- Home
- देश
-
नई दिल्ली। झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की उम्मीदवार होंगी। नई दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि पहली दफा महिला जन-जातीय उम्मीदवार को वरीयता दी गयी है। उन्होंने बताया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बीस नामों पर विचार किया और तय किया गया कि ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाए जो पूर्वी भारत से, जन-जातीय और महिला उम्मीदवार हो। श्री नड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपीए के घटक दलों से बातचीत की, लेकिन किसी नाम पर आम सहमति नहीं बनी।
सुश्री मुर्मू ने कहा कि उन्हें अपनी उम्मीदवारी पर आश्चर्य हुआ और यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे संविधान में वर्णित राष्ट्रपति की शक्तियों के अनुसार काम करेंगी। झारखंड की पूर्व राज्यपाल ने कहा कि वे समर्थन जुटाने के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्यों से संपर्क करेंगी।राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान अगले महीने की 18 तारीख को कराया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि सुश्री मुर्मू भारत की एक महान राष्ट्रपति होंगी। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा, निर्धन, शोषित और उपेक्षित लोगों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित किया है। उन्हें बेहतर प्रशासनिक अनुभव है और राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग, विशेष रूप से जिन्होंने गरीबी और कठिनाइयों का सामना किया है, द्रौपदी मुर्मू के जीवन से, प्रेरणा लेते हैं। श्री मोदी ने यह भी कहा कि नीतिगत मामलों की उनकी समझ और संवेदनशील स्वभाव से देश को लाभ होगा।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सुश्री मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाया जाना देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जन-जातीय गौरव नई ऊचांइयों पर पहुंचेगा। श्री शाह ने ट्वीटर पर कहा कि सुश्री मुर्मू ने जन-जातीय समाज में शिक्षा के बारे में जागरूकता के प्रसार और जन प्रतिनिधि के रूप में लंबे समय तक जनसेवा के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले आठ वर्ष के नेतृत्व में महिला अधिकारिता और जन-जातीय पहचान बहाल करने के दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी है। श्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में कहा है कि द्रौपदी मुर्मू अपने प्रशासनिक गुणों और विनम्रता के लिए जानी जाती हैं तथा वे गरीबों और समाज के वंचित वर्गों की भलाई के लिए काम करती रही हैं।डॉ. जयशंकर ने ट्वीट में कहा कि द्रौपदी मुर्मू का नामांकन मोदी सरकार के समावेशी विकास और समृद्धि के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। उन्होंने इसे एक प्रेरणादायी पसंद बताते हुए कहा कि द्रौपदी मुर्मू का अनुभव, संवेदनशीलता और सेवा भावना उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाती है।पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। विपक्षी दलों ने कल नई दिल्ली में बैठक के बाद उनके नाम की घोषणा की। इन दलों ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि उन्होंने श्री सिन्हा की उम्मीदवारी का सर्वसम्मति से फैसला लिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर सहमति बनाने का गंभीर प्रयास नहीं किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बताया कि श्री सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन भरेंगे।बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी, डीएमके के तिरूचि सिवा और अन्य नेता शामिल हुए। -
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि नई अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। भारतीय वायुसेना में पहले बैच की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इस महीने की 24 तारीख से शुरू होगी। नौसेना और थल सेना में पंजीकरण प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से शुरू की जाएगी।
लेफ्टिनेंट जनरल और सैन्य मामलों के विभाग में अपर सचिव अनिल पुरी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि भर्ती प्रक्रिया और रेजिमेंटेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सशस्त्र सेनाओं में युवाओं, प्रौदयोगिकी के जानकार तथा अनुकूलनशील लोगों को भर्ती की जाएगी और प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वीरता पुरस्कार पाने के पात्र होंगे।श्री पुरी ने कहा कि अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 2 3 0 1 3 8 6 5 शुरू किया गया है।एयर मार्शल सूरज कुमार झा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश स्तर पर योग्यता और परीक्षा पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वायुसेना में सभी भर्तियां केवल अग्निवीर वायु के माध्यम से की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगले महीने की 24 से 31 तारीख तक देशभर में 250 केंद्रों पर आनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया इस वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन शुरू की गई हैं। इनके नम्बर हैं - 011-25699606 और 011-25694209एयर मार्शल सूरज कुमार ने कहा कि वायुसेना को युद्ध के योग्य और युद्ध के लिए तैयार रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा किया जाएगा। वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना अग्निवीरों के लिए भर्ती कैलेंडर कल जारी करेगी। उन्होंने बताया कि अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण 21 नवम्बर से आईएनएस चिल्का पर होगा। -
जयपुर। जयपुर के सोडाला इलाके में सोमवार को मिठाई की एक दुकान पर कचौरी में मरी हुई छिपकली मिलने से वहां मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। ग्राहक की सूचना पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को नमूने लेने के लिए दुकान पर भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ग्राहक प्याज की कचौरी खरीदकर खाने लगा। जैसे ही उसने कौर लिया उसे उसे कचौरी में मरी हुई छिपकली का हिस्सा दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी जिन्होंने तुरंत कचौरी की बिक्री बंद कर दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कचौरी में छिपकली मिलने की सूचना पर एक टीम को नमूना लेने के लिए दुकान पर भेजा गया था।
-
गुवाहाटी। असम में सभी प्रमुख नदियों के उफान पर रहने के साथ ही बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा 47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं एवं और 11 की जान चली गयी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा से बातचीत की। असम पिछले एक सप्ताह से विनाशकारी बाढ़ की चपेट में है तथा 36 में से 32 जिलों में 47,72,140 लोग उससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बुलेटिन के अनुसार 11 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 82 हो गई। डर्रांग में तीन, नगांव में दो, कच्छार, डिब्रूगढ़, हैलकांडी , होजाई, कामरूप और लखीमपुर में एक एक व्यक्ति की जान चली गयी। उदालगुरी एवं कामरूप में दो-दो तथा कच्छार, डर्रांग एवं लखीपुर में एक एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने असम की बाढ़ की स्थिति के बारे में पता करने के लिए सुबह से दो बार फोन किया। उन्होंने बताया कि गृहमंत्रालय शीघ्र ही अधिकारियों का एक दल प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेजेगा। उनकी मदद के लिए उनका आभार। '' मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि शाह का पहल कॉल बाढ़ की स्थित के बारे में जानने के लिए था और दूसरा कॉल यह बताने के लिए था कि केंद्रीय दल नुकसान आकलन के लिए शीघ्र भेजा जाएगा। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता देवब्रत सैकिया ने प्रधानमंत्री से उन क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के लिए 20000 करोड़ रूपये का केंद्रीय पैकेज मांगा जो पिछले तीन-चर सालों में बाढ़ के कारण तबाह हुए हैं। उन्होंने राज्य में बाढ़ एवं मृदा अपरदन की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और अन्य राहत सामग्री को हवाई मार्ग से गिराने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सरमा ने दिन में अपने कैबिनेट सहयोगियों और वरिष्ठ जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह निर्देश दिया। मृतकों में नगांव जिले के एक थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो असहाय लोगों की मदद के लिए गए थे, लेकिन बाढ़ के पानी में बह गए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के उनके शव निकाले गए। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 36 में से 32 जिलों में 47,72,140 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सरमा ने अपने मंत्रियों, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और उपायुक्तों के साथ डिजिटल बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जहां बाढ़ की स्थिति गंभीर है और सेना, एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की नौकाएं नहीं पहुंच पाई हैं, वहां राहत सामग्री हवाई मार्ग से गिराई जाए।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक जिले के अधिकारियों को प्रक्रिया संबंधी नियमों से सरोकार नहीं रखना चाहिए बल्कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कुछ क्षेत्रों को राहत नियमावली में शामिल नहीं किया गया है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे राज्य के स्वामित्व वाली प्राथमिकता विकास योजनाओं और मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आएं।'' उन्होंने उपायुक्तों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैयार रखने और बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों में डॉक्टरों की दैनिक यात्रा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में भेजने के लिए एंबुलेंस को पहले से तैयार रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में रात की पाली बढ़ाई जानी चाहिए और वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। सरमा ने अधिकारियों को राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों की मदद से क्षेत्र-वार मेगा स्वास्थ्य शिविरों की योजना बनाने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाढ़ के बाद की बीमारियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने जिलों के उपायुक्तों को बाढ़ का पानी कम होते ही नुकसान का तुरंत आकलन शुरू करने और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सचिवालय में आवश्यक बाढ़ संबंधी कार्यों को छोड़कर सभी संरक्षक मंत्री और सचिव बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी के लिए अपने-अपने जिला मुख्यालयों में होने चाहिए। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य पिछले एक सप्ताह से विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है, जिसमें 127 राजस्व मंडल और 33 जिलों के 5,137 गांव प्रभावित हैं। करीब 1.90 लाख लोगों ने 744 राहत शिविरों में शरण ली है। शिविरों में नहीं जाने वाले प्रभावित लोगों को 403 अस्थायी केंद्रों से राहत सामग्री वितरित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने अब तक करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है -
पटना। बिहार सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि ‘प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा ' (डीएलएड) में दाखिले के लिए संयुक्त ‘कंप्यूटर आधारित परीक्षा' ली जाएगी जिसके आधार पर दो साल के इस पूर्णकालिक प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। राज्य शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को यहां जारी एक परिपत्र के मुताबिक, यह परीक्षा पास करने वालों को ही सरकारी और निजी संस्थानों में डीएलएड में दाखिला मिलेगा। परिपत्र के मुताबिक, सरकारी और निजी संस्थानों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बाद जारी होने वाली योग्यता सूची के आधार पर प्रवेश देना होगा। उसमें कहा गया है कि अब, निजी संस्थान इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कर सकते हैं और बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) को कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने के लिए नोडल प्राधिकरण होगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। बीएसईबी को निर्देश दिया गया है कि वह शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के लिए पाठ्यक्रम में प्रवेश के वास्ते आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर शुरू करें। शिक्षा महकमे में अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि यह परीक्षा अगस्त में होगी।
-
नयी दिल्ली । जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों के निकाय क्रेडाई निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों में कौशल की कमी को दूर करने के लिए ‘निपुण' परियोजना को लागू करेगा। इसके लिए क्रेडाई आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और एनएसडीसी के साथ एक समझौता भी करेगा। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को निर्माण श्रमिकों के कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘निपुण' नाम से एक परियोजना शुरू की है। इसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के कौशल को बढ़ावा देना है। क्रेडाई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह निपुण को लागू करने के लिए अन्य उद्योग हितधारकों के साथ-साथ मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी करेगा। देश के निर्माण क्षेत्र में वर्तमान में पांच करोड़ से अधिक लोग काम करते है।
-
नयी दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं दो व्यक्तियों पर जियो-फेसबुक सौदे के बारे में शेयर बाजारों को सीधे जानकारी नहीं देने पर कुल 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को एक आदेश में कहा कि जियो-फेसबुक सौदे के बारे में शेयर बाजारों को सीधे जानकारी न देकर समाचारपत्र में इसकी जानकारी दी गई थी। इसे सेबी के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज और सावित्री पारेख एवं के सेतुरामन पर संयुक्त रूप से 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है। सेबी के आदेश के मुताबिक, जुर्माने की रकम को 45 दिनों के भीतर जमा करना होगा। सेबी की अधिनिर्णय अधिकारी बर्नाली मुखर्जी ने इस आदेश में कहा कि जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए फेसबुक के 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने के सौदे के बारे में समाचार 24-25 मार्च, 2020 को आया था। लेकिन इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना 22 अप्रैल, 2020 को दी गई थी। -
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) विज्ञान एवें प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मदद से कुतुब मीनार के इर्द-गिर्द सूर्य की गति का खगोल भौतिकी विश्लेषण करेगा। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी। संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अध्ययन यह निर्धारित करेगा कि क्या कुतुब मीनार एक निश्चित कोण पर झुकी हुई है, क्या इसका कोई खगोलीय महत्व है, और 21 जून को दोपहर में मीनार की छाया बनती है या नहीं। इस अध्ययन के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अनुरोध पर वरिष्ठ वैज्ञानिकों की एक टीम बनायी गयी है, जिसमें राष्ट्रीय ताराभौतिकी संस्थान के वैज्ञानिक संचार प्रमुख डॉ. नेरूज मोहन रामानुजम, आर्यभट्ट पर्यवेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र यादव तथा सर्वे ऑफ इंडिया के राजीव ध्यानी शामिल हैं। बयान के अनुसार टीम अध्ययन करेगी और एनएमए अध्यक्ष तरूण विजय को रिपोर्ट सौंपेगी। यह टीम साढ़े 11 बजे से हर दस मिनट पर करीब डेढ बजे तक छाया की लंबाई मापने का प्रयास करेगी। इस अध्ययन से पहले वहां विष्णु गरुड़ ध्वज (लौह स्तंभ) के पास एक योग कार्यक्रम होगा।
-
हजारीबाग (झारखंड)। झारखंड के हजारीबाग में सोमवार को 28 वर्षीय एक माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया जो 15 मामलों में वांछित था। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू क्षेत्र कमांडर अनिल भुइयां उर्फ अनिल रिखियासन ने अपनी .303 राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस के साथ उपायुक्त नेंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चोथे के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भुइयां भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू जोनल कमांडर दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश के दस्ते का एक प्रमुख सदस्य था और उसने लातेहार और हजारीबाग जिलों में कई अपराध किए थे। उन्होंने बताया कि उसे पुनर्वास के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे, जिसमें से 50 हजार रुपये का चेक उसे दे दिया गया है।
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक के चयन के लिए सोमवार को डॉक्टरों के नामों की लंबी सूची की मांग की। आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। एम्स के मौजूदा निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च, 2022 को ही समाप्त होने वाला था। लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। इस साल मार्च में खोज-सह-चयन समिति ने तीन डॉक्टरों के नाम चुने थे और ये तीनों नाम एम्स के शीर्ष निर्णय प्राधिकार ‘इंस्टीट्यूट बॉडी' की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम निर्णय के लिए एसीसी के पास भेजे गये थे। एम्स के जिन तीन डॉक्टरों के नाम की सिफारिश की गई है, वे हैं... एंडोक्रायनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर निखिल टंडन; एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख एवं ऑर्थोंपेडिक विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजेश मल्होत्रा और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद गर्ग। .एसीसी के सक्षम प्राधिकार ने मौजूदा प्रस्ताव को लौटाने और ज्यादा नामों वाली सूची विचार के लिए एसीसी के पास भेजने का निर्देश दिया है।'' कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा 20 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे गए कार्यालयी परिपत्र का हवाला देते हुए उक्त बात कही गई है।
-
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में पति से मामूली बात को लेकर हुये विवाद के बाद एक महिला ने अपनी तीन माह की बेटी को गोद से फेंक दिया, जिससे इस घटना में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने महिला को बच्ची की हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी चंचला आभूषण की अपनी मांग को लेकर पति से नाराज चल रही थी, और पिछले कुछ दिनों से उससे बात नहीं कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब उनके पति कृष्ण कुमार ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने अपनी बेटी को गोद से फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मनिया के थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया, 'महिला के पति द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर, आरोपी महिला को आज गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।' उन्होंने बताया कि घटना 16 जून को जिले के भूरा सुंदरा गांव में हुई थी और महिला के पति ने 17 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। -
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी के सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया मंच की प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुप्रिया की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सुप्रिया ने रोहन गुप्ता का स्थान लिया है। गुप्ता को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
-
नोएडा. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुध नगर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर उगाही करने के आरोप में सूरजपुर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि देवला गांव के रहने वाले राजेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने गाड़ी चेकिंग के नाम पर उससे कहा कि उनकी कार चोरी की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने राजेश से उनका फोन लेकर उसके साथ मारपीट की तथा पिन नंबर पूछकर, फोन पे के माध्यम से उसके खाते से 58,500 रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया, तथा मौके से चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार तथा चाकू बरामद किया है और पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग पुलिसकर्मी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं।
-
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है यूनीफाइड पेमेंट इंटर फेस- यूपीआई के जरिए भुगतान पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान दस खरब अमरीकी डॉलर को पार कर गया और आज भारत विश्व में डिजिटल भुगतान के मामले में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि 2021 में कुल वैश्विक डिजिटल भुगतान में भारत की हिस्सेदारी चालीस प्रतिशत है और भीम-यूपीआई अब सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि वैश्विक ऐप बन गए हैं।
श्री शाह ने कल नई दिल्ली में साइबर संरक्षा और देश की सुरक्षा के बारे में राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया ने न केवल लोगों का सशक्तिकरण किया है बल्कि उनके जीवन में रचनात्मक बदलाव लाने में भी योगदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए एक सौ तीस करोड भारतीय, सरकार से सीधे लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने पिछले सात वर्षों में 23 लाख करोड रुपए सीधे बैंक खातों में अंतरित किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे करीब दो लाख करोड रुपए की बचत हुई है। -
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कल हुए महाराष्ट्र विधान परिषद-एम.एल.सी. के चुनावों में पांच सीटें जीती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी और शिवसेना ने एक-एक सीट जीती, जबकि कांग्रेस कुल 10 सीटों में से सिर्फ एक सीट जीत सकी। एम.एल.सी. की दस सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। भारतीय जनता पार्टी के सभी पांचों उम्मीदवार- प्रवीन दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड चुनाव जीत गए। एन.सी.पी. के उम्मीदवार- राम राजे निम्बालकर और एकनाथ खड़से तथा शिवसेना के आमश्या पडवी और सचिन अहीर भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव जीत गए। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों में से भाई जगताप चुनाव जीत गए, लेकिन चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विरासत शहर, मैसूरू के प्रसिद्ध महल के प्रांगण में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्र का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि योग सिर्फ भारत के लिए नहीं है, बल्कि समूची मानवता के लिए है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ व्यक्त्यिों के लिए नहीं बल्कि, विश्व शांति के लिए है।प्रधानमंत्री ने योग के असीमित लाभ महसूस करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसी प्रक्रिया है, जो मन की शांति को सार्वभौम शांति से जोड़ती है। उन्होंने कहा हमारे पूर्वज ब्रह्माण्ड को समझने के लिए स्वयं को जानने की आवश्यकता पर बल देते थे। आज योग उसे हासिल करने का मार्ग दिखाता है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे योग को जीवनशैली बनाएं।इस अवसर पर आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने कहा कि योग हमारी कला, संस्कृति और परम्परा है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसव राज बोमई ने योग कार्यक्रम के लिए मैसूरू का चयन किए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री योग के माध्यम से समूचे विश्व को एक मंच पर लाने में सफल रहे हैं। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत मैसूरू के शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्ता, कामराज वाडियार और उनकी माताजी प्रमोदा देवी वाडियार भी इस अवसर उपस्थित थीं। योग दिवस के अवसर पर करीब 15 हजार युवाओं ने प्रधानमंत्री के साथ योगासन किए। - नयी दिल्ली। सेना ने सोमवार को अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत सैनिकों को शामिल करने के लिए अधिसूचना जारी की।सेना ने कहा कि नए मॉडल के तहत नौकरी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए सेना की भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है जो जुलाई से शुरू होगा।सेना ने कहा कि ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना में एक अलग रैंक बनाएंगे, जो कि किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा। योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए सेना ने रविवार रात को कहा कि ‘अग्निवीर’ के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या स्रोत को चार साल की सेवा अवधि के दौरान प्राप्त विशिष्ट जानकारी का खुलासा करने पर रोक रहेगी।इसमें कहा गया है कि इस योजना के शुरू होने से चिकित्सा शाखा के तकनीकी काडर को छोड़कर भारतीय सेना के नियमित काडर में सैनिकों की भर्ती केवल उन कर्मियों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने अग्निवीर के रूप में अपनी सेवा की अवधि पूरी कर ली है।सेना ने कहा कि सेवा की शर्तों को पूरा करने से पहले अनुरोध पर किसी अग्निवीर की सेवा से मुक्ति की अनुमति नहीं है। सेना ने कहा, ‘‘हालांकि, सबसे दुर्लभ मामलों में अगर सक्षम प्राधिकारी द्वारा मंजूरी दी जाती है तो इस योजना के तहत लिए गए कर्मियों को सेवामुक्त किया जा सकता है।’’14 जून को घोषित अग्निपथ योजना में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं को केवल चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है। बाद में, सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी। केंद्र की योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।नयी योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले कर्मियों को ‘अग्निवीर’ के रूप में जाना जाएगा। सेना ने कहा कि नयी भर्तियां सेना अधिनियम, 1950 के प्रावधानों के अधीन होंगी और ये अग्निवीर जमीन, समुद्र या हवा में जहां कहीं भी आदेश दिया जाएगा, वहां जाने के लिए उत्तरदायी होंगे।अधिसूचना में कहा गया है कि अग्निवीर को अपनी सेवा अवधि के दौरान अपनी वर्दी पर एक ‘‘विशिष्ट प्रतीक चिन्ह’’ लगाना होगा और इस पर विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। सेना ने कहा कि संगठनात्मक आवश्यकताओं और नीतियों के आधार पर ‘अग्निवीर’ को प्रत्येक बैच में उनकी सेवा की अवधि पूरी होने पर नियमित कैडर में नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।सेना द्वारा जारी दस्तावेज के अनुसार, ‘‘इन आवेदनों पर सेना वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर केंद्रीकृत तरीके से विचार करेगी, जिसमें सेवा की अवधि के दौरान उनका प्रदर्शन शामिल है और अग्निवीरों के प्रत्येक विशिष्ट बैच के 25 प्रतिशत से अधिक को चार साल सेवा की अवधि पूरी होने के बाद नियमित कैडर में शामिल नहीं किया जाएगा।’’दस्तावेज के अनुसार, ‘‘नियमित कैडर के रूप में नामांकित अग्निवीरों को 15 साल की एक और अवधि के लिए सेवा करना आवश्यक होगा और वे, वर्तमान में प्रचलित सेवा के नियम और शर्तों (जूनियर कमीशंड अधिकारी/अन्य रैंक के) द्वारा शासित होंगे।’’सेना ने कहा कि अग्निवीरों को उनके चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद फिर से चुने जाने का कोई अधिकार नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रत्येक ‘अग्निवीर’ को अग्निपथ’ योजना के सभी नियमों और शर्तों को औपचारिक रूप से स्वीकार करना होगा। दस्तावेज के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के कर्मियों के लिए, नामांकन प्रपत्र पर माता-पिता या अभिभावकों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।‘अग्निवीर’ नियमित सेवा करने वालों के लिए 90 दिनों के अवकाश की तुलना में वर्ष में 30 दिनों के अवकाश के लिए पात्र होंगे। चिकित्सकीय सलाह के आधार पर चिकित्सा अवकाश प्रदान किया जाएगा। सेना ने कहा कि अग्निवीरों के मासिक वेतन का 30 प्रतिशत अनिवार्य रूप से एक कोष में जमा किया जाएगा और उतनी ही राशि का योगदान सरकार करेगी।
-
नयी दिल्ली । अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के बारे में कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप समूहों पर रविवार को सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले इस योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ‘अग्निपथ' योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सऐप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, इन समूहों के बारे में या उनके ‘एडमिनिस्ट्रेटर' के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। व्यापक प्रदर्शन के बावजूद अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से इनकार करते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए रविवार को विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों में उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है। -
लखनऊ। सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' को लेकर उत्तर प्रदेश में युवाओं का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। राज्य में इस सिलसिले में हुई हिंसक घटनाओं के मामले में अब तक कुल 387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में राज्य के 14 जिलों में अब तक कुल 34 मुकदमे दर्ज किये गये हैं, जबकि 387 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान के अनुसार, बलिया में सबसे ज्यादा 109 लोग गिरफ्तार किये गये हैं जबकि सहारनपुर में 43, जौनपुर में 41 और अलीगढ़ में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देवरिया से प्राप्त सूचना के मुताबिक, जिले के बरहज क्षेत्र में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव से कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। सहारनपुर जिले में अग्निपथ योजना के खिलाफ कथित तौर पर युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए पांचों युवक विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हैं। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि जिले के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में 'अग्निपथ योजना' के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पांचों की उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें से कोई भी पुलिस या सेना में भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है। ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं। भदोही से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिये जमा हो रहे युवा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा और इस सिलसिले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गोपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। -
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को कहा कि नई दिल्ली स्थित एम्स में 2017 में अलग किये गए सिर से जुड़े जुड़वां बच्चों में से एक जग्गा' की हालत ठीक है। गौरतलब है कि आपस में सिर से जुड़े पैदा हुए इन जुड़वां बच्चों को अलग करने की ‘क्रेनियोपेगस' सर्जरी भारत में पहली बार की गई थी। ओडिशा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जग्गा के स्वास्थ्य की पूरी जांच की गई जिसमें वह स्वस्थ पाया गया। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रख्यात मस्तिष्क रोग एवं स्नायु तंत्र विशेषज्ञ दीपक गुप्ता डॉक्टरों के उस दल के सदस्य थे जिसने जग्गा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जग्गा का जुड़वां भाई कालिया सर्जरी के तीन साल से अधिक समय बाद तक जीवित रहा और 25 नवंबर 2020 को उसकी मौत हो गई थी। जग्गा और कालिया को अलग करने की सजर्री करने वाले डॉ अशोक महापात्र और डॉ दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व वाले दल ने 18 और 19 जून को एससीबी अस्पताल का दौरा किया और जग्गा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जग्गा की उम्र इस समय सात साल की है और उसे मोबाइल फोन से खेलता हुआ पाया गया। ओडिशा के कंधमाल जिले के मिलीपाड़ा गांव के 28 महीने के जुड़वां बच्चों की सर्जरी का प्रथम चरण 28 अगस्त 2017 को किया गया था। यह प्रक्रिया 25 घंटे तक चली थी। सर्जरी के अंतिम चरण को 25 अक्तूबर 2017 को अंजाम दिया गया जो 20 घंटे चली थी।
-
नयी दिल्ली। काबुल में एक गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अफगानिस्तान में रह रहे 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा दिया है। सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इन लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा ‘‘प्राथमिकता के आधार पर'' दिया है। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी में गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में सिख समुदाय के एक सदस्य सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने 100 से अधिक अफगान सिखों और हिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर ई-वीजा दिया है।'' गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से, अफगानिस्तान में प्रतिद्वंद्वी सुन्नी मुस्लिम आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं।
-
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने राजस्थान के बाड़मेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के बालोतरा खण्ड के अधिशासी अभियंता को परिवादी से एक लाख रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि जल जीवन मिशन योजना के तहत करवाये गये कार्यो के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में कुल भुगतान राशि के 25 प्रतिशत कमीशन के रूप में आरोपी अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गुप्ता तीन लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शिकायत का सत्यापन कर रविवार को आरोपी अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गुप्ता को परिवादी से एक लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अधिशासी अभियंता ने परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान दो लाख रूपये रिश्वत के रूप में पूर्व में वसूल कर लिये थे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।
-
नयी दिल्ली। दिल्ली के बाहरी इलाके में एक युवक ने लिव-इन पार्टनर का गला घोंटने के बाद आत्मसर्पण कर दिया। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि युवक ने भलस्वा डेयरी थाने में समर्पण किया। पुलिस ने बताया कि पेशे से श्रमिक आरोपी युवक का नाम विजय है जिसका मृतका से दो साल का एक बच्चा भी है। मृतका की पहचान संतोषी देवी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों अपने नौ बच्चों की परवरिश को लेकर अक्सर झगड़ते रहते थे। अपनी पहली शादियों से विजय और संतोषी, दोनों के चार-चार बच्चे हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शनिवार रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विजय भलस्वा डेयरी थाने आया और संतोषी की हत्या करने की बात कबूल की, जिसका शव स्नान गृह में मिला। डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-
नयी दिल्ली । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने 2022 के अंत तक स्वास्थ्य बीमा योजना ईएसआई को पूरे देश में क्रियान्वित करने का फैसला किया है। अभी कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना पूर्ण रूप से 443 जिलों और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू है। कुल 148 जिले अभी ईएसआई योजना के दायरे में नहीं हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई ईएसआईसी की 188वीं बैठक में देशभर में चिकित्सा सुविधा और सेवा आपूर्ति तंत्र का विस्तार करने का फैसला किया गया। बैठक में ईएसआई योजना को इस साल के अंत तक पूरे देश में लागू करने का निर्णय किया गया। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस साल के अंत तक ईएसआई योजना के तहत आंशिक रूप आने वाले और अभी इसके तहत नहीं आने वाले सभी जिलों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा। बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य सुविधा सेवाएं नए डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय (डीसीबीओ) स्थापित कर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा ईसआईसी ने देशभर में 23 नए सौ बिस्तरों के अस्पताल खोलने का भी फैसला किया है। इनमें से छह अस्पताल महाराष्ट्र, चार हरियाणा, दो-दो तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में स्थापित किए जाएंगे। एक-एक अस्पताल आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में खोला जाएगा। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर डिस्पेंसरियां भी खोली जाएंगी। बयान में कहा गया है कि इन अस्पतालों और डिस्पेंसरियों से बीमित कर्मचारी और उनके आश्रितों को बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
-
खरगोन (मप्र)। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में नर्मदा नदी में नहाने गई 30-वर्षीया महिला की डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सनावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच पद की उम्मीदवार पिंकी केवट की टोकसर गांव के पास नर्मदा नदी में शनिवार की शाम नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘केवट टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों में से एक थीं। प्रथम दृष्ट्या (यह) दुर्घटना लग रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच चल रही है।'' सिंह ने बताया कि उम्मीदवार की मौत के बाद अब टोकसर ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव में निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्यवाही होगी।



























.jpg)