- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) रेलवे को विदेशी प्रौद्योगिकी पर निर्भरता कम करने के लिए 2,114 करोड़ रुपये मूल्य के स्थानीय स्तर पर विकसित प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सी-डॉट और रेलवे के बीच इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत सी-डॉट रेलवे में इस्तेमाल होने वाली विदेशी प्रौद्योगिकी के घरेलू समाधान मुहैया कराएगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘वित्तीय संदर्भ में रेलवे सी-डॉट की 2,114 करोड़ रुपये मूल्य की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा।'' सी-डॉट के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि इस भागीदारी से न केवल रेलवे की विदेशी प्रौद्योगिकी पर निर्भरता कम होगी बल्कि सुरक्षा से जुड़े जोखिम भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे की जरूरतों के हिसाब से प्रौद्योगिकी समाधान पेश किए जाएंगे। इस व्यवस्था के तहत सी-डॉट स्वदेशी तकनीकों के विकास में अपनी शोध एवं विकास विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेगा और रेलवे अपने विशाल नेटवर्क में उन्हें लागू करेगा। रेलवे बोर्ड की अतिरिक्त सदस्य (दूरसंचार) अरुणा सिंह ने कहा कि सी-डॉट एवं रेल मंत्रालय के बीच तालमेल से रेलवे को अपनी दूरसंचार जरूरतें पूरा करने में मदद मिलेगी। यह आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को भी मजबूत करेगा। -
नयी दिल्ली. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुझावों के आधार पर तीन से 23 वर्ष की आयु के लोगों को भारतीय ज्ञान परंपरा तथा संस्कृत के ज्ञान एवं कौशल से जोड़ने के लिए संस्कृत विद्यालय समूहों से अभिनव उपाय तलाशने की अपील की। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 'उत्कर्ष महोत्सव' को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि पिछले 100-150 सालों में हमारी संस्कृत विधा को योजनाबद्ध तरीक़े से केवल औपचारिकता तक सीमित रखने का प्रयोजन किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘एक माहौल बनाया गया जैसे संस्कृत केवल पूजा-पाठ की भाषा हो । ऐसा करके संस्कृत को सीमित करने का प्रयास किया गया।'' उन्होंने कहा कि ह्वेन त्सांग के समय से लेकर आज के रायसिना डायलॉग तक संस्कृत की सहजता, आधुनिकता और वैज्ञानिकता को प्रमाण की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें एक बड़ा विषय संस्कृत को लेकर श्रेष्ठता का भाव भी रहा ।
प्रधान ने कहा कि संस्कृत श्रेष्ठ है, इसमें कोई शक नहीं लेकिन इस श्रेष्ठता के भाव को त्याग कर इसे कैसे लोकभाषा बनाया जाए, यह महत्वपूर्ण चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने की चुनौती, संस्कृत एवं भारतीय भाषाओं को लोक मानस, लोक भाषा का हिस्सा बनाने की चुनौती, अगली पीढ़ी के अज्ञान के अंधेरों से उजाले की ओर ले जाने की चुनौती हम सब को स्वीकारनी पड़ेगी। '' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी बच्चों को औपचारिक शिक्षा के दायरे में लाने की पहल की है, इसके तहत तीन वर्ष के बच्चों को बाल बाटिका में लाया जायेगा । शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ अगर हम तीन से 23 वर्ष आयु वर्ग का विचार करें तो इसके तहत 50 करोड़ आबादी आती है।'' उन्होंने कहा कि इनकी शिक्षा दीक्षा, कौशल विकास को लेकर व्यवस्था सीमित है, ऐसे में इनके लिये अभिनव उपाय खोजने होंगे ताकि यह आयु वर्ग ज्ञान, शिक्षा एवं कौशल से जुड़े । प्रधान ने कहा, ‘‘ संस्कृत विद्यालय समूह इस संबंध में एक प्रमुख दायित्व ले । ऐसा भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृत की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। '' शिक्षा मंत्री ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा एवं स्थानीय भाषा में शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि भारत की सारी भाषाएं श्रेष्ठ हैं और भारतीय भाषाओं की विविधता में भी जो एकता है, उसमें संस्कृत का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परिकल्पना के अनुरूप हमें संस्कृत समेत सभी भारतीय भाषाओं को महत्व देना होगा। -
मुंबई. पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार सुबह व्यस्त समय के दौरान तकनीकी खामी आने के कारण बाधित हुईं, जिससे कई यात्री ट्रेनों से उतर गए और अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए पटरियों पर पैदल चल पड़े। पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 50 मिनट पर दहीसर और बोरीवली के बीच बिजली का तार टूट जाने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि इसके कारण तेज गति से चलने वाली लोकल ट्रेनों में 15 मिनट तक की देरी हुई। चूंकि कुछ ट्रेन खामी के कारण बीच रास्ते में ही रुक गयी थी तो कई यात्री बोगियों से उतरे और अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए पटरियों पर पैदल चलने लगे। पटरियों पर चलते हुए यात्रियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक हुईं। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खामी को सुबह सात बजकर 23 मिनट पर ठीक कर दिया गया। बाद में ट्रेनों की सामान्य आवाजाही बहाल हो गयी। मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे रोज तकरीबन 3,000 उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है और हर दिन करीब 75 लाख यात्री इन ट्रेन से यात्रा करते हैं। लोकल ट्रेनों को मुंबई की जीवनरेखा माना जाता है। -
जींद . हरियाणा के जींद में उचाना रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से पुलिस कर्मी की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उचाना कलां गांव के निवासी संजय (42) के रूप में हुई है और वह हरियाणा पुलिस ने हवलदार के पद पर कार्यरत थे एवं उनकी डयूटी पंचकुला हैडक्वार्टर में थी। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ौदा की तरफ जा रही रेलगाडी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार फिलहाल संजय छुट्टी पर घर आये थे। बताया जाता है कि वह सुबह सैर के लिए खेतों की तरफ गये थे और वापसी के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तारागंज के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार जीप से मोटर साइकिल के टकरा जाने से एक बच्चे और उसके पिता की मौत हो गयी जबकि बच्चे की मां गंभीर रुप से घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सारंगपुर के थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि सद्दाम (24) अपने डेढ़ साल के बेटे और अपनी पत्नी के साथ जिले के पडाना से सारंगपुर की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार जीप ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि हादसे में सद्दाम और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी को सारंगपुर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए शाजापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। -
बनिहाल/जम्मू, जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में विषाक्त जंगली जड़ी-बूटी खाने से 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बटोटे इलाके के रखजरोह गांव के पास जंगल में रविवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्होंने कुछ जंगली जड़ी-बूटी खा ली। उन्होंने कहा कि उल्टी होने के बाद वे बेहोश हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटोटे ले जाया गया, जहां उनमें से एक मोहम्मद बासित की मौत हो गई। बासित की बहन शबनम (10) और पड़ोसी सानिया बानो (10) तथा रजिया बानो (8) को बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू भेजा गया है।
-
कोलकाता. कोलकाता के वित्तीय सेवा प्रदाता पीयरलेस समूह के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुनील कांति रॉय का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली। सूत्रों के मुताबिक, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित 78 वर्षीय रॉय वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। रॉय की तबीयत बिगड़ने के बाद सात मई को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और रविवार की रात उनका निधन हो गया। उन्होंने 1985 में अपने बड़े भाई बी के रॉय की मृत्यु के बाद पीयरलेस समूह की जिम्मेदारी संभाली थी।
कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “पद्मश्री सुनील कांति रॉय के निधन पर गहरा दुख हुआ। उनके निधन से बंगाल में व्यापार के एक युग का अंत हो गया। उनके मित्रों और परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। -
अंबाला (हरियाणा). भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को देश के स्वास्थ्य क्षेत्र एवं स्वदेशी कोविड रोधी टीकों के विकास की सराहना करते हुए कहा कि भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसा ‘‘बदलता हुआ देश'' बन गया है जो अब दुनिया को कुछ न कुछ देने का काम करता है, न कि लेने का। नड्डा ने यहां 72 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘‘बड़ा बदलाव'' लाने का श्रेय मोदी सरकार को दिया। सभा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “किसी ने भी मास्क नहीं पहना है। यह 'सुरक्षा कवच' किसने दिया?" नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 130 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से "बचाया" है। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के तहत चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों के टीके भारत तक पहुंचने में कई साल लग गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष ने कहा कि जब जनवरी 2020 में भारत में कोविड महामारी आई, तो मोदी सरकार ने एक कार्यबल का गठन किया और नौ महीने के भीतर दो टीके विकसित किए गए। उन्होंने कहा, "यह एक बदलता देश है। अब हम लेने वाले नहीं हैं, देने वाले हैं।"
नड्डा ने दावा किया कि अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के बावजूद अमेरिका ने महामारी के सामने खुद को असहाय महसूस किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा मास्क पहने जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा शुरू किए गए "दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम" में 190 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। भाजपा नेता ने कहा कि देश ने 100 देशों को टीके की 18.50 करोड़ खुराक दीं हैं जिनमें से 1.43 करोड़ खुराक 48 देशों को मुफ्त दी गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। नड्डा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, "स्वास्थ्य क्षेत्र में अब एक बड़ा बदलाव आया है।" उन्होंने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा नीत सरकार के सत्ता में आने से पहले देश में केवल एक एम्स था। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार ने छह एम्स और स्थापित किए लेकिन संप्रग के 10 साल के शासन में कोई नया एम्स नहीं बना। नड्डा ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 16 और एम्स स्थापित किए गए हैं।
यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध पर नड्डा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यूक्रेन में फंसे 23,000 भारतीय छात्रों को वापस लेकर आई जिनमें से लगभग 1,700 हरियाणा से थे। नड्डा ने कहा, "क्या दुनिया में कोई देश है जो अपने लोगों को वहां से लाया है? क्या अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने लोगों को बाहर निकाला? यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत है जिसने एक महीने के भीतर 23,000 छात्रों को सुरक्षित निकाला।'' उन्होंने कहा, "यहां तक कि कुछ अन्य देशों के लोग भी तिरंगा लेकर सुरक्षित आ गए।"
नड्डा ने कहा, ‘‘आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारी राजनीतिक संस्कृति बदल गई है। अब कोई नेता आता है और अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करता है। दूसरे दलों के नेताओं को भी कहना पड़ता है कि वे भी ऐसा प्रयास करेंगे। -
अमृतसर (पंजाब) .आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर रविवार को यहां सदी पुरानी धर्मार्थ-सह-शैक्षिक संस्था चीफ खालसा दीवान (सीकेडी) के नये अध्यक्ष चुने गए। निज्जर अमृतसर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। सीकेडी अध्यक्ष पद के चुनाव में निज्जर को अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सरबजीत सिंह के 243 वोट के मुकाबले 329 वोट मिले। सीकेडी अध्यक्ष रहे निर्मल सिंह का लंबी बीमारी के बाद 12 मार्च को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद निज्जर को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सीकेडी पूरे पंजाब में 47 स्कूल, तीन कॉलेज, अनाथालय, वृद्धाश्रम और अस्पताल का संचालन करता है।
-
हैदराबाद | तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में रविवार शाम एक लॉरी और एक छोटे (मिनी) ट्रक की टक्कर होने से छह महिलाओं सहित आठ व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। कामारेड्डी जिले के पुलिस अधीक्षक बी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि यह दुर्घटना येलारेड्डी मंडल में शाम करीब पांच बजे हुई, जब लॉरी का चालक सड़क पर विपरीत दिशा की ओर अपना वाहन मोड़ दिया और मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस कारण से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, मामले की जांच जारी है। -
चंडीगढ़ | हरियाणा के करनाल जिले में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के एक छात्र की रविवार को अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से सिर में कथित तौर पर गोली मारने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। निसिंग पुलिस थाने के थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान आर्यमन (23) के रूप में हुई है। उसके माता-पिता चिकित्सक हैं और घर पर ही निजी क्लिनिक चलाते हैं। सिंह ने कहा, ''आर्यमन ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को सिर में गोली मार ली। वह बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और पिछले महीने घर आया था।'' अजायब सिंह ने बताया, ''गुरुग्राम के एक अस्पताल में आर्यमन का मनोरोग का इलाज चल रहा था।''
पुलिस के मुताबिक घटना के समय उसके माता-पिता घर के भूतल पर कुछ मरीजों को देख रहे थे। उन्होंने कहा, ''आर्यमन ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया, अपने पिता की बंदूक ली और खुद को गोली मार ली। मृतक के परिवार का कहना है कि ऐसा कोई संकेत नहीं था कि आर्यमन किसी बात को लेकर नाराज था और वह इतना बड़ा कदम उठाएगा।'' पुलिस ने बताया आर्यमन की दो बहनों की शादी हो चुकी है और वह अमेरिका में रहती हैं। -
भुवनेश्वर । प्रतिष्ठित ओड़िया साहित्यकार एवं पद्मश्री से सम्मानित रजत कुमार कार का रविवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रजत हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे।
उन्होंने बताया कि रजत ने शाम करीब पांच बजे सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद रजत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रजत के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि ओड़िया संस्कृति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती समेत कई हस्तियों ने रजत के निधन पर शोक जताया। रजत को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। वह जगन्नाथ संस्कृति के एक कुशल वक्ता थे, जोकि छह दशकों तक टीवी और रेडियो पर वार्षिक रथ यात्रा के दौरान अपनी 'कमेंट्री' के लिए खासतौर पर पहचाने जाते थे। -
मुंबई। यूनिसेफ इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान शिशु एवं मातृव स्वास्थ्य पर रचनात्मक कार्यक्रम पेश करने वाले देशभर के 80 से ज्यादा रेडियो पेशेवरों को सम्मानित किया है। सयुंक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल “रेडियो फॉर चाइल्ड”' की ओर से मुंबई में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दो बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार, पर्यावरणविद् एवं यूनिसेफ ‘सेलिब्रिटी सपोर्टर' रिकी केज ने रेडियो पेशेवरों को सम्मानित किया। यूनिसेफ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यूनिसेफ ‘सेलिब्रिटी सपोर्टर' रिकी केज ने कहा कि मीडिया एक शक्तिशाली साधन है जो बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने एवं उन्हें सेहतमंद जिंदगी जीने में योगदान दे सकता है। जागरूकता फैलाने तथा अफवाहों का मुकाबला करने के लिए इन कामों को जारी रखने का आह्वान करते हुए केज ने कहा, “श्रोताओं तक रचनात्मक तरीके से पहुंचने की आपकी क्षमता अहम है तथा इससे प्रभावी संदेश पहुंचता है, जिससे माता-पिता में टीके को लेकर झिझक खत्म होती है।” देशभर के निजी एफएम तथा आकाशवाणी के रेडियो पेशेवरों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के वास्ते सम्मानित किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि महामारी के दौरान, ‘रेडियो फॉर चाइल्ड' ने कोविड-19, टीकाकरण एवं बच्चों पर इसके प्रभाव पर रचनात्मक कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए समूचे भारत के दो हजार से अधिक रेडियो पेशेवरों को जोड़ा था। कोविड-19 महामारी की वजह से बच्चों का आवश्यक टीकाकरण नहीं हो सका। वे ऐसी बीमारियों के प्रति संवेदनशील हुए हैं जिन्हें टीकाकरण से रोका जा सकता है। यूनिसेफ इंडिया की संचार प्रमुख ज़फरीन चौधरी ने कहा कि ‘रेडियो फॉर चाइल्ड' मंच के जरिए रेडियो पेशेवरों और आरजे (रेडियो जॉकी) के साथ मिलकर बच्चों को प्रभावित करने वाली समस्याओं को सामने लाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में बच्चों के टीकाकरण में काफी सुधार हुआ है, लेकिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाशिए पर पड़े समुदायों में टीकाकरण कवरेज में अब भी अंतर है। महाराष्ट्र सरकार के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ सचिन देसाई ने कहा कि बच्चों समेत सभी लोगों का टीकाकरण और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का सरकार का काम अब पहले से कहीं अधिक अहम हो गया है।
-
नयी दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की पनामा, होंडुरास और चिली की हालिया यात्रा से भारत के साथ इन देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति मिली। विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह बात कही। लेखी ने 28 अप्रैल से पांच मई के बीच तीनों देशों की यात्रा की।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ''पनामा, होंडुरास और चिली की यात्रा ने मध्य और दक्षिण अमेरिका के इन देशों के साथ भारत के संबंधों को नई गति प्रदान की।'' अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में लेखी ने 28 अप्रैल से एक मई के बीच पनामा की यात्रा की और इस दौरान विदेश मंत्री इरिका एम. से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं फार्मा, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। वहीं, लेखी ने एक से तीन मई के बीच अपनी होंडुरास यात्रा के दौरान राष्ट्रपति आइरिस शियोमारा कास्त्रो सर्मिएन्टो से मुलाकात की। लेखी ने होंडुरास के कार्यकारी विदेश मंत्री एंटोनियो गार्सिया से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि लेखी और गार्सिया ने विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, चिली की यात्रा के दौरान लेखी ने विदेश मंत्री एंटोनियो उरेजोला से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। -
जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी रहने के बीच प्रदेश में रविवार को बांसवाड़ा और बाड़मेर सर्वाधिक गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को बांसवाडा का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस जबकि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि दोनों शहरों का तापमान सामान्य से करीब 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, डूंगरपुर,बांसवाडा,नागौर, जालौर और चूरू, में लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकतर प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को बाडमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 45.6 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर-जैसलमेर में 45.5-45.5 डिग्री, डूंगरपुर में 45.4 डिग्री, जालौर में 45.1 डिग्री, चूरू में 45 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, पिलानी-जोधपुर में 44-44 डिग्री, अलवर में 43.9 डिग्री, भीलवाडा में 43.4 डिग्री, चित्तोडगढ में 43.2 डिग्री, अजमेर में 43 डिग्री, जयपुर में 42.6 डिग्री, उदयपुर में 42.4 डिग्री सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर शहरों में शनिवार की रात तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी चार दिनों तक बांसवाडा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू में लू चलने की संभावना जताई है। -
नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग- बीपीएससी ने कल संचालित 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी है। प्रश्नपत्र ऑनलाइन वायरल हो जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया। पेपर लीक का संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस मामले में जांच का आदेश दिया। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
बी पी एस सी के अध्यक्ष आर. के. महाजन ने कहा कि यह मामला संबंधित प्राधिकरणों के साथ उठाया गया है और साइबर प्रकोष्ठ इसकी छानबीन कर रहा है।बिहार के पुलिस महानिदेशक एस. के. सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार की आर्थिक अपराध इकाई को पेपर लीक मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। - धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को चंबल नदी में नहाने गये तीन सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थाना के प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि चंबल नदी के किनारे स्थित राजघाट गांव के रहने वाले खेमचंद निषाद के तीन बेटे रोहित उर्फ राहुल (10), चिराग (8) और कान्हा (6) रविवार सुबह चंबल नदी में नहाने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि चंबल नदी किनारे तीनों बच्चों के कपड़े पड़े देखकर परिजनों ने बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। गौतम ने बताया कि पुलिस ने तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के बाद में तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।-file photo
- मुंबई. महाराष्ट्र में पालघर जिले के दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय के भीतर रविवार की दोपहर 20 साल की एक महिला का शव मिला। उसके गले के आसपास कपड़ा बंधा था जिससे उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला जिस ट्रेन में यात्रा कर रही थी वह बांद्रा से जम्मूतवी जा रही थी। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद महिला शौचालय गयी, लेकिन वह काफी देर तक अपनी सीट पर नहीं लौटी, जिसके बाद यात्रियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘‘ट्रेन के एस-चार कोच के यात्रियों ने बताया कि महिला शौचालय गयी और बहुत देर तक अपनी सीट पर नहीं लौटी। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। बाद में, टिकट जांच करने वाले अधिकारी और यात्रियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन यह अंदर से बंद था।'' उन्होंने कहा कि तब ट्रेन को दहानु रोड रेलवे स्टेशन पर अपराह्न करीब 1.10 बजे रोका गया और इसके बाद ट्रेन कर्मचारियों ने शौचालय के दरवाजे को खोला तो महिला फर्श पर पड़ी थी और उसकी गर्दन में कपड़ा बंधा था। अधिकारियों ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है। उन्होंने बताया कि उसके पास से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान बिहार निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है और जांच की जा रही है।-file photo
- नयी दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने धरती से परे किसी अन्य ग्रह पर उत्पादों के विनिर्माण के लिहाज से प्रौद्योगिकी विकसित करने तथा भारत में इस क्षेत्र में मौजूद अंतराल को पाटने के लिए एक अनुसंधान समूह स्थापित किया है। इस दल के अनुसार, भारत प्रक्षेपण यान और उपग्रहों के विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकियां विकसित करने तथा उन्हें लागू करने के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। हालांकि निकट भविष्य में जरूरत होगी कि ऐसे उत्पादों का निर्माण और संयोजन अंतरिक्ष तथा दूसरे ग्रहों पर हो सके ताकि इनका अंतरिक्ष में भी उपयोग हो सके और इन्हें पृथ्वी पर भी लाया जा सके। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए व्यापक उत्पादन तकनीक विकसित करनी होंगी जिनमें पदार्थों और फंक्शनल ऑप्टिकल पॉलीमर की 3डी प्रिंटिंग, डायमंड सिंगल क्रिस्टल, सोलर सेल आदि शामिल हैं। यह अनुसंधान समूह भारत में स्थापित पहली ‘माइक्रोग्रेविटी ड्रॉप टॉवर रिसर्च फेसिलिटी' में काम करेगा जो आईआईटी मद्रास में नेशनल सेंटर फॉर कंबशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट में स्थापित किया गया है।
- कोटा. राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार सुबह लापता चार वर्षीय बच्ची का शव एक घर के पास रेत में दफन पाया गया, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्ची शनिवार शाम भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में अपने घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची अपनी कलाई में चांदी के कंगन पहनती थी जो गायब हैं।झालावाड़ जिले की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने कहा, ''प्रथम दृष्टया, हत्या के पीछे मकसद चोरी करना लगता है। मामले के संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।'' भवानीमंडी के थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया, शनिवार रात को बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली गई और लड़की रेत में दबी मिली। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।-file photo
- जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिला स्थित बिन्नागुरी छावनी में रविवार को एक तेंदुआ घुस गया जिससे दहशत फैल गई। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों ने जल्द ही वन विभाग को तेंदुए के बारे में सूचित किया।अधिकारियों ने कहा कि वन कर्मियों ने तेंदुए को सुरक्षित बचाया और इलाज के लिए लाटागुरी पर्यावरण केंद्र ले गए। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद तेंदुए को उत्तरी बंगाल के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
-file photo - अशोकनगर . मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में तांत्रिक द्वारा वहां भर्ती एक महिला मरीज पर कथित झाड-फूंक किए जाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना शुक्रवार रात अशोकनगर जिला अस्पताल में हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को नोटिस दिए जाएंगे। घटना की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ. डी के भार्गव ने रविवार को बताया कि 65 वर्षीय कछिया बाई अहिरवार पर इस तरह की क्रिया की जानकारी लगते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसके परिजनों को तांत्रिक क्रिया करने से मना किया। लेकिन परिजन इस पर विवाद करने पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि इस महिला को कथित झाड़-फूंक से कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भार्गव ने बताया कि इस महिला के परिजनों ने बताया कि उसको कथित बाहरी हवा लगने का अंदेशा है, इसके चलते झाड़-फूंक कराने तांत्रिक को लेकर आए थे। इसी बीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) नीरज छारी ने कहा कि उन्हें वायरल हुए इस वीडियो की जानकारी है। उन्होंने कहा कि उस समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को घटना के संबंध में नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस तरह का तंत्र-मंत्र नहीं किया जाना चाहिए था। कथित वीडियो में तांत्रिक अपनी हथेली में पानी लेकर कुछ मंत्रोच्चार कर महिला के चेहरे पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है।
- बहराइच (उत्तर प्रदेश) । कतर्नियाघाट जंगल से सटे गूढ़ गांव के एक तालाब में शनिवार को नहा रहे आठ वर्षीय बालक को मगरमच्छ खींच कर ले गया। रात करीब 12 बजे के बाद बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हो सका है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित गूढ़ इलाके का निवासी वीरेंद्र (आठ) शनिवार दोपहर अपनी छोटी बहन के साथ कतर्नियाघाट जंगल किनारे स्थित तालाब पर गया था। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र तालाब में नहा रहा था तभी एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और खींचकर गहरे पानी में ले गया। उन्होंने बताया कि तालाब किनारे खड़ी छोटी बहन का शोर सुनकर जब तक आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक मगरमच्छ बच्चे को लेकर गहरे पानी में ओझल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि तालाब में मौजूद मगरमच्छ को पकड़कर अन्यत्र ले जाया जाए। बहरहाल, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के अनुसार दस घंटे के अथक प्रयासों के बाद देर रात करीब 12 बजे बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हो सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया है। मगरमच्छ को पकड़कर उसे जंगल से बहने वाली नदी में छोड़ा जायेगा, जिससे दोबारा ऐसी घटना ना हो।
- उज्जैन (मप्र),। मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की है कि एक दुकान से उसे कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची गई है. क्योंकि इसे पीने के बाद उसे नशा नहीं हुआ। इस शिकायत के बाद यहां के आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और तदनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। उज्जैन के बहादुर गंज इलाके के निवासी लोकेश सोठिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 12 अप्रैल को यहां एक दुकान से देसी शराब की चार सीलबंद बोलतें (पव्वा)खरीदीं। सोठिया ने बताया, ‘‘मेरे दोस्त और मैंने उन बोतलों में से दो (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) से शराब का सेवन किया, लेकिन मुझे नशा महसूस नहीं हुआ।'' सोठिया पार्किंग स्थल का संचालन करता है। व्यक्ति ने दावा किया कि बोतलों में शराब के साथ पानी मिला हुआ था।सोठिया ने कहा, ‘‘मैंने दो अन्य बोतलों की सील अब तक नहीं खोली है और जब आवश्यक होगा तो सबूत के रूप में पेश करूंगा। खाद्य पदार्थ, तेल और अन्य चीजों में मिलावट की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब शराब में भी ऐसा किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। मैं उपभोक्ता फोरम में जाऊंगा।'' उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दशकों से शराब का सेवन कर रहे हैं और इसके स्वाद और गुणवत्ता के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। सोठिया ने बताया, ‘‘मैंने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उज्जैन के आबकारी आयुक्त इंदर सिंह डामोर से मुझे बेची गई इस मिलावटी शराब के बारे में शिकायत की है।'' इस बारे में पूछे जाने पर डामोर ने बताया, ‘‘इस प्रकरण की जांच करने का निर्देश अपने अधीनस्थ को दिया है। जांच में जो सामने आएगा, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।'' सोठिया के वकील नरेंद्र सिंह धाकडे ने बताया, ‘‘लोकेश सोठिया के साथ हुई धोखाधड़ी का प्रकरण हम उपभोक्ता फोरम में ले जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल का ‘पेड पार्किंग' का व्यवसाय है। वह बरसों से शराब पीते हैं, इसलिए उन्हें मिलावटी और असली शराब की पहचान है।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने फॉरेन करेसपोंडेंट्स क्लब (एफसीसी) से कहा है कि वह उसे आवंटित दिल्ली स्थित बंगला 31 जुलाई तक खाली कर दे। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जनकारी सामने आई है। चार मई को एफसीसी अध्यक्ष को लिखे पत्र में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाले संपदा निदेशालय ने कहा कि उसने मथुरा रोड स्थित बंगले को रखने की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। उप निदेशक (संपदा) हरि एमपी ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मुझे सरकारी बंगला संख्या एबी -19, मथुरा रोड, नई दिल्ली को 31 जुलाई, 2022 तक जारी नियम एवं शर्तों के साथ रखने की सक्षम प्राधिकारी की सैद्धांतिक मंजूरी के बारे में बताने का निर्देश दिया गया है, जिसे दक्षिण एशिया के फॉरेन करेसपांडेंट्स क्लब को आवंटित किया गया है।'' पत्र में एफसीसी अध्यक्ष को एक उपयुक्त स्थान खोजने और 31 जुलाई तक या इससे पहले उक्त बंगले को खाली करने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एफसीसी अध्यक्ष मुनीश गुप्ता ने कहा कि उन्हें कल तक औपचारिक रूप से पत्र नहीं मिला था। गुप्ता ने कहा, ‘‘हम समीक्षा के बाद प्रतिक्रिया देंगे। एफसीसी और अन्य को इस तरह के नोटिस अतीत में भेजे गए हैं।



























.jpg)