- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि साल के अंत तक 20-25 शहरों और कस्बों में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि नई सेवाओं की शुरुआत के साथ भारत में डेटा कीमतें दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी। भारत में डेटा की मौजूदा कीमतें वैश्विक औसत से काफी कम हैं। वैष्णव ने कहा कि 5जी की तैनाती अगस्त-सितंबर से शुरू होगी।
मंत्री ने कहा कि भारत 4जी और 5जी स्टैक विकसित कर रहा है, और डिजिटल नेटवर्क में दुनिया के लिए एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है। उन्होंने ‘टीवी9 - भारत आज क्या सोचता है' वैश्विक शिखर सम्मेलन में कहा कि कई देश भारत द्वारा विकसित किए जा रहे 4जी और 5जी उत्पादों और प्रौद्योगिकियों को प्राथमिकता देना चाहते हैं। वैष्णव ने बताया कि अवांछित कॉलों के मुद्दे को हल करने के लिए मंत्रालय एक महत्वपूर्ण नियमन पर काम कर रहा है। इसके तहत किसी भी कॉल करने वाले के केवाईसी-पहचान वाले नाम को जाना जा सकेगा। उन्होंने 5जी सेवाओं पर कहा, ‘‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि साल के अंत तक कम से कम 20-25 शहरों और कस्बों में 5जी की तैनाती हो जाएगी।'' 5जी सेवाओं के मूल्य निर्धारण के बारे में पूछने पर वैष्णव ने कहा कि आज भी भारत में डेटा दरें लगभग दो अमेरिकी डॉलर हैं, जबकि वैश्विक औसत 25 अमेरिकी डॉलर है। उन्होंने कहा कि यही प्रवृत्ति अन्य क्षेत्रों में भी होगी। -
नोएडा (उप्र)। नोएडा में एक सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित टुडे होम सोसाइटी में कुमारी अंजलि (23) अपनी सहेलियों के साथ किराए पर फ्लैट में रहती थी। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात अंजलि ने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि सरकार ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, सनथनगर, हैदराबाद के स्नातक समारोह में कहा कि राज्य में रामचंद्रपुरम और नचाराम में दो और ईएसआईसी अस्पताल उद्घाटन के लिए तैयार हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के बयान के मुताबिक यादव ने कहा कि सरकार सभी ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में ईएसआईसी, हैदराबाद के लिए एक नई कैथलैब और न्यूक्लियर मेडिसिन लैब दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार से रामागुंडम, शमशाबाद और संगारेड्डी में 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के निर्माण के लिए जमीन मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जनशक्ति की कमी को दूर करने के लिए पिछले आठ महीने में 6,400 रिक्तियों को विज्ञापित किया गया है, जिसमें 2,000 से अधिक डॉक्टर और शिक्षकों के पद शामिल हैं। -
उत्तरकाशी(उत्तरखंड)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को एक स्कूटी के खड्ड में गिर जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें से दो भाई थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब 12 बजकर 45 मिनट पर लम्बगांव-उत्तराकाशी मार्ग पर रतलधार के पास हुआ। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे के वक्त इलाके में बारिश हो रही थी जिससे स्कूटी फिसलकर करीब 100 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई और उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार्यालय ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने शवों को निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन लाल (45), उनके भाई सोहन लाल (42) और हर्ष लाल (40) के तौर पर की गई है। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे के समय पीड़ित तीनों लोग मुखेम गांव जा रहे थे। -
शहडोल/बैतूल (मप्र)। मध्यप्रदेश के शहडोल और बैतूल जिलों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन किशोरों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि बैतूल जिले में तीन लोगों की मौत हुई। ब्यौहारी पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर सोनी ने ‘ बताया कि शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव ढोलर से आदिवासी समाज की एक बारात बाणसागर थाना क्षेत्र के डोल गांव जा रही थी। सभी बाराती इस पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बारात ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव में एक ढाबा के पास पहुंची ही थी कि शुक्रवार रात लगभग 9.30 बजे तेज गति होने के कारण मोड़ पर पिकअप वाहन के चालक ने उस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वाहन पलट गया। सोनी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस बल और डायल 100 के वाहन मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को निकाला तथा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि कि मृतकों में ढोलक निवासी बलवंत गोंड़, राम बहोर गोंड़, मालिक गोंड़ और बुधमन गोंड़ हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है। एक मृतक दीपक गोंड़ की उम्र 15 वर्ष है। सोनी के अनुसार, वाहन में सवार 36 बाराती घायल भी हुए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य 26 घायलों का उपचार ब्यौहारी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में लगभग 42 बाराती सवार थे, लेकिन दूल्हा और चालक दोनों बच गए हैं। सोनी ने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ भारीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। चिचोली पुलिस थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि बैतूल जिले में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-59 (ए) पर आलमपुर के पास एक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो किशोरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सवार अंधेरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं देख सके। सोना ने बताया कि मृतकों में एक 21 वर्षीय व्यक्ति और दो 17 वर्षीय किशोर शामिल हैं।
-
जयपुर। टोंक रोड़ पर चल रही सिटी बस में रविवार सुबह एकाएक आग लग गई। बस में धुआं और आग की लपटे आने पर बस ड्राईवर ने बस रोकी। 30 सवारियों को नीचे उतारा। इस दौरान बस में रखे फायर फाइटिंग उपकरणों से ड्राइवर और कंडक्टर ने आग पर काबू पाया। घटना टोंक रोड पर पुलिस मुख्यालय के पास की हैं।
मौके पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक जवान रमेश ने बताया कि चालक के अनुसार बस अजमेरी गेट ने निकली थी इस दौरान बस में कोई परेशान नहीं थी। गांधी नगर मोर्ड पर एकाएक बस में बदबू आने लगी कुछ ही सेकेंड में इंजन की ओर से बस में धुआ आने लगा जिस पर तत्काल बस को रोका और सवारियों का नीचे उतारा। बस में बैठे यात्री कुछ देर के लिए डर गए लेकिन सावधानी से सभी को नीचे उतारा।
मौके पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक जवान रमेश ने बताया कि बस में आग लगने पर उसने सबसे पहले बस ट्रैफिक रोका। जिससे कोई बड़ी घटना सड़क पर ना हो जाए। वहीं दमकल को फोन कर घटना की जानकारी दी जिससे दमकल जल्द मौके पर पहुंचे। दमकल पहुंचने से पहले ही बस ड्राईवर ने बस में रखे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पा लिया। -
अंबाला। हरियाणा में अंबाला की नारायणगढ़ नगर पालिका में इलेक्शन ड्यूटी पर जाते समय एक महिला एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एएसआई सुमन (38) नारायणगढ़ महिला पुलिस थाने में तैनात थी और कैथल में रहती थीं। रविवार सुबह वह कैथल स्थित घर से नारायणगढ़ के लिए निकलीं। हादसा सुबह 6 बजे हुआ। किसी राहगीर ने डायल 112 पर कॉल करके सड़क दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमन का शव कब्जे में ले लिया और एएसआई के परिवार को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक हादसा अंबाला-नारायणगढ़ मार्ग पर गांव गरनाला के निकट हुआ। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है। रविवार सुबह एएसआई सुमन अपनी गाड़ी से नारायणगढ़ चुनाव में ड्यूटी पर जा रही थी। उनकी गाड़ी पेड़ से टकराई हुई मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
पंजोखरा थाना प्रभारी अनंत राम ने बताया कि अभी यह नहीं पता चला है कि एएसआई सुमन की गाड़ी की किसी वाहन से टक्कर हुई है या अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, सूचना मिलने के बाद एएसआई के परिजन पुलिस थाना पहुंच गए हैं। कागजी कार्रवाई के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। -
हसनगंज। उन्नाव के हसनगंज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक कंटेनर और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार जयपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह 5 बजे शाहपुर तोदा गांव के पास लखनऊ से आगरा जा रहे कंटेनर ड्राइवर को नींद आ गई। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक जाली तोड़ते हुए दूसरी तरफ चला गया। जिससे सामने से आ रही कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों में 4 की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस ने सभी को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचाया। जहां पर चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार चालक अखिलेश मिश्रा 40 वर्ष, पत्नी बबीता मिश्रा , बेटी प्रियांशु मिश्रा और भतीजी ज्योति मिश्रा की मौत हो गई। जबकि भाई संतोष मिश्रा और दोस्त रूपम गुप्ता का इलाज चल रहा है। यह सभी बिहार प्रदेश के थाना सिवान के रहने वाले हैं।
घायल साथी रूपम गुप्ता ने बताया कि गाड़ी अखिलेश मिश्रा चला रहे थे। पत्नी उन्हीं के साथ आगे की सीट पर बैठी सो रही थी। पीछे बैठी दोनों बच्चियां भी गहरी नींद में सो रही थीं। हम और संतोष मिश्रा भी झपकी ले रहे थे। गाड़ी अधिक स्पीड में थी। तभी अचानक दूसरी तरफ से कंटेनर सामने आ गया। जब तक कुछ समझ में आता। तब तक टक्कर हो गई थी। अखिलेश मिश्रा परिवार के साथ शनिवार रात 8 बजे एक ही कार में सवार होकर अपने पैतृक गांव बिहार थाना सिवान जा रहे थे। वह जयपुर में सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में कढ़ाई का व्यापार चलते थे। वहीं रहा करते थे। छोटे भाई विकास मिश्रा की 22 तारीख को शादी थी। जिसको लेकर पूरा परिवार अपने घर लौट रहा था। -
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 16ए निवासी पूनम जैन पत्नी राकेश जैन की गाल ब्लाडर में इंफेंशन हो गया था। उन्हें इलाज के लिए ओल्ड फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह करीब नौ बजे भर्ती कराया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूनम की मौत हो गयी। मृतका के परिजन एसपी जैन का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। सेक्टर 17 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नागपुर। नागपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी है। एक महिला ने पहले परिवार के कहने पर अरेंज मैरिज की, फिर अपनी मर्जी से दूसरे शख्स से लव मैरिज की और अब वह तीसरे शख्स के साथ रह रही है।
महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि मामला तब सुर्खियों में आया जब महिला के दोनों पति अपनी पत्नी और तीसरे इंसान के खिलाफ पुलिस के पास कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे। महिला ने धोखाधड़ी करके 5 साल में तीन शादियां की हैं, इसलिए पुलिस अब महिला पर कार्रवाई की बात कह रही है।
नागपुर पुलिस की महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि दो दिन पहले दो लोग शिकायत लेकर उनके पास आए थे। नागपुर के वाठोडा में रहने वाला 25 साल का एक युवक मिस्त्री का काम करता है। कुछ साल पहले वहीं एक युवती अपनी बहन के साथ यहां आई और युवक से उसकी शादी हो गई। युवक और युवती का एक बेटा भी है।
महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि औरंगाबाद के रहने वाले 25 साल के दूसरे युवक का मिस कॉल युवती के मोबाइल पर आया और दोनों के बीच बातें होने लगीं। बातचीत बढ़ते हुए प्रेम तक पहुंची और कुछ महीने बाद युवती ने अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे युवक से लव मैरिज कर ली। युवती ने दूसरे युवक से शादी करने से पहले खुद को अनमैरिड बताया था। युवती ने दूसरे युवक को नागपुर बुलाया और मंदिर में शादी की। इसके बाद दूसरे युवक ने नागपुर में ही काम शुरू कर दिया। युवती ने पहले पति से कह दिया कि वह गांव जा रही है, यह कहकर वह दूसरे युवक के साथ चली गई।
कुछ दिन बाद युवती की इंस्टाग्राम पर तीसरे युवक से पहचान हो गई। जब उसका दूसरा पति घर पर नहीं होता था तो तीसरा युवक उसके घर आने-जाने लगा। महिला का तीसरे युवक के प्रति प्रेम बढ़ा और वह उसके साथ शादी के लिए तैयार हो गई। पुलिस ने बताया कि अब दोनों ने भाग कर शादी कर ली है।
इसके बाद युवती के पहले और दूसरे पति ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि युवती ने तीसरे युवक से तीसरी शादी की है। इसके बाद दोनों युवक पत्नी को पाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे और नागपुर पुलिस के भरोसा सेल से गुहार लगाई।
युवती के पहले पति का कहना है कि उसका और युवती का एक बेटा है। वहीं दूसरे पति ने शादी की तस्वीरें और दस्तावेज दिखाकर उसे अपनी पत्नी बताया है। पुलिस ने जब महिला को फोन किया तो उसने कहा कि मेरे तीसरे पति के साथ मेरा जीवन अच्छा चल रहा है। अब पुलिस असमंजस में है कि करे तो क्या करे? पुलिस बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है।
- -
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की रिक्तियों में दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ट्वीट में श्री सिंह ने कहा कि अपेक्षित पात्रता मानदण्ड पूरे करने वाले अग्निवीरों के लिए भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा विभाग के सिविलियन पदों तथा रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सभी 16 सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में आरक्षण लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण से अलग होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से कहा जाएगा कि वे सम्बद्ध भर्ती नियमों में संशोधन करें। उन्होंने कहा कि आयु में अपेक्षित छूट का प्रावधान भी लागू होगा। उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों को लागू करने के लिए सम्बद्ध भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।
- नयी दिल्ली’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां के 100वें जन्मदिन के अवसर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग लिखा। इस ब्लॉग में उन्होंने अपनी मां के बलिदानों और उनके जीवन के ऐसे पहलुओं का जिक्र किया, जिन्होंने उनके (मोदी के) आत्म-विश्वास, मन एवं व्यक्तित्व को ‘‘गढ़ा’’।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मां... यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया हुआ है। मेरी मां हीराबा आज 18 जून को अपने जीवन के सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इस विशेष दिन पर मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।’’प्रधानमंत्री ने अपनी मां को शुभकामनाएं देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे गुजरात में मुलाकात की प्रधानमंत्री ने ब्लॉग में लिखा, ‘‘मेरी मां जितनी सामान्य हैं, उतनी ही असाधारण भी। ठीक वैसे ही, जैसे हर मां होती है।’’ प्रधानमंत्री का यह ब्लॉग हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें हमेशा गरीबों के कल्याण का एक मजबूत संकल्प लेने और इस ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया, जो उनकी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का मकसद हैमोदी ने इस बात का जिक्र किया कि अब तक दो बार ही ऐसा हुआ है, जब उनकी मां किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके साथ रही हैं।उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें 2001 में चुना था, तब उनकी मां ने कहा था, ‘‘मुझे सरकार में तुम्हारा काम तो समझ नहीं आता, लेकिन मैं बस यही चाहती हूं कि तुम कभी रिश्वत नहीं लेना।’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक बार मैं जब एकता यात्रा के बाद श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर लौटा था तो अहमदाबाद में हुए नागरिक सम्मान कार्यक्रम में मां ने मंच पर आकर मेरा टीका किया था।’’ श्री मोदी ने कहा, ‘‘दूसरी बार वह सार्वजनिक तौर पर मेरे साथ तब आई थीं, जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें जीवन की एक सीख दी कि औपचारिक शिक्षा ग्रहण किए बिना भी सीखना संभव है।उन्होंने कहा कि वह एक बार अपनी सबसे बड़ी शिक्षिका अपनी मां समेत अपने सभी शिक्षकों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना चाहते थे, लेकिन उनकी मां ने इनकार कर दिया और कहा कि वह एक सामान्य व्यक्ति हैं। श्री मोदी के लिखा कि उनकी मां ने कहा, ‘‘मैं तो निमित्त मात्र हूं। तुम्हारा मेरी कोख से जन्म लेना लिखा हुआ था। तुम्हें मैंने नहीं भगवान ने गढ़ा है।’’उन्होंने लिखा कि हालांकि मेरी मां उस समारोह में नहीं आईं, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह उन्हें अक्षरज्ञान देने वाले अपने स्थानीय शिक्षक जेठाभाई जोशी के परिवार से किसी को आमंत्रित करें। श्री मोदी ने कहा, ‘‘अक्षर ज्ञान के बिना भी कोई सचमुच में शिक्षित कैसे होता है, ये मैंने हमेशा अपनी मां में देखा। उनके सोचने का दृष्टिकोण, उनकी दूरगामी दृष्टि, मुझे कई बार हैरान कर देती है।’’उन्होंने कहा कि उनकी मां ने अपनी मां को बहुत कम उम्र में खोने के बाद बचपन में कई कठिनाइयों का सामना किया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी मां को अपनी मां का चेहरा या उनकी गोद भी याद नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा बचपन उनके बिना बिताया। प्रधानमंत्री ने याद किया कि उनका परिवार मिट्टी की दीवारों और खपरैल की छत से बने छोटे घर में रहता था। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनकी मां ने हर रोज मुश्किलों का सामना किया और उन पर सफल विजय पाई। श्री मोदी ने कहा, ‘‘बारिश में हमारे घर में कभी पानी यहां से टपकता था, कभी वहां से। पूरे घर में पानी न भर जाए, घर की दीवारों को नुकसान न पहुंचे, इसलिए मां जमीन पर बर्तन रख दिया करती थीं। छत से टपकता हुआ पानी उसमें इकट्ठा होता रहता था। उन पलों में भी मैंने मां को कभी परेशान नहीं देखा, खुद को कोसते नहीं देखा।’’उन्होंने कहा कि उनकी मां न केवल घर के सारे काम स्वयं करती थीं, बल्कि कुछ पैसे कमाने के लिए कुछ घरों में बर्तन भी मांजा करती थीं और चरखा भी चलाया करती थीं । श्री मोदी ने कहा कि उनकी मां को सफाई भी बहुत पसंद थी और जब वडनगर में उनके घर के पास कोई नाली साफ करने आता था, तो उनकी मां उसे चाय पिलाए बिना नहीं जाने देती थीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां को अन्य लोगों की खुशियों में खुशी मिलती है और वह बहुत बड़े दिल वाली हैं। श्री मोदी ने याद किया कि उनके पिता अपने करीबी दोस्त के असामयिक निधन के बाद उनके बेटे अब्बास को घर ले आए थे।उन्होंने कहा, ‘‘अब्बास एक तरह से हमारे घर में ही रहकर पढ़ा। हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं। ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था।’’ श्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपनी मां की इस जीवन यात्रा में देश की समूची मातृशक्ति के तप, त्याग और योगदान के दर्शन करता हूं। मैं जब अपनी मां और उनके जैसी करोड़ों नारियों के सामर्थ्य को देखता हूं, तो मुझे ऐसा कोई भी लक्ष्य नहीं दिखाई देता जो भारत की बहनों-बेटियों के लिए असंभव हो।’’प्रधानमंत्री ने अपनी मां को एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बताया, जिन्होंने पंचायत से लेकर संसद तक हर चुनाव में मतदान किया।उन्होंने कहा कि उनकी मां ने अत्यंत सफल जीवन व्यतीत किया और आज भी उनके नाम पर कोई सम्पत्ति नहीं है। मोदी ने कहा कि उनकी मां वर्तमान घटनाक्रम से अवगत हैं और उनकी याददाश्त अब भी तेज है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी मां शुरू से कबीरपंथी रही हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर पर उनकी मां की अगाथ आस्था है, लेकिन वह अंधविश्वास से कोसों दूर रहती हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने जब अपनी कम आयु में अपने माता-पिता को घर छोड़ने की इच्छा बताई तो उनके पिताजी बहुत दुखी हुए, लेकिन उनकी मां ने उन्हें समझा और उन्हें आशीर्वाद दिया। मोदी ने कहा कि बाद में उनके पिता भी उनके निर्णय को लेकर सहज हो गए और उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया। श्री मोदी ने कहा, ‘‘दूसरों की इच्छा का सम्मान करने की भावना, दूसरों पर अपनी इच्छा न थोपने की भावना, मैंने मां में बचपन से ही देखी है। खासतौर पर मुझे लेकर वह बहुत ध्यान रखती थीं कि वह मेरे और मेरे निर्णयों को बीच कभी दीवार न बनें। उनसे मुझे हमेशा प्रोत्साहन ही मिला। वह बचपन से मेरे मन में एक अलग ही प्रकार की प्रवृत्ति पनपते हुए देख रहीं थीं।’’
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है। इस परियोजना को नौ सौ 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित की जा रही नई विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक पहुंच को सुगम बनाना है। मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से गुजरने वाले पुराना किला रोड के रास्ते रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है। यह सुरंग स्मार्ट फायर प्रबंधन, आधुनिक वेंटिलेशन और स्वचालित जल निकासी, सीसीटीवी और सुरंग के अंदर सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली जैसे नवीनतम वैश्विक मानक सुविधाओं से युक्त है।
- नयी दिल्ली,। 'अग्निपथ' योजना को लेकर तेज होते विरोध प्रदर्शनों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को योजना का बचाव करते हुए कहा कि इसे पूर्व सैनिकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लागू किया गया है। सिंह ने कहा कि योजना के संबंध में राजनीतिक कारणों से 'भ्रम' फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत भर्ती कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने टीवी 9 मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, 'यह योजना सशस्त्र बलों की भर्ती प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगी। कुछ लोग इसके बारे में गलतफहमी फैला रहे हैं। हो सकता है कि लोगों में कुछ भ्रम हो, क्योंकि यह एक नयी योजना है।'रक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना को पूर्व सैनिकों के साथ लगभग दो साल तक विचार-विमर्श करने के बाद लागू किया गया है और इस संबंध में आम सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोगों में देश के लिए अनुशासन और गर्व की भावना हो।'रक्षा मंत्री ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ कुछ विरोध प्रदर्शनों के राजनीतिक कारण हो सकते हैं।उन्होंने कहा, 'राजनीति करने के लिए और भी बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन हम चाहे विपक्ष में रहें या फिर सत्ता में में, जो भी राजनीति करते हैं, वह देश के लिए होती है।'रक्षा मंत्री ने कहा, 'क्या हमें देश के जवानों का मनोबल गिराना चाहिए? यह सही नहीं है।'अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अनुबंध के आधार पर जवानों की भर्ती की जाएगी, जिसके बाद उनमें से 75 प्रतिशत को पेंशन के बिना अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। शेष 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए बरकरार रखा जाएगा। इन जवानों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 'अग्निपथ योजना' के तहत भर्ती किए जाने वाले कर्मियों को राज्य सरकारों, निजी उद्योगों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अर्धसैनिक बलों की विभिन्न नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
-
अलवर। अलवर में दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और 6 साल की बेटी की मौत हो गई। 4 साल का दूसरा बच्चा उछलकर दूर गिरा और वह बच गया। आमने-सामने हुई टक्कर में तीन परिजनों की मौत से परिवार भी सदमे में आ गया। महिला गर्भवती थी। हादसा शुक्रवार शाम करीब 8 बजे अलवर-भरतपुर मार्ग पर जुगरावर टोल नाके के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि पत्नी सरिता (28), बेटी मन्नू (6) और 3 साल के बेटे कृष्णा को लेकर बख्तल की चौकी निवासी नरेश (32) बाइक पर ससुराल जा रहा था। सरिता को अपने परिजनों से मिलना था, लेकिन रास्ते में जुगरावर टोल नाके के पास सामने से स्पीड में आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नरेश के 4 साल का बेटा कृष्णा हवा में उछल 30 मीटर दूर सड़क पर जा गिरा। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को बडौदामेव अस्पताल लेकर आए। यहां से घायलों को अलवर रेफर किया गया, जहां नरेश, सरिता और मन्नू की मौत हो गई। कृष्णा बुरी तरह से घायल हो गया, उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि गांव में शोक छाया हुआ है। नरेश के परिवार के लोगों का बुरा हाल है। चंद सेकंड में परिवार खत्म हो गया। मृतक के भाई ने बताया कि नरेश गोल गप्पे की दुकान करता था। अब 3 साल के मासूम के अलावा कोई नहीं बचा है। -
रेवाड़ी। साइबर फ्रॉड के एक मामले में शातिरों ने गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी युवक को 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा देकर अपने खातों में 28 हजार रुपए जमा करा लिए। पीडि़त ने शातिरों की बातों पर इतनी जल्दी विश्वास कर लिया है कि यह पैसे मिलने की उम्मीद उसने ब्याज पर पैसे लेकर खातों में जमा करा दिए। इसके बाद भी जब लगातार पैसे की डिमांड आने लगी तो उसको ठगी का शक हुआ। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास से चार अलग-अलग नंबरों से वाट्सअप आया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके वाट्सअप नंबर को 25 लाख रुपए की लॉटरी के लिए चुना गया। यह पैसा आपके खाते में डिपाजिट किया जाएगा। इस प्रकार शातिरों ने उसे बातों उलझा लिया और कहा कि उन्हें केवल 10 हजार 100 रुपए जमा कराने होंगे। तत्पश्चात उसने यह पैसा उनके द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर में जमा करा दिए। कुछ समय बाद फिर फोन आया कि उनके खाता की लिमिट कम हैं इसलिए 25 लाख जमा कराने के लिए उसे 20 हजार रुपए और जमा कराने होंगे। इस पर उसने कहा कि उसके पास 20 हजार रुपए नहीं है। इस पर शातिरों ने झांसा दिया कि आप तत्काल 10 हजार रुपए जमा करा दो जिसके तुरंत बाद आपके खाते में साढ़े 12 लाख रुपए आ जाएंगे। इस पर पीडि़त ने उनके खाते में ऑनलाइन 18 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर देर रात बड़ा हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़ी 2 कारों में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिखेड़ा क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर देर रात हादसा हुआ। मीरापुर निवासी हकीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद और उनके परिवार के सदस्य कार में सवार होकर मीरापुर जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर नंगला कबीर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गई। कार खराब होने के चलते परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। परिवार के लोगों ने मीरापुर जाने के लिए एक अन्य कार मंगाई। देर रात खराब कार को टो-चेन कर मीरापुर ले जाने की तैयारी की गई। जैसे ही परिवार के सभी सदस्य कार में सवार हुए तो जानसठ की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों पीछे से दोनों कारों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में गंभीर घायल हकीमुद्दीन पुत्र पीर मोहम्मद व आरिफ पुत्र जमील निवासी मोहल्ला मुस्तर्क कस्बा मीरापुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साजिद पुत्र निजामुद्दीन, शबाना पत्नी मुस्तफा, सलमा पुत्री मुन्ना मोहल्ला मुस्तर्क कस्बा मीरापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। - नयी दिल्ली। सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।रेलवे ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेन रद्द कर दी गयीं जबकि 13 ट्रेनों की सेवा गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करता हूं।’’प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं। इन राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन देखा गया है। ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदर्शन के कारण आठ ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करने का फैसला भी किया है।अधिकारियों ने बताया कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के अनुसार उनके परिचलान के संबंध में निर्णय लेंगे।इन ट्रेनों में 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं।पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेन 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी हैं। रद्द कर गयी अन्य ट्रेनों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं है।रेलवे ने कहा कि पूर्व मध्य के क्षेत्राधिकार से उत्तर सीमांत रेलवे की कई ट्रेन गुजरती हैं और उनमें से तीन प्रभावित हुई है।प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे की तीन ट्रेनों और एक खाली ट्रेन को नुकसान पहुंचाया। उत्तर प्रदेश के बलिया में ‘वाशिंग लाइन’ पर खड़ी एक ट्रेन के एक डिब्बे को भी क्षति पहुंचायी गयी।अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुस्साई भीड़ ने ट्रेनों और रेलवे संपत्ति को निशाना बनाया है। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में तीन ट्रेनों और कुलहड़िया (ईसीआर में ही) में एक खाली डिब्बे को क्षतिग्रस्त कर दिया।रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अचल संपत्ति के नुकसान का आकलन फिलहाल मुश्किल है। बलिया में प्रदर्शनकारी युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अग्निपथ वापस लो’ जैसे नारे लगाते हुए एक खाली ट्रेन में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने और ट्रेन में आग लगाने की भी खबर आयी है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किसानों के लिए खाद के निर्यात और इस पर मिलने वाली सब्सिडी में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास एवं तीन राज्यों में 16 अन्य परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सीबीआई ने प्राथमिकी में गहलोत समेत 15 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी बनाया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के 60 से अधिक अधिकारियों ने मामले में गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।सीबीआई के अधिकारियों का एक दल छापेमारी के लिए जोधपुर के मंडोर में अग्रसेन गहलोत के आवास पर भी पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि अगर एजेंसी को मामले से संबंधित कोई नयी सामग्री मिलती है तो छापेमारी अभियान का विस्तार किया जा सकता है।सीबीआई ने कहा है कि यह मामला पोटाश म्यूरेट (एमओपी) के आयात में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जिसे पोटेशियम क्लोराइड भी कहा जाता है। इसे सरकार द्वारा दी जाने वाली लगभग 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को वितरित किया जाना था। आरोप है कि 2007-09 के बीच किसानों के लिए मंगाए गए इस पोटाश म्यूरेट का निर्यात दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, सऊदी अरब और अन्य बाजारों में ‘औद्योगिक सॉल्ट’ के रूप में किया गया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि खाद पर सरकारी सब्सिडी भी संबंधित कंपनियों के बीच फर्जी लेनदेन के माध्यम से आरोपियों को मिली।
-
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हैलिकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल की कल शुरूआत की। श्रृद्धालु हैलिकॉप्टर के टिकट के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि पहली बार श्रृद्धालु श्रीनगर से सीधे पंचतरणी पहुंचकर एक ही दिन में यात्रा संपन्न कर सकेंगे।
-
नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 समुद्र तटों को स्वच्छ बनाया जाएगा। 75 दिन तक चलने वाला समुद्र तटों की साफ-सफाई का यह अभियान तीन जुलाई से 17 सितम्बर तक चलेगा। इसका उद्देश्य समुद्र तटों से एक हजार पांच सौ टन कचरा हटाना है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कल नई दिल्ली में यह जानकारी दी। वे 17 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय समुद्र तट स्वच्छता दिवस मनाने से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस अनूठे अभियान के बारे में डॉक्टर सिंह ने बताया कि यह पहली बार आयोजित किया जाएगा और समुद्र तटों की स्वच्छता से जुड़ा लंबे समय तक चलने वाला अभियान होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।डॉ. सिंह ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए स्वच्छ सागर और सुरक्षित सागर का संदेश पहुंचाने में लोगों की भागीदारी बहुत आवश्यक है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के उत्कृष्ट युवा अधिकारियों को आकांक्षी जिलों में तैनात किया जाना चाहिए, ताकि वे अपने रचनात्मक और नए विचारों के जरिए वहां ठोस बदलाव ला सके। वे कल हिमालच प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के तीन दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे।
यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है, जिसका लक्ष्य अमृतकाल के लिए साझा प्रयास के रूप में केन्द्र और राज्यों के बीच भागीदारी मजबूत करना है।आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के आकांक्षी जिलों के विकास पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए और इस कार्यक्रम का विस्तार प्रखण्ड तथा शहरों के स्तर पर भी करना चाहिए।उन्होंने कहा कि इन जिलों में काम करते हुए उन्हें जो बेजोड़ अनुभव प्राप्त होंगे वे समूचे देश के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।शिक्षा के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी और शिक्षण संबंधी मोबाइल ऐप का लाभ उठाते हुए अध्यापकों के प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरस्कार विजेता सेवानिवृत स्कूल शिक्षकों को भी अध्यापकों के प्रशिक्षण में शामिल किया जा सकता है।प्रधानमंत्री ने युवा उद्यमियों स्टार्टअप और विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करने का भी सुझाव दिया ताकि क्षेत्रीय भाषाओं में नाटक, एनिमेशन, मोनो-एक्टिंग आदि विधाओं में गुणवत्तापूर्ण विषय-वस्तु तैयार की जा सके।सम्मेलन के दौरान फसल विविधता और तिलहन, दलहन और अन्य कृषि जिंसों में आत्मनिर्भरता हासिल करने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- स्कूल शिक्षा कार्यक्रम लागू करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव- 2047 की तैयारी और आकांक्षी जिला कार्यक्रम विषय पर भी सत्र आयोजित किए गए। आत्मनिर्भर खेती और कृषि में डिजिटल मिशन पर भी विचार-विमर्श किया गया। पीएम गति शक्ति के जरिए भारत के बुनियादी ढांचे के विकास प्रयासों में केन्द्र और राज्यों के बीच अधिक समन्वय की आवश्यकता भी उज़ागर की गई।प्रत्येक सत्र में सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और उत्कृष्ट पद्धतियों को उज़ागर करते हुए विभिन्न समस्याओं के सम्भावित समाधान सुझाए। -
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने कल बताया कि आयु में छूट केवल एक बार इस वर्ष की प्रस्तावित भर्ती में ही दी जाएगी। पिछले दो वर्ष में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
सरकार ने कहा है कि अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। सरकार ने कहा कि जो युवा उद्यमी बनने के इच्छुक होंगे उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक से ऋण मिलेगा। ऐसे अग्निवीर जो आगे पढ़ाई जारी रखेंगे उन्हें 12वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाणपत्र दिया जाएगा। अग्निपथ योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों में युवाओं के बहुत अधिक अवसर बढ़ जाऐंगे। आने वाले वर्षों में सशस्त्र बलों में मौजूदा भर्ती से तीन गुना अधिक युवाओं की भर्ती होगी।अग्निपथ योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। इस योजना के माध्यम से भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों के नियमित कैडर में चार साल की अवधि के लिए सेवा करने का अवसर मिलेगा। इसके अंतर्गत इस वर्ष 46 हजार से अधिक युवाओं को भर्ती किया जाएगा। सशस्त्र बलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना को तैयार किया गया है।भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ के महानिदेशक अरूण चावला ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना अपने आप में अनूठी है और यह सुरक्षा बलों को मजबूती प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत इस वर्ष 46 हजार से अधिक युवाओं की भर्ती की जाएगी।आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में श्री चावला ने कहा कि इस योजना से उद्योग जगत को कार्य संचालन के लिए पहले ही तैयार अति कुशल और अनुशासित युवा मिलेंगे।यह योजना युवाओं को देश की सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए अनूठा अवसर प्रदान करेगी। संक्षिप्त सैन्य सेवा का देश, समाज और युवाओं के लिए बहुत अधिक लाभ है। इस से युवाओं में देशभक्ति, टीम के रूप में कार्य, शारीरिक तंदुरूस्ती बढ़ाने और देश के लिए समर्पण की भावना बढ़ेगी। साथ ही बाहरी, आंतरिक संकट और प्राकृतिक आपदाओं के समय राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। -
भुवनेश्वर। दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 24 घंटों के भीतर ओडिशा में दस्तक देने की संभावना है। आईएमडी के मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र ने बुधवार को बताया कि मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा और ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में कुछ अन्य स्थानों पर मानसून-पूर्व बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम कार्यालय के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा, ‘‘झारसुगुडा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, संबलपुर, मयूरभंज, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति, गंजम, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि गजपति के अलावा ओडिशा के आंतरिक जिलों में विभिन्न स्थानों पर और गंजम एवं कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। -
नयी दिल्ली। एक दिव्यांग अधिकार समूह ने दिव्यांग लोगों के लिए राष्ट्रीय नीति के मसौदे पर नाखुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बजट और निगरानी तंत्र के बिना महज नीति दस्तावेज होना पर्याप्त नहीं होगा। ‘नेशनल प्लेटफॉर्म फॉर द राइट्स ऑफ द डिसेबल्ड' (एनपीआरडी) ने कहा कि मसौदा नीति में नए दिशा निर्देशों और पहल को शुरू करने की एक असली कोशिश गायब नजर आती है। दिव्यांगता के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना, वास्तविक समय के आधार पर सूचना देने के लिए गतिशील डेटाबेस लाना और बेहतर आयुष अनुसंधान तथा इस क्षेत्र की समस्याओं को हल करना मसौदा नीति की मुख्य विशेषताएं हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांग लोगों के सशक्तिकरण के विभाग ने नौ जुलाई तक विभिन्न पक्षकारों से मसौदा नीति पर टिप्पणियां मांगी हैं। एनपीआरडी ने कहा कि मसौदा नीति के प्रमुख हिस्से उसी बात को दोहराते हैं, जो पहले ही दिव्यांग लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन तथा दिव्यांग लोगों के अधिकार कानून, 2016 (आरपीडी एक्ट) में कहा गया है। एनपीआरडी ने कहा कि मसौदा नीति में गरीबी और दिव्यांगता के बीच संबंध को माना गया है लेकिन गरीबी उन्मूलन के लिए कोई ठोस कदम का सुझाव नहीं दिया गया है। एनपीआरडी ने कहा कि आरपीडी एक्ट के विभिन्न प्रावधानों का क्रियान्वयन धीमा रहा है।












.jpg)





.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)