- Home
- लाइफ स्टाइल
- नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं , लेकिन कई लोगों को इन्हें चबाने की आदत होती हैं। जिससे हाथ भद्दे तो दिखते ही हैं, साथ ही ये स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। नाखून चबाना काफी सामान्य है और कुछ लोगों को यह मामूली लग सकता है, लेकिन इससे कई समस्याएं हो सकती हैं। अक्सर लोग सवाल करते हैं कि आखिर नाखून चबाने के पीछे कोई खास वजह होती है, तो बता दें कि कुछ गंभीर समस्याओं के कारण लोगों को ये आदत लग सकती हैं। यहां जानिए इससे जुड़ी सभी डिटेल्स-इस समस्याओं के कारण लोग खाते हैं नाखून1) एनजायटी और स्ट्रेसकिसी भी बात को लेकर लोग तुरंत स्ट्रेस फील करने लगते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो यह नाखून बाइटिंग की वजह भी बन सकता है। बच्चे बहुत कम उम्र में ऐसा करना शुरू कर देते हैं और फिर बड़े होने तक उनमें यह आदत बनी रहती है।2) परफेक्शनिज्मजो लोग किसी भी चीज को परफेक्ट करने के आदि होते हैं, उनमें किसी भी स्थिति के विकसित होने की संभावना ज्यादा होती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि परफेक्शनिज्म नेल बाइटिंग की आदत से जुड़ा हुआ है क्योंकि इससे तनाव और चिंता होती है। दूसरे लोगों की तुलना में परफेक्शनिज्म वाले लोग अपने नाखून ज्यादा चबाते हैं।3) ओसीडीकुछ मामलों में, पुरानी नाखून काटना ओसीडी का लक्षण हो सकता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी यह एडीएचडी, सेपरेशन चिंता, टॉरेट सिंड्रोम, डिप्रेशन और मानसिक विकारों से जुड़ा होता है।4) फ्रस्टेशनफ्रस्टेशन या फिर वह किसी ऐसी स्थिति में हों कि वे इसे संभाल नहीं सकते हैं वह लोग कभी कभार नाखून चबाते हैं। जर्नल ऑफ बिहेवियर थेरेपी एंड एक्सपेरिमेंटल साइकियाट्री के एक अध्ययन के मुताबिक फ्रस्टेशन उन फिलिंग्स में से एक है जो नाखून चबाने का कारण बन सकती है।कैसे पाएं नेल बाइटिंग से छुटकारा ----1) तनाव से बचेंरिपोर्ट के मुताबिक, तनाव और चिंता जैसे शारीरिक असंतुलन नेल बाइटिंग का कारण बनते हैं। ऐसे में स्ट्रेस लेवल को कम करना जरूरी है, तभी आपको नाखून काटने की आदतों से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इसके लिए योग, ध्यान और विश्राम तकनीकों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं।2) कड़वे टेस्ट वाली नेल पॉलिश लगाएंआज कल सभी चीजें फ्लेवर वाली मिलने लगी हैं। लेकिन अगर आपको नेल बाइटिंग की आदत है तो आप कड़वे स्वाद वाली नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। चाहें को सिरका भी लगा सकते हैं क्योंकि इसका स्वाद कड़वा होता है और यह आपको नाखून चबाने से बचाने में मदद कर सकता है।
-
दूध का इस्तेमाल हर घर में होता है। दूध से निकलने वाली मलाई का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ स्किन पर भी किया जाता है। महिलाएं अक्सर दूध से मोटी मलाई न निकलने की शिकायत करती हैं। हालांकि इस बात के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आप दूध से मोटी मलाई निकालने के लिए कुछ चीजों को ट्राई कर सकते हैं। दूध को उबालने के तरीके में कुछ बदलाव के बाद आप दूध से बेहद मोटी मलाई निकाल सकती हैं। \
जानिए दूध से मोटी मलाई निकालने वाले और दूध फटने से बचाने वाले हैक्स-
दूध को फटने से कैसे बचाएं---
- इस मौसम में दूध ज्यादा खराब होता है। ऐसे में दूध के फटने की शिकायत बढ़ जाती हैं। दूध को कई घंटे बाहर गर्मी में छोड़ने या बाहर रखकर भूल जाने पर ऐसा होता है।
- ऐसे में दूध को सही रखने के लिए दूध को उबालने से पहले उसमें चुटकी भर बेकिंग सोडा मिलाएं। इसके बाद दूध को उबालें।
- ऐसा करने से दूध के फटने की उम्मींद कम हो जाती है। लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रखें कि इस दूध को आपको एक ही दिन में यूज करना होगा।
दूध से मोटी मलाई कैसे निकालें --
1) अगर दूध फ्रिज में रखा था तो इसे बाहर निकाल कर कुछ देर के लिए रूम के मुताबिक तापमान पर आने दें तभी उबालें।
2) दूध से मोटी मलाई निकालने के लिए दूध को मीडियम आंच पर कुछ देर के लिए उबालें और फिर उबाल आ जाने के बाद आंच को धीमा करें और फिर कुछ देर के लिए इसे अच्छे से पकने दें।
3) जब दूध पक जाए तो ढक्कन हटा कर इसे थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें। चाहें तो छलनी से ढक दें। फिर जब दूध कमरे के तापमान जितना हो जाए तो इसे फ्रिज में रखें।
4) अगर घर पर मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करती हैं तो आप दूध को इसी बर्तन में स्टोर करें। इससे मलाई काफी मोटी जमेगी। इसमें भी जब दूध से भाप निकल रही हो तो पूरी तरह से न ढके। - बच्चों की स्कूल ड्रेस से लेकर हस्बैंड की वाइट शर्ट एक समय पर आकर पीली दिखने लगती हैं। इस पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए कपड़े को सही तरह से धोना काफी जरूरी होता है। जब आप सही तरह से सफेद रंग के कपड़ों को धोते हैं तो इन्हें पीले रंग से बचाया जा सकता है और साथ ही इसकी चमक भी बनी रहती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सफेद रंग के कपड़े धोने का सही तरीका क्या हो सकता है? ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जो सफेद रंग को चमकदार बना देगी।सफेद कपड़े कैसे धोएं ----1) सफेद कपड़े को अलग से साफ करें- कई लोग अक्सर ये गलती कर जाते हैं। वह हल्के रंग के कपड़ों के साथ सपेद रंग के कपड़ों को मिक्स कर देते हैं और ऐसे में ये दूसरे रंगों के साथ मिल सकता है।2) कम गर्म पानी में भिगोएं- कपड़ों के लेबल पर हमेशा उन्हें धोने के तरीकों के बारे में लिखा होता है। आप अपने सफेद कपड़ों को साफ करने के लिए उन निर्देशों को पढ़ें। इसके अलावा ड्रायर से अपने हल्के गीले कपड़ों को बाहर निकालें।सफेद रखने के उपाय1) ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल- सफेद रंग के कपड़े को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कॉटन के कपड़ों को साफ करने के लिए बहुत ज्यादा ब्लीच का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से भी सफेद कपड़े पीले पड़ सकते हैं।2) नींबू का करें इस्तेमाल- नींबू का रस एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और सफेद कपड़ों पर बहुत अच्छा काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें और इसमें आधा कप नींबू के रस में मिलाएं। फिर कपड़ों को एक घंटे या रात भर के लिए भिगो दें, और अगले दिन धो लें। चाहें तो आप दाग पर डायरेक्ट नींबू को रगड़ सकते हैं।3) सिरका को करें यूज- आप सफेद सिरका का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये काफी हद तक नींबू के रस की तरह काम करता है। इसे यूज करने के लिए 1/2 कप सफेद सिरका को पानी में मिलाकर कपड़ों को भिगोएं और फिर हमेशा की तरह धोएं।इन बातों का रखें ख्याल--- सफेद कपड़ों को धूप में सुखाने से उनकी रंगत बनी रहती है। इसके अलावा कपड़ों से बदबू भी निकल जाएगी।- किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल करने से कपड़े की क्वालिटी खराब हो सकती हैं। इसलिए सभी चीजों का सीमित इस्तेमाल करें।
-
पालक पत्ता चाट शाम की चाय के लिए एक बढ़िया नाश्ता है। पालक के पत्तों को बेसन के घोल से लपेटा जाता है, डीप फ्राई किया जाता है और फिर दही, चटनी और मसालों के इसे सर्व किया जाता है। आप अगर कुछ डिफरेंट रेसिपी चखना चाहते हैं, तो आपके लिए आपको यह रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए। ज्यादातर बच्चे पालक नहीं खाना चाहते हैं, ऐसे में आप इस डिश को बनाकर उन्हें खिला सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं पालक पत्ता चाट की रेसिपी-
पालक पत्ता चाट की सामग्री ---
1 कप बेसन
1 छोटा चम्मच नमक
1/2 छोटा चम्मच अजवायन
2 कप पानी
एक चुटकी हल्दी
7-8 पालक के पत्ते
4 बड़े चम्मच दही
एक चुटकी काला नमक
एक चुटकी जीरा
एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच प्याज, कटा हुआ
2 छोटा चम्मच टमाटर कटा हुआ
1 हरी मिर्च 2 चम्मच
इमली की चटनी
2 चम्मच पुदीने की चटनी
1 छोटा चम्मच बूंदी
1 छोटा चम्मच अनार का
1 छोटा चम्मच सेव
पालक पत्ता चाट बनाने की विधि----
एक कटोरी में एक कप बेसन लें और उसमें नमक, अजवायन और पानी डालें। चिकना घोल बनाने के लिए इसे फेंट लें। यदि जरूरत हो तो और पानी डालें। इसमें एक चुटकी हल्दी डालें और फिर से मिलाएं। अब ताजा और साफ किए हुए पालक के पत्ते लें, उन्हें भिगोकर बेसन के मिश्रण से पूरी तरह से कोट करें और एक पैन में डीप फ्राई करने के लिए रख दें। तली हुई, कुरकुरी पालक की पत्तियों को एक प्लेट में रखें और उन पर थोडा़-सा दही डाल दें। सारे मसाले और चटनी ले लें और डिश को इनसे गार्निश करना शुरू कर दें। एक बार में एक मसाला डालें। शुरुआत में काला नमक, जीरा और लाल मिर्च पाउडर, उसके बाद कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, इमली की चटनी और पुदीने की चटनी। आप अपने स्वाद के अनुसार मसाले की मात्रा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। -
आपको सूजी की खीर बनानी ट्राई करनी चाहिए। यह खीर 20 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है। उत्तर भारत में इसे सूजी खीर और दक्षिण में इसे सूजी पायसम के नाम से जाना जाता है। आपको बस सूजी, दूध, चीनी, घी, इलायची पाउडर, बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश का इस्तेमाल करना है। सफेद चीनी की जगह आप ब्राउन शुगर या गुड़ के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रेसिपी का स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें केसर भी डाल सकते हैं। भारतीय त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरे हैं, और अगर आप कम टाइम में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इस खीर रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
सूजी खीर बनाने की विधि---
4 बड़े चम्मच सूजी
4 बड़े चम्मच चीनी
1 बड़ा चम्मच काजू
1 बड़ा चम्मच किशमिश
2 बड़े चम्मच घी
2 कप दूध
1 बड़ा चम्मच बादाम
1 बड़ा चम्मच पिस्ता
1 डैश पिसी हुई हरी इलायची
सूजी की खीर बनाने की विधि- --
एक पैन में 1 टेबल स्पून घी गरम करें। कटे हुए बादाम, पिस्ता, काजू और किशमिश डालें। 2-3 मिनट तक भूनें। अब भुने हुए मेवे को प्याले में निकाल लीजिए।
उसी पैन में 1 टेबल स्पून घी डालें। सूजी डालें, मिलाएँ और मध्यम आँच पर कुछ मिनट तक भूनें, जब तक कि सूजी गोल्डन न हो जाए। अब पैन में दूध और चीनी डालें। दूध में उबाल आने दें। अब मिक्स करें और मध्यम आंच पर 5-6 मिनट तक पकाएं। भुने हुए मेवों के साथ एक चुटकी इलायची पाउडर मिलाएं। आखिरी दो मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें। अब आपकी सूजी खीर परोसने के लिए तैयार है। -
योग आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नियमित रूप से योगासन आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.
त्रिकोणासन - बुजुर्गों को नियमित रूप से त्रिकोणासन करना चाहिए. इस आसन को बुजुर्ग आसानी से कर सकते हैं. इसे करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इससे पीठ के दर्द में आराम मिलता है. ये एसिडिटी से छुटकारा दिलाने का काम करता है.
शिशुआसन - शिशुआसन कमर की मसल्स को आराम देता है. ये आसन कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है. ये पीठ के दर्द से राहत दिलाने का काम करता है. इसे करने से गर्दन की मांसपेशियों को आराम मिलता है.
भुजंगासन - इस आसन को करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इसे करने से कमर और कंधों की मसल्स मजबूत होती है. ये आपको ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है. ये आसन हृदय को स्वस्थ रखता है.
ताड़ासन - ये आसन बहुत ही आसान और प्रभावी है. ये आसान पीठ दर्द की समस्या से राहत दिलाने का काम करता है. ये घुटनों के दर्द में आराम पहुंचाता है. इससे आपका पोस्चर भी बेहतर होता है। -
बहुत से लोगों की स्किन ड्राई होती है. ऐसे में त्वचा को मॉइस्चराइज रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है. रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए आप होममेड फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप दूध का इस्तेमाल करके कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं. दूध में विटामिन और मिनरल होते हैं. ये त्वचा को गहराई से पोषण देने का काम करते हैं. दूध हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है.
दूध का इस्तेमाल करके आप किस तरह फेस पैक बना सकते हैं आइए जानें-
त्वचा की देखभाल के लिए दूध
एक बाउल में ठंडा दूध लें. इसमें एक कॉटन बॉल भिगोएं. इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है.
दूध और पपीते का फेस पैक
पपीते के क्यूब्स काटकर ब्लेंडर में डालें. इसमें थोड़ा दूध डालें. इसे ब्लेंड करके फेस पैक तैयार करें. इसे एक बाउल में निकाल लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसके बाद चेहरे को धो लें. आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दूध और केले का फेस पैक
एक केले को टुकड़ों में काट कर ब्लेंडर में डालें. इसे ब्लेंड करें. अब इस पेस्ट को बाउल में निकाल लें. इसमें 1 से 2 चम्मच दूध मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं. इसे पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे त्वचा पर 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.
दूध और शहद का फेस पैक
एक बाउल में एक चम्मच ठंडा दूध लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इन दोनों को एक साथ मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. - अरबाज मलाइका हो या सोहेल खान और सीमा, आजकल कई शादीशुदा कपल्स लंबे समय तक साथ रहने के बाद भी एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लेते हैं। शुरुआत में ज्यादातर हर शादीशुदा जोड़ा अपने रिश्ते में एक नयापन और एक्साइटमेंट फील करता है लेकिन समय के साथ ये नयापन और एक दूसरे के लिए प्यार कम होने लगता है। रिश्ते की ये यही बोरियत उनके जीवन को नीरस बनाती है। जिसकी वजह से वो कभी-कभी इस बोरियत की वजह से एक-दूसरे को धोखा तक दे देते हैं। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों कुछ समय बाद लोगों की लव लाइफ बोरिंग हो जाती हैं? आइए जाने इसके पीछे का कारण।दरअसल, रिश्ते की शुरुआत में तो सभी कपल्स एक दूसरे की फीलिंग का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन समय के साथ यह इमोशन्स कम या खत्म होने लगते हैं। एक उम्र के बाद दोनों सिर्फ घर से जुड़ी जिम्मेदारियां ही निभा रहे होते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो अपनी शादीशुदा जिंदगी में दोबारा पहले जैसे रंग भरने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स।रिश्ते में पहले दिन जैसा प्यार प्रेशनेस बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीके-रोमांटिक यादों को फिर से टटोलें-अपनी बोरिंग शादीशुदा लाइफ में रंग भरने के लिए सबसे पहले अपनी लाइफ के रोमांटिक सुनहरे पलों को याद करते हुए उन बातों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। इन बाातों में आपकी पहली मुलाकात से लेकर आपकी रोमांटिक डेट भी शामिल हो सकती है। अपने पार्टनर को बताएं कि वो सभी प्यार भरे पल आपके दिल में आज भी एक खास जगह बनाए हुए हैं।पार्टनर से न करें शर्म -घर के फैसलों से लेकर रोमांस से जुड़ी हर बात अपने पार्टनर से खुलकर करें। अपनी फैंटेसीज और फीलिंग को एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए बिल्कुल न शर्माएं।छोटी-छोटी बातों से न करें मूड खराब -खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए यह बहुत अहम चीज है कि कपल एक दूसरे को उनकी अच्छी और बुरी दोनों आदतों के साथ स्वीकार करें। आप अगर किसी एक चीज में अच्छे हैं तो आपके पार्टनर किसी और चीज में होंगे। पार्टनर से गलती होने पर चिल्लाने या गुस्सा दिखाने के बजाय प्यार से और आराम से समझाने की कोशिश करें। खुद गलती करने पर उनसे मांफी मांग लें। जीवन की गाड़ी चलाने के लिए आप दोनों को एकदूसरे की खूबियों की जरूरत है।समय-समय पर पार्टनर की तारीफ-कभी-कभी पार्टनर की बातों, लुक्स और बनाए हुए खाने की तारीफ करें। इससे रिश्ते में मजबूती आने के साथ प्यार भी बढ़ेगा।प्लान करें हॉलीडे -लाइफ में पहले जैसे रंग भरने के लिए बीच-बीच में पार्टनर के साथ हॉली डे भी प्लान कर सकते हैं। अगर आप काम की वजह से अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं, तो ऐसे में काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टियां लेकर हॉली डे पर जाएं। इससे आप मेंटली रिफ्रेश होने के साथ रिलेशनशिप को भी मजबूत कर पायेगें।काउंसलर की लें मदद-कई बार हम खुद अपनी मैरिड लाइफ की समस्याओं को दूर नहीं कर पाते हैं या फिर मैरिड लाइफ की बोरियत को दूर नहीं कर पाते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आप खुद अपनी समस्या का समाधान नहीं खोज पा रहे हैं, तो ऐसे में किसी रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लेना एक अच्छा विचार हो सकता है।
-
सुकून भरी नींद सुलाने में हेल्प करेंगे ये इनडोर प्लांट्स
कहते हैं कि आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में असली लग्जरी उसी के पास जिसके पास सुकून भरी नींद है। नींद पूरी न होना आज आधुनिक युग की हेल्थ प्रॉब्लम बनती जा रही है। कई लोग तो ऐसे हैं जो नींद लाने के लिए स्लीपिंग पिल्स तक ले लेते हैं लेकिन फिर भी उनकी नींद डिस्टर्ब रहती है बल्कि लगातार स्पीलिंग पिल्स लेने से उन्हें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होनी भी शुरू हो जाती है। ऐसे में पिल्स लेने की बजाय हमें अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव करके देखना चाहिए। सबसे पहले पॉजिटिव जगह पर रहना बहुत जरूरी है। पॉजिटिव वाइव्स और आपकी नींद का ख्याल रखने के लिए कुछ प्लांट्स आपके घर में होने ही चाहिए। आइए, जानते हैं कौन-से प्लांट्स हो सकते हैं हेल्पफुल-स्नेक प्लांटएयर क्वालिटी वजह है, जो आपके आसानी से और रात में सोने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। हम अपने बेडरूम को आमतौर पर ठंडा रखने के लिए एसी और कूलर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इससे दरवाजा बहुत देर तक बंद रखने से आपके घर के आसपास हवा का संचार कम हो जाता है। आपके आसपास की हवा को फ्रेश रखने के लिए स्नेक प्लांट अच्छा उपाय है।पीस लिलीबहुत ज्यादा नम हवा से कई सारे हेल्थ इश्यू हो सकते हैं, वहीं ड्रायनेस भी आपके कमरे के लिए सही नहीं है। ऐसे में बैलेंस करने के लिए पीस लिली बहुत ही अच्छा उपाय है। पीस लिली नमी को 5% तक बढ़ा सकती हैं, इससे आपको काफी अच्छा लगता है। पीस लिली को ज्यादा पानी या सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होगी, इसलिए आप इसे अपने बिस्तर के ठीक बगल में रख सकते हैं।एलोवेराएलोवेरा सबसे पॉप्युलर पौधा है। हेल्थ, हेयर और स्किन केयर के लिए इस पौधे को घर में लगाया जाता है। एलोवेरा रात के समय ऑक्सीजन बनाता है, जो आपके बेडरूम के वातावरण के लिए बहुत अच्छा है। एलोवेरा को दिन में एक बार सूरज की रोशनी जरूर दिखाएं।अरेका पामअरेका पाम सबसे अच्छे एयर प्यूरीफायर में से एक है। स्नेक प्लांट की तरह इसमें हवा से विषाक्त पदार्थों को निकालने की बड़ी क्षमता होती है। अरेका पाम भी एक नेचुरल एयर ह्यूमिडिफायर है। इस पौधे को ज्यादा लाइट/सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती है। बहुत तेज धूप में इसकी पत्तियां पीली हो जाएंगी। वसंत और गर्मियों के दौरान मिट्टी को नम रखें और सर्दियों में ज्यादा पानी न दें।इंग्लिश आइवीइंग्लिश आइवी एक ऐसा प्लांट है, जो आपकी आसपास की हवा को साफ करता है। यह फैला हुआ, पत्तेदार पौधा आपकी नींद का ख्याल रखता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इनडोर प्लांट होने के नाते इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। आपको हफ्ते में एक दिन इसे पानी देना होता है। -
तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन करने से सेहत को नुकसान ही पहुंचाता है। यह एक तरह का जहर है जो सेवन करने वाले को धीरे-धीरे मारता है। लोग इसे शौक के रूप में शुरू तो करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह उनके लिए लत बन जाता है। जिससे पीछा छुड़ाना उनके लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी कोई गुटखा या तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन करता है तो उसकी ये लत छुड़वाने के लिए आप ये उपाय आजमा सकती हैं।
तंबाकू की लत छोड़ने के लिए ऐसे तैयार करें नींबू और सौंफ का ये नुस्खा-
अगर आपको गुटखा खाने के साथ शराब और सिगरेट पीने की भी लत है तो आप नींबू और सौंफ से तैयार इस मिश्रण की मदद ले सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको जरूरत है 100 ग्राम सौंफ, 10 ग्राम अजवाइन और थोड़ा-सा सेंधा नमक। इन सभी चीजों को मिक्स करके इसमें दो नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को तवे पर सेक लें। इस मिक्सचर को आप हमेशा अपनी जेब में रखें। जब भी आपको गुटखा खाने का मन करे तो थोड़ा सा ये मिश्रण जेब से निकालकर खा लें। इस मिश्रण को खाने से न सिर्फ आपकी गुटका खाने की लत छूट जाएगी, साथ ही आपका पाचनतंत्र ठीक होने के साथ शरीर में खून भी साफ होगा।
सलाह- हालांकि इस मिश्रण का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन फिर भी इसका उपयोग करने से पहले एक बार आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह ले लें। -
एंटी एजिंग प्रॉपर्टी
मेहंदी में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट एजिंग और रिंकल्स होने से रोकते हैं। यह त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को भी कम करती है। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल इफेक्ट त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
स्किन इंफेक्शन को रोके
आयुर्वेद की मानें तो मेहंदी में मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे कि खुजली, एलर्जी और स्किन रैशेज में फायदेमंद हो सकती हैं। यह त्वचा की हेल्थ को बनाए रखने में मदद करती है।
स्कैल्प स्किन हेल्थ को बनाये रखे
आयुर्वेद के अनुसार मेहंदी में मौजूद प्रॉपर्टी और इसकी शीतलता स्किन के लिए मेडिसिन की तरह काम करती है। स्कैल्प से एक्सेस ऑयल को रिमूव करती है और ईसमय मौजूद एस्ट्रिजेंट स्कैल्प को ड्राई रखती है। यह स्कैल्प पर डेंड्रफ को जमा नही होने देता। इसके साथ ही स्कैल्प को इनफेक्शन और एलर्जी से बचाता है।
घाव भरने में मदद करे
मेहंदी त्वचा पर हुए घाव को भरने और सूजन कम करने में मदद करती है। इसकी तासीर ठंडी होती है तो स्किन बर्न में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आयुर्वेद के अनुसार यह त्वचा पर होने वाले जलन को कम करने के लिए प्राकृतिक रूप से प्रयोग में लाइ जाती है।
यह भी ध्यान रखें
आयुर्वेद के अनुसार मेहंदी में कई औषधीय गुण होते हैं। जो बरसात के मौसम में होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाते हैं। पर ये लाभ आपको तभी मिल पाएंगे जब आप शुद्ध मेहंदी का प्रयोग करें। मिलावटी और केमिकल युक्त हिना कोन आपको लाभ की बजाए नुकसान दे सकते हैं। -
हमारे कपड़ों पर खाते-पीते समय या किसी अन्य वजह से दाग लग जाते हैं और कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि डिटर्जेंट पाउडर भी इन्हें नहीं छुड़ा पाता है. काफी मेहनत के बाद भी कपड़ों से दाग (Stain) नहीं जाते हैं और कई बार जाते भी हैं तो अपना निशान जरूर छोड़ जाते हैं. फिर जब कपड़ा पहनने लायक नहीं बचता तो मजबूरन हमें उसको पोछा बनाना पड़ता है या अन्य कामों में इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में हमारे पास कुछ ऐसे कमाल के ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी दाग अपने कपड़ों से निकाल सकते हैं. कपड़ों पर दाग का नामोनिशान नहीं रहेगा. दाग की वजह से आपके कपड़ों का लुक खराब नहीं होगा.
कैसे हटाएं जिद्दी दाग?
अगर आपके कपड़ों पर भी जिद्दी दाग लग गए हैं तो आप इन धांसू ट्रिक्स की मदद से अपने कपड़ों से दाग हटा सकते हैं. बता दें कि कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप किचन में रखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका अम्लीय गुण आपके कपड़ों से दाग हटाने में मदद करेगा. जान लें कि नींबू को एक अच्छे क्लीनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है. अगर आपके कपड़ों पर सब्जी या किसी अन्य तरह का दाग लग गया है तो आप नींबू की मदद से उसको हटा सकते हैं. सबसे पहले कपड़ों पर जहां दाग लगा है वहां नींबू का रस लगा दें. इसके बाद हल्के हाथों से ब्रश की मदद से दाग को साफ करें. नींबू से कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग भी हट जाएंगे.
जिद्दी से जिद्दी दाग मिनटों में जाएगा
गौरतलब है कि आप जिस टूथपेस्ट से अपने दांत साफ करते हैं उसकी मदद से कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे भी हटा सकते हैं. अगर आपके कपड़ों पर किसी तरह का दाग लग गया है तो आप टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट के लिए उसको छोड़ दें. इसके बाद ब्रश की मदद से दाग को साफ करें. ऐसा करने से आपके कपड़ों पर लगा दाग आसानी से हट जाएगा.
बेकिंग सोडा की ट्रिक दिखाएगी कमाल
जान लें कि कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप अपने कपड़ों से जिद्दी दाग हटाना चाहते हैं तो 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को उस जगह लगा दें जहां कपड़े पर दाग लगा है. फिर एक ब्रश लेकर उसको रगड़ना शुरू करें. ऐसा करने से दाग आसानी से छूट जाएगा. -
वर्क कल्चर को फॉलो करना हम सभी की मजबूरी है, लेकिन इनकी वजह से हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगे, तो ये एक चिंता की बात है। बिजी लाइफ के बीच अधिकतर ऑफिस जाने वाले लोगों को 9 घंटे की शिफ्ट करनी होती है और ये वर्किंग अवर्स ज्यादा भी हो सकते हैं। इस रूटीन से आप अच्छा कमा पाते हैं, लेकिन अपने शरीर को नुकसान भी पहुंचा रहे होते हैं। कई बार लगातार घंटों एक ही जगह बैठे रहने से लोगों के पैरों में सूजन में आ जाती है। स्वैलिंग के बढऩे पर चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है और इसका असर काम पर भी नजर आने लगता है।
क्या आप भी ऑफिस में घंटों एक ही जगह बैठे रहने की भूल करते हैं. क्या आपको पैरों में सूजन की दिक्कत रहती है. हम आपको कुछ बेस्ट होम रेमेडीज बताने जा रहे हैं, जो पैरों में सूजन जैसी दिक्कत को काफी हद तक दूर कर सकती है.
सेंधा नमक
पुराने समय से सेंधा नमक को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. शरीर को अंदर से हेल्दी बनाकर रखने वाला ये नमक बॉडी को बाहर से भी ठीक रखने में बहुत कारगर होता है. किसी बड़ी चीज में थोड़ा गुनगुना पानी लें और इसमें दो चम्मच सेंधा नमक डाल दें. अब इस पानी में पैरों को डुबोएं और रिलैक्स फील करें. कुछ दिनों तक लगातार ये नुस्खा अपनाएं और आपको फर्क नजर आने लगेगा.
वर्जिन कोकोनट ऑयल
पैरों की मालिश का नुस्खा, तो पुराने समय से बढिय़ा माना गया है. आप सरसों या किसी अन्य तेल से मालिश करते हैं, तो इस तरीके में आपको बदलाव करने की जरूरत है. मालिश के लिए वर्जिन कोकोनट ऑयल लें और इसे थोड़ा सा गर्म करें. आप चाहे, तो इसमें लहसुन की कलियों में भून सकते हैं. लहसुन से तैयार हुए इस ऑयल को पैरों पर लगाएं और करीब 5 मिनट के लिए मसाज करें. कुछ दिनों में सूजन कम हो जाएगी.
बेकिंग सोडा
क्या आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा भी, पैरों की सूजन को कम करने में कारगर होता है। एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और इसमें चावल डालें। उबाल आने पर इसमें बेकिंग सोडा ऐड करें। अच्छे से उबाल लेने के बाद इस पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दर्द या सूजन वाले हिस्से पर लगाएं और हो सके तो पट्टी बांध लें। हफ्ते में तीन बार ऐसा करें और आप फर्क देख पाएंगे।
- - कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' से टीवी पर वापसी करने वाले हैं। टीवी पर वापसी से पहले कपिल शर्मा का बॉडी और लुक ट्रांसफॉरमेशन सामने आया है। कपिल का ये अंदाज देखकर फैंस काफी हैरान हो गए हैं। कपिल को देखकर फैंस इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार ये वही कपिल शर्मा हैं, जो कुछ वक्त पहले बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुए थे। कपिल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा रैंप वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। रैंप वॉक के दौरान कपिल शर्मा का अंदाज काफी मजाकिया दिखा। खुशी भरे अंदाज में कपिल शर्मा ने रैंप वॉक पर एंट्री ली और फिर लोगों के सामने आकर ऐसी हरकतें करने लगे कि सब हंसने पर मजबूर हो गए।इसके साथ ही कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में दिखेगा नया लुक।' कपिल ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उसमें वो काफी पतले नजर आ रहे हैं। इससे पहले जब कपिल को स्पॉट किया जाता था, तो उनका पेट बढ़ा हुआ था और उनके गाल भी काफी फूले हुए नजर आते थे। लेकिन कपिल ने जो नई तस्वीर शेयर की है उसमें वो फिट नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कपिल शर्मा वजन कम कर चुके हैं। 2020 में कपिल शर्मा का वजन 92 हुआ करता था, तब उन्होंने शो में वापसी करने के लिए 11 किलो वजन घटाया था। हालांकि इस बार उन्होंने कितना वजन कम किया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।कपिल शर्मा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी और फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने वजन घटाने और बॉडी का शेप दोबारा बनाने के लिए जिम और स्पोट्र्स का सहारा लिया है। कपिल ने वजन घटाने के लिए जिम में खूब मेहनत की है। कपिल की कुछ तस्वीरों में उन्हें टेनिस खेलते हुए और कुछ इंस्टा स्टोरी में जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है।डाइट का भी खास ध्यान रखते हैं कपिलपिछली बार जब कपिल शर्मा ने अपना वजन कम किया था, तब उन्होंने डाइट का खास ख्याल रखा था। वजन घटाने के लिए कपिल शर्मा सिर्फ ऐसी चीजों का सेवन करते थे, जिसमें फैट की मात्रा काफी कम होती थी। इसके साथ ही कपिल ने चाय और कॉफी से भी दूरी बनाई थी। एक शो के दौरान कपिल शर्मा ने कहा था कि वो एक पंजाबी फैमिली से आते हैं और ऐसे में खाने-पीने में संतुलन रखना बहुत मुश्किल हो जाता है।
- जन्माष्टमी यानी श्रीकृष्णजन्मोत्सव आ रहा है। इस बार भगवान श्रीकृष्ण को घर में बने स्वादिष्ट कलाकंद का भोग लगाएं। इसका स्वाद और खुशबू दोनों ही लाजवाब होते हैं और इसी कारण से कलाकंद मशहूर है।जानें इसकी रेसिपी.....हेल्दी कलाकंद बनाने के लिए आपको चाहिएदूध- 2 लीटर फुल क्रीम दूध,मेपल सिरप- चार बड़े चम्मच,इलायची पाउडर एक छोटी चम्मच,देसी घी 1 बड़ा चम्मच,कटे हुए बादाम – 1 चम्मच,कटा हुआ पिस्ता 1 चम्मचछैना बनाने के लिए नींबू का रस-1 चम्मच।ऐसे बनाएं हेल्दी कलाकंदस्टेप 1 :सबसे पहले दूध का छेना बनाकर तैयार करना है। छेना तैयार करने के लिए एक बर्तन में 1 लीटर दूध को मीडियम आंच पर उबालें। उबाल आने पर गैस बंद कर दें और गुनगुने दूध में नींबू का रस थोड़ा-थोड़ा करके मिलाते जाएं और लगातार चलाते रहें। कुछ ही देर में दूध फटकर छेना तैयार हो जाएगा।स्टेप 2 :अब एक साफ़ सूती कपड़े में फटे हुए दूध को डालकर छेना अलग कर लें। अब साफ पानी से छेना को अच्छी तरह धो लें जिससे छेना में से नींबू की खटास निकल जाए।स्टेप 3 :छेना को हथेलियों से चूर कर मैश कर लें। (यदि आप चाहे तो बाजार के तैयार छेने का प्रयोग कर सकती हैं या फिर इस तरह घर पर छेना बना सकती हैं)स्टेप 4 :अब दूसरे बर्तन में 1 लीटर दूध डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें। जब दूध में उबाल आने लगे तब लगातार चम्मच से चलाते हुए दूध को आधा होने तक पकाएं।स्टेप 5 :जब दूध आधा हो जाए तब छेना डालकर चम्मच से चलाते रहे, थोड़ी देर में दूध सूखकर गाढ़ा बेटर तैयार होने लगेगा।स्टेप 7 :दूध का गाढ़ा पेस्ट सा तैयार हो जाए, तब इसमें मेपल सिरप और इलायची पाउडर मिलाकर तब तक पकाएं जब तक दूध पूरी तरह से सूख न जाए।स्टेप 8 :कुछ देर बाद आप देखेंगे कि दानेदार दूध का मिश्रण बन चुका है। अब इसमें देसी घी मिलाकर 2 मिनट और पकाएं। बेटर परफेक्ट बन जाए तो गैस बंद कर दें।स्टेप 9 :एक चौकोर आकार के बर्तन (टिन का ट्रैक) में घी लगाकर ग्रीस करें और मिश्रण को इसमें डालें।चम्मच की मदद से मिश्रण टिन में एकसार फैलाएं।स्टेप 10 : इस पर बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता डाल कर चम्मच से हल्का दबा दें। ताकि वे मिठाई पर चिपक जाएं। इसे 2 घंटे सेट होने फ्रिज में रख दें और फिर तय समय के बाद अपने मनचाहे आकार में काट लें। तैयार कलाकंद को फ्रीज में स्टोर कर सकती हैं।
- अभिनेता रितेश देशमुख से शादी करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख फिल्मों को लगभग अलविदा कह चुकी हैं। जेनेलिया फिल्मों से बेशक दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जेनेलिया के लाखों चाहने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर जेनेलिया के हंसी-मजाक और मस्ती भरे वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। जेनेलिया अक्सर ही अपनी लाइफ के मोमेंट्स को इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं। जेनेलिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपना वजन कम किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हेल्दी डाइट और हार्ड वर्क को अपनाकर अपना वजन कम किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस जेनेलिया का फिटनेस मंत्र, जिससे आप प्रेरणा ले सकते हैं।जेनेलिया ने शेयर की 6 सप्ताह की वेट लॉस जर्नीजेनेलिया ने अपना फिटनेस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '6 हफ्ते हो गए। 59.4 किलो से लेकर 55.1 किलो तक। यह एक शानदार शानदार यात्रा थी।' एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने 6 सप्ताह तक जिम में ट्रेनिंग की। जेनेलिया ने वजन कम करने के लिए जिम में वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और रोप एक्सरसाइज करती थीं। एक्सरसाइज के साथ जेनेलिया अपने खानपान का बहुत ध्यान रखती थीं।जेनेलिया ने कहा, 'मुझे बहुत संदेह था और मैंने बहुत असुरक्षा के साथ शुरुआत की थी, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और खाने पीने पर बहुत कंट्रोल किया। वजन घटाने के बाद मैं दोबारा से कॉन्फिडेंट महसूस कर रही हूं।' जेनेलिया ने अपने वीडियो में बताया है कि उन्होंने अपने वजन घटाने की शुरुआत जब की थी तब वो 59.4 किलो की थीं। एक सप्ताह तक ट्रेनिंग करने के बाद उन्होंने लगभग 800 से 900 ग्राम वजन किया। दूसरे सप्ताह उनका वजन 58.2 किलो हो गया। तीसरे हफ्ते में उनका वजन 57.2 किलो और चौथे हफ्ते में उनका वजन 56.1 किलो था। पांचवें सप्ताह तक, वह छठे सप्ताह में 55.7 किग्रा और 55.1 किग्रा तक पहुंच गई।डाइट का रखती हैं खास ध्यानजिम में एक्सरसाइज करने के साथ-साथ जेनेलिया अपनी डाइट का बहुत ध्यान रखती हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जेनेलिया अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी से करती हैं। पानी पीने के बाद एक्ट्रेस वर्कआउट करती हैं। वर्कआउट के बाद जेलेनिया नाश्ते में एग और ब्राउन ब्रेड खाती हैं। इतना ही नहीं जेनेलिया को नाश्ते के तौर पर साउथ इंडियन फूड जैसे इडली, डोसा खाना पसंद है। वो लंच में चिकन, फिश या प्रॉन खाना पसंद करती हैं। लंच और डिनर के बीच अगर जेनेलिया को भूख लगती है तो वो ग्रिल्ड सैंडविच और पोहा खाना पसंद करती हैं। इसके बाद डिनर में एक्ट्रेस कुछ भी हल्का फुल्का शाकाहारी खाना पसंद करती हैं। जेनेलिया को देखकर कहीं से भी नहीं लगता है कि वे दो बच्चों की मां बन चुकी हैं।----------
- कई बार शरीर में थकान और शरीर में दर्द काफी बढ़ जाता है। दर्द बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसी को भी हो सकता है। मॉनसून के दौरान शरीर में दर्द की समस्या काफी बढ़ जाती है क्योंकि इस दौरान कई तरह के वायरल बुखार और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही बारिश के पानी में भीगने से भी शरीर में दर्द और थकान की समस्या हो सकती है। ध्यान रखें समस्या बढऩे या लगातार रहने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।हल्दी का सेवनशरीर के दर्द को दूर करने के लिए हल्दी का सेवन फायदेमंद माना जाता है। हल्दी में एंटी इफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के दर्द को दूर करते हैं। इसका सेवन करने के लिए एक गिलास दूध में आधी चम्मच हल्दी मिलाएं। इस दूध का रात में सोने से पहले सेवन करें। मीठे के लिए इस दूध में शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये दूध शरीर की थकान और बॉडी पेन को कम करने में मदद करता है।मसाजशरीर की मालिश करने से भी मांसपेशियों का दर्द दूर होता है। अगर ये मालिश सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके किया जाए, तो शरीर की थकान आसानी से कुछ ही मिनटों में दूर हो जाती है। ये मालिश अगर सोने से पहले की जाए तो शरीर को बहुत फायदा पहुंचाती है।अदरकअदरक में एंटी इफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के दर्द और थकान को दूर करने में मददगार होते हैं। अदरक के सेवन से शरीर की सूजन भी कम होती है। अदरक को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए 2 इंच अदरक का टुकड़ा लें। उसे एक गिलास पानी में अच्छे से उबाल लें। पानी जब आधा रह जाए, तो उसे सिप करके धीरे-धीरे पिएं।खूब पानी पिएंशरीर में पानी की कमी से भी कई रोग हो सकते हैं। पानी की कमी शरीर में थकान और दर्द को बढ़ाती है। पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है। दिनभर में बीमारियों से दूर रहने के लिए करीब 3-4 लीटर पानी का सेवन रोज करना चाहिए। पानी शरीर से विषैले पदार्थों को भी निकालने में मदद करता है।सेब का सिरकासेब का सिरका शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए नहाने वाले पानी को गुनगुना करें, उसमें कुछ बूंदे सेब के सिरके की मिलाएं। फिर इस पानी से नहा लें। इस उपाय को करने से थकान और शरीर का दर्द कम होगा।अगर थकावट और शरीर में दर्द की समस्या लगातार बनी रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। ये घरेलू उपाय करते समय अगर कोई दिक्कत लगे, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
-
बरसात के दिनों में कुछ कुरकुरे पकौड़े खाने का मजा ही कुछ और है। ट्रेडिशनल बेसन के पकौड़े को छोड़ दें और इस अनोखे पकौड़े की रेसिपी को ट्राई करें। ज्वार के पकौड़े ज्वार के आटे से बनाए जाते हैं और सुपर क्रिस्पी और स्वादिष्ट होते हैं। आप इन पकौड़ों को 20 मिनट से भी कम समय में बना सकते हैं। ज्वार के पकौड़े को एक कप गर्म चाय के साथ मिलाकर एक पौष्टिक मिश्रण बनाएं। पकौड़े बनाने के लिए आपको ज्वार के आटे में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी, अजवायन, हींग, अदरक का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर और नमक जैसे मसाले मिला कर घोल बनाना है। स्वाद बढ़ाने के लिए आप घोल में थोड़ा-सा ताज़ा कटा हरा धनिया भी मिला सकते हैं। हमने पकोड़े बनाने के लिए यहां आलू का इस्तेमाल किया है, हालांकि, आप कई तरह के पकौड़े बनाने के लिए प्याज, बैगन और यहां तक कि फूलगोभी जैसी सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं। इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
ज्वार के पकौड़े बनाने की सामग्री-
1 कप ज्वार का आटा
1/4 छोटा चम्मच हींग
1/2 छोटा चम्मच अजवायन
1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च
1 आलू
1/4 छोटा चम्मच हल्दी
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
आवश्यकता अनुसार नमक
1 कप सरसों का तेल
1/2 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
ज्वार के पकौड़े बनाने की विधि-
एक बाउल में ज्वार का आटा डालें। अब हींग, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, अदरक पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, अजवायन, जीरा पाउडर और नमक डालें। बैचों में पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं और चिकना घोल तैयार करें। अब आलू को छीलकर पतले पतले स्लाइस में काट लें। अब एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और इसे अपने स्मोकिंग पॉइंट पर आने दें। एक बार जब तेल से धुआं निकलता है और यह थोड़ा हल्का रंग का हो जाता है, तो यह उपयोग के लिए तैयार है। अब बस एक आलू के टुकड़े को बैटर में अच्छे से डुबाकर गरम तेल में सावधानी से डालें। इसे सभी तरफ से सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें। इस तरह के और पकोड़े बनाने के लिए विधि को दोहराएं। सभी पकौड़ों को अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें और पुदीने की चटनी और टमॅटो कैचप के साथ परोसें। -
बहुत से लोग वजन कम करने के लिए लो-कार्ब डाइट फॉलो करते हैं। कम कार्ब वाला आहार आपके कार्बोहाइड्रेट सेवन को सीमित करता है। प्रोटीन के साथ आपको गुड फैट फूड्स भी खाने चाहिए। यह आपको टाइप 2 डायबिटीज और मेटाबॉलिज्म से जुड़ीं बीमारियों से लड़ने और रोकने में भी मदद कर सकता है। कई अलग-अलग प्रकार के लो-कार्ब डाइट भी होते हैं, जिनमें अलग-अलग अनुपात होते हैं। ये सभी वजन घटाने में आपकी मदद करते हैं। आपको अभी भी हर दिन एक निश्चित संख्या में कैलोरी खाने की जरूरत है, जो वसा और प्रोटीन के अच्छे स्रोत से आती है। यह एक बड़ा मिथक है कि वसा को कम करने से उनके आहार को बहुत लाभ होगा क्योंकि फैट यानी वसा बिल्कुल 'स्वस्थ' नहीं है। वैसे यह सत्य नहीं है। जब आप जरूरी फैट को कम करते हैं, तो यह आपकी भूख को और बढ़ा सकता है।
एक दिन में कितना फैट लेना चाहिए?
कैलोरी वसा (40%) और प्रोटीन (35%) से बनी होती है और शेष कार्बोहाइड्रेट स्रोतों से आती है। किसी भी आहार के साथ, आपको अपने कैलोरी सेवन से समझौता नहीं करना चाहिए। बिना कमजोरी वजन घटाने के लिए, आपको प्रति दिन 1500 कैलोरी खाना चाहिए, जिसमें से 600 वसा की मात्रा से आना चाहिए। एक ग्राम वसा नौ कैलोरी के बराबर होती है, यह 24 घंटे की खिड़की में 67 ग्राम वसा के रूप में सामने आती है। जबकि सभी लोगों के लिए आहार विकल्प अलग-अलग होते हैं। अंगूठे का एक अच्छा नियम यह है कि आपके वसा सेवन का स्तर आपके लक्षित शरीर के वजन के प्रति पौंड 0.4 से 0.5 ग्राम होना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने भोजन के साथ खाने वाले वसा और प्रोटीन के प्रकार पर भी ध्यान देना चाहिए। अपनी प्लेट में अधिक अनसैचुरेटेड फैट शामिल करने का लक्ष्य रखें, क्योंकि उनमें प्रोटीन के अंश भी होते हैं और एंटीऑक्सिडेंट और खनिजों से भरपूर होते हैं। अनसैचुरेटेड फैट में नट्स, बीज, समुद्री भोजन, छोले और कुछ डेयरी प्रॉडक्ट्स को शामिल करें। -
दूध का इस्तेमाल स्किन पर करने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। स्किन को डीप क्लीन करने के लिए भी कुछ लोग कच्चे दूध का इस्तेमाल करते हैं। त्वचा को साफ करने के लिए या फेस मास्क की तरह दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने से मुंहासों का इलाज करने में मदद मिल सकती है। यहां आप अलग-अलग तरह के दूध से बने फेस पैक बनाने का तरीका सीख सकते हैं।
दूध से कैसे बनाएं फेस पैक
1) दूध और पपीता- स्किन पिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कच्चा पपीता और दूध लें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें। फिर चेहरे को साफ करें और फिर स्टीम लें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 से 25 मिनट के लिए अप्लाई करें और फिर ठंडे पानी से धोएं।
2) गुलाब की पत्तियां और दूध-स्किन ग्लो को बढ़ाने के लिए ये फेस पैक काम आ सकता है। इसके लिए दूध रो गर्म करें और फिर गुलाब की पत्तियों को धोएं और इसमें डाल दें। कुछ देर के लिए आंच पर ही रहने दें और फिर इन गुलाब की पत्तियों को चम्मच से दूध में ही तोड़ दें। कुछ देर के लिए रखें और ठंडा होने दें। फिर इसे फ्रिज में रखें और 2 से 3 घंटे बाद इसे साफ चेहरे पर अप्लाई करें।
3) केसर और दूध- दोनों ही चीजें स्किन के लिए बेहतरीन हैं। इसके लिए केसर के कुछ रेशों को दो बड़े चम्मच दूध में कुछ घंटों के लिए भिगो दें। फिर इसमें एक कॉटन बॉल भिगोएं और इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
4) गुलाबजल और दूध- स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल एक साथ मिलाएं और रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 5-8 मिनट तक लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें।
5) नींबू, हल्दी, और दूध- स्किन टाइटनिंग के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच दूध, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इस पैक को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें बाद में ठंडे पानी से धो लें।
6) दूध और मुल्तानी मिट्टी- ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी को काफी अच्छा माना जाता है। स्किन टाइट करने के लिए भी ये अच्छी होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 4 बड़े चम्मच ताजा गाढ़ा दूध मिलाएं और इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं, इसे सूखने के बाद धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
7) अंडा और दूध- डेड स्किन और रिंकल्स हटाने के लिए इन दोनों चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन दोनों चीजों को मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार करें और फिर धीरे से अपने चेहरे पर एक लेयर लगाएं।
इसे सूखने दें, फिर दूसरी लेयर लगाएं और पूरी तरह सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें । -
फ्रेंडशिप डे पर उन दोस्तों की कहानियां... जिन्होंने दोस्त बनाने के साथ ही कारोबार भी खड़ा कर दिया। जिन्हें यार मिलने से नया मुकाम मिल गया। इसमें जिले के उन लोगों की कहानी है जिन्हें दोस्त मिलने के साथ ही उनका जीवन भी बदल गया।
दोस्ती जैसा कोई रिश्ता नहीं
ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में रहने वाले योगेंद्र अत्री कभी किसी कंपनी में एचआर हेड हुआ करते थे। यूं तो उनका बहुत मन था अपना बिजनेस शुरू करने का, लेकिन बिना किसी सहारे के इसे शुरू करने में हिचकिचा रहे थे। उन्हीं दिनों पलवल निवासी देवेंद्र सिंह से उनकी दोस्ती गाढ़ी हो गई थी, जिसमें उन्हें न केवल सच्चा मित्र मिला, बल्कि एक बेहतर बिजनेस पार्टनर भी मिल गया। उनकी दोस्ती की मिसाल यह है कि 2012 में दोनों में दोस्ती हुई थी। 2013 में देवेंद्र के पास नौकरी नहीं थी। योगेंद्र ने उनकी नौकरी लगवाई। 2019 में योगेंद्र और देवेंद्र ने मिलकर हथीन में एक कंपनी शुरू की। आज दोनों इस बिजनेस से काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि सच्चा दोस्त मिल जाए तो दुनिया में कुछ भी किया जा सकता है। दुनिया में दोस्ती सरीखे कोई रिश्ता नहीं है।
फ्रेंड मिला तो शुरू किया बिजनेस
ओल्ड फरीदाबाद निवासी विनोद कुमार कंप्यूटर इंजीनियर हैं। घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर है। ऐसे में नौकरी से गुजारा मुश्किल पड़ रहा था तो कोई काम शुरू करने के लिए बजट कहां से ला पाते। उन्होंने दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी अपने दोस्त अशोक कुमार शर्मा के साथ मिलकर नेहरू पैलेस में आईटी का बिजनेस शुरू किया, जो आज खूब फल-फूल रहा है। इनमें 1999 में नौकरी के दिनों में दोस्ती हुई थी। 2013 में दोनों ने बिजनेस शुरू किया था, लेकिन उसमें घाटा लग गया। इस मुसीबत का सामना दोनों ने साथ मिलकर किया। इससे उनकी दोस्ती और गहरी हो गई। आज स्थिति यह है कि वह अपने घर के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी बढ़चढ़कर भाग लेते हुए मदद करते हैं। दोनों की सोच है कि इंसान को जॉब के दौरान अपने बिजनेस के बारे में सोचना चाहिए। वे यह भी कहते हैं कि दोस्ती से बढ़कर कोई नहीं है।
दिल मिले तो मिला कारोबार
ग्रेटर फरीदाबाद के प्रिंसेस पार्क निवासी सौरभ गुप्ता इम्पीरियर का काम करते हैं। उनके पास कारोबार के लिए पूरा इंतजाम नहीं था, लेकिन उनका साथ उनके दोस्त फ्रूड गार्डन निवासी राहुल सूरी ने दिया। राहुल सूरी ने इस काम के लिए मशीनों पर खर्च किया और फिर इस कारोबार में साझेदार हो गए। आज दोनों की इस कारोबार में अलग पहचान है। हालांकि दोनों का मानना है कि साझेदारी में कोई भी काम करना बेहद मुश्किल होता है। कुछ दिनों बाद ही विवाद हो जाता है, पर हम दोनों का कारोबार ऊंचाइयां छू रहा है। हमारी अच्छी सोच के साथ-साथ मित्रता है। -
यात्रा के दौरान कई लोगों का जी मिचलाता है। कई लोग यात्रा करने से डरते हैं। अगर आप किसी ट्रिप पर जा रहे हों, और आपके साथ ऐसी परेशानी हो, तो सारा मूड स्पॉइल हो जाता है. वहीं अगर मिर्च मसालेदार चीजें खा लीं, तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी इस समस्या के कारण परेशानी झेलते हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू उपाय जो आपके लिए मददगार हो सकते है.
नींबू
उल्टी की समस्या या जी मिचलाने की समस्या में नींबू को काफी फायदेमंद माना जाता है. सफर के दौरान नींबू और काला नमक अपने पास रखें. नींबू को काटकर और काला नमक लगाकर इसका रस धीरे-धीरे चूसें. इससे आपको काफी बेहतर महसूस होगा.
अदरक
अदरक भी इस मामले में काफी लाभकारी मानी जाती है. आप अदरक को टुकड़े को नींबू और काला नमक लगाकर मुंह में रखें और धीरे धीरे इसका रस लें. इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा. इसके अलावा आप अदरक का पानी भी तैयार करके रास्ते में ले जा सकते हैं.
सौंफ
सौंफ को पाचन के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. सौंफ की तासीर ठंडी होती है, इसे खाने से पेट में राहत मिलती है. मुंह का स्वाद बेहतर होता है और जी मिचलाने की समस्या कंट्रोल होती है. सौंफ का पानी भी इस मामले में मददगार है.
हरी इलायची
सफर के दौरान हरी इलायची को हमेशा अपने साथ रखें. जी मिचलाने पर हरी इलायची को टॉफी की तरह से मुंह में रखकर इसका रस लें. इससे आपके मुंह का स्वाद काफी बेहतर होगा.
एक्यूप्रेशर
उल्टी और मितली की परेशानी को कंट्रोल करने में एक्यूप्रेशर भी मददगार हो सकता है. आप विशेषज्ञ से एक्यूप्रेशर के पॉइंट्स के बारे में जानकारी लें और परेशानी होने पर इन पॉइंट्स को दबाएं. इसके अलावा डीप ब्रीदिंग भी इस परेशानी में काफी मददगार होती है.
सादा खाना
जिन लोगों को सफर में उल्टी या जी मिचलाने की परेशानी होती है, उन्हें भूलकर भी सफर के दौरान मिर्च-मसालेदार भोजन नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा दूध से बनी चीजों को भी इस बीच नहीं खाना चाहिए. सादा खाना और प्रोटीनयुक्त चीजें खाने से आपको राहत मिल सकती है. -
जीवन के अच्छे-बुरे, पलों में साथ निभाने वाले दोस्त बहुत कीमती होते हैं. ऐसे दोस्तों को उनकी दोस्ती के लिए शुक्रिया कहने का दिन है फ्रेंडशिप डे. हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन अगर आप अपने दोस्त को कोई तोहफा देना चाहते हैं, तो आप उसके लिए चॉकलेट कुकीज तैयार कर सकते हैं. चॉकलेट चिप्स के साथ तैयार की गई चॉकलेट कुकीज भला किसे पसंद नहीं होती है. अगर आप इसे खुद बनाकर दोस्त को गिफ्ट करेंगे तो उसे आपका ये गिफ्ट बेहद पसंद आएगा.
चॉकलेट कुकीज बनाने की सामग्री---
एक कप घिसी हुई चॉकलेट, आधा कप मिल्क पाउडर, तीन-चौथाई नरम मक्खन, सवा कप सेल्फ रेसिंग आटा, दो चम्मच कॅस्टर शुगर, दो चम्मच ब्राउन शुगर, चौथाई कप कंडेन्स्ड मिल्क, आधा चम्मच वनीला एसेंस, चौथाई कप चॉकलेट चिप्स.
चॉकलेट कुकीज बनाने का तरीका
सबसे पहले सेल्फ रेसिंग आटा छलनी से छानकर बाउल में डाल लें. उसमें दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और एक तरफ रख दें. अब एक बाउल में डार्क चॉकलेट रखकर माइक्रोवेव पर 30 से 40 के तापमान पर रखें ताकि चॉकलेट अच्छी तरह से पिघल जाए.
एक गहरे बाउल में मक्खन, कॅस्टर शुगर और ब्राउन शुगर 6 से 7 मिनट तक बीट करें. तब तक बीट करें जब तक ये मिश्रण एकदम स्मूद और क्रीमी न हो जाए. इसके बाद कंडेन्स्ड मिल्क, मेल्ट चॉकलेट और वनीला एसेन्स डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
इसमें अब आटे और दूध का मिश्रण मिक्स करें और नरम आटा बना लीजिए. अब इसमें चॉकलेट चिप्स मिलाएं. इसके बाद आटे पर पतली फॉइल चिपका कर 20 मिनट के लिए फ्रीज करें. इसके बाद बेकिंग ट्रे पर एल्यूमीनियम फॉइल की शीट रखिए.
आइसक्रीम स्कूप से आटे के निकालकर एल्यूमीनियम फॉइल वाली ट्रे पर समान दूरी रखें. कांटे की मदद से इसे पतला, चपटा और गोल कुकीज का आकार दें और प्रीहीट ओवन में 160 डिग्री के तापमान पर 45 मिनट तक बेक करें. इसके बाद इसे ठंडा होने दें. फिर किसी एयर टाइट डिब्बे में डालकर दोस्त के लिए पैक करें. -
भारतीय रसोई में प्रयोग की जाने वाली तमाम चीजें सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिहाज से भी फायदेमंद मानी जाती हैं. इन्हीं चीजों में से एक है हल्दी और बेसन. एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी में ब्लीचिंग गुण भी होते हैं, जो स्किन को निखारने के साथ चमकदार बनाते हैं. हल्दी का इस्तेमाल वर्षों से तमाम सौंदर्य उत्पादों में किया जा रहा है. वहीं बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, यही कारण है कि शादी या किसी फंक्शन के दौरान बेसन का उबटन बनाकर स्किन पर इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी अपनी त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं, इन चीजों को इस्तेमाल करने के आसान तरीकों के बारे में.
--अगर धूप में आपकी स्किन झुलस गई है, तो आप हल्दी की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आप दही में थोड़ी सी हल्दी मिक्स करके स्किन पर मसाज करें. ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में टैनिंग दूर होगी, साथ ही स्किन पर निखार आएगा.
--डेड स्किन को हटाने और स्किन का रंग साफ करने के लिए आप दही में बेसन मिक्स करें और चुटकीभर हल्दी डालें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. करीब आधा घंटे के बाद चेहरे को धो लें.
--पिंपल्स और चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी, आधा नींबू का रस और थोड़ा पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को स्किन पर अप्लाई करें. करीब आधा घंटे तक लगा रहने दें, इसके बाद चेहरा पानी से धो लें. इस पैक को हफ्ते में दो दिन इस्तेमाल करें. काफी फायदा होगा.
--अगर आप डेड स्किन को हटाने के लिए उबटन बनाना चाहती हैं तो दो बादाम को भिगोएं और पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. इसमें दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच चावल का आटा, दही और चुटकीभर हल्दी डालें और थोड़ा सा तिल का तेल डालें. इससे उबटन तैयार करें. इसे स्किन पर लगाकर मालिश करें. कुछ समय बाद नहा लें. ये उबटन आपकी डेड स्किन को हटाने के साथ टैनिंग की समस्या दूर करेगा और स्किन को शाइनी बनाएगा.
--अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप बेसन में दही की बजाय दूध और चुटकीभर हल्दी डालकर फेसपैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा चंदन पाउडर भी मिक्स कर सकती हैं. -
मॉनसून बेशक गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है लेकिन इस मौसम में त्वचा चिपचिपी रहती है. ऑयली त्वचा वालों को इस मौसम में काफी परेशानी होती है. इस दौरान त्वचा बहुत ही तेजी से गंदगी अपनी ओर आकर्षित करती है. त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल निकलने के कारण त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान मुंहासे होना आम है. ऐसे में त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के लिए आप कई तरह के होममेड फेस पैक भी आजमा सकते हैं. ये आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
बेसन और हल्दी का फेस पैक
एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें. इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसमें 2 से 3 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं. इसमें गुलाब जल मिलाएं. इन सारी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक ऑयली त्वचा वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्रूट फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में केला और सेब के कुछ क्यूब्स लें. इसमें आड़ू और स्ट्रॉबेरी मैश करके मिलाएं. इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक त्वचा के निशानों, महीन रेखाओं और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें गुलाब जल मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक त्वचा के टैन को दूर करने में मदद करता है. ये त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
चंदन और हल्दी का फेस पैक
एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर लें. इसमें आधा चम्मच हेल्दी पाउडर मिलाएं. इसमें गुलाब जल डालें. इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. ये त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है. ये त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

.jpg)

.jpg)




.jpg)
.jpeg)





.jpg)











.jpg)