- Home
- देश
-
सबरीमाला (केरल) .मलयालम कैलेंडर के अनुसार बुधवार से शुरू हुए पवित्र चिंगम महीने के दौरान पांच दिवसीय मासिक पूजा और अनुष्ठान के लिए यहां के प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के द्वार खोल दिए गए, जिसके बाद वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेलसंथी (मुख्य पुजारी) एन परमेश्वरन नंबूथिरी ने मंगलवार शाम को गर्भगृह के कपाट खोलकर तंत्री (प्रधान पुजारी) कंदारी राजीवरु के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलित किया। बाद में, अन्य देवी-देवताओं के मंदिर के कपाट भी खोले गए और पुजारियों ने वहां दीपक प्रज्ज्वलित किए। आवश्यक अनुष्ठानों के बाद, भक्तों को पवित्र पहाड़ी पर चढ़ने, 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने और मुख्य देवता-भगवान अयप्पा के समक्ष प्रार्थना करने की अनुमति दी गई। मंदिर 21 अगस्त तक खुला रहेगा।
मंदिर प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि भक्त ऑनलाइन कतार प्रणाली में पंजीकरण कराने के बाद मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। तीर्थयात्री आधार शिविर निलक्कल में भी पंजीकरण करा सकते हैं। -
नयी दिल्ली. रूढ़िवादी व्यवस्था में पली बढ़ी मंजरी जरूहार किस प्रकार रास्ते की तमाम बाधाओं को पार करते हुए न केवल भारतीय पुलिस सेवा में शीर्ष पद पर पहुंची बल्कि इस सेवा में शामिल होने वाली वह बिहार की पहली महिला भी हैं । उनकी यह कहानी दिलो दिमाग को आंदोलित करने वाली है और अपनी इस कहानी को उन्होंने स्वयं लिखा है। जरुहार की आत्मकथा ‘‘मैडम : सर '' पेंगूइन रैंडम हाउस इंडिया ने प्रकाशित की है।
भारत की पहली पांच आईपीएस अफसरों में से एक, और बिहार की पहली महिला आईपीएस अधिकारी 1976 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुईं । अपने कार्यकाल में उन्होंने बिहार और झारखंड में विभिन्न पदों पर काम किया, वह राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भी रही हैं। लेखिका ने एक बयान में कहा, ‘‘लोग मुझसे अकसर मेरी कहानी लिखने को कहते थे। मैं आशा करती हूं कि मेरी कहानी सभी लड़कियों और कामकाजी महिलाओं को अपनी दिल की बात पर भरोसा करना सिखाएगी और उन्हें तमाम परेशानियों के बावजूद जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।'' नयी दिल्ली में रह रहीं जरुहार सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुई हैं और फिलहाल टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में सलाहकार के पद पर हैं। भागलपुर घटना, 1984 के सिख विरोधी दंगों और बिहार में लालू प्रसाद के शासनकाल जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं की पृष्ठभूमि में लिखी गई, "मैडम सर" एक महिला की आंखों से आईपीएस के भीतर का चित्रण है। -
जम्मू. जम्मू में बुधवार तड़के दो अलग-अलग मकानों में छह लोग मृत पाए गए, जिनमें से पांच एक ही परिवार के सदस्य थे। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सिधरा में तावी विहार इलाके में दो घरों से तीन महिलाओं समेत छह लोगों के शव बरामद किए गए। दोनों घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नूर उल हबीब, सकीना बेगम और उसकी बेटी नसीमा अख्तर और पोते सजाद अहमद माग्रे के शव तावी विहार इलाके में हबीब के घर में मिले, जबकि रुबीना बानो और उसके भाई जफर सलीम के शव एक निकटवर्ती मकान से मिले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जम्मू) चंदन कोहली ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय शर्मा की अगुवाई में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके में रहने वाली हबीब की बहन शहजादा ने पुलिस को फोन पर बताया कि उसे आशंका है कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है, क्योंकि वह उसके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि हबीब के घर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और दुर्गंध आ रही थी। प्रवक्ता ने बताया कि घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर चार शव पाए गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के एक घर में परिवार का रिश्तेदार गुलाम हुसैन रहता है। प्रवक्ता ने बताया कि जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो उसे वहां भी दो और लोगों के शव मिले। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह जहरीला पदार्थ खाने का मामला लगता है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या लोगों को जबरन जहर दिया गया था या इन्होंने आत्महत्या की। एसएसपी कोहली भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की गहन जांच के आदेश दिए।
कोहली ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है।
हबीब के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘हबीब पिछले करीब 10 साल से जम्मू में रह रहा था। वह सकीना की मदद कर रहा था जो पारिवारिक विवादों से जुड़े कई अदालती मामलों का सामना कर रही थी। -
नई दिल्ली। आप सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेना चाहते और अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो फिर ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर साफ कर दिया है कि ये सभी लाभ पाने के लिए आधार या फिर आधार रजिस्ट्रेशन स्लिप जरूरी है।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 11 अगस्त को ये सर्कुलर सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों को जारी किया है। इसमें आधार के लिए निर्धारित नियमों को सख्त करते हुए कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सिर्फ आधार रखने वाले नागरिकों को ही योजनाओं और सब्सिडी का फायदा मिले। अभी तक आधार ना होने पर पहचान के अन्य दस्तादेज दिखाकर सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
सर्कुलर में साफतौर पर कहा गया है कि आधार अधिनियम-7 के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास आधार नंबर नहीं है, उसे तत्काल इसके लिए आवेदन करना होगा और प्राप्त एनरोलमेंट स्लिप अन्य पहचान दस्तावेजों के साथ दिखाकर ही सब्सिडी या सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है, अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड या और एनरोलमेंट स्लिप नहीं है, तो फिर अन्य दस्तावेजों को दिखाकर अब सरकारी छूट नहीं मिल पाएगी।
प्राधिकरण का ये नया सर्कुलर दरअसल, यह सुनिश्चित करने में कारगर होगा कि सरकारी सब्सिडी का फायदा सिर्फ ऐसे ही लोगों को ही प्राप्त हो, जो आधार से जुड़े हों या जुडऩे की प्रक्रिया में हों। इसमें बताया गया कि देश में 99 फीसदी वयस्कों के पास वर्तमान में आधार कार्ड है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सख्ती से आधार से संबंधित खामियां दूर करने में मदद मिलेगी। -
कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हम आपको ऐसी पांच जगहों के बारें में बताने जा रहा हैं जहां भव्य और अलौकिक जन्मोत्सव मनाया जाता है. जहां भक्त, भक्ति और भगवान का संगम होता है. ये ऐसी जगहें हैं जहां आप फैमिली या फ्रेंड्स किसी के भी साथ जा सकते हैं...
मथुरा
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की जन्माष्टमी दिव्य होती है. यहां दो भाग में जन्मोत्सव मनाया जाता है. झूलनोत्सव और घाट. झूलनोत्सव में मथुरा के लोग अपने घरों में झूला लगाते हैं. उस झूले में कृष्ण की मूर्तियां रखते हैं. सुबह-सुबह दूध, दही, शहद और घी से मूर्ति को स्नान कराया जाता है. नए कपड़े और गहने पहनाए जाते हैं. दूसरी प्रथा घाट में शहर के सभी मंदिरों को एक ही रंग से सजाया जाता है. कृष्ण के जन्म के समय इन मंदिरों में एक साथ पूजा की जाती है. पारंपरिक शंख, मंदिर की घंटियों और मंत्रभजनों की ध्वनि की गूंज अलग ही दुनिया में ले जाती है. यहां बांके बिहारी, द्वारकाधीश, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और इस्कॉन मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं.
गोकुल
मथुरा में जन्म लेने के बाद भगवान श्रीकृष्ण को गोकुल ले जाया गया था. यहां की जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के नाम से जाना जाता है. देश के बाकी हिस्सों में जिस दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है, उसके एक दिन बाद यहां गोकुलाष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसके पीछे का कारण यह है कि मथुरा में जन्म के बाद मध्यरात्रि में कृष्ण को गोकुल लाया गया था. यहां आने वाले तीर्थयात्री राधा रमन मंदिर और राधा दामोदर मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
वृंदावन
वृंदावन के कण-कण में कृष्ण विराजमान हैं, ऐसा माना जाता है. मथुरा से करीब 15 किलोमीटर दूर यह वही जगह है, जहां भगवान श्रीकृष्ण बड़े हुए, गोपियों के साथ रासलीला की, राधा रानी से प्रेम किया. यहां का जन्मोत्सव सबसे भव्य माना जाता है. वृंदावन में 10 दिन पहले से ही जन्माष्टमी का त्योहार शुरू हो जाता है. ऐसे में आप जन्माष्टमी की छुट्टियों में यहीं त्योहार मना सकते हैं. वृंदावन में गोविंद देव मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. निधि वन, रंगनाथजी मंदिर, राधारमण मंदिर और इस्कॉन मंदिर यहां से सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से हैं.
द्वारका
द्वारका वर्तमान में गुजरात में है. इस शहर का धार्मिक रुप से बड़ा महत्व है. द्वारका की पहचान कृष्ण के राज्य के रूप में है. यह वही जगह है, जहां माना जाता है कि मथुरा छोडऩे के बाद करीब पांच हजार वर्षों तक कृष्ण यहीं रहें. पौराणिक कथा के अनुसार, यह शहर कृष्ण के बड़े भाई बलराम ने बनाया था. मान्यता यह भी है कि द्वारका का पुनर्निर्माण छह बार किया गया था. वर्तमान का द्वारका सातवां है. यहां की जन्माष्टमी सबसे खास मानी जाती है. यहां जन्मोत्सव के वक्त शहर के सभी हिस्सों में दिव्य और अलौकिक मंगला आरती की जाती है. रातभर भजन, रास नृत्य और गरबा कार्यक्रम चलता रहता है.
मुंबई
मुंबई की दही-हांडी किसे नहीं पसंद. अगर आप जन्माष्टमी पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाना चाहते हैं, तो मुंबई सबसे सही जगह है. यहां की दही-हांडी की रस्म दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इस रस्म को निभाने बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. हवा में बंधे मिट्टी के बर्तन तक पहुंचने और तोडऩे के लिए मानव पिरामिड बनाते हैं. वर्ली, ठाणे और जोगेश्वरी में यह उत्सव होता है. यहां आने पर आप जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर भी जन्माष्टमी मनाने जा सकते हैं. - जयपुर ।आग से झुलसने के बाद यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती करायी गई 35 वर्षीय महिला की मंगलवार रात मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उसके कुछ रिश्तेदारों ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे जला दिया था। पुलिस अधीक्षक (जयपुर-ग्रामीण) मनीष अग्रवाल ने बताया कि घटना 10 अगस्त को रायसर थाना क्षेत्र की है जहां पैसों के विवाद को लेकर महिला अनीता के रिश्तेदारों ने उसे आग लगा दी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और इलाज के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बयान के आधार पर उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “ 10 अगस्त को आरोपियों ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया था। आरोपी, महिला के रिश्तेदार हैं और उसके घर के पास रहते हैं। कल रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और हमें आज जानकारी मिली है।”उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।(प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड में बुधवार को बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इससे हटा दिया और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा तथा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित छह नए चेहरों को इसमें शामिल किया।पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य व पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव और वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष पहले से ही संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं।
-
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारत में अण्डर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करने और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ के निलंबन को रद्द किये जाने के मामले में केन्द्र से सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। केन्द्र ने शीर्ष न्यायालय को बताया है कि उसने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा के साथ दो बार बैठक की है और भारत में विश्व कप की मेजबानी को लेकर समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने कल तीसरे पक्ष के अनुचित हस्तक्षेप के आरोप में अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ को निलंबित कर दिया था। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने प्रशासनिक समिति के गठन को तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप माना है। फीफा के निलंबन के आदेश बाद केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से इस मामले की सुनवाई शीघ्र करने का आग्रह किया था।फीफा अण्डर 17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच किया जाना है। -
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 की एहतियाती डोज देने में तेजी लाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों के बीच एहतियाती खुराक बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, स्कूलों और कॉलेजों, धार्मिक यात्रा मार्गों, धार्मिक स्थलों आदि पर टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। डॉ. मांडविया ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए कल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की। डॉ. मांडविया ने कुछ राज्यों में केंद्रीय निधियों के कम उपयोग पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्यों को अपने कार्य में सुधार करना चाहिए और केंद्र से स्वास्थ्य योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के लिए तेजी से कोष की मांग करनी चाहिए।
-
शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाने की पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरुवा पट्टी गांव में काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया और आठ क्विंटल काली मिर्च, 25 क्विंटल हरी मटर तथा रसायन आदि को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। कुमार ने कारखाने के मालिक आनन्द गुप्ता से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि वह बेंगलुरु में नकली काली मिर्च बनाने के एक कारखाने में काम करता था और वहीं से उसने यह काम सीखा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कारखाने के मालिक आनन्द गुप्ता के अलावा अनिल कुमार, सोनपाल तथा हरीनाथ को मौके से गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। -
मेरठ (उत्तर प्रदेश)। मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र में एक महिला ने कथित रूप से घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर अपनी दो बच्चियों को फांसी पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार दीक्षित ने यहां बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र के खरखौदा गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर एक महिला और दो बच्चियों के शव मंगलवार को फांसी से लटकते मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त गोविंदपुरी निवासी मुश्ताक की पत्नी आयशा (25) और उसकी दो बेटियों के रूप में हुई है। एक की उम्र दो साल और दूसरी की चार माह है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आयशा और उसके शौहर मुश्ताक के बीच आज सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला अपनी दोनों बच्चियों को लेकर घर से निकल गई। जब काफी देर तक घर नही लौटी तो महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और महिला के परिवार के लोग तलाश कर रहे थे। इसी बीच गांव के लोगों ने गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर तीनों के शव फांसी से लटकते पाये गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला ने पहले एक रस्सी से अपनी दोनों छोटी बच्चियों को फांसी लगाकर मार डाला और फिर खुद भी गले में रस्सी का फन्दा डालकर आत्महत्या कर ली।
-
भिवानी (हरियाणा)। भिवानी में दिनोद गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप तालाब में मंगलवार सुबह एक मृत नवजात शिशु मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। गांव के निवर्तमान सरपंच राजपाल ने बताया कि शव के आसपास ग्रामीणों को कुत्ते मंडराते दिखे तब इसका पता चला और फिर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जांच अधिकारी एएसआई राजेश के अनुसार पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि पैदा होने के बाद किसी ने बच्चे को तालाब में फेंक दिया और डूबने से उसकी मौत हो गई। एएसआई राजेश ने बताया कि पुलिस नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराएगी और उसका डीएनए सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
भोपाल।भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर एक निर्माणाधीन अस्पताल की छत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान 33 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह शहर के न्यू शारदा नगर इलाके में हुई। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के मालिक अंशुल जॉन लोहे की छड़ पर लगा तिरंगा लगा रहे थे तभी वह फिसल कर गिर गए और लोह की छड़ बिजली आपूर्ति लाइन के संपर्क में आ गई। उन्होंने बताया कि जॉन अपनी पत्नी और चार साल के बेटे के साथ इमारत की तीसरी मंजिल पर बने आवास में रहता था। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद जॉन की पत्नी ने उसे छत पर पड़ा हुआ देखा और उसे पास के अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इसी तरह की एक घटना में शनिवार शाम को खरगोन जिले में हुई जहां एक दुकान पर तिरंगा लगाते समय करंट लगने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मोहन पटेल लोहे की छड़ पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को लगा रहे थे तभी मकान की छत पर बिजली की आपूर्ति लाइन के संपर्क में ध्वज की छड़ के टकराने के बाद करंट लगने से उनकी मौत हो गई -
समस्तीपुर (बिहार)। जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव में सोमवार की रात कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बीमार है। बीमार युवक को कल्याणपुर के प्रखंड स्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विक्रम कुमार (21) व राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है जबकि मुन्ना कुमार (19) बीमार है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवकों ने गांव में ही शराब पी थी जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें कल्याणपुर के प्रखंड स्तरीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटे बाद विक्रम कुमार की मौत हो गई। वहीं बाद में राहुल कुमार ने भी दम तोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत का बताया कि चकमेहसी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने पर मौत की कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर नकली शराब का मामला उजागर होता है तो निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -
नयी दिल्ली। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 150 स्मारकों के परिसर में रोशनी वाले सभी स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज स्थायी रूप से फहराया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थान जहां रात में तिरंगे के खंभों को रोशन करने का कोई प्रावधान नहीं है, वहां शाम को तिरंगा उतारा जाएगा और सुबह फिर से फहराया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''बिहार में शेर शाह सूरी के मकबरे से लेकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले और लेह के तिसारू स्तूप से लेकर दक्षिण भारत में वेल्लोर किले तक, देश भर में 150 एएसआई स्मारकों पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। यह निर्णय लिया गया है कि ये सभी तिरंगे स्थायी रूप से इन स्मारकों पर रहेंगे, सिवाय उन स्थलों को छोड़कर जहां झंडे अंधेरे के बाद उजाले का प्रावधान नहीं है।'' अधिकारी ने कहा, ''ध्वज संहिता के प्रावधानों के अनुसार तिरंगा अंधेरे में नहीं फहराया जाता है। इसलिए, इन स्थलों पर शाम को झंडा उतारा जाएगा और सुबह फिर से फहराया जाएगा।'' अधिकारी ने कहा, ''आधिकारिक तौर पर, तिरंगे की थीम वाली रोशनी अब खत्म हो जाएगी और नियमित रोशनी पहले की तरह बहाल हो जाएगी। लेकिन, एएसआई के कुछ स्थलों पर यह कुछ और दिनों के लिए रहेगी।'' एएसआई द्वारा पूरे भारत में वर्तमान में कुल 3,693 संरक्षित विरासत स्थल हैं। -
नयी दिल्ली। बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी राज्य इकाई में प्रमुख पदों पर बदलाव कर सकती है और नए चेहरों को प्रमुख जिम्मेदारी सौंप सकती है। ऐसे संकेतों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में मंथन किया और भावी रणनीति पर चर्चा की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा का शीर्ष नेतृत्च विधानसभा और विधानपरिषद में पार्टी के नेताओं के साथ ही संगठन में भी प्रमुख पदों पर बदलाव की दिशा में काम कर रहा है। पार्टी उन विधानसभा क्षेत्रों में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है, जहां अभी तक वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड के छोटे सहयोगी के रूप में काम करती रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नौ अगस्त को राजग से नाता तोड़ने के बाद भाजपा की यह पहली बड़ी बैठक है, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जद(यू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने जनादेश का अपमान किया है और पिछले दरवाजे से ‘‘लालू राज'' का प्रवेश कराया है। ज्ञात हो कि भाजपा के नेता ‘‘लालू राज'' का उल्लेख पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 15 वर्षों के कार्यकाल के लिए करते हैं और इस दौरान कुशासन रहने का आरोप लगाते हैं। जायसवाल ने दावा किया कि गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘‘मसीहा'' मानते हैं और भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 में से 35 सीटें जीतेगी। ज्ञात हो कि जद (यू) ने पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ हाथ मिला लिया था और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी अब उन समुदायों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आक्रामक रुख अख्तियार करेगी, जो वह अभी तक जद (यू) के कारण नहीं करती थी। उसका जोर खासकर अति पिछड़ा और दलितों के एक वर्ग को लुभाने पर होगा, जिन्हें मुख्यमंत्री कुमार की मजबूती का प्रमुख आधार माना जाता है। पार्टी का जोर पूरे राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने का भी रहेगा क्योंकि जद(यू) के साथ गठबंधन के कारण वह आधे के करीब सीटों पर ही उम्मीदवार खड़े करती थी। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में शाह और नड्डा के अलावा भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष भी शामिल थे। बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय के अलावा वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव तथा बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी भी इसमें उपस्थित थे। इनके अलावा संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी तथा पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी इस बैठक में भाग लिया। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की भावी रणनीति पर भी चर्चा की गई। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही अपनी मंत्रिपरिषद में विस्तार किया है। उनकी मंत्रिपरिषद में 31 विधायकों को शामिल किया गया है। इनमें ज्यादातर सदस्य राजद के हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित नयी सरकार में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। कुमार के दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हुआ।
-
दिल्ली/जम्मू। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया, लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जम्मू और कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर गांधी ने आज़ाद के करीबी माने जाने वाले विकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। आजाद कांग्रेस के 'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य हैं। यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है। आजाद को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था।
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पूर्व पीडीपी नेता तारिक हामिद कर्रा को अभियान समिति के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। नियुक्तियों को सार्वजनिक किए जाने के कुछ घंटे बाद, सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि आज़ाद ने गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। हालांकि, वानी ने गुलाम अहमद मीर की जगह ली है जिन्होंने आठ साल तक इस पद पर रहने के बाद जुलाई में इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया ने गुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनके स्थान पर रसूल वानी को अध्यक्ष नियुक्त किया। आजाद के करीबी माने जाने वाले वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। बयान में कहा गया है कि सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिये चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) समेत सात समितियों का भी गठन किया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिये समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किये जाने के बाद से ही विधानसभा अस्तित्व में नहीं है। परिसीमन का काम संपन्न हो चुका है। फिलहाल सरकार की तरफ विधानसभा चुनाव की तिथि को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।
-
-
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे शहर के एक थाने में 34 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी ने मंगलवार को कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि घटना वागले एस्टेट डिवीजन के तहत आने वाले श्रीनगर थाने में अपराह्न करीब डेढ़ बजे हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस नायक अनीता भीमराव वावहाल थाने में महिला कर्मियों को आवंटित कक्ष में फंदे से लटकी मिली। अधिकारी के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनीता ने घरेलू कारणों से अपनी जान दी है।
file photo
-
जयपुर। राजस्थान में एक महिला शिक्षक को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। करीब 7 दिन पहले की इस वारदात का वीडियो आज सामने आया है। यह भयावह मामला राज्य के किसी दूर-दराज के इलाके का नहीं, ऐन राजधानी का है। उस महिला का कसूर इतना था कि वह आरोपियों से काफी दिन पहले अपने उधार दिए पैसे मांग रही थी। बुरी तरह झुलसी टीचर ने मंगलवार देर रात हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 अगस्त को जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर रायसर गांव की है। सुबह आठ बजे रैगरों के मोहल्ले में एक स्कूल की टीचर अनीता रेगर (32) अपने बेटे राजवीर (6) के साथ स्कूल जा रही थी। इस दौरान कुछ आरोपियों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। अनीता खुद को बचाने के लिए पास ही में कालू राम रैगर के घर में घुस गई। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर अनीता को आग लगा दी। महिला चीखती, चिल्लाती रही, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। जयपुर ग्रामीण के एएसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने आरोपियों के नाम बताए हैं। जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी। - नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में मंगलवार को 70 वर्षीय एक महिला और उसकी बहु अपने घर में मृत पाई गईं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान विमला देवी और डोली राय (45) के रूप में की गई है।अधिकारी के मुताबिक, मृतक महिलाओं का परिवार पूजा सामग्री का व्यवसाय करता था।उन्होंने बताया कि डोली के बेटे सार्थक और शशांक दो-तीन दिन के लिए ऋषिकेश और मनाली घूमने गए थे। वापस आने पर उन्होंने मां और दादी का शव देखा तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।अधिकारी के अनुसार, वेलकम पुलिस थाना क्षेत्र में दोनों महिलाओं की मौत के संबंध में सोमवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण चाकू से किया गया वार प्रतीत होता है। मामले की जांच जारी है।
-
रोहतक। हरियाणा के जिला रोहतक के गांव मदीना से मोखरा रोड पर आराम कर रहे गाड़ी चालक को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया। घटना उस समय हुई जब बिस्किट फैक्ट्री का ड्राइवर सामान लेकर गांव मोखरा मदीना जा रहा था और बीच रास्ते में आराम करने लगा। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार पिस्तौल दिखाकर 2900 रुपये व मोबाइल छीन ले गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार झज्जर के गांव डीघल निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिस्किट फैक्ट्री में ड्राइवर की नौकरी करता है। सोमवार को वह गाड़ी लेकर मोखरा मदीना बिक्री के लिए जा रहा था। बीच रास्ते में मदीना से मोखरा रोड पर पुल के नीचे गाड़ी खड़ी करके आराम करने लगा। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन आरोपी युवक आए।
मोटरसाइकिल सवार आरोपी युवकों ने उसके पास आए और एक ने पिस्तौल तान दी। वहीं दूसरा युवक मारपीट करने लगा। वहीं जेब में रखे 2900 रुपए व मोबाइल छीन लिया। आरोपित युवक घटना को अंजाम देकर बहुअकबरपुर की तरफ भाग गए। वहीं आरोपी युवक जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। जिसके बाद आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। -
अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक चालक को रौंद दिया। डंपर के पहिए नीचे कुचले जाने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त हाउसिंग बोर्ड अंबाला निवासी करीब 56 वर्षीय श्रीभगवान पुत्र जिले सिंह के रूप में हुई है। श्रीभगवान हाउसिंग बोर्ड से बलदेव नगर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बलदेव नगर पुल के नजदीक पहुंचा तो डंपर ने कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बलदेव नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है।
-
वाराणसी। वाराणसी के एक वाटर पार्क में डूबने से क्लास-2 के एक स्टूडेंट की मौत हो गई। बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन सारनाथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस वाटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लाटभैरव सरैयां निवासी सब्जी विक्रेता राजकुमार सोनकर के दो बेटों और तीन बेटियों में दूसरे नंबर का यश आठ साल का था। वह क्लास-2 का स्टूडेंट था। यश सोमवार की दोपहर अपने मुहल्ले के लड़कों के साथ पास के ही दानियालपुर स्थित वाटर पार्क गया था। आरोप है कि वाटर पार्क में नहाने के दौरान यश डूब गया। साथ गए मोहल्ले के लड़कों की सूचना पर परिजन आए और यश को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चे के शव को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन यश के शव को ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिए। उधर, इस घटना के बाद से यश की मां कोमल देवी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यश का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन और मुहल्ले के लोग रात में सारनाथ थाने पहुंचे। सभी ने वाटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही धरने पर बैठ गए। सभी का कहना था कि बच्चों को उनके गार्जियन के बिना वाटर पार्क में एंट्री कैसे दे दी गई।
पुलिस ने आश्वस्त किया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वाटर पार्क प्रबंधन से जुड़े दो लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ शुरू की तो यश के परिजन और उसके मुहल्ले के लोग शांत हुए। उधर, इस संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी धरमपाल सिंह ने बताया कि बच्चे की अंत्येष्टि करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश ने पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य समय से पहले हासिल कर लिया है।प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऊर्जा के मामले में स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर होने का आह्वान किया।उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की जरूरत है।’’ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता देश है। हम अपनी अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और गैस जरूरतों का 50 प्रतिशत आयात से पूरा करते हैं।मोदी ने कहा, ‘‘हमें ऊर्जा स्वतंत्रता के लिये सौर ऊर्जा से लेकर हाइड्रोजन मिशन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे कदमों को अगले स्तर पर ले जाने की जरूरत है।’’सरकार तेल आयात पर निर्भरता कम करने के लिये पेट्रोल में एथनॉल मिलाने पर जोर दे रही है। एथनॉल चावल और गेहूं के भूसे, गन्ने की खोई आदि से बनायी जाती है।उल्लेखनीय है कि सरकार ने पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य तय समय से पहले ही प्राप्त कर लिया है। यह लक्ष्य नवंबर, 2022 तक पूरा होना था, लेकिन इसे पांच महीने पहले ही जून में हासिल कर लिया गया है। राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति के तहत संशोधित लक्ष्य के अंतर्गत 2025-26 तक 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है।प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से बीते सात-आठ साल में देश के करीब 50 हजार करोड़ रुपये विदेश जाने से बचे हैं और करीब इतनी ही राशि एथनॉल मिश्रण के कारण किसानों को मिली है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में नयी पीढ़ी की 5जी सेवाएं जल्द शुरू होंगी और डिजिटल भारत का सपना गांवों से गुजरेगा। मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में 5जी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चिप के विकास को बढ़ावा देने समेत गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के जाल को बिछाने और साझा सेवा केंद्रों के जरिये डिजिटल उद्यमिता बढ़ाने की बात कही।उन्होंने कहा, "अब हम 5जी के दौर में प्रवेश कर रहे हैं। इसका बहुत इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम ऑप्टिकल फाइबर को हर गांव में लेकर जा रहे हैं और मुझे पूरी भरोसा है कि डिजिटल भारत का सपना गांवों से गुजरेगा।" प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत के चार लाख साझा सेवा केंद्र गांवों में विकसित हो रहे हैं। देश इस बात पर गर्व कर सकता है कि गांवों में चार लाख डिजिटल उद्यमी तैयार हो रहे हैं और गांव के लोगें की उनसे सेवा लेने की आदत हो रही है।’’गौरतलब है कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी जियो, सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल, गौतम अडाणी के समूह और वोडाफोन आइडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपये में 5जी स्पेक्ट्रम बेची है। मोदी ने कहा हम बार-बार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते है। 'जय जवान जय किसान' का उनका मंत्र आज भी देश के लिए प्रेरणा है। मोदी ने कहा, "बाद में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जय विज्ञान कह कर उस मंत्र में एक कड़ी जोड़ दी थी और देश ने उसको प्राथमिकता दी थी। लेकिन अब अमृतकाल के लिए एक और अनिवार्यता है और वो है जय अनुसंधान......यानी जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान।" उन्होंने कहा कि नवाचार की ताकत देखिये। आज डिजिटल भुगतान मंच यूपीआई भीम (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और डिजिटल वित्तीय लेनदेन में हमारी विश्व में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल भारत अभियान, सेमीकंडक्टर विनिर्माण और 5जी की तरफ जो हम कदम बढ़ा रहे हैं.....यह केवल आधुनिकता की पहचान नहीं है इसमें तीन बड़ी ताकतें समाई हुई है।उन्होंने कहा, "शिक्षा में सम्पूर्ण क्रान्ति, स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति, डिजिटल माध्यम से आएगी और किसी जीवन में बहुत बड़ा बदलाव डिजिटल माध्यम से आने वाला है। एक नया विश्व तैयार हो रहा है। मानव जाति के लिए यह दशक प्रौद्योगिकी का समय है और भारत के लिए तो यह प्रौद्योगिकी-दशक (टेकड) हैं।"मोदी ने कहा कि अटल नवाचार मिशन, ‘इन्क्यूबेशन’ केंद्र (पालना केंद्र) और स्टार्टअप नए क्षेत्रों का विकास कर रहे हैं, युवा पीढ़ी के लिए नए अवसर ला रहे हैं।उन्होंने कहा हमें सौर ऊर्जा से लेकर हाइड्रोजन मिशन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाकर ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है। ‘‘हमें ऊर्जा क्षेत्र में आतमनिर्भर बनने के लिये इन कार्यक्रमों को अगले चरण में ले जाना है।’’मोदी ने कहा कि भारत का औद्योगिक विकास जमीनी स्तर से होगा और हमारे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, रेहड़ी-पटरी वालों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को मजबूत करने की जरूरत है।प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे जोश के साथ लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, "हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। पिछले आठ साल में, आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और मोबाइल फोन के उपयोग से दो लाख करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया गया है।’’







.jpg)


















.jpg)
