- Home
- देश
- कोलकाता. प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 80 वर्षीय अभिनेत्री की हालत स्थिर बनी हुई है। सत्यजीत रे की फिल्म 'चारुलता' में 'चारु' नामक एक गृहिणी का किरदार निभाने वाली माधबी ने अपने शानदार अभिनय के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी। वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘उम्र से संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं के लिए कुछ और परीक्षण तथा विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी। उसके बाद जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है।'' माधबी मुखर्जी को 29 अप्रैल को सामान्य कमजोरी के साथ-साथ लगातार एनीमिया और अनियंत्रित मधुमेह की परेशानी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- कोलकाता. अपने मंगेतर के साथ दोपहर का खाना खाने के बाद यहां एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया को इस मामले में सोमवार को युवती के मंगेतर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय लड़की की जल्द ही मंगेतर से शादी होने वाली थी। लड़की के परिजनों ने पुलिस में मंगेतर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना रविवार को शहर के दक्षिणी उपनगरीय गरफा इलाके में हुई।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम युवक से पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है।”पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों एक दशक से अधिक समय से रिश्ते में थे लेकिन युवक को संदेह था कि लड़की का किसी अन्य के साथ भी रिश्ता है और इसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि युवक रविवार को महिला के घर गया था जहां दोनों ने साथ में खाना खाया जिसके बाद वह चला गया। बाद में महिला के घरवालों ने उसे बेहोश पाया। अधिकारी ने कहा कि महिला को एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- जयपुर मंगलवार को अक्षय तृतीया पर राजस्थान में एक ही दिन में लगभग 15,000 शादियां होने की संभावना है। कोविड महामारी के चलते दो साल बाद राज्य में एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में शादियां होंगी। वैशाख शुक्ल पक्ष की तीज यानी अक्षय तृतीया को राजस्थान में आखा तीज कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह दिन खरीदारी से लेकर विवाह और किसी भी नई शुरुआत के लिए शुभ होता है। इस दिन राज्य में हजारों की संख्या में विवाह होते हैं। लेकिन पिछले दो साल में कोविड महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इस बार स्थिति कुछ अलग होने के कारण आखातीज को लेकर लोगों में और बाजार में उत्साह देखा जा रहा है। राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि बुकिंग के हिसाब से आखातीज पर केवल जयपुर शहर में ही 3000 के करीब शादियां होनी हैं और पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 12000 से 15000 के बीच रहेगा। इन शादियों को लेकर न केवल कैटरिंग व टेंट वाले व्यस्त हैं बल्कि वस्त्र व आभूषण बाजार की रौनक भी लौटने की उम्मीद की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी और लॉक डाउन के बीच अप्रैल 2020 में आखातीज पर राज्य में होने वाली लगभग 25000 शादियां टल गई थीं। पिछला साल 2021 भी कमोबेश इसी तरह गुजरा और उसके बाद लोगों ने पारिवारिक स्तर पर शादी विवाह के आयोजन किए। दो साल बाद, बड़े पैमाने पर फिर बैंड बाजा बारात का माहौल बन रहा है। इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े एक जानकार ने कहा कि बीते दो साल में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का असर हर चीज पर नजर आ रहा है लेकिन शादी विवाह के आयोजन में खर्च कटौती की उम्मीद कम ही है। बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकिशन डांगी ने कहा कि बाकी चीजें तो महंगी हुई हैं लेकिन बैंड बाजों वालों के शुल्क कमोबेश दो साल पहले जितने ही हैं। उनके अनुसार, दो साल बाद बुकिंग खूब हुई हैं और बैंड बाजे हों, चाहे घोड़ी वाले, मंगलवार को सांस लेने की फुरसत नहीं है। राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने कहा ‘‘बाजार में तेजी भले ही न हो लेकिन शादी विवाह के सीजन से कुछ 'हलचल' जरूर है। पिछले दो साल में बुरे दौर में पहुंचा बाजार अब थोड़ी राहत की सांस ले पा रहा है। हालांकि उसे पुराने स्तर पर आने में अभी काफी वक्त लगेगा।'
- इंदौर. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में आदिवासी समुदाय के एक पूर्व सरपंच ने अपनी तीन प्रेमिकाओं से जनजातीय परंपराओं के मुताबिक एक साथ ब्याह रचाया है। दूल्हे और स्थानीय लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। खास बात यह है कि तीनों महिलाएं इस पुरुष के साथ करीब 15 साल से रह रही हैं और उनके कुल छह बच्चे भी रविवार को संपन्न इस अनूठे विवाह समारोह में पूरे उत्साह से शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस विवाह की निमंत्रण पत्रिका और तस्वीरें वायरल होने के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गई है। इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर नानपुर गांव के पूर्व सरपंच समरथ मौर्य ने फोन पर ‘‘ एक न्यूज़ एजेंसी '' से बातचीत में अपनी तीनों प्रेमिकाओं से एक साथ शादी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पहली प्रेमिका से उनकी मंगनी वर्ष 2003 में हुई थी और पिछले 15 साल से उनकी दो अन्य प्रेमिकाएं भी उनके साथ ही रह रही हैं। आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के मोरी फलिया गांव में संपन्न शादी में शामिल मेहमानों को विदा करने में व्यस्त मौर्य हालांकि ज्यादा बातचीत नहीं कर सके। लेकिन विवाह समारोह में शामिल स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी की रस्में जनजातीय परम्पराओं के मुताबिक तीन दिन तक चलीं और मौर्य ने एक मंडप के नीचे अपनी तीनों प्रेमिकाओं से एक साथ फेरे लिए। चश्मदीदों ने बताया कि शादी में शामिल मेहमानों ने ढोल और मांदल (आदिवासियों का पारम्परिक बाजा) की थाप पर जनजातीय शैली का नृत्य कर जोरदार जश्न मनाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक आदिवासियों के मांगलिक कार्यों में एक दम्पति के रूप में शामिल होने की सामाजिक मान्यता हासिल करने के लिए इस समुदाय के हर जोड़े के लिए जरूरी है कि पहले वे जनजातीय रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह रचाएं।
-
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों की अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के और छोटे तथा सीमांत किसानों को पचास प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। उन्होंने आज नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान ड्रोन को बढावा देने पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए चालीस प्रतिशत तक या अधिकतम चार लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुविधा के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए इनकी कीमत कम कर रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार फसल के आकलन, भूमि रिकॉर्ड के डिजिटीकरण और उर्वरकों कीटनाशकों के छिडकाव के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को बढावा दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण, सरकार के एजेंडे में शामिल है। - भोपाल. मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने सोमवार को खजुराहो-टीकमगढ़ दैनिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल तौर पर यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रेन नंबर 04119/ 04120 खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो अनारक्षित विशेष ट्रेन खजुराहो से सुबह पांच बजे रवाना होगी और सुबह आठ बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ से ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होकर दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मार्ग में ट्रेन दोनों तरफ से दुरियागंज, बसरी, छतरपुर, ईशानगर, रामपुर, टीला, खरगापुर, सरकनपुर और मवई में रुकेगी। इस अवसर पर शर्मा ने क्षेत्र के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन बागेश्वर धाम की यात्रा करने वाले लोगों विशेष रुप से दैनिक यात्रियों, मजदूरों और तीर्थयात्रियों को प्रमुख संपर्क प्रदान करेगी। शर्मा ने नई ट्रेन सेवाओं के लिए झांसी मंडल के रेलवे अधिकारियों विशेषकर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष कुमार और अतिरिक्त डीआरएम विवेक मिश्रा के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
- बर्लिन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक जटिल दुनिया में सफलता का उदाहरण बन सकती है। इस बीच, दोनों देशों ने सतत विकास पर केंद्रित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत को 2030 तक 10.5 अरब डॉलर की सहायता मिलेगी। मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे पूर्ण सत्र की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान में जर्मनी को भी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अपने उद्घाटन भाषण में दोनों नेताओं ने सत्र के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख पहलुओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक जटिल दुनिया में सफलता का उदाहरण बन सकती है। दोनों पक्षों के भाग लेने वाले मंत्रियों और अधिकारियों ने आईजीसी के विभिन्न पहलुओं संबंधी अपनी बैठकों पर संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विदेशी, सुरक्षा, आर्थिक, वित्तीय नीति, वैज्ञानिक और सामाजिक विनिमय, जलवायु, पर्यावरण, सतत विकास और ऊर्जा से जुड़े मुद्दे शामिल थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने भारत की ओर से प्रस्तुतियां दीं। पूर्ण सत्र का समापन प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शॉल्ज द्वारा हरित और सतत विकास साझेदारी की स्थापना के संयुक्त घोषणा पत्र (जेडीआई) पर हस्ताक्षर के साथ हुआ। विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि यह साझेदारी सतत विकास लक्ष्यों और जलवायु कार्रवाई पर भारत-जर्मनी सहयोग के लिए एक संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण की परिकल्पना करती है, जिसके तहत जर्मनी 2030 तक 10 अरब यूरो (10.5 अरब डॉलर) की नयी और अतिरिक्त विकास सहायता की अग्रिम प्रतिबद्धता के लिए सहमत हो गया है।-
-
बांदा (उत्तर प्रदेश)। दो दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को रविवार रात सोते समय चूहे ने काट लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, सांप के डसने का संदेह होने के चलते मंत्री की तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में चूहे के काटने की पुष्टि होने पर मरहम-पट्टी कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एसएन मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर बांदा आए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव रविवार रात मवई बाईपास स्थित सर्किट हाउस के कमरा संख्या छह में रुके थे। देर रात करीब तीन बजे उन्हें महसूस हुआ कि किसी जीव ने उनके दाएं हाथ की उंगली काट ली है। डॉ. मिश्रा के मुताबिक, आसपास जंगल होने की वजह से मंत्री को शक हुआ कि उन्हें सांप ने डस लिया है और इसी घबराहट में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। मिश्रा ने बताया कि मंत्री को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उन्हें सांप ने नहीं, बल्कि चूहे या छछूंदर ने काटा है। मिश्रा के अनुसार, सांप के न डसने की पुष्टि होने के बाद मंत्री की तबीयत में सुधार होने लगा और उन्हें सुबह छह बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि यादव अब बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और वह सोमवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
-- - बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को जर्मनी पहुंचे, जहां वह जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे तथा भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श कार्यक्रम की सह अध्यक्षता करेंगे।मोदी ने यहां पहुंचने पर ट्वीट किया, बर्लिन पहुंच गया। आज मैं चांसलर ओलाफ शॉल्ज से बातचीत करूंगा, कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात करूंगा और समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच मित्रता प्रगाढ़ होगी।’’उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ बर्लिन में अभी सुबह थी,तब भी भारतीय समुदाय के कई लोग यहां पहुंचे। उनसे बातचीत करके अच्छा लगा। भारत हमारे समुदाय की प्रवीणता पर गौरवान्वित है।’’प्रधानमंत्री की शॉल्ज के चांसलर बनने के बाद उनसे यह पहली मुलाकात होगी।मोदी और ओलाफ छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श (आईजीसी) कार्यक्रम की सह अध्यक्षता करेंगे।आईजीसी की शुरुआत 2011 में हुई थी। यह एक विशिष्ट द्विवार्षिक तंत्र है जो दोनों देशों की सरकारों को व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर समन्वय की मंजूरी देता है। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के कई मंत्री भी हिस्सा लेंगे।विदेश मंत्रालय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी बैठक में हिस्सा लेंगे।रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि बर्लिन की उनकी यात्रा चांसलर शॉल्ज से बातचीत का अवसर प्रदान करेगी जिनसे उन्होंने पिछले वर्ष जी20 में मुलाकात की थी,तब वह वाइस चांसलर और वित्त मंत्री थे।उन्होंने कहा, ‘‘ हम छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श (आईजीसी) की सह अध्यक्षता करेंगे, यह एक विशिष्ट कार्यक्रम है जिसे भारत केवल जर्मनी के साथ करता है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं इस आईजीसी को जर्मनी की नयी सरकार के साथ बातचीत की पहल के तौर पर देखता हूं, जो सरकार के गठन के छह माह के भीतर हो रही है। इससे मध्यम और दीर्घकालिक प्राथमिकताओं की पहचान करने में मदद मिलेगी।’’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2021में भारत और जर्मनी ने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया और देशों देश 2000 से सामरिक साझेदार हैं।उन्होंने कहा ,‘‘मैं दोनों देशों के बीच रणनीतिक, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास से जुड़े मुद्दों पर चांसलर शॉल्ज के साथ बातचीत करने को लेकर उत्सुक हूं।’’दोनों नेता एक उच्च स्तरीय बैठक को भी संबोधित करेंगे और दोनों देशों की शीर्ष कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।उन्होंने कहा ,भारत और जर्मनी के बीच दीर्घकालिक वाणिज्यिक संबंध हमारी रणनीतिक साझेदारी का एक स्तंभ है,चांसलर शॉल्ज और मैं मिलकर ‘बिजनेस राउंड टेबिल’ को भी संबोधित करेंगे। इसका लक्ष्य हमारे उद्योगों के बीच समन्वयन में नयी ऊर्जा पैदा करना है जिससे हमें दोनों देशों के बीच कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक सुधार में मदद मिलेगी।’’विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह ‘राउंड टेबल’ हमारे व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगी।प्रधानमंत्री का जर्मनी में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत जर्मनी के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का भविष्य का खाका तैयार करेगी।गौरतलब है कि बर्लिन के बाद प्रधानमंत्री तीन मई को डेनमार्क जाएंगे जहां वह अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहां वह द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय के लिये फ्रांस में रुकेंगे, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।
- बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली पुलिस लाइन में रविवार की शाम बोरवेल में गिरने से महिला सिपाही की छह वर्षीया बेटी की उसके जन्मदिन के एक दिन पहले मौत हो गई। सोमवार को बच्ची का जन्मदिन है। पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया, ‘‘महिला सिपाही अर्चना की छह वर्षीया बेटी मंजरी अपनी मां का खाना लेने गई थी। अर्चना जब अपने सरकारी आवास पर आई तो बेटी वहां ना को पाकर तलाश शुरू की। इसी दौरान एक व्यक्ति को बोरवेल के पास बच्ची की चप्पल मिली और तलाश करने पर बोरवेल से उसका शव मिला।'' कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।अनुमान है कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली मंजरी खेलते-खेलते घर के पास ही 15 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने बोरवेल के लिए जिम्मेदार लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पड़ोसियों ने बताया कि मंजरी का सोमवार को जन्मदिन था जिसके चलते जन्मदिन मनाने को रिश्तेदारों को बुलाया गया था मगर उससे पहले ही मंजरी की मौत से घर में कोहराम मच गया। महिला सिपाही बच्ची का शव लेकर अपनी ससुराल बुलंदशहर को रवाना हो गई। बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को ‘‘नियमित जांच'' के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह घर वापस आ गए हैं। परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 86 वर्षीय धर्मेंद्र ‘‘पूरी तरह ठीक'' हैं।‘उन्हें नियमित जांच के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह पूरी तरह ठीक हैं। वह अब घर पर हैं।'' हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल धर्मेंद्र ने 1960 में ‘‘दिल भी तेरा हम भी तेरे'' फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। वह अब करण जौहर के निर्देशन वाली ‘‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' में जया बच्चन, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं।
- चाईबासा (झारखंड),। झारखंड के चाईबासा जिले में रविवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)और जिला सशस्त्र पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ चलाये गये विशेष तलाशी अभियान के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के मटकुलोर के जंगलों से चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गये पांच-पांच किलोग्राम के तीन आइईडी बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में चलाये गये विशेष अभियान में सुरक्षा बलों ने मटकुलोर के घने जंगलों से पांच-पांच किलोग्राम के इन आइईडी (इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के कैन बमों को बरामद कर समय रहते निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि ये कैन बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए छिपा कर रखे गये थे अतः समय से इनका पता लगाकर इन्हें निष्क्रिय कर दिये जाने से बड़ी दुर्घटना टल गयी।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब सवा महीने बाद रविवार की शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही राजस्व परिषद के अध्यक्ष, कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जैसे पदों पर नयी तैनाती के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण दायित्वों में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह को एपीसी, संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष तथा अरविंद कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग एवं अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। मित्तल के पास अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास, पंचायत राज तथा राजस्व विभाग मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। सिंह के पास पूर्ववर्ती दायित्व भी बने रहेंगे। अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार को मूल रूप से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है और उनके पास अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। अब तक प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग का दायित्व संभाल रहे नितिन रमेश गोकर्ण को वर्तमान पद से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव शहरी एवं आवास तथा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटाते हुए उन्हें मूल रूप से बेसिक शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा को वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए उन्हें प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के साथ ही कौशल विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव दुग्ध विकास सुधीर गर्ग को स्थानांतरित कर उन्हें प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, अपर मुख्य सचिव नगर विकास एवं नगरीय रोजगार डॉक्टर रजनीश दुबे को स्थानांतरित कर उन्हें अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन तथा समन्वय विभाग का दायित्व दिया गया है। व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को वर्तमान पद से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग में भेजा गया है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में भेजा गया है। महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के पद पर तैनात एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है। सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नीना शर्मा को निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एम देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त एस राधा चौहान से अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह को वर्तमान पद के साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- बहराइच (उत्तर प्रदेश) । देवीपाटन मंडल की एक अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत होने वीडियो सामने आया है जिसमें वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस' दे रही हैं कि "मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!" बहराइच पुलिस को धौंस देते हुए व नशे में धुत सड़क पर बवाल काट रही कथित रूप से देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी का वीडियो रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय पुलिस ने मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को संदर्भित कर दिया है। वायरल वीडियो कथित तौर पर बहराइच जिले के थाना जरवल रोड इलाके का है जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस वालों से बहस करते हुए दिख रही हैं। वीडियो में महिला सिपाही नशे में धुत अधिकारी को गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो बार-बार बाहर निकल कर ड्राइविंग सीट पर बैठने का प्रयास करती देखी जा रही हैं। महिला अपने को मंडल स्तर का अधिकारी बताकर कमिश्नर से बात करने की भी धौंस देती वीडियो में दिख रही हैं। वायरल वीडियो के अंत तक महिला सिपाही उनको गाड़ी में बिठा नहीं सकी थीं। इस संबंध में रविवार को जरवल रोड थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती 27 अप्रैल को उक्त महिला अधिकारी स्वयं कार चलाकर लखनऊ से अपने कार्यालय गोंडा जा रही थीं। उन्होंने बताया कि रास्ता भटक कर महिला की कार बहराइच की तरफ घूम गयी और बहराइच मार्ग पर एक डिवाइडर से जा टकराई। सिंह ने बताया कि डायल 112 व थाना पुलिस टक्कर की सूचना मिलने पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि नशे में धुत उक्त महिला स्वयं गाड़ी चलाना चाह रही थीं। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मना किया लेकिन वह स्वयं को मंडल स्तर का वरिष्ठ अधिकारी होने की ‘धौंस' देकर स्वयं गाड़ी चलाने की जिद पर अड़ी रहीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछे जाने पर नशे में धुत महिला ने अपना नाम रचना केसरवानी, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल बताया। एसएचओ ने बताया कि काबू में नहीं आने के चलते महिला अधिकारी के पति को बुलाकर महिला पुलिस बल, पुलिस अधिकारियों व पति की मौजूदगी में उक्त महिला अधिकारी की चिकित्सा जांच कराई गई और उन्हें उनके पति के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामला उच्चाधिकारी का था और प्रोटोकॉल के तहत हमें उनकी जांच व उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु अधिकार नहीं प्राप्त है, इसलिए पूरा मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को संदर्भित किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि महिला अधिकारी की चिकित्सा जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजी गयी है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में ‘डेफलम्पिक्स' (बधिर ओलंपिक) में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को रविवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश इस दल का उत्साहवर्धन कर रहा है। ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में एक मई से 15 मई तक 24वें ग्रीष्मकालीन ‘डेफलम्पिक्स' का आयोजन किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत डेम्लम्पिक्स 2021 में हमारे दल का उत्साहवर्धन कर रहा है जो आज से शुरू हो गया है। हमारे सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।'' प्रधानमंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘‘मैं खेलों के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाने के उनके भाव से बहुत अभिभूत हूं।'' प्राधिकरण ने एक ट्वीट कर कहा कि टीम इंडिया ने खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेजा है और ब्राजील जाने से पहले दल राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गया।
- नयी दिल्ली। दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में रविवार को ईद का चांद नजर नहीं आया, इसलिए ईद-उल-फित्र का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा तथा सोमवार को 30वां और आखिरी रोज़ा होगा। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ईद का चांद नज़र नहीं आया है, इसलिए ईद का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश,, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत किसी भी राज्य से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है। ” उन्होंने कहा कि सोमवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने) की पहली तारीख मंगलवार को होगी। शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है। वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक बयान में कहा कि देश के किसी हिस्से से शव्वाल यानी ईद-उल-फित्र का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है। बुखारी ने कहा, “ईद तीन मई मंगलवार के दिन होगी।”उधर, मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया हिंद ने भी एलान किया है कि रविवार को देश के किसी हिस्से में मीठी ईद का चांद नज़र नहीं आया है, लिहाज़ा मंगलवार को दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। संगठन ने एक बयान में कहा, “ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आज़मगढ़ और सीतापुर, बहराइच, मध्य प्रदेश के खरगोन, गुजरात के गोधरा, महाराष्ट्र के धुले, कर्नाटक के बेंगलुरु, बंगाल, असम, कश्मीर और पंजाब में आदि से संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की सूचना नहीं है।” मुस्लिम धर्म गुरु रशीद फिरंगी महली ने यह भी घोषणा की कि शव्वाल का चांद नज़र नहीं आया है और इसलिए ईद तीन मई को मनाई जाएगी। मुसलमानों के लिए अभी इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना ‘रमज़ान' चल रहा है जिसमें समुदाय के लोग रोज़ा (व्रत) रखते हैं। रमज़ान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते- पीते हैं। यह महीना ईद का चांद नजर आने के साथ खत्म होता है। बता दें कि इस्लामी कैलेंडर में महीना 29 या 30 दिन का होता है, जो चांद के हिसाब से तय होता है। मुफ्ती मुकर्रम ने लोगों से गुजारिश की वे ईद की नमाज़ से पहले ‘फित्रा' (दान) जरूर करें।उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार 60 रुपये प्रत्येक व्यक्ति की दर से जबकि उच्च मध्यम वर्गीय परिवार 80 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से फित्रा दे।
- सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला शिक्षक की मौत हो गई और उसका पति ओर बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात की है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शनिवार देर रात देवबंद के मोहल्ला जनकपुरी निवासी डॉक्टर धीरज अपनी पत्नी प्रीति व दो वर्षीय पुत्र के साथ बाइक पर सहारनपुर आ रहे थे तभी हाईवे पर तेज गति बोलेरो ने उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धीरज और उनका दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। तोमर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
- अगरतला। कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और चालक यहां कृष्णानगर इलाके में बदमाशों के एक समूह के कथित हमले में रविवार को घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री वकील समिक देब से मुलाकात कर रहे थे।रॉय बर्मन ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं आज कानूनी सलाह के लिए वकील के आवास पर गया था। अचानक मैंने आवास के बाहर हल्ला-गुल्ला सुना। जब मैं बाहर आया तो मैंने देखा कि मेरा चालक अभिजीत दत्ता मदद के लिए चिल्ला रहा है।'' उन्होंने बताया, ‘‘मेरा पीएसओ रमेश बिन घटनास्थल से भाग गया और उसे भी चोटें आयी हैं। सूचना देने पर पुलिस आयी और उन्हें ढूंढा तथा उन्हें आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि शायद चालक के हाथ में फ्रैक्चर आया है। पांच बार के विधायक रहे रॉय बर्मन इस साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। रमेश बिन की शिकायत पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।अगरतला पश्चिम पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा दर्ज करायी शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।'' त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कोर समिति के सदस्य आशीष साहा ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी और चालक पर हमले में ‘बाइक बहिनी' (बाइकर गिरोह) शामिल है। साहा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों से भाजपा नीत सरकार लोगों के अधिकारों और आजादी का गला घोंटने के लिए आतंक पैदा कर रही है। हमने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी प्रदर्शन करेगी।
- रीवा (मध्य प्रदेश)। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रविवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक जूनियर वैज्ञानिक के मकान पर छापा मार कर कथित रूप से 30 लाख रुपये नकद सहित लगभग सात करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बरामद की है। रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया, ‘‘तलाशी (सर्च) वारंट प्राप्त करने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के मारुति नगर, सतना स्थित मकान की तलाशी ली।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें नकद 30,30,880 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात 8,18,726 रुपये, 21 बैंक खाते एवं 4 बीमा पॉलिसी और 29 नग जमीन रजिस्ट्री के कागजात कीमत लगभग 1.76 करोड़ रुपये मिले हैं। ये जमीन मिश्रा ने स्वयं एवं अपनी पत्नी सुमन मिश्रा और पुत्र ज्ञानेंद्र मिश्रा के नाम से सतना शहर एवं शहर से लगे हुए क्षेत्र की है। भोपाल शहर के जमीनों के कागजात भी बरामद हुये हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी का मारुति नगर में दो मंजिला मकान है जिसकी कीमत करीब 37.50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी का सतना शहर के नजदीक सात एकड़ का फार्महाउस है जिसमें 1500 वर्ग फीट में मकान बना हुआ है।'' जैन ने बताया, ‘‘विक्रय अनुबंध 35 नग जिसमें कुल 3.82 करोड़ रुपये जमीन के क्रय अनुबंध है। आरोपी के पास से एक ट्रैक्टर, एक महिंद्रा एसयूवी, एक स्कॉर्पियो, एक इंडिका कार एवं 3 मोटरसाइकिल एवं दस्तावेज मिले हैं। इन वाहनों की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।'--
- कटक। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी मात्रा में पहले से चालू सिम कार्ड रखने के आरोप में रविवार को तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये साइबर आरोपी कई ऑनलाइन शॉपिंग और गेमिंग ऐप में कथित तौर पर फर्जी खाते और वॉलेट खोलकर धोखाधड़ी करने वाली वित्तीय गतिविधियों में शामिल थे। राज्य पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) संजीव पांडा ने कहा कि पुलिस ने इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से 19,641 सिम कार्ड, 14 लाख रुपये नकद, 48 मोबाइल फोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, एक लैपटॉप, 440 पासपोर्ट आकार के फोटो, 394 मतदाता पहचान पत्र, पांच आधार कार्ड, 11 क्यूआर कोड बोर्ड और 108 ग्राहक आवेदन पत्र जब्त किए हैं। एडीजीपी ने कहा कि ढेंकनाल जिले का आरोपी दुष्मंत साहू इस गिरोह का सरगना है। इस मामले में आरोपी साईं प्रकाश दास और आरोपी विनाश नायक नामक दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पांडा ने कहा कि तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-
हापुड़ (उत्तर प्रदेश), । हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रविवार को मंसूरपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक बाइक से दिल्ली से रामपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में थाना हापुड़ क्षेत्र में मंसूरपुर कट के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामपुर जिले के आमिर, शाहरुख और बरेली जिले के ईदुल के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि बाइक को टककर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
- चेन्नई. मदुरै सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन को पद से हटा दिया गया और प्रतीक्षा सूची में रखा गया है क्योंकि कॉलेज में प्रवेश पाए नए छात्रों को ‘हिप्पोक्रेटिक' शपथ के स्थान पर ‘महर्षि चरक शपथ' दिलाई गई थी। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कॉलेज में शनिवार को महर्षि चरक शपथ दिलाई गई जो कि बेहद निंदनीय था, इसलिए मदुरै कॉलेज के डीन डॉ ए रतिनवेल को पद से हटा दिया गया है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यन की ओर से इस संबंध में नियम तोड़ने तथा छात्रों को चरक शपथ दिलाने के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने कहा कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाने के नियम का पालन करें। गौरतलब है कि हाल में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने सुझाव दिया था कि हिप्पोक्रेटिक शपथ के स्थान पर महर्षि चरक शपथ दिलाई जानी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा था कि महर्षि चरक शपथ वैकल्पिक होगी और चिकित्सा छात्रों के लिए बाध्यकारी नहीं होगी।
- बाराबंकी (उत्तर प्रदेश). जिले के देवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि घटना देवा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर की है जहां रविवार को जामुन का पेड़ काट रहे आरोपी राजेंद्र को उसके बड़े भाई नौमीलाल ने पेड़ काटने से मना किया। उन्होंने बताया कि इसे लेकर कहासुनी से शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी राजेंद्र ने नौमीलाल (52) पर बांके (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। नौमीलाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
- नयी दिल्ली. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 4-वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, केंद्र/राज्य सरकार के बहु-विषयक विश्वविद्यालय/संस्थान 4-वर्षीय आईटीईपी के लिए मान्यता प्राप्त करने के वास्ते 1 से 31 मई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार, 22 अक्टूबर, 2021 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, आईटीईपी एक दोहरी-वृहद समग्र स्नातक डिग्री है, जो बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड और बी.कॉम. बी.एड पाठ्यक्रम उपलब्ध कराती है। यह शिक्षक शिक्षा से संबंधित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख आदेशों में से एक है। इसे शुरू में देश भर के केंद्र/राज्य सरकार के बहु-विषयक विश्वविद्यालयों/संस्थानों में पायलट आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक राष्ट्रीय साझा प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी) के जरिए इसमें प्रवेश दिया जाएगा। बयान के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार इस कार्यक्रम का पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया है कि यह एक छात्र-शिक्षक को शिक्षा के साथ-साथ इतिहास, गणित, विज्ञान, कला, अर्थशास्त्र या वाणिज्य जैसे विशेष विषय में डिग्री प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
- गोंडा (उत्तर प्रदेश). जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अपने पति से नाराज एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कथित तौर पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि गोंडा-गोरखपुर रेलखंड पर समपार संख्या 251 बी टू से करीब 30 मीटर की दूरी पर मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोठिया गांव की सुनीता (30) ने अपने बेटे आलोक (पांच) और बेटी अनीता (सात) के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतकों की शिनाख्त की।स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, सुनीता की सास बुधना ने बताया कि उसका छोटा बेटा अमरनाथ सूरत में नौकरी करता है जबकि उसकी पत्नी सुनीता और दोनों बच्चे गांव में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि सुनीता आज सुबह घर से बच्चों को लेकर निकली लेकिन देर तक नहीं लौटी। तलाश के दौरान तीनों के शव पटरियों पर मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘‘मृतका के भाई की आज शादी है और उसने विवाह कार्यक्रम में खर्च करने के लिए पति अमरनाथ से पैसे मांगे थे। लेकिन अमरनाथ ने ना उसे पैसे दिए और नाहीं खुद शादी में शामिल होने आया। यहां तक कि ससुराल के लोग सुनीता को मायके जाने से भी रोक रहे थे।'' प्रभारी निरीक्षक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है और घटना स्थल के निरीक्षण से परिलक्षित होता है कि पहले महिला ने बच्चों को धक्का दिया होगा और उसके बाद खुद ट्रेन के सामने कूदी होगी क्योंकि महिला का शव बच्चों के शव से काफी दूर पड़ा था।-file photo



























.jpg)