- Home
- देश
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पुनरुत्थानशील भारत के सपनों को साकार करने का आग्रह किया है और उन्हें याद दिलाया है कि इसकी जिम्मेदारी उन पर हैं। उन्होंने रविवार को हैदराबाद में दो दिन से जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से तेलंगाना और पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों के कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि वे कई चुनौतियों के बावजूद राजनीति में काम करने के दृढ़ संकल्प से जुड़े हुए हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि काफी राजनीतिक दल अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहें हैं और भारतीय जनता पार्टी को यह देखना है कि वह ऐसा कुछ न करें, जिससे उनके सामने उस स्तर पर पहुंचने का खतरा मंडराने लगे।
प्रधानमंत्री ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे विविधता का सामना करते हुए जनता और प्रशासन के हितों के साथ भारतीय जनता पार्टी के दायरे में स्वयं को लाने के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कहा कि वे भारत को तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की दिशा में आगे ले जाएं। -
नयी दिल्ली. बैंकिंग क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। 2021-22 में ऐसे मामलों में फंसी राशि 41,000 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.05 लाख करोड़ रुपये थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2021-22 में धोखाधड़ी के मामले घटकर 118 रह गए जो 2020-21 में 265 थे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 100 करोड़ रुपये से अधिक गबन राशि के मामलों की संख्या 167 से घटकर 80 रह गई जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में ऐसे मामले 98 से घटकर 38 रह गए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संबंध में धोखाधड़ी के मामलों में फंसी राशि घटकर 28,000 करोड़ रह गई जो 2020-21 में 65,900 करोड़ रुपये थी। निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए यह राशि 39,900 करोड़ रुपये से घटकर 13,000 करोड़ रुपये पर आ गई। इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 22,842 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी हुई, जिसे एबीजी शिपयार्ड एवं उसके प्रवर्तकों ने अंजाम दिया। यह राशि नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गई 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से भी अधिक है। -
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के निघासन मार्ग पर खंभारखेड़ा चीनी मिल के नजदीक एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में सरवन (23), उसकी बेटी लकी (सात), भाभी प्रज्ञा (30) और मां महाराजा (52) की शामिल हैं। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। -
जम्मू. अमरनाथ यात्रा के लिए 8,700 से अधिक तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रविवार को यहां आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ तीर्थस्थल के लिए रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री 326 वाहनों के काफिले में यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। उन्होंने कहा कि बालटाल जाने वाले 2,618 तीर्थयात्री सबसे पहले भगवती नगर शिविर से 121 वाहनों में तड़के साढ़े तीन बजे रवाना हुए, इसके बाद 205 वाहनों से 6,155 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ। वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को दोनों आधार शिविरों - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 48 किलोमीटर के नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 39,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग की पूजा अर्चना की। अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम के लिए रवाना हुए 6,155 तीर्थयात्रियों में 1,924 महिलाएं, 12 बच्चे और दो ट्रांसजेंडर हैं, जबकि बालटाल जाने वाले समूह में 709 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ, 29 जून से घाटी के लिए भगवती नगर आधार शिविर से कुल 31,987 तीर्थयात्री रवाना हुए हैं। इसी दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।
-
कोटा (राजस्थान) . उत्तर-प्रदेश से राजस्थान की ओर अपनी बेटियों से मिलने जा रहे ललितपुर बिजली संयंत्र में काम करने वाले एक उप महाप्रबंधक की राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर कार पलट जाने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के देवरिया के मूल निवासी सतीश कुमार शर्मा (42) कोटा जा रहे थे जहां उनकी बेटियां एनईईटी-यूजी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। शनिवार देर रात उनकी कार बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनिया खल के पास एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में पलटने के बाद तुरंत आग लग गई, लेकिन वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने आग की लपटों में घिरने से पहले कार का शीशा तोड़कर सतीश को वाहन से बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी दलपत सिंह ने कहा कि हालांकि शर्मा के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं और केलवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंपने के बाद इस सबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। -
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुका है और ऐसी पार्टियों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आजकल कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनपर न तो हास्य करना चाहिए और न व्यंग्य करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें, जो उन्होंने किया। विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें।'' प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रमुख हिस्सों के बारे में पत्रकारों को अवगत कराते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य ‘‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय'' है, वहीं आज देश के कई विपक्षी दल वंशवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। प्रसाद के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘परिवारवाद से देश पूरी तरह ऊब चुका है। देश परिवारवादी पार्टियों से भी ऊब चुका है। ऐसे दलों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है।'' मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे लाने का आह्वान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक युवाओं से संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। भाजपा के लोकतांत्रिक चरित्र को लेकर उसकी आलोचना करने वाले दलों पर भी प्रधानमंत्री ने निशाना साधा और कहा, ‘‘हमारी पार्टी पर जो सवाल उठाते हैं, उनका अपना क्या हाल है। उनके संगठनात्मक ढांचे में कितना लोकतंत्र है?'' प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से ‘‘स्नेह यात्रा'' निकालने और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने को भी कहा।
- हैदराबाद,। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी दलों को बिखरा हुआ बताया और कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे है लेकिन ‘‘गांधी परिवार’’ डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पारित राजनीतिक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए शाह ने यह भी कहा कि अगले 30 से 40 साल भाजपा के होंगे और भारत ‘विश्वगुरू’ बनेगा।शाह के संबोधन से जुड़े अंशों को मीडिया से साझा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।उनके मुताबिक शाह ने राजनीति में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण को बहुत बड़ा अभिशाप बताया और कहा कि देश की राजनीति से इनका अंत होकर ही रहेगा।सरमा के मुताबिक शाह ने कहा, ‘‘विपक्ष आज विपक्ष बिखरा हुआ है। कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ाई कर रहे हैं, गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है।’’शाह ने कहा कि आज कांग्रेस हताशा और निराशा में केंद्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना का विरोध करती है, वह चाहे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो, कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या फिर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण हो।उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को 'मोदी फोबिया' हो गया है। वह देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगी है। कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश है।’’शाह ने अपने संबोधन के दौरान गुजरात दंगों पर उच्चतम न्यायालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चीट का उल्लेख किया और इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित इस मामले के खिलाफ मोदी ने 19 सालों तक लड़ाई लड़ी लेकिन एक शब्द भी नहीं कहा।उन्होंने कहा, ‘‘भगवान शंकर की तरह उन्होंने (मोदी) ने विष गले में उतार लिया। एसआईटी की पूछताछ का सामना किया। अपमान सहा लेकिन संविधान के प्रति निष्ठा कायम रखी।’’कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ प्रर्वतन निदेशालय द्वारा उनसे हुई पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ‘‘ड्रामा’’ किया।उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में परिवारों के शासन को हराएगी। file photo
-
नई दिल्ली। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष पवित्र गुफा के दर्शन के लिए न पहुंच पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा, हवन और प्रसाद की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। श्राइनबोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि पुजारी, श्रद्धालु के नाम से पूजा और हवन करेंगे तथा श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रसाद उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि पूजा की बुकिंग होने के बाद श्रद्धालु के पंजीकृत मोबाइल नम्बर या ईमेल पर तिथि और समय के साथ लिंक भेज दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि श्रद्धालू www.shri amarnathji shrine . com के माध्यम से इन ऑनलाइन सेवाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। ऑनलाइन सेवाएं श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती हैं।
-
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने विदेशी अभिदाय विनियमन अधिनियम में संशोधन किया है। संशोधित अधिनियम के तहत विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों को अधिक राशि भारत भेजने की अनुमति और कुछ अन्य रियायतें दी गई हैं। अब सरकार को सूचना दिए बिना दस लाख रुपये तक की राशि संबंधियों द्वारा भेजी जा सकेगी। यदि इससे अधिक राशि भेजी जानी है तो सरकार को तीन महीने पहले इसकी सूचना देनी होगी। पहले यह अवधि तीस दिन थी। संशोधित नियम के अनुसार संगठनों को 'पंजीकरण' या 'पूर्व-अनुमति' श्रेणी के तहत प्राप्त राशि के उपयोग के लिए बैंक खाते खोलने के बारे में सरकार को सूचना देने के लिए भी अधिक समय दिया गया है। विदेशी धन प्राप्त करने वाले संगठनों या व्यक्तियों को प्रत्येक तिमाही आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देने वाला प्रावधान भी हटा लिया गया है। REPRESENTATIONAL IMAGE
-
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव मिलकपुर में एक अनियंत्रित कैंटर ने एक बाइक और साइकिल पर सवार चार लोगों को कुचल दिया। इसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटा भी शामिल हैं। एक घायल की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बवानीखेड़ा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि गांव मिलकपुर निवासी सुनील कुमार (27) रविवार सुबह बाइक पर अपनी मां राजबाला के साथ खेत में फसलों में कीटनाशक दवा का स्प्रे करने के लिए निकला था। इसी प्रकार गांव का ही महिपाल (24) अपने चचेरे भाई अंकित के साथ साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। चारों गांव की गली से भिवानी-हांसी नेशनल हाइवे पर आए तो वहां से गुजर रहे कैंटर ने इनको टक्कर मार दी और चारों को कुचलते हुए निकल गया।
हादसे में बाइक सवार सुनील (27)और इसकी मां राजबाला (50) के अलावा साइकिल सवार महिपाल (24) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अंकित गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे में एक साथ तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। हादसे में तीन की मौत के बाद भड़के लोगों ने भिवानी-हांसी नेशनल हाईवे 148 बी को जाम कर दिया। हादसे की सूचना के बाद बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे।
--- -
मुंबई। एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। नार्वेकर को 164 से वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने विधायकों की गिनती शुरू कराई और भाजपा के राहुल नार्वेकर ने जीत हासिल की। -
अहमदाबाद। गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया और सूरत, बनासकांठा तथा आणंद जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है। सूरत के पलसाणा तालुक में शनिवार सुबह तक 209 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। अधिकारियों ने बताया कि बोरसड तालुक के कुछ गांवों में गुरुवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने आणंद जिले में बारिश से प्रभावित गांवों में 380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
शनिवार को सुबह छह बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। सरकार के राज्य आपात ऑपरेशन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बारिश से सूरत शहर भी प्रभावित हुआ है। जिले के पलसाणा तालुक में सबसे अधिक 209 मिमी. बारिश दर्ज की गयी। सूरत जिले के अन्य तालुकों बरडोली (125 मिमी़), उल्पड (118 मिमी़) और चोरयासी 117 मिमी़ बारिश दर्ज की गयी। एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात के नवसारी, तापी और वलसाड जिलों के अलावा उत्तर गुजरात के बनासकांठा में भी भारी बारिश हुई, खासतौर से देवदर (190 मिमी़), दीसा (120 मिमी.) और अमीरगढ़ (120 मिमी़) में बारिश हुई। दीसा शहर के निचले इलाकों में कई दुकानें जलमग्न हो गईं। सड़कों और अंडरपास में जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूरत शहर के निचले इलाकों में यही हाल है। आणंद जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा, ''बोरसड तालुक में दो गांवों के कुल 380 लोगों को निचले इलाकों में बाढ़ आने के कारण सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इलाके में बारिश रुक गयी है और जल स्तर कम हुआ है, लेकिन करीब 140 लोग अब भी घर नहीं लौट पाए हैं।'' एनडीआरएफ का दल जिले के सिस्वा गांव में भारी बारिश में बह गए एक व्यक्ति की तलाश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। एसईओसी ने कहा कि गुजरात में कुल 251 तालुकों में से करीब 176 में बारिश हुई और उनमें से 39 तालुक में शनिवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान 50 मिमी. बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है। साथ ही दक्षिण तथा मध्य गुजरात के कुछ जिलों तथा सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। - शाहजहांपुर। सरकारी योजना जल जीवन मिशन में बेरोजगार लोगों को नौकरी देने के नाम पर 2300 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में गिरोह के सरगना समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर की साउथ सिटी कॉलोनी में कुछ लोग कार्यालय खोलकर बेरोजगारों को ठगने का काम कर रहे हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर गिरोह के सरगना आरोपी दुर्गेश शुक्ला और आरोपी मिथिलेश प्रजापति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सरकार की योजना "जल जीवन मिशन" के नाम पर बेरोजगारों के लिए अखबार में इश्तहार देते थे तथा योग्यता के आधार पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देते। अभ्यर्थियों से पुलिस सत्यापन आदि के नाम पर 2500 से 5000 रुपये लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाता था और उन्हें जल जीवन मिशन की छपी हुई टी-शर्ट भी ड्रेस के नाम पर देकर गांव में सर्वे का काम दिया जाता था। आनंद ने बताया कि इनके कार्यालय लखनऊ समेत 11 जनपदों में खुले हैं वहां भी यही प्रक्रिया कराते थे। आरोपियों ने बताया कि वे शाहजहांपुर में अब तक 2335 लोगों से नौकरी के नाम पर 40-50 लाख रुपये ठग चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमाम जल जीवन मिशन की छपी हुई टी-शर्ट कई नियुक्ति पत्र मोहरे तथा लैपटॉप बरामद किए हैं पुलिस ने आरोपी दुर्गेश शुक्ला तथा मिथिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- हैदराबाद। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव ''असाधारण परिस्थितियों'' में हो रहे हैं और चुनाव के बाद भी यह लड़ाई जारी रहेगी। अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी द्वारा आयोजित एक बैठक में सिन्हा ने कहा कि चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी भी ''आम सहमति'' में विश्वास नहीं किया, बल्कि केवल ''टकराव'' में यकीन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने फोन पर मोदी से संपर्क करने की कोशिश की। सिन्हा ने कहा कि हालांकि उन्हें सूचित किया गया कि प्रधानमंत्री उपलब्ध नहीं हैं और अब तक उनकी फोन कॉल का कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जब वह अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री थे, तो उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किया जा सकता है। सिन्हा ने समर्थन के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश को राव जैसे नेताओं की जरूरत है। बैठक में मौजूद राव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी सांसदों और अन्य पात्र मतदाताओं से ''अपने विवेक के अनुसार'' मतदान करने की अपील की।
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने उत्तर पश्चिम जिले में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रशांत विहार में एक राहगीर ने सुबह करीब नौ बजे सूचना दी कि इलाके में एक पेट्रोल पंप की चारदीवारी के पास खड़ी कार में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जब पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक कार में चालक की सीट पर शव पड़ा है और उससे दुर्गंध आ रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बाद में कांस्टेबल अमनदीप सिंह के रूप में हुई, जो प्रशांत विहार थाने में तैनात था और आकस्मिक अवकाश पर था। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफर और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ अपराध शाखा की टीम को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिंह के शव को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है और कांस्टेबल के परिवार के आने पर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है कि कांस्टेबल ने यह कदम किस वजह से उठाया।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और अयोध्या समेत 14 जिलों में नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की है। एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है । जारी तबादला सूची के मुताबिक अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को इसी पद पर प्रयागराज, प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, कासगंज के एसपी रोहन पी कनय को एसपी गाजीपुर, कन्नौज के एसपी प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, पीएसी गाजियाबाद के सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, गाजीपुर के एसपी रामबदन सिंह को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर को एसपी गोंडा, गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा को एसएसपी सहारनपुर के पद पर तैनाती की गयी है । सूची में कहा गया है कि मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, मुजफफरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, अमरोहा के एसपी विनीत जायसवाल को एसएसपी मुजफफनगर, अमेठी के एसपी दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर, गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त इलाभारन जी को एसपी अमेठी, गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्र को एसपी मिर्जापुर, के रूप में पदस्थापित किया गय है । इसके अनुसार, कानपुर के पुलिस उपायुक्त बी बी जी टी एस मुर्थी को एसपी कासगंज, वाराणसी के पुलिस उपायुक्त आदित्य लांग्हे को एसपी अमरोहा, मीरजापुर के उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी सेक्टर वाराणसी, बिजनौर के एसपी धर्मवीर को सेनानायक पीएसी मेरठ, कानपुर के पुलिस उपायुक्त संजीव त्यागी को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, अयोध्या, पुलिस अकादमी मुरादाबाद के एसपी विजय ढुल को पुलिस उपायुक्त कानपुर, सीबीसीआई के एसपी राहुल राज को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।
-
अलवर। अलवर के किशनगढ़बास में घासोली गांव के निकट कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे एक ही परिवार के दादी-पोते की मौत हो गई। वहीं इसी परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है।
पुलिस ने बताया कि धारूहेड़ा के निवासी रतिराम अपनी पत्नी प्रेमलता, पौते तुषार व नीतेश के अलावा पौती तन्नू और ड्राइवर नरेश यादव के साथ पांडूपाल दर्शन करने आ रहे थे। धारूहेड़ा से किशनगढ़बास होते हुए पांडूपाल पहुंचना था। लेकिन शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे किशनगढ़बास के निकट घासोली गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
63 साल के रतिराम की पत्नी 60 वर्षीय प्रेमलता व उसके 13 साल के पौते तुषार की मौत हो गई। वहीं 8 साल का पौता नीतेश, 16 साल की पौती तन्नू व ड्राइवर नरेश यादव घायल हो गए हैं। जिनका सीएचसी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि कार रफ्तार में थी। डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी खा गई। इस हादसे में दो की मौत और तीन घायल हुए हैं। -
बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को एक हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। बारिश के कारण अचानक मकान की छत ढह गई। इस दौरान कमरे में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
छत्तरगढ़ थाना अधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह 5 बजे छत्तरगढ़ में हुआ। छोटूराम का परिवार टप्पू सिंह के खेत पर मजदूरी करता है। शुक्रवार रात में परिवार के पांच लोग सो रहे थे। इसी दौरान शनिवार सुबह 5 बजे अचानक छत ढह गई। इस हादसे में 10 साल के राकेश और 8 साल के अनिल की मौत हो गई। पिता छोटूराम ने बताया कि उसके पांच बेटे और एक बेटी घर के अंदर ही सो रहे थे। एक तरफ राकेश और अनिल सो रहे थे, जबकि कुछ फीट दूरी पर ही दूसरे भाई-बहन सो रहे थे। खेत मालिक का बेटा भी वहीं सो रहा था। जबकि वह खेत में पानी देने गया था। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज आई तो आस-पास के लोग भी पहुंचे। मलबे से खेत मालिक के बेटे और दो अन्य बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अनिल और राकेश दोनों मलबे में दबे रह गए। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। दोनों को छत्तरगढ़ के सीएचसी ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। छत्तरगढ़ थाना अधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। -
झज्जर। झज्जर जिले में शनिवार को बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। बाइक चालक के सिर के ऊपर से बस का पिछला टायर गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर के गांव नंगला दखेखा निवासी रणजीत और आगरा के गांव महुआ खेड़ा निवासी हरिओम झज्जर शहर में मजदूरी करने के लिए आए थे। दोनों बाइक पर सवार होकर झज्जर से गांव शेरिया जा रहे थे। बाइक हरिओम चला रहा था। नया बस स्टैंड के पास एक बस ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर आ गिरे। चालक ने बस को रोकने की बजाय भगा दी। इससे हरिओम का सिर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पहले उसे झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया, फिर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। झज्जर सिटी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। -
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि देश की थल सेना और नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। योजना के अन्तर्गत थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी। चार साल बाद इनमें से 25 प्रतिशत तक अग्निवीरों को उनकी योग्यता, इच्छा और फिटनेस के आधार पर नियमित किया जाएगा। शेष 75 प्रतिशत अग्निवीर 11 से 12 लाख रुपए के सेवानिधि पैकेज के अधिकारी होंगे। दूसरा करियर शुरू करने के लिए उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र और बैंक ऋण भी दिए जाएंगे। भर्ती 90 दिन में शुरू हो जाएगी और अग्निवीर पुरस्कार, पदक और बीमा के भी हकदार होंगे। पहले चार साल में सैनिकों को 30 से 40 हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा।
-
नई दिल्ली। अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने ऑटोनोम्स फ्लाइंग टेक्नालॉजी डिमोंसट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है। यह उड़ान कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एरोनाटिकल टेस्ट रेंज में की गई।
इसके साथ ही भारत के गोपनीय मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल-यूसीएवी का सफल परीक्षण कर एक उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इसे स्टील्थ विंग फ्लाइट टेस्ट बेड- स्विफ्ट भी कहा जाता है। यह कार्यक्रम भारत के पांचवीं पीढी के स्टील्थ फाइटर एडवांस मीडियम कम्बेट एयरक्राफ्ट विकसित करने से संबंधित है।
यह उड़ान पूरी तरह से स्वचलित थी। विमान ने स्टीक उड़ान भरी तथा टेकऑफ और टचडाउन भलीभांति हुआ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल उड़ान के लिए डीआरडीओ को शुभकानाएं दी। उन्होंने कहा कि यह स्वचलित विमान निर्मित करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे सैन्य प्रणाली के संदर्भ में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढा है। -
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज तेलंगाना के हैदराबाद में होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बैठक के सभी सत्रों में भाग लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में 18 वर्ष बाद हो रही है। बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कल शाम महासचिवों के साथ बैठक की। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज शाम होगी। कार्यकारिणी की बैठक में 340 प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। इनमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी सत्रों में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे। बैठक कल शाम तक चलेगी।
प्रधानमंत्री कल शाम सिंकदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तेलंगाना के 35 हजार पोलिंग बूथों से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता भी विजय संकल्प रैली में उपस्थित रहेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तेलंगाना के निर्माण में भाजपा के योगदान को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
इस बीच, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संपर्क अभियान के तहत 119 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है। - अमृतसर। अमृतसर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने गुरुवार को कुछ समय के लिए उड़ान संचालन को तब निलंबित कर दिया जब उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि एक विमान में बम है जो यहां सिंगापुर से उतरा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने विमान में तलाशी अभियान चलाया और विमान से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।पुलिस ने कहा कि हवाईअड्डा निदेशक को शाम करीब पांच बजे बम होने की झूठी कॉल आई। गुरुवार को हवाईअड्डे पर उतरने वाली उड़ान सिंगापुर के लिए शाम 7.40 बजे फिर से उड़ान भरने वाली थी। हवाईअड्डा निदेशक ने कहा कि फोन आने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया और विमान से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि विमान को सिंगापुर के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई।
-
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ गुफा में की बाबा बर्फानी की पूजा
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के मौके पर बृहस्पतिवार को पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पूजा की और सभी के लिए शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। उपराज्यपाल ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि श्री अमरनाथ जी का दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए देश भर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं लिए यह तीर्थयात्रा सुरक्षित और यादगार होगी।” बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना के मद्देनजर सरकार और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने इस वर्ष यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर सभी इंतजाम किए हैं। श्रद्धालु श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से सुबह और शाम की आरती के सीधा प्रसारण के जरिए गुफा मंदिर में बर्फ से बने पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों के अलावा, मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, एसएएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार और सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने भी पूजा की। - नयी दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक (एसयूपी) की वस्तुओं पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना या पांच साल तक की जेल हो सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 19 चिन्हित एसयूपी वस्तुओं पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाली इकाइयों को 10 जुलाई तक चेतावनी नोटिस जारी करेगी और उसके बाद बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली सरकार एकल उपयोग वाली प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लागू करने और लोगों को विकल्प मुहैया कराने पर समान रूप से ध्यान देगी।राय ने यहां त्यागराज स्टेडियम में एसयूपी वस्तुओं के विकल्प को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय मेले की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), राजस्व विभाग और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम निरीक्षण करेंगी और 10 जुलाई तक प्रतिबंध का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी करेंगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘10 जुलाई के बाद दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत एक लाख रुपये तक का जुर्माना या पांच साल तक की जेल या दोनों हो सकते हैं।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘कई लोगों का मानना है कि डीपीसीसी, राजस्व विभाग और एमसीडी की टीमों का गठन, जुर्माना लगाने और (दोषी) इकाइयों को बंद करने से प्रतिबंध सफल हो जाएगा। हमारी सरकार अलग तरह से सोचती है। हमारा उद्देश्य प्रतिबंध लागू करने से पहले लोगों को विकल्प प्रदान करना है।’’













.jpg)
.jpg)








.jpg)

.jpg)

.jpg)