- Home
- देश
- रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (झारखंड एसएससी) की मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में जिला-स्तरीय पदों के लिए क्षेत्रीय/जनजातीय भाषाओं की नयी सूची में भोजपुरी को सिर्फ पलामू और गढ़वा में क्षेत्रीय भाषा का स्थान दिया गया है। झारखंड सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी नयी अधिसूचना में कहा गया है कि पिछले वर्ष 24 दिसंबर को इस निमित्त जारी अधिसूचना को समाप्त करते हुए सम्यक् विचार विमर्श के बाद नयी अधिसूचना जारी की जा रही है और इसमें राज्य सरकार ने पलामू और गढ़वा में ही भोजपुरी को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया है। हालांकि पहले उसने बोकारो तथा धनबाद में भी भोजपुरी को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया था। राज्य सरकार की नयी अधिसूचना में भोजपुरी के साथ मगही को भी पलामू एवं गढ़वा में क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा मगही को लातेहार एवं चतरा में भी क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। इसी प्रकार अंगिका को नयी सूची में दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ में क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। शेष सूची पूर्ववत् रखी गयी है। इससे पूर्व शुक्रवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला था और उनके समक्ष इस मामले में अपना पक्ष रखा था।
- भुवनेश्वर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय ओडिशा दौरा शनिवार को शुरू हुआ। इस दौरान उनका पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान गौड़ीय मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति कोविंद के पहुंचने पर उनकी अगवानी राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की। इस मौके पर अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति कोविंद की पुरी की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले वह 18 मार्च 2018 और पिछले साल 22 मार्च को भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पुरी आए थे। कार्यक्रम के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद शनिवार शाम को 12वीं सदी में बने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम पुरी स्थित राजभवन में करेंगे। अगले दिन सुबह वह श्री चैतन्य गौड़ीय मठ जाएंगे और उसके बाद वह गुंडिचा मंदिर के सामने श्रद्धाबली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150 जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे और फिर पुरी से भुवनेश्वर आएंगे। राष्ट्रपति भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश की 80 फीसदी वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 175 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास' मंत्र के साथ देश 100 प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।'' आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश की करीब 96.5 फीसदी वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। इस आंकड़े के मुताबिक 15 से 18 साल की उम्र वर्ग में दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
- पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) का मामला आने के कई दिनों के बाद पड़ोसी जिले पालघर के वसई विरार इलाके के मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पालघर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रशांत काम्बले ने बताया कि मुर्गी पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) की कुछ मुर्गियां मृत मिली थीं जिसके बाद उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया, ‘‘जांच के नतीजे शुक्रवार रात को आए जिसमें मुर्गियों के एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।'' काम्बले ने हालांकि, दावा किया कि स्थिति गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि पोल्ट्री फार्म की कितनी मुर्गियां मरी हैं।उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के शुरुआत में ठाणे जिले के शाहपुर तहसील स्थित वेहलोली गांव के पोल्ट्री फार्म में करीब 100 पक्षियों की मौत हुई थी जिनके नमूनों की जांच में उन्हें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन ने एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद मुर्गी पालन केंद्रों की करीब 25 हजार पक्षियों को मारने का आदेश दिया था।
- ऋषिकेश। उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में दो हाथियों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में घायल एक हाथी की शनिवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी को हुई लड़ाई में लगभग 45 साल के हाथी को सिर पर कई घाव लगे थे। राजाजी बाघ अभयारण्य के निदेशक अखिलेश तिवारी ने कहा कि सुबह हाथी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लड़ाई में शामिल दूसरे हाथी की 17 फरवरी को ही मौत हो गई थी। तिवारी ने कहा कि शनिवार सुबह वन रक्षकों को सोंग नदी के किनारे हाथी की लाश मिली। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
- अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि अगरतला वायुमार्ग से बांग्लादेश के शहर ढाका और चिटगांव से जुड़ेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगरतला-ढाका और अगरतला-चिटगांव के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगले छह महीने में शुरू होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इन मार्गों पर उड़ानों के संचालन के लिए जल्द ही निविदाएं जारी करेगा जिसमें इच्छुक निजी एयरलाइन भाग ले सकेंगी। देब ने ट्वीट किया, ‘‘अंतत: अगरतला स्थित एमबीबी हवाई अड्डा ढाका और चिटगांव के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए तैयार हो गया है। त्रिपुरा के लोगों के सपने साकार करने की इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूं।'' एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के लिए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय उड़ान से निश्चित रूप से त्रिपुरा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वायु संपर्क के मामले में राज्य नई बुलंदियों पर पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उड़ान से ना केवल बांग्लादेश के लोगों को कई तरह के फायदे होंगे, बल्कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) संजय मिश्र ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय ने इस प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय मार्ग को ‘उड़ान' योजना में शामिल किया है। मिश्र ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इन दो मार्गों पर उड़ानों के संचालन के लिए जल्द ही निविदाएं जारी करेगा जिसमें इच्छुक निजी एयरलाइन भाग ले सकेंगी। मिश्र ने कहा कि महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगामी छह महीनों में शुरू होने की संभावना है, क्योंकि दो वायुमार्गों की पहचान पहले ही की जा चुकी है। एमबीबी हवाई अड्डा के निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शीघ्र शुरू करने का मामला केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उठाया है। कपूर ने कहा कि अभी वह यह नहीं बता सकते कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब से शुरू होंगी, लेकिन हवाई अड्डा इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर जिस नए टर्मिनल भवन का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जनवरी को किया था, उसमें आव्रजन, सीमाशुल्क और आने-जाने के अलग-अलग क्षेत्र समेत हर तरह की सुविधाएं हैं।
- इंफाल। मणिपुर के ईस्ट इंफाल जिले में अज्ञात लोगों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के एक प्रत्याशी के पिता को गोली मार दी। उप मुख्यमंत्री वाई. जयकुमार सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई जब अन्द्रो से पार्टी के उम्मीदवार एल. संजय सिंह के घर पर वह, उनके पिता और कुछ समर्थक चुनाव संबंधित चर्चा कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं और प्रत्याशी के पिता के दाहिने कंधे पर गोली लगी। संजय सिंह के पिता भी एनपीपी के नेता हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी अध्यक्ष कोनराड संगमा ने एक अस्पताल में संजय के पिता से मुलाकात की और घटना की निंदा की। संगमा ने संवाददाताओं से कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इससे कुछ लोगों की परेशानी का स्तर पता चलता है। हम मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलेंगे और इस चुनाव में व्याप्त स्थिति पर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराएंगे। मैं 2002 से मणिपुर में चुनाव प्रचार कर रहा हूं और मैंने ऐसी चुनावी हिंसा कभी नहीं देखी। इसे रोकना होगा।
- जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तेजगति की अनियंत्रित कार और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रि कार खंभे से टकरा गई। पुलिस जांच अधिकारी शंभूसिंह ने शनिवार को बताया कि उदयपुर-नाथद्वारा राजमार्ग पर ओडन के पास एक बाइक को टककर मारने के बाद तेज गति अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार अमित राजघर (30), ओम प्रजापत (14) की मौत हो गई। कार में सवार संदीप पालीवाल (38) के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली । देश के नौ बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग स्टेशनों की संख्या पिछले चार महीनों में ही ढाई गुना तक बढ़ चुकी है। ऊर्जा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत नौ प्रमुख शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बीते चार महीनों में तेजी से बढ़ी है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सरकारी नीति के तहत बड़े शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की कोशिश जारी है। इस बयान के मुताबिक, अक्टूबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 के बीच इन नौ शहरों में 678 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इस तरह इन शहरों में मौजूद सार्वजनिक ईवी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 940 हो गई है। देश भर में अब इनकी संख्या करीब 1,640 हो चुकी है। सरकार ने शुरुआती दौर में 40 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन देने की नीति अपनाई हुई है। इसी क्रम में बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ढांचागत आधार तैयार करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। ऊर्जा मंत्रालय ने गत 14 जनवरी को ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना से जुड़े दिशानिर्देश एवं संशोधित मानक जारी किए थे। इससे ईवी ढांचा खड़ा करने से जुड़ी स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास में बीईई, ईईएसएस, पीजीसीआईएल और एनटीपीसी जैसी सार्वजनिक इकाइयों के अलावा निजी कंपनियों को भी अपने साथ जोड़ा है। इससे अधिक बड़े इलाके में ईवी ढांचागत आधार तैयार करने में मदद मिलेगी और वाहन उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित होंगे।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में 57 साल की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ऑटोरिक्शा में सफर करते समय एक सहयात्री ने उसके सात लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण चुरा लिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार सुबह की है जब पीड़िता एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। डोंबिवली में तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की शिकायत के अनुसार, वह ऑटोरिक्शा में एक बैग लेकर मैरिज हॉल जा रही थी, जिसमें उसके 7.30 लाख रुपये के सोने के आभूषण थे। रास्ते में, एक महिला गंदे कपड़े पहने और एक बच्चे को गोद में लिए हुए थी उसमें सवार हो गयी।“ रिक्शा में पर्याप्त जगह होने के बावजूद अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता के पास बैठने की कोशिश की। वह अज्ञात महिला ऑटोरिक्शा चालक को जानती थी, उसने शिकायतकर्ता महिला से बच्चे को गोद में लेने को भी कहा। थोड़ी देर बाद वह बच्चे को लेकर ऑटोरिक्शा से नीचे उतरी और वहां से चली गयी। बाद में पीड़िता ने अपने बैग की जांच की तो उसके आभूषण गायब मिले। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, अज्ञात महिला ने उसका ध्यान भटकाया और उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- पटना। बिहार के समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक खाली ट्रेन के एक डब्बे में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजकर 13 मिनट पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि रेक बंद अवस्था में थी, इसलिए किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। राजेश ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राजकीय रेल पुलिस तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी । राजेश ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं ।
- नबरंगपुर। ओडिशा के नबरंगपुर जिले में बस के पलट जाने से पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पापड़हांडी प्रखंड के मोकिया के पास सोरिसपदार गांव में हुआ। पुलिस के मुताबिक बस में 45 ग्राम रक्षक (ग्राम राखी) मौजूद थे और वे 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान में तैनाती के लिए कोसागुमुडा ब्लॉक जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी का निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रवीश तिवारी ‘गहरी समझ वाले’ और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया। मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था। वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने रवीश तिवारी के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘गहरी समझ रखने वाले पत्रकार, एक अच्छे इंसान और मेरे प्यारे दोस्त रवीश तिवारी ने शुक्रवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुग्राम के सेक्टर- 20 में आज शाम 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। ओम शांति शांति शांति।’’
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ड्रोन का उपयोग अनेक क्षेत्रों में बदलाव लाने वाला साबित होगा। किसान ड्रोन को नए दौर की क्रांति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कल एक सौ किसान ड्रोन का शुभारम्भ किया। मानेसर में किसानों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य बाजार तक उत्पादों की आसान पहुंच सुनिश्चित कर किसानों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय बढेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 वीं सदी की आधुनिक कृषि की दिशा में यह एक नया अध्याय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई शुरूआत न केवल ड्रोन सैक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इससे असीम संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई नीतिगत फैसलों और इस साल के बजट में प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता दी गई है। इस समय जमीन के मानचित्रण, दवाओं और टीकों की आपूर्ति तथा खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव सहित कई अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। गरूड एयरोस्पेस की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कम्पनी ने अगले दो वर्ष में दो लाख स्वदेश में निर्मित ड्रोन के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार देने और निजी क्षेत्र की मजबूती के लिए अनेक सुधार किए गए हैं।
- नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भौतिक माध्यमों के बजाय ई-ऑफिस माध्यम से फाइलों के आदान-प्रदान का फैसला लिया है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने कहा, ''यूजीसी ने भौतिक माध्यमों के बजाय अब ई-ऑफ़िस माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे न केवल यूजीसी का कामकाज कागज मुक्त होगा बल्कि अधिक कुशल कार्य प्रवाह को भी बढ़ावा मिलेगा।'' कुमार ने इस महीने की शुरुआत में यूजीसी अध्यक्ष का पद संभाला था।
- भोपाल। मध्य प्रदेश वन विकास निगम (एमपीएफडीसी) के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया की शुक्रवार सुबह भोपाल के एक निजी अस्पताल मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटेरिया ने आठ फरवरी को सागर जिले के मंडी बामौरा कस्बे स्थित अपने घर में कीटनाशक पी लिया था। सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तरुण नायक ने पटेरिया की मौत की पुष्टि की। पटेरिया ने सागर जिले के मंडी बामौरा कस्बे में स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था। मृतक के भतीजे सौरभ पटेरिया ने कहा कि उनके ताऊ को पिछले साल नवंबर में हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। सौरभ ने बताया कि इस मामले में चार महीने जेल में रहने के बाद वह जमानत पर रिहा हुए थे और तभी से तनाव में चल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि पटेरिया ने अपने सुसाइड नोट में एक दोस्त पर उन्हें धोखा देने और उनके साथ ठगी करने का आरोप लगाया है।
- गुरूग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये की लूट के मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया समेत तीन लोगों को भगोड़ा घोषित किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत तीनों भगोड़ों की संपत्तियों को कुर्क करने का भी आदेश दिया। अदालत ने जिन तीन लोगों को भगोड़ा घोषित किया है, उनमें सेतिया के अलावा गैंगस्टर विकास लगारपुरिया और चेतन मान शामिल हैं। अदालत के आदेश में कहा गया है, ‘‘इस संबंध में सूचना संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) गुरुग्राम को भेजी जाए। इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई भी शुरू की जाए। गुरुग्राम के विशेष कार्य बल के उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार को मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर इन आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा अदालत में प्रस्तुत का करने का निर्देश दिया जाता है, ताकि अदालत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत कार्यवाही शुरू कर सके।'' पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने तीनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने के लिए अदालत से गुजारिश की थी। गौरतलब है कि लूट की यह घटना पिछले साल चार अगस्त की है, जब गैंगस्टर लगारपुरिया के लोग एक फ्लैट में घुस गए, जहां से एक निजी कंपनी का कार्यालय चल रहा था। वहां से वे लोग करोड़ों रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। एसटीएफ की ओर से दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, लूट करीब 30 से 40 करोड़ रुपये की थी।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए अभी तक छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख टन उर्वरक उपलब्ध कराए हैं जबकि राज्य सरकार ने 3.61 लाख टन की ही जरूरत बताई थी। रसायन एवं ऊर्वरक मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक 17 फरवरी, 2022 तक छत्तीसगढ़ को 4.36 लाख टन उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं। इसकी तुलना में 3.61 लाख टन उर्वरक की ही जरूरत बताई गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने रबी फसल सत्र 2021-22 के लिए 1.50 लाख टन यूरिया, 0.60 लाख टन डीएपी, 0.50 लाख टन एनपीके, 0.26 लाख टन एमओपी और 0.75 लाख टन एसएसपी की जरूरत बतायी थी। इस मांग के अनुपात में 17 फरवरी तक ही करीब 120.8 फीसदी ज्यादा उर्वरक छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने भेज दी है। इस तरह राज्य सरकार के पास 1.85 लाख टन उर्वरक बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए पूर्ववर्ती प्रथा के अनुसार डीयू प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के परिणामों के आधार पर स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले प्रदान करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक अधिसूचना से मिली। यह स्पष्टीकरण स्नातक में प्रवेश ‘सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन इंट्रेंस टेस्ट' (सीयूसीईटी) के परिणामों के आधार पर करने के विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय की पृष्ठभूमि में आया है। डीयू ने अधिसूचना में कहा, ‘‘यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पिछली प्रथा के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के आधार पर होगा। प्रवेश से संबंधित और विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे।'' इस महीने की शुरुआत में, विश्वविद्यालय ने सीयूसीईटी के लिए आठ सदस्यीय एनटीए समन्वय समिति का गठन किया था। इसे एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) कोऑर्डिनेशन कमेटी का नाम दिया गया था। पिछले साल तक, विश्वविद्यालय में अधिकांश स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ अंकों के आधार पर प्रवेश आयोजित किए जाते थे, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं होती थीं।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में आगामी रविवार से झारखंड में तीन दिनों का ‘चिंतन शिविर' का आयोजन करेगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे और इसके साथ ही इस आयोजन की शुरुआत होगी। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने बताया कि यह चिंतन शिविर झारखंड के गिरिडीह जिले में पारसनाथ स्थित जैन तीर्थ केंद्र पर होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों और विशेषज्ञों को भी इस आयोजन में बुलाया गया है ताकि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की जा सके और पार्टी का रुख तय हो सके। उनके मुताबिक, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से तीन दिनों के इस चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है।
- ठाणे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके मंत्रालय को ठाणे रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि उनका मंत्रालय वातानुकूलित उपनगरीय सेवाओं का किराया अधिक होने की शिकायतों के समाधान पर काम कर रहा है। रेल मंत्री ने कहा, ‘ठाणे स्टेशन का पुनर्विकास इसकी विरासत और ऐतिहासिक पहलुओं को प्रभावित किए बिना किया जाएगा। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ठाणे स्टेशन एक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बने।' उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर शहर का दौरा करेंगे।इस बीच, स्थानीय लोकसभा सांसद और शिवसेना नेता राजन विचारे ने वैष्णव से ठाणे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए धन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। विचारे ने रेल मंत्री से ऐरोली-कलवा एलिवेटेड रूट के काम में तेजी लाने की अपील भी की, जिससे ठाणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बोझ में 40 फीसदी तक की कमी आने की संभावना है।
- नासिक। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में देश की पहली चलती-फिरती स्तर 3 (बीएसएल 3) जैव सुरक्षा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए डॉ. पवार ने कहा कि यह प्रयोगशाला स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए एक बड़ी उत्साह की बात है। मंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र ने स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए अबतक क सबसे बड़ा 64,000 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है। केंद्र ऐसी अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। चार और ऐसी प्रयोगशालाएं निकट भविष्य में बनेंगी।'' इस प्रयोगशाला का डिजायन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) ने मुम्बई के जैवसुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनजैड्स के साथ मिलकर तैयार किया था। पच्चीस करोड़ रूपये की लागत से बनी यह प्रयोगशाला अपने आप में एक आत्मनिर्भर इकाई है जहां एकल अभियान के लिए हर प्रणाली एवं उपकरण हैं। आईसीएमआर निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि बीएसएल -3 प्रयोगशाला न केवल भारत बल्कि दक्षिणपूर्व एशिया में पहली ऐसी सुविधा है। डॉ भार्गव ने कहा, “2018 में, एक मोबाइल प्रयोगशाला बनाने का विचार आया। सबसे पहले इसे अमेरिका, जापान और अन्य जगहों से लाने की कोशिश की गई। लेकिन बाद में हमने इसे यहां बनाने का फैसला किया। यह प्रयोगशाला सीडीएस यूएसए से दो कदम आगे है।"
- नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण लगभग 175 करोड के आंकडे तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 फरवरी को 32 लाख से अधिक टीके शाम सात बजे तक लगाये गए। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग में पांच करोड चौंतीस लाख से अधिक टीके पहली डोज के रूप में और दो करोड छह लाख से अधिक दूसरी डोज के रूप में लगाये गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 80 प्रतिशत व्यस्क जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक एक करोड 86 लाख से अधिक एहतियाती डोज लगाये गए हैं।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश ने पात्र वयस्क जनसंख्या के 80 प्रतिशत लोगों को कोविड रोधी दोनों टीके लगा कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका प्रयास के सिद्धांत के साथ भारत शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।ओमिक्रॉन वैरिएंट से उत्पन्न कोविड महामारी की तीसरी लहर में आई कमी के बीच यह उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्र सरकार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लागू प्रतिबंध हटाए जाने की पहले ही सलाह दे चुकी है, क्योंकि देशभर में कोविड स्थिति में काफी सुधार है।
- नई दिल्ली। विज्ञान और तकनीक मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत विश्व में स्टार्टअप के लिए पसंदीदा क्षेत्र बनकर उभर रहा है। नई दिल्ली में आज देश के पहले टेक स्टार्टअप कॉनक्लेव-2022 में डॉक्टर सिंह ने कहा कि भारत के बेहतर आर्थिक परिदृश्य से स्टार्टअप कंपनियों को सुविधाएं मिल रही है जिससे देश वर्ष 2025 तक पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को पाने में सफल होगा।डॉक्टर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप कंपनियों के लिए प्रदान की गई योजनाओं और सुविधाओं के कारण वर्ष 2021 में देशभर में दस हजार स्टार्टअप कंपनियां पंजीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि देशभर की 50 हजार से अधिक स्टार्टअप कंपनियां दो लाख से अधिक रोजगार उपलब्ध करा रही है।
- मुंबई,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें "महान महानायक" और भारत का गौरव बताया। प्रधानमंत्री शुक्रवार को मध्य रेलवे के ठाणे-दिवा खंड पर दो अतिरिक्त रेल लाइनों (पांचवीं और छठी) का उद्घाटन करने और नई उपनगरीय ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ 19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। मैं भारत के गौरव, भारत की पहचान और उसकी संस्कृति के रक्षक को सलाम करता हूं जो एक महान महानायक थे।''