- Home
- लाइफ स्टाइल
- मुंह में छाले बार-बार हों तो चिंता और बढ़ जाती है. लेकिन घबराइए मत! आपकी रसोई में ही मौजूद कुछ आसान देसी नुस्खे इन छालों से राहत दिला सकते हैं. इसलिए हम लाए हैं 6 असरदार घरेलू उपाय जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको देंगे तुरंत राहत.नारियल का तेल लगाएंनारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और ठंडक देने वाले गुण होते हैं. रूई की मदद से इसे छाले पर लगाएं। दिन में 2 बार लगाने से छाले जल्दी ठीक होने लगते हैं और जलन भी कम होती है.शहद और तुलसी का मिश्रणशहद और तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं. यह मिश्रण दर्द को कम करता है और घाव को जल्दी भरने में मदद करता है.घी और मिश्री का सेवन करेंघी और मिश्री का एक छोटा चम्मच दिन में दो बार खाने से शरीर में ठंडक आती है और छालों से राहत मिलती है। यह उपाय आयुर्वेद में भी बताया गया है.त्रिफला पानी से कुल्ला करेंत्रिफला पाउडर को पानी में उबालें और ठंडा होने पर उससे कुल्ला करें. इसके एंटीसेप्टिक गुण मुंह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं.मुलैठी चबाएंमुलैठी में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो छालों की सूजन और दर्द को कम करते हैं. इसका पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं या सीधे चबाएं.बेकिंग सोड़ाबेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और छाले पर लगाएं. इससे एसिड बैलेंस होता है और बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं.
- शादी के बाद की पहली राखी हर महिला के लिए बेहद खास होती है। इसके लिए बहनें अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके जाती हैं। शादी के बाद रक्षाबंधन पर बहनों का लुक एकदम से बदल जाता है, खासतौर पर जब शादी के बाद पहली राखी हो।दरअसल, जब शादी के बाद पहली रक्षाबंधन पर कोई नई दुल्हन अपने मायके जाती है, तो हर किसी की नजर उसी पर होती है। इसलिए उनका खास तरह से तैयार होना तो बनता है। इसी के चलते हम आपको कुछ टिप्स देंगे, ताकि आपका लुक सबसे खूबसूरत लगे और लोग आपको देखते रह जाएं।एथनिक लुक दिखेगा परफेक्टसबसे पहले तो अपने लिए सही आउटफिट का चयन करें। जब आप शादी के बाद पहली बार राखी पर मायके जा रही हैं तो खूबसूरत सी साड़ी पहनें। एक प्यारी सी साड़ी ही आपके लुक को निखारने का काम करेगी। इसके लिए आप पेस्टल रंग की साड़ी का चयन कर सकती हैं, क्योंकि पेस्टल रंग आजकल काफी ट्रेंड में भी है।मेकअप को रखें लाइटअगर आप पेस्टल रंग का आउटफिट या साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके साथ मेकअप को भी लाइट रखें। इस बात का ध्यान रखें कि हल्का मेकअप आज-कल काफी ट्रेंड में है। इसके लिए आप बीबी क्रीम या लाइट फाउंडेशन, न्यूड आईशैडो, मस्कारा से अपना लुक कंप्लीट करें। इसके साथ-साथ चीक बोन्स पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। न्यूड रंग की लिपस्टिक से अपना लुक पूरा करें।बन दिखेगा प्याराअपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बालों में जूड़ा बनाएं। आज-कल के ट्रेंड की बात करें तो अब महिलाओं को मेसी बन खूब पसंद आ रहा है। ये देखने में भी अच्छा लगता है। मेसी बन पर जब आप गजरा या फिर फूल लगाएंगी तो आपका लुक और भी खूबसूरत लगेगा। आपका ये लुक एकदम रेट्रो वाइब देगा।कैसी ज्वेलरी पहनेंयदि आपका आउटफिट भारी है तो अपनी ज्वेलरी को हल्का रखें, और वहीं यदि आपका आउटफिट हल्का है तो अपनी ज्वेलरी को आप भारी कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि भारी आउटफिट के साथ भारी ज्वेलरी न पहनें, वरना इससे आपका लुक ज्यादा चमक-धमक वाला दिखेगा, जो आजकल किसी को भी पसंद नहीं आता है।
-
इंडियन डिशेज में तड़का सबसे जरूरी है। तड़का ही तो है जो डिशेज में असली स्वाद ले कर आता है। लेकिन हर डिश में तड़का अलग-अलग चीजों का लगता है। कभी जीरा, कभी हींग तो कभी अजवाइन। ऐसी ही कुछ डिशेज हैं, जिनमें राई का तड़का लगता है। राई यानी सरसों के दाने, डिश में एक अलग ही खुशबू एड करते हैं। इन्हें डालने से डिश में ऑथेंटिक फ्लेवर आता है और टेस्ट नेक्स्ट लेवल हो जाता है।
लौकी की सब्जीलौकी की सूखी सब्जी में कई लोग राई के दाने का तड़का लगता है। राई के दाने डालकर सब्जी में हल्का तीखापन और खुशबूदार स्वाद आता है। हल्के मसालों वाली सब्जियों में जब राई का छौंक लगता है, तो स्वाद बहुत ही गहरा आता है।पोहापोहा में भी जीरे की जगह राई का तड़का लगाया जाता है। पोहे के सॉफ्ट टेक्चर के साथ राई का क्रिस्प बहुत टेस्टी होता है। महाराष्ट्रीयन स्टाइल या इंदौरी पोहा, बनाते हुए खासतौर से राई का तड़का ही दिया जाता है।नारियल की चटनीनारियल की चटनी को ऑथेंटिक टेस्ट देने के लिए भी राई का तड़का लगाना चाहिए। जब नारियल की चटनी पिस जाए, तो उसमें ऊपर से राई के दाने और करी पत्ता का तड़का प्रॉपर साउथ इंडियन स्वाद देगा।आलू की भुजियाबिहारी स्टाइल आलू की सूखी भुजिया में भी जीरे की जगह राई का तड़का लगाया जाता है। इससे आलू में सरसों का हल्का तीखा और खुशबूदार फ्लेवर आता है। जरा सी सूखी लाल मिर्च और राई के तड़के के साथ बहुत ही टेस्टी आलू भुजिया बनती है।लेमन राइसलेमन राइस का स्वाद सभी को खूब पसंद आता है। इसमें भी जीरे की जगह राई का तड़का दिया जाता है। हल्के मसाले और नींबू के रस के साथ, इनका टेस्ट बहुत ही उभर कर आता है।उपमाउपमा एक बहुत ही पॉपुलर डिश है, जो ब्रेकफास्ट में खाने के लिए परफेक्ट होती है। ये भी राई के तड़के के साथ बेस्ट लगती है। हल्के तेल में राई का छौंक, फिर सब्जियां और हल्के मसाले; उपमा को परफेक्ट टेस्ट देता है।तुरई की सब्जीतुरई की सब्जी में भी कुछ लोग राई का तड़का लगाते हैं। इससे तुरई का स्वाद बढ़ जाता है और एक तीखापन एड हो जाता है। तुरई हल्के मसालों वाली सब्जी होती है, जिसमें राई का तड़का बेस्ट लगता है। - भारत देश के अलग-अलग राज्यों में खाने-पीने की अपनी-अपनी खासियतें होती हैं। कहीं मसालेदार पकवान दिल जीत लेते हैं, तो कहीं मिठाइयों का स्वाद हर किसी का मन मोह लेता है। इसी तरह जब बात दिल्ली की आती है, तो यहां के स्ट्रीट फूड और पारंपरिक व्यंजन लोगों के दिलों में एक अलग जगह रखते हैं। दिल्ली का खाना स्वाद, खुशबू और रंग-रूप के मामले में बेमिसाल है। यहां की गलियों से लेकर मशहूर रेस्टोरेंट तक, हर जगह आपको कुछ न कुछ खास और लाजवाब खाने का अनुभव मिलेगा। दिल्ली के लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं, इसलिए यहां के व्यंजन भी उतने ही खास और स्वादिष्ट होते हैं। अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के कुछ खास व्यंजन जरूर ट्राई करें, जो आपके सफर को और यादगार बना देंगे।दिल्ली के छोले भटूरेदिल्ली की बात हो और छोले भटूरे का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। छोले भटूरे दिल्ली के स्ट्रीट फूड की शान माने जाते हैं। गर्मागरम फूले हुए भटूरे और मसालेदार छोले का स्वाद हर किसी का दिल जीत लेता है। यहां हर स्टाल्स पर इसे अक्सर विशेष चटनी और अचार के साथ सर्व किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है। चांदनी चौक में ज्ञानी दी हट्टी, करोल बाग में रोशन दी हट्टी, पहाड़गंज में सीता राम, सदर बाजार में नंद के छोले भटूरे और लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर इस डिश के लिए मशहूर हैं। अगर आप असली दिल्ली के भटूरों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं।दिल्ली का कबाबनॉनवेज प्रेमियों के लिए दिल्ली के कबाब किसी जन्नत से कम नहीं। जामा मस्जिद के पास स्थित गली कबाबियन में तरह-तरह के कबाब मिलते हैं, जिनकी खुशबू दूर से ही लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। सीक कबाब, शमी कबाब और अन्य ग्रिल्ड मीट के विकल्प यहां उपलब्ध हैं। इन कबाबों का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग इन्हें खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं। मसालेदार और रसदार कबाब का हर एक कौर आपको दिल्ली की रूह से जोड़ देगा।दिल्ली की स्ट्रीट चाटअगर आप खट्टा-मीठा और मसालेदार स्वाद पसंद करते हैं, तो दिल्ली की स्ट्रीट चाट आपके लिए परफेक्ट है। चांदनी चौक की गलियों में मिलने वाली चाट पूरे भारत में फेमस है। यहां की पानी पूरी, आलू टिक्की और पापड़ी चाट खाने वालों के स्वाद को नया अनुभव देती है। मसालेदार फ्लेवर और कुरकुरी बनावट के साथ यह चाट आपको बार-बार इसे खाने के लिए मजबूर कर देगी।दिल्ली की कुल्फीगर्मियों में दिल्ली की गलियों में कूरेमल मोहनलाल कुल्फी वाले का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां की स्टफ्ड कुल्फी का स्वाद बेजोड़ है। काजू, बादाम और कई तरह के ड्राई फ्रूट्स से भरी यह कुल्फी गर्मी में एक ताजगी भरा एहसास देती है। इसका क्रीमी टेक्सचर और भरपूर स्वाद आपको बार-बार यहां आने के लिए मजबूर कर देगा।दिल्ली का बटर चिकनदिल्ली का बटर चिकन दुनियाभर में फेमस है। इसकी मलाईदार ग्रेवी और मुलायम चिकन का स्वाद हर किसी के दिल में बस जाता है। इसके साथ-साथ यहां के रेस्टोरेंट्स में चिकन टिक्का, चिकन कोरमा और काजू स्ट्यू कोरमा जैसे कई मुगलई व्यंजन भी परोसे जाते हैं। कई जगहों पर तो एक ही थाली में नौ तरह के नॉनवेज आइटम्स का स्वाद लेने का मौका मिलता है। बटर चिकन का असली मजा लेने के लिए आपको दिल्ली के पुराने और मशहूर रेस्टोरेंट्स जरूर विजिट करने चाहिए।दिल्ली के राम लड्डूराम लड्डू दिल्ली का एक और खास स्ट्रीट फूड है, जो अब हर किसी का फेवरेट बन चुका है। नाम से भले ही ये मीठा लगे, लेकिन ये नमकीन डिश है। इसे मूंग दाल या चना दाल से बनाया जाता है और बेसन में डुबोकर डीप फ्राई किया जाता है। इसके ऊपर मूली, हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर परोसा जाता है। ये स्वादिष्ट और हल्का स्नैक दिल्ली के सेंट्रल मार्केट, जनकपुरी और ग्रीन पार्क में खूब पसंद किया जाता है।
- सब्जी असल में टेस्टी तभी लगती है, जब उसमें हर फ्लेवर अच्छे से बैलेंस हो। हल्की सी खटाई इसी स्वाद को बैलेंस करने का काम करती है। हर सब्जी में खटाई नहीं डाली जाती है लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिनमें जरा सी खटाई उनके स्वाद को नेक्स्ट लेवल तक ले जाती है। खटाई में आमतौर पर अमचूर पाउडर, इमली, नींबू का रस या खट्टी दही का इस्तेमाल होता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी सब्जियों के बारे में, जिनमें हमेशा जरा सी खटाई जरूर डाल देनी चाहिए।करेले की सब्जीकरेले की सब्जी में जरा सी खटाई जरूर डालनी चाहिए। करेले की कड़वाहट को कम करने का ये पुराना नुस्खा है। इससे करेले का स्वाद खूब चटपटा सा लगता है। कुछ लोग अमचूर पाउडर की जगह कच्चे आम को भी खटाई की तरह इस्तेमाल करते हैं, जो और भी ज्यादा टेस्टी लगता है।सीताफल (कद्दू की सब्जी)सीताफल यानी कद्दू की सब्जी में भी खटाई डाली जाती है। दरअसल कद्दू में नेचुरली हल्की सी मिठास होती है। इसे बैलेंस करने के लिए ही खटाई की जरूरत पड़ती है। इसमें जरा सा इमली का पानी या अमचूर पाउडर डाल दें, कद्दू का स्वाद और टेक्चर दोनों एन्हांस हो जाएंगे।भिंडी की सब्जीभरवां भिंडी हो या भिंडी की सूखी सब्जी, जरा सी खटाई इसके स्वाद को दोगुना कर देती है। इतना ही नहीं खटाई डालने से भिंडी का चिपचिपापन भी कम हो जाता है और चटपटा सा फ्लेवर मिलता है।अरबी की सब्जीअरबी की सब्जी में चटपटापन लाना हो, तो जरा सा नींबू या अमचूर पाउडर जरूर डाल दें। अरबी वैसे भी थोड़ी हेवी होती है, इसमें खटाई डालने से इसका टेस्ट बैलेंस हो जाता है। खासतौर से सूखी मसालेदार सब्जी बना रही हैं, तो खटाई जरूर डालें।आलू की चटपटी सब्जीआलू की सूखी सब्जी में भी आमतौर पर खटाई डाली जाती है। जरा सा नींबू का रस या अमचूर पाउडर, सब्जी के स्वाद को दोगुना कर देता है। पूड़ी के साथ ये चटपटी सब्जी खूब स्वाद लगती है।बैंगन की सब्जी या भर्ताबैंगन की सब्जी बना रही हों या भर्ता, उसमें भी जरा सी खटाई जरूर डालें। इससे बैंगन का स्वाद उभर कर आता है। सब्जी में आमतौर पर अमचूर पाउडर डाला जाता है, तो वहीं भर्ते में आप नींबू का रस निचोड़ कर सर्व कर सकती हैं। इनका स्वाद नेक्स्ट लेवल का हो जाएगा।लौकी की सब्जीलौकी की सब्जी लोगों को अक्सर बड़ी बोरिंग लगती है। कोई कहता है इसमें कुछ स्वाद ही नहीं, तो किसी को इसका टेक्चर पसंद नहीं आता। लेकिन अगर आप इसमें जरा सा नींबू का रस एड कर दें, तो इसके स्वाद में हल्का खट्टापन आ जाता है, जो बहुत टेस्टी और रिफ्रेशिंग लगता है।
- देसी घी डालकर लगती है खूब टेस्टीकुछ हल्का-फुल्का और हेल्दी खाने का मन हो तो सबसे पहले खिचड़ी ही दिमाग में आती है। अगर आपको अभी तक लगता है कि खिचड़ी बीमार लोगों का खाना है, तो माफ कीजिए आपने अभी तक अच्छी खिचड़ी खाई नहीं। क्योंकि हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में बनती है, अलग-अलग तरह की खिचड़ी जिनका स्वाद जबरदस्त होता है। कई ऐसी दाल हैं, जिनसे बहुत ही टेस्टी खिचड़ी बनती है और हर खिचड़ी का स्वाद एक-दूसरे से काफी अलग होता है। तो क्यों ना आप भी ये अलग-अलग तरह की खिचड़ी ट्राई करें? और हां, बताइएगा जरूर आपकी फेवरिट इनमें से कौन सी है।छिलके वाली मूंग दालछिलके वाली मूंग दाल की खिचड़ी घर-घर में बनती है। जब भी कुछ हल्का खाने का मन करे या कभी पेट में गड़बड़ हो, तो सबसे पहले मम्मी फटाफट यही खिड़की बनाकर देती हैं। देसी घी में हल्का सा जीरा, हींग का तड़का और नमक-हल्दी जैसे बेसिक मसाले, बस तैयार हो जाती है कंफर्टिंग मूंग दाल खिचड़ी।बिना छिलके वाली मूंग दालबिना छिलके वाली पीली मूंग दाल, सबसे जल्दी पकने वाली दाल है। ये पचाने में काफी आसान होती है और बहुत हल्की होती है। खासतौर से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए ये खिचड़ी बेस्ट होती है। इसमें कम मसाले और देसी घी का तड़का लगाकर, बहुत ही टेस्टी खिचड़ी बनती है, जिसे आप अपनी डाइट में भी शामिल कर सकते हैं।अरहर दाल की खिचड़ीअरहर की दाल से भी काफी टेस्टी खिचड़ी बनकर तैयार होती है। अगर आपको अरहर की दाल और चावल खाना पसंद है, तो ये खिचड़ी भी आपको खूब टेस्टी लगेगी। इसे आप सिंपल जीरे का तड़का लगाकर या फिर प्याज लहसुन डालकर भी बना सकते हैं। देसी घी के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।उड़द दाल की खिचड़ीउत्तर भारत के कई इलाकों में उड़द की दाल की खिचड़ी भी बनाई जाती है। कई लोग इसे बिना तड़का लगाए बनते हैं और इसमें देसी घी डालकर खाते हैं। हालांकि उड़द की दाल थोड़ी हेवी होती है इसलिए कुछ लोगों को गैस या ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। इसलिए इसमें हींग और जीरे का तड़का लगाना सही रहता है।चना दाल खिचड़ी, पंजाबी स्टाइलपंजाबी स्टाइल चना दाल खिचड़ी खाने में बहुत ज्यादा टेस्टी लगती है। ये खिचड़ी ड्राई होती है और काफी खिली-खिली बनती है। ये खिचड़ी थोड़ी हेवी होती है, इसमें सरसों के तेल में अदरक लहसुन, प्याज और नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया जैसे मसाले मिलाए जाते हैं। इसे आप दही, अचार या मक्खन के साथ एंजॉय कर सकते हैं।मसूर दाल मसाला खिचड़ीमसूर की दाल से भी काफी टेस्टी खिचड़ी बनती है। ये खिचड़ी उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें चटपटा और मसालेदार खाना पसंद है। ये काफी झटपट बन भी जाती है, इसलिए जल्दीबाजी में बनाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मसूर की अपनी खास खुशबू होती है, जो खिचड़ी में अलग ही स्वाद ले कर आती है।मिक्स दाल खिचड़ीकई घरों में मिक्स दाल खिचड़ी बनाई जाती है, जो खाने में बहुत टेस्टी लगती है। आमतौर पर इसमें मूंग, मसूर और अरहर की दाल मिक्स की जाती है। ये खिचड़ी काफी प्रोटीन रिच होती है और अलग अलग दालों के कारण इसका स्वाद भी काफी उभर कर आता है। इसमें हल्का सा देसी घी डालकर खाने से गजब का टेस्ट आता है।
- हर इंसान अपनी लाइफ में खुश रहना चाहता है, लेकिन फिर भी कई बार दुख, परेशानी और तनाव हमें घेर ही लेते हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हम जीवन के कुछ बेहद सरल लेकिन गहरे सच को नजरअंदाज कर देते हैं। जो व्यक्ति इन बातों को समझ लेता है, वो छोटी-छोटी बातों में उलझता नहीं और हर हाल में खुश रहना सीख जाता है। जबकि जो इंसान इन सच्चाइयों को नजरअंदाज करके बेवजह की उम्मीद लगाए बैठा रहता है, उसे दुख और परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिलता है। यकीन मानिए खुश रहना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है तो कुछ चीजों को जानने की और उन्हें एक्सेप्ट करने की। आइए जानते हैं जीवन से जुड़े इसी सच को।हर चीज पर हमारा कंट्रोल नहीं हो सकताहम अक्सर सोचते हैं कि सब कुछ हमारे हिसाब से हो, हर परिस्थिति वैसी बने जैसी हम चाहें। लेकिन सच्चाई तो यही है कि जीवन में बहुत सी चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं, जैसे-पूरी मेहनत के बाद भी फल ना मिलना, किसी दूसरे का आपके साथ बुरा व्यवहार करना या अचानक कोई मुश्किल खड़ी हो जाना। जब हम ये मान लेते हैं कि हर चीज को नियंत्रित करना नामुमकिन है, तो मन को शांति मिलने लगती है। नियंत्रण की जरूरत कम हो जाती है और हम चीजों को स्वीकार करना सीख जाते हैं। यही बात हमारी चिंता को घटाकर खुश रहने की राह खोलती है।परिवर्तन संसार का नियम हैकहने को तो ये बात बेहद छोटी है, लेकिन इसमें एक गहरी सच्चाई छुपी हुई है। लोग ये बात सुन तो लेते हैं लेकिन मानने को तैयार नहीं होते कि समय के साथ चीजें बदल जाती हैं। अच्छे दिन आते हैं और चले भी जाते हैं, वैसे ही बुरे वक्त भी हमेशा के लिए नहीं होते। अगर हम इन बातों को समझ लें कि हर चीज बदलने वाली है, तो हम दुख के समय टूटते नहीं और सुख के समय घमंड नहीं करते। परिवर्तन को जीवन का हिस्सा मानना हमें संतुलित बनाए रखता है और लाइफ के इस बैलेंस में ही सच्चा सुख छिपा हुआ है।तुलना करना दुख की सबसे बड़ी जड़ हैइंसान के दुख की सबसे बड़ी वजह है कि वह दूसरों से अपनी तुलना करता है। किसी और की जिंदगी को देखकर, खुद को कम आंकने लगता है। आजकल सोशल मीडिया के दौर में तो ये चीजें और भी बढ़ गई हैं। अगर सुखी जीवन जीना है तो दूसरों से तुलना करना बंद करना होगा। हर इंसान को यह समझना चाहिए कि हर इंसान की जिंदगी का सफर अलग-अलग होता है। जब दो लोगों के चेहरे एक से नहीं होते तो भला दो इंसानों की जिंदगी एक जैसी कैसे हो सकती है। बस ये छोटी सी बात जो समझ जाता है, उसका जीवन बहुत आसान और सुलझा हुआ हो जाता है।सब कुछ हमेशा परफेक्ट नहीं होताजीवन में सब कुछ ठीक हो, हर काम बिना रुकावट के पूरा हो, ऐसी उम्मीद करना भी दुख का एक कारण है। असल जिंदगी में अधूरे काम, अधूरे सपने और उलझने हमेशा रहेंगी। कई बार परफेक्शन का पीछा करना ही दुख का कारण बन जाता है। जब हम लाइफ की इसी अनसर्टेनिटी को अपनाते हैं, तो हम प्रेजेंट में जीना सीखते हैं और यही प्रेजेंट हमें खुश रहने का रास्ता दिखाता है।हर नया दिन ईश्वर का दिया हुआ एक तोहफा हैहम अक्सर भविष्य की चिंता में या बीते कल के पछतावे में खो जाते हैं, जो हमारे दुख का एक बड़ा कारण बन जाता है। लेकिन हर किसी को समझना चाहिए कि हर नया दिन, जीवन की नई शुरुआत है। ईश्वर हमें एक नया दिन जीने का मौका दे रहे हैं, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए और उसे भगवान का एक खूबसूरत तोहफा समझकर नई एनर्जी के साथ जीना चाहिए। जो इंसान हर नए दिन को नई शुरुआत मानकर जीना शुरु कर देता है, उसके जीवन के दुख खुद ब खुद कम हो जाते हैं।
- सावन का महीना चल रहा और घर में अगर लहसुन-प्याज नहीं खा रहे तो बच्चे अक्सर टिफिन में सब्जियां ले जाने से मना करते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ मजेदार और टेस्टी सब्जी बनाकर दें जो ना केवल खाने में बढ़िया लगे साथ ही उनका पेट भी भर जाए। बड़े हो चुके बच्चों के टिफिन में चटपटे जीरा आलू बनाकर जरूर दें। ये सब्जी पूड़ी के साथ लाजवाब लगेगी और बच्चों ने खा लिया तो पेट भी भर जाएगा। तो फटाफट से नोट कर लें बिना लहसुन प्याज वाले इन चटपटे जीरा आलू की रेसिपी।चटपटे जीरा आलू की सामग्रीतीन से चार उबले हुए आलूकाला नमक स्वादानुसारसादा नमक स्वादानुसारअमचूर पाउडर आधा चम्मचगरम मसाला आधा चम्मचकसूरी मेथी एक चम्मचबारीक कटी थोड़ी सी हरी धनियाकश्मीरी लाल मिर्च एक चम्मचहल्दी एक चौथाई चम्मचसरसों का तेलजीराहींगअदरक हरी मिर्चधनिया पाउडरचटपटे जीरा आलू की रेसिपी-सबसे पहले आलूओं को उबालकर बिल्कुल ठंडा कर लें। जिससे कि काटते वक्त फूटे नहीं।-अब ठंडे हो चुके इन आलूओं को छीलकर काट लें।-कड़ाही में सरसों का तेल डालें। तीन से चार चम्मच। जिससे आलू अच्छे से भुन सकें।-अब तेल के गर्म होते ही उसमे जीरा डालें।-जीरा चटकने के साथ हींग डाल दें।-हींग के बाद तेल में अदरक और हरी मिर्च बारीक कटा हुआ डाल दें। जिससे कि सब भुन जाए।-फिर गैस की फ्लेम को धीमा कर दें और मसाले डालें।-हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर को तेल में डालें। जिससे कि कलर आ जाए। साथ ही इसमे धनिया पाउडर डाल दें। अच्छी तरह से मिक्स करें और उबली कटी हुई आलू को डाल दें।-आलू डालकर भूनें, जिससे स्वाद बढ़ जाए।-अब इन भुने आलूओं में सादा नमक और थोड़ा सा काला नमक डालें। साथ में अमचूर पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करें।-तेज फ्लेम पर भूनें और साथ ही एक चम्मच कसूरी मेथी और हरी धनिया काटकर डालें। जिससे सब्जी का टेस्ट बढ़ जाए और बस रेडी है मजेदार सी आलू की सब्जी इसे गर्मागर्म पूड़ियों के साथ सर्व करें। बच्चे क्या बड़े भी चट कर जाएंगे।
- जब बात दूसरों पर इम्प्रेशन क्रिएट करने की होती है तो ज्यादातर लोग महंगी चीजें ले आते हैं। जूतों से लेकर घड़ी तक में वे ब्रांड दिखाना चाहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने नोटिस किया है कि बहुत से लोग ज्यादा महंगे कपड़े न पहनकर भी सामने वाले पर अलग छाप छोड़ जाते हैं। फिर चाहे वो इंटरव्यू हो, कोई स्पेशल मीटिंग या पार्टी। उनकी पर्सनैलिटी देखते ही लोग उन्हें ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसके पीछे छिपे हैं कुछ क्लॉथिंग हैक्स। अच्छा दिखने के लिए अच्छे कपड़े और एसेसरीज होना बेहद जरूरी है। आपकी पर्सनैलिटी दूसरों से हटकर दिखे इसके लिए कपड़ों की फिटिंग मायने रखती है। ज्यादातर लड़के अनजाने में ऐसे कपड़े खरीद लेते हैं] जो उन पर सूट नहीं करते। इसकी वजह से उनका इम्प्रेशन डाउन हो जाता है।अक्सर लड़के ट्राउजर जींस या चिनोज खरीदते समय उसकी वेस्ट और लेंथ पर तो ध्यान देते हैं। लेकिन कभी पॉकेट का डिजाइन नहीं देखते। मगर क्या आपको पता है एक अच्छी पेंट की फिटिंग उसकी पॉकेट पर निर्भर करती है। बेहतर लुक के लिए वेस्टर्न पॉकेट को सबसे अच्छा माना जाता है। यह ज्यादातर जींस और चिनॉज में देखने को मिलते हैं। इन्हें हॉरिजॉन्टल पॉकेट के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा फ्रंट पॉकेट भी अच्छी मानी जाती हैं ये जींस में होती हैं।शोल्डर फिटिंग को न करें नजरअंदाजआपने अक्सर देखा होगा बॉलीवुड एक्टर, बड़े बिजनेसमैन या पैसे वाले लोग अच्छी फिटिंग की शर्ट या टीशर्ट पहनते हैं। इससे उनका लुक ज्यादा अच्छा आता है। इसलिए अपर बाॅडी के कपड़े लेते समय शोल्डर की फिटिंग को कभी नजरअंदाज न करें।झूलते हुए कंधे वाली टी-शर्ट या स्वेटर आपका इम्प्रेशन डाउन कर सकते हैं। इसलिए पोलो शर्ट या टी-शर्ट पहनने पर इसका खास ध्यान दें। इसके अलावा लोग अक्सर स्वेटर्स हैंगर पर टांगकर रखते हैं, ऐसा बिल्कुल न करें। क्योंकि बुनाई वाले गर्म कपड़े हैंगर पर टांगने से उनकी फिटिंग खराब हो जाती है।कलर काॅब्निशन पर दें ध्यानकपड़ों या एसेसरीज को खरीदते समय कलर का चुनाव भी जरूरी है। इसलिए कभी भी कलर के मामले में ओवरबोर्ड न जाएं। यानी बहुत ज्यादा भड़कीले कलर न चुनें।अगर आपके पास ऐसे रंग के कपड़े या एसेसरीज हैं तो आप इन्हें मिक्स एंड मैच करके पहनें। इससे अच्छा काॅम्बिनेशन बनेगा। जैसे- गहरे पीले रंग की टी-शर्ट है तो साथ में ब्लैक जींस या चिनोज पहनें। इसके बाद अपने जूते भी पीले रंग के रखें। इससे आप ज्यादा लंबे दिखेंगे। साथ ही पर्सनैलिटी प्रभावशाली लगेगी।एसेसरीज से डालें जानलुक को कंप्लीट करने के लिए सही एसेसरीज का होना बेहद जरूरी है। इसलिए टी-शर्ट के ऊपर अगर फाॅक्स या लेदर जैकेट पहनी जाए तो आप ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगे। ऐसी जैकेट्स लेते समय बिना हैंड कफ डिजाइन खरीदें। इसके अलावा घड़ी एनालाॅग वाली पहनें। जूते लेते समय स्नीकर्स, लोफर्स और बूट्स का यूज करें।
- यदि आपने बेल बॉटम जींस खरीदी है लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि इसे कैसे स्टाइल करें, तो हम आपकी इसमें मदद करेंगे। वैसे को कहावत है कि समय के साथ फैशन बदलता रहता है लेकिन एक और कहावत है कि इतिहास खुद को एक बार अवश्य दोहराता है। यही वजह है कि कुछ-कुछ समय बीतने के बाद पुराने ट्रेंड दोबारा से चलन में आ जाते हैं। आज के समय में कई आउटफिट ऐसे हैं, जो काफी पहले कैरी किए जाते थे, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों के सिर चढ़कर उनका क्रेज बोल रहा है।बेल बॉटम जींस आजकल पुरुषों से लेकर महिलाओं तक को काफी पसंद आ रही है। पुरुषों के लिए इसे स्टाइल करना आसान होता है, लेकिन जब बात आती है महिलाओं की तो वो इसको लेकर काफी संशय में रहती हैं।इसी के चलते हम यहां आपको बेल बॉटम जींस स्टाइल करने के कुछ आइडिया देने जा रहे हैं, ताकि आपका अंदाज किसी हिरोइन से कम न लगे।टैंक टॉप के साथआज-कल महिलाओं को टैंक टॉप्स काफी पसंद आती हैं। ये टाइट फिटिंग की होती हैं और इसे किसी भी तरह की जींस के साथ कैरी किया जाता है। लेकिन यदि आप इसे बेल बॉटम जींस के साथ पहनेंगी तो आपका अंदाज सबसे अलग लगेगा। ये आपको बोल्ड दिखने में भी मदद करेगा। खासतौर पर यदि आप ग्लैमरस लुक कैरी करना चाहती हैं तो टैंक टॉप के साथ बेल बॉटम पहनें।जैकेट के साथबहुत सी लड़कियां और महिलाएं टैंक टॉप में खुद सहज नहीं हो पातीं, ऐसे में आप टैंक टॉप के ऊपर जैकेट कैरी कर सकती हैं। अब जब गर्मी का मौसम है तो आप इसके साथ कॉटन की जैकेट कैरी कर सकती हैं। नहीं तो डेनिम जैकेट भी आपके लुक को क्लासी दिखने में मदद करेगी।सेमी-टैंक टॉप के साथसेमी टैंक टॉप आपके लुक को अलग दिखने में मदद करेगी। इसे आप आप अपने दफ्तर भी कैरी करके जा सकती हैं। सेमी-टैंक टॉप के साथ बेल बॉटम जींस आपको कूल लुक देने में मदद करेगी। इसलिए चाहें तो सेमी-टैंक टॉप के साथ इसे कैरी करें।नॉर्मल टी -शर्ट के साथयदि आपके पास टैंक टॉप या फिर जैकेट नहीं है तो आप बेल बॉटम जींस को साधारण सी टी शर्ट के साथ भी कैरी कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि बेल बॉटम जींस के साथ हमेशा स्किनी फिट वाली टॉप ही अच्छी लगेगी। ऐसे में बस अपनी जींस के हिसाब से सही रंग की टीशर्ट का चयन करें और उसे पहनकर जलवा बिखेरें। बेल बॉटम जींस को स्टाइल करते समय ध्यान रखें कि आप इसे ओवर साइज टी-शर्ट या टॉप के साथ नहीं पहन सकते। ओवर साइज अपर वियर आपके लुक को खराब कर देगा।
- अपनी कंफर्टेबल फिटिंग और स्टाइलिश लुक के लिए सलवार आज भी महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। सलवार जितनी भी सिंपल हो अगर आप उसकी मोहरी के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें, तो पूरा लुक और भी ज्यादा फैंसी लग सकता है। यहां हम आपके लिए चुनिंदा मोहरी के डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपकी सलवार में चार चांद लगा देंगे।मोहरी पर कराएं फैंसी कट वर्कसलवार की मोहरी को सिंपल रखने के बजाए आप ये फैंसी कट वर्क करा सकती हैं। ये फ्लोरल कट वर्क आपकी सलवार को काफी स्टाइलिश लुक देगा। खासतौर से प्रिंटेड सूट के साथ ये डिजाइन काफी क्लासी लगता है।कढ़ाई वाली मोहरी बनवाएंअगर आपका सूट हेवी है तो मोहरी को प्लेन ना रखें। इसकी जगह आप मोती-सितारों की हेवी कढ़ाई करा सकती हैं। सूट के साथ का मैचिंग बॉर्डर या लेस भी मोहरी पर अटैच की जा सकती है। ये देखने में बेहद ही अट्रैक्टिव लगेगा।स्टाइलिश मोहरी डिजाइनडेली वियर के सिंपल प्रिंटेड या प्लेन सूटों के साथ कुछ इस तरह की मोहरी वाली सलवार परफेक्ट रहेगी। इसमें सिलाई से ही बेहद खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न बनाया गया है, जो सारा ध्यान अपनी ओर खींचता है। साथ ही, मैचिंग लेस या कॉन्ट्रास्ट शेड का कपड़ा अटैच करा के भी लुक को और ज्यादा फैंसी बना सकती हैं।डेली वियर के लिए परफेक्ट डिजाइनडेली वियर के लिए सलवार स्टिच करा रही हैं, तो ये फैंसी डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें भी सारा पैटर्न स्टिचिंग से बनाया गया है। नीचे बॉर्डर पर कॉन्ट्रास्ट शेड के धागे से क्रॉस पैटर्न बनाया गया है, जो देखने में बेहद फैंसी और अट्रैक्टिव लग रहा है।ब्यूटीफुल मोहरी पैटर्नसिंपल से सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए ये सुंदर सा पैटर्न भी बेस्ट रहेगा। इसमें बॉर्डर पर कट वर्क किया गया है और स्टिचिंग से क्रिस-क्रॉस पैटर्न बनाया गया है। देखने में ये पैटर्न बेहद ही फैंसी और स्टाइलिश लग रहा है।स्टाइलिश मोहरी डिजाइनसलवार की मोहरी को फैंसी और थोड़ा हेवी लुक देने के लिए ये पैटर्न एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें कपड़े की पतली पाइपिंग बनाकर सुंदर सा पैटर्न बनाया गया है, जो देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है। प्लेन मोहरी की जगह इसमें सीधी स्टिचिंग की गई है, जो काफी फैंसी लुक दे रही है।मोहरी पर लगवाएं मोतीज्यादा सिंपल डिजाइन नहीं रखना चाहती हैं, तो मोहरी पर कुछ इस तरह से छोटे मोती-सितारे अटैच करा सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही मोहरी पर सिलाई से बेहद खूबसूरत पैटर्न बनाया गया है, जो देखने में काफी सुंदर है।
- जब भी कोई महिला एथनिक आउटफिट पहनकर तैयार होती है, तो वो अपने मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक का चयन काफी सोच-समझ के करती है। मेकअप और ज्वेलरी के अलावा अब तो मैचिंग के पर्स कैरी करने का भी ट्रेंड है। पर्स और बैग वैसे तो हर आउटफिट के साथ जचते हैं, लेकिन जब बात एथनिक आउटफिट की आती है तो इसके साथ तो हमेशा पोटली ही प्यारी लगती है।बाजार में आजकल कई तरह के फैब्रिक और वर्क वाली पोटली मिल जाती है। इसका चयन आप अपने आउटफिट के हिसाब से कर सकते हैं। बहुत सी महिलाओं को ये समझ ही नहीं आता कि वो कैसे एथनिक के साथ कैरी पोटली कैरी करें। इसी बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने लिए पोटली का चयन कर सकती हैं।रंग हो सही : एथनिक ड्रेस के साथ पोटली बैग का रंग ऐसे चुनें जो आपके पहनावे से मेल खाता हो। अगर आपकी ड्रेस बहुत रंगीन है, तो एक सादा रंग का पोटली बैग अच्छा लगेगा, जबकि सादी ड्रेस के साथ एक रंग-बिरंगा पोटली बैग आकर्षक लगेगा। ध्यान रखें कि ज्यादा चमक-धमक वाला पोटली बैग न सिर्फ आपके लुक को अच्छा बना सकता है, बल्कि ये लुक को बिगाड़ भी सकता है।सही फैब्रिक का चयन: एथनिक के साथ कैरी करने के लिए बाजार में कई तरह के पोटली बैग मिलते हैं। इनके फैब्रिक भी काफी अलग होते हैं। ज्यादातर पोटली बैग सिल्क, जरी, कढ़ाई, मखमल, और जूट में ही बनते हैं। सिल्क और जरी वाले बैग पारंपरिक पहनावे के साथ बेहतरीन दिखते हैं।सही हो कढ़ाई : अगर आपका एथनिक आउटफिट कढ़ाई या अन्य हैवी डिटेलिंग वाला है, तो आपके पोटली बैग पर ज्यादा वर्क नहीं होना चाहिए। इसके विपरीत, अगर आपका पहनावा साधारण है, तो बैग में भरी कढ़ाई या चमकदार बीड्स का प्रयोग करें।इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा।पोटली बैग खरीदते वक्त उसके साइज पर खास ध्यान दें। एक छोटा पोटली बैग फिटिंग वाले आउटफिट्स के साथ अच्छा लगता है, जबकि बड़ी पोटली बैग फ्लोइंग या लूज ड्रेस के साथ बेहतर दिखाई देती है।अवसर के हिसाब से करें चयनपोटली बैग को शादी, त्योहार या अन्य खास अवसरों के लिए चुनते समय अवसर का खास ध्यान रखें। कढ़ाई हो फिर चमकदार स्टोन वाली पोटली ये शादी-विवाह के लिए परफेक्ट रहती हैं। साधारण आयोजनों के लिए हल्के रंगों और बिना भारी कढ़ाई वाले बैग अच्छे रहते हैं।
- ‘वेलवेट’ जिसे ‘मखमल’ भी कहते हैं। ये हल्के बुनाई के रोयेंदार रेशमी कपड़ा होता है। पहले के वक्त में लोग इसे सामाजिक, धार्मिक और राजकीय अवसरों पर पहना करते थे. लेकिन आज इस कपड़े को किसी भी ऑकेजन पर पहन सकते हैं। खासतौर पर महिलाओं के लिए वेलवेट कपड़े में बाजार में इतने सारे ऑप्शन हैं कि इनको सेलेक्ट करने में मुश्किलें आ जाती है। इसमें इतनी सुंदर एम्ब्रोइडरी की जाती है कि आप इन्हें शादियों पर भी वियर कर सकती हैं।वेलवेट कोट : महिलाएं इसे वेडिंग में अपनी मैन अट्रैक्शन बना सकती हैं। इसमें रंग बिरंगे कलरों से बहुत खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की जाती है। आप इसे प्लाजो, साड़ी, जींस के साथ पहन कप लुक को शानदार बना सकती है। इसको मुलायम और मोटा कपड़ा गर्म रखने में मदद करेगा।वेलवेट वेस्टर्न ड्रेस : वेलवेट में कई तरह की वेस्टर्न ड्रेस भी मिलती हैं। ये आपको कट, फुल स्लीव्स दोनो में यूनिक डिजाइन में मिलती हैं। अपने फंक्शन के हिसाब से इसे परचेज कर सकती हैं। ये लुक को स्टाइलिश और फैशनेबल बना देगी।वेलवेट साड़ी : कई बार सिर्फ साड़ी के पल्लू में वेलवेट लगा होता है, तो कई बार पूरी की पूरी साड़ी ही वेलवेट की होती है। फुली रेडी होने के बाद जो वेलवेट साड़ी का लुक आता है, वो बेहद शानदार लगता है। ऐसी साड़ियों पर ज्यादातर चौड़े बॉर्डर का वर्क हुआ होता है, जो साड़ी को अच्छे से कवर करता है।वेलवेट शॉल : वेलवेट की शॉल में हेवी एम्ब्रॉयडरी हुई होती है। आप इसे साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, इसमें सिंपल और हेवी दोनों तरह की शॉल बाजार में मिल जाती है। अगर साड़ी भारी है तो अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए सादा और चौड़े बॉर्डर की शॉल पहन कर ऑकेजन को अटेंड कर सकती हैं।वेलवेट सूट : वेलवेट सूट मार्केट में नार्मल, पाकिस्तानी पैटर्न में बेहद एलिगेंट और यूनिक डिजाइन में बहुत रीजनेबल प्राइस में मिल जाएंगे. अगर आप साड़ी या गाउन जैसा हेवी कपड़ा नहीं पहनना चाहती तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
- शायद ही कोई महिला होगी, जिसे लिपस्टिक लगाना पसंद न हो। अब तो छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के पास तक लिपस्टिक का शानदार कलेक्शन होता है। लिपस्टिक लगाने से लुक एकदम बदल सा जाता है। लिपस्टिक लगाना जितना आसान है, उतना ही कठिन होता है लंबे समय तक इसे टिकाए रखना।दरअसल, ज्यादा महिलाओं की यही शिकायत रहती है कि उनकी लिपस्टिक जल्दी मिट हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आपकी सस्ती सी लिपस्टिक भी घंटो तक टिकी रहेगीहोंठों को पहले करें स्क्रबचेहरे के साथ-साथ होंठों की डेड स्किन निकालना भी काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपके होंठों पर डेड स्किन जमा रहेगी तो इसपर लिपस्टिक का ज्यादा लंबे समय तक टिकना मुश्किल होगा। इसलिए हफ्ते में कम से कम तीन बार अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए पिसी हुई चीनी और शहद के मिश्रण को होंठों पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। इसके बाद किसी मुलायम ब्रश की मदद से होंठों को साफ कर लें।लिप बाम लगाएंसूखे होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती है। इसलिए जब भी कभी लिपस्टिक लगा रही हैं तो पहले अपने बालों में लिप बाम अवश्य लगाएं। इससे आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे। ध्यान रखें कि यदि आप ज्यादा लिप बाम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी लिपस्टिक ग्लॉसी दिखेगी। ऐसे में एक टिशू से एक्स्ट्रा बाम हल्के से हटा दें। ताकि होंठ मुलायम भी हो जाएंलिप प्राइमर या कंसीलर का इस्तेमाल करेंअब तो बाजार में चेहरे की तरह लिप प्राइमर भी आने लगा है। लिपस्टिक लगाने से पहले इस लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें, इससे भी आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी। चाहें तो हल्का सा कंसीलर भी आप अपने होंठों पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे लिपस्टिक का रंग उभर कर सामने आता है और लिपस्टिक लंबे समय तक चिटी रहती है।डबल कोट अप्लाई करेंयदि आप डबल कोट में लिपस्टिक अप्लाई करेंगी तो इससे भी ये लंबे समय तक टिकी रहेगी। लिपस्टिक का डबल कोट लगाने के लिए सबसे पहले लिपस्टिक की एक परत लगाने के बाद टिशू से हल्के से दबाएं, फिर दूसरी लेयर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक हल्की ड्राई हो जाएगी, और लंबे समय तक टिकी रहेगी।ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करेंजिस तरह से मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल होता है, ठीक उसी तरह से अपनी लिपस्टिक को भी इससे सेट करें। इसके लिए टिशू को होंठों पर रखें और ऊपर से थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर ब्रश से लगाएं। ये लिपस्टिक को लॉक कर देता है और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।
- हर कोई ये चाहता है कि उनकी त्वचा हमेशा दमकती और चमकती रहे, इसके लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। पर, कई बार इसका असर चेहरे पर दिखता नहीं है।इसकी एक वजह ये मानी जाती है कि ज्यादातर लोग अपनी स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट नहीं करते, क्योंकि उन्हें अपने स्किन टाइप के बारे में पता ही नहीं होता है। इसी के चलते हम आपको यहां अपना स्किन टाइप पता करने के टिप्स देने जा रहे हैं। ताकि आपका चेहरा भी खिला-खिला रहे और आपक पैसे बर्बाद न हों।ऐसे करें अपनी स्किन टाइप की पहचानस्किन टाइप पता करने के लिए सबसे पहले माइल्ड फेसवॉश की मदद से अपने चेहरे को साफ करें। इसके बाद किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। अब अपने चेहरे को ऐसे ही एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे के बाद आप पता कर सकते हैं, कि आपकी त्वचा का टाइप क्या है। इसके लिए टिशू पेपर को अपने माथे, नाक, गाल और ठुड्डी पर रखें और फिर इससे आपको जानकारी मिल जाएगी। नीचे जानकारी दी जा रही है कि टिश्यू पेपर कैसे आपका स्किन टाइप पहचानेगा।यदि स्किन ऑयली है तोयदि आपके चेहरे पर काफी चमक आ गई है, यानी कि पूरे चेहरे पर पसीना है तो समझ लीजिए कि आपकी स्किन काफी ऑयली है। जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उनके चेहरे पर मुंहासे की दिक्कत काफी सामने आती है। ऐसे में हमेशा ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करें, जो पसीने पर रोक लगाते हों।यदि स्किन ड्राई है तोयदि चेहरा धोने के एक घंटे के बाद त्वचा पर खिंचाव, रफनेस महसूस हो रही है, या फिर चेहरे पर से पपड़ी उतर रही है, तो मतलब ये है कि आपकी स्किन ड्राई है। ऐसे में ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जिससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहे।यदि कॉम्बिनेशन स्किन है तोयदि आपकी चेहरे पर सिर्फ टी जोन यानी कि माथा और नाक पर पसीना आया है तो मतलब है कि आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है। कॉम्बिनेशन स्किन में सिर्फ टी जोन पर पसीना आता है, जबकि बाकी का चेहरा ड्राई रहता है। इसलिए ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करें जो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए परफेक्ट हों।यदि सेंसिटिव स्किन है तोयदि चेहरा धोने के एक घंटे के बाद चेहरे पर खुजली हो रही है या फिर जलन मच रही है तो मतलब है कि आपकी त्वचा सेंसिटिव है। ऐसे लोगों को अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत है। सेंसिटिव स्किन पर कुछ भी काफी जल्दी रिएक्ट करता है, इसे कई बार परेशानी भी हो जाती है। इसलिए कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।
- साड़ी को प्रेस करना किसी मुसीबत की तरह लगता है। पहले तो साड़ी का फैब्रिक काफी डेलिकेट होता है। जिसकी वजह से इसके जलने का डर रहता है। वहीं पांच मीटर लंबी साड़ी को अच्छी तरह से प्रेस करने में काफी मेहनत और टाइम की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ खास ट्रिक आपकी मदद कर सकते हैं। जिससे कम समय में बिना साड़ी के जलने के डर के आयरन करना आसान हो जाएगा।साड़ी को करें फोल्डसाड़ी की लंबाई ज्यादा होती है एकसाथ प्रेस करना मुश्किल लगता है। इसलिए पहले साड़ी को चार फोल्ड में करके लंबाई छोटी कर लें। अब पहले ऊपर के दोनों तरफ प्रेस करें। ऐसा करने से अंदर की तह पर भी आयरन हो जाएगा। फिनिशिंग के लिए एक बार ऊपरी परत हटाकर प्रेस कर दें।साड़ी के ऊपर रखें रुमालसाड़ी का फैब्रिक काफी डेलिकेट है तो एक जेंट्स रुमाल कॉटन की लें और इसे साड़ी के ऊपर रखकर प्रेस चलाएं। जरूरत के मुताबिक रुमाल को इधर-उधर घुमाते रहें।साड़ी के अंदरूनी हिस्से पर प्रेस करेंसबसे पहले साड़ी को आयरन करने की शुरुआत अंदरूनी हिस्से यानी जो हिस्सा प्लीट्स के नीचे कवर होता है, वहां से शुरू करें। ऐसा करने से साड़ी के जलने या श्रिंक होने पर पूरी साड़ी खराब होने से बच जाएगी।प्रेस में लगाएं लो टेंपरेचर सेटिंगसाड़ी पर आयरन करने से पहले प्रेस में टेंपरेचर की बिल्कुल लो सेटिंग फिक्स करें। अगर सिल्क की साड़ी तो भी पहले लो सेटिंग पर गर्म करें और कुछ स्ट्रोक करने के बाद सिल्क सेटिंग पर ले जाएं। इससे साड़ी पर कितना टेंपरेचर सही रहेगा इसका पता चल जाएगा।साड़ियों पर ना बनाएं क्रीजसाड़ियों को आयरन करते समय ध्यान रखें कि फोल्ड के किनारों पर प्रेस ना मारें। ऐसा करने से क्रीज बन जाएगी और इन साड़ियों को रख देने पर इन क्रीज को हटाना मुश्किल हो जाता है।साड़ी को स्टोर करने का तरीकासाड़ी को कभी भी एकसाथ दो या तीन स्टोर नहीं करनी चाहिए। अगर आप लांग टाइम के लिए साड़ी को फोल्ड कर रख रही हैं तो प्रेस करने के साथ ही उसमे पेपर लगा दें और फिर फोल्ड कर किसी साड़ी बैग में रखें। जिससे रिंकल्स ना पड़े। साथ ही साड़ियों को एक के ऊपर एक ना चढ़ा दें।
-
अगर अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें :-
● चायपत्ती का पानी :- आधा चम्मच चायपत्ती को 1 लीटर पानी में उबालकर ठंडा करने के बाद, इसे अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालें। ऐसा महीने में एक बार जरूर करें।● मिट्टी :- अपराजिता के पौधे के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चुनें। इसकी मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद के साथ कोकोपीट या रेत जरूर मिलाए।● धूप :- अपराजिता के पौधे को ऐसे जगह लगाए जहां इसे कम से कम 5-6 घंटे की धूप मिल सके।● पानी की मात्रा :- अपराजिता के पौधे को ज्यादा पानी ना दें। ज्यादा पानी देने से पत्तियां ज्यादा आती हैं और फूल कम आते हैं। इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखें और संतुलित मात्रा में पानी डालें।● प्याज के छिलके का फर्टिलाइजर :- इसमें प्याज के छिलकों से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर डालें, इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और फूलों का आकार भी बढ़ेगा।● फलियां बनने ना दें :- अगर आपको अपराजिता पर ज्यादा से ज्यादा फ्लावरिंग चाहिए तो जब भी पौधे पर फलियां बने उन्हें तोड़कर निकाल दें, क्योंकि पौधा अपनी सारी एनर्जी फलियों के विकास में लगा देता हैं जिससे पौधे पर फूल आना बंद हो जाते हैं। -
अगर आप अपना वेट लॉस जल्दी करना चाहते हैं तो आपको अपने खानपान की आदतों में कुछ जरूरी बदलाव करने की जरूरत हो सकती है। आयुर्वेद के अनुसार अच्छी सेहत के लिए भोजन करने के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसमें एक नियम भोजन करने के समय को लेकर भी है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो जल्दी वेट लॉस करने के लिए रात को 8 बजे से पहले डिनर देर रात भोजन करने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है, जिससे मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है। लेकिन यही भोजन रात 8 बजे से पहले करने से शरीर को भोजन पचाने और ऊर्जा को स्टोर करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। जिससे पाचन में सुधार होता है।
देर रात डिनर करने से व्यक्ति अनावश्यक कैलोरी जैसे चिप्स, मिठाई आदि स्नैक्स का अधिक मात्रा में सेवन कर लेता है। लेकिन रात 8 बजे के बाद खाना न खाने से कैलोरी की मात्रा का सेवन कम होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।
देर रात भोजन करने से नींद की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे हार्मोन असंतुलन (जैसे लेप्टिन और घ्रेलिन) बढ़ता है। ये हार्मोन भूख को नियंत्रित करते हैं, और इनका असंतुलन वजन बढ़ा सकता है। रात 8 बजे के बाद न खाने से नींद बेहतर आती है, जो वेट कंट्रोल करने में मदद करती है। Pic Credit: Freepik
देर रात भोजन करने से इंसुलिन संवेदनशीलता प्रभावित हो सकती है, जिससे मोटापा और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन रात 8 बजे के पहले डिनर करने से मेटाबॉलिज्म स्वस्थ बना रहता है। रात 8 बजे के बाद खाना न खाना एक तरह की इंटरमिटेंट फास्टिंग है, जो फैट बर्निंग को बढ़ावा देती है। रात 8 बजे के बाद खाना न खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है, बशर्ते आप कुल कैलोरी की मात्रा और आहार की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें।
रात 8 बजे से पहले संतुलित और पौष्टिक भोजन लें, जिसमें फाइबर, प्रोटीन और स्वस्थ वसा शामिल हों। अगर आपको पहले से ही डायबिटीज या अन्य स्वास्थ्य समस्या है तो इस तरह की डाइट रूल को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। रात में हल्का भोजन जैसे सूप, सलाद या दाल लें। इसके अलावा नियमित व्यायाम और पर्याप्त पानी पीने से भी वजन घटाने में मदद मिल सकती है। - महिलाएं साफ-सुथरी त्वचा पाना चाहती हैं। हालांकि, गर्मी में इस तरह की बेदाग स्किन के लिए स्किन की सही देखभाल करनी पड़ती है। अगर इस मौसम में स्किन को लेकर लापरवाही बरती जाए तो कई समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, गर्मियों में लू या गर्म हवा से टैनिंग की दिक्कत हो सकती है। वहीं चेहरे पर हर समय पसीना आने की वजह से स्किन पर मुहांसे भी हो सकते हैं। ऐसे में आम की पत्तियां आपके काम आ सकती हैं। गर्मियों में बड़े शौक से खाए जाने वाले आम के पत्ते स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे पर कई तरीकों से किया जा सकता है। यहां सीखिए स्किन केयर में कैसे शामिल करें आम के पत्ते।फेस मास्क की तरह लगाएंआम के पत्तों का इस्तेमाल चेहरे पर करने के लिए सबसे पहले 4-5 ताजे आम के पत्ते लें और थोड़े पानी के साथ मिलाकर उनका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट में दही मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।टोनर की तरह लगाएंआम के पत्तों का इस्तेमाल प्राकृतिक टोनर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए 4-5 ताजे आम के पत्ते लें और उन्हें 2-3 कप पानी में उबालें। अब पानी को छान लें और ठंडा करें। फिर दाग-धब्बों को कम करने के लिए इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन की रंगत में भी सुधार होगा।पाउडर से बनाएं फेस पैकआम के पत्तों का पाउडर बनाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आम के पत्तों को सुखाकर पीस लें और पाउडर बना लें। फिर पाउडर को दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
- - संध्या शर्मासत्तू प्रोटीन से भरपूर होता है। गर्मी के मौसम में शरीर के तापमान को ठंडा रखनने के लिए इसे डायट में शामिल किया जाता है। बहुत ज्यादा फायदे होने की वजह से इसे गर्मियों का सुपरफूड भी कहा जाता है। इसे आप रोजाना की डायट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं। जानिए, 3 तरह से सत्तू को कैसे खाएं।1) सत्तू परांठासत्तू से आप टेस्टी पराठा तैयार कर सकते है। इसे किसी भी सब्जी, अचार या दही के साथ खाया जा सकता है। इस पराठे को बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथ लें और फिर स्टफिंग तैयार करें। इसके लिए आधा कप सत्तू लें और उसमें धनिया, घी, हरी मिर्च, प्याज, नींबू का रस, नमक, अदरक, अजवायन, बारीक कटा लहसुन और सरसों का तेल डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और अब आटे की लोई लें, फिर इसे थोड़ा बेल लें। अब इसमें स्टफिंग फिल करें और इसकी पोटली बनाकर तैयार करें। फिर पराठा बेल लें और तवे पर इसे घी से सेक लें।2) सत्तू शरबतगर्मी में सत्तू को डायट में शामिल करने का ये सबसे आसान तरीका है। इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत होती है। इसके लिए सत्तू में ठंडा पानी मिलाएं और मीठा शरबत बनाने के लिए इसमें चीनी घोल लें। इसके अलावा एक ग्लास पानी में एक चम्मच सत्तू और नींबू का रस, काला नमक और भुना जीरा मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और पिएं। सत्तू की ये ड्रिंक आपके शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।3) सत्तू के लड्डूमीठा खाने के शौकीन हैं तो आप सत्तू से लड्डू बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको सत्तू, गुड़ पाउडर, घी और इलायची पाउडर चाहिए होगा। लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले सत्तू और घी को एक साथ भूनें फिर इसमें गुड़ और इलायची पाउडर डालें। इसे तब तक मिलाएं जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए और फिर लड्डू का आकार दें।
- -सीमा उपाध्यायचटपटे छोले। कभी चावल के साथ, तो कभी पूड़ी, भटूरे या रोटी-पराठों के साथ; छोले हर चीज के साथ ही टेस्टी लगते हैं। खैर, अक्सर कई महिलाओं की शिकायत रहती है कि घर पर बने छोलों में वो बात नहीं आती, जो बाहर ढाबे या रेस्टोरेंट में बने छोलों में आती है। कभी इनकी रंगत फीकी रह जाती है तो कभी वो परफेक्ट चटपटा सा स्वाद नहीं मिल पाता। दरअसल, परफेक्ट ढाबा स्टाइल छोले बनाने के लिए आपको कुछ बहुत अलग करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ ऐसी छोटी-छोटी टिप्स हैं, जिनका ध्यान रखकर आपको ठीक वही खुशबू और चटपटा स्वाद मिल सकता है। तो चलिए आज छोले बनाने की वही सिंपल और इफेक्टिव टिप्स जानते हैं।छोले बनेगे खूब चटपटे1 घर के बने छोले में बाजार जैसी रंगत लाने के लिए मसाला पकने के बाद इसमें 1/2 चम्मच से थोड़ा कम चीनी डालें। ध्यान रहे यहां हम चीनी सिर्फ रंग को बेहतर बनाने के लिए डाल रहे हैं ना कि छोले का स्वाद मीठा बनाने के लिए। आपको इस बात का ध्यान देना है कि छोले का स्वाद इससे ना बिगड़े।2 छोले में थोड़ी सी खटाई जरूरी होती है, जिससे उनका स्वाद अच्छा हो। खटाई के लिए अधिकतर अमचूर या फिर इमली आदि का इस्तेमाल होता है। अगर घर में ये ना हो तो आप आधे नीबू का रस भी इसमें डाल सकती हैं।3 सूखे हुए आंवले का इस्तेमाल आप छोले के स्वाद को बेहतर बनाने और उसकी रंगत को गाढ़ा करने के लिए कर सकती हैं। छोले को उबालते समय उसमें दो-तीन सूखे आंवले डाल दें। इसके अलावा आप छोले के लिए मसाले भूनते वक्त भी उसमें सूखा आंवला डाल सकती हैं।4 चाय पत्ती की मदद से भी छोले की रंगत को गहरा बनाया जा सकता हैं। इसके लिए आप छोले को उबालते वक्त उसमें एक टी-बैग डाल दें। छोले को अच्छी तरह से उबाल लें और फिर इस टी-बैग को निकालकर फेंक दें।5 छोले खाने से एसिडिटी की समस्या होती है, तो जिस पानी में छोले को भिगोया है, उसे हटाकर नया पानी डालें। पानी में तेज पत्ता, लौंग, पीपली और मोटी इलायची डालकर छोले को उबालें। ये सभी मसाले वात हरने वाले होते हैं। ऐसे में इन्हें खाने से भी गैस या एसिडिटी की समस्या नहीं होती है।
- - संध्या शर्मादाल हम भारतीयों की थाली का बड़ा जरूरी हिस्सा है। लंच से कर डिनर तक, रोटी से ले कर चावल तक; गरमा-गरम दाल को कभी भी, किसी भी चीज के साथ एंजॉय किया जा सकता है। हम सभी जानते हैं कि दाल हमारी सेहत के लिए भी कितनी फायदेमंद होती है। खैर, अब जरा स्वाद की बात करें तो दाल को खूब टेस्टी बनाया जा सकता है, अगर इसे पकाने का तरीका ठीक हो। रेस्टोरेंट में आपने कभी दाल खाई होगी, तो सोचा तो जरूर होगा कि ये भला इसमें ऐसा क्या डालते हैं जो दाल इतनी स्वाद बनती है। तो चलिए आज दाल बनाने की कुछ सिंपल सी टिप्स जानते हैं, जो आपकी रोजाना वाली सादी सिंपल दाल को बहुत टेस्टी बना देंगी। और टेंशन मत लीजिए, यहां आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार सी कुकिंग टिप्स।बनाने से पहले भिगोकर रखें दालजल्दीबाजी के चक्कर में हम अक्सर दाल को बिना भिगोए सीधे कुकर में डालकर पका लेते हैं। ये आदत ना सेहत के लिए अच्छी है, ना ही दाल के स्वाद के लिए। इसलिए दाल बनाने से पहले लगभग आधे घंटे के लिए उसे भिगो जरूर लें। इससे आपकी दाल अच्छी तरह पकती है, जिससे इसका स्वाद भी बढ़कर आता है। इतना ही नहीं भिगोकर बनी दाल ज्यादा पौष्टिक भी होती है।दाल में लगाएं स्वाद का तड़काकिसी भी सादी सिंपल डिश को टेस्टी बनाना हो तो उसमें तड़का एड कर दें, उसकी खुशबू और स्वाद तुरंत बढ़ जाएंगे। दाल बना रही हैं तो उसमें साबुत लाल मिर्च, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और पंचफोरन का तड़का लगा सकती हैं। इससे दाल का स्वाद एकदम बढ़ जाएगा। दाल में तड़का लगाने के लिए आप देसी घी या सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे दाल की खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ जाएंगे।ढेर सारी प्याज और टमाटर करें एडदाल को स्वादिष्ट बनाना है तो उसमें ढेर सारी लंबी-लंबी कटी हुई प्याज और टमाटर एड कर दें। इससे दाल का टेक्सचर भी इंप्रूव हो जाता है और स्वाद भी। इसके लिए कढ़ाई में अच्छी मात्रा में सरसों का तेल गर्म कर लें और प्याज को सुनहरा होने तक अच्छी तरह भूनें। इसके बाद आप कटे हुए टमाटर या टमाटर का पेस्ट एड कर सकती हैं। ध्यान रखें कि आप जितना अच्छा समय दे कर सब्जियों को भूनेंगी, उतना ही बेहतरीन स्वाद भी आएगा।मिलाएं ये मसालेसादी सी दाल को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप उसमें कुछ मसाले एड कर सकती हैं। मसालों का सही मेल आपकी दाल के स्वाद को दोगुना कर देगा। इसमें हींग, जीरा, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हल्दी पाउडर जैसे बेसिक मसाले तो एड करें ही। साथ ही अगर आपको दाल को थोड़ा और रेस्टोरेंट स्टाइल बनाना है तो आप दाल मसाला, दाल मखनी मसाला, अमचूर पाउडर जैसे स्पेशल मसालों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।दाल में एड करें सब्जियांजी हां, अपनी दाल को और भी ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाने के लिए आप उसमें कुछ सब्जियां भी एड कर सकती हैं। इससे दाल का फ्लेवर और टेक्सचर दोनों ही बढ़ जाएंगे। आप दाल में पालक, टमाटर, मेथी, गाजर, आलू और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां एड कर सकती हैं। इससे दाल में क्रंच एड होगा और दाल खाने में काफी फ्लेवरफुल लगेगी। दाल में सब्जियां एड करने से पहले, उन्हें हल्के तेल में अच्छी तरह फ्राई कर लें, इससे स्वाद और भी अच्छा आएगा।
- -सीमा उपाध्यायगर्मियां शुरू होते ही मन हमेशा ऐसी चीजें खाने का करता है, जिनकी तासीर ठंडी होने के साथ वो स्वाद में बेहद टेस्टी हों। कुछ ऐसी रेसिपी जिनका स्वाद चखते ही तन-मन दोनों रिफ्रेश हो जाएं। ऐसी ही बच्चों की पसंदीदा एक रेसिपी का नाम है मलाई कुल्फी। यह रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए भी परफेक्ट फूड ऑप्शन हो सकती है। इस रेसिपी की खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए आपको ना तो चीनी यूज करनी है और ही शहद। बावजूद इसके इस रेसिपी की मिठास में कोई कमी नहीं होती है। बता दें, शेफ भूपेन्द्र रावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ऑनेस्ट किचन में यह रेसिपी शेयर की है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी शुगर फ्री मलाई कुल्फी।मलाई कुल्फी रेसिपी बनाने के लिए सामग्री-100 ग्राम खजूर(बीज निकाले हुए)मलाई कुल्फी बनाने का तरीकामलाई कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले कजूर के बीज निकालकर उन्हें एक प्लेट में फैलाकर रख लें। इसके बाद एक पैन को गैस पर रखकर मीडियम लो फ्लेम पर बादाम, काजू, छोटी इलायची और पिस्ता डालकर ड्राई रोस्ट कर लें। ऐसा करने से कुल्फी का स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है। रोस्ट किए हुए मेवों को एक प्लेट में निकालकर अलग रख लें। अब एक मोटे तले वाले पैन में थोड़ा सा पानी डालकर उसमें एक लीटर दूध उबालने के लिए रख दें। जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस की फ्लेम को मीडियम करके दूध को आधा होने तक पकाएं। इसके बाद ड्राई रोस्ट किए हुए मेवों के साथ केसर के धागे मिक्सी में डालकर उसका मोटा पाउडर बनाकर तैयार कर लें। इसके बाद मिक्सी में पहले से बीज निकाले हुए खजूर और उबाला हुआ थोड़ा सा दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब उबालकर गाढ़े किए हुए दूध में खजूर का पेस्ट अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसमें पीसकर रखे हुए मेवे का पाउडर डालकर भी अच्छी तरह मिला लें। इस स्टेज में आप देखेंगे कि कुल्फी का गाढ़ा मिक्स बनकर तैयार हो चुका है। आप इस पेस्ट को कुल्फी के सांचों में भरकर फ्रिज में 6 से 8 घंटों के लिए जमने के लिए रख दें। तय समय बाद कुल्फी के सांचों को दोनों हाथों के बीच रखकर एक बार रगड़ लें। ऐसा करने से कुल्फी को डीमोल्ड करने में आसानी होगी। अब कुल्फी को चाकू और कांटे की मदद से निकाल लें। आपकी टेस्टी मलाईदार शुगर फ्री कुल्फी बनकर तैयार है। आप इसे मैंगो और चीकू की प्यूरी ऊपर से डालकर सर्व कर सकते हैं।
- दाल में कीड़े लगने की परेशानी से किचन में हर एक महिला परेशान रहती है। हालांकि कीड़ों से दाल को बचाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। ऐसे में कौनसी दाल में क्या एक चीज रखना है हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अक्सर लोगों को गलतफहमी रहती है कि दालों में कीड़े सिर्फ मानसून के मौसम में ही लगते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लंबे समय तक एक ही डिब्बे में दाल रखी रहे तो परेशानी कभी भी हो सकती है। ऐसे में दाल को कीड़े से बचाने और ठीक तरह से स्टोर करना जरूरी है। इसके लिए हम आपको अलग-अलग दाल को फ्रेश रखने के लिए सस्ते और घरेलू तरीके बता रहे हैं।मसूर की दाललाल मसूर और काली मसूर को कीड़ों से बचाने के लिए लहसुन काम आएगा। आप डिब्बे के अंदर लहसुन की कली डाल दीजिए। इसकी महक से कीड़े रुकेंगे ही नहीं।चने की दालचने की दाल को स्टोर करने के लिए इसमें सूखी लाल मिर्च डाल दें। दरअसल मिर्च तीखी होती हैं जिसकी महक कीड़ों को दूर रखती है। चाहें तो नीम के सूखे पत्ते भी डाले जा सकते हैं। लौंग की खुशबू भी कीड़ों को दूर रखने में कामगार है।अरहर की दालअरहर की दाल को कीड़ों से बचाकर रखने के लिए तेजपत्ता बहुत काम आता है। चाहें तो नींबू के छिलके या लेनमग्रास के पत्ते भी इस्तेमाल कर सकते हैं।मूंग की दालप्रोटीन से भरपूर मूंग की दाल को स्टोर करते वक्त डिब्बे में थोड़ी सी हल्दी कर डाल दें। दरअसल हल्दी की खुशबू कीड़ों को पसंद नहीं होती है।इस बात का रखें ध्यानकिसी भी दाल को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर में रखना चाहिए। नमी डिब्बे में ना सके और सुनिश्चित करें कि डिब्बा पूरी तरह से सूखा रहे। नमी से फंगस लगने की समस्या हो जाती है।
- गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़े की समस्या बहुत ज्यादा आ रही है। जिन्हें मिलीबग भी कहा जाता है। इससे पौधे देखने में बहुत ही ज्यादा गंदे लगते हैं और कीड़ों से वजह से शाखाएं सफेद और चिपचिपी हो जाती है। इसके अलावा चीटियों का भी प्रकोप बढ़ जाता है। जिससे हमें ज्यादा फूल भी नहीं मिलते और जो फूल खिलते हैं वह इस्तेमाल करने के लायक भी नहीं रहते हैं। तब अगर आप भी गुड़हल के पौधे में लगे इन सफेद कीड़ों से परेशान है तो चलिए इन्हें फटाफट भगाने का तरीका जानते हैं।कीड़ा भगाऊ घोल बनाने के लिए सामग्रीइस कीड़े भगाऊ घोल को बनाने के लिए आपको नीचे लिखे बिंदुओं में बताई गई सामग्री की आवश्यकता होगी।-पानी।-एक चम्मच कपड़ा धोने वाला सर्फ।-5 एमएल नीम तेल।-एक स्प्रे बोतल /इसके जगह पर आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल छेंद करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।बनाने और इस्तेमाल करने का तरीकाकीड़ा भगाऊ घोल बनाने के लिए आपको स्प्रे बोतल में पानी भरना है और उसमें एक चम्मच कपड़ा धोने वाला सर्फ डालना है और 5 एमएल नीम तेल डालना है। उसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके पौधे में जहां पर ढेर सारे आपको कीड़े नजर आ रहे हैं खूब प्रेशर के साथ डाल देना है। जिससे कीड़े गिर जाए और फिर 10 मिनट तक आपको ऐसे ही छोड़ देना है। 10 मिनट बचने के बाद साफ पानी से पौधे को साफ कर देना है। ताकि जो सर्फ लगा है वह हट जाए।
























.jpg)

.jpg)
