- Home
- देश
- कोलकाता। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां आज शाम करीब 5 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के मैनागुरी में डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। भारतीय रेलवे के बयान के मुताबिक गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे हैं। जानकारी मिलते ही डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। दुर्घटना के समय ट्रेन की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। युद्ध स्तर पर राहत एक बचाव कार्य चलाया जा रहा है।रेलवे ने मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं और यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। इस घटना से संबंधित जानकारी के लिए 03612731622 और 03612731623 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।"
- नयी दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की मां समेत 50 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की और विशेष रूप से 50 महिला उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख किया।कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान आरंभ करते हुए प्रियंका गांधी ने घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी।पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कई अन्य महिलाएं शामिल हैं।उन्नाव से सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस मामले में न्याय की मांग जोरशोर से उठाई थी और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था।कांग्रेस विधायक दल की नेता और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की पुत्री अराधना मिश्रा अपनी मौजूदा सीट रामपुर खास (प्रतापगढ़) से चुनाव लड़ रही हैं। लुईस को फर्रूखाबाद से , पांखुड़ी पाठक को नोएडा से , अल्पना निषाद को इलाहाबाद-दक्षिण से, पूनम पांडे को शाहजहांपुर से और सदफ जाफर को लखनऊ-मध्य से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां से वर्तमान में वह विधायक भी हैं। अलीगढ़ के कोल से विवेक बंसल, इलाहाबाद-उत्तर से अनुग्रह नारायण सिंह, मथुरा से प्रदीप माथुर, वाराणसी के पिंडरा से अजय राय और बाराबंकी की जैदपुर सीट से तनुज पूनिया चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर रही है जिसमें 50 महिलाएं हैं। हमने प्रयास किया है कि नयी राजनीति की कोशिश करने वाली महिलाओं को टिकट दिया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उन्नाव की प्रत्याशी , सामूहिक बलात्कार पीड़िता की माता आशा सिंह जी हैं। वह चुनाव लड़ना चाहती थीं। हमने उन्हें मौका दिया है ।’’ महिलाओं को बड़ी संख्या में टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने महिलाओं की बात शुरू की तो सभी पार्टियां घोषणाएं करने लगीं। भाजपा, सपा, रालोद, बसपा सबने घोषणाएं कीं। हमारी सफलता यही है कि अब महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’’ प्रियंका गांधी वाद्रा यह भी कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक चुनाव प्रचार करेगी ताकि राज्य के भविष्य को संवारा जा सके। उनका कहना था कि इस चुनाव के बाद भी वह उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करती रहेंगी।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।
- नयी दिल्ली। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को नियमित आरटी-पीसीआर जांच में खड़गे के कोविड से संक्रमित होने का पता चला। फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह अपने घर पर ही पृथक-वास में हैं। बयान में कहा गया है कि कुछ दिनों पहले खड़गे के सचिव समेत कार्यालय के पांच कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला था और इन सबकी सेहत में सुधार हो रहा है। मल्लिकार्जुनखड़गे के कार्यालय ने हाल के दो दिनों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वे जरूरी सावधानी बरतें और अपनी जांच कराएं।
- नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा संपत्ति की घोषणा के नियमन संबंधी नियमों में संशोधन किया है। जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को अब केवल उन चल संपत्तियों का ब्योरा देना होगा, जिनकी कीमत उनके दो महीने के वेतन से अधिक है। संशोधन से पहले, कर्मचारियों को बीस हजार रुपये से अधिक की चल संपत्तियों का विवरण देना होता था। नए नियमों के अनुसार, कर्मचारियों को अपने वार्षिक रिटर्न में नकद राशि, बचत बैंक जमा, शेयर, नकद प्रमाणपत्र, फिक्सड जमा राशि, डिबेंचर, सिक्योरिटी बॉन्ड आभूषण, घरेलू बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ब्योरा देना होगा।
- नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के पर्थला गांव में बुधवार देर रात एक इंजन ऑयल के गोदाम में भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पर्थला गांव के रहने वाले टीटू यादव के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से बुधवार देर रात को आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है।
- नयी दिल्ली । विश्व भर में 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर एक करोड से अधिक लोग वैश्विक सूर्य नमस्कार आयोजन में भाग लेंगे। आयुष मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत इसका आयोजन किया है। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को वर्चुअल मोड में पत्रकारों से बातचीत में आ कहा कि वर्तमान में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम ज्यादा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणिक तथ्य है कि सूर्य नमस्कार जीवन में उत्साह और प्रतिरक्षा का निर्माण करता है और कोरोना को दूर रखने में सक्षम है। हमने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 75 लाख लोगों का लक्ष्य रखा है, लेकिन पंजीकरण और हमारी तैयारियों को देखकर मुझे उम्मीद है कि यह एक करोड़ की सीमा को पार कर जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन और मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है।इस वर्चुअल बैठक में आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने कहा कि सूर्य नमस्कार मन और शरीर का कायाकल्प करता है। उन्होंने कहा कि "आणविक आनुवंशिकी पर योग प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है।"आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि "उत्साह के लिए सूर्य नमस्कार है, जीवन शक्ति के लिये सूर्य नमस्कार है।"इस विश्वव्यापी कार्यक्रम में भारत और विदेश के सभी प्रमुख योग संस्थान, भारतीय योग संघ, राष्ट्रीय योग खेल संघ, योग प्रमाणन बोर्ड, फिट इंडिया और कई सरकारी व गैर सरकारी संगठन भाग ले रहे हैं। ख्याति प्राप्त लोग और खेल हस्तियों से वीडियो संदेशों के माध्यम से सूर्य नमस्कार को बढ़ावा देने की आशा की जाती है। कार्यक्रम में एसएआई (साई) के खिलाड़ी और कर्मचारी भी भाग लेंगे।प्रतिभागी और योग प्रेमी संबंधित पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं और उन्हें 14 जनवरी को सूर्य नमस्कार करने के वीडियो अपलोड करने होंगे। पंजीकरण लिंक संबंधित वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं और आयुष मंत्रालय द्वारा व्यापक रूप से वितरित किए जाते हैं।प्रतिभागी और योग प्रेमी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं :
- नयी दिल्ली । सरकार ने कहा है कि देश भर के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के अब तक 4868 रोगियों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि ओमिक्रोन के कुल रोगियों में से 1805 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि ओमिक्रोन के 3 हजार 62 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मौत हुई है।श्री अग्रवाल ने कहा कि 149 देशों में ओमिक्रोन का पता चला है। दुनिया भर में इस वेरिएंट के अब तक पांच लाख 50 हजार से अधिक रोगियों की पुष्टि हुई है। 115 लोगों की इससे मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड के टीके लगवाने के कारण ओमिक्रोन से संक्रमित कम मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोविड रोगियों की वृद्धि के साथ-साथ संक्रमण दर में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर, 2021 को संक्रमण दर एक दशमलव एक प्रतिशत थी और अब यह 11 दशमलव शून्य पांच हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 19 राज्यों में इसके 10 हजार से अधिक रोगियों की पुष्टि हुई हैं जबकि बाकी के 13 राज्यों में इसकी संख्या पांच लाख से भी कम है। श्री अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे अधिक संक्रमित रोगी हैं। उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को केवल 78 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक थी लेकिन अब यह दर तीन सौ जिलों में हो गई है।संयुक्त सचिव ने कहा कि कुल वयस्क आबादी के 92 प्रतिशत लोगों कोविडरोधी पहली डोज़ दी गई है, जबकि 68 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक 15 से 18 वर्ष की आयु के 38 प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैलता है लेकिन ज्यादातर मरीज हल्के लक्षणों वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड अनुरूप व्यवहार आवश्यक है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि देश में जांच केंद्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि देश में 3 हजार 128 जांच प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं और अब तक लगभग 70 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने कहा कि रोग से बचाव के लिए एक अच्छी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नैदानिक और पूर्व नैदानिक अध्ययनों के आधार पर आयुष दवाओं को कोविड प्रबंधन के लिए अनुमोदित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दवाओं को आयुर्वेद और योग के लिए राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है।श्री पाठक ने कहा कि ओमिक्रोन के मौजूदा परिदृश्य में मंत्रालय ने संशोधित दिशा-निर्देश और परामर्श जारी किए हैं।नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने सभी पात्र लोगों से कोविड टीके की दोनों डो़ज़ लेने की अपील की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी दवा का आवश्यकता से अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
- नयी दिल्ली । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने गगनयान मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। तमिलनाडु में इसरो परिसर में बुधवार को 720 सेकंड की अवधि का परीक्षण किया गया और उसके लक्ष्य हासिल किए गए।इसरो की विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षण की पूरी अवधि के दौरान इंजन के मापदण्ड अनुमानों के अनुरूप थे। यह लंबी अवधि का सफल परीक्षण मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान के लिए मील का पत्थर है। सफल परीक्षण ने गगनयान के मानव रेटेड प्रक्षेपण वाहन में शामिल करने के लिए क्रायोजेनिक इंजन की विश्वसनीयता और मजबूती सुनिश्चित की है। इंजन को 1810 सेकंड की कुल अवधि के चार और परीक्षणों से गुजरना होगा। इसके बाद गगनयान कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन योग्यता को पूरा करने के लिए एक और इंजन को दो छोटी अवधि के और एक लंबी अवधि के परीक्षण से गुजरना होगा।गगनयान परीक्षण के लिए जी.एस.एल.वी. मार्क-थ्री प्रक्षेपण वाहन का उपयोग होना है जिसमें दो क्रायोजेनिक इंजन इस्तेमाल किये जाएंगे। इसरो की ओर से विकसित इंजन को विकास नाम दिया गया है।
- नयी दिल्ली । नीति आयोग के स्वास्थ्य से संबद्ध सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट सामान्य सर्दी-जुकाम नहीं है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।उन्होंने बुधवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि ओमीक्रॉन वैरिएंट ने कई देशों में स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त कर दी है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि कोविड-19 महामारी फिर भीषण होती जा रही है और इस बार ओमीक्रॉन वैरिएंट तेजी से डेल्टा का स्थान ले रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए टीका लगवाना सबसे बड़ा माध्यम है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि लोगों को सावधान रहने, टीका लगवाने और कोविड रोधी आचरण का पालन करने की जरूरत हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने बताया कि इस साल चार जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में पांच प्रतिशत कोविड संक्रमण वाले जिलों की संख्या 78 थी जो 11 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 300 हो गई है। उन्होंने कहा कि 19 राज्यों में कोविड के 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और ठाणे, कर्नाटक में बंगलुरू शहरी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल में कोलकता और तमिलनाडु में चेन्नई की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।
- आगरा (उप्र)। शहर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे राजभवन ने स्वीकार कर लिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.प्रदीप श्रीधर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मित्तल की जगह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार रॉय को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और नई नियुक्ति तक वह यह प्रभार संभालते रहेंगे। वित्तीय अनियमितताओं सहित अन्य आरोपों के चलते मित्तल को बीते साल पांच जुलाई को कार्य विरत कर दिया गया था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढे चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे और महामारी का फैलाव रोकने के लिए किये गए उपायों का जायजा लेंगे।रविवार को श्री मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी, टीकाकरण अभियान की स्थिति और नये कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन और जन स्वास्थ्य पर उसके दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने जिलास्तर पर समुचित स्वास्थ्य ढांचा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया था और अधिकारियों से कहा था कि वे राज्यों में इस बारे में समन्वय करें।व्यापक विचार विमर्श के बाद श्री मोदी ने निर्देश दिया था कि अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में फैलाव रोकने के गहन उपाय किये जाएं और कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने अधिक मरीजों वाले राज्यों को अपेक्षित सहायता प्रदान करने को भी कहा था। प्रधानमंत्री ने मास्क का इस्तेमाल और सुरक्षित दूरी बनाये रखने की आवश्यकता पर बल भी दिया था ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
- नई दिल्ली।. केंद्र सरकार ने वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ को भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया। सोमनाथ को भारत के सबसे ताकतवर स्पेस रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 लॉन्चर के विकास कार्य का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों में गिना जाता है। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (पीएसएलवी) के विकास कार्यों में भी अहम भूमिका निभाई थी।केंद्र सरकार ने सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग (स्पेस कमीशन) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इससे पहले वे 22 जनवरी 2018 से लेकर अब तक विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) के निदेशक का पद संभाल रहे थे। अब इसरो में वे के सिवन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इसी हफ्ते शुक्रवार को खत्म हो रहा है।गौरतलब है कि एस सोमनाथ उच्च-दाब वाले सेमी-क्रायोजेनिक इंजन के विकास कार्यों का भी हिस्सा रह चुके हैं। चंद्रयान-2 के लैंडर के इंजन को विकसित करने और जीसैट-9 में लगे इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम की उड़ान को सफल बनाना भी उनकी उपलब्धियों में शामिल रहा है। सोमनाथ लॉन्च व्हीकल के ढाचांगत प्रणालियों के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले पीएसएलवी के इंटिग्रेशन डिजाइन को तैयार करने में अहम योगदान दिया है।--
- नयी दिल्ली। केन्द्र ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्सीजन का कम से कम 48 घंटे का पर्याप्त बफर स्टॉक रखने के निर्देश दिये हैं। राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि ऑक्सीजन नियंत्रण कक्षों को फिर से चालू किया जाना चाहिए। उभरते परिदृश्य में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तुरंत उपाय करने को भी कहा गया है। श्री भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के टैंक पर्याव्त भरे होने चाहिए और सिलेंडर भरने के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृखंला सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर के स्वास्थ्य केन्द्रों में पी एस ए संयंत्रों की सुविधा को सुदृढ बनाया गया है। इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि पी एस ए संयंत्र पूरी तरह चालू रहें।
- यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मंगलवार को सरकारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक डॉक्टर हनुमंत धर्मकरे उमरखेड ग्रामीण सरकारी अस्पताल में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक डॉक्टर हनुमंत को अस्पताल के द्वार के बाहर शाम चार बजकर 45 मिनट पर गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
- संबलपुर ।ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित हीराकुड जलाशय में सर्दियों के इस मौसम में 104 प्रजातियों के 2.08 लाख पक्षी आए, जिसमें 19 नई प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं। पिछले एक दशक में आने वाले पक्षियों की यह सर्वाधिक संख्या है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा संख्या में जो पक्षी आए उनमें ‘लेसर व्हिस्लिंग डक', ‘टफ्टेड डक', ‘कॉमन कूट', ‘लिटल कोर्मोरेंट' और ‘रेड क्रेस्टेड पोचार्ड' शामिल है। जलाशय में इस साल आए 19 नई प्रजातियों के पक्षियों में ‘ब्लैक बिटर्न', ‘पेरेग्राइन फाल्कन', ‘व्हाइट बेलीड सी ईगल', ‘ब्लैक शोल्डर काइट' और ‘बेअर्स पोचार्ड' शामिल हैं। राज्य सरकार ने 533 वर्ग किलोमीटर में फैले जलाशय में सात जनवरी को प्रवासी पक्षियों की गणना करवाई थी। हर साल नवंबर से मार्च के दौरान, कैस्पियन सागर, बैकाल झील, एरल सागर, मंगोलिया, मध्य और दक्षिण पूर्व एशिया तथा हिमालय से हजारों की संख्या में पक्षी जलाशय पर आते हैं। हीराकुड वन्यजीव संभागीय वन अधिकारी अंशु प्रज्ञान दास ने कहा, “पिछले एक दशक में सर्दियों में जलाशय में आने वाले पक्षियों की यह सर्वाधिक संख्या है।
- हैदराबाद। तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने ऐसी साड़ी बनाई है, जिसे छोटे से माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता है। इस साड़ी को मंगलवार को राज्य के मंत्रियों के टी रामाराव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेल्ली दयाकर राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने वाले इस बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के निवासी हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, विजय ने अपनी साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की। विजय ने बताया कि उसे इस तरह की एक साड़ी तैयार करने में करीब छह दिन लगते हैं, लेकिन यदि मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो इसे केवल दो दिन में ही तैयार किया जा सकता है।
- मुंबई। जी5 ग्लोबल ने ‘ग्लोबल कंटेंट' महोत्सव के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव की शुरुआत 2020 में की गई थी और इसका लक्ष्य नवोदित फिल्मकारों तथा स्वतंत्र फिल्मकारों को, 190 से ज्यादा देशों के दर्शकों के सामने अपनी कृति का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है। पहले संस्करण में, जी5 ग्लोबल को ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नीदरलैंड, भारत, दुबई, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों से सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। जी5 ग्लोबल की मुख्य व्यवसाय अधिकारी अर्चना आनंद ने एक बयान में कहा, “जी5 ग्लोबल कंटेंट महोत्सव के पहले संस्करण को मिली अपार सफलता के मद्देनजर हमने दूसरा संस्करण पेश करने का निर्णय लिया है। जी5 ग्लोबल कंटेंट महोत्सव एक विशेष पहल है, जिसे हमने 2020 में शुरू किया था ताकि दुनियाभर के स्वतंत्र फिल्मकारों को, 190 से ज्यादा देशों के दर्शकों के सामने अपनी कृति का प्रदर्शन करने के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराया जा सके।” बयान में कहा गया, “पिछले साल कुछ बेहतरीन प्रविष्टियां आई थीं और इस साल हमें और भी बेहतर आयोजन होने की उम्मीद है।
- नोएडा। थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने बुधवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 16 किलो गांजा तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली ऑल्टो कार भी बरामद की। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने एनआईबी चौकी के पास से गोलख नाम के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 16 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त होने वाली ऑल्टो कार बरामद की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है, कि आरोपी दिल्ली से गांजा लाकर नोएडा और विभिन्न जगहों पर बेचता था। उन्होंने बताया कि आरोपी का एक साथी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
- नयी दिल्ली,। उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा ‘‘सवालों को एकतरफा जांच पर नहीं छोड़ा जा सकता’’ और न्यायिक क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा जांच की निगरानी करने की आवश्यकता है। पीठ ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिरीक्षक, चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी (सुरक्षा) को समिति का सदस्य नियुक्त किया।शीर्ष अदालत ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया है कि वह पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के पांच जनवरी के दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी जब्त दस्तावेज समिति प्रमुख को तुरंत उपलब्ध कराएं। पीठ ने कहा कि यह समिति ‘‘जल्द से जल्द’’ अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति इन बिंदुओं की जांच करेगा कि सुरक्षा उल्लंघन के लिए कौन कौन जिम्मेदार हैं और किस हद तक, उपचारात्मक उपाय आवश्यक हैं। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो समिति यह सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक पदाधिकारियों की सुरक्षा पर सुझाव देगी।फिरोजपुर में पांच जनवरी को प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट आए। शीर्ष अदालत ने 10 जनवरी को मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और कहा था कि वह सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करेगा। न्यायालय ने केंद्र और राज्य की समितियों द्वारा समानांतर जांच पर भी रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने गैर सरकारी संगठन ‘लॉयर्स वॉयस’ की याचिका पर यह आदेश दिया। इस संगठन ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने की पूरी जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई घटना न हो। पीठ ने पंजाब सरकार की चिंताओं पर भी गौर किया था कि उसके अधिकारियों की केंद्र सरकार के पैनल द्वारा बिना किसी कार्यवाही के निंदा की जा रही है और आदेश दिया कि ‘‘सभी जांच बंद होनी चाहिए।’’ केंद्र ने कारण बताओ नोटिस जारी करने को उचित ठहराते हुए कहा था कि वे प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में राज्य पुलिस की भूमिका को लेकर ‘वैधानिक योजनाओं के गैर-अनुपालन’’ पर आधारित थे। ‘लॉयर्स वॉयस’ के उपाध्यक्ष बिजन कुमार सिंह की इस याचिका में इस घटना को ‘‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने की पूर्व-नियोजित साजिश’’ करार दिया गया।वकील संदीप सिंह के माध्यम से दायर याचिका में अनुरोध किया गया है, ‘‘देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा और आवाजाही के संबंध में प्रतिवादी संख्या 1, 2 और 3 (राज्य सरकार, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से गंभीर और जानबूझकर की गई चूक का संज्ञान लिया जाए।’’याचिका में जिला न्यायाधीश, बठिंडा को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह यात्रा के संबंध में पंजाब पुलिस की गतिविधियों और तैनाती से संबंधित ‘‘सभी संभावित स्रोतों से सभी आधिकारिक दस्तावेज और सामग्री’’ जल्द से जल्द एकत्र करें और उन्हें शीर्ष अदालत के सामने पेश करें। इसके अलावा, याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।याचिका में अनुरोध किया गया है, ‘‘एक रिट जारी की जाए... या प्रतिवादी नंबर 2 और प्रतिवादी नंबर 3 (मुख्य सचिव और डीजीपी) की जिम्मेदारी तय करने एवं उनके निलंबन का निर्देश दिया जाए...।’’ याचिका में अदालत से मामले का संज्ञान लेने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि आधिकारिक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ नहीं की जाए और इसे जल्द से जल्द पेश किया जाए। इसके अनुसार, ‘‘याचिकाकर्ता... उक्त घटना के जरिए एक महत्वपूर्ण सवाल उठाने की कोशिश कर रहा है कि अगर देश के प्रधानमंत्री ऐसी स्थिति का सामना कर सकते हैं, तो संविधान के तहत मिले नागरिकों के मौलिक अधिकार पंजाब और देश में कहीं और गंभीर संकट में हैं।’’
- चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं हल्के लक्षणों के बाद, कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं। ”हाल में ही 79 वर्षीय नेता ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। कुछ दिन पहले, सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर भी वायरस से संक्रमित हुईं थीं।
- नयी दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफल उड़ान परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि टैंक रोधी मिसाइल का अंतिम ‘सुपुर्दगी योग्य विन्यास' में उड़ान परीक्षण किया गया। स्वदेशी रूप से विकसित एमपीएटीजीएम कम वजन की मिसाइल है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 11 जनवरी को मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) के अंतिम सुपुर्दगी योग्य विन्यास का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।'' इसने कहा, ‘‘मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य को नष्ट किया। अंतिम प्रभाव घटना कैमरे में कैद हुई और परीक्षण ने न्यूनतम मारक क्षमता को सफलतापूर्वक सत्यापित किया।'' इसने कहा कि न्यूनतम मारक क्षमता के लिए ‘‘सतत प्रदर्शन'' साबित करने के लिए यह परीक्षण किया गया। मिसाइल की मारक क्षमता 2.5 किलोमीटर है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं।'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टैंक रोधी मिसाइल के सतत प्रदर्शन के लिए डीआरडीओ को बधाई दी और कहा कि यह उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित रक्षा प्रणालियों के विकास में ‘‘आत्मनिर्भर भारत'' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के "उत्कृष्ट प्रदर्शन" के लिए परियोजना में शामिल सभी लोगों को बधाई दी।
- लातेहार। झारखंड के लातेहार में मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा स्टेशन के बीच मंगलवार शाम एक ही पटरी पर टावर वैगन (बिजली के तार की जांच करने वाला इंजन) और रेलवे लाइन की जांच करने वाली ट्रॉली में आमने सामने की टक्कर हो गयी जिससे ट्राली सवार तीन रेल कर्मचारियों की मौत हो गयी वहीं छह अन्य रेल कर्मी घायल हो गये जिनमें तीन की हालत गंभीर है। टोरी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शाम लगभग चार बजकर बीस मिनट पर हुई इस रेल दुर्घटना में तीन रेल कर्मचारियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार एक ही पटरी पर टावर वैगन और रेलवे ट्रॉली आमने सामने आ गयीं और उनमें टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दो कर्मचारियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। दुर्घटना में छह अन्य रेलवे कर्मी घायल हो गये जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना में घायल श्रवण ने बताया,‘‘ हम सभी लोग काम खत्म कर ट्रॉली में सवार होकर टोरी रेलवे स्टेशन लौट रहे थे जबकि टावर वैगन मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहा था। पोल संख्या 168/05 के समीप दोनों में सीधी टक्कर हो गयी जिससे ट्रॉली में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से तीन की मौत हो गयी।'' रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- जयपुर। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड के बीच रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, चुरू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, करौली में 3.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.1, चित्तौड़गढ़ और अंता (बारां) में 4.6 डिग्री, नागौर में 5.1, सीकर, वनस्थली (टोंक) और अलवर में 5.5 डिग्री, डबोक में 5.8 डिग्री और टोंक में 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य की राजधानी जयपुर और पिलानी में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर पृथक-वास में हैं। गडकरी ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझ में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। सभी आवश्यक नियमों का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को पृथक कर लिया है और मैं घर पर ही पृथक-वास में हूं। मैं मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से स्वयं को पृथक करने और जांच कराने का अनुरोध करता हूं।’’
- भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक दुर्योधन माझी का यहां निधन हो गया है। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह 83 वर्ष के थे। उनके बेटे कृष्णसिंह माझी ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे प्रमुख आदिवासी नेता की हालत सोमवार देर रात बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पिता के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए नुआपड़ा जिले ले जाया जाएगा।''नुआपड़ा जिले के खरियार निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक, माझी ने 2014 में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया और उसी वर्ष हुए चुनावों में भाजपा के टिकट पर यह सीट जीती। हालांकि, उन्होंने 2019 का चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने इससे पहले 1990 और 1995 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और 2000 और 2004 में बीजद के टिकट पर यह सीट जीती थी। वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पूर्व मंत्री दुर्योधन माझी के निधन से बहुत दुखी हूं। अपने क्षेत्र और आदिवासियों के विकास के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।''