- Home
- छत्तीसगढ़
- -इस नई तकनीक से ट्रेनों को बेवजह कहीं भी खड़ी नहीं होना पड़ेगाबिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर ही आधुनिक एवं सुविधायुक्त तकनीकी का उपयोग कर यात्री सुविधाओं के साथ अधिक से अधिक ट्रैफिक के लिए प्रयासरत है। इस आधुनिक एवं उन्नत तकनीक के अंतर्गत बेहतर परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए परंपरागत सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड कर आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम में परिवर्तित किया जा रहा है । ऑटो सिग्नलिंग व्यवस्था बिना किसी अतिरिक्त स्टेशनों के निर्माण और रखरखाव के साथ ही ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलाने के व प्रमुख जंक्शन स्टेशन के ट्रेफिक को नियंत्रित करने में मदद करता है।ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगने से ट्रेनों को बेवजह कहीं भी खड़ी नहीं होना पड़ेगा। इसके चलते एक ही रूट पर एक के पीछे एक ट्रेन बिना लेट हुए आसानी से चल सकेगी।इसके साथ ही इसके कई लाभ हैं।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नागपुर से दुर्ग तक की सेक्शनल स्पीड बढ़ाकर राजधानी रूट के समकक्ष 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की जा चुकी है ।ऑटोमेटिक सिग्नल से रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ सकेगी। वहीं कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। यानी एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन सिग्नल के सहारे ट्रेनें एक-दूसरे के पीछे चलती रहेंगी। अगर आगे वाले सिग्नल में तकनीकी खामी आती है तो पीछे चल रही ट्रेनों को भी सूचना मिल जाएगी। जो ट्रेन जहां रहेंगी, वहीं रुक जाएंगी।पहले जहां दो स्टेशनों के बीच एक ही ट्रेन चल सकती थी वहीं ऑटो सिग्नलिंग के द्वारा दो स्टेशन की बीच दूरी के अनुसार 2, 3 या 4 ट्रेने भी आ सकती है। औसतन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच की दूरी 12 से 15 किलोमीटर तक होती है। ट्रेन को यह दूरी तय करने में 15 मिनट का समय लगता है। पहले गई ट्रेन के पीछे 15 मिनट के बाद दूसरी ट्रेन चलाई जाती है। रेलवे इस समय को कम कर सात से आठ मिनट करने जा रहा है। जिससे वर्तमान समय में चलने वाली ट्रेन दोगुनी ट्रेनें चलाई जा सकें। रेलवे इसके लिए दो स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टनम लगाने जा रहा है। बीच के सिग्नल को पार करते ही पीछे से दूसरी ट्रेन चला दी जाएगी। इससे 15 मिनट के स्थान पर सात से आठ मिनट में ही दूसरी ट्रेन चलाई जा सकती है।दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के कलमना से दुर्ग (265कि.मी.), जयरामनगर - बिलासपुर - बिल्हा (32 कि.मी.) और बिलासपुर - घुटकू (16 कि.मी.) सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली अपनाया जा चुका है। निकट भविष्य में चांपा से गेवरारोड,जयरामनगर से अकलतरा एवं बिल्हा से निपनिया तक ऑटो सिग्नलिंग का प्रावधान किया जाएगा ।उपलब्ध संसाधनों के आधार पर परंपरागत सिग्नलिंग सिस्टम तथा ट्रेन परिचालन के एबस्ल्युट ब्लॉक सिस्टम के स्थान पर विभिन्न सेक्शन में आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लागू किए जाने का कार्य किया जा रहा है ।
- भिलाई नगर। वैशाली नगर पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 10.150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। उसके पास से पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जप्त किया है। आरोपी कोसाम्बी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में कल दोपहर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुपहिया वाहन में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा को गाड़ी में रखकर जवाहर नगर स्पोर्टस् कॉम्पेक्स के पीछे बिक्री करने कि नियत से ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँच कर मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार वाहन के साथ एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सर्वेश कुमार पिता बजरंग बहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम अंधावा पोस्ट अंधावा थाना मेहरवा घाट जिला कोसाम्बी उ0प्र0 का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से नीले कलर का ट्राली बैग में 06 बंडल मादक पदार्थ गांजा व कंधे में टांगने वाले काले परपल कलर बैंग पालीथीन में पीवीसी टेप से रैप किया हुआ 04 बंडल गांजा कुल 10 बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। दुपहिया वाहन एवं मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0 क0-112 / 23 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । आरोपी को गिरफतार न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, सउनि0 सुरेश पाण्डेय, आरक्षक दुर्गेश राजपुत, आवेश सिद्धिकी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक भूपेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
- भिलाई नगर । स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023 - 24,16 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल बसों की जांच शुरू कर दी है। यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को चेक करते हुए आज प्रातः 7:00 बजे सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में स्कूल बसों की चेकिंग जारी है। बसों का फिटनेस, परमिट समेत सभी तरह की जांच की जा रही है। इस बार की जांच में यह भी देखा जाएगा कि पिछली बार की कमियों को दूर किया गया है या नहीं।दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एवं सतीश ठाकुर, सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृृत्व में शनिवार को यातायात जोन दुर्ग में दुर्ग यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु ऑटो चालको की मीटिंग ली गई। जिसमें ऑटो चालको को वाहन को रोड के किनारे बेतरतीब न खडे करने तथा निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने हेतु बताया साथ ही बिना वर्दी के वाहन न चलाने, तथा सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब का सेवन कर वाहन चालन तथा क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु तथा रोड में सवारी न बैठाने हेतु समझाईश दी गई और शाम को 7 बजे पावर हाउस छेत्र में जवाहर मार्केट ,के सामने पॉवर हॉउस रोड में नो पार्किंग में खड़े 15 ऑटो पर कार्यवाही कर स्टैंड में खड़े करने हेतु समझाईश दी गयी।उक्त मीटिंग में सतीश ठाकुर, सतादंन विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), निरीक्षक यशकरण धु्रव, यातायता जोन प्रभारी दुर्ग तथा ऑटो चालक करने वाले ऑटो चालक काफी संख्या में उपस्थित रहें।
- रायपुर । लोकेश्वरीमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन कर रही हैं। प्रदेश में कई श्रमिक हितैषी योजनाएं भी संचालित है और उसके बेहतर क्रियान्वयन से श्रमिक परिवार लाभान्वित हो रहे है। ऐसी ही मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना है, जो मजदूर परिवार के बेटियों की शिक्षा, रोजगार तथा शादी में सहायता के उद्देश्य से शुरू की गई है।धमतरी जिले की रहने वाली लोकेश्वरी यादव ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ लेकर बीकॉम. में अपनी बेटी का दाखिला कराया। श्रम विभाग के माध्यम से मिले इन पैसों से लोकेश्वरी की बेटी साक्षी अब बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।लोकेश्वरी पेशे से मजदूर है और अपनी पति के मृत्यु के बाद उसके सामने कई समस्याएं खड़ी हुईं। यदि लोकेश्वरी परिस्थिति का डटकर सामना नहीं करती तो बेटियों को पढ़ाने का उसका सपना मानो अधूरा ही रह जाता। लेकिन लोकेश्वरी ने हार नहीं मानी और मां के साथ-साथ एक पिता की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। मजदूरी के दौरान लोकेश्वरी को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना के बारे में जानकारी मिली और उसने आवेदन किया। योजना का लाभ मिलने से अधूरे सपने को पूरा करने की ओर उसके कदम बढे़ और अपनी बिटिया को बी.कॉम में प्रवेश दिलाया।लोकेश्वरी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी के नर्सिंग की पढ़ाई के लिए जमीन का हिस्सा बेचा। लेकिन अब उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी और राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से उसे बड़ा सहारा मिला। लोकेश्वरी को नियमित रूप से विधवा पेंशन भी मिल रहा है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत धमतरी जिले में कुल 04 हजार 112 आवेदन मिले तथा एक हजार 999 हितग्राहियों को कुल तीन करोड़ 99 लाख 80 हजार रूपये की सहायता प्रदाय की गई है।इस योजना की मदद से छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार की बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में काफी मदद मिल रही है। प्रदेश के ऐसे श्रमिक जिनके आय का कोई और जरिया नहीं है, उन्हें भी इस योजना से सहारा मिला है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक श्रमिक को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही मिलेगा। योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को बीस-बीस हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि इस पैसे का इस्तेमाल बेटियों की पढ़ाई, रोजगार या शादी में किया जा सकें।
- छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन - बढ़ती मांग के चलते किसानों का बढ़ा रागी की ओर रुझानबिलासपुर, /कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) से जिले के किसान अब रागी की फसल लेने में रूचि ले रहे है। ग्रीष्म ऋतु में किसानों के लिए अच्छा और लाभदायक फसल है क्योंकि इसमें आने वाली लागत राशि बहुत ही कम है। विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से किसानों को रागी फसल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मोटे अनाज में पौष्टिकता इतनी प्रबल है कि खेती के कार्य करने वाले मजदूर एवं किसान इन मोटे अनाजों को भोजन के रूप में लेकर समस्त पौष्टिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेते हैं। मोटे अनाज ग्लूटिन से रहित आवश्यक एमिनो अम्लयुक्त होने के कारण सुपाच्य होते हैं और इनसे किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं होती है। यह अन्य धान्य की तुलना में कम ग्लूकोज उत्पादित करते हैं। कम ग्लासिमेक्स इनडेक्सयुक्त होते हैं। जो मधुमेह के जोखिम को कम करता है। आज के दौर में डायबिटीज की बीमारी एक महामारी के रूप में व्यापक रूप से बढ़ रही है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में मिलेट मिशन चलाया गया है और लघुधान्य फसलों को बढ़वा दिया जा रहा है। शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लघुधान्य फसलों को प्रोत्साहित करते हुए खरीदी की जा रही है। इस योजना के तहत कोदो, कुटकी, रागी के किसानों को लाभ दिया जा रहा है।विकासखण्ड तखतपुर के विजयपुर गांव के निवासी श्री सेवकराम कश्यप इस योजना का लाभ लेकर अच्छी आमदनी कर रहे है। श्री कश्यप ने बताया कि वे पहले ग्रीष्मकाल में मुख्य रूप से धान की खेती करते थे। धान की खेती में अत्यधिक पानी की आवश्यकता है और गर्मी के दिनों में भूमि का जलस्तर भी नीचे चला है। ऐसी स्थिति में धान की उत्पादन क्षमता पर बहुत ही असर पड़ता है। ग्रीष्मकालीन धान में लागत राशि ज्यादा आती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी.पी. महिलाने से रागी की खेती करने की सलाह मिली। 0.400 हेक्टेयर कृषि भूमि में रागी फसल लगाकर इसकी शुरूआत उन्होंने की। इस फसल में बहुत ही कम मात्रा में पानी की खपत होती है और उर्वरकों की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती। श्री कश्यप ने बताया कि 0.400 हेक्टेयर रकबे में लगे फसल से उन्हें 8 क्विंटल उत्पादन एवं लगभग 46 हजार रूपये की आय होने का अनुमान है। वे कहते हैं कि इस योजना के माध्यम से उन्हें धान की फसल का एक अच्छा विकल्प मिला है। आसपास के किसान भी रागी फसल के लाभ से प्रभावित होकर इसमें रूचि दिखा रहे है।
- -जिले के सभी चारों विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर से की राजधानी रायपुर की सैरबालोद । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं हायर सकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के चार मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम विशेष रूप से उपस्थित थे।इस दौरान हायर सेकेण्डरी परीक्षा अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला की छात्रा कुमारी दिव्या साहू, महावीर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद के छात्र निशांत देशमुख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के छात्र बलवीर तथा हाईस्कूल परीक्षा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद की मेधावी छात्रा कुमारी नरगिस खान सहित जिले के सभी चार मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में राजधानी रायपुर का सफर कराया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हेलीकाप्टर से सैर कराने की घोषणा की गई थी। हेलीकॉप्टर में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त होने पर जिले के सभी चारों विद्यार्थी अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हुए बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने हेलीकाप्टर में सफर करने का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार माना है।
- -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया वेयर हाउसकांकेर ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई, जो 27 जून तक चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजेन्द्र गौर एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अजय करायत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, नायब तहसीलदार कांकेर उमाकांत जायसवाल सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- रायपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूली बच्चे स्थानीय बोली-भाषा में कहानियों को पढ़ेंगे। इसके लिए बाल रूचिकर कहानियों का स्थानीय बोली भाषा में अनुवाद कराया जा रहा है। इसके पीछे यह उद्देश्य है कि बच्चों में पठन कौशल विकसित किया जा सके। कहानी की पुस्तकों में आकर्षक चित्र भी होंगे, जिसे देखकर बच्चों में कहानियों को पढ़ने और समझने की जिज्ञासा बढ़ेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर भाषा समूहों के शिक्षकों द्वारा कहानियों का स्थानीय बोली भाषा में अनुवाद कराया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि मूलभूत साक्षरता के अंतर्गत किए गए कार्यों के अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ का एक दल मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश का एक दल छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ के दल ने वहां रूम-टू-रीड द्वारा विकसित 50 कहानियों के कार्ड को बच्चों द्वारा फर्राटेदार तरीके से पढ़ते देखा। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा ने रूम-टू-रीड के साथ मिलकर स्थानीय भाषाओं में इन कार्ड के अनुवाद का कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान में 14 भाषाओं में 28 शिक्षकों द्वारा इन 50 कार्डों के अनुवाद का किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा इन कार्ड की कहानियों को राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखकर बदलाव भी किया जा रहा है।स्थानीय बोली-भाषा में सामग्री बनाए जाने के क्रम में राज्य में एक ऐसा दल तैयार किया जा रहा है, जो बच्चों के लिए कहानी लिखने में दक्ष हो। ऐसे लगभग बीस शिक्षकों की पहचान कर उन्हें बच्चों के लिए कहानी लिखने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनके द्वारा अब तक छह कहानियों को अंतिम रूप देते हुए उनका भी 14 स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है। इन कहानी की पुस्तकों में बच्चों की रूचि अनुसार चित्र बनाने के लिए खैरागढ़ विश्वविद्यालय के प्रशिक्षित चित्रकारों को भी शामिल किया गया है। इन चित्रकारों को भी बच्चों के लिए चित्र बनाने संबंधी कार्यशाला आयोजित कर उनका क्षमता विकास किया गया है।वर्तमान में जी-20 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में भाषा समूह के शिक्षकों द्वारा अनुवाद कार्य जारी है। इस कार्यशाला में शामिल बेमेतरा जिले की शिक्षिका श्रीमती शीतल बैस द्वारा कार्यशाला के अन्य प्रतिभागियों से चर्चा कर पुणे में 14 से 22 जून तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से शनिवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर संभाग से आए छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें क्षेत्र के विकास से सम्बंधित ज्ञापन साौंपा। इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र यादव, अशोक यादव, छगन यादव, सुदामा यादव, जगदेव यादव, मंगल यादव, राजू यादव, अजय यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 11 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री विद्याचरण शुक्ल को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री शुक्ल ने कई वर्षों तक केंद्र में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। कुशल राजनीतिज्ञ और अच्छे प्रशासक के रूप में उनकी पहचान है। छत्तीसगढ़ के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। file photo
- रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 जून रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.50 अपने निवास से कार द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे। इंडोर स्टेडियम से शाम 4 बजे कार से रवाना होकर शाम 4.30 बजे नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित ‘ओपन माईक छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात् शाम 6.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से प्रस्थान कर 6.45 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
- रायपुर /पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आज प्रदेश के सीमावर्ती आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गृह मंत्रालय भारत सरकार (सीएपीएफ), छत्तीसगढ़ पुलिस तथा आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।बैठक में बेहतर अन्तर्राज्यीय समन्वय, आसूचनाओं के आदान-प्रदान, फोकस एरिया में संयुक्त अभियानों के लिए रणनीति, सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में रणनीतिक बढ़त, माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क पर कार्यवाही एवं अन्य विषयों पर समन्वित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई।
- -धमधा में विलुप्त हो चुके छह तालाबों में काष्ठ स्तंभ में प्राचीन पद्धति से ताम्रपत्र लगाया जाएगाधमधा । धमधा में विलुप्त हो चुके छह तालाबों में काष्ठ स्तंभ में प्राचीन पद्धति से ताम्रपत्र लगाया जाएगा। इस ताम्रपत्र में धमधा के छै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) का इतिहास अंकित किया गया है। यह जल संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों का इतिहास बताएगा।काष्ठ स्तंभ स्थापना महोत्सव का आयोजन 11 जून को दोपहर 2 बजे शोभायात्रा के साथ सम्पन्न होगा। महामाया मंदिर के पुजारी के परिवार में शोक होने के कारण नगरवासियों ने आयोजन एक दिन के लिये स्थगित किया है। यह आयोजन रविवार को होगा। गरियाबंद के जंगल से आज छह काष्ठस्तंभ धमधा पहुंचा। इसकी सफाई व सजावट कर तैयारी की गई। धर्मधाम गौरवगाथा समिति के संयोजक श्री वीरेंद्र देवांगन व ईश्वरी निर्मल ने बताया कि धमधा में दो तालाबों में प्राचीन ताम्रपत्र लगे थे, जिनमें एक दानी तालाब का ताम्रपत्र अच्छी स्थिति में है, चौखड़िया तालाब का ताम्रपत्र चोरी हो चुका है। इसके अलावा एक और ताम्रपत्र 1947 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाया गया था, जिसमें दाऊ झाम सिंह ताम्रकार ने कलाकृति उकेरी थी।वैसे ताम्रपत्र (Copper plate) एक ऐतिहासिक दस्तावेज माना जाता है, यह सैकड़ों साल तक खराब नहीं होता। प्राचीन काल में राजा दान देते समय या प्रशस्ति पत्र के लिये इसका इस्तेमाल करते थे।ताकि इसे संभाल कर पीढ़ी-दर-पीढ़ी रखा जा सके। इस प्राचीन परंपरा को याद करते हुए धमधा के छह तालाबों में ताम्रपत्र लगाया जा रहा है। छै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) के लिये प्रसिद्ध धमधा में विलुप्त हो चुके छह तालाबों को पुनर्जीवित किया गया है, उसमें विभिन्न समाज मिलकर काष्ठस्तंभ की स्थापना कर रहे हैं। इसके लिये ताम्रपत्र तैयार किया गया है, जिसमें तालाब का नाम, जीर्णोद्धार तिथि, रकबा व खसरा अंकित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्राचीन पंरपरा का अनुशरण करने ताम्रपत्र में कलाकार व पार्षद सुमन्त ताम्रकार से लेखन कराया गया। जिसमें तालाब के नाम के साथ रकबा, खसरा सहित तिथि की जानकारी अंकित की गई। इसे काष्ठस्तंभ में लगाया गया है।वाट्सअप के जरिये एकत्रित हो गए 60 हजारसमिति ने इस आयोजन के लिये चंदा बुक नहीं छपवाया है, बल्कि केवल वाट्सएप संदेश के जरिये आयोजन का उद्देश्य बताया गया और सहयोग की अपील की गई। 24 घंटे में स्वैच्छिक 60 हजार रूपये एकत्रित हो गए। इस आयोजन में डेढ़ लाख रूपए का खर्च हो रहा है, जिसमें स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। इस आयोजन में अभिनव कल्याण समिति दुर्ग, राजीव गुप्ता, सत्यनारायण रजक, अशोक कसार, गिरधर पटेल, रमेश पटेल, शेरसिंह ठाकुर, विकास शर्मा रायपुर, भुवनेश्वर धीवर,सोनपाल यादव, मनीष कहार, फिरतुराम मेहर नंदवाय, राजू यादव, उमेश सोनी, प्रभाकर शर्मा, रजत नायक, सीताराम ठाकुर, अशोक देवांगन, दीपक ताम्रकार, कुमार गौरव अग्रवाल, उमेशचंद्र यादव, आशाराम नेताम कोरबा, लुमेश्वर पटेल दनिया, सुनील सिन्हा, ज्ञानेश्वर देवदास, ईश्वर सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, आनंद यादव, अवध ताम्रकार, प्रदीप सोनकर, मो.वाजिद कुरैशी ने सहयोग दिया है।
- -नाले के उपचार से भूजल स्तर में हुई वृद्धि, जल स्रोत हुए पुनर्जीवित-सिंचाई का रकबा बढ़ा, वर्ष भर मिल रहा है पानी-वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से लक्ष्मण पानी पहाड़ की बढ़ी सुंदरता, पर्यटन स्थल के रूप में भी मिल रही पहचानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे नरवा कार्यक्रम के तहत भू-जल, सवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों के सकारात्मक परिणाम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी देखने को मिल रहे है, जहां नाले के उपचार से न केवल भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी के साथ ही पशुओं को भी बारह महीने पानी उपलब्ध हो रहा है। वाटर रिचार्जिंग के उद्देश्य से बलरामपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र रामानुजगंज स्थित समशान नाला में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया। नरवा कार्यक्रम के तहत अब तक 6395 नालों को उपचारित किया जा चुका है। जिसके आशानुकूल परिणाम सामने आ रहे हैं। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि नरवा विकास कार्यक्रम से वन क्षेत्रों में भू-जल स्तर, सिंचाई के रकबे में वृद्धि के साथ जैव-विविधता की स्थिति बेहतर हो रही है।नरवा विकास कार्यक्रम के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र रामानुजगंज स्थित समशान नाला में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया। स्ट्रक्चर के बनने से लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। साथ ही वन्य प्राणियों को भी पानी मिलने लगा है। इसी तरह नजदीकी ग्राम गरगोड़ी का भू-जल स्तर भी 0.25 मीटर बढ़ गया है। आसपास के कुंए एवं अन्य जल स्त्रोत भी पुनर्जीवित हुए हैं। कुंए और बोरवेल का जल स्तर बढ़ने से 70 हेक्टेयर खरीफ फसल क्षेत्र की भी सिंचाई हो पा रही है। वहीं रबी के मौसम में भी लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्र इससे सिंचित होगा। भू जल के बढ़ते स्तर से कृषि के साथ ही वनौषधियों के उत्पादन बढ़ोत्तरी देखी गई है। सघन वनों के बीच स्थित शमशान नाला का प्रवाह क्षेत्र लक्ष्मण पानी पहाड़ के मध्य बनाया गया है। लक्ष्मण पानी पहाड़ की सुंदरता सहज ही आकर्षित करती है लेकिन स्ट्रक्चर बनने से इसकी सुंदरता अधिक बढ़ गई है, जिससे पर्यटन स्थल के रूप में इसको अब पहचान मिल रही है। औसतन 10-15 व्यक्ति प्रत्येक दिन बाँध में घूमने आते हैं और धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कैम्पा के तहत 2020-21 में बलरामपुर वनमंडल के रामानुजगंज में स्थित शमशान नाला वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिसकी चौड़ाई 165 मीटर तथा ऊंचाई 12 मीटर है। वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का कैचमेंट एरिया 320 हेक्टेयर एवं जल भराव क्षेत्र 16.00 हेक्टेयर है। अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रक्चर जिस उद्देश्य के साथ तैयार किया गया है, अब वह पूरा हो रहा है। वर्षा जल संचयन न होने, जल के अनियंत्रित दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण भू-जल स्तर लगातार घट रहा है। भू-जल स्तर घटने से कई स्तरों पर पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीगसढ़ सरकार इन चुनौतियों से निपटने के लिए भूू-जल स्तर बढ़ाने के नवाचारी उपायों के तहत नालों के उपचार का कार्य कर रही है।
-
-शिक्षक संवर्ग में 79.79 तथा सहायक शिक्षक संवर्ग में 79.76 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल
रायपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव अनुरूप शिक्षक ई एवं टी संवर्ग एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा आज दो पालियों मेें सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।व्यापम के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की परीक्षा में कुल 01 लाख 22 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.79 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए कुल 01 लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.76 प्रतिशत रहा।गौरतलब है कि व्यापम द्वारा भर्ती परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई थी। शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 30 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए 444 तथा सहायक ई एवं टी संवर्ग के लिए 527 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। - रायपुर। सुनीता बैगा, कक्षा बारहवीं, 74.08% अंक के साथ प्रथम आई है। सुनीता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय की छात्रा हैं। सुनीता नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से यहां आई है, सुनीता ने बताया कि हम 3 बहन और एक भाई हैं। मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं इसके लिए नीट की कोचिंग भी कर रही हूं। हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपने अनुभव में सुनीता ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठी हूं। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य अब तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं।जब मुझे यह ख़बर मिली तो पूरा परिवार बहुत एक्साइटेड था मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद।
-
रायपुर। प्रतिज्ञा जुर्री, कक्षा बारहवीं, 84.06% अंक के साथ प्रथम आई है। प्रतिज्ञा के माता-पिता श्रमिक हैं, रोजी-मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं। प्रतिज्ञा नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव से हैं, वह नारायणपुर में स्थित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा हैं।प्रतिज्ञा ने हेलिकॉप्टर जॉयराइड के अपने अनुभव में बताया कि इतनी दूर रहकर कभी मन में ये बात नहीं आई कि हेलीकॉप्टर में सवार होउंगी, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने बड़ी खुशी दे दी। बहुत मजा आ रहा है। प्रतिज्ञा अब आगे एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है, उसने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
- रायपुर। एन कुमारी बैगा, कक्षा दसवीं, 88.16% अंक के साथ प्रथम आई है। एन कुमारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय, बोड़ला की छात्रा हैं।एन कुमारी कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं। माँ गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है। मेरी दीदी मुझे यहां लेकर आई है। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं। एन कुमारी ने बताया कि आज मुझसे मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने बात की और शाबासी दी, उन्होंने कहा कि तुम सभी से आज मुख्यमंत्री जी भी मिलेंगे। हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपना एक्सपीरियंस बताते हुए एन कुमारी ने कहा कि आज का दिन मैं कभी नहीं भूलूंगी। हम विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं, मैं चाहती हूं कि हमारा समाज इसी तरह से आगे बढ़े।
- रायपुर। दीपिका के माता-पिता किसान हैं, खेती-किसानी करते हैं। दीपिका धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा में रहती है और उसने दसवीं की परीक्षा फरसिया में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़कर उत्तीर्ण की है। दीपिका बताती हैं कि आज बहुत अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकूंगी, मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद उन्होंने मुझे यह मौका दिया।
- -सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पास किया दसवीं की परीक्षा-पापा का सपना पूरा करना है, यूपीएससी टॉपर बनना है:नरगिसरायपुर / नरगिस खान बालोद जिले के ग्राम घुमका की रहने वाली है। नरगिस स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा है। नरगिस प्रतिभाशाली छात्रा है, इन्हें विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया है। नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं। दसवीं कक्षा में 90.50% और कक्षा सातवीं में 99.83% अंक मिले हैं। नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के प्रति अधिक है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है।नरगिस यूपीएससी टॉपर बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूँ, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं। नरगिस ने बताया कि बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर राइड के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है, तब हमारा परिवार यहां आया। मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे जैसे बच्चे कभी नहीं सोच सकते कि हम हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे मगर मुख्यमंत्री जी ने हमें यह मौका दिया।
- रायपुर। मैं आज रातभर सो नहीं पाया, बार-बार घड़ी देख रहा था, कब सुबह होगी और कब मैं हेलीकॉप्टर में बैठूंगा। आखिरकार मैं हेलीकॉप्टर में बैठा और बहुत मजा आया।जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र, देवकुमार देवांगन ने 95.04% के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।देव ने बताया कि जबसे मुझे यह ख़बर मिली थी मैं बहुत खुश था कि कब यह दिन आयेगा। मेरे परिवार में सभी लोग खुश है इसका कारण है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी। जिन्होंने हमें मौका दिया हेलीकॉप्टर में घूमने का। हम दो भाई हैं, मेरे बड़े भाई मुझे कहते हैं कि तू परिवार का पहला लड़का होगा जिसने हेलिकॉप्टर की सैर की होगी।
- -सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया दिशानिर्देश-मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिशानिर्देशों के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देशरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पटवारी हड़ताल से पटवारियों के वापस नहीं आने के कारण जनसामान्य को आय एवं जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए जाने में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए आय एवं जाति प्रमाण पत्र तैयार किए जाने के संबंध में अस्थायी दिशा निर्देश प्रसारित किए गए हैं।आदेश में उल्लेखित है कि छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिन्नता अधिनियम 1979 लागू किये जाने के पश्चात् भी कतिपय पटवारी हड़ताल से वापस नहीं आए हैं, जिसके कारण जनसामान्य को आय एवं जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए जाने में असुविधा हो रही है। चूंकि वर्तमान समय में शासकीय सेवाओं में भर्ती एवं शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, अतः आगामी आदेश पर्यंत आय एवं जाति प्रमाण पत्र तैयार किए जाने के संबंध में अस्थायी निर्देश प्रसारित किया गया है। जाति प्रमाण पत्र के लिए वांछित भू-अभिलेख, मिसल, अभिलेख, जनगणना अभिलेख, दाखिल खारिज रजिस्टर, जमाबंदी एवं खसरे की नकल जिसमें आवेदक एवं उसके परिवार के किसी सदस्य की जाति अंकित है की आवश्यकता सामान्यतः होती है। उपरोक्त सभी दस्तावेज जिला कार्यालय के अभिलेखागार में एवं अन्य विभागों के विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है। अतः यह उचित होगा कि ऐसे दस्तावेज पटवारी से प्राप्त करने के लिए आवेदकों को बाध्य ना करते हुए उनके द्वारा ऑनलाइन या जिला रिकॉर्ड रूम से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाए।छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (सामाजिक प्रास्थिति के प्रमाणीकरण का विनियमन) नियम, 2013 के नियम 3 के अनुसार आवेदक से वंशावली प्राप्त करने के निर्देश हैं। यदि यह वंशावली अभिलेखों से पुष्ट है, तो इसकी आवश्यकता भी नहीं है, तथापि फिर भी आवश्यक होने पर ऐसी वंशावली ग्राम पंचायत के सचिव अथवा ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर स्वीकार करते हुए आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जावे।इसी तरह आय प्रमाण पत्र के लिए वांछित दस्तावेजों में नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए उनके द्वारा अंतिम वित्तीय वर्ष का आयकर रिटर्न लिया जा सकता है अथवा उनके नियोक्ता के द्वारा जारी वार्षिक आय की जानकारी को मान्य करते हुए आय प्रमाण पत्र जारी किए जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों खेतिहर मजदूरों, छोटे कृषकों को आय प्रमाणपत्र के लिए उनके द्वारा यदि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सूची में नाम होने अथवा ऐसा राशन कार्ड होने अथवा मनरेगा जॉब कार्ड होने अथवा श्रमिक का कार्ड होने पर यदि आवश्यक हो तो सरपंच / पंचायत सचिव / पार्षद से भी आय के समर्थन के लिये प्रमाण पत्र प्राप्त कर इन दस्तावेजों के आधार पर आवेदकों को आय का प्रमाण पत्र जारी किया जावे।आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्थिति में इन प्रमाण पत्र के लिये आवेदकों से ऐसे दस्तावेजों की मांग नहीं की जावे जिसकी पूर्ति के लिये आवेदक को पटवारी के प्रतिवेदन पर निर्भर होना पड़े। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उपरोक्त निर्देशों के कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश आगामी आदेश पर्यंत प्रभावशील रहेगा।
-
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशन के बीच रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का काम होगा, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके फलस्वरूप तीन एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन की से अधोसंरचना विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। 11 जून को आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशन में रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का काम होगा। इस कार्य के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ो को बीच में नियंत्रित की जाएगी। रेलवे का दावा है कि कार्य के पूर्ण होते ही गाडिय़ों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी।
11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा -मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस दो घंटे देरी रवाना होगी।
11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा -मुंबई मेल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी।
11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा -पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03 घंटे देरी रवाना होगी। -
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में 12 साल के बच्चे की मौत हसदेव नदी में बने बैराज में डूबकर हो गई है। सातवीं कक्षा में पढऩे वाला ऋतुराज देवांगन माता-पिता के सामने ही नदी में डूब गया। हादसा चांपा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में हुआ।
चांपा थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश राठौर ने बताया कि संजय नगर चांपा का रहने वाला अनिल देवांगन अपनी पत्नी, बेटी और बेटे ऋतुराज देवांगन के साथ बाइक पर सवार होकर नहाने के लिए कुदरी गांव के हसदेव नदी में बने बैराज के पास गए थे। उनका 12 साल का बेटा ऋतुराज देवांगन एक ट्यूब में बैठकर नहा रहा था। वहीं पास में ही माता-पिता और छोटी बहन भी नहा रही थी। इसी दौरान ऋतुराज का ट्यूब नहाने के दौरान पलट गया और वो हसदेव नदी के पानी में डूब गया। बेटे को डूबता देख पिता अनिल देवांगन उसे बचाने के लिए गया। लेकिन तब तक बच्चा गहराई में चला गया था। पिता अनिल देवांगन ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला। पिता अनिल ने पास में ही नहा रहे युवक को बुलाकर बच्चे को खोजने की कोशिश की। आधे घंटे के बाद बच्चा मिला, जिसे तुरंत इलाज के लिए लेकर परिजन बीडीएम अस्पताल चांपा पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चांपा थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश राठौर ने बताया कि सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। मृत बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। -
राजनांदगांव। राजनांदगांव चिचोला के पाटेकोहरा बैरियर में एक ट्रक कतार में लगे ट्रकों के पीछे भिड़ गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक राजनांदगांव से महाराष्ट्र की दिशा में जा रहा था। ट्रक अभी पाटेकोहरा बैरियर के पास पहुंचा था। सामने दूसरे ट्रक कागजात चेक कराने धीमी गति से चल रहे थे। तभी ट्रक के चालक ने सामने चल रहे ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चालक अपने ट्रक के स्टेयरिंग में ही फंस गया। जिसे आसपास के लोगों की मदद से निकालकर छुरिया हास्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।