- Home
- देश
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज लोकसभा में बताया कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक पात्रता-आधारित योजना है और किसी भी लाभार्थी को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। योजना का लाभ उठाने के लिए आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस की आवश्यकता है।त्रिपुरा से सांसद महाबली सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान की पुष्टि करने के बाद पेपर-आधारित ई-कार्ड जारी किए गए हैं। 3 फरवरी, 2020 तक 12 करोड़ चार लाख लाभार्थियों की पहचान की गई।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज लोकसभा में बताया कि देश में एक हजार चार सौ चार लोगों पर एक डॉक्टर हैं जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक हजार लोगों पर एक डॉक्टर निर्धारित किया था।लोकसभा सदस्य विजय बघेल के द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में श्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद के अनुसार 30 सितंबर, 2019 से भारतीय राज्य परिषद, भारतीय चिकित्सा परिषद में 12 लाख एक हजार तीन सौ 54 डॉक्टरों पंजीकृत है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस समय साढ़े नौ लाख से अधिक डॉक्टर सेवा में हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में चिकित्सा सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
-
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे पर मुहर लग गई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई हैं। बताया जाता है कि 24 से 27 फरवरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-ट्रंप अहमदाबाद आ सकते हैं। वे यहां केम छो ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का समय दोपहर में रखा जा सकता है। कार्यक्रम अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में होगा। इसमें करीब एक लाख लोग शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन, एनआरआई को आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। ट्रंप यहां से साबरमती आश्रम भी जाएंगे। वहीं से साबरमती रिवरफ्रंट देखेंगे।
प्रोटोकॉल के अनुसार ट्रंप के लिए होटल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित ताज उमेद या फिर हयात होटल को बुक किया जाएगा। वहीं, मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप और मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दो हैलिपैड तैयार किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सितंबर 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम हुआ था। इसमें ट्रम्प शामिल हुए थे। केम छो ट्रम्प को कुछ उसी तर्ज पर तैयार किया गया है। गुजराती में केम छो ट्रम्प का मतलब है- आप कैसे हैं ट्रंप।
-
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। 70 सदस्यों की विधानसभा के लिए कल मतदान होगा। वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।
स्वतंत्र और सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये हैं। निर्वाचन आयोग ने विशेष डाक मतपत्र और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने का प्रबंध किया है। मतदाताओं की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल सेवा कल सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी।
इस चुनाव में 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नई दिल्ली और सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। एक करोड़ 47 लाख मतदाता 13 हजार 750 केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दिल्ली के मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे 8 फरवरी को अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें। मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। मतदाताओं को गैरकानूनी ढंग से प्रभावित करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कई स्थानों पर विशेष अभियान चला रही है। -
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां इलाके में एक कालीन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 7 लोगों के शव मिले। मृतकों में 5 एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी से बुधवार रात को गैस रिसाव की आशंका पुलिस ने जताई है। पास में ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है। दोनों फैक्ट्री बिसवां इलाके के जलालपुर गांव में स्थित हैं। घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराया। जिले के पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं।
गार्ड का पूरा परिवार खत्म हुआ
पुलिस ने बताया कि कानपुर निवासी अतीक (50) फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा (40), बेटी आयशा (12), बेटा अफरोज (8), फैशल (18 माह) की भी जान गई। इसके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई। - श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके पारिम्पोरा में दो आतंकवादी मारे गये और एक पकड़ा गया। गोलीबारी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया।बल के प्रवक्ता ने बताया कि पारिम्पोरा इलाके के चैक पोस्ट पर तीन मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
-
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगा नहर में उतर गई। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करते हुए राहत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन एक परिवार के तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। तीन लोगों को नहर से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अभी एक बच्चे का पता नहीं चला है। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। कार में कुल नौ लोग सवार थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कन्नौज जिले के उमर्दा क्षेत्र के चटोरा पुर गांव के सामने का है। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार सवार नौ लोग गोदभराई रस्म में ठठिया से छिबरामऊ जा रहे थे, लेकिन चटोरापुरा गांव के समीप कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। कार के शीशे लॉक थे, इसलिए लोग बाहर नहीं निकल सके। कार नहर में डूब गई। हादसे के बाद लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। लेकिन दो महिलाओं व तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन लोगों की सांसें चल रही थीं। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। एक बच्चे का शव अभी मिला नहीं है। तलाश अभी जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। -
नागौर। राजस्थान में जिले के कुचेरा में बुधवार को एक ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित 6 लोग घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रेलर में घुस गया और उसमें सवार नौ लोग भी गाड़ी में फंस गए। हादसा नेशनल हाइवे पर खजवाना चौराहे के पास हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेन मंगाया। इसके बाद गैस कटर की मदद से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को निकाला गया। जब तक पुलिस ने बोलेरो में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। घायलों को कुचेरा अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें नागौर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर ड्राइवर मौके से भाग गया।
--
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए जानकारी एकत्र करते समय कोई दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे और आधार नम्बर देना भी अनिवार्य नहीं है।आज लोकसभा में यह जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सरकार उन राज्यों के साथ बातचीत कर रही है जिन्होंने जनसंख्या रजिस्टर के बारे में चिंता जताई है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि लोग अपनी क्षमता के अनुसार मांगी गई जानकारी दे सकते हैं। नित्यानंद राय ने यह भी बताया कि उन लोगों के बारे में कोई जांच-पड़ताल नहीं की जाएगी, जिनकी नागरिकता संदिग्ध होगी।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक देश, एक कर और एक राशन कार्ड जल्द ही एक सच्चाई होगी।आज दिल्ली में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में एक राशन कार्ड प्रणाली को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा कि इस प्रणाली से ऐसे लाखों लोग लाभान्वित होंगे जो बेहतर नौकरी और अवसर की तलाश में दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं लेकिन आप सरकार के असहयोग के कारण दिल्ली में यह योजना लागू नहीं की जा सकी।चुनाव सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार होनी चाहिए जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में केंद्र सरकार के कड़े फैसलों का समर्थन करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण फैसलों की आलोचना विघटनकारी तत्वों को मजबूत करने के साथ देश की छवि को धूमिल करती है। मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लागू किए जाने के बाद से जनता यह देख रही है कि कैसे कुछ लोगों द्वारा झूठी बातें फैलाई जा रही है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि जहां एक ओर देश इस तरह के अपमान को देख रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार ने देश की रक्षा करने वालों के सम्मान में दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाया है।आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री किसान सम्मान जैसी केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं को दिल्ली में लागू न किए जाने पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।---
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज के दोहा से बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे जा रहे विमान ने आपात लैंडिंग की। यह लैंडिंग आज सुबह 3.15 बजे हुई। इसकी वजह है 23 साल की थाई महिला द्वारा विमान में ही बच्चे को जन्म देना। मां और बच्चे दोनों ठीक हैं। उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
गोवालपारा। असम के गोवालपारा जिले में एक बस के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बस धुबरी से गुवाहाटी की ओर जा रही थी। बस सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गई और टकराने के बाद पलट कर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक यात्री ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एक वैन में यात्रा कर रहे पुलिस और सेना के जवानों ने यात्रियों को बचाने का काम शुरू किया। घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, अन्य को गोवालपारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
नई दिल्ली। ट्रेन के एसी कोच में बेडरोल चोरी की होने की घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने कुछ बदलाव किए हैं। दुरंतो और अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह अब गरीब रथ में भी यात्रियों के लिए बेडरोल को जरूरी कर दिया गया है। बेडरोल का शुल्क किराए के संग ही शामिल होगा। यात्री को इसके लिए 25 रुपये चुकाने होंगे। इसका शुल्क अब किराए में शामिल होगा।
रेलवे ने आमतौर पर ट्रेनों में यात्री की सुविधा के लिए बेडरोल मुहैया कराता है। यात्री से किराए संग इसका शुल्क भी लेता है पर गरीब रथ ट्रेन ऐसी है जिसमें बेडरोल यात्री की इच्छा पर शुल्क लेने का नियम है। दरअसल यह इसमें यात्री की इच्छा पर निर्भर है कि वह बेडरोल ले या न लें। रेलवे के अनुसार गरीब रथ के थर्ड एसी कोच में अब यात्री को बेडरोल लेना होगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नया आदेश जारी कर दिया है। बोर्ड ने धांधली को रोकने के लिए यात्रियों के लिए बेडरोल जरूरी करते हुए इसे किराए में जोडऩे का प्रावधान किया है। जानकारों की माने तो रेलवे ने क्रिस साफ्टवेयर को अपडेट करने के साथ विभाग को ट्रेन के कुछ कोच में सीट कम कर बेडरोल के लिए जगह बनाने को कहा है। दरअसल जितनी सीटें कम होगी, रिजर्वेशन सिस्टम में उस हिसाब से सीटों की बुकिंग में बदलाव होगा। मुरादाबाद की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गरीब रथ में किराए संग बेडरोल का शुल्क को भी अनिवार्य कर दिया गया है। व्यवस्था 15 मई से शुरू होगी। - नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने मणिपुर लोक सेवा आयोग में 2016 में हुई कथित अनियमितता की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की है।सीबीआई ने मणिपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर आयोग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 2016 में मणिपुर सिविल सेवा, पुलिस सेवा और अन्य सेवाओं के 62 पदों पर चयन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।बहुत से उम्मीदवारों द्वारा चयन प्रक्रिया को लेकर की गई शिकायतों के बाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल अक्टूबर में परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने सीबीआई से मामले की जांच करने को भी कहा था।---
- नई दिल्ली। देश में नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और इसके लिए स्वास्थ्य, जहाज रानी, विदेश, नागरिक विमानन और गृह मंत्रालयों की तैयारियों और उनके द्वारा उठाए गए कदमों की आज नई दिल्?ली में हुई केन्द्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक में समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की। मंत्रियों के समूह का गठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर किया गया था और इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, नागरिक विमानन मंत्री हरदीप पुरी, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर, गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और जहाज रानी मंत्री मनसुख लाल मंडविया ने हिस्सा लिया।नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बारे में एक प्रेजेंटेशन भी मंत्री समूह की बैठक में पेश किया गया। मंत्रियों को केरल में इस बीमारी के तीन रोगियों में संक्रमण की पुष्टि होने की जानकारी दी गई जिनमें से एक की पुष्टि आज ही हुई है। भारत में इस वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी प्रेजेंटेशन में जानकारी दी गई। इनमें ई-वीजा सुविधा अस्थाई रूप से निलंबित करने के बारे में विदेश मंत्रालय के कल जारी संशोधित यात्रा परामर्श के बारे में भी बताया गया।यात्रा परामर्श में संशोधन करते हुए लोगों को सलाह दी गई थी कि वे फिलहाल चीन का दौरा न करें और अगर किसी ने 15 जनवरी के बाद से चीन की यात्रा की हो तो उसे क्वोरेंटाइन यानी संघरोध में अलग-थलग रखे जाने का परामर्श भी दिया गया है। चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा अस्थाई रूप से निलंबित कर दी गई है और जिन चीनी नागरिकों को ई-वीजा पहले से जारी हैं उन्हें अस्थाई रूप से अवैध करार दे दिया गया है। चीन के नागरिकों के लिए वीजा के वास्ते ऑन लाइन आवेदन करने की सुविधा भी निलंबित कर दी गई है।मंत्री समूह की बैठक में यह भी सलाह दी गई कि जिन लोगों के लिए भारत यात्रा करना बहुत जरूरी हो उन्हें बिजिंग में भारतीय दूतावास या संघाई अथवा ग्वांगझाउ के महा वाणिज्य दूतावासों से संपर्क करना चाहिए। नागरिक विमानन मंत्रालय ने चीन से विमान सेवाओं का संचालन करने वाली एयर लाइनों से इस यात्रा परामर्श में दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा है।मंत्रियों के समूह को आज यह भी बताया गया कि देश में अब तक कुल पांच सौ 93 उड़ानों के 72 हजार तीन सौ 53 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई है। देश के 21 हवाई अड्डों और सीमा चौकियों, खास तौर पर नेपाल की सीमा पर स्थित चौकियों पर यात्रियों में इस बीमारी के लक्षणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सिंगापुर और थाइलैंड के अलावा हांगकांग और चीन से आने वाली सभी उड़ानों से आने-जाने वाले यात्रियों की दुनिया भर में जांच हो रही है। इसके अलावा 29 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में दो हजार आठ सौ 15 लोग सामुदायिक निगरानी में है। परीक्षण के लिए भेजे गए तीन सौ 38 नमूनों में से तीन सौ 35 में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए, तीन में इसकी पुष्टि हुई है जबकि 70 अन्य के परीक्षण की कार्रवाई जारी है।प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर पी0 के0 मिश्रा ने भी देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति और चीन से वापस लौटे करीब छह सौ लोगों के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पी के सिन्हा, मंत्रिमंडल सचिव राजीव गाबा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य संबंधित मंत्रालयों के सचिवों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।--
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन गहरे रंग के गुलाबों, सफेद डेजी और ट्यूलिप की लंबी कतारों के साथ अपने वार्षिक उद्यानोत्सव से वसंत का स्वागत करने को तैयार है। राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित यह आकर्षक उद्यान आम जनता के लिए पांच फरवरी को खोला जाएगा। राष्ट्रपति उद्यान के अधीक्षक पीएन जोशी ने बताया कि उद्यान पांच फरवरी से आठ मार्च तक सोमवार के अलावा पूरे हफ्ते भर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। इस बार लगभग 10,000 की संख्या में ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के लगभग 5000 मौसमी फूल आगंतुकों का स्वागत करेंगे। अपने दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान का इस बार मुख्य आकर्षण ग्रेस द मोनाको नामक गुलाब होगा। पिछले साल मोनाको के प्रिन्स एल्बर्ट द्वितीय ने उद्यान में इस गुलाब को रोपा था। इस पुष्प प्रदर्शनी में प्रख्यात लोग जैसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ और पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर विभिन्न प्रकार के गुलाबों के नाम रखे गए हैं।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार देर रात एक ट्रक और जीप की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। मरने वालों में 7 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को टक्कर मारी। घायलों को जलगांव के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास हुआ। चिनचोल गांव निवासी बालू नारायण चौधरी और मेहुल गांव का महाजन परिवार के साथ 400 किमी दूर शादी में चोपड़ा गांव गए थे। वहां से सभी 17 लोग एक एसयूवी में सवार होकर रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान चोपड़ा-फैजपुर रोड पर हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। -
नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को प्रख्यात मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम सहित पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई हस्तियों को बधाई दी गई। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने मैरीकॉम को पद्म विभूषण के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वह यह सम्मान पाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। नायडू ने कहा कि लंदन ओलंपिक विजेता मैरीकॉम ने अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है और एक खिलाड़ी, सांसद तथा गृहिणी के तौर पर कई भूमिकाएं निभा रही हैं। मैरीकॉम उच्च सदन की मनोनीत सदस्य हैं। नायडू ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में मैरीकॉम कई कीर्तिमान स्थापित करेंगी और देश को गौरवान्वित करेंगी। उन्होंने उच्च सदन के पूर्व सदस्यों सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, जॉर्ज फर्नाडीज, मनोहर पर्रिकर तथा एस सी जमीर को पद्म भूषण के लिए चुने जाने का जिक्र किया। सभापति ने कहा कि उच्च सदन के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि जिन लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है उनमें से कुछ उसके सदस्य रह चुके हैं।
- लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रणजीत कुछ दिनों तक समाजवादी पार्टी (एसपी) से भी जुड़े रहे। फिर उन्होंने विश्व हिंदू महासभा का गठन किया।इस हत्याकांड के मामले में पुलिस न दो संदिग्ध हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणी की है। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए फिलहाल 8 टीमें लगाई हैं। उधर, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नवीन अरोड़ा ने बताया कि रणजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग में अपने एक फ्लैट में रहते थे, जो उन्हें समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान आवंटित किया गया था। रविवार को अपने भाई आदित्य के साथ ग्लोब पार्क के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घटना में घायल उनके भाई ने पूछताछ में बताया कि पीछे से दो लोग कार से आए। इस बीच एक शख्स, जिसने मुंह पर शॉल डाल रखी थी, ने पीछे से आकर पिस्टल लगाई और फोन छीनने लगा। हमने विरोध किया तो उसने गोली मार दी और फरार हो गया। हमलावर अपने साथ दोनों मोबाइल भी ले गया।जेसीपी अरोड़ा ने बताया, हादसे में रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य के हाथ में चोट आई है।---
- रायपुर। राष्ट्रपति भवन का मुगल उद्यान बुधवार-5 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 फरवरी को वार्षिक उद्यान उत्सव में इसका उद्घाटन करेंगे।मुगल गार्डन अगले महीने की 8 तारीख तक जनता के लिए खुला रहेगा और लोग सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक यहां आ-जा सकेंगे। इस दौरान सोमवार के दिन उद्यान रखरखाव के लिए बन्द रखा जायेगा।इस साल के उद्यान उत्सव का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप और अन्य विदेशी फूल रहेंगे। मुगल उद्यान में ट्यूलिप के करीब दस हजार पौधे विशेष रूप से उगाये गये हैं और ये लाल, सफेद, नारंगी और पीले रंगों की रंग-बिरंगी क्यारियां छटा बिखेर रहे हैं। उद्यान के सेंट्रल लॉन्स में सुरुचिपूर्ण तरीके से सजाई गयी फूलों की क्यारियां राष्?ट्रपति भवन के मालियों के कौशल को प्रदर्शित कर रहीं हैं।
-
नई दिल्ली। श्रीनगर में सीआरपीएफ की बटालियन पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में दो नागरिक तथा दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
सीआरपीएफ के आईजी ने कहा, रविवार को व्यस्त मार्केट के दौरान ग्रेनेड हमले की घटना है। जिसने भी ऐसा किया है, उसका मकसद स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करना है, जिससे घाटी में सामान्य हालत ना बने। इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया, श्रीनगर के लाल चौक इलाके में प्रताप पार्क के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। -
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने सत्ता में आने पर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने और किफायती दाम पर खाना उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन खोलने की घोषणा की है। कांग्रेस ने लाड़ली योजना दोबारा लागू करने और छात्राओं को नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा की बात कही है। इसके अलावा, ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही गई है। पार्टी ने पानी और बिजली सप्लाई में उपभोक्ताओं को कैशबैक योजना लाने की बात कही है। वहीं, हर साल बजट का 25त्न हिस्सा प्रदूषण से निपटने और ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्च करने का वादा किया है। वहीं, लोकपाल को लागू करने और दिल्ली को झुग्गी मुक्त बनाने की बात भी कही गई है। पार्टी के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, शिक्षा, बिजली और पानी आपूर्ति, रोजगार और दलित-आदिवासियों के कल्याण जैसे 20 बिंदु शामिल हैं।
-
कैथल। कैथल में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। इनमें तीन युवक एक ही गांव के थे, वहीं बाकी तीन आसपास के गांवों से थे। पता चला है कि ये कहीं टूर से लौट रहे थे। अचानक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर ड्रेन में पलट गई। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो एम्बुलेंस और बचाव दल पहुंचा। यहां से पांच युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। छठे युवक का शव रविवार सुबह मिला। थाना पुंडरी के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि शनिवार देर रात ढांड-पुंडरी रोड पर गांव म्यौली के पास एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर ड्रेन में पलट गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। मारे गए युवकों में तीन की पहचान हिसार जिले के गांव सूरेवाला के अजय पुत्र दिलबाग, रामकेश पुत्र महाबीर और अंकुश पुत्र रघबीर के रूप में हुई है। इसके अलावा इनके साथ बिठमड़ा का कपिल पुत्र रोहताश, हांसेवाला का सुनील पुत्र रघबीर और कैथल जिले के गांव गगसीना का दीपक पुत्र बालकिशन भी थे। पुलिस कर्मचारी के मुताबिक हादसे में घायल पांच लोगों को रात में ही अस्पताल में पहुंचा दिया गया था, जिन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रविवार सुबह एक युवक की लाश घटनास्थल से बरामद की गई है। इन सभी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, वहीं इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कहां से आ रहे थे।
-
नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 के इस बजट पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बजट के नाम पर सिर्फ भाषण था। कोई सेंट्रल थीम नहीं है। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए में बजट में कुछ नहीं था। मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। मैंने इस बजट में ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। राहुल गांधी ने कहा कि इतने लंबे बजट में सिर्फ आंकड़ों का जुमला था। मैंने सामरिक चीजें देखी, लेकिन कोई केंद्रीय विचार नहीं था। यह अच्छी तरह से सरकार का वर्णन करता है। बहुत दोहराव है, बजट भाषण में सरकार की मानसिकता दिखी, सभी बात करते हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि शायद यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था, यह खोखला था।
-
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को ‘विजन और एक्शन' से भरा हुआ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बजट में जिन नए सुधारों का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, एक्शन भी है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बजट में जिन नए सुधारों का ऐलान किया गया है, वो अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के प्रमुख क्षेत्र आधारभूत ढांचा, कपड़ा और टेक्नोलॉजी। रोजगार सृजन को बढ़ाने के लिए इन चारों पर इस बजट में बहुत जोर दिया गया है। किसान की आय दोगुनी हो, इसके प्रयासों के साथ ही, 16 एक्शन प्वाइंट्स बनाए गए हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र के लिए समन्वित पहल अपनाई गई, जिससे परंपरागत तौर तरीकों के साथ ही हार्टिकल्चर, मत्स्य पालन, पशुपालन में मूल्यवर्द्धन बढेगा और इससे भी रोजगार बढ़ेगा। मोदी ने कहा कि ‘ब्लू इकोनॉमी' के अंतर्गत युवाओं को मत्स्य प्रसंस्करण और विपणन क्षेत्र में भी नए अवसर मिलेंगे। -
नई दिल्ली। हरियाणा में 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला शनिवार 1 फरवरी से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिबन काटकर औपचारिक रूप से मेले का शुभारंभ किया। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल और उज़्बेकिस्तान दूतावास के राजदूत रहाद आरिव भी मौजूद रहे। इस बार सूरजकुंड शिल्प मेले में 40 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें - उज्बेकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, ट्यूनीशिया, जिम्बाब्वे, बुरूंडी, सेनेगल, जाम्बिया, कोमोरोस, तुर्की, मिस्र, सीरिया, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, अर्जेंटीना, नाइजर, ताजिकिस्तान ,बांग्लादेश, लेबनान, घाना, सेशेल्स, इथियोपिया, मोरक्को, फिलिस्तीन, भूटान, युगांडा, आर्मेनिया, मालदीव, सूडान, केन्या और लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो शामिल हैं।
गौरतलब है कि सूरजकुंड मेला की शुरुआत वर्ष 1987 में पहली बार हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए की गई थी। इसमें थीम स्टेट और सहभागी देश बनाने की परंपरा है। इस बार थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश है और सहभागी देश उज्बेकिस्तान है। सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति, विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। यह मेला शिल्प, संस्कृति और भारत के व्यंजन प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन कैलेंडर पर गर्व और प्रमुखता से स्थान रखता है।



















.jpg)





.jpg)
