- Home
- देश
- फिरोजाबाद (उप्र). जिले के टूंडला क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास कारखाने से मजदूरी कर लौट रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नगला सिंघी थाना क्षेत्र के नगला शिवलाल निवासी शैलेंद्र (25) और उसका भाई योगेश (21) फिरोजाबाद स्थित एक कांच फैक्टरी में मजदूरी कर आज सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में टोल प्लाजा के पास दोनों भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई जिनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
- जयपुर . राजस्थान के बाड़मेर और जयपुर जिलों में दो अलग अलग हादसों में पानी में डूबने से दो महिलाओं और उनके दो बेटों की रविवार को मौत हो गई। चौहटन थाने के प्रभारी भूटाराम बिश्नोई ने बताया कि केरनाड़ा गांव स्थित एक घर में बने पानी के टांके में रविवार सुबह तीन वर्षीय कृष्ण कुमार गिर गया जिसे बचाने के लिए उसकी मां चतरू प्रतापत (25) टांके में कूद गई जिससे मां-बेटे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। थार रेगिस्तान (राजस्थान) में बारिश के पानी को इकठ्ठा करने के लिए पारम्परिक तकनीक से एक बड़ा गड्ढा बनाया जाता है। इसे टांका कहा जाता है। राजधानी जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र के शक्कर खावदां गांव में एक महिला खेत में बने कुएं से पानी निकालते समय उसमें गिर गई और उसकी आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा उसका बेटा उसे बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सोना देवी (50) और उसके बेटे गिर्राज (25) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।
- पुणे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का रविवार को उद्घाटन किया और एक काउंटर से स्वयं टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा की। मोदी ने कुल 32.2 किलोमीटर लंबी परियोजना के 12 किलोमीटर के हिस्से का गरवारे मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन किया और इस स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की। मोदी ने 10 मिनट की इस यात्रा के दौरान मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दृष्टिहीन लोगों समेत दिव्यांगजनों से बातचीत की। गरवारे स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होने से पहले मोदी ने वहां लगाई गई परियोजना की एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। मेट्रो परियोजना के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग में दो मेट्रो लाइन पर गरवारे कॉलेज से वनाज (पांच किमी) तक और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निकाय से फुगेवाड़ी (सात किमी) तक प्राथमिकता वाले दो खंड शामिल हैं। पुणे मेट्रो परियोजना की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।
- नयी दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक दौड़ का आयोजन किया। ‘आजादी का अमृत महोत्सव' आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। पांच किलोमीटर की दौड़ राष्ट्रपति भवन के प्रांगण से शुरू हुई और राष्ट्रपति भवन खेल परिसर जाकर समाप्त हुई। इसने कहा कि राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रपति सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ में भाग लिया।
- अमृतसर। पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिसमें बीएसएफ के पांच कर्मियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। इस दौरान गोलीबारी करने वाले कर्मी की भी मौत हो गई। IG बीएसएफ अमृतसर, आसिफ जलाल ने जानकारी दी कि ये घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुई है, एक कांस्टेबल ने गोली चलाई है जिसमें BSF के पांच जवानों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल है।इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न साढ़े नौ से पौने 10 बजे के बीच उस समय हुई, जब कांस्टेबल सातेप्पा एस. के. ने अपनी सर्विस राइफल से अपने पांच कर्मियों पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी और इस दौरान आरोपी सातेप्पा की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा चौकी से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई।बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने स्वयं को गोली मारी या वह किसी अन्य की गोलीबारी में मारा गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने काम के घंटों को लेकर स्पष्ट रूप से गुस्से में थे और उसने परिसर में खड़े कमांडिंग ऑफिसर के वाहन पर भी गोलियां चलाईं।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर में बल के एक शिविर पर एक जवान की गोलीबारी में पांच बीएसएफ कर्मियों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।गोलीबारी में घायल हुए छठे जवान की स्थिति गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है। गोलीबारी की चपेट में आने वालों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रैंक के कर्मी शामिल हैं।प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है ।
- पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के बाद रविवार को कहा कि केंद्र सरकार मेट्रो रेल समेत सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पुणे मेट्रो परियोजना की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। श्री मोदी ने शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखने और उनका उद्घाटन करने के बाद यहां एमआईटी कॉलेज मैदान में एक जनसभा में कहा, ‘‘आज मुझे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और उनकी आधारशिला रखने का अवसर मिला। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे पुणे मेट्रो की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज आपने इस परियोजना के उद्घाटन के लिए मुझे आमंत्रित किया।’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इससे पहले (पूर्ववर्ती सरकारों में) परियोजना की आधारशिला तो रखी जाती थी, लेकिन यह पता नहीं चलता था कि उस परियोजना का उद्घाटन कब हुआ।’’ श्री मोदी ने कहा कि पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन यह संदेश देता है कि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से मेट्रो से यात्रा करने की अपील की।श्री मोदी ने कहा कि तेजी से शहरीकरण हो रहा है और 2030 तक देश की शहरी आबादी 60 करोड़ से अधिक हो जाएगी।उन्होंने कहा, ‘‘शहरों की बढ़ती आबादी से कई अवसर पैदा होते हैं, लेकिन साथ ही कई चुनौतियां भी खड़ी होती हैं। शहरों में पुल एक सीमित संख्या में बनाए जा सकते हैं। बढ़ती आबादी के साथ कितने पुल बनाए जा सकते हैं और हम सड़कों का चौड़ीकरण कैसे करेंगे?’’ श्री मोदी ने कहा, ‘‘ऐसे में हमारे पास एकमात्र विकल्प सार्वजनिक परिवहन है और इसीलिए हमारी सरकार सार्वजनिक परिवहन एवं मेट्रो रेल कनेक्टिविटी में सुधार को महत्व दे रही है।’’उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली और एक या दो अन्य शहरों में मेट्रो ट्रेन थीं, लेकिन अब देश के दो दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से पहले पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया और एक काउंटर से स्वयं टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा की। श्री मोदी ने कुल 32.2 किलोमीटर लंबी परियोजना के 12 किलोमीटर के हिस्से का गरवारे मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन किया और इस स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की। श्री मोदी ने 10 मिनट की इस यात्रा के दौरान मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दृष्टिहीन लोगों समेत दिव्यांगजनों से बातचीत की। गरवारे स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होने से पहले मोदी ने वहां लगाई गई एक परियोजना प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।मेट्रो परियोजना के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग में दो मेट्रो लाइन पर गरवारे कॉलेज से वनाज (पांच किमी) तक और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निकाय से फुगेवाड़ी (सात किमी) तक प्राथमिकता वाले दो खंड शामिल हैं।
-
नई दिल्ली। बेंगलुरू की राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं में विकसित और डिजाइन किए गए पहले स्वदेशी उडान प्रशिक्षक हंस-एनजी ने पुदुच्चेरी में समु्द्र स्तरीय परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। ये परीक्षण पिछले महीने की 19 तारीख से शुरू हुए थे और कल सम्पन्न हो गए। पहले दिन यह विमान एक सौ 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डेढ घंटे में एक सौ चालीस समुद्री मील की दूरी तय करते हुए पुदुच्चेरी पहुंचा। वहां 18 घंटे की उडान पूरी करने के बाद कल बेंगलुरू लौट आया।
-
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई। डिलीवरी ब्वॉय व उसके पिता अलग-अलग बाइक से घर के लिए लौट रहे थे। सामने से गन्ने से भरी टॉली को खींच कर ला रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया था, लेकिन पुलिस ने अब चालक को तलाश करके गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
रोहतक के गांव टिटोली निवासी सुरेश ने पुलिस को बताया है कि उनका बड़ा बेटा विनय ( 27 ) फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है। बेटा और वह अलग-अलग बाइक पर रोहतक से गांव की ओर लौट रहे थे। बेटा अपनी बाइक पर आगे चल रहा था। तभी सामने से गन्ने से भरी ट्रॉली को लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर ने विनय की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विनय बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। विनय को गंभीर चोटें आईं, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके से भागे ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता के बयानों पर केस दर्ज कर लिया गया है। - जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक वाहन में सवार लोग पंजाब से श्रीनगर की ओर जा रहे थे और यह हादसा मानसर में जमोदा के पास हुआ।धिकारियों ने कहा कि जमोदा के पास चालक ने एसयूवी से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह खाई में जा गिरी। एसयूवी में छह लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने पांच लोगों के शव बरामद किए हैं, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
- नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर शनिवार सुबह दिल्ली के हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे। वायुसेना ने यह जानकारी दी।दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक वायु सेना की 10 विशेष उड़ानों के जरिए 2,056 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। इसके अलावा यूक्रेन के पड़ोसी देशों को 26 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी है।’’बयान में कहा गया है कि भारतीयों को वापस लाने के लिए आईएएफ के तीन सी-17 मालवाहक विमान शुक्रवार को हिंडन वायु सैनिक अड्डे से रवाना हुए थे, जो 629 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार की सुबह वापस लौटे।इसमें कहा गया है, ‘‘वायु सेना के ये विमान रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से इन भारतीयों को लेकर लौटे हैं। इन विमानों के जरिये भारत की ओर से इन देशों को 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी।’’
- चेन्नई। पार्टी से संबंधित मसलों पर वी. के. शशिकला के साथ बैठक करने के एक दिन बाद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेष कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के भाई ओ. राजा को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। अन्नाद्रमुक समन्वयक पन्नीरसेल्वम एवं सह-संयोजक के पलानीस्वामी ने यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि राजा को पार्टी के अनुशासन को भंग करने एवं पार्टी सिद्धांतों के विरूद्ध काम करने को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। बयान के मुताबिक राजा की भांति ही थेनी जिला इकाई के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता को लेकर बर्खास्त कर दिया गया है। अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जे जयललिता की करीबी शशिकला को सालों पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था। शशिकला चार मार्च को दक्षिण तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर गई थी और इस दौरान वह अपने समर्थकों से मिलीं। राजा तिरुचेंदूर शहर में उनसे मिले थे और दोनों के बीच पार्टी से संबंधित मसलों पर चर्चा हुई थी।
-
नई दिल्ली। ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत अब तक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के जरिये करीब 10 हजार 800 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज कहा कि 43 विशेष उड़ानों से नौ हजार 364 से अधिक यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाला गया है। परिवहन विमान सी-17 की सात उड़ानों से अब तक एक हजार 428 यात्रियों को स्वदेश लाया गया है। सी-17 विमानों के जरिये नौ हजार सात सौ किलोग्राम राहत सामग्री भी पहुंचाई गई।
मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत आज 17 विशेष उड़ानें भारतीयों को लेकर वापस आई। इनमें नागरिक विमानों की 14 उड़ानें और भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों की तीन उडानें शामिल हैं। नागरिक विमानों के जरिये 3 हजार 142 यात्री जबकि वायुसेना की उड़ानों से 630 भारतीयों को लाया गया। ये उडानें रोमानिया के बुखारेस्ट और सुसेवा, हंगरी के बुडापेस्ट, पोलैंड के रेज़जो और स्लोवाकिया के कोसिसे से संचालित की गई। मंत्रालय ने कहा कि विशेष नागरिक उडानों के जरिये कल 2 हजार दो सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाए जाने की संभावना है। दस उडानें नई दिल्ली पहुंचेगी और एक उडान मुम्बई उतरेगी। बुडापेस्ट से पांच उडानें, रेज़जो से दो, और सुसेवा से चार उडानें संचालित की जायेंगी। -
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि अब तक 97 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राष्ट्र तेजी से सौ प्रतिशत पहली डोज उपलब्ध कराने के लक्ष्य की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बडा टीकाकरण अभियान सबके प्रयास से आगे बढ रहा है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में एक लाख 82 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं। श्री तोमर ने आज ओडिशा में एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए सभी प्रयास कर रही है। श्री तोमर ने कहा कि दस हजार किसान उत्पादक संगठन- एफपीओ छोटे किसानों के लिए बड़ा मंच प्रदान करेगा।
- मुंबई । निजी विमानन कंपनी गो फर्स्ट का एक विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 177 भारतीयों को लेकर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचा। ये सभी भारतीय नागरिक युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए थे।एयरलाइन कंपनी का कहना है कि यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 10 मार्च तक प्रत्येक दिन दो उड़ानों का संचालन किया जाएगा। एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गो फर्स्ट के विमान ने 177 यात्रियों के साथ बुडापेस्ट से गुरुवार को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 58 मिनट पर उड़ान भरी और शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंच गया।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, “यह एक बड़ा मानवीय संकट है। गो फर्स्ट फंसे हुए भारतीयों को स्वदेश वापस लाने और उन्हें उनके प्रियजनों से मिलवाने में मदद करने के लिए और उड़ानों का संचालन करेगा।”एयरलाइन ने कहा कि वह विदेश मंत्रालय की आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त उड़ानें प्रदान करने का भी प्रयास करेगी। गौरतलब है कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।
-
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के खारकिव में भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। उनसे मनोबल बनाये रखने और अन्य भारतीयों के साथ उपलब्ध जानकारी साझा करने को कहा गया है। भारतीय नागरिकों से छोटे-छोटे समूहों में संगठित होने तथा समूह के अनुभवी व्यक्ति के मार्ग दर्शन और सुझाव का पालन करने को कहा गया है। परामर्श में कहा गया है कि ग्रुप समन्वयक या प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ के व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी रहनी चाहिए। विद्यार्थियों के अपने पास जरूरी चीजों की छोटी किट तथा एक सफेद झंडा या सफेद कपड़े का टुकड़ा रखने को कहा गया है जिसे जरूरत पड़ने पर हिलाकर अपने बारे में जानकारी दी जा सके।
लोगों से कहा गया है कि वे अपने बंकर, बेसमेंट या सुरक्षित स्थल से बाहर निकलने से बचें। किसी भी हाल में भीड़-भाड़ वाली जगहों या स्थानीय प्रदर्शनकारियों तक न जाएं। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी देने तथा सेना के वाहनों और सैनिकों के साथ सेल्फी लेने से भी बचें। रक्षा मंत्रालय ने चल रहे युद्ध और हमलों का चित्र लेने से भी मना किया है।रक्षा मंत्रालय ने परामर्श में कहा है कि हवाई और मिसाइल हमले तथा गोलाबारी सहित खतरनाक या कठिन स्थितियां सामने आ सकती हैं। - नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा समय में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक अशांति प्रमुख मुद्दे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाधान तो दूर, इनके बारे में बात तक नहीं करते। उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुछ युवाओं का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘देश के सामने आज बेरोज़गारी, महंगाई और सामाजिक अशांति अहम मुद्दे हैं। इसके चलते युवा वर्ग में बेचैनी और गुस्सा बढ़ रहा है जो अपने आप में एक बड़ी समस्या है। समाधान तो दूर, प्रधानमंत्री इनके बारे में बात तक नहीं करते।’’ राहुल गांधी ने जो वीडियो साझा किया, उसमें कुछ युवक बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
-
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि लगभग 7 हजार भारतीय विशेष यात्री विमानों और भारतीय वायुसेना के विमानों के जरिये यूक्रेन से स्वदेश लौट चुके हैं। मंत्रालय ने कहा है कि छह हजार 200 से अधिक लोगों को विशेष यात्री उड़ानों के जरिये वापस लाया गया है। इनमें से दो हजार 185 वे लोग हैं जिन्हें 10 विशेष यात्री उड़ानों के माध्यम से आज लाया गया है। आज पहुंची उड़ानों में बुखारेस्ट से आई पांच, बुडापेस्ट से आई 2, कोसिसे से आई एक और रेज़ज़ो से पहुंची दो उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय वायु सेना के चार विमान कल दो मार्च की मध्यरात्रि से आज सुबह के बीच सात सौ 98 भारतीयों को लेकर आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा है कि यात्री उड़ानों की संख्या और बढ़ायी जाएगी और अगले दो दिनों में 7 हजार 400 से अधिक लोगों को विशेष उड़ानों के माध्यम से लाए जाने की उम्मीद है। कल लगभग तीन हजार 500 लोगों और 5 मार्च को तीन हजार 900 से अधिक लोगों को वापस लाए जाने की संभावना है। भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' नाम से व्यापक बचाव अभियान चलाया है। विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ सहयोग करते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को जल्दी स्वदेश लाने के प्रयास कर रहा है। चार केंद्रीय मंत्री - हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह इन अभियानों की निगरानी के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में मौजूद हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उद्योग जगत से आयात पर निर्भरता कम करने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ 21वीं सदी के भारत की जरूरत है।मोदी ने उद्योग जगत से कहा कि उन वस्तुओं के आयात में कटौती के प्रयास होने चाहिए जिनका उत्पादन भारत में हो सकता है।उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा ‘दुनिया के लिये भारत में विनिर्माण’ विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज दुनिया भारत को विनिर्माण शक्ति के रूप में देख रही है।’’उन्होंने कहा कि बजट में आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ के लिए की गई घोषणाएं उद्योग जगत एवं भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं।मोदी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान 21वीं सदी के भारत की जरूरत है और यह हमें हमारी क्षमता दिखाने का अवसर देता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक मजबूत विनिर्माण आधार बनाने के लिए पूरी शक्ति के साथ काम करना चाहिए।’’बजट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के लिए किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि भारत जैसा देश केवल एक बाजार बनकर रह जाए। उद्योग को वैश्विक मानकों का पालन करना होगा और प्रतिस्पर्धी बनना पड़ेगा।प्रधानमंत्री ने महामारी और अन्य अनिश्चितताओं के दौरान आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान का जिक्र करते हुए कहा कि युवा और प्रतिभाशाली आबादी से जुड़े लाभ, लोकतांत्रिक व्यवस्था, प्राकृतिक संसाधन हमें ‘मेक इन इंडिया’ की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।उन्होंने ‘जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट’ निर्माण के अपने आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय उत्पादों में किसी प्रकार की खामी नहीं होनी चाहिए और इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में गुणवत्ता महत्वपूर्ण है।मोदी ने कहा कि अगर हम राष्ट्रीय सुरक्षा के परिदृश्य में देखें तो आत्मनिर्भर भारत और भी महत्वपूर्ण है।प्रधानमंत्री ने सेमी-कंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों में नई मांग और अवसरों का उदाहरण दिया, जहां निर्माताओं को विदेशी स्रोतों पर निर्भरता को दूर करने की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसी तरह इस्पात और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों में भी स्वदेशी विनिर्माण के लिए ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों, विशेष इस्पात और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों में ‘मेक इन इंडिया’ समय की जरूरत है और कोयला, खनन तथा रक्षा क्षेत्रों को खोलने से उद्योगों के लिए अपार अवसरों के मार्ग खुले हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि उद्योगों को अपने उत्पादों के विज्ञापनों में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात करनी चाहिए। भारत में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाएं और कुशल मानव संसाधन हैं और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि निर्यात को प्रोत्साहित करने और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एसईजेड कानून में सुधार किए गए हैं।प्रधानमंत्री ने बाजार में उत्पाद की उपलब्धता और उसकी तुलना में भारत में बने उत्पाद के बीच के अंतर का उल्लेख किया और अपनी निराशा जताते हुए कहा कि भारत के विभिन्न त्योहारों के दौरान विदेशों में बने सामग्रियों की आपूर्ति की जाती है जबकि स्थानीय विनिर्माता आसानी से इसे प्रदान कर सकते हैं।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 'वोकल फॉर लोकल' का दायरा दिवाली पर 'दीया' खरीदने से कहीं आगे जाता है। उन्होंने निजी क्षेत्र से अपने ‘मार्केटिंग’ और ‘ब्रांडिंग’ प्रयासों में वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत जैसे कारकों को आगे बढ़ाने के लिए कहा।उन्होंने कहा, ‘‘अपनी कंपनी के उत्पादों पर गर्व करें और अपने भारतीय ग्राहकों में भी गर्व की भावना पैदा करें। इसके लिए कुछ साझा ब्रांडिंग पर भी विचार किया जा सकता है।’’प्रधानमंत्री ने विनिर्माण क्षेत्र की हस्तियों से कुछ क्षेत्रों को अपने हाथ में लेकर उसमें विदेशी निर्भरता को दूर करने के लिए काम करने का आह्वान किया।उन्होंने दोहराया कि इस तरह के वेबिनार बजट प्रावधानों के बेहतर परिणामों के लिए उचित, समय पर और निर्बाध कार्यान्वयन के लिए नीतियों को लागू करने में हितधारकों की आवाज को शामिल करने और एक सामूहिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में सरकार का एक अभूतपूर्व कदम है।
- नयी दिल्ली,। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध कोविड-19 रोधी टीकों की उन शीशियों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मौजूद एक्सपायरी की लंबी अवधि वाली खुराकों से बदलने पर विचार करने को कहा है, जिनके इ्स्तेमाल की अवधि निकट भविष्य में खत्म होने वाली है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि टीकों की बर्बादी न हो।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विकास शील ने हाल ही में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध जल्द इस्तेमाल लायक न रह जाने वाले टीकों के मुद्दे पर एक पत्र लिखा था।इससे पहले भी इस संबंध में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र को निर्देश जारी किए गए थे।केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से यह भी कहा है कि वे निजी टीकाकरण केंद्रों के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी टीकों की उपलब्धता को लेकर नियमित रूप से समीक्षा करें।अतिरिक्त सचिव विकास शील ने पत्र में कहा, “सभी राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों को सप्ष्ट किया जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों के बीच कोविड-19 रोधी टीकों की पुरानी (जल्द एक्सपायर होने वाले टीकों) और नयी (इस्तेमाल की लंबी अवधि वाले टीकों) शीशियों की अदला-बदली को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। कृपया यह सुनिश्चित करें कि सरकारी अथवा निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके की एक भी शीशी बर्बाद न हो।” कोविड-19 रोधी टीकों के आदान-प्रदान का प्रावधान को-विन पोर्टल पर उपलब्ध है।
- नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने बताया कि उसके चार विमान यूक्रेन में फंसे 798 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर ज़ेज़ॉ से लेकर गुरुवार को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचे।वायु सेना ने बताया कि भारतीय वायु सेना का पहला विमान बुखारेस्ट से 200 यात्रियों को लेकर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचा। दूसरा विमान बुडापेस्ट से 210 भारतीयों को लेकर गुरुवार सुबह हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतारा। इसके थोड़ी देर बाद ही, तीसरा विमान 208 नागरिकों के साथ ज़ेज़ॉ से यहां पहुंचा।भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारतीय वायु सेना का चौथा सी-17 विमान सुबह करीब सवा आठ बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचा। उसमें कम से कम 180 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर छात्र थे।’’निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है।बयान में कहा गया, ‘‘ आज, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय वायुसेना के तीन और विमानों का संचालन किया जाएगा।’’भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश ला रहा है।भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘‘ भारतीय वायुसेना के सी-17 परिवहन विमान का उपयोग हाल के दिनों में कई जगह, खासकर अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया है।’’बयान में कहा गया, ‘‘ इन विमानों का उपयोग पिछले साल कोविड-19 के प्रकोप के दौरान ‘ऑक्सीजन कंटेनरों’ के परिवहन के लिए भी किया गया था।’’ युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को स्लोवाकिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया, हरदीप पुरी को हंगरी और वी के सिंह को पोलैंड भेजा गया है। उन्हें भारतीयों के निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है।
- नयी दिल्ली । वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण भारतीय वायु सेना पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा और भारत के दोनों देशों के साथ मजबूत संबंध हैं।सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि (इस समय) भू-राजनीतिक स्थिति कठिन है... रूस के साथ हमारे संबंध बरकरार रहेंगे।’’रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य हमला शुरू किया था। अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने इस हमले के बाद रूस पर कड़े आर्थिक एवं अन्य प्रतिबंध लगाए गए हैं।भारतीय वायु सेना उप प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए तीन विमान रवाना हो गए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीयों को बाहर निकालने के लिए हर रोज चार उड़ान संचालित कर सकते हैं।’’वायु सेना उप प्रमुख ने कहा कि सभी भारतीयों को वापस लाए जाने तक निकासी अभियान दिन-रात जारी रहेगा।
- नयी दिल्ली । रूस ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन के खारकीव, सुमी एवं अन्य संघर्ष वाले इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रास्ता देने के लिये ‘मानवीय गलियारा’ बनाने के वास्ते गहनता से काम कर रहा है।भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन में खारकीव, सूमी और अन्य संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर रूस, भारत के साथ लगातार सम्पर्क में है और जितनी जल्द हो सकेगा, सुरक्षित रास्ता तैयार हो जायेगा ।उन्होंने कहा, ‘‘ हम यूक्रेन में संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए गलियारा और सुरक्षित मार्ग बनाने पर गहनता से काम कर रहे हैं ।’’उन्होंने कहा कि संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से रूसी क्षेत्र तक सुरक्षित गलियारा बनाने के तरीकों पर विचार किया जा रहा है।यह पूछे जाने पर कि यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए गलियारा कब चालू होगा, भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने कहा कि यह जल्द से जल्द होगा ।एक अन्य सवाल के जवाब में अलीपोव ने कहा कि यूक्रेन संकट के मद्देनजर रूस पर लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण भारत को एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली की आपूर्ति करने में कोई बाधा नहीं दिखती है।अलीपोव ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति के आकलन के आधार पर भारत का ‘‘निष्पक्ष’’ रुख सिर्फ इसलिए नहीं है कि वह रूसी हथियारों पर निर्भर है।उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में हमारी स्थितियों को लेकर समन्वय कायम करते हैं और भारत को अपने रुख के बारे में सूचित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति के बारे में भारत के साथ नवीनतम जानकारी साझा करने का हम हरसंभव प्रयास करते हैं ।
- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना चिलकाना क्षेत्र में बुधवार को एक पिकअप वाहन और एक तीन पहिया वाहन की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि 11 अन्य व्यक्ति घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना चिलकाना अन्तर्गत ग्राम कातला में एक तीन पहिया वाहन सहारनपुर से यात्रियों को लेकर चिलकाना की ओर जा रहा था तभी रास्ते में उक्त वाहन की एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया इस दुर्घटना में तीन पहिया वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि तीन पहिया वाहन के पलटते ही आसपास के लोग वहां एकत्र हो गये और उक्त वाहन को सीधा किया। उन्होंने बताया कि तीन पहिया वाहन में सवार 12 व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से तुरन्त ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 21 वर्षीया छात्रा पारूल को मृत धोषित कर दिया। शर्मा ने बताया कि पारूल सहारनपुर की मुन्नालाल डिग्री कालेज में बीए दितीय वर्ष की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक अपने वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गये।
-
नई दिल्ली। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने खारकीव में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वहां बिगडते हालात के मद्देनजर अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें फौरन खारकीव छोड देना चाहिए। भारतीय दूतावास ने उन्हें यथाशीघ्र पेसोचिन, बाबाये और बेजलियूदोवका पहुंचने की सलाह दी है। दूतावास से जारी परामर्श में उन्हें आज स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक इन स्थानों पर पहुंचने को कहा गया है। परामर्श में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक ट्रॉन्सपोर्ट का कोई भी साधन नहीं मिलने पर भी छात्रों को पैदल ही यह छोटा सडक मार्ग तय करना चाहिए।