, रागी, मखाना लड्डू, महुआ गोंद लड्डू, महुआ च्यवनप्राश, ग्रीन टी, शहद और हर्बल सिरप जैसे विविध उत्पाद शामिल थे। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई और प्रत्येक वस्तु की जानकारी बड़े उत्साह से ली। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों में केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि हमारे जनजातीय समुदाय का परिश्रम और गौरव झलकता है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को आत्मसात करते हुए, ऐसे लोकल ब्रांड्स को सशक्त बना रही है जो न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की स्व सहायता समूहों की महिलाएं केवल उत्पाद नहीं बना रहीं, बल्कि आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की नींव गढ़ रही हैं।