- Home
- देश
-
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती की अग्निपथ योजना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। इस योजना को चुनौती देनी वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने केन्द्र से इस बारे में अपना जवाब चार सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अग्निपथ योजना को इस वर्ष 14 जून को मंजूरी दी थी। सशस्त्रबलों में सेवा करने के लिए युवाओं के लिए यह बहुत ही आकर्षक योजना है। इस योजना के तहत भर्ती किए गए जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है।
-
नई दिल्ली। देश में निर्मित पहला विमानवाहक पोत विक्रांत 2 सितंबर को बेडे में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में नौसेना के वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने कहा कि विक्रांत के उपकरण 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बनाए गए हैं। इनमें अंबाला, दमन, कोलकाता, जालंधर, कोटा, पुणे और नई दिल्ली शामिल हैं। वाइस एडमिरल घोरमडे ने कहा कि विक्रांत में महिला अधिकारियों और महिला अग्निवीर नाविकों के लिए अलग आवास सहित दो हजार दो सौ डिब्बे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत अमरीका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस सहित उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया है जो 40 हजार टन से ऊपर के विमान वाहक का निर्माण करते हैं। करीब दो हजार पांच सौ किलोमीटर लंबे आईएनएस विक्रांत की पूरी केबलिंग भारत में की गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।भारतीय नौसेना, डीआरडीओ और सेल की मदद से भारत में युद्धपोत-ग्रेड स्टील बनाया गया है, जिसका अब निर्यात भी किया जा सकेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अनुसंधान और विकास संगठन अब मानव रहित हवाई वाहन निर्माण की क्षमता विकसित कर सकेगा। -
तुमकुरू (कर्नाटक)। तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास बृहस्पतिवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे एक यात्री वाहन और लॉरी में टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। “क्रूजर” वाहन में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरू के उपायुक्त वाई एस पाटिल ने कहा, वे कल अपराह्न एक बजे क्रूजर से रवाना हुए।आज सवेरे लगभग साढ़े चार बजे जब उनका वाहन लॉरी के आगे निकलने का प्रयास कर रहा था तब लॉरी ने पीछे से वाहन को टक्कर मारी जिससे वह पलटकर डिवाइडर से टकरा गया। उन्होंने कहा, नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी बचे 15 को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो की हालत गंभीर है जिन्हें बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहंस) में भेजा गया है। -
भोपाल। भोपाल से एक अनोखा समलैंगिक मामला सामने आया हैं। यहां दो महिलाओं ने अपने-अपने पतियोंं को छोड़कर आपस में शादी कर ली है। जबकि दोनों महिलाओं के बच्चे भी है। दोनों महिलाओं एक दूसरे को प्यार करती हैं। एक महिला शिमला में रहती है, जो नेपाली है, तो वही दूसरी महिला भोपाल की ही रहने वाली है। फिलहाल नेपाली संगठन ने पुलिस की मदद से दोनों की काउंसलिंग कराकर मामला सुलझा लिया है।
खबरों के अनुसार दोनों महिलाओं की अजीबो-गरीब प्रेम कहानी शिमला से शुरू हुई थी। शिमला की रहने वाली नेपाली महिला की फेसबुक के जरिए भोपाल की एक महिला से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बाते इतनी बढ़ गई की दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन यापन करने का फैसला कर लिया। इसके लिए नेपाली महिला अपनी दोस्त से मिलने भोपाल आ गई और दोनों ने शादी कर ली। खबरों के अनुसार दोनों महिलाओं ने गाजियाबाद में शादी की थी।
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के बच्चे भी हैं। भोपाल में रहने वाली महिला अपने पति से अलग रहती है। उसका एक बच्चा है। जबकि शिमला में रहने वाली महिला के दो बच्चे है। शिमला में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़कर आई थी।
मामले की जानकारी के बाद नेपाली संगठन ने दोनों महिलाओं का गोविंदपुरा थाने में ऊर्जा डेस्क के माध्यम से काउंसलिंग कराई, जिसमें पता चला की दोनों महिलाएं किसी के दबाव में नहीं है। दोनों ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है। दोनों को साथ रहते हुए डेढ़ महीना हो गया था। फिलहाल मामला सुलझा लिया गया है। काउंसलिंग के बाद शिमला की रहने वाली महिला अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार हो गई। -
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में एक रिटायर्ड शिक्षिका से ऑनलाइन हैकरों द्वारा 21 लाख रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला को सोमवार को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश प्राप्त होने के बाद उसके बैंक खाते से ठगों ने लगभग 21 लाख रुपए उड़ा लिए।
पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले शहर में रेडेप्पनैडू कॉलोनी की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षक वरलक्ष्मी को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ। पुलिस ने बताया कि महिला को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला जिसमें एक लिंक संलग्न था। रिटायर्ड शिक्षिका ने अनजाने में उस लिंक पर कई बार क्लिक किया।
जितनी बार महिला लिंक पर क्लिक करती, तब तब बैंक खाते से साइबर अपराधी पैसे निकालते थे। इस तरह ठगों ने महिला के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। महिला ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पहले 20000 रुपये, 40000 रुपये और 80000 रुपये निकाले और इस तरह उसके खाते से कुल 21 लाख रुपये निकाले गए। रिटायर्ड शिक्षिका वरलक्ष्मी ने साइबर क्राइम पुलिस में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
टाउन-2 सर्कल इंस्पेक्टर मुरलीकृष्ण के अनुसार, वरलक्ष्मी नाम की एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के साथ 21 लाख का साइबर फ्रॉड हुआ है। अपराधियों ने महिला का बैंक अकाउंट हैक कर लाखों रुपये खाते से उड़ा लिए। महिला को जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो वह बैंक अधिकारियों के पास गई, जहां उन्हें अकाउंट हैक करने का पता चला। शनिवार को रिटायर्ड शिक्षिका ने साइबर अपराध टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
&& -
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को शैक्षणिक ऑनलाइन मोबाइल गेम की श्रृंखला आजादी क्वेस्ट लॉन्च किया, जिसमें स्वतंत्रता संघर्ष के गुमनाम नायकों के योगदान को रेखांकित किया जाएगा। आजादी क्वेस्ट और हीरोज ऑफ भारत मोबाइल गेम को जिंगा इंडिया ने प्रकाशन विभाग और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) की साझेदारी में विकसित किया है। ठाकुर ने इस अवसर पर कहा, ये खेल ऑनलाइन गेम के विशाल बाजार का दोहन करने और इन खेलों के जरिये शिक्षित करने की कोशिश का हिस्सा हैं। भारत सरकार की विभिन्न इकाइयां देश के हर हिस्से से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी एकत्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम के क्षेत्र ने वर्ष 2021 में 28 प्रतिशत की दर से विकास किया और वर्ष-2023 में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या 45 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने बताया कि इन ऑनलाइन खेलों का विकास करने का विचार इस साल दुबई एक्सपो से इतर ठाकुर और जिंगा इंडिया के प्रतिनिधियों की बीच हुई बैठक के दौरान आया। गौरतलब है कि आजादी क्वेस्ट श्रृंखला के शुरुआती दो गेम भारत की आजादी की कहानी को बयां करते हैं और अहम पड़ावों और नायकों की जानकारी खेल-खेल में मजेदार तरीके से देते हैं। वहीं, हीरोज ऑफ भारत को भारतीय स्वतंत्रता से जुड़े ज्ञान की जांच करने के लिए एक क्वीज गेम के तौर पर डिजाइन किया गया है।
-- -
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर इलाके में एक युवक ने 17 वर्षीय किशोरी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों ने 18 वर्षीय आरोपी हरीश को घटनास्थल पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि हरीश पीडि़ता की मां के साथ बहादुरगढ़ के एक कारखाने में काम करता था और उसके परिवार के साथ ही रहता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीडि़ता की 48 वर्षीय मां का आरोपी के साथ प्रेम-प्रसंग था।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि पीडि़ता को दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती पसंद नहीं थी और उसने इसका विरोध किया था। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को जान से मारने का फैसला किया। अधिकारी ने कहा कि पीडि़ता के पिता की मौत हो चुकी है।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा, बुधवार दोपहर करीब 1 बजकर 11 मिनट पर मुंडका थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर कॉल आई कि टीकरी बॉर्डर क्षेत्र के लेखराम पार्क में एक व्यक्ति ने चाकू से एक किशोरी का गला काट दिया है। लोगों ने घटनास्थल पर ही आरोपी को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद किशोरी को घायल अवस्था में पाया और उसे टीकरी बार्डर के सीएनसी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने कहा, इस संबंध में मुंडका थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
--- -
कोलकाता। भारत का बैंकिंग क्षेत्र संपत्ति-देनदारी असंतुलन के भारी जोखिम का सामना कर रहा है। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रणव सेन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ये हालात कभी भी बेकाबू हो सकते हैं और उद्योग को नियंत्रित करने वाले कानून के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत है। सेन ने कहा कि हालात अभी तक बेकाबू नहीं हुए हैं, क्योंकि ज्यादातर बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकों ने ब्रिटिश मॉडल को अपनाया है, और कानून बैंकों को पूंजी बाजार से उधार लेने की अनुमति नहीं देते हैं। इस तरह उनके लिए अनिवार्य रूप से धन का एकमात्र स्रोत जमाएं ही हैं। सांख्यिकीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने सोमवार रात बंधन बैंक के 7वें वर्षगांठ समारोह में कहा, आज, बैंक ऋण देने की औसत अवधि लगभग नौ वर्ष है, और जमाओं की औसत अवधि ढाई वर्ष के करीब है। इसलिए, आपके पास परिसंपत्ति पक्ष में नौ वर्ष और देनदारी पक्ष में 2.5 वर्ष हैं। इसका मतलब है कि बड़े पैमाने पर संपत्ति-देनदारी असंतुलन है, और हालात कभी भी बेकाबू हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालात अभी तक बेकाबू नहीं हुए हैं, क्योंकि हमारे बैंकों का बड़ा हिस्सा सार्वजनिक क्षेत्र में है, लेकिन अब बैंकों को न केवल उधार लेने वाले के जोखिम का आकलन करना है, बल्कि उधार देने की अवधि का भी आकलन करना है। सेन ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के लिए अत्यधिक जोखिम हैं।
उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बैंकों के ऋण पोर्टफोलियो में 70 प्रतिशत कार्यशील पूंजी वित्त था। इसके अलावा 20 प्रतिशत खुदरा ऋण और कंपनियों को सावधि ऋण का हिस्सा 10 प्रतिशत था। उन्होंने आगे कहा कि इस समय कार्यशील पूंजी वित्त घटकर लगभग 35 प्रतिशत रह गया है, जबकि नियत पूंजी के लिए सावधि ऋण पोर्टफोलियो बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। सेन ने कहा कि बैंकिंग कानूनों को उधारदाताओं को पूंजी बाजार से धन जुटाने की अनुमति देनी चाहिए। हमें अपने कानूनों को जापान और यूरोप के कानूनों के अनुरूप बनाना चाहिए।
--- -
इंदौर। इंदौर की जिला जेल में 35 वर्षीय एक महिला कैदी से इंटरनेट सुविधा वाला टचस्क्रीन मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन ने एक प्रहरी को निलंबित कर दिया है। जेल विभाग की एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिला जेल में महिला कैदी से मोबाइल मिलने के मामले की जांच केंद्रीय जेल की अधीक्षक अल्का सोनकर कर रही हैं। सोनकर ने बताया कि वित्तीय धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में विचाराधीन कैदी के रूप में जिला जेल में बंद एक कैदी(35) के पास 21 अगस्त को मोबाइल मिला, जब कैदियों के बैरक की अचानक तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि आकस्मिक तलाशी के दौरान हड़बड़ाई महिला कैदी ने मोबाइल को अपने कपड़ों में छिपा लिया था, लेकिन यह फिसलकर नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी पोल खुल गई। सोनकर ने बताया कि इस मामले में जेल की एक महिला प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि कुछ अफसरों की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जेल में इंटरनेट सुविधा वाला मोबाइल चलाने वाली महिला कैदी को इस साल मई में दिल्ली के तिहाड़ जेल से इंदौर के जिला जेल लाया गया था क्योंकि स्थानीय अदालत में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले लंबित हैं। सोनकर ने बताया कि महिला कैदी पर खुद को कई मल्टीमीडिया कंपनियों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बताकर लोगों को चूना लगाने के आरोप हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला कैदी ने पूछताछ में दावा किया कि उसने इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल की है।
सोनकर ने बताया कि महिला कैदी से जब्त मोबाइल को विस्तृत जांच के लिए संयोगितागंज पुलिस थाने को सौंपा गया है ताकि पता चल सके कि जेल में इसके इस्तेमाल से उसने किन लोगों से चैट या बातचीत की है।
-- -
महाराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में हमलावरों ने धारदार हथियार से हमलाकर एक लड़की की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी मां को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बुधवार को बताया कि पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में मंगलवार की रात एक लड़की काजल (17) और उसकी मां पिंकी अपने घर के बाहर बैठी थीं। उसी दौरान तीन-चार लोगों ने अचानक धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे में भाग निकले। उन्होंने बताया कि इस घटना में लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी मां को गम्भीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण एशिया प्रशांत क्षेत्र अत्यधिक गरीबी के खिलाफ अपनी लड़ाई में दो साल पिछड़ गया है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट कहती है कि यदि कोविड-19 महामारी का प्रकोप न होता, तो एशिया प्रशांत क्षेत्र में अत्यधिक गरीबी के स्तर में इस साल तक जो कमी आई है, वह लक्ष्य 2020 में ही हासिल हो जाता। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह कोविड-19 महामारी के कारण इस क्षेत्र में गरीबी के खिलाफ लड़ाई दो साल पिछड़ गई। यह रिपोर्ट बुधवार को जारी हुई। प्रतिदिन 1.90 डॉलर (करीब 152 रुपये) से कम में गुजर-बसर करने को मजबूर लोगों को अत्यधिक गरीबी की स्थिति में माना जाता है। एडीबी की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में गरीबी के खिलाफ लड़ाई को कम से कम दो साल पीछे कर दिया है। मनीला मुख्यालय वाली बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के लिए अब अत्यधिक गरीबी से बाहर आना, पहले की तुलना में कठिन होगा। एडीबी ने कहा कि महामारी ने गरीबी में कमी के प्रयासों को बाधित किया है और विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में सुधार को बावजूद प्रगति असमान बनी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी ने गरीबी की स्थिति को और खराब कर दिया है। खासतौर से खाद्य असुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा शिक्षा तक लोगों की पहुंच पर्याप्त नहीं है। एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री अल्बर्ट पार्क ने कहा, ‘‘गरीबों और कमजोर लोगों को कोविड-19 से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अब, जबकि अर्थव्यवस्थाएं ठीक हो रही हैं, तो कई लोगों को लग सकता है कि गरीबी से बाहर निकलना पहले से भी ज्यादा मुश्किल हो गया है।'' उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सरकारों को सभी के लिए अधिक संतुलित आर्थिक अवसर और अधिक सामाजिक गतिशीलता मुहैया कराने के लिए प्रयास करने चाहिए। file photo
- नयी दिल्ली.। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से लाये जाने के बाद लुटियंस दिल्ली में चंदन के 1,000 पौधे लगाने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू हो गई है। इसके तहत, प्रथम चरण में लगाये जाने वाले पौधों को किसी तरह का नुकसान या चोरी होने से बचाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। योजना के मुताबिक, चंदन के पौधों को लगाए जाने के बाद सिक्युरिटी गार्ड चौबीसों घंटे इनकी सुरक्षा करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पहले से ही लोधी गार्डन, बुद्ध पार्क और तालकटोरा गार्डन जैसे पार्क एवं उद्यानों में चंदन के पेड़ हैं लेकिन यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर चंदन के पौधे लगाये जा रहे हैं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली आवासीय सोसायटी के पार्क, उद्यानों जैसे स्थानों पर लाल और सफेद चंदन के कुल 1,000 पौधे लगाए जाएंगे। चहल ने कहा कि चंदन के पौधों की पहली खेप राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुकी है और उन्हें लगाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इन पौधों को सड़क किनारे नहीं लगाया जाएगा। चहल ने कहां की, ‘‘अगर हम सड़क के किनारे चंदन के पौधे लगाते हैं, तो उनकी चोरी हो सकती है या उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इन पौधों को अतिरिक्त देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता होती है। हमारे सिक्युरिटी गार्ड का इस्तेमाल पौधों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के दक्षिण क्षेत्र में 600 पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें लोधी गार्डन, सरोजिनी नगर, चाणक्य पुरी जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जबकि उत्तरी क्षेत्र में राजपथ, संसद मार्ग, कनाट प्लेस, मदर टेरेसा क्रिसेंट और गोल मार्केट जैसे स्थान शामिल हैं। हालांकि, चहल ने चंदन के पौधों की कीमत के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया।दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जुलाई में एनडीएमसी, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को मौजूदा मॉनसून के मौसम में शहर भर में चंदन के 10,000 पौधे लगाने का निर्देश दिया था।
- जयपुर। ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' का आयोजन अगले साल जनवरी में राजस्थान के पाली जिले में होगा, जिसमें देश और विदेश से लगभग 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन के लिए 24.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान को 66 वर्ष बाद इस जम्बूरी की मेजबानी मिली है। उन्होंने बताया कि स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक पाली जिले के रोहट में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की मेजबनी में होने वाली ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स' की 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने जम्बूरी के आयोजन के लिए 24 करोड़ 70 लाख रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। सात दिन के इस कार्यक्रम में एकीकृत खेल, मार्च पास्ट, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी और बैंड प्रदर्शन जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
- सीहोर। मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर सीहोर के पास बुधवार को एक मोटरसाइकिल और एंबुलेंस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निरंजन राजपूत ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर भोपाल-इंदौर मार्ग पर थूना पचामा गांव के पास हुई। अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष और महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि हादसे में एंबुलेंस में मौजूद तीन लोग घायल हो गए। एंबुलेंस सीहोर के एक निजी अस्पताल की थी और भोपाल से सीहोर आ रही थी।
-
बेंगलुरु। कर्नाटक में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 11 बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरु एसपी राहुल कुमार ने बताया कि यह भीषण हादसा कर्नाटक के तुमकुर जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ। गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे इतना जबरस्त रहा कि नौ की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 11 घायल हो गए।
दुर्घटना के शिकार हुए सभी जीप सवार दैनिक वेतनभोगी मजदूर थे। ये बेंगलुरु की ओर जा रहे थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरु एसपी राहुल कुमार शाहपुरवाड़ भी मौके पर पहुंचे। युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। विशेषकर घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है।
राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्हें यह देखने के निर्देश दिए हैं कि घायलों को आवश्यक उपचार प्रदान किया जाए। - नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में कहा कि सीमा पार से आतंकवाद सहित इसका कोई भी रूप ‘‘मानवता के खिलाफ एक अपराध'' है और इससे एकजुट होकर निपटना चाहिए। उनका परोक्ष रूप से इशारा भारत के खिलाफ पाकिस्तान से होने वाली आतंकी गतिविधियों की ओर था।पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ समेत एससीओ के सदस्य राष्ट्रों के रक्षा मंत्रियों की उपस्थिति में सिंह ने कहा कि इस संगठन को हर तरह के आतंकवाद को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए तथा अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकी हमले के लिए नहीं होना चाहिए। सिंह ने अपने संबोधन में सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने और क्षेत्र को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्थिर बनाने के भारत के संकल्प को भी दोहराया। यूक्रेन के हालात पर भारत की ओर से चिंता व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि नयी दिल्ली संकट के समाधान के लिए रूस एवं यूक्रेन के बीच वार्ता का समर्थन करती है। सिंह ने कहा कि एससीओ के सदस्य राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय तरीके से और ‘समानता, सम्मान एवं परस्पर समझ' के आधार पर संगठन की रूपरेखा के तहत मजबूत संबंधों की दरकार है। उन्होंने एससीओ के सभी सदस्य देशों को अगले साल भारत आने का न्योता दिया, जब नयी दिल्ली को उज्बेकिस्तान के स्थान पर संगठन की अध्यक्षता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है। भारत सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने और क्षेत्र को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्थिर बनाने के अपने संकल्प को दोहराता है।'' सिंह ने कहा, ‘‘हम एससीओ के सदस्य देशों के साथ संयुक्त संस्थागत क्षमताओं को विकसित करना चाहते हैं, जो प्रत्येक देश की संवेदनाओं का सम्मान करते हुए लोगों, समाजों एवं देशों के बीच सहयोग की भावना पैदा करेगा।''उन्होंने कहा कि किसी के भी द्वारा और किसी भी मकसद से सीमापार से आतंकवाद समेत किसी भी तरह की दहशतगर्दी मानवता के विरुद्ध अपराध है। माना जा रहा है कि बयान में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का संदर्भ था। रक्षा मंत्री ने एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान के लिए भी भारत का पूरा समर्थन व्यक्त किया, वहीं उसकी संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता, राष्ट्रीय एकता का सम्मान करने तथा उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की जरूरत पर जोर दिया। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राजनाथ सिंह ने सभी पक्षों से अनुरोध किया कि अफगानिस्तान में अधिकारियों को संवाद एवं बातचीत के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सुलह का वातावरण बनाने और देश में व्यापक, समावेशी तथा प्रतिनिधित्व वाले राजनीतिक ढांचे की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह एवं प्रशिक्षण देकर और वित्तीय मदद के जरिये उनकी गतिविधियों का समर्थन करके किसी देश को धमकाने या उस पर हमले के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। सिंह ने अफगानिस्तान की जनता को तत्काल मानवीय सहायता मुहैया कराने और उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करने की भी आवश्यकता बताई। उन्होंने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के महत्वों को भी रेखांकित किया। उन्होंने एससीओ के सदस्य देशों के साथ संबंधों के संदर्भ में कहा, ‘‘एक से अधिक पक्षों की सहभागिता में एससीओ के मजबूत विश्वास के कारण भारत इसे उच्च प्राथमिकता देता है।'' रूस के रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगु के साथ बातचीत में सिंह ने भारत में हमलों की साजिश रचने वाले एक आतंकवादी को मॉस्को में गिरफ्तार किये जाने के लिए शुक्रिया अदा किया। रूस की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने सोमवार को कहा था कि उसने भारत के शीर्ष नेतृत्व में शामिल एक सदस्य पर हमला करने की साज़िश रच रहे इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है। एससीओ के आठ सदस्य देशों में भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिज गणराज्य, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को मिलने वाली वित्तीय सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने विधान परिषद में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पशुओं के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि 2019-20 में जंगली जानवरों के हमले में 47, 2020-21 में 80 और 2021-22 में 86 लोगों की मौत हुई। मुनगंटीवार ने कहा, ''(ऐसे मामलों में) वित्तीय सहायता को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।'' मंत्री ने कहा कि बाघ, तेंदुआ, भालू, 'गौर', जंगली सुअर, भेड़िये, लकड़बग्घे, मगरमच्छ, जंगली कुत्ते और हाथी के हमले के कारण मौत के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस तरह के हमलों में मवेशियों की मौत के लिए मुआवजे की राशि 60,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दी गई है।
- नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले महीने अपने जापानी समकक्षों के साथ ‘‘टू प्लस टू'' संवाद के लिए तोक्यो जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों पक्षों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति सहित अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ‘टू प्लस टू' संवाद आठ सितंबर को आयोजित करने की योजना है। यह संवाद जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली की यात्रा पर आने के पांच महीने बाद होने जा रहा है। नयी दिल्ली में दोनों देशों के बीच हुए शिखर सम्मेलन में किशिदा ने अगले पांच साल के दौरान भारत में पांच हजार अरब येन (3,20,000 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि ‘टू प्लस टू' संवाद में दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम पर गौर करने और रक्षा व सुरक्षा के मुद्दों पर मंथन करने के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ता के दौरान जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और रक्षा मंत्री यसुकाजू हमादा करेंगे। यह बातचीत जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार से तीन हफ्ते पहले होगी। आबे का राजकीय अंतिम संस्कार 27 सितंबर को तोक्यो में होगा। जापानी समाचार एजेंसी क्योदो ने बुधवार को खबर दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन मोदी की जापान यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि जापान के साथ भारत की ‘टू प्लस टू' प्रारूप में संवाद की शुरुआत वर्ष 2019 में दोनों देशों के सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने तथा विशेष रणनीति और वैश्विक साझेदारी को गहरा करने के लिए की गई थी। भारत का कुछ अन्य देशों के साथ भी ‘टू प्लस टू' प्रारूप में मंत्री स्तरीय संवाद होता है जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस शामिल हैं। file photo
- मुंबई। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2025 तक 1.8 लाख किलोमीटर पर पहुंच जाएगी। वहीं इस दौरान रेलवे लाइन 1.2 लाख किलोमीटर हो जाएगी। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में जितने राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन 2025 में खत्म होने जा रहे दशक के दौरान बनाई जाएंगी, वह 1950 से 2015 के बीच किए गए संचयी निर्माण से कहीं अधिक होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 1.8 लाख किलोमीटर तक पहुंचने का अनुमान है, वहीं रेलवे लाइन निर्माण 1.2 लाख किलोमीटर तक होने की उम्मीद है। वर्ष 1950 से 2015 के बीच देश में केवल 4,000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ जिसे मिलाकर 2015 में कुल लंबाई 77,000 किलोमीटर तक पहुंची। हालांकि, इनके 2025 तक 1.8 लाख किलोमीटर को पार कर जाने की उम्मीद है यानी दस वर्षों की अवधि में राजमार्गों की कुल लंबाई दोगुना से अधिक होने का अनुमान है। रिपोर्ट में रेलवे नेटवर्क के बारे में कहा गया कि 1950 तक देश में केवल 10,000 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछी थी जो 2015 में 63,000 किलोमीटर तक पहुंच गई और 2025 तक इसके 1.2 लाख किलोमीटर तक पहुंच जाने का अनुमान है। इसमें बताया गया कि 1995 में देश में बंदरगाह क्षमता महज 777 एमटीपीए थी जो 2015 में बढ़कर 1,911 एमटीपीए हो गई और 2025 तक इसके दोगुने से भी अधिक 3,000 एमटीपीए होने की उम्मीद है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बिहार में नौकरी के बदले भूमि हस्तांतरित करने संबंधी आई.आर.सी.टी.सी. घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं के घरों पर छापे मारे। छापों के दौरान 200 से अधिक बिक्री पत्र बरामद किए गए। इस घोटाले से पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा है। इस बारे में दर्ज प्राथमिकी में पांच बिक्री पत्रों का उल्लेख है, लेकिन सीबीआई ने ऐसे 200 से अधिक दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई ने आभूषण भी बरामद किए हैं। ये छापे राष्ट्रीय जनता दल, एमएलसी सुनील सिंह, पार्टी नेताओं अश्फाक करीम, फयाज़ अहमद और सुबोध राय के घरों पर मारे गए।
जांच के दौरान सीबीआई ने यह पाया है कि लालू यादव की पत्नी रावडी देवी और पुत्री हेमा यादव को रेलवे में नियुक्तियों के बदले रोजगार पाने वालों ने उपहार स्वरूप भूमि भेंट की।इससे पहले सीबीआई ने इस घोटाले के सिलसिले में एक रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था। भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे।सीबीआई ने तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी रावड़ी देवी, दो पुत्रियों और अज्ञात लोक सेवकों सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव को रेलवे के विभिन्न अंचलों में ग्रुप-डी पदों पर वैकल्पिक नियुक्तियों के बदले जमीन हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ। पटना के कई निवासियों ने अपने परिवार के सदस्यों के जरिए लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनके नियंत्रण वाली प्राइवेट कंपनी को पटना स्थित अपनी संपत्ति बेची या उपहार में दी।सीबीआई के अनुसार जोनल रेलवे में वैकल्पिक कर्मचारियों की नियुक्ति कि लिए कोई विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई, फिर भी पटना के निवासियों की नियुक्ति मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में की गई। -
नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। नेशनल कांफ्रेंस गुपकार गठबंधन में शामिल किसी भी दल के साथ मिलकर चुनाव नहीं लडेगी। इस बारे में पार्टी की प्रांतीय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। समिति ने कहा कि पार्टी को जम्मू-कश्मीर की सभी नब्बे विधानसभा सीटों पर चुनाव लडना चाहिए।
नेशनल कांफ्रेंस के इस बयान से पता चलता है कि गुपकार गठबंधन टूटने के कगार पर है। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद यह गठबंधन पांच अगस्त 2019 के बाद अस्तित्व में आया था। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आवामी नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई-एम और सीपीआई शामिल हैं। यह अनुच्छेद-370 बहाल करने के मुद्दे पर संघर्ष के लिए गठित किया गया था।ट्वीट में पार्टी ने कहा कि बैठक में शामिल सदस्यों ने गुपकार गठबंधन में शामिल दलों के नेशनल कांफ्रेंस को निशाना बनाकर दिए गए बयानों, भाषणों पर रोष व्यक्त किया। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पहचान को बचाए रखने का एकमात्र रास्ता पहले स्वयं का नामांकन कराना और फिर बड़ी संख्या में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को सभी नब्बे विधानसभा सीटों के चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। -
नई दिल्ली। इलैक्ट्रोनिक पासपोर्ट इस वर्ष के अंत तक जारी किये जाएंगे। विदेशी मामलों के सचिव डॉक्टर औसाफ सईद ने हैदराबाद में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-चिप और कई विशेषताएं पासपोर्ट बुक में शामिल की जाएंगी, जो भारतीय पासपोर्ट को सुरक्षित बनाएंगी और इसे मशीन के माध्यम से पढा जा सकेगा।
डॉक्टर सईद ने यह भी कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से इमिग्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अवैध रूप से काम करने वाले एजेंटों की भूमिका समाप्त की जा सकेगी। -
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) .जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक बेकाबू कार के ट्रक से टकराकर खाई में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार को बताया कि जौनपुर निवासी 29 वर्षीय सकलैन अपने चार दोस्तों के साथ कार से मंगलवार की शाम मुंगराबादशाहपुर के गोरियाडीह गांव में अपने मौसेरे भाई की बारात में आया था। शादी संपन्न होने बाद वह देर रात अपने दोस्तों को लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में चालक से विवाद हो जाने पर वे उसे (चालक को) कार से उतारकर खुद वाहन चलाकर ला रहे थे। उन्होंने बताया कि वह जब सतहरिया क्षेत्र के पास पहुंचे तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने ट्रक से टकराते हुए खाई में पलट गई। इस हादसे में सकलैन और 23 वर्षीय सर्वजीत उर्फ राजा की मौके पर मौत हो गयी। घटना में गम्भीर रूप से घायल 25 वर्षीय आयुष श्रीवास्तव ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साहनी ने बताया कि इस घटना में कमलेश रावत और रीनू घायल हो गए। दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव अन्त्य परीक्षण के लिए जौनपुर भेज दिये हैं। -
नयी दिल्ली. तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने महाराष्ट्र के नए रंगरूट सिविल सेवा अधिकारियों के एक बैच के कार्यक्रम में उन्हें संबोधित करते हुए सलाह दी है कि अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखें, “शादी के बाजार” में खुद को “बिकने से बचाएं” और लोगों से संपर्क करें। खुफिया विभाग के पूर्व विशेष निदेशक रवि ने युवा अधिकारियों को नई प्रौद्योगिकी अपनाने की भी सलाह दी और कहा कि इससे उन्हें सरकार द्वारा ‘लेटरल एंट्री' नीति के जरिये भर्ती किये जाने वाले विशेषज्ञों से उपजी चुनौतीयों का सामना करने में सहायता मिलेगी। यहां मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव और लोकपाल के सदस्य डी. के. जैन ने सिविल सेवा अधिकारियों को अपने आत्म सम्मान से समझौता नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अगर आप अपने आत्म सम्मान से समझौता करेंगे तो आपके राजनीतिक वरिष्ठ आपको एक पायदान की तरह इस्तेमाल करेंगे।” महाराष्ट्र के सिविल सेवा अधिकारियों द्वारा स्थापित संस्था “पुढचे पाउल” की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रवि ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने से शादी के प्रस्ताव में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारियों को शादी के बाजार में खुद को बिकने से बचाना चाहिए और अपने जीवनसाथी का खुद चुनाव करना चाहिए। रवि ने कहा कि सेवा के पहले छह साल में उनका 18 बार स्थानांतरण हुआ था और इस दौरान उनकी पत्नी ने जीवन की चुनौतियों से लड़ने में उनकी मदद की। पुढचे पाउल ने महाराष्ट्र के 20 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जिन्होंने हाल में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान अपने 10 श्रमिकों को विमान से उनके गृह राज्य बिहार भेजने वाले एक किसान ने बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक मंदिर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मशरूम (कुकुरमुत्ता) की खेती करने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत (55) मंगलवार शाम करीब पांच बजे तिगीपुर गांव में अपने घर के सामने स्थित शिव मंदिर में एक फंदे से लटके पाये गये। पुलिस ने बताया कि गहलोत ने यह कठोर कदम उठाये जाने के लिए अपने सुसाइड नोट में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। पुलिस के मुताबिक, गहलोत रोजाना मंदिर जाते थे। हालांकि, मंगलवार शाम पुजारी ने उनका शव एक पंखे से लटका पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी)बृजेंद्र यादव ने कहा, "घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार उन्होंने रक्तचाप और शर्करा का स्तर अधिक होने की समस्या के कारण आत्महत्या की।'' उन्होंने बताया कि गहलोत के परिवार के सदस्यों ने कोई संदेह नहीं जताया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल में रखा गया है।











.jpg)
.jpg)



.jpg)


.jpg)






.jpeg)
